Novel Cover Image

Shadow of Cruelty

User Avatar

Arya Dhanraj

Comments

2

Views

669

Ratings

0

Read Now

Description

पिया एक एजेंट और बेहद खूबसूरत लड़की जिसका कोई नहीं था । सिर्फ रौनक के अलावा जिससे वो बेइंतहा प्यार करती थी । और उसकी जिंदगी का मकसद था माफिया RD को सलाखों के पीछे पहुंचाना , तो वही RD एकदम बेरहम और निर्दई बेताज बादशाह , जिसकी सिर्फ एक नजर पिया पे पड...

Characters

Character Image

Rudra Dhawan

Side Hero

Character Image

Riyan Dhanraj (RD)

Hero

Total Chapters (4)

Page 1 of 1

  • 1. cruel Rudra , Fearless Ayesha

    Words: 1421

    Estimated Reading Time: 9 min

    रात के काले सन्नाटे में एक लड़की हांफते हुए उन खाली रास्तों पर भाग रही थी। कुछ दूर भागने के बाद वह अपनी कमर पर हाथ रखकर लंबी-लंबी साँसें लेने लगी। तभी उसे अपने पीछे से फिर से कुछ गाड़ियों की आवाज आने लगी, जिससे उसकी आँखें हैरानी से बड़ी हो गईं। जब उसने पीछे की ओर मुँह करके देखा, तो कुछ गाड़ियाँ उसके पीछे ही आ रही थीं। उसे देखकर वह फिर से अपनी सारी ताकत इकट्ठा कर आगे की ओर भागने लगी। रास्ते उसे लंबे लगने लगे। पीछे आती गाड़ियों को देखकर उसने उस रोड के किनारे जंगल से जाने का फैसला किया और पक्की सड़क छोड़कर जंगल के रास्ते निकल गई। जंगल से भागते-भागते वह एक खाई के किनारे आ पहुँची। आगे जाने का कोई रास्ता नहीं था। जैसे ही वह पीछे मुड़कर कोई दूसरा रास्ता ढूँढ पाती, इससे पहले ही उसके पीछे कई कदमों की आहट सुनाई देने लगी। उसने देखा तो उसके पीछे कई सारे गार्ड, हाथों में बंदूकें लिए, उसे घेरकर खड़े हो गए थे। उस लड़की के चेहरे पर पसीना साफ नजर आ रहा था। वह उन सबके सामने हाथ जोड़ते हुए बोली, "प्लीज मुझे माफ़ कर दो, मुझे जाने दो। मैंने जो कुछ भी नहीं देखा, और मैं उसके बारे में बाहर किसी को कुछ भी नहीं बताऊँगी।" पर तभी उन गार्डों के बीच से एक नौजवान शख्स सामने आया और उसने कहा, "देखो, आखिरी बार तुमसे कहा जा रहा है, वो चिप कहाँ है? चुपचाप हमारे हवाले कर दो, वरना हमसे बुरा कोई नहीं होगा।" उस लड़की ने कहा, "रुद्र, मेरी बात मानो। मैंने कहा ना, वो चिप मेरे पास नहीं है।" "सारा, क्या तुम सच कह रही हो?" रुद्र उसके करीब आकर उसकी आँखों में देखते हुए कहा। उस समय सारा की आँखों में डर साफ नजर आने लगा। वह अपनी नजरें चुराते हुए बोली, "हाँ, मैं सच कह रही हूँ। मेरे पास कोई चिप नहीं है। मैंने कोई वीडियो नहीं बनाया। मेरी बातों पर विश्वास करो।" यह सुनकर रुद्र के चेहरे पर एक डेविलिश मुस्कान आ गई। वह अपना फ़ोन निकालते हुए एक कॉल लगाकर कहा, "सारा कह रही है कि इसके पास चिप नहीं है। तो बताइए, अब इसका क्या करें?" दूसरी तरफ़ से बात सुनने के बाद रुद्र ने अपना फ़ोन रख दिया। उसके बाद रुद्र ने अपना एक हाथ हवा में उठाकर अपने गार्ड को कुछ इशारा किया। जिसके बाद एक गार्ड आगे आकर रुद्र के हाथ में तेज धार का चाकू रख दिया। चाकू को पकड़ते हुए रुद्र ने कहा, "मैंने तुमसे यह उम्मीद नहीं की थी, सारा। सो अब तुम्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।" जिसके बाद रुद्र ने सारा की कलाई को पकड़ते हुए चाकू को उसकी कलाई पर रखकर एक पल में उसकी कलाई काट दी। जिसकी वजह से सारा जोर से चीखते हुए अपने हाथ को पकड़कर घुटने के बल बैठ गई, क्योंकि उस वक्त उसका हाथ उसकी कलाई से अलग हो चुका था। रुद्र ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था और अपने चेहरे पर एक डेविलिश स्माइल लिए सारा के कटे हुए हाथ को हवा में उठाते हुए, उस हाथ में पहनी हुई एक घड़ी को निकालकर हाथ जमीन पर फेंक दिया। घड़ी को खोलते हुए उसने उसके पीछे से एक चिप निकालकर सारा को दिखाते हुए कहा, "तुमने कहा था कि तुम्हारे पास कोई चिप नहीं है, तुमने कोई वीडियो नहीं बनाया। तो फिर यह क्या है?" यह देख सारा ने दर्द भरे लहजे में कहा, "तो क्या करती? तो क्या तुम सबको ये ऐसे घिनौने काम को होने देने देती? नहीं, हरगिज़ नहीं! भले ही आज तुमने मुझसे यह सबूत हासिल कर लिया हो, रुद्र धवन, पर देख लेना, एक दिन तुम्हारा सारा काला चिट्ठा सबके सामने आएगा। और कोई न कोई तो होगा जो तुम्हें मिटाकर रख देगा। भले ही आज तुम मुझे मार दो, पर कल तुम्हारी मौत आएगी, तुम्हारी मौत रुद्र धवन!" यह सुनकर रुद्र उसके आगे