Novel Cover Image

Demon professor's Love

User Avatar

Queen of hell Nia

Comments

2

Views

509

Ratings

3

Read Now

Description

यह कहानी इंद्रांश आर्यवंश की है, जो अपनी पहचान छुपाकर इंसानों के बीच रह रहा है। वह एरोगेंट और भावनाहीन है, इतना शांत कि आँखों से ही लोगों को मार सकता है। उसकी खूंखारी से शैतान भी डरता है। लेकिन पहली नज़र में मोमो को देखकर, उसके प्रति जुनून बढ़ने लगता...

Total Chapters (2)

Page 1 of 1

  • 1. Demon professor's Love - Chapter 1

    Words: 2361

    Estimated Reading Time: 15 min

    चांदनी रात और एक खूबसूरत जंगल, हर जगह जुगनू उड़ रहे थे और आसपास बड़े-बड़े फूल थे, जिनमें से चमकती हुई रोशनी आ रही थी। पेड़-पौधे हल्की-हल्की हवाओं से झूम रहे थे, और आसमान में तारे ऐसे टिमटिमा रहे थे जैसे हीरे चमक रहे हों। ऊपर से बड़ी-बड़ी तितलियाँ हर जगह उड़ रही थीं, जो नीले रंग की थीं, और ये जुगनू भी नीले रंग के थे, जिनसे नीली रोशनी आ रही थी। फूलों के अंदर से भी नीली रोशनी निकल रही थी। एक लड़की, जिसने सफेद रंग का फ्रॉक पहना हुआ था, जो उसके घुटनों तक था, और उसके बाल खुले थे, हँसते हुए भाग रही थी। उसके पीछे एक आदमी था, जिसने काले रंग की शर्ट और ऊपर काला लंबा ओवरकोट पहना हुआ था, और उसके हाथ में दस्ताने थे। उसके चेहरे पर एक ठंडा, भावहीन एक्सप्रेशन था। वह आदमी उसके पीछे-पीछे आ रहा था। हालांकि उस आदमी का चेहरा साफ़ नहीं दिख रहा था, लेकिन उसे देखकर ही पता चल रहा था कि वह कितना आकर्षक है। वह आदमी अपनी जेब में हाथ डालकर धीमे कदमों से उसके पीछे-पीछे चल रहा था। अगले ही पल वह लड़की रुक जाती है और हँसते हुए कहती है, "आ जाओ, मेरे करीब आ जाओ, मुझे गले लगा लो।" यह सुनकर वह आदमी उसके पास आता है, उसे अपने गोद में उठा लेता है और उसके होंठों के करीब आने लगता है। जिससे वह लड़की शर्मा जाती है और हँसते हुए कहती है, "अरे, यह क्या कर रहे हो तुम? इतनी भी क्या जल्दी है! अभी थोड़ा और मस्ती करनी चाहिए ना!" यह कहकर वह लड़की और पीछे हटने लगती है। तब वह आदमी उसके पास आकर उसकी कमर पकड़कर उसे उठाता है और अपनी आकर्षक आवाज़ में उसके कान में धीरे से कहता है, "I can't stop myself, baby." यह सुनकर वह लड़की नाराज़ होकर कहती है, "बच्चे नहीं, मोमो!" यह सुनकर वह आदमी उसके और करीब आ जाता है और उसके होंठों को अपने होंठों से छूने ही वाला होता है कि अचानक अलार्म बजने लगता है। लड़की बेड से चिल्लाते हुए उठती है और पास पड़े पिंक कलर के हथौड़े से अलार्म बंद कर देती है और अपने पूरे कमरे को देखने लगती है। यह एक बहुत ही खूबसूरत सा कमरा था, जैसे किसी राजकुमारी का हो। हर जगह बार्बी डॉल्स थीं, गुलाबी पर्दे हवा में उड़ रहे थे, और एक बड़ी सी बालकनी थी। लेकिन अगले ही पल वह लड़की अपनी आँखें मसलती है और फिर अच्छी तरह से आँखें खोलती है। अब वह कमरा एक पुराना, गंदा कमरा लगने लगा, जिसमें चारों ओर किताबें बिखरी हुई थीं। लड़की फिर से बिस्तर पर लेट जाती है और गहरी साँस लेते हुए कहती है, "मोमो, तेरा कुछ नहीं हो सकता।" दूसरी तरफ, एक रेलवे ट्रैक और उसके आसपास पूरी तरह से सन्नाटा था। वहाँ दूर एक आदमी, गुस्से में चिल्लाते हुए अपने साथ खड़े आदमियों से कह रहा था, "अभी तक काम सही से नहीं किया तुम लोगों ने? अगर काम नहीं किया तो जान से मार दूँगा तुम सबको! तुम लोगों से कुछ नहीं हो