bsjsh
Page 1 of 1
ध्रुव और ऐनी दोनों के बीच गेम की शुरुआत हो चुकी थी। तकरीबन 15 मिनट हो गए थे उन्हें गेम शुरू किए हुए। दोनों ने एक दूसरे से अब तक चार चार सवाल किए थे जिसका जवाब दोनों ने ही सही दिया था। अब ध्रुव की बारी थी और वह किसी अच्छे सवाल के बारे में सोच रहा था।
उसने एक गहरी सांस ली और पूछा “मुझे एक स्पेयर के मोमेंट ऑफ इनेशिया का फार्मूला बताओ। वह भी सेंटर से।”
ऐनी ने अपनी जीभ दांत के नीचे रख ली। “मुझे इसका जवाब नहीं पता। यह चीटिंग है। तुम क्लास के उस टॉपिक पर सवाल नहीं पूछ सकते जिसे अभी तक पढ़ाया ही नहीं गया या फिर मैंने अभी तक पढ़ा ही नहीं।”
“ऐसा कुछ हमने डिसाइड नहीं किया था।”
“पर यह गलत है। मैं यह रूल नहीं मानूंगी।” ऐनी ने इसे मानने से मना कर दिया।
“तुम्हारे बनाए रूल है, मैंने तो बनाए ही नहीं। तुम ही डिसाइड करो तुम्हें क्या करना है क्योंकि अगर तुम ऐसा करोगी तो जब मेरा चांस आएगा तब मैं भी यही करूंगा।”
ऐनी ने अनमने मन से हां में सिर हिलाया और कहा “ठीक है मैं मान रही हूं इस रूल को।” फिर उसने अपने टॉप को पकड़ा और पकड़ कर उतार दिया। उसने टॉप के नीचे वाइट कलर की बनियान पहन रखी थी। “ठीक है अब मेरी बारी है।” ऐनी ने कहा और सवाल किया “एक p-n जंक्शन में जब प्लस चार्ज नेगटिव चार्ज की तरफ मुव करता है तो उसकी स्पीड क्या होती है?”
ध्रुव इस बारे में सोचने लगा। उसने काफी सोचा मगर उसके पास इस सवाल का जवाब नहीं था। उसने ना में सिर हिलाते हुए कहा “मैं नहीं जानता।”
“तब तो मजा ही आ गया। चलो अब अपनी शर्ट उतारो।” ऐनी ने अपने चेहरे पर खुशी दिखाते हुए कहा। वह एक तरह से ध्रुव को छेड़ रही थी।
ध्रुव ने एक-एक कर बटन खोलने शुरू किए और शर्ट उतार कर एक तरफ रख दी। उसने शर्ट के नीचे कुछ नहीं पहना था।
“लगता है तुम्हें जिम में काफी पसीना बहाना पड़ेगा।” ऐनी ने उसकी तरफ देखते हुए कहा।
ध्रुव उसकी तरफ देखते हूए बोला “कुछ भी मत बोलो। मेरी ऐज कम है। जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तब मुझे किसी जिम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
“अरे फिर भी चले जाना।” ऐनी ने कहा “अच्छी बॉडी होगी तो लड़कियां ज्यादा इंप्रेस होंगी। वैसे भी तुम नहीं जानते लड़कियों पर अच्छी बॉडी का कितना इंपैक्ट पड़ता है।”
“बातें करने से ज्यादा सवालों के जवाब देने की कोशिश करो।” ध्रुव बोला और सोचने लगा वह अगला सवाल किस बारे में करें।
ऐनी ने इसी बीच पूछा “तुम खुद को अगले 5 सालों बाद कहा देखते हो?”
“मुझे मेरा फ्यूचर क्लियर नहीं।” ध्रुव ने जवाब दिया “वैसे भी तुम किसी से भी जाकर पूछ लेना उसे नहीं पता होता वह खुद को 5 सालों बाद कहां देखता है। अगर उसे पता भी होता है तो वह 5 सालों बाद वहां पर होता नहीं। हमारा फ्यूचर हमारे एक डिसीजन से ही बदल जाता है।”
ऐनी ने सोचते हुए कहा“मैं खुद को 5 सालों बाद स्कूल की असेंबली में कहीं देखती हूं। अगर मैं अच्छी घोस्ट हंटर बन गई तब मुझे वहां पर रख लेंगे।”
“मुझे तुम्हारे लिए सवाल मिल गया।” ध्रुव बोला और उसने सवाल किया “मुझे ओर एंड नोर गेट का कंबाइन ओपन फार्मूला बताओ?”
