ये कहानी है दिल्ली से लगे शहर फरीदाबाद में रहने वाले लड़के माधव की माधव काफी शर्मिला स्वभाव का लड़का है जो उसके अतीत के कारण अपनी पर्सनैलिटी को ही चेंज कर लेता है कैसे वो अपने परिवार के लिए एक अच्छा बड़ा बेटा एक अच्छा भाई कैसे अच्छा दोस्त बना हुआ... ये कहानी है दिल्ली से लगे शहर फरीदाबाद में रहने वाले लड़के माधव की माधव काफी शर्मिला स्वभाव का लड़का है जो उसके अतीत के कारण अपनी पर्सनैलिटी को ही चेंज कर लेता है कैसे वो अपने परिवार के लिए एक अच्छा बड़ा बेटा एक अच्छा भाई कैसे अच्छा दोस्त बना हुआ है माधव आज बहुत अच्छे से तैयार हो रहा है क्योंकि उसे अपनी नौकरी पर जाना है, वह अपने दादाजी और दादी को अलविदा कहता है, वह अपनी बाइक पर घर से निकलता है, उसके मन में कुछ उधेड बुन बनी हुई है कुछ दूर चलने के बाद वह एक जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है क्योंकि उसके दिमाग में अपने अतीत के बारे में कई विचार हैं, इन विचारों के कारण उसका सड़क पर कोई ध्यान नहीं है, उसके अतीत में क्या है, किन ख़यालों में खोया है माधव, अधिक जानने के लिए पढ़ना जारी रखें Beyond the Surface: A Complicated Relationship
Page 1 of 1
ये कहानी है दिल्ली से लगे फरीदाबाद शहर मे रहने वाले मिडल क्लास लड़के माधव दुबे की।
सितंबर 2018 माधव बहुत अच्छे से तैयार हो रहा है ज्यादातर माधव formal कपडे ही पहनता है जो उसकी personality को sute करता आज माधव
ने सफेद कमीज ब्लैक formal पेंट or ब्लैक formal शू पहने हुए हैं बाल अच्छे से सेट किए हुए
सीधे हाथ में कलावा और छोटे बीजों वालीं तुलसी माला, गले में तुलसी और वैजयंती की मालाएँ
बस यही चीजें माधव को काफी attractive बना देतीं हैं
तैयार होने के बाद वह अपने दादाजी और दादी के पैर छूता है और अपनी बाइक पर घर से निकलता है,
कुछ दूरी के बाद गाँव से निकल कर world streat के पास चंदिला चौक पर माधव की एक जेसीबी से टक्कर हो जाती है।
क्योंकि उसके दिमाग में अपने अतीत के बारे में कई विचार घूम रहे होते हैं, इन विचारों के कारण उसका सड़क पर कोई ध्यान नहीं था JCB का अगला bucket सीधा माधव की छाती में आके लगा।
माधव 2 मिनट के लिए एक दम बेहोश हो गया उसकी आँखों के आगे अंधेरा छा गया माधव की छाती में बहुत जोर से चोट लगी थीं उससे साँस नहीं लिया जा रहा था माधव को एक पल को लगा की वो मर गया है।
Accident होते ही कुछ लोग माधव को देखने के लिए आये
कुछ ही मिनट मे माधव ने होश सम्भाला और आस-पास लोगो को खड़ा पाया तो उसने पूरी ताकत लगा कर बोला कोई उठा तो दो मेरेसे उठा नहीं जा रहा है कुछ लोगों ने माधव को अर्श हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया जाता है
हॉस्पिटल में ही माधव ने अपने बॉस को कॉल करके एक्सीडेंट के बारे मे बताया फिर बाउजी को (madhav अपने पिताजी को बाउजी बोलता है )
