Novel Cover Image

Deal Waala Love

User Avatar

Simran Ansari

Comments

25

Views

22950

Ratings

480

Read Now

Description

ये कहानी है रिधान ओबेरॉय, तनिषा कपूर और आरोही की , और उन तीनों के फायदे के लिए शुरू हुई इस डील में बंध कर कुछ इस तरह से उलझ जाते हैं इन तीनों के रिश्ते और उनकी जिंदगियां कि बदल जाता है सब कुछ, क्योंकि रिधान ओबेरॉय शहर का एक बहुत ही बड़ा बिलियेनर बि...

Total Chapters (54)

Page 1 of 3

  • 1. Deal Waala Love - Chapter 1

    Words: 1516

    Estimated Reading Time: 10 min

    1 चेहरे पर आधा अधूरा सा बिखरा हुआ सा मेकअप और उसी तरह के बिखरे हुए बाल लेकर आईने के सामने घुटनों तक आई हुई डार्क ग्रीन कलर की वन पीस ड्रेस पहने हुए एक लगभग 23-24 साल की लड़की बैठी हुई है और उस की उन खूबसूरत कत्थई आंखों से लगातार आंसू निकल रहे हैं जिस की वजह से उस की आंखों में लगा हुआ वो काजल भी अब बह रहा है क्योंकि लगातार वो अपनी आंख पोंछती जा रही है। दिखने में उस का वो छोटा गोल चेहरा बहुत ही खूबसूरत है लेकिन अभी रोते हुए वो लड़की उदास से ज्यादा डरी और घबराई हुई लग रही है उसकी आंखों में वो डर साफ नज़र आ रहा है। उस कमरे में फिलहाल के लिए वो अकेली है, वो किसी होटल का सामान्य सा कमरा लग रहा है वो भी किसी एवरेज होटल का, लेकिन तभी उस कमरे का दरवाजा खुला और उस लड़की की आंखों में अब तक जो डर था अब वो और भी बढ़ गया। दरवाजा खुलते ही वो एकदम से सहम गई और अपनी ही जगह पर बैठी हुई थोड़ी सी पीछे हो गई और उसने मुड़कर दरवाजे की तरफ देखा। एक अधेड़ उम्र का आदमी जिसकी उम्र लगभग 50 या 55 साल होगी और उसने नॉर्मल कपड़े शर्ट पैंट ही पहनी हुई थी लेकिन वो नशे में लग रहा था। उसकी आंखें लाल थी उसने दरवाजे से अंदर झांक कर चिल्लाते हुए कहा, "जल्दी करो। पूरा दिन नहीं है मेरे पास तुम्हारे इन नखरों के लिए..." उस आदमी के इस तरह से चिल्लाने की आवाज सुनकर वो लड़की अपनी जगह से उठकर खड़ी हो गई, उसने अपना छोटा सा पर्स उठाकर कंधे पर टांगा और डरते हुए वो कमरे में पीछे और अंदर की तरफ जाने लगी और उस आदमी ने जब उसे दरवाजे की तरफ आने की बजाय इस तरह पीछे जाते हुए देखा तो वो और ज़्यादा गुस्से में आ गया। उसी तरह गुस्से में दांत पीसते हुए वो वहां से आगे आया और एकदम ही उसने उस लड़की की पतली और नाजुक सी कलाई कसकर अपने हाथों में पकड़ लिया और उसे लगभग खींचकर अपने साथ दरवाजे की तरफ ले कर आता हुआ बोला, "सुनाई कम देता है क्या तुम्हें? मैं कुछ कह रहा हूं! तुम्हें अभी के अभी मेरे साथ चलना है, वो लोग पहले ही काफी देर से तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं।" उस लड़की ने उस आदमी को रोकने और उसके साथ आगे न जाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो उम्र में और लंबाई चौड़ाई ताकत में भी उससे कहीं ज्यादा है इसलिए वो उसे रोक नहीं पाई और किसी हल्के से सामान की तरह खींचते हुए उसके साथ ही दरवाजे से बाहर आ गई लेकिन दरवाजे के पास आकर उसने दरवाजे का हैंडल पकड़ लिया और खुद को वहां पर रोकने की कोशिश में अपने पैर भी जमीन पर अड़ा लिए... और आंसू भरी आंखों के साथ लगभग रोती हुई बोली, "प्लीज़ प्लीज़ छोड़ दीजिए मुझे मेरे साथ ऐसा मत करिए मैं.. मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं।" उस लड़की ने लगभग गिड़गिड़ाते हुए ये बात कही लेकिन उस आदमी के ऊपर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है उसके इस तरह से गिड़गिड़ाने और रोने का... उस आदमी ने उस लड़की की बात को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया और उसे उसी तरह से खींच कर वहां से और आगे ले आया और उसने लड़की का हाथ भी दरवाजे के हैंडल से हटा दिया। "तुम्हारा इतना खूबसूरत होना हमारे किस काम का, अगर हम इसे पैसे भी ना कमा सके और वैसे भी मैंने तुमसे कहा ना बंद करो अपना ये रोना चीखना और चिल्लाना। मैंने पहले ही सब कुछ तय कर लिया है।" उस आदमी की ये बात सुनकर वो लड़की और भी ज्यादा सहम गई और उसे समझ नहीं आ रहा था कि खुद को बचाने के लिए वो क्या करें? वो इधर-उधर देख रही है बचकर निकलने का रास्ता ढूंढते हुए लेकिन फिलहाल तो उसे कुछ भी नजर नहीं आ रहा, उस होटल के गलियारे में उसके साथ चलती हुई वो वहां से और आगे आई वो चल नहीं रही है लगभग वो आदमी उसे खींच रहा है और घिसटती हुई सी वो उसके साथ आगे बढ़ रही है बस। उस लड़की ने अब कुछ भी नहीं बोला वो आदमी ही आगे और बड़बड़ाता हुआ बोला, "तुम्हें नहीं लगता कि तुम्हें अपने पिता की कुछ मदद करनी चाहिए या तुम भी अपनी मां की तरह किसी काम की नहीं हो, बस मेरे ऊपर एक और बोझ बनकर लदी हुई हो। कम से कम तुम्हें तो मुझे फाइनेंशियल सिचुएशन में हेल्प करना चाहिए और अगर ये मौका मिला है तो तुम्हारा फर्ज बनता है आखिर मैंने तुम पर इतने पैसे खर्च किए हैं बचपन से लेकर अब तक..." इतना बोलते हुए वो उसे वहां अपने साथ लेकर सीढ़ियों तक आया क्योंकि उस होटल में तीसरे फ्लोर से भी नीचे उतरने के लिए लिफ्ट नहीं है। वो लड़की अब तक उसके इरादे समझ चुकी है और उसने गुस्से में अपना हाथ छुड़ाया और कहा, "बाप नहीं सौतेले बाप हो तुम मेरे सिर्फ और सिर्फ मेरी मां के दूसरे पति और कोई भी आप अपनी सौतेली बेटी के साथ भी ऐसा नहीं करता जैसा तुम मेरे साथ कर रहे हो। खुद मुझे उन अमीर आदमियों के लिए लेकर जा रहे हो, जो बिस्तर पर मेरा इंतजार कर रहे हैं शर्म आनी चाहिए तुम्हें!" "आरोही ! चुप करो, मैंने इस दिन के लिए तुम्हारे ऊपर और तुम्हारी पढ़ाई और खाने-पीने के लिए इतने पैसे खर्च नहीं कर थे इसी उम्मीद में कि तुम जब बड़ी हो जाओगी तब मैं कुछ तो पैसे तुमसे कम पाऊंगा लेकिन तुम मुझे ही ये सब सुना रही हो। लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता तुम्हें ये करना ही होगा।" - इतना बोलते हुए आरोही के सौतेले पिता ने फिर से उसका हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया।  लेकिन गुस्से में आरोही ने तुरंत ही उसे वहां से धक्का दे दिया और वो दोनों सीढ़ियों के एकदम पास ही खड़े थे और आरोही बहुत ही गुस्से में थी उसे खुद के बचने का ये आखिरी रास्ता ही नज़र आया उसने जैसे ही अपने सौतेले पिता को वहां से धक्का दिया वो तुरंत ही वहां से नीचे की तरफ भाग गई। उसने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा कि सीढ़ियों से गिरने के बाद उसके सौतेले पिता का क्या हाल हुआ क्या नहीं क्योंकि वो इस वक्त बस किसी भी तरह खुद को बचाना चाहती थी उसे सिचुएशन से और वो किसी के भी साथ पैसों के लिए सोना नहीं चाहती। अपने सौतेले पिता के कहने पर तो बिल्कुल भी नहीं। आरोही के पास इस वक्त सिर्फ उस का वही एक छोटा सा बैग है जो उस कमरे से निकलते वक्त उसने लिया था इसके अलावा उसके पास कुछ भी नहीं है और उसने ऊंची सी हिल्स पहनी हुई है, जिन्हें पहनकर उससे ठीक तरह से भागा भी नहीं जा रहा लेकिन फिर भी उसे पता है अगर वो ज़रा भी देर के लिए रुकी तो उसके सौतेले पिता उसे‌ दोबारा से पकड़ लेंगे और फिर उससे वो सारे काम करवाएंगे। जो वो कभी भी करना नहीं चाहती। उसी तरह से रोते हुए वो वहां उस होटल से निकल कर भाग गई और भागते भागते वो वहां से थोड़ी दूर पर आ गई और सामने उसे एक बड़ा सा दरवाजा दिखा, वो उस दरवाजे से अंदर आ गई बिना ये देखें कि वो किस जगह पर जा रही है। उसने आसपास ध्यान भी नहीं दिया जब तक कि म्यूजिक और लोगों के शोर की वजह से उसका ध्यान उस तरफ नहीं हुआ और तब जाकर उसे समझ आया कि वो एक बहुत ही बड़ा फेमस नाइट क्लब था। जहां पर शोर शराब और म्यूजिक होना तो आम बात है इसके अलावा लोगों की भीड़ भी इस वक्त वहां पर काफी है और आरोही को इस वक्त लगा कि इसी तरह की भीड़ में वो कुछ देर के लिए ही सही लेकिन सुरक्षित रह सकती है।  शायद वहां पर आकर उसके पिता उसे ढूंढ नहीं पाएंगे इसलिए वो वहां पर और उस भीड़ के अंदर ही चली गई और फिर बार काउंटर के पास आकर बैठ गई। उसने अपना पर्स चेक किया तो उसके पर्स में कुछ हजार रुपए थे जो कि घर से निकलने से पहले ही उसने अपने पर्स में रखे थे क्योंकि उसे पहले से ही कुछ ठीक नहीं लग रहे थे अपने सौतेले पिता के इरादे, उसे लग रहा था ऐसी तो कोई सिचुएशन आज आने ही वाली है। आरोही वहां पर और उस भीड़ के अंदर ही चली गई और फिर बार काउंटर के पास आकर बैठ गई। उसने अपना पर्स चेक किया तो उस के पर्स में कुछ हजार रुपए थे जो कि घर से निकलने से पहले ही उसने अपने पर्स में रखे थे क्योंकि उसे पहले से ही कुछ ठीक नहीं लग रहे थे अपने सौतेले पिता के इरादे, उसे लग रहा था ऐसी तो कोई सिचुएशन आज आने ही वाली है। To Be Continued कैसा लगा आप को स्टोरी का ये पहला पार्ट हमारी आगे जानने के लिए पढ़िए इसी कहानी का सेकंड पार्ट और आगे की पूरी स्टोरी भी, साथ ही रिव्यू और कमेंट भी जरूर करिए।🥰💙

  • 2. Deal Waala Love - Chapter 2

    Words: 1517

    Estimated Reading Time: 10 min

    2 वहां पर अंदर आते हुए एक नजर घुमाकर आरोही ने चारों तरफ देखा और वहां पर सारे लोग अपनी ही मस्ती और अपनी धुन में मग्न थे कुछ हाथ में बहुत ही एक्सपेंसिव ड्रिंक लेकर उसे पी रहे थे तो कुछ आपस में बात कर रहे थे और मुस्कुरा रहे थे तो कुछ सब कुछ भूल कर बस डांस कर रहे थे। इस शोर शराब इस वक्त आरोही को बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि उसके अंदर जो शोर है, उस शोर के आगे कुछ देर के लिए वो उसे सुनाई नहीं दे रहा है वहां उसे शोर के बीच भी वो ये बात नहीं बोल पाई है कि उस की अपनी जिंदगी कितनी खाली है, स्पेशली उस की मॉम की डेथ के बाद से उसके सौतेले पिता ने उसकी जिंदगी एकदम नर्क बना कर रखी है और आज तो हद हो गई वो पैसों के लिए उसे अमीर बूढ़े आदमियों के साथ सोने के लिए मजबूर कर रहा था जिससे कि उसे पैसे मिल पाए। ये सब कुछ सोचते हुए आरोही ने एक गहरी सांस ली और वो वहां से आकर बार काउंटर पर बैठ गई वो कोई महंगी ड्रिंक टेक्यिला या फिर कॉकटेल तो अफोर्ड नहीं कर सकती इसलिए उसने बारटेंडर से अपने लिए एक गिलास बीयर लाने को कहा... उसकी बेस्ट फ्रेंड ने उसे बताया था कि जब कुछ भी ऐसा हो और इंसान अंदर से बहुत टूटा हुआ महसूस करें तो ड्रिंक पीने से सब कुछ सही हो जाता है अगर सही ना भी हो तो कुछ पल के लिए तो इंसान सारी पिछली बातें भूल जाता है बस इसीलिए आरोही आज पहली बार ही ड्रिंक ट्राई करने जा रही है। उसे भी अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि जिस आदमी के साथ वो इतने सालों से रहती आई है, कैसे वो चंद पैसों के लिए उसके जिस्म का सौदा कर सकते हैं? ये बात उसके लिए बहुत ही डरावनी है भले ही वो सौतेले पिता है लेकिन फिर भी आरोही ने अपने पिता को नहीं देखा इसलिए वो उसे ही अपना पिता मनाती आई थी अब तक चाहे उसने आरोही के साथ जितना भी बुरा बर्ताव किया हो लेकिन आज.. आज जो कुछ भी उसने आरोही के साथ करने की कोशिश की उसके बाद आरोही के दिल में उसके लिए बची कुची इज्जत और नाम का रिश्ता भी खत्म हो गया था लेकिन फिर भी शायद पूरी तरह से नहीं! तब तक बार टेंडर ने उसके सामने बियर का भरा हुआ गिलास रखा और आरोही ने अपने पर्स में से कुछ पैसे निकाल कर उस बियर के लिए पेमेंट की और फिर वो गिलास उठाकर उसने बियर का एक घूंट लिया। वो बियर बहुत ही कड़वी थी जैसे ही आरोही ने पहला घूंट लिया वैसे ही उसकी जबान और पूरे मुंह का स्वाद एकदम कड़वा हो गया लेकिन फिर जैसे ही उसे अपनी जिंदगी के बारे में याद आया उसने खुद से कहा, "चाहे जितनी भी कड़वी हो ये बीयर लेकिन मेरी जिंदगी से ज्यादा कड़वी तो नहीं हो सकती।" इतना सोचते हुए वो लगातार एक ही सांस में ड्रिंक पीने लगी लेकिन फिर तभी उसे उल्टी जैसा फील हुआ और वो गिलास खाली करके टेबल पर रखते हुए उसने उस बार टेंडर की तरफ देखा और बोली, "रेस्ट रूम किस तरफ है?" आरोही के इस तरह से पूछने पर बाल टेंडर ने उसे एक तरफ इशारा किया और आरोही उठकर उस तरफ ही चली गई। आरोही वहां से साइड में बने उसे कॉरिडोर में चलते हुए थोड़ा आगे आई लेकिन उसे नहीं पता था कि वो सही रास्ते पर है या फिर गलत लेकिन फिर भी वो आगे बढ़ती रही। वो इधर-उधर आगे बढ़ते हुए वो टॉयलेट ढूंढ रही है और एक दरवाजे के पास पहुंचकर उसने हल्के से उसे दरवाजे पर हाथ रखा वो काफी नशे में है उस पर नशा पूरा हावी हो चुका है भले ही उसने बियर पी थी लेकिन फिर भी पहली बार पीने की वजह से उसका सर बुरी तरह से घूम रहा है और उसके कदम भी अब लड़खड़ाने लगे हैं। आरोही ने बस सहारा लेने के लिए ही उस दरवाजे पर हाथ रखा था लेकिन उसे नहीं पता कि वो दरवाजा लाॅक नहीं है और उसके हाथ रखते ही वो दरवाजा अंदर की तरफ खुल गया और जैसे ही वो दरवाजा अंदर की तरफ खुला किसी ने उसका हाथ पकड़ कर उसे सीधे ही कमरे के अंदर खींच लिया और फिर उसे दरवाजे से लगाकर तुरंत ही उसके होठों पर किस करने लगा। इन सब के बीच आरोही को कुछ भी कहने या सोचने समझने का मौका ही नहीं मिला। इसके अलावा वो नशे में थी तो उसके गर्म शरीर को इस तरह से किसी का किस करना बहुत ही अच्छी फीलिंग दे रहा था और उसे पता नहीं चला कब किस करते हुए वो भी उस अनजान आदमी का साथ देने लगी। आरोही ने बस सहारा लेने के लिए ही उस दरवाजे पर हाथ रखा था लेकिन उसे नहीं पता कि वो दरवाजा लाॅक नहीं है और उसके हाथ रखते ही वो दरवाजा अंदर की तरफ खुल गया और जैसे ही वो दरवाजा अंदर की तरफ खुला किसी ने उसका हाथ पकड़ कर उसे सीधे ही कमरे के अंदर खींच लिया और फिर उसे दरवाजे से लगाकर तुरंत ही उसके होठों पर किस करने लगा। इन सब के बीच आरोही को कुछ भी कहने या सोचने समझने का मौका ही नहीं मिला। उन दोनों की गहरी गर्म सांसे एक दूसरे में मिलकर एक हो रही थी और वो दोनों काफी शिद्दत से एक दूसरे को किस कर रहे थे और उस आदमी का एक हाथ आरोही के गाल को सहला रहा था तो दूसरा अब तक उसकी थाईज़ पर पहुंच चुका था और ऊपर की तरफ ही‌ बढ़ रहा था।  उस पूरे कमरे में एकदम अंधेरा था सिर्फ कुछ डिम नाइट लाइट्स ही जल रही थी जिसमें एक दूसरे का चेहरा या और कुछ भी देख पाना पॉसिबल नहीं था लेकिन तभी आरोही को उस आदमी के ठंडे हाथ नीचे से अपनी वन पीस ड्रेस के अंदर जाते हुए महसूस हुए और उसके मुंह से एक मीठी सिसकारी निकली जो वहां पर उस कमरे में गूंज गई।  वो कमरा पूरी तरह से साउंड प्रूफ था और बाहर नाइट क्लब का म्यूजिक और लोगों का शोर उस कमरे में बिल्कुल भी नहीं आ रहा था। इस बीच बस उन दोनों के गहरी सांस लेने की और धड़कनों की तेज़ आवाज उस कमरे में गूंज रही है। आरोही को किस करते हुए ही उस अजनबी आदमी ने उसे गोद में उठा लिया और धीमी आवाज में उसे कॉम्प्लीमेंट देते हुए बोला, "You Are so hot baby! I like it!" इतना बोलने के बाद उसने फिर से अपने होठों को उसके होठों से सटा दिया इससे पहले की आरोही कुछ भी बोल पाती आरोही शायद कुछ बोलने की कंडीशन में ही नहीं है और आरोही के हाथ भी अब उस आदमी की शर्ट के बटन पर थे और वो एकदम ही फ्यूरियस होकर उसके शर्ट के बटन खोल रही है और जैसे ही उसकी शर्ट के सारे बटन ओपन हुए आरोही ने खुद अपने हाथों से उसकी शर्ट को उतार कर उसी कमरे में कहीं पर फेंक दिया और उसके हाथ अब उसकी पूरी बॉडी पर टच हो रहे हैं। उस अनजान आदमी की वेल बिल्ड हॉट बॉडी को टच करते हुए आरोही को उसके मसल्स और सिक्स पैक एब्स भी फील हो रहे हैं। आरोही को भी अपने लिए ऐसे बेचैन देखकर वो आदमी उसकी तरफ देखकर हल्का मुस्कुराया और इस वक्त हल्की सी रोशनी उस आदमी के चेहरे पर पड़ रही है, जिसमें आरोही ने देखा कि वो हल्की सुरमई आंखों वाला आदमी दिखने में बहुत ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। आरोही उसे खुद से दूर नहीं कर पाई और साथ ही शराब का नशा भी उस पर छाया हुआ था। नशे की खुमार में वो दोनों अपनी आखिरी हद तक आगे बढ़ गए और वो आदमी पूरी शिद्दत से आरोही के बदन को चूमता हुआ उस पर अपनी छाप लग रहा था और आरोही भी उसे ऐसा करने दे रही थी क्योंकि उसके होठों को अपने बदन पर फील करते हुए आरोही को एकदम अलग और नया एहसास हो रहा था जो कि उसे आज से पहले कभी नहीं हुआ। उसके लिए ये पहली बार था जब वो किसी आदमी के साथ उसके बिस्तर में उसके इतने नजदीक थी लेकिन अभी आरोही ये सब कुछ नहीं सोच रही, वो इस वक्त बहुत ही खुश थी और इस लम्हे को पूरी तरह से जी रही थी बाद का उसे नहीं पता लेकिन उस रात नशे और मदहोशी की हालत में वो दोनों पूरी तरह से एक दूसरे के हो गए और वो कमरा बस उन दोनों की तेज़ चलती सांसों और आरोही की मीठी सिसकारियों से गूंज उठा। To Be Continued कौन है वो अजनबी शख्स? और क्यों उसने इस तरह से आरोही को अपने रूम के अंदर खींच लिया क्या वो दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं या फिर सच में एक अजनबी के साथ बिता रहे हैं वो दोनों एक रात और क्या होगा अगली सुबह? ये जानने के लिए पढ़िए अगला एपिसोड और स्टोरी पर लाइक कमेंट जरुर करिए और स्टोरी पर कमेंट भी ज़रूर करिए।

  • 3. Deal Waala Love - Chapter 3

    Words: 1509

    Estimated Reading Time: 10 min

    3 अगली सुबह, उसी नाइट क्लब का वी आई पी रूम; " ऐ! तुम कौन हो?" - एक बहुत ही तेज़ चिल्लाने की आवाज़ आरोही के कान में पड़ी जिस से कि उस की आंखें खुली लेकिन पूरी तरह से नहीं उसे अभी भी नशे की वजह से सब कुछ धुंधला नज़र आ रहा था और उसका सिर भी घूम रहा है जैसे कि किसी ने उसके सिर पर जोर से हथोड़ा मारा हो। उसने अपना हाथ सिर पर रखा और आंखें खोलने की कोशिश करने लगी लेकिन तभी दोबारा से फिर से वही आवाज उसे सुनाई दी, "Hey you ! मैं तुम से कुछ पूछ रहा हूं सुनाई दे रहा है तुम्हें? तुम आखिर हो कौन?" "Hmmmmm!" - आंखें खोले बिना ही आरोही ने बस इतना बोला और फिर जैसे ही उसने अपनी आंख खोली सामने खिड़की से आती हुई सीधी धूप उसकी आंखों और चेहरे पर लगी तो उसकी आंखें फिर से बंद हो गई उसने अपना हाथ आंखों के सामने रखा और खुद को कंबल में लपेटती हुई उठकर बैठने की कोशिश करने लगी लेकिन उसे अपने पूरे शरीर में एक बहुत ही तेज दर्द महसूस हुआ और नशे की वजह से वो समझ नहीं पाई कि ऐसा क्यों हो रहा है। बेड के क्राउन का टेक लगाकर बैठते हुए जैसे ही आरोही ने अपनी आंखें पूरी खोली उसे सामने एक बहुत ही हाॅट और हैंडसम सा आदमी खड़ा हुआ नज़र आया जिसने कि सिर्फ शॉर्ट बॉक्सर पहने हुए थे, उसकी आंखें सुरमई रंग की थी और चेहरा एकदम किसी फेमस मॉडल जैसा, बिना किसी स्माइल का और चेहरे पर हल्की लेकिन ट्रिम की हुई दाढ़ी भी थी और बिखरे हुए बाल माथे पर रखे हुए थे। इस वक्त वो अपनी एक आईब्रो उठाकर कन्फ्यूजन से उस की तरफ ही देख रहा है। सामने से आती हुई सूरज की रोशनी अभी भी उसकी आंखों में लग रही थी तो उसने जल्दी-जल्दी अपनी पलकें झपकाई और मन ही मन सोचते हुए ये कंफर्म करने की कोशिश करने लगी कि सामने वो जो देख रही है वो सब सच है या फिर कोई सपना? तभी उसने खुद को नोटिस किया कि कंबल के अंदर वो सिर्फ अपने अंडरगारमेंट्स पहने हुए हैं और कुछ भी नहीं और फिर से वो सामने खड़े उस हैंडसम आदमी की तरफ देखने लगी। आरोही के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे हैं, उसने खुद से पूछा, "कौन है ये आदमी और मैं.. मैं यहां क्या कर रही हूं? मैं हूं कहां? क्या हमारे बीच कुछ हुआ कल रात, हां शायद..." "आह् मेरा सिर!" - पिछली रात के बारे में याद करने की कोशिश करते हुए आरोही को अपने सिर में बहुत तेज़ दर्द महसूस हुआ तो उसने अपने दोनों हाथों से अपना सिर पकड़ लिया। उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा था और ना ही कुछ समझ आ रहा था लेकिन तभी उसे वॉशरूम जाने की फीलिंग आई तो इधर-उधर देखते हुए वो वॉशरूम ढूंढने लग और जैसे ही उसे साइड कॉर्नर में एक दरवाजा दिखा वो अपनी जगह से उठने लगी लेकिन तभी पीछे से उस आदमी ने आरोही की कलाई कसकर पकड़ ली। उस के इस तरह से पकड़ने पर आरोही को तुरंत ही पिछली रात की बातें याद आई कि यही वो आदमी है और पिछली रात भी उसने इसी तरह आरोही का हाथ पकड़ कर उसे कमरे के अंदर खींचा था। लेकिन वो आदमी है कौन? - ये सोचते हुए आरोही काफी घबरा कर उसने पैनिक होते हुए उसकी तरफ देखकर पूछा, "कौन.. कौन हो तुम?" आरोही ने जैसे ही ये सवाल पूछा वो आदमी काफी ज्यादा इरिटेट हो गया और गुस्से में अपने दांत पीसते हुए बोला, "इतनी देर से तो मैं भी यही पूछ रहा हूं कि आखिर तुम कौन हो?" "हां तो मैं तुम्हें अपना नाम नहीं बताने वाली! क्या पता तुम कौन हो? कैसे आदमी हो, कैसे नहीं?" - आरोही ने जैसे ही ये बात बोली उस आदमी का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया और गुस्से में इस तरह से उसकी तरफ देखा हुआ उसने अपना दूसरा हाथ बालों में डालते हुए अपने माथे पर आते हुए बालों को पीछे किया और ऊपर की तरफ देखने लगा! वो काफी इरिटेट लग रहा है और आरोही को उसे इस तरह देखकर डर लग रहा है घबराहट भी हो रही है। उस आदमी ने बोलना शुरू किया, "देखो! मेरे पास इतना फालतू टाइम नहीं है कि मैं तुम्हारे सामने बैठ कर खुद को अच्छा प्रूफ करूं लेकिन मुझे बस इतना पता है कि कल रात मेरे साथ वन नाइट स्टैंड के लिए जो लड़की आने वाली थी तुम वो नहीं हो जिसे मेरे लिए अप्वॉइंट किया गया था।" उस आदमी ने जैसे ही ये बात बोली आरोही बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज होकर उसकी तरफ देखने लगी और उसे समझ नहीं आया कि वो क्या कह रहा है और वो उसी तरह कंफ्यूज होकर उसकी तरफ देख रही है। उस आदमी ने कहा, "कोई भी झूठा बहाना सोच रही हो तो यहां पर मेरे साथ नहीं चलेगा क्योंकि मुझे उस औरत की फोटो दिखाई गई थी और मुझे उसका चेहरा अच्छी तरह से याद है वो तुम तो नहीं हो, तो फिर बताओ.. बताओ आखिर तुम हो कौन और यहां क्या कर रही हो?" उस आदमी के इस तरह से इल्जाम लगाने वाली टोन सुनकर आखिर आरोही को भी गुस्सा आ गया और वो उसे पिछली रात की बात याद दिलाती हुई बोली, "एक्सक्यूज मी मिस्टर! तुम जो कोई भी हो लेकिन जहां तक मुझे याद है तुम.. तुमने ही मेरा हाथ पकड़ कर फोर्सफुली मुझे इस दरवाजे से अंदर खींचा था तो फिर तुम मुझसे कैसे ये सवाल कर सकते हो और अगर तुम्हें इतनी ही अच्छी तरह से चेहरा याद था तो फिर कल रात को क्यों नहीं रुके थे तुम, तब क्यों मुझे पकड़ कर अपने रूम के अंदर खींच लिया था।" आरोही की ये बात सुनकर उस आदमी का मुंह एकदम ही खुल का खुला रह गया और उसने आरोही की तरफ देखते हुए कहा, "क्या? किसने, किसे फोर्स किया था अभी मैं याद दिलाऊं मैं? और पिछली रात तुमने खुद ही मेरे रूम का दरवाजा खोला था बाहर से तो मुझे लगा कि तुम वही लड़की होगी जो मेरे लिए आने वाली है और यहां पर इतना अंधेरा था कि मुझे शक्ल नहीं दिखी फिर मैंने तुम्हें किस किया लेकिन तुमने भी मुझे नहीं रोका तो मैं क्या समझता ऐसे में? जैसे ही उस आदमी ने ये बात कही वैसे ही आरोही का सिर शर्मिंदगी से झुक गया क्योंकि ये बात तो उस लड़के ने सही ही बोली थी जब उसने उसे किस किया तो आरोही खुद भी पीछे नहीं हटी थी और ना ही उसने उसे रोका था। ये सोचकर अब आरोही को खुद पर गुस्सा आ रहा था लेकिन जो हो गया सो हो गया उस बारे में तो वो अब कुछ कर भी तो नहीं सकती। आरोही को ऐसे चुपचाप सिर झुका कर खड़े देख उस आदमी ने दोबारा से अपना सवाल दोहराया, "याद आ गया ना तो फिर बताओ अब तुम कौन हो?" "मैं भी तो तुम्हें नहीं जानती हूं इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए मैं तुम्हें अपना नाम नहीं बता सकती।" - आरोही ने जैसे तैसे नज़र उठा कर उसकी तरफ देखते हुए सवाल का जवाब दिया और उसे वक्त उस आदमी के चेहरे पर एक तिरछी मुस्कुराहट थी लेकिन उसने आरोही का हाथ छोड़ दिया और आरोही इधर-उधर देखते हुए उस कमरे में अपनी ड्रेस ढूंढ रही है जो कि उसे बेड के नीचे पड़ी हुई नजर आई। क्योंकि अब तक वो खुद को कंबल से ढक कर बैठी हुई थी, आरोही ने अपनी ड्रेस उठाई और उसकी तरफ पीठ करके वहां पर ही उसने अपनी वो ड्रेस पहन ली। "ठीक है, मत बताओ लेकिन ये बताओ अच्छा कितने रुपए हुए एक रात के क्योंकि अब जो होना था वो तो हो गया उसे तो कोई भी चेंज नहीं कर सकता ना।" - उस आदमी ने जैसे ही ये बात बोली आरोही समझ गई कि वो उसे उसी तरह की एक एस्कॉर्ट लड़की समझ रहा है जो की पैसों के लिए दूसरे के साथ सोती है। अपनी सेफ्टी के लिए आरोही ने भी ये बात क्लियर करने ज़रूरी नहीं समझी क्योंकि वो समझ गई थी वो उसे पैसे लेकर एक रात बिताने वाली लड़की समझ रहा है। लेकिन फिर भी आरोही उससे कल रात के लिए पैसे तो नहीं ले सकती इसलिए उसने बस इतना कहा, "नहीं, मुझे कोई पैसे नहीं चाहिए जब ये एक मिस्टेक थी दोनों की तरफ से तो फिर मुझे नहीं लगता कि कोई भी पैसे बनते हैं।" "क्या सच में? तुम्हें सच में कोई भी पैसे नहीं चाहिए!" - उस आदमी ने ऊपर से नीचे तक आरोही की तरफ देखते हुए उससे पूछा तो आरोही ने धीरे से नहीं में अपना सिर हिला दिया। To Be Continued क्या आरोही बताएगी उस अनजान आदमी को अपना नाम और उसका नाम रिधान ओबेरॉय है ये जानने के बाद आरोही इस तरह से क्यों चौंक गई क्या वो उसे पहले से जानती है या फिर कोई और बात है? पता चलेगा नेक्स्ट एपिसोड में जानने के लिए पढ़ते रहिए Deal Waala Love और रिव्यू कमेंट भी जरूर करिए इस नई स्टोरी पर,