ऐनी ने यह सुनते ही अपने चेहरे पर अजीबोगरीब रिएक्शन दिए और कहा “मैंने लॉजिक गेट का चैप्टर कभी खोल कर ही नहीं देखा। इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं जानती।”
ध्रुव मजाकिया अंदाज में बोला “अगर खोलकर देखा होता तो तुम्हें अपनी अगली ड्रेस नहीं खोलनी पड़ती।”
ऐनी ने जवाब दिया “ तुऊम मेरी कमजोरी पता चल गई है इसलिए अब मुझे नहीं लगता मैं किसी भी सवाल का जवाब दे पाऊंगी। पर मैं तुम्हें बता दूं मुझे भी तुम्हारी कमजोरी का पता चल गया है इसलिए तुम भी किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाओगे। लड़कियां ज्यादा कपड़े पहनती है। मेरे सब उतारने से पहले तुम्हारे सारे कपड़े उतर जाएंगे और तुम हार जाओगे। इसी के साथ गेम यहीं पर खत्म।”
ध्रुव ने अपने चेहरे पर हैरानी दिखाइए “क्या मतलब गेम यहीं पर खत्म?”
ऐनी बोली “अरे बुद्धू जब किसी एक के ऊपर कोई कपड़ा ही नहीं रहेगा तो फिर वह अगले राउंड में उतारेगा क्या? यानी गेम यहीं पर खत्म होगा।”
“तब तो तुम्हें मुझे पहले बताना चाहिए था। फिर यह तो तुम्हारी तरफ से चिटिंग हुई। तुमने मुझसे ज्यादा कपड़े पहने हैं। अगर हम लगातार भी खेलते हैं और हारते हैं तब मैं तुमसे पहले हारुंगा।”
“यहां मैं किसी तरह का समझौता नहीं करूंगी।” ऐनी ने साफ मना करते हुए कहा “और यहां मैं गलत भी नहीं हूं।”
ध्रुव ने अपनी आंखों को हल्का सा बंद किया और फिर उन्हें खोलते हुए कहा “ठीक है। देखते हैं क्या होता है।”
ऐनी ने अपनी आंखें बंद की और फिर उन्हें खोल कर अपनी बनियान को उतार दिया। एक बार के लिए उसके चेहरे पर हल्के शर्म आने वाले रिएक्शन थे मगर जल्दी उसने खुद को नार्मल किया। वो खतरनाक लग रही थी अपने इस लुक में।
ध्रुव उसके चेहरे की तरफ देखते हूए बोला “देखा तुम भी शर्म आ रही हो। हर कोई शर्माता है।”
“मैं नहीं शर्मा रही। तुम्हें गलतफहमी हुई होगी।” उसने कहा।
ध्रुव ने उसकी तरफ देखा। उसने पिंक कलर की ब्रा पहन रखी थी। “तुमने यहां भी पिंक कलर पहन रखा है।”
“समझ लो पिंक मेरा फेवरेट है।” ऐनी ने कहा “वैसे आई थींक मेरे पास अस्सी परसेंट कपड़े पिंक कलर के ही होंगे।”
“तब तो तुम्हें इसकी दुकान खोलनी चाहिए।” ध्रुव ने दोबारा मजाकिया अंदाज में कहा।
“बातें छोड़ो और मुझे मेरे सवाल का जवाब दो।” ऐनी बोली और फिर उसने सवाल किया “पीएन जंक्शन में अगर इलेक्ट्रॉन पोजिटिव चार्ट की तरफ जा रहे हैं तो उनकी वेलोसिटी क्या होगी?”
ध्रुव पीछे की तरफ गर्दन करते हुए बोला “तुम एक ही सवाल को दोबारा पूछ रही हो। चाहे पॉजिटिव चार्ज नेगेटिव चार्ज की तरफ जाए चाहे नेगेटिव चार्ज पॉजिटिव चार्ज की तरफ स्पीड एक ही रहेगी। यह कोई सवाल नहीं हुआ।”
“सवाल तो सवाल होता है।” ऐनी ने एकदम से कहा “तुम मेरे सवाल को गलत नहीं कह सकते हो। बताओ तुम्हें इसका जवाब पता है या फिर नहीं।”
“मुझे पिछले सवाल का जवाब नहीं पता था तो इस सवाल का जवाब क्या पता होगा।” ध्रुव ने जवाब दिया और चेहरे पर हारने वाले एक्सप्रेशन भी।
ऐनी ने अपने चेहरे पर खुशी दिखाइई “चलो तो फिर टास्क पूरा करो।”
ध्रुव खड़ा हुआ। कुछ देर तक वह खड़ा ही रहा फिर उसने अपनी कैपरी उतार दी।
ऐनी ने दूसरी तरफ देखा। ध्रुव वापिस बैठ गया। “क्या हुआ?” ध्रुव ने पुछा।
“क क कुछ भी नहीं।” ऐनी बोली और वापिस उसकी तरफ देखने लगी “अब मुझे एक सवाल और पूछना है और फिर मैं जीत जाऊंगी। आई थिंक तुम्हारे आज सारे कपड़े उतर जाएंगे जबकि तुम अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाओगे।”
ध्रुव ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और अपना सवाल पूछा “एक स्पायर के अराउंड इलेक्ट्रिसिटी पोटेंशियल बताओ?”