माधव अपनी जिम्मेदारियों को बहुत seriously लेता है इसीलिए वो पहले बॉस को कॉल करता है फिर बाउजी को
कुछ ही देर में माधव के कमरे में एक लगभग 40 साल की साँवली औरत आती है जिसके आँखों में आंसू होते हैं ये हैं माधव की mother मिथिलेश दुबे जी
वो सीधा माधव के पास आकार उसके सर पर हाथ फेरते हुए बोलती हैं ये सब हमारी ही किस्मत में लिखा है क्या क्यों भगवान बार बार हमे ही एसे दुख देते हैं
मिथिलेश जी इतना बोल ही पायी थीं की माधव के कमरे में एक अधेड़ उम्र के बुजुर्ग जिनके चेहरे पर अलग ही चमक उम्र भी जिनका औरा कम नहीं कर पा रहीं थी कद 6.3" रंग गेहुंआ ऑफ व्हाइट कुर्ता सफ़ेद धोती पैरों में काले रंग की जुती सफेद कटारेदार मूँछ हल्की दादी और आवाज़ में एक अलग ही रोब ये हैं माधव के दादा जी श्री रामबीर दूबे जी
रामबीर जी की भी आंखों में आंसू थे मिथिलेश जी दादाजी को देख कर खाड़ी हो गयी और पल्लू कर लिया रामबीर जी माधव के पास आए और सर पे हाथ फेरते हुए बोले तू शेर है मेरा तभी तो JCB से जा भीड़ा
तभी माधव के बॉस भी हॉस्पिटल पहुच गये और माधव को बोले तू ज्यादा टेंशन मत ले जो भी दिक्कत आये मैं हूँ मैं सब सम्भाल लूँगा (दरअसल माधव एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में accountant का काम करता है)
तभी डॉक्टर कमरे में आता है और बताता है कि माधव का राइट् फेफड़ा टक्कर लगने से लीक हो गया है जल्दी ही ऑपरेशन नहीं हुआ तो सूजन बढ़ती जाएगी और छाती फट भी सकती हैं
क्या होगा अब अगला कदम माधव की फॅमिली का एसा क्या है माधव के अतीत में
क्या माधव का ऑपरेशन हो पाएगा
पढ़ते रहिये Beyond the Surface: A Complicated Relationship
Thanks for reading 💜
please comment आपको स्टोरी कैसी लगी
जैसा आपने पिछ्ले अध्याय मे पढा माधव का एक्सीडेंट हो जाता है और उसके दादा जी मम्मी और बॉस हॉस्पिटल में मिलने आते हैं अब आगे
अब माधव के पिता श्री बलबीर दुबे जी आते हैं और उन्हीं के साथ JCB के मालिक भी आते है JCB का मालिक अपनी गलती स्वीकारता है और दादा जी के पैर पकड़ कर माफी मांगता है और कहता है इलाज का सारा खर्चा मैं उठाने के लिए रेडी हू आप कृपया करके कोई पुलिस केस ना करें
माधव के दादा जी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे वो इसके लिए तुरंत मान गए क्योंकि वो जानते थे गलती दोनों से हुई है
माधव को तुरंत मेट्रो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया क्योंकि इस हॉस्पिटल में माधव का ऑपरेशन सम्भव नहीं था वहॉं डॉक्टर सुनील पाराशर और दो अन्य डॉक्टरो ने माधव का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान माधव बेहोश था। 2 घंटे तक माधव का ऑपरेशन होने वाला था ।ऑपरेशन के बाद टीम डॉक्टर पाराशर ने डॉक्टर गुप्ता को माधव को examin करने को बोला। ऑपरेशन के बाद माधव को ICU me शिफ्ट कर दिया जब तक होश ना आए
