Novel Cover Image

Reborn my love

User Avatar

Bhavya

Comments

38

Views

8422

Ratings

547

Read Now

Description

प्रिया जो एक इनोसेंट लड़की है अपनी दोस्त रागिनी पर विश्वास करके अपनी जिंदगी बर्बाद कर देती है। जो उसका अपना था उससे दूर हो जाती है। अहान सिंह राठौड़ जिसके नाम से सब डरते हैं जो औरों के लिए साक्षात मौत है प्रिया उसकी जिंदगी है। अपनी बेवकूफी और अपनों स...

Total Chapters (80)

Page 1 of 4

  • 1. Reborn my love - Chapter 1

    Words: 1088

    Estimated Reading Time: 7 min

    असहनीय दर्द के कारण प्रिया ने अपनी बड़ी बड़ी खूबसूरत आंखें खोली, सामने एक हैंडसम चेहरा था 

    ये तो अहान है? लेकिन अहान तो मेरी जान बचाते हुए मर गया था? 

    आखिरी पलों में प्रिया ने देखा था अपनी बेस्ट फ्रेंड और अपने मंगेतर का खतरनाक रूप और तभी उसे एहसास हुआ था कि जीवन में किसी ने अगर उसे सच्चे दिल से चाहा है तो वो सिर्फ अहान है जिससे वो हमेशा दूर भागती रही 

    प्रिया ने अहान के हाथों को पकड़ लिया वो उसे छू सकती है इसका मतलब अहान जिंदा है? मैं भी जिंदा हूं? क्या मेरा पुनर्जन्म हुआ है?

    ये वो समय था जब अहान ने उसके करीब आने की कोशिश की थी और इसी से गुस्सा होकर वो अहान से दूर हो गई थी 

    प्रिया इतनी इमोशनल हो गई कि उसने अहान को गले लगा लिया, किस्मत ने उसे दोबारा मौका दिया है सबकुछ सही करने का इस बार वो गलतियां नहीं करेगी

    प्रिया के आंसू अहान को भिगो रहे थे, अहान ने प्रिया को दूर करते हुए सर्द आवाज में कहा, क्या तुम मुझसे इतनी नफ़रत करती हो कि मेरे करीब आने से भी तुम्हारी आंखों में आंसू आ गए?

    नहीं,,अहान,,प्रिया ने ना में सिर हिलाया 

    ये खुशी के आंसू थे लेकिन अहान ने इन्हें दर्द के आंसू समझ लिया ग़लती अहान की भी नहीं थी हर बार प्रिया उसे मना ही तो करती है

    प्रिया के माथे पर किस करके वो उसके ऊपर से उठ गया और तेज कदमों से बाहर निकल गया

    अहान!!  पीछे से प्रिया चिल्लाई पर अहान जा चुका था 

    कोई बात नहीं अब हमारे पास वक्त ही वक्त है मैं सबकुछ सही कर दूंगी अहान 



    प्रिया आर यू ओके? अहान तेरे साथ ऐसा कैसे कर सकता है? रागिनी अंदर आते हुए बोली उसके चेहरे पर प्रिया के लिए चिंता झलक रही थी पर उसकी आंखो में नफरत और जलन थी जब उसने बेडशीट पर सलवटें और प्रिया की गर्दन पर लव बाइट्स के निशान देखे 

    रागिनी प्रिया की सबसे अच्छी दोस्त थी रागिनी ही थी जो उसे उसके फियांसे का दिल जीतने और अहान से दूर रहने में उसकी मदद करती थी प्रिया को लगता था रागिनी कितनी अच्छी है पर सच तो ये था रागिनी उसके दिल में अहान के लिए नफरत इसलिए भर रही थी जिससे वो खुद अहान से शादी कर सके 

    लेकिन क्या अब ऐसा होगा? क्या वो अब भी पुरानी वाली मासूम प्रिया है? नहीं उस मासूमियत को मार दिया गया था अब उसे सिर्फ इंतकाम चाहिए अपनी मौत का अहान की मौत का 

    अहान कितना बुरा है? वो तुझसे जबरदस्ती शादी करना चाहता है मैंने इससे बुरा लड़का अपनी जिंदगी में नहीं देखा एक काम कर प्रिया अपनी आईडी प्रूफ और बाकी के डोक्युमेंट मुझे दे दे अगर सच में तेरी अहान से शादी हो गई तो तू बुरी तरह फंस जाएगी उससे तलाक होना और भी मुश्किल होगा 

    प्रिया ने कुछ डोक्युमेंट निकालकर रागिनी को दे दिए, बस तू ही है जिसपर मैं भरोसा कर सकती हूं

    रागिनी ने डोक्युमेंट लपककर पकड़ लिए उसकी आंखों में शैतानी चमक आ गई, चिंता मत कर मैं हूं ना 





    कुछ पलों बाद



    एक सर्वेंट के चींखने की आवाज आई, आग! आग!! 

    सभी पैनिक हो गए

    अहान ने भी आवाज सुनी उसका असिस्टेंट गौरव जल्दी से बोला, बॉस डोंट वरी आग बुझा दी गई है

    तभी एक सर्वेंट की तेज आवाज आई, मिस प्रिया ने अपने डोक्युमेंट जला दिए 

    गौरव ने डर के मारे आंखें बंद कर ली अहान के एक्सप्रेशन खतरनाक हो गये 

    हॉल में रागिनी बैठी रो रही थी उसके आगे कुछ राख थी और कुछ उसके हाथों पर ये वहीं डोक्युमेंट का एनवेलप था जो उसे प्रिया ने संभालकर रखने को दिया था, 

    अहान को आता देख रागिनी और जोर से रोने लगी, अहान मुझे माफ़ कर दो,,जब तक मैं कुछ समझ पाती प्रिया इनमें आग लगा चुकी थी 

    रागिनी ने आंसू भरी आंखों से अहान को देखा, मैंने कभी नहीं सोचा था तुमसे शादी ना करने के लिए प्रिया अपने आइडेंटिटी डोक्युमेंट भी जला सकती है

    अहान की मुट्ठियां कस गई वो कितने गुस्से में था इसका अंदाजा उसकी लाल आंखों से लगाया जा सकता था 

    हॉल में सन्नाटा छा गया किसी की कुछ बोलने की हिम्मत नहीं थी सिर्फ रागिनी ही अहान को देखें जा रही थी अब तो अहान प्रिया से हर उम्मीद छोड़ ही देगा 

    अहान प्रिया के कॉलेज में आने का इंतजार कर रहा था तब वो उससे शादी करता लेकिन प्रिया अपने फियांसे रोहन के लिए इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चली गई इस वजह से उसने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना भी छोड़ दिया जिस वजह से वो बीस साल की होकर भी स्कूल में थी 

    अहान ने आज ही प्रिया से शादी करने का फैसला किया आज वो दोनों शादी रजिस्टर कराने जाने वाले थे लेकिन प्रिया ने पहले ही डोक्युमेंट जला दिए

    रागिनी ने अपने हाथ ऊपर किए जिससे अहान उसकी जली हुई हथेलियों को देख सके,,अहान तुम चिंता मत करो मैं प्रिया से कहूंगी वो जल्दी नये डोक्युमेंट बनवा लें 

    क्या कह रही हो तुम? एक प्यारी मीठी आवाज आई

    सबने सीढ़ियों की तरफ देखा जहां प्रिया खड़ी थी वो नहाकर तैयार हो गई थी उसने लाइट ब्लू कलर की लोंग ड्रेस पहनी थी जिसमें उसका ब्यूटीफुल फिगर निखर कर आ रहा था उसके चेहरे पर मास्क था जिससे सिर्फ उसकी खूबसूरत आंखें नजर आ रही थी उसके हाथ में पर्स था ऐसा लग रहा था वो बाहर जा रही है 

    रागिनी के होंठों पर तिरछी मुस्कान आ गई क्या ये बेवकूफ इतना सज धज कर रोहन से मिलने जा रही है? परफेक्ट

    रागिनी आंखें फैलाते हुए, प्रिया तू रोहन से मिलने जा रही है? ऐसा मत कर अहान तुझसे बहुत प्यार करता है

    रागिनी ने सिर नीचा कर लिया अंदर से वो हंस रही थी और जैसा कि उसने सोचा था रोहन का नाम सुनते ही अहान के एक्सप्रेशन और खतरनाक हो गए जैसे कोई तूफान आने वाला है 

    प्रिया बिल्कुल शांत थी, आय नो अहान मुझसे बहुत प्यार करता है इसलिए मैं रोहन से मिलने नहीं जा रही

    हां? रागिनी सकते में थी फिर होश में आकर, लेकिन तुमने ही तो कहा था तुम रोहन से मिलने जाने वाली हो? ऐसा कहकर रागिनी ने अपने मुंह पर हाथ रख लिया जैसे बहुत बड़ा राज खोल दिया हो 

    तुम अंधी हो या बहरी? मैंने तुमसे ये कहा था कि आजके बाद मैं कभी भी रोहन से नहीं मिलूंगी तुम्हें कुछ समझ भी आता है? 



    क्या प्रिया अहान का भरोसा फिर जीत पाएगी? क्या ये इतना आसान होगा? या रागिनी फिर कोई मुसीबत खड़ी करेगी? जानने के लिए पढ़ते रहिए रिबोर्न माय लव 

  • 2. Reborn my love - Chapter 2

    Words: 1219

    Estimated Reading Time: 8 min

    प्रिया का जवाब सुनकर रागिनी की आंखें हैरानी से फ़ैल गई फिर उसके दिमाग में कुछ आया शायद ये अहान के सामने झूठ बोल रही है जिससे चोरी छिपे रोहन से मिल सके हुंह 😏

    प्रिया के मुंह से रोहन नाम सुनकर ही अहान की नसें तन गई

    रागिनी अपने जले हुए हाथों पर उंगलियां घुमा रही थी जिससे अहान उसपर दया करें 

    अहान ने एक नजर उसपर नहीं डाली वो मुड़ा, गेट आउट! डॉक्टर को कॉल करो 

    ये आर्डर उसने गौरव को दिया था 

    रागिनी खुश हो गई आखिरकार अहान ने उसपर ध्यान देना शुरू कर ही दिया 

    उनसे कहना आकर प्रिया को देखें अहान ने आगे कहा जिसे सुनकर रागिनी का मुंह लटक गया सभी सर्वेंट्स के साथ रागिनी को भी ना चाहते हुए बाहर निकलना पड़ा 

    गौरव ने गहरी सांस ली चाहे मिस प्रिया अहान सर को कितना भी बुरा भला कहे अहान सर उनकी चिंता करना नहीं छोड़ेंगे 

    अहान भी बाहर जाने लगा तभी पीछे से प्रिया की मीठी आवाज आई, 

    अहान तुम तैयार हो? 

    अहान के कदम रूक गए वो कंफ्यूज होकर पीछे मुड़ा वो इसी इंतजार में था कि प्रिया उससे लड़ेगी और वो खुद को इसके लिए तैयार कर रहा था 

    वहीं गौरव को प्रिया पर गुस्सा आ रहा था इन्होंने सर को पहले क्या कम तकलीफ़ दी है जो जले पर नमक छिड़कने आ गई? और कितना सहेंगे सर? लेकिन गौरव ये सब बोल नहीं सकता था 

    अहान? प्रिया ने एक बार फिर अहान को प्यार से पुकारा, अहान ने प्रिया की आंखों में देखा तो आज उसे अपने लिए कोई नफरत नजर नहीं आई 

    प्रिया उसकी हर एक सांस में बसती थी पर ये सिर्फ उसका एकतरफा प्यार ही रहा 

    मेडम आप क्या कहना चाहती है? गौरव से और नहीं रहा गया तो उसने पूछा लिया

    प्रिया अहान के पास आई और उसका हाथ पकड़ लिया, शादी के लिए तैयार हो? 

    गौरव हैरान होकर, किसके साथ?

    कहीं ये रोहन का नाम ना ले ले, उसने मन में सोचा 

    मैं और अहान आज कोर्ट मैरिज करने वाले थे ना? 

    अहान अविश्वास भरी नजरों से प्रिया को देख रहा था क्या प्रिया ने सामने से आकर उससे बात की और उसे छुआ भी?

    गौरव को फिर झटका लगा, लेकिन आपने तो अपने डोक्युमेंट जला दिए अब शादी कैसे रजिस्टर होगी?

    किसने कहा मैंने अपने आइडेंटिटी डोक्युमेंट जला दिए? कहते हुए प्रिया ने अपने पर्स में से एक एनवेलप निकालकर दिखाया,, मैं पागल नहीं हूं

    गौरव सकते में था 

    अहान ने प्रिया के हाथ में डोक्युमेंट देखें ये तो उसने जला दिए थे फिर?

    प्रिया मुस्कुराई अगर अब भी वो पहले जैसी पागल रहती तो सच में उसके अंदर दिमाग नहीं भूसा भरा होता 

    जब रागिनी ने पेपर्स मांगे उसने उसे अपने असली डोक्युमेंट नहीं बल्कि पुराना स्कूल का आईकार्ड दिया था जो एनवेलप में था रागिनी उसे इतना बेवकूफ समझती थी कि उसने एक बार भी एनवेलप खोलकर नहीं देखा और नीचे आते ही उन्हें जलाकर हंगामा करने लगी 

    पिछले जन्म में रागिनी अपनी गंदी चाल में कामयाब हो गई थी उसने अहान से झगड़ा किया और घर से भाग गई उनकी शादी नहीं हो पाई यहीं से वो दोनों बहुत दूर हो गए इस बार वो रागिनी को अपने बुरे इरादों में कभी कामयाब नही होने देगी 

    तुम्हारे डोक्युमेंट कहां है? प्रिया ने कहा अहान अभी भी इस अचानक मिली खुशी पर भरोसा नहीं कर पा रहा था गौरव भी सदमे में था अहान का एक आदमी जल्दी से उसके डोक्युमेंट लाया 

    प्रिया ने उन्हें संभालकर अपने पर्स में रख लिया फिर अहान की हथेली अपने हाथों में लेकर उसकी आंखों में देखा, लेट्स गेट मेरिड 

    अहान अपने गर्म हाथों पर प्रिया के हाथों का नाज़ुक ठंडा स्पर्श महसूस कर पा रहा था जो सीधे उसके दिल में उतर रहा था प्रिया के शब्द लेट्स गेट मेरिड उसकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत शब्द थे 

    कुछ समय बाद वो सभी कार में थे गौरव प्रिया की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था हर बार प्रिया रोहन से मिलने के लिए हजार बहाने बनाती थी उसे डर था कहीं इस बार भी ये प्रिया की कोई चाल ना हो 

    गौरव ने अपने बॉस को कभी इतना खुश नहीं देखा था और वो नहीं चाहता था प्रिया इस खुशी को गम में बदल दे 

    रजिस्ट्रार ऑफिस तक पहुंचते हुए प्रिया ने कुछ गड़बड़ नहीं की गौरव ने राहत की सांस ली

    मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन करते हुए प्रिया बहुत नर्वस फील कर रही थी उसने अहान की ओर देखा वो हमेशा की तरह शांत लग रहा था पर अहान की हथेलियों पर पसीना देखकर प्रिया समझ गई अहान भी उसकी तरह नर्वस है दोनों के लिए ये पल बेहद खास था 

    प्रिया की आंखों के सामने वो पल आया जब अहान का सिर उसकी गोद में था अहान खून से लथपथ था 

    प्रिया ने अपने आंसूओं को आंखों में ही रोक लिया और तुरंत मेरिज सर्टिफिकेट पर साइन कर दिया



    वापसी के सफर पर दोनों में खामोशी थी, अहान जहां इस बात से खुश था कि उनकी शादी हो गई वहीं उसे डर था कहीं ये तूफान के पहले वाली शांति तो नहीं कहीं ये सब सपना तो नहीं जो कांच की तरह टूटकर बिखर जाएगा 

    प्रिया अहान को उदास देखकर सबकुछ समझ गयी उसने इतनी बार अहान से झूठ बोला था कि वो अगर अहान की जगह होती तो वो भी उसपर भरोसा नहीं कर पाती 

    अहान अपनी सोच में गुम खिड़की से बाहर देख रहा था कि उसे अपने हाथ पर कोमल स्पर्श महसूस हुआ अहान ने प्रिया की तरफ चेहरा घुमाया प्रिया ने उसके हाथ पर अपना हाथ रख दिया था, 

    मुस्कुराकर प्रिया ने मेरिज सर्टिफिकेट अहान की तरफ बढ़ाया, क्यों ना तुम इसे रख लो? मैं अब हमेशा मेपल विला में तुम्हारे साथ रहूंगी 

    अहान की पकड़ प्रिया के हाथ पर कस गई उसने सर्टिफिकेट ले लिया

    प्रिया ने अहान के हाथ को अपने हाथों में ले लिया और प्यार से कहा,  रागिनी ने कहा मैं तुम्हें छोड़कर जा रही थी पर ये सच नहीं था अब से तुम सिर्फ मुझपर भरोसा कर सकते हो

    प्रिया? अहान ने गहरी आवाज़ में उसका नाम लिया अभी भी उसकी भौंहें तनी हुई थी वो पुरी तरह प्रिया पर यकीन नहीं कर पा रहा था 

    अहान मैं अंधी थी जो कभी इंसान और जानवर में फर्क नहीं समझ पाई लेकिन मेरा विश्वास करो मैं अब बदल गई हूं कोई हमारे बारे मेरे बारे में तुमसे कुछ कहे तुम उसपर यकीन मत करना खासकर रागिनी पर

     ओके, अहान ने प्रिया पर भरोसा करने का वादा किया

    रागिनी क्यों हमारे घर में कभी भी चली आती है? क्यों वो तुमसे मिल सकती है?, प्रिया ने उदास होकर कहा

    अहान उसके सवाल पर चुप रहा तब प्रिया को एहसास हुआ मेपल विला में कोई साधारण इंसान इतनी आसानी से नहीं आ सकता वहां बहुत हाई सिक्योरिटी है रागिनी कभी भी आ जाती है उसकी वजह वो खुद है क्योंकि वो पागल उसे अपना बेस्ट फ्रेंड समझती थी इसलिए अहान भी उसकी खुशी के लिए चुप रहता था 

    प्रिया ने अहान की ओर देखा जो उसे इस तरह देखकर खुद उदास था प्रिया से रहा नहीं गया और उसने अहान के गाल पर किस कर लिया और तुरंत पीछे हट गई अब वो अहान से नजरें भी नहीं मिला पा रही थी शर्म से उसके गाल लाल हो गये थे 

    वहीं अहान तो कुछ रियेक्ट ही नहीं कर पा रहा था वो फ्रीज हो चुका था 

  • 3. Reborn my love - Chapter 3

    Words: 1155

    Estimated Reading Time: 7 min

    मेपल विला



    सभी सर्वेंट्स ने नोटिस किया आज उनके मालिक बदले हुए से है मतलब आज हर रोज की तरह खड़ूस नहीं लग रहे बल्कि उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान है 

    पानी देने आया सर्वेंट अहान का ये रूप देखकर इतना हैरान था कि पानी अहान के सूट पर गिर गया, सर्वेंट बुरी तरह कांप गया, सॉरी सर,,

    अहान ने उसे जाने का इशारा किया उसे बिल्कुल नहीं डांटा अब तो सबकी हैरानी का ठिकाना ना था 

    गौरव ने प्रिया को अहान को किस करते नहीं देखा था इसलिए उसे कुछ नहीं पता था लेकिन अपने बॉस को खुश देखकर गौरव बस यहीं चाहता था कि प्रिया सच में बदल गई हो 

    प्रिया अपने रूम में आई उसने अपना मास्क उतारकर चेहरे से मेकअप हटाया वो बहुत खूबसूरत थी उसकी आंखें बड़ी और खूबसूरत थी सीधी नाक गुलाब की पंखुड़ियों जैसे होंठो दूध जैसा रंग पर उसकी खूबसूरती पर एक दाग था उसकी नाक के पास से गाल तक एक कट का निशान था ये जन्म से नहीं था ये किसी ने उसके साथ जानबूझकर किया था 

    घाव तो भर चुका था पर ये निशान उसकी खूबसूरती पर भद्दा दाग था 

    निकिता, निकिता सिंघानिया से निकिता ओबरोय बन गई जब ओबरोय फैमिली ने उसे ढूंढ लिया

    यानी कि वो प्रिया ओबरोय ओबरोय फैमिली की असली बेटी नहीं थी निकिता थी 

    घर में आते ही निकिता ने सबका दिल जीत लिया उस समय प्रिया सिर्फ बारह साल की थी 

    उस दिन प्रिया की फैमिली उसे लेने आने वाली थी प्रिया भी उनके साथ जाना चाहती थी उसने बहुत इंतजार किया पर वो नहीं आए अंत में प्रिया को ओबरोय फैमिली में मजाक बनकर रहना पड़ा 

    सब उसपर हंसते थे कहते थे सिंघानिया फैमिली जानबूझकर उसे वापस नहीं ले गयी वो लोग बहुत गरीब होंगे कुछ ने तो ये तक कह दिया कि हो सकता है प्रिया के परिवार ने जानबूझकर बच्चियों को बदल दिया जिससे उनकी लड़की अमीर खानदान में पले 

    निकिता सबके सामने अच्छे बनने का नाटक करती थी लेकिन पीठ पीछे उसे खूब सताती थी उसे अपने पैरों की जूती समझती थी उसी ने प्रिया को ये दाग दिया था 

    ओबरोय फैमिली में प्रिया का हर दिन नर्क के समान बीता था उस समय उसका फियांसे रोहन ही उसकी उम्मीद थी 

    कुछ समय बाद सिंघानिया फैमिली ने अहान से कोंटेक्ट किया वो प्रिया को अपने पास बुलाना चाहते थे लेकिन प्रिया नहीं गई क्योंकि वो उनसे गुस्सा थी क्यों वो उसे अकेला छोड़ गए उसे लेने भी नहीं आए?

    सालों बाद प्रिया को पता चला उसका परिवार किसी मजबूरी के कारण नहीं आ पाया लेकिन वो उससे बहुत प्यार करते हैं और वो गरीब भी नहीं है बल्कि शहर की टॉप फोर फेमिलीज में से एक है 

    पर तबतक बहुत देर हो चुकी थी पिछले जन्म में वो अपनी फैमिली से कभी नहीं मिल सकी 

    पर इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा वो अपने परिवार से जरूर मिलेगी 

    प्रिया ने एक दवाई निकालकर अपने चेहरे के निशान पर लगाई पिछले जन्म में उसे एक बहुत पुरानी आयुर्वेदिक दवा मिली थी जो कितना भी गहरा या पुराना निशान मिटा सकती थी लेकिन असर होने में समय लगता है और इस दवाई को मेकअप पर नहीं लगाया जा सकता था 

    आज मेरिज सर्टिफिकेट के लिए वो अच्छे से तैयार हुई थी और इस निशान को भी कवर कर लिया था 

    इसलिए अब वो ये दवाई लगा रही थी 

     इस बदसूरत चेहरे को देखकर भी अहान का प्यार उसके लिए कभी कम नहीं हुआ, ये सोचकर प्रिया मुस्कुराने लगी





    अगली सुबह 



    आज फिर सुबह सुबह तैयार होकर रागिनी मेपल विला में आ टपकी 

    लेकिन जैसा उसने सोचा था यहां हंगामा हो रहा होगा अहान और प्रिया लड़ रहे होंगे ऐसा कुछ नहीं दिख रहा था सबकुछ बहुत शांत था 

    क्या इन दोनों में सबकुछ सही है? फिर तो मुझे और मेहनत करनी होगी 

    रागिनी ने प्रिया को ढूंढा 

    प्रिया वाइट टॉप और ब्लैक जींस में तैयार थी उसका फिगर कमाल का था वो कोई भी ड्रेस पहन ले उसपर कमाल ही लगती थी, 

    रागिनी के दिल में नफरत और जलन भर गई लेकिन जब उसकी नजर प्रिया के मास्क पर गयी उसके दिल को ठंडक मिल गई चाहे प्रिया कितनी भी खूबसूरत हो उसकी खूबसूरती पर हमेशा के लिए कलंक लग चुका है अहान को भलेही फर्क ना पड़ता हो लेकिन कभी ना कभी तो वो प्रिया का बदसूरत चेहरा देखकर चिढ़ ही जाएगा फिर उसे अपनी जिंदगी से उठाकर बाहर निकाल फेंकेगा 

    अहान को प्रिया के पीछे से आता देख रागिनी जोर से बोली, प्रिया सॉरी मैंने तुम्हारा सीक्रेट खोल दिया कि तुम रोहन से मिलने जा रही हो? अब हमें और भी सावधान रहना होगा

    प्रिया बिल्कुल शांत थी रागिनी प्रिया को इस तरह देखकर असहज हो गई वो नहीं चाहती थी उसका काम बनने से पहले प्रिया को उसपर शक हो जाए फिर उसका मेपल विला में आना नामुमकिन हो जाएगा 

    इसलिए रागिनी बात बदलकर बोली, प्रिया हम अल्टीमेट सिंगर - सोंगराइटर कोंटेस्ट के लिए साइन अप करने जाने वाले थे ना? चले? 

