ये कहानी है इवान वालिया और अलीजेह मल्होत्रा की। इवान वालिया अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह और स्पेन का किंग। इवान एक बेरहम और क्रूर माफिया है जो हर रात औरतों के जिस्मों का शिकार करता है। दूसरी तरफ है, अलीजेह मल्होत्रा दिल्ली की मशहूर रिहैबिलिटेशन स्पेशलि... ये कहानी है इवान वालिया और अलीजेह मल्होत्रा की। इवान वालिया अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह और स्पेन का किंग। इवान एक बेरहम और क्रूर माफिया है जो हर रात औरतों के जिस्मों का शिकार करता है। दूसरी तरफ है, अलीजेह मल्होत्रा दिल्ली की मशहूर रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट जो लोगो का नशा छुड़ाती है पर वर्ल्ड का ऐसा 'कोई नशा नहीं जिसे अलीजेह ने ना चखा हो। अलीजेह जिसने दो साल पहले स्पेन के किंग के साथ गुजारी थी एक काली रात और जिस किंग की वजह से हो गया था सब कुछ तबाह। अलीजेह और इवान के रास्तेदो साल बाद तब मिलते है जब अलीजेह को पता चलता है कि "मान" उसका प्यार इवान की कैद में है। इवान की कैद से "मान" को छुड़ाने की हर कोशिश नाकाम होने के बाद कुछ मजबूरियों के चलते अलीजेह को करनी पड़ती है इवान से शादी। क्या अलीजेह छुड़वा पाएगी मान को इवान की कैद से या हो जायेगा अलीजेह को इवान से प्यार? जानने के लिए पढ़िए "CAPTIVE HEARS"
Page 1 of 1
Ivan Walia –(Ruthless And Arrogant Mafia ) "He Accepted Everything About Her, Her Lies, Her deceptions, Her love, And Even Her Betrayals." Alizeh Malhotra – (A Rehabilitation Specialist ) "She Wanted To Destroy Him But Got Caught In His Love." England London के शानदार वेलवेट विस्ता होटल के हॉल में जहां पूरे शहर की शोर शराबा और रौनक हर किसी को हराने में लिपटी थी । वहां पार्टी अपने शबाब पर थी । इस पार्टी के हर कोने में लोगों के बातचीत और कुछ इंग्लिश सॉन्ग्स की आवाज़ गूंज रही थी । पार्टी में आए लोगों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था । पार्टी का थीम enchantment of लंदन था । जिसमें लोग अपने आउटफिट्स के जरिए लंदन की आईकॉनिक किस्से और जगह को बयां कर रहे थे । कुछ लोग बीन बैग और लंदन के आई से इंस्पायर अटायर में थे तो कुछ ग्रुप टावर बीच और बकिंघम के अटायर में थे। कुछ लोग हॉल में लगे बड़े से ग्लास राउंड टेबल के इर्द-गिर्द खड़े हाथों में वाइन का ग्लास लिए और कुछ लोगों ने बात करने के लिए कोजी कॉर्नर्स choose किया था जहां उनकी प्राइवेट कन्वर्सेशन हो रही थी । काउंटर के आसपास खड़े लोग एक एनर्जेटिक मूड में अपना ड्रिंक इंजॉय कर रहे थे। कुछ लोग एग्जॉस्टिक कॉकटेल्स और मॉकटेल्स को एंजॉय कर रहे थे जबकि कुछ लोग क्लासिकल वाइंस और शेपियंस को। बारटेंडर स्किलफुली ड्रिंक को बनाने में मशरूम थे । जिससे सबको अपनी पसंद के ड्रिंक मिल सके । हॉल में मौजूद बड़े से स्टेज पर कुछ डांसर डांस कर रही थी जिनके जिस्म पर सिर्फ नाम भर के कपड़े थे । कपड़ों ने उनका सिर्फ निजी अंग ढक रखा था । वही पार्टी में आई कुछ तीन-चार लड़कियों का ग्रुप जिनके हाथ में टकीला शॉट्स था वो एक दूसरे से बात करने में मशरूफ थी । "तुम अब मत पियो आयरा ऑलरेडी तुम्हें इतनी चढ़ गई है ।" बार काउंटर के पास खड़ी एक लड़की ने आयरा के हाथ से टकीला शॉट्स छीनते हुए कहा । "दिया अभी मैं इसके चार शॉट और लगा सकती हूं ।" आयरा ने अपनी नशीली हेजल ब्राउन आंखों से दिया को देखते हुए कहा। "आयरा Are You Out Of Your Mind दिया ने कहा ना नहीं तो अब तुम नहीं पियोगी समझी ।" दूसरी लड़की ने कहा । "मैंने कहा ना कि अभी मैं 4 शॉट और लूंगी ईशा ।" आयरा की नशीली नीली नजरे अब ईशा पर शिफ्ट थी । इधर स्टेज पर डांसर डांस कर ही रही थी कि एकदम से पूरे हॉल की लाइट ऑफ हो गई और करीब एक मिनट बाद लाइट ऑन हुई पर हॉल की नहीं सिर्फ स्टेज की स्पॉट लाइट ऑन हुई थी । स्पॉटलाइट के बीच में एक लड़का माइक लिए खड़ा था । लड़के ने माइक में कहा –" Welcome Everyone To The Party ।" और इसी के साथ सबकी नजरे स्टेज पर शिफ्ट हुई । "Now Welcome To The Godfather Of Underworld Viviyan Singhania." लड़के ने हॉल के बड़े से येलो कलर के लोहे के गेट की ओर इशारा करते हुए कहा और अब सबकी नजरे उस गेट पर ही टिक गई थी। गेट के बाहर दो कार्स पहली रोल्स रॉयस और दूसरी बुगाटी आकर रूकी । पहली कार से दो आदमी बाहर निकले । उनमें से एक आदमी ने बैक सीट का डोर खोला । बैक सीट से करीब तेईस साल का लड़का ब्लैक लेदर जैकेट के साथ ब्लैक जींस और हाथ में डायमंड की वॉच लेफ्ट हैंड के रिंग फिंगर में ईगल रिंग थी । उसकी आंखे नीली थी और चेहरे पर एक अलग ही फ्रेशनेस नजर आ रही थी वो अपना जैकेट सही करते हुए बाहर निकला । दूसरी कार से दो आदमी बाहर निकले । उनमें से एक आदमी ने बैक सीट का डोर खोला । बैक सीट से एक लड़का जिसकी उम्र लगभग चौबीस साल के आसपास की होगी । उसने भी ब्लैक कलर की लेदर जैकेट ब्लैक जींस और लेफ्ट हैंड में डायमंड वॉच पहन रखी थी । उसकी आंखों का कलर ग्रीन था । ये लड़का किसी हॉलीवुड एक्टर से कम नहीं लग रहा था । लड़का अपने ब्लैक शूज कार्पेट पर रगड़ते हुए बाहर निकला । दोनो लड़के रेड कार्पेट पर पूरे रौब के साथ चलते हुए स्टेज पर आए । लड़को को देख कर हॉल में सन्नाटा पसर गया लोगो की नजरो में अब चमक की जगह खौफ नजर आने लगा साथ ही माथे पर पसीने की लकीरें भी छा गई । वहीं, हॉल में सोफे पर करीब अड़तीस साल का आदमी मास्क पहने बड़े रिलैक्स होकर बैठा था । वो शेम्पियन का सिप लेते हुए स्टेज पर खड़े तीनो लडको को बड़े गौर से देख रहा था । "Edward रिमूव योर मास्क" स्टेज पर खड़े उन दोनो लड़को में से एक लड़के ने सोफे पर बैठे आदमी को अपनी नीली आंखों से घूरते हुए कहा जिसे सुन कर आदमी हड़बड़ा गया उसके माथे पर पसीने की लकीरें दौड़ गई पर उसने अब भी कुछ जाहिर नही होने दिया वो ढीठो की तरह सोफे पर बैठा हुआ था । "ये ऐसे नही मानेगा विवियन " उसमे से एक लड़के ने विवियन से कहा और कहते हुए स्टेज से उतर कर सोफे के पास आ पहुंचा और अब वो लड़का अपनी ग्रीन आईज से एडवर्ड को ही घूर रहा था । "You Know Ayaan I hate Cheaters." कहते हुए विवियन भी स्टेज से उतर कर सोफे के पास आ पहुंचा और अपने बैक से गन निकल कर गन एडवर्ड पर प्वाइंट की । इधर, विवियन ने एडवर्ड पर गन पॉइंट की उधर, हॉल में लंदन अटायर में मौजूद आदमियों ने विवियन और आयान पर गन प्वाइंट कर दी और इसी के साथ हॉल में एक बार फिर सन्नाटा पसर गया । इधर, गन प्वाइंट होते ही सोफे पर बैठा एडवर्ड मास्क उतार के जोर जोर से हसने लगा । अब हॉल में सिर्फ एडवर्ड की हसी गूंज रही थी । "मुझे पकड़ने के लिए तुम दोनो को एक साथ आना ही पड़ा ।" एडवर्ड ने सोफे से उठ कर हंसते हुए कहा और दोनो के ईद गिर्द