सकता, इसलिए तुम्हें पैसे देता हूँ?" यह कहकर वह आदमी गुस्से में अपनी लाल आँखों से उन सबको घूरने लगा। तभी तेज़ हवा चलने लगती है। उसे देखकर वह आदमी कहता है, "चलो जल्दी से सामान निकालो, शायद बारिश आने वाली है। देखो, काले बादल आ रहे हैं।" यह सुनकर दूसरा आदमी जल्दी से एक बैग निकालता है, उसमें से कुछ सामान देखकर कहता है, "सारा माल एकदम सही है। अब हमें यहाँ से निकलना चाहिए।" तभी हवा और तेज़ी से चलने लगती है। इतनी तेज़ हवा थी कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिर अचानक सब कुछ शांत हो जाता है, बस बादल धीरे-धीरे गरजने लगते हैं। और तभी उन्हें सामने एक आदमी दिखाई देता है, जिसके चेहरे पर ठंडा, भावहीन एक्सप्रेशन था। वह आदमी अपनी ठंडी निगाहों से उन्हें देख रहा था। कुछ देर तक वह आदमी उन्हें इसी तरह देखता रहा, और फिर अचानक सामने वाला आदमी गुस्से से चिल्लाकर कहता है, "अब तू कौन है रे? तू यहाँ क्या कर रहा है?" यह सुनकर वह हंसते हुए कहता है, "ऐसे बोल रहा है जैसे बोल ही नहीं सकता। इसे तो ठीक से बात करना ही नहीं आता और बड़ी बात कर रहा है हमसे पंगा लेने।" अगले ही पल वह अपनी जेब से सिगार निकालता है और कश भरते हुए उन लोगों को देखता है। वह लोग एकदम हैरान हो जाते हैं उसे इतना शांत देखकर। तब उनमें से एक आदमी कहता है, "तुझे पता है मैं कौन हूँ? और तू मेरे साथ ऐसे बिहेव कर रहा है, मेरे सामने ऐसे खड़ा है! तुझे मेरे सामने घुटनों पर बैठकर रहना चाहिए था।" यह सुनकर वह कहता है, "नहीं, तुम्हें मेरे सामने घुटनों पर बैठना चाहिए था। कल इसे घुटनों पर बिठाऊंगा।" अगले ही पल उसके पीछे से एक आदमी कुल्हाड़ी लेकर निकलता है। वह अपने ठंडे एक्सप्रेशन से उस आदमी को देखता है। वह आदमी गुस्से से कहता है, "अब तू मुझे ऐसे क्यों देख रहा है जैसे मुझे मार डालेगा?" यह सुनकर वह कुछ नहीं कहता। वह सीधा जाकर उस आदमी की दोनों टांगें कुल्हाड़ी से काट देता है। वह आदमी चिल्लाते हुए वहीं नीचे गिर जाता है और सामने वाले आदमी को देखकर चिल्लाते हुए कहता है, "यह क्या किया तुमने? मेरी दोनों टांगें! तुमने मुझे लंगड़ा बना दिया!" जिस आदमी ने उसकी टांगें काटी थीं, वह कहता है, "बस, हमने इसे घुटनों पर ला दिया आपके सामने।" यह सुनकर वह आदमी अपनी ठंडी आँखों से एक नजर उसे देखता है और कहता है, "मैंने इसे घुटनों पर बिठाने को कहा था, इसके पैरों को काटने को नहीं।" यह सुनकर वह आदमी अपने गर्दन पर हाथ फेरते हुए कहता है, "वह क्या है ना, आपने यह नहीं बताया था कि कैसे घुटनों पर लाना है। अगर आप बोलते कि इसे सिर्फ घुटनों पर लाना है, तो मैं वैसा करता, लेकिन आपने नहीं बोला, इसलिए मैंने अपने तरीके से इसे घुटनों पर ला दिया। और मैंने इसके घुटनों तक ही काटा है, इससे ज्यादा नहीं। देख लीजिए।" यह सुनकर वह आदमी कहता है, "हाँ, देख रहा हूँ। अच्छा काम किया।" यह सुनकर वह आदमी चिल्लाते हुए कहता है, "तुम लोग ऐसे क्या देख रहे हो? हमला करो इन पर!" यह सुनते ही उसके सारे आदमी हमला करने के लिए आ जाते हैं। लेकिन अगले ही पल, कहीं से काफी सारे लोग आकर उन आदमियों को घेर लेते हैं और बेदर्दी से मार डालते हैं। वह नजारा बहुत ही दर्दनाक था। यह सब देखकर वह आदमी डरते हुए कहता है, "कौन हो तुम लोग? और क्यों आए हो? क्यों हमें परेशान कर रहे हो? तुम लोग आम नहीं हो, कौन हो?" यह सुनकर वह आदमी उसके सामने आता है और उसके घुटनों के बल बैठकर