Novel Cover Image

Romance with frist crush in the university

User Avatar

Pooja 🥰

Comments

0

Views

126

Ratings

0

Read Now

Description

‎अर्जुन राणा जोकि यूनिवर्सिटी का सबसे हैंडसम लड़कों में से एक था हर कोई उसका दीवाना था और बास्केटबॉल टीम का कप्तान भी होता है वो फार्मा डिपार्टमेंट से होता है वहीं वेद जोकि फ्रेशर होता है पहले ही दिन पहली ही मुलाकात में अर्जुन से छोटी सी बहस हो जाती...

Characters

Character Image

Romance with frist crush in the university

Hero

Total Chapters (5)

Page 1 of 1

  • 1. Part 1 <br> <br>वैसे कितने समय से वो तुम्हारा क्रश है

    Words: 2097

    Estimated Reading Time: 13 min

    ‎‎एक बहुत ही बड़े और सुंदर से गार्डन में एक लड़का जिसका नाम वेद अपने गोद में एक बहुत ही प्यारे से पप्पी को लिए हुए होता है जो कि उसके पास खुद ही चलकर आया होता है।

    ‎इस वक्त वेद ने एक घुटनों तक आती हुई जैगिंग और व्हाइट कलार का टी शर्ट पहना हुआ होता है और एक मोती फ्रेम वाला चश्मा लगाया हुआ होता है उसके बाल उसके माथे तक आ रहे होते है।

    ‎कुल मिलकर वो इस वक्त बहुत ही हैंडसम और इनोसेंट दिख रहा होता है और उसकी उम्र 16 से 17 साल की होगी।

    ‎पप्पी को देखकर वेद खुश हो जाता है और वो उसके साथ में बैठकर उसको दुलारने लगता है।

    ‎वही एक पेड़ के पीछे एक और लड़का जोकि उससे उम्र में 3 से 4 साल बड़ा होता है वो अपने हाथ में काफी लिए हुए उसे ही देख रहा होता है।

    ‎जब वेद को अपने ऊपर किसी की नजर का एहसास होता  है तो वो मुड़कर चारों तरफ देखता है जिससे देखकर वो लड़का पेड़ के पीछे छुप जाता है जिससे वेद से देख नहीं पाता है तो वो अपना ध्यान उस पप्पी पर लगा देता है और उसके साथ में ही खेलने लगता है।

    ‎कुछ देर खेलने के बाद में वो उस पप्पी को अपने साथ लेकर वहां से अपने घर की तरफ चल जाता है उसके जाने के बाद में पेड़ के पीछे छुप हुआ लड़का बाहर आता है और उसे जाते हुए देखकर मुस्कुरा देता है और फिर वो भी वहां से चल जाता है।

    ‎कुछ महीने बाद

    ‎वेद और उसका दोस्त अक्षत लैपटॉप को लेकर बैठे हुए होते है दरअसल कुछ टाइम पहले ही वेद और अक्षत ने एक बड़े से यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम दिए होते है और आज उसी का रिजल्ट आने वाला होता है।

    ‎सारी चीजें फिल्स करने के बाद में वेद अक्षत से बोलता है कि भाई मुझे डर लग रहा है तो अक्षत वेद की आंखों को अपने हाथ से ढक देता है उसके बाद में वो इंटर प्रेस करता है कुछ देर बाद में रिजल्ट शो करता है।

    ‎अक्षत क्या हुआ मैं पास हो गया न तो कुछ बोल क्यों नहीं रहा है देख मुझे बहुत डर लग रहा है कुछ बोल न , वेद अक्षत से लगातार सवाल पे सवाल किए जा रहा था।

    ‎एक काम कर तू खुद ही देख ले बोलकर अक्षत अपना हाथ हटा लेता है तो वेद की नजर सीडी लैपटॉप स्क्रीन पर जाती है कुछ देर देखने के बाद में अचानक से वेद अक्षत के गले लग जाता है मैं पास हो गया अक्षत देख मैं पास हो गया।

    ‎हां हां पता है मैने सुन भी लिया और देख भी लिया अब मेरा गला छोड़ अभी तो मैं अपना रिजल्ट भी नहीं देखा और उसे देखे बिना मैं मारना नहीं चाहता।

    ‎ओ सॉरी सॉरी यार एक्साइटमेंट में मैंने कुछ ज्यादा ही कर दिया बोलकर वेद जल्दी से उसे छोड़ देता है।

    ‎ उसके बाद में अक्षत अपना रिजल्ट देखता है तो वो भी पास हो चुका होता है जिससे दोनो बहुत खुश होते है।

    ‎मैं बहुत खुश हूं कि भले ही हम दोनों अलग अलग डिपार्टमेंट से है लेकिन हम दोनों सेम यूनिवर्सिटी में है, वेद लैपटॉप की स्क्रीन को देखते हुए बोलता है।

    ‎अच्छा ये खुशी मेरे लिए ही रही है या फिर उस लड़के के लिए हां बोल, अक्षत वेद की बात सुनकर उससे पूछता है।

    ‎उसकी बात सुनकर ब्लीड कुछ नहीं बोलता है वैसे कितना टाइम हो गया तूने उसे नहीं देखा है वेद के कुछ न बोलने पर अक्षत उससे पूछता है।

    ‎लगभग 1 साल, वेद जवाब देता है।

    ‎अब तुम उससे जल्दी ही मिलने वाले हो।

    ‎हां, वेद बोलता है।

    ‎क्या तुम खुश हो।

    ‎ऐसा नहीं है।

    ‎क्या सच में हां हां, वेद उसको छेड़ते हुए पूछता है।
    ‎हां मैं खुश हूं बहुत बहुत खुश हूं वेद उस पर चिल्लाए हुए बोलता है।

    ‎वाला स्टूडेंट उस यूनिवर्सिटी में सिर्फ उन्हें देखने के लिए जा रहा है मैं ऐसा कैसे कर सकता हूं, वेद खुद की ही तारीफ करते हुए अक्षत से बोलता है।

    ‎वो लड़का क्या कभी तुम पर ध्यान भी दिया है, अक्षत बोलता है उसको बात सुनकर वेद का खिला हुआ चेहरा मुरझा जाता है।

    ‎चलो उस टाइम की बात को छोड़ो अब मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा इस बार वो भी तुम पर ध्यान ज़रूर देगा, वेद मायूस हुआ चेहरा देखकर अक्षत उस खुश करते हुए बोलता है।

    ‎वैसे कितने समय से वो तुम्हारा क्रश है अक्षत कुरकुरे की पैकेट को फाड़ कर उसे खाते हुए उससे पूछता है।

    ‎मेरी तो अभी तक कम से कम 10 से 12 ex girlfriends रह चुकी है लेकिन तुझे देखकर लगता है की तूझे उसके अलावा किसी और से प्यार तो क्या क्रश भी नहीं हुआ होगा।