घूमने लगा । "जब डील बड़ी होती है तो दो नही हम तीन एक साथ आते है एडवर्ड ।" एक लड़का जिसकी उम्र लगभग चौबीस साल के करीब थी रेड कार्पेट पर चलते हुए एडवर्ड की तरफ बढ़ रहा था । इस लड़के ने भी ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लैक कलर की टाइट जींस पहनी हुई थी । लेफ्ट हैंड में डायमंड वॉच और फर्स्ट फिंगर में डायमंड रिंग पहनी हुई थी लड़के के बाल जेल से प्रॉपर सेट थे और वो अपनी ग्रेट आईज से एडवर्ड को ही घूर रहा था । लड़के को देख एडवर्ड हड़बड़ा गया उसने हकलाते हुए कहा – "इ–इवान वालिया ।" "Yes Evaan Walia." Aayan ने इवान को देखते हुए कहा । वहीं इवान के पीछे करीब सौ आदमी हॉल में आए और आदमियों ने एक एक कर लंदन अटायर में मौजूद लोगों के सिर पर गन प्वाइंट कर दी । इधर, आयान और विवियन सोफे पर बैठ गए और इवान एडवर्ड के सामने आ खड़ा हुआ । "You Bast*rd ." एडवर्ड ने कहा । "Shoot everyone" इवान ने एडवर्ड को घूरते हुए गार्ड्स को इंस्ट्रक्ट किया और इवान के कहते ही हॉल में गोलियां चलने लगी। पूरा हॉल गोलियों की आवाज से गूंज उठा । इधर, होटल के वॉशरूम में आयरा की हालत बद से बदतर हो गई थी । नशा उस पर इस कदर हावी हो गया था कि वो वॉशरूम के वाशबेसिन में उल्टियां कर रही थी । उसकी दोनो दोस्त ईशा और दिया उसका बैक रब कर रही थी । वहीं हॉल में , अब हर तरफ लाशे ही लाशे बिछी थी और एडवर्ड सोफे पर बैठे तीनो माफियाओं के सामने घुटनों के बल बैठा जिंदगी की भीख मांग रहा था । "Our Mercy Is Reserved For Dead ; The Living Face Our Cruelty." उसके माफ़ी मांगने पर इवान ने उसे दो टूक जवाब दिया । जिसे सुन कर एडवर्ड आयान को देखते हुए बोला –"बॉस आप तो रहम कीजिए ।" "In Our World Kindness Is A Weakness And Butality Is The Law." आयान ने भी एडवर्ड को दो टूक जवाब दिया । अब एडवर्ड ने अपना रुख विवियन की तरफ मोड़ा और गिड़गिड़ाते हुए कहा –"बॉस ।" विवियन ने उसकी बात बीच में काटी–"Don't Expect Anything From Me Edward तुमने हमे धोखा देने की कोशिश की है और इसकी सज़ा तो तुम्हे हर हालत में मिलेगी और पूरी दुनिया को पता है हमारे रूल्स तो मुझे बताने की जरूरत नही है ।" विवियन ने इतना कहा ही था कि एक आदमी उसके पास आकर बोला –"बॉस सारे हीरे मिल चुके है जो इसके आदमियों ने अपने कॉस्ट्यूम में छिपा रखे थे ।" जिसे सुन विवियन ने एडवर्ड को घूरते हुए कहा –"Good अब इसे मेरे नजरो के सामने से दूर लेकर जाओ ।" जिसे सुनकर दो आदमी आए और एडवर्ड को बाजू से पकड़ कर घसीटते हुए बाहर लेकर चले गए । इधर, तीनो एक–एक कर सोफे से खड़े हुए और हॉल में बिछी लाशे देखने लगे । "अब मुझे चलना चाहिए इवान और एडवर्ड क्या करना है तुम अच्छे से जानते हो ।" विवियन ने इवान को देखते हुए कहा । "Edward को तो मैं वो सजा दूंगा जिसे याद करते हुए लोगो की रूह कांप जाएगी ।" इवान ने एविल स्माइल करके कहा । "Well what about BBDD कोई अपडेट ।" आयान ने उन दोनो से पूछा । "अभी तक तो नहीं पर जल्द ही पता चल जायेगी ।" विवियन ने कहा । "हम्म अब मुझे भी निकलना चाहिए इवान ।" आयान ने कहा और ये कहकर तीनो ने हैंड शेक किया । आयान और विवियन वहां से अपनी कार में बैठ के फ़ौरन निकल गए । इधर, विवियन और आयान के जाने के बाद इवान होटल के उस कमरे में आया जो रूम उसके मैनेजर्स ने उसके लिए बुक किया था । वो इस वक्त शॉवर के नीचे खड़ा था गरम पानी उसके पूरे जिस्म पर गिर रहा था । इधर, आयरा नशे की हालत में वॉशरूम के डोर से टिके बैठी थी नशा इतना ज्यादा था कि उसे समझ तक नही आ रहा था कि वो इस वक्त कहा है उसकी दोनो दोस्त दिया और ईशा उसका नशा उतारने के लिए लेमन जूस लाने गई थी । वो लड़खड़ाती हुई उठ खड़ी हुई और वॉल का सहारा लेते हुए चलने लगी कुछ दूर जाने के बाद ही वो किसी होटल रूम के डोर पास आई उसने वॉल समझ के टेक लेने के लिए हाथ बढ़ा कर डोर पर हाथ रखा तो डोर खुल गया और डोर खुलने की वजह से वो सीधे फर्श पर जा गिरी । वो खुद को संभालते हुई उठी और गर्दन उठाकर ऊपर देखा तो कोई लड़का उसके सामने खड़ा था नशे में होने की वजह से ज्यादा तो नहीं पर लड़के का ब्लैक कलर का बाथरोब क्लियरली दिख रहा था । "अ – आ – I– A– Am Sorry ." उसने बमुश्किल अपनी लड़खड़ाती ज़ुबान से कहा । "Who the hell are you ?" लड़के ने उसे घूरते हुए कहा । तभी एक आदमी बाहर डोर के पास आया और आयरा को देखते हुए बोला –"Sorry इवान Sir हम इन्हें अभी बाहर लेकर जाते है ।" कहकर आदमी आयरा को पकड़ने के लिए झुका कि इवान ने आयरा को देखते हुए कहा –" You Out." जिसे सुन कर आदमी okay sir बोलकर फौरन वहां से चला गया । "Standup Sweetheart." इवान ने आयरा को देखते हुए कहा । जिसे सुन कर आयरा लड़खड़ाते हुए डोर का टेक लेकर उठने की कोशिश करने लगी । पर उठ नही पाई । ये देख कर इवान उसके पास आया और एक हाथ से उसका बाह पकड़ के उसे खड़ा किया और दूसरे हाथ से डोर लॉक किया । इवान उसे कंधे से पकड़ कर बेड के पास लेकर गया और उसे बेड पर बिठाया, और खुद जाकर सोफे पर बैठ कर टेबल पर रखी सिगार जलाई । "So तुम यहां कैसे आई स्वीटहार्ट?" इवान ने सिगार का धुआं छोड़ते हुए उससे पूछा । इधर, बेड पर सिर पकड़ कर बैठी आयरा की समझ से बाहर थी इवान की बाते । "पानी ।" आयरा ने अपनी नशीली आंखों से रूम का मुआवना करते हुए कहा । "So You Are Thirsty " इवान ने कहा । "Hmm." "Come to me sweetheart I will quench your thirst ।" इवान ने उसे ऊपर से नीचे तक घूरते हुए कहा । जिसे सुन कर आयरा बेड से उठी और लड़खड़ाते हुए उसके पास आई । इधर, इवान ने सिगार ऐश ट्रे में रखी और उसे बाह से पकड़ कर अपने लैप पर बिठाया । "What's Your Name ?" इवान ने उसके होंठो को अपने अंगूठे से सहलाते हुए कहा । "A–Aa –Aayara." आयरा ने कांपते हुए होंठो से बमुश्किल कहा । "Aayra So You Are Thirsty Right ?' इवान ने इवेल स्माइल करते हुए कहा । "Y–Yes ।" आयारा ने कहा । क्या करने वाला है इवान आयरा के साथ जानने के लिए पढ़ते रहिए "CAPTIVE HEARS "
