कहते हैं किस्मत को मिलाना हो तो वो कैसे भी मिला सकती है पर रिश्ते निभाने कैसे है यह इंसान को तय करना होता है और यह कहानी भी ऐसी है जहाँ निधि और आरव की आंखे मिलने से ही दोनों अजीब बंधन में बंध जाते हैं और दोनों एक दूसरे के दर्द को महसूस करने लग जातै ह... कहते हैं किस्मत को मिलाना हो तो वो कैसे भी मिला सकती है पर रिश्ते निभाने कैसे है यह इंसान को तय करना होता है और यह कहानी भी ऐसी है जहाँ निधि और आरव की आंखे मिलने से ही दोनों अजीब बंधन में बंध जाते हैं और दोनों एक दूसरे के दर्द को महसूस करने लग जातै है पर दोनों की लाइफ नहीं रहने वाली आसान बहुत सी चुनौतियों है जो उनका इंतजार कर रही है जानने है कैसे बनती है इनकी कहानी,
Page 1 of 1
एक लड़की जिसकी आंखों में बदले कि आग साफ झलक रही है पर इस वक्त उस लड़की की आंखों में हल्की नमी छाई हुई है । मुंबई रेलवे स्टेशन पर अपना पहला कदम रखती है । उसकी गोद में एक पांच साल का बच्चा है उस लड़की ने वाइट कुर्ति ब्लू जिंस कैरी किया हुआ है, माथे पर बलैक बिंदी, पिंक होठ ,काली बड़ी बड़ी आंखे ,कमर तक लहराते उसके खुले बाल इस सिंपल से लुक में भी वह गजब का कहर ढा रही थी । वो अपनी एक सरसरी नज़र से चारों और देखती है फिर आगे बढ़ जाती है। ये है हमारी कहानी कि किरदार निधि जो हमेशा हंसते खेलते रहती थी चेहरे पर इतनी मासुमियत की उसको देखते ही सभी उससे प्यार करने से खुद को रोक ना पाये। पर आज अपने जान से प्यारे माँ बाप को छोड़कर और अपना शहर कोलकाता छोडकर मुंबई आयी है आगे का रास्ता उसके लिए आसान नहीं रहने वाला पर किसी को बर्बाद करने की उसकी चाहत आज उसे सब से दुर कर रही शिवाय अपने एक छोटे से बच्चे को छोड़कर अपने सारे रिश्ते पिछे मुंबई आयी है । कुछ देर में निधि रेलवे स्टेशन से बाहर आती है और उसकी बुक की हुई कैब बाहर उसका वेट कर रही थी निधि जाकर उसमें अपना समान रखती है और कैब में बैठ जाती है । वही दूसरी ओर हर तरफ बस एक ही नाम का शोर हो रहा था ," iDB iDB " 'India dancer boy ' इडिया का जाना माना डांस ग्रुप सब तरफ बस यही नारे लग रहे थे । आज मुबंई में इनका प्रोग्राम था जहाँ पर एक साथ लगभग एक लाख के करीब लोग आऐ थे और करोड़ों लोगों बैंठै लाइव इनकी performance का वेट कर रहे थे । स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और बिच मे था एक मंच जहाँ performance होने वाली थी वही पर चार बड़ी बड़ी led लगी थी । जिसमें अभी अलग अलग प्रकार की लाइट शो हो रही थी । तभी चारों तरफ एक आवाज गुंजती है, " हैलो दोस्तों धन्यवाद आप सभी का आप सभी ने हमें इतना प्यार दिया इसके लिए हम तह दिल से आपका धन्यवाद करते हैं अब बारी है हमारी performance की तो क्या तैयार है आप सब।" तभी भिड़ में चारों और सभी की आवाज एक साथ गुंजती है, "Yes." एक बार फिर से आवाज आती है, "are you ready ?" सभी एक साथ बोलते है, "yes." और इसी के साथ एक साॅन्ग प्ले होता