    ‎और इसी लिए मैं तेरा प्यार सक्सेज होते हुए देखना चाहता हूं और इसी लिए तुझे जब भी मेरी मदद की जरूरत होगी तो तू मुझसे बोल सकता है मैं तुझे तेरे प्यार से मिलवाने की पुरी कोशिश करूंगा इसी लिए अब तू परेशान मत हो।

    ‎उसकी बात सुनकर वेद अक्षत की ओर देखने लगता है और अक्षत उसे हंसाने के लिए उसे गुदगुदी करने लगता है दूसरे दिन से ही इन लोगों का क्लास स्टार्ट होता है तो दोनो पहले शॉपिंग के लिए चले जाते है।

    ‎अगले दिन

    ‎ वेद अपनी  गाड़ी में बैठकर कॉलेज के लिए निकल जाता है वही दूसरी तरफ कॉलेज में कुछ स्टूडेंट बास्केटबॉल खेल रहे होते है।

    ‎कुछ देर खेलने के बाद में सब लोग थक जाते है तो कुछ स्टूडेंट आराम करने के लिए छांव में चले जाते है उन्हीं लोगों के बीच में एक 6 फिट लम्बा लड़का जो देखने में बहुत ही हैंडसम होता है।

    ‎वो बास्केटबॉल डिपार्टमेंट का कैप्टन होता है उसका नाम अर्जुन राणा होता है।

    ‎वो अभी पानी पी ही रहा होता है कि तभी वेद की गाड़ी वहां आती है और गाड़ी के सीसे नीचे होता है तभी  अर्जुन की नज़र सामने गाड़ी में बैठे हुए वेद पर जाती है तो वो उसे देखता ही रह जाता है।

    ‎जैसे जैसे गाड़ी आगे बढ़ रही थी वैसे ही अर्जुन की नजरें भी घूम रही थी।

    ‎फाइनली अब आजाद होकर जीने का टाइम आ गया है मैं बहुत एक्साइटेड हूं लेकिन सबसे ज्यादा एक्साइटेड अपने क्रश को देखने लिए हूं मिस्टर अर्जुन राणा, वेद मन में बोलता है,और चारों तरफ के नज़ारे को देखकर खुश हो रहा होता है।

    ‎वही बहुत सारे स्टूडेंट ये बास्केटबॉल मैच देख रहे होते है जिसमें सबसे ज्यादा तो लड़कियां होती हैं जोकि बास्केटबॉल मैच को नहीं बल्कि अर्जुन को देखने के लिए आई होती है ।

    ‎और अभी तो कुछ लड़कियां अपने ग्रुप में बैठकर अर्जुन और उसके दोस्तों के ऊपर कमेंट कर रही होती हैं।

    ‎कुछ देर बाद में वेद की गाड़ी वहां से चली जाती है तो अर्जुन फिर से मैदान में आ जाता है जहां पर उसके दोस्त पहले से ही खेल रहे होते हैं।

    ‎वहीं वेद की कार आकार हॉस्टल के बाहर रूकती है तो उसमें से वेद ड्राइवर के साथ में 1 और आदमी बाहर आता है तो वो दोनो लोग मिलकर वेद का सामान अंदर ले जाने में मदद करते है उसके बाद में वेद उन लोगों को बाहर तक छोड़ने आता है और उन्हें जाने को बोल देता है तो वो दोनो गाड़ी लेकर चले जाते हैं।

    ‎उनके जाने के बाद में वेद की नजर सामने जाती है जहां से अर्जुन अपने हाथ में बास्केट बॉल लिए अकेले ही आ रहा होता है।

    ‎और वेद एक टक बस अर्जुन को ही देखने में खो जाता है तभी वो एक गहरी सांस लेकर पीछे की तरफ मूड जाता है और वो कुछ महीने पहले की याद में खो जाता है।

    ‎जहां एक स्कूल के स्टेडियम में बहुत सारे बच्चे मौजूद होते हैं और तभी अर्जुन बॉल को नेट में डाल कर देता है जिससे सभी लोग खुशी से चिल्लाने लगते हैं।

    ‎और उसकी टीम जीत जाती है उसके बाद में सारी लड़कियां और लड़के उसे चारों तरफ से घेर कर खड़े हो जाते है और अपने तरफ से लिए हुए सामान को अर्जुन को देने लगते हैं।

    ‎वहीं उन सारे लड़के और लड़कियों के बीच में ही वेद भी बैठा हुआ था तो वो उतारकर बीच में आ कर खड़ा हो जाता है।

    ‎लेकिन उन लोगों के बीच में नहीं घुसता है तभी इतने सारे लोगों को देखकर अर्जुन उनके बीच से निकल जाता है और उन लोगों को पता ही नहीं चलता है लेकिन जैसे ही अर्जुन निकलता है तो उसके सामने वेद अपने आंखों में चश्मा लगाए हुए खड़ा होता है।

    ‎स्टोरी को पढ़ने के बाद में कमेंट जरूर करे और रेटिंग देना न भूले और ऐसे ही और भी स्टोरी को पढ़ने के लिए मुझे follow करना न भूले।

    ‎thank you 🥰🥰 । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।




  • 2. Part 2 <br> <br>मैं कोई बच्चा नहीं हूं

    Words: 2004

    Estimated Reading Time: 13 min

    अभी तक आपने पढ़ा

    ‎उनके जाने के बाद में वेद की नजर सामने जाती है जहां से अर्जुन अपने हाथ में बास्केट बॉल लिए अकेले ही आ रहा होता है।

    ‎और वेद एक टक बस अर्जुन को ही देखने में खो जाता है तभी वो एक गहरी सांस लेकर पीछे की तरफ मूड जाता है और वो कुछ महीने पहले की याद में खो जाता है।

    ‎जहां एक स्कूल के स्टेडियम में बहुत सारे बच्चे मौजूद होते हैं और तभी अर्जुन बॉल को नेट में डाल कर देता है जिससे सभी लोग खुशी से चिल्लाने लगते हैं।

    ‎और उसकी टीम जीत जाती है उसके बाद में सारी लड़कियां और लड़के उसे चारों तरफ से घेर कर खड़े हो जाते है और अपने तरफ से लिए हुए सामान को अर्जुन को देने लगते हैं।

    ‎‎वहीं उन सारे लड़के और लड़कियों के बीच में ही वेद भी बैठा हुआ था तो वो उतारकर बीच में आ कर खड़ा हो जाता है।

    ‎‎लेकिन उन लोगों के बीच में नहीं घुसता है तभी इतने सारे लोगों को देखकर अर्जुन उनके बीच से निकल जाता है और उन लोगों को पता ही नहीं चलता है लेकिन जैसे ही अर्जुन निकलता है तो उसके सामने वेद अपने आंखों में चश्मा लगाए हुए खड़ा होता है।

    अब आगे

    दोनो ही कुछ देर तक एक दूसरे को देखते रहते हैं तभी अर्जुन की नज़र वेद के हाथ में लिए हुए पानी की बोतल पर पड़ती है तो वेद की भी नजर वॉटर बोतल पर चली जाती है।