    सबको पता था अल्टीमेट सिंगर शो का सबसे फेमस इंस्ट्रक्टर रोहन था जो बहुत पोपुलर सेलेब्रिटी था 

    जैसा कि रागिनी ने सोचा था अहान के एक्सप्रेशन सख्त हो गए उसने प्रिया को अपनी बाहों में खींचा और हक जताकर गहरी आवाज़ में बोला, अब तुम मेरी बीवी हो तुम किसी और के बारे में नहीं सोच सकती 

    अहान ने प्रिया को बहुत कसकर पकड़ा था जिससे प्रिया को थोड़ा दर्द भी हो रहा था पर प्रिया ने उसकी पकड़ से छूटने की कोशिश नहीं की, उसने अहान की आंखों में देखा और प्यार से कहा, मेरे दिल में सिर्फ़ तुम हो 

    अहान की आंखें चमक उठी उसे ये सुनकर अच्छा लगा लेकिन जल्द ही फिर उसकी आंखें डिम हो गई वो प्रिया पर यकीन नहीं कर पा रहा था 

    प्रिया ने गहरी सांस ली सब ग़लती उसी की है उसने इतनी बार अहान का दिल दुखाया है कि वो चाहकर भी उसपर भरोसा नहीं कर पा रहा 

    अहान हम अब पति पत्नी है हम हमेशा साथ रहेंगे और समय साबित कर देगा कि मैं सच में बदल गई हूं अभी मैं काम से बाहर जा रही हूं इसके अलावा मेरा कोई ग़लत इरादा नहीं है

    अहान ने अभी भी प्रिया को नहीं छोड़ा

     मैं तुम्हारे पीछे नहीं तुम्हारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती हूं और इसके लिए मुझे मेहनत करनी होगी  क्या मैं जाऊं? प्लीज़ हबी 😍? 

    अहान के कानों में हबी शब्द शहद की तरह घुलता हुआ सीधा उसके दिल में उतर गया उसे पता ही नहीं चला कब उसने प्रिया का हाथ छोड़ दिया 

    प्रिया समझ गई काम बन गया अगर उसे पहले पता होता हबी शब्द इतना पॉवरफुल है तो लाइफ कितनी आसान हो जाती 

    चलो, प्रिया ने रागिनी से कहा रागिनी हैरानी से उन्हें देख रही थी रागिनी उन दोनों की बातें नहीं सुन पाई थी क्योंकि वो दोनों बहुत धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब होकर बातें कर रहे थे ऐसा क्या कहा प्रिया ने कि अहान बिना गुस्सा हुए उसे जाने दे रहा है? 

  • 4. Reborn my love - Chapter 4

    Words: 1133

    Estimated Reading Time: 7 min

    क्या अहान इतनी आसानी से प्रिया को जाने दे रहा है? पहले तो इनमें बहुत लड़ाई होती थी? 

    बाहर निकलकर रागिनी ने प्रिया से पूछा, आज अहान इतना अच्छा बीहेव क्यों कर रहा था?

    अहान तो हमेशा से ही अच्छा है, प्रिया ने मुस्कुराकर जवाब दिया

    तुम दोनों में कल लड़ाई नहीं हुई? 

    क्या तू चाहती है हमारी लड़ाई हो? 

    बिल्कुल नहीं मैं तेरी बेस्ट  फ्रेंड हूं मैं तो तेरे लिए अच्छा ही चाहूंगी, रागिनी सकपकाकर बोली उसे प्रिया कुछ बदली हुई सी लग रही थी लेकिन वो समझ नहीं पा रही थी ये बदलाव था क्या? रागिनी को अभी अहान और प्रिया की शादी का भी नहीं पता था क्योंकि उसकी नजर में तो उसने शादी के लिए जरूरी प्रिया के डोक्युमेंट जला दिए थे 



    जल्द ही वो दोनों सिंगिंग कोंटेस्ट के वेन्यू पर पहुंच गई इस कोंटेस्ट के दो रूल थे पहला सबको अपना चेहरा कवर करके इसमें पार्टीसिपेट करना है दूसरा गाना अपना लिखा हुआ होना चाहिए

    प्रिया ने भी अपना मास्क उतारकर दूसरा मास्क पहन लिया प्रिया अभी तक पोप्यूलर नहीं थी जबकि रागिनी काफी आगे थी 

    कुछ ही समय में शोर मचने लगा क्योंकि रोहित आ गया था वो बहुत पोप्यूलर सिंगर था दिखने में बहुत हैंडसम था आज उसने थ्री पीस सूट पहना था जिसमें वो बहुत स्टाइलिश लग रहा था 

    प्रिया का ध्यान भी उसपर गया रोहन हैंडसम था इसके साथ एक कारण था कि वो उसके सबसे कठिन समय में उसके साथ था इसलिए प्रिया उससे इतना प्यार करती थी लेकिन जब आज उसने रोहन को देखा उसे समझ आया वो कितनी अंधी थी रोहन उसके अहान के सामने कुछ भी नहीं है

    रागिनी ने प्रिया को रोहन की तरफ देखते देखा तो उसके होंठों पर तिरछी मुस्कान आ गई

    प्रिया चल बैकस्टेज में रोहन से मिल लेना

    रागिनी रोहन की कजिन थी जो बात बहुत लोग नहीं जानते थे

    नहीं अभी बहुत भीड़ है रात को मिल लूंगी , प्रिया ने कहा 

    रागिनी ने सोचा ये भी ठीक है रात को दोनों मिलेंगे अहान को पता चलेगा तो वो क्या सोचेगा? 

    सभी कंटेस्टेंट को स्टेज पर बुलाया गया उनके चेहरों पर मास्क थे साथ ही उनके असली नाम छिपाए गए थे 

    मुझे अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि अब इस मुकाबले में फायनल तीस कंटेस्टेंट बाकी है इन तीस में से सात सात कंटेस्टेंट के चार ग्रुप बनेंगे बाकी बचे दो कंटेस्टेंट आज के इलिमिनेशन राउंड में जाएंगे

    होस्ट के कहते ही सभी नर्वस हो गये 

    जो कंटेस्टेंट इलिमिनेशन राउंड में जाएंगे वो है लिटिल स्टोन एंड लिटिल ड्रीम 

    लिटिल ड्रीम बाकी कंटेस्टेंट में से अलग खड़ा हो गया वो एक लड़का था जिसका नाम था विनीत

    विनीत के परफोर्मेंस के बाद लिटिल स्टोन को बुलाया गया

    रागिनी ने प्रिया को कोहनी मारी, प्रिया अब तेरा नंबर है जा,,

    तब जाकर प्रिया को याद आया उसी का निकनेम इस शो में लिटिल स्टोन है 

    ऐसा नहीं था प्रिया टेलेंटड नहीं थी वो इस शो में सिर्फ रोहन की वजह से आई थी लेकिन अपना टेलेंट उसने जानबूझकर दबा रखा था कि कहीं अहान उससे अलग होने से मना ना करें उसका टेलेंट देखकर कहीं अहान को उससे प्यार ना हो जाए कितनी बेवकूफ थी वो प्यार का टेलेंट से क्या मतलब? अहान तो उसकी हर कमी के बावजूद उससे इतना ही प्यार करता है इस बार वो ये ग़लती नहीं दोहराएगी 

    यहीं अच्छा मौका है रोहन को लव लेटर देने का? तेरा प्यार देखकर वो तुझे शो से नहीं निकालेगा तू डर मत, रागिनी फुसफुसाई

    प्रिया ने मुस्कुराकर हां में सर हिला दिया और वो स्टेज पर आई 

    लिटिल स्टोन आप अपना गाना गाएंगी या हमारे जजिज को लिखकर देंगी? होस्ट ने पूछा 

    इस शो में दो ओप्शन थे या तो आप अपना गाना गाकर सुना सकते थे या जजिज को लिखकर दे सकते थे गाने को देखकर जज डिसाइड करेंगे कि वो कंटेस्टेंट को रखना चाहते हैं या नहीं

    मैं लिखकर दूंगी, प्रिया ने कहा

    ओके देन लिटिल स्टोन आप अपना सोंग जजिज को दे दीजिए

    प्रिया ने जाकर सभी जज को अपने लिखे हुए गाने की एक एक कॉपी दे दी

    जब प्रिया रोहन को पेपर दे रही थी रागिनी ने उसकी फोटो निकालकर अहान को भेज दी, अब आएगा मजा जब ये फोटो अहान देखेगा जब उसे पता चलेगा उसकी प्यारी प्रिया ने रोहन को लव लेटर दिया है



    अहान फिल्म सेट के बाहर ही अपनी कार में था फोन में कुछ देखकर अहान का चेहरा सर्द हो गया कार का टैम्प्रेचर भी ठंडा पड़ गया कि गौरव भी कांपने लगा,

    ये प्रिया कभी नहीं सुधर सकती कहकर गई थी सिर्फ काम के लिए जा रही हूं अब देखो फिर जाकर उस रोहन से चिपक गई, पता नहीं सर को और कितना सहना पड़ेगा



    वहीं स्टेज पर प्रिया का काम देखकर सभी जज हैरान थे, कुछ डिस्कशन के बाद दो जज ने ग्रीन लाइट दबाई और दो ने रेड लाइट

    रोहन के अलावा दूसरे जज का नाम शौर्य था जिन्होंने ग्रीन लाइट दी थी

    चारों जज एक कंटेस्टेंट को सलेक्ट कर सकते थे पर कंटेस्टेंट एक जज की टीम में ही जा सकता था,

    रोहन और शौर्य दोनों की तरफ से हां है तो लिटिल स्टोन आप किसकी टीम में जाना चाहती है?, होस्ट ने पूछा


    सबको पक्का यकीन था प्रिया रोहन को ही चुनेगी अबतक वो शो में रोहन की वजह से ही थी

    रोहन के फेन प्रिया से चिढ़ते थे कि वो रोहन के पीछे पड़ी रहती है

    लिटिल स्टोन मुझे यकीन है तुम सही फैसला लोगी, शौर्य ने मुस्कुराकर कहा वो प्रिया के टेलेंट से बहुत प्रभावित था


    मैं चुनती हूं,,, प्रिया आगे बढ़ी, सबको लगा प्रिया बेशर्मों की तरह रोहन को छूने का ये मौका नहीं छोड़ेगी

    रागिनी भी फोन का कैमरा ऑन करके तैयार थी प्रिया जैसे ही रोहन को गले लगाएगी वो ये फोटो अहान को भेज देगी फिर होगा धमाका

    प्रिया रोहन के सामने रूककर, सॉरी रोहन मैं मिस्टर शौर्य की टीम में जाना चाहूंगी

    कहकर वो शौर्य के सामने आ गई,

    सभी सकते में थे

    रागिनी के हाथ हवा में रह गए, रोहन भी हैरान था उसने अपनी नाक को टच किया

    सभी जज भी शॉक में थे बाकी दोनों जज भी प्रिया को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन प्रिया हमेशा रोहन को चुनकर उनको रिजेक्ट कर देती थी इसलिए उन्होंने पहले ही रेड लाइट दे दी अगर उन्हें पता होता प्रिया इस बार रोहन को नहीं चुनेगी तो वो भी प्रिया को सलेक्ट कर लेते आखिर प्रिया का टेलेंट देखकर वो सभी अचंभित थे



    कार में बैठे अहान ने जैसे ही प्रिया को रोहन के सामने जाते हुए देखा फोन उसके हाथ में टूट गया फोन का ग्लास उसके हाथ में धंस गया और खून बहने लगा

    गौरव उछलते हुए, सर मिस प्रिया रोहन की टीम में नहीं गयी

    अहान कुछ शांत हुआ लेकिन वो लव लेटर याद करके उसका दिल फिर ज्वालामुखी की तरह जलने लगा।

  • 5. Reborn my love - Chapter 5

    Words: 1126

    Estimated Reading Time: 7 min

    कैमरा ऑफ होते ही रागिनी प्रिया के पास आई, प्रिया तूने रोहन को लव लेटर दिया? और तूने रोहन की टीम क्यों नहीं चुनी?

    लेटर लाना मैं भूल गयी और तुझे पता है मैं कितनी वीक हूं रोहन की टीम में बहुत स्ट्रांग कंटेस्टेंट है और फिर तू भी तो है मैं तुझसे कैसे लड़ सकती हूं इसलिए मैंने शौर्य सर की टीम सलेक्ट की

    प्रिया की आंखें बहुत खूबसूरत थी जब उसने मासूमियत से अपनी पलकें झपकाईं रागिनी ने उसपर यकीन कर लिया फिर वो प्रिया को बैकस्टेज रोहन से मिलवाना चाहती थी लेकिन पता चला रोहन जरूरी काम से बाहर गया है इसलिए उसे अपना प्लेन फिलहाल रोकना पड़ा



    --


    रागिनी से छुटकारा पाकर प्रिया जल्दी से मेपल विला पहुंची विला में शांति छाई हुई थी, सिर्फ प्रिया के कदमों की आहट सुनाई दे रही थी

    ऊपर से गौरव नीचे आया, उसे देखकर प्रिया ने पूछा, मिस्टर गौरव

    गौरव ने प्रिया को देखकर गुस्से वाला फेस बनाया,

    अहान कहां है?

    ओह! तो आपको सर की परवाह अभी भी है?, गौरव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा

    वैसे तो प्रिया को गौरव के एटिट्यूड से कोई फर्क नहीं पड़ता था लेकिन क्योंकि गौरव अहान का खास आदमी था गौरव को अपनी लेडी बॉस की भी इज्जत करनी चाहिए

    मैं अहान की पत्नी हूं अगर मैं उसकी परवाह नहीं करूंगी तो कौन करेगा? और तुम अहान के असिस्टेंट हो तुम्हारा फर्ज है मुझे सही जानकारी देना

    गौरव प्रिया के इस रूप से चौंक गया पहले कभी उसने अहान पर अपना हक नहीं जताया था

    इंटरनेट पर खबर है कि आपने रोहन को लव लेटर दिया है इसलिए सर ने सुबह से कुछ नहीं खाया खुद को स्टडी रूम में बंद कर रखा है

    प्रिया ने अपना दिमाग दौड़ाया और उसे समझते देर न लगी ये करतूत किसकी थी? और कौन रागिनी

    प्रिया को चुप देखकर गौरव को लगा उसे कोई फर्क नहीं पड़ता उसे एक बार फिर गुस्सा आने लगा, उसने प्रिया को ताना मारा, सर ने आपके साथ कभी कुछ ग़लत किया है?

    प्रिया ने अपनी नजरें उठाईं और मुस्कुराते हुए कहा, नहीं

    प्रिया के दिल में अहान के साथ बिताए पल घूमने लगे जब वो उसे दूर भगाती रही लेकिन वो फिर भी उसकी मदद करता रहा

    प्रिया की आंखों में पछतावा देखकर गौरव फिर कुछ ना बोल सका

    मिस्टर गौरव मैं चाहती हूं आगे से अहान से जुड़ी हर जानकारी आप मुझे दे तभी तो मैं उन्हें हैप्पी रख पाऊंगी?

    प्रिया कहकर चली गई लेकिन गौरव अभी भी अपने कानों पर यकीन नहीं कर पा रहा था क्या ये वहीं जिद्दी अकड़ू प्रिया है जिसे अहान के मरने ज़ीने से कोई फर्क नहीं पड़ता था

    प्रिया ने स्टडी रूम का दरवाजा खटखटाया,

    गेट लॉस्ट!!!

    अंदर से अहान की गुस्से भरी आवाज आई

    मैं हूं.. प्रिया

    कुछ पल की शांति के बाद दरवाजा खुल गया, प्रिया ने देखा अहान की आंखें लाल थीं और बाल भी बिखरे हुए थे

    इससे पहले वो कुछ बोलती अहान ने उसे अंदर खींचकर दरवाजा बंद कर दिया प्रिया को दीवार से लगाकर वो उसे किस करने लगा, वो अपने भाव व्यक्त करना चाहता था कि वो कितने गुस्से में हैं, पहले वाली प्रिया होती तो अब तक घबरा गई होती या अहान से और नफरत करने लगती लेकिन ये प्रिया जानती थी ये अहान के इमोशन्स है

    जब अहान को लगा प्रिया सांस नहीं ले पा रही उसने प्रिया को छोड़ दिया प्रिया अभी भी लंबी लंबी सांसे ले रही थी

    अहान प्रिया का मासूम चेहरा देखकर पिघलना नहीं चाहता था वो बहुत गुस्सा था इसलिए वो पलट गया

    तुम मुझसे गुस्सा हो? क्या तुम्हें मेरा बाहर काम करना पसंद नहीं?

    क्या मैं चुपचाप तुम्हें खुद से दूर जाता देखता रहूं?, अहान गुस्से में पलटा

    प्रिया भी हल्के गुस्से वाली आवाज में, तुम्हें औरों की बातों पर भरोसा है, मुझपर नहीं? मैं तुम्हारी पत्नी हूं या कोई और?

    अहान की आंखें हैरानी से फ़ैल गई,

    तुम्हें लगता है मैंने रोहन को लव लेटर दिया? ये देखो,, प्रिया ने अपना फोन अहान को पकड़ा दिया

    फोन में विडियो थी जब वो जज को कंपोजिशन दे रही थी सभी एक जैसी कॉपी थी कोई भी लव लेटर नहीं था प्रिया ने विडियो बनाई क्योंकि उसे यकीन था ये जरूर काम आएगी

    अहान एकदम से शांत हो गया आंखों का गुस्सा पछतावे में बदल गया

    प्रिया अहान से गुस्सा नहीं थी क्योंकि वो जानती थी अहान का भरोसा जीतने के लिए उसे इंतजार करना होगा एक समय था जब अहान उसके इनकार के बावजूद उससे प्यार करता रहा उसका साथ देता रहा और आज उसकी बारी थी अपने रिश्ते को बचाने की अहान का खोया हुआ विश्वास वापस जीतने की

    तुमने खाना खाया? नहीं ना? चलो साथ में डिनर करते हैं,, कहते हुए प्रिया ने उसका हाथ पकड़ लिया अहान की आदत थी कि जब भी वो गुस्सा होता था खाना नहीं खाता था अपने आप को काम में झोंक देता था जिससे उसकी हेल्थ आगे जाकर बिगड़ गई थी प्रिया अब ऐसा कुछ नहीं होने देना चाहती थी लेकिन तभी वो चौंक गई जब अहान के हाथ से खून निकलता देखा, ओ मॉय गॉड ये चोट कैसे लगी..कितना खून निकल रहा है

    प्रिया ने खींचकर अहान को सोफे पर बैठाया और मेडिकल किट लाकर उसके बैंडेज करने लगी, इस दौरान अहान बिल्कुल खामोश होकर सिर्फ प्रिया को देखें जा रहा था उसकी खूबसूरत आंखों में अपने लिए फिक्र देखकर अहान बहुत खुश था ये चोट उसके हाथ में फोन चकनाचूर होने से लगी ये उसने प्रिया को नहीं बताया

    अहान ने बिना किसी सवाल जवाब के बैंडेज करवा ली ये देखकर प्रिया ने खुश होकर उसके हाथ पर किस कर लिया जिससे अहान की आंखें चमक उठी

    तभी श्यामू काका जो मेपल विला के हेड सर्वेंट थे वो कॉफी लेकर आए और इस सीन को देखकर चौंक गए

    काका डिनर लगवा दीजिए आज मैं अहान के साथ ही खाऊंगी मुझे बहुत तेज भूख लगी है

    श्यामू काका और भी हैरान रह गए क्या ये सच में प्रिया मेडम है? लेकिन काका खुश थे क्योंकि वो जानते थे अहान की खुशी सिर्फ प्रिया में थी वो सिर हिलाकर चले गए


    अहान के उल्टे हाथ में चोट लगी थी इसलिए वो सीधे हाथ से खुद ही खा रहा था प्रिया उसे सर्व जरूर कर रही थी उसकी नजरें अहान से हट ही नहीं रही थी वो पहली बार अहान के साथ खा रही थी उसने कभी नोटिस नहीं किया था अहान खाते हुए भी कितना चार्मिंग लगता है

    रोहन तो सिर्फ अपनी पब्लिक इमेज बनाए रखने के लिए जैंटलमैन की तरह बिहेव करता था अंदर से वो क्या है वो उससे अच्छा कौन जान सकता है? रोहन अहान के पैरों की धूल बराबर भी नहीं था प्रिया खुद को ही कोस रही थी उसके दिमाग में जरूर जंग लग गया था जो वो अहान को छोड़कर उस छछुंदर के पीछे भाग रही थी

  • 6. Reborn my love - Chapter 6

    Words: 1126

    Estimated Reading Time: 7 min

    अहान ने चेहरा ऊपर किया वो कबसे प्रिया की नजरें खुदपर महसूस कर रहा था,

    जब दोनों की नजरें मिली प्रिया शर्मा गई और सिर नीचा करके खाने लगी,

    अहान का दिल धड़क उठा अचानक जिंदगी बहुत खूबसूरत लगने लगी थी



    डिनर के बाद प्रिया अपने कमरे में जाने लगी कि उसके कदम रूक गए

    अहान से दूर रहने के लिए वो अहान के साथ एक कमरे में नहीं रहती थी और कल शादी की रात भी वो दोनों अलग कमरों में सोए थे लेकिन अब अगर इसी तरह चलता रहा तो अहान जरूर उससे नाराज़ हो जाएगा उन दोनों के बीच की दूरियां कभी खत्म नहीं होगी

    प्रिया ने अपनी शर्ट कसकर पकड़ ली, वो पिछले जन्म में भी कभी किसी के साथ नहीं सोई थी ना किसी लड़के के करीब आई थी, प्रिया अभी इसके लिए तैयार नहीं थी लेकिन अहान को अपने ऊपर भरोसा दिलाने के लिए उसने हिम्मत करी और अहान के रूम में ही चली गई

    प्रिया की हिचकिचाहट अहान ने देख ली, अभी जो उसका मूड अच्छा हुआ था वो फिर गुस्से में बदल गया आखिर में सब नाटक निकला वो उसके साथ खुश रहने का सिर्फ दिखावा कर रही है

    प्रिया ने अहान का गुस्सा नोटिस नहीं किया वो उसके बेडरूम में आ चुकी थी शॉवर लेकर प्रिया बेड पर बैठी अहान का इंतजार कर रही थी वो अहान से बात करना चाहती थी कि अभी उसे आगे बढ़ने के लिए समय चाहिए, प्रिया को पता नहीं चला कब उसे नींद आ गई

    अहान बेडरूम में आया वो प्रिया को अपने कमरे से निकालने आया था वो प्रिया से सच्चा प्यार करता था और उसे फोर्स नहीं करना चाहता था लेकिन जब उसने प्रिया को अपने बिस्तर पर चैन से सोते हुए देखा तो वो हैरान रह गया प्रिया को देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा था वो अनकंफर्टेबल थी या किसी मजबूरी में यहां आई है

    अहान बाथरूम में चला गया

    सुबह जब प्रिया उठी अहान वहां नहीं था, लेकिन बेड पर उसकी खुशबू थी मतलब वो यहां आया था, प्रिया हैरान थी कि रात उसे इतनी गहरी नींद आई जबसे वो रिबोर्न हुई थी उसे अहान के बिना सूकून नहीं मिलता था वहीं बुरे बुरे ख्याल आते थे प्रिया इसलिए भी हैरान थी कि अहान ने उसे छुआ तक नहीं और वो इतने अच्छे इंसान को कितना गलत समझती थी

    प्रिया तैयार होकर नीचे आई अहान नीचे भी नहीं था शायद ऑफिस चला गया था, प्रिया भी घर से निकल गई  आज हेड सर्वेंट ने उसे नहीं रोका इसका मतलब अब वो अपनी मर्जी से आ जा सकती है?