झुकते हुए कहा, "मेरी किस्मत, हम सबकी किस्मत लिखने वाला सिर्फ़ एक है, और वह है RD। जहाँ अब तुम्हारी किस्मत में मौत लिख दी गई है। तो अब तुम मरने के लिए तैयार हो जाओ। और रही बात मेरी, तो मुझे पता है मेरी किस्मत में क्या है। बाय-बाय बेबी।" इतना कहकर रुद्र सारा के होठों को एक बार किस करके उससे अलग होकर, जमीन पर पड़े सारा के कटे हुए हाथ को उठाकर, अपनी जगह से उठकर वहाँ से जाने लगा। जाते-जाते एक पल रुककर अपने गार्ड को देखकर आदेश देते हुए कहा, "इस लड़की को उठाकर इसी खाई में फेंक दो, और ध्यान रहे, खाई में फेंकने से पहले अपने-अपने बंदूक की सारी गोलियाँ इसके शरीर में दाग देना।" इतना कहकर रुद्र वहाँ से चला गया। उसके एक ही आदेश पर उसके सारे गार्ड ने सारा को घेरकर अपनी सारी बंदूकें निकालकर एक के बाद एक सारा पर चलाने लगे। उस जगह पर सिर्फ़ बंदूक की गोलियों की आवाज़ गूंजने लगी। कुछ ही पल में वहाँ की ज़मीन पूरी तरह से खून से लथपथ थी। फिर एक गार्ड ने बेजान मर चुकी सारा को उठाकर उसी खाई में नीचे फेंक दिया। वहीं रुद्र किसी राजा की तरह जाकर अपनी कार में बैठ गया। उसने अभी भी अपने हाथ में सारा का कटा हुआ हाथ पकड़ा हुआ था। उसके चेहरे पर एक डेविलिश मुस्कान अभी भी थी। कुछ ही पल में सारे गार्ड वापस आकर अपनी-अपनी कारों में बैठ गए और वे सब वहाँ से चले गए। कुछ ही पल बाद उनकी गाड़ियाँ एक बड़े से विला के अंदर दाखिल हुईं। वह विला देखने में एकदम शानदार और खूबसूरत था। दूर-दूर तक बॉडीगार्ड की कड़ी तैनाती थी, जहाँ पर एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। कुछ ही देर में रुद्र की कार विला के गेट के सामने आकर रुकी। एक ड्राइवर जल्दी से भागकर आते हुए रुद्र की कार का दरवाज़ा खोला। रुद्र कार से बाहर आते ही विला के अंदर चला गया। विला के अंदर आते ही रुद्र अपने ब्लेज़र को उतारते हुए सोफ़े पर फेंककर विला में बने अपने कमरे की तरफ़ चला गया। कमरे में एंट्री करके वह अपनी घड़ी को उतारकर बेड पर फेंकते हुए सीधा वॉशरूम में जाकर शावर ऑन कर उसके नीचे खड़ा हो गया। जैसे ही ठंडा पानी उसके बदन पर पड़ा, उसकी शर्ट पूरी भीगकर उसकी मस्कुलर बॉडी से चिपक गई। जिसमें उसकी मस्कुलर एट-पैक एब्स साफ़ नज़र आ रहे थे। रुद्र के घने काले बाल जो उसके माथे आँखों तक आ चुके थे, और रुद्र आँखें बंद किए बस ठंडे पानी को महसूस कर रहा था। तभी उसके पीछे से एक म्यूज़िक प्ले होने लगा। ठीक उसके पीछे एक लड़की उसके वॉशरूम का ग्लास डोर ओपन करते हुए रुद्र को अपनी मदहोश भरी नज़रों से देखने लगी। उस वक्त उस लड़की ने रुद्र की व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी, जिसमें वह एकदम हॉट एंड सेक्सी लग रही थी। उसका बदन दूध जैसा गोरा था, और होठों पर डार्क रेड लिपस्टिक लगी हुई थी। उसके बाल कर्ल हुए, कंधों तक आ रहे थे। वह अपनी शर्ट के ऊपर के कुछ बटन अपनी उंगलियों से खोलते हुए रुद्र के ठीक पीछे आकर रुद्र को पीछे से पकड़ते हुए अपने हाथों को रुद्र की शर्ट तक ले जाकर उसके बटन धीरे-धीरे खोलने लगी। इस दौरान वह लड़की रुद्र से चिपके हुए उस शावर के नीचे उसके साथ भीग रही थी। जब रुद्र को अपने बदन पर किसी के होने का एहसास हुआ, तो उसकी आँखें अचानक से खुल गईं। उसने उस लड़की के हाथ को पकड़कर झटके से खींचते हुए अपने सामने कर दीवार से सटा दिया। रुद्र की इस हरकत से वह लड़की थोड़ी सी डर और सहम गई। पर रुद्र के चेहरे और उसके चार्म को देखकर अपने चेहरे पर एक डेविलिश मुस्कान लिए, उसने रुद्र से अपना हाथ छुड़ाकर रुद्र की शर्ट के बटन खोलने लगी। रुद्र ने कहा, "बेबी, डोंट डू इट, ऑर यू नो व्हाट आई कैन डू?" पर वह लड़की, जिसका नाम आयशा था, वह अपनी आँखें छोटी करते हुए रुद्र से बोली, "आई नो बेबी, तुम क्या कर सकते हो, इसीलिए तो मैं यहाँ पर हूँ, वो भी तुम्हारे सामने।" रुद्र उसके और करीब आते हुए उसके होठों के करीब अपने होठों को ले जाकर अपनी सेडक्टिव वॉइस में कहा, "तुम एक सोते हुए शेर को जगा रही हो। तुम जानती हो, इसके बाद अंजाम क्या होगा? तो अच्छा होगा, दूर रहो अभी मुझसे।" पर आयशा ने रुद्र की बातों को नज़रअंदाज़ कर उसकी शर्ट उतारते हुए बोली, "यहाँ मैं सोते हुए शेर को जगाने आई हूँ, बेबी, और मुझे इस शेर से डर नहीं लगता, समझे।" इतना कहते हुए आयशा ने रुद्र की शर्ट उतार दी, जो वहीं फर्श पर गिर पड़ी।

