Novel Cover Image

Her Toxic Billionaire

User Avatar

zoe Hunter

Comments

1

Views

367

Ratings

3

Read Now

Description

ये कहानी है अक्षत सक्सेना और अनन्या कि, अक्षत सक्सेना बेहद टॉक्सिक इंसान जिसके लिए किसी को भी हर्ट करना आम बात था, अनन्या जो है, बहुत सॉफ्ट हार्टड, दोनों एक दूसरे से बिजनेस के सिलसिले में मिलते जिसके बाद अक्षत करने लगता है , अनन्या से नफरत वही अनन्य...

Total Chapters (2)

Page 1 of 1

  • 1. Her Toxic Billionaire - Chapter 1

    Words: 1039

    Estimated Reading Time: 7 min

    मुंबई एयरपोर्ट के बाहर, एक लड़की व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहने एयरपोर्ट के बाहर खड़ी थी। उसके एक हाथ में चूड़ियां, थी तो दूसरे हाथ में महंगी वॉच. कानों में सिल्वर ऑक्सिडाइज झुमके और आंखों का रंग एकदम गहरा काला. वो लड़की दिखने में हद से ज्यादा खूबसूरत थी इसीलिए जैसे ही वो वहां पर आकर खड़ी हुई आसपास के लोगों की नजरे उस पर टिक गई। कोई भी उसे देखकर नजर अंदाज नहीं कर पा रहा था लेकिन उस लड़की को इंतजार था उस गाड़ी का जो उसे वहां पर लेने आई होगी। वो लड़की थी अनन्या जो आज से सालों पहले इंडिया छोड़कर गई थी. और आज इतने सालों बाद वो वापस आई थी जिसकी वजह से उसके चेहरे पर नर्वसनेस साफ दिखाई दे रही थी. उसकी आंखों के सामने कुछ तस्वीरें चल रही थी , पांच साल पहले ... अनन्या जो बहुत खुश थी , क्योंकि उसके लिए ये डील बहुत ही इंपॉर्टेंट है , इस डील होने के बाद रावत फैमिली बिजनेस की दुनिया मै बेस्ट ,50 कंपनी मै से एक हो जाएगी ,। इसलिए आज वह जल्दी तैयार हो गई थी , । वह इस मीटिंग के लिए अकेले नहीं जा रही थी , अपनी बहन के साथ जा रही थी , उसकी बहन बकाई मै बहन थी ये तो बाद मै पता चल ही जाएगा आप लोगो को , वह जल्द ही सारांश होटल की और निकल गई , जो कि सक्सेना फैमिली का है होटल था , । इसलिए उन्हें जल्द ही एंट्रेस के पास से इजाजत मिल गई , वही होटल मै जाते ही , उसकी बहन रिया वहां से गायब हो गई ,। जिसे अनन्या बहुत परेशान हो गई , क्योंकि वह बिजनेस फाइल रिया अपने साथ ही ले गई थी , जिसे वह डील भी नहीं हो सकती थी , । इसलिए उसने परेशान होकर वेटर से गिलास उठा कर पी लिया लेकिन उसने इस पर इतना ध्यान नहीं दिया , वही रिया जो एक अंधेरे कोने में खड़े होकर सब कुछ देख रही थी , वह अनन्या को वह drink पीता देख कर खुश हो जाती है , वह शैतानी हसी हंसते हुए कहती है , आज इस अनन्या को इसकी हसली औकात का पता चलेगा ,। जब वह 58 उम्र का सक्सेना हैड इसके साथ मज़े करेगा , क्योंकि अफवाहें तो यही कहती थी , की मिस्टर सक्सेना एक अधेड उम्र के play boy आदमी है जिसे यंग लड़कियों के साथ इंजॉय करना बहुत पसंद है ,। रिया दो आदमियों को इशारा करती हैं जिन्हें रिया ने पहले से ही हायर कर रखा था , ये सोचते हुए अनन्या के साथ उस अधेड़ उम्र क्या करेगा , उसके चेहर पर शैतानी मुस्कान आ जाती है , जैसे ही अनन्या आगे बढ़ने लगती है उसकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है , तभी दो लोगो की बाते सुनाई दी