  • 4. Deal Waala Love - Chapter 4

    Words: 1500

    Estimated Reading Time: 9 min

    4 वो आदमी पता नहीं क्यों आरोही की तरफ काफी अट्रैक्ट हो रहा था और उसका इस तरह से पैसों के लिए मना करना उसे कुछ अजीब लगा इसलिए फिर भी उसने साइड में रखे हुए अपने कोट की जेब से नोटों की एक गड्डी निकली और सामने रखते हुए कहा, "ठीक है, तुम्हारी मर्जी लेकिन फिर भी ये ₹50,000 है अगर तुम चाहो तो इसे ले सकती हो ना चाहो तो कोई बात नहीं।" इतना बोलते हुए वो आदमी बेड पर पीछे की तरफ हाथ रखकर आधा लेटा हुआ सा बैठ गया और बोला, "And by the way my name is Ridhan.. Ridhan Oberoi!" उस आदमी के इस तरह अचानक से अपना नाम बताने पर आरोही ने चौंक कर उसकी तरफ देखा। अभी कुछ देर पहले आरोही ने ये बोलकर उसे नाम बताने से मना किया था कि उसे भी तो उसका नाम नहीं पता बस इसीलिए रिधान ने उसे अपना नाम बता दिया क्योंकि उसे किसी का भी कोई डर नहीं है। "ओह! नाइस नेम.. बट मैंने तो तुम से नहीं पूछा और अगर तुम सोच रहे हो कि तुम अपना नाम बताओगे तो मैं भी तुम्हें अपना नाम बताऊंगी तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला।" - एक जबरदस्ती की मुस्कुराहट के साथ थोड़े एटीट्यूड में आरोही ने इतना कहा लेकिन बेड पर लेटा हुआ रिधान बहुत ही अजीब तरह से आरोही की तरफ देख रहा है उसके इस तरह से देखने का मतलब आरोही को समझ नहीं आया और उसने अपने मन में कहा, "अब इस के इस तरह से मुस्कुरा कर देखने का क्या मतलब है और ये आदमी रिधान ओबरॉय हो या कोई भी मुझे क्या ही फर्क पड़ता है, कल रात जो होना था वो तो हो गया।" आरोही कंफ्यूज होकर उसकी तरफ देख रही है कि तभी रिधान एकदम ही वहां उठा और उसने आरोही का हाथ पकड़ कर उसे अपनी तरफ खींचा और फिर उसे बेड पर धकेल दिया। "क्या... क्या कर रहे हो तुम?" - आरोही को अपनी बॉडी के निचले हिस्से में पहले ही काफी तेज दर्द महसूस हो रहा है इसलिए उसके ऐसा करने पर वो काफी ज्यादा पैनिक हो गई। "how dare you? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई रिधान ओबेरॉय को एटीट्यूड दिखाने की, लगता है तुम्हें सबक सिखाना पड़ेगा!" - इतना बोलते हुए वो आरोही के एकदम नजदीक आकर उस की गर्दन पर किस करने लगा और उसी तरह से किस करते हुए बोला, "You Are really very beautiful! But मैंने अब तक ये नोटिस क्यों नहीं किया था?" उसकी ये बात सुनकर आरोही को अपने पूरे बदन में एक कंपकंपी सी महसूस हुई और गर्दन पर उसके होठों का टच फील होते ही काफी अच्छा भी महसूस हुआ लेकिन उसे पता था कि अभी फिर से वो ये सब नहीं चाहती है क्योंकि रात को वो नशे में थी तब ही वो उसे खुद से दूर नहीं कर पाई लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं है इसलिए तुरंत ही उसने उसे खुद से दूर धक्का दिया और एकदम ही उठकर दरवाजे की तरफ भागते हुए बोली, "Sorry to disappoint you Mr. Oberoi but मुझे फिर से वही गलती नहीं करनी।" रिधान को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि आरोही ऐसा कुछ करेगी क्योंकि वो अब तक तो उसका साथ ही दे रही थी और जब उसने गर्दन पर किस किया था तब उसे आरोही की बॉडी से पॉजिटिव रिस्पांस ही मिला था लेकिन इस तरह उसके अचानक से धक्का देने पर रिधान भी संभाल नहीं पाया और बेड से नीचे दूसरी साइड पर गिर गया, वो जब तक उठकर खड़ा हो पाता उस से पहले ही आरोही जब तक कमरे का दरवाजा खोलकर वहां से बाहर भाग गई। आरोही वहां उस कमरे से बाहर आई। उसने अपने बाल और ड्रेस ठीक किया और निकलते वक्त उसने अपना पर्स भी उठा लिया था जो कि साइड में ही रखा हुआ था। वो सीधा ही उस क्लब के एग्जिट डोर की तरफ़ भागी और वहां से टैक्सी करके वो वापस अपने घर आ गई क्योंकि फिलहाल उसके पास जाने के लिए और कोई जगह नहीं है। अपने सौतेले पिता की वजह से उस का अपने घर भी जाने का मन नहीं कर रहा लेकिन अभी उसके पास कोई रास्ता नहीं है और वो अपने घर आए और मन ही मन ये प्रार्थना कर रही थी कि बस इस वक्त उसके पिता घर पर ना हो ये सोचते हुए वो घर के अंदर आई लेकिन वहां घर के हाॅल में ही उसे उसके सौतेले पिता वहां पर बैठे हुए ऊंघ रहे थे। आरोही को लगा वो शायद सो रहे हैं और वो चुपचाप एकदम दबे पांव घर के अंदर आई बिना कोई आवाज किए। उसने सोचा था कि वो चुपचाप अपने रूम के अंदर चली जाएगी और वहां जाकर कमरा अंदर से बंद कर लेगी लेकिन उसका ये प्लान शुरू होने से पहले ही फेल हो गया क्योंकि जैसे ही वो थोड़ा अंदर आई तो उसके कानों में अपने सौतेले पिता की आवाज पड़ी, "कहां थी कल सारी रात, मुझे सीढ़ियों से धक्का देकर मारने का प्लान बनाने के बाद कहां ऐश कर रही थी?" जैसे ही आरोही ने ये बात सुनी ना चाहते हुए भी उसे वहां पर रुकना पड़ा लेकिन उस आवाज के साथ ही उसकी नाक में अल्कोहल की बहुत तेज़ गंध आई और उसने अपने मुंह पर हाथ रख लिया क्योंकि उसके पिता उठकर अब उसकी तरफ ही आ रहे थे। डरी हुई आरोही अपनी जगह से पीछे हटने लगी और उसके सौतेले पिता उसके एकदम सामने आकर खड़े होते हुए बोले, "मैंने तुम्हें पहले ही बताया था कि हमें पैसों की कितनी ज्यादा ज़रूरत है लेकिन फिर भी क्यों तुम इतनी ज़िद्दी हो? तुम्हें पता है सुबह से कितने लोग अपना उधार वापस मांगने के लिए आ चुके हैं और मेरे पास कोई भी पैसे नहीं है क्या बोलूंगा मैं उन्हें? कहां से आएंगे पैसे और अगर उन्हें पैसे नहीं मिले ना वो लोग मुझे जान से मार देंगे, फिर रह जाना तुम अकेली।" अपने सामने खड़े उस आदमी की बात सुनकर आरोही ने नज़र उठा कर देखा वो आदमी जो कि उसका सौतेला बाप है और कल रात शायद सीढ़ियों से गिरने की वजह से उसके माथे और चेहरे पर कुछ जगह चोटें भी लगी हुई है और वो अभी भी शराब के नशे में है उसके मुंह से देसी सस्ती शराब की बदबू भी आ रही है जो कि आरोही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हो रही है। "अगर कल रात तुम उस अमीर आदमी के साथ सो जाती तो तुम्हें पता है हमें कितने रुपए मिलते हैं तुम्हे शायद अंदाजा भी नहीं होगा लेकिन पता नहीं तुम किस तरह की बेटी हो, अपने ही बाप की जान की दुश्मन हो। क्या तुम चाहती हो वो सारे लोग जिसे मैंने उधार ले रखा है वो लोग मुझे जान से मार दें।" - इस बार उसने गुस्से में अपने दांत पीसते हुए कहा लेकिन आखिरी बात बोलते बोलते डर उसकी आंखों में नज़र आ रहा है। आरोही ने अब तक कुछ नहीं बोला तो उसके सौतेले पिता ने गुस्से में उस की तरफ देखते हुए कहा, "इस से अच्छा तो मैं तुम्हें सच में उसे अमीर आदमी को बेच ही देता। तब मेरी सारी मुसीबत हल हो जाती और वो अमीर आदमी मुझे इतने पैसे देने के लिए राजी था जिससे कि मेरे सारे उधार चुकता हो जाते।" "नहीं नहीं पापा! आप ये क्या बोल रहे हैं? आप इस तरह से कैसे मुझे बेच सकते हैं? भले ही मैं आपकी सौतेली बेटी हूं लेकिन फिर भी, अच्छा ठीक है। मैं प्रॉमिस करती हूं मैं कहीं से भी पैसों का इंतज़ाम करूंगी जिससे कि वो सारे उधार चुकता हो जाए। आप मुझे बस एक हफ्ते का टाइम दीजिए। प्लीज़ अपनी बेटी के साथ ऐसा मत करिए।" - आरोही ने लगभग गिर गिर कर रिक्वेस्ट करते हुए कहा आरोही की ये बात सुनकर उसके सौतेले पिता ने उसके चेहरे पर एक जोरदार तमाचा मारते हुए कहा, "साली कु******* ! तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरे फैसले के खिलाफ जाने की? पता नहीं कहां-कहां मुंह मारती फिरती है और मेरे फायदे के लिए इतना नहीं कर सकती? देखता हूं कैसे नहीं करेगी तुझे तो अब मैं बेचकर ही रहूंगा।" इतना बोलते हुए उसने आरोही के बाल कसकर पकड़ कर खींचे और दर्द की वजह से आरोही के मुंह से एक तेज चीख निकल गई और उसकी उन खूबसूरत कत्थई आंखों में आंसू भर आए। "आह्! मेरे‌ बाल... छोड़िए मुझे मैंने कहा ना मैं पैसों का इंतज़ाम करके दूंगी आपको जितने भी पैसे चाहिए!" - अपने बालों पर हाथ लगाते हुए कोई और रास्ता ना देख कर आरोही ने दर्द भरी आवाज में काफी सहूलियत से बस इतना बोला और उसकी ये बात सुनकर उसके सौतेले पिता ने उसके बाल छोड़ दिए और एक पल के लिए कुछ सोचते हुए चुपचाप वहां पर खड़े हो गए। To Be Continued क्या लगता है आप लोगों को क्या काम करती है आरोही की दोस्त इशिका क्या उसके पिता उसे फिर से पकड़ लेंगे और क्या आरोही समय रहते कर पाएगी पैसों का इंतज़ाम ? ये सब जानने के लिए पढ़ते रहिए आगे की कहानी और कमेंट रिव्यू करना ना भूले।

  • 5. Deal Waala Love - Chapter 5

    Words: 1643

    Estimated Reading Time: 10 min

    5 उनके ऐसे बर्ताव के बाद आरोही को अपने सौतेले पिता से डर लग रहा था और उसके पास फिलहाल वहां से भाग जाने के अलावा और कोई भी रास्ता नहीं था तो जैसे ही वो उनकी पकड़ से छूटी वो तुरंत ही दरवाज़े की तरफ़ भागी और वहां घर से बाहर भाग गई। "रुक जा.. वापस आ जा आरोही ! नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा तेरी हिम्मत कैसे हुई बात के बीच में भागने की मेरी बात अभी पूरी नहीं हुई है।" - गुस्से में उस के पीछे से चिल्लाते हुए सौतेले पिता ने बोला लेकिन आरोही ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ना ही वो अपनी जगह पर रुकी। वो सीधा ही वहां घर से बाहर भाग गई और फिर सड़क पर भाग आई, उसे इस वक्त रोना आ रहा था अपनी किस्मत पर अपने हालात पर लेकिन फिलहाल वो कुछ भी नहीं कर सकती और यहां से निकालकर उसके पास जाने के लिए सिर्फ एक ही जगह है और वो है उस की बेस्ट फ्रेंड इशिका का घर... उसकी फ्रेंड इशिका के भी हालत बहुत अच्छे नहीं है वो अपनी एक आंटी के साथ रहती है, जो कि उसकी मम्मी की कज़िन बहन है और वो उनके लिए काम करती है। आरोही को काफी टाइम से इन सब चीजों के बारे में पता है लेकिन अभी उसके पास और कोई रास्ता नहीं तो उसने सोचा वो भी जाकर वही काम करेगी जो कि इशिका करती है कम से कम उस में कुछ तो पैसे बनेंगे। ***** एक बहुत ही बड़ी बिल्डिंग के सामने, गहरे हरे कलर की बहुत ही महंगी स्पोर्ट्स कार उसका एक दरवाजा खुला और उसके खुलते ही एक बहुत ही हैंडसम आदमी जिसने ग्रे ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था, वो उस कार से बाहर निकला! उसने आंखों पर सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं और एक हाथ पैंट की पॉकेट में डाले हुए काफी स्टाइल से चलता हुआ वो उस कार से बाहर निकाला उसके चेहरे पर काफी सारे कैमरा फ्लैश हो रहे हैं क्योंकि उस आदमी की कार को काफी सारे मीडिया रिपोर्टर्स ने घेरा हुआ था और उस कार के रुकते ही वो सारे लोग उसके सामने आकर खड़े हो गए। "सर.. सर एक सवाल, एक सवाल! मिस तनिषा के साथ आपका क्या रिश्ता है? इस बारे में आप कुछ कहना चाहेंगे?" - उन सारे मीडिया रिपोर्टर्स की भीड़ में से धक्का मुक्की करते हुए बड़ी मुश्किल से एक रिपोर्टर ने आगे जाकर उस आदमी के चेहरे के सामने अपना माइक करते हुए पूछा उस रिपोर्टर की तरफ ऊपर से नीचे तक अजीब नजरों से देखते हुए वो आदमी तुरंत ही अपनी जगह से कुछ कदम पीछे हुआ और तभी एक के बाद एक सवालों की लाइन लग गई। "सर! क्या ये सच है कि आप दोनों डेट कर रहे हैं?" "क्या मिस तनिषा आपकी गर्लफ्रेंड हैं?" मीडिया रिपोर्टर्स के लिए सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग गॉसिप यही होता है, किसी भी अमीर बैचलर लड़के की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना और अभी फिलहाल वो लोग काफी मेहनत से अपना काम कर रहे हैं। उस आदमी ने उनमें से किसी भी मीडिया रिपोर्टर के सवाल का जवाब नहीं दिया और जैसे ही वो अपनी जगह से पीछे हुआ उसके बॉडीगार्ड्स की एक लाइन वहां पर मीडिया और उसके बीच में आ गई। उस आदमी ने सारे लोगों की तरफ देखकर बस एक स्माइल पास की और अपना चश्मा उतार कर एक नज़र उन सब की तरफ देखा और फिर दोबारा से अपना चश्मा लगाकर सीधे वो उस बिल्डिंग में अंदर की तरफ ही बढ़ गया। वो आदमी हो या कोई भी, अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में इस तरह मीडिया के सामने बात करना कोई भी पसंद नहीं करता और उस आदमी को भी नहीं पसंद इसलिए उसने उन लोगों को इसी तरह से अंदाजा लगाने के लिए छोड़ दिया और बिल्डिंग के अंदर बढ़ गया लेकिन तभी एकदम से उस के दिमाग में पता नहीं क्यों उस औरत का ख्याल आया जिसके साथ वो पिछली रात सोया था। क्योंकि वो आदमी और कोई नहीं रिधान ओबेरॉय है, शहर का सबसे बड़ा और मशहूर रिच हैंडसम बैचलर! इसीलिए उसकी लाइफ में तो मीडिया वालों को इंटरेस्ट होगा ही लेकिन उसके दिमाग में ना चाहते हुए भी इस वक्त आरोही का ख्याल चल रहा है। वो अपने मन में सोच रहा था कि उस लड़की का तो वो नाम तक नहीं जानता क्या दोबारा फिर कभी वो उससे टकराएगा ये सोचते हुए वो उस बिल्डिंग के एकदम अंदर चला गया और उन मीडिया पर्सन की आंखों से ओझल हो गया और उसके वहां से गायब होते ही वो सारे लोग मायूस होकर एकदम ही शांत हो गया और एक-एक करके उस कार और बिल्डिंग के आसपास से मीडिया रिपोर्टर की भीड़ हटने लगी। ***** वहीं दूसरी तरफ, अपने सौतेले पिता के घर से निकलने के बाद आरोही के पास और कोई रास्ता नहीं बचा था तो वो टैक्सी से सीधा अपनी बेस्ट फ्रेंड इशिका के घर के लिए ही निकल गई। इशिका उसकी स्कूल टाइम से बेस्ट फ्रेंड है, वो भी उसकी ही तरह एक लोअर मिडल क्लास से है क्योंकि उसके भी माॅम डैड नहीं है और वो अपनी आंटी सुनीता के साथ रहती है। वो अपनी आंटी के लिए ही काम करती है, जहां तक आरोही को इस बारे में पता है इशिका की आंटी उसके लिए ब्लाइंड डेट अरेंज करती है जिसमें वो अमीर लोगों के साथ डेट पर जाती है और उसके लिए उसे पैसे मिलते हैं इसमें कोई भी फिजिकल रिलेशन शामिल नहीं होता है उसे बस उन लोगों के साथ खाना पीना और घूमना फिरना होता है। आरोही ने कभी भी इशिका को इस बात के लिए जज नहीं किया क्योंकि उसके पेरेंट्स की डेथ के बाद से इशिका का कॉलेज भी कंप्लीट नहीं हो पाया जिसकी वजह से उसे और कहीं भी जाॅब मिलना बहुत मुश्किल हो रहा था तो फिर मजबूरी में ही उसने ये काम करना शुरू किया आखिर अपने खाने पीने और खर्चों के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही होगा उसकी आंटी भी इतनी अमीर नहीं है वो भला कब तक उसे घर बिठाकर खिलाती‌। आरोही बहुत ही समझदार है और वो इस बात को समझती है इसलिए ये बात पता चलने के बाद भी उसकी और इशिका की दोस्ती पर कभी कोई भी असर नहीं पड़ा। आज वो इशिका के घर आई और उसकी हालत बहुत ही खराब लग रही थी, दरवाजा खुलते ही आरोही ने सामने की तरफ देखा तो वहां पर खड़ी हुई इशिका ने इस वक्त डार्क पर्पल कलर की वन पीस ड्रेस पहनी हुई है उसके बाल खुले हैं और आधा अधूरा मेकअप किए हुए उसने घर का दरवाजा खोला। इशिका भी देखने में काफी सुंदर है और वो आरोही से हाइट में थोड़ी ज्यादा और उसका फिगर काफी ज्यादा अच्छा है क्योंकि वो इसे मेंटेन रखती है उसका काम ही ऐसा है अगर वो सुंदर नहीं दिखेगी तो फिर उसे ये काम मिलना भी बंद हो जाएगा और इशिका ये अफोर्ड नहीं कर सकती। दरवाजा खुलते ही इशिका ने सामने आरोही को देखा, वो काफी बुरी हालत में बिखरे बालों और खराब हुए मेकअप के साथ उसे शॉर्ट वन पीस ड्रेस में उसके दरवाजे पर खड़ी है उसकी आंखों में भी आंसू है जो लगभग बहने ही वाले हैं। इशिका ने उसे इस तरह से देखा तो उसे थोड़ा सा अजीब लगा क्योंकि आरोही इस तरह के कपड़े नहीं पहनती है वो हमेशा जींस टॉप या फिर नॉर्मल जींस कुर्ती ही पहनती है और इस तरह की शॉर्ट वन पीस ड्रेस पहने हुए जैसी उसकी हालत है वो देखकर इशिका थोड़ा सा घबरा गई और उसने उसे तुरंत ही हाथ पकड़ कर घर के अंदर खींचा और उसकी फिक्र करते हुए उससे पूछने लगी, "आरोही ! क्या हुआ है तुझे? हालत देख अपनी ये क्या बना रखी है तूने और इस वक्त तू यहां पर अचानक से कॉल भी नहीं किया तुमने?" "वो मेरे मोबाइल फोन की बैटरी डेड हो गई थी। मैंने चार्ज नहीं किया और ये सब.. ये.. वो मेरे पापा तुम्हें तो पता ही है वो कितने बुरे हैं और कल रात तो उन्होंने हद ही पार कर दी।" - इतना बोलते हुए आरोही आखिरकार रोने लगी और उसे इस तरह से रोते देख कर इशिका ने उसे अपने गले से लगा लिया। उसके सिर और पीठ पर हाथ फेरते हुए इशिका उसे शांत कराने लगी और फिर उसे अंदर लेकर आई और अपने कमरे में उसने उसे बेड पर बिठा दिया और फिर उसे पानी निकाल कर पीने को दिया। इशिका की आंटी को भी आरोही के आने के बारे में पता चल गया लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं बोला क्योंकि आरोही अक्सर वहां पर आती जाती रहती और इस बात से उन्हें कोई भी प्रॉब्लम नहीं है। रोते-रोते आरोही ने इशिका को कल रात की पूरी बात बताई और उसे सुनकर इशिका को उसके पिता पर बहुत ही गुस्सा आया। "ये तो बिल्कुल इल्लीगल है और एक तरह से क्राइम भी, इशिका तुझे उस आदमी के खिलाफ रिपोर्ट करनी चाहिए पुलिस में.." - इशिका ने गुस्से में कहा तो आरोही उसके हाथ पर अपना हाथ रखते हुए बोली, "नहीं, मुझे नहीं लगता ये सब कर के कोई भी फायदा है। फालतू में पुलिस मुझे भी परेशान करेगी और मैं ये सब नहीं चाहती लेकिन मुझे अभी कैसे भी करके बस पैसे कमाने हैं। क्या तुम इस में मेरी कोई हेल्प करोगी ईशु?" बहुत ही ज्यादा मायूसी से इशिका ने कहा, "मैं.. मैं क्या हेल्प कर सकती हूं यार! मेरे पास तो इतने पैसे भी नहीं है जो मैं तुम्हें दे दूं अगर होते तो पक्का मैं तुम्हें पैसे दे देती जिसे तुम्हारे उस लालची क**** बाप से तो तुम्हारा पीछा छूट जाता।" To Be Continued... कौन है तनिषा कपूर और क्या रिश्ता है उसका रिधान ओबेरॉय के साथ? क्या आरोही की मदद कर पाएगी उसकी बेस्ट फ्रेंड इशिका, और क्या आरोही दोबारा मिलेगी रिधान से? और कौन है तनीषा कपूर? ये सब जानने के लिए पढ़ते रहिए Deal Waala Love 💕

