Novel Cover Image

i am back for you my love

User Avatar

imaginary world

Comments

3

Views

231

Ratings

2

Read Now

Description

रिया जिसे उसके अपनों के धोखे की वजह से ग़वानी पड़ती है अपनी जान,,,, जिस परिवार के लिए उसने अपने पति को छोड़ दिया। उसका पति जो उसे बेहद प्यार करता था इतना बड़ा बिलेनियर होकर भी वह रिया के आगे हमेशा झुका रहता था।। जब रिया की जान बचाते हुए उसने अपन...

Total Chapters (2)

Page 1 of 1

  • 1. i am back for you my love - Chapter 1

    Words: 1548

    Estimated Reading Time: 10 min

    मा मम्मा मुझे मत मारो ,, प्लीज मुझे मुझे जाने दो मैं आपकी बेटी हूं। वह लड़की सामने खड़े लोगों से गिड़गिड़ाते हुए बोली।

    बेटी???? मेरी बेटी सिर्फ और सिर्फ जेनी है। तुम कोई हमारी सगी बेटी नहीं,,,, इतना बोलकर सामने खड़ी औरत ने जैसे ही उसे मारने के लिए हाथ बढ़ाया तभी रिया के सामने एक लड़का आकर खड़ा हो गया। चाकू जाकर उसके सीने पर धंस गया।

    रिया जो पहले से ही इतनी जख्मी थी उसे लड़के को देखते ही चीख उठी रियान........

    रियान प्लीज उठो जस्ट वेक अप।

    इतना ही बोला था कि उसके सामने खड़ा लड़का रियान जो रिया का पति था उसने रिया के चेहरे पर हाथ रखते हुए कहा– आई लव यू रिया,,,, उसके शब्द बाहर नहीं निकल पाए और वह नीचे गिर गया इस वक्त उसकी आंखें खुली थी और रिया की आंखों में बेतहाशा आंसु।

    क्या बिगाड़ा था रियान ने आपका??? आप ने क्यों मार दिया आपने उसे??? रिया इस वक्त घुटनों के बल बैठी रो रही थी और अपने हाथ से अभी भी रियान को जागने की कोशिश कर रही थी।

    उसकी कोई गलती नहीं थी उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने मेरी बेटी जेनी को तुम्हारे लिए रिजेक्ट किया। वह तुमसे बहुत प्यार करता था बस यही उसकी सबसे बड़ी गलती थी। हेयर करने से पहले तुम्हें एक बात और बताना चाहती हूं। यह पूरी प्रॉपर्टी तुम्हारी थी और अब तुम्हारे मरने के बाद हमारी।

    तुम हमारे बॉस की इकलौती बेटी थी। जिस रात हमने उन्हें मारा था उस वक्त तुम सिर्फ 3 साल की बच्ची थी। प्लान तो हमारा तुम्हें भी मारने का था ,लेकिन तुम्हारे उस बाप ने सारी प्रॉपर्टी तुम्हारे नाम कर रखी थी। बस इसीलिए हमने तुम्हें जान से नहीं मारा लेकिन अब जब तुमने खुद ही सारी प्रॉपर्टी हमारे नाम कर दी है , तो तुम्हारे जीने का कोई मतलब ही नहीं। इतना बोलकर उसे औरत ने वही चाकू उठाकर रिया के सीने में मार दिया।

    एक दर्द भारी चीज वहां गूंज उठी और रिया किसी कटे पेड़ की तरह रियान के सीने में जा गिरी।

    ००००००००

    धीरे-धीरे उसकी जान जा रही थी लेकिन उसे लग रहा था काश भगवान उसे दूसरी जिंदगी दे देता तो वह इन सब से अपना बदला लेती।

    वह अपने रियान को भी इन सब की बुरी चालों से तो बचा लेती।

    यही सोचते हुए उसकी आंखें धीरे-धीरे बंद हो गई। उसे लग रहा था जैसे वो गहरे समुद्र में जा चुकी हो। एक झटके के साथ उसकी आंख खुलती है और वह खुद को अस्पताल के बेड में पाती है। उसने देखा कि उसके पास ही उसकी मां तनीषा और उसकी बहन जेनी खड़ी है। उसने एक नजर खुद को देखा और फिर उन दोनों की तरफ जैसे कुछ समझने की कोशिश कर रही हो।