ये एक अब्र कहां कहां बरसे . तमाम दस्त ही प्यासा नज़र आता है । ___ So तुम यहां कैसे आई स्वीटहार्ट?" इवान ने सिगार का धुआं छोड़ते हुए उससे पूछा । इधर, बेड पर सिर पकड़ कर बैठी आयरा की समझ से बाहर थी इवान की बाते । "पानी ।" आयरा ने अपनी नशीली आंखों से रूम का मुआवना करते हुए कहा । "So You Are Thirsty ।" इवान ने कहा । "Hmm ।" "Come to me sweetheart I will quench your thirst ।" इवान ने उसे ऊपर से नीचे तक घूरते हुए कहा । जिसे सुन कर आयरा बेड से उठी और लड़खड़ाते हुए उसके पास आई । इधर, इवान ने सिगार ऐश ट्रे में रखी और उसे बाह से पकड़ कर अपने लैप पर बिठाया । "What's Your Name ?" इवान ने उसके होंठो को अपने अंगूठे से सहलाते हुए कहा । "A–Aa –Aayara." आयरा ने कांपते हुए होंठो से बमुश्किल कहा । "Aayra So You Are Thirsty Right ?' इवान ने इवेल स्माइल करते हुए कहा । "Y–Yes ।" आयारा ने कहा । और यहां, इवान उसे ऊपर से नीचे तक घूरने लगा । आयरा ने ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस पहन रखी थी । वो ब्लैक ड्रेस उसके सफेद दूधिया जिस्म को निखार रही थी । उसका गोरा जिस्म उस ड्रेस में काले आसमां में किसी सफेद चांद की तरह लग रहा था जो इवान को अपनी तरफ खींच रहा था । आयरा को इवान ने क्यों रोका पता नही पर ये लड़की उसे उन लड़कियों की तरह बिलकुल नहीं लगी जिन लड़कियों का जिस्म हर रात उसका शिकार होता था । इस लड़की में कुछ तो बात थी कोई ऐसी बात जो इवान को अपनी तरफ खींच रही थी । इवान सिर्फ बेड पर लड़कियों के जिस्म नोचने का आदि था पर ये वो पहली लड़की थी। जिसे उसने बड़े गुरूर के साथ अपने लैप पर बिठाया था । "तो क्या पीना चाहती हो तुम आयरा ?" कहते हुए उसकी उंगलियां आयरा के ब्लैक ड्रेस का स्ट्रैप्स नीचे कर रही थी । "प–पानी" आयरा ने कहा और इवान ने जब उसकी बात सुनी तो मुस्कुरा दिया । इवान ने हाथ बढ़ा कर टेबल पर रखा जग का पानी ग्लास में डाला और ग्लास उठा कर पानी का एक घूट पिया । वहीं, आयरा अपनी नशीली आंखों से अभी भी इवान को देख रही थी । उसे पानी पीता देख उसका गला सुख रखा था। वो अपना सलाइवा गटक रही थी कि तभी इवान ने उसके गले में हाथ डाल उसे अपने करीब खीच उसके होठों पर अपने होंठ रख दिए । अब इवान के मुंह का पानी आयरा के मुंह में जा रहा था और अब वो उस पानी से अपना गला तर कर रही थी उसकी प्यास बुझ चुकी थी और अब वो इवान की टंग को शक कर रही थी । वहीं, इवान उसके इस बिहेवियर पर मुस्कुरा दिया । वो आयरा की थाइज रब करते हुए सोफे से उठा खड़ा हुआ । उसने आयरा के दोनो पैर अपने वेस्ट के ईद गिर्द लपेट दिए । वहीं, आयरा ने उसकी टंग छोड़ी तो इवान उसके लोअर लिप को शक करने लगा । वो सोफे से उठ उसे लेकर सीधे वॉशरूम में लेकर आ गया । इस दौरान इवान ने महसूस कर लिया था कि आयरा नशे में धुत्त है । इवान उसे लिए शॉवर के नीचे आया और उसे किस करते हुए शॉवर टैप ऑन किया । वहीं, पानी की तेज धार जिस्म पर पड़ने की वजह से आयरा के जिस्म के रोए खड़े हो गए पर इवान ने उसे अपने सीने में समेट लिया जिस वजह से आयरा को उसके जिस्म में एक गर्माहट महसूस हुई । पानी दोनो के होंठो से होते हुए दोनो के मुंह में घुलने लगा । इवान ने ये सब उसका नशा उतारने के लिए किया था पर उसकी ये कोशिश नाकाम रही । नशा उसके सिर चढ़ कर बोल रहा था । पिछले पैंतीस मिनट से दोनो के होंठ जुड़े हुए थे और अब आयरा कि सांसें थमने को थी जिसे इवान ने महसूस कर लिया था। वो उसके होठों को छोड़ उसके गले पर आ गया । इवान ने उसके गले पर बाइट करते हुए आयरा की ब्लैक मिडी ड्रेस फाड़ कर उसके जिस्म से अलग कर डाली । मिडी ड्रेस बेतरकीबी से वॉशरूम के फर्श पर पड़ी हुई थी । वो उसके गले को बाइट्स से भरते हुए वापस उसे गोद में लिए हुए बेडरूम में आया । इवान ने उसे बेड पर लिटाया और अपना बाथरोब निकालने लगा । वही उसकी ग्रे आईज अभी भी बेड पर लेटी आयरा की नशीली भूरी आंखों में कुछ तलाश रही थी । इवान ने बाथरोब निकाल सोफे पर फेंका । और उसके ऊपर आ गया । आयरा उसके जिस्म के नीचे दब चुकी थी । इवान ने उसके आंखो मे देखते हुए हाथ बढ़ा के लाइट्स ऑफ की । अब रूम में सिर्फ चांद की रोशनी पड़ रही थी । जिस रौशनी में आयरा का सफेद दूधिया जिस्म सोने सा चमक रहा था । "क्या हो तुम आयरा। " इवान ने उसके होंठो को चूमते हुए कहा । "ऐसा क्या है तुममें जो मैं इस कदर तुम्हारे आगे मजबूर हो गया हूं ।" कहते हुए उसके आयरा कि पलको को चूम लिया । "वो मैं.." आयरा ने कुछ बोलना चाहा । "No Sweetheart Not Now Just feel Me ." कहकर इवान ने उसके जिस्म पर बचे कपड़ो को भी निकाल दिया । "अगर मेरे पास दिल होता तो मैं तुम्हे दे देता ।" इवान ने उसके कॉलरबोन पर होंठ रब करते हुए कहा । "पर मेरे.. वो रुका "तुम्हे ड्रग्स किसने दिया आयरा ।" उसने आयरा की आंखो में देखते हुए उससे पूछा । "वो .. दी.. वो नशे की वजह से सब कुछ भूल गई । "घर कहां है तुम्हारा ।" कहकर इवान ने उसके इयरलॉब पर बाइट किया । "इन –इंडिया । " आयरा ने कहा । जिसे सुन कर वो मुस्कुराया । "Boyfriend ?" इवान ने उसके गाल पर अपने होंठ रब करते हुए अपना अगला सवाल पूछा । "उम्मम.. अ।" आयरा जिसके सिर पर नशा इस कदर हावी था कि उसे इवान की शक्ल हिलती हुई नजर आ रही थी । उसे समझ में ही नही आया कि वो इस सवाल का क्या जवाब दे । "मतलब है ।" इवान ने कहा । "भूल जाओ उसे आयरा।" कहकर उसने आयरा की चेस्ट पर हाथ रखा । "आह्ह्ह्ह." आयरा कराह उठी । और इधर, इवान ने उसके होंठो को दांतो तले दबाया और उसके हाथ आयरा के जिस्म के हर कोने को तलाश रहे थे । वही, आयरा इवान के हाथ का दबाव अपने जिस्म पर महसूस कर के कराह उठी । "feel me ayara." कहकर उसने आयरा के अंदर एंटर किया । इधर, आयरा की चीख होटल के रुम में गूंज उठी और इस चीख के साथ इवान को कुछ महसूस हुआ जिसे महसूस कर वो मुस्कुराया –"So It's Your First Time ." कह कर उसने स्पीड बढ़ा दी । अब आयरा की चींखे होटल रूम के उस रूम ने गूंज उठी । करीब दो घंटे बाद, इवान आयरा के बगल में लेटे लंबी लंबी सांसे ले रहा था और उसके बगल में लेटी आयरा आंख बंद किए उसकी बाहों में सिमटी थी । उसका पूरा जिस्म नीले निशान से भरा पड़ा था । और गले पर एक ऐसा निशान था जो घाव बन चुका था । अगली सुबह , इवान और आयरा काले कंबल में एक दूसरे से लिपटे हुए सो रहे थे । इवान का एक हाथ आयरा के सिर के नीचे था और दूसरा हाथ उसके पेट पर । उसकी बैक इवान के चेस्ट से सटी हुई थी । बाहर के सर्द मौसम को कंबल के अंदर जिस्म की गर्मी कम कर रही थी । दोनो इस वक्त गहरी नींद में थे ।कि तभी डोर पर नॉक हुआ । नॉक की आवाज सुन इवान ने आंखे खोली । वो उठ कर बेड पर बैठ गया तभी उसकी नजर आयरा पर गई जो इसके बगल में लेटी हुई चैन की नींद सो रही थी । उसका चेहरा देख कल की रात इवान की आंखो के सामने आ गुजरी । वो ब्लैंकेट हटाते हुए बेड से उठ कर कपबोर्ड के पास आया । उसने कपबोर्ड खोल उसमे से एक ब्लैक बाथरॉब निकाली । वो बाथरोब की नॉट बांधते हुए डोर के पास आ पहुंचा । और हाथ बढ़ा कर डोर खोला । "इवान तुम यहां क्या कर रहे ।" एक लड़की ने कमरे में दाखिल होते ही इवान से पूछा । "दिया तुम यहां ?" कहते हुए इवान टेबल के पास आया और हाथ बढ़ा कर टेबल से रखा सिगार उठाया । वहीं, बेड के पास खड़ी दिया की नज़र जब आयरा पर गई तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई । "तुम कल रात आयरा के साथ थे इवान ?" दिया ने इवान के पास आकर उससे पूछा । "तुम आयरा को जानती हो?" इवान ने सिगार जलाते हुए कहा । तो वहीं दिया ने उसके सवाल को इग्नोर किया और उल्टा उससे सवाल किया –"जस्ट शटअप इवान तुमने कल की रात आयरा के साथ गुजारी है ?" ये कहते वक्त दिया के आंखो में आयरा के लिए बेहिसाब नफरत झलक रही थी । "हां ।" इवान ने सिगार का कश लेते हुए ग्लास वॉल से बाहर का नज़ारा देखते हुए बेइख्तियारी से कहा । जिसे सुन कर दिया के हाथो की मुठ्ठी बन गई वो बेड के तरफ बढ़ी । "Don't Dare Diya. . .