  • 6. Deal Waala Love - Chapter 6

    Words: 1499

    Estimated Reading Time: 9 min

    6 इशिका के हाथ पर अपना हाथ रखते हुए आरोही ने बहुत ही सहूलियत से कहा, "नहीं यार! मुझे पैसे नहीं चाहिए और मुझे पता है तुम्हारे पास इतने पैसे नहीं है और अगर होते फिर भी मैं नहीं लेती। मुझे खुद से पैसे कमाने हैं, चाहे जैसे भी मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं लेकिन अगर मैंने उसे पैसे ले जाकर नहीं दिए तो वो मुझे किसी के बूड्ढे अमीर के हाथों बेच देगा। उससे तो अच्छा ही होगा मैं अपनी मर्जी से कुछ भी कर लूं।" आरोही की इन बातों का मतलब इशिका अच्छी तरह से समझ रही है इसलिए उसने आरोही की तरफ देखते हुए पूछा, "क्या सच में? सच में, तुम भी ये करना चाहती हो एक बार फिर से सोच लो क्योंकि ये सब इतना आसान नहीं होता और एक बार अगर तुम इस समय फंस गई तो फिर चाह कर भी जल्दी बाहर निकल नहीं पाओगी मेरी तरह..." ये बात बोलते हुए इशिका के चेहरे पर मायूसी और बेबसी दोनों ही एकदम साफ नज़र आ रही है। आरोही ने एक बार उसके चेहरे की तरफ गौर से देखा और एक ठंडी सांस छोड़ी और अपनी आंखें कुछ पल के लिए बंद कर ली। इशिका की बातें सुनकर आरोही इस बारे में ही सोचने लगी! आरोही ने इशिका से पूरी बात बताई और वो काम करने के लिए भी बोला तो फिर इशिका ने उसे कंफर्म करने के लिए पूछा, "क्या तुम सच में ये काम करना चाहती हो, आरोही ?" अपनी आंखें खोलते हुए आरोही ने आगे बोला, "किसी के साथ सोना नहीं पड़ेगा. फिजिकल रिलेशन नहीं बनाने होंगे इतना ही बहुत है मेरे लिए इसके अलावा बाकी सब तो मैं कर सकती हूं अगर मुझे इसके लिए अच्छे पैसे मिले तो मैं तैयार हूं मैंने सोच लिया है, यार!" आरोही के कंधे पर हाथ रखते हुए इशिका ने अपना सिर हिला कर बोला, "ठीक है, फिर अब अगर तूने फैसला कर ही लिया है तो कोई बात नहीं मैं तेरे साथ हूं इसमें आखिर तू मेरी बेस्ट फ्रेंड है इतना तो बनता ही है तेरे लिए तू यहीं रुक मैं आंटी से बात करके आती हूं और जब तक अपना फोन भी चार्ज पर लगा देना।" इतना बोलकर इशिका वहां से उठकर चली गई और उस के पीछे आरोही वहां बेड से लगी हुई दीवार का टेक लगा कर बैठ गई और उसने अपनी आंखें बंद कर ली। उसके दिमाग में अभी बहुत कुछ चल रहा है लेकिन अपनी उस सोच को वो अपने इस वक्त लिए गए फैसले पर हावी नहीं होने देना चाहती इसलिए तुरंत ही उसने अपनी आंखें खोल दी और उसे जगह से उठकर अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगाया और फिर इशिका के वापस कमरे में आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद, इशिका ने यही कुछ पांच छः ड्रेस लाकर उस बेड पर रखी और साथ ही सारा रेडी होने का सामान भी था। आरोही बेड पर रखी हुए उन सारी सुंदर और महंगी दिखने वाली ड्रेसेज की तरफ देख रही है, वो सारी ड्रेस एक से एक एक्सपेंसिव और डिजाइनर लग रही हैं। उन सब ड्रेसेज को देखकर आरोही ने अपने मन में कहा, "मेरे पास घर में जितने भी कपड़े हैं अगर उन सारे के दाम भी मिला लो तब भी इनमें से किसी एक ड्रेस के बराबर भी नहीं होगा।" उन कपड़ों की तरफ देखते हुए आरोही अपने मन में ये सब सो रही है तभी इशिका ने उसकी तरफ देखते हुए कहा, "ये सारी ड्रेस मेरी नहीं है, आंटी ने मुझे दिये है और तुम अपने लिए भी इनमें से कोई एक सेलेक्ट कर सकती हो क्योंकि डेट पर जाने के लिए हमारा अच्छा और अट्रैक्टिव देखना जरूरी है हम अपने वही पुराने चीप कपड़े पहन कर नहीं जा सकते।" इशिका की बात सुनकर आरोही आगे आई और वहां पर रखी हुई एक रेड और एक ब्लैक कलर की ड्रेस की तरफ काफी ध्यान से देखने लगी और बारी - बारी उसने उन दोनों ड्रेस को उठाकर भी देखा। इस के अलावा एक व्हाइट ड्रेस पर भी उसका ध्यान गया और फिर उसने इशिका की तरफ देखते हुए कहा, "यार! मुझे तो सारी ही अच्छी लग रही है तुम ही हेल्प कर दो ना, मैं क्या पहनूं ? ये वाइट या फिर ये ब्लैक और ये रेड भी है एक ऑप्शन? "रेड तो मत पहनो आज पहली बार के लिए कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो जाएगा और व्हाइट भी नहीं ज्यादा सिंपल हो जाएगी, इसलिए मुझे लगता है तुम्हें ये ब्लैक वाला ड्रेस पहनना चाहिए। ये तुम्हारे ऊपर काफी सूट करेगा।" - इतना बोलते हुए इशिका ने वो ब्लैक ड्रेस उठा कर आरोही के सामने लगाया और उसे पीछे लगे ड्रेसिंग मिरर की तरफ ही घुमा दिया। आरोही ने ध्यान से देखा वो एक नी लेंथ डीप वी नेक की ब्लैक वनपीस ड्रेस थी, जिसका बैक भी काफी ज्यादा डीप ओपन था और लेफ्ट लेग साइड में एक छोटा सा स्लिट कट था जिस से कि पहनने पर उसकी थाइज़ भी नज़र आती। इशिका की सलाह मानते हुए आरोही ने अपने लिए वो ड्रेस ही सेलेक्ट कर ली और इशिका ने बाकी सारे कपड़े ले जाकर आंटी को वापस कर दिए क्योंकि वो सारे कपड़े अपने पास ही रखती हैं उनकी देखभाल करने के लिए.. आरोही ऐसे कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहनती है लेकिन अभी जब उसने खुद ही ये करने का फैसला किया है तो उसे ये पहनना पड़ा। वो ड्रेस पहनने के बाद वो खुद को शीशे में देख रही है तो वो किसी हाई क्लास एस्कॉर्ट की तरह लग रही है। खुद के बारे में इस तरह से सोच कर आरोही को खुद ही बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई लेकिन फिर उसने शीशे में अपने चेहरे की तरफ देखा। इतनी ज्यादा अजीब और मुरझाई हुई सी शक्ल लग रही थी उसकी और उसे पता है अपने सर्वाइवल के लिए उसे ये करना ही पड़ेगा और अब यहां तक खुद ही वो आगे आई है तो यहां से पीछे भी नहीं हट सकती। इशिका ने आरोही के हेयर और मेकअप में उसकी हेल्प की और उसका पूरा मेकअप करने के बाद इशिका उसकी तारीफ करते हुए बोली, "देखो! तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो अब कोई भी तुम्हें देखकर आसानी से फ्लैट हो जाएगा! वैसे आंटी ने पहले ही तुम्हारे लिए इंतजाम कर लिया है।" आरोही का छोटा सा गोल चेहरा उसकी इस तरह छोटी सी नाक और उसे पर बड़ी-बड़ी डीप ब्राऊन आंखें उस पर वो ब्लैक ड्रेस खुले हुए बाल और डार्क रेड लिपस्टिक के साथ स्मोकी आई मेकअप बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। वहीं, दूसरी तरफ इशिका का चेहरा पतला और लंबा है उसकी नाक भी लंबी है और उसकी आंखें हल्के भूरे रंग की है उसके बाल भी आरोही से थोड़े छोटे हैं वहीं आरोही के बाल कमर तक आते हैं लेकिन अभी इशिका ने उसको बालों को रोल करके एक अच्छा सा हेयर स्टाइल भी दे दिया है। इशिका ने वही डार्क पर्पल कलर का ही ड्रेस पहना हुआ है जो वो पहले से ही पहने हुए थे और इसमें वो काफी खूबसूरत भी लग रही है। उसने भी अपना हेयर मेकअप कंप्लीट कर दिया आरोही ने उसकी हेल्प की और फिर कुछ ही देर बाद वो दोनों ही लड़कियां रेडी हो गई। पूरा रेडी होकर जब तक वो दोनों बाहर आई, उनकी आंटी पहले से ही उन दोनों का इंतजार कर रही थी वहां पर हाल में! इशिका ने अपनी आंटी की तरफ आगे आते हुए कहा, "चलिए आंटी! हम दोनों तैयार हैं, ड्राइवर हमारा वेट कर रहा होगा।" आरोही उस के पीछे उन हाई हिल्स में थोड़ा सा लड़खड़ाती हुई चल रही है लेकिन फिर भी जैसे तैसे उसने खुद को मैनेज किया और थोड़ी देर पहले इशिका ने उसकी प्रैक्टिस भी करवाई थी क्योंकि उसे इसी तरह की मैचिंग ब्लैक हाई हील ही पहन कर रखनी है, जब तक वो वहां उस ब्लाइंड डेट से वापस नहीं आ जाती। भले ही आरोही ने थोड़ी देर पहले ही उन हाई हील्स में चलने की प्रैक्टिस की थी लेकिन फिर भी अभी भी वो उस हील में पूरी तरह से कंफर्टेबल नहीं है इसलिए दरवाजे तक आते-आते वो फिर से एक बार लड़खड़ा गई तो उसे खुद पर ही गुस्सा आ गया और वो थोड़ा सा इरिटेट होते हुए बोली, "अजीब मुसीबत है, पता नहीं क्यों कर रही हूं मैं ये सब? इस से अच्छा तो मर जाती मैं, वही ज़्यादा अच्छा होता।" ये बात उसने धीमी आवाज में अपने ही मुंह में बुदबुदाती हुई बोली लेकिन उसकी बात सुनने के लिए अभी वहां पर इशिका और उसके आंटी दोनों ही नहीं है वो दोनों पहले ही दरवाजे से बाहर निकल कर उस कार तक चली गई है जो कि उन लोगों को वहां पर लेने के लिए आई है। To Be Continued Hey lovelies! कैसी लग रही है आप लोगों को अब तक की स्टोरी और क्या लगता है कहां जा रही है आरोही और क्या वो सच में ये काम करना चाहती है और क्या इसके बाद सच में खत्म होगी उसकी मुश्किलें? जानने के लिए पढ़ते रहिए और साथ में रिव्यू कमेंट भी जरूर करिए स्टोरी पर 🥰

  • 7. Deal Waala Love - Chapter 7

    Words: 1497

    Estimated Reading Time: 9 min

    7 आरोही जब वहां से बाहर आई तो उसने देखा एक बहुत ही महंगी दिखने वाली ब्लैक कलर की बुगाटी कार उन लोगों को लेने के लिए आई है, आरोही को इसकी उम्मीद नहीं थी। उसने तो अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी उसे ऐसी किसी कार में बैठने का मौका भी मिलेगा ये सोचकर उसे थोड़ा सा अच्छा फील हुआ लेकिन फिर वो ये सोचकर उदास हो गई कि आखिर वो जो कर रही है, वो भी कोई इतना अच्छा और इज्जत वाला काम तो नहीं है इस तरह से अमीर आदमियों के साथ पैसे लेकर डेट पर जाना, कौन सी अच्छी लड़की भला ये काम करती होगी। लेकिन फिलहाल उस के पास कोई ऑप्शन नहीं है, इसलिए इशिका के साथ वो पीछे की सीट पर बैठ गए और आंटी आगे ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठ गई। इशिका अपने मोबाइल में कुछ कर रही है, शायद किसी को मैसेज या फिर जो भी.. आरोही ने उससे नहीं पूछा और खुद खिड़की से बाहर की तरफ देखने लगी! उसकी आंखों में आंसू भी हैं और वो खुद से ये सवाल कर रही है कि वो बस सीधी तरह से अपनी जिंदगी जीना चाहती थी ऐसे में कैसे वो इस तरह की सिचुएशन में फंस गई उसके लिए ये सारी चीज इतनी मुश्किल क्यों है? क्यों उसका स्ट्रगल खत्म नहीं हो रहा, एक के बाद एक मुसीबतें क्यों उसके लिए ही रास्ते में खड़ी रहती हैं। अपने मन में ही आरोही ने आगे सोचते हुए खुद से कहा, "मेरी भी लाइफ बाकी लड़कियों की तरह अच्छी होती है अगर मेरी मां आज जिंदा होती और मेरी लाइफ में मेरे असली पिता होते ना कि मेरे ये सौतेले पिता! तब सब जरूर चीज़े अच्छी होती और मैं अब तक सोचती थी की मां के जाने के बाद कम से कम उनके दूसरे पति ही मेरे साथ हैं और मैं बिल्कुल अकेली नहीं हूं लेकिन मुझे उनकी असलियत कल पता चली कि उन्होंने मुझे बस एक इन्वेस्टमेंट की तरह बड़ा किया और अब वो अपने सारे पैसे मुझे वापस चाहते हैं तो मेरे पास भी बस यही एक रास्ता बचा है।" आरोही कार मैं बैठी हुई ये सारी बातें सोच रही है और उन तीनों के बैठने के बाद ड्राइवर ने कार स्टार्ट कर दी और कार वहां से आगे बढ़ गई। ये सब कुछ सोचते हुए आरोही की आंखों से ना चाहते हुए भी लगातार आंसू गिरने लगे और वो अब अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई लेकिन काफी देर से वो चुपचाप ही रो रही है तो जैसे ही इशिका का ध्यान उस की तरफ हुआ उस ने पीछे से उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहां, "हे आरोही ! क्या हुआ, सब ठीक तो है ना?" उसे आरोही की सिसकियां साफ नजर आ रही है और उसकी आंखों में भरे हुए आंसू भी इसीलिए इशिका ने ये बात पूछी आरोही ने अपने आंसू पोंछते हुए मुड़कर इशिका की तरफ देखा और कहा, "कुछ नहीं यार! बस अपनी फूटी किस्मत के बारे में ही सोच रही हूं और मुझे लगा था जो कुछ भी मैंने झेला है उसके बाद मैं एक स्ट्रांग लड़की बन जाऊंगी। लेकिन ऐसा नहीं है मैं कमजोर हूं अभी भी बहुत कमजोर हूं। मुझे भी केयर, लव, सिंपैथी चाहिए। मैं ये सारी चीज अकेले नहीं झेल सकती किसी का साथ चाहिए यार, मुझे भी।" उसी तरह से रोते हुए और सिसकियां भरते हुए आरोही ये सारी बातें बोल रही है और इशिका लगातार उस की पीठ पर हाथ से थपथपाते हुए उसे कंफर्ट करने की कोशिश कर रही है। जब आरोही अपनी बात बोलकर शांत हुई तो इशिका ने उस से पूछा, "तो क्या तुम पीछे हटाना चाहती हो?" आरोही जल्दी से उसकी बात काटते हुए बोली, "नहीं, नहीं, ऐसा कुछ नहीं है, मैं पीछे नहीं हटना चाहती। मुझे अभी पैसों की बहुत सख्त जरूरत है क्योंकि मेरे पापा ने जिन लोगों से उधार लेकर रखा है वो लोगों ने जान की धमकी देकर गए हैं और वही धमकी मेरे पापा ने मुझे भी दी है इसलिए कैसे भी मुझे पैसों का इंतजाम तो करना ही है।" आरोही की ये बात सुनकर इशिका ने बहुत ही अविश्वास के साथ उसकी तरफ देखा और बोली, "You are unbelievable Aarohi ! तू अभी भी उस आदमी के बारे में सोच रही है जिसने तेरे साथ इतना कुछ गलत करने की कोशिश की और तू उसे पापा बोल भी कैसे सकती है? भूल मत, वो तेरा सौतेला बाप है।" "हां, मुझे पता है और सब कुछ बहुत अच्छे से याद भी है लेकिन फिर भी वो मेरी इकलौती फैमिली है मैं इस बात को तो नहीं नकार सकती ना, सौतेला ही सही लेकिन आखिर वो आदमी मेरा पिता है।" - आरोही ने ये बात कही तो इशिता ने बहुत ही ज्यादा डिसएप्वाइंटमेंट के साथ अपना सिर हिलाते हुए कहा, "सीरियसली आरोही ! अभी भी तू ऐसे.. उस आदमी के बारे में ही सोच रही है!" इसके बाद आरोही ने उसकी बात का कोई भी जवाब नहीं दिया क्योंकि आरोही के पास असल में कोई जवाब है ही नहीं इशिका के इन सवालों का लेकिन फिर जैसे तैसे उसने अपने आंसुओं को रोका, टिशू पेपर से अपने आंसूओं को आंखों से निकलने से पहले ही पोंछने लगी क्योंकि इतने मेकअप और एफर्ट के बाद वो नहीं चाहती कि वहां पर जाकर वो बहुत ही बुरी दिखे और किसी पर भी उसका खराब इंप्रेशन पड़े। आरोही को ऐसे अपने चेहरे के आंसू पोंछते देख इशिका ने उसके हाथ से टिशू पेपर लेते हुए कहा, "रहने दे, मैं ठीक कर देती हूं!" इतना बोलकर इशिका ने अपने पर्स से काॅम्पैक्ट पाउडर निकाला और उसके चेहरे पर टच अप करने लगी और कुछ ही मिनट में उसका चेहरा वापस से काफी प्रेजेंटेबल हो गया। "थैंक्स यार! तू ना सच में मेरी लाइफ की एंजेल है।" - इशिका को थैंक यू बोलते हुए आरोही के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट आ गई और बदले में इशिका ने भी हल्का सा मुस्कुराया और उसके सिर पर मारते हुए बोली, "पागल कहीं की।" उसके बाद कुछ ही देर में उनकी वो कार एक बहुत ही बड़े से फाइव स्टार होटल के सामने आकर रुकी, उन लोगों को शायद यहां पर ही आरोही था। कुछ देर चुपचाप रोने के बाद अब आरोही आखिर शांत हो गई क्योंकि वो वहां पर पहुंचने के बाद वो बुरी नहीं दिखाना चाहती थी, इसलिए टिशू पेपर से उसने अपनी आंखों से निकलते हुए आंसुओं को आंखों के अंदर ही पोंछ लिया और गालों पर बहने नहीं दिया। उन की कार एक बहुत ही बड़े शानदार फाइव स्टार होटल के सामने आकर रुकी और बाहर से ही उसे होटल की चमक धमक और बनावट देखकर आरोही का मुंह एकदम खुला का खुला रह गया, वो मॉडर्न स्ट्रक्चर और क्लासिक बनावट का एक कांबिनेशन था जो कि शाम के इस वक्त गोल्डन कलर की लाइट्स में जगमगा रहा था। वो दोनों लड़कियां और सुनीता आंटी के साथ ही कार से बाहर निकली और फिर होटल के में गेट से चलते हुए वो लोग एक साथ ही होटल के अंदर आ गई और वहां से लेकर अंदर आते हुए आरोही नज़र घुमा चारों तरफ़ उस होटल की भव्यता को देख रही है वो बाहर से जितना बड़ा और खूबसूरत बना हुआ था अंदर से और भी ज्यादा शानदार है उसके छत पर एकदम डिटेल कारीगरी है और बीच में इतना बड़ा सा झूमर लगा हुआ है दिखने में वो एकदम शाही महल जैसा होटल है उसमें ज्यादातर गोल्डन और सफेद रंग का पेंट भी हुआ है जो उसके लुक को और भी रॉयल बना रहा है। उस झूमर से सफेद और सुनहरे रंग की रोशनी निकल रही है वो वहां पूरे छत पर और दीवारों पर भी पड़ रही है जिससे वहां का माहौल बहुत ही अच्छा लग रहा है उन सारी लाइट की वजह से वो एकदम महंगा होटल लग रहा है। वो सारी सजावट देखकर और मन ही मान उससे इंप्रेस होते हुए आरोही भी इशिका और आंटी के पीछे चलकर वहां के वेटिंग एरिया में आई जो कि वहां पर रिसेप्शन के सामने ही है और वो एक बहुत बड़ा सा हाॅल है। इशिका के साथ वहां पर खड़ी हुई आरोही अभी भी चारों तरफ नजर घुमाकर हैरानी से वो सब कुछ देख रही है क्योंकि वो आज पहली ही बार किसी इतने बड़े और शानदार फाइव स्टार होटल में आई है और ये सब कुछ उस के लिए एकदम ही नया है इशिका भी ये बात समझती है इसलिए ही आरोही को वो कुछ नहीं कह रही। वहां पर साइड में पड़े हुए काउच पर बैठी हुई सुनीता आंटी ने आवाज़ लगाकर उन दोनों लड़कियों को अपने पास बुलाते हुए कहा, "इशिका! आरोही ! वहां पर क्या खड़ी हो तुम दोनों? इधर आओ और ये देखो। To Be Continued Hey sweeties! क्या लगता है आप लोगों को, आरोही पूरी बात समझ कर अपना काम ठीक से करेगी या फिर हो जाएगी उससे कोई गड़बड़ और कौन है आरोही का ब्लाइंड डेट ? और स्टोरी में क्या होने वाला है आगे जाने के लिए पढ़ते रहिए और स्टोरी को लाइक कमेंट शेयर ज़रूर करिए।

  • 8. Deal Waala Love - Chapter 8

    Words: 1590

    Estimated Reading Time: 10 min

    8 वहां पर साइड में पड़े हुए काउच पर बैठी हुई सुनीता आंटी ने आवाज़ लगाकर उन दोनों लड़कियों को अपने पास बुलाते हुए कहा, "इशिका! आरोही ! वहां पर क्या खड़ी हो तुम दोनों? इधर आओ और ये देखो। इतना बोलते हुए सुनीता आंटी ने अपना मोबाइल फोन उन दोनों की तरफ बढ़ाया और वो दोनों भी वहां पर जाकर आंटी के सामने वाली चेयर पर बैठ गई और उन दोनों ने उनके फोन में देखा तो उसे पर एक फोटो थी। "आरोही ! ये मिस्टर रेयान मलिक हैं, आर एम ग्रुप के चेयरमैन आज के लिए यही तुम्हारे ब्लाइंड डेट होंगे।" - अपने मोबाइल पर उस आदमी की फोटो दिखाते हुए सुनीता आंटी ने आरोही को बताया और उसके बगल में बैठी हुई इशिका ने भी मोबाइल फोन की स्क्रीन पर झांकते हुए उस आदमी की फोटो देखी। वो आदमी दिखने में काफी यंग और हैंडसम लग रहा था और ऐसे यंग, हैंडसम लोगों के साथ इशिका को भी डेट पर जाने का मौका कम मिलता है ज्यादातर बड़ी उम्र के लोग ही होते हैं और सब की उम्र 30 पार होती है लेकिन ये 26 या 27 साल का लग रहा था देखने में तो.. आरोही को हल्के से कोहनी मारते हुए इशिका ने कहा, "वाओ यार! कितनी लकी है तू पहली बार में ही इतना हैंडसम नौजवान आदमी मिला है तुझे डेट के लिए! चल ऑल द बेस्ट अच्छे से करना और नर्वस मत होना।" इशिका की बात सुनकर आरोही को समझ नहीं आया कि वो क्या बोले इसलिए वो उसकी तरफ देखकर बस हल्का सा मुस्कुराई! तभी आंटी ने आगे कहा, "परेशान मत हो! मैंने पहले ही उन्हें तुम्हारे बारे में बता दिया है लेकिन तुम्हारी फोटो नहीं थी मेरे पास तो मैं अभी क्लिक करके उन्हें भेज देती हूं जिससे कि कोई कंफ्यूजन ना हो।" और इतना बोलकर आंटी ने अपने मोबाइल फोन से ही वहीं पर बैठे हुए आरोही की कुछ फोटो क्लिक की और फिर उस एक नंबर पर सेंड करने लगी। आरोही ने कुछ भी नहीं कहा और उस आदमी के चेहरे की तरफ ध्यान से देखने लगी वो उसे कुछ जाना पहचाना लगा वो चेहरा उस के लिए एकदम नया नहीं था क्योंकि उसे बिज़नेस न्यूज़ चैनल पर आरोही ने एक या दो बार देखा है। जैसे ही आरोही को ये बात याद आई वो आंटी से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस होते हुए बोली, "आंटी! इस आदमी को तो मैंने बिज़नेस न्यूज़ में देखा है ये तो बहुत ही फेमस कंपनी का चेयरमैन है। आप इतने बड़े लोगों से भी कांटेक्ट कर लेती है क्या?" "अरे सुनीता आंटी बहुत पॉप्युलर है! तुम्हें नहीं पता उनके कनेक्शन कहां-कहां तक है।" - इशिका ने आरोही के ऊपर हाथ रखकर हंसते हुए कहा और तभी सुनीता आंटी आरोही को चेतावनी देने वाले अंदाज में समझाते हुए बोली, "देखो! मैं नहीं चाहती कि तुम्हारा पहली बार है इसलिए कोई भी गड़बड़ हो क्योंकि जैसे कि तुम्हें भी पता है ये आदमी बहुत ही अमीर और बड़े परिवार से है तो सब कुछ ध्यान रखना और किसी अमीर घर की एलिगेंट लड़की की तरह ही बर्ताव करना, जिससे कि ये लोग फिर से हमें ही कांटेक्ट करें। तुम्हें अपने पीछे एक अच्छा इंप्रेशन छोड़ना है।" आंटी आरोही को ये सारी बातें समझ रही थी और आरोही भी बहुत ध्यान से उनकी ये सारी बातें सुनकर समझने की कोशिश कर रही है। आंटी की बातें सुनकर उन्हें समझते हुए आरोही ने धीरे से अपना सिर हिलाया, वो शायद अब समझ पा रही है कि डेट पर उसे कैसे बिहेव करना है। वो तीनों एक साथ वही होटल के वेटिंग एरिया में बैठकर मिस्टर मलिक के वहां पर आने का इंतजार कर रही हैं, इसी बीच दरवाजे की तरफ से आता हुआ कुछ शोर शराबा उन तीनों के कानों में पड़ा और वहां पर अब तक जितने भी लोग इधर-उधर नज़र आ रहे थे सब एक साथ ही एंट्री गेट की तरफ ही भागे बिल्कुल इस तरह जैसे कि कोई सेलिब्रिटी वहां से अंदर आ रहा हो। उस तरफ क्या हो रहा है? ये देखने के लिए इशिका और आरोही भी अपनी जगह से उठकर खड़ी हो गई और आरोही की हाइट इशिका से थोड़ी सी कम है भले ही उसने हील वाली सैंडल पहनी है लेकिन फिर भी वो देख नहीं पा रही तो हल्का सा उचकते हुए उसने गेट की तरफ देखा लेकिन फिर भी उसे ज्यादा कुछ नज़र नहीं आया। इसी बीच बिजनेस सूट पहने हुए दो आदमी वहां से अंदर आए एक ने डार्क ब्लू कलर का सूट पहना है तो दूसरे ने ग्रे कलर का वो दोनों ही देखने में काफी सीरियस लग रहे हैं। वो लोग गेट के अंदर आए तो उनके आसपास चलते हुए चार बॉडीगार्ड और बाकी सारे लोग भी उनके साथ ही आगे आए और बहुत कोशिश के बाद आरोही को उन दोनों लोगों की सिर्फ पीठ नजर आए क्योंकि दूसरी तरफ चेहरा करके जब तक वो दोनों आदमी वहां से आगे बढ़ गए। आरोही के साथ इशिका को भी इतना ही नज़र आया और आरोही डिसएप्वॉइंटेड होकर वापस अपनी जगह पर ही खड़ी हो गई। उन दोनों के वहां पर आते ही आंटी को समझ आ गया कि जिस आदमी का वो सब वेट कर रही है आखिर वो वहां पर आ चुका है इसलिए आंटी भी अपनी जगह पर उठकर खड़ी हुई और उन्होंने उन दोनों लड़कियों से कहा, "तुम दोनों यहां पर ही मेरा इंतजार करो! मैं मिस्टर मलिक से बात करके आती हूं! उसके बाद ही तुम्हें उनके पास जाना है।" इतना बोलकर आंटी वहां से चली कर उनके जाने के बाद आरोही ने इशिका की तरफ देखते हुए कहा, "क्या उनमें से एक मिस्टर मलिक है और दूसरा आदमी कौन हो सकता है उनके साथ?" आरोही की बात का जवाब देते हुए इशिका ने इतना बोला, "मुझे नहीं पता! और तुम एक मिनट यहां पर ही रुको, मुझे अभी वॉशरूम जाना है।" इशिका की बात सुनकर आरोही भी कुछ और बोलने वाली थी लेकिन तब तक इशिका वहां से एक साइड भाग गई, इशिका को इस तरह से भागते हुए देख कर आरोही ने सोचा शायद उसे कुछ ज्यादा ही अर्जेंट वॉशरूम यूज़ करना है इसीलिए वो ऐसे भाग गई। सुनीता आंटी पहले ही वहां से जा चुकी थी तो अब आरोही पर अकेले ही वहां पर खड़ी है, सुनीता आंटी का वेट करते हुए और साथ ही वो इधर-उधर चारों तरफ देख रही है। तभी उसकी नजर सामने थोड़ी दूर पर खड़े वही उन दोनों आदमियों की तरफ पड़ी जो अभी कुछ देर पहले ही वहां पर अंदर आए हैं और बाकी सारे लोग अभी भी उसी तरह उन दोनों के आगे पीछे लगे हुए हैं। उनकी तरफ देखकर आरोही ने अपने मन में सोचा, "शायद ये कुछ ज्यादा ही पॉपुलर बिजनेसमैन हैं। तब ही तो ये सारे लोग इनके आगे पीछे लगे हैं और ये लड़कियां तो उन्हें देखकर ही लार टपका रही है। खैर जो भी हो मुझे क्या करना मैं तो बस अपना काम करने के लिए यहां पर आई हूं।" अपने आप को समझाते हुए आरोही ने ये सब कुछ बोला और फिर थोड़ी देर बाद वो वापस अपनी जगह पर ही बैठ गई और उसने खुद से बात करते हुए कहा, "भले ही ये मेरा पहली बार है लेकिन कम से कम ये अच्छी बात है मुझे किसी ठरकी बूड्ढे के साथ तो नहीं जाना पड़ रहा है, वो मेरा हम उम्र होगा तो मैं उसे अपनी सिचुएशन समझा सकती हूं!" क्योंकि आरोही को ऐसा लगा था कि इस तरह की ब्लाइंड डेट पर शायद अधेड़ उम्र के लोग ही आते हैं। आरोही ने सामने की तरफ देखा कि उन दो आदमियों के आसपास जितने भी लोग थे, एक-एक करके वो सब वहां से हटने लगे और अब सिर्फ आंटी ही वहां पर खड़ी हुई उन दोनों आदमियों से मुस्कुराते हुए बात कर रही थी। वहां पर बैठे हुए ये सब कुछ देखती हुई आरोही अब काफी बोर फील कर रही थी इसलिए उसे जम्हाई आई और हल्की सी नींद आने लगी। उसने पीछे की दीवार से अपना सिर टिकाया और हल्के से आंखें बंद कर ली क्योंकि उसे लगा कि आंटी को उन लोगों से बात करने में थोड़ा टाइम लगने वाला है। लेकिन आरोही की अभी हल्की सी झपकी लगी थी तभी उसके कानों में किसी की आवाज पड़ी, "हां, ये सच है कि मैं किसी को डेट कर रहा हूं।" अपने कान में ये आवाज पड़ते ही आरोही ने अपनी आंख खोल कर देखा तो वो दो आदमी अब उसे अपने काफी नज़दीक खड़े नज़र आए और इसीलिए उनकी आवाज़ आरोही को सुनाई दे रही थी लेकिन वो दोनों शायद आपस में ही बात कर रहे हैं। "हां, हम दोनों लगभग 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और मैं उस से शादी भी करना चाहता हूं लेकिन ये नहीं चाहता की हमारी शादी उस के सपनों में रुकावट बने।" - डार्क ब्लू कलर का सूट पहने हुए उस आदमी ने अपने साथ खड़े उस ग्रे कलर के सूट वाले आदमी से कहा डार्क ब्लू सूट वाले आदमी की आवाज सुनकर ग्रे सूट वाले आदमी ने थोड़ा सा चौंकते हुए बोला, "अच्छा मुझे तो लगता था कि तुम अभी तक सिंगल हो क्योंकि तुम तो अलग-अलग लड़कियों के साथ वन नाइट स्टैंड भी करते रहते हो ना।" To Be Continued... एक ही जगह पर होकर क्या रिधान और आरोही दोनों एक दूसरे से मिल पाएंगे और कैसा होगा उनका रिएक्शन क्योंकि अभी वह अकेले नहीं है? दूसरे को पहचान जाएंगे या फिर अजनबी बनने का नाटक करेंगे क्या लगता है आपको बताइए कमेंट में और आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए Deal Waala Love और comment review भी करिए।