    दीदी आपको होश आ गया हम लोग कब से परेशान थे। जेनी उसके पास आते हुए बोली।

    हां रिया हम कब से सोच रहे थे कि तुम्हें हुआ क्या है??? अचानक से तुम स्कूल में बेहोश कैसे हो गई इतना बोलकर उसकी मां ने अपने आंसू पोंछ उसके सर पर हाथ फिराने लगी।

    स्कूल में??? पर मैं तो..... वह कुछ बोलते बोलते रुक गई, और फिर बात बदलते हुए बोली–मां मुझे आराम करना है। इतना बोलकर उसने अपनी आंखें बंद कर दी।

    रिया की बात सुनकर उसकी मां रिया को अपने साथ लेकर बाहर चली गईं।

    हम दोनों के जाते ही रिया ने तुरंत अपनी आंखें खोल दी और उठकर बेसिन में लगे शीशे सामने खड़ी हो कर खुद को देखने लगी।

    उसे यह जानकर हैरानी हुई कि वह तो सचमुच अपने स्कूल टाइम पर पहुंच गई है। तो क्या यह उसकी दूसरी जिंदगी है??? उसने खुद से ही सवाल किया और खुद को ही जवाब देते हुए बोली–यह उसकी दूसरी जिंदगी है। अपनी पहली जिंदगी में उसने कॉलेज के लास्ट ईयर में ही रियान से शादी कर ली थी। और जिस वक्त उसकी मां ने उसे और रियान को मारा था उसे वक्त उसकी उम्र तकरीबन 27 साल की लेकिन अब वह अपनी जिंदगी से 10 साल पहले की जिंदगी में आ चुकी है। यह वही समय है जब वह अपने ट्वेल्थ का एग्जाम देने वाली थी। अपने 17 साल की उम्र में वापस आई थी लेकिन मानसिक तौर पर वह 27 साल की ही थी।

    उसने खुद से ही कहा–यह मेरी दूसरी जिंदगी है और मैं इसे वेस्ट नहीं करूंगी मैं उन सब से बदला लूंगी जिन लोगों ने मुझे और मेरे रियान को मार दिया। लेकिन अभी तो उसकी जिंदगी मे रियान आया कि नहीं था।

    रियान तो उसे कॉलेज में मिलने वाला है। यह सोचकर उसने फिलहाल अपनी जिंदगी को नए तरीके से सवारने की कोशिश की पिछली जिंदगी में उसकी इस मां ने उसके सामने अच्छा बनकर उसे सबके सामने बहुत नीचे दिखाया था।

    अब धीरे-धीरे उसे समझ आ रहा था की क्यों लोग उसे इतनी अजीब नजरों से देखते थे। उसकी मां ने उसे सबके सामने जैसा पेश किया था लोग उसे इस नजरिया से देखते थे।

    जैसा जैसा उसकी मां से करने को कहती थी वह बिल्कुल वैसा वैसा ही करती थी।

    अब जब उसे पता था कि जिस औरत को पूरी जिंदगी वह मां कहती रही वह उसकी मां नहीं है। तो वह भी उसकी बेटी बनने में कोई इंटरेस्ट नहीं रखेगी। अब वह भी उसके साथ वैसा ही खेलेगी जैसा उसने पिछली जिंदगी में रिया के साथ किया था।

    ०००००००००

    चलो रिया!! दो दिन हो चुके हैं। अब तुम्हें अपने घर चलना है सब लोग वहां तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। इतना बोलकर वंदना जी रिया का सारा सामान बैग में भरने लगीं। कुछ ही देर में वह लोग अस्पताल से निकाल कर कर में बैठे और सीधे घर की तरफ बढ़ने लगे।

    जब कर उसे ब्लैक कलर की गेट से अंदर आई तो रिया ने देखा यह उसका वही बांग्ला है जहां वंदना ने पहले रियान और फिर उसे चाकू से मारा था। रिया के शरीर में पल भर की झुरझूरी ली और खुद को संभालते हुए आत्मविश्वास से बैठी रही।

    रिया ने इस घर में सबके खिलाफ जाकर रियान से शादी करने का फैसला किया था। रिया शुक्ला जिसने ठाकुर परिवार के बारिश रियान ठाकुर से लव मैरिज की थी। उसे बहुत प्यार करता था। कार से उतरते ही पुरानी जिंदगी चलचित्र की तरह उसकी आंखों के सामने घूमने लगी।