माधव ICU में मशीनों से घिरा हुआ
ये देख माधव के दादाजी की आँखों में पानी आ गया और वो अपनी पुरानी यादों मे खो गये जब 18 साल पहले माधव के बाउजी का एक्सीडेंट हुआ था और वो भी एसे ही मशीनों से गिरे 2 महिने कोमा में रहे थे वो यहि सब सोच रहे थे की तभी
माधव के चाचा श्री नरबीर जी ने उनके कन्धे पर हाथ रखा और कहा पापा आप क्यों चिंता करते हो माधव के पास मैं हूँ और भाईसाहब हैं आप घर जाइए ज्यादा परेशान मत होइए
(माधव के दादाजी गाली बहुत देते हैं ये मान लो आप एक मिनट में जितनी सांसे लोगे वो उतनी गाली दे सकते हैं एक भी गली को repeat किए बिना)
दादाजी : बहने के ******* यहाँ बच्चा बेहोश पड़ा है तू कहता है मैं घर चला जाऊँ जब तक माधव को होश नहीं आता मैं यहीं रहूँगा तुझे जाना है तू कहीं भी अपनी माँ *****
नरबीर जी चुपचाप कौने में खड़े हो गए।
शाम के 7 बज गए थे अभी तक माधव को होश नहीं आया था मिथिलेश जी और दादाजी माधव के पास ही बैठी थी कि तभी माधव की उंगलियों में हरकत हुई और उसने धीरे से आंखे खोली
डॉक्टर गुप्ता आए और माधव को examin किया और बोले अभी किसी को नहीं मिलना जिसको मिलना है सुबह मिलना सभी लोग वापस लौट गए माधव के पास बस मिथिलेश जी रुक गयी
अभी भी माधव की छाती में चेस्टट्यूब लगी हुई थी जिसमें से ब्लड बाहर निकल रहा था जो इंटरनल ब्रीडिंग की वजह से छाती में भर गया था और सूजन का कारण बन गया था
रात को 9 बजे मिथिलेश जी भी घर चलीं गयीं क्योंकि आज रात भी माधव ICU में रहता
तभी डॉक्टर गुप्ता माधव के पास आए और पूछा सच बताओं क्या हुआ था अचानक से एक्सीडेंट कैसे हो गया ये सुनकर माधव हैरान हो गया.......
क्या माधव डॉक्टर गुप्ता को सच्चाई बताएगा
क्यों हुई माधव को हैरानी डॉक्टर के इस सवाल से
जानने के लिए पढते रहिए
Beyond the Surface: A Complicated Relationship
कमेन्ट प्लीज आपको कैसी लगी ये कहानी
मेरी कहानी पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻💜💜
फ्यूचर अपडेट के लिए फोलो भी करे 🙏🏻
पिछ्ले अध्याय में आपने पढ़ा कि माधव का ऑपरेशन successfully हो गया था डॉक्टर गुप्ता माधव से पूछते हैं ये सब कैसे हुआ अब आगे....
माधव डॉक्टर गुप्ता से कहता है क्या करोगे डॉक्टर साहब बड़ी लंबी कहानी है और इतना बोलकर माधव हंस दिया डॉक्टर गुप्ता माधव के पास बैठ गए और बोले कहते हैं डॉक्टर और वकील से कुछ नहीं छुपाते
माधव ने बताया जब मैं बाइक चला रहा था मेरा ध्यान रोड पर था ही नहीं मैं कुछ ख़यालों में गुम था अचानक से मेरे सामने JCB आ गयी और हमारी टक्कर हो गयी डॉक्टर गुप्ता जो काफी अनुभवी थे बोले ल़डकी का चक्कर है क्या बरखुरदार
माधव: एसा ही कुछ समझ लीजिए डॉक्टर
