अपने साथ हुये हादसे का बदला लेने लौटी है क्रस्टल पूरे 5 साल बाद क्या ले पायेगी वो अपने गुनेहगारों से अपने साथ हुये जुल्म का बदला?? या हो जायेगी वो उनकी ही साजिसो का शिकार ?? जानने के लिए पढ़ते रहे ye mere humsafar
Page 1 of 1
मुंबई एयरपोर्ट। सुबह के सात बज रहे थे। एक लड़की एयरपोर्ट से बाहर निकली। वह जिस भी जगह से गुज़रती, उसकी उपस्थिति सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती थी। सब उस लड़की की सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे; सारे लड़के और आदमी उसे देखकर आहें भर रहे थे, तो वहीं लड़कियाँ उसकी खूबसूरती देखकर जल रही थीं। उसी लड़की के साथ एक छोटी बच्ची भी थी, जो दिखने में बिलकुल उसकी तरह दिखती थी… और दोनों ने एक जैसी ड्रेस पहनी हुई थी। उस लड़की की नीली आँखें, सुर्ख गुलाबी मुलायम होंठ, दुबला-पतला शरीर और मासूम सा छोटा चेहरा; कोई भी उन दोनों को देखकर यही कहेगा कि ये दोनों बहनें हैं। एयरपोर्ट से निकलते हुए, उस बड़ी लड़की को कुछ धुंधली-सी यादें याद आ गईं। इन्हें याद करके उसके चेहरे पर एक कड़वाहट से भरी मुस्कान आ गई और उसकी आँखों से एक आँसू की बूंद गिर गई, जिसे उसने झट से पोंछकर अपनी आँखों में चश्मा लगा लिया। और खुद से कहा, "पाँच साल पूरे पाँच साल बाद यहाँ फिर से आई हूँ… पिछली बार मैंने अपना सब कुछ इसी शहर में खोया था!!! मगर अब नहीं, अब खोने की बारी उनकी होगी… मैं किसी को भी नहीं छोड़ूंगी जिस-जिसने मेरे साथ गलत किया है! उन सबका हिसाब अब मैं चुकाऊँगी।" वह अपने ख्यालों में खोई हुई थी कि उसे एक प्यारी सी, मीठी आवाज़ आई, "ओह हो, मम्मा! आप कहाँ खो गई हो? हमें घर भी जाना है!" उस बच्ची की आवाज़ से उस लड़की का ध्यान टूटा और वह उस छोटी सी बच्ची को देखकर बोली, "बिल्कुल आयु, बेटा। हमें भी घर जाना है, पर हमारा ड्राइवर कहाँ है? दिख नहीं रहा…" वह इतना ही बोल पाई थी कि उसके पास एक 24-25 साल का लड़का आया, जो देखने में बहुत ही स्मार्ट और गुड लुकिंग था। वह आयु और कियारा के पास आकर अपना सिर झुकाकर उसे विश किया, "गुड मॉर्निंग, मेम।" और एक बुके देते हुए, "वेलकम टू इंडिया, मेम।" कियारा ने उसके हाथ से बुके लेकर उसे एक प्यारी सी स्माइल दी और बोली, "वेरी गुड मॉर्निंग…" वह लड़का अपना नाम बताते हुए बोला, "मेम, मेरा नाम रोहन खुराना है। और मैं आज से आपका पर्सनल असिस्टेंट हूँ। मुझे आपकी माँ, मिसेज़ राजवंश ने आपके लिए अपॉइंट किया है…" उसे देखकर कियारा मुस्कुरा दी। फिर वे लोग एक कार के पास गए जहाँ पहले से ही कुछ बॉडीगार्ड्स मौजूद थे। वे लोग उस कार में जाकर बैठ गए। उनकी कार चलते ही बॉडीगार्ड्स भी अपनी कार में बैठकर उनके पीछे निकल गए। वहीं दूसरी तरफ, एक शांत इलाके में, जहाँ कुछ गिने-चुने ही बंगले थे, एक आलीशान घर था। इसे जर्मन स्टाइल में बनाया गया था… जिसे देखकर ही कोई अंदाज़ा लगा सकता था कि इस घर को दुनिया के बेस्ट इंटीरियर डिज़ाइनर ने बनाया होगा। इसमें अलग-अलग देशों से बेहद कीमती सामानों को लाकर सजाया गया था… यहाँ रखे हर एक सामान की कीमत लाखों में होगी, जो किसी ऑक्शन से खरीदे गए थे। घर के बाहर कुछ मेड गार्डन में पौधों को पानी दे रहे थे, कुछ मेड घर की सफाई कर रहे थे, और एक शेफ किचन में कुछ बना रहा था। दूसरी मंज़िल पर एक बहुत बड़ा, आलीशान कमरा था जहाँ सारी ज़रूरत की चीज़ें मौजूद थीं। रूम के अंदर ही एक तरफ बार काउंटर था जहाँ बेहद कीमती बोतलें रखी हुई थीं। एक स्टडी रूम भी कमरे से जुड़ा हुआ था… बीच में दीवार से लगा एक बड़ा सा किंग साइज़ बेड था, जिसके ऊपर एक कपल की वेडिंग फोटो लगी हुई थी! और पूरे रूम में लड़की की बहुत सारी तस्वीरें लगी हुई थीं। बेड पर एक कपल एक-दूसरे को बाहों में लेकर सो रहे थे। तभी उस लड़की की आँख खुली और वह उस लड़के को देखकर उसके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई… वह उस लड़के के चेहरे को ध्यान से देखते हुए बोली, "गुड मॉर्निंग, माय स्वीट हनी नील…" बोलकर उसने उसके माथे को चूम लिया। तभी वह लड़का उसे अपनी बाहों में भरकर, अपनी आँखें बंद किए हुए बोला, "क्या तुम मुझे कोई छोटा बच्चा समझ रही हो जो तुम मुझे माथे पर किस दे रही हो?" बोलकर उसने अपना मुँह बना लिया। इसे देख रिया बोली, "क्या हुआ नील? तुम तो ऐसे बिहेव कर रहे हो जैसे मैंने तुमसे तुम्हारी कोई कीमती चीज़ छीन ली हो…" बोलकर रिया हँसने लगी। इस पर नील बोला, "तुम्हें बहुत हँसी आ रही है? रुको, मैं तुम्हें अभी बताता हूँ…" बोलकर वह उसे गुदगुदी करने लगा, जिससे रिया और ज़ोर से हँसने लगी और हँसते-हँसते उसकी आँखों से आँसू आ गए। इसे देख नील रुक गया और उसे अपनी बाहों में भर लिया। कुछ देर ऐसे ही रहने के बाद नील ने पूछा, "क्या तुम्हें आज ऑफिस नहीं जाना है?" इस पर नील बोला, "नहीं, आज मेरा मूड नहीं है। मैं सोच रहा हूँ क्यों न हम कहीं डेट पर चलें आज…" इस पर रिया बोली, "नील, मुझे हॉस्पिटल जाना है, और तुम भी ऑफिस जा रहे हो, समझें?" बोलकर वह उसे खुद से अलग कर बाथरूम में चली गई और नील बस उसे देखता ही रह गया। कुछ देर बाद दोनों साथ में नीचे आते हैं। तब मेड उनहे "गुड मॉर्निंग सर, गुड मॉर्निंग मेम" बोलकर विश करती हैं। रिया भी उन्हें मुस्कुराकर जवाब देती है, और फिर दोनों नाश्ता करके साथ ही निकल जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ, कियारा और आयु गाड़ी में बैठी हुई थीं। तभी कियारा का फ़ोन बजता है। कियारा स्क्रीन पर फ़्लैश हो रहे नाम को देखकर कॉल उठा लेती है। तभी उसे एक औरत की आवाज़ सुनाई देती है जो बोल रही होती है, "हलो कियारा बेटा, तुम ठीक से तो पहुँच गई ना इंडिया?" "यस, मॉम। हम ठीक से पहुँच गए हैं, और आप हमारी चिंता ना करें, सब ठीक है।" इस पर अंजली जी (कियारा की माँ) बोलती हैं, "चिंता कैसे ना करूँ बेटा तुम्हारी? जब हमें पता है कि हमारी बेटी ऐसी जगह गई है जहाँ उसे लोगों से खतरा है, तो हम कैसे परेशान ना हों…" इस पर कियारा बोलती है, "डोंट वरी, मॉम। आप ज़्यादा चिंता ना करें… अब आपकी बेटी वैसी नहीं रही जिसका कोई भी आकर फायदा उठाकर चला जाए… अब मैं बदल गई हूँ, और मैंने ज़माने के हिसाब से जीना सीख लिया है, और मैं यहाँ जिस काम से आई हूँ उसे पूरा करके ही जाऊँगी।" दोनों थोड़ी देर बात करती हैं, फिर फ़ोन रख देती हैं। उनकी कार आकर एक बड़े से बंगले के सामने रुकती है, जो बाहर से देखने में ही काफी खूबसूरत लग रहा था। जैसे ही कार उस बंगले के अंदर जाकर रुकती है, वैसे ही ड्राइवर आकर कार का दरवाज़ा खोल देता है, फिर वे लोग घर के अंदर चले जाते हैं।