कह कर इवान मुड़ा और आगे कहा – "Don't Dare To Touch Her ." इवान की सर्द नज़रे दिया पर टिक गई थी । "उसे छूने वालो की मैं दुनिया जला के खाक कर दूंगा फिर चाहे वो मेरी गर्लफ्रेंड तुम क्यों ना हो ।" इवान का लहजा सख्त था । इवान की बात सुन दिया रुकी और बोली – " दुनिया तो मैं तबाह करूंगी तुम्हारी और आयरा की इवान वालिया तुमने मुझे धोखा दिया है और इसका अंजाम तो तुम दोनो को भुगतना पड़ेगा ।" दिया की बात सुन इवान ने सर्कास्टिक स्माइल की और वहीं, दिया वहां से चली गई । कुछ कहानियों की शुरुआत नफरत से होती है और इनकी कहानी भी कुछ ऐसे ही है जहां दोनो मिले तो एक दूसरे को बर्बाद करने के लिए थे पर बर्बादी अक्सर सिर्फ नाम की होती है असल में तो बर्बादी मोहब्बत को आबाद करने का एक तरीका है । आज इस होटल के रुम में ग्लास वॉल के सामने खड़े इवान को इस बात का इल्म तक नही था कि आयरा मल्होत्रा उसकी नफरत बन जायेगी और उस होटल रूम के बेड पर पड़ी आयरा के वेहमों गुमान में तक ना थी ये बात कि जिस इंसान के साथ उसने एक काली रात गुजारी है कल वो ही उसका मुक्कदर उसकी मोहब्बत बन जायेगा । क्या करने वाली है दिया आयरा के साथ? जानने के लिए पढ़ते रहिए "CAPTIVE HEARTS"
2 YEARS LATER SPAIN, MADRID सूरज की किरने मैड्रिड शहर की बड़ी बड़ी सफेद बिल्डिंगस पर पड़ रही थी । सुनहरी किरने उन बिल्डिंगस में चार चांद लगा रही थी । तीखी किरने इस बात की गवाही दे रही थी कि सुबह ढल चुकी है और दोपहर आने को है । उन बिल्डिंगो के बीच में ही किसी बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट में एक लड़का ब्लैक टॉवल लपेटे खड़ा था । वो सिगार का कश लेते हुए ग्लास वॉल से बाहर का नजारा देख रहा था । कुछ देर तक सिगार पीने के बाद उसने बची सिगार को ऐश ट्रे में रख दी । फिर मुड़ कर बेड की ओर देखा जहां दो लड़कियां काले चादर में लिपटी हुई चैन की नींद सो रही थी। वो चादर उन दोनो लड़कियों के बदन पर ऐसे चिपकी हुई थी कि उनके बदन एक एक पार्ट साफ नजर आ रहा था । बेड के नीचे बीयर की कैन, रम के बॉटल्स और Montrachet ग्लास बिखरे पड़े थे और फर्श पर उन तीनो के कपड़े इधर उधर बिखरे पड़े थे जो ये बताने के लिए काफी थी कि कल की रात उस लड़के ने उन दोनो लड़कियों के साथ किस तरह बिताई थी। "Hola, ambos se despiertan y salen de mi habitación.(Hey You Both Wake Up And Out Of My Room)."लड़के ने काफी तेज आवाज़ में बेड पर सो रही दोनो लड़कियों से कहा । उस लड़के की कड़क आवाज सुन दोनो लड़कियां झट से उठ के बेड पर बैठ गई। उसमे से एक लड़की अपने आप को चादर से लपेटते हुए बोली – "Are you mad Ivan?" फिर दूसरी लड़की ने भी इवान से कहा –"Nos estás diciendo que abandonemos la habitación en esta situación?(तुम हमे ऐसी हालत में रूम से जाने के लिए कह रहे हो)" "No me importa tu situación te di dinero para pasar la noche, no para presenciar tu condición"(मुझे तुम्हारी हालत की कोई फिक्र नहीं है मैंने तुम दोनो को पैसे सिर्फ रात बिताने के लिए दिए थे तुम्हारी हालत देखने के लिए नही )." इवान ने फोन सोफे पर फेकते हुए बेइख्तियारी से कहा । और ये स्पेनिश भाषा थी जो इवान ने बोली थी । "Now Out Of My Room." इस बार उसकी आवाज काफी तेज थी । उसमे से एक लड़की ने कुछ कहने के लिए अपना मुंह खोला ही था कि अब इवान ने चिल्लाते हुए कहा– "I Said Out Of My Room." उसका चिल्लाना सुन दोनो लड़किया खुद को चादर में लपेटते हुए जल्दी जल्दी बेड से उतर गई और दोनो लड़कियों ने लड़खड़ाते कदमों के साथ फर्श से अपने कपड़े उठाए और हड़बड़ाते हुए हवा की रफ़्तार से रूम के बाहर निकल गई । इधर, उन लड़कियों के जाने के बाद इवान ने रूम का डोर लॉक किया और सीधे वॉशरूम में चला गया । कुछ ही देर में शॉवर लेकर जब वो वॉशरूम से बाहर निकला तो उसकी नजर सबसे पहले सोफे पर रखे फोन पर गई उसका फोन बहुत देर से वाइब्रेट हो रहा था । वो चलकर सोफे के पास गया और वो ब्लैक टॉवल जिससे वो अपने गीले बाल पोंछ रहा था उसे सोफे पर फेंक दी और सोफे से फोन उठा लिया। उसने एक नजर फोन स्क्रीन पर डाली और फोन उठा कर बोला –"Yes Mom." "इवान आप वापस कब आ रहे है ?" फोन के दूसरी तरफ से उसकी मां ने कहा । "मॉम मैं यहां जिस काम के लिए आया हूं पहले वो तो हो जाने दो।" कहते हुए इवान सोफे पर बैठ गया । "इवान काम वगैराह बाद में सेटल करिएगा अब आप घर लौटने की तैयारी करिए ।" "मॉम मैं ये सब छोड़ के ऐसे ही नही आ सकता हूं।" इवान ने कुछ फ्रस्टेट होते हुए कहा । "इवान कुछ दिनों के लिए आ जाओ बेटा फिर चले जाना ।" "मॉम आपको पता है ना अभी मेरा आ पाना पॉसिबल नहीं है ।"कहकर इवान सोफे पर लेट गया । "अगर तुम्हारे डैड की कंडीशन खराब चल रही हो क्या तब भी तुम वापस नहीं आओगे ।" इवान ने फोन के दूसरी तरफ मौजूद अपनी मां के बात में परेशानी महसूस की । "डैड को क्या हुआ अभी वन वीक पहले ही मेरी बात हुई थी तब तो सब ठीक चल रहा था मॉम ।" कहते हुए इवान सोफे उसे उठ कर बैठ गया । "कल रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी वो अभी हॉस्पिटल में एडमिट है ।" "व्हाट ।" "इवान आपके डैड को बिजनेस में बहुत बड़ा लॉस हुआ है वो इतना बड़ा लॉस बर्दाश्त नहीं कर पाए कंपनी कंगाल होने के कगार पर खड़ी है मिस्टर वालिया ने हमें आपको बताने के लिए मना किया था पर अब हमसे मिस्टर वालिया की ऐसी कंडीशन नहीं देखी जा रही अब आप ही उन्हें बचा सकते हैं ।" उसकी मां जैसे उसके सामने गिड़गिड़ाई थी । तो इधर इवान बेहद परेशान हुआ–" ओके मैं आ रहा हूं ।" कहकर उसने कॉल कट कर दी और अगले ही पल उसने एक नंबर डायल किया । "जेट रेडी करवाओ हमें इंडिया के लिए निकलना है ।" ये कहते हुए वह सोफे से उठा और कॉल कट करने के बाद फोन बेड पर फेंकते हुए कपबोर्ड की तरफ बढ़ गया । उसने कब बोर्ड से कपड़े निकले और रेडी होने लगा । तकरीबन 2 घंटे बाद डोर पर नॉक हुआ । इवान ने बेड से अपना फोन उठाते हुए कहा –"कम इन ।" डोर खोल कर दो आदमी अंदर आए । दोनों आदमी ने डार्क ग्रे कलर का सूट पहन रखा था । "बॉस Jet Is Ready ."