यह कहानी टर्की के सलार पाशा और इंडिया के अदाब की है, जहां सलार टर्की के अंडरवर्ल्ड का रुथलेस है, तो अदाब एक भागी हुई औरत है जो अपनी ही शादी से भाग चुकी है। क्या लगता है कि यह कहानी एक खतरनाक और रोमांचक मोड़ लेगी, जहां सलार और अदाब के बीच एक अनोख... यह कहानी टर्की के सलार पाशा और इंडिया के अदाब की है, जहां सलार टर्की के अंडरवर्ल्ड का रुथलेस है, तो अदाब एक भागी हुई औरत है जो अपनी ही शादी से भाग चुकी है। क्या लगता है कि यह कहानी एक खतरनाक और रोमांचक मोड़ लेगी, जहां सलार और अदाब के बीच एक अनोखा रिश्ता बनेगा, लेकिन उनके अतीत और वर्तमान के बीच एक खतरनाक खेल शुरू होगा। क्या अदाब का अतीत सलार के साथ उसके भविष्य को खतरे में डालेगा? क्या सलार अपने अंडरवर्ल्ड के दुश्मनों से अदाब की रक्षा कर पाएगा? क्या अदाब सलार के दिल को छू पाएगी और उसे अपने अतीत के दर्द से मुक्ति दिला पाएगी? इन सवालों के जवाब के लिए, पढ़िए मेरी नॉवेल "Pasha's Deadly Obsession "
Page 1 of 1
एक सुनसान सड़क जहाँ गाड़ियाँ तो दूर, एक इंसान का नामोनिशान तक नज़र नहीं आ रहा था। लेकिन उसी सुनसान सड़क के अंदर, झाड़ियों के बीच, किसी इंसान की जोर-जोर से चीखने की आवाज़ आ रही थी। जैसे कोई किसी को बड़ी बेरहमी से मार रहा हो और सामने वाले की हालत ऐसी हो कि वह चाहते हुए भी किसी को अपनी मदद के लिए न बुला पा रहा हो। मगर उस अंधेरी रात और सुनसान झाड़ियों के बीच, सिवाय उस चीख के कुछ न दिखाई दे रहा था, न कोई इंसान नज़र आ रहा था जिससे अंदाज़ा लगाया जा सके कि यह आवाज़ असल में आ कहाँ से रही थी। क्योंकि झाड़ियाँ इतनी घनी और ऊँची थीं कि उसके अंदर कदम रखने वाला पूरी तरह गायब सा हो जाने वाला था, जिससे अंदाज़ा लगाना मुश्किल था कि आवाज़ आ कहाँ से रही थी। लेकिन अभी वह चीखने की आवाज़ लगातार आ ही रही थी कि तभी वहाँ से एक Mercedes कार दूर से आती दिखाई दी और जैसे-जैसे वह कार उस झाड़ियों वाले एरिया के करीब आ रही थी, उसकी स्पीड धीमी होती जा रही थी। दूर से ही देखने से लग रहा था कि उस कार में कोई लड़की है जो ड्राइविंग सीट पर बैठी कार ड्राइव कर रही थी और वह जैसे-जैसे उस झाड़ियों के करीब आ रही थी, वैसे-वैसे उसकी स्पीड एकदम स्लो होती जा रही थी। और थोड़ी दूर आकर वह लड़की कार एकदम रोक देती है और कुछ देर वह वहीं बैठी चारों तरफ नज़र दौड़ाती है। जब कोई नज़र नहीं आता, तो वह अपनी कार आगे बढ़ाने लगती है। लेकिन जैसे ही उसकी कार दुबारा स्टार्ट होती है, एक बार फिर वही दर्दनाक चीखने की आवाज़ आती है। जिसे सुनते ही वह लड़की वापस से अपनी कार रोक देती है और बाहर आने के बजाय वह अंदर बैठे हुए ही जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगती है। वह लड़की वहीं कार में बैठे-बैठे कई बार हॉर्न देती है। जिसकी आवाज़ सुनते ही झाड़ियों के बीच से आती आवाज़ एकदम शांत हो जाती है। और उसकी आवाज़ शांत होते