कियारा और आयु दोनों ही घर के अंदर जाती हैं। तो आयु घर को देखकर बोलती है, "मम्मा, ये घर तो बहुत ब्यूटीफुल है, और बड़ा भी! बिलकुल हमारे लंदन वाले घर की ही तरह।" इस पर कियारा मुस्कुरा देती है। उनके पास कुछ मेड आकर खड़े हो जाते हैं और बोलते हैं, "वेलकम मेम। मैं सीमा, इस घर की केयरटेकर हूँ, और ये पूजा है, घर की सफाई करने वाली। मिसेज़ राजवंश ने हमें आप आ रही हैं, बताया था।" और मेम ने हमें ये भी कहा कि हम आपका अच्छे से ध्यान रखें…" उस मेड की बात पर कियारा उसे मुस्कुराकर "थैंक्स" बोलती हैं। "वैसे सीमा आंटी, हमारा नाम कियारा है, और हमें अच्छा लगेगा कि आप हमें कियारा ही बुलाएँ। आंटी, वैसे हमारा रूम कहाँ है? आप हमें बता सकती हैं?" तो मेड उसे रूम बता देती हैं। और वो जैसे ही जाने को होती हैं, तभी आयु बोलती है, "आप बड़े भी ना! खुद ही बात कर ली और हमें किसी ने पूछा तक नहीं… अब हम आपसे बात नहीं करेंगे…" बोलकर वो अपना मुँह फुला लेती है। सीमा उसके पास नीचे बैठकर अपने दोनों कान पकड़कर बोलती हैं, "सो सॉरी, लिटिल प्रिंसेस! क्या आप हमें माफ़ करोगी? अब आगे से हम आपको कभी भी यूँ नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे…" उनकी बात पर आयु बोलती है, "ठीक है, हम आपको माफ़ कर सकते हैं, पर आपको हमारी एक शर्त माननी होगी…" इस पर सीमा बोलती हैं, "अच्छा, ठीक है। हम आपकी सारी बातें मानेंगे…" तो आयु बोली, "पिंकी प्रॉमिस?" तो सीमा भी बोली, "पिंकी प्रॉमिस! अच्छा, अब आप शर्त तो बताओ…" तो आयु बोली, "समय आने पर बता देंगे, पर अभी हमें नींद आ रही है, तो हम मम्मा के साथ रूम में सोने चलें।" बोलकर वो कियारा का हाथ पकड़कर ऊपर कमरे की तरफ़ चली जाती हैं, जिसे देखकर सीमा और वहाँ पर खड़ी पूजा दोनों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। पूजा सीमा से बोलती है, "सीमा दीदी, मैंने तो सुना था कि हमारी मेडम बहुत ही घमंडी और रूड किस्म की हैं, जो किसी से भी सीधे से बात तक नहीं करती… मगर इन्हें देख बिलकुल भी नहीं लगता कि ये वैसी भी हो सकती हैं। ये तो कितनी प्यारी हैं, और उनकी बेटी भी कितनी प्यारी है! मैंने आज तक मेम से सुंदर लड़की नहीं देखी है। वो सच में बहुत अच्छी हैं।" इस पर सीमा भी सहमति में अपना सिर हिला देती है। नील अपने ऑफिस में बैठकर एक न्यूज़ देख रहा था, जहाँ हर न्यूज़ चैनल पर एक ही खबर ने तहलका मचा रखा था। यहाँ तक कि आज के अखबारों में भी यही खबर फैली हुई थी कि लंदन की नंबर वन बिज़नेस वुमन, जो पिछले पाँच सालों से लगातार नंबर वन बिज़नेस वुमन का खिताब जीतती आ रही थी… जिसकी कंपनी सिर्फ़ विदेश ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया की टॉप नंबर वन कंपनी है… लोगों का मानना था कि आज तक कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं रहा जिसमे क्रिस्टल ने हाथ रखा हो और वो उसे ना मिला हो… बहुत से लोगों का यहाँ तक कहना था कि जब से मिस क्रिस्टल ने बिज़नेस वर्ल्ड में कदम रखा है, तब से सारे बड़े प्रोजेक्ट उसने अपने नाम किए हैं। यहाँ तक कि पूरे एशिया के नंबर वन बिज़नेस टायकून नील आहूजा से भी उसने पाँच बड़े प्रोजेक्ट छीने हैं, जिससे नील आहूजा की कंपनी को करोड़ों के नुकसान का सामना करना पड़ा है। और जैसे कि सभी जानते हैं, विदेश में राजवंश परिवार की क्या पोजीशन है… राजवंश परिवार किसी के भी परिचय का मोहताज नहीं था, ना ही किसी को उनके बारे में बताने की ज़रूरत थी, क्योंकि राजवंश कंपनी पूरी दुनिया की नंबर वन कंपनी थी। बहुत से लोगों का कहना ये भी था कि क्रिस्टल एक बहुत ही ख़तरनाक और सनकी लड़की थी, मगर आज तक किसी ने भी उसे देखा तक नहीं था, क्योंकि उसे लाइमलाइट में आना बिलकुल भी पसंद नहीं था। नील अभी न्यूज़ देख ही रहा होता है, तभी कोई उसके केबिन के गेट पर दस्तक देता है और वो जैसे ही आवाज़ सुनता है, केबिन बोलकर अंदर आने का इशारा करता है। तभी वहाँ पर नील का असिस्टेंट आयुष आता है। जिसे देख नील बोलता है, "क्या अपडेट है?" जिस पर आयुष बताता है, "सर, जितनी न्यूज़ टीवी में दिखाई जा रही है, हमें भी उतना ही पता लगा पाए हैं। सोशल मीडिया पर भी इनका कोई अकाउंट नहीं है… ना ही इंटरनेट पर कोई फ़ोटो… इसके बारे में हम जितना भी पता लगाने की कोशिश करते हैं, हमें यही पता चलता है कि ये राजवंश खानदान की एक अकेली लड़की है, और बहुत ही मिस्टीरियस… इसके अलावा हमें ये भी पता नहीं चल पाया है कि इनकी आहूजा से क्या दुश्मनी है, जो ये लगातार हमसे एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट छीनती जा रही हैं। और इससे भी बड़ी बात की सारी दुनिया को पता है कि राजवंश का फ़ैमिली बिज़नेस कंस्ट्रक्शन और डिज़ाइनिंग का है, जिसकी ब्रांच पूरी कंट्री में फैली हुई है, और जहाँ सिर्फ़ अमीर परिवार के लोग ही जा सकते हैं… मगर जब से मिस क्रिस्टल ने बिज़नेस जॉइन किया है, उन्होंने हमेशा हमें ही टारगेट किया है।" आयुष की सारी बातें सुन नील उसे फ़ाइल रख जाने का इशारा करता है। हॉस्पिटल में रिया अपनी फ़ाइल में डूबी कुछ काम कर रही थी। तभी उसकी असिस्टेंट उसके पास आकर बोलती है, "डॉ. रिया, राउंड में जाकर पेशेंट को चेक करने का टाइम हो गया… तो आप चल रही हो ना…" उसकी बात पर फ़ाइल में ही देखते हुए रिया बोली, "बस 1 मिनट, मुस्कान।" सब हो गया, फिर रिया मुस्कान के साथ राउंड में अपने पेशेंट को देखने चली जाती है। करीब डेढ़ घंटे तक कुछ पेशेंट को चेक करने के बाद मुस्कान रिया से बोलती है, "डॉ. रिया, अब तो लंच टाइम हो गया है, तो क्यों ना हम कैंटीन चलकर कुछ खा लें?" भूख रिया को भी लग चुकी थी, इसलिए वो भी "हम्म" बोल देती है। फिर दोनों कैंटीन में जाकर अपना-अपना ऑर्डर कर देती हैं। तभी रिया की नज़र सामने चल रही न्यूज़ पर जाती है, जिसमें वही न्यूज़ चल रही थी… तभी मुस्कान न्यूज़ देखते हुए बोलती है, "मेम, क्या आप मिस क्रिस्टल को जानती हैं? लोगों का कहना है कि इन्होंने काफी कम समय में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है, और रिपोर्टर तो ये भी बोल रहे हैं कि अब इसने अपना कदम मुंबई में रखा है, जिससे काफी सारे बिज़नेस मैन टेंस्ड हैं, क्योंकि जहाँ भी ये जाती हैं, कामयाबी इनके कदम चूमती है।" मुस्कान की बातें सुन रिया को भी याद आता है कि क्रिस्टल की वजह से ही नील को पिछले पाँच सालों से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, जिसे याद कर वो भी थोड़ी टेंस्ड हो जाती है। फिर सारे ख्यालों को छोड़ वो अपने काम में लग जाती है, क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि उसकी निजी लाइफ़ के कारण उसके काम पर कोई असर हो। वहीं अपने रूम में बैठकर कियारा अपने लैपटॉप में कुछ काम कर रही थी, और आयु सोफ़े पर बैठकर न्यूज़ देख रही थी, जिसे देख वो अपना मुँह बना रही थी, और ये बात कियारा भी नोटिस कर रही थी। तभी आयु कियारा से बोलती है, "मम्मा, ये लोग कैसे किसी को भी इतना बुरा बता सकते हैं, और किसी को देखे और जाने बिना ऐसा बोल सकते हैं?" कियारा अपने लैपटॉप में ही देखते हुए बोलती है, "बेटा, लोगों का काम ही होता है एक छोटी सी बात को भी बढ़ा-चढ़ाकर बताना…" इतना बोलकर फिर से अपने काम में लग जाती है। "अच्छा मम्मा, मैं यहाँ बैठकर बोर हो चुकी हूँ। क्यों ना हम कहीं बाहर चलें डिनर पर?" तो इस पर कियारा "ओके" बोल देती है।