डॉक्टर गुप्ता : फिर तो अब पूरी कहानी सुनानी पड़ेगी
माधव : क्या करोगे जानकर डॉक्टर
डॉक्टर गुप्ता : क्या पता कुछ मदद कर दूं
माधव : मदद छोड़िए मगर आप सुन लीजिए कहानी मेरा मन भी हल्का हो जाएगा
3 साल पहले जब मेरा कॉलेज का पहला दिन था
फ्लैशबैक
7 अगस्त 2015
माधव आज जल्दी उठ गया bhut उत्सुक था वो आज उसका पहला दिन जो था कॉलेज का
आज माधव अपनी सबसे पसंदीदा 💜 रंग की शर्ट ब्लैक पेंट formal शू ।
सीधे हाथ में कड़ा,कलावा जो किंग ने उसे फ्रेंडशिप डे पर बंधा था और सफेद मोती की माला लिपटी हुई थीं माधव ने महादेव के सामने हाथ जोड़कर प्रर्थना की
और कॉलेज के लिए निकल गया कॉलेज माधव के घर से 10km दूर था, तो माधव ऑटो से कॉलेज पहुचता है
माधव 8:45 पर कॉलेज पहुच जाता है उस समय कॉलेज में उसको बस एक लड़का दिखाई देता है, माधव जाके लड़के से बात-चीत करता है तो पता लगता है लड़के का नाम राहुल है राहुल की hidht 5.5" रंग सांवला ,वो माधव का ही classmate है और वो माधव से भी जल्दी कॉलेज पहुंच गया है। दोनों ही 12th में कॉमर्स पढ़े हुए थे तो बाते करने के और भी टॉपिक मिल गए तभी एक ल़डकी जिसकी हाइट 5 फीट रंग गोरा वो राहुल के पास आयी और कुछ पूछने लगी तो माधव थोड़ा साइड हो गया।
माधव ने राहुल से लड़की के बारे में पूछा तो राहुल ने बताया ये पूनम हैं अपनी ही classmate हैं और शादीशुदा भी इनका पति ही छोड़ने आया था इन्हें
ये सुनकर दोनों हँस पड़े
बातों ही बातों में दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे
अचानक माधव ने राहुल से पूछा यार हम दोनों कॉमर्स पढ़े हैं वो भी इकनॉमिक से मैथमेटिक्स कैसे clear करेंगे यार। ये सुनकर राहुल भी थोड़ा सोच में पड गया माधव ने बोला चल ये छोडकर आज मजे ले इसके लिए मेरे पास अलग से प्लान है देख लेंगे इसको भी चलो उपर क्लासरूम देखा कर आते हैं
ये बोलकर माधव और राहुल सीढियों से उपर जानें लगे जैसे ही वो दोनों क्लासरूम के पास पहुंचे सामने से कुछ सीनियर आते हुए दिखाई दिए उनमे से एक माधव को जाना पहचाना लगा माधव ने थोड़ा confuse होके उनको देखा और सोचा इस व्यक्ति को मैने कहीं तो देखा है
कौन है ये सीनियर जो माधव को जाना पहचाना लगा?
क्या प्लान है माधव के दिमाग में mathematics के exams को पास करने का?
कौन लड़की थी जिसके लिए माधव ने कहा एसा ही कुछ समझ लीजिए?
जानने के लिए पढते रहिए
Beyond the Surface: A Complicated Relationship
कहानी अच्छी लग रही है तो कॉमेंट करके बताये
स्टोरी अपडेट के लिए follow करना ना भूले
मेरी कहानी पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यावाद 🙏🏻😊💜
पिछ्ले अध्याय में आपने पढ़ा माधव डॉक्टर गुप्ता को अपने अतीत के बारे में बताता है कि कैसे वो पहले दिन कॉलेज पहुँचा कुछ लोगों से मिला अब आगे...