    बाहर निकलकर प्रिया को साहिल की वैन दिख गई साहिल सुप्रीम इंटरटेनमेंट का टॉप एजेंट था जिसने आजतक बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ को ग्रूम किया था

    प्रिया को देखते ही साहिल का हैंडसम चेहरा सिकुड़ गया

    साहिल ने अपना कीमती समय निकाल कर प्रिया को ग्रूम करने का जिम्मा उठाया सिर्फ और सिर्फ अहान के कहने पर क्योंकि अहान का उसपर एहसान था

    पहले तो साहिल बहुत खुश हुआ उसे उम्मीद थी जिसे अहान ने खुद इंट्रोड्यूस किया है वो सुपर टेलेंटड होगी लेकिन प्रिया ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया

    प्रिया ने कभी उसकी कोई बात नहीं सुनी बस पागलों की तरह रोहन के पीछे भागती रही साहिल को तो समझ नहीं आया अहान ने इस लड़की में देखा क्या था?

    साहिल के पास से गुजरते हुए प्रिया ने सिर झुकाकर अभिवादन किया और वैन में बैठ गई

    साहिल हैरान रह गया फिर कुछ सोचकर उसके होंठों पर व्यंग्यात्मक हंसी आ गई, कहीं ये लड़की ये तो नहीं सोच रही कि मुझे मक्खन लगाकर मैं इसकी मदद करूंगा? जो कल इसने लव लेटर देकर तमाशा किया है उसे सोल्व करने में? इडियट!!



    ---


    प्रिया शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गई बाकी के कंटेस्टेंट्स आलरेडी आ चुके थे प्रिया लेट थी और सभी समझ गए ऐसा क्यों था क्योंकि आज रोहन भी देर से आया था

    इस समय कैमरा ऑन नहीं था तो सभी ने मास्क उतार रखा था लेकिन प्रिया ने अभी भी मास्क लगा रखा था उसका चेहरा कभी किसी ने नहीं देखा था लेकिन प्रिया की आंखें इतनी खूबसूरत थी और उसका फिगर भी कमाल का था कि सबको यकीन था प्रिया बहुत खूबसूरत है वो शुक्रगुजार थे कि शूटिंग के समय सभी मास्क पहनते हैं नहीं तो प्रिया का चेहरा देखकर ही लोग उसे लाइव वोटिंग में जिता देते


    सभी को परफोर्म करना था तो सभी अपनी प्रैक्टिस में बिजी थे प्रिया भी अपना काम करने लगी,

    शौर्य उसके पास आया, प्रिया लिरिक्स तैयार है?

    हम्म लेकिन मैं एक ट्विस्ट लाना चाहती हूं, प्रिया मुस्कुराई

    शौर्य बहुत ध्यान से उसकी बात सुनने लगा उसे यकीन था प्रिया बहुत टेलेंटड सिंगर है

    वहीं उसकी टीम के बाकी कंटेस्टेंट प्रिया को खा जाने वाली नज़रों से देख रहे थे क्योंकि शौर्य उस जैसी वीक कंटेस्टेंट पर इतना ध्यान दें रहा था


    रागिनी कान लगाकर प्रिया की लिरिक्स सुनने की कोशिश कर रही थी लेकिन बहुत कोशिश के बावजूद उसे कुछ समझ नहीं आया

    आज रात सब वहां रूकने वाले थे प्रेक्टिस के लिए लेकिन प्रिया को अहान के साथ टाइम स्पेंड करना था इसलिए वो घर के लिए निकल गई उसे जाता देख रागिनी उसके पीछे-पीछे भागी, प्रिया सुन!

    प्रिया ने पलटकर रागिनी को देखा

    प्रिया तूने लिरिक्स तैयार कर ली? मुझे दिखा मैं तेरे लिए एक बार देख लेती हूं

    प्रिया ने अंदर ही अंदर आंखें घुमाई, और एक पेपर रागिनी को पकड़ा दिया, ये है कॉपी, मुझे प्रेक्टिस करनी है मैं घर जा रही हूं बाय

    प्रिया के जाते ही रागिनी लपककर लिरिक्स को पढ़ने लगी, वो एक इमोशनल सोंग था बेइंतहा प्यार और इंतजार भरा रागिनी को पक्का यकीन था ये गाना प्रिया ने रोहन के लिए लिखा है लेकिन अभी वो इसे अहान को नहीं भेजेगी जब प्रिया खुद स्टेज पर रोहन के लिए इसे गाएगी तब असली मजा आएगा




    अगले तीन दिन प्रिया और अहान के लिए शांति से बीत गए लेकिन गौरव को धुकधुकी लगी थी कि ये तूफान से पहले की शांति है

    शो का लाइव टेलीकास्ट होने वाला था प्रिया ने अबतक जो रोहन के लिए किया था वो चर्चा का विषय बना हुआ था जिससे रोहन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही थी साथ ही शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए लिटिल स्टोन यानी प्रिया के किस्से उछाले जा रहे थे रोहन के फेंस उसका खूब मजाक उड़ा रहे थे और हेट कमेंट्स कर रहे थे कि कैसे वो पागलों की तरह रोहन के पीछे पड़ी रहती है जबकि वो रोहन के लायक भी नहीं है

    गौरव को यकीन था प्रिया सुधरी नहीं है और ये मौका नहीं छोड़ेगी रोहन को प्रपोज करने का

    अहान को भी यही शक था और उसका मूड भी खराब था

    प्रिया सब समझ रही थी अहान उसकी लाइव परफॉमेंस देखना चाहता है यहीं से उनका रिश्ता या तो मजबूत होगा या बिखर जाएगा

  • 7. Reborn my love - Chapter 7

    Words: 1296

    Estimated Reading Time: 8 min

    आज शो का पहला लाइव वोटिंग प्रोग्राम होने वाला था, तीस कंटेस्टेंट को बारी बारी से अपना गाना स्टेज पर गाना था और लाइव वोटिंग के हिसाब से डिसाइड होगा वो आगे शो में जा पाएंगे या नहीं

    रागिनी की सिंगिंग अच्छी थी उसके फेंस भी थे जबकि प्रिया के फेंस तो नहीं लेकिन एंटी फेंस जरूर भरे पड़े थे जो इंतजार कर रहे थे कब प्रिया शो से बाहर फेंक दी जाए


    रागिनी का ग्यारहवां और प्रिया का बारहवां नंबर था वो दोनों बैकस्टेज में थे जबतक कि उनका नंबर नहीं आ जाता

    रोहन का मेकअप स्टाइलिस्ट उसे तैयार कर रहा था,

    आज तो पक्का कोई तुम्हें देखकर बेकाबू होने वाला है, स्टाइलिस्ट ने प्रिया को याद करके कहा

    रोहन के होंठों पर व्यंग्यात्मक मुस्कान आ गई, "इतने लोगों के बीच वो कुछ करने की हिम्मत नहीं करेगी"

    अब उसका प्रिया से कोई लेना-देना नहीं था ओबरोय फैमिली की बेटी के साथ उसका रिश्ता जुड़ा था और किस्मत से प्रिया नहीं निकिता उनकी असली बेटी निकली। अगर प्रिया इतनी चिपकू और उतावली ना होती तो शायद उसका मन इतनी जल्दी उससे ना भरता



    --

    मेपल विला के स्टडी रूम में आयांश की डेस्क पर फाइलों का पहाड़ था, वो बहुत ही सीरियसली काम में लगा हुआ था सामने हल्की आवाज में टीवी चल रहा था, जिसमें अल्टीमेट सिंगर सोंगराइटर का लाइव टेलीकास्ट चल रहा था कुछ परफोर्मेंस के बाद फायनली प्रिया का नाम अनाउंस हुआ, आयांश ने गौरव को देखा जिसने आवाज बढ़ा दी, उसके हाथ पैर कांप रहे थे बस प्रिया कुछ उल्टा-सीधा ना करें अगर आज उसने रोहन से प्यार का इजहार किया तो तूफ़ान आ जाएगा


    प्रिया उठी, रागिनी ने उसे बेस्ट फ्रेंड के नाते आल द बेस्ट का इशारा किया प्रिया स्टेज पर आ चुकी थी, आज उसने पिंक टॉप और वाइट स्कर्ट पहनी थी जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थी लेकिन हमेशा की तरह सिर्फ उसकी आंखें नजर आ रही थी


    सब तमाशा देखने के लिए तैयार थे रोहन भी प्रिया को ऐसे देख रहा था जैसे वो मनोरंजन का सामान हो, लेकिन चेहरे पर कोई भाव नहीं आने दिया अपनी इमेज बनाए रखने के लिए

    सोफ्ट म्यूजिक शुरू हुआ, अचानक एक हाई नोट प्ले हुआ, प्रिया ने अपनी स्कर्ट फाड़ दी, उसने ब्लैक जींस पहनी हुई थी, जब उसने गाना शुरू किया सब का मुंह खुला का खुला रह गया

    Get lost this hypocritical tenderness
    Get lost you idiot
    Get lost your fake love
    Get lost, get out of my life

    आमतौर पर जैसा प्रिया का स्टाइल था ये उससे बिल्कुल अलग तेज स्पीड वाला गाना था वो भी रोमेंटिक तो बिल्कुल नहीं था


    सब हैरान थे, शौर्य सबसे पहले हैरानी से बाहर निकला और तालियां बजाने लगा उसी के साथ बाकी के जज भी रोहन को छोड़कर तालियां बजाने लगे,

    रोहन बहुत मुश्किल से अपने चेहरे पर झूठी मुस्कान सजाए बैठा था, सब जानते थे प्रिया उसे पसंद करती हैं तो ये गेट लॉस्ट भी उसी के लिए है सबके सामने इस तरह की बेज्जती की उसने सपने में भी उम्मीद नहीं की थी,

    रोहन के फेंस भी प्रिया के लिए वोट करने लगे, जल्द ही प्रिया की रेंकिंग लास्ट से फिफ्टीन नंबर पर आ गई टॉप टेन में भी आ जाती अगर सभी निष्पक्ष होकर वोट करते

    गौरव की जान में जान आई, अहान भी रिलेक्स हो गया


    लाइव कमेंट्स चल रहे थे

    क्या लिटिल स्टोन ने ये गाना रोहन के लिए लिखा है?

    इंपोसिबल! वो तो रोहन के पीछे पागल है

    वैसे आज लिटिल स्टोन ने हमें सरप्राइज कर दिया




    ---


    रोहन गुस्से में भरकर बैकस्टेज आया, उसका असिस्टेंट उसे समझा रहा था, इट्स ओके रोहन वो सिर्फ एक गाना था

    रागिनी भी पीछे पीछे आई, हां रोहन बुरा मत मानो

    लीव मी अलोन!! रोहन दोनों पर चिल्लाया वो भी जानता था ये सिर्फ एक गाना था और प्रिया उसके लायक नहीं है

    सबको पता था प्रिया उसके पीछे पागल है और आज उसके लिए कोई प्यार भरा रोमेंटिक गाना गाएगी आज ये गेट लॉस्ट वाला गाना उसके चेहरे पर करारा तमाचा था

    वो प्रिया को अपनी जिंदगी से बाहर निकालकर फेंक सकता था लेकिन प्रिया को कोई हक नहीं उसकी सरे-आम बेज्जती करने का



    जब प्रिया बाहर आई, रागिनी गुस्से में बोली, प्रिया तूने सबके सामने रोहन की इंसल्ट क्यों की? तू तो उससे बहुत प्यार करती है ना?

    "किसने कहा ये गाना रोहन के लिए था?", प्रिया ने तिरछी मुस्कान दी, 'ये गेट लॉस्ट सिर्फ रोहन के लिए ही नहीं, ओबरोय फैमिली, और उन सबके लिए था जिन्होंने उसके साथ गलत किया था' उसने मन ही मन सोचा

    लेकिन रागिनी ने कुछ और ही समझ लिया, "मतलब ये अहान के लिए था? सही है वो इसी लायक है"

    रागिनी के चेहरे पर शैतानी मुस्कान आ गई उसने प्रिया को जल्दी से घर भेज दिया और अहान को मेसेज कर दिया

    प्रिया वेन में थी, साहिल ने तो लाइव शो देखा ही नहीं था वो बस प्रिया से छुटकारा चाहता था

    कुछ ही देर में प्रिया को गौरव का मेसेज आया,

    सर बहुत गुस्से में है उन्होंने टेलिविजन उठाकर फेंक दिया

    प्रिया की आंखें छोटी हो गई अब अहान को क्या हुआ उसे तो खुश होना चाहिए? फिर उसके दिमाग की बत्ती जली वो तो भूल ही गई रागिनी,,उसी ने फिर आग लगाई होगी

    प्रिया ने डिसाइड किया अब समय आ चुका है कुछ एक्टिंग करने का नहीं तो अहान हर बार ऐसे ही उसपर शक करता रहेगा


    मेपल विला के सामने खड़ी होकर प्रिया ने एक गहरी सांस ली और अंदर बढ़ गई,

    गौरव लिविंग रूम में ही उसका इंतजार कर रहा था, प्रिया ने कहा था अहान की हर खबर उसे देने के लिए और गौरव खुद भी इस बात को जानता था प्रिया ही अहान को संभाल सकती है

    प्रिया को अंदर आता देख गौरव उठ खड़ा हुआ इससे पहले कि वो कुछ बोलता प्रिया ने एक बेशकीमती फ्लोवर वेस उठाकर फेंक दिया, दूर दूर तक कांच फैल गया

    गौरव का मुंह खुला का खुला रह गया

    मिस प्रिया... , गौरव बोलना चाह रहा था लेकिन वो खुद ही सदमे में था

    प्रिया कीमती सामान उठा उठाकर फेंकने लगी जब वो थक गई उसने गौरव का कॉलर पकड़कर उसे झंकझोर डाला, क्यों?.. क्यों तुमने मेरे हबी को झूठ बोला? मैंने गेट लॉस्ट रोहन के लिए गाया था.. यहां तक उसके फेंस भी ये जानते हैं लेकिन तुमने अहान को क्या कहा कि मैं उसे गेट लॉस्ट बोल रही हूं? क्यों..बोलो क्यों??

    प्रिया को रोता हुआ देखकर गौरव को चक्कर ही आ गए, "मेडम मैंने कुछ नहीं कहा.."

    "कोई मुझपर भरोसा नहीं करता,,रोहन के फेंस मुझे गालियां देते हैं तुम भी मुझे ग़लत समझते हो.." प्रिया इतनी मासूम लग रही थी कि किसी को भी उसपर दया आ जाए

    उसी समय अहान वहां आया, प्रिया तुरंत उसकी बाहों में समा गयी और सिसकने लगी, "अहान..."

    गौरव घबराकर, "बॉस मैंने कुछ नहीं कहा सच में"

    "प्रिया कह रही है तुमने कहा मतलब तुमने कहा" अहान गहरी आवाज़ में बोला उसकी कसी हुई मुठ्ठियां खुल गई और उसने अपने हाथ प्रिया की कमर पर लपेट लिए

    गौरव जानता था प्रिया के सामने उसके बॉस खुद की भी नहीं सुनेंगे इसलिए वो चुप हो गया

    प्रिया ने अपनी आंसुओं से भरी खूबसूरत आंखें उठाई, "अहान तुम्हें तो मुझपर भरोसा है ना?"

    हां

    "तो बताओ वो गाना मैंने किसके लिए गाया था?" प्रिया की आंखों में आंसू देखकर अहान बहुत गिल्टी फील कर रहा था उसे अपनी प्रिया पर शक नहीं करना चाहिए था

    अहान को चुप देखकर प्रिया उसे धक्का देने लगी, तुम भी मुझपर भरोसा नहीं करते ना?

    अहान वापस उसे अपने सीने से लगाकर, "तुमने गाना रोहन के लिए गाया था" पहली बार रोहन का नाम लेते हुए अहान को नफरत महसूस नहीं हुई

    प्रिया मुस्कुराई यहीं तो चाहिए था अहान को खुद अपनी ग़लती का एहसास होना जरूरी था जिससे वो फिर से किसी की बातों में आकर उसपर शक ना करें।

  • 8. Reborn my love - Chapter 8

    Words: 1222

    Estimated Reading Time: 8 min

    प्रिया मुस्कुराई यहीं तो वो चाहती थी अहान को खुद एहसास हो उसे किसपर यकीन करना है और किसपर नहीं

    प्रिया ने गौरव की तरफ मुंह किया, "देखा तुमने? खबरदार जो आगे से अहान को मेरे बारे में उल्टा-सीधा कहा तो?"

    गौरव आंखें फाड़े उसे देखने लगा

    जैसे ही अहान ने उसकी तरफ देखा, गौरव ने रोबोट की तरह बोलना शुरू कर दिया, "मैं आगे से कुछ नहीं कहूंगा, आप दोनों परफेक्ट कपल हो यहां तक कि आप दोनों का गुस्सा भी एक जैसा है आप हमेशा साथ रहे खुश रहे"

    अहान खुश हो गया उसे नहीं पता था कैसे वो प्रिया को अपने प्यार और भरोसे का यकीन दिलवाए उसकी पकड़ प्रिया पर कस गई उसे डर था कहीं प्रिया फिर उससे गुस्सा होकर दूर ना चली जाए

    इस महीने की तुम्हारी सैलेरी कैंसिल, अहान ने गौरव को सजा सुनाई

    गौरव की सूरत रोने जैसी हो गई

    "अहान क्यों ना तुम गौरव को तीन ग्लास जूस बनाने की सजा दो? देखो वो पहले ही कितना सॉरी है?" प्रिया ने बीच बचाव किया आखिर गौरव को उसकी वजह से ही सुनना पड़ा

    इससे पहले अहान हां कहता गौरव तुरंत किचन की तरफ लपका, "मैं लाता हूं जूस"

    प्रिया ने फर्श पर बिखरा कीमती सामान देखा तो वो अफसोस से बोली, "सॉरी अहान मैंने कितना नुक्सान कर दिया?"

    "इट्स ओके तुम जितना चाहे उतना सामान फेंककर अपना गुस्सा निकाल सकती हो" अहान ने प्रिया को प्यार से देखकर कहा

    लेकिन प्रिया को अभी भी पैसों के नुकसान का दुख हो रहा था मेपल विला में हर एक सामान बेशकीमती था उसने कितना नुक्सान कर दिया? लेकिन ये सब भी जरूरी था नहीं तो इस भूखे शेर को मनाना इतना आसान थोड़ी ही होता?


    गौरव प्रिया के पास जूस लेकर आया, प्रिया ने एक ग्लास उसे भी पकड़ा दिया, "मैं इतना सारा अकेले नहीं पी पाऊंगी"

    प्रिया ने जब देखा अहान का ध्यान अपने फोन में है उसने हल्की आवाज में गौरव से कहा, "सॉरी, मेरी वजह से तुम्हें डांट पड़ गई लेकिन तुम्हें अपनी सैलेरी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मैं जब तक हूं तुम्हारी सैलेरी सही सलामत है"

    गौरव की आंखों में ख़ुशी के आंसू ही आ गए ये मिस प्रिया इतनी भी बुरी नहीं है



    अहान और प्रिया हाथ पकड़े ऊपर अपने रूम में जा रहे थे जब अहान की नजर प्रिया के पैरों से निकलते खून पर गयी अहान ने तुरंत प्रिया को प्रिंसेस स्टाइल में उठा लिया, प्रिया की चींख निकल गई, "अहान?" ओ नो मैं अभी हमारे रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हूं

    जब अहान ने उसे बेड पर बिठाया और दवाई का डिब्बा लेकर आया तब जाकर प्रिया की तेज धड़कनें शांत हुई उसने गलत समझ लिया था

    जब प्रिया ने देखा अहान अपने हाथों से उसके पैरों में पट्टी करने वाला है उसने शर्माकर अपने पैर पीछे खींच लिए, "रहने दो हल्की सी खरोंच है ऐसे ही ठीक हो जाएगी"

    अहान ने उसे आंखें दिखाई और उसके नाज़ुक गोरे पैर पकड़कर एल्कोहल से साफ करने लगा एल्कोहल जख्म पर लगते ही प्रिया की चींख निकल गई,

    अहान ने फिर उसे गुस्से में देखा अहान प्रिया को कांच की गुड़िया की तरह ट्रीट कर रहा था लेकिन उसकी आंखों में गुस्सा था क्योंकि प्रिया ने खुद को चोट पहुंचाई और प्रिया पर एक भी खरोंच उसे बर्दाश्त नहीं थी,

    प्रिया सहमते हुए, "मैं आगे से कभी चीजें नहीं फेंकूंगी प्रोमिस, चोट मुझे लगती है लेकिन दर्द हम दोनों को होता है"

    अहान के हाथ रूक गए वो समझ गया प्रिया उसे भी कह रही है कि वो भी गुस्से में खुद को नुक्सान ना पहुंचाए लेकिन अहान गुस्सा नहीं हुआ बल्कि वो खुश था कि उसकी प्रिया भी उसकी परवाह करने लगी है

    बैंडेज होने के बाद प्रिया खड़ी हो गई, "मैं नहाने जा रही हूं"

    प्रिया बाथरूम में चली गई अहान ने अपना फोन निकालकर रागिनी का नंबर ब्लॉक कर दिया वो प्रिया की खबर रखना चाहता था लेकिन इस तरह नहीं



    ---



    अगले एपिसोड के लिए तीस कंटेस्टेंट्स को स्लिप निकालनी थी और जो नंबर आया उसी के साथ पेयर बनाना था, मतलब आज सभी को जोड़ियों में गाना था,

    जैसे ही प्रिया की बारी आई सब ऐसे पीछे हट गए जैसे उसमें कांटे लगे हैं कोई भी उसके साथ टीम नहीं बनाना चाहता था सब मन ही मन प्रार्थना कर रहे थे कि उनका नंबर प्रिया के हाथ में ना जाए


    प्रिया ने पर्ची खोली उसके हाथ में नंबर टू था,


    मेरा नंबर तीन है, बच गया

    मेरा एक है मैं भी बच गया

    सबने अपना नंबर देखकर राहत की सांस ली,

    "लिटिल फ्लेग तुम्हारे पास कौनसा नंबर है?" एक लड़के ने महक से कहा, महक बहुत टेलेंटड और पोप्यूलर सिंगर थी अपने हाथ में नंबर टू देखकर उसका मुंह लटक गया लेकिन सबके सामने वो प्रिया को कुछ कह भी नहीं सकती थी

    "लिटिल फ्लेग क्यों ना हम दोनों टीम अप कर लें?" सेम बोला वो पहले बहुत खुश हुआ कि उसका नंबर चार है और उसे प्रिया के साथ टीम अप नहीं करना होगा लेकिन जब उसने अपने पार्टनर को देखा उसका मुंह बन गया क्योंकि वो भी प्रिया से कम नहीं थी

    महक को भला इससे क्या दिक्कत होती उसने प्रिया की तरफ देखा, "मैं तैयार हूं अगर प्रिया हां कहे तो?"

