अक्ष ओबेरॉय , अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह...जिसका चेहरा आज तक किसी ने नहीं देखा है...पर उसकी बेदर्दी और बेरहमी की खबर सारी दुनिया में मशहूर है...। जिसे ना जिंदगी के ठहराव से मतलब है ना किसी दुनिया से... पर तब क्या होगा जब इस बेरहम और बेदर्द माफिया डॉन... अक्ष ओबेरॉय , अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह...जिसका चेहरा आज तक किसी ने नहीं देखा है...पर उसकी बेदर्दी और बेरहमी की खबर सारी दुनिया में मशहूर है...। जिसे ना जिंदगी के ठहराव से मतलब है ना किसी दुनिया से... पर तब क्या होगा जब इस बेरहम और बेदर्द माफिया डॉन की नजर एक मासूम पर आ कर तहर जायेगी ,तब क्या होगा...?जब ये माफिया डॉन..जो दुनिया में अपनी मां - बाप के सिवाया किसी के आगे नहीं झुकाता ,वो खुद उसके लिए अपने घुटनो पर आएगा...? जानने के लिए पढ़ते रहिए सीईओ माफिया की इनोसेंट ब्राइड सीजन - 2..! सिर्फ मेरे साथ ऑन story mania ऐप पर...।
अक्ष ओबेरॉय
Hero
निधि रावत
Heroine
Page 1 of 1
ॐ गण गणपतए नमो नमः....।। ओम नमः शिवाय...।। सीन 1 अंधेरा कमरा, उस कमरे में चारो तरफ अंधेरा था ,पर खिड़की से आती चांद की रोशनी उस कमरे को जगमग कर रही थी तभी एक लड़का कमरे में आता है ,वो इस वक्त शर्टलेस खड़ा अपनी नशीली आंखों से चांद को देख रहा था उसके पीठ पर बड़े ही सुन्दर तरीके से "ॐ" का टैटू बना हुआ था ,वो लड़का दिखने में बड़ा अट्रैक्टिव और हैंडसम था, उसके थोड़े बाल कपल तक उड़ रहे थे ,आंखो में बेहद जुनून और नशा छाया हुआ था, वो चल कर अपने बालकनी में आता है और रेलिंग पर पकड़ कस कर जुनून से चांद को देखने लगता है वो अपनी नशीली आंखों से चांद को घूरते हुए - दुनिया तेरी रहो को देख प्यार करती है...और मैं अपनी मल्लिका..को देख कर...वो मेरा जुनून ही नही पागलपन भी है...जिसकी शाक्षी तू बनेगा , वो बनेगी और सारी दुनिया मेरे जुनून को देखेगी..." और वो डेविल स्माइल के साथ अपने सीने को मसलने लगता है। 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 2 सीन एक लड़की बेड पर बैठी थी और पैरो को फोल्ड कर के खुदके गले लगाएं हुए रो रही थी...वो रोते हुए ," आपने अपने जुनून में सब बरबाद कर दिया.. क्यू किया आपने ऐसा..? क्यू..?" उसकी बात सुन सामने खड़ा लड़का था ,उसके सीने से खून लगातार रिस हो रहा था ,पर उसके चेहरे पर एक शिकन भी नही थी,वो जुनूनी भरी मुस्कान के साथ ," मेरी मल्लिका! तुझे मेरा ही होना था... तू चाहे कुछ भी कर लेती...तो फिर इतना घबराहट क्यू...?" वो लड़की उसकी बात सुन कर गुस्से में आ जाति है और बेड से उठ कर उसके पास आने लगती है ,अपनी मेहबूबा को अपने पास आता देख उसके लड़के चेहरे पर जानलेवा मुस्कान आ जाति है ,तभी वो लड़की आ कर जोर दार तमाचा उसके मुंह पर मार देती है ,उसके थप्पड़ से लड़के का चेहरा दूसरी तरफ झुक जाता है ,वही वो लड़की चीखते हुए - आखिर क्या बिगाड़ा है मैने आपका ..? क्यू...क्यू...क्यू..? मेरे पीछे पड़े है..? जब से मिले है मेरा जीना हराम कर दिया है..ना अपनी मर्जी से रह पा रही हु..ना जी पा रही हु..? क्या मिला आपको मुझे यहां ला कर...? आखिर चाहते क्या है आप...? ये मेरा जिस्म...तो एक करिए एक बार में ही जितना आपको मेरे जिस्म का लुफ्त उठाना है...उठा लीजिए...बस मुझे बक्श दीजिए..." उसके ऐसा कहते ही वहा तेज और सर्राटे दार भयानक आवाज गूंजती है ,जो उस लड़के की थी...वो लड़का उस लड़की की बाजू पकड़ कर अपने नजदीक करता है और दहाड़ते हुए ," हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी ...मेरे पाकीजा मोहब्बत को उतना गंदा नाम देने की...एक बाद याद रखना मल्लिका...तुम मेरी हो...सिर्फ मेरी...ना तुम्हे कोई छू सकता है...ना तुम कभी मुझ से दूर जा पाओगी...तुम मेरे सल्तनत की मल्लिका हो...मेरी मेहबूबा हो...मेरी जिंदा हो...अगर तुझे मैं कुछ कहा नहीं रहा...इसका मतलब ये नही..की तुम कुछ भी बोलोगी..." वो लड़की उसका चेहरा देख थर थर कांप रही थी ,क्युकी उसका चेहरा गुस्से से लाल हो चुका था ,उसकी हरी आंखे इस वक्त इतनी डरावनी और खतरनाक लग रही थी ,मानो उनमें खून उतर आया हो.. वो लड़की डर के मारे रोने लगती है ,और अब उस कमरे में उस लड़की की सिसकी और लड़के की तेज सांसे मेहसूस हो रही थी। 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 सीन 3 लड़की अपने कांपते हुए आवाज में ," प्लीज आप ऐसा क्यू कर रहे है..? आप प्लीज गन को नीचे राखिए..." लड़का गन अपने गर्दन पर सहलाते हुए डरावने तरीके से ," मल्लिका ! फिर से कहा रहा हु...चुप चाप मेरे पास आ जाओ..वरना तुम्हारे लिए ये अच्छा नही होगा...इसकी कीमत तुम्हे चुकानी पड़ेगी..." लड़की गिड़गिड़ाते हुए ," आप क्यू नही समझ रहे है.. आपने देखा नही..कल क्या हुआ था आपके साथ...(वो लड़की कांपते हुए)आप..आप...आपको मेरे कारण चोट लगी और मैं क्या आपके काबिल हु...नही ऐसा नही है..उल्टा आपको तो एक दम मम्मी जी के कैसी लड़की से शादी करनी चाहिए थी...जो हर काम में पापा की मदद करती है...पर मैं ..में.." उसने अभी इतना ही कहा था ,तभी पूरे घर में गोली चलने की आवाज आती है ,जिसे सुन कर वो लड़की भीगे पलको से सामने देखती है ,तो वो दंग रह जाति है और जोर से चीखते हुए - अक्षशआआआआआआ...." और वो उसके पास दौड़ती है , वो अपनी मल्लिका को देख कातिल मुस्कान के साथ ," तुम इस सीईओ माफिया की इनोसेंट ब्राइड हो..." उसकी आवाज काफी वीक थी पर दम बेहिसाब था... वो लड़की फफक कर रो पड़ती है और उसे होश रहने के लिए कहने लगती है ," आप ऐसे नही कर सकते है..आपने मुझ से वादा किया है...