है और उस बोर्ड के मैम्बर एक साथ सभी एक्शन से चलते हुए बाहर आते है। उनके आते ही चारों तरफ चिल्लाने की आवाज आने लगती है। यह पांच लोगों का बोर्ड था। रोहन , शौर्य, कार्तिक, नील और इन सब का हैड और हमारी कहानी का हिरो आरव खन्ना सभी एक साथ चलकर बाहर आते है । आरव अपने एटिट्युड में दोनों हाथों को पेंट की जैब में डाले सबसे आगे आता है, तभी उसके पिछे से एक तरफ से नील और एक तरफ से रोहन बाहर आता है । रोहन एक हाथ हवा में लहराते हुए और एक हाथ जेब में डाले और फेस पर बड़ी सी समाइल होती है, और वही नील गर्दन टेडी किए और अपने दोनों हाथ हवा में लहराते हुए ,आरव की साइड से निकलते हैं । वही शौर्य और कार्तिक ऊपर से निचे उतरते है । एक एक हाथ से दोनों ने ड़डा पकडा हुआ था और एक हाथ हव में लहरा रहे थे , और उन तिनो के पिछे आकर अपनी पाॅजीशन लेते हैं । सभी के कपड़े एक जैसे बलैक पेंट बलैक जैकेट और वाइट टी शर्ट जुते वाइट थे सभी लोगों जोर जोर से चिल्ला रहे थे । A for aarav K for Kartik N for Nile R for Rohan S for sorye और फिर शुरू होता इन सब का सुपरहिट डांस जिसे देख सभी खुद को चिल्लाने से नहीं रोक पा रहे थे यही तो खास बात थी हमारे डांसर की हिंदी और english mix साॅन्ग जिसे ये खुद बनाते थे और अभी साथ में गा भी रहे थे। इनका हर एक स्टेप साॅन्ग के साथ मेच कर रहे थे। सभी तरफ से लोग इन पांचो का नाम दौहरा रहे थे ,और हुटिंग कर रहे थे। वही चारों मैम्बर के चेहरे पर बड़ी सी समाइल थी । और वही आरव के चेहरे पर बस हल्की सी समाइल शौ हो रही थी, बस लोगों को दिखाने के लिए वरना सभी जानते थे आरव खन्ना जितना चेहरे से और बाॅडी से डेसिंग और हाॅट नजर आता है । उसका गुस्सा भी उतना ही हाॅट है और जनाब का Etitude किसी से छुपाये नहीं छुपता देखने में इतना Hendsome कि दुनिया में सबसे सुंदर लडकों में पहले नम्बर पर इन्ही का नाम आता है इसका नाम, नाम नहीं एक ब्रांड बन गया है इस बन्दे की पुरी दुनिया दिवानी है । सभी के डांस स्टेप चेहरे के experience सब एक जैसे थे अगर पलकें भी झपकाते तो सभी साथ में और इनका डांस खत्म होता है उनके साथ साथ सभी और तालियों की आवाज गुंज जाती है । और लड़कियों के चिल्लाने कि आवाज सबसे ज्यादा आ रही थी । सभी अपने फैन से कुछ देर बातें करते हैं और थोड़ी मस्ती करते हैं फिर बैंक स्टेज चले जाते हैं । "आज मुझे तो बहुत मजा आया शो में क्या नाचे थे यार हम सब। " शौर्य हंसते हुए कहता है, "वैसे एक बात तो हम सब में हमारे आरव का नाम ज्यादा लिया जा रहा था , यार कभी कभी तो मुझे इस बन्दे से जलन होती है ये इतना स्मार्ट कैसे हो सकता माना लुक बढिया है बंदे के देखने में अच्छा है सब कुछ बढिया है पर एक कमी है इनका चैहरा देखा तुमने नो समाईल बस अपने Etitude में रहते हैं ,ये नहीं की थोड़ा हसंले मुस्कुरा ले और नहीं तो कम से अपनी टुथपेस्ट की एड कर दे पर नहीं एक सडी सी समाइल रखते हैं फेस पर।" रोहन