Novel Cover Image

connection with kismat

User Avatar

Simran

Comments

3

Views

872

Ratings

0

Read Now

Description

कहते है जब भी कुछ ग़लत होता है तो हम अपनी क़िस्मत को कोसने लगते हैं लेकिन तब क्या हो जब क़िस्मत ही अपने भाग्य को कोसने लगे ! ये कहानी है क़िस्मत की जो सबका भाग्य लिखती थी लेकिन एक दिन उसने अपनी भाग्य किताब में किसी की जल्दी मृत्युं लिख दी और चित्रगुप...

Total Chapters (4)

Page 1 of 1

  • 1. connection with kismat - Chapter 1

    Words: 1550

    Estimated Reading Time: 10 min

    प्यार की कहानियां अक्सर बड़ी होती है शायद एक एक पल में इमोशंस की गहराई होती है ! हम फ्यूचर में कितना ही आगे क्यों ना बढ़ जाएं पर हमारे प्यार की परछाई हमेशा हमारे साथ चलती है और इसी के साथ हमारे कर्मों की छाप भी साथ चलती है ! कुछ बुरा करेंगे तो जिंदगी भर उसकी छाप साथ चलेगी और हमे दर्द देगी ! पर अगर अच्छा करेंगे तो वो किसी को याद नहीं रहता ! यही हुआ किस्मत के साथ जो सबका अच्छा करती थी पर उसकी एक गलती उसे जन्मों तक सजा देगी !  कहानी शुरू होती है !  मुंबई  अरे किस्मत कहां जा रही हो ! अरे रुक जाओ बाबा ! इतनी सुनसान सड़क पर  घूमना सही नहीं है ! देखो अगर अब तुम घर नहीं चली तो मैं ....  ये एक लड़की थी जो कबसे बोले जा रही थी ! उस लड़की ने इस वक्त व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक जींस डाली थी ! फेयर कलर, कर्ली बाल शोल्डर तक , तीखी नाक , गुलाबी होंठ !  तभी जिस लड़की को वो किस्मत बुला रही थी शायद वो आगे जा रही थी ! उसके कदम एक दम से रुक जाते है और धीरे से पीछे मुड़ कर देखती है !  किस्मत जिसने व्हाइट कलर का फ्रॉक सूट पहना था ! गले में दुपट्टा! बाल कमर से नीचे जा रहे थे ! वो उसको बन में बांधते हुए कहती है : तो मैं क्या ? बोलो जानवी   किस्मत अपनी एक आईब्रो ऊपर करके पूछती है जिससे उसकी आँखें बड़ी हो गई थी ! उसके गुलाबी होंठ जिससे वो गुस्से से पूछ रही हो ! तीखी नाक ! हाइट 5"3"  जानवी धीरे से कहते हुए : गुस्से से पूछ रही हो ?  वो जैसे ही ये सवाल पूछती है तो किस्मत फिर से मुड़ती है और आगे की तरफ चलते हुए : गुस्सा ... प्यार , नफरत सब खत्म हो गया जब से मेरे अपने वो सितारे बन गए !  किस्मत जैसे ही ये बोलती है तो सीधा आसमान की तरफ देखते हुए : बन गए ना तारे मेरे सारे सहारे .... बस देखो न नसीब  में न हुए मेरे प्यारे !  जानवी इससे पहले कुछ बोलती तभी किस्मत उसे टोकते हुए : तुम घर चली जाओ जानवी ! मेरा कोई घर नहीं है ! तुम्हारे सब अपने तुम्हारा इंतेज़ार कर रहे हैं !  