मौत का दर्द कैसा होता है? ऐश रायचंद ने खामोशी तोड़ते हुए कहा। नीली झील जैसी आंखों वाला ऐश, जो हमेशा सबसे अलग था, अब मौत को महसूस करना चाहता था। जैस्मीन खन्ना, जो खूबसूरती की मिसाल थी, उससे बोली, "मोहब्बत तो खूबसूरत होती है, फिर इससे डर क्यों?" मुस्कु... मौत का दर्द कैसा होता है? ऐश रायचंद ने खामोशी तोड़ते हुए कहा। नीली झील जैसी आंखों वाला ऐश, जो हमेशा सबसे अलग था, अब मौत को महसूस करना चाहता था। जैस्मीन खन्ना, जो खूबसूरती की मिसाल थी, उससे बोली, "मोहब्बत तो खूबसूरत होती है, फिर इससे डर क्यों?" मुस्कुराते हुए उसने कहा, "क्योंकि मोहब्बत और मौत हमसफर हैं।" जब ये दो अलग और रहस्यमय व्यक्तित्व टकराएंगे, क्या होगा? क्या मौत और मोहब्बत के बीच ये रिश्ता अपनी मंजिल पाएगा? ~ मौत का दर्द कैसा होता है? ऐश रायचंद ने खामोशी तोड़ते हुए कहा। नीली झील जैसी आंखों वाला ऐश, जो हमेशा सबसे अलग था, अब मौत को महसूस करना चाहता था। जैस्मीन खन्ना, जो खूबसूरती की मिसाल थी, उससे बोली, "मोहब्बत तो खूबसूरत होती है, फिर इससे डर क्यों?" मुस्कुराते हुए उसने कहा, "क्योंकि मोहब्बत और मौत हमसफर हैं।" जब ये दो अलग और रहस्यमय व्यक्तित्व टकराएंगे, क्या होगा? क्या मौत और मोहब्बत के बीच ये रिश्ता अपनी मंजिल पाएगा?
Page 1 of 1
आर रोमन यूनिवर्सिटी.
एक हैंडसम सा बंदा अपना टाइम पास करने के लिए गेमिंग क्लब को ज्वाइन किया था। वह हमेशा की तरह आज भी एक नए गेम के साथ नजर आ रहा था। वह आज यूनिवर्सिटी के चेस चैंपियन के साथ चेस खेल रहा था।
उसकी आंखों का रंग ब्ल्यू था उसके ड्रेसिंग स्टाइल काफी यूनिक थी। उसने अपने हाथों में दो बैंड पहने थे दूसरे हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट था। एक कान में ब्लैक राई जितना टप्स पहना था।
वह आम नहीं था बहुत खास था इतना कि वह यूनिवर्सिटी में लाडला बॉय से फेमस था। उसका आई क्यों लेवल आम लड़को से दस गुनाह ज्यादा था। उसकी मेमोरी काफी शार्प थी।
वह बड़े ही इत्मीनान से चेस को खेल रहा था पूरा कॉलेज आज गेमिंग क्लब में इकट्ठा था। उन्हें भी देखना था कि आज यूनिवर्सिटी का लाडला जीतता है यह चेस चैंपियन।"
दोनों तरफ चाल एक दूसरे को मात दे रही थी। मैच को देख कर सबको ऐसा लग रहा था कि इस बार लाडला हारेगा। लड़कियां उदास थी तो वही कुछ लड़के भी अपने पैसे जाने के अफसोस में खड़े थें क्योंकि मैच शुरू होने से पहले लड़के अपने लाडला बॉय पर बेट लगा चुके थे।
अगली चाल में जो हुआ वह किसी ने सोचा नहीं उस लड़के ने पहले चेस टेबल को देखा और फिर सामने बैठे चेस चैंपियन को बेचारी लड़कियां सांस लेना भूल गई लड़के अपन पॉकेट में हाथ डाल लिए लेकिन लाडले बॉय ने जो किया वह सोच और समझ दोनों के उलट था। उस पूरे क्लब में एक आवाज गूंज उठी चटाख. सभी दंग रह गए। लाडले बॉय का चेहरा हमेशा की तरह आज भी बिल्कुल न्यूट्रल था।
चेस चैंपियन अपने गाल पर हाथ रख हैरानी से लाडले बॉय को देख रहा था तो इत्मीनान से अपना मोहरा उठाकर अपनी चाल चलते हुए कहा, "फ़िनिश. उस क्लब में लड़कियों की चेयर अप और लड़के का हुड़दंग मच गया।
वह अपनी जगह से उठते हुए कहा, मुझे हराने के जुनून मे तुम खुद हार गए। तुम्हारी नजर सिर्फ मेरे बादशाह पर थी और उसे कवर करने के चक्कर में तुमने अपने किंग को ही अनसेफ कर दिया और मैने अपनी चाल चल दी मिस एक्स वाई जेड इतना कहकर उसने उसके सफेद पड़े चेहरे को देखते हुए कहा, यह थप्पड़ हमारी उप्स तुम्हारी बेट का हिस्सा था। इतना कहकर वह लापरवाह अंदाज में चला गया।
वह क्लब से बाहर आया तो उसका मूड एक दम से खराब हो चुका था। क्योंकि हज़ार कोशिश के बावजूद वह हार नहीं सका। उसे हारना था। वह अपनी जिंदगी में दो चीज महसूस करना चाहता था हार और मौत का दर्द लेकिन यह दोनों ही उसके किस्मत में बहुत दूर सफर तै करने के बाद लिख था।।
यह मंजर हीरा मंडी महफिल का है।
जहां एक तवायफ उस महल के सबसे आखिरी वाले कमरे में लाल जोड़े मे मौजूद पैरों में भारी सा पाजेब पहने कैनवास पर पेंटिंग कर रही थी। उसकी पेंटिंग अलग थी। बहुत अलग इसलिए अलग थी क्योंकि उसकी पेंटिंग अधूरी थी। हर पेंटिंग अधूरी थी।
कैनवास पर बनी सारी पेंटिंग पर एक लड़की हाथ फैलाए खड़ी थी और एक नौजवान शख्स उसकी तरफ पीठ करके जा रहा था। उसकी पेंटिंग इतनी खूबसूरत होती थी कि ऐसा लगता वह पेंटिंग नहीं बल्कि हकीकत है।
वह अपनी आखिरी पेंटिंग को टच दे रही थी कि एक और अफसरा ने आते हुए कहा, एरा मलिका आपको याद कर रही है। उस ब्रश पकड़ी लड़की के पतले से होंठ मुस्कान में ढले थे और एक खूबसूरत मुस्कुराहट बिखर गई थी। वह बहुत खूबसूरत थी इतनी की देखने वाले की आंखें चौंधिया जाए। उसकी खूबसूरी में उसकी वह डार्क शहद रंग आंखें उसके हुस्न को कयामत बख्श रही थी।
उसकी खूबसूरती को नजर न लगे इसलिए ऊपर वाले ने उसके होंठ के बिल्कुल ऊपर लेफ्ट साइड में राई जितना तिल दिया था। जो बहुत ही खूबसूरत थी। वह पास पड़े अपने दुपट्टे को उठाया और अपने सीने पर फैलाते हुए अपनी पेंटिंग को उसी तरह छोड़े हुए उस कमरे से बाहर चली गई।
पीछे उसकी अधूरी पेंटिंग रह गई जिसमें उसने एक लड़की बनाई थी जिसने सुर्ख जोड़ा पहना था वह हाथ फैलाए खड़ी थी लेकिन उस तस्वीर में वह शख्स वजूद नहीं था।
वह एक आलीशान कमरे के बाहर खड़ी उसने कमरे के दरवाजे पर दस्तक दी तो अंदर से एक राबदार आवाज आई। वह अंदर गई तो एक बहुत ही अलग खुशबू उस कमरे को महका रही थी। हमेशा की तरह आज भी उस कमरे में शेरों शायरी का का वीडियो प्ले था।
एरा ने मुस्कुराते हुए सामने बैठी औरत को देखा जो बहुत खूबसूरत से जोड़े मे बैठी थी वह बिल्कुल सिंपल थी। उन्होंने एरा के हाथों को देखा जो आज खाली था तो वह मुस्कुरा दी एरा उनके पास जाकर बैठी और फिर मुस्कुराते हुए कहा, आपने याद किया मलिका।
मलिका ने एक बॉक्स निकाला और खोला तो उसमें कांच की बहुत सारी चूड़ियां थी उसने एक एक चूड़ी करके एरा के दोनों हाथों में भरते हुए कुछ पैसों से उसकी नजर उतारते हुए कहा, जनम दिन मुबारक हो एरा।
एरा मुस्कुरा दी लेकिन आँखें एक अजीब कहानी बयान कर रही थी। मलिका ने उसे देखते हुए कहा, आज आराम करो कल से महफ़िल सजाना। एरा ने मुस्कुराते हुए कहा नहीं मलिका उस काम से साथ गद्दारी नहीं जिससे हमारा पेट भरता है। मैं महफिल सजाने को तैयार हूं इतना कहकर वह उठकर चली गई।
मलिका मुस्कुराते हुए उसे जाते देखती रही। वह महफिल में आई तो चारों तरफ रंग बिरंगी लाइटो का शमा था। सभी मर्द उसे हसरत भरी नजर से देख रहे थे। उसके आधा चेहरा घूंघट से ढका हुआ था। बाकी की लड़कियां सबको जाम सर्व कर रही थी।
कई मर्द तो सर्व करती लड़कियों की कलाई पकड़ कर खींचकर अपने गोद में बैठा लेते वह मुस्कुराते हुए उठ जाती उस महफिल में धीमी मदहोश करने वाली की धुन बज रही थी।
एरा के पायलों की झंकार हुई तो सब झूम उठे। महफिल ऐसी साज़ी थी कि अब वह बच में थी और उसके चारों तरफ सर्कल में आदमी बैठे सिगरेट पीते शराब सोखते उसके तरफ पैसों की बारिश करते उसका डांस देख रहे थे। वह मर्दों के लिए बहुत खास थी।
~
To Be Continued...
अब तक
कई मर्द तो सर्व करती लड़कियों की कलाई पकड़ कर खींचकर अपने गोद में बैठा लेते वह मुस्कुराते हुए उठ जाती उस महफिल में धीमी मदहोश करने वाली की धुन बज रही थी।
एरा के पायलों की झंकार हुई तो सब झूम उठे। महफिल ऐसी साज़ी थी कि अब वह बच में थी और उसके चारों तरफ सर्कल में आदमी बैठे सिगरेट पीते शराब सोखते उसके तरफ पैसों की बारिश करते उसका डांस देख रहे थे। वह मर्दों के लिए बहुत खास थी।
अब आग
हॉस्पिटल.
