Novel Cover Image

💚Reborn love of King & Queen 👑

User Avatar

♥️Innocent Princess♥️

Comments

1

Views

212

Ratings

1

Read Now

Description

ये कहानी है रेयांश और अयांशी के प्यार की।शिवांश और रेयांश दो जुड़वा भाइयों के जुनूनी इश्क की। अयांशी और अन्वी दो बहनों की जहां अयांशी अपनी बड़ी बहन अन्वी से करती है बेहद प्यार वही अन्वी करती है उससे बेहद नफरत। अयांशी(अंशी...

Characters

Character Image

अयांशी सिंघानिया (अंशी)

Queen

Character Image

रेयांश राठौर (अंश)

King

Character Image

अन्वी सिंघानिया

Heroine

Character Image

शिवांश राठौर (शिव)

Hero

Total Chapters (1)

Page 1 of 1

  • 1. ♥️Reborn love of King & Queen 👑- Chapter 1(मौत और एक विनती महादेव से)

    Words: 1510

    Estimated Reading Time: 10 min

    💛 💚 💛 💚 💛 💚 💛 💚 💛 💚 💛💚 💛 💚 💛 💚 💛 💚 💛 💚 💛 💚

    मुंबई, रात का वक्त ,

    एक सुनसान जंगल में ,

    एक लड़की जो बहुत जख्मी थी उसकी कपड़े जगह जगह से फटे हुए थे। उसकी शरीर के जख्मों से लगातार खून बह रहा था, वो अपने साथ एक बड़ी उम्र के आदमी को संभालते हुए भगा रही थी और लगातार बोले जा रही थी जल्दी चलो पापा हमे यहां से निकलना है। उस आदमी की भी बहुत बुरी हालत थी वो हद से ज्यादा जख्मी था।

    उसकी बात सुन वो आदमी बोला "अंशी बेटा तुम जाओ अपनी जान बचाओ मेरे पास अब कुछ चंद सांसे ही बची है।

    *नहीं पापा आपकी अंशी आपको अकेले छोड़कर कहीं नहीं जाएगी आप मेरी जान हो मैं आपको कुछ भी नहीं होने दूंगी।

    अंशी ये बोल ही रही थी कि अचानक उसका जख्मी पैर किसी पत्थर पर पड़ा जिससे वो दर्द की वजह से चीख उठी।


    वही उनसे थोड़ी दूर पर एक आदमी और एक लड़का अपने आदमियों के साथ उन्हें ही ढूंढ रहे थे।

    वो लड़का उस आदमी से बोला *पापा ये दोनों बाप बेटी बचने नहीं चाहिए वरना हमारी सालों की मेहनत बर्बाद हो जाएगी।*

    उस लड़के की बात सुन वो आदमी बोला तुम चिंता मत करो साहिल दोनों बाप बेटी मरने की हालत में है ज्यादा दूर नहीं गए होगे।, और फिर अपने आदमियों से "हमारा मुंह क्या देख रहे हो जाओ ढूंढो उन्हें वरना तुम्हे हमसे कोई नहीं बचा पाएगा।"

    वो आदमी आगे बड़े की तभी उन सबको किसी के चीखने की आवाज आई वो अपने आदमियों से बोला "उस तरफ चलो वहां से आई है ये आवाज"।

    अब लोग जब वहां पहुंचे तो वहां कोई नहीं था उनसे थोड़ी ही दूर पर अंशी और उसके पापा झाड़ियों के पीछे छिपे हुए थे।

    तभी अचानक से उन पर उस लड़के की नजर पढ़ी वो चिल्लाते हुए बोला "वो रहे दोनों पकड़ो उन्हें"।

    अंशी और उसके पापा वहां से भागते उससे पहले ही उन आदमियों ने उन्हें पकड़ लिया और घसीटते हुए उन्हें उस आदमी और उस लड़के साहिल के सामने पटक दिया।

    वो लड़का साहिल अंशी के बालों को पकड़कर बोला "क्या बात है बहुत ज्यादा हिम्मत आ गई है तुझमें, 6 महीने से इतना टॉर्चर किया तुझे फिर भी तेरी अकड़ नहीं गई तुझे तो मैं अभी बताता हूं।"

