नील बाजवा जिनके खुद के अंकल और उसकी दोस्त उसकी जान ले लेते हैं। उसे मरने से पहले उसे अपने सभी दुश्मनों का पता चल जाता है मगर भगवान की कृपा से उसका उसे फिर एक मौका मिलता है ।क्या वह अपनी पत्नी नैना का प्यार का सकेगा ।क्या अपने पेरेंट्स की कदर हो जाएगी... नील बाजवा जिनके खुद के अंकल और उसकी दोस्त उसकी जान ले लेते हैं। उसे मरने से पहले उसे अपने सभी दुश्मनों का पता चल जाता है मगर भगवान की कृपा से उसका उसे फिर एक मौका मिलता है ।क्या वह अपनी पत्नी नैना का प्यार का सकेगा ।क्या अपने पेरेंट्स की कदर हो जाएगी । क्या वह बदला ले लेगा।
Page 1 of 1
नील बाजवा आज दोपहर को घर आया था ।उसकी आंखों में काफी गुस्सा था । वह साफ दिखाई दे रहा था । उसके ऑफिस में कोई प्रॉब्लम हो गई थी।जैसे ही वह अपने कमरे में पहुंचा उसकी नजर सामने उसकी वाइफ नैना पर गई। जो कोई बेड पर औंधे मुंह लेटी हुई बुक पढ़ रही थी । उसे उसके आने की कोई खबर नहीं थी । उसका ध्यान बुक पड़ने पर था। नैना की कमर से पीछे साड़ी खिसकी हुई थी।उसका ब्लाउज का नैक पीछे से डीप था और गोरी बैक और कमर दोनों दिखाई दे रहे थे। नील की नजर नैना के बैक और कमर पर गई। एक पल के लिए वह उसे देखता रहा । यह मैं क्या कर रहा हूं । बेवकूफ हूं क्या।उसने अपने आप से कहा। उसने एक ठंडी नजर से उसकी तरफ देखा क्योंकि वह ऐसा ही था ।वैसे भी नैना से उसे कोई मतलब नहीं था। उन दोनों की शादी ,शादी नहीं एक बिजनेस डील थी ।एक प्रॉपर्टी की वजह से उनकी शादी हुई थी ।ऐसा कह सकते हैं कि दो बड़े खानदान में किसी एक जमीन का मसला था। उस जमीन का तो बटवारा हो गया। लेकिन अभी भी दुश्मनी खत्म नहीं हो रही थी। तो घर के बड़े बुजुर्गों ने सोचा कि इन दोनों खानदानों में शादी हो जाए तो यह ठीक रहेगा । नैना जिसका कोई नहीं था। एक मां थी अकेली ।उसकी किसी की सुनी नहीं और उसकी शादी कर दी गई। नील को नैना में कोई दिलचस्पी थी। नैना को तो अभी शादी भी नहीं करनी थी ।वो एक 20 साल की लड़की थी । जबकि नील 29 साल का था। उसने नील के बारे में मैगजींस में पड़ा था कि वह एक टॉप बिजनेसमैन है पर गुस्से वाला है । जो हमेशा अपनी मर्जी करता है। उसे कभी किसी की परवाह नहीं रही जहां तक अपने मॉम डैड की भी नहीं। अचानक से बिना नैना से पूछे उसकी शादी रख दी थी। वह शादी करके इस घर में भी आ गई ।मगर नील से कभी कोई बात नहीं की थी। नील ने उसे पहले दिन ही बता दिया था कि उन लोगों की शादी एक डील है ।उसे नैना में कोई दिलचस्पी नहीं । नैना कोई बेवकूफ तो नहीं थी ।उससे पहले से पता था । उस दिन से वह सोफे पर थी और नील के होते वह बेड पर कभी बैठी हुई नहीं थी। नील की किसी चीज से उसका कोई वास्ता नहीं था। मॉर्निंग में उसके उठने से पहले ही वह कमरे से चली जाती थी ।