    "मुझे कोई प्रोब्लम नहीं है" प्रिया ने कंधे उचका दिए

    महक और सेम जल्दी से चले गए

    सबकी जोड़ियां बन चुकी थी बाकी रह गयी थी प्रिया और सेम की पार्टनर बुलबुल जो घबराई हुई सी एक तरफ खड़ी थी

    प्रिया ने बुलबुल की तरफ देखा, बुलबुल बहुत टेलेंटड सिंगर थी लेकिन उसमें आत्मविश्वास की बहुत ज्यादा कमी होने के कारण वो सबसे पीछे रह जाती थी उसपर भी वो इंट्रोवर्ट थी

    "हमें साथ काम करना होगा" प्रिया बुलबुल के पास आई,

    "तुम्हें डर नहीं लग रहा मेरी वजह से तुम भी पीछे रह जाओगी?" बुलबुल घबराकर अपनी उंगलियां घुमा रही थी

    "और कोई रास्ता है क्या?" प्रिया ने मुस्कुराकर कहा




    सेम की नजर प्रिया पर ही थी प्रिया बहुत खूबसूरत थी और वो उसके साथ पेयर भी बना लेता अगर एलिमिनेशन का डर ना होता वो एक लड़की के चक्कर में अपना करियर दांव पर नहीं लगाने वाला था

    "ये तो पक्का है हम लास्ट नहीं आएंगे" एक लड़के ने प्रिया और बुलबुल की तरफ देखकर कहा

    बाकी भी यहीं सोचकर खुश हो रहे थे


    उनकी बातें सुनकर बुलबुल की घबराहट और बढ़ गई, प्रिया ने उसका हाथ पकड़ लिया, "डोंट वरी किसी पर ध्यान मत दो सब अच्छा होगा"

    पता नहीं प्रिया में ऐसा क्या था कि बुलबुल शांत हो गई

    प्रिया मुस्कुराई पिछले जन्म में जब वो अकेली थी तब एकबार अंजान होते हुए भी बुलबुल ने उसकी मदद की थी ये एहसान वो कभी नहीं भूल सकती




    रागिनी प्रिया के पास आई, "प्रिया तू ठीक है ना?"

    आजकल रागिनी मेपल विला जा नहीं पा रही थी उसने उस दिन अहान को मेसेज करके आग तो खूब लगाई थी, और उसे यकीन था प्रिया और अहान में खूब लड़ाई हुई होगी

    उसने फिर अहान को मेसेज किए लेकिन उसे पता चला अहान ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है रागिनी बहुत इरिटेट फील कर रही थी

    "हां मैं तो ठीक ही हूं" प्रिया ने अपने गाल पर उंगली घुमाई

    रागिनी ने ये समझ लिया कि जरूर अहान ने प्रिया पर हाथ उठाया होगा अब वो दिन दूर नहीं जब अहान प्रिया को अपने घर और जिंदगी दोनों से बाहर निकाल फेंकेगा

  • 9. Reborn my love - Chapter 9

    Words: 1179

    Estimated Reading Time: 8 min

    रागिनी ने ये समझ लिया कि जरूर अहान ने प्रिया पर हाथ उठाया होगा अब वो दिन दूर नहीं जब अहान प्रिया को अपने घर और जिंदगी दोनों से बाहर निकाल फेंकेगा

    अब उसे कॉम्पिटिशन में ध्यान देना चाहिए वो जब पोप्यूलर हो जाएगी तो अहान का ध्यान उसकी तरफ खुद खिंच जाएगा

    "प्रिया तू मुझे सोंग लिखकर देने वाली थी ना? कहां है?" रागिनी उतावली होकर बोली

    वो अच्छी सिंगर जरूर थी लेकिन सोंगराइटर नहीं थी उससे एक भी गाना नहीं लिखा जाता था प्रिया उसे गाने लिखकर देती थी इसलिए वो शो में इतनी पोप्यूलर बनी हुई थी

    जबसे प्रिया का रिबोर्न हुआ था वो रागिनी के लिए कोई गाना नहीं लिखना चाहती थी लेकिन जब उसने याद किया कैसे रागिनी ने उसी के लिखे गानो का एहसान उसे झूठे प्लेगेरिज्म के केस में फंसाकर उतारा था जिससे उसकी कितनी बदनामी हुई थी प्रिया के दिल में नफरत का सैलाब उमड़ पड़ा वो इतनी आसानी से रागिनी को जाने नहीं दे सकती थी अगर उसने गाना लिखकर नहीं भी दिया तो हो सकता है रागिनी किसी और को बकरा बना दे रागिनी का जड़ से खात्मा करने के लिए कुछ और सोचना होगा


    प्रिया मुस्कुराई, "अभी सैंड कर दूं?"

    "नहीं तू मुझे प्रिंट करके आज रात दे देना मैं तुझे रोहन से भी मिलवा दूंगी"

    रागिनी बहुत चालाक थी वो कभी सबूत पीछे नहीं छोड़ती थी कभी भी सोफ्ट कॉपी में गाना नहीं लेती थी जिससे आगे चलकर उसके लिए मुसीबत ना खड़ी हो जाए

    "ओके" प्रिया ने हां कर दिया

    रोहन का नाम सुनते ही कैसे प्रिया तुरंत मिलने को तैयार हो गई ये देखकर रागिनी के चेहरे पर शैतानी मुस्कान छा गई

    ये पागल यूंही रोहन के सपने देखती रहेगी और मैं इसका इस्तेमाल करके इसका सबकुछ छीन लूंगी, इसका टेलेंट और अहान भी


    ----


    रात का समय

    रोहन स्टूडियो के बाहर प्रिया का इंतजार कर रहा था, रागिनी ने उसे बताया था प्रिया उस दिन के लिए उससे माफी मांगना चाहती है

    रोहन अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर यहां आया था क्योंकि प्रिया के मुंह से माफी सुनकर उसका इगो सेटिस्फाई हो जाता जबसे प्रिया ने वो लेट लॉस्ट वाला गाना गाया था तबसे शो की पोप्यूलेरिटी बढ़ गई थी और वो मजाक बनकर रह गया था

    आज वो पूरी प्लानिंग करके आया था प्रिया जब उससे माफी मांगेगी वो सब उसका असिस्टेंट चोरी छिपे रिकॉर्ड कर लेगा और सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा सबको यकीन हो जाएगा प्रिया आज भी नहीं बदली और आज भी उसकी दीवानी है




    रोहन जिस प्रिया का इंतजार कर रहा था वो फिलहाल मेपल विला के लिविंग रूम में कॉफी इंज्वॉय कर रही थी,

    अहान घर आया उसके पीछे गौरव भी था, अहान की नजर जैसे ही प्रिया पर गयी वो फ्रीज हो गया,

    प्रिया ने पिंक कार्टून नाइट सूट पहना था जिसमें वो बहुत ज्यादा क्यूट और प्यारी लग रही थी, प्रिया ने कुछ ना करके भी अहान की धड़कनें बढ़ा दी थी, अहान वापस बाहर की तरफ मुड़ गया

    गौरव कंफ्यूज था और प्रिया भी जिसने अभी अभी अहान को अंदर आते देखा था, अहान मुझे देखकर बाहर क्यों निकल गया?

    अहान ने ठंडी हवा में गहरी सांस लेकर खुद को शांत किया और वापस अंदर की तरफ मुड़ा, गौरव भी उसके पीछे आने लगा,

    "तुम जा सकते हो"

    "लेकिन बॉस आपने तो कहा था आपको काम करना है?"

    "अब नहीं करना"

    "ओके बॉस गुडनाईट" गौरव चला गया


    अहान अंदर आया


    "तुम आ गए मैं कबसे तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी" प्रिया ने मुस्कुराकर अहान को पानी का ग्लास दिया

    अहान यकीन नहीं कर पा रहा था ये सच है उसकी प्रिया सच में उसका इंतजार कर रही है

    अहान ने पानी ले लिया, "आगे से घर जल्दी आऊंगा"


    प्रिया ने अपना सिर अहान के कंधे पर रख लिया, अहान ने बड़े प्यार से प्रिया के चेहरे पर बिखरी लटों को कान के पीछे कर दिया जिससे प्रिया के गाल शर्म से लाल हो गये





    दूसरी तरफ रोहन इंतजार कर करके थक गया लेकिन प्रिया का कुछ अता पता नहीं था, अब वो खुद प्रिया को कॉल करके अपनी इमेज नहीं गिराना चाहता था इसलिए अपनी एजेंट से रागिनी को फोन करके बुलवाया


    रागिनी पास में ही थी उसे प्रिया से लिरिक्स जो लेनी थी वो इंतजार कर रही थी पहले प्रिया रोहन से माफी मांग लें तब वो जाएगी

    रोहन के एजेंट का फोन आते ही वो दौड़ते हुए रोहन के पास आई और अविश्वास से बोली "ऐसा कैसे हो सकता है? प्रिया अभी तक नहीं आई?"

    वैसे तो प्रिया खुद रोहन का इंतजार करती थी और आज सामने से मौका मिलने पर भी नहीं आई रागिनी को तो कुछ समझ नहीं आ रहा था

    उसने प्रिया को तुरंत फोन किया तो प्रिया ने फोन नहीं उठाया मैसेज किया तो मैसेज का जवाब नहीं दिया

    रोहन प्रिया के ना आने से खुद की बेज्जती महसूस कर रहा था वो रागिनी पर गुस्सा होकर बोला "प्रिया आने भी वाली थी या अपने मन से कुछ भी बोलती हो?"

    "तुम्हें लगता है मैं तुम्हारा यूज करना चाहती हूं?" रागिनी आंखें बड़ी करके बोली

    तभी लाइट फ़्लैश हुई, रागिनी और रोहन ने अपना अपना चेहरा ढक लिया रोहन की एजेंट भागती हुई आई, "लेट्स गो यहां पेपराजी है"

    रोहन ने गुस्से में रागिनी को घूरा और मास्क पहनकर लंबें कदमों से अपनी वेन की तरफ बढ़ गया

    "रोहन मैंने कुछ नहीं किया सच में.." रागिनी चिल्लाई लेकिन रोहन जा चुका था वो बहुत इरिटेट फील कर रहा था उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी रागिनी अपनी पोप्यूलेरिटी बढ़ाने के लिए इस तरह उसका इस्तेमाल करेगी

    वेन में आने के बाद उसकी एजेंट सीरियस होकर बोली, "रोहन तुम्हें रागिनी से दूर रहना चाहिए तुम आलरेडी उसकी बहुत मदद कर चुके हो इसके इरादे ठीक नहीं है"


    रोहन शो के बाद रागिनी को अपनी टेलेंट एजेंसी में साइन करवाना चाहता था लेकिन अब लगता है उसे रागिनी से दूर ही रहना चाहिए



    रागिनी रोहन से ज्यादा परेशान थी उसे ही पता था उसने किसी रिपोर्टर को नहीं बुलाया था क्योंकि वो जानती थी रोहन खुद प्रिया की रिकॉर्डिंग वायरल कर देगा और फिर अहान भी ये खबर देखकर बौखला जाएगा कैसे उसकी प्रिया रोहन के सामने गिड़गिड़ा रही है लेकिन अब रोहन उसपर यकीन नहीं कर रहा था

    रागिनी को समझ नहीं आ रहा था सबकुछ उल्टा कैसे हो गया? कहीं प्रिया ने तो?? नहीं वो इतनी दूर की नही सोच सकती

    रागिनी जब अपने होस्टल पहुंची उसे शो की तरफ से फोन आया, "रागिनी रोहन के साथ तुम्हारी परफोर्मेंस कैंसिल हो गई है अब तुम्हारी जगह मधु रोहन के साथ परफॉर्म करेगी"

    "क्या? लेकिन क्यों?? लकी ड्रा में तो मेरा नंबर आया था?" रागिनी चिल्लाई, लकी ड्रा में इंस्ट्रक्टर्स का भी नाम था, कुछ लकी कंटेस्टेंट्स को उनके साथ डुओ परफोर्मेंस का मौका मिला था रागिनी भी उसमें से एक थी,

    "वो सब मुझे नहीं पता अब यहीं फायनल डिसीजन है" कहकर दूसरी तरफ से फोन काट दिया गया

    रागिनी गुस्से में पैर पटकने लगी, "ये सब उस प्रिया की वजह से हो रहा है मैं छोड़ूंगी नहीं इसे"

    रागिनी समझ गई थी रोहन अब आगे से उसकी कोई मदद नहीं करेगा उसे ही कुछ सोचना होगा।

  • 10. Reborn my love - Chapter 10

    Words: 1339

    Estimated Reading Time: 9 min

    जहां रागिनी गुस्से में तमतमा रही थी, प्रिया अहान के साथ डिनर कर रही थी

    पिछले जन्म में रागिनी अपनी चाल में कामयाब हो गई थी उसने पिछले जन्म में गेट लॉस्ट तो नहीं गाया था जो वो रोहन से माफी मांगने जाती लेकिन आज की रात ही वो रोहन से अपने प्यार का इजहार करने गई थी तब उसकी पिक्चर्स अगले दिन वायरल हो गई थी

    अहान ने प्रिया की तरफ देखा तो प्रिया मुस्कुराई, "अहान मुझे लगता है जब भी हम दोनों को समय मिले हमें साथ में डिनर करना चाहिए"

    एक पल को अहान सरप्राइज हो गया फिर सिर हिलाकर हल्का सा हम्म कर दिया लेकिन वो ही जानता था वो कितना खुश था

    अहान को बाइपोलर डिसओडर की घातक बीमारी थी वो कभी बहुत डिप्रेशन में चला जाता था और कभी हद से ज्यादा पागल हो जाता था डॉक्टर्स भी उसका इलाज नहीं कर पाए थे

    अहान पहले से ही इतनी तकलीफ़ में था फिर भी इतनी बड़ी कंपनी अकेले संभालना फिर उसके नखरे सहना इसी कारण वो अपने खाने पर ध्यान नहीं देता था

    प्रिया ने डिसाइड किया वो अबसे अहान के खाने पीने का उसकी सेहत का पूरा ध्यान रखेगी पिछले जन्म की तरह अहान को अपनी मौत की तरफ नहीं जाने देगी




    ---



    आज प्रिया को ओबरोय फैमिली से कॉल आया उसके दादु हॉस्पिटल में थे और उसे बहुत याद कर रहे थे प्रिया तुरंत हॉस्पिटल के लिए निकल गयी अहान ने उसे पूरी आजादी दे रखी थी बस वो रोहन से ना मिले

    जब प्रिया का जन्म हुआ उसके मां बाप हमेशा अपने अपने काम में बिजी रहते थे ऐसे में उसका ध्यान दादु ही रखा करते थे यहीं कारण था जब निकिता ओबरोय फैमिली में आई उसके मां बाप को जरा भी समय नहीं लगा निकिता को अपनाने में जबसे दादु की आंखों की रोशनी चली गई प्रिया की जिंदगी ओबरोय मेंशन में और मुश्किल हो गई थी

    सीटी हॉस्पिटल में,



    आंखों की रोशनी जाने से दादु बहुत चिड़चिड़े हो गये थे वो सबको डांट देते थे और प्रिया से मिलने की जिद्द लेकर बैठे थे

    "ये प्रिया अभी तक आई क्यों नहीं?" रजनी बोली ये थी मिसेज ओबरोय प्रिया की मॉम लेकिन अब निकिता की

    "मैंने फोन कर दिया है रास्ते में ही होगी" निकिता ने मीठी आवाज में कहा

    "वैसे तो जब देखो यहां वहां फुदकती रहती है लेकिन जब दादु के देखने की बारी आती है तो इतनी देर कर रही है" रजनी गुस्से में बोली अभी अभी दादु ने उसे डांट दिया था जिससे वो गुस्से में फूली हुई थी

    "रोहन जिस कॉम्पिटिशन को जज कर रहा है प्रिया ने भी उसमें पार्टिसिपेट किया है उसके पास समय नहीं होगा" निकिता ने कहा

    "तुम बहुत सीधी हो तुम्हें पता है ना प्रिया कॉम्पिटिशन में क्यों है? रोहन की वजह से तुम्हें रोहन पर नजर रखनी चाहिए"

    "मुझे रोहन पर पूरा भरोसा है वो मुझे धोखा नहीं देगा" निकिता ने एक तरफ प्रिया को ग़लत साबित कर दिया वहीं दूसरी ओर अच्छे होने का नाटक भी करने लगी

    रजनी ने सहमति जताई उसे निकिता से बहुत लगाव था निकिता देखने में भी उसपर गई थी इतने साल दूर रहकर भी निकिता में उसकी छवि दिखाई देती थी जो कभी प्रिया के साथ महसूस नहीं हुआ था

    प्रिया इतने सालों उनके परिवार में रहकर भी बुद्धु ही रही जबकि निकिता ने आते ही सबको अपनी काबीलियत दिखा दी


    इतने में ही प्रिया आते दिखी उसने लाइट ब्लू लूज टॉप और वाइट जेगिंग्स पहनी थी उसके बाल रेशमी लंबे थे जो उसकी कमर पर लहरा रहे थे, उसकी खूबसूरत आंखें किसी को भी सम्मोहित कर सकती थी लेकिन उसका चेहरा मास्क से ढका हुआ था फिर भी लोग उसे मुड़ मुड़कर देख रहे थे

    निकिता क्योंकि जानती थी प्रिया की खूबसूरती तबाह हो चुकी है उसे प्रिया के खूबसूरत लुक्स को देखकर खतरा महसूस नहीं हुआ

    रजनी टेढ़ा सा मुंह बनाकर प्रिया के झुककर मिलने का इंतजार कर रही थी कि प्रिया बिना उन्हें देखे सीधे वार्ड में घुस गई

    रजनी का खून खौल उठा, "बत्तमीज लड़की इसे तो मुझे पहले ही घर से बाहर फेंक देना चाहिए था"




    प्रिया वार्ड में आई तो देखा नर्स दादु को दवाईयां खिलाने की मशक्कत में लगी थी और दादू खा नहीं रहे थे

    "मुझे दो मैं खिला दूंगी"

    नर्स प्रिया को देखकर मंत्रमुग्ध हो गयी और उसके हाथ में दवाई दे दी

    "प्रिया तुम आ गई?" दादु के गुस्से में भरे चेहरे पर एकदम से चमक आ गई

    "जी दादू" प्रिया उनके बेड के पास चेयर पर बैठ गई

    दादु ने मुंह फुला लिया "फुर्सत मिल गई अपने दादु को देखने की?"

    प्रिया को हंसी आ गई जिसे उसने रोक लिया, "सॉरी दादू लीजिए पहले अपनी दवाई खाइये"


    दादु जन्म से ही अंधे नहीं थे कुछ समय पहले से उन्हें धुंधला दिखने लगा फिर पुरी तरह से आंखों की रोशनी चली गई उनके जैसे प्राउड इंसान के लिए ये बहुत बड़ा सदमा था उन्हें बाथरूम जाने के लिए भी मदद लेनी होती थी जिस कारण वो बहुत चिड़चिड़े रहने लगे थे और हर छोटी छोटी बात पर उन्हें गुस्सा आ जाता था

    ओबरोय फैमिली ने उनके लिए मंहगे से मंहगे डॉक्टर्स और नर्स रखी लेकिन परिवार में से कभी कभी ही कोई मिलने आता था



    दादू ने प्रिया के हाथों से दवाई खा ली, "तुम्हारे और रोहन के बीच सब ठीक चल रहा है?" उन्होंने पूछा जबसे उनकी रोशनी गयी थी उन्हें सबकी कम ही खबर रहती थी

    "हमारा ब्रेकअप बहुत पहले ही हो चुका है" प्रिया ने भावशून्य आवाज में कहा

    "गुड वो सही लड़का नहीं है" दादू ने कहा इसके बाद दोनों बातें करते रहे फिर प्रिया ने आईड्रोप निकालकर दादू की आंखों में डाल दी ये आइड्रोप वो खुद अपने साथ लाई थी

    अगर कोई और होता तो दादू दस सवाल पूछते कौन सी दवाई है? एक्सपायरी डेट कबकी है? इसके साइड-इफेक्ट क्या है? लेकिन प्रिया पर उन्हें पूरा यकीन था


    दादू की आंखों में आईड्रोप डालने के बाद प्रिया ने नर्स को दे दी और सिर्फ यही ड्रोप दादू की आंखों में रोज डालने को कहा इसके अलावा कोई भी ड्रोप्स नहीं, नर्स ने हां कर दिया

    प्रिया को दादू की बेजान आंखों को देखकर बहुत तकलीफ़ हो रही थी लेकिन जल्द सबकुछ ठीक हो जाएगा इसकी तसल्ली भी थी

    प्रिया बाहर निकल गयी, निकिता और रजनी अभी भी बाहर खड़े थे

    "प्रिया तुम भी रोहन के साथ शो में हो? सब कैसा चल रहा है?" निकिता मुस्कुराकर बोली, जैसा उसने सुना था प्रिया बहुत वीक कंटेस्टेंट थी और जल्द ही शो से बाहर होने वाली थी

    प्रिया ने कुछ नहीं कहा बस निकिता को देखती रही ये देखकर रजनी चिढ़ गई "तुम अगर ओबरोय मेंशन में रहना चाहती हो तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन शो के बाद स्कूल जाना है इतनी बड़ी होकर भी स्कूल में हो हमारे परिवार का नाम डूबा रखा है तुमने"




    हॉस्पिटल से बाहर निकलकर प्रिया ने अपने परिवार के बारे में सोचा, सिंघानिया फैमिली अभी इंडिया में नहीं थी इस समय उसके पिता बीमार थे उनका इलाज बाहर चल रहा था

    अपने डैड के लिए उसे दवाई बनानी थी लेकिन उसके लिए समय चाहिए था तभी वो उनसे मिलेगी



    प्रिया जा ही रही थी कि रागिनी आ टपकी, "प्रिया कहां थी तू? मेरे कॉल मेसेज का जवाब भी नहीं दे रही??"