    ‎ ‎वेद उसे कुछ बोलता की उसके पहले ही अर्जुन वहां से बिना कुछ बोले ही चल जाता है।

    ‎ ‎सामान को रखने के लिए नौकरों की मदद लगती है अर्जुन बाहर ही लगी फिल्टर मशीन से बोतल में पानी भरते हुए बोलता उसकी बात सुनकर वेद होश में आता है।

    ‎ ‎क्या आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं , वेद मुड़कर अर्जुन से पूछ्ता है।

    ‎ ‎नहीं मुझे लगता है कि मैं बिल्ली से बात कर था हूं, अर्जुन उससे बोलता है तो वेद कुछ नहीं बोलता है और अर्जुन को ही देखता है।

    ‎ये देखकर अर्जुन वेद के पास आता है और उसके सामने खड़े होकर बोलता है तुम्हे देखकर लगता है कि तुम अमीर बाप के बिगड़े औलाद हो।

    ‎मैं तुम्हे कुछ सीखा नहीं रहा हूं लेकिन अब तुम्हे अपने फैमिली के ऊपर डिपेंड रहना बंद कर देना चाहिए।

    ‎ ‎इससे आपको क्या, वेद बोलता है।

    ‎ ‎क्या कहा तुमने, अर्जुन उसके और पास आते हुए पूछता है।

    ‎ ‎मैने कहा कि इससे आपका क्या लेना देना, वेद दुबारा उसे जवाब देता है।

    ‎ ‎हे बच्चे जब कोई सीनियर तुम्हे कोई सलाह दे तो उसे अच्छे बच्चे कि तरह एक्सपेक्ट कर लेना चाहिए वैसे तुम किस डिपार्टमेंट से हो मैं बाकी सीनियर से कह दूंगा कि तुम्हारी मदद करे, अर्जुन उससे बोलता है।

    ‎ ‎मैं बच्चा नहीं हूं मैं 21 साल का हूं , वेद अर्जुन की बात सुनकर जल्दी से बोलता है।

    ‎ ‎फिर भी मेरे सामने तो 15 , 16 साल के बच्चे ही लग रहे हो , अर्जुन वेद को चिढ़ाते हुए बोलता है।

    ‎ ‎बच्चा लगता हूं तो क्या हुआ लेकिन मेरा मुक्का पड़ने पर दर्द जरूर होगा , वेद भी टशन के साथ में बोलता है।

    ‎ ‎अच्छा ऐसा है क्या तो चलो करो पंच मुझे, अर्जुन वेद के एक दम पास आकर खड़ा हो जाता है जिससे वेद 2 कदम पीछे हो जाता है और उसे देखने लगता है।

    ‎ ‎मुझे कोई पंच नहीं मारना अब हटो मेरे रास्ते से बोलते हुए वेद अपने हाथ में पकड़े हुए समान को लेकर वहां से चल जाता है और अर्जुन उसे जाते देखता ही रह जाता है।

    ‎ ‎अब इसे क्या हुआ अर्जुन नासमझी से खुद से ही सवाल करता है उसके बाद में वहां से चल जाता है।

    ‎ ‎वहीं वेद जल्दी से दरवाजा खोलकर अपने रूम में आता है और सामान रखकर बिस्तर पर पेट के बल ले जाता है और खुद से ही बोलता है।

    ‎ सालों बाद मैं उन्हें पहली बार देखा और हम दोनों के बीच की बात सुनकर लगता है कि बहुत बड़ी झोल हो गया है।

    ‎ ‎कुछ टाइम बाद में वेद और अक्षत एक काफी शॉप पर बैठे हुए होते हैं।

    ‎ ‎मेरा इगो ऐसा है की जब भी मैं उन्हें देखता हूं तो पूरी तरह से उनमें ही खो जाता हूं, वेद अक्षत को सारी बात बताते हुए बोलता है।

    ‎लेकिन मैं आज भी बिना किसी हिचकिचाहट के बोल सकता हूं कि वो आज भी बहुत हैंडसम लगते हैं इंपैक्ट पहले से भी जैसे हैंडसम, वेद अपने गालों पर हाथ रखकर अर्जुन में खोकर बोलता है और अक्षत मुस्कुराते हुए काफी पीते हुए उसे ही देख रहा होता है।

    ‎ ‎लेकिन फिर मायूस होकर बोलता है कि लेकिन मैं ये सब सर्ग अपने ख्यालों में ही सोच सकता हूं और सच तो ये है कि मैं जब भी सोचता हूं कि मैं उसके क्लोज जा रहा हूं भले हम एक दूसरे से कभी बात न करें क्योंकि...आज... सब कुछ..

    ‎गड़बड़ हो गया, अक्षत जल्दी से उसकी आधी अधूरी बात को पूरा करता है।

    ‎ ‎ये क्या हो गया मुझसे, वेद अपने बाल को खींचे हुए बोलता है।

    ‎ ‎मुझे लगता है कि ये अच्छा हुआ, अक्षत मुस्कुराकर बोलता है।

    ‎ ‎कैसे अच्छा हुआ, उसकी बात सुनकर वेद पूछता है।

    ‎ अच्छा इस लिए हुआ क्योंकि अब वो तुम्हे याद रखेंगे, अक्षत बोलता है।

    ‎सबसे पहले तो तुझे कुछ दिन खुद को अच्छे से तैयार करना होगा ताकि जब तुम दोनों फिर से मिलो तो तुम उससे अच्छे से बात करना पहले की ही तरह कोई गड़बड़ मत कर देना।

    ‎और अभी के लिए तो वो वही सोच रहे होंगे कि तुम अच्छे लड़के नहीं हो लेकिन मैं जो कहा अगर तू वो करे तो वो कुछ ही दिनों में तुझे अच्छी वाली कैटेगरी में नोटिस करेंगे।

    ‎ ‎उसकी बात सुनकर वेद सोचने लगता है तभी वेद देखता है कि अक्षत के बगल में अर्जुन आकर बैठ जाता है।

    ‎ ‎हाय, कैसे हैं आप ,आपसे मिलकर अच्छा लगा, वेद मुस्कुराते हुए बोलता है।

    ‎ ‎ये तू किससे बात कर रहा है वेद की बात सुनकर अक्षत उससे पूछता है।

    ‎ ‎तो वेद अक्षत को देखता है उसके बाद में उसके बगल में देखता है तो वहां पर कोई नहीं होता है।

    ‎ ‎उसके बाद में वो अक्षत की तरफ देखता है और हंसते हुए बोलता है नहीं नहीं मैं किसी से बात नहीं कर रहा था वो तो मैं बाद खुद से ही कुछ बाते कर रहा था।

    ‎लगता है कि तेरी नीद पूरी नहीं हुई है तू अपने क्रश के बारे में सोचने के चक्कर में सोया ही नहीं होगा।