माधव और राहुल क्लासरुम देखने जा रहे होते हैं तभी सामने से एक 6.2" लंबा ,गोरा आंखो पर चश्मा orange शर्ट व्हाइट trousers पहने एक लड़का अपने दोस्तों के साथ माधव की तरफ ही आ रहा था माधव को वो जाना पहचाना लगा तो माधव ने सीधा ही जाके पूछ लिया
भाई मैने आपको कहीं देखा है। वो हंसकर ताना सा मारते हुए बोले नहीं तुने मुझे क्यों देखा होगा मैं तेरे गाँव से थोड़ी हूँ। खेर माधव उस लड़के को पहचान लेता है। और इनका नाम होता है पंकज शर्मा। पंकज माधव को अपने कुछ दोस्तों से मिलवाता है और बताता है कि ये मेरा ही भाई है। पंकज के सभी दोस्त पंकज को शर्मा ही बुलाते थे तो अब माधव भी पंकज को शर्मा भाई ही बोलने लगता है।
आज कॉलेज का पहला दिन था तो ज्यादा कुछ नहीं होना था हवन हुआ और माधव, शर्मा भाई के साथ वापस घर आ गया, माधव ने आकर पूरा हाल मिथिलेश जी को बताया कि आज क्या क्या हुआ
अब माधव का 2 दिन के लिए कॉलेज से छुट्टी थी सोमवार को माधव फिर कॉलेज गया राहुल से मिला कुछ टाइम् बाद पता लगा कि आज बस सेमिनार होंगे
ये दोनो के लिए कुछ नया था lecturers के बोलने पर वो लोग सेमिनार हॉल में चले गए वहाँ जाके दोनों को लगा कि हमने यहाँ आकर एक एतिहासिक गलती कर दी है
वो सेमिनार चला और चलता ही चला गया।
पूरे हफ्ते दोनों ये सोचकर जाते आज से क्लास स्टार्ट हों जाएंगी पर जाके देखते तो स्टार्ट होता वही सेमिनार लकिन इसको थोड़ा रोमांचक बनाने के लिए सेमीनार के बाद कुछ सीनियर स्टूडेंट्स कुछ activities कराते जिससे दोनों को ही थोड़ी राहत मिलती एक दिन एसे ही एक activity चल रहीं थीं जिसमें माधव को स्टेज पर जाके कुछ भी perform करना था उस दिन माधव ने स्टेज पर अपनी पहली कविता सुनाई। जो माधव ने अपनी होने वाली प्रेमिका के लिए लिखी थी
कविता सुनकर शर्मा भाई की classmate शर्मा को बोलीं आज साबित हो गया तेरा ही भाई है ये दोनों भाइयों में टैलेंट तो कूट कूट कर भरा हुआ है
माधव को बहुत अच्छा लगा क्योंकि ये पहली बार था जब उसने ऐसा कुछ किया और उसकी तारीफ हुई
इस घटना के बाद कॉलेज में लगभग सभी माधव को पहचानने लगे।
एक हफ्ते बाद माधव की क्लास शुरु हुई परंतु mathematics ना तो राहुल को समझ आ रही थी और ना ही माधव को
दोनों ने नोटिस किया कि उनकी क्लास की 2 लड़किया mathematics में काफी अच्छी है अगर वो उनसे friendship कर ले तो कुछ मदद मिल जाएगी परंतु दोस्ती हो कैसे। तभी एक दिन माधव लाइब्रेरी में बैठा हुआ था और अपनी डायरी में कुछ लिख रहा था उसी टेबल पर उसकी क्लास की वही दोनों लड़कियां माधव के सामने बैठी हुई थी उनके साथ एक लड़का और बैठा तो अपनी बातों से माधव को परेशान कर रहा था। अचानक ही वो माधव से bully tone में बोला अरे सुना दे आज कुछ सुना है बहुत कविता सुनाता है तू। (ये है गोल्डी और इसका काम है कॉलेज में सबको परेशान करना)
क्या माधव गोल्डी को poem सुनाएगा ?
क्या राहुल और माधव कर पाएंगे ल़डकियों से दोस्ती?
जानने के लिए पढ़ते रहिए Beyond the Surface: A Complicated Relationship
अगर आपको भी माधव की कविता पढ़नी है तो मेरे WhatsApp Chanel को join करिए story से relayed updates भी वही मिलेंगे आपकों
https://whatsapp.com/channel/0029Vb6LXFWBqbrDRwRdYA2f
मेरी कहानी पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यावाद 🙏🏻💜
अभी तक आपने पढ़ा कि माधव को गोल्डी नाम का लड़का परेशान करने के लिये जबर्दस्ती कविता सुनाने को बोलता है अब आगे...
माधव गोल्डी को बोलता है, अभी सुनाने का मन नहीं है क्योंकि कविता सुनाने का इक माहौल होता है।
गोल्डी माधव को बोलता है, शायद तू मुझे जनता नहीं है?
माधव जो फालतू लफडो से दूर रहना चाहता है। इसलिए वो बस इतना बोलता है कि क्या तुझे पता है मै शर्मा का भाई हूँ?