    "तुझे तो पता है ना मेपल विला में मुझे आजादी नहीं है" प्रिया ने मासूमियत से कहा

    "लेकिन तू मुझे बता सकती थी ना कि तू रोहन से मिलने नहीं आने वाली? और तूने पेपराजी को बुलाया?" रागिनी गुस्से में बोली

    "क्या पेपराजी? मुझे कुछ नहीं पता? मैं तो आज ही बहुत मुश्किल से बाहर आई हूं"

    रागिनी ने प्रिया पर यकीन कर लिया वैसे भी अहान बहुत बड़ा सनकी था

    "मेरी लिरिक्स कहां है?" रागिनी बोली अब जब रोहन ने उसका साथ छोड़ दिया था एक अच्छा गाना और भी जरूरी हो गया था

    "ये ले" प्रिया ने अपने बेग में से एक पेपर निकालकर रागिनी को पकड़ा दिया

    रागिनी फायनली खुश हो गई उसने प्रिया का हाथ पकड़ लिया, "चल मेरे साथ मैंने तेरे लिए बहुत अच्छी टेलेंट एजेंसी ढूंढी है वो तुझसे मिलना चाहते हैं"

  • 11. Reborn my love - Chapter 11

    Words: 1208

    Estimated Reading Time: 8 min

    रागिनी फायनली खुश हो गई उसने प्रिया का हाथ पकड़ लिया, "चल मेरे साथ मैंने तेरे लिए बहुत अच्छी टेलेंट एजेंसी ढूंढी है वो तुझसे मिलना चाहते हैं"

    प्रिया की आंखें छोटी हो गई पिछले जन्म में उसने अहान से दूर होने के लिए सबसे पहले उसकी कंपनी डिवाइन इंटरटेनमेंट को छोड़ दिया साहिल से भी कॉन्ट्रेक्ट तोड़ दिया

    रागिनी पर वो आंखें बंद करके भरोसा करती थी इसलिए उसने रागिनी से अपने लिए नयी कंपनी ढूंढने को कहा

    रागिनी उसे इसी टेलेंट एजेंसी में लेकर आई गोल्ड इंटरटेनमेंट कंपनी सच में फेमस थी और शुरूआत में सब सही भी चल रहा था वो फेमस होने लगी थी जबतक उसे सच्चाई पता नहीं चल गई

    यहां का मैनेजर सनी एक बहुत ही घटिया आदमी था जो सुंदर लड़कियों को सलेक्ट करता था और बाद में उनसे नाजायज संबंध बनाता था,

    एक दिन मौका देखकर उसने प्रिया को अकेले में दबोच लिया, उसे बिस्तर पर पटककर जैसे ही उसने प्रिया का मास्क हटाया वो सदमे में दूर उछल पड़ा

    वो पहली बार था कि इस निशान की वजह से प्रिया को फायदा हुआ था

    इसके बाद मैनेजर ने कंपनी में उसे कोई नया काम नहीं दिया उसका करियर एकदम ठप हो गया


    "प्रिया गोल्ड एंटरटेनमेंट से कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के बाद तू डिवाइन इंटरटेनमेंट से कॉन्ट्रेक्ट तोड़ देना मैं तुझे अहान से दूर करने में पूरी मदद करूंगी" रागिनी की आवाज सुनकर प्रिया अपने ख्यालों से बाहर निकली वो दोनों आलरेडी गोल्ड इंटरटेनमेंट के वेटिंग रूम में मैनेजर का इंतजार कर रहे थे

    "मैं पानी पीकर आती हूं" कहते हुए प्रिया उठ गई ये वेटिंग रूम देखने में बंद लग रहा था लेकिन असलियत में मैनेजर उन्हें शीशे वाली दीवार के उस पार से साफ साफ देख रहा था वो पहले ही खूबसूरत लड़कियों को देखकर अपनी मिस्ट्रेस बनाने के लिए सलेक्ट कर लेता था

    प्रिया बाहर निकलकर बराबर वाले कमरे में आ गई वो खुद के लिए ग्लास में पानी भरने लगी, मैनेजर बेहद ही घटिया नजरों से प्रिया को ऊपर से नीचे तक घूर रहा था कि प्रिया ने अपना मास्क उतार दिया, मैनेजर की नजर जैसे ही प्रिया के खूबसूरत फिगर से होते हुए उसके चेहरे पर गयी उसे जोर का झटका लगा, उसे प्रिया से घृणा होने लगी, अपना काम होता देख प्रिया बाहर निकल गयी और वापस मास्क लगाकर रागिनी के पास आकर बैठ गई


    थोड़ी देर बाद मैनेजर अपने एजेंट के साथ अंदर आया उसके आते ही प्रिया उसे उतावले पन से देखने लगी जैसे अपनी आंखों से ही कह रही हो प्लीज़ मुझे सलेक्ट कर लो

    लेकिन मैनेजर ने प्रिया एक नजर नहीं देखा वो उसे अपनी कंपनी में नौकर भी ना रखें, उसकी नजर तो अब रागिनी पर थी ये लड़की इस प्रिया नाम की लड़की से कहीं ज्यादा सुंदर है

    "मिस रागिनी हम आपको अपनी कंपनी में साइन करना चाहते हैं" मैनेजर के कहते ही प्रिया के होंठों पर मुस्कान आ गई वहीं रागिनी आंखें बड़ी करके बोली, "मैं? लेकिन बात तो प्रिया के लिए हुई थी?"

    "हमे आपकी जरूरत है ये देखिए कॉन्ट्रेक्ट" मैनेजर ने एक फाइल रागिनी के आगे रख दी

    प्रिया ने उठा ली और पढ़कर जोर से बोली "दो टीवी शोज़, दो फिल्म, चार ऐडवर्टाइजमेंट रागिनी तू तो बहुत लकी है" प्रिया ने उसे जलन भरी नजरों से देखा

    रागिनी को भी लालच आ गया उसने ये कंपनी सिर्फ इसलिए ढूंढी थी जिससे प्रिया डिवाइन इंटरटेनमेंट छोड़कर अहान से और दूर हो जाए लेकिन उसने बिलकुल उम्मीद नहीं की थी मैनेजर उसे पसंद कर लेगा रागिनी ने सोचने लगी पहले तो रोहन अपनी टेलेंट एजेंसी में उसे काम दिलवाने वाला था लेकिन अब तो रोहन उससे बात भी नहीं कर रहा जरूरत तो उसे भी है टेलेंट एजेंसी की

    "मैं सोचकर आपको बताऊंगी" रागिनी ने कहा

    "तीन दिन का समय है तुम्हारे पास" कहकर मैनेजर चला गया

    बाहर निकलकर प्रिया बुदबुदाई, "इतनी मुश्किल से एक कंपनी मिली थी उन्होंने भी मुझे रिजेक्ट कर दिया"

    "कोई बात नहीं मैं फिर बात करूंगी उनसे" रागिनी ने प्रिया को तसल्ली दी लेकिन अंदर से वो बहुत खुश थी फायनली आज वो दिन आ गया जब किसी ने प्रिया को नोटिस ना करके उसे सलेक्ट कर लिया नहीं तो पहले जब भी दोनों साथ होती थी सब मेग्नेट की तरह प्रिया की तरफ खिंचे चले जाते थे और उसपर कोई ध्यान नहीं देता था

    आज प्रूफ हो ही गया मैं इस प्रिया से ज्यादा खूबसूरत हूं मन ही मन सोचकर रागिनी मुस्कुरा उठी

    प्रिया रागिनी को खुद में मुस्कुराता देख समझ गई काम बन गया



    ---


    सीटी हॉस्पिटल में


    रात के दो बजे अचानक दादु की तबीयत बिगड़ गई उन्हें पैनिक अटैक आ गया उन्हें तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया

    "अचानक डैड को क्या हुआ? अभी तक तो ठीक थे?" रजनी ने अपने पति मनोज से कहा

    मनोज खुद असमंजस में था

    तभी एक नर्स ने कहा, "सर की आईड्रोप नहीं मिल रही थी जिसके कारण उन्हें पैनिक अटैक आ गया"

    "तो दूसरी खरीदकर दे देते" रजनी बोली उनके पास पैसों की कमी थी क्या?

    "वो आईड्रोप एक ही थी जो मिस प्रिया देकर गयी थी सर का कहना था उन्हें हल्का हल्का दिखाई देने लगा है"

    प्रिया का नाम सुनते ही मनोज ने आईड्रोप को बेकार का समझ लिया उसके पिताजी प्रिया से बहुत प्यार करते हैं इसलिए उसकी दी हुई हर चीज संभाल कर रखते हैं ये बिल्कुल बकवास है कि प्रिया की दी हुई एक आईड्रोप से पिताजी की आंखें ठीक होने लगी दस साल से अच्छे-अच्छे डॉक्टर उनका इलाज नहीं कर पाए थे


    लगभग सुबह के समय दादु को इमरजेंसी से बाहर लाया गया वो व्हीलचेयर पर थे

    "डैड?" मनोज उनके सामने आया

    "मेरी आईड्रोप,, मुझे मेरी आईड्रोप चाहिए" दादु अभी भी यहीं बोल रहे थे

    "मैं अभी दस शीशी ले आऊंगा"

    "नहीं,, मुझे वहीं चाहिए" दादु की आवाज इतनी बेजान सुनाई दे रही थी जैसे वो अपनी आखिरी सांसें गिन रहे हो

    ऐसे में मनोज के पास वो आईड्रोप ढूंढने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था वहां से निकलकर रजनी घबराकर बोली, "एक्चुअली मैंने वो ड्रोप्स कूड़े के डिब्बे में फेंक दी"

    "क्या? लेकिन क्यों? तुम पागल हो क्या?" मनोज भड़कता हुआ बोला

    "तो क्या करती? उस घटिया सी दवाई के लिए डैड और दवाईयां नहीं ले रहे थे अगर उन्हें कुछ हो जाता तो? ये सब प्रिया की ग़लती है पता नहीं डैड को क्या कबाड़ पकड़ा गई?" रजनी ने सारा इल्जाम प्रिया पर थोप दिया

    "डैड मॉम ने दादु की भलाई के लिए सब किया" निकिता भी रजनी का बचाव करते हुए बोली

    मनोज हाथ झटकते हुए निकल गये हॉस्पिटल में रोज ढेरों कूड़ा होता था अब एक छोटी सी शीशी कैसे मिलेगी? उन्होंने प्रिया को फोन किया, प्रिया इस समय अहान के साथ नाश्ता कर रही थी

    उसकी भौंहें सिकुड़ गई और वो बोली, "मेरे पास वो एक ही शीशी थी"

    रिबोर्न होने के बाद ही उसने ये दवाई बनाई थी इसके इंग्रीडिएंट्स बहुत रेयर थे इसलिए इतने कम समय में दूसरी शीशी बनाना लगभग नामुमकिन था



    प्रिया नाश्ता अधूरा छोड़कर ही उठ गई और अपना बेग उठा लिया, ये देखकर अहान की मुट्ठियां कस गई

    प्रिया जाते जाते रूक गई और वापस अहान के पास आकर उसके गाल पर किस कर लिया, "रात को साथ में डिनर करेंगे अभी मुझे दादु से मिलना जाना है, बहुत जरूरी है"

    प्रिया चली गई और अहान के होंठों पर मुस्कान आ गई।

  • 12. Reborn my love - Chapter 12

    Words: 1099

    Estimated Reading Time: 7 min

    प्रिया जब हॉस्पिटल पहुंची उसने देखा बहुत सारी नर्स और हॉस्पिटल का स्टाफ पीछे वाले गार्डन में सभी कूड़े के डिब्बे चेक कर रहे हैं

    इतने सारे कूड़े में से एक बीस मिलीलीटर की छोटी सी शीशी ढूंढना कोई आसान काम नहीं था

    मनोज ने सेम पैकेजिंग और डिजाइन की दूसरी शीशी भी अपने पिताजी को देकर देख ली जिसे उन्होंने खुशी से ले लिया लेकिन आंखों में डालते ही समझ गए ये दूसरी दवाई है गुस्से में उन्होंने शीशी सीधा मनोज के मुंह पर दे मारी

    सबकी मेहनत से फायनली शीशी मिल ही गई

    जब मनोज शीशी लेकर पिताजी के पास जा रहा था दरवाजे पर उसे प्रिया मिल गई,

    "मैं तुम्हें डैड को कुछ देने से मना नहीं कर रहा लेकिन इस तरह की नकली दवाईयों से डैड ठीक नहीं होने वाले उन्हें डॉक्टर की जरूरत है" मनोज ने बेरूखी से कहा और अंदर चला गया

    आईड्रोप डालते ही दादु के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई और उन्होंने शीशी अपने तकिए के नीचे रख दी अब वो इसे किसी को हाथ भी नहीं लगाने देना चाहते थे

    "प्रिया?" दादु ने कहा तो मनोज चौंक गया डैड को कैसे पता चला प्रिया यहां है? प्रिया ने तो अबतक कुछ बोला भी नहीं

    "हां दादु" प्रिया ने आगे बढ़कर उनका हाथ पकड़ लिया

    "तुम पहले से लंबी हो गई हो" दादु खुश होकर बोले फिर उन्होंने मनोज की तरफ देखा, "और तुझे क्या हुआ? इतना थका हुआ क्यों लग रहा है? कंपनी सही चल रही है ना?"

    "हां वो बस काम बहुत है..." बोलते हुए मनोज रूक गया, "डैड आप मुझे देख सकते हैं?"

    "हम्म साफ नहीं लेकिन धुंधला सा नजर आ रहा है पुरी तरह ठीक होने के लिए ये आईड्रोप रोज डालनी होगी"

    मनोज रजनी और निकिता ने अविश्वास से प्रिया को देखा लेकिन प्रिया की नजर सिर्फ दादु पर थी उसे इस परिवार के बाकी लोगों से कोई मतलब नहीं था दादु ना होते तो वो इन लोगों शक्ल भी ना देखती

    दादु ने प्रिया के सिर पर हाथ फेरा, "अभी भी कितनी कमजोर हो?"


    उन दोनों को बातें करता देख तीनों बाहर खिसक लिए, तीनों ही यकीन नहीं कर पा रहे थे जो लड़की स्कूल में बार बार फेल होती रहती है जिसमें बुद्धि नाम की चीज नहीं है जो पागलों की तरह रोहन के पीछे भागती रहती है उसके पास इतनी कीमती दवाई आ सकती है?

    "मुझे तो यकीन नहीं हो रहा प्रिया को दवाई मिली कैसे होगी? जो काम बड़े बड़े डॉक्टर नहीं कर पाए वो प्रिया की दवाई ने इतने कम समय में कर दिया?" रजनी हैरत में बोली

    "हो सकता है अहान की मदद से उसे ये दवाई मिली हो" निकिता बोली

    मनोज और रजनी ने तुरंत सहमति जताई नहीं तो प्रिया कबसे इतनी काबिल हो गई?

    "अगर अहान की इतनी ही पॉवर है फिर तो तुम्हें उसी से शादी कर लेनी चाहिए" रजनी बोली उसे अपनी बेटी के लिए बेस्ट चाहिए था

    "नहीं मॉम मुझे सिर्फ रोहन पसंद है" निकिता शरमाकर बोली

    रजनी ने उसके बालों में प्यार से हाथ घुमाया उसकी बेटी उसी की तरह वफादार हैं

    निकिता मुस्कुराई

    सिंघानिया फैमिली की बेटी का फियांसे अहान प्रताप सिंह था जिस तरह ओबरोय फैमिली की बेटी का फियांसे रोहन था जब निकिता ओबरोय फैमिली में आई नेचुरली उसका फियांसे भी बदल गया उसने कभी अहान को नहीं देखा था ना उसकी कोई तस्वीर देखी थी ना कभी इस अहान ने उससे मिलने की कोशिश की थी

    उसने सुना था सिंह फैमिली बहुत ही अमीर है उसने एक बार अहान की मां को देखा था जो लगभग सत्तर की उम्र की बदसूरत दिखने वाली बुढ़िया थी निकिता ने सोचा अहान भी चालीस के ऊपर होगा और बदसूरत भी इसलिए ओबरोय फैमिली में आकर जब वो रोहन से मिली उसका दिल रोहन पर आ गया रोहन हैंडसम था, यंग था, चार्मिंग था पैसे वाला था

    निकिता तो चाहती थी प्रिया जल्दी उस बुड्ढे अहान से शादी कर ले और दोनों हमेशा साथ रहे जिससे प्रिया उसके रोहन का पीछा छोड़ दें




    ---


    प्रिया जब घर पहुंची दोपहर का समय हो चुका था

    श्यामू काका ने जैसे ही प्रिया को देखा उनका चेहरा गुस्से में लाल हो गया हालही में वो समझने लगे थे प्रिया बदल गई है लेकिन वो ग़लत निकले

    "काका अहान कहां है?"

    "मेडम आप कब अहान मास्टर को तकलीफ़ देना बंद करेंगी?"

    प्रिया ने नासमझी में पलकें झपकाईं

    काका और भी गुस्से में बोले"मास्टर ने लंच किया तो उनके पेट में तेज दर्द उठा वो हॉस्पिटल में है"

    प्रिया ने जैसे ही सुना अहान हॉस्पिटल में है वो उल्टे पैर बाहर भागी,

    पीछे से काका पैर पटकने लगे, "कितनी निर्दयी लड़की है ये"

    प्रिया का रिकॉर्ड बहुत गन्दा था काका को लगा प्रिया ने ही अहान के खाने में कुछ मिलाया है जिससे अहान की ये हालत हो गई



    प्रिया ने एक रेस्टोरेंट से सूप खरीदा और जल्दी से हॉस्पिटल पहुंची,

    अहान इस समय दवाइयों के असर से सो रहा था प्रिया ने उसका हाथ अपने हाथों में थाम लिया, उसे अहान की मेडिकल कंडीशन पता थी अहान पहले ही सही समय पर ना खाने की वजह से बीमार था इस बार भी एक्यूट गैस्ट्रिक ब्लीडिंग की वजह से ये हुआ था

    प्रिया बाहर निकलकर बेंच पर बैठ गई और उसने सूप वाली थरमस निकालकर उसमें एक दवाई मिला दी जैसे ही वो सूप बाउल में सूप निकालने वाली थी एक तीखी आवाज आई

    "अहान का ये हाल करके तुम्हारा जी नहीं भरा जो अब उसे जहर देने जा रही हो?"

    प्रिया ने सिर उठाकर देखा सामने अहान की बड़ी बहन मिनाक्षी खड़ी थी अहान से दूर रहने के चक्कर में प्रिया ने मिनाक्षी को बहुत बुरा भला कहा जिससे दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गई थी

    अहान को मिनाक्षी ने ही मां का प्यार देकर बड़ा किया था मिनाक्षी को गुस्सा बहुत जल्दी आता था और फिर वो गुस्से में कुछ भी बोल जाती थी

    "दीदी" प्रिया ने उनका अभिवादन किया तो मिनाक्षी ने गुस्से में प्रिया को उंगली दिखा दी "खबरदार जो मुझे दीदी कहा मैं कोई दीदी नहीं हूं तुम्हारी"

    "और ये क्या मिलाया है तुमने सूप में?"

    "गैस्ट्राइटिस की दवाई"  प्रिया बहुत दिनों से ये दवाई अहान के खाने में मिलाकर दें रही थी लेकिन गैस्ट्राइटिस पूरी तरह से ठीक होने में समय लगता है

    "तुम्हें लगता है मैं तुमपर यकीन कर लूंगी?"

    "मैं उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती"

    "ठीक है फिर मेरे सामने इसे पीकर दिखाओ"

    प्रिया ने अपने हाथ में पकड़ी सूप की बाउल खुद पी ली

    एक पल को मिनाक्षी चौंक गयी लेकिन उसे अब भी प्रिया पर यकीन नहीं था

    "चली जाओ यहां से मुझे तुम्हारी शक्ल नहीं देखनी"

    प्रिया ने सिर झुका लिया और चुपचाप चली गई।

  • 13. Reborn my love - Chapter 13

    Words: 1087

    Estimated Reading Time: 7 min

    प्रिया चली गई वो मिनाक्षी को ग़लत नहीं कह सकती थी शुरू में जब अहान ने उसे अपनी दीदी से मिलवाया था मिनाक्षी ने उसे दोस्त की तरह प्यार दिया था उसे तो खुशी थी कि फायनली उसके छोटे भाई को किसी से प्यार हो गया और उसका भी कोई ख्याल रखेगा

    लेकिन प्रिया अहान और अहान से जुड़े हर शख्स से सिर्फ नफरत करती थी जिस कारण मिनाक्षी को भी उसने बहुत भला बुरा कहा इतना ही नहीं उसने मिनाक्षी का खानदानी कंगन और उसका फेवरेट पियानो भी तोड़ दिया बस तभी से वो दोनों दुश्मन बन गए

    एक दिन मिनाक्षी उसे मनाने घर से बाहर उसके पीछे भागी जब वो अहान से लड़कर निकली थी जल्दबाजी में मिनाक्षी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसके हाथ पर फ्रेक्चर आया और वो फिर कभी पियानो ना बजा सकी

    प्रिया ने जब मिनाक्षी को सही सलामत देखा उसे बहुत खुशी हुई किस्मत से अभी तक उसने सिर्फ खानदानी कंगन और पियानो तोड़ा है मिनाक्षी को कुछ नहीं हुआ




    ---

    मिनाक्षी धीरे से दरवाजा खोलकर अंदर घुसी लेकिन फिर भी अहान जाग गया

    अहान ने पूरे कमरे में नजर दौड़ाई फिर अपने हाथ से आइवी ड्रिप खींच कर निकाल दी और उठकर जाने लगा

    मिनाक्षी को शोक लग गया उसने तुरंत अहान के हाथ पर रूई रखकर खून रोका और हलके गुस्से में बोली, "कहां जा रहे हो?"

    "मुझे प्रिया के साथ डिनर करना है"

    "तुम्हारा दिमाग खराब है? अभी सिर्फ पांच बजे है और ऐसी हालत में भी तुम्हें प्रिया की फ़िक्र है?" मिनाक्षी का खून खौल उठा

    "मैंने उससे वादा किया था" कहते हुए अहान फिर उठने लगा मिनाक्षी ने उसका हाथ खींचकर वापस बिठा दिया, वो जानती थी अहान उससे भी बड़ा जिद्दी है जो एक बार ठान लेता है कर के रहता है

    उसने पास खड़े गौरव से कहा, "तुम जाओ प्रिया को बुलाकर लाओ वो अभी ज्यादा दूर नहीं गयी होगी"

    'इसका मतलब प्रिया यहां आई थी?' अहान ने सोचा


    गौरव को प्रिया मेन गेट पर ही मिल गई "मेडम चलिए अहान सर को होश आ गया है और वो आपसे मिलना चाहते है"

    गौरव भी प्रिया से गुस्सा था लेकिन अहान की वजह से कोई प्रिया को कुछ नहीं कह सकता था

    "ओके" प्रिया खुशी खुशी गौरव के पीछे चल दी उसका वैसे भी अहान को छोड़कर जाने का मन नहीं था

    अहान ने जैसे ही प्रिया को अंदर आते देखा उसकी आंखें बल्ब की तरह चमक उठी,

    "मैं तुम्हारे लिए सूप लाई हूं" प्रिया उसके पास बैठ गई

    "ओके सूप पीने के बाद हम डिनर पर चलेंगे"

    "नहीं डॉक्टर ने तुम्हें लाइट खाना खाने के लिए कहा है"

    "लेकिन.."

    "डोंट वरी मैं जानती हूं तुमने जानबूझकर कुछ नहीं किया जब तुम ठीक हो जाओगे तब हम चलेंगे डिनर पर अभी मैं तुम्हारे साथ ही हूं"

    अहान की नजरें सिर्फ़ प्रिया पर थी जैसे उसके अलावा कोई आसपास ना हो

    वहीं मिनाक्षी गुस्से में तमतमा रही थी पहले ही प्रिया कम चालाक थी जो अब और भी शातिर हो गई

    उसने प्रिया के हाथ से सूप बाउल ले लिया क्योंकि प्रिया ने उसके सामने पीकर ये साबित कर दिया था इसमें जहर नहीं है इसलिए वो निश्चिंत थी

    मिनाक्षी ने अपने हाथों से सूप पिलाने की कोशिश की तो अहान ने होंठ भींच लिए, "मुझे नहीं पीना" बचपन से जब भी उसे गुस्सा आता था वो इसी तरह होंठ भींच लेता था

    "क्यों नहीं पीना? मेरे हाथ से सूप जहर बन गया है?" मिनाक्षी गुस्से में बोली लेकिन अहान ने मुंह नहीं खोला प्रिया को घूरते हुए उसने बाउल वापस उसे पकड़ा दिया

    प्रिया ने अपना मास्क हटाया और फूंक मारकर अहान को सूप पिलाने लगी, अहान प्रिया की खूबसूरत आंखों में खो गया था और बिना किसी नखरे के सूप पीने लगा

    दोनों अपनी ही दुनिया में थे, मिनाक्षी और गौरव प्रिया को कोस रहे थे कि वो कितनी चालाक लोमड़ी है इतना नुक्सान पहुंचाकर भी ऐसे बनी हुई है जैसे उसने कुछ किया ही ना हो

    कुछ समय बाद डॉक्टर और नर्स अंदर आए उन्होंने अहान की ड्रिप चेंज करी जबतक अहान भी सूप पी चुका था

    "डॉक्टर अहान की रिपोर्ट आ गई क्या?" मिनाक्षी ने पूछा

    "जी"

    "क्या निकला उसमें? अहान के खाने में जहर था ना?" मिनाक्षी ने तिरछी नजरों से प्रिया को घूरते हुए कहा

    "नहीं अहान एक्सपायरी डेट का कुछ खाने की वजह से बेहोश हुआ था"

    "व्हाट?" मिनाक्षी चौंक गयी "ये रामू काका की खबर लेनी पड़ेगी किचन में एक्सपायरी डेट का खाना रखते हैं"

    "मिस्टर अहान क्या आपने एक्सपायर फ्रूट जूस पिया था?"

