Novel Cover Image

Fall In With Billionaire Girl

User Avatar

Sayra khan

Comments

0

Views

352

Ratings

0

Read Now

Description

ये कहानी आयरा वंदना AV कॉर्पोरेशन की मालकिन और एक मामूली से ड्राइवर सारांश यदुवंशी की है,हर्षवर्धन मल्होत्रा ने रिवांश की मजबूरियों का फायदा उठाते हुए उसे जबरदस्ती एक कॉन्ट्रैक्ट में बांध लिया था जिसके तहत सारांश को कुछ जरूरी चीजें अक्षिता की कंपनी स...

Total Chapters (6)

Page 1 of 1

  • 1. Billionaire Girl's unknown husband - Chapter 1

    Words: 2262

    Estimated Reading Time: 14 min

    सिंघानिया मेंशन

    शाम के वक्त मेंशन लाइट की रौशनी में एक खूबसूरत से दुल्हन की तरह सजा हुआ था साथ ही बाहर मीडिया वाले अंदर हो रही शादी की तस्वीर खींचने के लिए दरवाजे के बाहर खड़े थे और अंदर आने की कोशिश कर रहे थे,

    उन सबको ऐसे देखकर गार्ड्स दौड़ते हुए मेंशन के अंदर आता है और एक आदमी को देखते हुए कहता है रियान sir जल्दी बाहर चलिए वरना मीडिया वाले गेट तोड़कर अंदर आ जायेंगे,,,

    रियान उसकी बात सुनकर बाहर की चला जाता है और मीडिया वालो को घूरते हुए कहता है देखिए आप लोग अगर ऐसा करेंगे तो मुझे मजबूरन आप लोगों के खिलाफ एक्शन लेना पड़ेगा,तो प्लीज़ आप लोग यहां जिस काम के लिए आए हैं वो कीजिए ना की ऐसे हंगामा खड़ा करिए,,,

    उनमें से एक रिपोर्टर कहता है रियान sir हमने सुना है कि दूल्हा नहीं मिल रहा है...क्या दूल्हा भाग गया है...कहीं ऐसा तो नहीं की....

    वो रिपोर्टर इससे आगे कुछ कह पाता रियान उसे घूरते हुए कहता है सोच समझा आगे का सवाल करना कहीं ऐसा ना हो की ये तुम्हारी जिंदगी का आखरी सवाल बन जाए.....

    रियान ने तो बहुत ही शांति से ये बात कही थी लेकिन उस आग उगलती आंखों को देखकर सन्नाटा छा जाता है,,,,

    रियान अंदर आता है और अपने कान में लगे ब्लूटूथ पर उंगली रखते हुए कहता है कियान sir के बारे में कुछ पता चला....?

    सामने से आवाज आती है no sir हम उन्हें ढूंढ रहे हैं जैसे ही कोई अपडेट मिलती है हम आपको कॉन्टैक्ट करते हैं,

    रियान गुस्से में कहता है कोशिश नहीं चाहिए मुझे कियान sir को ढूंढ के लाओ वरना....

    रियान की बात सुनकर सामने से आवाज आती है okay sir.....

    रियान कॉल डिस्कनेक्ट करता है तो एक लड़की उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है रियान भैय्या के बारे कुछ पता चला,

    रियान बिना पलते ही कहता है no आशिका,भाई के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है,

    आशिका रियान का हाथ पकड़कर कहती है अब क्या होगा,इनिशा मैम के पास ज्यादा टाइम नही है,

    इतने में वहां एक लड़का आते हुए कहता है कैसे हो इनीशा मैम के पालतू....

    उस लड़के ने इतना ही कहा था की उसके मुंह पर एक जोरदार पंच पड़ता है रियान और आशिका सामने देखते हैं और उनके चेहरे पर स्माइल आ जाती है,

    सामने ब्लैक शर्ट पैंट पहने एक खूबसूरत सी लड़की खड़ी थी,बालों का बन बनाया हुआ था,और शर्ट के स्लीव्स को फोल्ड किए हुए थे,आंखों झील सी शांत थीं,चेहरे पर ना ही गुस्सा था और ना ही खुशी थी,

    रियान कियान कहां है....? वो लड़की बस इतना ही कहती है कि रियान अपनी फोन को उसके सामने करते हुए कहता है इनिषा मैम ये देखिए....

    इनिशा फोन में देख पाती उससे पहले वो लड़का जिसे अभी अभी इनिशा ने एक जोरदार पंच मारा था वो कहता है दी आपने इस कुत्ते के लिए मुझपर हाथ उठाया,

    इनिशा उसे जलती हुई निगाहों से घूरते हुए कहती है अभी तो बस हाथ उठाया है अगर दुबारा मेरे एंप्लॉय को अपनी गंदी जुबान से ऐसी वैसी बात कही तो दुनिया से उठा दूंगी,got it....now get lost....!

    वो लड़का तमतमाते हुए वहां से चला जाता है तो इनिशा रियान के फोन में वीडियो देखने लगती है थोड़ी देर बाद रियान को देखकर कहती है कियान के गायब होने में हो ना हो Mrs राठौड़ का ही हाथ होगा क्योंकि वो नहीं चाहती हैं की मेरी शादी हो,

    रियान कहता है sorry मैम मैं भाई को बचा नहीं पाया, मैं....

    रियान से आगे कुछ बोला नहीं जाता है तो इनिशा उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है इट्स ओके रियान इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है, जो होना था वो चुका है अब होगा जो मैं चाहती हूं,

    आशिका जल्दी से कहती है लेकिन मैम एक घंटे में शादी है कैसे होगा...?

    इनिशा एक टेढ़ी स्माइल करती है तो आशिका जल्दी से कहती है समझ गई,

    इनिशा अपने रूम में चली जाती है और रेडी होकर आती है हॉल में मंडप सजा हुआ था पंडित जी के साथ साथ बहुत से रिश्तेदार भी वहां आए हुए थे,

    इनिशा ने एक डिजाइनर लहंगा पहना हुआ था ज्वेलरी के नाम पर बस कानों में झुमके पहने हुए थे,हाथों में सोने के कंगन,सिंपल में ही इनिशा बहुत प्यारी लग रही थी,

    वो जैसे ही सीढियों से नीचे उतरती है उसके कानों में एक आवाज गूंजती है शादी किस्से करेगी दूल्हा तो तुम्हारा गायब है,

    इनिशा उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए कहती है Mrs राठौड़ आप हमेशा भूल क्यों जाती हैं की मैं इनिशा अर्पण सिंघानिया हूं,मुझे मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्तों का सहारा लेना पसंद नहीं है, मैं अपने रास्ते खुद बनाती हूं,

    Mrs राठौड़ इनिशा को देखकर कहती हैं हां पता है लेकिन इस बार ना ही तुम अपनी मंजिल तक पहुंच पाओगी और ना ही रास्ता बना पाओगी,

    इनिशा उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए कहती है देखते हैं,

    Mrs राठौड़ चिढ़ जाती हैं और गुस्से से इनिशा को घूरते हुए कहती हैं आज सबके सामने मेरे अक्षांश पर हाथ उठाकर अच्छा नहीं किया तुमने...!

    इनिशा उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए कहती है आज तो हाथ उठाया अगर आप अपने बेटे को संभाल नहीं पाईं तो वो दिन दूर नहीं है जब मैं उसे इस दुनिया से उठाऊंगी....

    Mrs राठौड़ इनिशा को घूरते हुए कहती हैं भाई है वो तुम्हारा तुम ऐसा कैसे कर सकती हो....

    इनिशा उन्हें देखकर सवालिया नजरों से कहती है भाई,लेकिन जहां तक मुझे याद है मैं अपने डैड की इकलौती औलाद हूं,तो भाई कहां से आया...? लगता है Mrs राठौड़ आपकी याददाश्त कमजोर हो गई है....!

    इनिशा की बात सुनकर Mrs राठौड़ कहती हैं ये क्या Mrs राठौड़ Mrs राठौड़ लगा रखा है मां हूं मैं तुम्हारी मॉम कहो मुझे....!

    इनिशा इस बात पर Mrs राठौड़ को घूरते हुए कहती हैं कम ऑन Mrs राठौड़ आप तो ऐसे रिएक्ट कर रही हैं मानो मैंने आपको आज पहली बार Mrs राठौड़ कहा हो,और रही बात मां होने की तो मेरी मॉम उसी दिन मर गई थी जिस दिन वो Mrs अर्पण सिंघानिया से Mrs अक्षत राठौड़ बन गईं,

    इनिसा की बात सुनकर Mrs राठौड़ की आंखों में नमी उतर आती है और वो बिना कुछ कहे ही वहां से चली जाती हैं,

    इनिशा उन्हे देखकर नफरत से कहती है आपके ये मगरमच्छ के आंसू मुझे नहीं पिघला पाएंगे,Mrs राठौड़,

    इनिशा आगे बढ़ती है तो वकील साहब इनिशा को अपनी वॉच दिखाते हुए कहते हैं मैम ज्यादा वक्त नहीं है कहीं ऐसा ना हो की Mr राठौड़ आपसे आपका सब कुछ छीन लें,

    इनिशा बस hmm कहती है और किसी को कॉल करती है कॉल रिसीव होते ही इनिशा कहती है मेरी बात ध्यान से सुनो,मीडिया वालो तक किसी तरह ये news पहुंचा दो की मेरी शादी रिजॉर्ट में हो रही है,

    इनिशा इतना कहकर कॉल डिस्कनेक्ट कर देती है और थोड़ी ही देर में ये न्यूज आग की तरह फैल जाती है और पूरी मीडिया की बारात रिजॉर्ट के लिए निकल जाती है,

    रास्ता साफ होते ही इनिशा रियान को देखकर कहती है तुम car को ट्रेस करके वहां पहुंचो और मैं Uncle के पास जाती हूं,

    इनिशा अपनी car में बैठकर चली जाती है और रियान आशिका दूसरी car में बैठकर चले जाते हैं,

    इनिशा अपनी कार को ड्राइव कर ही रही थी कि दाईं ओर से एक बाइक आकर उसकी कार से टकरा जाती है,

    इनिशा अपनी car को रोकती है और गुस्से में बाहर आकर बाइक सवार पर चिल्लाते हुए कहती है Are you blind,

    वो लड़का खुद को संभालते हुए खड़ा होता है और इनिशा की बात का जवाब देते हुए कहता है sorry मैम मैंने जान बूझ कर आपकी car को टक्कर नहीं मारा वो मुझे अनर्जेंटली कहीं पहुंचना है तो....

    अब जाकर उस लड़के की नजर इनिशा पर पड़ती है और वो एक टक इनिशा को देखने लग जाता है,

    इनिशा का फोन बजने लगता है और वो कॉल रिसीव करते हुए कहती है हां रियान बोलो,क्या हुआ...?