शाम के समय, जैसे ही रिया घर जाने के लिए निकली, उसे वहाँ नील की कार दिखी। रिया नील की कार की ओर बढ़ी और कार का दरवाज़ा खोलकर बोली, "नील, तुम यहाँ क्या कर रहे हो? और तुम कब से यहाँ हो?" नील ने जवाब दिया, "मैं अभी-अभी आया हूँ। मैं सोच रहा था कि हम बहुत समय से कहीं बाहर नहीं गए हैं। आयुष ने बताया कि यहाँ एक नया रेस्टोरेंट खुला है जहाँ बहुत टेस्टी खाना मिलता है, तो क्यों ना हम आज वहीं चलें?" रिया ने कहा, "नील, हम तीन दिन पहले ही डिनर पर बाहर गए थे, और तुम बोल रहे हो कि हम बहुत दिनों से बाहर नहीं गए हैं! तुम हमेशा हर दो-तीन दिन में मुझे बाहर ले जाते हो। मैं तुम्हें मना करती हूँ, नहीं तो तुम मुझे हर दिन बाहर डिनर करवाओगे!" नील ने कहा, "तुमने बिल्कुल सही कहा। मेरा बस चले तो मैं तुम्हें हमेशा अपनी आँखों के सामने रखूँ और तुम्हें एक पल के लिए भी गायब न होने दूँ, पर अफ़सोस, मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि तुम मुझे ऐसा करने नहीं दोगी। अगर मैं तुम्हें हमेशा अपने सामने रखूँगा, तो काम कौन करेगा? और मुझे हॉस्पिटल भी जाना होता है। माना कि मेरे पति बहुत अमीर हैं, पर मुझे अपने काम से बहुत प्यार है। जानता हूँ मेरी जान को अपने काम से प्यार है, और मुझे तुमसे इसीलिए, ना चाहकर भी, तुम्हें खुद से दूर रखना पड़ता है।" ऐसी ही बातें करते हुए वे दोनों रेस्टोरेंट के लिए निकल गए, और उनके पीछे नील के बॉडीगार्ड भी। इधर, आयु और कियारा भी रोहन के साथ रेस्टोरेंट के लिए निकल गए। रोहन ड्राइवर के साथ आगे बैठा था, और कियारा और आयु पीछे की सीट पर। कियारा खिड़की से बाहर का नज़ारा देख रही थी, उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं था। उस समय उसका चेहरा बिल्कुल इमोशनलेस था, और कोई नहीं बता सकता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा। तभी उस शांति को तोड़ते हुए आयु बोली, "बेसिकली रोहन भैया, आपने तो बताया ही नहीं कि हम किस जगह पर जा रहे हैं।" रोहन बोला, "लिटिल प्रिंसेस, हम आज आपको एक नई जगह लेकर जा रहे हैं। वहाँ एक नया रेस्टोरेंट खुला है, और सुना है वहाँ खाना भी बहुत टेस्टी मिलता है, इसलिए मैंने मेम को उस रेस्टोरेंट के बारे में बताया और मेम मान गईं।" आयु बोली, "ओह, ऐसी बात है। पर रोहन भैया, आपको पता है मेरी मम्मी वर्ल्ड की बेस्ट कुक है, और वो बहुत ही टेस्टी खाना बनाती हैं। मुझे और आरभ को मम्मी और अर्जुन के हाथों से बना हुआ खाना ही पसंद है, पर मुझे बाहर घूमना भी पसंद है।" रोहन बोला, "और मुझे भी..." ऐसे ही बातें करते हुए वे रेस्टोरेंट पहुँच गए। यह रेस्टोरेंट अभी कुछ समय पहले ही खुला था, मगर यहाँ का खाना इतना टेस्टी था कि यहाँ टेबल मिल पाना मुश्किल था। यहाँ पहले से ही रिजर्वेशन करवाना होता था, बिना रिजर्वेशन के यहाँ एंट्री भी मुश्किल थी। रोहन ने पहले ही उनके लिए टेबल बुक कर दिया था, तो वे तीनों जाकर अपने बुक किए टेबल पर बैठ गए, और कुछ ही देर में वेटर उनका ऑर्डर लेकर चला गया। वहीं दूसरी तरफ, नील और रिया भी इसी रेस्टोरेंट में आए हुए थे। वे भी अपने बुक किए टेबल पर बैठकर बातें करते हुए अपना डिनर एन्जॉय करने लगे। आयु जैसे ही अपने नूडल्स की एक बाइट ली, बोली, "रोहन भैया, ये नूडल्स तो सच में काफी टेस्टी हैं, पर आपको नहीं पता कि मम्मी तो इससे भी टेस्टी नूडल्स बनाती हैं।" रोहन ने धीरे से आयु के कान में कहा, "क्या? सच में? मेम को खाना बनाना भी आता है? मगर लगता तो नहीं कि मेम को खाना बनाना आता होगा।" मगर कियारा यह सुन लेती है, पर वैसा रिएक्ट नहीं करती जैसे उसने कुछ सुना ही न हो। खाना खाते समय कियारा बिल्कुल शांत थी। वहाँ सिर्फ़ आयु और रोहन की बातचीत की आवाज़ आ रही थी। कियारा अपने मोबाइल में खाना खाते हुए कुछ मेल चेक कर रही थी। तभी आयु कियारा से बोली, "मम्मी, मुझे वाशरूम जाना है।" कियारा ने रोहन को इशारा किया, जिसे समझकर रोहन बोला, "आयु, तुम मेरे साथ चलो, मैं तुम्हें लेकर चलता हूँ।" बोलकर वह उसे लेकर चला गया। तभी कियारा किसी को फोन करती है। कुछ ही देर में सामने वाला व्यक्ति कॉल उठा लेता है। कियारा बोली, "क्या अपडेट है?" सामने से आवाज़ आई, "मिस्टर नील आहूजा ने भी उसी प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है, और खबर पक्की है कि मेम अगर इस बार उन्हें यह प्रोजेक्ट नहीं मिला... तो उन्हें इस बार काफी बड़ा लॉस हो सकता है।" कियारा बोली, "ठीक है," और कॉल काट दिया। फिर खुद से बोली, "बहुत शौक है ना इन आहूजा को लोगों की ज़िंदगी से खेलने का, पर अब इन्हें कौन बचाएगा? सो मिस्टर नील आहूजा, अपनी बर्बादी से मिलने के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि बहुत जल्द हमारी मुलाक़ात होने वाली है।" बोलकर वह मुस्कुराने लगी। वहीं नील और रिया दोनों ही बातें करते हुए अपना डिनर एन्जॉय कर रहे थे, तभी रिया नील से पूछती है, "नील, क्या तुम ठीक हो?" नील उसे देखते हुए बोला, "रिया, मैं ठीक हूँ, पर तुम यूँ अचानक से क्यों पूछ रही हो?" रिया बोली, "नील, मैं तुमसे तुम्हारे काम के बारे में पूछ रही हूँ। न्यूज़ में जो भी दिखाया जा रहा है, क्या वह सही है? तुम कब से इतनी प्रॉब्लम में हो, और तुमने मुझे बताना भी ज़रूरी नहीं समझा। नील, तुमने आज तक मुझसे कुछ नहीं छुपाया, और जब तुम किसी परेशानी में हो, तब तुमने मुझे बताना भी ज़रूरी नहीं समझा। नील, तुमने ही मुझे कहा था कि हम दोनों एक-दूसरे के सुख और दुःख दोनों में साथ हैं, मगर तुमने मुझे बस अपनी खुशियों में ही शामिल किया और जब आज तुम परेशान हो, तो तुमने एक बार भी बताना ज़रूरी नहीं समझा।" नील बोला, "रिया, मैं ठीक हूँ, और तुम बिल्कुल भी परेशान मत हो। बिज़नेस में घाटा और मुनाफ़ा होते रहते हैं, और मैं प्रॉमिस करता हूँ मैं सब ठीक कर दूँगा। बस एक बार मुझे उस क्रिस्टल से मिलकर पूछना है कि क्या वह सिर्फ़ बिज़नेस कर रही है या फिर वह किसी बात की दुश्मनी का बदला ले रही है। मुझे कुछ समझ नहीं आता, पर हर बार मैं जिस भी प्रोजेक्ट को पाने वाला होता हूँ, तभी वह उसे मुझसे छीन लेती है। यह कोई इत्तेफ़ाक नहीं हो सकता क्योंकि वह उसी प्रोजेक्ट में हाथ डालती है जो मुझे लगता है कि वह मुझे आसानी से मिल जाएगा। बाकी किसी में उसे कोई इंटरेस्ट नहीं। जहाँ मैं पाँच साल पहले इंडिया का बिज़नेस टायकून हुआ करता था, आज वहीं वह मुझसे मेरी पोज़िशन छीन रही है। मेरी कामयाबी को देख मेरे बहुत से दुश्मन हैं, पर राजवंश से दुश्मनी कहीं से कहीं तक समझ नहीं आ रही।" बोलकर वह थोड़ा उदास लगने लगा। इससे पहले कि रिया कुछ बोल पाती, नील को किसी का फ़ोन आ जाता है, और रूम में ठीक से आवाज़ नहीं आती तो वह बात करने के लिए रूम से बाहर चला जाता है। इधर कियारा भी काफी देर से आयु और रोहन का इंतज़ार कर रही होती है, मगर जब वे नहीं आते तो कियारा भी उन्हें देखने चली जाती है। इधर नील भी बात कर जैसे ही जाने को होता है, तभी वह किसी से टकरा जाता है। To be continued...
