Novel Cover Image

Sanki ishq

User Avatar

Komal Bhaleshwer

Comments

0

Views

280

Ratings

0

Read Now

Description

आरोही, एक खूबसूरत सी ऑस्ट्रेलिया से आई हुई लड़की, जिसे पहले ही दिन अभय राठौड़ नाम का एक लड़का कॉल गर्ल समझकर कार में लिफ्ट दे देता है लेकिन फिर बाद में उसे पता चलता है कि आरोही एक शरीफ लड़की है।ये दोनों बार बार टकराते हैं और जब इनकी नफरत प्यार में बद...

Total Chapters (2)

Page 1 of 1

  • 1. Sanki ishq - Chapter 1

    Words: 1084

    Estimated Reading Time: 7 min

    मैं आरोही ,  आज शुरू करने जा रही हूं अपनी एक ऐसी प्रेम कहानी, जिसमे प्रेम कम और दीवानगी ज्यादा है।कुछ ऐसी ही होगी मेरी प्रेम कहानी…….. तो आइए, चलते हैं दीवानगी के एक नए सफर पर..!! बारिश का मौसम था और चारो तरफ पानी ही पानी फैला हुआ था।आरोही, जो सिर से पांव तक खूबसूरत ही खूबसूरत थी, वो सड़क पर खड़ी हुई किसी बस का इंतजार कर रही थी।उसके कपड़े हद से ज्यादा ऊंचे थे और साथ ही क्रॉप टॉप जिसमे उसकी कमर साफ झलक रही थी। आरोही के भूरे बाल, जो भीगे हुए थे उसके चेहरे पर आ रहे थे और साथ ही उसकी गहरी नीली आंखों में एक अलग ही कशिश थी। सुबह के आठ बजे थे, लेकिन तेज बारिश की वजह से मुंबई की सड़कें अभी भी सुनसान ही थीं। आरोही सड़क के साइड में पानी से बचती हुई चल रही थी और फिर खुद से ही बोली -"पता नही ये कहां आ गई मैं, यहां तो कुछ भी समझ नही आ रहा?" फिर आरोही को सामने एक साइड में कुछ लड़कियां खड़ी हुई दिखाई दी, जो शायद बारिश से बचकर वहां पर खड़ी हुई थीं आरोही ने उन सभी को सिर से पांव तक देखा तो उसके फेस पर स्माइल आ गई और वो मन ही मन में बोली -"wow, बारिश में भी इतनी शॉर्ट ड्रेस….मुझे तो लगा था कि आज मेरी ड्रेस ही सबसे शॉर्ट है, लेकिन इनकी तो मुझसे भी ज्यादा शॉर्ट है, क्यों ना मैं इनके ही साथ खड़ी हो जाती हूं, अकेले चलने में काफी अजीब लग रहा है।" आरुषि तेजी से दौड़ती हुई उन्हीं लड़कियों के साथ खड़ी हो गईं और उसने देखा कि वो लड़कियां काफी ज्यादा हॉट लग रही थीं।कोई खड़ी हुई सिगरेट पी रही थी , तो कोई पान खा रही थी।आरोही काफी ध्यान से उनको देखने लगी और कुछ देर बाद ही एक बड़ी सी लक्सरी कार ठीक आरोही के सामने आकर रुकी। जिसकी वजह से आरोही बुरी तरह से चौंक गई। फिर किसी ने अपनी साइड का शीशा खोला और आरोही ने देखा तो एक काफी ज्यादा हैंडसम लड़का उसे देखकर मुस्कुरा रहा था। फिर उसने आरोही से पूछा -"चलना है क्या?" आरोही ने मौसम देखा, तो अब पहले से भी ज्यादा खराब हो चुका था और फिर वो खुद से ही बोली -"इसी के साथ जाना ठीक लगेगा, वैसे भी इतनी सारी लड़कियों में इसने मुझे चुना, ये मेरी किस्मत है।" ये सब सोचकर आरोही झट से पैसेंजर सीट पर आकर बैठ गई और उस हैंडसम लड़के ने गाड़ी स्टार्ट कर दी।आरोही ने ध्यान से देखा तो उस लड़की की भूरी आंखें कुछ ज्यादा ही अट्रैक्टिव लगी उसे और एक पल के लिए वो उसकी आंखों में पूरी तरह से खो गई। वो लड़का स्पीड पर गाड़ी चलाते हुए , गाड़ी को एक सुनसान सी रोड पर ले गया, जहां पर दूर दूर तक कोई भी दिखाई नही दे रहा था।