Novel Cover Image

Reborn_Risky Romance

User Avatar

Geet Turna

Comments

0

Views

10

Ratings

0

Read Now

Description

कहानी है आश्वी मल्होत्रा और रियान कपूर की जो है बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे , लेकिन ये दोनों ही करते है एक दूसरे से बेइंतहा नफ़रता ।। वही कुछ समय बाद आश्वी की मौत हो जाती है और रियान उसकी मौत का बदला लेकर ख़ुद भी उसके साथ ख़ुदख़ुशी कर लेता है ।। आश्व...

Total Chapters (1)

Page 1 of 1

  • 1. Reborn_Risky Romance - Chapter 1

    Words: 2172

    Estimated Reading Time: 14 min

    एक  लड़की जो किसी बंद कमरे में बेजान से  लेटी हुई थी ,  वो इस वक्त बहुत ही कमजोर और बदसूरत नज़र आ रही थी ,,  आश्वी मल्होत्रा  जो कि बहुत ही खूबसूरत लड़की थी , साथ ही bollywood  की नई उभरती हुई नायिका , लेकिन बदक़िस्मती से उसकी ख़ूबसूरती ही उसकी दुश्मन बन जाती है ,  22 साल की छोटी सी उम्र में ही उसकी मौत हो जाती है ,,  उसका चेहरा बहुत ही ज़्यादा ख़राब हो गया था साथ ही उसका पूरा शरीर सड़ चुका था ,  दर्सल वो किसी की क़ैद में थी , उसके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जाता था , उसे रोज़ अलग अलग तरीक़े से टॉरचर भी किया जाता था ।। आख़िर एक दिन भूख , कमजोरी और अत्याचार के बाद उसकी मौत हो जाती है ।।। वो शक्स जो आश्वी को टॉरचर करता था उसने उसे मरने के बाद एक घर के गार्डन में  ज़मीन में दफ़ना दिया था और उसके  ऊपर  कई तरह के फूलो और फलों के पेड़ लगा दिये थे , ।। कोई सोच भी नहीं सकता था कि इस खूबसूरत गार्डन में किसी निर्दोष की लाश दफन होगी ।। एक महीने बाद एक रात के अंधेरे में एक बहुत ही भयानक दिखने वाला आदमी जो खून से पूरी तरह लथपथ था , उसने किसी तरह आश्वी को खोज निकाला था ।।।   उसका चेहरा अभी भी रात के अंधेरे में पूरी तरह दिखाई नहीं दे रहा था ,, लेकिन उसकी पर्सनालिटी बहुत ही अट्रैक्टिव और डरावनी थी ।।   रियान किसी अनजान आदमी को अपने साथ उसके कॉलर से पकड़ते हुए घसीटते हुए उस गार्डन में लेकर जा रहा था , उस अनजान आदमी का चेहरा भी खून से लथपथ था , उसकी हालत इतनी ख़राब थी की कोई उसे पहचान ही नहीं सकता  था।।   रियान उसे मारते हुए पूछता है ,-- बोल कहाँ तूने मेरी आश्वी को छुपाया है ? बोल कहाँ है मेरी आश्वी ??   वो आदमी डरते हुए एक तरफ़ इशारा करता है ,रियान एक ज़ोरदार पंच उसके मुँह पर मारता है ,जिससे वो आदमी निढाल सा होकर जमीं पर गिर जाता है ।।   रियान उस तरफ़ देखता है और जल्दी  जाकर वो गार्डन की मिट्टी को खोदने लगता है , और तब तक वहाँ से मिट्टी खोदता है जब तक कि उसे वहाँ से कोई बॉडी नहीं मिल जाती ।। उसने उस लाश के सामने घुटने टेक दिये , उसकी साँसे बहुत तेज चल रही थी ,,  वो पूरी तरह से थक चुका था साथ ही उसमे अब और हिम्मत नहीं थी कि वो दो सेकंड के लिए भी खड़ा हो सके ।।उस बॉडी में से  बदबू आने लगी थी और उसने अपने  हाथ से  उस डेड बॉडी के चेहरे को प्यार से सहलाया ।। साथ ही उसकी आँखों से लगातार आंसू निकल रहे थे।।     