यूनिवर्सिटी का लाडला बॉय उर्फ ऐश रायचंद हॉस्पिटल के बेड पर था। हाथों में प्लास्टर लगे थे। पैर में काफी चोट आई थी। चेहरा पूरा छील गया था क्योंकि उसने अपनी फेवरेट बाइक को ट्रक से टक्कर मारी थी।
मिस्टर अखिल रायचंद अपने बेटे को हैरानी से देख रहे थे जो छह महीने में तीन दफा हॉस्पिटल आ चुका था हालत इतनी क्रिटिकल होती थी कि डॉक्टर यहां तक कह देते की अब जो होगा वह रब करेगा।
उनका बेटा हाथ तोड़वा देने के बावजूद दूसरे हाथ से स्ट्राबेरी खाते हुए कंटिन्यू अपने आई फोन को घूर रहा था जो उसकी तरह ढीठ था। मिसेज अल्वी रायचंद तो अपने बेटे को ऐसे देख रो रही थी। वह अपने बेटे को दो सौ बार पूछ पूछ कर थक चुकी थी कि वह ऐसा क्यों कर रहा है?
उसके दोनों भाई उसे फाड़ खाने वाली नजर से देख रहे थे। एक प्यारी बहन थी जो अपने फेवरेट भाइयों को ऐसे देख सिसक रही थी।
वह सबको देखते हुए अपने भाई से कहा, मेरे बाप की दूसरी औलाद तुम मुझे घूरना बंद करो वरना तुम्हारी आँखें निकाल कर डोनेट कर दूंगा। सारांश रायचंद ने अपनी नजरें झुका ली तो उसने अपनी बहन को देखते हुए चुटकी बजाते हुए कहा , ओह मेरी मां की आखिरी औलाद इतना वाटर लाती कहां से हो। अगर इतनी ही टैंक फुल है तो बस्ती में जाकर गरीबों पर रहम कर आओ। लिटिल मोना ने मुंह बना लिया उसका भाई बहुत अजीब था।
उसने अपने दूसरे भाई को देखते हुए कहा, मेरे बाप की तीसरी औलाद अगर मेरा आंखों से सिटी स्कैन हो गया है तो बंदे को अकेला छोड़ दो क्योंकि बंदा थक गया है। उसके दोनों भाई का दिल कर रहा था सामने बैठे अपने उस भाई का मुंह नोच लें। उनका दिल उसकी टांगे तोड़ने को कर रहा था।
ऐश ने उन दिनों को देखते हुए कहा, सोचना भी मत वरना मैं तुम दोनों को रोड पर भीख मांगने के भी लायक भी नहीं छोडूंगा। वह दोनों ही अपने थूक को गटकते बाहर चले गए। मोना अपनी मां के साथ अपने भाई को देखये हुए चली गई। अखिल रायचंद उसके पास चेयर पर बैठते हुए पूछा, ऐश आपको क्या चाहिए आप कहिए मै आपको अभी लाकर देता हूं?
आप प्लीज ऐसा मत कीजिए आप जानते है आप हमे अपने बच्चे में सबसे ज्यादा प्यारे है। क्या आपको कोई लड़की पसंद है? क्या आप किसी लड़की के लिए सुसाइड अटेम्प कर रहे है। आप उस लड़की का सिर्फ नाम बताईए हम उसे अभी इसी वक्त आपके नाम कर देंगे। ऐश ने फोन को उठाकर अपनी पूरी ताकत से फोन को सामने दीवार पर दे मार तो फोन टुकड़ों में बिखर गया।
अखिल रायचंद हैरानी से अपने बेटे को देखने लगे तो वह बिल्कुल नॉर्मल था। उसने फ़ोन के टुकड़े को देखते हुए कहा, मुझे मौत की तकलीफ महसूस करनी है।
मैं फील करना चाहता हूं जब मौत इंसान को जकड़ती है तो इंसान को कैसा और क्या महसूस होता है। एक और बात मिस्टर रायचंद क्या लड़कियां इतनी अहम होती है कि उनके लिए मौत की तकलीफ महसूस की जाए। मेरे नजदीक यह लड़कियां मायने नहीं रखती। मेरा अपना उसूल है।
अखिल रायचंद अपने बेटे के रवैए से काफी हैरान थे। उनका बेटा नॉर्मल तो बिल्कुल नहीं था .क्योंकि एक नॉर्मल इंसान मौत के नाम से ख़ौफ़ खाता मौत को चैलेंज नहीं करता। उन्होंने गहरी सांस लेते हुए कहा, तुम यह सब कब बंद करोगे ऐश ने अभी भी वाल को देखते हुए कहा, मुझे फोन चाहिए।
अखिल रायचंद ने कहा, ठीक है मैं तुम्हारे लिए फोन मंगवा देता हूं लेकिन इस बार कुछ गलत नहीं करोगे। उसने अपनी आंखें बंद करते हुए कहा, गुड नाइट मिस्टर रायचंद।
अखिल रायचंद हैरान हो गए लेकिन जब घड़ी में देख तो वह मुस्कुरा दिए सुबह के दस बजे उनका बेटा ही उनके गुड नाइट विश कर सकता है।
हीरा मंडी महफ़िल _ एरा महफिल के बीच गोल गोल घूमते हुए गया .
Ye pyaar pyaar kya laga rakha hai
Tune dil mein toh mela laga rakha hai
Bikte nahi yahan dil
Ye ishq ki mehfil
Lagao ye fareb ki dukaan aur kahin
एरा अपने हाथों को हवाओं में लहराते हुए पीछे झुकते हुए गया _
Thi nahi ye hame jaankari
Kadvi hogi ishq ki ye supari
Aayega ab na flevar kabhi wo
Daal de chahe gulkand saari
वह पैसों को जमीन से उठा कर हवाओं में उड़ाते हुए एक आदमी का कॉलर पकड़ कर उसकी बाहों में झूलते हुए गया _
Ye jaan jaan kya laga rakha hai
Jane kitno ko chuna laga rakha hai
Ye jaan jaan kya laga rakha hai
Jane kitno ko chuna laga rakha hai
Hai saaf dil hamara yahan thukna mana hai
Chabao juthe pyaar ka ye paan aur kahi
Mere jaise toh milenge
Milenge hum nahi
Mere jaise toh milenge
Milenge hum nahi
उसने उस आदमी को खुद से दूर करते हुए शराब की बोतल को छीनकर अपने वजूद पर उड़ेलते हुए पूरी महफिल में घूमते हुए गया
Chaar saal se pagal bana rakha hai
Har gali mein toh aashiq bitha rakha hai
Chumma toh door ab hum choone bhi nahi denge
Mitao jaake jism ki thakaan aur kahin
Mere jaise toh milenge
Hai tere yaar bade mere bhi kam nahi
Mere jaise toh milenge
Milenge hum nahi.
यह लाइन गाते हुए एरा की आंखों में आंसू था। उसने शराब की बोतल को अपने होंठो से लगाकर शराब को पीते हुए बोतल को जमीन पर ढंगराते हुए गोल गोल घूमने लगी। उसका फ्रॉक सनफलावर शेप का हो गया। वह घूमते घूमते मुंह के बल जमीन पर गिरी तो सारी लाइट बंद हो गई।
~
To Be Continued...
अब तक
यह लाइन गाते हुए एरा की आंखों में आंसू था। उसने शराब की बोतल को अपने होंठो से लगाकर शराब को पीते हुए बोतल को जमीन पर ढंगराते हुए गोल गोल घूमने लगी। उसका फ्रॉक सनफलावर शेप का हो गया। वह घूमते घूमते मुंह के बल जमीन पर गिरी तो सारी लाइट बंद हो गई।
अब आग
वह हीरामंडी के सबसे आलीशान कमरे की रानी थी। वह अब महफिल को सजाने के बाद कमरे की महफिल सजाने को तैयार थी। वह बैठी इंतजार कर हो रही थी कि एक नौजवान शख्स अंदर आया जो उम्र से 40 साल का होगा।
वह आते ही रूम के डोर को लॉक किया और उसकी तरफ पलटते हुए कहा, मुझपर मेहरबानी करने लिए आपका शुक्रिया तवायफ एरा। एरा ने मुस्कुराते हुए कहा, रुकिए वह जो अपनी जैकेट को उतार कर फर्श पर फेक चुका था और शर्ट की बटन को खोल रहा था उसके हाथ रुक गए वह हैरानी से एरा को देखने लगा तो।
एरा नापने हाथों में पकड़ी पायल को बेड पर उछालते हुए कहा, मैं कोई मामूली तवायफ नहीं हूं जिसके साथ ऐरा ग़ैरा मर्द सो सकता है मेरे साथ सोने के लिए कुछ कीमत चुकानी पड़ेगी।
सामने खड़े आदमी ने कहा ,अपनी कीमत बोलो मै अभी तुम्हें चेक देता हूं। एरा ने मुस्कुराते हुए उससे जो कहा तो उस आदमी का रंग एक दम से बदला वह गुस्से से पागल हो गया। उसका भारी हाथ उठा और एरा के गालों पर छाप छोड़ गया।
एरा मुंह के बल जमीन पर गिरी तो वह एरा के पास घुटने के बल बैठते हुए उसके खुले बालों को अपने हाथों में जकड़ कर एरा के चेहरे को ऊपर करके कहा, तुम यह मत भूलो कि तुम हीरा मंडी की महज़ एक तवायफ हो। तवायफ की अपनी कोई शर्त नहीं होती। मैं एक इज्जतदार मर्द हूं तुम्हारी तरह बाजारू नहीं। एरा ने अपने मुंह का खून उसके सफ़ेद शर्ट पर थूकते हुए कहा, तुम मर्दों की सबसे बड़ी गलत फहमी तो यही होती है तुम इज़्ज़त दार मर्द हो। असलियत तो यह है कि म इस मेफ़िल में कदम रखने वाला कोई भी मर्द इज्जतदार नहीं होता।
इतना कहकर उसने अपने हाथ से उसके हाथ को अपने बाल से हटाते हुए खड़ी हुई तो वह भी उसके सामने खड़ा हुआ तो एरा ने उसके चेहरे को देखते हुए कहा, इस थप्पड़ को भूलना मत एक दिन यह तवायफ तुम्हें भरी महफिल में थप्पड़ मारेगी। इतना कहकर उसने उसे कमरे से निकाल कर डोर लॉक कर दिया वह आदमी गुस्से से छटपटाता रहा और फिर गाली बकते हुए वहां से चला गया।
एरा ड्रेसिंग मिरर के सामने खड़ी हुई और एक डिब्बी निकाल कर उसमें से पिल लेकर बिना पानी के ही अपने गले के नीचे उतार लिया।
रायचंद विला.
ऐश अपना ट्रैवलिंग बैग पैक कर रहा था तो अखिल एक झटके से डोर खोलकर अंदर आते हुए गहरी सांस खींचते हुए पूछा, ऐश आप कहां जा रहे है? आप अभी कुछ दिन पहले ठीक होकर आए आपको आराम की जरूरत है। ऐश बिना एक्सप्रेशन के अखिल रायचंद को देख रहा था। उन्होंने उसे अपनी तरफ ऐसे देखते हुए हैरानी से पूछा, व्हाट हैपेंड?