एक आदमी ने इवान को ग्रीट करने के बाद कहा । "बॉस वो आदमी मिल गया है उसका क्या करना है ।" दूसरे आदमी ने कहा । तो इवान ने पहले आदमी की ओर गर्दन घुमाकर कहा –"इथन तुम मेरे साथ इंडिया चलोगे ।" "उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक डालो लुकस ।" कहते हुए इवान रूम से निकलकर अपार्टमेंट के बाहर आ गया । इथन और लुकस भी उसके पीछे बाहर आ गए । बाहर एक ब्लैक कलर की कार इवान के आदमियों से घिरी थी । लुकस ने आगे बढ़ बैक सीट का डोर खोला तो इवान बैक सीट पर बैठ गया और लुकस उसके पीछे खड़ी कार में बैठ गया । कार हवा की रफ्तार से एयरपोर्ट के लिए निकल गई । कुछ मिनट का सफर तय करने के बाद कार एयरपोर्ट पर पहुंची । इवान और लुकस कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर चले गए । कुछ ही पल में बात करते हुए दोनो बोर्डिंग एरिया में आए । इवान अपने मैनेजर्स और आदमियों के साथ जेट में बैठ इंडिया के लिए रवाना हो गया । इंडिया, दिल्ली, रात के 9:00 बज रहे थे। एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया में काफी भीड़ लगी हुई थी । हर तरफ शोर शराबा था । सर्दियों का मौसम होने से सब लोगों ने गर्म कपड़े पहन रखे थे । वहां मौजूद लोग बेसब्री से अपने आने वाले का वेट कर रहे थे । उन्ही लोगों के बीच खड़ी एक भूरी आंखों वाली लड़की ब्लैक कलर के लेदर जैकेट के साथ ब्लैक कलर का जींस पहने हुए थी । उसके गुलाबी होंठो को रेड कलर की लिपस्टिक ने ढक रखा था । उसके नाक और गाल कड़कड़ाती ठंड की वजह से सुर्ख लाल हो चुके थे । ठंडी हवा में उसके उड़ते बाल जिनकी एक दो लटें हवा के साथ खेलते हुए बार-बार उसके गालों को छू रही थी । उसके बाल हवा के साथ खेलते हुए उसके गले पर मौजूद पर्पल कलर के रोज़ टैटू को भी छू रहे थे । उसने अपने हाथ में एक वेलकम बोर्ड पकड़ रखा था । उसने बोर्ड अपने बगल में खड़ी व्हाइट कोट पहने हुए लड़की को देते हुए कहा –" अब तुम इसे पकड़ो नायरा ।" ये लड़की थी नायरा मल्होत्रा दिल्ली के सबसे मशहूर हॉस्पिटल की मशहूर psychiatrist। "आयरा दी आपको ये बोर्ड लाने की क्या जरूरत थी वो आपको ऐसे ही पहचान लेते ।" नायरा ने कहते हुए वो बोर्ड आयरा से ले लिया । "क्या मालूम उसे मेरी शक्ल याद ना हुई तो ।" कहते हुए आयरा ने ठंड से कापते अपने दोनों हाथ रगड़े । तो वही आयरा की बात सुन नायरा ने अपना सिर हां में हिलाया तभी नायरा की नजर एयरपोर्ट से आते हुए एक लड़के पर गई जिसकी हाइट 6 फीट थी । ग्रे कलर का ओवर कोट पहने आंखों पर ब्लैक शेड्स, ब्लैक जींस और ब्लैक स्नीकर्स पहने एक हाथ से ट्रॉली बैग को घसीटते हुए एक लड़का उनकी तरफ ही आ रहा था । लड़के को देखते ही नायरा ने हाथ में मौजूद बोर्ड को उपर करते हुए कहा –"मान जीजू आ गए हैं दि ।" नायरा की बात सुन आयरा जो नीचे देखते हुए ठंड से अपने हाथ रगड़ रही थी वो सिर उठाकर सामने देखने लगी । मान को आते देख उसके चेहरे पर बड़ी से स्माइल आ गई। वो तेज कदमों से उसकी तरफ बढ़ी । और उधर मान ने आयरा को आते देख ट्राली छोड़ कर अपने दोनों बाजूये फैला ली । तो यहां, आयरा सीधे उसके सीने से जा लगी तो मान ने भी अपने दोनों हाथ उसकी कमर में डाल के उसे अपने करीब किया । आयरा ने मुस्कुरा कर अपने पंजे उठाएं तो मान ने भी झुक कर अपने होंठ उसके होठों पर रख दिए । दोनों बेहद इंटेंसिटी के साथ एक दूसरे को किस करने लगे । तो वहीं, एयरपोर्ट पर आए हर एक शख्स की नजरे उन दोनों टिकी कोई उन्हें देखकर ताली बजा रहा था तो कोई आंखें फाड़े उन्हें देख रहा था और किसी ने अपनी आंखे पर हाथ रख लिया था । इस वक्त एयरपोर्ट पर चलने वाला ये सीन किसी मूवी के सीन से कम नहीं था। दिल्ली की ठंड जिसने आयरा के बदन को जमा दिया था वही इस किस ने उसकी बॉडी गर्म कर दी थी । करीब 5 मिनट के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हुए । उनके अलग होते ही नायरा जो आंखें फाड़े अपनी बहन को किस करते हुए देख रही थी वो आगे आई और हाथ में पड़ा बोर्ड जमीन पर फेंकते हुए कहा –"दी अगर आपका रोमांस खत्म हो गया हो तो घर चले ।" "ये वेलकम बोर्ड मेरे लिए था ना नायरा ।" मान की नजर जब जमीन पर पड़े बोर्ड पर लिखे अपने नाम पर गई तो उसने नायरा से कहा । "हां था तो पर मुझे लगता है आपको इस बोर्ड से ज्यादा दी के लिप्स की जरूरत थी तो मैंने सोचा इस बेचारे का क्या ही काम ।" कहते हुए नायरा ने अपनी बत्तीसी दिखाई । इधर, मान ने अपने शेड्स चढ़ाते हुए कहा –"यू आर राइट ।" ये कहते हुए उसने आयरा का हाथ पकड़ा और एक हाथ से ट्रॉली घसीटते हुए आगे बढ़ गया । नायरा भी मुंह बनाते हुए दोनों के पीछे चल दी । क्या नया मोड़ लेगी आयरा और इवान की जिंदगी जानने के लिए पढ़ते रहिए "कैप्टिव हार्ट्स"
"ये मुक्कदर के खेल भी है बड़े अजीब ना जाने किस किस के साथ लिख बैठती है हमारा नसीब" ___ आयारा मान के साथ एयरपोर्ट से सीधे हॉस्पिटल आई थी । वो अपने केबिन में बैठी हुई एक पेसेंट देख रही थी और मान उसके केबिन के सोफे पर बैठा फोन यूज कर रहा था । तभी एक लड़की ने केबिन में दाख़िल होते हुए कहा –"अलिजेह मुझे कुछ इंपॉर्टेंट काम आ गया है तो मेरा एक पेसेंट है तुम देख लेना ।" "अलीजेह" सुन कर सोफे पर बैठा मान ठठका । "Don't worry डॉक्टर निया मैं देख लूंगी ।" अलीजेह ने मुस्करा कर कहा । तो इधर, डॉक्टर निया ने जवाबन मुस्कुरा कर शुक्रिया अदा किया और डोर बंद करते हुए केबिन से निकल गई । तकरीबन पच्चीस मिनट बाद सारे पेसेंट को देखने के बाद अलीजेह फ्री हुई और चेयर से उठकर मान के पास आई । "Finally तुम फ्री तो हुई ।" अलीजेह से कहते हुए मान ने फोन पॉकेट में डाला । "चॉकलेट्स कहा है मान ?" पूछते हुए अलीजेह सोफे पर बैठ गई । "ये लो ।" मान ने पॉकेट से चॉकलेट निकल कर अलीजेह के आगे करते हुए कहा । तो अलिजेह ने हाथ बढ़ा कर चॉकलेट ली और रैपर खोलने लगी । "आयरा डॉक्टर निया ने तुम्हे अलीजेह क्यों कहा ?" मान ने जब से निया के मुंह से अलीजेह सुना था वो बेसब्र था उसका नाम पूछने के लिए । तो यहां अलीजेह ठठकी मान की बात सुनने के बाद अलीजेह वो चॉकलेट अपने गले से नीचे नही उतार पाई जो उसके मुंह में थी । "आयरा मैं कुछ पूछ रहा हूं तुमसे और एक बात बताओ दो साल पहले ऐसा क्या हुआ था कि तुम मुझे और अपना फिजिशियन बनने का सपना छोड़ इंडिया वापस आ गई थी ।" मान को एकदम से याद आया था । और मान के इस सवाल ने अलीजेह के मुंह में पड़ी मीठी चॉकलेट को कड़वाहट में बदल दिया था । पहले सवाल की वजह से वो चॉकलेट ही गले के नीचे ही नहीं उतार पा रही थी और अब चॉकलेट की कड़वाहट । जी चाह रहा था कि वो कहीं भाग जाए या चॉकलेट मुंह से उगल दे पर वो ऐसा नहीं कर सकती थी । वो चॉकलेट गले से नीचे गटकते हुए सीधे दो साल पीछे जा पहुंची थी । फ्लैशबैक England आयरा की जब आंख खुली तो उसे अपने सिर में भयंकर दर्द महसूस हुआ । वो सिर पकड़ते हुए बेड पर बैठी तो एक ठंडी कपकपाहट उसे जिस्म में महसूस हुई बदन भयंकर दर्द से टूट रहा था । इस दर्द से ज्यादा दर्द उसे तब हुआ जब काली चादर सरक कर उसके जिस्म से नीचे गिरी । उसने गर्दन झुका कर अपना जिस्म देखा । नीले निशानों से भरा हुआ था उसका जिस्म । जैसे किसी हैवान ने नोच खाया हो उसे । उसका ध्यान उसके कलाई पर गया उसकी कलाई पर किसी की मजबूत उंगलियों के नीले निशान थे । अपनी हालत देखने के बाद उसके पैरो के नीचे से ज़मीन खिसक चुकी थी । वो चीखी । उसकी चीख पूरे रूम में गूंज गई । वो चादर से अपने जिस्म को ढकते हुए घुटने मोड़ कर फुट फुट कर रोने लगी । तभी किसी की हसी उसके कानो में गई वो अपनी हालत देखने के बाद इतनी हैरान थी कि उसने उस होटल के बड़े से रूम के सोफे पर बैठी अपनी दोस्त दिया को पूरी तरह इग्नोर कर दिया था । दिया जो हाथ में वाइन का ग्लास पकड़े दोनो पैर क्रॉस किए किसी क्वीन की तरह बैठी हुई थी उसने कहा –"च, च, च बहुत बुरा हुआ आयरा बहुत ज्यादा बुरा ।" यहां दिया की बात सुनने के बाद आयरा की आंखो से बहते आंसू रुक गए, दिया को देख कर उसने जैसे राहत की सांस ली थी पर सांसे भी थम गई जब दिया ने वाइन का सिप लेकर उससे कहा –"जानना नही चाहोगी कल की रात तुमने किसके साथ गुजारी है ।" कहते हुए दिया सोफे से उठी और ग्लास वॉल के सामने खड़ी हो गई । "र–रात गुजारी ।" बमुश्किल उसने दिया से पूछा । "हां आयरा तुमने कल की रात अंडरवर्ल्ड के किंग के साथ गुजारी थी वो किंग जो औरतों के जिस्मों का शिकार कर उन्हे जान से मार डालता है ।" बाहर का नजारा देखते हुए दिया ने बेड पर बैठी आयरा से कहा । यहां दिया की बात सुनने के बाद आयरा की सांसे थम गई । दिया की बातों ने उसके पैरो के नीचे से जमीन खींची थी या सिर के उपर से आसमां गिराया वो समझ नही पाई वो कुछ भी कहने और पूछने के काबिल नही बची थी । और इस बात का अंदाजा ग्लास वॉल के पास खड़ी दिया को बखूबी हो गया था । तो दिया ने आगे कहा –"सोचो आयरा जब मान को पता चलेगा कि तुमने किसी और के साथ रात गुजारी है या किंग को पता चलेगा की मान तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड है तो कौन कटेगा और कौन बचेगा ।" यहां दिया के कहे गए एक एक अल्फाज़ से आयरा कांप उठी एक रात में उसकी जिंदगी बदल चुकी थी उसे कल की शाम और मान बुरी तरह याद आ रहा था जब कल शाम कॉलेज से वापस लौटने के बाद मान ने उसे उस पार्टी में जाने से मना किया था पर उसने मान की बात को दरकिनार करते हुए ईशा और दिया को ज्यादा तवज्जों दिया और उनके साथ पार्टी में आ गई । उसे सब याद आने लगा उसका अपने डैड से लड़ के मेडिकल की पढ़ाई के लिए पांच साल पहले इंग्लैंड आना और दो साल बाद मान से मिलना, मान का उसकी जिंदगी में आना और आज किसी और इंसान के साथ रात गुजार के उसने मान को धोखा दिया था बहुत बड़ा धोखा उसने जिस रात के सपने मान के साथ सजाए थे वो रात नशे में धुत्त होकर किसी और को सौप चुकी थी। होटल के रुम में बेड पर पड़ी आयरा अपनी सोच में ही डूबी थी कि टेबल पर रखा उसका फोन बजा । वो फोन भी कल रात इवान ने उसके हाथो से छीन कर टेबल पर रखा था । उसने लरजिश करते हाथो को टेबल की तरफ बढ़ाया और कॉल पिक की । "आयरा कहां हो तुम तुम्हारी पार्टी कितनी लंबी चल रही है ?" ये मान की आवाज थी जिसे सुन कर वो मुंह पर हाथ रख बुरी तरह रोई थी । "तुम्हे पता है आज ही मुझे कॉल आई थी, पता है क्या हुआ ।" फोन के दूसरी तरफ से मान ने कुछ एक्साइटेड होते हुए कहा । "क–क्या ।" उसने मुंह को हाथ से दबाए बमुश्किल पूछा । "तुम्हारा फिजिशियन बनने का सपना पूरा होने वाला है इंग्लैंड के टॉप के हॉस्पिटल से कॉल आई थी तुम्हारे इंटर्नशिप के लिए ।" फोन के दूसरी तरफ से मान ने कहा । तो यहां आयरा ने कॉल कट कर दी । आगे की बात सुनने की हिम्मत उसमे नहीं बची थी । ये वो सपना था जो आयरा ने तब से देखा था जब तीन साल पहले वो मान से मिली थी । मान इंग्लैंड का एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन था मान के और भी कई काम थे पर आयरा इन सब से अनजान थी उसने कभी मान से उसके काम के बारे में नही पूछा क्योंकि उसे मान के काम से ज्यादा मान में इंट्रस्ट था । यहां, दिया ने कहा –"अगर मान को चाहती हो तो इंग्लैंड छोड़ कर चली जाओ आयरा और हो सके तो अपना नाम भी बदल लेना क्योंकि एक बार किंग को पता चला तुम्हारे बारे में तो वो सबको खत्म कर देगा ।" "म–मेरा स–सपना दिया, मुझे फिजिशियन के इंटर्नशिप की ऑफर आई है मैं चली गई तो . . . . दिया ने गर्दन घुमा कर आयरा को देखा फिर शातिर मुस्कुराहट लिए हुए उसकी बात काटी –"भूल जाओ आयरा अगर मान की जान ज्यादा जरूरी है तो सपना भूलना पड़ेगा ।" दिया के मुंह से निकले एक एक अल्फाज़ ने उसके दिल को चीर कर रख दिया था । एक काली रात और उसकी एक गलती ने उसकी जिंदगी को जहन्नुम बना दिया था । उसके नाम उसके सपने को मिट्टी में मिला दिया था । उसकी हसती खेलती दुनिया तबाह कर दी थी । उसे उस किंग से नफरत होने लगी थी जिसने उसके साथ रात गुजारी थी । उसके पास इंडिया वापस लौट के अपना सपना छोड़ और मान की जान को बचाने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा था । इधर, दिया कपबोर्ड के पास आई और कपबोर्ड खोल एक मिडी ड्रेस उसके सामने बेड पर फेकते हुए कहा –"जाओ जाकर पहन लो और इंडिया की टिकट्स करवा लेना ।" कहते हुए दिया रूम से निकल गई । यहां, आयरा सिसकियां लेते हुए बेड से उठी और ड्रेस पहन कर रोते हुए अपार्टमेंट से निकल आई । एक टैक्सी कर वो सीधा अपने अपार्टमेंट पर आई । और अपने डैड को कॉल कर अपनी इंडिया के लिए टिकट्स करवाने को कहा । वो उसी शाम इंडिया वापस आ गई थी । इंडिया वापस आकर उसने सबसे पहले अपना नाम बदला । हर डॉयक्यूमेंट, हर आईडी कार्ड, छोटी से छोटी चीज जिस पर भी आयरा नाम लिखा हुआ था उसने हर उस चीज को जला कर खाक कर दिया था । उसका सपना टूट चुका था । उसके दिल के हजारों टुकड़े कर दिए गए थे । वो रंजिशो की सूली पर टांगी गई थी । दिल पर लगी खरोंच जख्म में तब्दील हो चुकी थी । उसे बुरे सपने आने लगे थे । किसी की डरावनी शकल उसे सपने में डराने लगी थी । इंडिया से वापस लौटने के बाद कुछ महीने तक वो खौफजदा रही । फिर उसने मेडिकल की पढ़ाई एक बार फिर स्टार्ट करने का सोचा और उसने सब कुछ फिर एक बार शुरु से शुरू किया । उसकी मेडिकल की पढ़ाई ने उसकी जिंदगी एक बार फिर बदल के रख दी थी । अपने डैड की अच्छे जान पहचान की वजह से उसे दो महीने पहले ही उसे दिल्ली के सबसे मशहूर हॉस्पिटल में rehabiltation specialist अपॉइंट किया गया । बाइस साल की अलीजेह का नाम अब इंडिया के टॉप डॉक्टरों के लिस्ट में शुमार है । तकदीर और उस रात ने अलीजेह की जिदंगी में जितनी उथल पुथल मचाई थी अब अलीजेह उन सब से दूर निकल आई थी उस खेल से तो वो बच गई जो खेल उस रात खेला गया था उसे और इवान को एक करने का खेल । इस बात से अनजान की तकदीर ने एक बार फिर इवान और उसे मिलाने का फैसला कर लिया है । इवान का जेट इंडिया में दिल्ली की सर जमीं पर लैंड हुआ तो हवाओ ने