उसका जबड़ा पकड़ लेता है और कहता है, "तवाही हूँ मैं। लोग मुझे मौत का देवता भी कहते हैं, पर जहाँ जाता हूँ, तबाही मचा देता हूँ।" यह बोलकर वह पीछे हट जाता है और धीरे-धीरे और पीछे हटने लगता है। अगले ही पल वहाँ एक जोरदार विस्फोट होता है, और वह आदमी पीछे मुड़कर अपने काले चश्मे पहनकर आगे बढ़ जाता है। अपनी जेब में हाथ डालकर चलते हुए कहता है, "सारा कचरा साफ होना चाहिए, किसी को भी कुछ पता नहीं चलना चाहिए।" यह बोलकर वह अपनी लाल आँखों से आगे देखते हुए गाड़ी में जाकर बैठता है, और फिर गाड़ी वहाँ से निकल जाती है। वहाँ पर कई गाड़ियाँ खड़ी थीं, और यह सब उसके ही आदमियों की थीं। सबसे ज्यादा चमचमाती हुई काली गाड़ी उसकी थी। अगले दिन सुबह। एक छोटा पर खूबसूरत घर और घर के अंदर बने छोटे से मंदिर में एक औरत पूजा कर रही थी। पूजा करने के बाद वह औरत प्रसाद लेकर ऊपर वाले कमरे में आती है। धीरे से दरवाजा खोलकर अंदर आती है और पूरे कमरे में ढूंढते हुए कहती है, "मोमो बेटा, उठ! जल्दी से, तुझे कॉलेज नहीं जाना है? आज तेरा पहला दिन है।" पर मोमो का कुछ भी अता-पता नहीं है। वह औरत फिर से कहती है, "बेटा, उठ जल्दी से! मुझे ऑफिस भी जाना है। तेरा हर दिन का यही हाल है। तुझे तो बस बहाना चाहिए स्कूल न जाने का, और अब कॉलेज न जाने का। कल तक तो कितनी एक्साइटेड हो रही थी कॉलेज जाने के लिए, और आज क्या हुआ?" अगले ही पल मोमो चिल्लाते हुए उठती है और कहती है, "अरे मम्मी, आपने पहले क्यों नहीं बताया! मैं तो भूल ही गई थी। मेरे हैंडसम प्रोफेसर... हाय! हैंडसम बॉयज... मुझे तो उन्हें देखना था! और चुड़ैल लड़कियों को पीटना था। कितना मजा आता है उन्हें पीटने में! और जूडो चैंपियन भी तो बनना है मुझे।" यह कहकर वह जल्दी-जल्दी उठती है और कहती है, "मम्मी, आप भी ना!" यह सुनकर उसकी मम्मी कहती है, "चल इधर आ।" यह कहकर उसकी मम्मी उसे आरती देती है और फिर उसे प्रसाद खिलाती है। कहती है, "जा, अच्छे से नहा कर तैयार हो जा। मैंने नाश्ता बना लिया है, और अच्छे से कॉलेज चले जाना। मैं ऑफिस जा रही हूँ। आने में शायद आज थोड़ी देर हो जाए, क्योंकि बहुत काम है।" यह सुनकर मोमो कहती है, "हां हां, मम्मी, मैं समझ गई। आप जाएं, मैं चली जाऊंगी।" यह कहकर वह जल्दी से अपना खरगोश वाला पिंक नाइट ड्रेस उतारकर भागते हुए वॉशरूम चली जाती है। उसकी मम्मी एक गहरी सांस लेकर उसके कमरे को ठीक करती है, और फिर सारे सामान को अच्छे से रखने के बाद अपने मन में कहती है, "ना जाने इस लड़की का क्या करूं। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वे बहुत जल्दी हमें ढूंढ लेंगे। पर उससे पहले मुझे अपनी बेटी को लेकर यहां से जाना होगा। लेकिन अभी मैं नहीं जा सकती।" यह सोचकर वह नीचे आती है और अपने कमरे में जाकर अपनी साड़ी उतारकर ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट पहन लेती है। अपने बालों को जोड़े में बांध लेती है, हल्का मेकअप करती है, और फिर अपना बैग लेकर बाहर आ जाती है। अच्छे से प्लेट में खाना निकालकर रख देती है, ऊपर वाले कमरे को देखते हुए बाहर चली जाती है। दूसरी तरफ, उसके घर के पीछे वाले जंगल के रास्ते से एक आदमी भागता हुआ आ रहा था। उसके हाथ से खून निकल रहा था, और उसके पीछे काफी सारे लोग लगे हुए थे। वह अपने हाथ को कसकर पकड़े हुए था, क्योंकि उसकी बाहों में गोली लगी थी। फिर भी वह तेजी से भाग रहा था। उसने ग्रे पैंट और ब्लैक