ही उस कार में बैठी लड़की को समझने में देर नहीं लगती कि यहाँ सच में कोई है जो खतरे में है। और अब वह पहले से भी ज़्यादा तेज़ी से अपनी कार की हॉर्न बजाने लगती है और बार-बार अपनी नज़र चारों तरफ झाड़ियों में दौड़ा रही थी। इस बात से अनजान कि उसी झाड़ी से दो खून सी लाल आँखें उसे मौत के घाट उतारने को तैयार बैठी हैं। और अभी वह लड़की जोर-जोर से हॉर्न बजाते हुए झाड़ियों को गौर से देख ही रही थी कि अचानक उसे दाहिने तरफ़ की झाड़ियों में एक तेज़ सरसराहट की आवाज़ सुनाई देती है। जिसे सुनते ही वह लड़की बिना कुछ देखे-सुने जल्दी से कार से अपना बैग निकाल, कार से बाहर आकर खड़ी हो जाती है। और उस लड़की के कार से बाहर आते ही अब झाड़ियों में हरकतें और तेज़ हो गई थीं। जिसे देखते ही वह लड़की, जो अपने कार के पास खड़ी थी, अपने फ़ोन की फ़्लैशलाइट ऑन करते हुए कहना शुरू करती है, "कौन है? कौन है वहाँ? कौन है? मैं पूछती हूँ, कौन है वहाँ?" कहते हुए वह लड़की झाड़ियों की ओर बढ़ने लगती है, इस बात से अनजान कि उसके कार से बाहर निकलते ही कोई साये की तरह झाड़ियों से बाहर निकल उसके पीछे से उसकी तरफ़ आ रहा है। वह लड़की झाड़ियों के एकदम करीब आते ही अपना कदम अंदर रखने को होती है कि तभी अचानक कोई पीछे से आकर उसके मुँह पर हाथ रखने को होता है। जिसके हाथ करीब करते ही वह लड़की दुनियाँ-जहाँ की फुर्ती से घूमकर एक लात पीछे खड़े आदमी को मारती है। जिससे उसके पीछे खड़ा आदमी धड़ाम से मुँह के बल नीचे गिर जाता है। और उसके गिरते ही अगले पल झाड़ियों से एक बार फिर वही चीख आती है। जिससे उस लड़की का दिमाग डिस्ट्रैक्ट हो जाता है और उतने में मौका पाकर ज़मीन पर गिरा आदमी वहाँ से गायब हो जाता है। अब उस लड़की का शक यकीन में बदल चुका था कि कोई तो अंदर है जिसकी जान को खतरा है। और अब वह लड़की अपनी आवाज़ और तेज़ करते हुए, और जोर से चिल्लाते हुए आवाज़ देने लगती है, "अंदर कौन है? बाहर आओ! कौन है वहाँ?" कहते हुए वह लड़की अंदर की तरफ़ बढ़ने लगती है, लेकिन अचानक वह जोर से किसी चीज़ से टकरा जाती है जिससे वह ज़मीन पर मुँह के बल गिरते-गिरते बचती है। लेकिन वह खुद को संभाल उस चीज़ को देखने के लिए वह फ़्लैशलाइट नीचे करके देखने को होती है। लेकिन नीचे पड़ी चीज़ को देखते ही उसका पूरा वजूद डर से काँप उठता है और फ़ोन तो कब उसके हाथ से ज़मीन पर गिरा, उसे एहसास ही नहीं हुआ। क्योंकि सामने एक आदमी की खून से सनी लाश नीचे गिरी थी जिसके शरीर से ताज़ा गरम-गरम खून लबालब रहा था। और अब वह खून उस अंधेरी रात में उस लड़की को अपने पैरों में महसूस हो रहा था, जिससे उसके हाथ-पैर और तेज़ी से काँपने लगे थे। बहुत हिम्मत कर वह अपने कंपकंपाते हुए हाथों से जल्दी-जल्दी नीचे बैठकर अपना फ़ोन उठाने लगती है। और जैसे ही उसका फ़ोन उसके हाथ में आता है, वह जल्दी से उसे उठाकर ऊपर करती है तो अचानक उसके सामने एक बेहद खतरनाक