शर्मा का नाम सुनकर गोल्डी घबरा जाता है ,क्योंकि शर्मा कॉलेज का सबसे अच्छा स्टूडेंट होने के साथ-साथ गोल्डी के भाई का दोस्त भी था और अगर शर्मा भाई गोल्डी के भाई को बता देते तो गोल्डी की लंका लग जाती।
गोल्डी वहाँ से तुरंत उठकर चला जाता है,गोल्डी के जाने के बाद माधव ने आज ध्यान से उन दोनों ल़डकियों को देखा जिनमें से एक सफेद कुर्ता पहने हुई थी एक दम दूध जैसी गोरी hight 5.5" माधव तो उसको देखते ही जैसे खो ही गया। तभी वहॉं राहुल आता है, तब माधव का ध्यान उस लड़की से हटता और वो दोनों cafeteria चले जाते हैं।
वहॉं माधव राहुल को उस ल़डकी के बारे में बताता है कि मुझे वो लड़की बहुत पसंद हैं यार, मुझे तो देखते ही क्रश हो गया उसपे राहुल बोलता है चल ठीक है कल से पता लगाता हूँ इसके बारे मे।
उधर लाइब्रेरी में वो दोनों लड़कियां भी माधव के बारे में ही बात कर रहीं थीं, सफेद कुर्ते वाली लड़की का नाम निकिता डागर होता है। वो दुसरी लड़की को बोलती है देख यार अगर हम लोग एसे अकेले रहेंगे तो लड़के हमें परेशान करेंगे ही इसलिये, हमको माधव से दोस्ती कर लेनी चाहिए, देखा ना कैसे वो लफंगा उसके भाई का नाम सुनकर ही चला गया।
ये सुनकर दूसरी लड़की जिसका नाम मधु कौन्तेय ,hight 5.4 जो नीला कुर्ता पहने हुए थी बोली बात तो सही है चल देखते हैं।
निकिता: देखना क्या है दोस्ती ही तो करनी है।
शायद निकिता ने माधव को खुद को देखते हुए देख लिया था और जिस तरीके से माधव ने गोल्डी को handel किया वो भी माधव से impressed थी।
अगले दिन माधव और अच्छे से कॉलेज के लिए रेडी हो रहा था। भगवा शर्ट व्हाइट पेंट formal शू हाथ में कलावा और सफेद मोतियों की माला। माधव कॉलेज पहुंचकर उन ल़डकियों को ढूँढने लगा जो उसको कल लाइब्रेरी में मिली थी वो उसको पूरे कॉलेज में कहीं नहीं मिली थक कर वो जैसे ही सेमीनार हॉल पहुँचा तो पता लगा आज से क्लास स्टार्ट हैं।
अपनी क्लास में पहुंचते ही वहॉं उसने पहले ही बेंच पर उन दोनों को बैठा पाया
उन दोनों को अपनी क्लास में देखकर माधव को बड़ी खुशी हुई माधव नें पहले ही राहुल को कॉल करके क्लास के बारे मे बता दिया तो दोनों साथ में ही क्लास पहुंचे राहुल और माधव उन ल़डकियों के बराबर वाले बेंच पर बैठ गए तभी क्लास में टीचर की एंट्री होती है थोड़ी cubby उम्र लगभग 35 से 40 रंग गोरा ये है mrs रोजी फर्नाडिस....
कैसा रहेगा माधव का क्लास में पहला दिन?
क्या माधव और निकिता कर पाएंगे आपस में दोस्ती या कहानी लेगी एक और नया मोड??