शर्ट पहना हुआ था, और उसके बाल बिखरे हुए थे। वह पसीने से भीगा हुआ था, गोरा रंग, सुनहरे बाल, और उसकी हाईट शायद 7 फुट के आसपास होगी। वह भागते हुए इधर-उधर देखता है, तभी उसे एक प्यारा सा घर दिखता है। वह जल्दी से जाकर पाइप से चढ़ते हुए एक कमरे में आ जाता है। वह कमरा गुलाबी रंग का था और काफी खूबसूरत था, जैसे अभी-अभी साफ किया गया हो। कमरे को देखकर वह नीचे झुकता है और बिस्तर के नीचे छिप जाता है। पर बिस्तर के नीचे इतनी गंदगी थी कि वह आंखें बंद कर लेता है और गुस्से से कहता है, "यह कितना गंदा कमरा है! न जाने कहां आ गया! बाहर से तो इतना खूबसूरत और अंदर से इतनी गंदगी... शायद इस कमरे की मालिक के कैरेक्टर पर गया है।" यह सब वह अपने मन में सोच रहा था। उधर, मोमो अपना पिंक टॉवल बदन पर लपेटकर बाहर आती है। उसके बाल गीले थे, और वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। उसके गोरे सफेद बदन से एक अलग ही खुशबू आ रही थी। नहाने की वजह से उसके गाल गुलाबी हो चुके थे, और होंठ बिल्कुल सेब जैसे लग रहे थे। वह गाना गुनगुनाते हुए बिस्तर के पास आती है और अपने बदन पर बॉडी लोशन लगाने लगती है। तभी उसका गुलाब वाला बॉडी लोशन नीचे गिर जाता है, और जब वह उसे उठाने के लिए झुकती है, तभी बिस्तर के नीचे छिपा हुआ आदमी अपना सिर बाहर निकालता है, और उनके होंठ आपस में टकरा जाते हैं। वह आदमी मोमो के खूबसूरत चेहरे को देखते हुए मन में कहता है, "Accidentally kissed an angel!" उसे पहली नजर में ही मोमो एक एंजल लगी थी। वह तो उसके खूबसूरत और मासूम चेहरे में खो गया था। उधर मोमो भी उसे ध्यान से देख रही थी। उनके होंठ अभी भी जुड़े हुए थे, और दोनों ने पलकों तक को नहीं झपकाया था। दोनों ही मदहोशी में एक-दूसरे में डूबे हुए थे। मोमो अपने मन में एक्साइटमेंट के साथ कहती है, "हाय भगवान! सच में, ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ के देता है। यह तो बिल्कुल मेरे नोवेल्स के माफिया हीरो जैसा दिखता है। कितना हैंडसम है! मन कर रहा है, इसके प्यार में डूब जाऊं। काश कि यह मेरा बॉयफ्रेंड होता।" इतनी देर तक एक लड़की के साथ ऐसे जुड़े हुए होंठों को महसूस कर वह आदमी अपने आपे से बाहर हो रहा था। अगले पल, वह उसे धक्का देकर बिस्तर से निकालता है और उसके ऊपर आ जाता है। फिर वह मोमो के मुंह पर अपना हाथ कसकर रखता है और गहरी-गहरी सांस लेते हुए अपने होंठों पर उंगली रखकर कहता है, "चुप रहो, एकदम शांत।" यह कहते हुए वह इधर-उधर देखता है। उधर उसके सिर से खून बह रहा था, जो अब मोमो की मांग में भी गिर रहा था। मोमो अपनी गहरी, खूबसूरत आँखों से बस उसे देख रही थी। पर उसका ध्यान कहीं और था। वह बार-बार इधर-उधर देख रहा था, जैसे किसी से बचने की कोशिश कर रहा हो। उसकी यह करीबी मोमो को बेचैन और मदहोश कर रही थी, और मोमो बस पागलों की तरह उसे देख रही थी। उसका हाथ अनजाने में ही मोमो के दिल पर रखा हुआ था, और उसने अपने हाथों को किसी सॉफ्ट जगह पर महसूस किया। उसने नीचे देखा, और मोमो भी उसके हाथ को देख रही थी। नीचे देखते ही उसे अजीब सा लगने लगा था। अब आगे क्या होने वाला है? कौन है वह आदमी? और क्या कनेक्शन है उसका मोमो से? क्यों वह आदमी किसी से बचते हुए मोमो के पास आ गया? क्या उस आदमी की वजह से अब मोमो भी मुसीबत में फंस जाएगी? और किससे बचना चाहती हैं मोमो की मम्मी? और अब मोमो और उस आदमी के बीच में क्या होने वाला है?

