"वाइफ ऑन रेंट" कहानी एक अमीर बिज़नेसमैन अर्जुन और एक मासूम कॉलेज गर्ल प्रिया की है। अर्जुन, जो अपने बिज़नेस और परिवार की परंपराओं में बंधा हुआ है, को एक फर्जी शादी का नाटक करना पड़ता है ताकि वह अपने परिवार के दबाव से बच सके। दूसरी ओर, प्रिय... "वाइफ ऑन रेंट" कहानी एक अमीर बिज़नेसमैन अर्जुन और एक मासूम कॉलेज गर्ल प्रिया की है। अर्जुन, जो अपने बिज़नेस और परिवार की परंपराओं में बंधा हुआ है, को एक फर्जी शादी का नाटक करना पड़ता है ताकि वह अपने परिवार के दबाव से बच सके। दूसरी ओर, प्रिया, एक सपनों से भरी और अपनी पढ़ाई के लिए संघर्ष करती लड़की, पैसों की जरूरत में इस अनोखे सौदे के लिए तैयार हो जाती है। क्या ये समझौता सिर्फ एक डील बनकर रह जाएगा? या इन दोनों के दिलों में कुछ ऐसा जगेगा, जो उनकी ज़िंदगी को हमेशा के लिए बदल देगा? प्यार, झूठ, और विश्वास की इस अनोखी यात्रा में डूबने के लिए तैयार हो जाइए। "वाइफ ऑन रेंट" – एक ऐसी कहानी जो आपके दिल को छू जाएगी।
Page 1 of 1
वह लड़की जोर से चीखी ,"क्या तुम पागल हो चुके हो? तुम चाहते हो मैं तुम्हारी वाइफ बनुं? वह भी रेंट पर? तुम मेरे साथ इतनी वाहियात बात कर भी कैसे सकते हो? मैं तुम्हारी परमानेंट वाइफ बनना चाहती हूं ना की शॉर्ट टर्म, जिसके लिए तुमने कहा तुम्हें वाइफ चाहिए मगर सिर्फ और सिर्फ कुछ टाइम के लिए, ओन ए रेंट ओन्ली ?" उसे लड़की ने रेड कलर की एक ड्रेस पहन रखी थी। डिप नेक ड्रेस जो नीचे से भी काफी छोटी थी। उसके चेहरे पर गुस्सा था और वह गुस्सा सामने मौजूद लड़के की वजह से था। नीली आंखों वाला वह लड़का 5 फुट और 11 इंच काथा। उसने ग्रे कलर का बिजली सूट पहन रखा था जो काफी महंगा था। हाथ में गोल्डन कलर की एक स्मार्ट वॉच की जिस पर काफी सारे मैसेज आए हुए थे मगर उसने सभी को इग्नोर कर दिया था। लड़की ने यह कहा तो आसपास के लोगों में बातचीत होनेलगी। क्लब में सब लोगों की नजर हम उन दोनों पर ही चली गई थी क्योंकि वह लड़की कुछ ज्यादा ही जोर से चिल्लाई थी। क्लब के एक लड़के ने अपने पास खड़े लड़के सेकहा ,"अरे यह तो मिस्टर राॅय नहीं है? उसने अभी-अभी इस लड़की को फ्रेंड पर चलने के लिए कहा? यार यह तो शहर का सबसे मशहूर बिजनेसमैनहै, आखरी है इस लड़की को इस तरह से कैसे कह सकता है?" उसके पास खड़े दूसरे लड़के ने कहा ,"अरे भाई अमीर बंदा है और अमीर बंदों की अमीर शौक, पैसा है तो यह किसी को कुछ भी कह सकते हैं, रेंट छोड़ो, अगर यह इस अगर ठान ले इसे किसी लड़की को खरीदना है तो यह उसे नोटों से तोलकर उस खरीद ले।" यह सुनकर एक और लड़के ने कहा जॉन दोनों की बातेंसुन रहा था ,"औकात औकात के हिसाब से ही सब होता है, सामने जो लड़की है वह भी कोई ऐसी वैसी लड़की नहीं है, वह प्रिस सिंघानिया की बेटी है, उसका बस चले तुम्हें एक पूरे शहर को सिर्फ और सिर्फ अपने शौक के लिए खरीद ले..." दिल्ली आंखों वाले लड़के ने पीछे मुड़कर देखा तो जो भी लोग बातें कर रहे थे वह सब अपना अपना काम करने लगे। वह उसे लड़की सेबोला ,"मगर मुझे तुमसे शादी नहीं करनी है, और नहीं किसी और से, वाइफ ओन रेंट भी मुझे बस इसलिए चाहिए क्योंकि मेरी ग्रैंड मदर की तबीयत ठीक नहींहै, डॉक्टर ने कहा है उनके पास बस कुछ ही महीने है और ऐसे में हमें उन्हें खुश रखने पर ही ध्यान देनाहोगा, मेरी शादी उनकी कई सारी इच्छाओं में से एक इच्छाहै, मैं उन्हें मन भी नहीं कर सकता और परमानेंट शादी करके अपनी जिंदगी भी बर्बाद नहीं करसकता।" उसे लड़के ने अपने इंटरनेट वाले गिलास को ऐसे ही नीचे रखाऔर कहा ,"तो मिस्टर राॅय, "