    "हम्म" अहान ऐसे बोला जैसे कुछ ग़लत ना किया हो

    डॉक्टर भी अजीब नज़रों से अहान को देखने लगे, "मिस्टर अहान आपको गैस्ट्राइटिस की सीरियस बीमारी है आपको अपने खाने-पीने का खास ख्याल रखना होगा नहीं तो आगे चलकर आपकी जान को भी खतरा हो सकता है"

    "सिर्फ एक ग्लास और बचा है" अहान बोला

    मिनाक्षी गुस्से में बिफर पड़ी, "मतलब तुम अभी भी वो एक्सपायरी फ्रूट जूस पीना चाहते हो? आय यू मेड?" मिनाक्षी ने डॉक्टर की तरफ देखा, "डॉक्टर जरा इसके दिमाग का भी चेकअप कर दीजिए शायद इसका दिमाग खिसक गया है"


    प्रिया जो अबतक कंफ्यूज थी फायनली उसे याद आया उसने फ्रूट जूस बनाकर अहान को दिया था क्या वो उसे जड़ी बूटी की तरह संभालकर पी रहा है?

    "उस जूस को फेंक दो मैं और बना दूंगी प्लीज आगे से ऐसा मत करना" प्रिया को समझ नहीं आ रहा था अहान पर गुस्सा करें या उसके लिए बुरा फील करें इतना इंटेलिजेंट होकर भी ऐसी बच्चों जैसी हरकत?

    "अगर तुमने खुद को नुक्सान पहुंचाया तो मैं तुमसे गुस्सा हो जाऊंगी" प्रिया ने मुंह फेर लिया

    अहान घबराकर, "सॉरी"

    "पहले प्रोमिस करो तुम अपनी सेहद से कोम्प्रोमाईज़ नहीं करोगे?" प्रिया ने अपना हाथ आगे बढाया

    "प्रोमिस" अहान ने उसके हाथ पर अपना हाथ रख दिया

    "मिस्टर अहान की बॉडी में कुछ और भी मिला है" डॉक्टर बोले तो एक बार फिर मिनाक्षी ने प्रिया को घूरा 😠, "बताइए डॉक्टर अहान को स्लो पाइजन तो नहीं दिया जा रहा?"

    "नहीं नहीं बल्कि गैस्ट्राइटिस को ठीक करने की बहुत ही बेहतरीन दवाईयां मिस्टर अहान ले रहे हैं आप जल्दी ठीक हो जाएंगे" डॉक्टर ने कहा

    मिनाक्षी को याद आया प्रिया ने सूप में भी दवाई मिलाई तो सच में ये अहान की केयर करने लगी है? ये प्रिया ही है ना?

    जहां मिनाक्षी अविश्वास से प्रिया को देख रही थी प्रिया और अहान एक दूसरे में खोए हुए थे

    मिनाक्षी गुस्से में बाहर निकल गयी, गौरव उसके पीछे से बोला, "प्रिया मेडम कुछ दिनों से एकदम बदल गई है जैसे कोई और ही हो"

    मिनाक्षी गहरी सोच में डूब गई।

  • 14. Reborn my love - Chapter 14

    Words: 1515

    Estimated Reading Time: 10 min

    गोल्ड इंटरटेनमेंट लगातार रागिनी से कोंटेक्ट कर रहा था, लेकिन रागिनी की तरफ से अभी जवाब नहीं आया था

    प्रिया ने मैनेजर को फोन लगाया और रागिनी के लिखे गाने और उसका स्टेज टेलेंट सब गिना दिया अब तो मैनेजर ने ठान लिया वो रागिनी को अपनी कंपनी में लाकर रहेगा

    ---

    आज डूओ परफोर्मेंस होनी थी और रागिनी देर से आई थी प्रिया समझ गई रागिनी ने गोल्ड इंटरटेनमेंट से कोंटेक्ट साइन कर लिया है तभी उसे इतनी देर हो गई

    कंटेस्टेंट्स में सबसे टॉप पर महक, मधु और रागिनी थे, मधु रोहन के साथ परफॉर्म करने वाली थी साथ ही हर बार फस्ट आती थी इसलिए मधु के जीतने के सबसे ज्यादा चांस थे रागिनी भी काफी पोप्यूलर थी उसके गाने लोगों को बेहद पसंद आते थे लेकिन किसी ये नहीं पता था वो गाने रागिनी ने नहीं प्रिया ने लिखे हैं

    सबसे वीक जोड़ी थी प्रिया और बुलबुल की उन दोनों ने दो बार बैकस्टेज रिहर्सल की तब तो बुलबुल अच्छा परफॉर्म कर रही थी लेकिन प्रिया जानती थी स्टेज पर जाते ही बुलबुल फिर कांपने लगेगी और उनकी परफॉर्मेंस बिगड़ जाएगी बुलबुल खुद इसी बात से घबराई हुई थी कि अपनी वजह से प्रिया को भी ना ले डूबे

    रागिनी के साथ शुभम नाम का लड़का परफोर्म करने वाला था रागिनी ने प्रिया का दिया हुआ गाना आज के लिए सलेक्ट किया था जिसपर शुभम ने भी सहमति जताई थी रागिनी इतनी फेमस सोंगराइटर थी कि उसे रागिनी पर आंख बंद करके भरोसा था वो तो खुद को बहुत लकी महसूस कर रहा था कि अब रागिनी की वजह से वो पक्का जीत जाएगा

    शुभम को नहीं पता था रागिनी जो सोंग परफोर्म करने वाली है वो प्रिया का लिखा हुआ है

    दोनों स्टेज पर आए, शुरूआत में रागिनी और शुभम का कोर्डिनेशन बहुत अच्छा था ओडियनस हूटिंग कर रहे थे लेकिन आधे गाने पर आते ही दोनों के सुर अलग अलग भागने लगे, जज भी हैरान थे और फेंस भी इतनी कोमन मिस्टेक रागिनी के भी एक्सप्रेशन बदल गये जैसे तैसे उन्होंने परफोर्मेंस पूरा किया और बैकस्टेज आ गये शुभम ने भी ये एस्पेक्ट नहीं किया था लेकिन वो रागिनी को दोष नहीं दे सकता था आखिर रिहर्सल में तो उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था

    प्रिया मुस्कुराई वो अब इतनी बेवकूफ नहीं थी ऐसे ही अपनी मेहनत और टेलेंट से लिखा हुआ सोंग रागिनी को पकड़ा देगी इस कम्पोजिशन को मास्टर करने के लिए बहुत प्रेक्टिस की जरूरत थी जो रागिनी ने नहीं की थी फिर सुबह से वो गोल्ड इंटरटेनमेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में बिजी थी ऐसा तो होना ही था

    बुलबुल और ज्यादा घबरा गई थी जब रागिनी जो इतनी अच्छी कंटेस्टेंट है वो अच्छा नहीं कर पाई तो उसका क्या होगा?

    वो दोनों रेडी हो चुकी थी उनका नंबर बस आने ही वाला था कि एक स्टाफ मेंबर भागता हुआ आया, "लिटिल स्टोन लिटिल लिटिल पीनट (बुलबुल का स्टेज नेम) मेन सोंग के अकंपनीमेंट में कुछ गड़बड़ हो गई है? क्या तुम दोनों दूसरा सोंग परफोर्म कर सकती हो?"

    "व्हाट?" प्रिया का दिमाग घूम गया हर कंटेस्टेंट को दो गाने ही देने होते थे लेकिन प्रेक्टिस वो एक गाने की जबरदस्त करते थे दूसरा सिर्फ बैकप के लिए होता था वो दोनों सोंग परफोर्म कर सकती थी लेकिन बुलबुल नहीं वो पहले से ही इतनी घबराई हुई थी अब तो स्टेज पर भी नहीं जाएगी

    बुलबुल के पसीने छूट गए, "प्रिया,,तू ज्यादा लिरिक्स ले लेना,, मैं,," उसकी आंखों में आंसू आ गए

    प्रिया ने गुस्से में स्टाफ मेंबर को देखा, "हम क्यों दूसरा सोंग परफोर्म करें? और तुम इतनी बड़ी ग़लती कैसे कर सकते हो?"


    स्टाफ मेंबर एक लड़का था जिसने एक बार अनजाने में प्रिया के चेहरे का निशान देख लिया था जबसे प्रिया उसकी नज़रों में कांटे की तरह चुभ रही थी वो खिसियाकर बोला, "कौन सा तुम दोनों जीतने ही वाली हो? अच्छा होगा जल्दी निकल जाओ"

    शोर सुनकर मैनेजर अंदर आया, "जल्दी करो तुम दोनों में लाइव टेलीकास्ट है हम देर नहीं कर सकते"

    "ग़लती करें कोई और और सजा हम भुगते" प्रिया ने उस लड़के को घूरा

    "ठीक है मैं इन्हें समझा दूंगा अभी जल्दी करो" मैनेजर ने बेपरवाही से कहा वो खुद प्रिया और बुलबुल जैसी वीक कंटेस्टेंट्स को कोई अहमियत नहीं देता था

    प्रिया ने बुलबुल की तरफ देखा, "बुलबुल बी स्ट्रांग मैं हूं ना तुम्हारे साथ.. तुम्हें गिटार बजाना आता है?"

    बुलबुल ने अपने आंसू पोंछे और हां में सिर हिला दिया

    "गुड हम वहीं परफोर्मेंस देंगे जिसकी हमने तैयारी की थी म्यूजिक हम खुद प्ले करेंगे" प्रिया की आंखें आत्मविश्वास से चमक उठी

    प्रिया और बुलबुल को गिटार के साथ स्टेज पर आता देख सब हैरान थे

    वहीं रोहन के फेंस को यकीन था प्रिया गिटार लेकर रोमेंटिक परफोर्मेंस देगी सिर्फ रोहन के लिए दरअसल पिछली वाली परफोर्मेंस के बाद रोहन की एजेंसी ने पैसे खर्च करके ये साबित कर दिया था कि पिछली परफोर्मेंस जिसमें प्रिया ने गेट लॉस्ट गाया था वो सिर्फ रोहन का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए था वो आज भी रोहन से बहुत प्यार करती है उसके फेंस तुरंत मान गए क्योंकि प्रिया की इमेज पहले से ही खराब थी कोई इंसान रातोंरात तो नहीं बदल सकता

    सब प्रिया को बेशर्म कहकर कोसने के लिए तैयार थे जब प्रिया ने अपनी परफोर्मेंस शुरू की, वो कोई रोमांटिक सोंग नहीं हाई रिदिम का फास्ट ट्रैक सोंग था

    It's my stage tonight

    I am going to have the time of my life

    Like shooting stars in the sky

    Like race cars at the speed of light

    Burn burn burn

    Like fireworks 🎇🎇

    प्रिया की आवाज वरसीटाइल और बहुत मीठी थी वो इस समय रॉकस्टार लग रही थी सब अपने आप को भूलकर उस पल में खो रहे थे प्रिया और बुलबुल दोनों का कोर्डिनेशन बहुत जबरदस्त था दोनों का स्टाइल अलग होते हुए भी एक दूसरे को कोमप्लिमेंट कर रहे थे आज बुलबुल घबरा नहीं रही थी वो ओडियन्स को नहीं देख रही थी आज उसके हाथ में गिटार था जिसकी वजह से उसका ध्यान कहीं और जा ही नहीं रहा था और वो बिल्कुल पैनिक नहीं हो रही थी और सबसे बढ़कर उसके साथ प्रिया थी

    "ये सच में प्रिया है? इसको हुआ क्या है?"

    "हो सकता है ये इसकी नयी तरकीब हो रोहन को अट्रैक्ट करने की?"

    रोहन के फेंस लाइव कमेंट्स कर रहे थे

    उन दोनों की परफॉर्मेंस के बाद वंस मोर वंस मोर के शोर के साथ तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी

    अपनी वेन में बैठा साहिल अपने असिस्टेंट रिंकू से बोला, "प्रिया को ले आना"

    साहिल जब भी प्रिया के साथ होता था वो हमेशा वेन में ही रहता था वो नहीं चाहता था किसी को भनक भी लगे उसके जैसा पोप्यूलर टेलेंट एजेंट प्रिया का एजेंट है उसकी क्या इज्जत रह जाएगी सिर्फ और सिर्फ अहान की वजह से उसे प्रिया नाम की महा मुसीबत को झेलना पड़ रहा था

    लेकिन आज वो खुश था क्योंकि प्रिया का टर्मिनेशन लेटर उसे मिला था फायनली उसे प्रिया से छुटकारा मिल जाएगा

    रिंकू सालों से साहिल के लिए काम कर रहा था, वो साहिल को अच्छे से समझता था, "सर आपने तो प्रिया का परफॉर्मेंस भी नहीं देखा?"

    "उसकी आवाज सुनकर मुझे अपने कान खराब नहीं करने" साहिल ने बुरा सा मुंह बनाया जैसे प्रिया को सुनना भी बहुत बड़ी सजा है

    "सही कहा आज तो शायद प्रिया एलिमिनेट हो गई होगी"

    साहिल ने खुशी से सिर हिलाया एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से कुछ कंटेस्टेंट को अगले एपिसोड में वापस आने का मौका मिलने वाला था पर साहिल को यकीन था प्रिया को दूसरा मौका कभी नहीं मिलेगा

    जब रिंकू बैकस्टेज गया तालियों की गड़गड़ाहट अभी भी सुनाई दे रही थी पर रिंकू सपने में भी नहीं सोच सकता था ये तालियां प्रिया के लिए बज सकती है

    बुलबुल पहली बार इतना अच्छा परफॉर्म करके बहुत एक्साइटेड थी वो तो प्रिया का हाथ ही नहीं छोड़ रही थी, "प्रिया मैंने कर दिखाया.. मैंने सच में कर दिखाया"

    प्रिया भी बुलबुल के लिए खुश थी वो कैसे बताती कि सारा क्रेडिट बुलबुल के गिटार को जाता है जिसकी वजह से वो आज नर्वस नहीं हुई

    कभी कभी हम वो नहीं देख पाते जो सामने वाला आसानी से देख सकता है इसलिए जरूरत है सही इंसान मिलने की

    "मेडम चलिए" रिंकू प्रिया के पास आया

    "साहिल कहां है?"

    "वेन में"

    "उसे यहां बुला लाओगे?"

    "लेकिन सर.."

    "प्लीज़"

    "ओके" रिंकू चला गया वो हैरान था आज से पहले प्रिया ने कभी इतनी तमीज से बात नहीं की थी ना उससे ना उसके बॉस साहिल से

    साहिल मुंह बनाकर बाहर निकला उसने अपना फेस अच्छे से कवर कर लिया था

    प्रिया ने साहिल को मैनेजर और स्टाफ ने उनके साथ क्या किया वो सब बता दिया और उस स्टाफ मेंबर को निकलवाने के लिए कहा वो आगे से ऐसी ग़लती बर्दाश्त नहीं कर सकती थी

    जो भी था फिलहाल साहिल प्रिया का एजेंट था इसलिए उसने हां कह दिया और अंदर चला गया

    मैनेजर ने जैसे ही साहिल को देखा वो हैरान रह गया प्रिया जैसी वीक कंटेस्टेंट का एजेंट साहिल है द टॉप टेलेंट एजेंट है

    "आप चिंता मत कीजिए आगे से प्रिया को कोई परेशानी नहीं होगी" मैनेजर मक्खन लगाने लगा उसे लगा प्रिया का बैकग्राउंड बहुत पॉवरफुल होगा।

  • 15. Reborn my love - Chapter 15

    Words: 1570

    Estimated Reading Time: 10 min

    मैनेजर ने तुरंत उस लड़के को काम से निकाल दिया,

    वो बौखलाया हुआ बोला, "लेकिन मैंने किया क्या?"

    "क्या किया? तुम जानते भी हो प्रिया कौन है?"

    उस लड़के ने ना में सिर हिला दिया

    जानता तो मैनेजर भी नहीं था प्रिया के पीछे आखिर है कौन लेकिन जो भी है बहुत पॉवरफुल है

    "दूसरा काम ढूंढ लो" कहकर मैनेजर चला गया



    ---



    प्रिया और बुलबुल का सोंग ट्रेंड कर रहा था अब पहले की तरह प्रिया के सिर्फ एंटी फेंस नहीं बल्कि उसके सपोर्ट में भी लोग आने लगे थे,

    लिटिल स्टोन ने आज कमाल कर दिया

    लिटिल पीनट का भी ये अबतक का बेस्ट परफॉर्मेंस था

    मुझे तो लगता है लिटिल स्टोन अब रोहन से मूव ऑन कर चुकी है


    ये सुनकर रोहन के फेंस भी मैदान में आ गए

    रोहन से मूव ऑन? वो भी लिटिल स्टोन इंपोसिबल

    ये जरूर उसकी नयी चाल है रोहन को एट्रेक्ट करने की






    इधर प्रिया साहिल की वैन में थी उसने वेन हॉस्पिटल की तरफ लेने को कहा

    प्रिया जब हॉस्पिटल वार्ड में आई, उसने देखा अहान बड़ी शिद्दत से काम में लगा हुआ है उसने ब्लू कलर का हॉस्पिटल का पजामा शर्ट पहना था लेकिन उसमें भी वो बहुत हैंडसम लग रहा था

    प्रिया ने बेड के पास टेबल पर थर्मल कंटेनर रख दिया जिसमें वो सूप लाई थी तभी उसे लगा पीछे कोई खड़ा है वो खुशबू से ही पहचान गयी ये अहान है

    "मैंने तुम्हें डिस्टर्ब तो नहीं किया?"

    "नहीं" जबसे प्रिया आई थी उसका ध्यान सिर्फ प्रिया पर ही था उसकी प्रिया उसे कभी डिस्टर्ब नहीं कर सकती थी वो तो चाहता था वो हमेशा उसके पास रहे एक पल को भी दूर ना जाए

    "तुम अपना मील फिनिश कर लो फिर हम घर चलेंगे डॉक्टर ने कहा है अब तुम डिस्चार्ज हो सकते हो" प्रिया अहान के मनोभावों से अनजान थी


    अहान रेडी हो गया वो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नीचे आए प्रिया ने देखा साहिल अभी भी वहीं है वो कंफ्यूज हो गई वैसे तो साहिल उससे दूर भागता था आज इसको क्या हुआ जो अभी तक यहीं है? शायद अहान की वजह से

    वहीं साहिल की नजर जब अहान और प्रिया के जुड़े हुए हाथों पर गयी वो हैरान रह गया क्योंकि प्रिया अहान को टच भी नहीं करती थी

    अहान ने वाइट शर्ट और ब्लैक डिजाइनर थ्री पीस सूट पहना था जिसमें वो कोल्ड एंड हैंडसम लग रहा था

    अहान प्रिया के साथ पीछे बैठ गया साहिल और रिंकू आगे थे

    साहिल ने जबसे अहान को जाना था अहान को लड़कियों में बिल्कुल इंट्रेस्ट नहीं था सिर्फ प्रिया ही थी जिसने अहान का ये रूप सामने लाया था, प्रिया मुस्कुराकर अहान से कुछ कह रही थी और अहान आंखों में चमक लिए उसे देख रहा था जैसे वो उसका सबसे कीमती खजाना हो

    मेपल विला पहुंचकर अहान ने नोटिस किया साहिल उनके पीछे-पीछे अंदर आ रहा है, वो मुड़ा और प्रश्नवाचक निगाहों से साहिल को देखा, "यस?"

    साहिल ने गहरी सांस ली और कुछ डोक्युमेंट निकालकर बोला, "मिस प्रिया ने मुझे ये टर्मिनेशन लेटर दिया है मैं भी इससे सहमत हूं"

    "व्हाट टर्मीनेशन? कौन डिवाइन इंटरटेनमेंट को छोड़कर जाना चाहता है?" अहान का ओरा एकदम से सर्द हो गया जैसे तूफ़ान आने वाला है

    प्रिया बिल्कुल रिलेक्स होकर पानी पी रही थी ये टर्मिनेशन लेटर उसने रिबोर्न होने से पहले दिया था उसे याद है पिछले जन्म में लड़ झगड़कर वो साहिल से अलग भी हो गई थी लेकिन बाद में साहिल ने बहुत सारे सेलेब्रिटीज़ को ग्रूम किया था जो सभी सुपरस्टार बन गए इस बार वो ये ग़लती नहीं करेगी

    "मिस प्रिया ने कुछ दिनों पहले ही ये लेटर दिया था मैंने उन्हें समझाया भी लेकिन वो नहीं मानी वो डिवाइन इंटरटेनमेंट को छोड़ना चाहती है"

    डिवाइन इंटरटेनमेंट अहान की ही कंपनी थी इससे कॉन्ट्रेक्ट तोड़ना मतलब अहान से दूर होना

    अहान ने लाल आंखों से प्रिया को देखा तो क्या इसलिए प्रिया उसके साथ अच्छे से रह रही थी जिससे की उससे और दूर जा सके

    प्रिया बिना डरे अहान की आंखों में देख रही थी, "मैंने ही दिया था ये लेटर साहिल को"

    इससे पहले अहान भड़कता प्रिया आगे बोली, "लेकिन अब मैं डिवाइन इंटरटेनमेंट को छोड़कर नहीं जाना चाहती"

    अहान रिलेक्स हो गया साहिल भी हैरान था लेकिन उसके लिए प्रिया से छुटकारा पाने का ये सुनहरा मौका था "अच्छा? तो फिर तुम गोल्ड इंटरटेनमेंट के कोंटेक्ट में क्यूं हो?"

    "मेरी दोस्त रागिनी के लिए वो गोल्ड इंटरटेनमेंट से कॉन्ट्रेक्ट साइन कर चुकी हैं तुम चाहो तो चैक कर सकते हो"

    साहिल ने इस जवाब की तो बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी अब उसने सीधे तौर पर कहा, "तब भी मैं तुम्हारे साथ काम नहीं कर सकता अच्छा है हम दोनों टर्मिनेशन लेटर पर साइन करके अलग हो जाएं तुम अपने रास्ते मैं अपने रास्ते"

    "पर मैं तुमसे कॉन्ट्रेक्ट नहीं तोड़ना चाहती आय लाइक यू"

    प्रिया के कहते ही अहान ने खतरनाक नजरों से साहिल को घूरा जिससे साहिल घबरा गया,

    "मेरा मतलब एज माय टेलेंट एजेंट मुझे तुम्हारा काम करने का तरीका पसंद है इसलिए मुझे तुम्हारे साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है"

    "लेकिन मुझे है ... मैं तुम्हें और नहीं झेल सकता" साहिल खीज उठा

    अहान साहिल को सबक सिखाने वाला था 'किसी को इजाजत नहीं है वो उसकी प्रिया से ऊंची आवाज में बात भी करे' कि प्रिया ने अहान का हाथ पकड़कर शांत रहने का इशारा किया और साहिल से बोली, "ठीक है"

    साहिल खुश होता उससे पहले ही प्रिया आगे बोली, "लेकिन मेरी एक शर्त है"

    "कैसी शर्त?"

    "अगर इस बार मैं टॉप थ्री में आई तो तुम्हें मेरे लिए आगे भी काम करना होगा ओके?"