    ये बोल वो अंशी को अपनी गंदी नजरों से देखने लगा वो कुछ करता उससे पहले ही उस लड़के का पापा आगे आया और उस लड़के को रोकते हुए बोला "साहिल जितने मजे तुझे करने थे तू कर चुका अब जल्दी इनका काम खत्म कर हमे सुबह होने से पहले इंडिया से बाहर जाना है।"

    तभी उस आदमी का फोन बजा बात करने के बाद वो आदमी हंसते हुए नीचे पड़े अंशी के पापा से बोला "आदित्य तुझे पता है आज मैं बहुत खुश हूं आज मैने तेरे ओर उस यश के परिवार को पूरी तरह खत्म कर दिया अब तुम दोनों की पूरी प्रॉपर्टी मेरी हुई।"

    उसकी बात सुन अंशी के पापा आदित्य जी और अंशी दोनों शौक हो गए दोनों की आंखों से आंसू बहने लगे।

    तभी आदित्य जी जिनके मुंह से खून बह रहा था वो बोले "संजय तूने जो मेरे ,मेरी बेटी, यश और मेरे परिवार के साथ किया है इसके लिए भगवान तुझे कभी माफ नहीं करेगा"।

    तभी एक गोली उनके सिर के बीचों बीच आकर लगी इसी के साथ आदित्य जी की सांस रुक गई तभी अंशी की जोरदार चीख वहां गूंज गई *पापा*
    वो अपने पापा के पास बढ़ती उससे पहले ही साहिल ने उसके दिल पर लगातार पांच गोली चला दी। अंशी ने अदखुली आंखों से साहिल को देखा तो वो उसे देख हंसते हुए बोला अंशी तेरे इस दिल पर ही तेरे अंश का हक था न देख आज मैने उसे भी खत्म कर दिया तेरा शरीर मैं पहले ही पा चुका था आज दिल भी हासिल कर लिया।

    उसके इतना कहते ही अंशी की सांस रुक गई।
    उन दोनों देख संजय बोला "चलो सब यहां से इनकी लाश तो जंगल के जानवर खा लेंगे।"

    वो सब वहां से चले गए।

    उनके जाते ही अंशी ने धीरे से अपनी आंखें खोली और एक नजर अपने पापा को देख आसमान को देखते हुए बोली * हे ईश्वर अगर आपका वजूद इस संसार में है तो ये अन्याय क्यों अगर आप सचमुच हो तो आपको मुझे मेरा प्यार और परिवार लौटना होगा मैने बचपन से लेकर आज तक आपको पूजा है आप पर अटूट विश्वास किया है अगर मेरी श्रद्धा सच्ची थी तो आपको सब कुछ मुझे लौटाना होगा*।

    वो अपनी पूरी ताकत से चिल्लाते हुए बोली *हर हर महादेव*
    इसी के साथ उसकी सांसे थम गई।


    वही इस जंगल से दूर मुंबई के पोस इलाके में एक आलीशान हवेली किसी आग के गोले की तरह जल रही थी उस हवेली में मौजूद किसी के भी बचने की कोई उम्मीद नहीं थी।

    हवेली के अंदर एक कमरे में एक लड़का जिसके शरीर में कई गोलियां लगी हुई है वो खून से लतपथ था आग उसकी तरफ तेजी से बढ़ रही थी वो अपने मन में बोला *हे महादेव क्या मुझे मेरी एक गलती की आप इतनी बड़ी सजा दोगे कृपा करो महादेव मुझे सिर्फ एक मौका दे दो मैं आज के बाद उसके अलावा किसी पर विश्वास नहीं करूंगा वही मेरी जिंदगी होगी सबकुछ मेरा वही होगी मैं उसकी ओर अपनी मौत का बदला लेना चाहता हूं। "सिर्फ एक मौका "💗 आइ लव यू जान 💗"।*