फिर उसने साइड में गाड़ी की ब्रेक लगा दी, जिससे आरोही बुरी तरह से चौंक गई। इससे पहले कि वो कुछ पूछती, उस लडके ने वाइन की बॉटल आरोही की तरफ बढ़ाते हुए कहा -"ये ले गटक ले एक ही सांस में, एक बार नशा चढ़ा जाएगा, तो करने में मजा आएगा।" आरोही उसकी बात सुनकर हैरान हो गई और फिर उसने कांपती हुई आवाज में पूछा -"क क्या करने में मजा आयेगा?" वही जिसके लिए तुझे ऐसे रोमांटिक मौसम में यहां लेकर आया हूं, चल अब जल्दी से थोड़ी पीले।" लेकिन आरोही ने बॉटल लेने से मना कर दिया और फिर वो उस लड़के को समझाने लगी -"देखिए मिस्टर, मुझे लगता है कि जरूर आपको कोई गलतफहमी हुई है, मैं.. मैं..!!! आरोही की बात पूरी भी नही हुई थी कि वो लड़का अपनी शर्ट के बटन खोलने लगा और फिर आरोही का टॉप कंधे से नीचे सरका दिया। उसके बाद वो बोला -"देख, अब बेकार का नाटक करके मूड मत खराब कर, तुझे जितने पैसे लेने हो ले लेना… लेकिन अब जल्दी से कपड़े उतार अपने।" इतना कहने के बाद, वो लड़का अपने होंठों को आरोही के कंधे पर चलाने लगा, जिससे आरोही की आंखों से आंसू बहने लगे। फिर वो उस लड़के को खुद से दूर धकेलती हुई बोली -"देखिए, जैसी आप समझ रहे हैं, मैं वैसी लड़की नही हूं, मुझे नही पता कि आप क्या सोचकर मुझे अपने साथ लाए हैं, मैं तो बस यही सोचकर लिफ्ट ली थी कि आप मुझे मेरे कालेज छोड़ देंगे।" अब वो लड़का थोड़ा गुस्से में बोला -"क्यों बेकार में मुझे तड़पा रही है ये नाटक करके, क्या मैं नही जानता कि उस चांदनी चौक पर किस टाइप की लड़कियां खड़ी होती हैं, तेरे साथ वहां और भी कॉल गर्ल खड़ी थीं, लेकिन मैने उन सबको रिजेक्ट करके तुझे चुना, इसीलिए अब जितने पैसे तुझे लेने हो लेना, लेकिन बस मुझे खुश कर दे।" उसके बाद उस लड़के ने आरोही के टॉप को दोनों कंधों से उतार दिया और उसके कंधो पर किस करने लगा। आरोही अब गिड़गिड़ाते हुए बोली -"मुझे नही पता था कि वहां पर किस टाइप की लड़कियां खड़ी होती हैं….. मैं तो बस वहां पर और लड़कियों को देखकर रुक गई थी, मैं अभी दो दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से यहां आई हूं, तो मुझे यहां के माहौल का कैसे पता होगा?" आरोही की आंखों से आंसू बहने लगे लेकिन वो लड़का अभी भी कुछ मानने को तैयार नहीं था।वो लगातार आगे बढ़ रहा था।फिर उसने अपने होंठ आरोही की गर्दन पर चलाने शुरू कर दिए और अपने हाथों को आरोही की बॉडी पर चलाने लगा  आरोही को कुछ समझ नही आ रहा था कि वो कैसे खुद को बचाए और वो लड़का बोला -"अभी तुझको ब्लैंक चेक दूंगा, जितनी चाहे रकम भर लेना, ये तेरा काम चाहे ना भी हो, तो भी एक बार की ही तो बात है , चल अब शुरू हो जा, पहले मुझे किस कर और फिर मेरी शर्ट के बटन खोल।" आरोही अब कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगी और वो लड़का अपने हाथों को उसकी बॉडी पर चलाने लगा। अब जब आरोही से सहन नही हुआ तो उसने खींचकर उस लड़के को थप्पड़ लगा दिया, जिससे वो लड़का बुरी तरह से चौंक गया। ।फिर वो आरोही को गुस्से में देखने लगा और फिर बोला -"तेरी इतनी हिम्मत कि तू अभय राठौर पर हाथ उठाए, अब देख मैं तेरा क्या हाल करता हूं?" क्या करेगा अभय आरोही के साथ? क्या वो करेगा उसके साथ जबरदस्ती? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए जुड़े रहिए कहानी से। ॐ नमः शिवाय 🙏🙏🙏🙏🙏 प्लीज कॉमेंट्स जरूर कीजिए, जिससे पता चल पाए कि आपको शुरुवात कैसी लग रही है।

  • 2. Sanki ishq - Chapter 2

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min