नील को जरूरी कॉल आता है, और उसे कमरे में नेटवर्क नहीं मिल पाता, इसलिए वह रिया को कॉल अटेंड करने के लिए कहता है। इधर आयु भी बाथरूम से निकलकर जाने लगती है, तभी रोहन का फ़ोन बजने लगता है। वह अपने पॉकेट से फ़ोन निकालकर स्क्रीन पर नाम देखता है, तो उसमें "मिसेज़ राजवंश" लिखा दिखाई देता है। यह देखकर वह रिया को वहीं रखी एक बेंच पर बैठने के लिए कह देता है, और खुद फ़ोन पर बात करने लगता है। उधर से अंजली जी की आवाज़ आती है। "कहाँ हो तुम लोग?" इस पर रोहन बोलता है, "मैम, वो आयु बेबी को बाहर घूमने ले जाना था, तो मैं उन्हें और कियारा मैम को एक रेस्टोरेंट लेकर आया था।" तो अंजली बोली, "अच्छा, ठीक है, पर ध्यान रखना... कियारा और आयु का, और जहाँ भी जाते हो, अपने बॉडीगार्ड को साथ लेकर जाया करो, समझे?" इस पर रोहन ने कहा, "जी मैम, आप निश्चिंत रहिए; मैं दोनों का अच्छे से ध्यान रखूँगा।" फिर जैसे ही अंजली जी फ़ोन काटने वाली होती हैं, तभी रोहन बोलता है, "वैसे मैम, एक बात पूछनी थी..." तो उधर से आवाज़ आई, "रोहन, क्या बात है?" इस पर रोहन बोला, "मैम, वैसे बोलना तो नहीं चाहिए... पर आपको नहीं लगता कि सारे लोग जो कियारा मैम के बारे में बोलते हैं, वो लोग गलत हैं? जबकि कियारा मैम तो कितनी स्वीट और प्यारी हैं, उन्हें देखकर तो कोई भी यह नहीं बोल सकता कि मैम कभी गुस्सा भी कर सकती हैं, और लोग उनके बारे में ना जाने क्या अनाप-शनाप बोलते हैं।" इस पर अंजली जी बोलीं, "तुम्हारे सामने जो अभी है, वह हमारी बेटी का पहला रूप है; जो अपनी फैमिली और उनके साथ रहने वालों के लिए उसके दिल में प्यार और सम्मान है। वह कभी भी किसी को उसके काम से नहीं आँकती, वह क्या करता है और क्यों करता है, वह बस उनकी मेहनत देखती है। और उसके दूसरे रूप से तुम बहुत जल्द रूबरू हो जाओगे," बोलकर वह कॉल काट देती है, और वह अपनी सोच में डूब जाता है कि मैडम का पहला रूप ऐसा है तो दूसरा कैसा होगा... फिर वह सारे ख्यालों को अपने दिमाग से झटककर आयु को देखता है, जो अपने दोनों हाथों में अपना चेहरा रखकर उसे ही देख रही होती है। तो रोहन उससे बोलता है, "क्या हुआ आयु? आप हमें ऐसे क्यों देख रही हो?" तब आयु बोलती है, "आपने अकेले ही नानी माँ से बात कर ली, और मुझसे बात तक नहीं करवाई। अब मैं आपसे बात नहीं करती..." आयु की इस हरकत पर ना चाहते हुए भी रोहन के चेहरे पर स्माइल आ जाती है, और वह उसे मानते हुए बोलता है, "ओ सो सॉरी बेटा, अब जब दुबारा आपकी नानी का कॉल आएगा, तब हम आपकी उनसे बात करवाएँगे।" इस पर भी जब आयु कुछ नहीं बोलती, तो फिर वह बोलता है, "अच्छा, चलो ठीक है, मैं तुम्हें अब तुम्हारी पसंद की आइसक्रीम दिलाता हूँ।" तो इस पर आयु मान जाती है। और वह लोग आइसक्रीम लेने चले जाते हैं। वहीं काफ़ी देर तक आयु और रोहन नहीं आते, तो कियारा भी उठकर उन्हें देखने निकल जाती है। नील भी बात करके कॉल काट देता है, और किसी से टकरा जाता है। जब वह सामने देखता है, तो उसकी आँखें बड़ी हो जाती हैं। उसके सामने एक छोटी सी, 4 से 5 साल की बहुत ही प्यारी और क्यूट बच्ची होती है, जिसके हाथों में आइसक्रीम भरी होती है, जो ऐसे टकरा जाने के कारण गिर जाती है, जिससे उस बच्ची का मुँह बन जाता है। और जब वह उस बच्ची का चेहरा देखता है, तो हैरान हो जाता है क्योंकि उसका चेहरा उसे कुछ जाना-पहचाना लगता है। अभी वह यह सब सोच ही रहा था कि उसे किसी की प्यारी आवाज़ सुनाई देती है, जो बोल रही होती है, "ओ हो अंकल! आपने मेरी सारी आइसक्रीम गिरा दी और मेरे कपड़े भी खराब कर दिए..." जिसे सुन नील अपने घुटनों के बल बैठ जाता है और उस बच्ची को देखते हुए बोलता है, "आई एम सो सॉरी बेटा, हमने देखा नहीं और आपकी आइसक्रीम और कपड़े खराब हो गए..." नील उसके चेहरे को गौर से देखते हुए बोलता है। उसे पता नहीं क्यों, पर यह बच्ची कुछ जानी-पहचानी लगती है। उसे इस बच्ची से एक कनेक्शन जैसा लगता है। उसके फ़ीचर को देख ऐसा लगता है जैसे उसने इसे पहले भी कहीं देखा है, मगर जब वह उसकी आँखों को देखता है, तो बिल्कुल हैरान हो जाता है क्योंकि उसकी आँखें सेम नील की आँखों से मिलती थीं। वह आगे कुछ बोल पाता, उससे पहले ही रोहन बोल पड़ता है, "इट्स ओके मिस्टर आहूजा, हम इसे साफ़ कर लेंगे," बोलकर वह आयु का हाथ पकड़कर उसे ले जाने लगता है। नील वैसे ही बैठे उस छोटी बच्ची को देखने लगता है। वह तब तक उसे देखता है जब तक वह उसकी आँखों से ओझल नहीं हो जाती... इधर कियारा भी उसी साइड आ रही होती है, जिधर से आयु और रोहन आ रहे होते हैं, और वह उन्हें वहीं मिल जाती है। तब कियारा परेशानी में उन्हें देखते हुए बोलती है, "कहाँ रह गए थे तुम दोनों? मैं कब से तुम्हारा इंतज़ार कर रही हूँ।" इससे पहले कि रोहन कुछ बोलता, आयु बोल पड़ी, "मम्मा, मैं रोहन भैया के साथ आइसक्रीम लेने गई थी, और रास्ते में एक अंकल से टकरा गई... जिससे मेरी ड्रेस खराब हो गई।" इस पर कियारा उसके सर पर हाथ फेरकर बोलती है, "कोई बात नहीं बेटा, हम घर जाकर साफ़ कर लेंगे।" फिर रोहन को चलने का इशारा करती है, और वह लोग वहाँ से चले जाते हैं। नील के घर में नील, रिया को अपनी बाहों में लेकर सो रहा था, और उसे बार-बार उस बच्ची की ही याद आ रही थी, जिसे याद कर उसकी आँखों से नींद गायब थी। रिया जब यह महसूस करती है कि नील अभी भी जाग रहा है, तो वह उसे वैसे ही बोलती है, "नील, क्या हुआ? तुम्हें नींद नहीं आ रही?" तो नील बोला, "आज जब मैं उस रेस्टोरेंट में कॉल अटेंड करने बाहर गया था, तब मुझे एक बहुत ही प्यारी बच्ची मिली थी। पता नहीं क्यों, पर उसे देख अपनेपन का एहसास हो रहा था, जिसे याद कर नींद कहीं गायब ही हो गई है।" उसकी बातें सुन रिया बोली, "अच्छा, तो इसीलिए तुम्हें नींद नहीं आ रही?" नील उसकी आँखों में देखकर बोलता है, "अगर उस दिन वह हादसा नहीं हुआ होता, तो हमारे पास भी हमारा बच्चा होता," बोलकर उसकी पलकें गीली हो जाती हैं। जिसे देख रिया उसे साफ़ करके बोलती है, "मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता नील, मैं इस बात पर ही खुश हूँ कि तुम मेरे पास हो, मुझे और कुछ नहीं चाहिए..." इतना बोल वह उसके होंठों पर अपने होंठ रख देती है और फिर दोनों ही अपने प्यार में डूब जाते हैं। इधर कियारा भी ऊपर सीलिंग को देखते हुए अपने मन में बोलती है, "बस कुछ घंटे और, फिर हम बहुत जल्द मिलने वाले हैं," बोलकर वह भी आयु को अपनी बाहों में भरकर सो जाती है।