ब्रेकफास्ट पर भी उन दोनों ने कभी कोई बात नहीं की ।उन दोनों के रिश्ते के बारे में पूरा परिवार जानता था। सभी जानते थे नील को नैना में कोई इंटरेस्ट नहीं। इस बात को लेकर परिवार की कई औरतें नैना की का मजाक भी उड़ाती थी। नील के डैड तीन भाई थे ।नील सबसे बड़े भाई का बेटा था ।उसके डैड नितिन बाजवा ।उसके उस छोटे उसके चाचा जी निलेश और उसे सबसे राकेश बाजवा । वह तीन भाई थे । नितिन बाजवा के पिता की दो शादियां थी । नितिन पहली पत्नी का बेटा था। जो नितिन को जन्म देती ही इस दुनिया से चली गई थी। नील के दादाजी ने पूरी प्रॉपर्टी नील के डैड नितिन के नाम कर दी थी। इसी वजह से पूरा पूरा परिवार नील के डैड को पसंद नहीं करता था उन्हें लगता था कि वह पूरी प्रॉपर्टी का मालिक है और अब वह प्रॉपर्टी नील के डैड ने नील के नाम ट्रांसफर कर दी थी। नील के डैड पहले पुरा बिजनेस देखते थे। उनके एक्सीडेंट के बाद उन्होंने ने काम छोड़ दिया। नील ने बिजनेस बहुत छोटी उम्र में ज्वाइन कर लिया था और फिर उस समय के हालात ऐसे हुए के पूरे बिजनेस का बोझ नील पर आ गया था । नील का अंकल निलेश बहुत ही चालाक आदमी था ।वह चाहता था कि उसका बेटा सारे बिजनेस को संभाले मगर उसका बेटा इस काबिल नहीं था। उसने धीरे-धीरे जब बिजनेस नील के हाथों में आ गया तो उसने नील को बिगाड़ने की हर कोशिश की । उसने नील को नशे की लत लग गाने की भी कोशिश की। उसने नील के पीछे कई लड़कियां भी लगाई ।वह चाहता था कि नील अय्याशी में डूब जाए। नील को ड्रिंक की आदत जरूर थी मगर वह नशे से बच गया था और हां नशे में अक्सर उसे लड़कियां चाहिए थी । जो अक्सर उसकी कंपनी की मॉडल होती। मगर उसने कोई और नशा नहीं किया। रही बात लड़कियों की तो वह लड़कियों के आगे पीछे नहीं घूमता था। रात खत्म लड़की का किस्सा खत्म। लड़कियों के साथ अपनी रातें दो रंगीन कर कर लेता था मगर यह उसके वन नाइट स्टैंड होते थे क्योंकि वह लड़कियों के आगे पीछे नहीं घूम सकता था। उसमें एटिट्यूड था बहुत ज्यादा लड़कियों से दोस्ती का मतलब उनके नखरे उठाना मुझे उसे पसंद नहीं था। इसलिए कहीं अपनी जरूरत के लिए ही उसका लड़कियों से रिश्ता था।नील सबसे ज्यादा यकीन अपने अंकल पर ही करता था। वोऋनील को गलत इनफार्मेशन देता था,जहां तक की नील अपने डैड से नफरत करने लगा था। उसके अंकल ने उसके डैड के खिलाफ बहुत जहर भरा था ।वह कहता था कि उसकी मां की मौत का कारण उसके डैड थे । उसके डैड ने अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए उसकी मां को मार दिया । नील कहानी पर विश्वास करता था।