आप मेरा साथ कभी नही छोड़ेंगे...प्लीज अपनी मल्लिका को माफ कर दो...प्लीज मुझे छोड़ कर मत जाओ..में आपसे बहुत प्यार करती हु..बेपनाह करती हु...अगर आपको कुछ हुआ तो मैं कर जाऊंगी..." अपनी मल्लिक के मुंह से उसका इजहार सुन कर उसके चेहरे पर जानलेवा मुस्कान आ जाति है ,पर गोली लगने के कारण उसकी आंखे धीरे धीरे बंद होने लगती है ,जिसे देख वो लड़की चीखते हुए ," कोई है..? कोई है क्या..? प्लीज हेल्प करो...प्लीज डॉक्टर बुलवाओ... अक्ष..अक्ष...प्लीज... आहहहहहहहहहहहहहहहह... हा... हा... हा... हा...हा" और वो काफी ज्यादा रोने लगती है 😭😭😭😭😭😭। 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 अक्ष ओबेरॉय ," मेरा जुनून और मेरी आशिकी हो तुम निधि..मेरी निधि...तुम..तुम्हारा नाम..तुम्हारा सपना और तुम्हारा संसार सब कुछ मेरा है...सब कुछ 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 मोहब्बत ऐसी होगी, दुनिया भी देखने आयेगी, आशिकी और जुनून के आगे मेरे, ये दुनिया भी सर झुकायेगी। - staren ✨⭐ 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 निधि रावत अपनी झुके पलको के साथ ," इश्क है आपसे बेहिसाब ..पर डरता है दिल हमारा जनाब..अगर टूटे हम अपने दिल दी..तो जी ना सकेंगे आपके बिना जनाब। 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 हेलो माय डियर रीडर्स एस वेल मेरे प्यारी दोस्तो! तो लीजिए आ गई..आपकी जुनूनी एंड क्यूट राइटर अपनी नई कहानी सीईओ माफिया की इनोसेंट ब्राइड सीजन 2 ले कर । सीजन 1 में आपने हमे बेपनाह प्यार दिया..यही नही आपके साथ और वेल विशेज एंड सपोर्ट के साथ वो कहानी सुखद अंत के साथ खत्म हुई। तो अब मुझे आशा होगी की इस सीजन में भी आपका भरपूर प्यार हमे मिलेगा। और अगर आपको मेरी कहानी से ले कर कोई सवाल , शिकायत या ऐसा कुछ भी रहेगा ,तो आप बिंदास अपनी दोस्त यानी की मुझ से पूछ सकते है इन कमेंट बॉक्स.. एस जैसे मैं कहती आई हु। तो जल्दी मुलाकात होती है हमारे नई कहानी के साथ..। जय श्री राम 🙏🙏।। जय महाकाल 🙏🙏।। 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 क्रमश ************************।
श्री गणेश श्री राधे श्री शिवाय नमस्तुभ्यं ॐ नमः शिवाय 🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷 इश्क के आगे, दुनिया मजबूर है, आशिकी की ये अलग ही दस्तूर है , ना ये देखे शैतान या इंसान, बस प्यार का बना देता है सुरूर, इश्क के दस्तक में सब मजबूर है, अपनी आशिकी छुपा ना पाए, और दिल पर चढ़ाते आशिकी का सुरूर है। - STAREN ✨ ⭐ ✨ 🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷 मुंबई, मुंबई शहर जिसे सपनो की मायनगरी कहा जाता है… मुंबई में रहने वाले के पास शायद सब कुछ हो मगर वक्त कभी नहीं रहा , लेकिन इसकी सुंदरता के भी क्या चर्चे…जिसे शब्द में बयान कर दिया जाए तो ये कहना असंभव इसी नगरी में बहुत सालो पहले एक कहानी शुरू हुई थी ,माफिया किंग और एक मासूम और साफ दिल लड़की की... और अब आगे शुरू होने जा रही है ,एक नई कहानी उनके अगली पीढ़ी की..., ओबेरॉय पैलेस , पूरा ओबेरॉय पैलेस अब पहले से ज्यादा बदल गया था...आस पास हद से ज्यादा हरियाली थी और आस पास की चहल पहल ही उस घर की खुशियों को बयां कर रहे थे अंदर, एक महिला जिसने सारी पहना था और बालो को चोटी में गूथ कर रखा था ,वो गुस्से में तमतमाते हुए वहा के एक कमरे में जाती है बेड पर एक नौजवान लड़की पेट के बल फेल कर लेटी थी ,उसका चेहरा उसके बालो से ढका हुआ था ,उसने इस वक्त tshirt और प्लाजो पहना था वो औरत पूरे कमरे में अपनी सरसरी नजर दौड़ती है ,पूरे कमरे में समान यहां वहा बिखरा हुआ था ,कही शर्ट ,तो कही शॉर्ट्स ,कही स्केट बोर्ड तो कही पिज्जा ,कोल्ड ड्रिंक और सोफे पर तो पिज्जा के साथ वेफर्स भी गिरे हुए थे ये देख वो औरत गुस्से में चिल्लाते हुए ," काहिरा...आआआआआ.." उस औरत की चीख सुन कर बेड पर सो रही काहिरा हड़बड़ाते हुए उठती है और धड़ाम से बेड पर से गिर पड़ी… काहिरा रोनी सूरत बना कर बोली ," हाय राम..! जंगली बिल्ली आ गई... अप्पा...अप्पा..मेरे प्यारे सुंदर हैंडसम कट्टपा …देखो आपकी जंगली बिल्ली मुझे नोचने आ गई.. रे बाबा…"" काहिरा की चीख इतनी तेज थी ,कि घर पूरा हिल पड़ा… ,कुछ देर में वहा एक आदमी ,और एक 21 साल की लड़की भाग कर आती है वही काहिरा की बात सुन कर वो औरत उसके कान को खींचते हुए दांत पीस कर बोली," बदमाश...शैतान लड़की..इतनी बड़ी हो गई है ,लेकिन जब देखो तब ये महारानी अपने बाप के तरह फेल कर सोती रहती है और उसके साथ कमरे की भी दुर्गति कर देती है" उसकी बात सुन कर काहिरा नौटंकी करते हुए बोलने लगी ," हाय! मेरी मां... छोड़ दो...मुझे अब छोड़ दो... हाय इतनी जालिम मां का क्या होगा... हे भगवान ..मेरी बड़ी मम्मी कहा है...मेरे बड़े पापा कहा है... अरे गांव वालो..जरा बचाओ..मुझे इस निर्दय मां से..अरे! कोई बचाओ नहीं तो आज मैं आपकी प्यारी काहिरा शहीद हो जाऊंगी…हाय मेरी अम्मा ओ मेरा अप्पा…"" काहिरा की नौटंकी देख वह खड़े हर शक्श को हसी आ जाती है…, वही जो आदमी वह आया था वो उसके पास आ कर उसे साइड हग करते हुए दुखी स्वर में बोला ," हाय मेरी बच्ची! मैं समझता हु तेरा दर्द...आखिर तेरी ये जालिम मां मेरी जालिम बीबी जो है... जवाब देखो तब मुझे अपने जंगली पंजों से मारती रहती है…(वो उस महिला को देख कर मुंह बनाते हुए ) क्या यार जंगली बिल्ली! एक दिन तो मेरी बेटी को आराम से सोने दिया करो...