  • 2. romantic night- Chapter 2

    Words: 1604

    Estimated Reading Time: 10 min

    जिन्हें देख रूद्र की नजर एक बार फर्श पर गई तो वो अपनी नजरों को उठाते हुए आयशा को और उसकी पूरी भीगे हुए बदन को देखा।

    जिसके बाद उसने अपने एक हाथ से ही आयशा की शर्ट को पकड़कर फाड़ते हुए उसके बदन से अलग कर दिया।

    आयशा उसके सामने थी । जिसे देख रुद्र का खुद पर से कंट्रोल्ड खत्म होता जा रहा था।
    जिसके बाद वो आयशा को उसकी कमर से पकड़ कर उसके होठों को अपने होठों में लगाकर उसे पैशनेट लिप किस करने लगा।

    इस दौरान वो दोनों ही शावर के नीचे ठंडे पानी से भी रहे थे ।

    आयशा के सॉफ्ट हाथ रूद्र की मस्कुलर बॉडी उसकी पीठ पर घूम रहे थे ।

    रूद्र अपने मजबूत हाथों से आयशा की नाजुक कमर से होते हुए उसकी पूरी पीठ को सहला रहा था।
    जहां इस किस के दौरान आयशा की सांसें उखड़ने लगी थी पर रुद्र उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था।

    जिसकी वजह से आयशा ने रूद्र की लिप्स पर बाइट कर लिया और रुद्र को उससे अलग होना ही पड़ा


    जब आयशा ने रुद्र की लिप्स को देखा जिस पर रेड ब्लड लगे हुए थे जिन्हें देख आयशा ने डेविड स्माइल से कहा -* बेबी यू सो वाइल्ड !


    रूद्र ने डेविल इस्माइल के साथ कहा-" अभी कहां ? बेबी अभी तो मैंने शुरू भी नहीं किया और तुम्हें इतनी जल्दी मैं वाइल्ड लगने लगा ।


    अभी तो तुम्हें मैं हैवेन दिखाने वाला हूं, उसके बाद रूद्र आयशा को खींचकर एक झटके से अपनी गोद में उठाकर कमरे के बाहर की ओर चल दिया।

    और उसे बेड पर लेटाते हुए टेबल पर रखे एक रिमोट को उठाकर बटन प्रेस किया ।

    जिससे ए सी का टेंपरेचर बड़ा और रूम ठंडा होने लग

    ये देख आयशा की आंखें हैरानी से बड़ी हो गई ।

    उसने रूद्र से कहा-" इस वक्त हम दोनों ही भीगे हुए हैं तो रूम को ठंडा क्यों कर रहे हो बेबी? हम दोनों को ठंड लग जाएगी?

    रुद्र रिमोट को वहीं फेंकते हुए आयशा के ऊपर आकर उसकी आंखों में देखते हुए कहा-" उसकी फिक्र तुम मत करो बेबी! तुम्हें ठंड नहीं लगेगी , क्योंकि जब तक मैं हूं मैं तुम्हें ठंड लगने ही नहीं दूंगा। इतना कहकर उसने आयशा को एक बार फिर किस करने लगा । और इस पर उनकी किस और डीप होती जा रही थी,

    इस दौरान रुद्र के हाथ आयशा की पूरी बॉडी पर घूम रहे थे । और आयशा के हाथ भी रुद्र की पीठ को सहला रहे थे ।

    कुछ ही देर में उस रूम का तापमान पूरी तरह से बदल गया। वहां पर सिर्फ तेज सांसे और आयशा की सिसकियो कि आवाज गूंजने लगी।


    पर दोनों ही उस पल को पूरी तरह से एंजॉय कर रहे थे।


    दूसरी तरफ एक बंगला जो कि शहर से कोसों दूर था । एकदम शांत और सुनसान जगह पर था।


    वहां पर भी कई सारे गार्ड पहरेदारी के लिए मौजूद थे ।

    और इस बंगले के अंदर एक कमरा जो पूरी तरह से अंधेरे में था। वहां पर कोई भी रोशनी नजर नहीं आ रही थी।

    तभी अचानक उसे कमरे का डोर खुला और एक शख्स उस कमरे में दाखिल हुआ ।

    उस वक्त उस शख्स की हांफने की आवाज साफ-साफ सुनाई दे रही थी ।
    जिससे साफ पता चल रहा हो कि जैसे वो बुरी तरह से थका हुआ है। या बहुत जल्दी में आया हुआ हो ।

    उसने उस कमरे के एक कोने में एक कुर्सी पर बैठे हुए साए की ओर देखकर के कहा-" भा.. भाई उसने सारा को मार दिया, sara is death और उसके साथ वो सब कुछ उसने मिटा दिए जो उसे RD को बर्बाद कर सकता था।
    उस शख्स ने उतना कहा ही था कि तभी उस कमरे में एक गोली चली।

    जो ठीक उसे उसके कान के पास से होते हुए पीछे की दीवार पर जा लगी ।

    जिसे देख वो शख्स एक लंबी सांस लेते हुए कहा -" हमें माफ कर दीजिए भाई, ये सब सिर्फ मेरी लापरवाही की वजह से हुआ था ।

    मुझे सारा को उसके पास अकेले भेजना ही नहीं चाहिए था । पर मुझे क्या पता था कि वो RD इतना निर्दय हो सकता है कि उसने सारा को इतनी बेरहमी से मार देगा।

