Novel Cover Image

Arrange to Love 💟😘

User Avatar

zayn

Comments

3

Views

460

Ratings

2

Read Now

Description

यह कहानी है सिया और आर्यन की जिसमें दोनों की अरेंज मैरेज होती है । वो दोनों अपने परिवार वालों के लिए शादी करते है।शादी के बाद कैसी होगी इनकी लव लाइफ तो कहानी जानने के लिए arrange to love

Total Chapters (1)

Page 1 of 1

  • 1. Arrange to Love 💟😘 - Chapter 1

    Words: 501

    Estimated Reading Time: 4 min

    Hello everyone meri yeh पहली स्टोरी है तो प्लीज आप सब लोग सपोर्ट करिएगा मेरा🥺🙏 RADHE RADHE ✨ JAY SHREE KRISHNA ✨ मुंबई एक घर जो ना तो ज्यादा बड़ा ना ज्यादा छोटा उस घर के बाहर 3,4 लग्जरी गाड़िया पड़ी थी। वोह गाड़िया देख कर कोई भी अंदाजा लगा सकता है वोह कितनी महंगी गाड़िया होगी ।अब चलते है घर के अन्दर उस घर के अंदर होल के बीचों बीच टेबल पर नाश्ता रखा हुआ है और वहा सोफे पे एक 27 साल का लड़का बैठा है , जिसकी आंखे काली परफेक्ट नाक हल्की थोड़ी सी बियर्ड गोरा रंग परफेक्ट बॉडी । फेस एक्सप्रेसनलेस इमोशनलेस वोह लड़का सबके बीच एक दम सात बैठा था। उसके ठीक बाजू में करीब 48 साल की औरत बैठी थी।जो उस लड़के की मोम थी और जिनका नाम नलिनी जी था वो बोलती है। अब हमारी होने वाली बहु को नीचे बुलाए उनका इतना ही कहना भर था कि तबाही सीढ़ियों के आवाज आती है सब का ध्यान सीढ़ियों पर चला जाता है । तभी उपर सीढ़ीयों से 22 साल एक खूबसूरत लड़की जिसने red colour का अनारकली dress पहना हुआ था। जिसके कमर तक लहराते बाल हलकी भूरी आंखे height 5.3 परफेक्ट नाक गोरा रंग पतले होंठ कोई एक बार देखे तो देखता रह जाय। तभी उस लड़की मां यानी 48 साल की औरत बोली लो आ गई हमारी बेटी।उस लड़के मां बोली बेटा मेरे पास बैठो तो वोह लड़की उसके बाजू में जाके बैठ गई। तभी वो औरत बोली हमें तो तुम्हारी बेटी bahot पसंद हैं। हमे यह रिश्ता मंजूर हैं। हमारी तरफ से रिश्ता तय हैं। इनका इतना ही कहना था उनका बेटा जोकि आर्यन मलहोत्रा अपनी नजर उठाके उस लड़की तरफ देखा एक पल के लिए वोह उसे देखता रह गया। जब उसकी मां ने बुलाया तभी होश आया और वोह नजर इधर उधर करने लगा। वहां बैठे उस लड़की मतलब सिया के मम्मी पापा ने भी कहा हम भी कोई आपत्ति नई है हमारी तरफ से भी रिश्ता पक्का हैं। उनके यह बोलते ही वहा बैठी उस लड़की की उसके सूट पर पकड़ कस गई। और आखों में नमी आ गई पर किसीने देखा नई क्योंकि वोह अपनी नजरे नीचे करके बैठी थी इस लिए। तभी आर्यन के डैड बोले तो हम पंडित जी से बोल के शादी की तारीख fix कर देते हैं। ओर शादी की तारीख भी निकलवा देते हैं। हम हमारे पंडित जी से बात कर आपको बताएंगे कि कब शादी और सगाई की डेट के बारे में तो अब हम आप लोगों से विदा लेना चाहेंगे ठीक अब हम चलते है। इतना कहकर वो तीनो लोग वहां से चले जाते हैं। फिर आर्यन की मोम सिया के पास जाकर उसके सर पर प्यार से हाथ फेर ती और सिया की मोम से कहती है। हमारी बहु का ख्याल रखियेगा अब हम चलते है। फिर सिया के परिवार वाले उन्हें बार तक छोड़ते है । आज के बस इतना ही यह मेरी पहली स्टोरी है please support कर ये गा 🙏🥺 So पढ़ते rahiye arranged to love।