जब देखो तब तुम मेरी और मेरी बेटी के कानो के पीछे पड़ी रहती हो... जब कान से मन भर जाता है …तब बात से मारने आ जाती हो…अरे जालिम औरत…! शर्म तो कर अपने पति और बेटी की वाट लगाती रहती है…"" (तो मेरे प्यारे दोस्तो उफ्फ रीडर्स साहेब /साहिबा , ये दोनो कोई और नही ,बल्कि हमारे खुशी देवी और उनके बागड़ बिल्ले त्रिश महाराज है) त्रिश की बात सुन कर खुशी गुस्से में भड़कते हुए तेज आवाज में चीख कर ," ओह बगगड़ बिल्ले.. उसके ऐसे चिल्लाने पर बिचारा त्रिश और काहिरा दोनो ही डर के मारे दुबक कर एक दूसरे को गले लगा लेते है खुशी उन्हें उंगली दिखा कर बोली ,"हिम्मत भी मत करना...ये बोलने की.. में तुम्हारे पीछे पड़ी रहती हु..वैसे भी कल युग भाई वापस आ रहे है और अबकी बार साथ में अक्ष भी आ रहा है...उनके आने के बाद देखती है ,कैसे दोनो बाप बेटी की हिम्मत होती है लेट उठने की.. और जितनी नौटंकी है ना सब कुछ उनके सामने करना ना की मेरे सामने…आए बड़े… उसकी बात सुन कर काहिरा नाक सिकुड़ कर कहती है," क्या यार मम्मा..? सुबह सुबह लोग भगवान का नाम लेते है और आप शैतान का ले रही हो...अगर आपको नाम लेना है..तो मेरी पूज्य प्यारी दुलारी सुंदर क्यूट और जान से प्यारी उस डेविल 😈 की एंजेल यानि कि हमारी बड़ी मम्मा का नाम लो...जो उन दोनो शैतान को अपनी मुट्ठी में कस कर रखती है.." उसकी बात सुन कर त्रिश और वो लड़की दोनो हसने लगते है , लडकी आगे आ कर काहिरा को गले लगा कर ," जी मासी! आपको ऐसे मेरी छोटी बहन को अक्ष भाई और पापा की धमकी नही देना चाहिए...नहीं तो कही आपको मम्मी से ना सुनना पड़े…"" खुशी अपने कमर पर हाथ रख कर मुंह ऐंठ कर बोली ," आओ..अब बस तुम्हारे ही कमी है...और वो काशू की बच्ची...ये सब उसका किया धारा है ..उसने और यक्षिका तुमने दोनो ने मिल कर इस काहिरा को बिगड़ा है... इस काहिरा को ही क्या…? जितने तुम्हारे छोटे भाई बहन है सबको…" खुशी की बात सुन यक्षिका हस पड़ती है (तो दोस्तो ! ये है हमारे युगीश की बेटी यक्षिका...सूरत और सीरत से अपने मां पर गई है..पर स्वभाव में अपने पिता के तरह शांत और सोच समझ कर काम करने वाली.. यक्षिका ने आज व्हाइट कलर का सलवार कमीज पहना था ,हाथो में मैटेलिक बैंगल्स ,आंखो में गहरा काजल , होठों पर लिप बाम , सुंदर और गेहुआ रंग.. दिखने में इतनी सुंदर की कोई भी लड़का फिदा हो जाए) यक्षिका हस्ते हुए ," तो क्या हुआ मासी..हम लोग बस हरकतों में बिगड़े है ,अगर ज्यादा बिगड़े होते ,तो पक्का सिगरेट , दारू पार्टी करते रात में.." उसकी बात सुन कर खुशी आंखे छोटी कर के उसे घूरते हुए ," यक्षिकाआआ.." उसके ऐसे देखने पर यक्षिका हस्ते हुए वहा से भाग जाति है ,उसके साथ काहिरा भी हाथ फैला कर उबासी लेते हुए ," यार मम्मी! आपने तो द ग्रेट माफिया किंग को याद करवा कर नींद खराब कर दी..चलो में तैयार होने चली.." इतना कहा कर वो बाथरूम में चली जाति है अब कमरे में त्रिश और खुशी ही रहते है ,त्रिश खुशी के तरफ आता ,की खुशी उसे हाथ दिखा कर ," हिम्मत भी मत करना...ऑलरेडी मेरा दिमाग का भरता बना हुआ है..अगर आज कमरे के बाहर सोना है..तो आ जाओ.." उसकी इतनी भयानक चेतावनी सुन कर तो त्रिश वहा से नौ दो ग्यारह हो जाता है ये देख खुशी सर हिला कर बोली ," इस घर को सबसे ज्यादा तूने बिगड़ कर रखा है काशू..अब तू जल्दी आ और सबको संभाल..." 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 फ्रांस में , डार्क मैंशन , डार्क मैंशन फ्रांस के सबसे भयानक जंगली एरिया के आस पास है , यहां काफी जंगली पशु पक्षियों की चीखे सुनाई दे रही थी ,आस पास गार्ड्स खड़े थे , कुछ गार्ड्स के कपड़ों पर Y.K लिखा था तो कुछ के A.R.." अंदर, डार्क मैंशन अंदर से काफी डरावना और खतरनाक है ,आस पास से बहुत बुरी लाश और खून की बदबू आ रही थी , वहा बहुत से हथियार,रसायन और आदि सब मौजूद थे वही एक आदमी उल्टा बंधा हुआ था ,उसके शरीर पर कपड़े के नाम पर फटी हुई पैंट और शर्ट थी ,उसके शरीर पर तरह तरह के निशान थे ,मानो किसी ने उसे बड़ी बेरहमी से मारा हो तभी कमरे का दरवाजा खुलता है और वहा से चार आदमी चल कर अंदर आते है ,उन चारो आदमी का रुतबा और औरा इतना डरवाना था ,की सारे गार्ड्स उन्हे देख कर सर झुका कर बैठ जाते है… दो आदमी ,जिनमे से एक की उम्र 45 साल के आस पास थी ,और दूसरे आदमी 46 के आस पास , उन्होंने ब्लैक पैंट और शर्ट पहना था , एक ने कोट पहना था और दूसरे ने एक फूल लेंथ कोट ,उसके हाथो में कड़ा था ,पैरो में महंगे जूते इतने बुढ़ापे में भी उनके चेहरे पर गुरूर , कुटिलता और शार्प फीचर्स था जिसे देख कर कोई भी उस पर फिदा हो जाए थी ,वही ।। उनके पीछे दो लड़के खड़े थे एक लड़के ने ब्लैक शर्ट और पैंट पहना था ,हाथो में महंगी घड़ी और त्रिशूल का कड़ा ,उसके बाल उसके कपाल पर आ रहे थे अंगूठे में "A.R" की अंगूठी और तीखे नैन नक्श,उसकी ग्रीन आईज जो हर किसी को सम्मोहित करने की ताकत रखता है । उसके हाथो में कुछ अलग तरह का निशान था ,उसका औरा इतना डरवाना था ,की सब डर के मारे कांप रहे थे ,सामने लटक रहे इंसान को देख उसके चेहरे पर डरावनी सी मुस्कान आ जाति है और दुसरे लड़के ने सिर्फ ब्लू कलर का शर्ट और ब्लैक पैंट पहना था ,हाथो में घड़ी और दूसरे में सिल्वर कड़ा , एम्बर आईज,दिखने में इतना आकर्षित की कोई लड़की उसे देख फिदा हो जाए वो लड़का और आदमी दोनो ही शान से आगे आते है और वहा रखे किंग साइज सोफे पर बैठ जाते है 🛋️ और पास रखे सिगार को अपने मुंह में डाल कर लंबे लंबे कस लेने लगते है ये देख उनके पीछे खड़ा आदमी और लड़का गार्ड्स को कुछ इशारा करता है ,जिसे समझ कर दो गार्ड्स बर्फ से भरा ठंडा पानी ला कर उस आदमी पर डालता है,जिससे वो आदमी दर्द में छटपटाने लगता है और बड़ी मुश्किल से अपनी आंखे खोल कर सामने देखता है पर अपने सामने,बेदर्दी और बेरहमी के बादशाह, अंडर वर्ल्ड के माफिया किंग A.R और Y.K को देख कर वो थर थर कांपने लगा… देखते ही देखते वो अपनी पैंट गीली कर देता है (तो दोस्तो ! आप लोग समझ गए होंगे ये कौन है..? ये कोई और नही..