मानो अपना रुख मोड़ लिया । जेट का डोर खुला तो ब्लैक कलर का ओवर कोट पहने आंखों पर ब्लैक शेड्स चढ़ाए इवान बाहर निकला । हवाओं से उसके बाल और कोट दोनो फड़फड़ा रहे थे । उसके जेट से कुछ दूर उसकी दो बहने और दो भाई जो बेसब्री से उसके आने का इंतजार कर रहे थे वो खड़े थे । पूरा एरिया इवान के गार्ड्स से घिरा हुआ था । गार्ड्स के पीछे ब्लू कलर की ढेर सारी कार्स खड़ी थी । यहां जेट से नीचे उतर रहे इवान की नजर अपने बहनों के साथ खड़ी एक लड़की पर जा कर ठहरी और उस लड़की को देख उसकी नज़रों में हैरानी उतर आई । जो लड़की उसकी बहनों के साथ खड़ी थी वो कोई और नहीं बल्कि दिया थी । एक तरफ अलीजेह का दिल दहल उठा था दो साल पहले की वो रात याद कर और दूसरी तरफ इवान हैरान था दिया को देख कर । Agar Chapter Acha laga ho To Press The Like Button And Don't Forget To Follow Me 🙂 कैसे मिलवाएगी तकदीर अलीजेह और इवान को ? और क्या होगा जब मिलेंगे दो बिछड़े दिल ? जानने के लिए पढ़ते रहिए "कैप्टिव हार्ट्स""
इवान जेट की सीढ़ियों से उतर कर उन सब के पास आया । तो एक लड़के ने आगे बढ़ के उसके गले लगते हुए कहा –"कैसे हो भाई ।" "मैं ठीक हूं अथर्व ।" कहते हुए इवान अथर्व से अलग हुआ । ये था अथर्व वालिया इवान का छोटा भाई । फिर इवान अथर्व के बगल में खड़े दूसरे लड़के के गले लगते हुए कहा –"कैसे हो अर्जुन भाई ।" "फाइन इवान ।"कहते हुए अर्जुन ने इवान की पीठ थपथापाई तो इवान मुस्कुरा कर अर्जुन से अलग हुआ । और अपनी दोनो छोटी बहन अदिति और अहाना को एक साथ हग करते हुए कहा –"कैसी हो तुम दोनो ।" "फाइन " अदिति ने कहा । "अब्सोल्युटली फाइन " अहाना ने कहा और ये कह कर दोनो अलग हुई । तभी दिया ने कहा –"मुझसे नही मिलोगे इवान ।" कह कर दिया आगे बढ़ी । तो इवान ने पीछे हटते हुए सर्द लहजे में कहा –"तुम यहां क्या रही हो ।" तो अहाना बोली –"दिया यहां क्या कर रही है से क्या मतलब ये आपकी होने वाली वाइफ है मॉम ने आपको बताया नही ।" "वाइफ ।" वर्ड सुन कर इवान शॉक्ड रह गया । इससे पहले कि इवान कुछ बोल पाता उससे पहले ही अथर्व बोला –"भाई शरमाओ मत अब भाईयो के सामने कैसी शर्म ।" "शट अप अथर्व ।" कहते हुए इवान वहां खड़ी ब्लू कलर की बुगाती की तरफ बढ़ा । और सब हंसते हुए उसके पीछे चल दिए । वहीं, हॉस्पिटल के केबिन में अलीजेह मान के गले लगे आंसू बहाए जा रही थी । उसका जी चाह रहा था कि वो दो साल पहले हुई उस रात के बारे में सब कुछ मान को बता दे । वो बात उसने ना जाने कितनी बार मान को कॉल पर बताने की कोशिश की थी पर वो आज तक नही बता सकी थी । उसे डर था कि वो बात जानने के बाद मान उससे अपना रिश्ता खत्म कर देगा और इतना सब खोने के बाद वो मान को नही खो सकती थी । उसने अपना सपना, अपना नाम सब कुछ मान के लिए छोड़ दिया था और अब मान भी उससे दूर हो जाता तो वो जीते जी मर जाती । वही, मान को अब तक उसके रोने की वजह समझ नही आई । वो बस उसे चुप कराने की कोशिश में लगा हुआ था । रोती हुई अलीजेह से रोने की वजह और अपने सवालों के जवाब पूछ पाना अब नामुमकिन सा था उसके लिए । तभी टेबल पर रखा अलीजेह का फोन बजा तो फोन बजने की आवाज सुन कर अलीजेह उससे अलग हुई । वो हाथ से आंख रगड़ते हुए टेबल के पास आई और टेबल से फोन उठा कर कॉल पिक की । "हेलो डैड ।" "अलीजेह तुरंत घर आओ ।" फोन के दूसरी तरफ से उसके डैड ने कहा । "पर क्यों डैड ।" अलीजेह ने पूछा । "No Question alizeh, आप घर आइए ।"उसके डैड के आख़िरी अल्फाज़ों के साथ कॉल कटने की आवाज आ चुकी थी । तो उसने टेबल से बैग उठाते हुए मान से कहा –"डैड का कॉल था मुझे घर जाना होगा मान ।" "Okay चलो मैं छोड़ देता हूं ।" कहते हुए मान सोफे से खड़ा हुआ । तो अलिजेह ने कहा –"मैं अपनी कार से आई हूं ।" "तुम मेरे साथ चलने से मना कर रही हो ?" "नही ।" "तो फिर चलो मेरे साथ ।" कहते हुए मान ने उसका हाथ पकड़ा तो अलीजेह मुस्कुरा कर मान के साथ अपनी कार से घर के निकल गई । इधर, इवान कार की पैसेंजर सीट पर बैठा हुआ था और कार उसका छोटा भाई अथर्व ड्राइव कर रहा था बैक सीट पर उसकी बहने और दिया बैठी थी । सफर के दौरान अथर्व और उसकी बहनों ने उसे उसकी मॉम और डैड के बनाए गए प्लान के बारे में बताया । "ब्रो डैड परफेक्ट है उनके हेल्थ को कुछ नही हुआ वो तो आप इतने साल से इंडिया नही आए थे तो मॉम और डैड को आपको वापस बुलाने के लिए ये प्लांस बनाने पड़े ।" अहाना ने अब तक सारी बात कह डाली थी । और इधर पैसेंजर सीट पर बैठा इवान अहाना की बात सुन कर बौखला उठा था । तो अब अथर्व ने कहना शुरू किया –"भाई प्लान सिर्फ इंडिया वापस बुलाने के लिए ही नहीं बल्कि दिया और आपकी शादी करवाने के लिए भी बनाया गया था ।" अथर्व ने अपनी बात खत्म की तो इवान ने गर्दन घुमाकर बैक सीट पर बैठी दिया को देखा । और वापस गर्दन मोड़ के सामने देखते हुए मुट्ठियां कस ली । कुछ मिनट का सफर तय करने के बाद कार गार्डन से गुजरते हुए विला के बड़े से गेट के बाहर रुकी । तो सब कार से उतरे । इवान भी कार से उतर कर विला को देखने लगा । विला देखने में बेहद खुबसूरत था । विला सफेद संगमरमर के पत्थरों से बनाया गया था । सुरज की तीखी किरनों से सफेद पत्थर हीरे की तरह चमक रहे थे । उसने एक नजर विला पर डाली और अंदर चला गया । बाकी सब भी उसके पीछे अंदर चले आए । अंदर लिविंग एरिया में अशोक और स्मृति, दिया के मॉम डैड के साथ सोफे पर बैठे हुए थे । तभी सबकी नजर गेट से अंदर आते हुए इवान पर गई तो सब सोफे से उठ गए । अशोक दोनो बाहें फैलाते हुए इवान की तरफ बढ़े तो इवान भी मुस्कुरा कर अपने डैड के पास आया और उनके गले लग गया । "कैसे हो इवान ।"कहते हुए अशोक ने इवान का बैक रब किया । तो इवान ने अशोक से अलग होते हुए कहा –"आपके सामने हूं डैड ।" कहते हुए इवान अशोक के बगल में खड़ी स्मृति के गले लगा । "I Miss You बेटा ।"