सुबह का समय आज एरपोर्ट पर काफी भीर जमा हो रखी थी , आज एरपोर्ट पर सभी मीडिया न्यूज़ चैनल बाले मौजूद थे , सभी को इंतजार था तो बस कृस्टल राजवंश के आने का क्युकी सभी को यहाँ न्यूज़ मिली हुई थी कि कृस्टल आज लंदन से इंडिया आ रही हैं। कृस्टल आज इंडिया अपनी किसी इंपोर्टेंट मीटिंग के सिलसिले में आ रही थी , और इस बात की खबर न्यूज़ रिपोटस को मिल चुकी थी , इसीलिए सब यहाँ आ चुके थे , सभी को ये उम्मीद थी की आज वो लोग मिस कृस्टल राजवंश से जरूर मिल पायेंगे या उसकी एक झलक ही देखने को मिल जाये । आज छोटे- बड़े सारे बिजनेस मेन tv के सामने बैठ कर न्यूज़ देख रहे थे , आखिर वो भी जानना चाहते थे , की जिस कृस्टल राजवंश ने पूरे बिजनेस वल्ड मे तेहलका मचा रखा है , आखिर वो दिखती कैसी है , और सब ये भी जानना चाहते थे , " की जिस मिस कृस्टल राजवंश ने नील आहूजा जैसे सातीर और इंटेलिजेंट बिजनेस मेन जिसको लोग बिजनेस वल्ड मे अपना आइडल मानते है , उसे बिजनेस मे पीछे छोड़ कर खुद आगे बड़ गई.... आखिर वो है कैसी क्या वो कोई मिडिल एज औरत है या कोई ओर सब यही जानना चाहते थे। इधर नील वी सुबह जल्दी से उठ कर रेडी हो गया था , आज उसके लिए बहुत बड़ा दिन था आज के इस प्रोजेक्ट के लिए उसने लगभग पूरे 2 महीने से काम पर लगा हुआ था , ये प्रोजेक्ट उसकी कंपनी को मिलना उसके लिए बहुत जरूरी था , अगर ये डील भी उसके हाथ से निकल गई तो उसकी कंपनी को काफी बड़ा नुकसान हो सकता था , बेसे भी पिछले पांच सालों से उसे कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट नही मिल पाया था , इसलिए उसने इस बार किसी तरह की कोई भी लापर बाहि नही बरतना चाहता था , इस प्रोजेक्ट के लिए उसने पिछले दो महीने से काफी मेहनत कर रखी थी । इसलिए ही वो सुबह ही जल्दी रेडी होकर अपने इंपोटेंट फाइल्स लेकर ऑफिस के लिए निकल जाता हैं , बही रिया भी ये बात समझ रही थी की ये प्रोजेक्ट नील के लिए कितना मायने रखता है , इसलिए वो भी नील के लिए थोड़ी परेशान थी , और भगवान से प्रे कर रही थी , की आज नील को वो प्रोजेक्ट मिल जाये... सोच कर वो भी तेयार हो कर बिना नास्ता किये ही हॉस्पिटल के लिए निकल जाती हैं , मेड के बहुत बोलते के बाद भी वो बिना कुछ खाये ही चली जाती है, क्यौकि उसका बिल्कुल भी। मन नही था। दूसरी तरफ - आज कियारा बाकी दिनों से कुछ अलग लग रही थी , कियारा ड्रेशिंग के सामने बैठ कर रेडी हो रही थी , और आयु बेड मे बैठ कर अपनी मम्मा को तेयार होते हुए देख रही थी । आयु खुद से बोलती है , आ गया अब मम्मा का डेविल बाला रूप अब पता नही आज किस- किस की नोकरी जायेगी ...... और किसकी सेलरी कटेगी.... भगवान ही बचाये आज उन लोगो को मम्मा से जो आज मम्मा के गुस्से का शिकार होने बाले है। वो ये सब सोच रही होती हैं , तभी उसे उसकी मम्मा की आवाज सुनाई देती हैं.... जो बोल रही होती हैं , मे लोगो को पैसे उनके काम करने के लिए देती हूँ, नाकि की की बुराई और कामचोरी करने के लिए.... और मुझे ऐसे लोगो से सक्त नफरत है , जो अपने काम के प्रति बफादार ना हो.... अपनी मम्मा की बात सुन आयु एक दम शांत हो जाती हैं। क्युकी उसे पता था, जब उसकी मम्मा सॉफ्ट होती हैं तो बहुत ही प्यारी होती हैं , मगर जब वो अपने डेविल रूप मे आ जाती है , तो अच्छे- अच्छो के पसीने छुट जाते है.... फिर वो दोनों नीचे सिडियो से उतरने लगते है, जो मेड डायनिंग टेवल पर नास्ता लगा रहे होते है। " उनके हाथ अपनी जगह पर ही रुक जाते हैं , और वो आँखे फाड़े उपर सिडियो के तरफ देखने लगते है , बही सीमा और पूजा भी कियारा को इस तरह देख हैरान थे, रोहन भी बही सोफे पर बैठा कियारा का ही वेट कर रहा था , जब वो सब को ऊपर सिडियो की तरफ घूरता हुआ ... पाता है तो वो भी देखने लगता हैं " रोहन जैसे ही देखता है उसका मुह खुला का खुला रह जाता है , क्युकी आज कियारा ने एक ब्लेक कलर का बिजनेस सूट पहना हुआ था, बालों को एक हाई पोनिटल कर रखा था, और कानों ने छोटे- छोटे डायमंड एयरिंग पैरो मे हिल हाथ मे महंगी वॉच और उपर से उस बिजनेस सूट मे उसकी बॉडी एक दम परफेक्ट दिखाई दे रही थी, कोई भी अगर देख तो बस यही बोले की भगवान ने इसे बहुत ही फुर्सत से बनाया होगा । कियारा नीचे आकर चेयर पर बैठते हुए सबके शोक हो चुके चेहरे को देख कर बोलती हैं , मुह बन्द कर लो बरना मख्खी घुस जायेगी.... कियारा की बात सुन सब एक दम से झेप जाते है। और आयु सबको इस तरह से देख खिल खिला कर हँस देती है , तभी कियारा उसे बोलती है , हँसना हो गया हो तो अब कुछ खा भी लो .... उसकी आवाज एक दम शांत और ठंडी होती हैं, जिसे सुन कोई कुछ नही बोलता फिर कियारा रोहन के साथ निकल जाती हैं, और मेड्स को आयु का ध्यान रखने का बोल देती हैं। बही सारे लोग एक मीटिंग रूम मे बैठे होते है , और सभी शांत दिखाई दे रहे होते है,और कुछ अपने मोबाइल मे न्यूज़ देख रहे होते है पर अभी तक किसी को भी कृस्टल के आने की न्यूज़ नही मिली थी , कोई किसी से कुछ नही बोल रहा होता है , सभी के मन मे ये बात चल रही थी, की इस बार ये प्रोजेक्ट किसे मिलेगा.... नील भी बहा बैठा यही सोच रहा था , की क्या वो प्रोजेक्ट उसे मिलेगा या इस बार भी येन टाइम पर बाजी पलट जायेगी। तभी बहा का दरवाजा खुलता है , और कोई अंदर आता है ,, जिसे देख सबकी नजर उस पर ही टिक जाती है , इधर एरपोर्ट पर( बेचारे 😃) रिपोटर कब से कृस्टल के बाहर निकलने का वेट कर रहे होते है मगर उन्हे कृस्टल दिखाई ही नही देती .... 2 से 3 फ्लाइट तो लैंड भी हो चुकी थी, मगर कृस्टल का कुछ पता ही नही चलता.... अब तो वो लोग उस इंशान को कोस रहे होते है, जिन्होंने उन सबको झूठी खबर दी थी। बही मीटिंग हॉल मे अचानक से मीटिंग रूम का दरवाजा खुलता है , और एक दुबली पतली सुंदर सी लड़की बड़े ही एटीट्युट मे अंदर आती हैं, सबकी नजर उस पर ही टिक जाती है, और सब उसे ही घूरने लगते है, वो लड़की सबको इग्नोर कर जाकर एक चेयर पर बैठ जाती हैं , और और फिर प्रोजेक्ट हेड अंदर आते है, लगभग 2 घंटे तक मीटिंग चलती हैं , और फिर सब उस रूम से हैरान परेशान बाहर निकल जाते हैं , सब उस लड़की को कॉंग्रेजुलेशन विस करते हैं , नील अभी भी हैरानी से अपनी सीट पर ही बैठा हुआ था । उसे समझ ही नही आ रहा था की उससे गलती कहा हो गयी उसने कितनी मेहनत की थी इस प्रोजेक्ट को पाने के लिए और उसकी सारी मेहनत एक झटके में धूल हो गयी। नील अपने ख्यालो मे गुम था तभी उसका असिस्टेंट आयुष उसके कंधे पर अपना हाथ रखता है , जिससे नील होस मे आता है , और फिर वो दोनों रूम से बाहर निकल जाते हैं , नील उस तरफ देखता है , जहा से वो लड़की जा रही होती हैं , वो उसके पास जाकर उससे बोलता है हेलो मिस राजवंश तब वो लड़की नील के तरफ देख कर मुस्कुराते हुए बोलती हैं , हलो मिस्टर आहूजा बट आपको कोई गलत फेहमी हुई है , नील असमंजस मे मतलब तब वो