हमारे होंठ कुछ सेकंड के लिए एक दूसरे को छूते हैं जब तक कि यह अनियंत्रित नहीं हो जाता । “ मैं तुमसे प्यार करती हूँ विद ...... हमेशा के लिए “ राही हर छोटे से किस के बीच कहती है ।
Page 1 of 1
राही राही : हाय ! विद्युत : हाय जान । राही : क्या कर रहें हैं आप ? विद्युत : बस आपके बारे में सोच रहा हूं जान 😘 और कुछ तो आजकल मेरे दिलों दिमाग़ में आता ही नहीं । हर पल आपका ही ख़्याल चलता रहता है जान । राही : क्या सच में 🙈 अब तो मैं बिल्कुल भी इंतेज़ार नहीं कर पा रहीं हूं आपसे पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलने का । विद्युत : मैं भी जान । मैं भी एक एक पल गिन रहा हूं कि कब मैं आपसे मिलूंगा । राही : जी जानती हूं । विद्युत : चलो, मिलते हैं कल । राही : जी , लव यू ❤️ विद्युत : लव यू मोर दैन यू ❤️❤️ मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा कि मैं और विद्युत एक दूसरे को पिछले एक साल से ऑनलाइन डेट कर रहें हैं और कल आखिरकार हम एक दूसरे को पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलने वाले हैं । ये ये ये मैं बहुत बहुत बहुत खुश हूं आज । मैं अपने बेड पर खड़े हो कर उत्साह और खुशी के साथ नाचने लगी । मैने अपने फ़ोन में गाना लगाया और हेड फोन्स अपने कान पर लगा गाने के साथ साथ ख़ुद भी थिरकने लगी । कुछ देर यूं ही खुशी से नाचने के बाद । " मुझे कुछ अच्छे कपड़े ढूंढने की जरूरत है कल पहनने के लिए । मैं कल बहुत ही अच्छे से तैयार हो कर विद्युत से मिलने जाना चाहती हूँ । मैं चाहती हूं कि कल जब विद्युत मुझे देखें तो बस देखते ही रह जाए । " मैने अपने दिमाग़ में खुद से ही कहा । मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड दिव्या को कॉल किया यह जानने के लिए कि क्या वो शॉपिंग पर जाना चाहेगी ? " हेलो दिव्या , मुझे जानना है कि क्या तुम शॉपिंग पर जाना चाहोगी ? " मैंने पूछा । " हां क्यों नहीं, मुझे तैयार होने दो। दस मिनट में तुम मुझे मेरी जगह पर मिलो । " दिव्या ने उत्साह से गर्मजोशी के साथ कहा और कॉल काट दिया । मैं अब अपने बिस्तर से उठी और नहाने के लिए वॉशरूम में चली गई । थोड़ी देर बाद मैं ब्लैक जींस के साथ व्हाइट जैकेट का कॉम्बिनेशन बना पहन कर वॉशरूम से बाहर आ गई । उसके बाद मैं जल्दी से नीचे गई और अपना नाश्ता किया । नाश्ता करने के बाद मैं फिर से ऊपर अपने कमरे में आई । अपने बाल बनाएं और अपना थोड़ा सा मेकअप कर के पूरी तरह से तैयार हो नीचे आ घर से बाहर निकल अपनी कार की तरफ़ बढ़ गई । मैं कार ड्राइव कर दिव्या के घर गई और हॉर्न बजा उसे संकेत दिया अपने आने का । कुछ पल बाद ही मुझे दिव्या भागते हुए कार की ओर आती हुई दिखाई दी । वो आई और कार में बैठ गई । उसके बैठते ही हम दोनों मॉल की ओर चल पड़े । थोड़ी देर बाद ही हम लोग मॉल पहुंच गए । मॉल में पहुंच सबसे पहले हम वेस्टर्न ड्रेसेस के शोरूम में गए । क्योंकि कल मैं कुछ वेस्टर्न वेयर पहनना चाहती थी । वैसे तो मुझे हर तरह के कपड़े पहनना पसंद है पर कल के ख़ास दिन के लिए मै कुछ वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हूं । शोरूम में जाने पर मैंने बहुत सी ड्रेसेज देखी और थोड़ी देर बाद मुझे रेड कलर की एक फ़्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पसंद आई जिसकी रफ़ल स्लीव्स थी , बाई ओर थाइस से एक कट लगा था जिससे कि उसकी बाई लात विजिबल होती , गला उसका डीप था जिससे उसकी क्लीवेज साफ़ दिखती । ड्रेस की लंबाई बस घुटने तक की ही थी । मैंने उसे अपने लिए ख़रीद लिया । दिव्या भी अपने लिए ड्रेसेज देख रही थी इस लिए मैने उसकी राय जाने बिना ही ख़ुद की पसंद की ड्रेस ले ली । दिव्या ने भी अपने लिए ड्रेस ली और फ़िर हम गए फुटवेयर के शोरूम में जहां से मैने अपनी ड्रेस से मैच करते हुए फ्लैट्स लिए । जो कि दिव्या की पसंद के थे । हालांकि उसने अभी तक मेरी ड्रेस ना देखी थी । उसके बाद हम लोग मॉल में ही बने रेस्टोरेंट में गए कुछ खाने पीने के लिए । " तो तुमने कौन सी ड्रेस ली ? " दिव्या ने पूछा । मैंने अपने शॉपिंग बैग से अपनी खरीदी हुई फ़्लोरल ड्रेस निकाली और दिव्या को दिखाई । " ओह माई गॉड 🫣 यह ड्रेस तो बहुत क्यूट है यार ! तो अब बताओ ऐसा भी क्या स्पेशल है ? " विद्युत और मैं आखिरकार कल व्यक्तिगत रूप से मिलने वाले है पहली बार 🫣🙈 जिसके लिए मुझे एक प्यारी सी ड्रेस चाहिए थी । " मैंने दिव्या को पूरी बात बताते हुए कहा । " सच में यह ड्रेस बहुत ही ज़्यादा सुंदर और प्यारी है ! चलो खाना खाने के बाद हम ज्वैलरी शॉप पर चलते है शायद हमें कुछ अच्छा सा ज्वैलरी मिल जाए तुम्हारे लिए इस ड्रेस के साथ पहनने के लिए " दिव्या ने कहा। थोड़ी देर में हमारा ऑर्डर भी आ गया । हमने अपना लंच खत्म किया और फिर हम दोनों वहां से निकल कर ज्वैलरी शॉप पर गए । जहां हम कुछ भी पसंद नहीं आ रहा था । निराश हो हम जैसे ही शोरूम से बाहर निकलने लगे थे कि मेरी नज़र वहां रखे एक pearl ब्रेसलेट पर पड़ी जो बहुत ही सुंदर और एलिगेंट लग रहा था । मैने दिव्या का हाथ पकड़ा और उसे उस ओर ले जा कर वो ब्रेसलेट दिखाया । दिव्या को भी वो ब्रेसलेट बेहद पसंद आया । वो बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था मेरी ड्रेस के साथ । इस ब्रेसलेट को ड्रेस के साथ पहन कर बिल्कुल प्यारी और एलिगेंट लुक आती । हमने वो ब्रेसलेट खरीदा और उसके बाद मॉल से निकल कर घर के लिए निकल गए । ज़ारी है.... hope so aap sbhi ko story achi lgegi 🥰 follow krna mat bhulna so that aap logo ko updates milte rahe story ke related