  • 9. Deal Waala Love - Chapter 9

    Words: 1567

    Estimated Reading Time: 10 min

    9 डार्क ब्लू सूट वाले आदमी की आवाज सुनकर ग्रे सूट वाले आदमी ने थोड़ा सा चौंकते हुए बोला, "अच्छा मुझे तो लगता था कि तुम अभी तक सिंगल हो क्योंकि तुम तो अलग-अलग लड़कियों के साथ वन नाइट स्टैंड भी करते रहते हो ना।" "अरे नहीं, कल रात को पहली बार ही ट्राई किया था मैंने अपने मैनेजर के सजेशन पर लेकिन वो भी सब गड़बड़ हो गया था जो लड़की आने वाली थी वो नहीं आई और उसकी जगह पर..." - इतना बोलते बोलते वो आदमी चुप हो गया लेकिन आरोही के कानों में जैसे ही ये आवाज पड़ी उसे भी एकदम से पिछली रात वाला अपना वन नाइट स्टैंड भी याद आ गया क्योंकि उस आदमी की स्टोरी आरोही के साथ कल जो हुआ उससे काफी मिलती-जुलती थी तो आरोही अब उस आदमी का चेहरा देखने के लिए थोड़ी सी क्यूरिअस हो गई लेकिन फिर भी आरोही को उस आदमी पर गुस्सा आया। आरोही ने अपने मन में ही उस आदमी को जज करते हुए कहा, "कैसा आदमी है यह? गर्लफ्रेंड होते हुए भी किसी और लड़की के साथ सेक्स करने के लिए तैयार हो गया शायद आदमी सारे ऐसे ही होते हैं उन्हें सिर्फ सेक्स के लिए एक शरीर चाहिए होता है?" "आरोही ! क्या सोच रही हो, इधर आओ.." - आंटी ने उसे आवाज देकर बुलाया तब जाकर आरोही का ध्यान उनकी तरफ हुआ और वो अभी भी उन दोनों आदमियों के सामने ही खड़ी है तो अब आरोही को कंफर्म हो गया कि उन दोनों आदमियों में से ही कोई एक आज के लिए उसका डेट होने वाला है। आरोही वहां पर गई और आंटी के बगल में जाकर खड़ी हो गई तभी आंटी ने धीमे से उस के कान में कहा, "देखो ये दोनों बहुत ही अमीर बिजनेसमैन है और इनमें से ही एक आज तुम्हारा डेट होने वाला है।" आंटी वहां से थोड़ा सा पीछे आ गई थी और जब आरोही वहां पर पहुंची तो दोनों आदमियों ने पीछे मुड़कर उसकी तरफ देखा। उन दोनों में से डार्क ब्लू कलर के सूट वाले आदमी पर जैसे ही आरोही की नजर पड़ी वो एकदम ही हैरान रह गए उसके मुंह से एकदम ही निकला, तुम! तुम वही हो ना जो कल रात.." आरोही अपनी बात पूरी कर पाती उस से पहले ही सुनीता आंटी ने उसकी बांह पर एक ज़ोरदार चूंटी काटी जो कि आरोही को बहुत ज़ोर से लगी और उनके इस तरह से चूंटी काटने का मतलब समझते हुए आरोही एकदम ही चुप हो गई। आरोही चुप हो गई और चुपचाप मुंह बना कर वहां पर ही खड़ी रही लेकिन उसकी नज़रें एक पल के लिए भी डार्क ब्लू कलर के सूट वाला आदमी के ऊपर से नहीं हटी। वो आदमी भी ऊपर से नीचे तक देखते हुए आरोही की तरफ गौर से देख रहा है जैसे कि शायद उसे पहचानने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि पिछली रात से आज वो बिल्कुल अलग लग रही है। तभी आंटी ने उसका इंट्रोडक्शन उन दोनों आदमियों से करवाते हुए कहा, "ये आरोही है, मेरी भांजी की दोस्त और आरोही ! ये है मिस्टर मलिक और ये है मिस्टर ओबेरॉय।" उन दोनों आदमियों की तरफ बारी-बारी देखते हुए आरोही ने भी नोटिस किया कि रिधान ओबरॉय बहुत इंटेंस नजरों से उस की तरफ देख रहा है और उसके चेहरे पर एक तिरछी मुस्कुराहट है आंटी ने जैसे ही उसे इंट्रोड्यूस कराया आरोही को भी याद आ गया कि सुबह उसने अपना नाम यही बताया था, "रिधान ओबेरॉय!" सुनीता आंटी ने आरोही का उन दोनों आदमियों से इंट्रोडक्शन कराया। "ओ हाए आरोही ! तुम से मिलकर अच्छा लगा।" - मिस्टर मलिक से पहले रिधान ने ही अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए कहा तो ना चाहते हुए भी मुस्कुरा कर आरोही को उससे हाथ मिलाना पड़ा। आरोही से हाथ मिलाते हुए रिधान अपनी जगह से थोड़ा सा आगे आया और फिर उसके एकदम नजदीक आकर धीमी आवाज में बोला, "देखो मुझे तुम्हारा नाम पता चल गया, तुमने नहीं बताया फिर भी!" ये बात बोलते हुए रिधान के चेहरे पर एक जीतने वाली मुस्कुराहट है और ये बात उसने बस इतनी तेज़ आवाज़ में बोली कि सिर्फ आरोही को ही सुनाई दी लेकिन उसे इस तरह से रिधान का ये बात बोलना बहुत ही अजीब लगा और उसने चौंक कर उस के चेहरे की तरफ देखा। आरोही और रिधान का आपस में ऐसा इंटरेक्शन देखकर रेयान मलिक और सुनीता आंटी दोनों के ही चेहरे पर कन्फ्यूजन और सवाल नज़र आ रहे हैं लेकिन फिर भी दोनों में से किसी ने भी ये बात पूछने गया क्लियर करने की हिम्मत नहीं की, कि आरोही का आखिर रिधान के साथ पहले से क्या कनेक्शन है? अपनी बात बोलकर रिधान वापस आकर रेयान के बगल में खड़ा हो गया। "चलिए, यहां से चलते हैं।" आंटी ने उन सब का ध्यान अपनी तरफ करते हुए कहा क्योंकि वहां पर सिचुएशन थोड़ी सी अजीब सी हो गई थी। आंटी की बात सुनते ही रेयान तुरंत ही उन के पीछे ही आगे बढ़ गया लेकिन रिधान जानबूझकर धीरे चलता हुआ आरोही के साथ चलने लगा और उसने दोबारा से धीमी आवाज में फिर से उसके कान के पास आते हुए बोला, "मुझे तो पहले से ही पता था जितनी मासूम और शरीफ बनने की तुम एक्टिंग कर रही थी सुबह उतनी मासूम तो तुम हो नहीं।" रिधान की ये बात सुनकर आरोही बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज होते हुए बोली, "मतलब क्या है तुम्हारी बातों का?" रिधान ने फिर से उसे छेड़ते हुए कहा, "तुम्हें सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ रहा है! मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ भी तुम्हें समझाने की जरूरत है।" उसकी ऐसी बातों का मतलब समझते हुए आरोही बहुत ही ज्यादा इरिटेट होकर बोली, "मुझे अकेला छोड़ दो और तुम्हें मेरे पीछे आने की कोई जरूरत नहीं है।" रिधान जानबूझकर उसे पिछली रात की सारी बातें याद दिलाता हुआ बोला, "सबसे पहले तो कल रात तुमने खुद मुझे सिड्यूस किया और उसके बाद अगली सुबह ऐसे इनोसेंट बनने का नाटक किया जैसे कि तुम कुछ जानती ही नहीं थी और अब अब तुम्हें मेरा फ्रेंड चाहिए। वैसे पैसों के लिए ही तो कर रही हो ना ये सब और सुबह मैं भी तो तुम्हें 50,000 दे रहा था। तब उस वक्त तुमने पैसे क्यों नहीं लिए?" उन दोनों के इस तरह पीछे चलते हुए बात करने पर रेयान ने एक बार पीछे मुड़कर देखा और अजीब सा मुंह बनाया जिससे कि आरोही को लगा कि शायद उसका अब आरोही में इंटरेस्ट नहीं रहा रिधान की वजह से क्योंकि वो आरोही में कुछ ज्यादा ही इंटरेस्टेड लग रहा है। इसलिए आरोही ने बहुत ही गुस्से भरी नजरों से रिधान की तरफ देखा वो कुछ बोल पाती इससे पहले ही रिधान फिर से बोल पड़ा, "सुबह तो तुम इस तरह से बर्ताव कर रही थी जैसे की तुम पैसों के लिए ये सब काम नहीं करती हो और जो कुछ भी हुआ वो सब कुछ बस एक गलती थी तो फिर ये अभी क्या है, ये भी गलती से तुम यहां पर आ गई हो क्या?" "can you please shut up और क्यों मुझसे बात करते जा रहे हो? मैं तुम से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं चाहती इसलिए अपना मुंह बंद रखो और मैं जो भी कर रही हूं। मेरी मर्जी।" - आरोही ने इस बार बहुत ही ज्यादा गुस्से में ये बात कही क्योंकि उसे इस तरह इतना ज्यादा बोलने वाले और दूसरों की लाइफ में इंटरफेयर करने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं है। आरोही को इस तरह से गुस्से में देख कर रिधान अपनी जगह से एक कदम पीछे होते हुए बोला, "ओ प्लीज रिलैक्स! इतना गुस्सा करने की जरूरत नहीं है। मैं तो बस ये समझने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर मेरे दोस्त को लेकर अब तुम्हारे क्या इरादे हैं? डोंट वरी मैं उसे नहीं बताऊंगा जो कुछ भी कल रात हमारे बीच हुआ, उसे खुद ही पता चल जाएगा जल्दी ही तुम्हारे बारे में। उसकी बातें सुनकर आरोही ने अपने मन में कहा, "उफ़ कितना इरिटेटिंग है ये आदमी? लगातार बोलते ही जा रहा है मेरे मना करने के बाद भी, ठीक है अभी इसका मुंह बंद करती हूं मैं।" रिधान के लगातार बोलते रहने पर आखिर आरोही का पेशेंस भी जवाब दे गया और अपनी जगह पर रुककर पीछे मुड़कर उसकी तरफ देखते हुए वो बोली, "हां, तो तुम कौन सा बहुत शरीफ हो और वैसे भी तुम्हारा दोस्त तुम से कई गुना ज्यादा हैंडसम दिखता है तो जाहिर सी बात है उसके पीछे ही जाऊंगी ना मैं, तुम्हारे साथ थोड़ी ना आऊंगी।" आरोही ने जैसे ही ये बात बोली रिधान के चेहरे पर चिढ़न एकदम साफ नज़र आने लगी और वो तुरंत ही पलट कर कुछ बोलते ही वाला था उससे पहले ही आंटी ने पीछे मुड़कर आरोही की तरफ़ देखते हुए कहा, "excuse me gentleman! मैं 1 मिनट आरोही से कुछ बात करना चाहती हूं।" आंटी के इस तरह से बीच में बोलने पर आरोही ने मन ही मन भगवान का शुक्रिया अदा किया। "आप लोग रूम में जाइए। मैं आरोही को अभी भेजती हूं।" - उन दोनों आदमियों की तरफ देखते हुए आंटी ने कहा To Be Continued रिधान के वहां पर होते हुए क्या लगता है आप लोगों को कैसी होने वाली है आरोही और रेयान की डेट? और रेयान ऐसा बर्ताव क्यों कर रहा है? क्या आरोही उसे अपने साथ कंफर्टेबल कर पाएगी या फिर रिधान आ जाएगा उन दोनों के बीच क्या लगता है आप लोगों को बताइए कमेंट में और आज की स्टोरी जाने के लिए पढ़ते रहिए Deal waala Love!

  • 10. Deal Waala Love - Chapter 10

    Words: 1445

    Estimated Reading Time: 9 min

    10 आंटी की बात सुनकर उन दोनों आदमियों में से किसी ने भी कोई बहस नहीं की और रिधान, रेयान के साथ वहां से चला गया। उन दोनों के वहां से चले जाते ही जब वहां पर आंटी और आरोही वो दोनों अकेले बची तब वैसे ही आंटी ने आरोही से रिधान के साथ उसके कनेक्शन के बारे में पूछना शुरू किया। आंटी ने बहुत ही शक भरी नूजरों से आरोही की तरफ देखते हुए पूछा, "तुम मिस्टर ओबेरॉय के बहुत क्लोज़ लग रही हो क्या तुम दोनों पहले भी डेट कर चुके हो या किसी तरह से तुम उन्हें जानती हो क्या?" आरोही ने तुरंत इस बात से मना करते हुए कहा, "नहीं आंटी! डेट के लिए तो वो बिल्कुल भी मेरे टाइप के नहीं है, हां हम दोनों पहले भी एक बार मिल चुके हैं लेकिन कुछ भी ऐसा स्पेशल नहीं था।" सुनीता आंटी ने आरोही को समझाते हुए कहा, "अच्छा अगर तुम सच बोल रही हो तो फिर ठीक है लेकिन फिर भी मैं तुम्हें एक बार वार्निंग देना चाहती हूं कि मिस्टर ओबरॉय जैसे लोगों से दूर रहो। इस तरह के लोगों के साथ डील करना आसान नहीं होता। वैसे भी वो एक बहुत फेमस सेलिब्रिटी एक्ट्रेस के साथ इंवॉल्व है इसलिए अगर तुम उनके सपने देख रही हो तो अच्छा होगा कि यहीं पर रुक जाओ। वो कभी भी तुम्हें सीरियसली नहीं लेगा।" "Don't worry aunty! मैंने कभी भी उस आदमी को लेकर इतना आगे तक नहीं सोचा और वैसे भी मैं उस तरह के आदमी के साथ किसी भी चीज में इंवॉल्व नहीं होना चाहती। वो बहुत ही अजीब है हर चीज़ में" - रिधान के बारे में सोचकर आरोही ने मुंह बनाते हुए कहा सुनीता आंटी ने अपना सिर हिलाते हुए कहा, "हां, ठीक है जो बोल रही हो याद रखना, क्योंकि बहुत सारी लड़कियां ऐसे अमीर हैंडसम नौजवानों के प्यार में पड़ जाती है और जो बात पहले वो बोलती है बाद में उन्हें वो याद नहीं रहती, चलो अब कमरे के अंदर जाओ। वो तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं और याद रखना तुम्हारे डेट मिस्टर मलिक है मिस्टर ओबेरॉय नहीं।" आंटी ने उसे एक बार फिर याद दिलाते हुए कहा और आंटी की बात सुनकर आरोही ने ऊपर नीचे अपना सिर हिलाया और फिर कमरे के अंदर ही चली गई। आरोही जैसे ही अंदर आई उसने देखा कि उसे लग्जरियस कमरे में पड़े हुए किंग साइज बेड पर आराम से पैर फैलाकर रिधान ओबेरॉय लेटा हुआ था और दूसरी साइड में रखे हुए काउच पर मिस्टर मलिक बैठकर किसी से कॉल पर बात कर रहे थे तो आरोही रेयान की तरफ देखकर मुस्कुराती हुई उसके बगल में ही आकर बैठ गई। "हेलो मिस्टर मलिक! आपको कुछ चाहिए? मैं आपके लिए जूस लेकर आऊं या फिर मॉकटेल?" - आरोही ने थोड़ा सा मुस्कुराते हुए रेयान मालिक से पूछा रेयान ने उसकी बात का जवाब देते हुए कहा, "हां, वो मॉकटेल ठीक है।" इसके बाद आरोही ने अपने हाथों से उस के लिए एक मॉकटेल ड्रिंक बनाई और फिर मॉकटेल बनाकर उसने उसे रेयान की तरफ बढ़ाया। रेयान ने चुपचाप वो गिलास पकड़ लिया और आरोही को ऊपर से नीचे तक देखा। वो कुछ भी नहीं बोल रहा था तो आरोही को भी समझ नहीं आ रहा था कि वो बात की शुरुआत कैसे करें लेकिन फिर भी आंटी और इशिका ने उसे जो कुछ भी समझाया और सिखाया था, उस हिसाब से ही थोड़ा क्यूट बनते हुए आरोही ने कहा, "आपको कैसी लगी ड्रिंक? मैंने पहली बार ही बनाई है और आप अभी कैसा फील कर रहे हैं मेरे साथ?" इतना बोलते हुए आरोही ने एक दो बार अपनी पलकें झपकाते हुए रेयान मलिक की तरफ देखा और कुछ ज्यादा ही मुस्कुराया। आरोही के ऐसा करने पर रेयान कंफ्यूज होकर उसकी तरफ़ ही देख रहा है और बेड पर लेटे हुए रिधान की नजरे भी उन दोनों की तरफ ही है और भले ही वो अपना मोबाइल फोन स्क्रोल कर रहा है लेकिन उस का पूरा ध्यान आरोही में ही लगा हुआ है। इस बीच रिधान और रेयान एक दूसरे की तरफ ही देख रहे थे आरोही ने ये बात नोटिस कर लेकिन कुछ भी नहीं बोली.. आरोही की आवाज सुनकर रेयान एकदम फॉर्मली उस की बात का जवाब देते हुए बोला, "I'm absolutely fine!" उसने बस इसी तरह छोटा सा जवाब दिया, और वो उससे बात करने में ज़रा भी इंटरेस्टेड नहीं लग रहा है और आरोही को भी रिधान के वहां पर होने की वजह से थोड़ा ऑकवर्ड फील हो रहा है। उसे भी साफ समझ में आ रहा है कि रेयान मलिक उस में इतना कुछ खास इंटरेस्टेड नहीं है लेकिन फिर भी उसे किसी तरह से बात को ज़ारी रखना था तो आरोही ने दोबारा से उसकी तरफ देखते हुए बात शुरू की और उससे पूछा, "आपकी हॉबीज क्या है और हमारी आज की डेट को लेकर क्या सोचा है आपने? कुछ तो स्पेशल सोचा होगा ना.." आरोही ने जैसे ही ये बात पूछी रिधान जो कि ड्रिंक पी रहा था साइड में बैठा हुआ उसके मुंह से ड्रिंक एकदम ही निकल गई और आरोही समझ नहीं आया कि रिधान ने ऐसा क्यों रिएक्ट किया लेकिन उसके ऐसा करने से उनके बीच की सिचुएशन और भी ऑकवर्ड हो गई क्योंकि रेयान अब और भी ज्यादा अनकंफरटेबल लगने लगा था। आरोही ने जो कुछ भी पूछा रेयान ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया और वो अभी भी कॉल पर बात करने में ही बिजी है या फिर बात करने की एक्टिंग कर रहा है, ये बात आरोही को समझ नहीं आई। आरोही ने भी दोबारा कुछ और सवाल पूछ कर उसे डिस्टर्ब नहीं किया क्योंकि वो उसे नाराज़ नहीं करना चाहती‌ । कुछ देर बाद कॉल डिस्कनेक्ट करके अपना मोबाइल फोन वापस पॉकेट में रखते हुए रेयान ने उसकी तरफ देखते हुए कहां, "excuse me miss! मुझे अभी कोई ज़रूरी काम आ गया है तो हम अपनी आज की डेट को कंटिन्यू नहीं कर सकते! आपको आपके पैसे मिल जाएंगे लेकिन मुझे अभी जाना है, Bye!" इतना बोलकर रेयान मलिक वहां से जाने को हुआ और आरोही काफी ज्यादा डिसएप्वाइंट हो गई कि उसका पहला ही कस्टमर इस तरह से उसे कुछ ही देर बाद छोड़कर भाग रहा है। इससे अच्छा इंप्रेशन नहीं पड़ेगा। ये बात समझ आते ही उसने रेयान की बांह पकड़ कर उसे रोकने की कोशिश करते हुए थोड़े से सेडक्टिव अंदाज में कहा, "कहां जा रहे हैं आप? अभी तो आपकी ड्रिंक भी खत्म नहीं हुई और ना ही हमने साथ में कुछ भी टाइम स्पेंड किया है।"" आरोही ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की उसे वहां पर रोकने की लेकिन रेयान इस वक्त वहां पर रुकने के मूड में बिल्कुल भी नहीं लग रहा इसलिए रेयान ने अपना हाथ उसके हाथ से छुड़ाया और उस से कुछ कदम दूर पीछे होते हुए बोला, "सॉरी बट अभी मुझे सच में एक बहुत अर्जेंट जरूरी काम आ गया है तो मैं यहां नहीं रुक सकता। इतना बोलकर तुरंत ही रेयान मलिक कमरे से बाहर चला गया और उसके जाते ही आरोही ने फ्रस्ट्रेशन में अपनी आंखें बंद की क्योंकि उसका मिशन और उसकी पहली डेट ही फेल हो गई क्योंकि वो रेयान मलिक उस में इंटरेस्टेड ही नहीं लग रहा था। इस बात की फ्रस्ट्रेशन में आरोही भी तुरंत ही वहां उस कमरे से बाहर निकलने लगी लेकिन तभी पीछे से उसे रिधान की आवाज सुनाई दी, "कोई बात नहीं, मेरा दोस्त अगर चला गया तो क्या हुआ? हम दोनों आज रात साथ में एंजॉय कर सकते हैं अगर तुम चाहो तो.." अपने दोनों हाथ सामने की तरफ बांधते हुए आरोही ने मुड़कर उसकी तरफ देखकर बोला, "Oh thank you so much for this great offer but sorry I'm not interested क्योंकि ये सब कुछ तुम्हारी ही मेहरबानी है! और क्यों अभी तक बेशर्म की तरह यहां बैठे हुए हो मुझे तो ये समझ नहीं आया कि तुम हमारे साथ हमारे प्राइवेट रूम में कर क्या रहे हो? तुम्हारी वजह से ही ये सब कुछ हुआ है।" आरोही ने बहुत ही रूड होते हुए ये बात कही क्योंकि सच में उसे ये लग रहा था कि रिधान के वहां पर होने की वजह से ही उसके और रेयान के बीच की सिचुएशन ऑकवर्ड हो गई थी और उसे ये भी लग रहा था कि इसीलिए रेयान वहां पर नहीं रुका और उन दोनों को वहां छोड़कर चला गया। To Be Continued आखिर क्या चाहता है रिधान और क्यों कर रहा है वो आरोही के साथ ऐसा क्यों और क्यों उसके पीछे पड़ा हुआ है? क्या उसे जलन हो रही है आरोही और रेयान को साथ में देखकर? और रेयान जाने के बाद अब क्या करेगा रिधान आरोही के साथ, पता चलेगा अगले एपिसोड में जानने के लिए पढ़ते रहिए Deal waala Love और review comment भी जरूर करिए।