    ‎लेकिन वेद अक्षत से कुछ नहीं बोलता और अक्षत के बगल वाली चेयर को देखकर मुस्कुराए रहता है।

    कुछ देर बाद में वेद और अक्षत वहां से हॉस्टल के लिए निकल जाते है और वेद और अक्षत दोनो खाना खाने के बाद में सोने के लिए चले जाते है।

    अगली सुबह

    कॉलेज के प्ले ग्राउंड में बहुत सारे स्टूडेंट मौजूद होते है क्योंकि आज सीनियर्स ने उन लोगों को किसी काम के लिए बुलाए थे।

    जिसके लिए पूरे कॉलेज के न्यू स्टूडेंट आए हुए होते है तभी वेद भी जाकर एक खाली सीट पर बैठ जाता है।

    उसके बाद में सामने से 2 से 3 सीनियर्स आते है उन्हें देखकर सब एक दम से चुप हो जाते हैं।

    तो आप लोग सोच रहे होंगे कि हमने आप सभी को क्यों बुलाया है तो ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए मैं सीधे मुद्दे पर आता हूं।

    दरअसल बात ये है कि जब भी कोई फ्रेशर की बैच आती है तो हम सीनियर्स आप फ्रेशर्स में से एक लड़की और एक लड़के को उस क्लास के लिए CR ( क्लास रिप्रेजेंटेटिव) चुनते है जोकि अपने क्लास की रिस्पॉन्सबिलिटी अच्छे से ले सके और ये इस कॉलेज का रूल्स भी समझ सकते हैं।

    और इसके लिए आप लोग खुद से ही अपने लिए अपना कर( क्लास रिप्रेजेंटेटिव) चुन सकते है , इतना बोलकर वो चुप हो जाते है तो वही सारे जूनियर्स के बीच में चर्चा शुरू हो जाती है कि किसे अपना CR ( क्लास रिप्रेजेंटेटिव चुने)।

    तभी वेद के बगल में बैठा हुआ उसका एक क्लासमेट की मार वेद पर जाती है तो वो सबसे बोलता है कि क्यों न हम अपना क्लास रिप्रेजेंटेटिव वेद को ही चुन ले वैसे भी ये देखने में ही किसी प्रिंस चार्मिंग जैसा लगता है और ये क्लास को भी अच्छे से मैनेज कर सकता है।

    तो वेद मन करने लगता है लेकिन बाकी सारे स्टूडेंट भी जब बोलते है तो वेद कुछ नहीं बोलता है तब सीनियर की नजर सामने से आए हुए अर्जुन और उसके दोस्तों पर जाती है।

    ओके जूनियर्स साइलेंस अब हमारे सीनियर और कॉलेज का सबसे हैंडसम बंद आ रहा है तो आगे की बात अब वो ही आप सभी को बताएंगे।

    उस सीनियर से बात सुनकर सबकी नजर सामने से आते हुए अर्जुन और उसके दोस्तों पर जाती हैं सामने से अर्जुन एक फॉर्मल ब्लैक और व्हाइट कलार का टी शर्ट और एक ब्लैक कलार का ट्राउजर पहन कर अपने दोस्तों के साथ आ रहा होता है।

    अपने सामने अपने अर्जुन को देखकर वेद क्या करेगा?

    क्या अर्जुन वेद से कल हुए बात का कोई सजा देगा?

    क्या अर्जुन को पता चलेगा कि वो वेद से पहले भी मिल चुका है?

    स्टोरी को पढ़कर कमेंट और रेटिंग जरूर दे।

    और फॉलो करना न भूले।

    thank you 🥰 🥰। । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।


  • 3. Romance with frist crush in the university

    Words: 1526

    Estimated Reading Time: 10 min

    अभी तक आपने पढ़ा

    तभी वेद के बगल में बैठा हुआ उसका एक क्लासमेट की मार वेद पर जाती है तो वो सबसे बोलता है कि क्यों न हम अपना क्लास रिप्रेजेंटेटिव वेद को ही चुन ले वैसे भी ये देखने में ही किसी प्रिंस चार्मिंग जैसा लगता है और ये क्लास को भी अच्छे से मैनेज कर सकता है।

    तो वेद मन करने लगता है लेकिन बाकी सारे स्टूडेंट भी जब बोलते है तो वेद कुछ नहीं बोलता है तब रोहन की नजर सामने से आए हुए अर्जुन और उसके दोस्तों पर जाती है।

    ओके जूनियर्स साइलेंस अब हमारे कॉलेज का सबसे हैंडसम बंद आ रहा है तो आगे की बात अब वो ही आप सभी को बताएंगे।

    रोहन बात सुनकर सबकी नजर सामने से आते हुए अर्जुन और उसके दोस्तों पर जाती हैं सामने से अर्जुन एक फॉर्मल ब्लैक और व्हाइट कलार का टी शर्ट और एक ब्लैक कलार का ट्राउजर पहन कर अपने दोस्तों के साथ आ रहा होता है।

    अब आगे

    अर्जुन इस वक्त बहुत हैंडसम लग रहा होता है और वेद की नजर तो अर्जुन से हट ही नहीं रही होती है उसका ध्यान तो बस सामने से आ रहे अर्जुन पर होती है।

    लेकिन तभी अर्जुन की नज़र अपने सामने बैठे हुए स्टूडेंट पर जाती है तो वो मुड़कर जाने लगता है तभी रोहन बोलता है कि हे कहां जा रहे है मैं तुम्हे देख लिया है इस लिए यहां आओ।

    प्लीज़ डॉक्टर अर्जुन आप न रोहन बोलता है तो उसके साथ ही जूनियर्स भी बुलाने लगते है जिससे मजबूरन अर्जुन को आना पड़ता है।

    कौन से ईयर के है ये सब, अर्जुन आते ही रोहन से पूछता है।

    ये सब तुम्हारे लिए चिल्ला रहे है और ये फ्रेशर है इस साल के, रोहन जवाब देता है।

    तो जूनियर्स ये है डॉक्टर अर्जुन राणा फार्म डिपार्टमेंट से और ये पीछे साल के फार्मा डिपार्टमेंट के सबसे हैंडसम बंदा, रोहन सारे जीनियस की तरफ देखते हुए बोलता है।

    उसकी बात सुनकर सारे जीनियस ज़ोर जोर से चिल्लाए हुए तालिया बजाने लगते है तो रोहन उन्हें शांत कराते हुए बोलता है कि और तो और ये हमारे कैंपस के भी सबसे हैंडसम लड़का है।

    तो सारे एक बार हर चिल्लाते हुए तालिया बजाने लगते है अरे यार तुम लोग इतनी जोर से चिल्ला क्यों रहे हो बस सिर्फ तालिया ही बजा दो उसकी बात सुनकर सारे चिल्लाना बंद कर देते है और हंसने लगते है।