जानने के लिए पढ़ते रहिए Beyond the Surface: A Complicated Relationship
यार आप लोग प्लीज मुझे बताये कॉमेंट में आपको कहानी कैसी लग रही है🙏🏻💜💜
कहानी से जुड़े सवालों के लिए और updates के लिए मेरी insta I'd follow kre
https://www.instagram.com/ms_the_freelancer?igsh=dXQ3eDI1dmptdXgx
अभी तक आपने पढ़ा माधव पहले दिन क्लास में पहुँचकर निकिता और मधु को देख कर बहुत खुश होता है
तभी mrs रोजी फर्नाडिस जो माधव की क्लास टीचर हैं अब आगे....
mrs रोजी एक एक करके सभी स्टूडेंट्स का introduction लेती हैं
जिसमें सबको अपना नाम 12th में क्या स्ट्रीम थी और यही कोर्स क्यों चुना और इस कोर्स के बाद क्या करेंगे ये बताना था
सभी एक एक करके बताने लगे तब माधव को दोनों ल़डकियों का नाम पता लगा
माधव के बैच मे 40 स्टूडेंट्स थे जिनमें से बस 6 लड़कियाँ थी (आगे स्टोरी में जरूरी characters से मैं आपको मिलवा दूँगा )
माधव सबका intro सुनते हुए एक ही बात सोच रहा था कि सब स्टूडेंट्स लास्ट question का same उत्तर दे रहे हैं कि कॉलेज के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनेंगे
माधव को लगा कुछ तो अलग किया जाए जैसे ही माधव की बारी आयी माधव ने बताया
नाम माधव
12th from commerce side
मैं कंप्युटर की deep knowledge के लिए ये कोर्स कर रहा हूँ और मैं कुछ भी कर लूँगा पर software engineer नहीं बनूँगा
इतना सुनकर सभी classmate माधव की तरफ देखने लगे
क्योकि सभी के लिये ये कुछ अलग था
इस घटना से माधव सभी की नजरों में आ गया था और क्लास के topper (आनंद विश्वकर्मा)को माधव के इस limelite में आने से जलन होने लगी
माधव पढ़ाई में ठीक ठाक था बस mathematics में उसे बहुत ज़्यादा प्रॉब्लम होती थीं
दूसरे दिन mathes टीचर ने एक question दिया जो माधव और राहुल की समझ से परे था दोनों एक-दूसरे की शक्ल देखने लगे उस दिन पहली बार माधव निकिता के पास question समझने में निकिता की मदद लेता है और दोनों में थोड़ी और जान पहचान होती है
अब निकिता भी माधव को नोटिस करने लगी थी क्योंकि mathematics छोडकर बाकी सभी सब्जेक्ट में माधव बहुत अच्छा था बाकी सब्जेक्ट में माधव निकिता और मधु की मदद करता और वो दोनों mathematics में माधव की मदद करती
सब बहुत अच्छे से चल रहा था फ्री टाइम में माधव उनको अपनी लिखी कविताए सुनाता
कि तभी माधव के खेतों में धान की कटाई शुरु हो गयी अब माधव दिन में कॉलेज और शाम को खेतों में काम कराता ऐसे ही कुछ दिन और बीत गए कटाई के बाद झडाई स्टार्ट हो गई अब माधव दिन में कॉलेज और रात में झडाई का काम करने लगा जिससे मानव की नींद पूरी नहीं हो पा रही थी तीन चार दिन बाद माधव की आँखें लाल हो गई और आँखों में सूजन आ गई।
उसी समय राहुल एक दिन छुट्टी पर चला गया और माधव निकिता और मधु के साथ बैठ गया उस दिन बेंच पर माधव बीच में नेता माधव के उल्टे हाथ की तरफ और मधु सीधे हाथ की तरफ बैठ गई।
अचानक ही दोनों ने पूछा क्या हुआ माधव तुम्हारी आँखें इतनी लाल क्यों है?आँखों में सूजन भी बहुत है ठीक से सो नहीं पा रहे हो क्या? जैसे ही माधव ने सुना माधव को एक शरारत सूझी माधव बोला यार इस चेहरा है एक नाम है यदि उसका ख्याल दिमाग में आ।जाए तो नींद ही नहीं आ पाती।दोनों लड़कियां ये सुनकर थोड़ी हैरान हुई और उन्होंने माधव से पूछा ऐसा कौन है
आप क्या लगता है क्या बताएगा माधव?