हमारे माफिया किंग..बेदर्द माफिया डॉन युग ओबेरॉय और उसका बेटा अक्ष ओबेरॉय था। अक्ष एक दम अपने पिता का जेरॉक्स कॉपी ...बस उसकी आंखे कशिश पर गई थी। उसकी बेदर्दी के किस्से तो पूरे दुनिया फैले हुए...माफिया वर्ल्ड का बेताज बादशाह और बिजनेस वर्ल्ड का नंबर वन बिजनेस मैन..) ये देख युग और अक्ष के चहरे पर टेढ़ी मुस्कान आ जाति है ,वो आदमी छटपटाते हुए ," मुझे माफ कर दीजिए... आइंदा ऐसा कुछ नही होगा..." उसकी बात सुन कर युग अपने गर्दन को बेरहमी से रगड़ने लगता है वो सिगार की एक लंबी कस छोड़ कर ," चल तुझे यह से जाने का मौका दिया..लेकिन सिर्फ एक शर्त पर..ये बता आखिर किसके कहने पर तूने हमारे रास्ते में टांग लड़ाया..." वो आदमी अपना सर "ना" में हिलाते हुए ," नही...नही सरकार..माफ कर दीजिए...माफ कर दीजिए.." उसको यू गिड़गिड़ाता देख अक्ष का दिमाग ठनक जाता है और वो विसल बजाने लगता है जिसे देख एक पल के लिए उस आदमी को मेहसूस होता है ,कीउसके दिल की धड़कने रुक गई हो..क्युकी अक्ष की विसल इतनी भयानक आवाज कर रही थी ,की एकाएक वहा का मोहाल भयानक होने लगता है और अचानक से उसके सिटी की आवाज को चिड़ते हुए किसी की दहाड़ आती है ,जब वो आदमी सामने देखता है ,तो वो डर से चीखते हुए," मुझे माफ कर दीजिए किंग...मुझे माफ कर दीजिए..ये सब मैने बजाज के कहने पर किया.." उसके इतना कहते ही अक्ष अपने हाथो से कुछ इशारा करता है ,तो सामने एक भयानक सफेद रंग का शेर चल कर आता है और सीधा उस आदमी के ऊपर वार कर देता है ,जिससे उस आदमी की दर्दनाक चीख गूंज जाति है ,वही अक्ष सिगार की लंबी कस छोड़ कर ," गलत बात..जो फादर बॉस के बातो की नाफरमानी करेगा और मेरे मकसद के बीच आयेगा ,वो बेदर्दी से मरेगा.." उसकी बात सुन कर युग के चेहरे पर जानलेवा मुस्कान आ जाति है ,वही अक्ष अपने ढाड़ी को मसलते हुए सामने दर्द से तड़प रहे इंसान को देखने लगता है उसकी बेरहमी देख वहा के गार्ड्स भी कांपने लगते है। 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿 मुंबई , रावत हाउस, एक लड़की गार्डन में खड़ी हो कर पौधो को पानी दे रही थी ,उसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी ,तभी वहा एक लड़की भाग कर आती है और उसे गले लगा कर गोल घुमाते हुए बोली," निधु... निधू.. निधु... यार तेरे लिए बहुत खतरनाक सॉलिड और अच्छी न्यूज है" उसकी बात सुन कर वो लड़की यानी की हमारी कहानी की मैन लीड निधि और उसकी दोस्त रिदा निधि उसे रोकते हुए बोली," अरे यार रिदा...रुक तो सही .. बताएगी ,आखिर बात क्या है.." (निधि रावत...बेहद मासूम और साफ दिल लड़की..अपने सपने को अपना जहान मानती है..इन्होंने आज क्रॉप टॉप और जींस पैंट पहना था ,गले में स्कार्फ और उसके ऊपर जैकेट ,कानो में इयररिंग, मेकअप के नाम पर बस काजल और लिप बाम..दिखने में बाला की खूबसूरत.. रिदा शेट्टी निधि की दोस्त,एक दम बोल्ड और खतरनाक...जहा निधि लड़ाई झगडे से। दूर भागती है ,तो वही लड़ाई झगड़ा खुद इनके चरणों को स्पर्श करता है। रिदा ने आज टॉप उसके ऊपर जैकेट और नीचे कार्गो पैंट पहना था ,हाथो में घड़ी और मेकअप के नाम पर बस काजल और लिप बाम क्युकी हमारी रिदा मैडम भी कुछ कम खूबसूरत नही थी ,दोनो दोस्त मस्त मलंग थे ) उसका सवाल सुन कर रिदा रुकती है और गहरी सांस ले कर ," अरे यार! आज का तूने रिजल्ट देखा...(उसके सवाल पर निधि अपना सर "ना" में हिलती है ,तो रिदा चीखते हुए ) अबे पागल..कॉलेज का रिजल्ट आया है..तूने फिर से टॉप किया है पूरे कॉलेज में..जिसके लिए कॉलेज प्रोफेसर ने मिल कर तुझे आने वाले "फैशन इंस्टा" में भेजना का फैसला लिया है उसकी बात सुन एक पल के लिए निधि तो बुत बन कर खड़ी रहती है फिर अगले ही पल वो जोर से चीखते हुए नीचे भाग कर चली जाति है। 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠 नीचे , निधि की मां ज्योति जी और अक्षय जी हाथो में मिठाई लिए खड़े थे ,उन्हे देख निधि और रिदा खुशी से गले लगते हुए ," मम्मी/आंटी आपको खबर मिली.." ज्योति जी मुस्करा कर बोली ," हा भाई हा..इसलिए तो तुम दोनो की फेवरेट बालू शाही और चमचम मंगवा कर रखा है.." निधि खुशी से अक्षय जी के गले लग कर चहकते हुए बोली ," पापा.." अक्षय जी उसे मिठाई खिलाते हुए ," कंग्रुटलेशन प्रिंसेस.." निधि मुस्करा देती है ,और दोनो बच्चो के तरह उछाल कूद करने लगती है। और ज्योति जी अक्षय जी मिल कर बस अपनी बच्चियों को मुस्कराते हुए देखने लगती है 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠 तो दोस्तो आपको हमारे हीरो और हीरोइन के पहले दर्शन कैसे लगे..कमेंट में बतियाए.." और तब क्या होगा जब बचपने और मासूमियत से भरी निधि मिलेगी हमारे बेदर्द माफिया किंग अक्ष से..कैसे होगी इनकी मोहब्बत 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷 जानने के लिए पढ़ते रहिए "सीईओ माफिया की इनोसेंट ब्राइड 🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠 क्रमश.............................................
अक्ष का इंडिया जाने का फैसला ,,।।
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷
🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷
ज्योति जी मुस्करा कर ," हा भाई हा..इसलिए तो तुम दोनो की फेवरेट बालू शाही और चमचम मंगवा कर रखा है.."