  • 11. Deal Waala Love - Chapter 11

    Words: 1612

    Estimated Reading Time: 10 min

    11 रिधान ने सीधे ही उसकी बात का जवाब देते हुए कहा, "ओह प्लीज़! उसे तुम्हारे में जरा भी इंटरेस्ट नहीं था, क्या तुम्हें ये समझ नहीं आया? बेवजह ही मुझ पर इल्जाम लगा रही हो।" रिधान की ये बात सुनकर आरोही कुछ भी नहीं बोली उसने बस रिधान की तरफ देखकर अपनी आइस रोल की। रिधान ने उस का मजाक उड़ाने वाले अंदाज में कहा, "अच्छा वैसे तुमने अभी तक मुझे ये नहीं बताया कि अब तुम्हारा आगे क्या प्लान है क्योंकि पहले तुम मेरे पीछे थी और फिर बाद में मेरे दोस्त के पीछे लेकिन उसने तुम में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं दिखाया तो अब तुम अकेली ही खड़ी रह गई।" आरोही ने ऊपर से नीचे तक एक नज़र उसकी तरफ देखा और फिर चेहरे पर एक तिरछी मुस्कुराहट के साथ बोली, "हां वो तो इंटरेस्टेड नहीं था लेकिन कल रात तुम तो पूरा इंटरेस्ट दिखा रहे थे ना मुझ में और अभी भी मुझ में इतना इंटरेस्टेड हो कि मुझे यहां छोड़कर जा नहीं पा रहे हो और ना ही मुझे जाने दे रहे हो। आरोही का इतना बोलना था कि ये बात रिधान के ईगो पर आकर लगी और आगे आते हुए उसने आरोही के दोनों कंधों को कसकर पकड़ लिया और एकदम उसकी आंखों में देखते हुए बोला, "अभी तक तो ऐसा सोचा नहीं था लेकिन अब सोच रहा हूं कि तुम्हें शायद यहां से जाने ना दूं।" ये बात बोलते हुए आरोही को उसकी आंखों में एक अलग ही इंटेंसिटी नजर आ रही है और आरोही ने तुरंत ही अपने मन में उसे धक्का देकर भाग जाने के बारे में सोचा लेकिन तब तक रिधान का हाथ उसके कंधे से नीचे जाता हुआ उसकी कमर को कस कर पकड़ चुका था और उसके इस तरह से पकड़ने पर आरोही को अपनी पूरी बॉडी में एक अलग ही सेंसेशन फील हुई। आरोही की आंखों में देखते हुए उसकी कमर पर रिधान की पकड़ और ज्यादा कसी होती गई तो आरोही काफी अनकंफरटेबल फील करने लगी और उसका हाथ अपनी कमर से हटाने की कोशिश करते हुए वो बोली, "छोड़ो! छोड़ो मुझे रिधान! क्या कर रहे हो तुम, मुझे जाने दो।" आरोही उसकी बाहों में छटपटा रही है लेकिन रिधान उसे छोड़ने के मूड में नहीं लग रहा और उसका हाथ आरोही की थाईज़ से होता हुआ ऊपर की तरफ जा रहा था और उसके चेहरे पर एक तिरछी मुस्कुराहट भी है। आरोही ने तुरंत ही उसका हाथ पकड़ लिया और उसके हाथ को और ज्यादा ऊपर नहीं जाने दिया क्योंकि इस वक्त आरोही ने भी थाईज़़ तक आती हुई ड्रेस ही पहनी है। "Stop it Mr. Ridhaan Oberoi A don't want this right now." - इतना बोलते आरोही ने गुस्से में उसका हाथ पकड़ कर खुद से दूर झटका और अपनी पूरी ताकत लगाते हुए आरोही ने उसे पीछे पुश किया। उसने देखा भी नहीं कि रिधान उससे कितनी दूर हुआ और वो वहां पर रुका है या उसके पीछे आ रहा या नहीं? वो तुरंत ही उस कमरे से बाहर निकल आई क्योंकि कमरे का दरवाजा अभी भी खुला हुआ था। "पता नहीं क्या समझता है खुद को? एक तो इसकी वजह से मेरा जो डेट था वो भाग गया और अब खुद चांस मारने की सोच रहा है लेकिन मैं आज नशे में नहीं हूं जो बहक जाऊंगी इसके टच करने पर.." - ये सब बड़बड़ाते हुए आरोही वहां दरवाजे से बाहर निकली और वो थोड़ी ही आगे बढ़ी थी, इससे पहले कि वो राहत की सांस ले पाती उस से पहले ही दोबारा उसके पीछे से आती हुई रिधान की आवाज़ उसके कानों पड़ी। "क्या लगता है तुम्हें? इस तरह से मुझे सेड्यूस करने की कोशिश करने के बाद तुम ऐसे चली जाओगी। तुम्हें पता नहीं है कि मैं कौन हूं।" - रिधान के ऐसे चिल्लाने पर वहां आसपास होटल की गैलरी में मौजूद सारे लोग उन दोनों की तरफ ही हैरानी से देखने लगे। रिधान की कही बातें सुनने के बाद वो सारे लोग आरोही को बहुत ही अजीब नज़रों से देख रहे थे, जिसकी वजह से उसे थोड़ी सी शर्मिंदगी महसूस हुई। लेकिन फिर भी आरोही अपनी जगह पर नहीं रुकी और ना ही उसने पीछे मुड़कर देखा और वो इस तरह से एक्ट करने लगी जैसे कि रिधान जिससे बात कर रहा है, वो कोई और ही है। आरोही ने पूरी तरह से ही उसे इग्नोर किया और तेज़ कदमों से चलती हुई वहां से आगे जाने लगी तो उसके इस तरह से इग्नोर करने पर रिधान का गुस्सा और भी बढ़ गया और उसने पीछे से दोबारा चिल्लाया। "ऐ लड़की। मैं तुम से बात कर रहा हूं और तुम्हें क्या लगता है कि इस तरह से तुम्हारे जो मन में आएगा वो करोगी और फिर इस तरह से भाग जाओगी। तुमने तो माफी तक नहीं मांगी अपने किए के लिए।" - रिधान ने दोबारा से उसी तरह से तेज़ आवाज में चिल्लाया तो इस बार उस होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने सामने आकर आरोही का रास्ता रोक लिया और इस तरह सिक्योरिटी गार्ड के सामने आने पर आरोही तुरंत ही अपनी जगह पर रुक गई। रिधान के इस तरह दोबारा से आवाज देने पर ना चाहते हुए भी आरोही को पीछे मुड़कर अब उसकी तरफ देखना पड़ा क्योंकि वो उस से बात करके ये प्रॉब्लम सॉल्व करना चाहती है , और वो नहीं चाहती कि इन सब में होटल के सिक्योरिटी गार्ड या मैनेजर कोई भी इंवॉल्व हो। आरोही ने जैसे ही उसकी तरफ देखा रिधान के चेहरे पर एक तिरछी मुस्कुराहट थी और वो बहुत ही एटीट्यूड में एकदम धीरे-धीरे कदमों से चलता हुआ उसकी तरफ़ ही आ रहा था। आरोही भी कुछ कदम उसकी तरफ बढ़ी और उसके एकदम सामने रुककर आरोही ने बहुत ही पोलाइट वे में बोलना शुरू किया, "सर! मुझे लगता है आप को कोई गलतफहमी हुई है मेरा ऐसा कोई भी प्लान नहीं था आपको सेड्यूस या फिर अनकंफरटेबल करने का, लेकिन फिर भी मैं यही चाहती हूं कि हम बात करके इस मिसअंडरस्टैंडिंग को क्लियर कर ले और अगर आपको ऐसा लगा हो Then I'm really sorry sir." आरोही ने जानबूझकर ये बात थोड़ी सी तेज आवाज में बोली जिससे कि वहां पर आसपास खड़े सारे लोगों को ये बात सुनाई दे जाए कि उसने रिधान से माफी मांग ली है और रिधान फिर से कोई सीन क्रिएट न कर पाए। "ओके, ठीक है फिर चलो मैंने भी तुम्हें माफ किया आखिर मैं इतना भी क्रुएल नहीं हूं। " - सभी की नज़रें खुद पर देख कर रिधान ने भी जानबूझकर अच्छा बनने के लिए ये बात कही आरोही भी ये समझ रही थी क्योंकि इतना बोलकर उसने तुरंत ही आरोही का हाथ पकड़ लिया और उसे अपने साथ ही लेकर आने लगा लेकिन अभी उसके चेहरे पर एक हल्की मुस्कुराहट थी। वो अपने साथ लगभग खींचते हुए आरोही को लेकर वहां से थोड़ी दूर आया और जहां पर आसपास कोई भी लोग नहीं थे वहां पर आरोही ने फिर से उसके हाथ से अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हुए कहा, "छोड़ो मुझे! कहां लेकर जा रहे हो तुम अभी तो तुमने कहा कि सब ठीक है हमारे बीच तो फिर अब क्यों.." "Just shut up and follow me!" - एक पल में तुरंत ही जेंटल से एरोगेंट आदमी बनकर उसने आरोही को ऑर्डर देते हुए कहा रिधान के इस तरह से ऑर्डर देने पर आरोही एकदम ही गुस्से में आई हुई बोली, "और क्यों फॉलो करूं मैं? अभी थोड़ी देर पहले तो तुमने सबके सामने मुझ पर इल्जाम लगाया जबकि असल में तुमने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और तुम ही मुझे ऑफर दे रहे थे साथ में रात स्पेंड करने का वो मैंने मना कर दिया तो जरूर तुम्हारे ईगो पर ठेस लगी होगी, है ना! मेरी कोई गलती भी नहीं थी फिर भी मैंने सबके सामने तुम से माफी मांगी।" आरोही की बातें सुनकर रिधान ने उसे लगभग धमकी देने वाले अंदाज में कहा, "इतना बोलने की हिम्मत कहां से आई तुम्हारे अंदर, शायद तुम्हें पता नहीं है मेरी पोजीशन और हैसियत.. मैं एक पल में तुम्हारी पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकता हूं इसलिए थोड़ा सोच समझ कर अपना मुंह खोलो।" उसके इस तरह से धमकी देने पर आरोही ने एकदम डिस्गस्टिंग नज़रों से उसकी तरफ देखा और मुंह बनाते हुए अपने मन में बोली, "आज पता चला लोग क्यों कहते हैं कि सिर्फ शक्ल अच्छी होने से इंसान के अच्छे होने की कोई गारंटी नहीं होती। इसे ही देख लो सिर्फ दिखने में ही अच्छा है बाकी तो एक भी अच्छाई नहीं है इसके अंदर, ऊपर से इतना घमंडी और पैसों का रौब दिख रहा है।" उसके इस तरह से धमकी देने के बाद आरोही ने भी अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश नहीं की क्योंकि उसकी लाइफ में पहले से ही इतनी प्रॉब्लम है वो अभी सामने से एक और मुसीबत मोल नहीं लेना चाहती इसलिए चुपचाप ही उसके साथ चलती रही। कुछ ही देर में वो दोनों वहां पर पार्किंग एरिया में आ गए और पार्किंग एरिया में रिधान उसे अपनी कार के पास लेकर आया और बहुत ही शान से अपनी बुगाटी कार का दरवाजा खोलते हुए रिधान ने आरोही से कहा, "चुपचाप कार में बैठो, बिना कोई भी बकवास किए।" To Be Continued रिधान क्यों कर रहा है यह सब क्या सिर्फ आरोही को परेशान करने के लिए या फिर कुछ और है उसका मकसद क्या जान पाएगी आरोही आज और कहां लेकर जाएगा रिधान उसे अपने साथ क्यों उसे कर में बैठने के लिए बोल रहा है, क्या आपको पता है और अगर पता है तो फिर भी अगर कमेंट में बता देंगे आप सब अपना पॉइंट ऑफ व्यू तो हमें बहुत अच्छा लगेगा। इसलिए सब चलो जल्दी-जल्दी कमेंट करो और जिसे नहीं पता वह स्टोरी में कुछ समझ नहीं आ रहा तो सवाल भी कर सकते हो स्टोरी से रिलेटेड 🥰

  • 12. Deal Waala Love - Chapter 12

    Words: 1574

    Estimated Reading Time: 10 min

    12 आरोही ने आसपास देखा वहां पर भी कुछ लोग अपनी कार के आसपास खड़े हुए थे तो कुछ लोग आ जा रहे थे इसलिए वो कोई भी हंगामा खड़ा नहीं करना चाहती थी इसलिए चुपचाप ही उसकी कार के अंदर जाकर बैठ गई। आरोही को कार के अंदर बिठाने के बाद रिधान ने वहां दरवाजे के पास किसी खड़े होकर किसी को फोन कॉल मिलाया और उससे कॉल पर बात करने लगा। आरोही कार के अंदर थी और रिधान ने दरवाजा बंद कर दिया तो आरोही को कुछ भी सुनाई नहीं दिया और जब तक रिधान भी उसके साथ आकर बैठता या उससे कुछ भी बात करता तब तक आरोही कार में इधर-उधर चारों तरफ ही देख रही है। कार को पूरा आगे पीछे चारों तरफ़ से देखने के बाद आरोही ने नोटिस किया कि वो एक बहुत ही लग्जरी ब्रांड की लिमिटेड एडिशन कार है और अंदर से बहुत ही ज्यादा नीट और क्लीन है, और दिखने में भी एकदम ब्रांड न्यू लग रही है। कॉल पर बात खत्म करने के बाद रिधान ने दूसरी साइड का दरवाजा खोला और ड्राइविंग सीट पर आकर बैठ गया और कार के अंदर बैठते ही वो सामने बने हुए छोटे से कंपार्टमेंट में कुछ ढूंढने लगा और फिर उसने कुछ निकला और आरोही को दे दिया। आरोही ने अपने हाथ में पकड़ी हुई उस चीज को देखकर अपने मन में सोचा ये तो चेक बुक है लेकिन ये आदमी मुझे चेक बुक क्यों दे रहा है? ये बात सोचते हुए आरोही ने कन्फ्यूजन से उसकी तरफ देखा और उसके इस तरह से देखने का मतलब समझते हुए रिधान ने कहा, "मैंने अपने असिस्टेंट से तुम्हारा बैकग्राउंड चेक करने के लिए बोला था और उसने मुझे अभी तुम्हारे बारे में सब कुछ बताया है।" "इतनी जल्दी बैकग्राउंड चेक? मुझे नहीं लगता तुम्हें कुछ खास पता चल पाया होगा मेरे बारे में सही इनफॉरमेशन तो नहीं मिल सकती तुम्हें इतनी जल्दी।" - आरोही ने बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस से ये बात बोली क्योंकि अभी कुछ देर पहले ही रिधान को आरोही का नाम पता चला था वो भी आंटी ने बताया था इसके अलावा अभी भी वो उसके बारे में कुछ नहीं जानता है इसलिए आरोही श्योर थी कि वो उसके बारे में ज्यादा कुछ तो पता नहीं लग पाएगा। "तुम्हारे सगे मॉम डैड तब ही अलग हो गए थे, जब तुम 2 साल की थी और उसके बाद तुम्हारी मां ने तुम्हारे सौतेले पिता से शादी कर ली और अभी 2 सालों पहले तुम्हारी मां की भी डेथ हो गई है।" - रिधान ने जैसे ही ये बात बोल आरोही की आंखें हैरानी से एकदम ही चौड़ी हो गई क्योंकि इन सब के बारे में सिर्फ उसके कुछ करीबी लोग ही जानते हैं। वो एकदम हैरानी से आंखें फैलाकर, सांस रोके हुए उसकी तरफ ही देखने लगी और रिधान ने आगे बोलना जारी रखा, "इसके अलावा तुम्हें अभी पैसों की बहुत ज्यादा ज़रूरत है शायद इसीलिए तुम ये काम भी कर रही हो क्योंकि तुम्हारे पिता ने इतने सारे लोगों से कर्जा ले रखा है इसके अलावा वो जुआरी और शराबी भी है उनके सिर पर काफी सारा लोन है और जो उन्होंने नहीं चुकाया तो वो लोग उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं ना सही कहा ना मैंने? और इतनी इनफॉरमेशन काफी है या कहो तो तुम्हारी और तुम्हारे पापा की बर्थ डेट भी बता दूं और जन्म कुंडली भी। रिधान ने जो कुछ भी बोला वो एक एक बात पूरी तरह से एकदम सच है और आरोही को बिल्कुल भी नहीं लगा था कि कुछ ही देर में वो उसके बारे में इतना सब कुछ पता कर लेगा और अब उसे कहीं ना कहीं रिधान की पावर का अंदाजा होने लगा था और उसकी बोलती भी एकदम ही बंद हो गई थी। रिधान ने इस तरह आरोही को एकदम चुप देखा तो उसके चेहरे के सामने अपना हाथ हिलाते हुए बोला, "क्या हुआ? अब कहां खो गई! वैसे तुम तो भगवान को और मुझको शुक्रिया अदा करो कि मैं यहां पर आया हूं तुम्हें बचाने के लिए मैं तुम्हारे सारे कर्ज अदा कर सकता हूं अगर तुम मेरी एक बात मानो तो? "कौन सी बात?" - आरोही ने थोड़ा सा कंफ्यूज होते हुए हुए पूछा रिधान बड़े ही आराम से अपनी कार की सीट का टेक लगाते हुए बोला, "एक्चुअली मेरे पास तुम्हारे लिए एक ऑफर है! और अगर तुम मेरा वो काम करती हो तो बदले में मैं तुम्हें 5 करोड़ रुपए दे सकता हूं।" रिधान ने जैसे ही ये बात बोली, आरोही भी अपनी जगह पर एकदम ही सीधे होकर बैठ गई और उसे अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ कि अभी-अभी रिधान ने उसे जो बोला, आरोही ने हैरानी से उसकी तरफ देखते हुए पूछा, "क्या... क्या कहा तुमने? पा.. पांच.. पांच करोड़! सच में तुम मुझे 5 करोड रुपए देने वाले हो?" रिधान ने एकदम ही लापरवाही से कहा, "हां बिल्कुल 5 करोड़! सही सुना है तुमने मैं तुम्हें 5 करोड़ दे सकता हूं मेरे लिए कोई इतनी बड़ी बात नहीं लेकिन तुम्हारे लिए बहुत बड़ी रकम है।" उसकी बात सुनकर आरोही को समझ आया कि ज़रूर इसके पीछे रिधान का कोई मतलब है इसलिए वो उसे ये बोल रहा है इसलिए आरोही ने भी उस से सीधे सवाल किया, "लेकिन किस काम के लिए? ऐसा क्या करना होगा मुझे, क्योंकि जहां तक मैं तुम्हें जानती हूं! तुम ऐसे ही तो किसी को इतने पैसे नहीं देने वाले!" आरोही का सवाल सुनकर रिधान ने चेहरे पर एक तिरछी शैतानी मुस्कुराहट के साथ कहा, "हां, बिल्कुल सही समझा है तुमने और क्यों भला मैं तुम्हें ऐसे ही पैसे दूंगा? बदले में तुम्हें वो करना होगा ना, जो भी मैं चाहता हूं।" अपनी जगह से थोड़ा सा पीछे होकर एक आईब्रो उठाकर रिधान की तरफ देखते हुए आरोही ने थोड़े एटीट्यूड में कहा, "और तुम्हें क्या लगता है, क्यों करूंगी मैं वो काम जो भी तुम चाहते हो?" उसे इस तरह से एटीट्यूड में देखकर रिधान बहुत ही लापरवाही से बोला, "ओह कम ऑन! तुम करोगी क्योंकि तुम्हें पैसों की ज़रूरत है और बदले में तुम्हें पैसे ऑफर कर रहा हूं वो भी इतने सारे पैसे जो अपनी पूरी जिंदगी में शायद तुमने कभी देखे भी नहीं होंगे और ना ही कभी देख पाओगी अगर मेरा ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया तो?" रिधान की बात सुनकर आरोही ने एक पल के लिए अपने मन में सोचा, "और क्यों मानूं मैं इसकी बात? पता नहीं ये क्या काम करवाना चाहता है मुझे लेकिन बात तो सही कह रहा है आखिर मुझे पैसों की जरूरत भी है तो एक बार सुन लेती हूं आखिर ये क्या चाहता है?" आरोही ने रिधान की तरफ देखते हुए एक गहरी सांस लेकर पूछा, "अच्छा ठीक है! बताओ मुझे क्या करना होगा? जिसके लिए तुम मुझे इतने पैसे दोगे और सच में मुझे पैसों की ज़रूरत है! इसके लिए ही मैं आज यहां पर भी आई थी।" रिधान ने बड़े ही आराम से ये बात बोली, "तुम्हें मुझ से शादी करने का नाटक करना होगा और क्योंकि मुझे एक फेक वाइफ चाहिए दिखावे के लिए तो बस तुम्हें कुछ टाइम के लिए मेरी वाइफ बनने का नाटक करना होगा।" रिधान ने ये बात इस तरह से बोली जैसे कि उसके लिए कोई भी बड़ी बात ना हो लेकिन आरोही का मुंह खुला का खुला रह गया कि वो ये बात इतनी आसानी से कैसे बोल सकता है नकली हस्बैंड वाइफ बनकर रहना, क्या कोई इतनी छोटी बात होती है। "यू मीन तुम्हें एक फेक वाइफ चाहिए, लेकिन क्यों?" - आरोही ने सवाल किया। "क्यों? क्या? कैसे? ये बात तुम्हारे लिए इतनी इंपोर्टेंट क्यों है? तुम्हारे लिए तो बस पैसे इंपॉर्टेंट होने चाहिए ना आखिर तुम्हें इस काम के लिए 5 करोड रुपए मिल रहे हैं तो तुम उसे पर फोकस करो ना!" - इस बार रिधान थोड़ा सा अकड़ में बोला "फिर भी मुझे पता होना चाहिए! आखिर तुम ऐसा क्यों चाहते हो इसके पीछे कोई तो रीज़न होगा ऐसे ही तो कोई किसी को नकली वाइफ और किसी का फेक हस्बैंड बनने का ऑफर नहीं देता।" - आरोही ने फिर से उसकी तरफ देखते हुए सवाल किया उसकी इस बात पर रिधान एक ठंडी सांस छोड़ते हुए बोला, "एक्चुअली मेरी एक गर्लफ्रेंड है लेकिन हम लोग अपने रिलेशन को कभी भी पब्लिक नहीं कर सकते यहां तक कि हम एक साथ पब्लिक में नज़र भी नहीं आ सकते लेकिन अभी कुछ दिन पहले शायद किसी मीडिया रिपोर्टर ने हमें साथ में देख लिया और इस वजह से हमारे रिलेशन के बारे में अफवाह उड़ रही है और मैं नहीं चाहता कि वो सारी अफवाह सच बन जाए इसीलिए उस सब को कवर अप करने के लिए मैं ये कर रहा हूं क्योंकि अगर उसके और मेरे रिलेशनशिप में होने के बारे में पता चला तो उसके करियर पर काफी असर पड़ सकता है और मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहता इसीलिए अगर मेरी पहले से ही एक वाइफ होगी तो हम दोनों को लेकर कोई भी अफवाहें नहीं उड़ा पाएगा।" वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए इतना कुछ कर रहा है और उसके लिए इतना सोच रहा है ये सब कुछ सुनकर आरोही के मन में पहली बार ही उसके लिए थोड़ी सी इज्जत आई। To Be Continued क्या सच में इसके अलावा रिधान के मन में कुछ और भी चल रहा है और आरोही को क्यों है उस पर शक और उसका ऑफर एक्सेप्ट करने के बाद भी वो ये सब सोच रही है और क्या रिधान की गर्लफ्रेंड को पता है इस बारे में? क्या लगता है आप लोगों को कमेंट करिए।

  • 13. Deal Waala Love - Chapter 13

    Words: 1523

    Estimated Reading Time: 10 min

    13 उसकी पूरी बात का मतलब समझते हुए आरोही बोली, "अच्छा तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने के लिए तुम ये फेक हसबैंड वाइफ वाला ड्रामा क्रिएट करना चाहते हो।" आरोही की बात सुनकर रिधान ने उसकी तरफ देखकर आंख मारते हुए कहा, "हां ऑफकोर्स! फेक हस्बैंड वाइफ लेकिन साथ में तुम्हें मेरी फिजिकल नीड्स को भी सेटिस्फाई करना होगा क्योंकि अब तुम वाइफ बनकर साथ ही रहोगी तो मैं अलग-अलग लड़कियों के साथ वन नाइट स्टैंड पर नहीं जाना चाहता।" अभी कुछ देर पहले ही रिधान के लिए आरोही के मन में जो थोड़ी बहुत इज्जत आई थी वो फिर से चली गई और उसकी ये लास्ट लाइन सुनकर आरोही बहुत डिसएप्वाइंट हो गई और उसने अपने मन में कहा, "उसे अपनी गर्लफ्रेंड बोल रहा है और मेरे साथ सोकर उसके साथ चीटिंग करने के लिए भी तैयार है। How disgusting he is? मुझे नहीं लगता ये अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार भी करता है क्योंकि जो भी आदमी सच में अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता है वो इस तरह से उसके पीठ पीछे चीट नहीं करेगा। उसकी तरफ देखते हुए आरोही अपने मन में ये सब कुछ सोच रही तभी उसकी सोच को बीच में टोकते हुए रिधान ने बोला, "तो अगर तुम इन सारी कंडीशन पर एग्री हो, तो फिर हम एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं जिसमें ये लिखा होगा कि अगर तुम मेरी ये सारी बातें मानती हो, और मेरी सारी शर्तों पर मेरी फेक वाइफ बनकर रहने के लिए राजी हो, तो मैं तुम्हें 5 करोड़ रुपए दूंगा। रिधान की बात सुनकर एक बार को तो आरोही का मन हुआ कि सीधे ही वो मुंह पर उसका ये ऑफर मना कर दे लेकिन फिर जब आखिर में उसने आरोही को पांच करोड़ देने वाली बात बोली तो फिर चाह कर भी आरोही इस बात से मन नहीं कर पाई क्योंकि उसे भी ये बात पता है कि अगर वो उसकी ये बात नहीं मानती तो कभी भी वो इतने पैसे नहीं कमा पाएगी। यही उसके लिए इकलौता मौका है। लेकिन फिर भी आरोही ने तुरंत इस बात के लिए हां नहीं बोला क्योंकि उसे ऐसा लग रहा था इसके पीछे रिधान का कोई और मकसद भी है या फिर हो सकता है कि वो उसके खिलाफ कुछ और प्लान कर रहा हो, क्या पता? उसे रिधान पर ज़रा भी भरोसा नहीं है। इसलिए शक भरी नज़रों से रिधान की तरफ़ देखते हुए आरोही ने उस से पूछा, "वैसे अगर तुम्हें अपनी फेक वाइफ बनाने के लिए एक लड़की की ही ज़रूरत है तो तुम किसी भी और लड़की को चूज़ कर सकते हो। मैं ही क्यों? क्या तुम्हारे मन में कुछ और भी चल रहा है या फिर प्लीज़ ये मत बोलना कि मुझे देखते ही पहली बार मैं तुम्हें मुझ पर क्रश हो गया था।' आरोही की ये बात सुनकर रिधान तुरंत ही उसे पलट कर जवाब देता हुआ बोला, "अभी कुछ देर पहले तक मैंने जो कुछ भी कहा, क्या तुम्हें वो समझ नहीं आया और ऐसा तो कभी सोचना भी मत कि तुम पर मुझे क्रश होगा, तुम बिल्कुल भी मेरे टाइप भी नहीं हो और ना ही कभी मेरी पसंद मेरे स्टैंडर्ड को मैच कर सकती हो सो प्लीज़ ये सारे बेकार के ख्याल निकाल दो, अपने दिमाग से। रिधान की ये बात सुनकर आरोही को थोड़ा बुरा तो लगा लेकिन फिर भी उसने ये बात अपने चेहरे पर शो नहीं होने दी और उसी तरह एकदम सीरियस एक्सप्रेशन के साथ बोली, "अच्छा ठीक है, अगर ऐसा कुछ भी नहीं है तो फिर ये बताओ आखिर मैं ही क्यों कोई और लड़की क्यों नहीं? आरोही ने दोबारा से ये सवाल दोहराया क्योंकि वो ये जानना चाहती है कि आखिर रिधान के मन में चल क्या रहा है? रिधान ने आखिर उसकी बात का जवाब देते हुए कहा, "क्योंकि तुम्हारी पर्सनालिटी बहुत ही सिंपल है! तुम दिखने में भी एवरेज हो इसलिए तुम मीडिया और किसी भी इंसान का ज्यादा अटेंशन अपनी तरफ अट्रेक्ट नहीं करोगी और इसके अलावा मैंने पता किया है। तुम्हें पैसों की जरूरत है तो तुम आसानी से इस बात के लिए राज़ी हो सकती हो और बदले में मैं तुम्हारे सारे कर्ज चुकाने में भी तो मदद कर रहा हूं तो मैं तुम्हें मुसीबत से निकाल लूंगा और बदले में तुम मेरी प्रॉब्लम सॉल्व करोगी। That's the Deal!" रिधान ने पूरी बात एक्सप्लेन की लेकिन फिर भी आरोही अभी तक कुछ तो सोच रही है और उसे इस तरह से चुप देखकर रिधान आगे बोला, "खुद को इतनी इंपॉर्टेंस भी मत दो, और ये सब कुछ तुम्हारे बारे में नहीं है जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि मैं ये सब कुछ अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कर रहा हूं क्योंकि वो एक सेलिब्रिटी है और अगर सब लोगों को पता चला कि वो मुझे डेट कर रही है तो उसके करियर पर असर पड़ेगा लेकिन अगर तुम मेरी वाइफ बनाकर मीडिया और दुनिया वालों के सामने आ जाओगी तो इससे ये सारे इशू सॉल्व हो जाएंगे।" रिधान की ये बात सुनकर आरोही ने सवालिया नज़रों से उसकी तरफ देखा जैसे कि वो कुछ तो पूछना चाह रही है लेकिन बोल नहीं पा रही और उसे इस तरह से अपनी तरफ देखते हुए पाकर रिधान ने कहा, "हां और इस के अलावा हमारे बीच अभी जो कुछ भी हुआ है आई मीन वो वन नाइट स्टैंड और जो फिजिकल रिलेशन वाली कंडीशन है, उस बारे में तुम्हें अपना मुंह बंद रखना होगा।" आरोही इस बात पर राजी तो नहीं होना चाहती लेकिन फिलहाल उसके पास और कोई ऑप्शन भी नहीं है और सामने से आ रहे पैसों के इतने बड़े ऑफर को वो मना नहीं कर सकती। रिधान की तरफ देखकर उसने कहा, "ठीक है, अगर मुझे दुनिया की नज़रों में सिर्फ तुम्हारी बीवी बनने की एक्टिंग करना है और इसके अलावा और कोई भी तुम्हारा छिपा हुआ प्लान नहीं है तो मैं तैयार हूं।" "ओके, और मैंने तुम से कहा ना इसके अलावा और कुछ भी नहीं है, बस इतना ही जितना मैं तुम्हें बताया।" - रिधान अपनी बात कंफर्म करते हुए बोला रिधान पर भरोसा करते हुए आरोही ने आखिर उस के साथ उस कॉन्ट्रैक्ट डील के लिए हां कर तो दिया और तैयार हो गई है उसकी फेक वाइफ बनने के लिए लेकिन अभी भी उस के मन में बहुत कुछ चल रहा है ‌। इतनी बात करने के बाद वो अभी भी वो चुपचाप उसकी ही कार की पैसेंजर सीट पर बैठी हुई है और अपने मन में खुद से बात कर रही है, "Don't Worry Aarohi It's Not a Big Deal और बदले में इतने पैसे भी तो मिल रहे हैं जिससे कि मेरी सारी financial problem सॉल्व हो जाएगी और वैसे भी मुझे ये रिधान ओबेरॉय ठीक-ठाक ही लग रहा है। मुझे नहीं लगता कि ये काम करने में कोई भी बुराई है।" आरोही को एकदम चुपचाप बैठकर कुछ सोचते हुए देख रिधान ने उस से कहा, "अब क्या सोच रही हो तुम? पहले ही हां बोल चुकी हो, अब जितना भी सोच लो तुम पीछे नहीं हट सकती।" आरोही ने उसकी बात पर पूछा, "हां, हां ठीक है! मैं ऐसा कुछ नहीं सोच रही तुम ये बताओ कॉन्ट्रैक्ट कहां है?" आरोही के पूछने पर रिधान अपनी कार स्टार्ट करते हुए बोला, "उसके लिए हमें मेरे मैनसन चलना होगा।" इतना बोल कार उसने कार स्टार्ट की और ड्राइव करने लगा आरोही चुपचाप उसके साथ वाली सीट पर बैठी हुई है और कुछ देर के बाद रिधान ने कार का radio on किया और उसे पर कोई rock music play हो रहा था जिसे सुनकर आरोही का मुंह बन गया क्योंकि आरोही को ऐसा म्यूजिक बिल्कुल भी पसंद नहीं आता जबकि ड्राइव करते हुए रिधान अपनी उंगलियों से स्टेरिंग पर टैप कर रहा है और अपना सिर भी हिला रहा है उसे देखकर साफ पता चल रहा है वो उस म्यूजिक को इंजॉय कर रहा है। आरोही ने उसकी तरफ देख कर बुरा सा मुंह बनाया क्योंकि आरोही को वो म्यूजिक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है जिसे रिधान इतना इंजॉय कर रहा है। आरोही को इस तरह अपनी तरफ देखते हुए पाकर रिधान ने उससे पूछा, "क्या हुआ अब तुम्हें, ऐसे क्यों मुंह बना रही हो?" उसके पूछने पर आरोही तुरंत ही बोल पड़ी, "इतने बेकार म्यूजिक पर तुम वाइब कैसे कर सकते हो? मुझे तो बिल्कुल बुरा लग रहा है क्या म्यूजिक चेंज कर सकते हैं।" तिरछी नज़रों से आरोही की तरफ देखते हुए रिधान बोला, "अच्छा तो है म्यूजिक इतना क्या बुरा है इसमें?" आरोही ने उसकी बात का जवाब दिया, "मुझे स्लो म्यूजिक पसंद आता है और तुम तो वैसे भी कार ड्राइव कर रहे हो सामने की तरफ देखकर तो मेरे लिए वैसा कुछ लगा दो ना चेंज करके।" रिधान तुरंत ही मना करते हुए थोड़े एटीट्यूड में बोला, "नहीं, बिल्कुल नहीं मुझे वैसा स्लो म्यूजिक बिल्कुल भी पसंद नहीं है इसलिए मेरी कार है तो मेरी पसंद का ही म्यूजिक चलेगा, तुम्हें पसंद हो या ना पसंद हो।" To Be Continued क्या लगता है आप लोगों को रिधान ने क्यों रखी है ये कंडीशन और क्या आरोही इस कंडीशन पर भी राज़ी हो जाएगी? पता चलेगा अगले एपिसोड में और आज तो एपिसोड टाइम पर आया है ना इसलिए ज्यादा कमेंट तो बनते हैं ना? 💙🥰