क्या माधव बतायेगा जो उसकी दिल में है निकिता के लिए?
यह और कोई बहाना बनाकर टाल देगा?
कृपया कमेंट करके बताएं और जुड़े रहिए हमारे साथ
Beyond the surface a complication relationship
मेरी कहानी पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻
💜💜🙏🏻🙏🏻🙏🏻
अब तक आपने पढ़ा कि दोनों लड़किया निकिता और मधु , माधव से पूछने में लगी हैं।
कि उसे कौन पसंद है और माधव उनको टालना होता है अब आगे.....
निकिता और मधु माधव से पूछती हैं कि वो लड़की कौन है जिसकी वजह से? तुम सो नहीं पा रहे हो। धीरे धीरे करके उन्होंने कालेज की सभी लड़कियों के नाम ले लिये और माधव सभी के लिए मना करता रहा। जब लास्ट में वे दोनों ही बचे तो निकीता मधु से बोली कि तुम हो जिसकी वजह से माधाव की नींद उडी है और मधु बोली नहीं मैं नहीं हो सकती हो वह तुम हो जिसकी वजह से माधव की नींद उड़ी हुई है। वो दोनों आपस में ऐसे ही बहस करती रही तभी लंच की घंटी बजी और वो लंच करने चले गए। लंच से वापस आने के बाद फिर से दोनों लड़कियाँ वहीं सवाल दोहराने लगी परंतु इस बार उनके बैठने की जगह अलग थी अब मधु निकिता और माधव के बीच में बैठी हुई थी।अचानक से माधव ने कहा मधु क्या तुम सच में जानना चाहती हो? कौन है जिसकी वजह से मेरी आँखों में नींद नहीं आ रही है ऐसा सुनकर मधु ने कहा हाँ मैं जानना चाहती हूं कि वो कौन है। तो माधव ने धीरे से कहा तो तुम ही हो मधु यह सुनकर हैरान हो गई और उसने धीरे से कहा अगर ऐसा है तो आज जाकर सो जाना इतना सुनकर माधव के मन में एक अजीब सी खुशी हुई और उसने बस यही कहा ठीक है मैं कोशिश करूँगा। उस दिन मधु और माधव ने एक दूसरे को नहीं देखा मुझे लगता है दोनों आपस में शरमा गए
शाम को माधव ने अपने अपने दोस्त किंग को ये बात बताई कि उसने मधु को अपने दिल की बात बताई कि वह उसे पसंद करता है यह सुनकर किंग को बहुत खुशी हुआ और उसने कहा अरे कम से कम उसकी फेसबुक आईडी तो लेकर आता माधव ने कहा मैं कोशिश करता हूँ कल लाने की
माधव के खेतों का काम खत्म हो गया था तो माधव को सच में बहुत अच्छी नींद आयी
अगले दिन जब माधव कॉलेज पहुँचा तो माधव की आँखों में एक अलग ही चमक थी आज माधव की आँखों में सूजन नहीं थी।
कॉलेज के गेट में ही माधव को राहुल मिल गया। राहुल ने पूछा आज क्या बात है तेरी आँखों में आज लगी चमक है।और इतना खुश भी क्या बात है
माधव ने राहुल को बताया अरे यार कल मधु को प्रपोज कर दिया और उसने मान भी लिया। यह सुनकर राहुल एकदम से हैरान हो गया कि ऐसा कैसे हो गया? तूने तो बोला था कि तु निकिता को प्रपोज करता है तो फिर मधु को कैसे प्रपोज कर दिया
तो माधव बोला पता नहीं यार क्या हुआ उस टाइम पर मुझे मधु हुई दिखाई दी और मुझे लगा मेरे लिए यही सही है। और मैंने मधु को प्रपोज कर दीया...
क्या यह बात कभी मधु को पता लगेगी की माधव को निकिता पसंद थी?
क्या होगा जब मधु को पता लगेगा कि माधव को निकिता पसंद थी
क्या होगा आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए
Beyond the surface a complicated relationship
Thank you.
Please comment and also give suggestions💜💜💜