इंसान का चेहरा आ जाता है। जिससे पहले से डरी लड़की, उस खतरनाक लाल आँखों वाले आदमी के अचानक सामने आने से और ज़्यादा डर जाती है। और एक बार फिर उसके हाथ से उसका फ़ोन वहीं गिर जाता है। लेकिन वह लड़की, उस खून से सनी लाश, और वह गरम-गरम खून, ऊपर से उस आदमी की लाल आँखें—यह सब देख इतना ज़्यादा डर गई थी कि उसका दिमाग पूरी तरह सन्न पड़ चुका था। नज़रों के सामने तो बस वह खून सी लाल आँखें और पैरों पर वही गरम-गरम इंसानी खून ही महसूस हो रहा था जो उसके पूरे वजूद को हिला रहा था। उसका पूरा वजूद पसीने में नहा चुका था। वह बदहवासी में किसी तरह लड़खड़ाते हुए बिजली की फुर्ती से खड़ी होती है और बिना अपने फ़ोन या कार की परवाह किए वह बेहिसाब रोड की तरफ़ भागने लगती है। उसकी साँस फूल रही थी, लेकिन उसे एहसास नहीं हो रहा था। वह दौड़ती जा रही थी और अभी वह झाड़ियों के बीच में ही थी कि अचानक उसकी हील टूटकर दो टुकड़ों में बँट जाती है। जिससे वह लड़की सीधे औंधे मुँह सामने की तरफ़ गिर जाती है और दर्द से उसकी जोरदार चीख निकल जाती है। वह दर्द से तड़पते हुए अपने पैर को देखती है तो एक बार फिर उसके सामने वही गरम खून और वह खून सी लाल आँखें गुज़र जाती हैं। जिनके बाद तो उसकी बेजान सी हुई शरीर में एक बार फिर ना जाने कहाँ से ताकत आ जाती है और वह पहले से भी तेज़ भागने लगती है। उसके पैरों में कंकड़ घुस रहे थे, उसे चोट लग रही थी, यहाँ तक कि उसके पैरों में काँटे घुसकर गढ़्ढे कर चुके थे। लेकिन जैसे उसे एहसास ही नहीं हो रहा था। कुछ एहसास था तो बस उसे अपने पीछे से आती वह जूतों की चाप, जो उसके पीछे आ रहे थे और उसे लगातार पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। वह लड़की भागते हुए अब रोड पर आ चुकी थी और बिना किसी रोक-टोक के वह भागती जा रही थी। थोड़ी ही देर में वह भागते हुए भीड़-भाड़ वाले एरिया में आ चुकी थी और उसके पीछे आते वह जूतों की चाप ना जाने कहाँ रह गई थी। लेकिन अब भी वह ऐसे भाग रही थी जैसे वह उसके पीछे ही हो। वह भागते हुए ट्रैफ़िक एरिया में आ चुकी थी, लेकिन ना उसकी स्पीड कम हुई थी, ना उसे अपने पैर से बहते खून का एहसास हो रहा था। जैसे उस सर्द रात की सर्दी ने उसके शरीर में होने वाले दर्द को भी बेरहम सर्द कर दिया था। उस लड़की की उस बदनसीब दिन में भी एक खुशनसीबी यह थी कि वह आ तो ट्रैफ़िक एरिया में चुकी थी, लेकिन अभी वहाँ रेड लाइट थी जिससे जो गाड़ी जहाँ थी, वह वहीं रुकी हुई थी। सारी कारें रेड लाइट में रुकी थीं और वह बिना किसी रोक-टोक के भागती जा रही थी। लेकिन तभी उस रेड लाइट में वह भागते हुए आगे बढ़ रही थी कि तभी अचानक सामने से एक Ferrari ट्रैफ़िक के सारे कानून-नियमों को तोड़ते हुए आती है और एक जोरदार धमाकेदार टक्कर के साथ सब शांत हो जाता है। और उस लड़की को आखिरी चीज़ लोगों की भीड़ खुद के करीब आते दिखाई दी थी।