  • 2. Demon professor's Love - Chapter 2

    Words: 2588

    Estimated Reading Time: 16 min

          सुबह का वक्त  मोम बस हैरानी से देख रही थी उसे आदमी को कुछ देर बाद वह आदमी उसके ऊपर से हट जाता है और उसके हटाने के साथ ही साथ मोमोज चिल्लाते हुए उसके गाल पर एक मुक्का मारती है अपने छोटे-छोटे हाथ से और कहती है तुम कौन हो और तुम मेरे घर पर आ गए हो और मेरे साथ ही जूडो प्रेक्टिस करना चाहते हो।  यह सुनकर वह आदमी है रानी से उसे देखा है और कहता है what  यह सुनकर मोमो गुस्से से कहती है अगर तुमने एक और बार यह कहा ना मैं मार डालूंगी तुम्हें तुम बहुत ज्यादा बहुत बहुत ज्यादा हैंडसम हो तो कुछ भी समझते हो कुछ भी कर लोगे होगे तुम कहीं के हैंडसम शहजादे पर मैं मोमो हूं मैं भी काम नहीं हूं । मैं भी बहुत ज्यादा खतरनाक हूं मैं बहुत बुरी तरीके से पीट दूंगी तुम्हें वह तो लास्ट टाइम एक लड़का मरते मरते बचा है मेरे हाथों से इसलिए मम्मी से बहुत ज्यादा मार पड़ी थी तब से थोड़ा डर लगता है वरना मैं तुम्हें अभी मार डालती।  यह सुनकर वह कुछ देर तक ऐसे ही मोम को शांत होकर देखता है और कहता है हो गया तुम्हारा अब मैं चलता हूं यह बोलकर वह जाने लगता है पर जाते हुए वह एक नजर मोम को देखा है और अपनी जेब से एक पेन निकाल कर उसे देता है और कहता है यह तुम्हारा इनाम तुमने मुझे प्रोटेक्ट किया।  यह सुनकर मोम हैरान हो जाती है और उसे पेन को देखने लगती है वह पेन काफी ज्यादा खूबसूरत था और उसमें एक पिक टेडी बियर भी अटका हुआ है जो पांडा जैसा दिखता है। और वह कुछ देर तक उसे देखा है और तभी उसे ऐसा लगता है कि वह टेडी बेयर हिल रहा है और अपनी पाल के झटका रहा है पर वह ध्यान से देखती है तो यह बस उसकी बहन है। फिर वह नजरों को ऊपर करके सामने देखती है तो सामने कोई नहीं था पूरी तरीके से कमल का लेट यहां पर बस वह है उसके अलावा और कोई नहीं अगले ही पल वह गुस्से से चिल्ला कर कहती है यह आदमी इसने मुझे धोखा दिया यह भाग गया इस तुम्हें नहीं छोडूंगी इसे तो मैं बाद में देख लूंगी बाद आए मुझे धोखा देने वाला इसे मैं बिल्कुल नहीं छोडूंगी।  यह बोलकर वह एक गहरी सांस लेती है और उसे पेन को चूम लेती यार रहती है वैसे यह पेन बहुत ही प्यारा है यह बोलकर वह अपने पेंसिल बॉक्स में अच्छे से उसे रख देती है और फिर अपने टॉवल को उतार कर साइड में फेंक देती है और पास से अपना पिंक टॉप लेकर पहन लेती है और फिर उसके ऊपर डेनिम का जंपसूट पहन लेती है।  और अपने बालों को दो पोनीटेल में बांध लेती है हेयर ड्रायर से सुखाकर।  दूसरी तरफ वह कहीं नहीं गया था वह पर्दों के पीछे छिपा हुआ है और न जाने कब से अपनी हसरत भरी आंखों से उसके बदन को देख रहा था वह इस कदर डूबा हुआ है उसे देखने में कि उसे दुनिया जहां का होश नहीं है।  इधर वह जल्दी-जल्दी से बाल बढ़ने के बाद अपना मेकअप ब्रश लेती है और जल्दी-जल्दी मेकअप करते हुए मन में रहती है मैं तो लेट हो गई जल्दी से मेकअप कर लेती हूं यह बोलते हुए वह जल्दी से हल्का मेकअप करती है और होठों पर पिंक लिप लॉक लगती है और अपना बैग लेकर बाहर जाने लगती है कि तभी वह फिर से बाहर आकर साइकिल की चाबी लेती है और अपना पांडा उठा लेती है और चली जाती है वहां से।  उसके जाने के बाद वह होश में आता है और एक गहरी सांस लेकर कहता है My hot and little angel  यह बोलकर वह अपने हाथों को देखा है और उसके हाथों में जो लकीरें बने थे उन लकीरों में से नीली नीली रोशनी जैसे निकलने लगते हैं और अगले ही पल वह काला धुआं बंद कर वहां से गायब हो जाता है।    