लड़की बोली मेरा नाम निलिमा रॉय है, और मे कृस्टल मेम की पर्सनल असिस्टेंट हु.... नील ये सुन हैरान हो जाता हैं , तो उसका असिस्टेंट निलिमा से पूछता है , आप मिस राजवंश नही है, तो फिर मिस राजवंश कौन है , जिसे सुन निलिमा एक तरफ इशारा करती हैं , जिसे देख दोनों उस तरफ देखते हैं जहा निलिमा ने इशारा किया था । जब नील की नजर उस तरफ जाती हैं तो उसे बहा कुछ बॉडी गाड्स के बीच एक लड़की दिखती हैं , जब वो उसे ध्यान से देखता है , तो हैरान हो जाता है, और आयुष का भी बही हाल था, निलिमा जब उनके चेहरों को देखती है तो उसके चेहरे पर एक तीरझी स्माइल आ जाती हैं, और वो कृस्टल के तरफ बड़ जाती हैं जो की रोहन से कुछ बात कर रही होती हैं, फिर वो सब बहा से चले जाते है , नील अभी भी उधर ही देख रहा होता है, फिर वो आयुष से बोलता है, क्या वो बही है। यदि आपको मेरी कहानी पसंद आये, या कही कोई कमी लगे तो प्लीज आप मुझे कॉमेंट कर के बताइए , में इसे और बेहतर बनाने की कोसिस करुगी।
आयुष ने जो बोला उसे सुनकर आयुष भी बोलता है, "यश सर, लग तो वैसी ही रही हैं, मगर उनमें और इनमें जमीन-आसमान का अंतर है। वैसे सर, क्या यही मिस क्रिस्टल है? ये तो देखने से ही काफी घमंडी लग रही है। ये वो बिल्कुल नहीं हो सकती। वो तो बिल्कुल मासूम सी थी, जिसे दुनियादारी की कोई समझ नहीं थी। पर इन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगता। इनके तो चेहरे से ही देखकर पता चलता है कि इन्हें अपनी दौलत का कितना घमंड है।" "वैसे सर, आपने सुना तो होगा ही ना कि एक जैसी शक्ल के सात लोग होते हैं, और ये भी बस एक इत्तेफाक हो सकता है।" फिर वो लोग अपने ऑफिस के लिए निकल जाते हैं। नील को समझ ही नहीं आ रहा था उसने अभी जो देखा, वो उसमें विश्वास करे या नहीं। वो अपनी आँखें बंद करके सीट पर अपना सर टिका लेता है, तो उसे एक प्यारी और मासूम सी शक्ल दिखाई देती है (जो एक लड़के के गले लगी हुई होती है, और वो लड़का उससे बोलता है, "कियारा, तुम तो मुझे कभी छोड़कर कहीं नहीं जाओगी ना? मैं तुमसे सच में बहुत प्यार करता हूँ, और अब मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। अगर तुम भी मुझे छोड़ दोगी तो इस बार मैं बिल्कुल टूट जाऊँगा और दुबारा कभी जुड़ नहीं पाऊँगा।") तब वो लड़की उसके चेहरे को अपने दोनों हाथों में लेकर बोलती है, "कभी नहीं, मैं तुम्हें कभी भी छोड़कर नहीं जाऊँगी।" ये सब याद कर उसके चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है, जो उसे खुद ही पता नहीं चलती। फिर वो खुद से बोलता है, "कौन हो तुम? मुझे पता लगाना होगा। तुम बिल्कुल उसके जैसे ही दिखती हो, पर तुम वो नहीं हो सकती। वो कभी भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा सकती, ना ही किसी का बुरा कर सकती। पर अगर तुम वही हो तो... नहीं, मैं अपने अतीत को अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं आने दूँगा। मैं रिया से बहुत प्यार करता हूँ, और उसे किसी भी कीमत पर नहीं खो सकता। रिया मेरा पहला प्यार है।" वो ये सब सोच ही रहा था कि एक झटके से वो अपनी सोच से बाहर आता है। और गाड़ी से बाहर निकलकर अपने केबिन में चला जाता है। फिर वो आयुष को देखकर बोलता है, "मुझे लगता है ये कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता। शायद वो वही हो सकती है।" तभी उसकी बात बीच में काटते हुए आयुष बोलता है, "नहीं सर, ये वो बिल्कुल नहीं हो सकती। शायद आप भूल गए, ये राजवंश है, राजवंश खान दान की राजकुमारी। और वो एक गरीब बेसहारा लड़की थी, जो अपना पेट पालने के लिए मेहनत करके पैसे कमाती थी। इन दोनों में जमीन-आसमान का फ़र्क है।" आयुष की बात पर नील सोच में पड़ जाता है, फिर आयुष से बोलता है, "ये तो हमें तब ही पता चलेगा... जब हम उससे मिलेंगे। आयुष, तुम मिस क्रिस्टल से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लो। मुझे उससे मिलकर जानना होगा कि वो किस मकसद से यहाँ आई है।" उसकी बात सुन आयुष मन में बोलता है, "सर, मैं ये नहीं कहूँगा कि रिया मैम गलत है, रिया मैम बहुत अच्छी है, पर वो भी गलत नहीं थी... और आपने उनके साथ बिल्कुल भी सही नहीं किया। पता नहीं वो कहाँ होगी, ज़िंदा भी है या मर गई..." बोलकर उसकी आँखों में हल्की नमी दिखाई देती है, जिसे वो झट से साफ़ कर लेता है, और अपने कामों में लग जाता है। वहीं क्रिस्टल के ऑफिस में सारे एम्प्लॉयी बातें कर रहे होते हैं। एक लड़की, जिसका नाम पूर्णिमा होता है, वो अपनी कलीग से बोलती है, "यार सोना, मुझे लगता है हमारी बॉस ना कोई बूढ़ी औरत होगी, या ऐसा हो सकता है वो बहुत ही बदसूरत दिखती हो, तभी तो अपना चेहरा छुपाए फिरती है, और आज तक किसी ने उसको देखा तक नहीं।" उसकी बात पर एक लड़का, शिवम, बोलता है, "यार, तुम लोग भी क्या बातें लेकर बैठ गए हो? जो भी हो, वो हमारी बॉस है, और हम उनके लिए काम करते हैं। मुझे नहीं लगता कि तुम लोगों को किसी के लिए भी इस तरह से बोलना चाहिए।" उसकी बात पर एक दूसरा लड़का चिढ़ते हुए बोलता है, "तुझे क्यों इतनी मिर्ची लग रही है? सही तो बोल रही है ये दोनों। अगर इतनी ही खूबसूरत है, तो अपना चेहरा छुपाती क्यों फिरती है? मुझे तो लगता है कहीं वो अपना चेहरा इसलिए तो नहीं छुपाती... क्योंकि उसको खुद को डर लगता हो, आईने में देखकर।" बोलकर वो लोग हंसने लगते हैं, और उनके साथ जो उनकी बातें सुन रहे होते हैं वो भी। तभी उनके कानों में किसी के हिलने की आवाज़ आती है, जिसे सुन सबकी नज़र आवाज़ की दिशा में चली जाती है, और सबकी नज़र अपने सामने आती हुई लड़की, जो बॉडीगार्ड से घिरी हुई थी, उस पर ही थम जाती है। सारे लड़के अपनी फटी आँखों से उसे देख रहे होते हैं, क्योंकि उनके सामने जो लड़की थी वो किसी हीरोइन से भी ज़्यादा सुंदर थी। तभी वहाँ मैनेजर भागते हुए आता है, और अपने सामने अपनी बॉस को देख जल्दी से विनती करता है, पर वो लड़की बिना उसका जवाब दिए, बड़े ही एटीट्यूड में बोलती है, "मुझे लगता है यहाँ लोगों को काम करने के नहीं, बातें करने के पैसे मिलते हैं।" इस पर मैनेजर बोलता है, "आई एम सॉरी मैम।" तब क्रिस्टल उस पर तंज कसते हुए बोलती है, "लगता है यहाँ के एम्प्लॉयी को काम से ज़्यादा लोगों की पर्सनल लाइफ़ जानने में ज़्यादा दिलचस्पी है। मुझे लगता है अब आप थक चुके हैं, शायद यहाँ का काम संभालते हुए आपको अब कुछ दिनों की छुट्टी पर जाना चाहिए।" अपनी बॉस की बात सुन मैनेजर घबरा जाता है, और जल्दी से माफ़ी मांगता है, "मुझे माफ़ कर दीजिए मैम, गलती हो गई। आगे से मैं बिल्कुल ध्यान रखूँगा, कोई भी गलती ना हो।" उसकी बात इग्नोर करके वो