    चलो अब तुम अपने जूनियर्स को आगे बढ़ने के लिए कुछ अच्छी बातें बोल दो रोहन अर्जुन से बोलता है।

    तो अर्जुन अपने सामने बैठे हुए सारे स्टूडेंट की तरफ देखने लगता है लेकिन वो वेद पर कोई भी ध्यान नहीं देता है जिससे वेद का चेहरा लटक जाता है।

    सभी अपनी study अच्छे से और मन लगा कर करना करना , इतना बोलकर वो वहां से चला जाता है।

    उसके बाद में रोहन सभी डिपार्टमेंट के चुने गए CR को अपने पास बुलाता है तो सभी जाने लगते है उसके बाद में एक साथ लाइन से खड़े हो जाते है।

    तो मैं आप सभी से एक क्वेश्चन पूछूंगा जो भी सही जवाब देगा वही बनेगा अपने क्लास का CR।

    उसके बाद में रोहन उनसे एक सवाल करता है जिसका जवाब सबसे पहले वेद देता ही जिससे वो अपने क्लास के CR के लिए सलेक्ट हो जाता है उसके बाद में सभी लोग अपनी क्लास अटेंड करने के लिए चले जाते हैं।

    चूंकि आज पहला दिन था तो कोई पढ़ाई तो नहीं हो पाई लेकिन सबका एक दूसरे से इंट्रो अच्छे से हो गया था आज अक्षत नहीं आया होता है वो तो अभी हॉस्टल में भी सॉफ्ट नहीं हुआ है क्योंकि वो पास में ही अभी एक रूम में रह रहा है।

    बातें करते हुए दोनों सो जाते है अगली सुबह वेद के कानी एक लड़की की आवाज आती है।

    अरे अर्जुन तुम इतनी सुबह यहां क्या कर रहे हो , लड़की अर्जुन को इतनी सुबह अपने रूम के बाहर देखकर उससे पूछती है।

    वो दरअसल कल मैं लैक्चर के तुम पर क्लास में ही सो गया था तो आगे के लेक्चर की मुझे नोटबुक चाहिए था , अर्जुन उस लड़की से बोलता है।

    ओ मुझे तो लगा कि तुम मुझे बाहर ब्रेकफास्ट पर आने के लिए बुलाने आए हो ,ठीक है तुम थोड़ी देर यही रुको मैं अभी नोट्स लेकर आती हूं , बोलकर वो लड़की अंदर चली जाती है।

    ओके, अर्जुन बोलकर बाहर ही उसका इंतजार करने लगता है।

    वही वेद दोनो की बातें सुनकर धीरे से अपने रूम का दरवाजा खोलकर बाहर की तरफ देखता है तो अर्जुन दीवार से टेक लगाए खड़ा हुआ होता है जिसे देखकर वेद के मुंह से ओ.. निकल जाता है जिससे अर्जुन की नज़र उसकी तरफ चली जाती है।

    ये देखकर वेद जल्दी से अंदर जाकर दरवाजा बंद कर देता है और दरवाजे से ही टिक कर बैठ जाता है।

    तभी अर्जुन चलते हुए उसके दुम के पास आता है दरवाजा नॉक करता है जिससे वेद डर जाता है।

    ‎हे बच्चे मैने तुम्हे देख लिया है क्या तुम मेरी इंसल्ट कर रहे हो अभी के अभी बाहर आओ।

    ‎लेकिन वेद अभी भी बैठा हुआ होता है , तुम बाहर आ रहे हो या नहीं अगर अभी के अभी बाहर नहीं आए तो मैं दरवाजा तोड़ दूंगा, अर्जुन बोलकर तेजी से नॉक करता है जिससे वेद जल्दी से उठकर खड़ा हो जाता है।

    ‎किसी बात कर रहे हो, लड़की अपने रूम से बाहर आकर अर्जुन से पूछती है।

    ‎कुछ खास नहीं, अर्जुन बोलता है।

    ‎तुम सच में समझने बाहर हो अर्जुन बोलकर वो नोट्स को डोर के बाहर रखकर अपने रूम में चली जाती है अर्जुन देखता है कि अभी भी दरवाजा नहीं खुला है तो वो जोर से अपना पैर दरवाजे पर मारते हुए बोलता है कि तुम्हे  तो मैं बाद में देखता है जिद्दी बच्चे और वहां से चल जाता है वही उसके पैर मारने से वेद डर जाता है।

    ‎और अभी अर्जुन के बारे में ही सोच रहा होता है। की तभी फिर से उसके रूम का डोर नॉक होता है।

    ‎अब कौन है, वेद खुद से ही पूछता है तभी उसे बाहर से आवाज आती है जोकि अक्षत की होती है।

    ‎वेद क्या हुआ मैं कब से तुम्हे कॉल और मैसेज कर रहा हूं लेकिन तू मेरे किसी भी चीज का कोई भी रिप्लाई नहीं दे रहा है।

    ‎अक्षत की आवाज सुनकर वेद जल्दी से दरवाजा खोलता है तो अक्षत पूरी तरफ से तैयार होकर आया हुआ होता है वहीं अक्षत वेद को ऊपर से लेकर नीचे तक देखता है।

    ‎तुम अभी सोकर उठे हो।

    ‎ये तो मुझे तुमसे पूछना चाहिए कि तुम इतनी सुबह यहां क्या कर रहे हो, वेद अक्षत से पूछता है।

    ‎आज सारे क्लास प्रेसिडेंट की सुबह 7 बजे मीटिंग है और तुम हो कि अभी सोकर उठे हो, अक्षत उसे बताता है।

    ‎उसकी बात सुनकर वेद जल्दी से रूम में जाता है और अपना फोन चेक करता है तो चौक जाता है टाइम हो चुका था वही उसके पीछे अक्षत भी अंदर आ जाता है।

    ‎लेकिन ये तुम्हे कैसे पता, एक मिनिट क्या तुम इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के क्लास प्रेसिडेंट हो , वेद अक्षत से पूछता है तो अक्षत हल्का सा मुस्कुरा देता है।

    ‎क्या सच में,, वेद खुश होते हुए पूछता है।

    ‎हां, मैं तुम्हारे और अर्जुन के बारे में जानन चाहता था लेकिन सच कहूं तो ये पोजीशन हासिल कारण असच में बहुत मुश्किल है, अक्षत जवाब देता है।

    ‎अच्छा ये सब छोड़ो और है जाकर पहले नहा लो तुझसे बहुत बदबू आ रही है, अक्षत अपनी नाक बंद करते हुए बोलता है।

    ‎उसकी बात सुनकर वेद उसे घूरने लगता है तो अक्षत बोलता है कि क्या जाओ सिर्फ 5 मिनट है तुम्हारे पास, तो वेद भी चुपचाप वहां से नहाने के लिए चला जाता है।

    ‎वही यूनिवर्सिटी में रोहन एक बेंच पर बैठ कर अपने मोबाइल में टाइम देख था होता है जैसे वो किसी का इंतजार कर रहा हो।