तभी  एक आत्मा जो की आश्वी की थी वो उस आदमी के करीब  आती है और धीरे धीरे उस आदमी को देखने लगती है    वह बहुत ही हैंडसम और बेदाग़  चेहरा था। आश्वी ने हेरानी से  उस आदमी को देखा— आश्वी की आँखें हेरानी से फटी की फटी रह गई । रियान कपूर !!!!! जी हाँ ये बॉलीवुड का सुपर स्टार और लाखों लड़कियों के दिल की धड़कन रियान कपूर था , जो  आश्वी से बहुत ही नफ़रत करता था ,,  आश्वी और रियान ने कई फ़िल्मो में साथ काम किया था लेकिन दोनों की बिलकुल नहीं बनती थी ।।  रियान आश्वी से इतनी नफ़रत करता था कि वो उसके साथ आगे कोई भी फ़िल्म नहीं करना चाहता था लेकिन परदे पर उनकी हिट जोड़ी को देखते हुए कई प्रोड्यूसर्स उन दोनों को साथ में कास्ट करते थे ।। लेकिन रियान और आश्वी एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे ।। रियान ने इस वक़्त काले रंग की शर्ट पहनी हुई थी उसकी शर्ट इतनी ज़्यादा टाइट थी कि उसकी मसल्स बहुत ही अच्छे से दिखाई दे रही थी ।।   रियान  आश्वी की बॉडी को वहाँ से बाहर निकालता है , । उसकी आँखों से आँसू निकलने लगते है ।।   वो आश्वी को देख देख कर बहुत रो रहा था ।।  लेकिन अपनी साथ में आख़िरी फ़िल्म के बाद उन दोनों ने एक दूसरे को कभी नहीं देखा था ।।    आश्वी के होंठ कांप रहे थे।, वो रोते हुए रियान से कहती है  “मैंने उस समय तुम्हारे साथ जो व्यवहार किया था, उसके बाद तुम मेरी लाश को टुकड़ों में क्यों नहीं काट रहे हो?”   please रियान मुझे माफ़ कर दो , मैंने  घमंड और तुमसे बदला लेने के लिए इतनी पागल हो गई थी की मुझे सही और ग़लत  का पता ही नहीं चला ।। मैंने तुम्हारी ज़िंदगी बर्बाद करने की कोशिश की । तुम्हारा कैरीअर ख़राब करने की कोशिश की ।। जाहिर है, रियान  उसकी आवाज़ नहीं सुन पा रहा था , और ना ही उसकी आत्मा को देख पा रहा था ।।  वो बस आश्वी की डेड बॉडी को देखकर रोये जा रहा था — मुझे माफ़ कर दो आश्वी , मैंने कभी तुम्हारी बात नहीं सुनी , कभी तुम्हें समझने की कोशिश नहीं की ,, मैंने तुमसे कभी नहीं कहा की मैं तुमसे प्यार करता हूँ लेकिन ये सिर्फ़ मैं ही जानता ही की मैंने अपनी ज़िंदगी में सिर्फ़ एक लड़की से प्यार किया है और वो तुम हो ।।     तुम्हारी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी गलती को मैंने माफ़ किया है आश्वी ।।  मैंने कभी तुम्हारी किसी बात का बुरा नहीं माना , मैंने कभी नहीं कहा की मैं तुमसे प्यार करता हूँ , लेकिन ये सच है आश्वी की लेकिन मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ ,  और मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता ।।।     इतना कहते हुए  रियान अपनी पीछे से एक रिवाल्वर निकालता है , ,, ये देखकर  आश्वी घबराहट और हेरानी  के साथ चिल्लाई। “तुम क्या कर रहे हो, रियान ?”तुम ऐसा नहीं कर सकते ।।   “आख़िर मैंने तुम्हारे लिए ऐसा क्या किया कि तुम मेरे लिये बदला लेने के लिए मजबूर हो गये  और अब  मेरे लिए मर रहे हो ?” प्लीज़ रियान गोली मत चलाना ,, तुम मर नहीं सकते !!!क्या तुम मेरी बात सुन रहे हो?” चाहे वह कितनी भी चिल्लाए, और उसे रोकने की कोशिश करे, यह बेकार था!