थोड़ा आगे चलकर आती है, और कुछ कदम चलकर रुक जाती है। फिर तीन लोगों की तरफ़ अपनी नज़रें करते हुए बोलती है, "आप लोगों को बहुत शौक है ना मेरे बारे में जानने का, तो अब जाकर शौक से जानकारी निकाल लेना।" फिर मैनेजर को देखकर बोलती है, "मुझे इन तीनों का रेज़िग्नेशन लेटर चाहिए, 10 मिनट के अंदर।" उसकी बात पर सब शॉक्ड हो जाते हैं। पूर्णिमा डरते हुए बोलती है, "आई एम सॉरी मैम, प्लीज़ मुझे माफ़ कर दो।" अभी वो इतना ही बोली थी कि क्रिस्टल दुबारा मैनेजर की तरफ़ देखकर बोली, "याद रहे, यहाँ से निकाले जाने के बाद इन्हें कहीं भी जॉब ना मिले, इनके डॉक्यूमेंट में ये मेंशन होना चाहिए।" और मैनेजर को देखकर बोलती है, "मुझे मेरी कंपनी में ऐसे लोग बिल्कुल नहीं चाहिए जो अपने काम को लेकर लापरवाही बरतें या किसी तरह की कोई गॉसिप करें। मुझे यहाँ ईमानदार और मेहनती एम्प्लॉयी चाहिए।" इतना बोल वो वहाँ से चली जाती है, और वो लड़की अपना सर पकड़कर बैठ जाती है। और मैनेजर भी वहाँ से चला जाता है... आज क्रिस्टल के आते ही बहुत से लोगों की जॉब चली गई थी, जिन्हें देख सारे एम्प्लॉयी काफी डर चुके थे, और उन्हें ये डर भी सता रहा था कि अगर उन्होंने ठीक से अपना काम नहीं किया तो उनकी जॉब भी खतरे में आ सकती है। वहाँ पर काम करने वाला हर एम्प्लॉयी जानता था कि जितनी अच्छी सैलरी और फ़ेसिलिटी उन्हें यहाँ मिल रही है, वो उन्हें कहीं और नहीं मिल सकती। इसलिए सब अपने कामों को अच्छे से करने लगे।
कृस्टल अपने केबिन मे आकर अपनी चेयर पर बैठ जाती है , तभी उसकी असिस्टेंट निलिमा रॉय बहा आकर सामने की चेयर पर बैठते हुए बोलती हैं ' कृस्टल तुम्हे पता भी है जब वो प्रोजेक्ट नील के हाथो से छिन गया... तो उस वक़्त उसका चेहरा देखने लायक था , और उससे भी बड़ी बात जब नील को ये पता चला की मे कृस्टल नही हु , बल्कि तुम कृस्टल राजवंश हो.... उस वक़्त उसका चेहरा देखने लायक था । मिस्टर आहूजा को देख ऐसा लग रहा था , जैसे उन्हे साँप सूंघ गया है , बोल कर वो हसने लगती हैं , उसकी बात पर कृस्टल बस मुस्कुरा देती हैं , और अपने काम मे लग जाती हैं , तभी रोहन अंदर आते हुए बोलता है , मेम मिस्टर आहूजा के असिस्टेंट का फोन आया था , वो आपसे मिलना चाहते है। तो कृस्टल उसे बोलती है , तो तुमने क्या कहा... मैने उन्हे बोल दिया की मेम अभी फ्री नही है , और उनका सेड्युल काफी बिजी है , तो वो आपसे मिल नही पायेंगे । उसकी बात पर कुछ सोचते हुए , कृस्टल बोलती हैं , ठीक है , आहूजा मेंशन - इस वक़्त आहूजा मेंशन मे दो लोग बैठे बात कर रहे होते है , आदमी बोलता है , मुझे तो समझ ही नही आ रहा की ये कैसे हो सकता.... नील ने कितनी मेहनत की थी उस प्रोजेक्ट के लिए और वो प्रोजेक्ट लगभग उसे मिल ही चुका था , मगर उस लड़की के कारण आज वो प्रोजेक्ट हमसे छिन लिया गया है । नील ने कितनी मेहनत से उसे इतनी उचाइयो पर ले गया और ये कल की आई लड़की मेरे बेटे की मेहनत पानी मे मिला दे मे ऐसा होने नही दुगा.... मे उस लड़की को ही जड़ से हटा दुगा जो बार- बार नील के रास्ते मे रुकबाट पैदा कर रही हैं । तभी वो लेडी बोलती है , मुझे तो कुछ समझ ही नही आता पता नही किसकी नजर लग गयी , हमारे घर को पहले नील के साथ वो हादसा और फिर वो खबर और अब ये बिजनेस मे घाटा पता नही नील ये सब कैसे संभलता होगा , ( ये दोनों नील के माता- पिता है) बही रिया आज काफी थक चुकी थी , क्युकी उसने सुबह ही एक सर्जरी की थी और वो सर्जरी लगभग 4 घण्टे तक चली थी जिसके कारण रिया काफी थक चुकी थी , और वो नील से ये भी पूछना भूल ही गयी थी , की आज मीटिंग मे क्या हुआ .... उसे वो प्रोजेक्ट मिला भी या नही.... लंदन में - एक 5 साल का लड़का एक बड़े से आलीशान कमरे मे एक बड़े से बेड मे सोया हुआ था और उसे देख लग रहा था, की वो किसी बात को लेकर नाराज है , तभी बहा पर एक मिडिल एज औरत आती हैं, जिसे देख उनकी उम्र का पता लगा पाना बहुत ही मुश्किल होगा , क्युकी उन्होंने खुद को इस तरह से मैनेज कर रखा था । तभी वो औरत उस बच्चे के पास जाकर उसके सर मे हाथ फेरकर उसे समझाते हुए बोलती हैं , अर्जुन बेटा अब मान भी जाओ ....ना आपकी मम्मा को सच मे जरूरी काम था इसलिए वो आपको छोड़कर गयी बरना वो आपको ऐसे अकेले कभी छोड़ कर गयी भी है, क्या.... तभी वो बच्चा उनसे लिपटते हुए बोलता है , देखो नानी मम्मा मुझे प्यार ही नही करती बरना वो मुझे अकेले छोड़ कभी नही जाती और उन्होंने तो मुझे एक बार भी काल तक नही किया... में मम्मा से नाराज हु ,और अब मे उनसे बात भी नही करुगा.... तभी पीछे से किसी की आवाज आती हैं । अच्छा तो हमारा प्रिंस नाराज है, अपनी मम्मा से और उसे बात भी नही करनी.. तो वो बच्चा उसे देख कर बोलता है , हा हमे मम्मा से बात नही करनी और अपना मुह गुब्बारे जैसा फुला लेता है , तभी वो सक्स बोलता है , ठीक है तुम्हे बात नही करनी तो मत करो मे तुम्हारी मम्मा को बोल दुगा की हमारे प्रिंस को अपनी मम्मा से बात नही करनी.... पर आपकी मम्मा ने तो फोन किया था, पर आप ही थे जो सो रहे थे , अब हम अभी कॉल करके उन्हे बता देते है । तभी वो बच्चा उस लड़के को देख कर बोलता है , क्या मम्मा ने सच मे कॉल किया था, डैडी तब वो लड़का ह्म्म मे सिर हिला देता है , जिसे देख प्रिंस बोलता है , डेडी मुझे मम्मा से अभी बात करनी है , आप उन्हे कॉल लगाओ ना.... तब प्रिंस के पापा बोले मगर तुम्हे तो बात ही नही करनी थी , ना तो फिर तब प्रिंस बोला नही डेडी मुझे बात करनी है , मम्मा से तब प्रिंस के पापा बोले पक्का तो प्रिंस झट से बोला पक्का तब प्रिंस के पापा प्रिंस की मम्मा को फोन लगा देते हैं , कुछ ही रिंग में फोन रिसिब हो जाता हैं , तब दूसरी तरफ से एक प्यारी सी आवाज आती हैं। हनी कैसे हो आप तब प्रिंस के पापा बोलते हैं , मै ठीक हू , और यहाँ पर सब ठीक है , तुम बताओ बहा सब ठीक तो है , ना तो वो लड़की बोलती है , ह्म्म मे बिल्कुल ठीक हु और आपकी प्रिंसेस भी तब प्रिंस के पापा पर हमारा प्रिंस बिल्कुल ठीक नही है , वो अपनी मम्मा से नाराज है , और सायद उसे अपनी मम्मा से बात भी नही करना..... अपने पापा की ऐसी बात सुन प्रिंस झट से उनके हाथ से फोन ले लेता है , और बोलता है , नही मम्मा पापा झुट बोल रहे है , मे भला अपनी मम्मा से नाराज भी हो सकता हूँ , पर मम्मा आई मिस यू सो मच आप मुझे ऐसे अकेले झोड़ कर क्यों चली गई... ये बोलते हुए उसका गला थोड़ा रुंध जाता है , जिसे महसूस कर उसकी मम्मा बोलती हैं। बच्चा आप रोओ मत मम्मा आपसे दूर नही है ,बेटा वो तो हमेसा आपके साथ है , ना और आपतो मम्मा के स्टोंग बॉय हो ना तो फिर आप रोना बन्द करो .... और बेसे भी आप अकेले कहा हो बेटा बहा पर आपके पापा आपकी नानी और नानु भी तो है, ना और बहा पर आपके दोस्त भी है , तो आप बिल्कुल भी उदास मत होना... मम्मा अपना काम जल्दी खत्म कर आपके पास बापस आ जायेगी । आई प्रोमिस माय बेबी ओके मम्मा बोल कर फिर वो काल कट कर देता है , और अपने पापा के गले लग जाता हैं , तो बो भी उसके सर मे प्यार से हाथ फेरने लगता हैं ।