    अंदर जाकर उसे सामने मुस्कुराते हुए कई चेहरे दिखे। जिनमें से उस की मौसी आयशा और उसका बिगड़ा शहजादा कुणाल,,, जो कि जेनी के साथ मिलकर उसके खिलाफ षड्यंत्र रचता रहता था। मरने के पहले उन सब ने एक-एक करके अपने गुनाह रिया के सामने स्वीकार किए थे।

    उसे पता था इन मुस्कुराते चेहरे के पीछे कितना भयानक रूप छुपा है फिर भी उसने भी मुस्कुराते हुए अच्छा बनने का अपना नाटक जारी रखा।

    क्या बात है तुम्हारी बहन बोल रही थी की पढ़ाई की स्ट्रेस की वजह से तुम बेहोश हो गई थी!!और तुम्हें तीन दिन लगे होश में आने में??? अब तुम ठीक तो हो ना? कुणाल ने आगे बढ़कर रिया के कंधे पर हाथ रखकर पूछा।

    दिया इसका टच बिल्कुल अच्छा नहीं लगा लेकिन फिर भी उसने नॉर्मल चेहरे के साथ अपने कंधे से उसका हाथ हटाते हुए कहा– हां भाई बिल्कुल ठीक हूं।

    और फिर तेज कदम बढ़ाते हुए वह सीढ़ियों से अपने कमरे की तरफ चली गई।

    उसके पीछे सब आपस में जाने क्या-क्या बातें करने लगे थे।

    कमरे में आकर रिया ने शॉवर लिया और बाहर आ गई ।

    ड्रेसिंग के सामने खड़े होकर उसने अपने बाल सुलझाए और फेस ड्रेस चेंज करने के लिए बॉथरोब का नोड खोल जैसे ही कपड़े पहनने को हुई के तभी उसे अपने सीने पर एक निशान दिखा। यह एक गहरी लाल रंग का कट का निशान था। रिया ने उस पर अपना हाथ रखते हुए याद किया। इसी जगह पर तो वंदना ने उसे चाकू से वार किया था और उसकी मौत हो गई थी।

    एक बार फिर गुस्से से उसकी आंखें लाल हो गई और उसने खुद को शांत करते हुए अपने कपड़े उठाकर पहने। बेड पर लेटे हुए ही उसने एक बुक उठाई और उसे पढ़ने लगी।

    कुछ ही देर में उसे नींद आ गई और वो नींद की वादियों में खो गई।

    ०००००००००

    अगली सुबह जब रिया की नींद खुली तो उसने टाइम देखा सुबह के 6:00 बज रहे थे उसने उठकर सबसे पहले वर्कआउट किया और फिर तैयार होकर ब्रेकफास्ट के लिए नीचे गई। सब लोग डाइनिंग टेबल पर बैठे नाश्ता कर रहे थे। रिया को एक बार फिर याद आया कि अच्छी जिंदगी में नाश्ते की टेबल पर वंदना उसे हमेशा जंक फूड खाने को देती थी। और वहीं जेनी को हेल्थी ब्रेकफास्ट देती थी। वो उसे ऐसा फील करवाती थी कि जैसे वह रिया को जेनी से ज्यादा प्यार करती है इसलिए वह उसके लिए अच्छा-अच्छा खाना बनवाती है। और उसकी बहन जेनी को घर में जो है वही खाने को देती है।

    रिया डाइनिंग टेबल पर बैठी तो वंदना जी ने उसे पिज़्ज़ा देते हुए कहा– लो रिया बेटा! मैं ने तुम्हारे लिए डबल लेयर चीज पिज्जा बनवाया है। वो और कुछ उसके पहले ही रिया ने उनकी बात काटते हुए कहा– मां आपसे नाश्ते में मै जूस और फ्रूट ही लूंगी। आज आप यह पिज़्ज़ा जेनी को खिला दीजिए। वह बेचारी बिना मन के सुखी सलाद खाती है।

    इतना बोल कर रिया ने ग्लास का ऑरेंज जूस लिया और हाथ में एप्पल लेटी हुई बाहर निकल गई।

    ०००
    क्रमशः

  • 2. i am back for you my love - Chapter 2

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min