    क्युकी जहां तक मैंने सुना था, कि भले ही RD जितने भी गलत से गलत काम कर ले ।


    पर वो कभी किसी लड़की को जान से नहीं मारता था, ना ही किसी लड़की को कोई सजा देता था ।


    पर नहीं ये सब सिर्फ एक झूठ है, ये एक अफवाह है , भले ही RD गुनाहों का देवता हो , पर उसकी गुनाहों में ये भी शामिल है कि वो अपनी दुनिया में लड़कियों को भी नहीं छोड़ता, वो उन्हें भी बेरहमी से मार देता है।


    पर अब नहीं अब RD से मैं खुद सामना करूंगा ।


    और उसने अब तक जो भी किया है उन सब का हिसाब बराबर करूंगा। अब इस बदले में मैं किसी लड़की का इस्तेमाल नहीं करने वाला , किसी का भी नहीं , अब RD को मैं अपने तरीके से उसके सारे कर्मों की सजा दूंगा ।


    वो इतना का ही रहा था कि तभी उसे कमरे में बैठे हुए उस साए ने कहा -" तुम्हें क्या लगता है अंकुश ? कि तुम्हें इतनी आसानी से RD की दुनिया में जाकर उसे तबाह कर दोगे? हरगिज नहीं !

    RD वो है जो आज तक किसी के हाथ भी नहीं लगा, तो ऐसे में तुम उस तक आसानी से पहुंच जाओ ये नाम मुमकिन है ।

    भले ही RD इतना ताकतवर जरूर है पर हर ताकतवर इंसान की एक कमजोर कड़ी जरूर होती है ।

    तो जाओ और खोज निकालो उस RD की कमजोर कड़ी को , जिससे हम RD को खत्म कर सके।


    दुसरी तरफ
    रात का काला अंधेरा जहा चारो तरफ एकदम शांति दूर दूर तक कोई नही ।
    हर तरफ घना जंगल उसी जंगल के बीच में एक खूबसूरत शानदार बड़ा सा विला।


    देखने में इतना बड़ा कि कोई उस विला से बाहर निकले बिना ही अपनी पूरी जिंदगी उस विला में काट सकता था।


    वो विला जिसके हर तरफ बॉडीगार्ड का कड़ा पहरा तो उसी विला का एक कमरा देखने में एकदम रोमांटिक , डिम लाइट , हर तरफ कैंडल्स, , बालकनी से आती चांद को रौशनी , हवा में लहराते सफेद परदे, और बालकनी में स्विमंगपुल ।

    वो कमरा जहा एक रोमांटिक म्यूजिक बज रहा था ।


    तो उसी कमरे के एक साइड में मिनी बार जहा एक एक शख्स बैठा ड्रिंक कर रहा था ।


    देखने में एक स्मार्ट गुड लुकिंग, टॉल हैंडसम, पतले होठ, हल्की सी सेविंग, बिखरे हुए बाल आंखों तक आ रहे थे । और उसकी वो नीली नशीली आंखे जिसे कोई एक बार देखे तो बस देखता रह जाए ।


    और ये शख्स कोई और नही बल्कि जाना माना बिजनेस मैन रौनक था। जिसके आगे अच्छे से अच्छे के पसीने छूट जाए

    रौनक इस वक्त बार चेयर पर बैठ के ड्रिंक कर रहा था ।


    उसी रूम में एक लड़की रेड कलर की मिडी में उस लाइट म्यूजिक में झूम रही थी पूरी तरह नशे में डूबी हुई थी ।
    और रौनक अपनी नशीली आंखों से उस लड़की को देख रहा होता है । जिसे देख रौनक के फेस पे तिरछी मुस्कुराहट आ गई। और उस लड़की को ऊपर से लेके नीचे तक देख रहा था ।


    वो लड़की उस वक्त एकदम सुंदर लग रही थी उसकी पतली कमर , हाफ सोल्डर की वजह से उसकी दूध जैसे चमकते सोल्डर , उसकी वो गहरी आंखे , घनी पलके , पतले गुलाबी होठ, सुराही दार गर्दन, गोरी टांगे जिसे देख रौनक के पसीने छूट रहे थे।


    और वो ड्रिंक की ग्लास हाथ में लिए ही उस लड़की की ओर जाकर उसकी कमर को पकड़ अपने करीब खीच लेता है फिर उसके कान के पास अपने चेहरे को नजदीक ले जाके सेडक्टिव वाइस में बोला -" come baby let's enjoy .


    तो वो लड़की रौनक को खुद से दूर करते हुए बोली नो नेवर , अभी मेरा मूड नहीं हैं सो प्लीज मुझे इसके लिए अभी फोर्स मत करो ! मुझे अभी बस डांस करने दो । और मुझसे दूर रहो।


    तो रौनक बोला कम ऑन बेबी अब कितना वेट करवाओगी मैं कब से तुम्हारा वेट कर रहा हूं ?" अब मान जाओ ना अब नहीं होता इंतजार !
    प्लीज कम इतना बोलते हुए रौनक उस लड़की के चेहरे को थाम कर उसके होठों के करीब जाने लगा ।


    वो लड़की अपने चेहरे को दूर करते हुए बोली-" प्लीज डोंट डू दिस ! अगर तुम एक बात शुरू होते हो ना फिर छोड़ते नहीं हो! सो प्लीज बेबी ऐसे ही डांस इंजॉय करो न ! जरूरी नहीं कि हम दोनों इंटीमेट हो ?


    इतना बोल कर वो लड़की जिसका नाम पिया था बार टेबल की तरफ जा कर के वहां से बीयर की बोतल उठाते हुए ग्लाश में बीयर डालने लगी ।


    रौनक उस पिया को बार टेबल की तरफ जाता देख एक लंबी सांसे छोड़ते हुए खुद से बोला -" लगता है तुम ऐसे नहीं मानोगी अब मुझे अपना तरीका अपनाना ही पड़ेगा?"