दूसरी तरफ वह गहरी गहरी सांस लेते हुए उठ जाती है और उसे ऐसे उठना देखकर उसके बगल में काम कर रही उसकी कॉलीग ईशा कहती है अरे चांदनी क्या हुआ इतना घबरा क्यों रहीहो।  यह सुनकर वह अपना रुमाल निकाल कर अपने सर पर जमीन पसीने को साफ करते हुए जल्दी से अपना फोन निकलती है और कहती है मेरी बेटी  बोलकर वह एक नंबर डायल करती है और तुरंत उसे पर से कॉल रिसीव कर लिया जाता है और वह कुछ खाने ही वाली थी की चांदनी रहती है तो ठीक है ना तू कहां है तू घर से निकल गई है ना और तूने वह अपने साथ रखा है ना और तेरा लोकेट है ना तेरे साथ।  यह सुनकर मोमो रिलैक्स होकर कहती है chil मम्मी मैं कुछ भी बोलती नहीं वैसे भी अभी मैं घर पर नहीं हूं अभी मैं आधे रास्ते तक पहुंच चुकी हूं आप बिल्कुल फिक्र मत करो आप बस अपना ख्याल रखो और मैं नाश्ता भी कर लिया है और पेट भरकर और टिफिन भरकर भी नाश्ता ले लिया है मैंने ताकि अगर कॉलेज में भूख लग जाए तो खा सकूं।  यह सुनकर उसकी मम्मी कहती है अच्छा ठीक है बच्चा धीरे-धीरे जाना ज्यादा जोर से साइकिल मत चलाना और अगर कोई गाड़ी वाली जाए तो रुक जाना ठीक है यह सुनकर वह कहती है मम्मी में बच्ची नहीं हूं मुझे अच्छे से आता है सब कुछ करना अभी आप रखो अभी मुझे जाने दो मैं गाने सुन रही थी यह सुनकर उसकी मम्मी कहती है बस बेटा फिक्र हो रहा था यह सुनकर मोमो रहती है मम्मी हर वक्त ऐसा फिक्र मत करो। यह बोलकर वह गुस्से से फोन काट देती है और उसे परसे चांदनी फोन को देखते हैं उसकी आंखों में आंसू थे जिसे देखकर ईशा कहती है तेरी बेटी बहुत ही बदतमीज है बिल्कुल भी तमीज नहीं है उसने यह सुनकर चांदनी रहती है ऐसा कुछ नहीं है वह ऐसी बात करती है उसका दिल बहुत साफ है मुझे पता है मेरी बेटी कैसी है यह बोलकर वह आंसू साफ करके काम करने लगती है।  ऊटी The Nilgiri Institution वह बड़े से कॉलेज के सामने अपनी साइकिल को रोकते हैं और मुस्कुराते हुए कहती है यह बिल्कुल नवल जैसा है नवल में भी ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताते हैं अब अंदर से देखती हूं कैसा है क्या पता प्रोफेसर भी सारे हैंडसम हो और हैंडसम लड़के भी मिल जाए मेरे छोटे-छोटे ख्वाब यह बोलकर वह हंसते हुए अंदर आ जाती है इधर अंदर आने के साथ ही साथ साड़ी लड़की और लड़कियां उसकी क्यूटनेस देखकर उसे पर फिदा हो गया था काफी सारी लड़कियां जल भी चुके थे उन्हें जलन भी हो रहा है और लड़के तो दीवाना हो चुके थे उसे देखकर।  पर मोमो का ध्यान बिल्कुल भी उन लड़कों में नहीं था मोम को तो सब एक से बढ़कर एक नमूने लग रहे थे जिसे देखकर वह मुंह बना लेती है और कहती है यह कितना ज्यादा बकवास है मुझे लगा था अंदर से तो अच्छा होगा पर यह तो खोखला है यह सब कितने ज्यादा दुबले पतले हैं मुझे ऐसे नहीं चाहिए यह बोलकर वह इग्नोर करके एटीट्यूड के साथ अपने क्लास में चली जाती है और इंतजार करने लगती है कि हैंडसम से प्रोफेसर का।  वह काफी ज्यादा एक्साइटेड थीं और उसे काफी ज्यादा अच्छा भी लग रहा है। उसके बाद वह अपने गाल में हाथ रखकर इमेजिन करने लगती है वह बैठी हुई है बेंच पर और उसके नाक में एक खुशबू आता है जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है और वह सामने देखती है तो सामने एक बेहद हैंडसम सा आदमी जो काफी लंबा और मस्कुलर था वह हाथ में किताब लेकर अंदर आ रहा है उसने अपने आंखों में गोल्डनपैटर्न का चश्मा पहन के रखा है और उसने ब्लैक शर्ट और ब्लैक पेंट और ब्लैक टाइप पहना हुआ है और हाथों में चमकता हुआ और रिस्ट वॉच पैरों में चमकते हुए जूते।  