    ‎तभी सामने से वेद और अक्षत भागते हुए आ रहे होते है उन दोनो को देखकर रोहन अपनी जगह से खड़ा हो जाता है।

    ‎वेद मैं तुम्हे पिछले 10 मिनिट से कॉल कर रहा हूं तुम पिक क्यों नहीं कर रहे थे।

    ‎उसकी बात सुनकर वेद और अक्षत हांफते हुए रुक जाते है और  रोहन के सामने आकर खड़ा होता है।

    ‎तभी रोहन की नजर वेद के पीछे आ रहे अक्षत पर जाती है तो उसे देखकर उसका मुंह खुला का खुला ही रह जाता है क्योंकि वो भी आज बहुत हैंडसम लग रहा होता है।


    ‎तुम दोनो साथ में आए हो तो क्या तुम दोनों फ्रेंड हो (फिर थोड़ा रुक कर बोलता है) या फिर ये तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड है, रोहन वेद से पूछता है।

    ‎नहीं , ये मेरा बॉयफ्रेंड नहीं है दोस्त है मेरा, रोहन की बात सुनकर वेद जल्दी से पूछता है।

    ‎वेद की बात सुनकर रोहन अजीब तरफ से मुस्कुराते हुए बोलता है कि ओ ये तो अच्छी बात है वेद।

    आखिर आज क्लास प्रेसिडेंट के लिए मीटिंग क्यों रखी गई है क्या इसकी कोई खास वजह है?

    क्या होगा जब वेद अर्जुन के सामने होगा?

    क्या अर्जुन वेद को कोई सजा देगा उसे इग्नोर करने के लिए?

    स्टोरी को पढ़कर कमेंट और रेटिंग जरूर दे।

    और फॉलो करना न भूले।

    thank you 🥰 🥰।

  • 4. part 1– मैने सुना है की तुम्हारी मोम तुम्हारे लिए लड़की ढूंढ रही हैं

    Words: 1563

    Estimated Reading Time: 10 min

    एक बड़े से कंपनी में के बाहर बहुत सी कार्स आकर रूकती है और उसमे से एक बहुत ही फिट बॉडी वाला हैंडसम सा लड़का बाहर निकलता है और वो अपने कोट को सही करते हुए इस कंपनी के अंदर जाने लगता है।

    और उसी के साथ में उसका पर्सनल असिस्टेंस भी चल रहा होता है वो भी देखने में बहुत ही जायदा हैंडसम होता है।

    उसके बाद में एक रूम का दरवाजा खुलता है जिसके बाहर मीटिंग रूम लिखा हुआ होता है अंदर से दो लोग दरवाजा खोलते है उसके बाद में वो दोनो ही अंदर जाते है।

    जहां पर पहले से ही बहुत से लोग चेयर पर बैठे हुए नज़र आए है उन दोनों को देखकर वो सभी खड़े हो जाते है उसके बाद में वो दोनो भी जाकर बैठ जाते हैं।

    हम यहां एक खास मकसद से आए है हम आपकी कंपनी के साथ में जुड़ना चाहते हैं और लीड एक्ट्रेस के लिए हमने मिस दीक्षा खन्ना को लेना चाहते हैं।

    उसकी बातें सुनकर उस लड़के का चेहरा उतर जाता है।

    ये एक बहुत ही सक्सेसफुल एक्ट्रेस है और ये अपने अपने परफॉर्मेंस से लोगो के दिलो में राज भी कर रही हैं।

    मुझे नहीं लगता तभी पीछे से एक आवाज आती है तो सभी को नजरे उस तरफ चली जाती है जहां से एक बहुत ही खूबसूरत लेडी आती है जिसने एक मॉर्डन ड्रेस कैरी की हुई होती है और उनके साथ में उनकी असिस्टेंस भी होती है।

    मैं सहमत नहीं हूं उनकी बाय सुनकर कोई कुछ नहीं बोलता है।

    कुछ देर बाद 

    मॉम आपकी और उसकी नही बनती है तो किसी और को ले लीजिए वो लड़का चलते हुए उस लेडी यानी की अपनी मां गीतांजलि जी से बोलता है।

    दुनिया में हर बड़ी कंपनी इस देश में अपना काम करना चाहती है मुझे फर्क नहीं पड़ता है की हम किसके साथ में काम करें , क्या हुआ आकाश अभी तक दीक्षा को नहीं भूले हो वो वापिस आ रही है क्या पता तुम दोनो फिर से एक साथ हो जाओ या फिर दोस्त बन जाओ, गीतांजलि जी मुस्कुराते हुए बोलती है।

    इतना मत सोचिए , आकाश चलते हुए अपनी मां से बोलता है।

     तो फिर अपने लिए एक लड़की खोज लो और उसके साथ में खुशी से रही, आकाश की बात सुनकर वो गीतांजलि जी बोलती हैं।

    वो दोनो आगे कोई बात करते की तभी एक लड़की चिल्लाते हुए उनके सामने आकर गिरती है और गिरने की वजह से वो दर्द से कराह उठती है।

    अरे इसे उठाओ, गीतांजलि जी अपने साथ में चल रहे बॉडीगार्ड को देखकर बोलती है।

    जी, इतना बोलकर वो बॉडीगार्ड उस लड़की को उठाने लगता है।

    पता नहीं क्यूं लेकिन इस लड़की में मुझे दीक्षा की झलक दिखती है है जब उसने डिव्यू किया था तुम्हे नहीं लगता गीतांजलि जी वहां से जाते हुए अपने असिस्टेंट जुली से बोलती है।

    कुछ ही देरबाद में वो घर पर आ जाती हैं और सोफे पर बैठ कर टीवी देखने लगती है एक्ट्रेस दीक्षा खन्ना की जल्दी से बहुत सारी फिल्में आने की संभावना है,तभी एक न्यूज एंकर बोलती है।

    तुम्हे क्या लगता है क्या वो सच में वापस आ रही है, गीतांजली जी टीवी देखकर जूली से पूछती है।

    आकाश का ब्रेकअप होने के बाद किसी के साथ नजर नहीं आता है और न ही वो किसी के साथ में रिलेशन में नहीं रहा है मुझे उसकी फिक्र होती है, गीतांजलि जी पानी पीते हुए बोलती है।

    हां वो वापस आई तो वो फिर से सीईओ आकाश को अपने जाल में फसा लेगी, जूली गीतांजली जी की बात सुनकर बोलती है।

    हां और हमने इसके लिए कुछ तो सोचना होगा , जूली की बात पर गीतांजलि जी बोली है।

    वही दूसरी तरफ़ आकाश अपने केबिन में बैठा हुआ काम कर रहा होता है तभी उसके कैबिन के दरवाजे पर कोई नॉक करता है तभी आकाश उसे अंदर आने को बोलता है।