इस वजह से नील अपनी सौतेली मां से भी नफरत करता था और जब के वह एक बहुत अच्छी संस्कारी औरत थी। वो का कॉलेज की प्रिंसिपल थी। नील की मॉम की डैथ हो गई थी। फिर उसने दूसरी शादी एक तलाकशुदा महिला से की थी जिस की पहली शादी से एक बेटी थी। परिवार का हिस्सा होते हुए भी उन्हें उस लड़की प्रिया को कभी नहीं अपनी फैमिली का हिस्सा नहीं माना और ना ही अपनी बहन।वो अपनी सौतेली मां से भी बहुत नफरत करते थे। वह अपनी सौतेली बहन को देखना तक पसंद नहीं करता था। उसके सबसे छोटी चाचा राकेश बाजवा वह बहुत अच्छे इंसान थे। उन्हें बिजनेस में काफी दिलचस्पी थी ।मगर उसमें इतनी काबिलियत नहीं थी कि वह पूरा बिजनेस देख सके। उसकी दोनों चाचियां भी उसे मां से नफरत करते थे क्योंकि उन्हें लगता था नील की वजह से उनके बेटों को बिजनेस में वह जगह नहीं मिली जो होनी चाहिए थी। यह बात अलग थी कि उनके बेटों में इतनी काबिलियत ही नहीं थी कि वह बिजनेस संभाल सके ।इतने बड़े बिजनेस को संभालना भी आसान काम नहीं था। नील दोपहर को घर आया।जब नैना को उसके होने का पता चला तो वह जल्दी से खड़ी हो गई और अपनी साड़ी ठीक करते हुए बाहर जाने लगी ।नील ने एक नजर उसकी तरफ देखा और फिर वह बाथरूम में चला गया। नैना ने अपनी वह बुक वहीं पर छोड़ी और खुद कमरे से बाहर चली गई । उसे पता था वो बहुत ज्यादा देर नहीं रहेगा ।क्योंकि वह वापस चला जाएगा दोपहर को तो कभी घर भी नहीं आता था। वह नील के सामने ना आना ही पसंद करती थी। नैना सोचती थी कि उनका बेहद जल्द तलाक हो जाएगा क्योंकि नील उसके साथ नहीं रह सकता, वह जानती थी। वह एक रियलिटी को सामने समझने वाली लड़की थी। जिसका सपनों में जां किसी चमत्कार में कोई विश्वास नहीं था और धीरे-धीरे उसके मन में भी नील के लिए नफरत हो गई थी। फिर वही हुआ नील तैयार हुआ और वापस चला गया ।उसे फोन आ रहे थे । मैं आ रहा हूं । नील फोन जवाब देता । जैसे ही नील सीडीओ से उतरा उसके अंकल के बेटे की वाइफ की छोटी बहन जो इस मेंशन में ज्यादा रहती थी और साथ में ऑफिस में काम भी करती थी ।वो सामने आ गई। बाहर जा रहे। उसने नील को आवाज़ लगाई। मैं तुम्हारे साथ चलूंगी। नील उसकी तरफ देखकर मुस्कुराया। चलो ।असल में नील की और उसकी काफी अच्छी दोस्ती थी। फिर नील की शादी हो गई तो भी उसे लड़की ने पीछा नहीं छोड़ा था।वो नील से शादी करना चाहती थी । नील उसके साथ राते तो गुजार लेता था मगर उससे शादी करने का ख्वाब नील कभी नहीं देखा था। नील उसकी दोस्ती को तो मानता था मगर नील ने उसमें कभी इंटरेस्ट नहीं लिया था ।उसमें क्या उसने कभी किसी में इंटरेस्ट नहीं लिया था। अगर वह से अपना बहुत अच्छा दोस्त जरूर मानता था। गाड़ी मैं ड्राइव करूं ।उसने कहा । ठीक है । हम किस तरफ जा रहे हैं। हमें तो दूसरी तरफ जाना था। नील ने पूछा क्योंकि माया गाड़ी दूसरी तरफ ले जाने लगी थी। वह क्या है कि मुझे प्यास लगी है ।इसलिए हम लोग कुछ पीते हुए । वहां रेस्टोरेंट है। मुझे जल्दी जाना था लेट हो जाऊंगा मैं। नील ने टाइम देखते हुए कहा। सामने रेस्टोरेंट है मैं यही लेकर आती हूं। उसने रेस्टोरेंट में कुछ खाने पीने का सामान ले लिया था।मगर नील ने कुछ खाने पीने से मना कर दिया ।मगर उसने जबर्दस्ती वह ड्रिंक पीने को कहा। उसके कहने पर नील ने ड्रिंक पकड़ ली।
