ये कहानी है सिया नाम की लड़की का , जो एक मिस्टीरियस लड़की हैं और अपनी पहचान छुपाकर नॉर्मल जिंदगी जी रही थीं । जिसकी आदत थीं कहीं पर भी विलेनेस क्वीन नाम की नोबेल पढ़ने लगती हैं। इसी तरह वह एक दिन कैब में बैठकर इस नोबल को पढ़ रही थी तभी उ... ये कहानी है सिया नाम की लड़की का , जो एक मिस्टीरियस लड़की हैं और अपनी पहचान छुपाकर नॉर्मल जिंदगी जी रही थीं । जिसकी आदत थीं कहीं पर भी विलेनेस क्वीन नाम की नोबेल पढ़ने लगती हैं। इसी तरह वह एक दिन कैब में बैठकर इस नोबल को पढ़ रही थी तभी उसका एक्सीडेंट हो जाता है और वह पहुंच जाती है इसी नोवेल यानि कि विलेनेस क्वीन के अंदर वो भी विलेनेस के बॉडी में जिसमें विलेनेस राठौर खानदान की इकलौती प्रिंसेस अव्यांशी राठौर रहती है लेकिन उसे अपने परिवार वाले ही बहुत नफरत करते हैं । जिससे पुरानी वाली अव्यांशी का मौत हो जाता हैं और उसके अंदर सिया का रिबर्थ होता हैं । तो क्या सिया अव्यांशी के जिंदगी को बदल पाएगी? क्या उसे कभी परिवार का प्यार मिलेगा ? जानने के लिए पढ़ते रहिए Reborn Villainess queen.
Page 1 of 1