    इतना बोलते हुए ही रौनक पिया की ओर चल पड़ा दिया।


    और वह पिया जैसे ही बियर की ग्लाश को अपने मुंह पर लगाते हुए बियर पीने वाली होती है, कि रौनक उसके हाथ से बियर को लेते हुए वहीं बाहर टेबल पर रख कर पिया को अपने कंधे पे उठा लेता है।

    फिर उसके बाद जाकर बेड पर पटकते हुए अपने ब्लेजर को उतारते हुए बोला -" मैंने तुम से बोला ना एक बार मेरी बात मान लिया करो ! पर नहीं तुम्हें तो अब आदत हो गई है बार-बार मेरी बात टालने की अब तुम देखो मैं क्या करता हूं ?

  • 3. scary dream- Chapter 3

    Words: 1654

    Estimated Reading Time: 10 min

    इतना बोलते हुए रौनक अपनी शर्ट के सारे बटन खोलने लगता है ।


    वह पिया बेड से उठते हुए बोली-" प्लीज बेबी क्या जबरदस्ती है मैंने बोला ना कि आज मेरा कोई मूड नहीं है तो क्यों इससे आगे वह पिया कुछ बोलती रौनक झुकते हुए उसके होंठ पर अपनी उंगली रखते हुए बोला-" क्योंकि मेरा मुड था इसलिए और जब मेरा मूड हुआ करे ना तो यूं मुझे ऐसे नकारा मत करो वरना मैं क्या करूंगा उसका अंदाजा तुम्हें पता भी है ?


    तो पिया फिर से रौनक को मना करने के लिए कुछ बोलती थी रौनक की नीली आंखें देख चुप हो जाती है , क्योंकि उस वक्त रौनक की आंखों में गुस्सा साफ साफ नजर आ रहा था जिसे देख वह पिया शहम सी जाती है और चुपचाप वहीं बेड फिर से लेट जाती है


    ये देख रौनक के चेहरे पर एक शैतानी मुस्कुराहट आ गई और वो उसे ऐसे देख बोला-" वाह गुड बेबी तुम जितना अच्छे से मेरे साथ पेश आओगी मैं उतना ज्यादा तुम्हारे साथ जेंटल रहुंगा अगर तुमने थोड़ी सी भी आनाकानी की तो तुम सोच भी नहीं सकती , कि मैं कैसा बन जाता हूं?


    वही ये बातें सुन उस पिया को अंदाजा था कि रौनक जो बोलता है आखिर वो करके रहता है।


    इससे पहले भी उसने उसके साथ कई बार ऐसा किया था यह सब याद कर वो लड़की अपने आप को रौनक को पूरी तरह शौप देती है
    रौनक अपनी शर्ट को उतरने के बाद पिया को ऊपर से नीचे की ओर देखता है उसके ठीक सामने बेड पर लेटी हुई थी।
    जहां पिया की सांसे अभी से ही तेज तेज चलने लगी
    रौनक के हाथ धीरे धीरे उसके बदन पे घूमने लगे ।
    रौनक के छुअन भरे एहसास से पिया अपनी आंखें बंद कर लेती है ।
    और थोड़ी ही देर में दोनो के कपड़े एक दूसरे के बदन से अलग फर्श पे पड़े हुए थे।
    रौनक ने एक हाथ बढ़ाते हुए बेड के पास टेबल पे लैंप को ऑफ कर दिया कुछ ही देर में वहा सिर्फ सिसकियों की आवाज आने लगी ।

    सुबह का समय
    विंडो से आती धूप जब पिया के फेस पे पड़ी तो वो , अपने चेहरे पे तकिए को रखते हुए धूप से बचने की नाकाम से कोशिश करती।
    वही बगल में लेटा हुआ हुआ रौनक पिया की हरकतों को देख मन ही मन मुस्करा रहा था।
    तो पिया नींद में ही बोली ," हमे देख के मुस्कराना बंद करो और जाके विंडो बंद करो ।


    पर रौनक अपनी जगह से उठ के पिया को सफेद चादर के साथ अपनी गोदी में उठा लिया ।

    ये देख पिया गुस्से से घूरते हुए बोली," अब ये क्या है आप हमे सुकून से सोने क्यों नही दे रहे? एक तो पूरी रात परेशान किया और अब फिर से परेशान !
    रौनक ने कहा," बेबी सुबह हो गई है तो अब उठ भी जाओ, अभी फ्रेश होके ब्रेकफास्ट कर लो फिर आराम से सोना मैं परेशान नहीं करूंगा ,
    पिया जिद करते हुए बोली ," नही मुझे अभी सोना है , सो प्लीज मुझे सोने दीजिए न ,
    पर रौनक ने उसकी एक भी नही सुनी और पिया को वाशरूम में ले गया ।
    कुछ देर बाद दोनो एक साथ बाहर आए उस वक्त दिनों ही सफेद बाथरोब में थे।
    रौनक ने पिया को गोद में लिया हुआ था । और पिया रौनक को गुस्से से घूर रही थी।
    पर रौनक पिया को ड्रेसिंग टेबल के पास लाके बैठाते हुए बोला ," जल्दी से रेडी होके ब्रेकफास्ट के लिए नीचे आ जाओ ।
    ये बोल वो चेंजिंग रूम में चला गया ।
    कुछ देर बाद दोनो ही डाइनिंग एरिया में थे सभी सर्वेंट लाइन से दोनो को ब्रेकफास्ट सर्व के रहे थे ।
    और पिया रौनक दोनो ही ब्रेकफास्ट कर रहे थे।
    उस समय व्हाइट कलर के 3 पीस शूट में रौनक एक दम एलिगेंट लग रहा था ।
    पिया उसे थोड़ा नाराज होने के बाद भी चुप चुप के उसे ही देख रही थी।
    तभी ब्रेकफास्ट करते हुए रौनक ने कहा ," बेबी रात में तुम मुझे फुरसत से देख सकती हो, फिल
    हाल अभी पूरा ध्यान खाने पे दो मुझ पे नहीं, क्योंकि रात के लिए तुम्हे एनर्जी की जरूरत होगी ।