किस्मत आगे जाती जा रही थी और वहीं जानवी उसके पीछे अपने कदम बढ़ा रही थी । वो अपने कदम बढ़ाते हुए : क्या मै तुम्हारी अपनी नहीं हु ! एक रातों में तुम्हारा सुनसान सड़क पर आना क्या बनता है बताओ मुझे ! तुम्हे डर नहीं लगता पर मुझे लगता है ! कहीं से भूत गया तो ! किसी ने हमे मार दिया तो  रात में लड़कियां सैफ नहीं होती जान ! तुम अभी घर चलो मेरे साथ ! वरना खुद तो जाकर अपने घर सो जाओगी ! और मुझे पापा से डांट खिलवाओगी!  तुम्हे मेरी कंडीशंस क्यों नहीं समझ आती ! अगर ऐसा ही चलता रहा तो पापा मुझे तुमसे मिलने भी नहीं देंगे ! फिर रोती रहना ! हे जानवी बेबी प्लीज मेरे पास आ जाओ !  जानवी नॉनस्टॉप बोले जा रही थी ! वहीं किस्मत की आँखें गहरी हो रही थी ! वो अपनी गुस्से भरी आवाज में चिल्लाते हुए : जस्ट गेट आउट .... मेरी शांति को खराब करने मत आया करो ! मैने तुम्हे यहां नहीं बुलाया है ! तुम रोज यही बोलती हो और जाती भी नहीं !  अगर कोई मार भी देगा तो भी मुझे कोई डर नहीं है ! तुम जा सकती हो मुझे तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है ! समझी  उसने ये इतनी बातें बोल दी थी  वही जानवी जो सुन रही थी अब उसकी आंखों से आंसू नीचे गिर गए थे !  वो वहीं किस्मत के शब्द दोहराते हुए : मुझे तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है !  जानवी को ये शब्द चुभ गए थे ! वहीं किस्मत जो आगे जाती जा रही थी और उसने जानवी की तरफ देखा भी नहीं था तो जैसे ही जानवी उसके तरफ देखती है वो अपने आंसू पोंछते हुए : ठीक है तुम रहो यहां ! जा रही हु मैं  घर जाना हो तो चली जाना !  वो वहां से अपने कदम कार की तरफ बढ़ाती है जो एक पेड़ के पास खड़ी थी ! व्हाइट कलर की कार खूबसूरत डिजाइन के साथ थी !  लेकिन जानवी के कदम फिर से रुक जाते हैं और पीछे मुड़ते हुए : कीशू प्लीज चलो ना! 12  बज ने वाले हैं ! जायदा देर हो रही है !  किस्मत अब जानवी की तरफ मुड़ते हुए : क्या है ! तुम्हे घर जाना है चली जाओ ! मुझे थोड़ी देर शांति में जीने दो ! तुम्हे पता है ना मुझे अकेला रहना अच्छा लगता है ! प्लीज फोर्स मत करो ! अगर तुम्हे चिंता है  तो ऐसा करो 1 बजे लेने आ जाना ! ओके  किस्मत के बोलने के बाद से जानवी उसे बड़ी बड़ी बड़ी आंखों से देखती है !  तभी वहां का मौसम कुछ बदलने सा लगता है ! जो आसमान में तारे थे अब वो छिप रहे थे !  धीरे धीरे ठंडी हवाएं शुरू गई थी ! अचानक से मौसम सर्द हो गया था ! लेकिन चांद अब भी दिखाई दे रहा था ! उसकी चांदनी में कोई फरक नहीं पड़ा था ! पेड़ों की हलचल अब तेज हो गई थी  जानवी बदलते मौसम को देखते हुए कहती है : चल ना यार ! देख मौसम खराब हो रहा है ! भगवान जी भी कह रहे हैं कि घर चल बेटा !  लेकिन किस्मत जिद  करते हुए : मुझे नहीं जाना। ! मेरा घर में अब कोई नहीं है ; बस मुझे थोड़ी देर अकेले छोड़ दो ! मैं घर खुद आ जाऊंगी ! मौसम अब बहुत जायदा तूफानी हो रहा था ! वहीं दूसरी और कोई सुनसान सड़क पर चलता हुआ आ रहा था ! उसका शरीर काले कपड़ों से कवर था ! उसके चेहरे पर एक मास्क था ! जिससे उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था !  