प्यार, कहते हैं प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो जाता है, पर क्या हो अगर ये प्यार किसी ऐसे से हो जाए जिससे आप सिर्फ और सिर्फ नफरत करना चाहते हो, जो इंसान ही न हो। जी हाँ, सही पढ़ा आपने, ये कहानी है रूहान की, जो है वैंपायर्स का राजकुमार लेकिन वो... प्यार, कहते हैं प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो जाता है, पर क्या हो अगर ये प्यार किसी ऐसे से हो जाए जिससे आप सिर्फ और सिर्फ नफरत करना चाहते हो, जो इंसान ही न हो। जी हाँ, सही पढ़ा आपने, ये कहानी है रूहान की, जो है वैंपायर्स का राजकुमार लेकिन वो खुद है अपनी असली पहचान से अनजान। वो मजे से अपनी जिंदगी जी रहा होता है लेकिन एक दिन उसकी लाइफ में आती है एक लड़की जिससे रूहान को हो जाता है प्यार! लेकिन आज वही प्यार उसके सामने खड़ा था और वो भी उसके अंजान दुश्मनों के साथ। तो क्या जो अब तक रूहान का प्यार था वो एक साजिश था या सच कुछ और ही था? अगर हाँ, तो अब क्या करेगा रूहान? और अगर नहीं तो ये सब क्यों हो रहा था ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए Shadows of Destiny जल्द ही, storymania पर।
Page 1 of 1