  • 14. Deal Waala Love - Chapter 14

    Words: 1573

    Estimated Reading Time: 10 min

    14 रिधान ने सीधे ही मना करते हुए कहा तो उसकी बात सुनकर आरोही अपनी आईज़ रोल करते हुए धीमी आवाज में बोली, "अकड़ू घमंडी कहीं का..." और इतना बोलकर वो खिड़की से बाहर देखने लगी। रिधान उसकी ये बात सुन नहीं पाया नहीं तो वो उसे कोई ना कोई जवाब तो जरूर देता और फिलहाल हो अपना म्यूजिक इंजॉय कर रहा है और उसके चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट भी हैं जैसे कि कुछ सोचकर वो बहुत खुश है ‌ कुछ देर के बाद एक बहुत ही बड़े से मैनसन के सामने रिधान ने अपनी कार रोकी और आरोही ने बाहर की तरफ देखा तो वो मैनसन देखने में किसी बहुत ही बड़े फाइव स्टार होटल की तरह लग रहा था लेकिन रिधान ने वहां पर कार रोकी है तो वो समझ गई कि जरूर वो रिधान का मैनसन होगा लेकिन वो बहुत ही बड़ा और शानदार बना हुआ था लेकिन उसका बाहरी डिजाइन थोड़ा सा क्लासिक था फिर भी दिखने में वो बहुत खूबसूरत लग रहा था। उस घर के मेन गेट पर ही चार सिक्योरिटी गार्ड बैठे हुए थे और रिधान की कार को आते हुए देखकर उन लोगों ने उस बड़े से गेट को खोल दिया और रिधान कार ड्राइव करता हुआ वहां से अंदर आया। मेन गेट से अंदर वाले घर का दरवाजा भी कार से कुछ सेकंड की दूरी पर था, अंदर आकर कार के रुकते ही रिधान से पहले आरोही ने अपनी साइड का दरवाजा खोला और फिर रिधान ने भी अपनी तरफ का, और वो दोनों एक साथ ही कार से बाहर निकले और आरोही वहां पर खड़ी हुई सामने की तरफ बने उस खूबसूरत शानदार और इतने बड़े मैनसन को देखकर हैरत में थी। उसने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा आज पहली बार ही तो वो वहां उस फाइव स्टार होटल गई थी लेकिन ये तो उससे भी कहीं बड़ा, खूबसूरत और शानदार लग रहा था। साथ ही रात के इस वक्त जो भी लाइट वहां पर जल रही है उससे उसकी खूबसूरती में और भी चार चांद लग रहे हैं। उसका गार्डन एरिया भी इतना बड़ा है कि वहां पर रेस लगाई जा सके और काफी सारे पेड़ पौधे लगे हैं, इसके अलावा भी बहुत सारी जगह खाली है और कार के आने जाने के लिए भी रास्ता बना हुआ है। हैरानी से नज़र घुमा कर वो सब कुछ देखती हुई आरोही वहां से आगे बढ़ रही है और रिधान उसके आगे चल रहा है और वो उसके पीछे धीरे कदमों से चलती हुई हर तरफ़ देख रही है क्योंकि उसके लिए सारी चीजें बहुत ही नई और इंटरेस्टिंग हैं और अब तक वो दोनों मैनसन के दरवाजे के पास पहुंचे। दरवाजे पर auto detector security लगी हुई थी क्योंकि जैसे ही वो दोनों वहां पर पहुंचे वहां का दरवाजा अपने आप ही खुल गया और आरोही को ये देखकर भी बहुत हैरत हुई उसे पता भी नहीं था कि ऐसा भी कुछ होता है। आरोही वहां उस मैनसन के अंदर आई तो उसने देखा कि वहां पर बहुत सारी मेड और सिक्योरिटी गार्ड है जो कि दरवाजे से लेकर यहां लिविंग एरिया तक थे। लगभग 8 10 मेड और सर्वेंट के एक ग्रुप ने आकर सर झुकाते हुए रिधान को वेलकम किया और उन सारी मेड और सर्वेंट ने लाइट पिंक कलर का एक आउटफिट पहना हुआ है जो कि शायद उनका ड्रेस कोड होगा, देखकर तो आरोही को इतना ही समझ आया। घर के अंदर आकर भी आरोही वहां पर रखी हुई सारी चीजें, पेंटिंग, decorative piece, एंटीक मूर्ति और lampshade सारी चीजें देख रही है जितना भी उस घर में समान है जो कि बहुत ही कम है लेकिन फिर भी एक-एक चीज antique और Expensive लग रही है जो कि उस घर की सुंदरता को और बढ़ा रही है। वहां हाॅल में बहुत ही बड़ा शानदार झुमर लगा हुआ है जो कि उसे होटल में लगे हुए झूमर से लगभग चार गुना बड़ा है और उसके अंदर भी अलग-अलग कलर की लाइट जल रही है जो कि इस वक्त दीवारों पर पड़ती हुई वहां के लिविंग एरिया को बहुत ही खूबसूरत बना रहे हैं। आरोही वहां पर रुक कर ये सब कुछ देखने लगी तो रिधान ने उसका हाथ पकड़ा और उसे अपने साथ लेकर वो सीढ़ियों की तरफ़ ही बढ़ गया। सीढ़ियां चढ़कर ऊपर आने के बाद उनके सामने एक दरवाजा आया। उस दरवाजे पर हाथ रखते हुए रिधान ने वो दरवाजा खोला और आरोही को अपने साथ लेकर वहां अंदर आया वहां पूरा wooden architecture का बना हुआ, एक ऑफिस जैसा एरिया था लेकिन वो भी काफी ज्यादा बड़ा था और वहां के दरवाजे पर रिधान ओबेरॉय लिखा हुआ था। आरोही को समझ नहीं आया कि इस तरह से घर में अपने कमरे पर नाम कौन लिखवाता है, लेकिन फिर अंदर आने के बाद उसे पता चला कि वो रिधान का कमरा नहीं बल्कि उसका ऑफिस रूम है क्योंकि वहां पर काफी सारे रैक बने हुए थे वुडन टेबल और चेयर और इसके अलावा वहां पर सोफा रखा हुआ था। वहां कोई भी बेड नहीं था, आरोही की नज़र एक कॉर्नर पर गई जहां पर बहुत सारी नाॅवेल और रीडिंग बुक रखी हुई थी और वो सब बिजनेस रिलेटेड नहीं बल्कि रोमांटिक नॉवेल थी। आरोही जितनी भी चीजें देख पाई उसने वो सब कुछ नोटिस किया और तभी पीछे से रिधान उसका ध्यान अपनी तरफ करते हुए बोला, "ये रहा कॉन्ट्रैक्ट और साइन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ लो और फिर मुझे बताओ! जो भी समझ ना आए वो मुझसे पूछ लेना मैं एक्सप्लेन कर दूंगा।"" रिधान की ये बात सुनकर आरोही थोड़ी सी ऑफेंड हो गई क्योंकि उसे समझ आ गया कि रिधान उसे एक डंब और अनपढ़ गवार लड़की समझ रहा होगा। आरोही ने भी ये बात क्लियर करनी जरूरी नहीं समझी और सामने रखा हुआ कॉन्ट्रैक्ट अपने हाथ में लेकर ध्यान से पढ़ने लगी। काॅन्ट्रैक्ट को ध्यान से पढ़ते हुए उसमें लिखे हुए एक कंडीशन पर आरोही का ध्यान गया तो उसे पढ़ते हुए वो एकदम से बोली, "मैं कहां आ जा रही हूं और कहां पर हूं? इस बारे में हमेशा तुम्हें बताने की क्यों ज़रूरत होगी मुझे? हम तो सिर्फ हसबैंड वाइफ होने का एक्ट कर रहे हैं ना? तो हमें इस बारे में फिक्र नहीं करनी चाहिए कि हम दोनों में से कौन किस वक्त कहां पर है?" आरोही को उस कॉन्ट्रैक्ट में लिखी हुई वो कंडीशन बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी क्योंकि भले ही वो उसकी फेक वाइफ बनने का नाटक कर रही है और वो भी उसका फेक हस्बैंड होगा लेकिन वो हर जगह उसे बता कर आना -जाना नहीं चाहती। ये चीज उसे पसंद नहीं आई इसीलिए उसने इस कंडीशन को प्वाइंट आउट किया। उस कॉन्ट्रैक्ट को ध्यान से पढ़ते हुए आरोही ने उस से पूछा, "मैं कहां पर हूं और कहां आ जा रही हूं, इस बारे में तुम्हें पता होना क्यों ज़रूरी है, मुझे नहीं लगता कि हमें एक दूसरे के बारे में ये बात पता होनी चाहिए क्योंकि हम तो सिर्फ fake husband wife हैं ना, असल में तो नहीं है।" रिधान उसकी बात का जवाब देते हुए बोला, "ये कंडीशन सिर्फ तुम्हारे प्रोटेक्शन के लिए है क्योंकि हम दोनों फेक हस्बैंड वाइफ हैं, ये बात सिर्फ हमें ही पता होगी लेकिन दुनिया की नजरों में तो हम दोनों एक दूसरे के रियल हसबैंड वाइफ होंगे ना और मीडिया वालों का कोई भी भरोसा नहीं है वो कभी भी कहीं भी तुम्हारे पीछे लग सकते हैं तो बस इसीलिए मुझे पता होना चाहिए कि तुम किस वक्त कहां पर हो जिससे अगर तुम किसी प्रॉब्लम में हो तो मैं तुम्हारी हेल्प कर पाऊं। इसके अलावा तुम कुछ ऐसी बेवकूफी ना करो जिस से कि मेरे बिजनेस या मेरी रेपुटेशन पर असर पड़े इसलिए भी हमें बस थोड़ा सा केयरफुल रहना है।" आरोही के सवाल का जवाब देते हुए रिधान ने उसे पूरी बात को अच्छी तरह से एक्सप्लेन करते हुए कहा तो आरोही को भी समझ आया कि वो एक इतना बड़ा बिजनेस टाइकून है तो शायद इसीलिए उसके लिए ये इंपॉर्टेंट है कि उसकी फेक वाइफ कहां पर है और कहां आती जाती है भले ही ये सच ना हो लेकिन दुनिया की नज़रों में तो उन्हें ये चीज़ सच बना कर ही प्रेजेंट करनी है ना। उसकी पूरी बात समझ कर आरोही ने भी हां में अपना सिर हिलाते हुआ कहा, "ठीक है, मैं समझ गई लेकिन ये दूसरी कंडीशन जो तुमने यहां पर लिखवाई है कि मैं तुम्हारे प्यार में नहीं पड़ सकती और अगर मुझे तुम से प्यार हो जाता है तो ये रूल तोड़ना माना जाएगा। ये तो बहुत ही गलत है कि ये कंडीशन सिर्फ मेरे लिए है तुम्हें ये लिखवाना चाहिए था कि हम दोनों के लिए ही ये रूल है और तुम भी मेरे प्यार में नहीं पड़ सकते।" ये कंडीशन पढ़कर आरोही को पता नहीं क्यों बुरा लगा और उसने मुंह बनाकर रिधान से शिकायत करते हुए कहां "don't worry मैं तुम्हारे प्यार में कभी भी नहीं पड़ूंगा मुझे खुद पर इतना भरोसा है। इसके अलावा मेरी गर्लफ्रेंड भी है तो मुझे कोई जरूरत नहीं है अपने लिए ये रूल लिखवाने की क्योंकि मैं पहले ही किसी और से प्यार करता हूं तो मेरे लिए ये कंडीशन अप्लाई नहीं होती और जब मेरी गर्लफ्रेंड अपना एक्टिंग करियर छोड़ देगी तब मैं उससे शादी कर लूंगा और तब तुम चुपचाप हमारी लाइफ से जा सकती हो।" - रिधान ने बहुत ही सहूलियत से उसे ये बात समझाते हुए कहा तो बदले में ये बात सुनकर आरोही ने सिर्फ अपना सिर हिला दिया। To Be Continued

  • 15. Deal Waala Love - Chapter 15

    Words: 1556

    Estimated Reading Time: 10 min

    15 एक गहरी सांस लेते हुए उसने अपने मन में खुद से बात करते हुए कहा , "चलो खैर मेरे लिए तो ठीक ही है, जब तक ये मेरे साथ अच्छा बर्ताव करता है और मुझे इतने पैसे भी दे रहा है तो मेरा काम बस एक्टिंग करना ही तो है मुझे नहीं लगता हमारे बीच कोई भी बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है।" आरोही फिर से ये बात अपने मन में सोचने लगी तो रिधान ने उससे कहा, "ठीक है, अगर अब तुमने पूरा कांटेक्ट कर लिया और सारी बातें क्लियर भी हो गई है तो साइन कर दो यहां पर और वैसे भी इसकी दो कॉपीस हैं, ये एक तुम्हारे लिए और ये दूसरी वाली मेरे लिए तो तुम दोनों पर ही साइन कर दो। इतना बोलते हुए रिधान ने सामने पड़ा हुआ पेन उठाकर आरोही की तरफ बढ़ाया और आरोही ने थोड़ा सा सोचते हुए आखिर उसके हाथ से वो पेन ले लिया और फिर उस पेपर पर अपना नाम लिखने लगी, "आरोही रस्तोगी !" आरोही ने उन दोनों पेपर पर साइन करते हुए अपना पूरा नाम लिखा और उसके साइन करने के बाद रिधान ने उसके हाथ से पहले लिया और उसने भी रिधान ओबराॅय लिखते हुए अपने नाम की साइन उन दोनों पेपर पर की। उस पेपर पर साइन करते हुए आरोही के मन में कुछ सवाल आ रहे थे और वो उससे ये पूछने ही वाली थी कि क्या ये पेपर साइन करने के बाद से उसे भी यहां पर ही रहना होगा और वो ये बात पूछ पाती उस से पहले ही किसी ने दरवाज़े पर नाॅक किया। रिधान उन दोनों कांट्रेक्ट पेपर को ठीक से फाइल में रखने में बिज़ी था इसलिए आरोही ही अपनी जगह से उठकर दरवाजे की तरफ बढ़ी और उसने दरवाजा खोला लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोला सामने खड़े उस शख्स को देखकर आरोही की आंखें हैरानी से चौड़ी हो गई और वो कुछ देर के लिए तो जैसे वो कोई रिएक्ट ही नहीं कर पाई उसे ऐसा लगा जैसे कि वो कोई सपना देख रही है। आरोही के सामने एक लंबी हाइट और सेक्सी फिगर वाली, गोरे रंग की लड़की जिस के खुले हुए सुनहरे रंग के बाल थे और हल्की नीले रंग की आंखें और चेहरे पर बहुत ही ग्लोइंग मेकअप, वो इस वक्त वहां उस दरवाजे पर खड़ी थी इसीलिए आरोही ने जब उसे देखा तो वो देती ही रह गई क्योंकि वो और कोई नहीं मशहूर फिल्म एक्ट्रेस तनिषा कपूर है और वो जितनी खूबसूरत फिल्मों में लगती है अभी सामने से देखने पर भी वो उतनी ही खूबसूरत लग रही थी इसीलिए आरोही को यकीन नहीं हुआ कि वो तनिषा कपूर है और सच में वो इस वक्त उस के सामने दरवाजे पर खड़ी है। आरोही के लिए दिखने में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही क्योंकि आरोही हमेशा से ही उसकी बड़ी फैन रही है और इसीलिए साक्षात् अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को सामने देख कर उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा। "तनिषा मैम! आप.. आप यहां?" - आरोही ने बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होते हुए कहा जबकि उसके सामने खड़ी उस लड़की के चेहरे पर ज़रा सी भी मुस्कुराहट नहीं है और उसने ऊपर से नीचे तक एक नज़र आरोही को देखा, इस तरह से जैसे कि वो उसे जज कर रही हो। उसे पूरी तरह से देखने के बाद तनिषा के चेहरे पर बहुत ही अजीब से एक्सप्रेशन है जिससे कि आरोही को तो यही समझ में आया कि उसे आरोही कुछ खास पसंद नहीं आई है। लेकिन फिर भी आरोही को इस बात का बुरा नहीं लगा वो इस तरह से एक्साइटेड होते हुए बोली, "मैम मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। 1 मिनट मैम, मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए! मैं पैन और पेपर लेकर आती हूं। नहीं रुकिए, हम एक सेल्फी ले लेते हैं साथ में, पता नहीं दोबारा ऐसा मौका कब मिले मुझे? अपना मोबाइल फोन निकालते हुए आरोही उसके पास जाकर खड़े होने लगी लेकिन तभी तनिषा उससे कुछ कदम दूर होकर खड़ी हो गई। "मैम सिर्फ एक सेल्फी, तनिषा मैम! मैं सच में आपकी बहुत बड़ी फैन हूं! मैं आपको सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करती हूं। मैंने आपकी सारी फिल्म भी देखी हुई है और जितने प्रोडक्ट के आप ऐड देते हो ना वो भी मैं पैसे जोड़कर खरीद लेती हूं।" - आरोही ने बहुत ही ज़्यादा प्राउड होते हुए ये सारी बातें बताई तनिषा मुंह बनाकर उस की सारी बातें सुन रही है लेकिन बदले में अभी तक वो एक लफ्ज़ भी नहीं बोली है। लेकिन अंदर बैठे हुए रिधान के कानों में ज़रूर आरोही की बकबक पड़ी और उसकी ऐसी बातें सुनकर रिधान उठकर वहां आते हुए बोला, "क्या हो रहा है यहां पर? बिहेव योरसेल्फ आरोही !" इतना बोलते हुए रिधान, आरोही और तनिषा के बीच में इस तरह से आकर खड़ा हो गया जैसे कि वो आरोही से तनिषा को प्रोटेक्ट कर रहा हो। आरोही ने उन दोनों की तरफ गौर से देखा तो अब तक रिधान के हाथ तनिषा की कमर पर थे और उसके चेहरे की तरफ झुकते हुए धीमी आवाज में रिधान ने उसके कान में कुछ कहा, जिससे कि तनिषा के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट आ गई और इस तरह से बात करते हुए वो दोनों वहां दरवाजे से बाहर जाने लगे। आरोही ने भी उन दोनों के पीछे आने की कोशिश की लेकिन उसके सामने अपना हाथ लगाकर रिधान ने उसे वहां पर ही रोक दिया। रिधान के इस तरह से रोकने पर आरोही को बहुत ही बुरा लगा और उसने मुंह बनाकर कहा, "अरे अभी तक तो मैंने तनिषा मैम का ऑटोग्राफ भी नहीं लिया। प्लीज़,एक बार तो मुझे उससे मिलने दो।" आरोही को ऐसे एक्साइटेड देखकर रिधान ने एकदम सीरियस होते हुए कहा, "आरोही ! तुमने कॉन्ट्रैक्ट ठीक से नहीं पढ़ा क्या? उसमें एक कंडीशन ये भी थी कि सबके साथ तुम्हें अच्छे से पेश आरोही होगा! सो प्लीज थोड़ा सा सोबर बिहेव करो। ये सब क्या कर रही हो तुम, इस तरह से तनिषा को परेशान मत करो।" "अरे लेकिन मैंने कब उसे परेशान किया? मैं तो बस..." - आरोही ने अपनी सफाई देने की कोशिश करते हुए बोलना चाहा "तनिषा मेरी गर्लफ्रेंड है तो तुम्हारे लिए अच्छा होगा अगर तुम उससे दूर रहो और तुम दोनों में बहुत फर्क है इसलिए उसके पास जाने का सपने में भी मत सोचना।" - रिधान ने एक तरह से आरोही को धमकी देते हुए कहा और आरोही के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया। रिधान ने दरवाजा लॉक नहीं किया लेकिन फिर भी उसके इस तरह से दरवाजा बंद करने की वजह से आरोही अपनी जगह से कुछ कदम पीछे हो गई। रिधान और तनिषा उन दोनों के वहां से चले जाने के बाद आरोही अपने मुंह पर अपने दोनों हाथ रखकर खुद से बात करते हुए बोली, "अच्छा तो जिस सेलिब्रिटी गर्लफ्रेंड की ये बात कर रहा था, वो मिस तनिषा कपूर है, इतनी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और सुपरस्टार, आजकल तो हर डायरेक्टर की पहली पसंद वही है और हर कोई उन्हें अपने फिल्म में हीरोइन लेना चाहता है मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि तनिषा कपूर जैसी इतनी खूबसूरत और टैलेंटेड हीरोइन इस आदमी की गर्लफ्रेंड हो सकती है। वो भी 2 साल से ये दोनों डेट कर रहे हैं? क्या सच में, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा। रिधान के बारे में सोच कर आरोही ने मुंह बनाते हुए कहा, "इस रिधान ओबेरॉय ने आखिर ऐसा क्या किया होगा जिससे तनिषा कपूर जैसी हीरोइन इससे इंप्रेस हो गई। जरूर कुछ तो स्पेशल होगा इस आदमी में नहीं तो तनिषा कपूर को गर्लफ्रेंड बनना कोई ईज़ी टास्क नहीं है। लगता है मुझे भी अपने दिल को काबू में रखना होगा नहीं तो बाद में मुझे ही तकलीफ होगी। हां, मैं इस बात का ध्यान रखूंगी।" उन दोनों के वहां से जाने के बाद आरोही कमरे में अकेली खड़ी होकर ये सब कुछ सोच रही है। तनिषा के बारे में सोच कर आरोही काफी ज्यादा खुश होते हुए बोली, "मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि तनिषा कपूर कभी सच में मेरे सामने आएगी। आज पहली बार मैंने उसे सामने से देखा और वो तो टीवी से भी ज्यादा रियलिटी में सुंदर लगती है। मैं भी हमेशा से उसकी तरह ही बनना चाहती थी इसीलिए वो मेरी आइडल है मैंने भी एक्टिंग करने का सोचा था लेकिन जिंदगी हमेशा वैसी तो नहीं चलती ना, जैसी हम प्लान करते हैं और मेरी तो बिल्कुल भी वैसी नहीं है।" ये बात सोचते हुए उसके चेहरे की एक्सप्रेशन खुशी से एकदम ही मायूसी में बदल गए और उसने एक गहरी ठंडी सांस छोड़ी। उन दोनों को एक साथ वहां से निकल कर जाते हुए देख आरोही ने अपने आप से कहा, "इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस कैसे इस आदमी के प्यार में पड़ गई वैसे वो दोनों साथ में काफी अच्छे भी लग रहे हैं क्योंकि रिधान उसको देखकर जिस तरह से मुस्कुरा रहा था मैंने उसे इस तरह से मुस्कुराते नहीं देखा और तनिषा भी उसके साथ बहुत कंफर्टेबल लग रही थी। पता नहीं, मेरे लिए ऐसा कोई कब आएगा मेरी लाइफ में, काश! मुझे भी ऐसा कोई मिल जाए लेकिन जो कोई भी मेरी लाइफ में आए वो लॉयल होना चाहिए इस रिधान ओबेरॉय की तरह चीटर नहीं।" To Be Continued कैसा था आज का एपिसोड वैसे किसको लगा था रिधान उसे यहां पर रुकने की परमिशन दे देगा और रिधान कहां गया है तनिषा के साथ? एनी आइडिया? बताइए कमेंट में? 🥰💙