    ये कहते हुए उसने अपने बगल में देखा जहां उसका जुड़वा भाई जो उससे 5 मिनिट छोटा था वो भी अपनी आखिरी सांस लेते हुए उसे देख रहा था वो बोला "भाई मैने जिसे बहन माना उसका ही विश्वास नहीं किया पर अगर मौका मिला तो मेरे लिए सबसे पहले वही होगी"  इसी के साथ उन दोनों की सांसे भी थम गई।

    ______________________________________💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗

    ये कहानी है रेयांश और अयांशी के प्यार की।शिवांश और रेयांश दो जुड़वा भाइयों के जुनूनी इश्क की। अयांशी और अन्वी दो बहनों की जहां अयांशी अपनी बड़ी बहन अन्वी से करती है बेहद प्यार वही अन्वी करती है उससे बेहद नफरत।

    अयांशी(अंशी) जिसे अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्यार है अपने पापा से जो उसकी जिंदगी है वही छीन लेते है उससे उसकी सांसे, और जिससे उसने बचपन से प्यार किया उससे करवा देते है उसकी बड़ी बहन की शादी। पर मरते समय उसे पता चलता है कि वो उसके पापा है ही नहीं तो कौन है वो शक्श और कहां है अयांशी के पापा?

    लेकिन किस्मत देती है उसे एक मौका अपना प्यार पाने का और अपने पापा को बचाने का। क्या होगा जब अयांशी का होगा रिबॉर्न। जानने के लिए पढ़िए मेरे स्टोरी Reborn love of King & Queen................👑 👑 👑 👑


    Next part coming soon................💗 💗

    💚 💚 💚 Story characters 💛 💛 💛
    [Heroin of the story] अयांशी सिंघानिया एक बेहद खूबसूरत और इंटेलीजेंट लड़की है। निकनेम (अंशी) गोरा रंग, गहरी काली आंखें, काले घने लंबे बाल जो उसकी कमर से नीचे तक आते है, 5.6 इंच हाइट , अपने पापा मम्मी और बड़ी बहन अन्वी से करती है बहुत प्यार। अंशी का सिर्फ एक ही सपना है अपने बचपन के प्यार से शादी करना।

    ❣️ ❣️ ❣️ ❣️ ❣️ ❣️ ❣️ ❣️ ❣️ ❣️ ❣️

    [Hero of the story] ~ रेयांश राठौर (अंश) पूरे एशिया पर राज करने वाले सभी इनके नाम से ही कांपते है इन्हें पूरी दुनिया RR के नाम से जानती है। हाइट 6.3, गोरा रंग, काली आंखें, परफेक्ट फेस, हीरो जैसी बॉडी ,लड़कियां इनकी दीवानी है पर ये किसी को नजर उठकर भी नहीं देखते क्योंकि ये दीवाने है हमारी हीरोइन के बचपन से दोनों एक दूसरे को प्यार करते है। बस इनमें एक कमी है इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है ये कह लो गुस्सा इनका जिगरी यार है जो हर पल इनसे चिपका रहता है। बाकी इनसे आप कहानी में मिलना।🩷

    💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗 💗

    ये हमारी कहानी के 2nd मेल लीड है - शिवांश राठौर (शिव) साथ ही हमारे हीरो के twin ब्रदर जो सिर्फ चेहरे से हीरो से मिलते वो भी थोड़ा सा ही बाकी स्वभाव से तो दोनों भाइयों में जमीन आसमान का अंतर है जहां रेयांश बेहद गुस्से वाला वही ये मस्ती मजाक करने वाले पर गुस्से के ये भी काफी खतरनाक है।💚 💚

    💛 💛 💛 💛 💛 💛 💛 💛 💛 💛 💛

    ये है हमारी कहानी की 2nd फीमेल लीड - अन्वी सिंघानिया साथ हो हमारी हीरोइन अय्याशी की बड़ी बहन । दिखने में दोनों बहने सुंदर है पर अंशी थोड़ी ज्यादा प्यारी है पर दोनों ही बहनों का बिहेव एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। 💛 💛 💛 बाकी आप इन सब से कहानी में मिलना।

    💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜 💜

    🩷 🩷 only on Story Mania app 🩷 🩷

    ♥️ 💛 ♥️ Innocent princess ♥️ 💛 ♥️
    ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️