ऐश रायचंद ने अपने बैग को पैक करते हुए कहा, उम्र के साथ आपके मैनर भी ढल रहे है। आप भूल गए क्या की किसी के प्राइवेसी में घुसने के लिए इजाज़त लेनी चाहिए।
अखिल रायचंद ने ऐश को देखते हुए कहां तुम्हारी प्राइवेसी गई भाड़ में मेरे क्वेश्चन के आंसर करो। कहां जा रहे हो। ऐश ने अपने बैग की जिप को बंद करते हुए कहा, मैं आपके क्वेश्चन में इंटरेस्टेड नहीं हूं।
इतना कहकर वह अपने बैग को अपने शोल्डर पर डालते हुए कहा, मैं अपने दोस्तों के साथ सुकून तलाशने जा रहा हूं। डोंट वरी मै सुसाइड नहीं करूंगा। इतना कहकर अखिल रायचंद के गले लगाते हुए उनके गालों को किस करते हुए कहा, अगली बार अगर किसी ने मेरी प्राइवेसी को भाड़ में डाला तो मैं इस घर के एक एक मेंबर की प्राइवेसी को जहन्नुम बना दूंगा इतना कहकर वह चला गया।
अखिल रायचंद अपने बेटे को जाते देखते रह गए। वह अजीब था बहुत अजीब इतना कि उसके पेरेंट्स उसके बिहेवियर से डरते थे। वह क्या कर करने वाला है उसके सिवा कोई नहीं जानता था। उस घर में बच्चों की कमी नहीं थी लेकिन फिर भी वह हर एक का लाडला था।
हीरामंडी महफ़िल
ऐरा ने आज ब्ल्यू कलर का अनारकली फ्रॉक पहना था जिसके स्लीव के बॉर्डर पर और फ्रॉक के बॉर्डर पर गोल्डन कलर का वर्क हुआ था। वह इस वक्त अपनी खूबसूरती और अदा से कयामत ढा रही थी।
ऐसा लगता था दुनिया की सारी खूबसूरती उस पर आकर खत्म होती है। हीरा मंडी की हर तवायफ आज मार्केट जाने के लिए तैयार हो रही थी। महीने के आखिरी में वह सभी एक बार मार्केट जाती थी।
आज फिर मलिका ने उसे अपने रूम में बुलाया। वह जब मलिका के रूम में आई तो मलिका उसे देखते रह गई। उन्हें इस उम्र में भी सामने खड़ी उस अफसरा से जलन महसूस होती थी।
एरा ने मुस्कुराते हुए पूछा, मलिका अपने मुझे याद किया। मलिका ने उसे नज़र चुराते हुए पूछा, तवायफ एरा आप हमारे साथ बाजार नहीं चलेंगी ! एरा ने मुस्कुराते हुए कहा, मल्लिका आप सब जानती तो है फिर भी यह सवाल?
मल्लिका ने जख्मी मुस्कुराहट के साथ कहा, कब तक खुद को यहां कैद करने का इरादा कर रखा है? 5 साल हो गए हैं जिंदगी बदल गई है लोग बदल गए हैं हम बदल गए हैं तुम बदल गई हो तो फिर अपने आप को यह सजा क्यों दे रही हो?
इस महफिल से बाहर कदम रखो जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी। तुम मर्द जातसे नफरत करती हो और एक मर्दजात की उम्मीद भी कर रही हूं। इतनी अजीब क्यों हो?
एरा ने मुस्कुराते हुए अजीब लब को हैरानी से दोहराया , अजीब .नहीं मैं अजीब नहीं। अजीब तो यह मर्द होते हैं जो समझ ही नहीं आते की प्यार कर रहे हैं या खेल रहे है।
मल्लिका मुझे समझ नहीं आता हम औरतों को बेफिजुल में क्यों बदनाम किया गया है.देखा जाए तो मर्दजात ऐसी जिसे कभी समझा नहीं जा सकता हम औरतें तो एक वक्त में समझ आने लगते हैं कि हमें कैसा महसूस हो रहा है हम क्या महसूस करते हैं हमें तकलीफ है या खुशी है या दुख है हमारे चेहरे से आया (मालूम) होता है. लेकिन यह मर्दजात तो मेरी समझ से बाहर है। उनके दिल में कब और क्या चलता है उनके साथ रहने वाली औरत को भी महसूस नहीं होता।
~
To Be Continued...
अब तक
मल्लिका मुझे समझ नहीं आता हम औरतों को बेफिजुल में क्यों बदनाम किया गया है.देखा जाए तो मर्दजात ऐसी जिसे कभी समझा नहीं जा सकता हम औरतें तो एक वक्त में समझ आने लगते हैं कि हमें कैसा महसूस हो रहा है हम क्या महसूस करते हैं हमें तकलीफ है या खुशी है या दुख है हमारे चेहरे से आया (मालूम) होता है. लेकिन यह मर्दजात तो मेरी समझ से बाहर है। उनके दिल में कब और क्या चलता है उनके साथ रहने वाली औरत को भी महसूस नहीं होता।
अब आग
मल्लिका ने उसके चेहरे के एक तकलीफ भरी मुस्कराहट के साथ देखते हुए वह कभी वापस लौटकर नहीं आएगा। एरा अपने हाथों में चूड़ियों को भरकर पहनते हुए कहा मैं जाने वाले का इंतजार नहीं करती।
इस बार मल्लिका ने उसके हाथ को पकड़ कर अपने साथ बैठाते हुए कहा 5 साल हो गए हैं वह तुम्हें छोड़कर जा चुका है तुम उस इंसान के इंतजार में बैठी हूं जिसने तुम्हारा सौदा एक कोठी पर कर दिया।
तुम उस इंसान का इंतजार कर रही हूं जिसने तुम्हारे वजूद को हजार मर्दों के बीच में बटवारा कर दिया अजीब हो तुम बहुत अजीब। एरा ने मुस्कुराते हुए अपने दूसरे हाथ को मल्लिका के चेहरे पर रखते हुए कहा, हम औरतें बहुत बेवकूफ होती है।
धोखा खाती है फिर भी उन्हीं मर्दों से उम्मीद लगा कर बैठे होते है। अब मैं सबसे अलग तो नहीं मैंने एक मर्द से धोखा खाया है और मैं अभी भी एक मर्द से उम्मीद लगा कर बैठी हूं .क्योंकि जानती हूं जिस तरह एक जहर जहर को काट सकता है उसी तरह एक मर्द के धोखे को दूसरा मर्द मिटा सकता है। एक मर्द ने मुझे लाकर यहां बेच दिया है तो दूसरा मर्द मुझे यहां से निकल भी सकता है।
मल्लिका ने सिर्फ एक लफ्ज़ पूछा ,कब? एरा उनके पास से खड़ी होते हुए अपने दुपट्टे को अपने कंधे पर डालते हुए कहा, पता नहीं. लेकिन मैं कयामत तक उस इंसान का इंतजार करूंगा और अगर वह इंसान नहीं आया तो अपनी पूरी जिंदगी इस कोठी पर गुजार दूंगी।
मल्लिका को उसकी बातों से दर्द महसूस हो रहा था। उन्होंने उसके सामने खड़े होते हुए कहां तब मेरे हाथ में नहीं था अब मेरे हाथ में है मैं तुम्हें इस हीरा मंडी महफिल से आजाद कर रही हूं। तुम जाओ और एक नई जिंदगी की शुरुआत करो।
खुशियां तुम्हारा इंतजार कर रही हैं। एरा ने जोर जोर से हंसने लगी। ऐसा लगा जैसे मलिका ने एरा के साथ कोई मजाक किया हो। मलिक हैरानी से उसे देख रही थी। एरा ने मलिका को देखते हुए अपनी हंसी को कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए कहा, मजाक अच्छा था पर मुझे पसंद नहीं आया।
मैंने कहा ना मुझे इस जहन्नुम में डालने वाला एक मर्द था पर मुझे इस जहन्नम से निकाल कर जन्नत ले जाने वाले भी एक मर्द ही होगा और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक मैं अपने आप को रोज इस जहन्नम को सौंपती रहूंगी। ताकि मुझे हर पल हर लम्हा हर वक्त यह एहसास हो कि मोहब्बत में वफा नहीं होती मोहब्बत का दूसरा नाम बेवफाई है इतना कहकर वह रुकी नहीं चली गई मलिका उसके अच्छे किस्मत की दुआ कर रही थी।
हीरा मंडी महफिल
सभी लोग आज शॉपिंग के लिए मार्केट गए थे। उस हीरा मंडी महल में सिर्फ आज एरा थी। एरा पिछले 5 साल से उस महल से बाहर नहीं निकली थी।
5 साल में बाहर की दुनिया में क्या बदला क्या नहीं ? वह सिर्फ लोगों की जबान से सुनते आई थी। उसने कुछ भी अपनी आंखों से नहीं देखा था। किसी और ने नहीं बल्कि उसने खुद यह सजा अपने लिए चुनी थी। वह क्यों वह आगे मालूम होगा।
एरा आज कई दिनों बाद अपने रूम में आई थी उसका रूम हीरा मंडी के महल के तीसरे फ्लोर पर सबसे आखरी वाला था। वह अपने रूम में तब आती थी जब उसे सुकून की नींद महसूस करनी होती थी। जब उसे इस रंगीन दुनिया से अंधेरी दुनिया में जाना होता था।
एरा अपने रूम में आई और रूम को लॉक करते हुए अपने दुपट्टे को उतार कर सोफे पर उछालते हुए लाइट को ऑन किया और आईने के सामने खड़े हो गई। अपने वजूद को देखा तो आज भी उसका वजूद किसी हीरे की तरह जगमगा रहा था .लेकिन उसे अपने वजूद से वहशत महसूस हो रही थी।
अचानक से उसकी नजर अपने बेड पर पड़ी उसकी आंखें हैरानी से फैलती चली गई। वह झटके से मुड़ी तो उसने देखा एक नौजवान बेहद हैंडसम सा शख्स उसके बेड पर किसी छोटे बच्चों की तरह उसकी ही पिल्लों को हग करे सो रहा था।
एरा का दिमाग घूम गया था। उसके रूम में आने को किसी की इजाजत नहीं थी। उसने अपने रूम में सिर्फ और सिर्फ खुद को आने की इजाजत दी थी। आज तक उस हीरा मंडी महफिल का कोई भी एक भी मेंबर उसके पर्सनल रूम में नहीं आया था।
एरा को ऐसा लगा जैसे किसी ने उसकी वजूद में आग लगा दिया। वह गुस्से से अपने बेड के करीब गई और बेड के पास रखे शराब की बॉटल को उठाकर उसके कैप को खोलकर पूरी शराब उस इंसान के ऊपर उड़ेल दिया।
वह जो खोवाबे खरगोश के मजे ले रहा था। हड़बड़ा कर उठा और सामने देखा तो उसका मुंह बन गया। उसने अपने चेहरे पर हाथ पर चेहरे को साफ करते हुए अपने गीले बालों को अपने दूसरे हाथ से स्टाइल से पीछे करते हुए दहाड़ा, व्हाट दा हेल? एरा ने गुस्से से उसे देखकर कहा, हाऊ डेयर यू ?