    रियान कहता है मैम भाई car में नहीं हैं इट्स अ ट्रैप, अब आपको ही कुछ करना होगा वरना सब कुछ हाथ से चला जाएगा,

    इनिशा बिना कुछ कहे कॉल डिस्कनेक्ट कर देती है तो उसकी नजर सामने खड़े लड़के पर जाती है जो किसी मासूम से बच्चे की तरह सिर झुकाकर खड़ा था,

    इनिशा उसे देखकर कहती है hey you इधर आओ,

    वो लड़का इनिशा के पास आकर खड़ा हो जाता है तो इनिशा उसे देखकर कहती है ये क्या किया तुमने...? तुम्हें पता भी है मेरी car की price क्या है...? Car की price छोड़ो तुम्हें पता है जिस हेड लाइट को तुमने अपनी बाइक से तोड़ दिया है उसकी price कितनी है....?

    वो लड़का ना में गर्दन हिलाते हुए कहता है sorry मैम मुझे नहीं पता लेकिन आप बता दीजिए मैं pay कर दूंगा,

    इनिशा उसे घूरते हुए कहती है 1 लाख डॉलर,

    What वो लड़का चौंकते हुए कहता है और फिर अचानक कुछ सोचते हुए कहता है ये इस head की कीमत है ये दुनिया में मौजूद सभी car की....

    इनिशा उसे घूरती है तो वो लड़का जल्दी से कहता है सॉरी मैम लेकिन इतनी महंगी हेड लाइट....

    इनिशा उसे घूरते हुए कहती है डिजाइनर हैं brand नाम की भी कोई कीमत होती है,तुम जल्दी से मुझे pay करो....

    वो लड़का कहता है आप मुझे कुछ सालों की मोहलत दे दीजिए मैं pay कर दूंगा promise,,,

    इनिशा उसे घूरते हुए कहती है मुझे अभी के अभी मेरे पैसे चाहिए,

    वो लड़का अब थोड़ा डरते हुए कहता है मैम मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं आप मुझे.....

    इनिशा अब थोड़ी रूडली कहती है मोहलत देने का वक्त नहीं है मेरे पास एक डील है कर लो पैसे नहीं मागूंगी,

    वो लड़का चहकते हुए कहता है मंजूर है,

    इनिशा टेडी स्माइल के साथ कहती है डील सुन तो लो....

    वो लड़का कहता है मुझे पता है आप ड्राइवर रख लेंगी ना और इस car को प्रोटेक्ट करने के लिए कहेंगी मंजूर है,

    इनिशा उसे घूरते हुए कहती है शादी करनी पड़ेगी मुझसे....

    वो लड़का चौंकते हुए कहता है क्या....

    इनिशा उसे देखकर कहती है तुम्हें एक बार की बात सुनाई नहीं देती है जो क्या क्या करते रहते हो....!

    वो लड़का हड़बड़ाते हुए कहता है नहीं मुझे सुनाई देता है लेकिन मैं आपसे शादी कैसे कर सकता हूं,

    इनिशा उसे घूरते हुए कहती है एक तो मेरी car का head लाइट तोड़ दिया, और ऊपर से तुम्हारे पास pay करने के पैसे नहीं है, मैंने तुम्हें डील दिया वो भी तुम्हें मंजूर नहीं है वैट अभी पुलिस को कॉल करती हूं,तुम्हें जैल नहीं भिजवाया तो कहना,

    वो लड़का जेल का नाम सुनते ही डर जाता है और जल्दी से कहता है मैं शादी के लिए तैयार हूं,

    इनिशा उसे इशारे में car में बैठने के लिए कहती है तो वो लड़का चुपचाप car में बैठ जाता है, इनिशा car स्टार्ट करती है तो उसकी एक साइड की हेड लाइट ऑफ होती है,

    इनिशा उस लड़के को घूरते हुए कहती है फोन है तुम्हारे पास,

    वो लड़का हां में सिर हिलाता है तो इनिशा उसे देखकर कहती है तो काम पर लग जाओ, हेड लाइट तुमने तोड़ी ना तो अब हेड लाइट की जगह फ्लैश लाइट ऑन करो और मुझे रास्ता दिखाओ,

    वो लड़का हैरानी से इनिशा को देखता है और फिर car की विंडो से अपना हाथ निकालते हुए सड़क में फ्लैश लाइट करके दिखाने लगता है,

    इनिशा car ड्राइव करती है और एक विला पहुंचती है वहां सारी तैयारियां पूरी नहीं हुई थीं लेकिन थोड़ी बहुत तो हो ही चुकी थी, जैसे पंडित जी को रियान और आशिका ला चुके थे,मंडप सज रही थी,

    इनिशा रियान को देखकर कहती है रियान इसे लेकर जाओ और रेडी करके लाओ,

    रियान एक नजर उस लड़के को देखता है व्हाइट शर्ट ब्लू डेनिम पहने वो लड़का किसी कॉलेज boy की तरह लग रहा था,

    थोड़ी ही देर में रियान उसे रेडी करके ले आता है और फिर पंडित जी के कहे अनुसार दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाती हैं,

    रियान चुप चाप देख साइड में खड़ा था तो आशिका उसके पास आकर कहती है यहां क्यों खड़े हो चलो ना मैम की शादी देखते हैं,

    रियान आशिका को देखकर कहता है पता नहीं कियान भाई कैसे होंगे...? जिस किसी ने भी कियान भाई को किडनैप किया है ना i swear मैं उसे छोडूंगा नहीं,

    आशिका उसके हाथ को पकड़ते हुए कहती हैं हां मुझे पता है की अभी तुम पर क्या बीत रही होगी लेकिन मैम के लिए आज कितना बड़ा दिन है क्या हम उनकी खुशियों में शामिल नहीं हो सकते,

    रियान हां में सिर हिलाते हुए कहता है थैंक्स हमेशा मुझे संभालने के लिए,

    आशिका बस मुस्कुरा देती है और दोनों ही इनिशा की शादी होते हुए देखने लगते हैं,

    इनिशा अभी उस अंजान लड़के से फेरे ले रही थी और उसके अंकल आंटी उस पर फूल फेंक रहे थे रियान और आशिका भी उन दोनों पर फूल फेंकने लगते हैं,

    इनिशा और वो लड़का अब बैठ जाते हैं तो पंडित जी उस लड़की को देखकर कहते हैं वधु को मंगलसूत्र पहनाइए,

    वो लड़का मंगलसूत्र को देखता है तो उसकी आंखों में नमी आ जाती है और हाथ कांपने लगते हैं इनिशा उसे देखकर कहती है hey क्या हुआ....?

    वो लड़का ना में सिर हिलाता है और इनिशा को मंगलसूत्र पहना देता है,

    ऐसे ही वो लड़का कांपते हाथों से इनिशा की मांग को भरने लगता है लेकिन उसके हाथ कुछ ज्यादा ही कांप रहे थे इसलिए सिंदूर इनिशा की मांग के साथ साथ नाक पर भी गिर जाता है,

    ऐसे ही दोनों की शादी पूरी हो जाती है और इनिशा रियान को देखकर कुछ इशारा करती है रियान कुछ फोटोग्राफर को लेकर आता है साथ ही कुछ लायर्स भी आए हुए थे,

    इनिशा उस लड़के को देखकर कहती है इनको अपना नाम बताओ....?

  • 2. Billionaire Girl's unknown husband - Chapter 2

    Words: 2212

    Estimated Reading Time: 14 min

    ऐसे ही वो लड़का कांपते हाथों से इनिशा की मांग को भरने लगता है लेकिन उसके हाथ कुछ ज्यादा ही कांप रहे थे इसलिए सिंदूर इनिशा की मांग के साथ साथ नाक पर भी गिर जाता है,

    ऐसे ही दोनों की शादी पूरी हो जाती है और इनिशा रियान को देखकर कुछ इशारा करती है रियान कुछ फोटोग्राफर को लेकर आता है साथ ही कुछ लायर्स भी आए हुए थे,

    इनिशा उस लड़के को देखकर कहती है इनको अपना नाम बताओ....?

    वो लड़का लॉयर को देखकर कहता है Hridhan मल्होत्रा,

    आशिका मुस्कुराते हुए कहती है Nice name,

    रियान उसे घूरते हुए कहता है कुछ ज्यादा ही nice नहीं है,

    आशिका उसे देखकर कहती है जलन हो रही है,

    रियान आशिका को कमर से पकड़कर अपने करीब करते हुए कहता है Mrs रियान आप भूल रहीं हैं की आप शादी शुदा हैं और अपने पति के सामने किसी और की तारीफों के पुल बांधे जा रही हैं, डोंट यू थिंक this is too much,

    आशिका रियान की आंखों में झांकते हुए कहती है really....

    रियान आशिका से दूर होते हुए कहता है yes,

    आशिका कुछ कहती उससे पहले ही इनिशा की आवाज आती है रियान,

    रियान चला जाता है और फिर इनिशा के कहे अनुसार काम करने लगता है,

    इनिशा और हृधान साथ में ढेर सारी फोटोज खिंचवाते हैं ऐसे जैसे की उन दोनों के बीच में ढेर सारा प्यार हो,

    इनिशा Hridhaan के कंधे पर हाथ रखती है तो Hridhaan उसे आंखें फाड़े देखने लगता है इनिशा उसे घूरते हुए कहती है मुझे ऐसे क्यों सके रहे हो husband हो मेरे क्या अब मैं तुम्हें टच भी नहीं कर सकती हूं,

    Hridhaan ना में सिर हिलाता है तो इनिशा उसे घूरते हुए कहती है क्या कहा तुमने की मैं तुम्हें टच नहीं कर सकती,

    Hridhaan जल्दी से कहता है नहीं मेरे कहने का वो मतलब नहीं था,मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है ये कह रहा था,

    इनिशा कुछ नहीं कहती है और थोड़ी देर में उनके सामने दो रियान दो फाइल्स लिए खड़ा था,

    इनिशा एक नजर उस फाइल पर डालती है और sign कर देती है, और फिर वो Hridhaan को देखकर कहती है इनमें sign करो और फिर तुम अपने घर जा सकते हो,

    Hridhaan उन पेपर्स आर sign कर देता है और फिर एक नजर इनिशा को देखकर कहता है मैं जाऊं,

    इनिशा कॉरिडोर की तरफ जाते हुए कहती है Hmmm जाओ,

    Hridhaan जल्दी से घर से निकल जाता है तो आशिका रियान का हाथ पकड़कर कहती है तुम खड़े खड़े देख क्या रहे हो,वो चले जायेंगे अभी तो उनकी शादी हुई थी ऐसे कैसे अलग हो सकते हैं वो,

    रियान आशिका को देखकर कहता है मैम जो भी करती हैं कुछ सोचकर ही करती हैं तुम ज्यादा मत सोचो,

    रियान आशिका को देखकर कहता है तुम rest करो मैं भाई को ढूंढने जा रहा हूं,

    आशिका Hridhaan को जाते हुए देखती है और फिर इनिशा जिस ओर गई थी वहां देखते हुए कहती है भगवान जी आप प्लीज़ इनिशा मैम की जिंदगी में खुशियां ले आइए ना,Hridhaan और उन्हें मिला दीजिए ना,

    आशिका भगवान से प्रार्थना कर ही रही थी की इनिशा की आंटी आशिका के कंधे पर हाथ रखते हुए कहती हैं आशु बेटा जिनका मिलना लिखा होता है ना वो चाहकर भी अलग नहीं हो पाते,

    आशिका उन्हें देखते हुए कहती है लेकिन मम्मा ईशा उसने तो शादी होते ही जीजू को जाने के लिए कह दिया,

    आरती जी कहती है भाग्य ने उन्हें मिलाया है तो साथ भी भाग्य ही लेकर आएंगे,

    आशिका हां में सिर हिला देती है,

    Hridhan घर से बाहर खड़ा था तभी रियान उसके पास आते हुए कहता है Hridhaan क्या हुआ आप यहां खड़े क्यों हैं....?