निधि खुशी से अक्षय जी के गले लग कर ," पापा.." अक्षय जी उसे मिठाई खिलाते हुए ," कंग्रुटलेशन प्रिंसेस.."
निधि मुस्करा देती है ,और दोनो बच्चो के तरह उछाल कूद करने लगती है। और ज्योति जी अक्षय जी मिल कर बस अपनी बच्चियों को मुस्कराते हुए देखने लगती है
🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠🧿🪷💠
निधि और रिदा काफी देर तक उछल कूद करते है ,फिर सोफे पर पर धड़ाम से बैठ कर ," यार ! मैं तो थक गई..."
निधि गहरी सांस लेते हुए ," हा यार! थक तो मैं भी गई..पर सच में ये खबर न बच्चो को भी मिलना चाहिए..देखना वो लोग तो हमसे भी ज्यादा खुश होंगे.."
रिदा हस्ते हुए ," हा! और खास कर तेरे दीवाने यानी की हमारे कृष महाराज को पता चलेगा ,तो पक्का खुशी के मारे तुझे झप्पी शप्पी और पप्पी दे डालेगा..."
उसकी बात सुन कर निधि शर्मा जाति है और अपना चेहरा अपने हाथो में छुपा कर कहती है ,"चल हट बदमाश..."
उसको ऐसे देख रिदा खिलखिला कर हसने लगते है ,वही ज्योति जी किचन से आते हुए," अरे बच्चो! चलो नाश्ता कर लो.."
रिदा चहकते हुए ," अरे वाह आंटी..आपके हाथ नाश्ता लगता है एक दम स्वादिष्ट पास्ता...जिसे हम खाते है... इन द रास्ता.."
उसकी बात सुन पूरा परिवार हसने लगता है , वही निधि उसके सर पर चपट लगाते हुए ," यार... क्यू सुबह सुबह अपने ऐसे अजीबो गरीब शायरी से सबको परेशान कर रही है"
रिदा मुंह बना कर ," हुऊऊऊ...यार तू ना मुझे बिलकुल अपरसिएट नही करती... जा मैं तेरे नाल बात नहीं करूंगी.."
उसकी नौटंकी देख निधि अपना माथा पीट लेती है और फिर उसे पीछे से गले लगा कर कहती है ," यार! तेरे बिना इस निधि का क्या होगा... तू तो जानती है...तू मेरा पावर बॉक्स है..."
निधि की बात सुन रिदा मुस्कराते हुए ," हाय मेरी जान! तेरी बातो से मुझे शर्म आ गई...सच कहती हु...अगर मैं लड़की ना हो कर लड़का होती ना...तो पक्का अब तक तेरी मेरी शादी हो चुकी होती...और दो- तीन बच्चे..."
रिदा की बातो पर अक्षय जी ,ज्योति जी और निधि तीनो हस देती है और फिर सब बैठ कर साथ में नाश्ता करते है ।
ज्योति जी नाश्ता करने के बाद तीन बड़े टिफिन बॉक्स निधि और रिदा को देते हुए ," ये लो बच्चो! तुम्हारा टिफिन...इतना खाना ठीक है ना..की और पैक कर दू..."
रिदा खाने के डब्बे को देखते ही उसकी लार टपकने लगती है ,और वो एक्साइटमेंट के साथ कहती है," अरे आंटी इतना खाना सबके लिए बराबर हो गा...और आपके हाथो के गोभी के पराठे ,दही ,अचार ,चोले की सब्जी और गुलाब जामुन से कौन खुश नही होगा.."
उसके बचपने को देख सब हसने लगते है और निधि और रिदा अक्षय जी और ज्योति जी को बाय कहा कर वहा से निकल जाति है।
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷
फ्रांस में,
ओबेरॉय मैंशन,
एक हसीन नौजवान लड़का घर के छत पर खड़ा सिगरेट की लंबी कस लेते हुए जुनून से चांद को देख रहा था ,तभी वहा हमारे माफिया बॉस आ जाते है
उन्हे देख कर कोई भी नही कहेगा ,की वो दो नौजवान बच्चो के बाप है ,उसकी पर्सनैलिटी ,रूतबा ,जुनून और अपनी मेहबूबा के लिए उसका सनक आसमा को छू रहा था
युग जुनून भरी निगाहों से अपने बेटे को देखते हुए उसके पास आता है और उसके कंधे पर हाथ रख कर अपनी भारी आवाज में ," क्या सोचे रहे हो तुम..?"
अक्ष जुनूनियत से चांद को निहारते हुए ," कुछ नही...बस देख रहा था..ये चांद दाग होने के बावजूद कितना हसीन लगता है... जिसे सारी दुनिया मोहब्बत की निशानी कहती है..."
उसकी बात सुन कर युग के चेहरे पर आकर्षक मुस्कान आ जाति है ,और वो अपने सीने पर हाथ मसलते हुए ," ये चांद सच में हर आशिक को उसकी मेहबूबा का एहसास करवाती है...उसके स्पर्श को एहसास करवाती है.."
अक्ष अपनी नजरे अपने पिता कर कर के," पर क्या सच में मोहब्बत जैसी कोई चीज होती है फादर बॉस.."
युग जुनूनियत से अपनी मल्लिका को याद करते हुए ," तुम्हे पता है...जब मैं तुम्हारी मां से नही मिला था..तब मेरे भी खयालात कुछ ऐसे ही थे...मुझे मेरे मकसद के सिवा किसी का सुध नहीं था..फिर एक दिन वो घड़ी आई..जब मेरे गाड़ी के सामने तुम्हारी मां आ कर खड़ी हो गई और उसे देख कर मेरे इस वीरान पड़े दिल में जैसे किसी ने उजाला कर दिया हो.. उसे देख कर उसे पाने का ,अपना बनने का, उसे पूजने का ,सबका मुझे तो जुनून चढ़ गया..और ये ऐसा जुनून था..जिसे ना मैने उतरने दिया ना मेरा मन कहा...मोहब्बत बहुत कंभखत चीज है, माफिया किंग युग ओबेरॉय जो दुनिया में किसी से नही डरता ,वो तुम्हारी मां की खामोशी ,नाराजगी और उसे दर्द में देखने के खयालात से तड़प उठता है..."
अक्ष अपने पिता को देखते हुए पूछता है ," तो आपको क्या लगता है ,कोई मेरा जुनून भी बनेगा.."
बेटा...! मोहब्बा कब किसे अपने काबू में कर ले,इसका पता किसी को नही चलता... चाहे वो एक फकीर हो या खुद माफिया किंग...पर मेरी एक बात याद रखना। जिसे देख तुम्हे ऐसा एहसास हो ,की उसे अब तुम्हारा बनना है...तो उसे हर कीमत पर अपना बनाना , चाहे कुछ भी हो जाए तुम्हारा बाप तुम्हे साथ खड़ा है.. पर याद रखना...कभी भी उसके इज्जत पर सवाल उठाने मत देना... ," युग गंभीर भाव से कहता है
अक्ष जुनून सी चांद को देखते हुए ," आप चिंता मत करिए फादर बॉस...में अपने जुनून को ना कभी खुद से दूर जाने दूंगा ना उसके सम्मान पर कोई आंच आने दूंगा.." इतना कह कर वो सिगरेट अपने पैरो तले दबा देता है , अपने बेटे की बात सुन कर युग के चेहरे पर आकर्षक मुस्कान तैर जाती है
और वो अपने मन में ,"
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿
शुरू होने जा रहा है,
इश्क का अफसाना,
को कभी ना खतम,
वो पैमाना,
किरदार इश्क के,
नए पुराने,
जो पूर्ण करेगा,
इश्क के अफसाने ।
- Staren ✨ ⭐
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿
युग तिरछी मुस्कान के साथ," तो अब मैं चलता हु, उम्मीद है अब सीधा मुंबई में मिलोगे..*
अक्ष उसे देख ," क्या मां ने आपको बुलवाया है... जो आप इतनी जल्दी जा रहे है..."