ऐश आज पहली बार अपने से ऊंची आवाज सुनकर झटके से बेड से उठकर बिल्कुल एरा के सामने खड़े होते हुए अपनी नीली जो अब लाल हो गई थी उससे एरा को घूरते हुए कहा, आवाज नीचे मैंने ऐसा भी क्या किया है द जो तुम मुझ पर चढ़ रही हो।
एरा गुस्से एसके कॉलर को पकड़ते हुए कहा, क्यों औरतों की तेज आवाज सुनकर मर्दानगनी भड़क रही है। हिम्मत कैसे हुई मेरे कमरे में आकर मेरे बेड पर सोने की मुझे बर्दाश्त कोई मेरे चीजों को हाथ लगाए।
~
To Be Continued...
अब तक
ऐश आज पहली बार अपने से ऊंची आवाज सुनकर झटके से बेड से उठकर बिल्कुल एरा के सामने खड़े होते हुए अपनी नीली जो अब लाल हो गई थी उससे एरा को घूरते हुए कहा, आवाज नीचे मैंने ऐसा भी क्या किया है द जो तुम मुझ पर चढ़ रही हो।
एरा गुस्से एसके कॉलर को पकड़ते हुए कहा, क्यों औरतों की तेज आवाज सुनकर मर्दानगनी भड़क रही है। हिम्मत कैसे हुई मेरे कमरे में आकर मेरे बेड पर सोने की मुझे बर्दाश्त कोई मेरे चीजों को हाथ लगाए।
अब आग
तुम मर्दों ने अपने आप को समझ क्या रखा है ? हर चीज तुम्हारी प्रॉपर्टी नहीं होती। ऐश का दिमाग घूम गया और उसने एरा के हाथों को झटके से अपने कॉलर से हटाकर उसकी कलाई को झटका देकर मरोड़ते हुए उसकी बैक से लगाते हुए बिल्कुल अपने करीब करते हुए कहा, जबान सम्भाल कर वरना मुझे जबान काटनी आती है।
मेरे बिहेवियर को बर्दाश्त कर सको तुम्हारे लिए बहुत बड़ी होगी। मेरी मर्दानगी को बर्दाश्त कर सको उतनी तुम में ताकत नहीं। एक और मुझमें हिम्मत इतनी है जितनी तुम्हें बर्दाश्त की हद नहीं है।
जानना चाहती हो मैं खुदको क्या समझता हूं तो मैं अपने आप को किंग समझता हूं और जहां मैं कदम रख दूं वह मेरी प्रॉपर्टी होती है। मैं चाहूं तो दो पल में तुम्हें भी अपनी प्रॉपर्टी बना सकता हूं पर मुझे तुम जैसी लड़कियों में इंटरेस्ट नहीं है।
" अंडरस्टैंड" लड़की हो इसलिए इज्जत करके छोड़ रहा हूं वरना ऐश रायचांद के कॉलर पर हाथ डालने वाले लड़कों का हाथ तोड़कर मैं उनके जेब में डाल देता हूं।
इतना कहकर उसने एरा को झटका तो एरा पीछे जाकर जमीन पर मुंह के बल गिरी।
एरा की कलाइयों की चूड़ियां टूट कर उसकी कलाई चुभ चुकी तो जो बची थी वह फर्श पर गिरने से उसके हाथों को जख्मी कर गई थी। एरा गुस्से से खड़ी हुई और बिना कुछ सोचे समझे अपने खून से सने हाथों से ऐश के गालों पर थप्पड़ जड़ दिया _चटाख_ यह थप्पड़ इतनी जोर का था कि ऐश को ऐसा लगा जैसे उसका कान सुन हो गया हो।
उसके होंठ फट गए जिंदगी में पहली बार उसने किसी के हाथों से थप्पड़ खाया था। उसे आज पहली बार महसूस हुआ था कि थप्पड़ जब गालों पर लगता है तो कैसा महसूस होता है?
एरा ने अपने खून से सने हाथों से उसके कॉलर को दोबारा से पकड़ते हुए दांत पीसते हुए कहा, अपनी अमीरी अपने जेब में रखो मिस्टर मैं एक तवायफ जरूर हूं पर मेरी अपनी इज्जत है। तुम मुझे कभी खरीद नहीं सकते और ना ही तुम्हारी इतनी औकात है कि तुम मुझे अपनी प्रॉपर्टी बना सको।
तुम जैसे मर्दों को मैं रोज हैंडल करती हूं जो चंद पैसे की गर्मी लेकर हम जैसी औरतों पर झाड़ने आते हैं यहां से दफा हो जाओ वरना बदनाम होकर जाओगे। ऐश बहुत ज्यादा ही हैरान था तवायफ के लफ्ज़ थे या कुछ और जो उसके कानों में चुभा था।
उसने अपने दोनों हाथों से एरा को खुद से ऐसे झटका जैसे वह कोई चिपकी हुई जोग हो। एरा तेरा इस बार गिरी नहीं सिर्फ लड़खड़ा गई। ऐश ने गुस्से से अपने आप को और फिर एरा को देखते हुए कहा, मेरी औकात क्या है और क्या नहीं यह तो तुम्हें बहुत जल्द बताऊंगा लड़की । तुमने ऐश रायचंद पर हाथ उठाकर अच्छा नहीं किया।
इस दिन को इस वक्त को और इस थप्पड़ को तुम अपनी पूरी जिंदगी कोसोगित अफसोस करोगी कि तुमने मुझे थप्पड़ मार ही क्यों ? एक लड़की समझकर मैने तुम्हारी इज्जत की लेकिन तुमने बता दिया कि तुम जैसी लड़कियां इज्जत डिजर्व नहीं करती।
इतना कहकर उसने अपने ट्रेवलिंग बैग को अपने शोल्डर पर डालकर जाने लगा तो एरा उसे नफरत से देखते हुए कहा, आइंदा तुम भी मुझे नजर मत आना वरना जान से मार दूंगी।
ऐश रायचंद रुका और फिर पलटते हुए कहा, अपने लफ़्ज़ों को याद रखना लड़के क्योंकि बहुत जल्द हमारी मुलाकात होगी तब मैं एक शरीफ मर्द बनकर नहीं आऊंगा बल्कि सौदागर बनकर आऊंगा और सौदा तुम्हारा होगा। मेरा इंतजार करना इतना कहकर वह चला गया।
एरा ने गुस्से से उस कमरे का नक्शा बिगाड़ दिया उसने अपने बेड पर आग लगा दी। उसने जलते बेड को देखते हुए कहा, इस बार नहीं इस बार मेरा सौदा मै किसी को करने नहीं दूंगी। जान से मार दूंगी। इतना कहकर वह जोर जोर से हंसने लगी। की उसे देखता तो डर जाता। वह एक सिरफिरी लग रही थी। एक ऐसी तवायफ जिसके बहुत राज थे लेकिन वह ऐसी थी जैसे खिला गुलाब हो।
ऐश अपनी कार में बैठा हाइवे पर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था तो कुछ वक्त बाद दो और कार उसके कार के पास आकर रुकी। उसमें से दो लड़के निकले उन दोनों ही लड़के उसके पास आए। ऐश जो अपने आंखों पर अपनी फेवरेट बुक को रखे कार की बोनट पर लेटा था तो उसके दोस्तों ने कहा, क्या हुआ ऐश तू कहां चला गया था?
उसने अपने चेहरे से बुक हटाया तो वह लोग उसके चेहरे और उसके शर्ट को देखकर हैरान हो गए। वह गुस्से से कार की बोनट से उतरा और फिर उन्हें घूरते हुए कहा, तुमसे जो कहा है वह लेकर आए हो।
उसके दोस्त राहुल ने कहा, तुमने वादा किया था तुम दोबारा कभी ऐसा नहीं करोगे। ऐश अपने हाथ को उसके सामने करते हुए कहां, बकवास मत करो मेरी मां बनने की जरूरत नहीं है।
मेरी जिंदगी में एक ही मां काफी है दूसरी की जरूरत नहीं। मजबूरन राहुल ने अपने साथ लाई सफेद पैकेट को उसके हथेली पर रखा उसने पैकेट को खोलते हुए पहले एक गहरी सांस खींची और फिर उस पैकेट में मौजूद पाउडर को अपने फोन केस पर फैला कर अपने नाक से अंदर उतारने लगा तो राज खामोशी से उसे देख रहा था।
वह कर भी क्या सकता था? उसने दोबारा से पैकेट को बंद किया और अपने पॉकेट में डालते हुए कहा, मुझे एक लड़की को तबाह करना है। राज इस बार हैरानी से कहा, क्या बकवास कर रहे हो? तुम एक लड़की को तबाह करना चाहते हो ऐश होश में तो हो. ऐश की आंखें इस वक्त खून की तरह लाल थी।
~
To Be Continued...
अब तक
मेरी जिंदगी में एक ही मां काफी है दूसरी की जरूरत नहीं। मजबूरन राहुल ने अपने साथ लाई सफेद पैकेट को उसके हथेली पर रखा उसने पैकेट को खोलते हुए पहले एक गहरी सांस खींची और फिर उस पैकेट में मौजूद पाउडर को अपने फोन केस पर फैला कर अपने नाक से अंदर उतारने लगा तो राज खामोशी से उसे देख रहा था।
वह कर भी क्या सकता था? उसने दोबारा से पैकेट को बंद किया और अपने पॉकेट में डालते हुए कहा, मुझे एक लड़की को तबाह करना है। राज इस बार हैरानी से कहा, क्या बकवास कर रहे हो? तुम एक लड़की को तबाह करना चाहते हो ऐश होश में तो हो. ऐश की आंखें इस वक्त खून की तरह लाल थी।
अब आग
उसने एक झटके से राज के कॉलर को पकड़ कर कहा ,मैं अभी तक होश में हूं होश में तब नहीं था जब उसने मुझ पर हाथ उठाया था। होश में तब नहीं था जब उसने मेरी फेवरेट शर्त पर अपने गंदे खून लगाए थे। होश में तब नहीं था जब उसने मुझे चैलेंज किया था। मुझे उस लड़की को अपनी प्रॉपर्टी बनानी है। उसे अपनी जागीर बनानी है मुझे उसे कंट्रोल करना है। मैं चाहता हूं वह मेरे इशारों पर चले और ऐसा तब होगा जब वह मेरे कैद में होगी।
राहुल ने हैरानी से उसकी कंधे पर हाथ रखते हुए उसे राज से दूर करते हुए कहा, रिलैक्स ऐश तुम्हारा दिमाग खराब है। अब तक तुम मौत की तकलीफ महसूस करना चाहते थे अचानक से तुम्हारे लाइफ के चैप्टर में लड़की कहां से आ गई?