ऐनी को इसका जवाब भी नहीं पता था। उसने अपना सर नीचे पटका और तकिया उठाकर अपने सर पर रख लिया। कुछ देर तक वह ऐसे ही रही फिर उसने तकीए को दूर फेंका और ऊपर होते हुए कहा “मुझे न्यूटन के नियम ज्यादा अच्छे से पता है। तुम्हें इस पर सवाल करने चाहिए। इलेक्ट्रिसिटी में भी अगर सवाल करने है तो ज्यादा आगे मत जाओ। मैंने इलेक्ट्रिक फील्ड तक टॉपिक कवर किए हैं।”
“मुझे नहीं पता तुम्हें कितना आता है कितना नहीं।” ध्रुव बोला “मैं तो अपने हिसाब से सबसे हार्ड क्वेश्चन पूछने का ट्राई कर रहा हूं।”
“मुझे इसका जवाब नहीं पता।” ऐनी ने गहरी सांस ली और कहा। अब उसके गाल भी लाल हो रहे थे।
“तो फिर बताओ अब क्या करना है?” ध्रुव ने पूछा।
“चलो हम गेम को यही फिनिश करते हैं। इतना काफी है। इस गेम का कंक्लूजन यह निकला है कि तुम होशियार हो। ट्रॉफी में तुम्हें यह बात मिलेगी कि मैं मान लूंगी तुम मुझसे ज्यादा इंटेलिजेंट हो।”
ध्रुव ने तुरंत कहा “पर इसकी तो कोई बात ही नहीं हुई थी।”
“हां तो क्या हुआ। चलो हम कंप्रोमाइज कर लेते हैं।” ऐनी ने प्रपोजल रखने वाले अंदाज में कहा।
“तुमने मुझे चैलेंज दिया था। एक लड़का अगर चैलेंज ले ले तो वह कभी पीछे नहीं हटता। अब इस गेम का फैसला किसी एक की हार या फिर जीत से ही होगा। तो मैं समझौता नहीं करूंगा और इस गेम को तब तक खेलूंगा जब तक या तो जीत नहीं जाता या फिर हार नहीं जाता।”
“अजीब जिद्द है यार।” ऐनी ने अपने टोन को तीखा रखते हुए कहा।
“मैंने तुम्हें यह गेम खेलने के लिए नहीं कहा था।” ध्रुव बोला “पहले खुद ही खेलने को कहती हो और अब खुद ही पीछे हट रही हो।”
“ठीक है। नहीं हट रही।” ऐनी खड़ी हुई और कुछ पल के लिए खड़ी ही रही। फिर उसने अपनी केपरी को पकड़ा और पकड़कर उतार दिया। उसने पिंक कलर की पेंटी पहनी थी।
ध्रुव ने अपनी आंखों को ऊपर नीचे किया “यहा भी पिंक।”
“तुम यह पिंक पिंक देखना बंद करो। तुमने उस दिन पिंक नहीं देखा था जब तुमने सारे कपड़े उतारे थे।” ऐनी गुस्सा दिखाते हुए नीचे बैठी।
“उस दिन सब रेड था।” ध्रुव बोला।
ऐनी अब कभी अपने गालों पर हाथ रख रही थी कभी गर्दन पर तो कभी अपने हाथों को आपस में रगड़ रही थी। उसकी बॉडी हीट हो रही थी। ऐनी इस पिंक कलर के कॉन्बिनेशन में काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। वो गोरी थी इसलिए उस पर सब कुछ जाझता था।
“क्या हुआ सब ठीक है?” ध्रुव ने उससे पूछा।
“हां हां...” ऐनी ने हकलाते हुए जवाब दिया “मैं इतना अजीब फील क्यों कर रही हूं। यह पहले भी मुझे बिना कपड़ों के देख चुका है। तो अब अजीब क्यों लग रहा है। कम आॅन ऐनी... अपनी फीलिंग पर कंट्रोल करो।”
“हां क्योंकि मैंने भी की थी।” ध्रुव ने फौरन कहा “शायद अब जाकर तुम्हें पता चलेगा तब मैं क्या कुछ झेल रहा था।”
ऐनी ने हल्की सांस ली और उसे बाहर छोड़ते हुए कहा “अब मेरे पास सिर्फ एक मौका है। अगर मैं यह चूक गई तब गेम एक लेवल और आगे बढ़ जाएगा। मुझे कोई अच्छा सवाल पूछना होगा।”
“कोशिश करो। तुम एक सवाल दो बार पूछ चुकी हो तो अब तुम्हें कुछ बदल कर ही पूछना होगा।”
ऐनी ने हल्का सा सोचा और फिर एकदम से सवाल किया “कैपलर के तीसरे नियम का फार्मूला बताओ?”
ध्रुव ने अपने चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट दिखाई। उसे इसका जवाब पता था।