हम्मम.. कल मेरी मल्लिका वापस इंडिया पहुंच रही है ,तो जहा कशिश वही उसका युग," अपनी बात कहा कर युग बिना उस पर ध्यान दिए डरावनी विस्टल बजाते हुए वहा से चला जाता है
वही अक्ष बाद रखे वाइन की ग्लास लेकर उसे एक सिप में पी कर कहता है ," मेरा चांद ! कब वो वक्त आएगा,जान तू और मैं आमने सामने होंगे.." ये कहते हुए उसके चेहरे पर दुनिया भर का नशा था और आंखो में जुनून ,जो शिद्दत से अपनी चांद का इंतजार कर रहा था
कुछ समय वो ऐसे ही खड़ा रहता है ,तभी वहा एक और आकर्षक आदमी अक्ष के उस खूंखार और जंगल शेर के साथ आता है ,अक्ष अपने सीने को मसलते हुए ," तो क्या खबर है उनकी.."
उसकी बाद बात वो आदमी टेढ़ी मुस्कान के साथ कहता है ," वही खबर है.. जो लंबे समय से चलता आ रहा है माफिया किंग..या काहू लाइन 🦁 किंग..."
अक्ष टेढ़ी नजरो से उसे देखते हुए ,* विवान रायचंद कभी सुधर जाए ,ऐसा हो सकता है.."
( तो माय डियर दोस्त और हम है तमारी ghost 👻 writer.. ये है अपने आरुषि और माहिर के बेटे विवान रायचंद ,अपने पिता जितना फुर्तीला और चालक । पर कुछ गुण हमारी आरुषि देवी के भी आए है...मतलब एटीट्यूड कूट कूट कर भरा है..युग की खूब इज्जत करता है ,अपने पिता के बाद उसे ही अपना आइडल मानता है... साथ ही अंडरवर्ल्ड में शार्क किंग 🦈 के नाम से जाना जाता है ,इसकी बेरहमी के किस्से दुनिया में अक्ष ,युग और बाकी माफिया बॉयज जितना ही फेमस है
दिखने में इतना आकर्षक की लड़किया खुदको इन कर न्योचावर करने को आतुर रहती है ,आंखे माहिर जैसे डार्क ब्राउन ,बाल जो उसके माथे तक आते है ,आरुषि जैसा गोरा रंग और इश्क जुनून में माफिया का ढंग 👿👿
तो इंट्रोडक्शन खतम हुआ ,अब लेट्स बैक टू our story , बाकी अपने विवान बाबू के बारे में आप कहानी से ही पढ़ लो, माय डियर रीडर्स 😉😉)
विवान उस शेर को छोड़ कर आराम से वाइन ले कर पीते हुए ," क्युकी खुद माफिया किंग भी आज तक नही सुधरा है ,वैसे बुआ अपने गोलू को बहुत याद कर रही थी , जपनाह...तो कब जाने की तैयारी करे...आखिर कब माफिया किंग A. R 👑 अपनी खुंखर रूप भारत में ले कर जा रहा है.."
अक्ष शिद्दत से चांद को निहारते हुए ," कल..तैयारी करो...कल के कल हम इंडिया में होंगे..."
विवान कुछ नही कहता और बस "हम्मम " में जवाब दे कर शांति से वाइन पीने लगता है और पास में रखे टीवी पर आज की ताजा खबर देखने लगता है।
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷
जुनून और इश्क का,
शुरू हुआ जंग,
नए खिलाड़ी,
और पुराना ढंग,
शैतान की नजर उसके चांद पर जायेगी,
और मोहब्बत की नई दास्तान लिखी जाएगी..!
- Staren ✨⭐
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷
- तो दोस्तो A.R जल्दी आने वाला है इंडिया..?
- क्या होगा जब अक्ष की जुनूनी निगाहे निधि पर पड़ेगी..? और इश्क की कैसे कहानी लिखेगी..?
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷
जानने के लिए पढ़ते रहिए" सीईओ माफिया की इनोसेंट ब्राइड "
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷
क्रमश.......................................
बेदर्द माफिया ,, ।। 😈
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
अक्ष शिद्दत से चांद को निहारते हुए ," कल..तैयारी करो...कल के कल हम इंडिया में होंगे..."
विवान कुछ नही कहता और बस "हम्मम " में जवाब दे कर शांति से वाइन पीने लगता है और पास में रखे टीवी पर आज की ताजा खबर देखने लगता है।
🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷🧿🪷
लंडन ,
एक औरत इस वक्त अपने घर के हॉल में बैठ कर कॉफी पी रही थी, और उसकी आंखे सामने चल रहे टीवी पर टिकी थी ,जिस पर आज की ताजा खबर पर आ रही थी
टीवी पर रिपोर्टर्स आज को ताजा खबर दे रहे थे ," आज की ताजा खबर...फ्रांस के ऑरलियंस फॉरेस्ट के पास कम से कम पचास लाशे बरामद हुई ,उनके लाश इस कदर मिली है ,जिसको शब्दो मे कहना इंपॉसिबल है...इतनी खौफनाक मौत किसी को नही दिया होगा..जी हां! माफिया किंग A.R...., जिन लाशों को जंगल से बरामद किया गया है...उन सबका रिलेशन क्राइम वर्ल्ड से थे और इनके खिलाफ कई ऐसे केस दर्ज थे,जिन्हे इनके ताकत के कारण दबा दिया गया था। पर आज इनके लाशों को जंगल में बुरी अवस्था में पाया गया है ,उनके शरीर पर तरह तरह के घाव थे और ऐसा लग रहा था ,मानो किसी जंगली जानवर ने उन्हे खा कर छोड़ दिया है ,उनके शरीर के काफी हिस्से गायब थे ,यही नही उनके शरीर से दिल भी ला पता है...और सबके शरीर पर माफिया किंग A.R के शैतानी तलवार से उनका नाम लिखा गया है...और कुछ पर माफिया किंग "Y.K" लिखा था...दोनो माफिया ने बड़ी बेदर्दी और खौफनाक तरीके से सभी को मारा है.. और ये बात सारी दुनिया जानती है ,की माफिया किंग कितना बेदर्द और बेहरेहम है ...और साथ ही आज तक A.R की शकल किसी ने नहीं देखी है...बस उसकी एक झलक हमे हमारे सूत्रों से मिला था..."
ऐसे ही रिपोर्टर्स अपने खबर सुना रहे थे ,वो लड़की ठंडी निघहो से सब देखते हुए ," आखिर कर आपने मेरे गोलू को अपने जैसा बना लिया मिस्टर.हैंडसम... , में कभी भी अपने बच्चे को इस माफिया वर्ल्ड में नही देखना चाहती थी ,पर ये भी जानती हु..वो जो कर रहा है..वो सही है...पर एक मां के दिल को कैसे समझाऊं ...मां हु उसकी...अपने मासूम बच्चे को यू खूंखार और बेदर्द आदमी बनता देख कैसे खुश राहु मैं..."
उसके इतना कहते ही उसके पास रखा खोने बजने लगता है ,वो औरत वो फोन उठा कर कान से लगती है,"
🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠
ओन फोन,,
वो औरत शांत स्वर में ," तो आपको हमारे लिए अब जा कर वक्त मिल गया मिस्टर. हैंडसम..."