ऐश ने गुस्से से राहुल के कॉलर को पकड़ते हुए कहा, मेरी लाइफ के चैप्टर में क्या है क्या नहीं यह मैं तुम्हें एक्सप्लेन करना जरूरी नहीं समझता। मेरा साथ देना है तो बताओ वरना दफा हो जाओ।
राहुल ने गहरी सांस लेते हुए कहा, तुम जानते हो हम कभी तुम्हारा साथ नहीं छोड़ सकते। बताओ उस लड़की को कहां से गायब करना है। ऐश ने अपनी खूनी शर्ट को देखते हुए कहा, उठानी नहीं है बल्कि मैं तुम लोगों से जो कह रहा हूं उसकी तैयारी करो।
इतना कहकर उसने अपने दिमाग में जो गेम प्लान किया था। वह सारा गेम उसने राहुल और राज को बताया उसकी बातें सुनकर दोनों का मुंह खुल गया आंखें हैरानी से फटी की फटी रह गई।
इस बार राज ने हैरानी से उसे झकझोरते हुए कहा, तुम्हारा दिमाग खराब है। अगर अंकल को पता चला ना तो मैं तुम्हारा मर्डर कर देंगे। उसने बहुत आराम से उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहां, रिलैक्स"। तुम्हारे अंकल को मेरे फैसले से कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
वह अपने बेटे को जिंदा चाहते हैं अगर उन्होंने मेरे फैसले के खिलाफ जाने की जरूरत की तो मैं उनके सामने सुसाइड कर लूंगा। राहुल ने गुस्से से अपने जिगरी यार को घूरते हुए कहा साले कमीनी तूने अपने बाप को भी ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया तू अंकल से एक गेम खेल रहा है।
ऐश अपनी कार में रखी शराब को निकाल कर अपने होठों से लगाते हुए कहा, तुझे क्या लगता है तेरे अंकल जवानी जवानी में शरीफ होंगे। जवानी सबके रंगीन है किसी किसी की जाहिर है तो किसी किसी की छिपी हुई है।
मैं तुम्हारे अंकल के साथ गेम नहीं खेल रहा मै बस अपनी लाइफ के साथ खेल रहा हूं मेरी लाइफ मेरी प्रॉपर्टी है मैं उसे बर्बाद करूं यह आबाद यह तुम्हारे अंकल की प्रॉब्लम नहीं है। ऐश रायचंद की जिंदगी के सभी उसूलों में से एक उसूल यह है कि जो मेरे हिसाब से नहीं होता है मैं उन्हें किसी और के हिसाब से भी नहीं होने देता।
अच्छा होगा ना कि उनके बेटा सुसाइड से हटकर कोई नया काम करें। वह तो खुश होंगे कि मैने उनकी ख्वाइश पूरी की राज ने कहा , यह तुम्हारी गलतफहमी है। तुम जो करने जा रहे हो ना उससे अंकल की रेपुटेशन बर्बाद होने में वक्त नहीं लगेगा।
ऐश ने शराब के घूंट की अपने गले उतारते हुए कहा, वैसे भी क्या उन्होंने रेपुटेशन का अचार डालना है ? यह दुनिया खूबसूरत है लेकिन इसमें रह रहे लोगों काफी बदसूरत है क्योंकि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले वह खुद को देखने भूल जाते है कि वह कीचड़ के कमल है। राहुल ने हार मानते हुए कहा, तुमसे बकवास में कोई जीत नहीं सकता हम तुम्हारे साथ हैं
ऐश ने उसके कंधे को थपथपाते हुए कहा, गुड अच्छा ऑप्शन सुना है। बेस्ट ऑफ लक इतना कहकर वह अपनी कार में बैठा और फिर वहां से निकल गया। तो वही रात का वक्त हीरा मंडी महफिल काले आसमान में सितारे की तरह चमक रही थी इतनी खूबसूरत लग रही थी की देखने वाला बस देखता रह जाए।
आज फिर से महफिल सजी थी। मर्द झुंड में बैठे शराब पी रहे थे। तो कुछ सिगरेट पी रहे थे ,तो कुछ सिगार पी रहे थे, तो कुछ लड़कियों के साथ अपना हाथ सेक रहे थे।
मल्लिका एरा के जख्मी वजूद को देखते हुए हैरानी से पूछा, एरा यह चोट आपको कैसे लगी है। एरा अपने हाथों में काली चूड़ियों को भरते हुए कहा, मुझे चोट सिर्फ मर्द पहुंचा सकते हैं। आज भी एक मर्द ने ही मुझे चोट पहुंचाई है बस फर्क इतना है कि आज बाहरी चोट के साथ अंदर की भी चोट गहरी है। आपको पता है उसने मुझसे क्या कहा कि वह मुझे खरीदेगा मेरा सौदा करेगा।
मल्लिका ने हैरान होते हुए उसके हाथों को पड़कर कहा, इन जख्मी हाथों को चूड़ियां पहना कर फिर से जख्मी क्यों कर रही हो? रहने दो आज तुम्हारी जगह डॉली महफिल सज़ा लोगी।
एरा जख्मी मुस्कुराहट के साथ कहा, मलिका आप भूल गई कल एक जानवर मर्द की शक्ल में अपनी दरिंदगी उसके वजूद पर दिखाई है। वह बेचारी तो ठीक से चल नहीं पा रही है फिर भी आपके साथ मार्केट गए ताकि खुद के वजूद को सवार सके। जो ठीक से चल नहीं पा रही थी वह हीरा मंडी महफिल को क्या सजा पाएगी ? उसे ठीक होने में हफ्ता लग जाएगा।
~
To Be Continued...
.
.
.
.
अब तक
मल्लिका ने हैरान होते हुए उसके हाथों को पड़कर कहा, इन जख्मी हाथों को चूड़ियां पहना कर फिर से जख्मी क्यों कर रही हो? रहने दो आज तुम्हारी जगह डॉली महफिल सज़ा लोगी।
एरा जख्मी मुस्कुराहट के साथ कहा, मलिका आप भूल गई कल एक जानवर मर्द की शक्ल में अपनी दरिंदगी उसके वजूद पर दिखाई है। वह बेचारी तो ठीक से चल नहीं पा रही है फिर भी आपके साथ मार्केट गए ताकि खुद के वजूद को सवार सके। जो ठीक से चल नहीं पा रही थी वह हीरा मंडी महफिल को क्या सजा पाएगी ? उसे ठीक होने में हफ्ता लग जाएगा।
अब आग
मल्लिका ने गहरी सांस लेते में कहां, यह तुम्हारी प्रॉब्लम नहीं है। एरा ने हंसते हुए कहा उफ्फ आपकी यही बेरहमी देखकर मुझे आप पर बड़ा प्यार आता है। मल्लिका उसे घूरने लगी तो उसने चूड़ियों को फिर से अपनी कलाई में डालते हुए कहा , उफ्फ यह कातिलाना नज़रें जान ले लेगी। काश मैं मर्द होती तो जरूर आपके साथ एक रात बिताती पर अफसोस ना आप मर्द है ना मैं एक काम कर सकते है रात बिता नहीं सकते पर अपनी रातों का एक्सपीरियंस शेयर कर सकते हैं।
मल्लिका ने गुस्से से घूरते हुए कहा, बकवास बंद करो वरना थप्पड़ पड़ेगा। उन लोगों की जिंदगी में कोई नहीं है उनके अपने उन्हें अपनाने से इनकार कर चुके हैं उनकी यही जिंदगी है तो उनके बारे में क्यों सोच रही हो? वह इस महल को छोड़कर जाना नहीं चाहती मरने से डर लगता है। रंगीन दलदल में अपनी मर्जी से आई है जो अपनी मर्जी से आया है मैं उसे वह काम करने के लिए तो कह सकती हूं ना. लेकिन तुम इस दलदल में अपनी मर्जी से नहीं आई थी।
तुम्हें जबरदस्ती लाया गया था। तो मैं तुम्हारे साथ इंसाफ तो कर सकती हूं. तुम्हें बदला लेना है तुम्हें उन धोखेबाज और जाहिल मर्दों को उनके अंजाम तक पहुंचाना है तो मैं तुम्हारे लिए इतना कर सकती हूं। एरा ने हंसते हुए कहा, इंसाफ हाय मलिका यह लफ्ज़ बड़े चुभते है।
मेरी फिक्र छोड़ दीजिए क्योंकि मुझे उनकी आदत नहीं। चलिए आज महफिल को ऐसे सजाते हैं कि मर्द अपना दिल निकाल कर हमारे कदमों में रख दें। पता है पायल ने बताया कि आज इस महफिल में बहुत अमीर और नामी लोग आए हैं। यह नामी और इज्जत वाले लोग कितनी अजीब होते हैं घर पर बीवी इंतजार करती है और यह मर्द हीरामंडी महफिल में मजा लूटने आते हैं।
मर्दों को देखकर मुझे उनकी बीवियों पर तरस आता और खुद पर घमंड महसूस होता है कुछ तो खास होगा हम में जो अपनी बीवियों को छोड़ हमारे पास आते हैं।
तभी डाली ने आते हुए कहा, एरा महफिल तैयार है सब आपका इंतजार कर रहे हैं। उसने मुस्कुराते हुए कहा चलिए हम आते हैं महफिल को रंगीन बनाने हो सकता आज कोई मर्द हमें भी मिल जाए।
इतना कहकर वह जाने लगी तो मलिका ने उसकी जख्मी कलाई को पकड़ते हुए कहा, एरा इतने नीचे मत गिरो कि उठना चाहो तो उठ ना सकूं। तुम्हें एक इज्जत और वफादार मर्द की तलाश है। एक इज्जतदार और वफादार मर्द कभी एक गिरी हुई तवायफ को नहीं अपनाएगा।
एरा ने अपने वजूद में खुशबू उड़ेलते हुए कहा, एक इज्जतदार प्यार करने वाला साथ चलने के वादे करने वाल मर्द एक आम लड़की को तवायफ बना सकता है पर एक इज्जतदार मर्द एक तवायफ को आम लड़की कभी नहीं बन सकता? ऐसा क्यों ? मर्द एक औरत को गंदा कर सकता है पर वही मर्द एक औरत को कभी साफ नहीं कर सकता। क्यों? इसका जवाब है। नहीं है क्योंकि दुनिया में ऐसा मर्द नहीं है। रही मेरी तलाश की तो मैं वफादार इज्जतदार यह प्यार करने वाला मर्द को नहीं तलाश रही।
मै एक सिरफिरा मर्द तलाश कर रही हूं जो मेरे जुनून में अंधा होकर इस दुनिया को आग लगा सके। ऐसा मर्द जो मेरे साथ गलत वाले हर एक इंसान के वजूद का नामोनिशान मिटा सके। अगर ऐसा मर्द नहीं मिला तो मौत तक यहीं इसी जगह रहूंगी। इतना कहकर वह चली गई।
हीरामंडी महफ़िल _
एरा ने हीरा मंडी की महफिल में जैसे ही कदम रखा उसके पायल की झंकार गूंजी तो जोर से ड्रम बजा वह हैरान हो गई उसने अपनी बड़ी-बड़ी पलके उठाइ और सामने देखा तो देखते रह गई।
एक शख्स जिसका आधा चेहरा हुडी से ढका हुआ था वह बड़ी महारत से ड्रम को बजा रहा था। ड्रम से पैदा हो रही धुन से वह पूरे महफिल में घूमने लगी तो ड्रम बजाने वाले शख्स ने अपनी स्पीड बढ़ा दी।
एरा अपने डांस से आज वाकई में हर मर्द को दीवाना कर रही थी। ड्रम बजाने वाला मर्द भी एक बार का उसका डांस देखकर काफी हैरान हो गया था। उसने जिंदगी में इतना खूबसूरत डांस नहीं देखा था उसके हर अदा में एक नशा था। न देखने वाला भी देखने को मजबूर हो जाए।
उस नौजवान शख्स ने ड्रम बजाने की स्पीड को तेज कर दिया तो एरा भी उसी तरह नाचने लगी। उसका वह ब्लैक कलर का लहंगा। सनफ्लावर की तरह खिल चुका था।
एक आदमी अपनी जेब की पॉकेट से सिगरेट को निकाल कर सुलगा कर अपने होंठ से लगाता एरा ने उस सिगरेट को उस आदमी के हाथों से लेकर अपने होठों से लगाते हुए लंबी कश लेते हुए सिगरेट को दूर उछालते हुए धुआं की हवा में उड़ाते हुए डांस करने लगी।
यह मंजर देखकर ड्रम बजाने वाला शख्स काफी ज्यादा ही शॉक्ड था। उसने अपनी जिंदगी में बहुत सारी बोल्ड लड़कियां देखी थी लेकिन यह कुछ अलग थी बहुत अलग थी।
वह सिगरेट के धुएं को उड़ाते हुए डांस कर ही रही थी। मर्दों की महफिल में से किसी ने उसके पैरों के नीचे कांच की बोतल को ढंगरा दिया बोतल। बोतल उसके पास जाकर चकना चूर हो गई। वह कांच एरा के राय जैसे पैरों में चुभा रहा था. लेकिन एरा रुकी नहीं।
एरा कौन कांच पर नाचते हुए एरा के साथ रहने वाली हर एक तवायफ उसे देखकर हैरान रह गई। आज पहली बार ऐसा हो रहा था वह आज कांच पर किसी मदहोश महबूबा की तरह नाच रही थी।
~
To Be Continued...