नील उसकी दोस्ती को तो मानता था मगर नील ने उसमें कभी इंटरेस्ट नहीं लिया था । नील और वह दोनों रातें जरूर रंगीन कर ते थे।उसमें क्या उसने कभी किसी में इंटरेस्ट नहीं लिया था। अगर वह से अपना बहुत अच्छा दोस्त जरूर मानता था। गाड़ी मैं ड्राइव करूं ।उसने कहा । ठीक है । हम किस तरफ जा रहे हैं। नील ने रास्ते की तरफ देखा। हमें तो दूसरी तरफ जाना था। नील ने पूछा क्योंकि माया गाड़ी दूसरी तरफ ले जाने लगी थी। वह क्या है कि मुझे प्यास लगी है ।इसलिए हम लोग कुछ पीते हुए । वहां रेस्टोरेंट है। मुझे जल्दी जाना था लेट हो जाऊंगा मैं। नील ने टाइम देखते हुए कहा। सामने रेस्टोरेंट है मैं यही लेकर आती हूं। उसने रेस्टोरेंट में कुछ खाने पीने का सामान ले लिया था।मगर नील ने कुछ खाने पीने से मना कर दिया ।मगर उसने जबर्दस्ती वह ड्रिंक पीने को कहा। उसके कहने पर नील ने ड्रिंक पकड़ ली। नील उसे ड्रिंक के दो घूंट ही पिए थे कि उसका सिर चक्कराने लगा । इस ड्रिंक में कुछ मिलाया है क्या ।नील ने माया से पूछा । क्योंकि उसे ऐसा शक हुआ। उसकी जवाब में माया मुस्कुराई। क्या लगता है तुम्हें । अपना प्यार मिलाया है मैंने इसमें। पियो ना नील । उसके कहने पर नील ने दो घुंट और ले लिए थे। वह पीते ही नील बेहोश हो चुका था ।उसके बेहोश होते ही माया ने किसी को फोन लगाया । आ रही हूं मैं । काम हो गया क्या। आगे किसी ने पूछा । माया कोई काम करें और वह बीच में रह जाए। ऐसा नहीं हो सकता । ठीक है पहुंच जाओ। उस जगह पर ।माया ने फोन काट दिया था। नील अपनी आंखें खोल रहा था। उसे होश आने लगा था। मगर उसका सिर भारी था ।उसने अपना हाथ उठा उठाने की कोशिश की ।मगर उसका हाथ हिला भी नहीं था।उसे ऐसे लग रहा था जैसे उसे किसी ने बांध दिया हो और उसे दर्द हो रहा था ।नील को लग रहा था उसे कोई सपना आ रहा है । क्योंकि उसे कौन बधेंगा। तभी उसके ऊपर ठंडा ठंडा पानी पड़ा। जिससे नील की आंखें पूरी तरह से खुल गई थी। नील खुद को उस जगह पर देखकर बेहद परेशान हुआ ।क्योंकि वह कुर्सी से बंधा हुआ था । दो दिन हो चुके हैं तुम्हें । अभी तक होश नहीं आया ।उठो अब । सामने से उसके अंकल निलेश ने कहा । मुझे किसने बांधा है और अंकल आप। नील आसपास देखा हुआ हैरान था। मुझे लगता है मुझसे ही डोज ज्यादा हो गई थी नशे की । इसीलिए तुम्हें होश नहीं आ रहा था। मुझे लगा तुम कहीं मर ना जाओ।माया ने मुस्कुरा कर कहा । आप लोगों ने मुझे क्यों बांधा है और मैं 2 दिन से बेहोश हूं ।