    रौनक के इस बात पे पिया के गाल शर्म से लाल हो गए । उसने खुद से मन में कहा ," इसे थोड़ी सेंस नही है की कब कहा बोलना है! बस कही भी शुरू हो जाते है ।
    तभी रौनक का फोन बजा और उसने जब कॉल पिक करके कान पे लगाया
    तो दूसरी तरफ की बाते सुन उसके चेहरा शख्त हो गया ।
    बिना कुछ बोले ही अपनी जगह से उठ के वहा से चल दिया ।







    रौनक के वहां से चले जाने के बाद पिया को उसके ऐसे अचानक जाने पर ज्यादा हैरानी नहीं हुई।
    क्योंकि उसे पता था कि रौनक जब भी किसी काम से अचानक बाहर जाता है तो वह कभी किसी को नहीं बताता।
    और पिया को भी उसके बारे में उसके काम के बारे में ज्यादा नहीं पता था।
    क्योंकि आज तक रौनक ने उसे अपने नाम के अलावा अपने बारे में ज्यादा कुछ बताया ही नहीं , कि वह काम क्या करता है उसकी फैमिली बैकग्राउंड और भी कुछ,
    ऐसा नहीं है कि पिया ने उससे पूछा नहीं था , पिया ने उसे कई बार पहले भी पूछा था पर रौनक ने उसे बस यही जवाब दिया था, कि जब सही वक्त आएगा वह उसे अपने बारे में सब कुछ बता देगा पर अभी नहीं,
    यही सब सोचते हुए पिया भी अपना ब्रेकफास्ट खत्म करके वहां से अपनी स्पोर्ट कार में बैठकर अपने ऑफिस के लिए निकल गई ।
    एक मीटिंग रुम जहां पर कई सारे यंग एजेंट बैठे हुए थे ।
    और किसी सीरियस टॉपिक पर बात कर रहे थे ।
    तभी उनमें से एक लड़का जिसका नाम अमन था उसने कहा-" हमें न्यूज़ मिली है कि उसे रूद्र धवन ने सारा मेहरा को मार दिया, सारा मेहरा जो की रूद्र धवन के सबसे बड़े दुश्मन अंकुश रहेजा की कांटेक्ट में थी, यहां तक कि हमें यह भी पता चला है कि अंकुश रहेजा ने सारा को रुद्र धवन के पास भेजा था , उसकी आइडेंटी चेंज करके ताकि वह रूद्र धवन के पास जाकर उनके सारे गैर कानूनी काम की सबूत इकट्ठा कर सके , और वह अंकुश रहेजा आसानी से RD को अपने रास्ते से हटा सके।
    पर नहीं ! इससे पहले की सारा मेहरा वह अंकुश तक पहुंच पाती रूद्र ने उसे बेरहमी से मार , यहां तक अभी तक सारा की बॉडी त किसी को नहीं मिली ।
    तभी वहां हेड चेयर पर बैठा हुआ एक अधेड़ उम्र का शख्श -" गुस्से से टेबल पर मुक्का मारते हुए बोला -" यह भी हमारे हाथ से निकल गई , हमें लगा था कि इस अंकुश रहेजा के सहारे शायद हम इस RD तक पहुंच सकते , पर नहीं अभी हमारा सारा काम प्लान नाकामयाब हो गया ।
    आखिरकार अब क्या करें कि RD के बारे में हमें कहीं से कुछ पता चले , कि वह दिखता कैसे हैं और उसके कितने गैर कानूनी काम है?


    अमन ने कहा -" हेमंत सर मुझे लगता है कि रूद्र ही RD है क्योंकि आज तक RD के जितने भी बिजनेस है , वह सब कुछ रूद्र चला रहा है ऑफीशियली तौर पर,
    मुझे लगता है वो खुद RD है और खुद को बचाने के लिए ही उसने RD नाम की एक ऐसे आइडेंटिटी बना दी है , कि ताकि कल को अगर उसके खिलाफ हमें कोई सबुत मिल सके , तो वह सब कुछ RD का नाम इस्तेमाल करके के खुद आसानी से बच जाए।
    हेमंत कुछ सोचते हुए कहा-" नहीं ऐसा नहीं है! यहां हम लोगों की छानबीन में कुछ ऐसा है जो हम लोगों से छूट रहा है? रुद्र धवन और RD यह दोनों अलग-अलग इंसान है!
    जिसमें से रूद्र को तो सब जानते हैं पर RD को कोई नहीं , और हमें इस RD के बारे में ही पता करना है।
    तभी उसे मीटिंग रूम का डोर ओपन करते हुए पिया अंदर आकर बोली -" हर ताकतवर इंसान की कोई ना कोई एक कमजोरी जरूर होती है, तो क्यों ना इस रूद्र धवन को भी कमजोर करने के लिए उसकी कमजोरी को खोज निकाला जाए? जिसकी मदद से हम RD तक पहुंच सके और उसके खिलाफ सारे सबूत इकट्ठा कर सके।
    पिया की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी ने सहमती जताई ।
    अमन ने कहा-" बात तुम्हारी सही है पिया , पर मुझे नहीं लगता कि रूद्र की कोई कमजोरी होगी ? क्योंकि ताकतवर लोग कभी अपनी कमजोरी को पनपने ही नहीं देते, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी कमजोरी उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है । जो उन्हें हमेशा आगे बढ़ने से रोक सकती है ।
    तो ऐसे में रुद्र धवन की कमजोरी होना ना मुमकिन हैं।
    पिया चेहरे पर एक एविल स्माइल लिए बोली-" कोई बात नहीं अगर रूद्र धवन की कोई कमजोरी नहीं है तो उसकी कमजोरी पैदा कर देते हैं ना
    पिया के इतना कहने पर सब उसे सवालिया नजरों से देखने लगे। जैसे उन्हें पिया की कही बात समझ में आई ही ना हो, कि आखिरकार उसके कहने का मतलब क्या है?
    फिर पिया उन सबके सामने आते हुए और उन सब मन में चल रहे सवालों का जवाब देते हुए बोली -" मेरा कहने का मतलब ये है कि अगर रूद्र धवन की कोई कमजोरी नहीं है तो हम उसकी जिंदगी में लाइफ में किसी को प्लान कर सकते हैं, उसकी कमजोरी बनने के लिए ? कहते हैं प्यार अच्छे से अच्छे इंसान को कमजोर बना देता है, जिसकी आगे सब हार जाता है?
    क्यों ना रूद्र धवन को किसी से प्यार हो जाए ? और वह उसकी कमजोरी बन जाए तो?
    पिया का ये आईडिया सुनकर अमन ना करते हुए बोला -" इंपॉसिबल मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा? वो रूद्र एक मक्खी अपने आसपास भटकने तक नहीं देता और तुम्हें लगता है कि हम उसकी पास कोई लड़की भेजे ? हरगिज नहीं।