वो अपनी नजरे इधर उधर घुमा रहा था ! शायद वो किसी चीज को ढूंढ रहा था !  तो यहीं किस्मत अब अपने कदम तेजी से बढ़ा रही थी ! शायद वो जानवी से दूर जाना चाह रही थी ! वहीं जानवी को अब गुस्सा आ रहा था ! वो चुप चाप कार के पास वापिस चली जाती है !  वहीं किस्मत बहुत देर से चलते हुए  बहुत आगे आ गई थी ! तभी उसे सामने एक ब्लैक कोट में एक शख्स दिखाई देता है जिसने अपना शरीर एक ब्लैक कोट से कवर कर रखा था ! और ब्लैक कोट के साथ उसने ब्लैक ट्राउजर  पहना था !  उस शक्श की हाइट बहुत लंबी थी !  वो जैसे ही देखती है कि कोई एक पेड़ को अजीब नजरों से देख रहा  और उसे गुस्से से घूर रहा  है तो उस शक्श के थोड़ा पास जाते हुए : पेड़ को क्यों घूर रहे  हो ब्लैक मैन ! उसने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है !  वो शक्श अचानक से किस्मत की तरफ गुस्से से देखते हुए मुड़ता है : अपने काम से काम रखिए इंसान ! कहीं आपका काल ना बन जाएं हम  ये गुस्से भरी आवाज वहां गुंज गई थी ! वो आवाज हर पेड़ से टकराकर गूंज कर वापिस आ रही थी !  किस्मत उस इंसान की कॉपी करते हुए : अपने काम से काम रखिए इंसान ! कहीं आपका काल न बन जाएं हम ! अरे आप काल क्या बनेंगे ! आप तो पहले से ही एक काले इंसान है ! एक सेकंड ! अपने इंसान बोला हमे मतलब आप जानवर है !  वो शक्श जैसे ही ये सुनता है तो अपनी तीखी नजरों से गुस्से से किस्मत को देखने लगता है ! और अगले ही पल अपने हाथ की एक मुट्ठी को कसते हुए कुछ कहता तभी उसके हाथ की एक फिंगर में जो रिंग थी वो एक दम से ब्लिंक करने लगती है !  जैसे ही उस शक्श को एहसास होता है कि उसकी रिग ब्लिंक कर रही है वो जल्दी से वहां से जाने लगता है !  और थोड़े से कदम चलते हुए वो शक्श वहां से गायब हो जाता है !  वहीं किस्मत उस शक्श को पीछे से टोकते हुए ; अरे जवाब तो देते जाओ ! लेकिन वो शख्स गायब हो गया था !  वो इंसान जा चुका था तभी उसकी नजर उसे पेड़ पर जाती है ! और अपने मन में कहते हुए : क्या था यहां ! वो इस पेड़ को गुस्से से क्यों देख रहा था !  किस्मत ये सोच ही रही थी कि तभी उसे कार के हॉर्न की आवाज सुनाई देती है ! वो अपनी नजरे उस आवाज की तरफ करती है तो वहां जानवी थी !  वो अपना सिर ना में हिलाते हुए कार के पास चली जाती है ! और जाते ही कार में बैठ जाती है !  अब वो दोनों भी वहां से जा रहे थे तभी उस पेड़ में से आवाज आती है : अच्छा हुआ इस लड़की ने बचा लिया !  आखिर कौन था वो शख्स ? क्या करेगी किस्मत आगे ? कैसे हुआ ये कि एक पेड़ बोल गया ? आखिर वो रिंग ब्लिंक क्यों कर रही थी ! क्या हुआ था जो उस रिंग के ब्लिंक करते ही वो शक्श किस्मत से बहस छोड़ वहां से चला गया ? जानने के लिए पढ़ते रहिए : connection with kismat !                   