आप तो मेरे अपने हैं। वह क्या है कि बेहोशी में मारने का मन नहीं किया। इसलिए तुम्हारे उठने का इंतजार हो रहा था और फिर तुम्हारे साइन भी चाहिए थे इन पेपर्स पर । तुम मर जाते तो साइन कौन करता। आप मुझे क्यों मारना चाहते हैं । आप तो मेरे अंकल है। मैं आपकी हर बात मानता हूं। नील ने कहा। पहले तुम्हारा बाप, मेरे दादाजी ने सारी प्रॉपर्टी उसके नाम कर दी। वह सारा बिज़नस संभालता था ।उसके बाद तू आ गया और तो क्या तेरे हम तुम्हारे नौकर रहेंगे सारी उमर । यह पूरा बिजनेस मेरे बेटे का है । अंकल आपको बिजनेस चाहिए था तो आप मुझे कह देते और वैसे भी आप भी तो मेरे साथ ही काम करते हैं। काम करते हैं । नौकर हैं तुम्हारे । उसके अंकल गुस्से में थे। अंकल ज्यादा बातें मत करो । इस पर साइन कराओ इसके । नैना के साइन मैंने धोखे से ले लिए थे ।माया कहने लगी । किस चीज के साइन है। नील जो कुर्सी पर बैठा था ।जिसके हाथ पीछे बंधे हुए थे और साथ में पैर भी । उसने कहा । अब तुम मरने वाले हो तो। तुम्हारे जीते जी तो तुमने मुझसे शादी की नहीं । मैंने तुम्हें इतना खुश करने की कोशिश की। तुम्हारे बिस्तर को भी गर्म किया । मगर ऐन वक्त पर शादी उस नैना से हो गई। अब तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारी वाइफ के रूप राज करूंगी मैं। मैं दिखाऊंगी कि तुम्हारा और नैना का डाइवोर्स हो गया । इन पेपर पर नैना के साइन है तुम्हारा भी होंगे और फिर मैं उन्हें हमारी शादी का बताऊंगी । कहूंगी कि हम दोनों ने शादी कर ली थी और मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं। अंकल तो मेरे साथ है ही, सभी को मेरी बात माननी पड़ेगी। इस तरह से तुम्हारी प्रॉपर्टी पर कब्जा और फिर तुम्हारे बाप मां बहन बीवी सब घर से बाहर। अगर तुम्हारा बाप बीच में टांग नहीं अड़ाता तो तुम्हारी शादी में माया से पहले ही करवा देता । उसके अंकल ने कहा । वह बहुत चालाक है तुम्हारा बाप। उसे लगा उसके बेटे की लाइफ में कोई गलत लड़की ने आ जाए। वह माया को पसंद नहीं करता। इसलिए उसने नैना की शादी तुमसे करवाई। वो चाहता था कि तुम्हें नैनों से प्यार हो जाए और तुम नैना की खूबसूरती में हर चीज भूल जाओ। इसीलिए तुमसे उम्र में छोटी लड़की तुम्हारे लिए पसंद की कि तुम उसके खूबसूरती के नशे में डूब जाओ। मगर मैंने ऐसा होने नहीं दिया ।उसका अंकल कह रहा था। और नहीं तो क्या । शादी के दिन तुम्हें इतनी शराब पिलानी पड़ी और फिर तुमने सुहागरात मेरे साथ मनाई नैना की जगह। नील को उन सभी की बातें सुनकर बहुत गुस्सा आ रहा था। अब नैना को घर से निकलना है। हम हैं ना उन्हें संभालने के लिए। इसकी बहन और वीबी को तो हम संभाल लेंगे । तभी दरवाजे की तरफ से आवाज आई । नील उस तरफ देखा उसका असिस्टेंट और उसका दोस्त दोनों अंदर आ रहे थे । नील ने खड़ा होने की कोशिश की। मगर वह बांधा था। हम लोगों ने बहुत इंतजार किया है तुम्हारा नील बाजवा । इसकी बहन मुझे शुरू से पसंद है। बहुत खूबसूरत है और जरूरत पड़ने पर मै उसकी की हेल्प करता रहता हूं । आधा काम मेरा हो चुका है ।