    Hridhaan उसे देखकर कहता है वो मेरी बाइक,

    रियान एक गार्ड् को इशारा करता है तो वो जल्दी से रियान का बाइक लेकर आता है जिसे देखकर hridhaan smile करते हुए कहता है थैंक्स आपका नाम,

    रियान अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए कहता है रियान, रियान अग्निहोत्री,

    Hridhaan स्माइल करते हुए कहता है thanks रियान,

    रियान को एक गार्ड आकर कहता है sir लीड मिली है,

    रियान उसके साथ चला जाता है तो Hridhaan भी अपने बाइक को लेकर चला जाता है,

    रियान कुछ guards के साथ एक टूटी फूटी फैक्टरी के पास आता है जहां आग लगी हुई थी और उन्हीं आग के बीच में एक लाश जल रही थी नहीं पूरी तरह से जल चुकी थी,

    रियान के पैरों तले जमीन ही खिसक जाती है और वो दौड़ते हुए आग में कूद जाता है और चिल्लाते हुए कहता है भाई,कियान भाई....

    बाकी के गार्ड्स जल्दी से आग बुझाने लगते हैं लेकिन अब कोई फायदा नहीं था क्योंकि कियान का शरीर पूरी तरह से जल चुका था ,

    रियान गार्ड्स को देखकर कहता है जल्दी से कुछ लेकर आओ,एक आदमी जल्दी से car से एक कपड़ा लेकर आता है जिसे रियान जल्दी से कियान पर लपेट देता है और उसे किसी तरह उठाकर car की तरफ दौड़ता है,

    रियान कार में कियान को लेकर हॉस्पिटल के लिए निकल जाता है थोड़ी ही देर में वो एक हॉस्पिटल पहुंचता है और जल्दी से गार्ड्स की हेल्प से कियान को लेकर हॉस्पिटल के अंदर चला जाता है,


    डॉक्टर्स कियान की कंडीशन देखकर जल्दी से OT में लेकर चले जाते हैं,

    रियान बाहर बैठा हुआ था और उसकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे उसेअभी बचपन से लेकर आज सुबह तक जितने भी पल उसने कियान के साथ गुजारे थे वो सब याद आ रहा था,

    रियान को किसी का कॉल आता है और वो बिना देखे ही कॉल रिसीव करते हुए कहता है आशी भाई...

    भाई थे अब तो बस उनकी लाश बची है...सामने से आवाज आती है जिसे सुनकर रियान गुस्से में कहता है तू हो भी है तुझे मैं पाताल से भी ढूंढ निकालूंगा,

    रियान की बात सुनकर कॉल वाला इंसान कहता है मैं तो डर गया,

    आगे वो हंसते हुए कहता है चाहे पूरी दुनिया के सिक्योरिटी एजेंसी भी मेरे पीछे लग जाएंगे फिर मुझे ढूंढ नहीं पाओगे, और हां एक अगर अब भी इनिशा अर्पण सिंघानिया का साथ नहीं छोड़ा तो,आज बस तुम्हारे भाई को उपर पहुंचाया है बाकी की फैमिली को पहुंचाने में देर नहीं लगाऊंगा,

    रियान गुस्से में कहता है मर्द हो तो सामने से वार करो यूं बुजदिलों की तरह पीठ पीछे वार करके खुद को smart समझने की भूल मत करना,

    वो आदमी इस बात पर कहता है smart तो मैं हूं इसमें मुझे कोई शक नहीं नहीं है और रही बात सामने से वार करने की तो मैं तुम्हारे इतने करीब से वार करूंगा की तुम मुझे रोक भी नहीं पाओगे,


    रियान कुछ कहता उससे पहले ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है और तभी डॉक्टर्स बाहर आते हैं और उनमें से एक डॉक्टर कहता है sorry sir हम उन्हें बचा नहीं पाएं,

    रियान बेसुध सा जमीन पर गिर जाता है और उसकी आंखों से बेताशा आंसू बहने लगते हैं डॉक्टर्स उसे संभालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रियान को कुछ सुनाई ही नहीं दे रहा था,

    बहुत देर बाद एक आदमी वहां दौड़ते हुए आता है और रियान को जमीन पर बैठे देखकर कहते हैं कियान कहां है..?

    रियान कुछ नहीं कहता है तो वो आदमी दुबारा रियान को हिलाते हुए कहते हैं रियान बताओ कियान कहां है....?

    इस बार रियान उन्हें देखता है और उनके गले लगकर रोते हुए कहता है पापा भाई,भाई हमें छोड़कर चले गए,

    इस बात पर रियान के पापा सुन्न पड़ जाते हैं उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं लेकिन उनके मुंह से एक आवाज नहीं निकलती है,

    रियान बस उन्हें गले लगा कर रो रहा था, अचानक ही उनके डैड जमीन पर गिर जाते हैं,रियान जल्दी से उनके गाल में थपथपाते हुए कहता है पापा,पापा,,

    रियान डॉक्टर्स को आवाज लगाता है और कुछ डॉक्टर्स रियान को पापा का चेक अप करने लगते हैं,

    अगली सुबह

    इनिशा रेडी होकर हॉल में आती है तो उसकी नजर आरती जी पड़ती है जो आशिका को पकड़े बैठी हुई थीं और आशिका रो रही थी,

    इनिशा जल्दी से उनके पास जाती है और आशिका को देखकर कहती है आशी क्या हुआ तुम रो क्यों रही हो....?

    आशिका अब इनिशा को गले लगाकर रोने लगती है तो आरती जी कहती हैं रियान कल रात घर नहीं आया था और अभी भी उसक कॉल नहीं लग रहा है, अंकुश जी गए हैं रियान को ढूंढने लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं आई है,

    इनिशा आशिका को देखकर कहती है आशी relax रियान आता होगा मैं पता करती हूं,


    इनिशा जल्दी से किसी को कॉल करती है और कहती है रियान कहां है...? अच्छा ठीक है..!

    इनिशा आशिका को देखकर कहती है आप दोनों परेशान मत होइए रियान घर गया था आ रहा है,

    आशिका के जान में जान आती है लेकिन वो कहती है लेकिन.....

    इनिशा उसके सवाल पूछने से पहले कहती है अब जो भी पूछना है वो रियान से पूछ लेना फिलहाल ऑफिस जाना ज्यादा जरूरी है,bye....

    आरती जी कहती हैं लेकिन बेटा नाश्ता....

    इनिशा स्माइल करते हुए कहती है आंटी मैं ऑफिस में कर लूंगी bye......

    इनिशा ऑफिस के लिए निकल जाती है और थोड़ी ही देर में वो ऑफिस के बाहर खड़ी थी,

    इनिशा जैसे ही ऑफिस में कदम रखती है उसके हील्स की आवाज सुनकर हर तरफ शांति छा जाती है,

    इनिशा सीधे मीटिंग रूम में पहुंचती है जहां पर बहुत से लोग उसका इंतजार कर रहे थे, इनिशा सीधे जाकर अपनी चेयर पर बैठ जाती है तो Mrs राठौड़ कहती हैं इनिशा तुम ऐसा नहीं कर सकती हो...?

    बाकी सब भी Mrs राठौड़ का साथ देते हुए कहते हैं हां हां आप ऐसे ही इतने सारे लोगों को काम से नहीं निकाल सकते हैं,

    इनिशा उन सबको घूरते हुए कहती है आप लोग शायद भूल रहे हैं की मैं कौन हूं...? इस कंपनी के 60 % शेयर्स अब मेरे नाम पर हो चुके हैं तो....

    इनिशा अपनी बात पूरी करती उससे पहले ही Mrs राठौड़ कहती हैं ऐसे कैसे हो सकता है तुम्हारे नाम पर 60% शेयर्स कैसे आए अर्पण ने तुम्हे सिर्फ 30% शेयर्स दिए थे,

    इनिशा अब एक टेढ़ी मुस्कान के साथ उन्हें देखते हुए कहती है नानू ने अपने शेयर्स मेरे नाम पर कर दिए हैं आपको कोई प्रॉब्लम है,

    Mrs राठौड़ कहती हैं पापा ऐसा नहीं कर सकते हैं वो.....

    इनिशा अब एक पेपर आगे करते हुए कहती है इसमें उन सभी के नाम हैं जिन्हें कल से ऑफिस आने की जरूरत नहीं है,

    इनिशा की बात सुनकर सब लोग बातें बनाने लगते हैं, एक आदमी कहता है आप हमें बिना किसी बात के ऑफिस से नही निकाल सकती हैं,

    दूसरा आदमी कहता है हम यहां इतनी मेहनत से काम करते हैं और आप ये सिला दे रही हैं,

    वो सब लोग बातें कर ही रहे थें की तभी रियान वहां आता है रियान को देखकर ईनीशा उसे कुछ इशारा करती है तो रियान अपने लैपटॉप को स्क्रीन से कनेक्ट करते हुए कहता है मिस्टर सिन्हा बिना किसी बात के आपको कंपनी से नही निकाला जा रहा है,आपने लास्ट टाइम हमारी डील के पेपर्स को लीक किया था जिससे कंपनी को 30करोड़ का नुकसान हुआ था,

    इनिशा अब दूसरे आदमी को घूरते हुए कहती है और आप मिस्टर माथुर आपने मेहनत से काम तो किया है लेकिन कंपनी के अकाउंट्स में गड़बड़ी करने का काम,ईमानदारी से काम करते तो आज आपको यूं गिडगिडाना नहीं पड़ता,

    इनीसा बाकियों को भी ऐसे ही अच्छे से सुनाती है अब बस गिने चुने लोग ही बचे हुए थे,

    इनिशा बाकियों को देखते हुए कहती है आप सब लोगों ने आज तक होनेस्टी से काम किया उम्मीद करती हूं आगे भी करेंगे लेकिन अगर एक भी गलती आप लोगों से हुई तो मुझसे माफ़ी की उम्मीद मत रखियेगा क्योंकि मुझे गलतियों और गलती करने वालों से सख्त नफरत है,

    बाकी सब okay मैम बोलकर चले जाते हैं तो इनिशा रियान को देखकर कहती है कियान के बारे में कुछ पता चला....!

