Novel Cover Image

Hbb

User Avatar

Aman Aj

Comments

0

Views

3

Ratings

0

Read Now

Description

bb

Total Chapters (1)

Page 1 of 1

  • 1. Hbb - Chapter 1

    Words: 1020

    Estimated Reading Time: 7 min

    प्रीमियम सेंक्शन क्या है? स्टोरी मेनिया का प्रीमियम सेक्शन ऐसी कहानियों का कलेक्शन है जिन्हें किसी भी तरह के एडवर्टाइजमेंट को देखकर नहीं पढ़ा जा सकता है। इन कहानियों को पढ़ने के लिए एक ही विकल्प होगा और वह इसे कॉईन से खरीदना या फिर डायमंड के जरिए खरीदना। इस कहानी की कीमत नॉर्मल कहानियों के मुकाबले तीन गुना अधिक होगी। यानी कि अगर नॉर्मल कहानी 10 कोईन या फिर एक डायमंड पर अनलॉक होती है तब यह कहानी 30 कॉइन और तीन डायमंड पर अनलॉक होगी। हालांकि स्टोरी मेनिया ने अभी इस फिचर को रिडर के लिए को एक्टिव नहीं किया है, मगर लेखक अपनी कहानी को अभी भी प्रीमियम में डाल सकते हैं, जिससे जब भी स्टोरी मानिया इसे रीडर के लिए उपलब्ध करवाएगा तब आपकी कहानी पहले से ही प्रीमियम सेक्शन में हो। मुझे प्रीमियम में कैसी कहानी डालनी चाहिए? क्योंकि प्रीमियम सेक्शन में किसी भी कहानी के लिए तीन गुना अधिक पेमेंट करनी होगी, इसलिए एक लेखक के लिए जरूरी है वह प्रीमियम कहानी के तौर पर अपने सबसे बेस्ट वर्क को आगे रखें। ना की सिर्फ अधिक पैसे कमाने के लिए किसी भी कहानी को प्रीमियम सेक्शन में डाल दे। रिव्यू टीम आप की कहानी को समय-समय पर रिव्यू भी करती रहेगी, जिससे अगर कोई कहानी प्रीमियम सेक्शन के आधार पर उचित नहीं हुई तो उसे नॉर्मल कहानी सेक्शन में डाल दिया जा सकता है। प्रीमियम सेक्शन में आप अपने किसी बेस्ट क्वालिटी कहानी को या फिर किसी कहानी के अगले सीजन को डाल सकते हैं। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा उस कहानी को पढ़ने के लिए आकर्षित हो और उन्हें कहानी की क्वालिटी से भी किसी तरह की कोई शिकायत ना हो। अगर किसी रीडर के पास कॉइन खरीदने या डायमंड खरीदने का भी विकल्प नहीं है तो वह उस कहानी को कैसे पढ़ें? इसके लिए प्लेटफार्म जब भी प्रीमियम सेक्शन को एक्टिव करेगा तब एक ऑप्शन दिया जाएगा। एडवर्टाइजमेंट देखकर कॉइन कमाना। जो भी रीडर कोईन या डायमंड नहीं खरीद सकता है वह एडवर्टाइजमेंट देखकर कॉइन कमा सकता है और फिर उसका इस्तेमाल कहानी के भाग पढ़ने के लिए कर सकता है। इतना ही नहीं प्लेटफार्म पर अन्य एक्टिविटी के लिए भी आपके कॉईन दिए जाएंगे, जैसे किसी कहानी के पैराग्राफ पर कमेंट करने पर, उस कहानी पर कमेंट करने पर, उस कहानी पर रेटिंग करने पर, किसी के पोस्ट को लाइक करने या कमेंट करने पर भी आपको कोइन मिलेंगे। यह कॉइन भी आप आगे कहानी पढ़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। क्या मेरी कहानी प्रीमियम सेक्शन से प्लेटफार्म बाहर कर सकता है? जी हां, अगर आपकी कहानी में ढेरों ग्रामर मिस्टेक है और आपकी कहानी की क्वालिटी प्लेटफार्म के स्टैंडर्ड के हिसाब से मैच नहीं कर रही है तो हम उसे कहानी को प्रीमियम सेक्शन से बाहर कर सकते हैं। भविष्य में हम आपको उस कहानी में सुधार करने के लिए कहेंगे जिसके बाद उसे कहानी को दोबारा प्रीमियम सेक्शन में डाल दिया जाएगा। यह प्रीमियम सेक्शन कब तक प्लेटफार्म पर आ जाएगा? फिलहाल इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं है, अभी यह प्लेटफॉर्म नया है जैसे ही एक अच्छा रीडर बेस क्रिएट हो जाएगा तब प्रीमियम सेक्शन को एक्टिवेट कर दिया जाएगा।। क्या एक लेखक के तौर पर मुझे प्रीमियम सेक्शन के फायदे हैं? जी हां, आपको बिल्कुल फायदे हैं। आप नॉर्मल कहानियों के मुकाबले तीन गुना अधिक कमा सकते हैं। एक रीडर के तौर पर क्या प्रीमियम सेक्शन की कहानी पढ़ने पर मुझे कोई फायदा होगा? जी हां बिल्कुल फायदा होगा। क्योंकि हम लेखक को कहते हैं आप अपनी बेस्ट कहानी या फिर किसी कहानी के अगले सीजन को ही प्रीमियम सेक्शन में डालें जिसका मतलब है जब भी आप इस तरह की किसी कहानी को पढ़ेंगे तो आपको एक अच्छा कंटेंट पढ़ने को मिलेगा। ऐसा कंटेंट जो आपका समय को और जो भी आप कहानी पर खर्च कर रहे हैं उसकी पूरी वसूली आपको दे। अगर मुझे लगता है इस कहानी को प्रीमियम सेक्शन में नहीं होना चाहिए तो एक रिडर के तौर पर मैं क्या करूं? अगर आपको लगता है आप जो कहानी पढ़ रहे हैं उस कहानी में ढेरो ग्रामर मिस्टेक है या फिर उसे कहानी का कंटेंट उस लेवल का नहीं है की इसे प्रीमियम में होना चाहिए तो आप स्टोरी मानिया में अपनी कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं। फिर हमारे एडिटर कहानी को रिव्यू करेंगे और अगर उन्हें भी ऐसा लगेगा तो यह कहानी प्रीमियम सेक्शन से बाहर कर दी जाएगी। क्या इसके लिए मैं पहले से प्रकाशित कहानियों को भी प्रकाशित कर सकता हूं? बिल्कुल आप ऐसा कर सकते हैं, मगर ध्यान रहे अगर आपकी कहानी की कॉपीराइट आपके पास नहीं है और आपने उसे कहानी की कॉपीराइट किसी और को दे दिए हैं तब आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। स्टोरी मनिया किसी भी कॉपीराइटेड कंटेंट को पब्लिश करने की अनुमति नहीं देता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो पूरी जवाब देही आपकी होगी। अगर कोई भी आपकी कहानी से रिलेटेड कोई कंप्लेंट करेगा और उसमें यह बताएगा आपकी कहानी के कॉपीराइट उसके पास है तो हमें वह कहानी हटानी पड़ेगी। क्या होगा अगर मैं लगातार प्रीमियम सेक्शन में ऐसी कहानियों को डालु जिनका कंटेंट अच्छा ना हो और क्वालिटी भी अच्छी ना हो? अगर आप बार-बार ऐसा करेंगे तब हमें मजबूरन आपकी प्रोफाइल से प्रीमियम सेक्शन में पब्लिश करने का हक वापस लेना होगा। अर्थात बार-बार ऐसी कहानी को प्रीमियम सेक्शन में डालने पर जिनकी क्वालिटी अच्छी ना हो, तो हम वहां पर कार्रवाई कर सकते हैं और आप भविष्य में अगले 6 महीना तक प्रीमियम सेक्शन में कोई और कहानी नहीं डालसकते हैं। प्रीमियम सेक्शन में कहानी डालने के लिए कितना राइटर लेवल होना जरूरी है? प्रीमियम सेक्शन में कहानी डालने के लिए कम से कम लेवल 5 होना जरूरी है। अगर मुझे और भी जानकारी चाहिए तो मैं जानकारी कहां से हासिल करूं? अतिरिक्त जानकारी के लिए आप चेट सेक्शन में स्टोरी मानिया को मैसेज कर सकते हैं। वहां किया गया मैसेज ईमेल या किसी और माध्यम से संपर्क करने की बजाय अधिक फायदेमंद है और रिस्पांस भी जल्दी आता है। किसी कारणवश अगर आपको 24 घंटे के अंदर रिस्पांस नहीं मिलता है तब आप ओफिशल मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। ऑफिशल मेल आईडी है [email protected]