  • 2. connection with kismat - Chapter 2

    Words: 1047

    Estimated Reading Time: 7 min

    अब तक आपने पढ़ा कि वो शख्स अचानक से वहां से गायब हो गया था ! और वहीं किस्मत और जानवी अपने अपने घर जाने के लिए निकल चुके थे !  अब आगे : रात बहुत काली हो चुकी थी ! तूफान हद से जायदा अब बढ़ चुका था ! शायद किसी अनहोनी के होने का की संकेत था !  वहीं किस्मत अब एक घर के सामने खड़ी थी ! वो घर बड़ा सा तो नहीं था ! कोई राज महल जैसा नहीं था ! बस एक सिम्पल सा घर था !  वो दरवाजे के पास एक गमले को देखती है और थोड़ा सा नीचे झुकते हुए उस गमले को अपने हाथों से साइड कर देती है ! उस गमले के साइड होते ही वहां पर एक चाभी थी ! जिसे किस्मत अपने हाथों से उठा लेती है  और अगले ही पल उस चाभी से घर का मैं डोर खोल देती है !  अब किस्मत घर के अंदर आ चुकी थी ! घर की लाइट्स सारी ऑफ थी ! वो अपने कदम धीरे धीरे आगे बढ़ा रही थी ! उसका मूड आज जायदा ही खराब था !  वो बेमन से घर के अन्दर जाती है और घर का मैन डोर बंद करते हुए लाइट्स ऑन कर देती है !  घर की लाइट्स जैसे ही ऑन होती है तो घर अंदर से बहुत सुंदर था ! एक छोटी फैमिली के लिए वो बिल्कुल परफेक्ट था !  किस्मत उस घर में जाते हुए सीधा स्टेयर्स पर चली जाती है और एक एक करके सीढ़ियां चढ़ते हुए ऊपर जाने लगती है ! वो सारी सीढ़ियां चढ़ते हुए एक रूम के पास आ गई थी  जिसका डोर बंद नहीं था ! वो सीधा उस कमरे में चली जाती है जो बिल्कुल सिंपल था बस उसमें कोई रंग नहीं था !  वो सीधा जाती है और बेड पर लेट जाती है !  तो वहीं दूसरी ओर वो शख्स जो काले कपड़ों में था वो वापिस उसी जगह आ गया था ! उसी पेड़ के पास !  वो गुस्से से उस पेड़ को घूरते हुए कहता है : हम जानते हैं तुम जानते हो स्वर्ग की किस्मत कब जनम लेने वाली है या ले चुकी है ! तो इससे बेहतर है तुम चुप चाप बता दो वयम पेड़ !  वो पेड़ उस शक्श के धमकी देने के बाद भी चुप चाप था ! उस पेड़ में से कोई आवाज नहीं आ रही थी !  तभी अगले पल वो शख्स फिर से गुस्से से कहते हुए : तुम जानते हो तुम्हारे लिए ये बिल्कुल अच्छा नहीं होगा ! मैं जायदा समय का इंतेज़ार नहीं करूंगा !  अगर मैंने अपनी शक्तियों का प्रयोग किया तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा ना ही बाकी सब के लिए जो तुम्हारे साथ यहां पल रहे हैं ! तुम जानते हो अगर पेड़ों का राजा मर गया तो पेड़ खत्म हो जाएंगे !  उस शख्स की बात खत्म होती उससे पहले ही वो पेड़ अचानक से बोलते हुए : माफी चाहता हु ! स्वर्ग और नरक के बीच हम नहीं आना चाहते ! हमें आदेश मिला है हम खामोश रहें ! अगर हमने उल्लंघन किया तो अच्छा नहीं होगा  हम सब के लिए !  