    रियान की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वो खुद को बहुत मुश्किल से संभालते हुए कहता है भाई हमें छोड़कर चले गए,मार दिया उन लोगों ने....!

    इनिशा नफरत से कहती है इसके पीछे जो कोई भी है बचेगा नहीं,उसे इससे भी ज्यादा दर्दनाक मौत मिलेगी,

    रियान कुछ नहीं कहता है तो इनिशा उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है आंटी को बताया इन सब के बारे में....

    रियान ना में सिर हिलाते हुए कहता है पापा को जब से पता चला है पैनिक अटैक की वजह से अभी तक होश नहीं आया है,अगर मॉम को पता चला तो ना जाने क्या होगा.....?


    इनिशा कहती है लेकिन बताना तो पड़ेगा ना,

    रियान इनिशा को देखकर कहता है मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है किसने मारा होगा भाई को....? और भाई से क्या ही दुश्मनी होगी....? इन सब के पीछे कौन है....? क्या मकसद है उसका.....?


    इनिशा कहती है कोई कॉल आया था क्या...?

    रियान हां में सिर हिलाते हुए कहता है हां call तो आया था और उसने कहा की आपसे दूर रहूं वरना भाई की तरह सबको खत्म कर देगा.....!

    इनिशा रियान को देखकर कहती है अब ये कौन हो सकता है...?

    रियान अपने फोन को निकालते हुए कहता है कॉल ट्रेस किया तो पता चला की वो उसी फैक्ट्री में से कॉल कर रहा था,

    इनिशा रियान को देखकर कहती है मतलब जो कोई भी है उसे पता है की कब कैसे वार करना है...! लेकिन उसे ये नहीं पता है की मैं इनिशा अर्पण सिंघानिया हूं वार का बदला वार से होगा....!

  • 3. Billionaire Girl's unknown husband - Chapter 3

    Words: 2266

    Estimated Reading Time: 14 min

    रियान हां में सिर हिलाते हुए कहता है हां call तो आया था और उसने कहा की आपसे दूर रहूं वरना भाई की तरह सबको खत्म कर देगा.....!

    इनिशा रियान को देखकर कहती है अब ये कौन हो सकता है...?

    रियान अपने फोन को निकालते हुए कहता है कॉल ट्रेस किया तो पता चला की वो उसी फैक्ट्री में से कॉल कर रहा था,

    इनिशा रियान को देखकर कहती है मतलब जो कोई भी है उसे पता है की कब कैसे वार करना है...! लेकिन उसे ये नहीं पता है की मैं इनिशा अर्पण सिंघानिया हूं वार का बदला वार से होगा....!

    रियान को किसी का फोन आता है तो वो बस इतना ही कहता है आ रहा हूं....!

    रियान इनिशा को देखकर कहता है वो भाई के अंतिम संस्कार के लिए जाना पड़ेगा,

    इनिशा कहती है हां चलो,

    रियान इनिशा के साथ ऑफिस से निकलता है और शमशान घाट पहुंचता है,

    कियान की लाश लकड़ियों के उपर रखी हुई थी,आशिका आरती जी और संजय जी भी वहां मौजूद थे,

    रियान के पापा किसी बेजान सी लाश की तरह वहां खड़े थे,

    रियान की आंखों से आंसू बहने लगते हैं तो इनिशा उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है रियान संभालो अपने आप को आंटी आती ही होंगी,

    रियान हां में सिर हिलाता है और किसी तरह खुद को संभालता है इतने में वहां एक कार आकर रुकती है जिसमें से एक औरत बाहर आती हैं और वो रियान के पास आकर पूछती हैं रियान तुमने मुझे यहां क्यों बुलाया है और कियान वो कहां है....? शादी के बाद मिलने का वादा किया था उसने वो अभी तक घर क्यों नहीं आया....?

    काव्या जी की आंखों से आंसू बहने लगे थे और वो रियान से बस सवाल किए जा रहीं थीं,

    रियान उन्हें अपने सीने से लगाते हुए कहता है मां भाई इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं,

    काव्या जी रियान को धक्का देते हुए कहती हैं ये क्या कह रहे हो तुम,ऐसा नहीं हो सकता मेरा कियान वो मुझे छोड़कर नहीं जा सकता है,

    रियान काव्या जी को बेबसी से देखते हुए कहता है मां भाई को अखरी बार देख लीजिए,वक्त बीत रहा है,

    काव्या जी रियान की बात सुनकर कियान की लाश को देखती हैं और फिर ना में सिर हिलाते हुए कहती हैं ये मेरा कियान नहीं है,तुम झूठ बोल रहे हो,

    काव्या जी खुद को संभाल नहीं पाती हैं और वो दौड़कर जाकर कियान को गले लगाकर रोने लगती हैं उनके दर्द को देखकर वहां मौजूद हर इंसान की आंखों में आंसू आ जाते हैं,

    बहुत देर तक रोने के बाद काव्या जी बेहोश हो जाती हैं रियान काव्या जी को लेकर कार में पहुंचता है तो आशिका जल्दी से कहती है रियान मैं मां को हॉस्पिटल लेकर जाती हूं तुम यहीं रुको....

    रियान हां में सिर हिलाता है तो आशिका काव्या जी को लेकर चली जाती हैं,

    रियान अपने पापा रिवांश जी को मुख्यअग्नि देते हुए कहता है पापा,चिता में आग दीजिए,

    रिवांश जी सवालिया नजरों से रियान को देखते हैं और फिर मुख्याग्नि दे देते हैं,

    थोड़ी देर में सब वहां से निकल जाते हैं तभी इनिशा का फोन बजने लगता है और वो कॉल रिसीव करते हुए कहती है हां नेहा बोलो,

    अगले ही पल इनिशा गुस्से में कहती है और ये बात तुम मुझे अब बता रही हो,कब तक आ रहे हैं वो,

    इनिशा अब शांति से कहती है ठीक है तुम बाकी के काम संभाल लेना मैं शाम तक पहुंच जाऊंगी,

    इनिशा को परेशान देखकर रियान कहता है क्या हुआ आप परेशान लग रही हैं,

    इनिशा रियान को देखकर कहती है नानू और नानी मां आ रहे हैं और वो चाहते हैं कि मैं अपने husband के साथ उनके घर में रहूं,

    रियान कहता है अच्छा तो क्या सोचा है,

    इनिशा कहती है क्या ही सोचूंगी मधुर आता होगा उसकी इनफॉर्मेशन लेकर,क्या नाम था उसका...?

    रियान कहता है Hridhaan....

    इनिशा बस hmm कहती है तो रियान ना में गर्दन हिलाते हुए विंडो से बाहर देखने लगता है,

    रियान को हॉस्पिटल में छोड़कर इनिशा अपने नानू नानी के घर पहुंचती है जहां पर सब लोग घर की साफ सफाई में लगे हुए थे,

    इनिशा को देखते ही सब लोग चुपचाप अपना काम करने लगते हैं इनिशा के सामने एक लड़की पानी लेकर आती है तो इनिशा पानी पीकर कहती है मधुर को वर्क रूम में भेज देना,

    इनिशा वर्क रूम में चली जाती है थोड़ी ही देर में एक लड़का व्हाइट शर्ट ब्लैक पैंट ब्लैक टाई लगाए,साथ ही ब्लैक कलर का कोट पहने घर में एंटर करता है और जल्दी से कहता है कहां हैं...? Boss कहां हैं...?

    एक लड़की जल्दी से वर्क रूम की तरफ इशारा करती है तो मधुर जल्दी से वर्क रूम में पहुंचता है और डोर को नॉक करते हुए कहता है boss क्या मैं अंदर आ जाऊं,

    इनिशा come in कहती है तो वो लड़का जल्दी से अन्दर चला जाता है और फाइल को टेबल पर रखते हुए कहता है boss जल्दी जल्दी में इतना ही पता लगा पाया Hirdhaan sir के बारे में अब मैं जाऊं...

    इनिशा उसे घूरती है तो मधुर सिर हिलाते हुए फाइल उठाता है और पढ़ना शुरू करता है Hridhaan final year student हैं, अभी वो info impulse में इंटर्नशिप कर रहे हैं,अपने दोस्त पार्थ के साथ वो moon सिटी में अपार्टमेंट नंबर 209 में रहते हैं, और उनकी फैमिली नहीं है वो यहां बहुत सालों से रह रहे हैं आगे उनके बारे में पता करने के लिए मुझे वक्त चाहिए.....

    मधुर की आखरी लाइन सुनकर इनिशा उसे घूरती है तो मधुर कहता है god promise boss मैंने बहुत कोशिश की 5 बार कॉफी भी पिया था लेकिन फिर भी मैं सो गया, आई really sorry....

    इनिशा मधुर को देखकर कहती है आधे घंटे में Hridhaan यहां होना चाहिए,

    मधुर इनिशा की बात सुनते ही बाहर की ओर भागता है और अपने कार में बैठते हुए info impulse के लिए निकल जाता है,

    Info impulse

    कैफेटेरिया में Hridhaan कॉफी पीते हुए कहता है और मैंने उनसे शादी कर ली,

    पार्थ चिल्लाते हुए कहता है मतलब तूने एक head लाइट के लिए एक अजनबी लड़की से शादी कर ली,

    Hridhaan उसे चुप कराते हुए कहता है धीरे बोल कोई सुन लेगा,और क्या कहा तूने मैंने एक head लाइट की वजह से शादी नहीं की वो पुलिस बुलाने वाली थीं और तुझे अच्छे से पता है अगर पुलिस आती तो क्या होता.....!

    पार्थ चुप हो जाता है और Hridhaan के कंधे पर हाथ रखते हुए कहता है sorry यार मैं तो बस,

    Hridhaan उसे देखकर स्माइल करते हुए कहता है sorry क्यों बोल रहा है ये सब छोड़ report दिखा,

    पार्थ जल्दी से report दिखाते हुए कहता है ये देख ये Mister Shadow हैं आज तक किसी ने इसे नहीं देखा है,

    Hridhaan उस फोटो को देखता है उसमे उस लड़के ने एक जैकेट पहना हुआ था जिसमें एक black fox का लोगो बना हुआ था,

    Hridhaan कहता है लेकिन ये है कौन....?