    प्रिया की आंखों में आत्मविश्वास देखकर एक बार को तो साहिल ने यकीन ही कर लिया लेकिन फिर उसे याद आया ये प्रिया है प्रिया जिसे रोहन के सिवा कुछ नजर नहीं आता

    "ठीक है टॉप थ्री छोड़ो तुम अगर टॉप फाइव में भी आ गई तो मैं तुम्हारे लिए काम करने को तैयार हूं" ‌

    "गुड,, रिजल्ट अनाउंस होने ही वाले है" प्रिया अहान का हाथ पकड़कर सोफे पर बैठ गई और टीवी ऑन कर दिया

    "इस बार के रिजल्ट बहुत चौंकाने वाले हैं जो हमेशा टॉप थ्री में आती थी आज वो कंटेस्टेंट एलिमिनेशन राउंड में है उस कंटेस्टेंट का नाम है,,," होस्ट ने सस्पेंस के साथ कहा "लिटिल रेनड्रोप"

    ये और कोई नहीं रागिनी थी इसी के साथ शुभम जिसने रागिनी के साथ परफोर्म किया था वो भी एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गया था दोनों की आधी परफोर्मेंस खराब हो गई थी

    रागिनी को एलिमिनेशन राउंड में देखकर साहिल बहुत दुखी हुआ वो हमेशा से रागिनी का टेलेंट एजेंट बनना चाहता था वो उसकी लिखी कंपोजिशन का बहुत बड़ा फैन था अगर रागिनी को वो ट्रेन करें तो उसे सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता था

    रागिनी का ये हाल है तो प्रिया जरूर लास्ट ही होगी ये सोचकर साहिल के होंठों पर मुस्कान आ गई

    "फस्ट पोजीशन पर है लिटिल रोज़"

    "सेकेंड पोजिशन पर है लिटिल फ्लेग"

    लिटिल रोज़ और लिटिल फ्लेग महक और मधु थे जो पहले से ही शो में आगे चल रही थी

    "और थर्ड पोजिशन पर है... लिटिल स्टोन"

    ये नाम सुनते ही किसी को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ


    लेकिन जिन्होंने प्रिया और बुलबुल का परफॉर्मेंस देखा था वो इस रिजल्ट से सहमत थे

    बुलबुल फिफ्थ नंबर पर आई थी

    साहिल का दिल टूट गया वो प्रिया से पीछा छुड़ाकर रागिनी को साइन करना चाहता था लेकिन अब कुछ समय के लिए ये नामुमकिन था आखिर वो अपनी जुबान का पक्का था

    प्रिया ने साहिल की तरफ देखकर भौंहें उछाली "शर्त से पीछे तो नहीं हटोगे?"

    "नहीं" साहिल बुरे मूड के साथ चला गया




    ---


    जो आठ कंटेस्टेंट एलिमिनेशन राउंड में थे वो सेफ जोन के किसी भी एक कंटेस्टेंट को चैलेंज कर सकते थे अगर उन्होंने उस सेफ जोन वाले कंटेस्टेंट को हरा दिया तो सेफ जोन वाला एलिमिनेशन में और एलिमिनेशन वाला सेफ जोन में चला जाएगा

    रागिनी जमकर प्रेक्टिस कर रही थी इसलिए इन दिनों उसे प्रिया और अहान के बीच फूट डालने का मौका ही नहीं मिला वो किसी भी कीमत पर शो से बाहर नहीं होना चाहती थी उसे अहान को साबित करना था कि वहीं अहान की पत्नी बनने के काबिल है


    आज बुलबुल और प्रिया भी साथ प्रेक्टिस कर रही थी बाकी के कंटेस्टेंट्स उन्हें देखकर बुरा सा मुंह बना रहे थे सबको समझ नहीं आ रहा था हमेशा लास्ट आने वाली प्रिया सीधे टॉप थ्री में कैसे आ गई मैनेजर ने बताया कि प्रिया के पीछे कोई पॉवरफुल आदमी है इसलिए सब प्रिया से चिढ़े हुए थे खैर प्रिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था क्योंकि ये लोग उससे खुश ही कब थे

    तभी प्रिया को एक कॉल आया और वो जल्दबाजी में निकल गई बाहर अहान की कार खड़ी थी

    मिनाक्षी का एक्सीडेंट हो गया था इस बार उसकी मिनाक्षी से लड़ाई ना होने के बावजूद भी ये एक्सीडेंट प्रिया को तो कुछ समझ नहीं आ रहा था


    प्रिया ने अहान की तरफ देखा अहान के होंठ भींचे हुए थे प्रिया जानती थी अहान अपनी दीदी से बहुत प्यार करता है उसने अहान के हाथ पर अपना हाथ रख दिया, अहान ने उसकी तरफ देखा तो प्रिया ने पुरे भरोसे से कहा, "डोंट वरी मिनाक्षी दी को कुछ नहीं होगा शी विल बी फाइन"

    अहान ने प्रिया का हाथ अपने हाथों में कस लिया और हां में सर हिला दिया उसे नहीं पता था क्यों लेकिन वो हल्का महसूस कर रहा था जैसे प्रिया के साथ होते हुए कुछ ग़लत नहीं होगा।

  • 16. Reborn my love - Chapter 16

    Words: 1802

    Estimated Reading Time: 11 min

    अहान और प्रिया जब-तक हॉस्पिटल पहुंचे मिनाक्षी का ऑपरेशन हो चुका था और अब उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था मिनाक्षी को होश भी आ गया था, उसके पास उसका हसबैंड देव बैठा था


    जबसे उसे होश आया था मिनाक्षी ने एक ही सवाल की रट लगा रखी थी रो रोकर उसकी आंखें सूज गई थी,

    "देव सच बोलो मैं फिर से पियानो बजा पाऊंगी ना?"

    देव ने अपना चश्मा ठीक करते हुए उसे तसल्ली दी, "हां क्यों नहीं? डॉक्टर ने कहा है तुम्हें स्ट्रैस नहीं लेना इससे तुम्हारी रिकवरी में फर्क पड़ेगा"

    मिनाक्षी को देव पर विश्वास नहीं हुआ जब उसे ऑपरेशन रूम में ले जाया जा रहा था उसने सुना था डॉक्टर को कहते हुए उसके हाथ की टेंडन टूट गई है

    मिनाक्षी समझती थी इसका मतलब उसने सुना था इसी तरह के एक एक्सीडेंट में एक पियानिस्ट का करियर खत्म हो गया था वो फिर कभी पियानो नहीं बजा पाया

    मिनाक्षी सिसकने लगी देव उसका सिर सहलाने लगा वो भी अपनी पत्नी की हालत देखकर दुखी था लेकिन उसके हाथ में कुछ नहीं था

    "दी?" अहान अंदर आया मिनाक्षी ने आंसूओं भरी नजरों से उसे देखा

    "मैंने अमेरिका से सर्जन को बुलाया है कल सुबह तक आ जाएंगे" देव ने कहा

    अहान के पीछे खड़ी प्रिया की नजर सीधे मिनाक्षी के हाथ पर थी अहान ने अभी डॉक्टर से बात की थी मिनाक्षी की टेंडन टूट गई थी ऑपरेशन के बाद मिनाक्षी सभी काम नार्मल तरीके से कर सकती थी लेकिन पियानो नहीं बजा सकती थी जो मिनाक्षी जैसी वर्ड क्लास पियानिस्ट के लिए गहरा सदमा था मिनाक्षी का फ्यूचर बहुत ब्राइट था वो इंटरनेशनल स्टेज पर जाने वाली यंगेस्ट कंटेस्टेंट थी उसपर ये एक्सीडेंट,,

    मिनाक्षी को कोई भी डॉक्टर बिल्कुल पहले की तरह ठीक नहीं कर सकता था लेकिन वो कर सकती थी लेकिन इससे पहले प्रिया कुछ बोलती मिनाक्षी ने प्रिया को खुद को घूरता देख लिया और वो आंखें छोटी करके बोली, "प्रिया तुम मेरा मजाक बनाने आई हो ना?"

    "नहीं,,दी"

    "मुझे सब पता है तुम्हारे दिल को कितनी ठंडक मिल रही होगी मेरी ऐसी हालत देखकर निकल जाओ यहां से,,जस्ट गेट आउट!!!" मिनाक्षी चिल्ला उठी वो तो उठकर प्रिया को धक्का भी दे देती कि देव ने उसे वापस लेटा दिया, "काम डाउन मिनाक्षी!!"

    "क्या काम डाउन? मुझे इसकी शक्ल नही देखनी,, निकालो इसे यहां से" मिनाक्षी एकदम से उत्तेजित हो गई प्रिया जानती थी गुस्सा करना मिनाक्षी के लिए ठीक नहीं है इसलिए वो खुद ही बाहर निकल गयी

    "दी!!! ये क्या किया आपने? इसमें प्रिया की कोई ग़लती नही है" अहान ने नाराजगी से कहा और वो भी निकल गया

    मिनाक्षी ने दोनों को जाता देख गुस्से में एक मुक्का देव के बरसा दिया, "तुम भी बहुत बुरे हो"

    "हां मैं भी बुरा हूं" देव ने प्यार से कहा


    उधर अहान गिल्टी फील कर रहा था, प्रिया कितने अच्छे मन से उसकी दीदी के लिए आई थी और यहां उसे ही सुनने को मिल गया,

    "प्रिया सॉरी"

    "नहीं तुम्हें सॉरी बोलने की जरूरत नहीं है मैं समझती हूं अभी दी टेंशन में हैं" प्रिया ने कहा वो तो ये सोच रही थी कि प्रिया का ऑपरेशन कैसे करें जितनी नफरत मिनाक्षी उससे करती है वो खुद से कभी उसके हाथों ऑपरेशन नहीं करवाएगी अब तो सिर्फ इंतजार किया जा सकता था कि पहले वो अमेरिकन सर्जन आए तब उसे मौका ढूंढना होगा



    अगले दिन प्रिया को फिर कॉम्पिटिशन के लिए जाना था आज का दिन बहुत इंपोर्टेंट था आज आठ कंटेस्टेंट एलिमिनेट होने वाले थे

    साहिल भी आज ओडियन्स में बैठा था वैसे तो उसे प्रिया की परफॉर्मेंस में जरा भी इंट्रेस्ट नहीं था लेकिन क्योंकि अब उसे प्रिया के साथ ही काम करना था इसलिए उसे आना पड़ा उसने अच्छे से अपना चेहरा कवर कर रखा था जिससे कोई उसे पहचाने नहीं

    स्टेज पर कंटेस्टेंट्स के बीच खड़ी प्रिया अलग ही नजर आ रही थी प्रिया का फिगर कमाल का था उसके रेशमी बाल कमर तक आते थे और उसका रंग दूध की तरह सफ़ेद था साहिल सोचने लगा शायद प्रिया की खूबसूरती के कारण ही अहान प्रिया के पीछे पागल है



    सभी इंस्ट्रक्टर्स ने भी अपनी टीम को समझा दिया था कि अपने से वीक कंटेस्टेंट को ही चुने टॉप टेन में से कोई भी कंटेस्टेंट चुनना उनके लिए खतरा ही था

    बुलबुल फिफ्थ पर थी लेकिन सबको पता था वो स्टेज पर आते ही नर्वस हो जाती है इसलिए चांस थे कि उसे चैलेंज मिल जाए इसलिए बुलबुल ने बहुत प्रेक्टिस की थी और अगर हार गयी तो उसके लिए भी पहले से ही स्पीच तैयार कर ली थी

    एलिमिनेशन राउंड की पहली कंटेस्टेंट स्टेज पर आई इसका नाम अदिति था स्टेज नेम लिटिल पिग जब होस्ट ने पूछा कि वो किसे चैलेंज करना चाहती है अदिति का जवाब था

    "लिटिल स्टोन"

    ये सुनकर सभी चौंक गये यहां तक रोहन भी अदिति उसी की टीम में थी और उसने उसे समझाया था किसी वीक कंटेस्टेंट का नाम लेना लेकिन,,

    इधर अदिति खुद को बहुत होशियार समझ रही थी उसे पक्का यकीन था प्रिया के सामने वो ही जीतेगी क्योंकि जीत हार का फैसला जनता के लाइव वोट्स से होना था और प्रिया के फेंस ना के बराबर ही होंगे

    प्रिया के माथे पर शिकन भी नहीं आई

    पहले अदिति ने परफोर्म किया उसने अपना अबतक का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था

    उसके बाद प्रिया की बारी थी प्रिया ने बहुत ही इमोशनल सोंग परफोर्म किया जो लोगों के दिलों को छू गया साहिल तो आंखें फाड़े प्रिया को देख रहा था उसने सपने में भी नहीं सोचा था प्रिया की आवाज इतनी प्यारी है

    गाने के अंत तक सभी की आंखों में आंसू थे जो प्रिया को वोट नहीं देना चाहते थे वो भी उसे वोट देने को मजबूर हो गए



    वोटिंग के बाद होस्ट ने अनाउंस किया, "लिटिल पिग को मिले ढाई लाख वोट्स और लिटिल स्टोन को मिले हैं पांच लाख वोट्स वोटिंग से क्लियर है लिटिल पिग को ये शो छोड़कर जाना होगा" 

    रिजल्ट सुनकर अदिति का मुंह खुला का खुला रह गया बाकी सबका भी यहीं हाल था लेकिन रूल्स तो रूल्स थे अदिति शो से बाहर हो गई



    अगली बारी आई शुभम की वो भी रोहन की टीम में था रोहन ने उसे भी अपने से वीक कंटेस्टेंट को चैलेंज करने की सलाह दी थी शुभम इस कॉम्पिटिशन से बाहर नहीं निकलना चाहता था किसी भी कीमत पर उसने सोचा वो किसी को भी चैलेंज करें उसके हारने के चांस बरकरार रहेंगे लेकिन अगर लिटिल स्टोन को चैलेंज करें तो शायद वो जीत जाए क्योंकि उसने अभी अभी एक परफोर्मेंस दी थी लगातार दो सोंग परफेक्ट गाना बहुत मुश्किल था


    "आप किसे चैलेंज करेंगे?" होस्ट ने माइक शुभम के आगे किया

    "लिटिल स्टोन"

    ये सुनकर सबकी नजरों में शुभम की इमेज गिर गई सब समझ रहे थे वो ऐसा क्यों कर रहा है

    शुभम ने पहले परफोर्मेंस शुरू की उसने इसके लिए बहुत प्रेक्टिस की थी तो उसने अच्छा ही परफोर्म किया उसके बाद बारी आई प्रिया की इस बार ने एक बहुत ही हाई पॉवर वाला गाना गाया जिससे सबके होश उड़ गए जहां प्रिया का पहला गाना इमोशनल था वहीं ये गाना हाई नोट्स वाला था जिसे प्रिया ने परफेक्टली गाया रोहन भी प्रिया का टेलेंट देखकर हैरान था और रागिनी भी 'ये कबसे इतना अच्छा गाने लगी? जरूर अहान ने इसके लिए वर्ड क्लास ट्यूटर रखा होगा ऐसे तो मैं भी सीख जाऊंगी हुंह'

    इस बार भी प्रिया तीन लाख वोट से जीत गई और शुभम कॉम्पिटिशन से आउट हो गया जाते हुए शुभम की मुट्ठियां भींची हुई थी उसने प्रिया को कम समझने की बहुत बड़ी भूल कर दी थी इससे अच्छा वो किसी और को चैलेंज कर देता


    इसके बाद वाली कंटेस्टेंट ने भी प्रिया को चैलेंज किया क्योंकि जिस स्टाफ मेंबर को निकाला गया था वो उसका कजिन था और ये लड़की प्रिया से बदला लेना चाहती थी

    प्रिया ने इसे भी हराकर शो से आउट कर दिया

    इसके बाद पांच मिनट का ब्रेक था शौर्य ने प्रोडक्शन टीम से बात की कि अब कोई प्रिया को चैलेंज ना करें लेकिन उन्होंने नहीं सुना क्योंकि प्रिया की वजह से शो टॉप पर जा चुका था और प्रिया की वजह से वो अपना नुकसान नहीं करने वाले थे

    बुलबुल भी प्रिया के लिए परेशान थी "ये सब ऐसा कैसे कर सकते हैं?"

    "इट्स ओके आई विल हैंडल इट" प्रिया बहुत शांत थी ज्यादा से ज्यादा आठ कंटेस्टेंट्स थे वो इसे कंसर्ट समझ लेगी


    पांच मिनट का ब्रेक जल्दी खत्म हो गया और अब एक और कंटेस्टेंट ने प्रिया को चैलेंज कर दिया



    इधर हॉस्पिटल में दुनिया के बेस्ट सर्जन ने मिनाक्षी की सर्जरी की लेकिन रिजल्ट नेगेटिव ही निकला जिससे मिनाक्षी बहुत बुरे मूड में थी, एक नर्स जो इस समय उसकी ड्रेसिंग चेंज कर रही थी वो बोली, "मिस क्यों ना आप टीवी देखो इस तरह से उदास रहना आपके ट्रीटमेंट के लिए सही नहीं है"

    "लगा दो तुम ही कुछ" मिनाक्षी भी खुद का ध्यान भटकाना चाहती थी नहीं तो वो सोच सोचकर ही पागल हो जाएगी

    "इस समय का सबसे फेमस शो का लाइव टेलीकास्ट चल रहा है आपको पता है एक कंटेस्टेंट है लिटिल स्टोन उसे चार बार लगातार चैलेंज कर चुके हैं लेकिन उसने सबको हरा दिया मैं तो उसकी फैन हो गई हूं" कहते हुए नर्स ने टीवी पर कॉम्पिटिशन वाला प्रोगाम लगा दिया

    मिनाक्षी जानती थी लिटिल स्टोन प्रिया का स्टेज नेम है इसलिए वो उसके नाम से ही चिढ़ गई, "जरूर वो बहुत बुरी होगी तभी तो सब उसे ही टारगेट कर रहे हैं"

    "लेकिन वो हर बार जीत रही है" नर्स की आंखों में चमक आ गई इस समय प्रिया एक स्वीट रोमेंटिक गाना गा रही थी

    "ओ मॉय गॉड!! लिटिल स्टोन फिर जीत गई"

    "मैं आज से लिटिल स्टोन की फैन हूं"

    प्रिया फेमस होती जा रही थी

    अब अगली बारी थी रागिनी की उसकी गोल्ड इंटरटेनमेंट एजेंसी ने पहले ही कह दिया था वो प्रिया को चैलेंज करें खुद रागिनी भी जानती थी प्रिया पागल है उसपर आंखें बंद करके भरोसा करती है उसे कभी हारने नहीं देगी वो एक बार प्रिया से बात कर लेना चाहती थी लेकिन शो लाइव था तो उसे मौका ही नहीं मिल रहा था

    लेकिन उसे पता था प्रिया को एक इशारा काफी है वो कभी उसके खिलाफ नहीं जाएगी

    स्टेज पर आकर रागिनी ने माइक लिया "प्रिया बहुत टेलेंटड है मुझे मौका मिला है तो मैं उसे चैलेंज करना चाहूंगी"

    "लिटिल स्टोन आप क्या कहना चाहेंगी?" होस्ट ने माइक प्रिया के आगे कर दिया

    "लिटिल रेनड्रोप और मैं बहुत अच्छे दोस्त है हम दोनों अपना बेस्ट देंगे"

    मौका मिलते ही रागिनी ने प्रिया को अपना सीक्रेट इशारा किया ये इशारा वो पहले भी बहुत बार कर चुकी थी वो कहना चाहती थी प्रिया जानबूझकर हार जाए और उसे जीता दे प्रिया ने भी बदले में इशारा कर दिया कि वो समझ गई।





    फ्रेंड्स आपको ये कहानी अच्छी लग रही है ना? आगे ये कहानी और भी इंट्रेस्टिंग होने वाली है

  • 17. Reborn my love - Chapter 17

    Words: 688

    Estimated Reading Time: 5 min

    प्रिया के इशारे से रागिनी आत्मविश्वास से भर गई और स्टेज पर आई उसने वो गाना सलेक्ट किया था जिसके लिए वो सबसे ज्यादा पोप्यूलर थी जबकि ये कंपोजिशन भी प्रिया की लिखी हुई थी

    प्रिया ने ये कंपोजिशन रिबोर्न से पहले ही रागिनी को दे दी थी इसलिए इसका तो अब कुछ नहीं कर सकती थी पर एक बात थी वो अपनी कंपोजिशन में कुछ बहुत कोमप्लिकेटिड रखती थी।

    प्रिया हाथ बांधे रागिनी की परफॉर्मेंस देख रही थी अब सबकुछ लक पर डिपेंड करता था क्योंकि एक बार धोखा खाकर रागिनी ने इस बार इस गाने की बहुत प्रेक्टिस की थी।

    रागिनी के फैन्स उसे सपोर्ट कर रहे थे। गाने का अंतरा जो सबसे मुश्किल था वो रागिनी ने परफेक्ट गाया लेकिन जब आसान लाइन्स आई उसने कुछ नोट्स मिस कर दिए। ये देखकर सभी फैंस भी हैरान थे ये तो बच्चों वाली मिस्टेक थी। रागिनी के एक्सप्रेशन भी बदल गए उसने मुश्किल वाला हिस्सा परफेक्ट गाया था उसे उम्मीद नहीं थी आसान वाली जगह वो मिस कर जाएगी। रागिनी ने जैसे तैसे गाना पूरा किया लेकिन वो जानती थी ये ग़लती उसे बहुत भारी पड़ सकती है। अब तो बस प्रिया भी कोई बड़ी ग़लती कर दे तभी वो जीत सकती है।

    पहले वाली प्रिया होती तो अबतक रागिनी को इशारे से मदद कर देती या पहले ही वार्निंग देती पर अब उसमें अकल आ गई है।

    रागिनी गुस्से में साइड में खड़ी थी उसे पता भी नहीं चला कब प्रिया की परफॉर्मेंस शुरू हो गई। रागिनी किसी भी कीमत पर एलिमिनेट नहीं होना चाहती थी अभी तो उसने अहान का दिल भी नहीं जीता। अहान को म्यूजिक बहुत पसंद है ऐसा वो जानती थी क्योंकि बहुत बार उसने अहान को प्रिया के गाने सुनते हुए देखा था इसलिए तो उसने सिंगिंग सीखी। प्रिया के लिखे गाने गाए जिससे अहान प्रिया की जगह उसे देख पाए। अभी वो कैसे इस कॉम्पिटिशन से बाहर निकल सकती है?

    रागिनी अपनी सोच से तब बाहर आई जब होस्ट ने अनाउंस किया - लिटिल स्टोन और लिटिल रेनड्रोप दोनों की परफॉर्मेंस पूरी हो गई है अब जनता आपकी बारी अपने फेवरेट सिंगर के लिए वोट कीजिए और उन्हें एलिमिनेशन से बचाइये। पांच सेकेंड में वोटिंग स्टार्ट हो जाएगी - फाइव, फोर, थ्री,,,


    रागिनी का दिमाग चक्री की तरह घूमने लगा। प्रिया की परफॉर्मेंस पूरी हो गई? कैसा परफोर्म किया होगा उसने? कुछ ही पलों में सारा खेल पलट सकता है रागिनी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। वो स्टेज पर आई और प्रिया के पास आकर खड़ी हो गई तभी उसकी सेंडल मुड़ी और उसका हाथ धोखे से प्रिया के मास्क पर चला गया और इसी के साथ प्रिया का मास्क उतर गया। प्रिया ने जल्दी से मास्क वापस पहन लिया लेकिन कैमरा आलरेडी उसके चेहरे का निशान कैप्चर कर चुका था क्योंकि ये लाइव टेलिकास्ट था ओडइयंस भी प्रिया का बदसूरत चेहरा देखकर हैरान रह गयी। प्रिया का ओवरग्लास फिगर था रंग बिल्कुल दूध जैसा था। मखमली त्वचा थी ऐसे में किसी ने एस्पेक्ट नहीं किया था उसका चेहरा इतना बदसूरत होगा तभी ये हर वक्त मास्क लगाएं रहती है।

    आय कांट बिलीव इट लिटिल स्टोन ऐसी दिखती है?

    इसकी आवाज कितनी मीठी और चेहरा भूतनी जैसा?

    हमें चेहरे पर नहीं सिंगिंग पर वोट देने है

    मैं तो प्रिया को चाहकर भी एक्सेप्ट नहीं कर पा रही



    हर कोई सुंदरता के पीछे भागता है सिर्फ प्रिया के बदसूरत चेहरे के कारण रागिनी सौ वोट्स के अंतर से जीत गई।

    होस्ट को भी प्रिया के लिए बुरा लग रहा था लेकिन रिसल्ट अनाउंस करना उसका काम था - लिटिल रेनड्रोप सेफ है वहीं लिटिल स्टोन एलिमिनेशन राउंड में है लेकिन लिटिल स्टोन के पास भी एक आखिरी मौका है सेफ कंटेस्टेंट को चैलेंज करने का।


    प्रिया को रागिनी पर नहीं खुद पर ही गुस्सा हो आ रहा था कैसे वो फिर रागिनी से धोखा खा गई? वो बिना कुछ कहे स्टेज से उतर गई उसे ठंडे दिमाग से काम लेना होगा। उसे भगवान ने दोबारा मौका दिया है वो इतनी आसानी से हार नहीं मान सकती।



    अब क्या करेगी प्रिया? कैसे बदला लेगी? क्या उसका सुंदर रूप कभी उसे वापस मिल पाएगा? क्या रागिनी को उसके कर्मों की सजा मिलेगी?