  • 4. Shadow of Cruelty - Chapter 4

    Words: 1398

    Estimated Reading Time: 9 min

    अगर हम उसकी लाइफ में कोई लड़की प्लान करें तो यह होगा कि वह उस
    से पहली नजर में देखकर उसके प्यार में पागल हो और वह लड़की उसकी कमजोरी बन जाए? मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा।
    क्योंकि हमेशा लड़की को विलेन की लाइफ में प्लान करना यह तरीका बहुत पुराना हो चुका है।
    क्योंकि हाल ही में सारा मेहरा को भी उसकी लाइफ में प्लान किया गया था और नतीजा तुम भी जानती हो की कैसे मार दिया उसे रूद्र ने ? तो तुम्हें लगता है कि हम में से किसी की हिम्मत है जो कोई उस रुद्र की दुनिया में जाए? और उसे अपने प्यार में रिझाने की गुस्ताखी करें ?
    हेमंत अमन की बात से सहमत होते हुए बोले -" हां अमन सही कह रहा है हम अब ऐसा कुछ नहीं कर सकते, उस सारा के केस के बाद से रूद्र अब ऑलरेडी अलर्ट हो चुका होगा! वह ऐसी कोई भी गलती नहीं करेगा कि किसी अनजान शख्स को अपने नजदीक आने दे !
    और हम अपने से किसी एक टीम मेंबर को उसकी पास भेज कर उसकी लाइफ रिश्क में नहीं डाले सकते , इससे अच्छा होगा हम सबको कुछ और सोचना चाहिए ? जिससे हम रूद्र धवन तक पहुंच सके और RD तक भी
    पिया ने कहा -" तब फिर ठीक है ! आप लोग सोचते रहिए अपना नया प्लान ! क्योंकि मुझे जो ठीक लगा वह मैंने कह दिया, फिलहाल मैं चलती हूं मुझे बहुत काम है , इतना कह कर पिया वहां से चली गई ।
    और कुछ देर बाद वह मीटिंग रूम भी खाली हो गया
    रुद्र का विला
    रुद्र अपने मास्टर बेड पर शर्टलेस सो रहा था। और उस वक्त उसके चेहरे पर कुछ अजीबोगरीब भाव आ रहे थे। मानो जैसे वह कुछ भयानक सपना देख रहा हो।
    सपने में ,
    छोड़ दो … उसे जाने दो.. मत मारो मेरे दोस्त को… वह मर जाएगा.. उस वक्त यह कहते हुए रुद्र के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया था…… और लाचारी भी, क्योंकि वह खुद बुरी तरह से घायल था और जंजीरों में बंधा हुआथा।

    वही उसके सामने उसके दोस्त को कुछ लोग बेरहमी से मार रहे थे
    वो बस लाचारी से वह सब देखने और चीखने के अलावा कुछ नहीं कर सकता था
    तभी सामने मौजूद के कुछ उन लोगों में से एक शख्स ने रुद्र के दोस्त पर गोली चला दी। जिसे देख रुद्र ने अपनी आंखें बंद करते हुए जोर से चीखा - नहीं……

    फिर जैसे ही रुद्र ने अपनी आंखें खोलकर सामने का नजारा देखा तो पूरी तरह से हैरान रह गया।क्योंकि इस वक्त वह एक कमरे में मौजूद था , और उसे एहसास हुआ कि सपने में वह बुरी तरह से चीख रहा था, चिल्ला रहा था , अपने दोस्त की जिंदगी के लिए उन लोगों से भीख मांग रहा था ।
    यह सब याद करते हुए रुद्र का चेहरा बदन पसीने से पूरी तरह भीग गया था। आखिर क्या मकसद है पिया का ? क्या है रूद्र का अतीत ? कौन था वो जिसके लिए रूद्र गिड़गिड़ा रहा था? क्या रौनक पिया के काम के बारे में जानता है?

