Novel Cover Image

My mysterious

User Avatar

sakina shaikh

Comments

0

Views

3

Ratings

0

Read Now

Description

यह कहानी है गांव में रहने वाली 20 साल की माही गुप्ता की जो अपने भाई के इलाज और अपने बेहतर जिंदगी के लिए पहली बार शहर आता है मगर शहर आते ही उसकी जिंदगी बन जाती है जहन्नुम जब उसकी मुलाकात होती है 27 साल के अविनाश सिंह राठौर से जो बना लेता है उसे अपनी म...

Characters

Character Image

माही गुप्ता

Heroine

Character Image

अविनाश सिंह राठौड़

Hero

Total Chapters (2)

Page 1 of 1

  • 1. My mysterious - Chapter 1

    Words: 278

    Estimated Reading Time: 2 min

    छोटे अब तुम जल्दी अपने पैर पर खड़े हो जाओगे जब इस बड़े से शहर के बड़े से अस्पताल में तुम्हारा इलाज होगा माही आंखों में चमक लिए एक्साइड आवाज में अपने भाई से बोली ।

    "पर दी बड़े अस्पताल में इलाज करने के लिए बड़े पैसों की भी तो जरूरत होती है आप इतना पैसे कहां से लेकर आएंगी ।

    उसकी तुम फ़िक्र मत करो छोटी जब तक तुम्हारी दी जिंदा है तुम्हें पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं बहुत मेहनत करूंगी लेकिन तुम्हारा इलाज करके रहूंगी मां पापा के बाद एक तुम ही तो हो अगर मैं तुम्हारा ख्याल नहीं रखूंगी तो किसका रखूंगी ।

    पर दी इस शहर में हम किसी को जानते भी नहीं है हम यहां अपनी जिंदगी की शुरुआत कैसे करेंगे गांव में तो फिर भी हमें बहुत लोग जानते थे मगर इस अनजान जगह इन अनजान लोगों के बीच हम कैसे रहेंगे ।

    मैंने कहा ना तुम्हें फिक्र करने की जरूरत नहीं और रही बात अंजान शहर की, तो एक बात हमेशा याद रखना छोटे कभी भी शुरुआत शून्य से होती है और उसी शून्य को लोग मेहनत करके अंक में बदलते हैं ‌

    तुम समझ लो यह शहर भी हमारे लिए शून्य ही है, जिसे हम मिलकर अंक में बदलेंगे, मेरे साथ बदलोगे ना छोटे शून्य को अंक में ।

    इतना बोल के वह अपना हाथ आगे बढ़ातीं है, तो वह लड़का पहले उसको देखता है फिर उसके हाथ को फिर अपना हाथ बड़ा कर उसके हाथ में रख देता है ।

    यह देखकर वह लड़की मुस्कुरा देती है और उसके हाथ को टाइटली पड़कर अपने होठों के पास ला उसके हाथों को चूम लेती है ।

  • 2. My mysterious - Chapter 2

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min