वह जबरदस्ती अपनी आंखों खोलकर अपने सामने देखि तो वह एक दूसरे को किस कर रहे थे। तभी वह लड़की लड़के से अलग हुई और उसे कसकर गले लगाते हुए बोली, " फाइनली बेबी वह कांटा हम लोगों की लाइफ से अलग हुई। " उस लड़की की बात सुनते ही उस लड़की की आंखों से आंसू आने लगे। अभी उस लड़की के सामने कोई और नहीं बल्कि उसकी बहन रिया और उसका 2 सालों से बॉयफ्रेंड रहा ऋत्विक था। जो एक दूसरे को किस करते हुए आपस में बातें कर रहे थे। तभी वह लड़का उस लड़की को डीप किश करते हुए अलग हुआ और बोला, " पागल बेवकूफ उसे तो पता भी नहीं होगा कि हमने उसके साथ क्या किया है?" वहीं रिया ये सब बोलते हुए उन दोनों की बातें सुनते ही उस लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब से समझ में आ गया था कि जो कुछ भी उसके साथ हो रहा है। इन्हीं दोनों ने किया है तभी उसे अपने शरीर में गर्मी महसूस होने लगी वह वहां से जाने वाली थी। तभी जिस डोर पर वह खड़ी थी। उसका दरवाजा खुल गया और वह लड़की झटके से रूम के अंदर गिर पड़ी। जब उसने अपनी आंखों से चारों तरफ देखा तो उस रूम में कोई नहीं था यह देखकर उसने एक चैन की सांस लिया और जल्दी से डोर बंद कर दी। ताकि उसे कोई ढूंढ ना ले जैसे ही वह डोर बंद की सामने उसे धुंधला धुंधला दिखाई देने लगा। वह अपने आप को समालते हुए किसी तरह भीड़ के पास पहुंची ही थी कि वह बेहोशी की हालत में बेड पर गिर पड़ी। उसके शरीर में इतनी गर्मी हो रही थी कि उसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था। वह अपने शरीर से अपने कपड़ों को आजाद करने की कोशिश करने लगी तभी उसी रूम के वाशरूम का डोर खुला और एक लंबा चौड़ा आदमी उस वाशरूम से निकलकर बाहर आया। उस पूरे कमरे में बहुत अंधेरा था। सिर्फ खिड़की से चांद की रोशनी आ रही थी जो बेड पर सोई हुई लड़की के चेहरे पर पड़ रही थी। उसका गोरा चेहरा चांद की रोशनी में चमक रहा था। एक पल के लिए तो उस लड़की को देखकर उस आदमी के कदम ठहर से गए। वह गौर से उसके चेहरे को देखने लगा। वही वह लड़की जो बेड पर अपनी आंखें बंद किए लेटे हुए थी। जब वह किसी के कदमों की आहट सुनी तो धीरे-धीरे अपनी आंखें खोलने की कोशिश करने लगी वह अपनी आंखों से साफ देखने की कोशिश कर रही थी कि उसके रूम में कौन आया है लेकिन अपनी धूधली आंखों से अभी उस आदमी की लंबी और सीधी आकृति को देख सकती थी। वह उस आदमी के शरीर से निकलने वाली मजबूत आभा को महसूस कर सकती थी। वहीं वह आदमी उसको देख कर अपना फोन निकाला और किसी को कॉल लगा कर अपनी ठंडी आवाज में सामने वाले इंसान से पूछता है, " क्या यह तुम्हारी हरकत है?" उस आदमी की आवाज सुनते ही सामने से बिना जवाब दिए ही कॉल कट हो गया। अब उस आदमी के गुस्से की कोई सीमा नहीं थी। वह कुछ करता उससे पहले ही बेड पर लेटी हुई। लड़की झटके से खड़े हो गई और उस आदमी के गले लगा कर उससे बोली, " प्लीज हेल्प मी मुझे बहुत गर्मी लग रही है?" क्या वह इंसान करेगा , अनन्या की मदत जाने के लिए पढ़िए अगला पार्ट....।

  • 2. Her Toxic Billionaire - Chapter 2

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min