और अगले ही पल बाद में सर उठाकर मोम को देखा है और वह अपने दिल पर हाथ रख लेती है।  तभी कुछ आवाज होता है किसी के बहुत ही अजीब तरीके से कुछ बोलने की वह आंखें खोल कर सामने देखती है तो सामने एक मोटा पेट निकला हुआ आधे बाल वाला कम हाइट का बूढ़ा आदमी खड़ा था और वह बात कर रहा था और उसके मुंह से बहुत सारा थूक निकल रहा है।  वह आदमी कहता है मैं आप सब लोगों का प्रोफेसर हूं यह सुनकर वह मुंह बना लेती है और कहती है भगवान यह क्या हो रहा है यह बंदा प्रोफेसर ही मिलना था भगवान जी अगर आपको प्रोफेसर भेजना था तो हैंडसम सा डैशिंग सा प्रोफेसर भेज देते बट यह क्या भेजा है मेरी किस्मत ही खराब है एक तो यह चेपलू लड़के और यह मोटा भद्दा प्रोफेसर । यह बोलकर वह उदास हो जाती है और उसके बाद एक-एक करके सबको अपना इंट्रो देना पड़ता है और उसकी भी बड़ी आता है तो वह बड़े ही स्टाइल के साथ और घमंड के साथ अपना इंट्रो देती है और सारी लड़की इंप्रेस हो चुके थे उसके इन अदाओं से।  इधर एक लड़का जो अपने गाल पर हाथ रखकर मोम को देखते हुए कहता है यह कितनी ज्यादा प्यारी और क्यूट है मन कर रहा है जाकर इस गले लगा लूं उसके बगल में बैठी लड़की उसके पैरों में जोर से मारती है और कहती है मैं उसे लड़की को छोड़ेगी नहीं तुम मेरे बॉयफ्रेंड हो तुम कैसे बोल सकते हो तुम उसे पर क्यों ध्यान दे रहे हो।  यह सुनकर वह लड़का कहता है शट अप दूसरी तरफ एक कमरे के अंदर फोन बजता है और फोन की आवाज सुनकर एक आदमी जो बिस्तर पर लेटा हुआ था और उसकी बगल में एक लड़की लेटी हुई थी वह आदमी उठकर बैठ जाता है और अपना फोन उठाकर नशे की हालत में कहता है क्या हुआ कौन हो यह सुनकर उसे पर से एक आदमी डरते हुए कहता है वह बस असल में उनके बारे में पता चला है कि वह कहां पर है।  यह सुनकर उसका नशा गायब हो जाता है और उसके चेहरे पर एक अजीबोगरीब मुस्कान आ जाता है और वह आदमी बिस्तर पर लेटी लड़की के बदन को देखा है और उसे धक्का देकर नीचे गिरा देता है और कहता है निकल जाओ यहां से यह सुनकर वह लड़की डरते हुए वहां से चली जाती है और वह आदमी कहता है मैं थोड़ी देर बाद तुम्हें कॉल करता हूं।  यह बोलकर वह आदमी फोन काट देता है और फिर अपना पेंट पहनते हुए उठ जाता है और एक सिगार निकालकर सिगार  जलता है और उसके कष्ट भरते हुए फिर से उसे आदमी को कॉल करता है और कहता है बताओ क्या पता चला वह कहां पर है।  यह सुनकर वह कहता है वह हमारी कंपनी में जॉब करती है यह सुनकर वह मुस्कुराता है और कहता है फोटो भेजो उसका यह सुनकर वह आदमी जल्दी से फोटो सेंड करता है और वह फोटो चेक करने लगता है उसमें एक औरत थी जो की काफी खूबसूरत है और उसनेब्लैक जींस और वाइट शर्ट पहन के रखा है और अपने बालों का जोड़ा बना लिया है और काफी ज्यादा गोरी है वह और काफी ज्यादा खूबसूरत थी।  वह आदमी अजीब तरीके से उसके फोटो को देखते हुए कहता है मेरी चांदनी आ रहा हूं तुम्हारी रोशनी चुराने ् बोलकर वह बहुत ही डरावनी तरीके से हंसने लगता है।  दूसरी तरफ ऊटी The Nilgiri Institution मोमो कॉलेज के पीछे वाली जगह पर खड़ी थी और जंगल को देख रही थी वह एक गहरी सांस लेती है और कहती है काश मेरे हाथ में कुछ ऐसा लग जाता कि मैं जो चाहती हूं वही होता क्या यह कभी हो सकता है यह सोचकर को चल रही थी कि अचानक उसे कुछ दिख जाता है और भागते हुए वह वहां पर चली जाती है और देखी है यह एक नोटबुक है।  