आप भी जानते हैं हर कोई इस चीजों से बंधा होता है आप भी बंधे हुए हैं आप यहां धरती पर शक्तियों का प्रयोग नहीं कर सकते देव !  वयम जो एक पेड़ो का राजा है वो उस शख्स से सिर झुकाए बात कर रहा था ! और अगले ही पल वो शख्स उस पेड़ पर अपने दोनों हाथ रखता है जैसे  वो उस पेड़ को जमीन से अलग करने की कोशिश कर रहा हो ! तभी वयम जल्दी से : देव ऐसा मत करिए ! मैं आपको ये नहीं बता सकता लेकिन हां मैं आपको ये बता सकता हु वो दिखती कैसी है !  वो शख्स जिसकी आँखें गुस्से से लाल हो चुकी थी वो एक दम से शांत हो जाती है !  वयम गहरी सांस लेते हुए : किस्मत का जनम यमराज के कहे अनुसार 21स्वी सदी में होना था ! और ये वही सदी चल रही है ! लेकिन मैं किस्मत को अब तक नहीं देख पाया हु! ना ही मैं उनका नाम जानता हु !  जहां तक सुनने में आया है कि किस्मत का नाम बदल चुका है और उसके पूरे परिवार की मृत्यु हो चुकी है यमराज के कहे अनुसार ! तो शायद अब किस्मत की  भी आखिरी घड़ी चल रही है उसके जीवन की भी !  उनका जीवन अब बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा और जैसे ही उनकी जिंदगी का समय समाप्त होगा वैसे ही उन्हें बहुत सारे अपने बीते हुए कल के युग याद आ जाएंगे ! और इसके बाद वो शायद स्वर्ग की और प्रस्थान करेंगी !  वो शख्स जो चुप चाप वयम को सुन रहा था अब वो अपनी गहरी आवाज में कहते हुए : कहां मिलेगी वो ? और कैसे उसे स्वर्ग ना जाने दिया जाए ये बताओ !  वयम हैरानी से नरक देव को देखते हुए : देव आप उन्हें जाने से नहीं रोक सकते । आप नरक के नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकते ! आप स्वर्ग की किसी भी स्त्री का पीछा नहीं कर सकते !  वो शक्श जैसे ही ये सुनता है तो फिर गुस्से से कहते हुए : मैं आखिरी बार पूछ रहा हु वयम... पेड़ों के राजा ध्यान से सुनो ....  किस्मत कहां मिलेगी मुझे ? और कैसी दिखती है वो !  वयम अब डर चुका था वो अपनी कांपती हुई आवाज में कहते हुए : देव... किस्मत की हिफाज़त के लिए हमें रखा गया था ! पर सिर्फ दूर से ! ये आदेश हमें नियति और मोहिनी देवी ने दिया है ! अगर हम उनके दिए गए आदेश पर कायम नहीं हुए तो वो हमें दंड देंगी! देव हम आपसे विनती करते हैं हमारी बात को समझिए !  क्या होगा अब आगे ? क्या समझ पाएगा वो  उस शख्स को  कि उसका किस्मत को ढूंढने का फैसला गलत है ? आखिर क्यों ढूंढना चाहता है वो किस्मत को ? क्या करेगा वयम क्या वो डर से बात देगा कि कहां रहती है किस्मत ? आखिर कौन है मोहिनी और नियति ? जिन्होंने दिए हैं ये आदेश कि करे वो हिफाज़त किस्मत की ? क्या बच पाएगी किस्मत नरक देव से ? या ले लेगी ये कहानी एक नया मोड़? जानने के लिए पढ़ते रहिए : connection with kismat                                   