उसकी बात सुन दूसरी तरफ से तरफ से युग हसीन मुस्कान के साथ ," मेहबूबा...तुम्हारे लिए...ये माफिया किंग हमेशा खाली बैठा है ,बस तुम एक बार अपनी तरफ से कदम तो बढ़ाओ..."
युग की बातो कर कशिश के चेहरे पर शर्मीली मुस्कान तेर जाती है और वो हस्ते हुए ," मिस्टर. हैंडसम ...अब तो सुधार जाइए ,आप दो बच्चो के बाप है..."
युग जुनूनियत भरी आवाज में ," बच्ची! तो मैं कहा कह रहा हु...की में उनका बाप नही हु...कर उसका मतलब ये नही...उनके आने पर तुम मुझ से दूर चली जाओ...मत भूलो तुम सिर्फ मेरी हो...आज हो ,कल थी और हमारे आने वाले कल में रहोगी..."
कशिश मुस्करा कर अपनी मीठी सी आवाज में ," तो मैंने कहा माना किया है...आपकी कशिश सिर्फ आपकी है माफिया डॉन...ना केवल इस जन्म में बल्कि आने वाले हर जन्म में ...में आपकी बनूंगी..."
युग अपनी ढाड़ी मसलते हुए ," अपने बेटे की खबर देख कर बेचैन हो रही हो मल्लिका..."
कैसे ना हु... मां हु उसकी...जब आपको खतरे में देखती हु ,तब जो हाल एक पत्नी की रूप में सहती हु,वही तकलीफ मैं एक मां के रूप में भी सहती हु ," वो भावुक होते हुए कहती है
युग अपनी आंखे बंद कर लेता है और गहरी सांस छोड़ते हुए ," मेरी जान! तुमसे मैने कितनी बार कहा है...तुम्हारे आंखो में आंसू देखना मुझे गवार नही है...तुम मेरी मल्लिका हो...मेरा जुनून...जितना तुम सोचती नही हु..उतना मैं तुमसे प्यार करता हु... और रही बात अक्ष की...तो तुम खुद डेविल प्रिंसेस हो...तब तुम्हे तो पता होना चाहिए ,वो हमारे ही कदमों पर चलेगा और मुझे मेरे बेटे पर फक्र है.."
कशिश बेरुखी से ," तो क्या करू..? हा ..आप बोलिए..? क्या करू..अगर वो माफिया किंग बन चुका है..!आप भी जानते है मिस्टर.हैंडसम ...मेरा डेविल प्रिंसेस में रहना और आपका माफिया किंग बनना ,हम दोनो का अतीत कितना भयानक है..तब आप कैसे ये कहा सकते है... अगर उस दिन मुझे कुछ हो जाता तो.."
उसकी बातो को बीच में काटते हुए युग सर्द आवाज में कहता है ," वो दिन कभी नही आयेगा...क्युकी जब तक मैं जिंदा हु..तुम्हारे हाथो की लकीर मेरे हाथो से जुड़ी है..तुम चाह कर भी मुझ से छुड़ा नही सकती..."
उसकी बात सुन कशिश नम आवाज में ," और मेरा बेटा..! उसका क्या मिस्टर. हैंडसम.."
वो तुम्हारा ही है मल्लिका...उसने अपना रूप जरूर बदला है...पर वो उन सब से पहले तुम्हार बेटा है..और मुझे मेरे बेटे पर गर्व है...वो मेरे मकसद को जरूर पूरा करेगा.."
युग की बात सुन कशिश से रहा नही जाता ,और वो अपना फोन रख देती है।
फोन कट
🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠
कशिश फोन रख देती है ,युग से अक्ष के "A.R" होने की बात कर के उसका मूड ऑफ हो गया था और वो टीवी बंद कर के सोने चली जाति है।
🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠
फ्रांस में,
ओबेरॉय मैंशन,
विवान और अक्ष शान से बैठ कर वाइन पी रहे थे ,तभी गार्ड्स वहा आते है और सर झुका कर ," सिर! माफिया किंग 👑 यहां से इंडिया के लिए रवाना हो चुके है..."
अक्ष अपनी वाइन की ग्लास घूमते हुए ,बस "हम्ममम " में जवाब देता है ,तभी विवान सर्द आवाज में ," क्या उन लोगो को बेसमेंट में ले आए हो तुम...?"
उसका सवाल सुन गार्ड्स सर झुका कर ," जी बॉस ! अपने जैसा कहा था ..वैसे ही हमने उन्हे कुर्सी से बांध दिया है..."
उसकी बात सुन अक्ष के चेहरे पर डरावनी मुस्कान आ जाति है और वो अपने गर्दन को मसलते हुए ," बादशाह! Let's go... तुम्हारा शिकार आ चुका है..."
अक्ष की बात सुन बादशाह जोर से दहाड़ता है ,उसकी दहाड़ सुन वहा खड़े गार्ड्स बुरी तरीके से कांपने लगते है
अक्ष खाद होता है और वाइन वही रख कर वहा से चला जाता है ,उसे जाता देख विवान अपना सर "ना" में हिलाते हुए कहता है ," आज फिर माफिया किंग "A. R" 👑 के दर्शन होने वाला है 😈.."
अपनी बात कहते हुए उसके होठों पर टेढ़ी मुस्कान तैर जाती है और वो एक ही बार में अपना वाइन खतम कर देता है और शान से खड़ा हो कर उसके पीछे चला जाता है।
🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠
बेसमेंट में ,
एक आदमी कुर्सियों से बंधा था ,उसके सीने के एक दम सामने बो और एरो जैसा बंधा हुआ था ,और चेयर के एक पैर पर कुछ बंधा हुआ था ,वो आदमी दर्द से कराह रहा था
तभी उस कमरे के एक शक्श की दस्तक होती है,जिसके चेहरे पर शुन्य भाव थे पर आंखो में गजब का जुनून , उस लड़के के पीछे एक और लड़का आ रहा था ,जिसने इस वक्त अपने हाथो में बादशाह की कमान संभाली हुई थी
उन्हे देख वो आदमी थर थर कांपने लगता है ,और चिल्लाते हुए ," माफिया किंग A.R 👑.. प्लीज मुझे छोड़ दीजिए..मुझे माफ कर दीजिए... आइंदा ऐसा कुछ नही करूंगा मैं..आप जो चाहेंगे वो करूंगी प्लीज अब छोड़ दीजिए मुझे.."
अक्ष शान से आ कर अपने किंग साइज चेयर 💺 👑 पर बैठा जाता है और डरावनी आंखो से उस आदमी को देखते हुए ," बाबिल...इटालियन माफिया ..क्यू सही कहा नई मैने विवान..."
विवान बादशाह को छोड़ कर शान से अपनी जगह बैठता है और पैर पर पैर चढ़ा कर टेढ़ी मुस्कान के साथ ," जी किंग...मिस्टर. बाबिल..इटालियन कोरियन माफिया...जो कोरिया से फ्रांस आए थे , इनकी तारीफ में क्या कहना...गलत दवाइयों से ले कर लड़कियों की तस्करी तक सब एक लाइन में A- वन कमा करते है... और साथ ही हमने जो नियम माफिया किंग के कहे मुताबिक सबको बताया था , उस प्रोटोकॉल को तो दूर दूर तक ना फॉलो करने की कसम खा रखी है इन्होंने..." अपनी बात खतम कर के विवान अपने पास रखे सिगार से एक लंबी कस छोड़ता है
अक्ष बादशाह के सर को सहलाते हुए ," ह्मम्मम्म...तो मिस्टर. बाबिल..काम तो आपके कबीले तारीफ है...पर क्या करे ..आपके ये काले धंधे और टेढ़े काम मुझे और मेरे साथी बादशाह को रास नहीं आया.."