उसके चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा था aur वो रस्सियों में जल्दी जोर जोर से चिल्लाते हुए मदद कि गुजार कर रही थी लेकिन कोई उसके पास तो दूरउसे ाअपने पास कुछ नज़र नहीं आ रहा था ,
काफी देर वो यूंही चिल्लाने से उसे अचानक जोर जोर से खासी आने लगती हैं और इसी दौरान एकदम से अचानक चारों तरफ जो अंधेरा था उजाला ही उजाला हो जाता हैं जिससे कब से अंधेरे मे डूबी उसकी आंखे अचानक उजाला से चौंधिया ज़ाती हैं लेकिन जैसे ही वी नार्मल जो अपनी आंख खोलती के सामने देखती हैं तो वीपी वहीं लाल आंखों वाला आदमीउसमें सामने बैठा था ऊपर उसे देखते ही वो लड़की जैसे ही खुद को चुकाने कि कोशिश करती हैं कि वो आदमी बिना उसे कोई मौका दिए आगे बढ़ एक झटके मे उसका गला पकड़ लेता है
और पूरी ताकत ससे जोरो से दबाने लगता है और वो लड़की अपने हाथ पैर मारते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगती हैं लें तभी वो लाल आंखों वाला आदमी अपने पिछे से गन निकालता हैं और उसके सीने पे रख के शूट कर देता हैं और इसी के साथ वो लड़की चिल्लाते हुए उठ के बैठ ज़ाती हैं
लेकिन उसे कुछ अजीब सा एहसास होता हैं जिसे महसूस करते ही वो जल्दी से आस पास देखती है तो वो खुद को एक अनजान कमरे मे पाती थी और इतना देखते ही वो लड़की जल्दी से बेड से उठने लगती हैं
लेकिन अचानक उसके कमर और पैरों मे एक तेज दर्द होता हैं जिससे वो वापस धड़ाम से नीचे गिर ज़ाती हैं
वो घबराई हुई अपनी नजर अगल बगल दौड़ाती है तो is waqt वो एक आलीशान कमरे मे थी जहा ki हर चीज क्लासी और बेशुमार कीमती थी
लेकिन वो उस आलीशान कमरे मे
लेकिन वो उस लुक्सुरियस कमरे मे भी खुद को घुटता हुआ महसूस कर रही थी और डर तो उसपे हट बढ़ते पल हावी होते जाँ रहा था ,
वीपी अपने सूखे हुएके साथ बड़ी मुस्किल से चिल्लाते हुए बोली " क....कोई है "
इतना कहते ही उसे जोर जोर से खांसी आने लगती हैं और अभी वो खास ही रही थी को तभी कमरे का दरवाज़ा खुलता हैं और एक सर्वेंट ड्रेस में आदमी अन्दर आता हैं
जिसे देखते ही वो लडकी जल्दी से किसी तरह अपनी लड़खड़ाती हुई आवाज मे बोली " प....पानी पानी "
कहते हुए उसकी आंखों ने आंसू आ जाते हैं तो वो सर्वेंट जल्दी से आगे बढ़ साइड टेबल पे रखा पानी का ग्लास उसे थकाने हुए बोला " लीजिए मैम "
कहते हुए वो ग्लास उसे पकडा देता हैं तो वो लड़की अपने कैंप कँपाते हुए हाथो से जल्दी से ग्लास पकड़ होंठो से लगा लेती हैं सुर इस दौरान सर्वेंट उसके वहीं सामने खड़ा रहता है ,
उसके पानी पीते ही वो सर्वेंट उसके हाथ से ग्लास ले के वापस जाने लगता हैं तो वो लड़की रुआँसी होके जल्दी से बोली " प्लीज मैं यहा कैसे आयी प्लीज मुझे बताइए मैं कहा हू "
इतना कह वो उसे मिन्नत भरी नजरो से देखती हैं तो वो सर्वेंट उसकी ऐसी हालत देख मुस्कराते हुए बोला " बेफिक्र रहिए मैम आप हमारी दादी मैम कि कार से टकरा गई थी इसीलिए वो आपकों हॉस्पिटल ले जाने कि बजाय अपने साथ घर ले आयी "