    तभी एक लड़की अंदर आती है हेलो सर मैं आपकी नई एसिस्टेंस हूं।

    उसकी बातें सुनकर आकाश उसे देखने लगता है फिर वो अपने लेनलाइन पर कॉल करके बोलता है की इस लड़की को यहां से दफा करो।

    लेकिन सर इस लड़की को यहां पर अपॉइंट किया गया है दूसरी तरफ से आवाज आती है।

    अगर ये एसिस्टेंस बनी तो तुम फायर, आकाश अपना काम करते हुए ही बोलता है।

    बस उसके ये बोलने की ही देरी थी की तभी एक लड़का आता है और उस लड़की के सामने खड़ा होकर बोलता है की ,प्लीज़ , उसकी बात सुनकर वो लड़की बिना कुछ बोले ही वहां से चली जाती है।

    उसके कुछ देर बाद में आकाश अपनी कार लेकर कंपनी से निकल जाता है और कुछ दूर जाने पर इसके सामने एक लड़की आ जाती है ये देखकर आकाश जल्दी से अपनी कार का ब्रेक लगा देता है।

    उसके बाद में वो अपने कार से बाहर निकलता है अच्छा हुआ की कुछ नहीं हुआ, लगता नहीं है की में चल पाऊंगी वो लड़की लड़खड़ाते हुए बोलती है और अपना हाथ आगे कर देती है।

     में तुम्हारी नही अपने कार की बात कर रहा हूं कार की फर्न्ट कैमरे में सब रिकॉर्ड हुआ है तुम जान बूझकर सामने आई हो मॉम से बोलना ये सब काम नहीं करेगा , आकाश जाते हुए बोलता है और वो लड़की कुछ नहीं कर पाती है।

    कुछ टाइम बाद में वो एक कैफे में बैठा हुआ होता है तभी उसके पास एक लड़की आकर बैठ जाती है हेलो वो लड़की बैठते हुए बोलती है।

    उस लड़की को देखकर आकाश अपना चेहरा फेर लेता है और फोन लेकर अपनी मॉम को कॉल लगा देता है मॉम हमारे लंच का क्या आकाश कॉल पिक होते ही बोलता है।

    बेटा काम आ गया था इसी लिए में नही आ पाई लेकिन तुम्हारे लिए कंपनी तो भेजी हूं ना वो बहुत बड़ी लिखी है और, गीतांजलि जी अपनी बात पूरी कर पटाई की इसके पहले ही आकाश कॉल कट कर देता है।

    ऐसे ही शाम हो जाती है मैने सुना है की तुम्हारी मॉम ने तुम्हारे लिए बहुत सी लड़कियां देखी हैं आकाश के सामने बैठा हुआ उसका दोस्त आर्यन आकाश से पूछता है जोकि उसके साथ ही उसके ऑफिस में उसका पर्सनल असिस्टेंस के रूप में काम करता है।

    छोड़ ना, आकाश उसकी बात को टालते हुए बोलता है, तुम्हे नही चाहिए तो मुझे ही दे दो, आर्यन खाना खाते हुए बोलता है।

    तुझे क्यों चाहिए,आकाश उससे पूछता है।

     ये अच्छी बात है यार लेकिन जब से तुझे दीक्षा ने छोड़ा है तब से तू किसी भी लड़की को अपने पास नही आने नहीं दिया है क्या तू उससे इतना प्यार करता है क्या तू उसे अभी तक नही भुला पाया है, आर्यन आकाश से बोलता है।

    उसकी बात सुनकर आकाश उसे देखने लगता है, मुझे समझ में नहीं आ रहा है की उसमे ऐसा क्या है आर्यन बोलता है।

    क्यों पिटना चाहता है तू आर्यन को बोलता हुआ देखकर आकाश उसे बोलता है।

    तू मुझे ऐसा बोलेगा तो मुझे अच्छा नही लगेगा चल बाहर चलकर कोशिश कर ले, उसकी बात सुनकर आर्यन अपना स्पून नीचे रखते हुए बोलता है।

    रहने दे , आकाश ड्रिंक करते हुए बोलता है

    यार तुझे आगे बढ़ना चाहिए हम एक दूसरे को बचपन से जानते है उसमे ऐसा क्या है माना उसकी हाइट अच्छी है उसकी फिगर अच्छी है और तू, और क्या हो गया उसकी बात सुनकर आकाश उठने लगता है और उसे उठता हुआ देखकर आर्यन उसे पूछता है।

    वाशरूम जा रहा हूं , आकाश अपने गले की टाई को लूज करते हुए बोलता है और वहां से चला जाता है कुछ देर बाद में वो वाशरूम से आता है तब तक उसके ऊपर नशा हावी हो जाता है तो वो गलती से किसी और रूम की तरफ चला जाता है।

    जैसे ही वो उस रूम में कदम रखता है तभी एक लड़की जो की मोबाइल पर बात कर रही होती है वो लड़की आकाश को देखकर रोने लगती है मुझे पता था तुम वापस आओगे इतना बोलकर वो आकाश के पास आकर उसे किस करने लगती है।

    अचानक से हुई इस किस से आकाश की आखें बड़ी हो जाती है और जैसे उसका सारा नशा ही उतर गया हो।

    वही आकाश जब उस लड़की का चेहरा देखता है तब उसे याद आता है की ये तो वही लड़की है जोकि सुबह में उसके सामने आकर गिर गई थी।

    और वो लड़की भी सोचने लगती है जब वो ऑफिस आकाश के सामने गिरी हुई थी उसके बाद में वो सभी लोग उसे उठाकर वाहन से चले जाते है।

    उनके जाने के बाद में वो एक रेस्टोरेंट में जाती है तभी वहां पर एक लड़का उसके पास आता है अरे विक्की तुम यहां पर क्या कर रहे हो वो लड़की उस लड़के को देखकर उससे पूछती है।

     उसके बाद में वो लड़का यानी की विक्की उसके सामने आइस क्रीम की एक बाउल लाकर रखा देता है लो खाओ और टेस्ट करके बताओ उसका टेस्ट कैसा है।

    तुम्हारा शो कैसा गया ,उसके बाद में वो विक्की इस लड़की से पूछता है।

    अच्छा गया मैने आज लीड किया है, वो लड़की आइस क्रीम खाते हुए बोलती है।

    ऐसे ही कुछ देर काम की बातें करने के बाद में वो दोनो चले जाते है।

     कुछ देर बाद में वो लड़की एक शॉप पर जाती है और वहां से ब्रॉच खरीदती है और उसे पे करने के बाद में वो एक पार्क में जाती है।

    अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट्स और और अपने दोस्ती को शेयर करें।

    और रेटिंग जरूर दें।

    Thank you 🥰 🥰।

  • 5. part 2– आरोही का आकाश को नसे में किस करना

    Words: 971

    Estimated Reading Time: 6 min

    अभी तक आपने पढ़ा 

    जैसे ही वो उस रूम में कदम रखता है तभी एक लड़की जो की मोबाइल पर बात कर रही होती है वो लड़की आकाश को देखकर रोने लगती है मुझे पता था तुम वापस आओगे इतना बोलकर वो आकाश के पास आकर उसे किस करने लगती है।