वह मुझ पर यकीन करती है और जब पूरी फैमिली उन्हें ने बाहर निकलेगी तो मैं सपोर्ट करूंगा । सच कहता हूं क्या चीज है इंजॉय करने के लिए मस्त है । 18 साल की कच्ची कलियां मुझे बेहद पसंद है। जो मजा इनके साथ आता है किसी के साथ नहीं आता। राकेश ने कहा। उनकी बातें सुनकर नील की आंखों में खून उतर आया था। चुप करो तुम लोग मेरी बहन के बारे में बात कर रहे हो। मगर तुमने उसे अपनी बहन कब मना। वह तो तुम्हारी सौतेली मां की बेटी है तुम्हारे बाप की नहीं। माया ने कहा। मगर इसकी बीवी उसका क्या कहना ।उसका असिस्टेंट रवि बोला । मुझे तो बेहद पसंद है। अब वह दुखी होगी उन्हें घर से निकल जाएगा । उसे पता चलेगा नील उसे धोखे से उस से तलाक ले लिया था । फिर उसके पास तो एक मां है जो बीमार रहती है । मैं उन दोनों की हेल्प करूंगा और उन्हें रहने की जगह दूंगा । और मुझे जो चाहिए होगा उसके लिए वह मान जाएगी । नहीं मैं उसे मनाना ही पड़ेगा । नैना की जवानी का तो क्या कहना। नील गुस्से से उन दोनों को देख रहा था। जो लोग वह औरत मुझे पसंद थी ।जिससे इसके बाप ने शादी की । वरना इतने साल पहले उसे मेरी हर बात माननी पड़ती ,मैं मजबूर कर देता उसे। उसका अंकल उसकी मां के बारे में बात कर रहा था। एक बार मेरे हाथ खोलो। मैं फिर बताता हूं तुम लोगों को। तुम लोग मेरी फैमिली के बारे में बात कर रहे हो। खोल देंगे इतनी जल्दी भी क्या है । मुझे समझ नहीं आता ये उनसे सीधे मुंह बात नहीं करता था । वह सब लोग इसकी फिक्र क्यों कर रहे हैं। तभी उसके असिस्टेंट रवि का फोन बजा । यह देखो तुम्हारी बीवी का नाम फ्लैश हो रहा है। वह दिखता है कि नैना का फोन था । इसका मुंह बंद करो ।रवि ने आदमी को इशारा किया। उन्होंने नील का मुंह बांध दिया था। वह फोन स्पीकर पर लगता है क्या हुआ भाभी आपको पता चला कुछ नील कहां है दो दिन हो गए उनकी कोई खबर नहीं मुझे लगाता है । नील के बारे में पता चला। नैना ने पूछा। किसी लड़की के साथ होगा। अब आपसे क्या छुपाना भाभी आप तो जानती है । मगर फिर भी ऐसा कभी नहीं हुआ। नैना ने अपना फिकर जाहर किया। पता नहीं क्यों मुझे बहुत घबराहट हो रही है। अगर आपको पता चल जाए तो प्लीज बता दीजिए। उम्मीद करती हूं आपको मेरी सीरीज पसंद आएगी मैं। यह सीरीज मैंने अभी शुरू की है और कोशिश करूंगी के इस इंटरेस्टिंग बनाने की। प्लीज मेरी सीरीज पर कमेंट करें साथ में रेटिंग भी दे आपको मेरी सीरीज कैसी लग रही है कमेंट में बताएं मुझे फॉलो करना और फिर देना याद रखें।