क्योंकि रियान उसकी बात नहीं सुन पा रहा था ।।     उसकी काली और धुंधली आँखें आश्वी की डेड बॉडी को देख रही थीं और उसका बड़ा हाथ उसके सड़े हुए हाथ को पकड़े हुए था। उसके पतले होंठ उसके कान के पास गए और उसने कर्कश आवाज़ में  कहा । “आश्वी , मैंने अपना वादा पूरा किया।”   वादा?? कैसा वादा ?? क्या  बकवास हैये । हमने  एक दूसरे से कभी कोई वादा किया ही कब था?— आश्वी हेरानी से चिल्लाती है ।।    देखते ही देखते रियान अपनी कनपत्ती पर रिवॉल्वर रखता है और गोली चला देता है ।।  रियान के सर से  बहते खून को देखकर, आश्वी  को लगा जैसे उसका दिमाग फट जाएगा। उसकी आखिरी सांस के साथ उसका दिल दर्द से भर  गया। वह बहुत ही बुरी तरह चिल्लाई। — रियान !!   रियान प्लीज़ मत करो ऐसा !!! आश्वी ने उस आदमी का हाथ इतनी मजबूती से पकड़ा कि उसके नाखून उसकी त्वचा में धंस गए। वह पागलों की तरह चिल्लाने लगी , और उसका गला सूखने लगा था  और उसकी आवाज़ काफ़ी भारी  हो गई , उसकी आँखों से आँसू आने लगे थे ।। प्लीज़ रियान मेरे लिये मत मरो ,, “आख़िर तुम क्यों मेरे लिये अपनी जान देना चाहते हो ?? ।।   आश्वी की आँखें बंद थी ,, -“ वो बेसुध होकर बस रोये जा रही थी ,, जिस हाथ को पकड़कर वो रो रही थी , , वह अचानक उससे दूर हो गया और एक ठंडी आवाज़ उसके कान में तिरस्कार से बोली— “पागल।”   आश्वी ने रोते हुए अपनी आँखें खोली ,,उसकी आँखों से बेकाबू आँसू बहने लगे। उसका पूरा शरीर काँपने लगता है ।।।  उसके पास खड़ा शक्स आश्वी को घिन भरी नजरो से देखकर वहाँ से चला जाता है ।।।। आश्वी उसे तब तक देखती रहती है जब तक की वो उसकी आँखों से ओझल नहीं हो गया ।।। वो शक्स यानी की रियान कपूर सीधा जाकर अपनी वैनिटी कार में बैठ जाता है ।।     उसके जाते ही आश्वी की हिरणी जैसी आँखें चौड़ी हो गई , और वो जैसे सदमे में चली गई ।। वो अपने आस पास खड़े सब लोगो को देखती है , जो आश्वी पर हंस रहे थे , तो वही उसकी फ़िल्म का डायरेक्टर आश्वी से नाराज़ था ।। आज आश्वी की वजह से उनका शॉट फिर से ख़राब हो गया ।।  डायरेक्टर कुछ देर के लिए रेस्ट करने के लिए कहता है , और वहाँ से चला जाता है ।। आश्वी अभी भी हैरान थी कि कुछ देर पहले उसके साथ क्या हुआ ??? लेकिन जैसे जैसे वो याद कर रही थी , वैसे वैसे उसकी आँखें हेरानी से फैलती जा रही थी ।।।। आश्वी अभी अपने ख़यालों में ही थी कि तभी उसकी सेक्रेटरी राया उसके पास आती है और उसे चेयर ओर बिठाते हुए कहती है ,—- मैम क्या हुआ ??? आप रियान सर का हाथ क्यों पकड़ रही थी , जबकि ये आपके इस शॉट का हिस्सा नहीं था ।।। और आप ये भी क्यों कह रही थी की उन्हें आपके लिये मरना नहीं चाहिए ।। क्या आप अपने डायलॉग भूल गई थी, या फिर ये आपकी किसी दूसरी फ़िल्म के डायलॉग थे ???   रियान कपूर बॉलीवुड का नया चेहरा था, साथ ही वो बहुत कम समय में बहुत फेमस हो चुका था ।।। रियान से पहले अद्विक मल्होत्रा काफ़ी लोकप्रिय था और आश्वी उसकी बहुत बड़ी फैन थी और मन ही मन अद्विक को पसंद भी करती थी ।। लेकिन रियान की वजह से अद्विक के हाथ से कई प्रोजेक्ट चले गये थे ,, रियान बहुत ही टेलेंटेड था और उसकी फ़िल्में लगातार चल रही थी ,, आश्वी को बहुत बुरा लगता था कि जिस फ़िल्म में उसका मैन लीड अद्विक था, उसकी जगह अब रियान ने ले ली थी ।।   