कहते हुए स्मृति ने इवान का माथा चूमा । "आपने ये सब क्यों किया मॉम ।" स्मृति से अलग होकर इवान ने सर्द लहजे में पूछा । तो स्मृति ने कहा –"अगर हम ये सब न करते तो तुम यहां वापस आते कभी ?" तभी अशोक जी ने वहां खड़े कपल की तरफ इशारा करते हुए कहा –"इनसे मिलो इवान ये दिया के मॉम डैड है हमने दिया से तुम्हारी शादी 3 दिन बाद फिक्स की है ।" तो राधिका इवान की भाभी और अर्जुन की पत्नी जो किचन से मिठाई प्लेट लेकर उनकी तरफ आ रही थी उसने मुस्कुराते हुए कहा –"पंडित जी ने बताया है कि तीन दिन बाद का मुहूर्त बहुत शुभ है इवान ऐसा मुहूर्त बहुत सालो में आता है तो अब तुम भी शादी कर लो ।" राधिका और अशोक की बात सुन कर इवान ने अपनी सर्द नजर दिया के मॉम डैड पर डाली फिर गर्दन मोड़ कर दिया को देखा जो मुस्कुरा रही थी । वही दुसरी तरफ, अलीजेह इस वक्त अपने डैड के साथ खड़ी थी और उसके डैड के सामने एक कपल और उनके साथ खड़ा था एक लड़का । उसके डैड ने उसे लड़के से मिलवाते हुए कहा –"ये कुनाल शर्मा है अलीजेह जिसके साथ हमने आपकी शादी तीन दिन बाद फिक्स की है ।" अपने डैड के अल्फाजों को सुन कर अलीजेह अवाक रह गई । "मैं ये शादी नही करूंगी डैड ।" कहते हुए अलीजेह अपने रूम की तरफ चली गई । तो वहीं, दूसरी तरफ इवान बिना किसी को कोई जवाब दिए दिया का हाथ पकड़ा और उसे घसीटते हुए सीढ़ियों से होते हुए अपने रूम की तरफ बढ़ा । इधर, अलीजेह अपने रूम में आ चुकी थी और बेड पर पेट के बल लेटे सिसकियां ले रही थी । तभी उसके रूम में उसके डैड आए और अलीजेह से पूछा –"आपको शादी से एतराज क्यों है अलीजेह ?" अपने डैड के सवाल पर अलीजेह मुड़ी और बेड पर बैठते हुए बोली –"मैं किसी और से प्यार करती हूं डैड ।" बस अलीजेह ने इतना कहा ही था कि एक जोर का तमाचा उसके गालों पर आ लगा । इधर,इवान ने दिया को घसीटते हुए अपने रूम में लाया और उसे धकेलते हुए पूछा –"कब से प्लान कर रही ये सब ।" तो दिया ने रूम मे रखी साइड टेबल को पकड़ कर खुद को संभालते हुए कहा –"प्लान कैसा प्लान ?" इधर, तमाचे के निशान अलीजेह के गाल पर छप चुके थे । वो गाल पर हाथ रखे सिसकी जा रही थी । कि उसके डैड ने उसको उंगली दिखाते हुए कहा –"भूलो मत अलीजेह तुम अपना सब कुछ पहले ही उस लड़के मान के पीछे बर्बाद कर चुकी हो, अब मैं तुम्हे और खुद को बर्बाद नही करने दूंगा, तुमने उस लड़के के पीछे अपना नाम अपना सपना सब कुछ तबाह कर दिया अब और नहीं, तुम यहां इस मुकाम पर सिर्फ मेरी वजह से पहुंची हो, अगर सात साल पहले मैंने तुम्हे इंग्लैंड नही भेजा होता तो ज्यादा अच्छा रहता ।" जीने भी दे दुनिया हमें, इलज़ाम ना लगा, एक बार तो करते हैं सब, कोई हसीं ख़ता| "डैड मान की उन सब में कोई गलती नही थी ।" अलीजेह ने कहा । तो उसके डैड चीखे–"चुप ।" और सर्द लहजे में आगे कहा –"तुम्हारी शादी कुनाल से ही होगी और तीन दिन बाद होगी तब तक तुम यही रहोगी इसी कमरे में ।" उसके डैड ने अपना आखिरी फैसला सुनाया और कमरे से निकल गए । वरना कोई कैसे भला, चाहे किसी को बेपनाह, ऐ ज़िंदगी तू ही बता, क्यों इश्क़ है गुनाह| वो सिसकते हुए बेड पर गिर पड़ी और आंसू अब अंगारे बन कर उसकी आंखो से निकल रहे थे । वही, दूसरी तरफ इवान अपने रूम के काउच पर बैठा सिगार का कश लेते हुए कहा –"मुझसे शादी करने की प्लानिंग दिया ।" "मैंने कोई प्लानिंग नहीं की इवान मैं सिक्स मंथ पहले जब इंडिया आई थी तभी तुम्हारी फैमिली से मिलने आई थी और तभी तुम्हारे डैड को तुम्हारे मैनेजर लुकस ने बताया था कि हम डेट कर रहे है और तभी तुम्हारे डैड ने ये सब डिसाइड किया था ।" दिया ने कहा । "और दो साल पहले तुमने जो इंग्लैंड में मेरे रूम से जाने के बाद उस लड़की के साथ किया था क्या नाम था उसका . . . वो अब नाम याद कर रहा था –"आयरा उसके लिए क्या वजाहत पेश करना चाहोगी तुम ?"इवान ने पूछा । तो यहां खड़ी दिया हैरान रह गई पर दिया अपने इमोशंस छिपाने में माहिर थी तो उसने वहीं किया । वो अपने इमोशंस छिपाते हुए बोली –"गॉड स्वेयर मैने कुछ नही किया इवान ।" तो इवान सोफे से उठ कर दिया को घूरते हुए उसकी तरफ बढ़ा । तो उसके सामने खड़ी दिया के कदम अपने आप पीछे होने लगे । वो अपने पीछे मौजूद वॉल से बुरी तरह टकराई । वहीं इवान जो आंखो में आग लिए उसके सामने खड़ा था उसने अपनी बॉडी का प्रेशर दिया पर डालते हुए कहा –"अगर तुम मुझे बेवकूफ समझती हो दिया तो तुमसे बड़ी बेवकूफ इस यूनिवर्स में कोई नही तुम्हे क्या लगता है मेरे सामने चाले चलोगी इथन ने मेरे जाने के बाद तुम्हे मेरे होटल के रुम में जाते हुए देखा था ।" कहते हुए इवान ने जलती सिगार उसके होठों से छुआ दी तो दिया रो पड़ी । उसने इवान का हाथ झटक कर चीखते हुए कहा –"हां मैने किया मैने आयरा से कहा था कि वो तुम्हे छोड़ दे बस ।" कह कर उसने अपने होंठ रगड़े । उसे इवान की इस हरकत से ज्यादा फर्क नही पड़ा क्योंकि वो इवान की इन हरकतों की आदि हो चुकी थी और ये पहली बार नही था जब इवान ने उसके होंठो में जलती सिगार छुआई ये बहुत बार हो चुका था जब जब दिया ने इवान से कोई झूठ बोला था इवान उसे कुछ इसी तरह की सजा देता था । खैर, इधर, इवान दिया से दूर जाकर खड़ा हुआ और सिगार का कश लेते हुए कहा –"आगे से झूठ और चाले चलने की जुर्रत मत करना दिया नही तो सजा इससे भी बुरी होगी और I'm sure मेरी पनिशमेंट का अंदाजा तो तुम्हे अच्छी तरह होगा ।" "मैंने कोई झूठ नही बोला इवान मैने बस तुम्हे पाने की कोशिश की थी ।" "और मुझे पाने की कोशिश में तुम इतना गिर गई कि तुमने उस लड़की को इंगलैंड से ही दूर भेज दिया ।" कहते हुए इवान मुड़ा और अपने बेड पर बैठी दिया को घूरा । "तो और क्या करती इवान तुमने आज तक ना जाने कितनी लड़कियां के साथ रात गुजारी है मैने कुछ नही कहा पर उस लड़की के लिए मैने तुम्हारी आंखों में जुनून देखा था सब कुछ खाक कर देने का जुनून ।" कहते हुए दिया बेड से उठी और उसके पास आकर कहा –"तुम चाहे कितनी लड़कियों के साथ रात गुजारो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है पर मुझे हमारे रिलेशनशिप में कोई ऐसी लड़की नही चाहिए जो तुम्हारे अंदर जज़्बात जगा जाए जिसके लिए तुम दुनिया तक तबाह कर दो अगर कोई ऐसी लड़की हुई भी तुम्हारी जिंदगी में तो मेरे अलावा कोई नही होगी ।" "जस्ट शट अप दिया बहुत बोल लिया तुमने मेरे अंदर कोई जज़्बात नही जगा रही थी वो और तुम्हे क्या लगता है इवान वालिया किसी लड़की के लिया दुनिया तबाह करेगा . . . . कह कर इवान हसा और आगे कहा –"वो भी ऐसी लड़किया तुम्हारे और आयरा जैसी जो हजारों के बिस्तर गर्म करती फिरती है ऐसी लड़कियों के साथ दिल नही लगाया जाता ।" कह कर उसने सिगार का कश लिया । तो दिया हसी और कहा –"खुद को देखा है कभी तुमने इवान तुम हजारों लड़कियों के साथ रात गुजारते हो और तुम्हे एक वर्जिन लड़की चाहिए जो पाक साफ हो यहीं तो होती है तुम लड़को की सोच ।" तो इधर, इवान ने सिगार का धुआं दिया के मुंह पर छोड़ते हुए कहा –"लुक एट योर सेल्फ डार्लिंग, तुम क्या हो, तुम कोई दूध की धुली नही हो दिया, तुम्हारे खुद के चार बॉयफ्रेड रह चुके है और आगे मुझे बताने की जरूरत नही है और फिर भी मैं तुम्हारे जैसी लड़की से शादी करने जा रहा हूं सो आगे से लड़को को कुछ भी कहने से पहले कम से कम हजार बार सोच लेना नही तो तुम्हारी जबान बंद करने के और भी तरीके आते है मुझे ।"कह कर इवान रूम से निकलने के लिए आगे बढ़ा फिर रुक कर कहा –"अगली बार ज्यादा जबान चलाया तो ये जलती सिगार तुम्हारे मुंह में होगी ।" कह कर इवान सिगार फर्श पर फेकते हुए रूम से निकल गया । क्या अलीजेह अपने डैड की बात मान कर करेगी कुनाल से शादी ? और क्या इवान करेगा दिया से शादी ? और क्या होगा जब मान को पता चलेगा अलीजेह की शादी के बारे में? जानने के लिए पढ़ते रहिए "कैप्टिव हार्ट्स "