अब तक
वह सिगरेट के धुएं को उड़ाते हुए डांस कर ही रही थी। मर्दों की महफिल में से किसी ने उसके पैरों के नीचे कांच की बोतल को ढंगरा दिया बोतल। बोतल उसके पास जाकर चकना चूर हो गई। वह कांच एरा के राय जैसे पैरों में चुभा रहा था. लेकिन एरा रुकी नहीं।
एरा कौन कांच पर नाचते हुए एरा के साथ रहने वाली हर एक तवायफ उसे देखकर हैरान रह गई। आज पहली बार ऐसा हो रहा था वह आज कांच पर किसी मदहोश महबूबा की तरह नाच रही थी।
अब आग
ऐसा लग रहा था जैसे उसे जख्मों का एहसास नहीं हो रहा था। ड्रम बजाने वाला शख्स उसके रुकते न देखकर एक बार फिर से उसे हैरानी हुई। उसकी भी स्पीड बढ़ते जा रही थी और अब एरा पूरे हॉल मैं गोल-गोल घूमते हुए शराब की बोतल को अपने ऊपर उड़ेलते हुए पीते हुए अपने वजूद को शराब से गिला कर लिया था।
उसका ब्लाउज और लहंगा उसके वजूद से चिपक गए थे। जिसकी वजह से उसकी बॉडी का हर एक कटीला हिस्सा साफ नजर आ रहा था। वहां बैठा हर एक मर्द उसका यह हुसन देखकर अपनी जगह पर जम सा गया था।
सब का गला सूख गया था। वहां बैठा हर एक मर्द सामने नाच रही तवायफ के लिए हवस लिए बैठा था। अगर उन्हें इजाजत होती तो वह एक साथ एरा पर टूट पड़ते। एरा का वजूद वाकई इतना ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा था कि ना चाहते हुए भी ड्रम बजाने वाला शख्स उसे देखने लगा।
यह पहली दफा था जिंदगी में पहली दफा उसके लिए यह सब बहुत हैरान करने वाला था अपनी जिंदगी में पहली दफा यह सब महसूस कर रहा था अजीब था एहसास जिसका कोई नाम नहीं था।
एरा गोल-गोल घूमते हुए जमीन पर मुंह के वल फर्श पर बिखर गई तो वहां तालिया का शोर उमड़ गया। डोली उसे किसी तरह संभालते हुए वहां से लेकर गई और वह महफ़िल खत्म हो गई । जिन मर्दों को रात बितानी थी वह अपनी पसंदीदा तवायफ के कमरे में चले गए। जिन मर्दों को बस डांस देखना था वह डांस देखकर अपनी अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गए थे।
एरा के पैरों से खून निकल रहा था। डोली उसके पैरों को साफ करते हुए कहा, तुम्हें दर्द नहीं होता। उसने मुस्कुराते में कहा, होता है ना बहुत होता है पर क्या करूं मेरे दर्द को महसूस करने वाला कोई नहीं है।
डॉली ने उसके पैरों पर पट्टी बांधते हुए कहा, एरा अपने खोखली उम्मीद की डोर को पकड़ा है जो कभी भी टूट सकता है। आप जानती है आप जिस इंसान की तलाश में है वह सिर्फ कहानियों में मिलते हैं।
हकीकत की जिंदगी में दरिंदे मिलते हैं मुझसे ज्यादा आपको मर्दों के बारे ने पता है। इन मर्दों पर इतना यकीन क्यों करती है?
एरा डोली की बातों का कोई जवाब देती की पायल ने आते हुए कहा , तुम्हारे कमरे में तुम्हारा क्लाइंट इंतजार कर रहा हैं। एरा उठी और बिना कुछ कहे वहां से चली गई।
उसने जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसका कमरा आज भी रंगीनियों से भरा था। यह वह कमरा नहीं था जिसमें वह सुकून तलाशने जाती थी यह वह कमरा था जहां वह हर रात बेज्जती होती थी। जहां ही मर्द उसकी औकात याद दिला कर जाता था।
आज फिर से वह इस कमरे में मौजूद थी। उसने दरवाजे को बंद करते हुए दुपट्टे को अपने वजूद से हटाकर सोफे पर फेंकते हुए कहा, मेरे साथ सोने से पहले तुम्हें मेरी कुछ शर्तें मानने पड़ेगी वह सुन लो उसके बाद मेरे साथ सोने का मौका मिलेगा। उसे कमरे में मौजूद वजूद उसकी तरफ बैक करके खड़ा था।
उसने कुछ नहीं कहा तो एरा आगे जाकर कहा, क्या हुआ हैरान हो। होना बनता है पर मैं कोई आम तवायफ नहीं हूं जिसकी आप कीमत अदा करेंगे और मेरे साथ सो लेंगे।
मेरे साथ सोने की कीमत बहुत बड़ी है जिसे चुकाने के लिए एक मर्द का मर्द होना जरूरी है। उस कमरे में मौजूद शख्स एक बार फिर से मुस्कुरा दिया। वह पलटा तो एरा उसे देखकर हैरान हो गई।
सामने जो शख्स खड़ा था उसका आधा चेहरा तो हुडी से कवर था और आधा चेहरे को मास्क ने कवर कर लिया था। मतलब वह सिर्फ मुश्किल से हल्की-हल्की उसकी आंखें देख पा रही थी। उस शख्स ने पूछा शर्तें क्या है?
एरा एक तवायफ की तरह ही रिएक्ट करते हुए उसके सामने बेड पर एक अदा से बैठते हुए कहा, मेरी पहली शर्त मेरे साथ सोने के लिए तुमसे तुम्हें मुझसे शादी करनी होगी।
मेरी दूसरी शर्त मुझसे शादी करके तुम्हें दुनिया के सामने मुझे अपनाना होगा मेरी तीसरी और सबसे जरूरी शर्त मेरे अलावा ना तुम किसी को नजर उठा कर देखोगे ना किसी के साथ बात करोगे और ना मेरे अलावा तुम्हारी जिंदगी में कोई और आएगा और जिस दिन ऐसा होगा उस दिन तुम अपनी सारी प्रॉपर्टी मेरे नाम करके उसे लड़की के साथ अफेयर करने को आजाद हो।
उस हुंडी वाले शख्स ने तुरंत कहा, मुझे तुम्हारी तीनों शर्तें मंजूर है. पर तुम्हारी तीसरी शर्त में आधी शर्त मंजूर नहीं है .क्योंकि मैं एक गरीब इंसान हूं मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं तुम्हें अपनी प्रॉपर्टी दे सकूं।
एरा को झटका लगा था। वह ऐसे उठी जैसे करंट लगा हो वह हैरानी से अपने सामने खड़े उस अंजान शख्स को देख रही थी।
एरा ने उसका चेहरा देखने के लिए उसकी तरफ कदम बढ़ाया तो वह एक कदम पीछे होते हुए, कहां लगता है तुम अपनी बातों पर रहने वाले नहीं हो। अभी तुमने कहा ना जबर तक मैं तुमसे शादी नहीं कर लेता मै तुम्हारे साथ सो नहीं सकता तो मेरे करीब आने की वजह? मेरी भी एक शर्त है जब तक हमारी शादी नहीं हो जाती तुम मेरा चेहरा नहीं देखोगी।
एरा ने गुस्से से कहा बकवास बंद करो मजाक कर रहे हो ना तुम इतनी आसानी से मेरी शर्तें कैसे मान सकते हो? उस शख्स ने उतने ही इतमेनान से कहा दिल कर रहा है मानने का तो मान रहा हूं। यह सब बहुत छोटी चीज है अगर तुम मेरी होने के लिए मुझसे मेरी एक किडनी भी मांगती तो मैं तुम्हें दे देता।
~
To Be Continued...