जो की काफी ज्यादा खूबसूरत है और हैरानी की बात यह है कि इसनोटबुक के कवर पेज में वही पांडा बना हुआ था जो उसे पेन में भी बना हुआ है वह कुछ देर तक उसे देखती रहती है और फिर उसे उठा लेती है और कहती है यह काफी अच्छा दिख रहा है मैं इसमें अपने दिल की बातें लिखूंगी।  यह बोलकर वह उसे लेकर कॉलेज के गेट से बाहर आ जाती है और बाहर आकर वह अपने साइकिल के पास आ जाती है।  और तभी उसे अजीब सा महसूस होता है ऐसा लगता है कि उसकी धड़कनें बढ़ चुकी है और हवाएं चलने लगा है वह सामने देखती है तो सामने वह आ रहा था जो सुबह उसके बेडरूम में थी उसने तो तब ध्यान से उसे देखा भी नहीं था वह कितना ज्यादा हैंडसम है उसके हाथ में कुछ फाइल वगैरह है और वह उसे फाइल को रीड करते हुए जा रहा था और उसके पीछे काफी सारे बॉडीगार्ड्स थे।  और तभी उसके कान में किसी की आवाज आता है मिस्टर इंद्राज आर्यवंश आपने इस फाइल को अच्छे से नहीं देखा यह सुनकर वह अपनी अट्रैक्टिव आवाज में कहता है हां दीजिए  इधर मोमो अपने दिल में हाथ रख लेती और कहती है होता अगर यह मेरा प्रोफेसर होता तो my hot  professor यह सोचकर वह शर्मा जाती है और जल्दी से अपने नोटबुक में लिख लेती है अगर यह मेरा प्रोफेसर होता तो कितना अच्छा होता यह लिखने के बाद वह उसका नाम भी लिख देती है और फिर अपनी साइकिल में सवार होकर वहां से निकल जाती है।  दूसरी तरफ वह गाड़ी में बैठा था कि अचानक उसे अजीब सा लगने लगता है उसे ऐसा लग रहा है कि उसका सर घूम रहा है वह अपने दिल पर हाथरख लेता है और बेहोश हो जाता है।  इसे देखकर उसका असिस्टेंट काफी परेशान हो जाता है और उसे उठाने लगता है।  वह होश में नहीं आ रहा था तकरीबन 1 घंटे बाद वह होश में आता है और अपनी लाल आंखों से अपने असिस्टेंट को देखा है और कहता है मुझे ऊटी The Nilgiri Institution कॉलेज में प्रोफेसर बनना है जाओ जाकर बात कर लो उनसे मैं कल से कॉलेज ज्वाइन कर रहा हूं।    यह बोलकर वह खुद पर ही हैरान हो जाता है कि उसने ऐसा क्यों कहा पर उसे अब बना था यह सोचकर वह इग्नोर कर देता है वहसब।  अगला दिन ऊटी The Nilgiri Institution वह हर दिन की तरह तैयार होकर कॉलेज आती है पर आज किसी का ध्यान उसे पर नहीं था वह हैरान थी कि उसे पर ध्यान नहीं है तो किस पर ध्यान है सबका उसे गुस्सा भी आ रहा था उसे लाइमलाइट में रहने की आदत है इसलिए काफी गुस्सा आ रहा है पर वह अपने गुस्से को बर्दाश्त करते हुए अपने क्लास में आ जाती है और अपने बेंच पर बैठ जाती है।  और तभी कोई प्रोफेसर आकर कहता है यह हमारे नए प्रोफेसर है पर वह ध्यान नहीं देती वह चुपचाप ऐसे बैठी रहती है जिसे देखकर नए प्रोफेसर एकदम उसके ही सामने आ जाते हैं और अपने दोनों हाथों को उसके दोनों इंडिकेटर रख देता है और अपने सर को नीचे झुककर अपने गर्म सांसों को उसके चेहरे पर छोड़ते हुए कहता है Baby I've come for you तो क्या होने वाला है इसके बाद? कौन है वह आदमी जो चांदनी के पीछे पड़ा है? और किसी से बचना चाहती है चांदनी मोम को? और ऐसा भी क्या है उसे नोटबुक में जिसकी वजह से तैयार हो गया है इंद्रांश प्रोफेसर बनने के लिए? और कौन है यह इंद्राज आर्य वंश? क्या है उसकी सच्चाई? और क्या कभी इंद्रांश और मोम एक दूसरे के प्यार में गिरेंगे? जानने के लिए पढ़ते रहिए