इतना कह वो जाने लगता है तो वो लड़की जल्दी से उसे रोकते हुए बोली " क्या मई आपके मैम से मिल सकती हू "
इतना कह वो उसे उम्मीद भरी नजर से देखती हैं तो वो servaint बड़ी सी स्माइल के साथ बोला " मैं बस उन्हें ही बताने जाँ रहा था कि आपको होश आ चुका हैं "
इतना कह वो मुस्कुराते हुए वहा से चला जाता हैं और उसके जाये हो वो लड़की चैन कि साँस लेती हैं और वापस बेड पे लेट ज़ाती हैं लेकिन अब उसके दिल मे सुकून था कि वीपी कहीं गलत जगह या गलत हाथ मे नही हैं बल्कि जहा हैं कम से कम वो एक औरत के साथ हैं।
यही सब सोचते हुए वो अभी लेती थी एक बार फिर उसके रूम का गेट खुलता हैं जिसकी आवाज सून वो लड़की जो ककुछ देर पहले लेती थी वो वापस से उठ के बैठने लगती हैं
कि तभी उसके कान मे एक बेहद मीठी आवाज पढ़ती हैं " अरे बच्चा माफ़ करियेगा हमें हमने आपको अच्छा खासा चलते फिरते को बेड पे लिटा दिया "
इतना कहते हुए वो क्यूट सी गोलू मोलू दादी जैसी औरत अन्दर व्हीलचेयर पे बैठी अन्दर उसके बेड के पास आ ज़ाती हैं
और उनकी बात सून वो लड़की जो बेड पे लेती थी वो जबरदस्ती मुस्कुराने कि कोशिश करते हुए बोली " आपकों सॉरी फील करने कि जरुरत नहीं हैं कम से कम आपने मुझे वहां रोड पे मरने के लिए नहीं छोड़ा और मेरी help भी कि "
इतना कहते है वो उठ के बैठ ज़ाती हैं
तो उसकी बात सून वो औरत खिलखिला के हसने हुए बोली " बताओ इतनी अच्छी अच्छी बातें खुद करती हैं और अच्छा मुझे कह रही हैं "
फिर उसके सर पे हाथ रखते हुए बोली " हमें तो आपकों देख के लगा कि आप भी आजकल कि जनरेशन कि तरह शराब के नसें मे हमारे घोड़े के निचे आ गई लेकिन बाद मे पता चला हमारा घोडा ही बेलगाम हो गया था "
इतना कह वो एक बार फिर खिलखिला के है देतीं हैं तो उनके यु बार बार हसने से वो उनके फुले लटके गालो को देखते हुए बोली " आप बहोत क्यूट हैं और हस्ते हुए और ज्यादा प्यारी लगती हैं "
तो वो उसकी बात पे एक बार फिर खिलखिला के हस देतीं हैं और उसके गाल को चूमते हुए बोली " और आप hamse bhi ज्यादा प्यारी है सुनहरे बालों वाली गुड़िया "
लेकिन अगले ही पल वो अपने माथे पे जोर से हाथ मार लेती हैं जिसे देख वो लड़की उन्हें कन्फूसिओं से देखते हुए बोली " क्या हुआ "
तो वो अपना सर दुनिया जहाँ कि टेंशन लाते हुए बोली " अरे बाबा हमने आपसे आपका नामतो पूछा ही नहीं ना मेरा दिमाग भी आजकल कम काम करता हैं ऊपर से हमें हमारे लाड साहब ने अलग सता रखा हैं "
इतना कहते हुए वो एक बार फिर अपने सर पे हाथ मारते हुए बोली " अल्लाह एक बार फिर मैं भूल गई कि मैं आपसे आपका नाम बताते बताते अपनी दुख भरी कहानी सुनाने लगी "
इतना कह वो उसे देखती हैं तो वो उनकी मासूमियत पे मुस्कराते हुए आगे बढ़ उनके गोलू मोलू गाल को चूमते हुए बोली " आप सच में बहोत क्यूट हैं "
फिर उठ के बैठ उनका हाथ अपने हाथ मे लेते हुए बोली " मेर नाम अदब हैं "
review, comment and share