अब तक
एरा ने उसका चेहरा देखने के लिए उसकी तरफ कदम बढ़ाया तो वह एक कदम पीछे होते हुए, कहां लगता है तुम अपनी बातों पर रहने वाले नहीं हो। अभी तुमने कहा ना जबर तक मैं तुमसे शादी नहीं कर लेता मै तुम्हारे साथ सो नहीं सकता तो मेरे करीब आने की वजह? मेरी भी एक शर्त है जब तक हमारी शादी नहीं हो जाती तुम मेरा चेहरा नहीं देखोगी।
एरा ने गुस्से से कहा बकवास बंद करो मजाक कर रहे हो ना तुम इतनी आसानी से मेरी शर्तें कैसे मान सकते हो? उस शख्स ने उतने ही इतमेनान से कहा दिल कर रहा है मानने का तो मान रहा हूं। यह सब बहुत छोटी चीज है अगर तुम मेरी होने के लिए मुझसे मेरी एक किडनी भी मांगती तो मैं तुम्हें दे देता।
अब आग
चलता हूं कल ठीक है इसी वक्त तुम्हारे सामने रहूंगा कांट्रैक्ट मैरिज के साथ तैयार रहना और हां मेरा फेवरेट रंग पिक है तो मैं चाहूंगा कि तुम उसी रंग में रहो। इतना कहकर वह एरा की कोई भी बात सुने हुए कमरे का दरवाजा खोल कर चला गया।
एरा अपनी जगह पर जमी रह गई। अजीब था बहुत अजीब। उसे सब सपने जैसा लग रहा था क्या उसकी सजा खत्म होने वाली थी या एक नई सजा की शुरुआत होने वाली थी। बहुत से सवाल थे जिनके जवाब उसे कल मिलने वाले थे।
एरा की बात सुन सभी को झटका लगा था। डॉली उदास हो गई थी। मल्लिका सिर्फ एरा को घूर रही थी। एरा ने सबको देखते हुए कहा, आप लोग ऐसे क्यों चुप हो गए जैसे मैने गुड न्यूज़ नहीं बल्कि बॉम फोड़ा हो।
मलिक ने उसके पास आकर गुस्से से कहा, दिमाग खराब है। आपने उस इंसान को देखा तक नहीं और उसकी बातें मान ली। ना जाने वह कौन है वह आपको ले जाकर क्या करेगा? हो सकता है वह आपको यहां से ले जाकर कहीं और बेच दे हो सकता है वह कोई गुंडा बवाली हो। हो सकता है वह सिर्फ कहने को आपकी शर्तें मान रहा हो कभी पूरा ना करें।
एरा हंसने लगी तो उसकी हंसी में सभी हैरान हो गए। सब ने उसकी तरफ हैरानी से देखते हुए कहा , आप हंस क्यों रहे हैं? एरा ने हंसते हुए कहा , तो क्या करूं बैठकर मातम मनाऊ।
मैं उसका चेहरा देखकर क्या करती ? मैंने कहा था मुझे मर्द की शक्ल से मतलब नहीं है। मुझे बस एक ऐसा मर्द चाहिए जो कम से कम कुछ वक्त के लिए ही सही मेरी शर्तों को पूरा करने की बात तो कह सके।
वैसे भी मैं रोज यहां अपने आप को लोगों के सामने एक डिश सर्व करती हूं अगर वह मुझे कहीं ले जाकर बेच भी देगा तो इससे ज्यादा मेरे साथ बुरा क्या होगा ? यही ना कि आज तक मेरे साथ कोई सोया नहीं है आगे कोई सोने लगेगा।
इससे बड़ा एक लड़की के साथ कुछ नहीं हो सकता और अगर जिंदगी में कुछ करना है तो खतरा लेना पड़ेगा। बिना रिस्क के कुछ भी हासिल नहीं । मलिका ने गुस्से और बेबसी से उसके शोल्डर को कसकर पकड़ते हुए कहा, यह सब किताबी बातें हैं।
किताब पढ़ने से जिंदगी किताबों जैसी नहीं हो जाती है। हम आम लड़कियों के लिए कोई प्रिंस नहीं आता यह सिर्फ हमारी सोच और हमारे ख्वाबों की दुनिया में होता असलियत में सिर्फ प्रिंस की शक्ल में हैवान और दरिंदे ही मिलते हैं। आप खुद का नहीं बल्कि अपनी जिंदगी का सौदा करके आई हो।
आप बिना उस इंसान को देखे बिना उस इंसान को जाने इतनी बड़ी बात कैसे मान सकती हो। एरा अपनी आंखों को बंद करते हुए आराम से खोलते हुए मालिका को देखते हुए कहा , आप मुझे दर्द पहुंचा रही हैं।
मलिक ने उसके शोल्डर से तुरंत हाथ हटा लिया तो उसके शोल्डर एकदम लाल हो चुका था। एरा मलिका को देखते हुए कहा, आप सब जानते हैं मैं हमेशा अपने दिल की करती हूं।
इस बार भी मेरा दिल उस इंसान पर यकीन करने को कहा और मैंने कर लिया मल्लिका अपने सर को पकड़ते हुए कहा, आपने उस मर्द पर भी यकीन किया था उस मर्द पर भी अपने दिल को अहमियत दी थी। क्या हुआ ? उस मर्द ने आपके साथ क्या किया ?
आपकी जिंदगी से इज्जत जैसा लफ्ज़ छीन लिया। एक मर्द से धोखा खाने की बावजूद आप दूसरे मर्द पर यकीन कैसे कर सकती है? आपको आजादी चाहिए तो मैं आपको आजाद करने को तैयार हूं।
आप एक मर्द के सहारे क्यों आजाद होना चाहती है? बताइए एरा आप वही क्यों कर रही है। एरा ने चीखते हुए कहा , क्योंकि मुझे उन सभी मर्दों को बर्बाद करना है जिन्होंने मेरी इज्जत मुझसे छीनी है
जिन्होंने मेरी पहचान मुझसे छीनी है और जिन्होंने मेरा नाम मुझसे छीना है। एक औरत एक मर्द के बिना कुछ नहीं होती है। हम औरत कितना भी इंडिपेंडेंस हो जाए पर रात के अंधेरे में हम कभी सड़क पर अकेले नहीं जा सकते।
अगर हम जा भी सकते हैं ना तो हमारे पास ना इतनी हिम्मत होती है और इतनी ताकत की राह चलती भेड़ियों का मुकाबला कर सकते। उन भेड़ियों का मुकाबला साथ में भेड़िया लेकर चलना पड़ता है। हम कितनी स्ट्रांग हो लेकिन रात के अंधेरे में कहीं ना कहीं दिल में चोर हो जाता है .लेकिन जब एक अकेली औरत के साथ एक मर्द खड़ा होता है ना तो चाहे वह मर्द कैसा भी हो हमारे दिल में वह चोर कहीं नहीं रहता।
मर्द और औरत में कोई तो फर्क होता होगा जिसकी वजह से हमें मर्द और औरत का नाम दिया गया है मैं यह नहीं कह रही कि हम औरतें मर्द से कमजोर होती हैं पर एक औरत को दुनिया की जंग लड़ने के लिए एक मर्द की जरूरत पड़ती है चाहे वह मर्द एक बाप की शक्ल में एक हमसफ़र की शकल में हो यह एक भाई की शक्ल में यह एक दोस्त।
आपको पता है मैं पिछले 5 साल से तड़प रही हूं। अपनी हर एक रात गिन रही हूं हर एक दिन गिन रही हूं उस इंसान के बारे में सोच रही हूं जो मेरी जिंदगी को जहन्नम बनाकर अपनी जिंदगी है अय्याशियों से जी रहा होगा।
~
To Be Continued...
अब तक
मर्द और औरत में कोई तो फर्क होता होगा जिसकी वजह से हमें मर्द और औरत का नाम दिया गया है मैं यह नहीं कह रही कि हम औरतें मर्द से कमजोर होती हैं पर एक औरत को दुनिया की जंग लड़ने के लिए एक मर्द की जरूरत पड़ती है चाहे वह मर्द एक बाप की शक्ल में एक हमसफ़र की शकल में हो यह एक भाई की शक्ल में यह एक दोस्त।
आपको पता है मैं पिछले 5 साल से तड़प रही हूं। अपनी हर एक रात गिन रही हूं हर एक दिन गिन रही हूं उस इंसान के बारे में सोच रही हूं जो मेरी जिंदगी को जहन्नम बनाकर अपनी जिंदगी है अय्याशियों से जी रहा होगा।
अब आग
उन लोगों का सोच रही हूं जिन्होंने मुझे कुर्बान करने से पहले एक बार भी मेरे बारे में नहीं सोचा। मेरा मकसद किसी की बीवी बनना यह दुनिया के सामने एक इज्जतदार जिंदगी जीना नहीं है मेरा मकसद एक ऐसे मर्द के साथ खड़े रहना है जो मेरे हर फैसले में मेरे साथ खड़े हो। जो मेरे लिए लोगों की जिंदगी को जहन्नुम बनाने को तैयार हो जो मेरे लिए उनको जहन्नुम भेजने के लिए जमीन आसमान एक कर सके और मुझे वह मर्द वैसा ही लगा।
जो मेरी शर्तों को कुछ पलों में मान सकता है वह मेरे लिए कुछ भी कर सकता है। जानती हूं एक मर्द जब एक औरत का साथ देता है तो बिना मतलब का नहीं देता है।
यह भी जानती हूं कि उस शख्स का मतलब सिर्फ मेरे साथ सोना नहीं है। उसका कोई बड़ा मतलब है। इतना तो हीरामंडी की महफिल में रहते रहते मर्दों को समझ सकी हूं की मर्द तब औरत की बातें और उनके सामने झुकते हैं जब उन्हें औरत से बहुत कुछ चाहिए होता है।
जब वह चीज उनके बस में नहीं होती लेकिन मुझे इस वक्त मेरी जिंदगी मेरी इज्जत मेरा दिल मेरा दर्द मेरी तकलीफ नजर नहीं आ रही मुझे सिर्फ यह नजर आ रहा है कि मैं उन सबको बर्बाद कैसे कर सकती हूं? अगर उन सब के बावजूद आप लोगों को लगता है कि मैं पागल हूं बेवकूफ हूं गलती करने जा रही हूं मुझसे बड़ी दुनिया । में गढ़ी कोई नहीं है तो आप लोग सोच सकते हैं क्योंकि जब तक हम आग खेलेंगे नहीं हम आग लगा नहीं पाएंगे।
एरा की बातें सुनकर सभी अपनी जगह पर जम से गए थे। 5 साल से एरा के साथ रह रहे थे लेकिन किसी को अहसास तक नहीं हुआ कि वह बदले की आग में झुलस रही थी वह आग अब ज्वालामुखी बन चुकी थी और बदले की ज्वालामुखी का बुझाना नामुमकिन था।
मल्लिका एरा से कुछ कहती कि तभी दो लोग अंदर आए और उन्होंने वह खड़ी हर एक। तवायफ को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ एरा को देखा वह दोनों एरा को देखकर देखते रह गए इतनी खूबसूरती उन्होंने आज से पहले नहीं देखी थी। उनके दिल में एक सवाल क्या दुनिया में कोई इतना खूबसूरत हो सकता है?
उन दोनों की आंखें झपकना ही भूल गई थी उन्होंने आज से पहले एरा जितनी खूबसूरत लड़की उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी थी। उसकी खूबसूरती में एक अलग ही बात थी। उन दोनों को एरा को ऐसे घूरते देखकर मलिका ने दोनों के सामने खड़े होते हुए , नज़रें नीचे कहां कौन हो तुम लोग?