    पार्थ कुछ कहता उससे पहले ही वहां एक ऑफिस बॉय आकर कहता है Hridhaan तुम्हें बॉस बुला रहे हैं,

    पार्थ Hridhaan को देखकर कहता है तुझे boss ने खून बुलाया है,

    Hridhaan अपने कंधे उचकाते हुए कहता है मुझे नहीं पता,

    Hridhaan अपने बॉस के केबिन में पहुंचता है तो उसे वहां एक लड़का नजर आता है,

    Hridhaan का बॉस Hridhaan को देखकर कहता है Hridhaan तुम्हारे भैय्या तुम्हें लेने आए हैं तुम्हारे डैड की तबीयत खराब हो गई है जल्दी जाओ,

    Hridhaan चौंकते हुए कहता है भैय्या,

    Hridhaan का बॉस कहता है हां तुम्हारे मधुर भैय्या,

    मधुर जल्दी से खड़ा होते हुए कहता है thank you so much मिस्टर त्रिपाठी मैं अब अपने भाई के साथ निकलता हूं डैड हॉस्पिटल में wait कर रहे होंगे,

    मिस्टर त्रिपाठी हां में सिर हिलाते हुए कहते हैं हां,

    Hridhaan जल्दी से कहता है लेकिन मेरे भैय्या

    मधुर Hridhaan को गले लगाकर कहता है चुपचाप मेरे साथ चलिए वरना आज मुझे सिंघानिया कोर्ट में फांसी की सजा मिलेगी,please Hridhaan sir मैं आपको सब बता दूंगा बाद में,

    Hridhaan कुछ नहीं कहता है तो मधुर उसे लेकर जल्दी से ऑफिस से निकल जाता है,

    बाहर आते ही Hridhaan मधुर को देखकर कहता है ये क्या किया आपने,अंदर मिस्टर त्रिपाठी से झूठ क्यों कहा आपने....?

    मधुर Hridhaan को देखकर कहता है क्योंकि आपकी बीवी ने आपको घर बुलाया है,और मेरे पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं था आगे जितने भी सवाल करने हैं वो इनिशा मैम से कर लीजिएगा okay....!

    Hridhaan इनिशा का नाम सुनकर चुप हो जाता है और चुप चाप car में बैठ जाता है,

    थोड़ी देर में वो लोग अग्रहारी मेंशन पहुंचते हैं Hridhaan एक नजर मेंशन पर डालता है तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है मधुर Hridhaan को अपने साथ लेकर सीधा इनिशा के पास जाता है,

    Hridhaan इनिशा को देखता है तो वो बिना पलक झपकाते हुए देखने लगता है इनिशा ने नॉर्मल सी व्हाइट कलर की टी शर्ट पहना हुआ था और साथ ही बीज कलर का पैंट पहने हुए चेयर पर एक फाइल पर नजर गड़ाए बैठी हुई थी,

    इनिशा ने अपने बालों का बन बनाया हुआ था जिसमें उसने पेन लगाया हुआ था,

    इनिशा फाइल में से नजर हटाकर Hridhaan को देखती है तो Hridhaan इधर उधर देखने लगता है मानों उसकी कोई चोरी पकड़ी गई हो,

    इनिशा मधुर को देखकर कहती है नेहा कहां है वो आई नहीं,

    मधुर अपने वॉच को देखते हुए कहता है बस आती ही होगी,

    इनिशा Hridhaan को देखते हुए कहती है बैठो आज तुम यहीं रहोगे,

    Hridhaan इनिशा की बात सुनकर कहता है लेकिन आज मेरी मीटिंग है मैं यहां कैसे रह सकता हूं....?

    इनिशा मधुर को घूरती है तो मधुर जल्दी से रूम से निकल जाता है,

    इनिशा Hridhaan को घूरते हुए कहती है मुझे बिलकुल नहीं पसंद की लोग मेरी बातों को मानने से इंकार करें,

    Hridhaan इनिशा की आंखों को देखकर डरते हुए कहता है लेकिन मेरी मीटिंग,वो important हैं,

    Hridhaan अपनी गर्दन झुकाकर धीरे से कह रहा था तो इनिशा उसके पास टेबल से टेक लगाकर बैठते हुए कहती है और कोई प्रॉब्लम है यहां रुकने पर,

    Hridhaan हां में गर्दन हिलाता है तो इनिशा अपने हाथ फोल्ड करते हुए कहती है बोलो,

    Hridhaan कहता है वो मेरा फ्रेंड पार्थ वो मेरा वैट कर रहा होगा, मैं उसे बता दूं,

    इनिशा हां में सिर हिलाते हुए कहती है बोल दो,

    Hridhaan जल्दी से कॉल करता है और पार्थ को बताने लगता है, इनिशा मधुर को बुलाती है और उसे कुछ बताती है तो मधुर अपना फोन निकालकर किसी को कॉल करता है,

    Hridhaan पार्थ से बात करने के बाद इनिशा के पास आता है तो मधुर कहता है बात हो गई मैम,

    इनिशा Hridhaan को देखकर कहती है मीटिंग कैंसल करवा दी है अब तो कोई प्रॉब्लम नहीं है ना,

    Hridhaan हैरानी से इनिशा को देखने लगता है तो इनिशा उसे देखकर कहती है मैंने कुछ पूछा है,

    Hridhaan जल्दी से ना में गर्दन हिलाते हुए कहता है नहीं मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है,

    इनिशा कुछ कहती उससे पहले नेहा डोर पर नॉक करती है तो इनिशा उसे अंदर आने को कहती है,

    नेहा अंदर आती है उसके पास ढेर सारी फोटोज थीं साथ ही उसका लैपटॉप था,

    Hridhaan के मन में ढेर सारे सवाल चल रहे थे और वो अपनी सवालियां नजरो से सबको देख रहा था,

    इनिशा Hridhaan को देखकर कहती है देखो आज मेरे नानू और नानी मां यहां आ रहे हैं और तुम्हें उनके सामने ऐसे बिहेव करना है जैसे की हम ने love मैरेज की हो,

    Hridhaan खांसने लगता है तो नेहा जल्दी से उसे पानी का ग्लास दे देती है और मधुर मुंह दबाकर हंस रहा था,

    इनिशा मधुर को घूरती है तो मधुर चुप हो जाता है Hridhaan पानी पीकर शांत होता है तो नेहा कहती है यहां कुछ कपल पोसेस हैं आप दोनों के फोटोशूट के लिए,

    Hridhaan उन फोटोज को देखता है तो उसका चेहरा लाल हो जाता है क्योंकि वो रोमांटिक कपल पिक थे जिसमे कपल की कुछ ज्यादा ही क्लोज थे,

    इनिशा Hridhaan को देखकर कहती है देख लिया अब हमारी बारी,

    Hridhaan कुछ समझता उससे पहले ही इनिशा उसके कंधे पर हाथ रखते हुए बिल्कुल करीब आ जाती है दोनों बहुत करीब थे,

    मधुर कैमरा लेकर खड़ा था और नेहा वहां की लाइटिंग को सेट कर रही थी,

    इनिशा Hridhaan की आंखों में देखती है तो उसे एक दर्द नजर आता है जो दर्द वो बचपन से झेलती आ रही थी उस जाने पहचाने दर्द की तरह,

    दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे थे कि कैमरा को क्लिक होने की आवाज से दोनों दूर हो जाते हैं,

    Hridhaan पलट जाता है और अपने दिल पर हाथ रखते हुए मन में कहता है ओ God save me ये क्या हो रहा है मुझे,

    इनिशा मधुर को देखकर कहती है कैसा है...?

    मधुर ना में सिर हिलाते हुए कहता है बॉस लाइट यहां अच्छी नहीं है वहां विंडो के पास चलते हैं नेचुरल लाइट में बहुत अच्छी फोटो आयेगी,

    इनिशा Hridhaan को देखकर कहती है Hridhaan....

    Hridhaan पलट कर इनिशा को देखने लगता है तो इनिशा विंडो की तरफ इशारा करते हुए कहती है चलो,

    Hridhaan बस मुस्कुराते हुए हां में सिर हिलाता है और इनिशा के पीछे चला जाता है,

    दोनों विंडो के सामने खड़े हो जाते हैं तो मधुर नेहा को देखकर कहता है नेहा जरा कर्टन को साइड करो ना,

    नेहा कर्टन को साइड करने के लिए खींचती है तो कर्टन होल्डर नीचे खिसक जाता है और कर्टन नीचे गिर जाता है Hridhaan इनिशा को बचाने के लिए आगे बढ़ता है तो उसका पैर स्लिप करता है और वो इनिशा को लेकर जमीन पर गिर जाता है साथ ही कर्टन दोनों के उपर गिर जाता है,

    हाल ये था की दोनों कर्टन के नीचे थे और Hridhaan के होंठ इनिशा के माथे पर थे,

  • 4. Billionaire Girl's unknown husband - Chapter 4

    Words: 2109

    Estimated Reading Time: 13 min

    दोनों विंडो के सामने खड़े हो जाते हैं तो मधुर नेहा को देखकर कहता है नेहा जरा कर्टन को साइड करो ना,

    नेहा कर्टन को साइड करने के लिए खींचती है तो कर्टन होल्डर नीचे खिसक जाता है और कर्टन नीचे गिर जाता है Hridhaan इनिशा को बचाने के लिए आगे बढ़ता है तो उसका पैर स्लिप करता है और वो इनिशा को लेकर जमीन पर गिर जाता है साथ ही कर्टन दोनों के उपर गिर जाता है,

    हाल ये था की दोनों कर्टन के नीचे थे और Hridhaan के होंठ इनिशा के माथे पर थे,

    Hridhaan का दिल जोरों से धड़कने लगता है और वो एक झटके में उठके बैठ जाता है इनिशा उसे घूरते हुए कहती है ये क्या था....?

    Hridhaan जल्दी से कहता है सॉरी मैम मैंने जान बूझकर नहीं किया,वो बस गलती से.....

    इनिशा अपने उपर से पर्दों को हटाते हुए कहती है मेरे उपर गिरने की क्या जरूरत थी,

    Hridhaan कहता है अच्छा वो,वो मैं आपको बचाने के लिए,

    इनिशा Hridhaan को घूरते हुए कहती है मुझे आइंदा से बचाने की कोशिश मत करना मैं खुद को संभाल सकती हूं,

    Hridhaan चुप हो जाता है तो इनिशा अपने उपर से पर्दे को हटाकर खड़ी हो जाती है,Hridhaan अभी भी उन्हीं पर्दों में उलझा हुआ था जिसे देखकर इनिशा कहती है जल्दी से बाहर आओ,

    Hridhaan को ऐसे देखकर मधुर उसकी हेल्प करता है और Hridhaan को पर्दों में से बाहर निकालता है,

    इनिशा मधुर को घूरती है तो मधुर बात टालते हुए कहता है हम कहीं और जाकर फोटोज खिंचवाते हैं,

    इनिशा अपनी चेयर पर बैठते हुए कहती है कोई जरूरत नहीं है,

    मधुर और नेहा एक दूसरे को देखते हैं तो Hridhaan पूछता है लेकिन क्यों अभी तो आपने ही कहा था ना की फोटोज खिंचवाने हैं....

    Hridhaan के सवाल पर मधुर और नेहा बेबसी से Hridhaan को देखने लगते हैं और इनिशा Hridhaan को घूरते हुए कहती है अपनी जर्नलिस्ट की जुबान को विराम दो,क्योंकि मुझसे कोई सवाल करे पसंद नहीं है मुझे,अगर दुबारा मुझसे किया ना तो.....