नील आयुष को अपने केवीन मे बैठा कुछ गहरी सोच मे गुम था , फिर वो कुछ सोच कर आयुष को काल करता है , आयुष काल पिक करके बोला हलो सर नील बोला क्या हुआ ... बात हुई । ' इस पर आयुष बोला , मैने काल करके उनसे बात करने की कोशिश की थी सर पर मिस राजवंश की असिस्टेंट निलिमा ने कहा .. ' की उनकी मेडम फ्री नही है , उनका सेड्युल काफी बिजी है । नील अपनी कड़क आवाज मे आयुष से बोला मुझे कोई भी एक्सप्लेनेसन नही सुनना मुझे रिजल्ट चाहिए , तुम कैसे करोगे मुझे नही पता .. पर मुझे रिजल्ट चाहिए। बरना अपनी जॉब को भूल जाओ। इतना बोल नील काल कट कर देता है , और बेचारा आयुष परेशान हो कर इधर - उधर घूमने लगता हैं , वो खुद से ही बोलता है , ये सर भी ना पता नही खुद को क्या समझते है । अगर इतना ही आसान है , मिस राजवंश से मिलना तो खुद ही क्यों नही उनसे अपॉइंटमेंट ले लेते... मुझे तो कुछ समझ ही नही आ रहा जाऊँ तो कहा जाऊँ... अगर सर का काम नही किया तो वो जॉब से निकाल देगे। " और अगर मिस राजवंश से मिलने भी गया.. तो उनकी वो असिस्टेंट 2 मिनट में बाहर का रास्ता दिखा देगी... पर कुछ भी हो मुझे उनके ऑफिस जाना ही होगा। शाम का वक़्त नील आज दिन मे जो भी हुआ... उसके कारण वो रिया को तो भूल ही गया , नील खुद से बोलता है , जो भी हो पर मुझे इन सब मे रिया को नही भूलना चाहिए। ' मेने तो उसे आज एक बार भी काल नही किया , सोच कर वो अपने ऑफिस से निकल जाता हैं। इधर रिया की असिस्टेंट मुस्कान भी रिया को देख बोलती हैं , मेम आपका वरकिंग होर्स तो खत्म हो चुका है , पर आप अभी तक यही है , इस पर रिया फाइल पर ही अपनी नजरे टिकाए बोलती है , बस हो गया , मुस्कान बस एक केश को स्टडी कर रही हूँ , जो थोड़ा कोम्पलिकेट के मुस्कान उसे देख कर बोली कैसा केस मेम तब रिया बोली ये एक छोटे बच्चे का केस है , और उसमे काफी सारे कॉम्प्लिकेसन है। जिसकी सर्जरी 3 महीने बाद है , उसे ही स्टडी कर रही थी , वेल तुम सही बोल रही हो मुझे अब निकलना चाहिए , बोल कर वो अपना समान समेट कर बहा से निकल जाती हैं , जब वो बाहर आती हैं , तो उसे सामने ही नील की कार नजर आ जाती है। वो कार के पास जाकर उसके अंदर बैठ जाती हैं , वो नील को देख बोली नील तुम यहाँ क्या कर रहे हो ... तब नील उसे अपनी बाहों मे भरते हुए बोला आज कुछ ज्यादा काम नही था, तो मे तुम्हे पिक करने आ गया... तभी रिया नील को देख कर बोली नील क्या हुआ आज मीटिंग मे तब नील एक ठंडी आह भरते हुए बोला कुछ ख़ास नही नील का ऐसा रिएक्शन देख रिया सब समझ जाती है , और नील को ज्यादा परेशान ना करते हुए बोलती हैं । नील मे सोच रही थी , की क्यों ना आज हम दोनों मिल कर घर मे कुछ स्पैशल डिनर बनाये ... रिया की बात सुन नील मुस्कुरा देता हैं , ' और हम्म मे अपना सिर हिला देता है , नील रास्ते में ही ड्रायवर को एक शोप के पास कार रोकने को बोल देता हैं। फिर वो दोनों शोप के अंदर चले जाते है , और समान देखने लगते है , जो बो डिनर में बनाने बाले थे , वो लोग रिया समानो को देख ट्रोली पर डालती तो नील उसे अच्छे से चेक करता .... नील और रिया ऊपर देख कर चल ही रहे होते है , की नील किसी से टकरा जाता हैं , मगर उसे सामने कोई दिखाई नही देता। तभी उसे नीचे से किसी की आवाज आती हैं , आह मम्मा जब वो दोनों नीचे देखते हैं , तो उनके सामने एक छोटी बच्ची नीचे फर्स पर गिरी हुई होती हैं , जो नीचे गिर जाने से दर्द से कराह ने लगती हैं , नील और रिया जल्दी से नीचे झुक कर उसे जमीन से उठा लेते है । रिया उसे चेक करने लगती हैं , और परेशानी से देखते हुए बोलती है , आप ठीक हो बेटा आपको कही ज्यादा लगी तो नही ना नील जब उस बच्ची को देखता है , तो हैरान हो जाता है , क्युकी ये रेस्टोरेंट बाली ही बच्ची थी , वो उसे अपनी गोद मे उठाने के लिए हाथ आगे बड़ाता हैं , और बोलता है , आई एम सॉरी बेटा हमने देखा नही आपको कही लगी तो नही ज्यादा बोल कर वो उसे गोद मे उठाने बाला होता ही है । तो आयु उसका हाथ झटके हुए ... उसे गुस्से मे घूरते हुए बोलती हैं , दूर रहो मुझसे मुझे हाथ भी लगाने की कोशीश नही करना आप गंदे हो ... आपने उस दिन भी मेरे कपड़े और आइस क्रीम खराब किये थे , और आज भी आपने मुझे गिरा दिया । आप बहुत ही बुरे हो बोल कर उसकी आँखों से आशु गिरने लगते है , आयु को ऐसे रोता देख नील के दिल मे एक टिस सी उठती हैं , तभी रिया उसके आँसू पोछते हुए बोलती है , हमे माफ कर दो बेटा गलती हो गयी ... आपको कहा लगी आप हमे बताओ हम आपको दवाई लगा देते है , मगर आयु रिया को बिना कोई जवाब दिये नील को घूरते हुए बोलती हैं । आपको तो ये भी नही पता की एक छोटे बच्चे से बात कैसे करना चाहिए , नाही उनकी केयर करते आता है , तभी तो आपके पास कोई छोटा बेबी नही है , अगर वो होता भी तो आप उसे भी ऐसे ही ट्रीट करते बोल कर वो रोते हुए बहा से चली जाती हैं । और नील और रिया उसकी बात सुन अपनी जगह पर जम जाते हैं , और रिया की आँखों में हल्की नमी तेर जाती है , और वो उसे झट से साफ कर लेती है , कियारा लेपटॉप पर कुछ काम कर रही होती हैं , तभी उसका फोन बजता है , वो स्कीन पर देखती है , तो मोम नाम फ्लेस हो रहा होता है , तो वो फोन पिक कर लेती हैं , तभी दूसरी तरफ से आवाज आती हैं , तुम ठीक हो बेटा कियारा बोली यस मोम मे ठीक हु । तो उदर से आवाज आयी... आगे क्या सोचा है , कियारा बोली बहुत जल्द नील को झटका लगने बाला है , मे चाहती हूँ , की नील उससे मिले... और उसे सच्चाई का पता चले। दूसरी तरफ से आवाज आई तुम्हे डर नही है , की उसे पता चला तो वो उसे तुमसे छिन लेगा ... कियारा बोली मे ऐसा चाहती हूँ , वो ऐसा करने की कोशिश करे ताकि मे आहूजा फ़ेमली की सच्चाई नील ही नही दुनिया के सामने भी ला सकु ... और अपना बदला भी ले सकु जितना दर्द उन्होंने मुझे दिया है , उन्हे भी तो पता चले जब खुद पर आती हैं , तो केसा लगता हैं । उदर से आवाज आयी कब तक ये खत्म करने का इरादा है , तो कियारा बोली 1 महीने बस एक महीने मे आहूजा फ़ेमली का नामो निशान मे यहाँ से मिटा दूगी ... और उस नील ने जो मेरे साथ किया उसके लिए तो मे उसे ऐसी सजा दूगी... जिसे देख वो खुद को ही कोसेगा... बोल कर फोन कट कर देती हैं , और कुछ सोच कर उसके चेहरे पर डेविल स्माइल आ जाती हैं।