आश्वी को मजबूरी में रियान के साथ काम करना पड़ रहा था , लेकिन वो आद्विक की जगह रियान को देखकर बहुत नाराज़ थी ।।।। इसका नतीजा यह था कि आश्वी रियान से ना तो ढंग से बात करती थी और ना ही फ़िल्म में उसके साथ अच्छे से काम कर पा रही थी ।। बल्कि वो अद्विक के साथ साथ वो ख़ुद भी रियान को अपना दुश्मन समझने लगी थी ।।। आश्वी फेमस फ़िल्म डायरेक्टर की बेटी थी और बहुत ही रिच फ़ैमिली से बिलोंग करती थी ,, इसलिए शायद वो घमड़ी भी थी और थोड़ी सी बिगड़ैल भी ।।   आश्वी अपने डैड से कहकर रियान को फ़िल्म से निकालने की कोशिश करती है , लेकिन रियान का टैलेंट और उसकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए बड़े से बड़ा प्रोडूसर उसे अपनी फ़िल्म में लेना चाहता था ।। आश्वी की मनमानी नहीं चल पा रही थी ।। इसलिए आश्वी ने क़सम खाई थी कि वो कुछ भी करके रियान को सबकी नजरो में गिराएगी ताकि उसे फ़िल्में मिलना ही बंद हो जाये ।।।। और अद्विक फिर से नंबर वन पोजीशन पर आ जाये ।।साथ ही वो अद्विक का दिल जीत सके ।।। आश्वी के सेक्रेटरी जो उसकी दोस्त भी  थी वो उसके पास आकर कहती है — “चिंता मत करो, आश्वी ।  ये रियान कपूर की आपके साथ आख़िरी फ़िल्म होगी ,, शायद उसकी ज़िंदगी की भी …” “shut up —-!” आश्वी ने  ग़ुस्से से कुर्सी को लात मारकर दूर फेंक दिया और वो वहाँ से चली जाती है ।।। आश्वी  वाशरूम जाकर तेज तेज साँसे लेने लगती है ,, उसकी अभी भी समझ नहीं आ रहा था कि अभी थॉफ़ी देर पहले उसने क्या देखा था ,, क्या वो उसका सपना था ?? या फिर उसका वहम ?? या वो उसके पिछले जन्म का सच था ।। आश्वी अपने फ़ोन में टाइम देखती है तभी उसकी नज़र आज की डेट पर जाती है ,, 12 december 2022— आश्वी  डेट देखकर हैरान हो जाती है ।।।  वो लगभग सात महीने पीछे जा चुकी थी ।।।। तभी उसे याद आता है कि जिस फ़िल्म की वो शूटिंग कर रही थी , वो तो जनवरी में रिलीज़ भी हो चुकी है,, और वो 6 महीने बाद मरने वाली है ।।।।   आश्वी को सब कुछ फिर से याद आने लगता है और उसे यक़ीन हो जाता है, कि वो मर चुकी थी और ये उसका फिर से जन्म हुआ है ।। मतलब उसने पुनर्जन्म लिया है ।।।   हालाँकि वह नहीं जानती थी कि रियान ने पिछले जन्म में मरने से पहले क्या वादा किया था, उसने उसका बदला लिया था, फिर उसकी बॉडी को निकाला  और उसके साथ ख़ुद भी मर गया। लेकिन क्यों ?? आख़िर रियान ने ऐसा क्यों किया ??  और साथ ही उसे ये भी पता चला कि रियान कपूर किसी  बहुत ही गहरे डिप्रेशन से जूझ रहा है ,, वो अपने मन में वादा करती है ,—- मैं मेरे क़ातिलो का पता लगाऊँगी , मैं उनमे  से किसी को नहीं  छोड़ूँगी ,, साथ ही मैं अब रियान की भी मदद करूँगी ,, मैं उसे मेरे लिये मरते नहीं देख सकती ,,  मैं उसके हमेशा चुप रहने के राज का  भी पता लगाऊँगी , कि आख़िर वो इतना खोया खोया सा क्यों रहता है ??         ***************   ***********