  • 3. connection with kismat - Chapter 3

    Words: 1101

    Estimated Reading Time: 7 min

    अब तक आपने पढ़ा कि कैसे वो शख्स वयम राजा जो पेड़ो के राजा है उनसे सब कुछ अपने मुंह से निकलवा रहा है  अब आगे :  वो शख्स एक बार फिर गुस्से में आते हुए : हम जानना चाहते हैं किस्मत कैसी दिखती है !  वयम इससे पहले कुछ कहता तभी वहां पर एक हलचल होने लगती है ! काला अंधेरा एक दम से हटने लगता है ! आसमान से एक रोशनी आने लगती है ! ठंडी हवाओं का तूफान शुरू हो चुका था ! सारे पेड़ हिलने लग गए थे !  तभी एक लड़की की आवाज आती है जो उस रोशनी से गूंज रही थी : नरक देव को मेरा प्रणाम ! नरक देव क्या कर रहे हैं आप ! ये सृष्टि स्वर्ग और नरक देव से जुड़ी है ! जो अच्छे करम करता है वो स्वर्ग जाता है ! यमराज देव ने नरक में भी शक्तियां दी है ! आप उनका गलत उपयोग कर रहे है !  वो आवाज गूंज ही रही थी तभी जो शख्स वहां खड़ा था वो और कोई नहीं नरक देव था ! नरक देव ( कर्मवंश ) जो दिखने में बहुत सुंदर थे ! वो इस वक्त इंसान के रूप में थे !  वो अपनी गहरी आवाज में पूछते हुए : कौन हैं आप ?  वो आवाज इस सवाल को जैसी ही सुनती है तो कर्मवंश से कहते हुए : नरक देव हम मोहिनी की आवाज है जिन्होंने हमे आपको उनकी बात को बोलने के लिए बोला है !  मोहिनी की आवाज आगे कहते हुए : नरक देव आप भी जानते हैं ! आप स्वर्ग की स्त्री का पीछा नहीं कर सकते ! आप किस्मत देवी को नहीं ढूंढ सकते ! आप यमराज  देव के आदेश का उलंघन कर रहे है ! मोहिनी देवी चाहती है हम आपको अगाह कर दें ! आप अपनी जिद को यही छोड़ दीजिए ! यमराज देव के दिए हुए श्राप में बाधा मत बनिए ! किस्मत देवी का रिश्ता स्वर्ग से है ना कि नरक से !  कर्मवंश गुस्से से : आप हमे नहीं सिखा सकती मोहिनी देवी हमे क्या करना है क्या नहीं ! अपनी आवाज से हमे मोहित करने की कोशिश मत करिए ! चेतावनी दे रहे हैं हम आपको !  कर्मवंश जो कि एक नरक देव है जब भी वो बोलते हैं तो गुस्से से उनकी आवाज तेज निकलती है !  वहीं मोहिनी की आवाज फिर से कहते हुए : नरक देव हमारे होते हुए आप किस्मत तक कभी भी नहीं पहुंच पाएंगे ! और हम स्वर्ग की स्त्री होने के नाते आपको आदेश दे रहे हैं आप नरक में वापिस लौट जाएं ! किस्मत के समय में बाधा मत बनिए ! वरना सारी सृष्टि किस्मत के बिना अधूरी हो जाएगी ! किस्मत का वापिस आना जरूरी हो गया है !  नरक देव हमारी बात पर विचार करें ! आप इच्छा देवी को पहले ही ले जा चुके हैं नरक देव ! जिनसे आधे से जायदा इच्छाएं आपके कहे अनुसार खत्म हो जाती है ! आप स्वर्ग का उलंघन न करें देव !  कर्मवंश की आंखे गहरी हो गई थी वो फिर से अपनी गहरी और तेज आवाज में कहते हुए : इच्छा देवी वापिस आ सकती है आपके पास अगर आप किस्मत का पता बता दें ! हम इच्छा देवी को आज ही आजाद कर देंगे मोहिनी देवी !  मोहिनी देवी की आवाज इससे पहले आती उससे पहले ही कर्मवंश एक बार फिर अपनी बात को कहते हुए : अगर आप किस्मत का पता नहीं बताएंगी ! तो इसके बाद जो जो किस्मत के साथ होगा उसकी जिम्मेदार आप होंगी ! आप जानती है मै नरक की शक्तियों को एक साथ एक जुट करके किस्मत के बारे में पता कर सकता हु !  