शौर्य के सामने अपने बाॅस की तारिफ़ो के पुल बांधे जा रहा था और वही शौर्य बहुत देर से रोहन को इशारा करने में बिजी था । पर रोहन शौर्य की और ध्यान तब दे ना जब उसकी बक बक बंद हो रोहन एक नज़र शौर्य को देखता है। रोहन शौर्य को अजीब फेस बनाते देखता है," अब तुझे क्या हुआ तु क्यों अपने मुंह को दर्द दे रहा है और ये पिछे क्या इशारा कर रहा है ऐसा कौन आ गया पिछे ।" कार्तिक जो अब तक रोहन की बातें चुपचाप सुन रहा था वो अपनी आवाज चेंज करके बिलकुल बच्चे जैसे धिरे से कहता है , "अरे पिछे तो देखो लगता है आज रोहन मल्होत्रा का आखिरी दिन है इस गोले में।" कार्तिक ने कहा तो धिरे से था पर रोहन उसकी बात सुन लेता है। "क्या बकवास।" ये कहते हुए पिछे घुमता है तभी उसके आगे के शब्द उसके गले में रह जाते हैं। तभी एक लाऊड आवाज उसके कानो में पड़ती है,"लगता है रोहन मल्होत्रा का काम इन दिनों कुछ कम हो गया है।" रोहन लाचारी में अपना सर हा में हिलाता और अपनी लडखडा़ती जुबान से बोला,"न नहीं। " आरव कहता है। वही शौर्य और कार्तिक मुंह दबाए हंस रहे थे। आरव अपने इमोशनलेस चेहरे से रोहन को देखते हुए कहता है "अरुण ध्यान से आगे के दस दिन तक रोहन मल्होत्रा के काम में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। और फेस पर समाइल तो बिलकुल नही आनी चाहिये वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहना।" अरुण रोहन का असिस्टेंट जल्दी से यस सर कहता है अरुण आरव असिस्टेंट था पर ऑडर सभी के मानता था रोहन लाचारी से अपने दोस्तों की तरफ देखता है,' जैसे कह रहा हो कुछ तो मदद कर दो यार। " वही कार्तिक और शौर्य लाचारी में अपना सर ना में हिला देते हैं जैसे कह रहे हो ,"अब तो यार हम कुछ भी नहीं कर सकते तुझे किसने कहा था शेर के मुंह में हाथ डालने को अब भुगत ।" आरव एक सरसरी नजर उन सब पर डालता है और वहाँ से चला जाता है । उसके जाते ही रोहन अपनी जगह बैठ जाता है और रोने की एकटींग करने लगता है। रोहन जोर जोर से अपना गला फाड़ने लगता है वही उसके पास खड़े कार्तिक , शौर्य , अरुण , नील सभी अपना सर पीट लेते हैं जैसे कह रहे हो इसका कुछ नहीं हो सकता । आरव वहाँ से सिधा बाहर आता है उसका चैहरा बिलकुल इमोशनलेंस था पर दिखने में फिर भी बहुत स्मार्ट लंग रहा था बाहर बहुत ज्यादा भीड़ थी और साथ में मिडिया वाले भी थे जो उससे कुछ सवाल करना चाहते थे । पर आरव के बाहर आते ही उसके बाॅडीगार्ड उसको चारों और से घेर लेते हैं और गाड़ी तक का रास्ता बनाते हुए आरव को गाड़ी तक ले जाते हैं और आरव गाड़ी में बैठ जाता है । आरव के बैठते ही बाॅडीगार्ड गाडियों में बैठ जाते हैं । दो गाड़ी उसकी कार के आगे और दो पिछे थी आरव वहाँ से अपने विला चला जाता है । आखिर क्या राज है निधि का और किससे बदला लेने आयी है निधि अपने बच्चें के साथ ? और कैसे होती है आरव और निधि की मुलाकात ? जानने के बने रहे हमारे साथ " गठबंधन एक पहचान ' कहानी में