Novel Cover Image

रहस्यमई हवेली

User Avatar

Majid Khan शायर

Comments

6

Views

275

Ratings

1

Read Now

Description

यह स्टोरी मेरे द्वारा रचित है इस मैं जितने भी पात्र हैं इनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है ये सब मेरी कल्पना है

Total Chapters (4)

Page 1 of 1

  • 1. रहस्यमई हवेली - Chapter 1

    Words: 500

    Estimated Reading Time: 3 min

    मैंने हमेशा से ही भूतिया और अलौकिक चीजों में रुचि रखी थी। इसलिए, जब मैंने सुना कि हमारे शहर के पास एक भूतिया हवेली है, तो मैं उसे देखने के लिए उत्सुक हो गया। हवेली को देखने के लिए मैंने अपने दोस्तों को साथ लिया। हमने हवेली के बारे में सुना था कि वह बहुत ही डरावनी है और उसमें भूत रहते हैं। 2 दिन बाद ही मैं और मेरे 2 दोस्त रोहित और साहिल हम तीनों दोस्त निकल पड़े हवेली थोड़ी दूर थी इसलिए हमने गाड़ी बुक की थी और गाड़ी के आते ही हम निकल पड़े। साहिल को काफी डर भी लग रहा था क्योंकि हम तीनों मैं से वही सबसे ज्यादा डरता था खैर।जैसे तैसे हमने उसे समझाया इसके बाद हम निकल गए और लगभग 1 घंटा हो चुका था और शाम भी होने वाली थी रात के 8 बजे हम वहां पहुंच चुके थे जब हम हवेली पहुंचे, तो हमने देखा कि वह बहुत ही बड़ी और पुरानी है। हवेली के दरवाजे पर एक बड़ा सा ताला लगा हुआ था। हमने ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं टूटा। तभी हमने एक आवाज सुनी। वह आवाज बहुत ही मधुर और आकर्षक थी। हमने देखा कि एक लड़की हमारे सामने खड़ी है। वह बहुत ही सुंदर और आकर्षक थी। लड़की ने हमें बताया कि वह इस हवेली में रहती है और वह हमें इस हवेली के बारे में बताना चाहती है। हमने उसकी बात सुनने के लिए हां कहा। लड़की ने हमें बताया कि यह हवेली बहुत ही पुरानी है और इसमें बहुत से भूत रहते हैं। उसने हमें बताया कि वह भी एक भूत है, लेकिन वह हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। हमने लड़की की बात सुनी और हमने उसके साथ हवेली के अंदर जाने का फैसला किया। जब हम हवेली के अंदर गए, तो हमने देखा कि वह बहुत ही बड़ी और पुरानी है। हमने हवेली के अंदर बहुत से कमरे देखे, लेकिन हमें कोई भूत नहीं मिला। तभी हमने एक आवाज सुनी। वह आवाज बहुत ही डरावनी थी। हमने देखा कि एक भूत हमारे सामने खड़ा है। वह बहुत ही बड़ा और डरावना था। हमने उसकी ओर देखा और हमने देखा कि वह हमें देख रहा है। हमने भूत की ओर देखा और हमने देखा कि वह हमें मुस्करा रहा है। तभी हमने एक आवाज सुनी। वह आवाज बहुत ही मधुर थी। हमने देखा कि लड़की हमारे सामने खड़ी है। वह बहुत ही सुंदर और आकर्षक थी। उसने हमें बताया कि वह इस हवेली में रहती है और वह हमें इस हवेली के बारे में बताना चाहती है। हमने लड़की की बात सुनी और हमने उसके साथ हवेली से बाहर निकलने का फैसला किया। जब हम हवेली से बाहर निकले, तो हमने देखा कि वह बहुत ही बड़ी और पुरानी है। हमने लड़की को धन्यवाद दिया और हमने उसके साथ विदा ली। जब हम घर पहुंचे, तो हमने देखा कि वह बहुत ही शांत और सुंदर है। हमने उस दिन को कभी नहीं भूला। हमने उस दिन को हमेशा के लिए याद रखा।

  • 2. रहस्यमई हवेली - Chapter 2

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min

  • 3. रहस्यमई हवेली - Chapter 3

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min

  • 4. रहस्यमई हवेली - Chapter 4

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min