तभी मोहिनी की आवाज आते हुए : आप भी जानते हैं नरक देव अगर आपने ऐसा किया तो आप अपनी नरक देव की गद्दी का एक हजार साल कम करवा देंगे ! और आप ये करना नहीं चाहेंगे !  मोहिनी देवी की आवाज है ये ! जो मासूमियत से भरी हुई है और प्यारी सी है ! मोहिनी देवी जिनका काम है लोगों को मोहित करके उनको उनके काम से भटकाना तो वहीं वो काम अब अपनी मोहित भरी आवाज से करने की कोशिश कर रही है !  मोहिनी की आवाज इससे आगे कुछ नहीं कहती तभी वो एक झटके से गायब हो जाती है ! और वहीं वयम पेड़ भी अपनी शक्तियों का प्रयोग करके पेड़ो के बीच ही गायब हो जाता है !  अब वहां कुछ बचा था तो वो था काला अंधेरा और काले बादल ! कर्मवंश अब भी वही थे ,! उनके हाथ की मुट्ठी कस चुकी थी ! कर्मवंश के हाथों की उंगलियों में हर कलर की रिंग थी ! तभी उस रिंग में से फिर से वो लाल कलर की रिंग में से लाल रोशनी निकलती है ,!  वो लाल रोशनी अब अचानक से ब्लिंक करने लग गई थी तभी कर्मवंश उस रिंग को घूरते हुए अपनी तेज आवाज में कहते हैं : गुरु देव आप बार बार हमें धरती से क्यों बुला रहे हैं ! आप जानते हैं ना हमारा कुछ दिनों में किस्मत का ढूंढना बहुत जरूरी है !  तभी उस रिंग में से एक गहरी आवाज आती है : कर्मवंश मोहिनी देवी बहुत जायदा गुस्से में आपको आदेश देकर गई है अगर आप उसका पालन नहीं करेंगे तो वो इससे आगे जा सकती है ! वो नरक देव से उनकी शक्तियां छीनने का प्रयास कर सकती है ! मोहिनी देवी और नियति देवी गुस्से से आप पर हमला भी करवा सकती है ! नरक देव ! और आप इस वक्त नरक देव के रूप में नहीं है ! आप सिर्फ एक मामूली इंसान के रूप में हैं जो मोहिनी देवी और नियति देवी का सामना करने में सक्षम नहीं है ! आप वापिस आ जाए कर्मवंश !  हम अपनी जादुई शक्तियों से पता करवाते है किस्मत कहां है !  तभी कर्मवंश गुरु देव से कहते हुए : हम वापिस आते है क्योंकि हमें आपसे जरूरी बात करनी है ! हम बिना किस्मत को जबरदस्ती पकड़े हम उसे कैद कर सकते हैं !  गुरु देव की आवाज हैरानी से : कैसे करेंगे आप कर्मवंश !  गुरु देव जैसे ही ये पूछते हैं तो कर्मवंश वहां से गायब हो जाते हैं ! क्या होगा अब आगे ? क्या रास्ता ढूंढा है नरक देव ने किस्मत को बिना जबरदस्ती पकड़े उसे कैद करने का ? क्या मोहिनी की बात पर नरक देव विचार करेंगे ? क्या होगा जब किस्मत पर नई मुसीबत का पहाड़ टूटेगा ? आखिर कैसे बचेगी किस्मत इन सब से ? क्या बचाएगी मोहिनी देवी और नियति देवी किस्मत को ? जानने के लिए पढ़ते रहिए " connection with kismat "                      

  • 4. connection with kismat - Chapter 4

    Words: 528

    Estimated Reading Time: 4 min

    क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए?

    क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए? क्या मुझे आगे स्टोरी डालनी चाहिए?