    Ch 4 - Rounak in meeting
    पर जल्दी से रूद्र अपने आप को संभाल कर बेड से उठकर वॉशरूम में जाकर शावर के नीचे खड़ा हो गया।
    और जैसे ही ठंडा पानी उसके बदन पर पड़ा तो उसे राहत महसूस हुई।
    उस वक्त भी उसकी आंखों के सामने वही मंजर बार - बार आ रहा था।‌
    जिसे वो चाह कर भी नहीं भुला पा रहा था । फिर वो दीवार पर एक मुक्का मारते हुए खुद से कहा-" नहीं छोडूंगा, रियान किसी को नहीं छोडूंगा जिस तरह से उन लोगों ने तुम्हें जिंदा जलाया है ना उसी तरह मैं सब कुछ जिंदा चला दूंगा। कोई नहीं बचेगा कोई नहीं !
    इतना कहते हुए रूद्र ने अपनी उसी हाथ में देखा जिससे अभी उसने दीवार पर मुक्का मार था।
    जिसमें से खुन निकलने लगा था, पर उसने अपनी कलाई पर देखा तो उसकी कलाई पर एक लाल धागा बांधा हुआ था।
    और उस धागे को पड़कर देखते हुए खुद से कहा-" इस धागे की कसम जिन लोगों ने तुमसे तुम्हारी खुशियों तुम्हारा सब कुछ छीना है ना ! उनसे उनकी दुनिया छीन लूंगा मैं जिंदा नहीं छोडूंगा किसी को भी नहीं,
    दूसरी तरफ रौनक की कंपनी ..
    रौनक एक मीटिंग रूम में बैठा हुआ था।
    वहां का माहौल एकदम गंभीर था , वहां पर कुछ शेयर होल्डर और इन्वेस्टर्स और दूसरी कंपनी के ओनर्स आपस में किसी सीरियस बात पर डिस्कस कर रहे थे।
    जिसमें से एक ने गुस्से से टेबल पर हाथ पटकते हुए कहा -" अब बहुत हो गया इस RD का अब हम सब को इसके बारे में पता लगाना पड़ेगा ? आखिरकार वो है कौन ? कौन से बिल में छुपा कर बैठा है ? इसे क्या लगता है कि वो जब चाहे जैसे चाहे हम सबको अपनी हिसाब से चला सकता है, हरगिज नहीं!
    जितना उस RD ने इस डील में इन्वेस्ट किया था उतना हम लोगों ने किया था । तो आखिरकार वो RD स डील को कैसे तोड़ सकता है?
    तभी दूसरे ने कहा-" वो RD है वो कुछ भी कर सकता है ।
    तो तीसरे आदमी ने कहा-" RD इंसान ही है भगवान नहीं जो कुछ भी कर सकता है? और हो ना हो अब या तो RD को हम सबके सामने आना होगा? वरना हम सब सारे के सारे अपने शेयर वापस ले लेंगे ।और आज के बाद RD के साथ कोई भी डील नहीं करेंगे।
    जहां वो सब इसी बात पर देर तक बहस कर रहे थे । आखिरी में उन सभी लोगों ने रौनक की ओर देखते हुए कहा -" आप बताइए मिस्टर रौनक आप क्या चाहते हैं, कि RD को सबके सामने आना चाहिए या नहीं ? क्योंकि उसके साथ 50% का पार्टनरशिप तो अपने करके रखा हुआ है ना?
    ऐसे मैं आपको क्या डर नहीं लगता कि वो RD अगर आपको धोखा देकर आपके सारे शेयर्स को लेकर भाग गया तो?
    रौनक ने अपने कोल्ड औरे से एक नजर उन सबको देखा फिर बोला-" मुझे किसके साथ पार्टनरशिप करनी है या नहीं करनी वो सब मुझे आप लोग नहीं बताएंगे? और रही बात RD कौन है? कहां है? क्या करता है? मुझे उससे नहीं मतलब , मुझे सिर्फ और सिर्फ अपने पैसे और फायदे से मतलब है , और जो मुझे RD से दुगना और कितना मिलता है
    तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है उसके साथ वो 50% का पार्टनरशिप करने में , फिलहाल आप लोग को जो करना है करिए मुझे आप लोग की फैसले से कोई प्रॉब्लम नहीं है।
    रौनक की वो बातें सुनकर वहां मौजूद उन सब रौनक इस फैसले पर ताजूब भी हुए कि आखिरकार कोई कैसे किसी पर आंख बंद करके विश्वास कर सकता है?

    खैर छोड़ो अब जो भी होगा वो रौनक की जिम्मेदारी होगी ?
    इसके बाद सभी लोगों ने तय कर लिया कि वो लोग अब RD से अपने सारे शेयर्स वापस लेंगे
    और उसके बाद उससे कोई भी डील नहीं करेंगे , कुछ देर बाद जब मीटिंग खत्म हो गई तो सभी लोग वहां से चले गए
    और रौनक अपने केबिन में आ गया तभी उसके केबिन में उसका पिए रोहित आया ।
    और वो वहां पर रौनक हो एकदम शांत और खामोश देखकर डरते हुए कहा-" सर आज मीटिंग में जो हुआ उन सब के बाद भी आप अभी भी RD के साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं ?
    रौनक ने कहा-" मैंने पहले भी कहा है और अभी कह रहा हूं ? कि मुझे अपने काम में किसी की दखलअंदाजी बिल्कुल भी नहीं पसंद ? मुझे क्या करना है क्या नहीं वो सब मेरा फैसला है , तो अच्छा होगा तुम सब इसमें ना ही पढ़ो, तुम लोग के लिए बेहतर होगा ? और जाकर के अपना काम करो ।
    वो सुन रोहित भी चुपचाप बिना कोई सवाल किया वहां से चला गया। ।
    उसके बाद रौनक ने अपने लैपटॉप में एक बटन प्रेस किया जिसकी वजह से उसके लैपटॉप के स्क्रीन पर रुद्र की फोटो नजर आने लगी ।
    जिसे देख रौनक ने चेहरे पर एक डेविल स्माइल लिए खुद से कहा। अब वक्त आ चुका है रुद्र धवन असली खेल खेलने का , जिस खेल की शुरुआत उन लोगों ने की अब उसे खत्म हम करेंगे ‌
    RD दुनिया के सामने आएगा पर अभी नहीं वक्त आने पर , सही वक्त पर इतना कहकर उसने लैपटॉप बंद कर दिया और अपने केबिन से बाहर की ओर चला गया।