मिस्टर. बाबिल गिड़गिड़ाते हुए ," माफ कर दीजिए...प्लीज छोड़ दीजिए आइंदा सारे ऐसा कुछ नही करूंगा ,बस मुझे छोड़ दो..प्लीज आप जो कहेंगे वो मैं मानूंगा.."
अक्ष विवान को कुछ इशारा करता है ,जिसे समझ कर वो जल्दी से वहा से जाता है और एक फाइल ले कर आता है और मिस्टर. बाबिल के सामने रखते हुए ," तो मिस्टर. बाबिल...आप इन कागज़ाडो पर साइन करिए.."
मिस्टर. बाबिल घबराते हुए ," जी..जी ...ये क्या है..?"
विवान सर्द आंखो से उसे देखते हुए ," ये आपके जायजाद के कागजाद है..इसके मुताबिक आप अपनी सारी संपत्ति माफिया किंग A.R के नाम कर रहे हो...वो भी अपने मर्जी से..."
उसकी बात सुन कर मिस्टर. बाबिल के चेहरे का रंग उड़ जाता है ,पर कहते है ना जब दिया बुझने वाला होता है ,तो उजाले को पाने के लिए फड़फड़ाता,वैसे ही A.R के नर्क से बचने के लिए मिस्टर. बाबिल अपने कांपते हुए हाथो से साइन कर देते है
जिसे देख अक्ष की मुस्कान और गहरी हो जाति है और वो विवान को वहा से जाने का इशारा करता है ,जिसे देख विवान सारे प्रॉपर्टी पेपर ले कर चला जाता है ,
अक्ष मिस्टर. बाबिल को देखते हुए ," तुझे पता है बाबिल ... जब मैं रशिया में था ना,तब मुझे इस चीज के बारे में पता चला , इसे पश्चताप की कुर्सी कहते है ,ये जो एरो है ,अब दस सेकंड के अंदर चालू होगा और सीधा तुम्हारे सीने से होते हुए तुम्हारे दिल को फाड़ कर तुम्हारे फेफड़ों से बाहर निकलेगा और सबसे बड़ी बात बताऊं.. तुम चाह कर भी कुछ नही कर पाओगे.."
उसकी बात सुन मिस्टर. बाबिल बुरी तरीके से कांपने लगते है ,वो कुछ कहता,तभी उसी वक्त वो मशीन चालू हो जाता है, और धीरे धीरे मिस्टर. बाबिल के सीने में जाने लगती है
अक्ष बादशाह को देख ," जाओ अपने शिकार को एंजॉय करो.." उसकी बात सुन बादशाह बहुत खुश हो जाता है और तेज दहाड़ के साथ मिस्टर. बाबिल पर हमला कर देता है
मिस्टर. बाबिल की दर्दनाक और भयानक आवाज पूरे बेसमेंट में गूंज रही थी ,विवान भी वहा खड़ा हो कर मिस्टर. बाबिल की दुर्दशा होता देख रहा था और अपने भाई जैसे दोस्त उफ्फ माफिया किंग A.R 😈👑 की बेदर्दी और बेहरेहमी देख रहा था
जो शान से सिगार का कस लेते हुए अपने सामने आदमी को तड़पता हुआ देख रहा था।
🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠
इंडिया में,
मुंबई में,
रिदा और निधि की स्कूटी शक्ति हाउस के बाहर आ कर रुकती है ,शक्ति हाउस बेसहारा बच्चे ,औरते और बूढ़े आदमी - औरतों के लिए संस्था बनाया गया था
रिदा और निधि भी उनकी मदद के लिए यहां पैसे देती और हर महीने यहां आ कर सबके साथ काफी टाइम स्पेंड करते है
रिदा और निधि दोनो ही अपने हाथो में चॉकलेट ,मिठाई ,खखरा ,टिफिन और बच्चो के खिलौने का बैग ले कर आ रही थी
उन्हे देख पूरे आश्रम के लोग उनके आस पास आ कर इखाठा हो जाते है ,सब बच्चे साथ में , " ये...ये दीदी...आप आ गई.."
रिदा स्टाइल से ," येस मेरे बच्चा पार्टी..हम तुमको गिटार बजने सिखाती ..."
उसकी बात सुन कर सारे बच्चे खिलखिला कर हसने लगते है ,वही निधि मीठी सी आवाज में ," ये देखो..बच्चो में तुम्हारे लिए क्या लाई हु.."
उसकी बात सुन बच्चे एक्साइटमेंट के साथ कहते है ," क्या लाए हो आप हमारे लिए..."
निधि सबको गिफ्ट्स दिखाते हुए ," में तुम सबके लिए चॉकलेट ,मिठाई ,खखरा और मेरे मम्मी के हाथो का यम्मी यम्मी खाना लाई हु..."
उसकी बाते सुन कर सब कोई एक्साइटमेंट में कूदने लगते है ,बड़े लोग भी हस रहे थे ,तभी वहा शक्ति होम्स की केयरटेकर आती है ,जो एक बुजुर्ग महिला थी
वो निधि और रिदा के सर पर हाथ फेरते हुए ," तुम्हारे माता पिता काफी सौभाग्य शाली है..जो उन्हे तुम जैसी बेटियां मिली है... भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे.."
निधि और रिदा उनके आशीर्वाद लेते है और उसके बाद रिदा उन्हे पीछे से गले लगा कर ," क्या यार दादी अम्मा...आपको पता है...ना हम तो हमेशा खुश रहते है ,अगर आपको कुछ भगवान से मंगाना है..तो ये मांगिए की आपकी ये जो निधि है ना..इसे कोई माफिया शाफिया मिल जाए ,जो मेरी मासूम सी डार्लिंग का ध्यान रखे..."
उसकी बात सुन कर दादी अम्मा (जिनका नाम रजनी था)वो हस्ते हुए ,"अरे बेटा! क्यू हमारी मासूम गुड़िया को माफिया से जोड रही हो..."
निधि रजनी जी को साइड से गले लगा कर मासूम चेहरा बनाते हुए ," जी अम्मा! देखिए ना अम्मा.. जब देखो तब ये मुझे माफिया से जोड़ती रहती है जबकि ये खुद उन्ही जैसों के लिए बनी है...
रिदा नाक सिकुड़ कर ," ओए ज्यादा मत बोल..अगर मेरी शादी उन जैसों से हुई ,तो पक्का तेरी शादी सारे माफिया के बाप से होगी और तू मेरी या तो देवरानी या तो जेठानी कुछ तो बनेगी.. "
उसकी बात पर रजनी जी और निधि दोनो हसने लगते है ,तभी पीछे से आवाज आती है," नही ऐसा कभी नही होगा...मेरी निधि डार्लिंग की शादी सिर्फ मुझ से होगी..."
उस आवाज को सुन निधि और रिदा की आंखे हैरानी से बड़ी हो जाति है और पीछे मुड़ कर उस शक्श को देखती है।
🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠
- तो कौन है जिसे देख निधि और रिदा चौक गए..?
- और कैसी होगी हमारे माफिया डॉन और मासूम निधि की मुलाकात..?
🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠🧿💠
जानने के लिए पढ़ते रहिए सीईओ माफिया की इनोसेंट ब्राइड सीजन 2
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
क्रमश....…...…...…...…...…...…...…...…