    अचानक से हुई इस किस से आकाश की आखें बड़ी हो जाती है और जैसे उसका सारा नशा ही उतर गया हो।

    वही आकाश जब उस लड़की का चेहरा देखता है तब उसे याद आता है की ये तो वही लड़की है जोकि सुबह में उसके सामने आकर गिर गई थी।

    और वो लड़की भी सोचने लगती है जब वो ऑफिस आकाश के सामने गिरी हुई थी उसके बाद में वो सभी लोग उसे उठाकर वाहन से चले जाते है।

    उनके जाने के बाद में वो एक रेस्टोरेंट में जाती है तभी वहां पर एक लड़का उसके पास आता है अरे विक्की तुम यहां पर क्या कर रहे हो वो लड़की उस लड़के को देखकर उससे पूछती है।

     उसके बाद में वो लड़का यानी की विक्की उसके सामने आइस क्रीम की एक बाउल लाकर रखा देता है लो खाओ और टेस्ट करके बताओ उसका टेस्ट कैसा है।

    तुम्हारा शो कैसा गया ,उसके बाद में वो विक्की इस लड़की से पूछता है।

    अच्छा गया मैने आज लीड किया है, वो लड़की आइस क्रीम खाते हुए बोलती है।

    ऐसे ही कुछ देर काम की बातें करने के बाद में वो दोनो चले जाते है।

     कुछ देर बाद में वो लड़की एक शॉप पर जाती है और वहां से ब्रॉच खरीदती है और उसे पे करने के बाद में वो एक पार्क में जाती है।

    अब आगे

    आज तो उसे पता भी नहीं चलेगा की में यहां पर हूं बोलते हुए वो लड़की आगे बढ़ने लगती है की तभी उसकी नजर समाने एक कार के पास जाती है वो उसके आखों में आशू आ जाते हैं क्योंकि वहां पर विक्की किसी और लड़की को किस कर रहा होता है।

    उसके बाद में वो लड़की उन दोनो के पास जाकर खड़ी हो जाती है अचानक से किसी के आने पर जब विक्की और वो लड़की उस तरफ़ देखते है तो विक्की चौक जाता है।

     उसके बाद में को लड़की खड़ी होती है विक्की के बाहों में अपने बाहों को डालकर उसके पास जाती हैं।

    तुम शायद आरोही हो में अपने बारे में बताती हूं मैं हूं रितिका रावत, कृष्णा रावत की बहन लेकिन तुम मुझे पहले से ही जानती होगी मेरे शोज बहुत फेमस हैं।

    लेकिन आरोही की नजरे तो विक्की पर होती है जोकि उससे नजरे फेर रहा होता है कौन है ये, आरोही विक्की को देखते हुए पूछती है।

    बताओ ना, वो दुबारा विक्की से पूछती है, तुम्हे समझ नही आ रहा है में विक्की की गर्लफ्रेंड हूं हम एक दूसरे से प्यार करते हैं।

    क्या कहा गर्लफ्रेड तो फिर मैं कोई हूं, रितिका की बात सुनकर आरोही विक्की की तरफ देखते हुए उससे पूछती है लेकिन विक्की कोई जवाब नहीं देता है।

    दरअसल मैं, सुनो आरोही विक्की बहुत टैलेंटेड है और तुम इस बाधकर रखी हुई हों तुम इसे आगे बढ़ने नही दे रही हूं अगर तुम इसे सच में प्यार करती हो तो इसे जाने दो , विक्की कुछ बोलने को होता है लेकिन रितिका बीच में ही उसके बात को काटकर आरोही से बोलती है।

    रितिका की बात सुनकर आरोही विक्की की तरफ देखती है जिसकी नजरे नीचे ही होती है, अगर तुम मुझसे कहते तो मैं कभी भी तुम पर बोझ नहीं बनती , मैं तुम्हारे लिए सिर्फ एक बोझ थी सही कहा ना, इतना बोलकर आरोही वहां से चली जाती है।

    प्रेजेंट टाइम

    इसी लिए वो आज यह पर आई हुई थी उसके बाद में आरोही आकाश के ऊपर से उठती है अपने जब में से विक्की के लिए खरीदी हुई ब्रॉच निकलकर आकाश को दिखाते हुए बोलती है कि देखो मैने तुम्हारे लिए ब्रॉच खरीदी हूं।

    इतना बोलकर वो ब्रॉच को आकाश के हाथो में दे देती है।विक्की तुम्हे मेरे साथ नहीं रहना है ना तो मत रहो लेकिन तुमने मुझे धोखा क्यों दिया इतना बोलकर वो उसे एक थप्पड़ रसीद देती है मैं तुमसे बात कर रही हूं तुम कुछ बोल क्यों नहीं रहे हो।

    तभी वहां से आर्यन गुज़र रहा होता है की तभी वो देखता है की कोई लड़की आकाश को थप्पड़ मार रही है और आकाश कुछ बोल ही नहीं रहा है बल्कि वो तो हैरान होकर अपने सामने बैठी हुई लड़की को देख रहा होता है।

    इग्नोर क्यों कर रहे हो उसकी बात सुनकर उसे बहुत गुस्सा आता है मुझे मुझे माफ कर दो जोर से तो नहीं लगी, इतना बोलकर आरोही आकाश को गले से लगा लेती है।

    तभी आर्यन अपना गला साफ करता है जिसे सुनकर आकाश उसकी तरफ देखता है मैं वॉशरूम जा रहा था ना तो , आर्यन उसे एक्सप्लेन करने लगता है।

     अरे इसे हटा यार, आर्यन की बात पूरी होने से पहले ही आकाश आरोही को अपने ऊपर से हटाते हुए बोलता है।

     उसकी बात सुनकर आर्यन हां बोलकर उसके पास आता है आरोही को उससे दूर करता है तो आरोही वही फर्श पर ही लेट जाती है।

    कंपनी में एक प्रॉब्लम हो गई है चल जल्दी आर्यन आकाश से आरोही को दूर करके उससे बोलत है उसकी बात सुनकर आकाश एक नजर आरोही को देखता है।

    उसके बाद में वो जाने लगता है लेकिन दरवाजे के पास पहुंच कर फिर मुड़कर आरोही को देखता है अरे जल्दी चल यार तो आर्यन आकर उसका हाथ पकड़कर उसे लेकर वहां से चला जाता है।

    जो फिल्म अभी पूरी तरफ से बनी ही नहीं है वो HD में पूरी तरफ से लिक हो गई है इसे हम बहुत नुकसान हुआ है अब हम बाकी लोगो को कैसे समझाएंगे, आर्यन आकाश को बाहर लाकर बोलता है।

    अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट्स और रेटिंग जरूर दें।

    और अपने दोस्ती को शेयर करें।

    Thank you 🥰 🥰।