    Hridhaan उस रात पुलिस की बात को याद करके चुप हो जाता है और सिर झुकाते हुए sorry कहता है Hridhaan को देखकर मधुर और नेहा को उस पर तरस आ रहा था,

    इनिशा Hridhaan को देखकर कहती है सुनो,

    Hridhaan इनिशा को देखने लगता है तो इनिशा कहती है नानू के सामने हमें perfect कपल की एक्टिंग करनी है अगर इसमें कोई भी गड़बड़ हुई तो इस बार मैं तुम्हें माफ नहीं करूंगी,

    Hridhaan बस हां में सिर हिलाता है तभी इनिशा का कॉल आता है और वो बात करते हुए रूम से चली जाती है,

    Hridhaan उसके जाते ही मधुर को देखकर कहता है इसलिए आप मुझे यहां पर लेकर आए थे,आपने कहा था की सारे सवाल उनसे पुछु उन्होंने मुंह पर कह दिया की कोई भी सवाल ना करूं मैं,अब बताइए कि क्या करूं मैं,

    मधुर उसे सोफे पर बिठाता है और पानी का ग्लास उसे पकड़ा देता है नेहा उसे एक फाइल देते हुए कहती है आपके पास मिस्टर अग्रहारी के सामने एक्टिंग करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है,

    Hridhaan उस फाइल को देखकर कहता है लेकिन एक्टिंग करने की जरूरत क्या है ये सब जानते हैं की हमारी शादी क्यों हुई है मैं उन्हें हेड लाइट के पैसे नहीं दे पाया इसलिए शादी करनी पड़ी मुझे,

    मधुर और नेहा एक साथ कहते हैं what हेड लाइट के पैसे की वजह से शादी कर ली,

    Hridhaan हां में सिर हिलाता है तो दोनों अपनी हंसी कंट्रोल करते हुए कहते हैं डिटेल में बताओ क्या हुआ था प्लीज़,

    Hridhaan दोनों को देखता है और सच सच सब कुछ बता देता है,

    मधुर सारी बातें सुनकर खुश होते हुए कहता है मतलब बॉस ने प्रपोज किया तुम्हें,

    Hridhaan मुंह बनाते हुए कहता है प्रपोज नहीं किया punish किया मुझे,

    Hridhaan की बात सुनकर नेहा मुंह दबाकर हंसने लगती है तो मधुर उसे घूरता है और फिर Hridhaan के पास बैठते हुए कहता है और बताओ ना उसके बाद क्या हुआ था,

    Hridhaan मासूमियत से कहता है शादी होते ही उन्होंने मुझे जाने को कह दिया,तो मैं अपने अपार्टमेंट चला गया फिर आप लेने आए मुझे ऑफिस में,

    मधुर Hridhaan को समझाते हुए कहता है देखो आप,

    Hridhaan चौंकते हुए कहता है आप,नहीं तुम कहिए क्योंकि ऑफिस में आप मेरे बड़े भाई बने थे ना,

    मधुर स्माइल करता है और Hridhaan को हग करते हुए कहता है तुम बहुत अच्छे हो,

    Hridhaan कुछ नहीं कहता है बस मुस्कुरा देता है,

    मधुर और नेहा Hridhaan को बारी बारी से समझाने लगते हैं,

    मधुर कहता है देखो तुम ना बॉस से ऐसी वैसी बातें मत करना और सवाल तो बिलकुल मत पूछना,

    Hridhaan मुंह बनाते हुए कहता है बातें करने के लिए दो इंसानों का बोलना जरूरी होता है वो तो हमेशा घूरती रहती हैं, और अपनी बड़ी बड़ी आंखों से मुझे डराती रहती हैं,

    नेहा Hridhaan को देखकर कहती है जो भी हो आपको उनकी हर एक बात में हां में हां मिलाना है,आपको बिलकुल perfect हसबैंड की तरह Acting करनी है,

    Hridhaan नेहा को देखकर कहता है लेकिन दी आपने मुझे एक्टिंग करने को क्यों कहा है, हम नॉर्मल भी तो बिहेव कर सकते हैं ना जैसे हम हैं,

    नेहा कुछ कहती उससे पहले उसकी नजर door पर खड़ी इनिशा पर पड़ती है जो उसे चुप रहने का इशारा करती है,

    नेहा चुप हो जाती है तो Hridhaan आगे कहता है एक मां कभी भी अपने बच्चे के सामने ये दिखावा तो नहीं करती ना की वो अपने बच्चे से कितना प्यार करती है लेकिन फिर भी एक बच्चा समझ जाता है की मुसीबत के वक्त मुझे अपनी मां के पास ही जाना है,

    Hridhaan अब मधुर को देखते हुए कहता है भैय्या आप कहते हो हमें अकडू Queen को ये बताना चाहिए की हमें एक्टिंग करने की जरूरत नहीं है हम ऐसे ही अच्छे कपल बन सकते हैं बस एक दूसरे से बात करके एक दूसरे को जान कर,

    नेहा और मधुर चौंकते हुए कहते हैं अकडू क्वीन,

    Hridhaan मुंह बनाते हुए कहता है हां तो वो हर बात पर अकड़ दिखाती हैं हमेशा अकड़ती तो रहती हैं,चाहे छोटी बात हो या बड़ी बात,इतनी अकड़ अच्छी नहीं होती,ज्यादा अकड़ने से ना

    इनिशा पीछे से कहती है ज्यादा अकड़ने से क्या...?

    Hridhaan पलटते हुए कहता है अरे आपको नहीं पता ज्यादा अकड़ने से......

    Hridhaan इनिशा की गुस्से से लाल आंखों को देखकर अपना थूक गटकते हुए कहता है कुछ नहीं होता,इंसान की सेहत के लिए अकड़ना अच्छा होता है,

    इनिशा Hridhaan की बात सुनकर उसके करीब आने लगती है तो Hridhaan अपने कदम तेज़ी से पीछे लेते हुए कहता है sorry मैम मैं वो नही मतलब,

    इनिशा उसे घूरते हुए कहती है क्या कह रहे थे अभी की एक्टिंग करने की जरूरत नहीं है explain करो,

    Hridhaan एक गहरी सांस लेते हुए कहता है मैं कह रहा था की आपके नानू नानी मां हम से उम्र में तजुर्बे में हर मायने में हमारे सीनियर हैं, उन्होंने हम से ज्यादा दुनिया देखी है,अगर हम उनके सामने किसी भी तरह से एक्टिंग करेंगे या फिर जबरदस्ती ये जताने की कोशिश करेंगे की हमारे बीच बहुत अच्छी अंडरस्टैंडिंग है या फिर हमारे बीच बहुत प्यार है तो वो हमें तुरंत पकड़ सकते हैं,लेकिन अगर हमने उनके सामने अपने रिश्ते की सच्चाई दिखाई हम जैसे हैं वो दिखाया तो उन्हें शक भी नहीं होगा और आपका काम भी हो जायेगा,

    इनिशा उसकी बात सुनकर कुछ सोचती है और फिर उसे देखकर कहती है उपर रूम में तुम्हारे कपड़े हैं जाकर रेडी हो जाओ,

    Hridhaan हैरानी से इनिशा को देखता है फिर मुंह टेढ़ा करके मधुर के साथ चला जाता है,

    इनिशा भी रेडी होकर हॉल में आ जाती है थोड़ी ही देर में Hridhaan भी आ जाता है दोनों की नजरें एक दूसरे से मिलती है Hridhaan के दिल जोरों से धड़कने लगता है और उसे फिर से इनिशा के माथे पर रखे अपने होंठ वाला moment याद आ जाता है,

    इनिशा Hridhaan को देखती है जिसने व्हाइट कलर की tshirt पहनी हुई थी साथ ही लेमन कलर का शर्ट जिसे जैकेट की तरह पहना हुआ था, बीज कलर के पैंट में Hridhaan बिल्कुल कॉलेज बॉय की तरह दिख रहा था,

    इनिशा Hridhaan के करीब जाकर उसके गले में हाथ रखती है तो Hridhaan कसकर अपनी आंखें बंद कर लेता है इनिशा उसके मुड़े हुए कॉलर को सही करते हुए कहती है नानू और नानी के सामने अच्छे से बिहेव करना hmmm,

    Hridhaan हां में सिर हिलाता है और अपनी दिल वाली जगह पर हाथ रखते हुए मन में कहता है Oh God save me वरना किसी दिन हाथ में ना आ जाए ये दिल,

    Inisha को किसी का कॉल आता है और वो कहती है okay डील फाइनल कर दो शाम को फाइल लेकर घर आ जाना,

    नेहा घर में आते हुए कहती है मैम वो आ गए,

    इनिशा Hridhaan का हाथ पकड़ती है और बाहर जाने लगती है Hridhaan तो बस अपने हाथ को ही देख रहा था जिसे इनिशा ने पकड़ा हुआ था,

    Hridhaan के फेस पर एक इनोसेंट सी मुस्कान तैर जाती है और वो इनिशा को देखने लगता है इनिशा बाहर जाती है जहां मधुर मिस्टर जयंत अग्रहारी और नेहा Mrs केतकी अग्रहरी को अपने साथ लेकर घर की तरफ ही आ रहे थे,

    इनिशा दोनों को देखकर मुस्कुराते हुए कहती है कैसे हैं आप दोनों,आने से पहले मुझे बताया क्यों नहीं,

    जयंत जी कहते हैं तुमने भी तो हमें अपनी शादी के बारे में नहीं बताया,

    जयंत जी और केतकी जी Hridhaan को देखते हैं जो अभी भी इनिशा को ही देख रहा था,

    इनिशा को जब ये अहसास होता है तो वो पलटकर Hridhaan को घूरते हुए कहती है ये क्या कर रहे हो तुम,क्या कहा था मैंने....?

    Hridhaan जल्दी से आस पास देखता है और फिर जयंत जी और केतकी जी के पैर छूने के लिए झुकता है,

    दोनों मुस्कुराते हुए कहते हैं हमेशा खुश रहो,

    केतकी जी कहती हैं भगवान तुम्हें अपनी बीवी को बर्दास्त करने की शक्ति दे,

    इस बात पर Hridhaan,मधुर और नेहा मुंह दबाकर हंसने लगते हैं और इनिशा अपनी नानी को घूरने लाती है तो केतकी जी जल्दी से कहती हैं वैसे बेटा तुम्हारा नाम क्या है....?

    Hridhaan कहता है आंटी वो....