  • 16. Deal Waala Love - Chapter 16

    Words: 1579

    Estimated Reading Time: 10 min

    16 खुद से ये सारी बातें करते हुए आरोही वहां उस कमरे से निकल कर आई और फिर सीढ़ियों के पास आ गई। वो सीढ़ियां उतरने ही वाली थी कि तभी उसके साइड वाले कमरे से उसे कुछ आवाज़ आई। वो किसी के बात करने और हंसने की आवाजें थी और उस कमरे का दरवाजा भी कुछ खुला हुआ था तो ना चाहते हुए भी आरोही के कदम उस तरफ़ ही बढ़ गए। आरोही को अभी भी ये नहीं पता था कि उसे यहां पर रुकना है या वहां से वापस चले जाना है। वो अपने घर नहीं जाना चाहती क्योंकि उसे नहीं पता कि उसके घर वापस जाने के बाद उसके सौतेले पिता उसके साथ कैसा सुलूक करेंगे और कहीं फिर से उसके सौतेले पिता ने उसे किसी अमीर आदमी को बेचने की कोशिश की तो वो कैसे बचेगी इसीलिए वो उस तरफ बढ़ी। रिधान से ये बात पूछने के लिए कि क्या वो सिर्फ एक रात के लिए वहां पर रुक सकती है, आरोही अपने मन में सोच रही है हो सकता है कि शायद वो उसे वहां पर रुक जाने दे। उस के कमरे की तरफ बढ़ते हुए आरोही ने अपने आप से कहा, "हां, एक बार पूछ लेती हूं शायद वो मुझे यहां रुकने की परमिशन दे दे। यहां पर तो इतने सारे कमरे हैं एक रात की ही बात है मैं तो कहीं पर भी रह लूंगी उस स्टडी रूम में भी। वो भी तो कितना बड़ा था लेकिन अभी तो उसके साथ तनिषा भी है। उसके सामने मैं रिधान से यहां रुकने के लिए कैसे पूछूं।" यही सारी चीजें सोचती हुई आरोही अब तक उस कमरे के दरवाजे के पास पहुंच गई उसने झांक कर अंदर देखा तो बात करते हुए वो दोनों उसे उठकर खड़े होते हुए नज़र आए। उन दोनों को अपनी जगह से उठकर खड़ा होते हुए देखा आरोही ने अपने आप से कहा, "अब ये दोनों कहां जा रहे हैं?" आरोही के मन में ये सवाल आया लेकिन फिर भी उसने ये सवाल अपने मन से झटका क्योंकि वो जो पूछने के लिए यहां पर आई थी फिलहाल उसने सोचा कि पहले वहीं पूछ लेती हूं इसलिए दरवाज़े से थोड़ा सा अंदर झांकते हुए उसने धीरे से रिधान का नाम लेकर उसका ध्यान अपनी तरफ़ करने की कोशिश की, "हे रिधान! एक मिनट.." आरोही की आवाज सुनते ही रिधान ने काफी इरिटेट होकर उसकी तरफ देखा और तनिषा ने भी गर्दन घुमा कर उस तरफ देखते हुए दरवाज़े पर खड़ी हुई आरोही को नोटिस किया और उसकी दोनों आइब्रो अंदर की तरफ मुड़ गई और वो आरोही को वहां दरवाजे पर देख कर कुछ ख़ास खुश तो नहीं लग रही, आरोही को लगा कि शायद वो उस से इनसिक्योर फील कर रही होगी और अगर अब तक रिधान ने उसे उसके बारे में पूरी बात बता दी होगी क्योंकि किसी भी लड़की को पता चले कि अगर उसका बॉयफ्रेंड किसी और लड़की के साथ रहने वाला है फिर चाहे वो एक्टिंग ही क्यों ना हो, तो एक तरह का ये डर तो उसके मन में आ ही जाता है कि कहीं वो उसके आदमी को उससे चुरा ना ले। रिधान ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया और तनिषा सबसे पहले उस कमरे से बाहर निकली और ऊपर से नीचे तक को फिर से एक नज़र आरोही को देखते हुए वो वहां से आगे बढ़ गई और सीढ़ियां उतरकर नीचे चली गई। उसके पीछे ही रिधान भी कमरे से बाहर निकाला और उसने आरोही को भी उन दोनों के पीछे आने को कहा और उसका इशारा समझते ही आरोही तुरंत ही उन दोनों के पीछे गई। आरोही जब तक वहां पर उतरकर आई उसने देखा कि रिधान से कुछ बात करने के बाद तनिषा वहां से बाहर जाने वाले दरवाज़े की तरफ़ बढ़ गई और रिधान कुछ सेकंड वहां पर रुका रहा और जैसे ही आरोही उसके सामने आई रिधान ने सीधे ही उस से पूछा, "बोलो! क्या कहना है तुम्हें?" आरोही एक पल के लिए उसकी पूरी बात बताने में हिचकिचा रही थी लेकिन फिर उसने सोचा कि रिधान को ये बात बता ही देती हूं तब ही शायद वो उसे यहां पर रुकने की परमिशन दे। आरोही ने उसकी तरफ देख कर थोड़ी सी रिक्वेस्ट करते हुए कहा, "वो.. वो उम्म् ... एक्चुअली मेरे घर पर थोड़ी प्रॉब्लम है इसलिए मैं अभी वहां पर नहीं जा सकती क्योंकि मेरे पापा, वो फिर से मुझे किसी बूढ़े अमीर आदमी को बेचने की कोशिश कर सकते हैं, मुझे ठीक से उनके इरादे नहीं पता तो क्या सिर्फ आज रात के लिए मैं यहां पर रुक सकती हूं क्योंकि मेरे पास जाने के लिए और कोई भी जगह नहीं है।" ये बात बोलते हुए आरोही ने अपना सिर नीचे झुका लिया क्योंकि उसे थोड़ी शर्मिंदगी हो रही थी और इस वजह से वो रिधान से नजरें नहीं मिल पा रही। साथ ही वो थोड़ी सी नर्वस भी है इसलिए अपनी उंगलियों से खेल रही है, ये सोचते हुए की पता नहीं रिधान उसे यहां रुकने की परमिशन देगा भी या नहीं? आरोही को इस तरह से देख कर रिधान को उस पर तरस आ गया तो उसने एकदम सपाट लहजे में कहा, "ठीक है, अगर ऐसी बात है तो तुम यहां पर आज रात के लिए रुक सकती हो लेकिन सिर्फ आज रात के लिए इस से ज़्यादा मुझसे उम्मीद मत रखना और जब तक यहां पर हो तो कोई फॉर्मेलिटी नहीं तुम्हारा जहां पर भी मन कर रह सकती हो और जो भी खाने पीने का मन हो किचन से लेकर खा लेना या फिर मेड कुक किसी को भी बोल देना लेकिन बस किसी तरह की कोई मुसीबत मत खड़ी करना।" उसकी बात सुनकर आरोही ने धीरे से अपना सिर हिलाया और वो उसे थैंक यू बोल पाती, इससे पहले ही वो भी तनिषा कपूर के पीछे ही वहां से बाहर चला गया। उन दोनों के वहां से जाते ही आरोही वहां लिविंग एरिया में पड़े हुए सोफा पर बैठ गई और जैसे ही वो सुबह पर बैठी वो उसे बहुत ही सॉफ्ट और अच्छा फील हुआ तो वो खड़ी हुई और थोड़ा सा उछलते हुए दोबारा से वहां पर बैठ गई। वहां पर रख कर आरोही को बहुत ही अच्छा लग रहा है, वो मैनसन इतना बड़ा है और वो काउच भी इतना मुलायम है, वो पहली बार ही ऐसी किसी जगह पर है तो वो सब देखकर आरोही एकदम किसी बच्चे की तरह एक्साइटेड हो रही है और अभी फिलहाल वो अकेली है तो वो सब एंजॉय कर रही हैं। थोड़ी देर के बाद उसे भूख लगी तो वो वहां पर किचन ढूंढने लगी एक हाउसकीपर से उसने पूछा और फिर सीधा किचन की तरफ ही बढ़ गई। उसे किसी और से अपने लिए खाना बनाने या सर्व करने के लिए बोलने में थोड़ी सी हिचकिचाहट हो रही थी क्योंकि आरोही को इन सब चीजों की आदत नहीं है तो उसने सोचा कि किचन में जाकर वो खुद ही अपने खाने के लिए कुछ ना कुछ तो ढूंढ लेगी। ये सोचकर वो वहां से सीधा किचन की तरफ बढ़ गई और फिर किचन में जाकर उसने देखा वहां पर काफी सारे स्नैक्स रखे हुए थे और साइड में तो एक मिनी ग्रॉसरी स्टोर जैसा फूड स्टोर रूम भी बना हुआ था। साथ ही बहुत ही बड़ा सा फ्रिज भी वहां पर था डबल डोर का जो की हाइट में भी आरोही से कहीं ज्यादा ऊंचा था, वो सब कुछ देखकर वो एकदम हैरान रह गई लेकिन फिर उसने सोचा कि जब मैनसन इतना बड़ा है तो उसमें इतना बड़ा किचन तो होना ही चाहिए और फिर उसने अपने लिए कुछ स्नैक्स एक प्लेट में निकले और उसके साथ पीने के लिए साइड में रखी हुई एक ड्रिंक की बोतल लेकर वहां से वापस लिविंग एरिया में आ गई। दूसरी तरफ़, रिधान तनिषा को अपने साथ एक बहुत ही बड़े फाइव स्टार होटल में लेकर आया। जहां पर उसने पहले से ही उन दोनों के डेट के लिए टेबल और अलग से पूरा एक वी आई पी एरिया रिजर्व करवा लिया था और वहां पर जब वो दोनों आकर बैठे। उसे जगह की डेकोरेशन बहुत ही अच्छी हुई थी और वहां साइड में एक आदमी पियानो बजा रहा था जिस पर बहुत ही सॉफ्ट म्यूजिक प्ले हो रहा था। वहां की लाइटिंग भी इस वक्त काफी ज़्यादा कूल थी। काफी टाइम से रिधान और तनिषा ने एक साथ टाइम स्पेंड नहीं किया था इसीलिए रिधान ने आज उसके लिए ये सब प्लान किया और जैसे ही वो दोनों टेबल पर आकर आमने-सामने वाली कुर्सियों पर बैठे। अपनी एक आईब्रो उठाकर शक भरी निगाहों से रिधान की तरफ देखते हुए तनिषा ने उससे पूछा, "कौन थी वो लड़की?" वही रिधान भी सोच रहा था कि इतनी देर से अब तक तनिषा ने उससे आरोही के बारे में क्यों नहीं पूछा? क्या वो इतनी देर से खुद को कंट्रोल कर रही थी या फिर बहुत ही मेच्योर दिखने की कोशिश कर रही थी। तनिषा के इस तरह से देखने पर रिधान के चेहरे पर एक मुस्कुराहट आ गई और अपने निचले होठों को काटकर मुस्कुराहट दबाने की कोशिश करते हुए रिधान ने उसकी तरफ देखकर कहा, "लग रहा है किसी को तो जलन हो रही है?" "जलन माई फुट! मैं उस मामूली-सी लड़की से जलूंगी are you serious Ridhaan? मैं बस पूछ रही हूं उसके बारे में कि वो थी कौन क्योंकि मुझे कुछ भी नहीं पता ना ही तुमने अभी तक मुझे कुछ बताया है उसके बारे में?" - चेहरे पर एकदम डन लुक के साथ तनिषा ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा To Be Continued

  • 17. Deal Waala Love - Chapter 17

    Words: 1445

    Estimated Reading Time: 9 min

    17 उसकी बात सुनकर रिधान सोच में पड़ गया कि अभी वो उसे आरोही के बारे में सच बताएं या फिर नहीं? क्योंकि अभी फिलहाल उन दोनों का रिलेशन कुछ ठीक नहीं चल रहा! पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्टर और पैपाराज़ी की वजह से वो लोग अपने रिश्ते को छुपाने पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। जिस वजह से काफी मिसअंडरस्टैंडिंग भी उन दोनों के बीच हो गई है इसलिए रिधान नहीं चाहता कि आरोही की वजह से वो मिसअंडरस्टैंडिंग और बढ़े इसलिए फिलहाल उसने तनिषा को पूरा सच ना बताने का फैसला किया। रिधान ने बड़े ही आराम से उस की बात का जवाब दिया, "She is just a friend!" तनिषा ने इस तरह सीरियस होकर उसकी तरफ देखते हुए जैसे कंफर्म करने के लिए पूछा, "Are you sure, Ridhaan?" रिधान ने उस से पूछा, "हां बिल्कुल! वो बस एक फ्रेंड है! क्यों, तुम्हें कोई प्रॉब्लम है क्या?" "भले ही तुम मुझ से प्यार करते हो लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों कभी-कभी मुझे बहुत टेंशन होती है क्योंकि तुम्हारी प्राइवेट लाइफ कुछ ज्यादा ही प्राइवेट है जिसके बारे में मुझे भी पता नहीं रहता और मेरे पास पता करने का टाइम भी नहीं है तो क्या पता मेरे अलावा कोई और भी लड़की हो तुम्हारी लाइफ में?" - तनिषा ने कंप्लेंट करने वाले अंदाज में कहा और ये बात बोलते हुए वो थोड़ी सी दुखी लग रही है। रिधान को पता है, तनिषा को हमेशा इन सारी बातों का डर लगा रहता है इसलिए उसने तनिषा का हाथ अपने हाथ में लेकर उसकी तरफ देखते हुए कहा, "Come on Natasha फिलहाल के लिए छोड़ो ये सारी बातें और अभी हम साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं जो हमें इतनी मुश्किल से मिला है।" ये बात बोलते हुए रिधान ने उसके चेहरे की तरफ देखा तो तनिषा भी उसकी तरफ देखकर हल्का सा मुस्कुराई। कुछ देर के बाद वो दोनों डिनर करके वहां से बाहर निकले और इसके बाद रिधान का उसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान था लेकिन जैसे ही वो लोग एग्जिट डोर के पास पहुंच पाते वैसे ही रिधान के बॉडीगार्ड ने उसे आकर बताया, "सर! वहां पर कुछ मीडिया रिपोर्टर और paparazi भी पहले ही आप दोनों का वेट कर रहे हैं। उन्हें शायद भनक लग गई लेकिन होटल की सिक्योरिटी ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया लेकिन वो लोग बाहर हो सकते हैं। रिधान के सिक्योरिटी गार्ड की बात सुनकर तनिषा और रिधान दोनों ही घबरा गए। उन दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा और तनिषा इस तरह घबराते हुए बोली, "Oh my God Ridhan! क्या करेंगे अब हम? अगर उन लोगों ने हमारी साथ में फोटो ले ली तो?"" इतना बोलते हुए तनिषा अपने चेहरे पर हाथ रख कर अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करने लगी। "Don't worry Natasha! मेरे साथ आओ, मैं कुछ ना कुछ सोचता हूं इस बारे में और वो लोग होटल के अंदर नहीं आ पाएंगे। तुम चलो हम दूसरे रास्ते से बाहर निकलेंगे।" - रिधान ने तनिषा का हाथ पकड़ते हुए कहा लेकिन तनिषा ने तुरंत ही उसके हाथ से अपना हाथ छुड़ा लिया और उसी तरह पैनिक होते हुए बोली, "नहीं मुझे नहीं लगता कि हम दोनों को एक साथ यहां से बाहर जाना चाहिए! एक काम करो तुम अभी जाओ और मैं थोड़ी देर के बाद यहां से निकलती हूं।" इतना बोलते हुए तनिषा ने पर्स से अपना मास्क निकाल कर चेहरे पर लगा लिया। तनिषा किसी भी कीमत पर ये अफोर्ड नहीं कर सकती कि उसके रिधान के साथ रिलेशनशिप में होने वाली बात मीडिया के सामने आ जाए और ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाए। वो अपनी पर्सनल लाइफ को तमाशा नहीं बनने देना चाहती इसके अलावा अगर पता चला कि वो सिंगल नहीं है तो इससे उसके करियर पर भी असर पड़ेगा क्योंकि उसकी लेटेस्ट फिल्मों के हीरो के साथ लोग उसे शिप करते हैं जिसके साथ भी उसकी जोड़ी अच्छी लगती है ऐसे में अगर उसके फैंस को ये बात पता चली कि वो किसी और के साथ ही रिलेशनशिप में है, तो भी उसका काफी नुकसान है और अपने को एक्टर के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट मिलना उसे बंद हो जाएंगे। तनिषा ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहती है इसीलिए वो रिधान से थोड़ा दूर होकर खड़ी हो गई। वो सीधे उसकी तरफ देख भी नहीं रही है, वो इधर-उधर देखते हुए रिधान से ये सब कुछ बोल रही है। रिधान को हमेशा ही उसके ऐसे बर्ताव से बहुत ही चिढ़ होती है और वो अभी भी इरिटेट हो गया लेकिन फिर भी उसे तनिषा की फिक्र है इसलिए उसने कहा, "लेकिन तुम तो मेरे साथ यहां पर आई हो ना मेरी कार में, तो ऐसे में तुम अकेले कैसे जाओगी? चलो ना मैं तुम्हें ड्रॉप कर दूंगा।" तनिषा ने तुरंत ही उसके साथ जाने से मना करते हुए कहा, "नहीं रिधान! समझने की कोशिश करो। वो सारे लोग मेरे लिए ही वहां पर बैठे हुए हैं और अगर किसी ने भी हमारी साथ में फोटोस क्लिक कर ली तो बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी और तुम जाओ मेरी फिक्र मत करो मैं अपने ड्राइवर को कॉल करके बुला लूंगी। कुछ ही देर में वो कार लेकर आ जाएगा। जब तक मैं यहां के वेटिंग एरिया में रुक जाऊंगी।" रिधान ने उसका साथ देने के लिए ये बात बोली, "ठीक है तो फिर जब तक मैं भी तुम्हारे साथ ही यहां पर रुकता हूं।" तनिषा ने फिर से उसे मना करते हुए कहा, "नहीं, तुम्हें रुकने की कोई भी ज़रूरत नहीं है मैं अकेले ही वेट कर लूंगी और अगर तुम यहां पर रुकोगे फिर हम दोनों साथ में बाहर निकलेंगे तो उस पर भी सारी अफवाहें को हवा मिलेगी और मैं बिल्कुल भी नहीं चाहती कि हमारे रिलेशनशिप की वजह से मेरे करियर पर ज़रा सा भी असर पड़े। तुम ये बात पहले से ही जानते हो ना मेरे लिए मेरा एक्टिंग करियर सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है।" तनिषा की ये बात सुनकर रिधान को थोड़ा बुरा तो लगा क्योंकि जिस तरह से तनिषा ने ये बात बोली उसे समझ आ रहा है कि तनिषा के लिए उसकी एक्टिंग करियर कहीं ना कहीं रिधान से भी ज्यादा इंपोर्टेंट है। ये कोई नई बात नहीं है जो रिधान को आज पता चली हो वो पहले से ही इस बारे में जानता है और ये बात जानते हुए भी वो उसके साथ रिलेशनशिप में है लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों उसे ये जानकर हमेशा ही बुरा लगता है कि तनिषा उसे और अपने करियर में से हमेशा ही अपने करियर को इंपॉर्टेंट देती है और आज भी वो यही कर रही है। इसलिए फिर रिधान ने भी उसे अपने साथ आने के लिए नहीं कहा और ना ही उसके साथ रुकने के लिए ज़िद की और एक गहरी सांस लेते हुए उसकी तरफ देखकर बोला, "ओके, अपना ध्यान रखना और घर पहुंच कर मुझे टेक्स्ट मैसेज कर देना।" रिधान की इस बात के जवाब में तनिषा ने धीरे से अपना सिर हिलाया रिधान अपने बॉडीगार्ड के साथ वहां से बाहर निकल गया लेकिन अपने एक सिक्योरिटी गार्ड को उसने वहां पर ही तनिषा की सेफ्टी और उसके प्रोटेक्शन के लिए छोड़ दिया। रिधान वहां से अपने कार की बैक सीट पर आकर बैठा और उसने ड्राइवर को कार स्टार्ट करने के लिए कहा पीछे की सीट पर बैठा हुआ वो यही सोच रहा है कि उसके साथ हमेशा ही ऐसा क्यों होता है और जब भी वो तनिषा के साथ कहीं जाता है, ज़्यादातर ही ऐसी सिचुएशन आ जाती है उसे ऐसा लगता है जैसे कि वो कुछ गलत काम कर रहा है वो दोनों रिलेशनशिप में नहीं बल्कि एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें सबसे छुपाना छुपाना पड़ता है। अपनी आंख बंद करके सीट का टेक लगाते हुए रिधान इन सब चीजों के बारे में सोचने लगा क्योंकि वो न जाने कितनी ही बार तनिषा को एक्टिंग छोड़ने के लिए बोल चुका है और वो चाहता है की एक्टिंग छोड़कर वो हमेशा के लिए उसके साथ आ जाए। उससे शादी करें और उसकी वाइफ बन जाए फिर उन दोनों की लाइफ कितनी पीसफुल हो जाएगी लेकिन तनिषा को एक्टिंग में ही खुशी मिलती है इसीलिए रिधान ने उसे एक्टिंग छोड़ने के लिए फोर्स नहीं किया क्योंकि वो बस तनिषा को खुश देखना चाहता है। To Be Continued कैसी लगी आपको रिधान और तनिषा की डेट और कौन-कौन उन मीडिया वालों को थैंक यू बोलना चाहेगा उनकी डेट खराब करने के लिए जो की सक्सेसफुली कंप्लीट तो नहीं हो पाई और दोनों को अलग-अलग ही वहां से निकलना पड़ा और कैसा लगा आज का एपिसोड बताइए कमेंट में और साथ ही Instagram पर भी हमें फॉलो करें यह रही लिंक 👇👇👇 Follow me on instagram also - @simrana22 is my insta I'd search and follow for more... 🥰🥰🥰 Love you my stars 🤩

  • 18. Deal Waala Love - Chapter 18

    Words: 1658

    Estimated Reading Time: 10 min

    18 आज वहां पर होटल में जो कुछ भी हुआ उस के बाद से रिधान का पूरा मूड खराब हो गया और उसे कभी-कभी खुद भी इस बात पर यकीन नहीं होता कि इतनी बड़ी कंपनी के मालिक और इतने बड़े बिजनेस टाइकून को एक लड़की के लिए इस तरह से मीडिया रिपोर्टर्स से छिप कर रहना पड़ता है और उस से ज्यादा तनिषा को डर रहता है वो किसी भी तरह से मीडिया रिपोर्टर की नजरों में नहीं आरोही चाहती और उसके और रिधान के रिलेशनशिप को वो कभी भी पब्लिक नहीं होने देना चाहती और इस बात के लिए रिधान भी उसके साथ राजी है। वो घर आया तब भी उसका मूड इस तरह खराब था तो उसने सोचा कि ड्रिंक करने से शायद मूड थोड़ा ठीक हो जाएगा और इसीलिए ये सब कुछ भुलाने के लिए ड्रिंक लेने वो किचन में गया और अपनी फेवरेट ड्रिंक की दो बोतल उसने निकाली और उसे लेकर किचन से वो लिविंग एरिया में आया, जहां पर उसे एकदम नशे की हालत में सोफे पर तेढ़ी मेढ़ी सी लेटी हुई आरोही नज़र आई वो पूरी तरह से होश में नहीं थी। उसे इस तरह से देख कर रिधान ने बहुत ही डिसएप्वाइंटमेंट से अपना सिर हिलाया क्योंकि वो स्पेशली उसे मना करके गया था कि इस तरह की कोई भी ना करें लेकिन फिर भी आरोही इस तरह से ड्रंक होकर वहां सोफा पर पड़ी हुई है और रिधान उसकी तरफ थोड़ा सा आगे बढ़ा तो उसका पैर एक खाली बोतल से टकराया और रिधान ने नीचे झुक कर वो बोतल उठाई तो देखा कि उसकी फेवरेट और बहुत ही एक्सपेंसिव वाइन जो कि उसने स्पेशली फ्रांस से मंगाई थी। वो पूरी बोतल आरोही ने अकेले ही खत्म कर दी और ये देखकर रिधान ने अपने सिर पर हाथ रख लिया। "क्या पूरी बोतल वाइन पी गई? ये लड़की पागल है क्या?" - उसी तरह डिसएप्वाइंटमेंट से आरोही की तरफ देखते हुए रिधान अपने आप से बोला वही रिधान की आवाज सुनकर सोफे पर नशे की हालत में लेटी हुई आरोही ने धीरे से अपनी आंखें खोली और उसकी तरफ देखकर बोली, "रिधान ! रिधान तुम सच में वापस आ गए क्या या फिर मैं सपना देख रही हूं।" बहुत ही क्यूट आवाज़ में एकदम किसी छोटे बच्चों की तरह मुस्कुराते हुए आरोही ने उसकी तरफ देखकर ये बात बोली तो रिधान के चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कुराहट आ गई। उसके इस तरह क्यूट फेस और बातों को इग्नोर करते हुए रिधान ने थोड़ा सा स्ट्रिक्ट होकर कहा, "तुमने ड्रिंक क्यों की? मैंने तुम से मना किया था ना कि तुम चुपचाप यहां पर रहना कोई भी प्रॉब्लम क्रिएट मत करना और तुम..." बहुत ही मासूमियत से अपनी पलकें झपकाकर रिधान की तरफ देखते हुए इस तरह कट आवाज में आरोही ने ये बात कही, "मैंने.. मैंने कोई प्रॉब्लम क्रिएट नहीं कि मैं तो सिर्फ खाने पीने के लिए कुछ लेने गई थी और ये बोतल मुझे बहुत अच्छी लगी तो मुझे लगा इसमें कुछ अच्छा ही होगा और ये सच में बहुत टेस्टी थी मुझे पता ही नहीं चला, कब मैंने पूरी बोतल खत्म कर दी।" उसी तरह सोफे पर टेढ़ा लेते हुए आरोही ये बात बोलते हुए लगातार अपना सिर इधर-उधर कर रही है। उसकी बातें सुनकर रिधान ने बेबसी से अपना सिर हिलाया क्योंकि उसे समझ आ गया था इस वक्त आरोही को कुछ भी कहना बेकार है वो अभी कुछ भी समझने की हालत में ही नहीं है और नशा उस हावी हो चुका है शायद वो ज्यादा ड्रिंक नहीं करती होगी इसीलिए वाइन से भी उसे इतना नशा चढ़ चुका है। रिधान अभी भी सामने खड़ा होकर अपने दोनों हाथ सामने की तरफ बांधे हुए घूरकर उसकी तरफ भी देख रहा है और आरोही ने अपनी आंखें खोल कर उसे इस तरह अपनी तरफ देख देखते हुए पाया तो वो भी सोफा पर उठकर बैठने की कोशिश करने लगी और वो अपनी जगह से उठकर खड़ी हुई लेकिन थोड़ा सा लड़खड़ा गई तो उसने रिधान की शर्ट का कॉलर और उसका हाथ कसकर पकड़ लिया। रिधान ने भी उसकी पीठ और कमर पर हाथ लगाकर उसे संभाला और उसे गिरने से बचाया इस बीच उन दोनों की आंखें एक दूसरे से मिली। आरोही तो नशे में है इसलिए वो हंस रही और हंसते हुए उसने अपने चेहरे पर हाथ रखा, रिधान पहले से ही उसकी आंखों में देख रहा है तो उसे पता नहीं क्यों कुछ बहुत ही अलग नज़र आ रहा है उसकी आंखों में, एक अलग ही मासूमियत नजर आ रही है। तभी आरोही ने उसकी शर्ट का काॅलर कसकर पकड़ा और उसकी तरफ देखते हुए उससे पूछने लगी, "तुम्हारे जैसा घमंडी अकड़ू आदमी तनिषा कपूर का बॉयफ्रेंड कैसे हो सकता है भला? बताओ कैसे फंसाया तुमने उसे? ज़रूर कोई काला जादू किया होगा तुमने उस पर, तभी तो इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस तुम्हारे जैसे आदमी के प्यार में पड़ गई, है ना?" इतनी बात बोलते हुए आरोही ने उसकी नाक पर टच किया और बोली, "ये देखो गुस्सा तो हमेशा नाक पर रहता है तुम्हारे?" इतना बोल कर आरोही बच्चों की तरह खिलखिलाते हुए हंसने लगी और उसी तरह हंसते हुए बोली, "लेकिन पता है वो जादू ना ज़्यादा देर तक असर नहीं करेगा! वो बहुत ही जल्द में छोड़ देगी। देख लेना तुम वो तुम्हारे साथ हमेशा नहीं रहने वाली तुम बिल्कुल भी उसके लायक नहीं हो।" इस तरह से रिधान की शर्ट का काॅलर पकड़े हुए आरोही ने ये सारी बातें बोली और रिधान का मूड पहले ही खराब था‌ आज वहां होटल में जो कुछ भी हुआ उसकी वजह से और उस पर आरोही की ऐसी बातें उसे और भी ट्रिगर कर रही हैं। भले ही आरोही नशे में ये बात बोल रही है लेकिन फिर भी रिधान को गुस्सा दिलाने के लिए उसका ये सब कुछ बोलना काफी है इसलिए रिधान ने उसकी कमर पकड़ कर उसे हवा में उठाते हुए अपने कंधे पर रख लिया और उसी तरह से उसे उठाकर अपने रूम की तरफ ले जाने लगा। आरोही भले ही नशे में है लेकिन फिर भी रिधान ने जैसे ही उसे इस तरह से उठाया वो उसके कंधे पर हाथ मारते हुए बोली, "हे! हे क्या कर रहे हो तुम? रिधान! छोड़ो मुझे, नीचे उतारो! मैं गिर जाऊंगी, पहले ही मेरा सिर घूम रहा है।" उसके कंधे पर लगातार अपने हाथों से मुट्ठी बनाकर मारते हुए आरोही ये बात बोल रही है लेकिन रिधान ने उसकी बात पर ज़रा भी ध्यान नहीं दिया और इस तरह उसे कंधे पर उठाए हुए सीधा अपने रूम में लेकर आ गया। अपने कमरे के अंदर जाकर रिधान में आरोही को सीधे अपने बेड पर पटक दिया! आरोही तुरंत ही बेड पर उठकर खड़ी हो गई और बोली, "वाओ! ये कितना सॉफ्ट है?" इतना बोलकर बहुत ही ज्यादा खुश होते हुए वो उसके बेड पर जंप करने लगी। उसके इस तरह से जंप करने पर उसकी घुटने तक आती हुई ड्रेस और भी ऊपर चढ़ गई और आरोही की थाईज़़ पूरी नज़र आने लगी। रिधान की नज़र जैसे ही उसके पैरों पर पड़ी, उसे उसके पैर बहुत ही सेक्सी लगे और एकदम ही अपने अंदर बहुत सारी फीलिंग जागती हुई सी महसूस हुई और अचानक उसे वो पूरा कमरा एकदम गरम लगने लगा क्योंकि रिधान की नजरें आरोही के पैरों पर ही टिकी हुई है। रिधान आगे आया और उसने अपने दोनों हाथों से आरोही के पैरों को पकड़ते हुए उसे उसे तरह से जंप करने से रोकते हुए कहा, "क्या कर रही हो तुम? रुक जाओ, गिर जाओगी इस तरह से कूदोगी तो?" रिधान के ऐसा करने पर आरोही कूदना बंद किया वो रुक गई और अपने आधी खुली हुई नींद भरी आंखों से उसकी तरफ ही देखने लगी। रिधान ने खींचकर उसे बड़े ही आराम से बेड पर बिठा दिया और आरोही भी चुपचाप एकदम किसी आज्ञाकारी बच्चों की तरह उसकी बात मानते हुए वहां बेड पर बैठ गई और इस तरह से रिधान की तरफ़ देखने लगी जैसे कि वो उसके कुछ करने का इंतजार कर रही है। उसके इस तरह से देखने पर रिधान से भी अब कंट्रोल नहीं हुआ क्योंकि वो तो पहले ही टर्न ऑन हो चुका था और इसीलिए उसने आरोही को बेड पर लिटाया और खुद उसके ऊपर आ गया उसने आरोही के दोनों साइड पर अपने हाथ रखे और उसके ऊपर आते हुए एकदम ही उसकी आंखों में देखने लगा। आरोही पर भी नशा छाया हुआ है इसलिए रिधान की नज़दीकी उसे बहुत अच्छी लग रही है, ना चाहते हुए भी उसके हाथ रिधान की शर्ट पर कस गए। रिधान ने अपना एक हाथ उठाकर उसके चेहरे और आंखों पर आते हुए बालों को किनारे किया और फिर उसकी आंखों में एक दम गहराई से देखने लगा। उसके ऐसे देखने पर आरोही ने हल्का सा मुस्कुराते हुए एक बार अपने पलकें झपकाईं और दोबारा से आंखें खोल कर उसकी तरफ ही देखने लगी लेकिन तब तक रिधान ने अपने होठों को उसके होठों पर रख दिया और उसे एकदम पैशनेटली किस करने लगा, आरोही भी उसका साथ देने लगी। आरोही को इस तरह से किस करते हुए रिधान के हाथ उसकी ड्रेस की बैक जिप तक पहुंच गए जिसे खोलते हुए रिधान ने उसकी ड्रेस को उसके बदन से अलग कर दिया, आरोही ने भी उसे नहीं रोका तो रिधान की हिम्मत बढ़ी और उसके हाथ आरोही के पूरे शरीर को टच करने लगे और रिधान के काम में उसका पूरा साथ देते हुए आरोही की मीठी सिसकारियां भी उसे पूरे कमरे में गूंज रही हैं और उस रात फिर से वो दोनों पूरी तरह हद से आगे बढ़ गए। To Be Continued वैसे किस-किस को लगा था फिर से ऐसा कुछ होने वाला है रिधान और आरोही के बीच? वैसे एक रीडर ने तो सही अंदाजा लगाया था लेकिन अब आगे क्या होता है क्या लगता है आप लोगों को तनिषा को पता चले गाड़ी धन और आरोही की इस रिलेशन के बारे में? बताइए कमेंट में Follow me on instagram also - @simrana22 is my insta I'd search and follow for more... 🥰🥰🥰 Love you my stars 🤩