  • 18. Reborn my love - Chapter 18

    Words: 1058

    Estimated Reading Time: 7 min

    बुलबुल और शौर्य प्रिया के लिए बहुत दुखी थे।

    रागिनी मटकती हुई वहां आई और अपनी जीत की खुशी को दबाते हुए बोली - आय एम सॉरी प्रिया पता नहीं कैसे मेरा पैर फिसल गया?

    प्रिया रागिनी की आंखों में चमक साफ देख पा रही थी - सॉरी कहने की जगह खड़े रहने की प्रेक्टिस करो तो ज्यादा अच्छा रहेगा

    प्रिया तू मुझसे गुस्सा है? होना भी चाहिए,,आय एम रियली सॉरी,, वैसे तू अब किसे चैलेंज करेगी?

    अभी मैंने डिसाइड नहीं किया - प्रिया वहां से चली गई।


    शौर्य ने प्रिया को समझाया कि किसी वीक कंटेस्टेंट को ही चैलेंज करें प्रिया ने बस हां में सिर हिला दिया। वहीं बाकी सेफ जोन के कंटेस्टेंट्स के सिर पर जैसे तलवार लटक रही थी। प्रिया का टैलेंट देखकर कोई उससे मुक़ाबला नहीं करना चाहता था वो सब मन ही मन बस प्रार्थना कर रहे थे प्रिया उनका नाम ना ले।


    ---

    हॉस्पिटल में नर्स ने मिनाक्षी को गुस्सा देखकर टीवी बंद कर दिया।

    बंद क्यों कर दिया? खोलो जल्दी - मिनाक्षी चिढ़ गई

    नर्स ने वापस टीवी चला दिया - लेकिन आपको तो लिटिल स्टोन पसंद नहीं है?

    हां लेकिन ये सब ऐसा कैसे कर सकते हैं? एक लड़की को सब टारगेट कर रहे हैं इन्हें शर्म नहीं आती?? - मिनाक्षी आग बबूला हो गई। भलेही वो प्रिया से नफ़रत करती है लेकिन मिनाक्षी का दिल सच्चा है। इसलिए उससे प्रिया के साथ हो रही नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं हो रही थी।

    मिनाक्षी ने गौरव को मैसेज किया - तुम्हारा बॉस क्या कर रहा है? उसकी पत्नी को सब परेशान कर रहे हैं और वो हाथ पर हाथ रखकर बैठा है?

    प्रिया मेडम ने ही बॉस को मदद करने से मना किया है - गौरव का रिप्लाई आया। वो तो खुद फंसा हुआ था। अहान भी लाइव शो देख रहा था और किसी ज्वालामुखी की तरह उफन रहा था।

    मिनाक्षी के दिल में प्रिया के प्रति थोड़ी इज्जत बढ़ गई 'चलो कुछ तो बैकबोन है इस लड़की में '


    लिटिल स्टोन स्टेज पर जा रही है - नर्स एक्साइटेड होकर बोली।

    मिनाक्षी ने भी फोन रखा और शो देखने लगी।

    प्रिया स्टेज पर आ चुकी थी।

    रागिनी के हाथ में माइक था उसने सबके सामने माफी मांगी - आय एम सॉरी लिटिल स्टोन आय होप मेरी ग़लती की वजह से तुम्हारी परफोर्मेंस पर कोई असर ना हो।

    प्रिया ने भी माइक उठाया - मुझे फर्क नहीं पड़ता कोई मेरा चेहरा देखे। मैं सभी लड़कियों से कहना चाहूंगी हमारी सुंदरता या बदसूरती हमारा भविष्य तय नहीं कर सकती। हमारा फ्यूचर हमारे हाथ में है। हमें अपने अंदर का आत्मविश्वास जगाना होगा। लोगों का काम है कहना पर हमें डरकर रूकना नहीं है अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते जाना है क्योंकि जीत उन्हीं की होती है जिनका ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर होता है।

    प्रिया की स्पीच सुनकर तालियां बजने लगी। कुछ लोगों का मानना था अपनी इमेज बचाने के लिए प्रिया सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है और कुछ लोग प्रिया की दिल से इज्जत कर रहे थे।

    लिटिल स्टोन आप किसे चैलेंज करना चाहेंगी? - होस्ट के सवाल पर सेफ जोन के सभी कंटेस्टेंट्स नर्वस हो गए और ज्यादा से ज्यादा दुबकने की कोशिश करने लगे।

    मैं अपनी ग़लती सुधारना चाहूंगी जिसने मुझे एलिमिनेशन राउंड में पहुंचाया है मैं उसे ही सलेक्ट करूंगी। मैं, मेरी दोस्त लिटिल रेनड्रोप को चैलेंज करती हूं - प्रिया का जवाब सुनकर सब दंग रह गए। उनके हिसाब से रागिनी टफ चैलेंज थी।

    शौर्य भी चिंता में डूब गया 'ये क्या किया तुमने प्रिया रागिनी को हराना इतना आसान नहीं होगा'


    वहीं मिनाक्षी ने मन ही मन प्रिया को चीयर अप किया। वो अगर प्रिया की जगह होती तो वो भी यहीं करती।


    यहां रागिनी परेशान हो गयी। ये क्या कर रही है? इतनी मुश्किल से तो एलिमिनेशन से पीछा छुड़ाया था कहीं ऐसा तो नहीं ये जानबूझकर मुझसे हारना चाहती हो और इस शो से बाहर निकलना चाहती हो। रागिनी के दिमाग में हजारों विचार चल रहे थे लेकिन ये पक्का था उसे अपनी बेस्ट परफोर्मेंस देनी होगी।

    रागिनी ने फिर एक बार प्रिया का लिखा गाना गाया जो बहुत फेमस था इस बार उसने कोई ग़लती नही की रागिनी कोंफीडेंट थी इस बार भी वहीं जीतेगी।

    प्रिया ने जो गाना गाया वो पहले किसी ने नहीं सुना था लेकिन गाना इतना एनर्जेटिक और इंस्पायर करने वाला था कि ओडियंस भी प्रिया के साथ गुनगुनाने लगी। प्रिया के रूकते ही वंस मोर वंस मोर की शाउटिंग होने लगी।

    होस्ट ने बड़े ही रहस्यमय तरीके से रिसल्ट अनाउंस किया - विनर को बीस हजार वोट ज्यादा मिले हैं और वो विनर है,,,


    रागिनी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गई

    लिटिल स्टोन!!!

    नाम सुनते ही रागिनी के पैरों तले जमीन खिसक गई उसकी मुस्कान फीकी पड़ गई। जब उसे एहसास हुआ सब उसके लिए नहीं प्रिया के लिए तालियां बजा रहे हैं वो झेंपती हुई पीछे हो गई। वो चाहकर भी अपने चेहरे पर मुस्कान कायम नहीं रख पा रही थी। लेकिन कैमरा में उसके एक्सप्रेशन कैद हो चुके थे जिसे देखकर सब उसका मजाक उड़ा रहे थे।

    प्रिया की जीत इस बात का सबूत था खूबसूरती ही सबकुछ नहीं होती। ये एक टेलेंट शो था और लोगों ने प्रिया का टैलेंट चुना।

    इसी समय पर प्रिया के आठ लाख से ज्यादा फैन बन गए। और लगातार उसके फैंस की गिनती सुपरफास्ट स्पीड पर बढ़ रही थी। प्रिया के फैंस ने उसके लिए फैंस क्लब भी बनाया जिसका नाम था डायमंड ग्रुप। क्योंकि प्रिया अपने फैंस के लिए हीरा थी।



    प्रिया बैकस्टेज आई और बुलबुल से मिली जिसकी आंखों में ख़ुशी के आंसू आ गए थे।

    प्रिया को अकेला देखकर रागिनी दनदनाती हुई आई और चिल्लाने लगी - प्रिया क्या था ये सब?? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हो???

    मैंने क्या किया? मेरा बदसूरत चेहरा सबके सामने था मैंने वो गाना भी पहली बार गाया था मुझे क्या पता था मैं जीत जाऊंगी? - प्रिया ने मासूमियत से पलकें झपका दी।

    क्या जरूरत थी इतना अच्छा गाने की? - रागिनी चिल्लाई जैसे प्रिया ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी हो।

    मैंने तो नोर्मल ही परफोर्म किया था - प्रिया उंगलियां मड़ोड़ने लगी जैसे खुद बहुत बड़ी दुविधा में हो। रागिनी गुस्से में पैर पटकती चली गई।


    उसके जाते ही प्रिया के एक्सप्रेशन बदल गए उसकी आंखें एकदम ठंडी पड़ गई 'ये तो तुम्हारी बर्बादी की सिर्फ शुरूआत है रागिनी अभी तो ये उस दर्द का एक परसेंट भी नहीं हुआ जो तुमने मुझे दिया था'

  • 19. Reborn my love - Chapter 19

    Words: 938

    Estimated Reading Time: 6 min

    तभी वहां साहिल आया। आज उसका प्रिया को देखने का नजरिया बदल गया था।

    हमें तुम्हारा शेड्यूल और प्रोजेक्ट्स डिस्कस करने होंगे - साहिल ने कहा तो प्रिया ने ओके कह दिया। फिर उसने देखा साहिल दुख भरी नजरों से रागिनी को जाते हुए देख रहा है। प्रिया जानती थी साहिल रागिनी को साइन करना चाहता है वो तो अहान का डर था जिसने उसे साफ कह दिया था साहिल सिर्फ उसके लिए काम करेगा।

    तुम रागिनी को साइन करने के बारे में नहीं सोच रहे? राइट? - प्रिया भौंहें चढ़ाकर बोली

    साहिल ने टेढ़ी मुस्कान दी - अगर सोच भी रहा हूं तो तुमसे क्या मतलब? एक कॉम्पिटिशन जीतकर तुम मेरी रिस्पेक्ट नहीं जीत सकतीं

    ये कहकर साहिल चला गया। प्रिया भी उसपर अपना सिर नही फोड़ना चाहती थी। वो पीछे के दरवाजे से बाहर निकली और जैसा कि उम्मीद थी अहान की कार वहां खड़ी थी। प्रिया अपना बदला खुद लेना चाहती थी और इसी कारण उसने अहान की मदद लेने से भी इंकार कर दिया था लेकिन उसकी इंसल्ट देखकर अहान पर क्या बीत रही होगी इसका अंदाजा लगाना भी उसके लिए मुश्किल था। प्रिया जैसे ही अंदर बैठी उसकी नजरें अहान की नजरों से जा मिली। अहान ने ब्लैक थ्री पीस सूट पहना था जिसमें वो हॉट एंड हैंडसम लग रहा था। अपने हैंडसम हसबैंड को देखते ही प्रिया का मूड बढ़िया हो गया। अहान ने प्रिया को खींचकर गले लगा लिया। प्रिया की इंसल्ट देखकर उसका मन कर रहा था दुनिया में आग लगा दे। सबकुछ तोड़ दें। लेकिन प्रिया से किए वादे के कारण उसने खुद को रोक रखा था।

    गौरव ने प्रिया को देखकर चैन की सांस ली क्योंकि वही उसके सनकी बॉस को संभाल सकती है।

    प्रिया अहान के बालों में उंगलियां घुमाने लगी जिससे वो शांत हो जाए - ये लोग तुम्हारी प्रिया का कुछ नहीं बिगाड़ सकते

    अहान ने अभी भी उसे नहीं छोड़ा। प्रिया मुस्कुराकर बोली - अगले कुछ दिन मैं सिर्फ तुम्हारे साथ रहूंगी अपने हबी के साथ आर यू हैप्पी?

    ये सुनकर फायनली अहान के एक्सप्रेशन चेंज हुए और उसने सिर हिलाया। और फिर उसे नींद आ गई। अहान को इन्सोम्निया था और इन दिनों प्रिया इतनी बिजी थी कि वो बहुत कम ही उसके साथ टाइम स्पेंड करती थी। प्रिया के पास होने और ये खुशखबरी सुनकर कि वो अब कुछ दिन कहीं नहीं जाएगी अहान को गहरी नींद आ गई।

    गौरव की आंखें फटी रह गई। वो इतने सालों से अहान के लिए काम कर रहा है लेकिन आजतक बॉस कार में कभी नहीं सोए।


    ---


    प्रिया ने अगले कुछ दिनों के ट्रेनिंग सेशन्स से छुट्टी ले ली थी। अब उसका सबसे बड़ा मकसद था मिनाक्षी के हाथ की सर्जरी करना। एक बार प्रिया अहान के साथ मिनाक्षी से मिलने गई थी लेकिन मिनाक्षी ने उसे भगा दिया। मिनाक्षी दी उसकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती सर्जरी तो बहुत दूर की बात है। मुझे कुछ और सोचना होगा।

    प्रिया ने फैसला किया वो भेष बदलकर जाएगी। उसके लंबे बालों की जगह अब शोर्ट कर्ली हेयर की विग थी। आंखों पर मोटे फ्रेम वाला चश्मा। अपने चेहरे के निशान को उसने मेकअप से ढक दिया था। उसने ऐसा मेकअप किया था जिससे वो एक मेच्योर लेडी लगे लगभग तीस साल की।

    वाइट कोट पहनकर वो हॉस्पिटल में दाखिल हुई।


    यहां वर्ड बेस्ट सर्जन अमेरिका से बुलाए गए डॉक्टर रिचर्ड गंभीरता से मिनाक्षी को कुछ बता रहे थे।

    रिचर्ड क्या अब मिनाक्षी कभी पियानो नहीं बजा पाएगी? - देव बोला।

    मिनाक्षी अपने हाथों से काम कर सकती है लेकिन ज्यादा एक्युरेसी का काम नहीं कर सकती - रिचर्ड बोला।

    मिनाक्षी सदमे में बुत बनी बैठी थी।

    डॉक्टर क्या अब हम कुछ नहीं कर सकते? कोई तो तरीका होगा दी को पूरी तरह ठीक करने का? - अहान ने पूछा।

    रिचर्ड सिर ना में हिलाते हुए - नहीं ये आलरेडी बेस्ट आउटकम है लेकिन ये अब कभी पियानो नहीं बजा सकती

    रिचर्ड कोंफीडेंट था वो वर्ड बेस्ट सर्जन था वो नहीं कर सकता तो कोई कुछ नहीं कर सकता।

    तुम सब बाहर जाओ मुझे कुछ देर अकेले रहना है - मिनाक्षी भावहीन आवाज में बोली।

    मैं यहीं रूकूंगा - देव को डर था मिनाक्षी कुछ ग़लत ना कर ले।

    मैंने कहा ना जाओ मुझे अकेले रहना है!! - मिनाक्षी चीखी। पियानो में उसकी जान बसती थी। बचपन से उसका सपना था इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जाना और फिर इंटरनेशनल शो में जज बनना। वो अपने करियर की पीक पर थी। एक एक्सीडेंट ने सबकुछ छीन लिया। मिनाक्षी ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी।

    देव उसे और ज्यादा उत्तेजित नहीं करना चाहता था वो जाने के लिए उठा तभी उसकी नज़र मिनाक्षी के दूसरे हाथ में पकड़ी चमकती चीज पर गई देव ने मिनाक्षी का हाथ पकड़ लिया

    छोड़ दो मुझे,,, मुझे मर जाने दो - मिनाक्षी चींखने लगी। बाकी सबने दोनों को अलग किया और मिनाक्षी के हाथ से सर्जिकल नाइफ छीनकर फेंक दिया।

    पागल हो गई हो तुम? खुद को मारना चाहती हो? मेरे बारे में भी नहीं सोचा? एक काम करो पहले मुझे ही मार दो - देव ने गुस्से में नाइफ वापस उठाया और मिनाक्षी के हाथों में थमा दिया मिनाक्षी देव के गले लग गई और जोर जोर से रोने लगी - आय एम सॉरी देव,,आय एम सॉरी



    देव और अहान मिनाक्षी के पास ही खड़े थे। तभी दरवाजे पर दस्तक हुई जिससे देव चिढ़ गया क्योंकि वो पहले से ही परेशान था। उसने दरवाजा खोला और जब एक लेडी डॉक्टर को देखा उसके एक्सप्रेशन सम्मानजनक हो गए - आप?

    प्रिया अंदर आते हुए - हम डॉक्टर प्रिती है और मिनाक्षी जी की सर्जरी के लिए यहां आए हैं




    क्या प्रिया मिनाक्षी की सर्जरी कर पाएगी या कोई उसे पहचान लेगा?

  • 20. Reborn my love - Chapter 20

    Words: 906

    Estimated Reading Time: 6 min

    हम हैं डॉक्टर प्रिती। हम यहां मिनाक्षी जी की सर्जरी करने आए हैं - प्रिया ने अपनी आवाज भी बदल दी थी। अब उसकी आवाज हल्की भारी थी।

    सब प्रिया को घूरने लगे। प्रिया ने मेकअप से खुद को मेच्योर दिखाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन फिर भी वो बीस बाइस साल से ज्यादा की नहीं लग रही थी। जब रिचर्ड जो यंगेस्ट सर्जन है पचास साल का है तो ये लड़की कैसे सर्जरी कर सकती है?

    देव ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया - कोई जरूरत नहीं है आप जाइए

    आपने डॉक्टर जैक का नाम तो सुना ही होगा? मैं उनकी ,,जुनियर हूं - प्रिया ने अपना चश्मा चढ़ाकर कहा। वो अहान से नजरें चुरा रही थी उसे डर था अहान उसे पहचान ना ले। अहान भी लगातार उसे देखे जा रहा था।

    डॉक्टर जैक? द ग्रेट मेडिकल रिसर्चर? - रिचर्ड कूद पड़ा।

    जी वो मेरे सीनियर है

    लेकिन ,,- देव अभी भी डाउटफुल था।

    तभी मिनाक्षी आगे आई - मैं आपसे सर्जरी कराने के लिए तैयार हूं

    लेकिन मिनाक्षी कुछ ग़लत हो गया तो? अभी कम से कम तुम्हारा हाथ सही सलामत तो है? - देव टेंशन में बोला

    इससे ज्यादा क्या ही बुरा होगा? जो होगा देखा जायेगा मुझे सर्जरी करानी है मैं फिर से पियानो बजाना चाहती हूं चाहे मुझे कोई भी रिस्क लेना पड़े मैं तैयार हूं - मिनाक्षी के दृढ़ निश्चय के आगे जल्दी ही ओपरेटिंग रूम तैयार किया गया।

    सर्जरी चल रही थी बाहर कोरिडोर में देव, अहान और रिचर्ड बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। देव मुर्ति की तरह खड़ा था अहान गहरी सोच में था वहीं रिचर्ड एक्साइटेड था उसे ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन अगर सच में सर्जरी सक्सेसफुल हो गई तो यहां आना बहुत बड़ा लक साबित होगा।

    तभी हॉस्पिटल का डायरेक्टर भागता हुआ आया और चिल्लाने लगा - आप लोग इतने पढ़ें लिखे होकर ऐसा कैसे कर सकते हैं? कोई भी सर्जरी कैसे कर सकता है??

    डायरेक्टर को जैसे ही पता चला एक बीस बाइस साल की लड़की मिनाक्षी की सर्जरी करने वाली है वो भागते हुए यहां आए अगर मिनाक्षी को कुछ हो गया उनका तो करियर खत्म हो जाएगा।

    अब कुछ नहीं हो सकता सर्जरी आलरेडी चल रही है - रिचर्ड मुंह बनाकर बोला

    डायरेक्टर के माथे पर पसीना आ गया सर्जरी बीच में रोकी नहीं जा सकती थी और ये कुछ पल उसे बहुत भारी लग रहे थे।

    फायनली दरवाजा खुला और प्रिया बाहर आई।

    देव आगे बढ़ा - डॉक्टर प्रिती सर्जरी कैसी रही?

    प्रिया के बोलने से पहले ही डायरेक्टर ने चिल्लाना शुरू कर दिया - कैसी क्या रहेगी? जब रिचर्ड जो बेस्ट सर्जन है वो कुछ नहीं कर पाए तो ये इतनी कम उम्र की लड़की क्या कर लेगी? - डायरेक्टर ने अपने असिस्टेंट को अंदर जाकर मिनाक्षी को देखने को कहा।

    मिनाक्षी जी को थोड़ा समय दीजिए फिर वो बिल्कुल नोर्मल हो जाएंगी और पियानो ही नहीं कोई भी इंस्ट्रूमेंट बजा पाएंगी - प्रिया ने कहा

    डायरेक्टर उसे घूरते हुए - एक डॉक्टर को पेशेंट के फैमिली मेंबर से झूठ नहीं बोलना चाहिए बड़ी बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता

    प्रिया ने गंभीरता से सिर हिलाया - आप बिल्कुल सही कह रहे हैं

    डायरेक्टर को लगभग हर्ट अटैक आ गया।


    असिस्टेंट बाहर निकला और खुश होकर बोला - मिनाक्षी जी अब बिल्कुल ठीक है सर्जरी सक्सेसफुल रही

    देव ने चैन की सांस ली।

    सब डॉक्टर प्रिती को ढूंढने लगे लेकिन वो आलरेडी बाहर निकल चुकी थी। अच्छा होगा अभी उसकी असली पहचान मिनाक्षी के सामने ना आए।

    तभी रिचर्ड ने उसका रास्ता रोक लिया वो डॉक्टर प्रिती का फैन हो चुका था - डॉक्टर प्रिती क्या मैं आपके साथ सेल्फी ले सकता हूं?

    ओके - प्रिया कैमरे की तरफ देखने लगी। रिचर्ड ने उसके कंधे पर हाथ रख दिया और दस बारह अलग अलग पोज में सेल्फी लेने लगा।

    तभी पीछे से एक सर्द और रौबदार आवाज आई - मुझे भी लेनी है सेल्फी

    दोनों ने पीछे मुड़कर देखा अहान रिचर्ड के हाथ को घूर रहा था जो अभी भी प्रिया के कंधे पर रखा था। अहान ने रिचर्ड का हाथ हटाकर दूर फेंका और खुद प्रिया की जगह खड़ा हो गया - अब लो सेल्फी

    मुझे कुछ काम याद आ गया आय हेव टू गो - अहान से डरकर रिचर्ड नौ दो ग्यारह हो गया।


    रिचर्ड से छुटकारा पाकर अहान प्रिया को देखने लगा। प्रिया हाथ बांधकर मुस्कुराते हुए बोली - मिस्टर राठोड़ आपको इस वक्त मिनाक्षी जी के साथ होना चाहिए

    मिस्टर राठोड़? - अहान ने भौंहें उछाली और प्रिया को एक झटके से अपनी बाहों में खींच लिया - अपने पति को मिस्टर राठोड़ बुलाओगी?

    प्रिया उसकी बाहों में मचलते हुए - ये क्या कर रहे हो तुम? मेरे हबी ने देख लिया ना तो तुम्हारी बैंड बजा देंगे

    क्या तुम्हारा हबी मेरे जितना हैंडसम है? - अहान ने उसकी कमर पर पकड़ कस ली।

    आउच अहान मुझे दर्द हो रहा है - प्रिया दर्द में बोली ये सुनकर अहान ने अपनी पकड़ ढीली कर दी और घबराकर बोला - सॉरी

    मैं तो मजाक कर रही थी - प्रिया खिलखिला उठी - वैसे तुम्हें कब पता चला ये मैं हूं?

    पहली नजर में - अहान उसकी आंखों में देखकर बोला

    और फिर भी तुमने मुझे सर्जरी करने दी?

    क्योंकि ये तुम हो

    प्रिया मुसकुरा उठी और खुद से वादा किया वो अहान का भरोसा कभी नहीं तोड़ेगी उसकी फैमिली को भी अपनी फैमिली की तरह प्यार करेगी।



    प्रिया की पहचान जल्दी सामने आएगी आज का स्वीट रोमेंटिक एपिसोड कैसा लगा जरूर बताना।