    केतकी जी hridhaan को देखकर कहती हैं आंटी क्यों बोल रहे हो नानी कहो,

    Hridhaan मुस्कुराते हुए नानी कहता है और अपना नाम बताता है तो केतकी जी कहती हैं चलो मुझे तुमसे बहुत कुछ जानना है और पूछना भी है,

    Hridhaan इनिशा को देखता है तो इनिशा उसे जाने का इशारा करती है Hridhaan केतकी जी के साथ चला जाता है साथ ही मधुर और नेहा भी चले जाते हैं,

    इनिशा को देखकर जयंत जी कहते हैं lawn में चलकर बात करें,

    इनिशा उनका हाथ पकड़ते हुए कहती है हां चलिए,

    जयंत जी इनिशा के साथ चले जाते हैं अब दोनों आमने सामने बैठे हुए थे,जयंत जी इनिशा को देखते हुए सवाल करते हैं कियान को किसने मारा है और क्या तुम उसे जानती हो...?



    इनिशा जयंत जी के सवाल पर कहती है नहीं मुझे नहीं पता मेरे जितने भी राइवल्स हैं उन सभी में से तो बिल्कुल नहीं है,वो जो कोई भी है उसे मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के बारे में अच्छे से पता है,

    जयंत जी इनिसा का हाथ पकड़ते हुए कहते हैं Hridhaan को एक मौका दो वो अच्छा लड़का है,

    इनिशा कुछ नहीं कहती है तो जयंत जी कहते हैं कब तक पुराने दर्द को याद करते हुए अपनी जिंदगी के आने वाली खुशियों के दरवाजे को बंद रखोगी भूल जाओ जो हुआ आगे बढ़ो मेरी बच्ची,

    इनिशा उन्हें देखते हुए कहती है अगर डैड का दर्द भूल जाऊंगी तो क्या आप मामू का दर्द भूल जायेंगे,

    जयंत जी चुप हो जाते हैं तो इनिशा मुस्कुराते हुए कहती है नानू जब तक मैं इस कातिल को ढूंढ ना लूं तब तक मेरे दिल को सुकून नहीं मिलेगा,आज मेरे डैड मेरे साथ नहीं हैं सिर्फ और सिर्फ राठौड़ की वजह से,उन्हें पूरी तरह से बर्बाद ना कर दिया तो मेरा नाम भी इनिशा अर्पण सिंघानिया नहीं,

    जयंत जी इनिशा की बात सुनकर कहते हैं बदले से खुशी नहीं मिलती बेटा,

    इनिशा उन्हें देखते हुए कहती है खुशी का पता नहीं लेकिन सुकून जरूर मिलेगा,अगर मैं खुश नहीं रह सकती तो उन्हें भी खुश नहीं रहने दूंगी,

    इनिशा अपने दोस्तों को और दुश्मनों को आसानी से भूलती नहीं है, इस जंग की शुरुआत उन्होंने की थी अब अंत मैं करूंगी,मैं अक्षत राठौड़ की हर एक चीज उससे छीन लूंगी,उसकी जिंदगी जहन्नुम बना दूंगी,

    किसने मारा है इनिशा के पापा को और कौन है अक्षत राठौड़....?क्या इनिशा अपने बदले को पूरा कर पाएगी...?क्या इनिशा Hridhaan को मौका देगी....?

    ढेर सारे सवाल हैं लेकिन उन्हें लिखकर आपको बोर नहीं करूंगी,अगर आग के चैप्टर आए तो सवाल और जवाब दोनों आपको मिल जाएंगे तब तक के लिए,

    Stay हैप्पी......

  • 5. Billionaire Girl's unknown husband - Chapter 5

    Words: 2383

    Estimated Reading Time: 15 min

    जयंत जी इनिशा की बात सुनकर कहते हैं बदले से खुशी नहीं मिलती बेटा,

    इनिशा उन्हें देखते हुए कहती है खुशी का पता नहीं लेकिन सुकून जरूर मिलेगा,अगर मैं खुश नहीं रह सकती तो उन्हें भी खुश नहीं रहने दूंगी,

    इनिशा अपने दोस्तों को और दुश्मनों को आसानी से भूलती नहीं है, इस जंग की शुरुआत उन्होंने की थी अब अंत मैं करूंगी,मैं अक्षत राठौड़ की हर एक चीज उससे छीन लूंगी,उसकी जिंदगी जहन्नुम बना दूंगी,

    इनिशा की आंखों में अभी नफरत साफ नजर आ रही थी,

    जयंत जी उसे देखकर कहते हैं अंदर चलते हैं,

    इनिशा उनके साथ अंदर जाती है दोनों अभी हॉल तक पहुंचे ही थे की दोनों के कान में Hridhaan की आवाज़ गूंजती है हां लेकिन नानी मां मुझे उनसे डर लगता है,वो बात बात पर धमकी देती हैं मुझे,बात करना तो दूर अपनी आंखों से डराती हैं मुझे,

    केतकी जी भी Hridhaan की हां में हां मिलाते हुए कहती है क्या कर सकते हैं बेटा मैं उसकी नानी हूं लेकिन फिर भी इनिशा मुझे डरा देती है तुम तो अभी बच्चे हो,

    इनिशा उन दोनों की बात सुनकर जयंत जी को देखकर कहती है आपकी वाइफ को मुझसे क्या प्रॉब्लम है वो हमेशा मेरी बुराई क्यों करती रहती हैं,

    जयंत जी अपने कंधे उचकाते हुई ना में अपनी गर्दन को हिला देते हैं,

    इनिशा अब उन दोनों के सामने वाले सोफे पर बैठ जाती है तो केतकी जी और hridhaan चुप हो जाते हैं,

    इनिशा दोनों को देखकर कहती है क्या हुआ आप दोनों चुप क्यों हो गए,अभी तो मेरी बहुत तारीफ कर रहे थे आप दोनों,

    केतकी जी इनिशा को देखकर मुस्कुराते हुए कहती है मेरी बच्ची तारीफ के काबिल जो है,

    इनिशा उन्हें देखकर कहती है हां तो ठीक है कीजिए मेरी तारीफ,

    इनिशा की बात सुनकर केतकी जी का मुंह बन जाता है जिसे देखकर इनिशा कहती है रहने दीजिए,चलिए lunch करते हैं,

    इनिशा चली जाती है तो केतकी जी hridhaan को देखकर कहती हैं देखा मुझसे कैसे बात करती है अब तुम्हीं बताओ लोग इससे डरेंगे नहीं तो क्या करेंगे,

    Hridhaan उनके कंधे पर हाथ रखते हुए हां में सिर हिला देता है,

    सब साथ में बैठके lunch कर रहे थे hridhaan और केतकी जी अभी भी बातें कर रहे थे जिससे hridhaan के गले में खाना अटक जाता है और वो खांसने लगता है,

    केतकी जी जल्दी से hridhaan को पानी पिलाती हैं और उसके पीठ को सहलाते हुए कहती है ठीक आराम से,

    इनिशा hridhaan को देखकर कहती है खाते टाइम बात करना जरूरत था,now suffer.....

    इनिशा की बात सुनकर केतकी जी कहती हैं एक तो वो खांस रहा है उपर से तुम उसे सुना रही हो,

    इनिशा उन्हे देखकर कहती है हां तो अपनी गलती की वजह से खांस रहा है, और मैं सुना नहीं रही बस सच कह रही हूं,

    Hridhaan इनिशा को एक नजर देखता है और फिर चुप चाप खाना खाने लगता है,

    इनिशा को एक मैड कहती है वो मिस्टर मेहता आ गए हैं,

    इनिशा मधुर और नेहा चले जाते हैं तो केतकी जी hridhaan को देखकर कहती हैं बेटा उसकी बातों का बुरा मत मानना,वो बस बाहर से इतनी पत्थर दिली दिखाती है,मेरी इनिशा का दिल बहुत प्यारा है,

    Hridhaan बेध्यानी में कहता है दिल किसका दिखता है,

    जयंत जी कहते हैं दिल दिखता नहीं इसलिए तो रिश्ते बनाए हैं भगवान ने क्योंकि अपने ही अपनो का दर्द समझते हैं और दिल की बात भी समझते हैं,नहीं तो गैरों को बस इंसान का बिहेवियर दिखता है उस बिहेवियर के पीछे का कारण नहीं,

    Hridhaan अपने मन में कहता है काश मैं भी अपने रिश्तों से मिल पाता लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सकता,

    थोड़ी देर बाद सब लोग हॉल में बैठकर बातें करने लगते हैं इनिशा अभी भी अपने काम में लगी हुई थी,

    केतकी जी को किसी का कॉल आता है और वो बात करके कॉल कट कर देती हैं केतकी जी कहती हैं hridhaan बेटा जाकर तैयार हो जाओ dinner पर जाना है,

    Hridhaan हां में सिर हिलाते हुए उपर अपने रूम की तरफ चला जाता है और केतकी जी नेहा को देखकर कहती हैं तुमने ड्रेस मंगवा ली ना,

    नेहा मुस्कुराते हुए कहती है हां बस आती ही होगी,

    इतने में एक लड़का पार्सल लेकर आता है तो नेहा कहती है आ गया,

    केतकी जी कहती हैं हां तो जाकर जल्दी से अपनी मैडम को कह दो की वो रेडी हों जाए,

    नेहा मुस्कुराते हुए कहती है अभी जाती हूं,

    नेहा जल्दी से उस पार्सल को लेकर इनिशा के रूम में जाती है जो अपने लैपटॉप में वीडियो कॉल मीटिंग पर थी,

    नेहा वहीं सोफे पर बैठकर वैट करने लगती है थोड़ी ही देर में इनिशा की मीटिंग खत्म हो जाती है और वो नेहा को देखकर कहती है क्या हुआ...?

    नेहा पार्सल को इनिशा को देते हुए कहती है ये आपको केतकी मैम ने देने को कहा है आपको डिनर के लिए रेडी होने को कहा है,

    इनिशा नेहा को देखकर कहती है सब जा रहे हैं क्या...?

    नहीं सिर्फ आप और hridhaan sir dinner डेट पर जा रहे हैं, नेहा जल्दी से कहती है तो इनिशा इशारे से ही उसे जाने को कहती है,

    Hridhaan हॉल में रेडी होकर आता है तो केतकी जी उसकी नजर उतारते हुए कहती हैं किसी की नजर ना लगे मेरे बच्चे को, बहुत हैंडसम लग रहा है मेरा बच्चा,

    Hridhaan मुस्कुराते हुए कहता है thank you नानी मां,

    नेहा भी Hridhaan की तारीफ करते हुए कहती है बहुत cute लग रहे हैं आप hridhaan sir,

    Hridhaan smile करते हुए कहता है cute तक तो ठीक था लेकिन sir मत कहियेना ऑकवर्ड फील होता है,call me hridhaan only,

    नेहा मुस्कुराते हुए कहती है ठीक है,hridhaan

    इतने में मधुर आता है और वो hridhaan को देखकर कहता है कहीं जा रहे हो क्या...? इतना तैयार शैय्यार हुए हो...?वैसे अच्छे दिख रहे हो...!