  • 19. Deal Waala Love - Chapter 19

    Words: 1644

    Estimated Reading Time: 10 min

    19 अगली सुबह, रिधान का कमरा; आरोही की आंख खुली और उसे महसूस हुआ कि उसने कुछ भी नहीं पहना हुआ है और यही बात कंफर्म करने के लिए आंख खुलते ही उसने तुरंत ही खुद को अपने कंबल के अंदर झांकते हुए देखा। "व्हाट द हेल! मेरे कपड़े कहां गए?" - खुद को बिना कपड़ों कंबल के अंदर सोता हुआ पाकर आरोही बहुत ही तेज आवाज में चिल्लाई। ये इस तरह से चिल्लाते हुए आरोही खुद को कंबल में लपेटे हुए उठकर बैठी और तभी उसे एक तरफ से कंबल किसी के नीचे दबा हुआ महसूस हुआ। उसने साइड में देखा तो उसके बगल में वहां पर रिधान सोया हुआ था और उसकी बॉडी पर भी उसके अंडरवियर के अलावा और कोई भी कपड़ा नहीं था। उसे अपने बगल में इस तरह बिना कपड़ों के लेटा हुआ देखकर आरोही काफी सारी बातें तो समझ गई और तुरंत ही साइड में रखा हुआ एक तकिया उठाकर उससे रिधान को मारते हुए फिर से चिल्लाया, "क्या किया तुमने मेरे साथ?" "इतना चिल्ला क्यों रही हो सुबह-सुबह? पागल हो गई हो क्या? चैन से सोने भी नहीं देती!" - रिधान ने अपने साइड में पड़ी दूसरी तकिया उठाकर उसे अपना कान बंद करके इरिटेट होकर कहा। रिधान के इस तरह से तकिया में मुंह छुपा कर सो जाने की वजह से आरोही बहुत ही ज्यादा चिढ़ गई और उसकी पीठ पर चुटकी काटते हुए बोली, "तुम्हें सोने की पड़ी है। ये बताओ मेरे कपड़े कहां है? और क्या किया तुमने मेरे साथ?" आरोही के इस तरह से पिंच करने पर रिधान के पास उठकर बैठने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचा, तो वो जम्हाई लेते हुए अपनी जगह पर ही उठकर बैठ गया, "होंगे यही कहीं तुमने खुद ही मेरे सामने अपनी ड्रेस उतार कर फेंकी थी और उसके बाद नशे में फिर तुमने मुझे सेड्यूस भी किया।" रिधान की बात सुनकर आरोही खुद को पूरी तरह से कंबल में लपेटती हुई बोली, "क्या सच में, मैंने ऐसा किया? इंपॉसिबल! ऐसा हो ही नहीं सकता, तुम.. तुम झूठ बोल रहे हो।" आरोही ने बहुत ही हैरत और विश्वास के साथ रिधान की तरफ देखते हुए ये बात बोली और रिधान के बाल इस वक्त उसके चेहरे पर बिखरे हुए हैं और उसकी बॉडी बहुत ही वेल बिल्ड है उसके एक-एक मसल्स एकदम साफ नज़र आ रहे हैं और वो बहुत ही ज्यादा हैंडसम लग रहा है। रिधान को ऐसे नोटिस करके आरोही का दिल बहुत ही तेजी से धड़कने लगा। उस की तरफ देखते हुए जैसे उसमें एकदम ही खो गई है। रिधान ने साइड में रखा हुआ, अपना मोबाइल फोन उठाया और उसमें ही ध्यान से कुछ देखने लगा। मोबाइल की स्क्रीन की तरफ ही गौर से देखते हुए रिधान ने एकदम सीरियस टोन में कहा, "जाओ तुम पहले बाथरूम यूज़ कर लो मैं अभी कुछ इंपॉर्टेंट मेल चेक कर रहा हूं। उसके बाद मैं चला जाऊंगा।" रिधान ने जैसे ही ये बोला आरोही ने धीरे से अपना सिर हिलाया और बहुत ही तेज कदमों से दौड़कर भागती हुई वो वॉशरूम के अंदर चली गई और वॉशरूम के अंदर आते ही आरोही ने एकदम से दरवाजा बंद किया और साइड में रखा हुआ बाथरोब उठाकर पहन लिया। फिर वो वॉशरूम के दरवाजे का ही टेक लगाकर खड़ी हुई और फिर सरकते हुए वहां पर अंदर ही जमीन पर बैठ गई। वॉशरूम की जमीन पर बैठे हुए आरोही ने अपने दिल पर हाथ रखा जो कि उसे बहुत ही तेज धड़कता हुआ सा महसूस हो रहा है, उसे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हो रहा है?" आरोही की आंखों के सामने बार-बार रिधान का चेहरा और उसके कानों में रिधान की वो सीरियस डीप वॉइस गूंज रही है जिसे सोचकर उसका दिल और भी तेज धड़क रहा है और उसका चेहरा भी शर्म से एकदम लाल हो गया है उसके गाल और कान भी गर्म हो गए हैं। अपने चेहरे पर दोनों हाथ रखकर आरोही ने आंख बंद की और फिर अपनी आंखें खोलकर उसने दाएं बाएं अपना सिर हिलाते हुए खुद से धीमी आवाज में कहा, "नहीं..नहीं ये सब मैं क्या सोच रही हूं! मेरा दिल उसके लिए नहीं धड़क सकता! क्या मुझे उससे प्यार हो रहा है? क्या करूं मैं अपने दिल को बचाने के लिए यहां से कहीं दूर भाग जाऊं क्या? नहीं, मुझे उससे प्यार नहीं करना है! ये हमारे कॉन्ट्रैक्ट के रूल के खिलाफ है और मैं किसी भी कीमत पर रूल नहीं तोड़ सकती। मुझे पैसों की जरूरत है और वैसे भी वो किसी और से प्यार करता है।" जैसे ही आरोही को ये बात याद आई कि उसकी पहले से ही गर्लफ्रेंड है वो भी तनिषा कपूर इसके आगे तो वो खुद का कोई कंपैरिजन ही नहीं करती है। वैसे ही उसकी सारी बनती हुई उम्मीद भी टूट गई और उसने अपने आप से कहा, "उसकी गर्लफ्रेंड तनिषा कपूर है तू कभी नहीं हो सकती आरोही इसलिए इस बारे में सोचना बंद कर दे, और तुझे अपने दिल को मजबूत बनाना है।" आरोही ने खुद को याद दिलाते हुए ये सारी बात कही और फिर खुद से बोली, मुझे इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचा है, मेरे लिए बस ये एक काम है जिसके बदले में मुझे पैसे मिल रहे हैं। हां मैं इसे बिल्कुल एक काम की ही तरह करूंगी और कुछ भी नहीं, सोचूंगी उसके बारे में तो बिल्कुल भी नहीं। अपने आप को ये सब बात याद दिलाते हुए आरोही अपनी जगह से उठकर खड़ी हुई और जैसे-तैसे इन सारी चीजों की तरफ से उसने अपना दिमाग हटाया और फिर बाथरोब उतार कर आगे जाकर शावर के नीचे खड़ी हो गई। उसने शावर ऑन किया और अपनी आंखें बंद कर ली। कुछ देर तक शॉवर लेने के बाद उसने शावर बंद किया और इधर-उधर पहनने के लिए अंडरगारमेंट्स और कपड़े ढूंढने लगी लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं था, तो ना चाहते हुए आरोही को फिर से वही बाथरोब पहनना पड़ा। आरोही ने एकदम ठीक से वो बाथरोब पहना और उसे पहन कर वो वहां से बाहर आई। आरोही बाथरूम से बाहर निकाल कर आई और उसे सामने बैठा हुआ रिधान नजर आया और अब तक उसने पेंट और शर्ट पहनी थी और अभी वो अपने लैपटॉप में कुछ कर रहा था। उसके बाल अभी भी बिखरे हुए थे। लेकिन जैसे ही उसने आरोही की तरफ देखा। आरोही ने तुरंत ही अपनी नज़रें दूसरी तरफ कर ली। लेकिन तीसरी तिरछी नजरों से वो अभी भी रिधान की तरफ ही देख रही है और उसे ऐसे नोटिस करके रिधान भी अपनी जगह से उठकर खड़ा हुआ और आरोही वहां रूम में अपनी कल वाली ही ड्रेस ढूंढने लगी। वो शायद दोबारा से अपनी वही ड्रेस पहने जा रही थी तो ये बात नोटिस करते ही रिधान ने उसकी तरफ आते हुए कहा, "फिर से यही ड्रेस पहनने की कोई ज़रूरत नहीं है, मैंने पहले ही तुम्हारे लिए कपड़े मंगवा दिए हैं, कुछ ही देर में आ जाएंगे फिर तुम उसे चेंज कर लेना, चेंजिंग रूम उस तरफ है और ये वहां साइड में रखी हुई लॉन्ड्री बॉस्केट में रख दो।" रिधान ने आरोही से इतना कहा और उसकी बात सुनकर आरोही ने सर उठा कर उसकी तरफ देखे बिना ही धीरे से अपना सिर हिलाया और बेड की तरफ ही बढ़ गई। वो आगे आई और पीछे से बाथरूम का दरवाजा बंद होने की आवाज उसके कानों में पड़ी तो उसने रात की सांस ली। क्योंकि उसे समझ में आ गया कि रिधान अब वॉशरूम के अंदर जा चुका है, तो उसने नज़र उठा कर उस तरफ देखा। कुछ देर के बाद उनके कमरे का दरवाजा नाॅक हुआ तो आरोही अपना बाथरोब ठीक करते हुए बेड से उठी और आगे आकर उसने थोड़ा सा दरवाजा खोला और देखा कि दरवाजे पर एक मेड हाथ में कुछ शॉपिंग बैग लेकर खड़ी हुई थी। आरोही के दरवाजा खोलते ही उसे मेड ने कहा, "मैडम! ये सर ने आपके लिए लेकर आने को कहा था!" अभी थोड़ी देर पहले ही रिधान ने उसे ये बात बताई थी इसलिए आरोही ने चुपचाप दरवाजा आधे से ज्यादा खोल दिया और मेड ने अंदर जाकर कमरे के बेड और टेबल पर वो सारे शॉपिंग बैग रख दिए। वो लगभग गिनती में 20 25 बैग होंगे और एक के बाद एक तीन चार मेड अंदर आते हुए वहां पर वो सारे बैग रख कर गई और आरोही अपनी आंखें खोल वो इतना सारा सामान देखती रह गई। क्योंकि उसे बिल्कुल भी आदत नहीं है एक साथ इतना कुछ देखने की और एक साथ इतनी शॉपिंग तो उसने कभी अपनी पूरी जिंदगी में भी नहीं की। आरोही बहुत ही हैरान है लेकिन साथ ही उसे अभी रेडी भी होना है क्योंकि अभी वो बाथरोब में है और उसकी कल वाली ड्रेस भी काफी गंदी थी, तो आरोही तुरंत ही आगे आई और वो सारे शॉपिंग बैग खोलकर देखने लगी। उन सब में एक से एक महंगे डिजाइनर ब्रांडेड और एक्सपेंसिव ड्रेस थी जो कि किसी को भी एक नज़र में पसंद आ जाती। आरोही को भी वो सारे ही अच्छे लगे। लेकिन फिर उसने एक नी लेंथ वन पीस फ्रॉक ड्रेस निकाली, जो की वाइट कलर की थी और उस पर रेड और ग्रीन कलर के फ्लावर प्रिंट के दिखने में वो बहुत सुंदर लग रही थी। आरोही को भी वो अच्छी लगी इसलिए उसने तुरंत ही वो ड्रेस निकाली और चेंज करने के लिए चेंजिंग रूम की तरफ ही चली गई। To Be Continued.. अगर आप लोग चैनल फॉलो करते हैं तो आप लोगों को पता होगा आज का एपिसोड इतना लेट क्यों हुआ है बाकी जो फॉलो नहीं करते उन्हें हम बता दे कि आज थोड़ी सी प्रॉब्लम हो गई थी हमें डेंटिस्ट के पास जाना पड़ा क्योंकि कैविटी प्रॉब्लम काफी ज्यादा बढ़ गई थी और दांत का दर्द भी जिसकी वजह से लिखा भी नहीं जा रहा था। आई होप आप लोग इस बात को समझेंगे। Follow me on instagram also - @simrana22 is my insta I'd search and follow for more... 🥰🥰🥰 Love you my stars 🤩

  • 20. Deal Waala Love - Chapter 20

    Words: 1604

    Estimated Reading Time: 10 min

    20 कुछ देर बाद, आरोही रेडी होकर वहां उस कमरे से बाहर निकली और उसके मन में इस वक्त बहुत कुछ चल रहा था। खासकर कल रात उसके और रिधान के बीच जो कुछ भी हुआ। उन सारी चीजों को लेकर उनके बीच थोड़ी सी ऑक्वर्डनेस आ गई है, इसीलिए आरोही सोच रही कि वो उसका सामना कैसे करेगी। आरोही को ऐसा लग रहा था कि अगर इसी तरह वो बार-बार रिधान के नजदीक जाती रही तो उसके मन में रिधान के लिए फीलिंग आने लगेगी। जो कि मना है और वो इस बारे में सोच भी नहीं सकती, क्योंकि उनके बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, इसके साथ ही रिधान किसी और से प्यार करता है। उसकी लाइफ में पहले से ही कोई और है। आरोही उन दोनों के बीच नहीं आरोही चाहती वो इन सब चीजों के बारे में सोचना भी नहीं चाहती, लेकिन बार-बार रह रह कर उसके दिमाग में ये सारे ख्याल आ रहे हैं। आरोही चेंज करके वापस कमरे में आई, तो उसे वहां पर कोई भी नहीं दिखा और वॉशरूम का दरवाजा भी खुला हुआ था। तो वो समझ गई, कि रिधान उससे पहले ही रेडी होकर वहां से बाहर जा चुका है। आरोही ने अपने आप को समझाया कि वो सिर्फ पैसों के लिए ये सब कुछ कर रही है, इसके अलावा रिधान और उसके बीच में कुछ भी नहीं है, और ना ही कभी हो सकता है। यही बात सोचते हुए वो कमरे से निकल कर सीढ़ियों की तरफ आई और फिर वहां सीढ़ियों से वो सीधा नीचे आ गई। नीचे जाकर आरोही वहां लिविंग एरिया में खड़ी होकर इधर-उधर देखते हुई अपने मन में सोचने लगी, "ये रिधान कहां है यहां पर भी नजर नहीं आ रहा वो कहीं बाहर चला गया क्या? हो सकता है वैसे भी कौन सा वो मुझे बात कर जाएगा! आखिर मैं हूं ही कौन? उसकी लाइफ में सिर्फ एक लड़की जो पैसों के लिए उसका काम कर रही है।" इतना बोलते हुए उसकी नजर वहां पर हाॅल में काम कर रहे तीन-चार नौकरों पर पड़ी और आरोही ने सोचा कि उनसे रिधान के बारे में पूछ ले लेकिन फिर उसकी हिम्मत नहीं हुई ये सोच कर की पता नहीं वो लोग उसके साथ कैसा बिहेव करें और उन लोगों को रिधान के बारे में पता होगा भी या नहीं? ये बात सोचते हुए आरोही ने किसी से भी कुछ नहीं पूछा और अभी भी वो अपने हाथ की उंगलियों से खेलती हुई इधर-उधर देख रही है तभी एक मेड उसके सामने आई और नीचे सर झुका कर बोली, "मैडम! सर डायनिंग एरिया में नाश्ते के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं।" "मेरा इंतजार?" - आरोही ने उंगली से अपनी तरफ इशारा करते हुए कहा तो जवाब में उसे मेड ने धीरे से अपना सिर हिला कर ये बात कंफर्म की और फिर उसी तरफ वो वहां से चली गई। उस मेड के चले जाने के बाद आरोही भी उसके पीछे-पीछे उसी तरफ गई जहां से वो मेड आई थी और वहां पर आगे एक बहुत ही बड़ा सा डाइनिंग हॉल था जहां पर एक बड़ी सी डाइनिंग टेबल रखी हुई थी और उसके चारों तरफ कुर्सियां लगी हुई थी कुल मिलाकर 10 से ज्यादा कुर्सियां उसमें के चारों तरफ लगी हुई थी जबकि वहां के एकदम सेंटर वाली कुर्सी पर रिधान अकेला ही बैठा हुआ था और उसके दोनों तरफ दो नौकर अपना काम करने में लगे हुए थे जिनमें से एक नौकरानी उसे नाश्ता सर्व कर रही थी और दूसरा सामान लाकर वहां पर रख रहा था। रिधान ने इस वक्त एकदम नॉर्मल कपड़े पहने हुए हैं और आरोही उसकी तरफ देखते हुए एकदम धीरे-धीरे चलते हुए उस तरफ ही आ रही थी। रिधान उसे वहां पर आते हुए देखकर बोला, "आओ साथ में नाश्ता करते हुए कॉन्ट्रैक्ट और तुम्हारी पेमेंट के बारे में भी बात करते हैं बताओ तुम्हें पैसे कैसे चाहिए ऑनलाइन या फिर कैश?" रिधान की ये बात सुनकर आरोही की आंखें एकदम ही चमक गई क्योंकि जब से उसने कांट्रेक्ट पेपर पर साइन किया है तब से ही वो इस बारे में सोच रही थी कि उसे पैसे कब मिलेंगे और एक बार को वो ये सोच रही थी कि रिधान उसे इतने पैसे देगा भी या बस उसे बेवकूफ बना रहा है। इसलिए रिधान का ये सवाल सुनकर आरोही उसके साथ वाली कुर्सी पर बैठते हुए उसकी तरफ देखकर बोली, मुझे एक करोड़ रुपए अपने बैंक अकाउंट में चाहिए और बाकी के चार करोड रुपए मुझे कैश में चाहिए। आरोही ने सीधे ही उसकी बात का जवाब दिया और फिर सामने टेबल पर सजी हुई और नाश्ते की अलग-अलग और यूनिक डिशेज को देखने लगी। वहां पर कई तरह के सैंडविच, आमलेट बॉयल्ड एग, फ्रेंच टोस्ट, पास्ता, ब्रेड्स जैम, जूस फ्रूट्स और भी कई तरह की डिशेस रखी थी। जो की आरोही ने अपनी लाइफ में पहली बार ही देखे हैं और उसे उनके नाम तक नहीं पता लेकिन वो सब देखने में बहुत ही टेस्टी लग रही है। उस नाश्ते की तरफ देखते हुए आरोही ने अपने मन में सोचा, "ये दो लोगों के लिए इतना सारा नाश्ता क्या सच में अमीर लोग खाने की इतनी बर्बादी करते हैं, क्योंकि दो लोग मिलकर इतना तो कभी भी खा नहीं पाएंगे। और मैं तो अपने घर में ज्यादातर ही नाश्ता स्किप कर देती थी ज्यादातर तो मेरा नाश्ता सिर्फ एक कप कॉफी ही होता था।" सामने टेबल पर रखे हुए नाश्ते की उतनी सारी डिशेज को देखते हुए आरोही अपने मन में ये सब कुछ सोच ही रही और उसने अभी तक कुछ भी अपनी प्लेट में नहीं लिया और ना ही कुछ भी खाया है। रिधान ने नाश्ते की एक और बाइट लेते हुए आरोही की बात का जवाब दिया, "ठीक है, नाश्ता करने के बाद मैं तुम्हें तुम्हारे पैसे दे दूंगा जैसे भी तुम्हें चाहिए।" रिधान ने सिर्फ इतना कहा और फिर वो सामने रखा हुआ आमलेट कट करके खाने लगा और रिधान को इस तरह से खाते हुए देखकर आरोही को पिछली रात की बात याद आएगी किस तरह से उसने यहां पर खाना खाया था और फिर ड्रिंक भी की थी ये बात सोच कर उसे थोड़ी सी शर्मिंदगी हुई और वो रिधान से नजरे नहीं मिला पाई। आरोही सर झुका कर नीचे की तरफ देख रही है उसके सामने रखी हुई प्लेट अभी भी खाली है तो वो नोटिस करते हुए रिधान ने कहा, "क्या सोच रही हो अब तुम नाश्ता कर सकती हो यहां पर मेरे साथ बैठकर और वैसे भी कल रात जब तुमने इतनी महंगी एक्सपेंसिव वाइन अकेले ही खत्म कर दी तो अब नाश्ता करने में क्या शर्माना?" रिधान की ये बात सुनते ही आरोही की आंखें एकदम ही हैरानी से चौड़ी हो गई और उसने एकदम से उसकी तरफ देखा ये सोचते हुए कि आखिर उसने आरोही के मन में चल रही बात कैसे समझ ली क्योंकि आरोही भी इस वक्त यही सोच रही थी। "सॉरी बट मुझे नहीं पता था कि वो बहुत एक्सपेंसिव वाइन है मुझे बस प्यास लगी थी और पीने के लिए कुछ चाहिए था और मुझे वो बोतल काफी ज्यादा अच्छी लगी।" - आरोही ने काफी ज्यादा एंम्बैरेस होते हुए कहा "अच्छा बोतल अच्छी लगेगी तो उसके अंदर कुछ भी होगा वो तुम पी लोगी क्या तुम्हें पता है जहर की बोतल भी बहुत खूबसूरत होती है, जिसे देखकर लगता ही नहीं कि उसके अंदर जहर है।" - रिधान ने जानबूझकर उसे चिढ़ाने के लिए ये बात बोली और ये बात बोलते हुए उसके चेहरे पर एक तिरछी मुस्कुराहट है। लेकिन आरोही का मुंह बन गया और वो उसकी इस बात का कोई भी जवाब नहीं दे पाई इसलिए चुपचाप उसने अपने सामने रखी हुई प्लेट में नाश्ता सर्व किया। उसने ज्यादा तो नहीं खाया लेकिन सिर्फ एक आमलेट और एक सैंडविच उठाकर अपनी प्लेट में रखा और धीरे-धीरे चुपचाप उसे खाने लगी। आरोही को इस तरह से खाते हुए देखकर रिधान ने चुपचाप नजर उठाकर उसकी तरफ देखा और हल्का सा मुस्कुराया। आरोही समझ गई कि वो जानबूझकर उसे परेशान करने के लिए ही ऐसी बात बोल रहा है इसलिए उसका मुंह तो बन गया लेकिन उसने रिधान को कोई भी जवाब नहीं दिया और ना ही कोई मौका.. रिधान को इस तरह अपनी तरफ देख कर मुस्कुराते हुए नोटिस करके आरोही को भी पता नहीं क्यों बहुत अच्छा लगा और वो खुश होकर नाश्ता करने लगी। लेकिन फिर भी उसने ज्यादा कुछ नहीं खाया ये सोचकर कि रिधान बाद में फिर उसे ताना देगा। नाश्ते के बाद रिधान ने उससे जैसा कहा था वैसा ही किया। वो दोनों वहां पर हाॅल में आए थे, रिधान ने अपने असिस्टेंट को फोन किया और 4 करोड़ कैश लेकर उसके घर आने के लिए कहा और रिधान जैसे बिलियनर के लिए ये कोई इतनी बड़ी रकम नहीं है। इसलिए बिना कोई सवाल किया उसके असिस्टेंट ने ओके कहा और जब तक रिधान ने अपना मोबाइल फोन निकाला और आरोही से उसकी बैंक डिटेल मांगने लगा। आरोही ने उसे अपने बैंक डिटेल्स बताई और उसके सामने ही रिधान ने उसके बैंक अकाउंट में एक करोड रुपए ट्रांसफर कर दिए और आधे घंटे के बाद उसका असिस्टेंट बाकी के पैसे लेकर वहां पर आया तो अपने वादे के मुताबिक वो भी रिधान ने आरोही को दे दिए। To Be Continued क्या लगता है आप लोगों को अब आरोही क्या करेगी इतने पैसों का? और क्या होगा जब तनिषा को पता चलेगा रिधान और आरोही के बारे में क्या रिधान खुद उसे बताएगा पूरा सच या फिर कहीं और से पता चलेगा तनिषा को इस बारे में क्या लगता है आप लोगों को जानने के लिए पढ़ते रहिए और कमेंट भी करिए। Follow me on instagram also - @simrana22 is my insta I'd search and follow for more... 🥰🥰🥰 Love you my stars 🤩