    Hridhaan smile करते हुए कहता है thanks भाई हम सब लोग dinner पर जा रहे हैं,

    मधुर नेहा को देखकर कहता है क्या सच में,

    केतकी जी जल्दी से कहती हैं हम सब नहीं सिर्फ तुम और इनिशा जा रहे हैं,

    Hridhaan चौंकते हुए कहता है what आप लोग मुझे उनके साथ अकेले क्यों भेज रहे हैं....?

    Hridhaan की हालत देखकर सबको हंसी आ रही थी मधुर कहता है hridhaan तुम उनके husband हो,अपनी बीवी के साथ जाने से तुम ऐसे डर रहे हो मानों पड़ोस की बीवी के साथ जा रहे हो,

    Hridhaan अपना मुंह बना लेता है,इतने में सबके कानों में हील्स की आवाज गूंजती है,

    सबकी नजर कॉरिडोर की तरफ जाती है इनिशा अपने फोन में किसी से बात करते हुए आ रही थी उसने रेड कलर का बॉडीकोन ड्रेस पहना हुआ था जो उसके घुटनों तक आ रहा था, अपने खुले बालों को दाईं तरफ गिराया हुआ था,साथ ही पर्ल वाले इयरिंग्स पहने हुए थे,

    हल्के मेकअप के साथ इनिशा बला की खूबसूरत लग रही थी,

    इनिशा जैसे ही सबके सामने आती है सब चुप हो जाते हैं इनिशा hridhaan को एक नजर देखकर कहती है चलें,

    इनिशा इतना ही कहकर नेहा और मधुर के साथ आगे बढ़ जाती है,

    Hridhaan ना में गर्दन हिलाता है तो केतकी जी उसका हाथ पकड़कर लगभग धकेलते हुए कहती है जाओ,

    Hridhaan मजबूरी में आगे बढ़ जाता है,

    चारों car में बैठते हैं और रेस्टुरेंट के लिए निकल जाते हैं,

    थोड़ी ही देर में सब रेस्टुरेंट के बाहर थे,ये रेस्टुरेंट समुद्र के नजारे के साथ बहुत ही खूबसूरत दिख रहा था,

    वो जगह बहुत ही खूबसूरत थी साथ ही शाम का वक्त होने की वजह से वहां मौजूद लाइट की रौशनी में वो जगह जगमगा रहा था,

    एक स्टाफ आकर सबको ग्रीट करता है और फिर अपने साथ उनको लेकर अंदर चला जाता है,

    इनिशा थोड़ा पीछे थी और उसे देखकर मधुर और नेहा भी रुक जाते हैं,

    Hridhaan स्टाफ के साथ आगे बढ़ जाता है,

    इनिशा उन दोनों को देखकर कहती है जब तुम दोनों डेट पर जाते हैं तो क्या करते हो....?

    इस बात पर नेहा मधुर को घूरते हुए कहती है बकवास करता है,

    मधुर उसे घूरते हुए कहता है वो बकवास नही प्यार भरी बातें होती हैं,जो तुम्हें आज तक समझ नहीं आईं हैं,

    नेहा उसे देखकर मुंह टेढ़ा करते हुए कहती है बात मत करो तुम मुझसे,

    मधुर कुछ कहता उससे पहले ही इनिशा कहती है बस,मैने लड़ने के अलावा पूछा था की क्या करते हो, या फिर एक कपल क्या करते हैं,

    नेहा मधुर को देखकर मुंह टेढ़ा करते हुए कहती है मैम आइए मैं आपको बताती हूं इसे कुछ याद नही रहता,

    मधुर खुद को अकेले पाकर नेहा को घूरते हुए कहता है इस बंदरिया को तो मैं छोडूंगा नहीं,अकेले मिलो तुम मुझे,

    नेहा इनिशा को देखकर कहती है मैम डेट में दो इंसान एक दूसरे के जज़्बात समझने की कोशिश करते हैं,एक दूसरे को महसूस करते हैं,एक दूसरे....

    बस बस मैं समझ गई इनिशा नेहा को रोकते हुए कहती है और फिर hridhaan जिस तरफ गया था उस तरफ चली जाती है,

    नेहा को अपने कंधे पर किसी का हाथ महसूस होता है और वो अपनी कोहनी से उस इंसान के पेट पर मारते हुए पलटती है और मधुर को देखकर जल्दी से कहती है sorry sorry मधुर मुझे लगा कोई और है,तुम ठीक तो हो ना,

    मधुर रोनी सी सूरत बनाकर कहता है यार कैसी मंगेतर हो आज तक मुझे पहचान नहीं पाई, आह मेरा पेट कितनी जोर से मारा है,

    नेहा उसे जल्दी से पकड़ते हुए कहती है चलो वहां सामने बैठते हैं,मधुर उसके कंधे पर अपना सिर टिका देता है तो नेहा कहती है कैसा लग रहा है...?

    मधुर नेहा के बालों को स्मेल करते हुए कहता है बहुत सॉफ्ट सा, लाइक अ रोजमेरी....

    नेहा एक और बार मधुर के पेट पर अपनी कोहनी से मारते हुए कहती है झूठे बात मत करना मुझसे हुंह,

    नेहा मुंह बनाते हुए बीच की तरफ चली जाती है तो मधुर भी उसे मनाने के लिए उसके पीछे चला जाता है,

    इनिशा hridhaan को देखकर कहती है कुछ ऑर्डर नहीं किया तुमने,

    Hridhaan ना में गर्दन हिलाते हुए कहता है मुझे पता नहीं था आपको क्या पसंद है इसलिए अभी तक कुछ ऑर्डर नहीं किया,

    इनिशा अपने और hridhaan के लिए soft drink मंगवाती है दोनों ही एक दूसरे को देखते हैं और फिर drink करने लगते हैं,

    Hridhaan कुछ बोल नहीं रहा था तो इनिशा कहती है क्या हुआ तुम्हें अच्छा नहीं लगा....? मैं दूसरा मंगवा दूं क्या...?

    Hridhaan जल्दी से कहता है नहीं ये बहुत अच्छा है मुझे लीची अच्छी लगती है,

    इनिशा बस हां में सिर हिला देती है तो hridhaan समुद्र की तरफ देखते हुए कहता है आपको sea पसंद है,

    इनिशा के सामने अपने बचपन के दिन याद आ जाते हैं जब वो अपने डैड के साथ बीच में आया करती थी और समुद्र के नजारे को देखा करती थी,

    इनिशा hridhaan को देखकर कहती है तुम्हें पसंद नहीं है क्या....?

    Hridhaan उठते हुए ग्लास वॉल के पास खड़े होकर कहता है मुझे बहुत पसंद है यूं आसमान जितना विशाल है समुद्र उतना ही गहरा दोनों आमने सामने तो हो सकते हैं लेकिन साथ कभी नहीं आ सकते हैं,

    इनिशा उसकी बात सुनकर कहती है हां लेकिन एक दूसरे के सामने तो रह ही रहे हैं तो फिर साथ की क्या जरूरत है,

    Hridhaan इनिशा की बात सुनकर कहता है जो पास हो जरूरी नही होता की वो साथ भी हो, कई बार लोग आपके इतने करीब आकर आपको तबाह करते हैं की....

    इनिशा hridhaan की आंखों में दर्द देखकर उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है की आगे क्या बोलो....

    Hridhaan एक प्यारी सी मुस्कान के साथ कहता है आपके चाहने वाले आपके साथ हों तो कोई भी आपको तबाह नहीं कर सकता है,

    इनिशा उसकी बात सुनकर कुछ नहीं कहती है तभी उसकी नज़र मधुर और नेहा पर जाती है दोनों ही बाहर एक दूसरे के साथ बहुत खुश लग रहे थे,

    नेहा आगे आगे दौड़ रही थी तभी मधुर उसे पीछे से पकड़ लेता है और उसे अपनी गोद में उठा लेता है,नेहा उसके गाल पर किस करती है तो मधुर ब्लैंक सा नेहा को देखने लगता है इसी बात का फायदा उठाकर नेहा भागने लगती है,

    उन दोनों को देखकर इनिशा hridhaan को देखकर कहती है क्या तुम इस शादी को निभाना चाहते हो,

    Hridhaan को इस सवाल का मतलब नहीं समझ आता है और वो कुछ सोचते हुए कहता है रिश्ते बहुत अनमोल हैं मेरे लिए और मैं नहीं चाहता की मुझसे एक भी रिश्ता दूर हो,इसलिए मैं हमेशा इस शादी को दिल से निभाने की कोशिश करूंगा,

    Hridhaan ने इतना ही कहा था की इनिशा उसके करीब आकर कहती है feel me....

    Hridhaan कुछ समझ पाता उससे पहले ही इनिशा अपने लबों को Hridhaan के लबों से मिला देती है,

    Hridaan का दिल जोरों से धड़कने लगता है और उसकी आंखें अपने आप ही बंद हो जाती हैं,

    दोनों इस अहसास में खोए हुए थे और नेहा जो बाहर ही थी वो इस नजारे को देखने के लिए जैसे ही आगे बढ़ती है मधुर उसकी आंखों में अपना हाथ रखते हुए कहता है जानेमन ऐसे नहीं करते दूसरों के रोमांस को नहीं देखते,

    नेहा चिढ़ते हुए कहती है हां तो तुम तो रोमांस करोगे नहीं तो मैं दूसरों का तो देखूंगी ही ना,

    मधुर उसे अपनी बाहों में उठाते हुए कहती है my वुड बी वाइफी कुछ ज्यादा ही शिकायते नहीं हैं तुम्हें,

    नेहा उसे देखकर मुंह बनाते हुए कहती है हां तो क्या करोगे,

    मधुर उसे देखकर प्यार से कहता है शिकायतें खत्म करूंगा,

    मधुर नेहा को देखकर अपनी एक आंख दबा देता है तो नेहा शर्मा के उसके सीने से लग जाती है,

    इनिशा और hridhaan एक दूसरे से अलग होते हैं hridhaan का दिल इतनी जोर से धड़क रहा था की इनिशा साफ साफ सुन पा रही थी,

    Hridhaan शर्म से अपना चेहरा नीचे कर लेता है तो इनिशा उसके गले में अपनी बाहों का हार डालते हुए कहती है मैंने तो सुना था की लड़कियां ऐसे शर्माती हैं,

    Hridhaan मुस्कुराते हुए इनिशा को देखता है और जैसे ही कुछ बोलने को होता है वो खांसने लगता है और उसके मुंह से खून आने लगता है देखते ही देखते hridhaan खून की उल्टियां करने लगता है और अपना गला पकड़कर बोलने की कोशिश करने लगता है लेकिन वो कुछ बोल नहीं पा रहा था,

    इनिशा घबराते हुए कहती है hridhaan कुछ मत बोलो, हम हॉस्पिटल चलते हैं....

    इनिशा के इतना कहते ही hridhaan बेसुध सा जमीन पर गिर जाता है इनिशा hridhaan की ऐसी हालत देखकर जोर से चिल्लाती है Hridhaaaaaan......

  • 6. Fall In With Billionaire Girl - Chapter 6

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min