उन दोनों ने मुस्कुरा कर कहा, हम अपने बॉस का सामान लेकर आए । उन्होंने अपने होने वाली बीवी के लिए भिजवाया है। इतना कहकर उन्होंने सिटी मारी और बहुत सारे गार्ड अपने हाथों में बहुत सारे पैकेट लेकर बोतल के जिन की तरह हाज़िर हुए। उन पैकेट को एक एक खोलकर खोलकर वहां रखे टेबल पर फैला दिया गया।
एक पैकेट में पिंक कलर का बहुत खूबसूरत सा लहंगा था वह लाइट पिंक लहंगा था वहां खड़ी हर तवायफ की आंखें उस लहंगे को देखकर देखती रह गई। एक बैग में से डायमंड की ज्वेलरी थी। जिसमें डायमंड का पेंडेंट और छोटे-छोटे टप्स थे।
एक बैग में बहुत सारी पिंक कलर की चूड़ियां निकली एक और बैग को टेबल पर फैलाया गया जिसमें सिंड्रेला जैसे ही हिल थी। वहां खड़ी हर तवायफ सभी सामान को ऐसे देख रही थी जैसे भूखा खाने को देखता है .लेकिन जिसके लिए यह सब आया था उसकी आंखों में यह सब चीजों के लिए सिर्फ नफरत थी।
उन सब चीजों को ऐसे देख रही थी जैसे वह चीज नहीं बल्कि सांप और बिच्छू हो। उन दोनों ने मलिका के पीछे खड़ी लड़की को देखने की कोशिश करते हुए कहा, हमारे बॉस और आपके होने वाले हस्बैंड चाहते हैं कि आप शाम में इसी कपड़े में तैयार रहे। वह आपको अपने रंग में देखना चाहते हैं।
एरा मलिका की साइड से निकलते हुए कहा, क्या तुम्हारे बॉस डरपोक के साथ साथ दोगले हैं? वह दोनों का मुंह खुल गया उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने उनके मुंह पर बिना हाथ लगाए थप्पड़ मारा था। सारी तवायफ एरा के लफ्जों से शॉक्ड हो गई। मलिका भी उसे हैरानी से देखने लगी
उसने सभी सामान को देखते हुए कहा, इन सभी सामान को वापस लेकर जाओ और अपने दोगले बॉस से कहना एक गरीब इंसान डायमंड और एक्सपेंसिव चीज़ें अफोर्ड नहीं कर सकता।
एक और मैसेज देना जब तक मैं इस हीरा मंडी की महफिल में हूं तब तक मैं सिर्फ अपने रंग में रहूंगी जब उनकी बीवी बन जाऊंगी तब वह मुझे अपने रंग में रंग सकते हैं। अपने बॉस के कान में यह भी डाल देना कि मैं कोई आम लड़की नहीं हूं जिसके साथ वह झूठ फरेब और दोगलेपन का खेल खेलेंगे।
मेरे साथ कोई भी चालाकी करेंगे तो मैं उन्हें जान से मार दूंगी। अब यह समान उठाओ और दफा हो जाओ। इतना कहकर वह रुकी नहीं और अपने कमरे की तरफ चले गई। वह दोनों तो उसके छुरी जैसे लफ्जों और उसके कैंची जितनी चलती जबान से ही सदमे में थे।
रात का वक्त_
आज महफिल मर्दों के लिए नहीं बल्कि एक तवायफ की शादी के लिए सजाई गई थी। आज सभी तवायफ मर्दों को खुश करने के लिए नहीं बल्कि अपनी एक साथी तवायफ के शादी के लिए तैयार हुई थी। सभी तवायफ एक से बढ़कर एक कपड़े और गहने पहने हुए थे।
~
To Be Continued...
अब तक
रात का वक्त_
आज महफिल मर्दों के लिए नहीं बल्कि एक तवायफ की शादी के लिए सजाई गई थी। आज सभी तवायफ मर्दों को खुश करने के लिए नहीं बल्कि अपनी एक साथी तवायफ के शादी के लिए तैयार हुई थी। सभी तवायफ एक से बढ़कर एक कपड़े और गहने पहने हुए थे।
अब आग
डाली इस बात से उदास थी कि उसका साथ देने वाली, उसे छोटी बहन की तरह ट्रीट करने वाली एरा आज उसे हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर जाने वाली है।
पायल को भी इस बात का दुख था लेकिन वह इस बात से ज्यादा खुश थी कि कोई तो था उनके बीच जिसने पूरी तरह से अपने आप को हीरामंडी की महफिल को सौंपा नहीं था।
उसने दायरे में रहकर हीरा मंडी की महफिल को सजाया भी और अपने बदले की आग को भड़काया भी और आज वह अपने बदले के जुनून में कामयाब हो चुकी थी।
वह अपने बदले के मंजिल की तरफ पहला कदम बढ़ा चुकी थी। जहां सभी दुल्हन का इंतजार कर रहे थे तो वही दुल्हन पिंक कलर के लहंगे में कयामत ढा रही थी। वह वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही थी। उसके वह लंबे रेशमी बाल जिसका उसने आज बन बनाया हुआ था उसके दो आवारा लटें उसके गालों को छेड़ रही थी।
वह आईने के सामने बैठी थी। उसने ड्रेसिंग टेबल से डार्क मैरून कलर की लिपस्टिक उठाई और फिर उसे अपने होठों पर लगा लिया। एरा ने लाइट मेकअप किया था वह लाइट स मेकअप उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।
उसकी ज्वेलरी भी बहुत हैवी थी कोई देखकर नहीं कह सकता था कि यह एक हीरामंडी महफिल की तवायफ है। वह आम दुल्हनों की तरह सजाई गई थी उसके सिर पर वह पिंक कलर का व्हाइट हैंड वर्क वाला दुपट्टा डाला गया उसने अपने आप को एक बार आईने में देखा और फिर मुस्कुरा दी।
उस मुस्कुराहट में खुशी नहीं बल्कि नफरत झलक रही थी। उस आईने में नजर आ रहे अक्ष से उस नफरत महसूस हो रही थी। नफरत भी बहुत छोटा लफ्ज़ था उसे उस वजूद से घिन महसूस हो रही थी। वह उठी और फिर हीरा मंडी महफिल के बड़े से हाल में आ गई जहां वह मास्क मैन आज भी कल के ही तरह था।
उसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह दूल्हा था हां लेकिन वह बॉडीगार्ड और अपने आदमियों के भीड़ में सबसे अलग था। उसका स्टाइल अलग था यहां तक कि वह खुद भी अलग था। लोग कहते हैं हर किसी को हर कुछ नहीं मिलता लेकिन दोनों में जमीन आसमान का फर्क नहीं था।
दोनों खूबसूरती की मिसाल कायम करने की काबिलियत रखते थे। एक की आंखें नीले समंदर जैसी थी तो दूसरे की आंखें डार्क ब्राउन कांच जैसी थी दोनों में एक दूसरे को देखा और फिर नजरे फेर ली। उनके बीच एक ब्लैक फाइल रखी गई उसे फाइल को बहुत ही खूबसूरत से डेकोरेट किया गया था उसे फाइल पर रोज लगाए गए थे।
वह दोनों आमने-सामने बैठे थे। मास्क मैन ने जब अपनी होने वाली बीवी को देखा तो एक पल के लिए उसे अपनी धड़कन सुनाइ ही नहीं दी .लेकिन उसकी बीवी को को अपने सामने बैठे अपने पार्टनर से कोई मतलब नहीं था।
उसकी वह बड़ी-बड़ी घनी फाइल फाइल पर झुकी हुई थी .लेकिन जो सामने बैठा था उसने कुछ ही पल में अपने माइंड से सब कुछ रिलीज करते हुए फाइल को ओपन करके साइन करते हुए फाइल उसकी तरफ टेबल पर फेकते हुए कहा, यह हमारा मैरिड कांट्रेक्ट पेपर।
अगर तुम्हें पढ़ना नहीं आता तो मेरा आदमी पढ़ देगा। तेरा ने कांट्रेक्ट को अपने हाथों में लेते हुए कहा, तुम दोगली हो पर मैं जाहिल नहीं। सामने बैठे हुए मास्क मैन ने मुट्ठी भींच ली. लेकिन कुछ कहा नहीं।
एरा सारा कॉन्ट्रैक्ट पढ़ा और फिर सामने बैठ शख्स की आंखें देखते हुए क,हां अगर गरीब तुम जैसा होता है तो अमीर कैसा होता होगा मिस्टर रायचंद? इतना कहकर उसने पेपर टेबल पर रखा और अपनी मेहंदी से सजे हाथों से उस पर साइन कर दिया।
उसके साइन करते हैं सारे बॉडीगार्ड ने एक साथ फायरिंग की_ सभी तवायफ डर गई सामने बैठे वजूद ने अपने मास्क को उतारा और फिर एरा को देखते हुए कहा, कंग्रॅजुलेशंस मिसेज रायचंद।
एरा ऐश को देखकर हिल गई। वह झटके से खड़ी हुई तो उसके पाजेब से एक झंकार की आवाज पैदा हुई। उसकी आंखें पल भर में लाल हुई थी।
आज फिर से उसकी आंखों में मान टूटने का और यकीन बिखर जाने का दर्द नजर आ रहा था। ऐश ने अपने पैर पर पैर चढ़ाते हुए उसके चेहरे के रंग को बदलते देखकर कहा ,क्या हुआ बीवी ! सरप्राइज पसंद नहीं आया।
मल्लिका एरा के चेहरे के रंग को देखकर हैरान हो गई। उसकी आंखों में आंसू देख कर उन्हें किसी अनहोनी का एहसास हुआ।। वह उसके पास आई तो वह उन्हें देखते हुए कहा , आप जीत गई।
मलिका ने अपनी आंखों मिच ली वह दुआ कर रही थी कि काश वो हार जाए पर नहीं वह इस बार भी जीत गई। एरा ने गुस्से से फाइल उठाने की कोशिश की तो ऐश ने उस फाइल को उठाकर अपने दोस्त राज को देते हुए कहा, बीवी क्या हुआ पेपर को आग लगाना है। पर यह मुमकिन नहीं।
मैंने कहा था ना मैं चाहूं तो तुम्हें अपनी प्रॉपर्टी बना सकता हूं। मैं चाहूं तो तुम्हें खरीद सकता हूं मैं चाहूं तो तुम्हारा सौदा कर सकता हूं। मैंने एक पेपर से अपनी सारी बातें साबित कर दी हैं।
मैंने तुम्हारी तीन शर्तों में तुम्हें खरीद लिया और तुम मेरी प्रॉपर्टी हो गईm इसे कहते हैं बदले की शुरुआत_ यह तो सिर्फ मुझ पर चिल्लाने और मुझसे बदतमीजी से बात करने का रिटर्न गिफ्ट था।
ऐश अपनी जगह से खड़ा हुआ और अपने हाथों को झाड़ते हुए कहा, अब मैं तुम्हें बताऊंगा कि एक थप्पड़ की कीमत क्या होती है? तुमने ऐश रायचंद को थप्पड़ मारा था जिस पर आज तक किसी ने ऊंची आवाज नहीं उठाई। तुमने उसके कॉलर पर हाथ डाल दिया जिसके पैरंट्स ने आज तक उसे किसी चीज के लिए डाटा नहीं था। तुमने उस इंसान पर हाथ उठाकर अपने लिए जहन्नुम का टिकट खरीदा था वेलकम टू रायचंद हेल. बीवी।.
~
To Be Continued...
अब तक
ऐश अपनी जगह से खड़ा हुआ और अपने हाथों को झाड़ते हुए कहा, अब मैं तुम्हें बताऊंगा कि एक थप्पड़ की कीमत क्या होती है? तुमने ऐश रायचंद को थप्पड़ मारा था जिस पर आज तक किसी ने ऊंची आवाज नहीं उठाई। तुमने उसके कॉलर पर हाथ डाल दिया जिसके पैरंट्स ने आज तक उसे किसी चीज के लिए डाटा नहीं था। तुमने उस इंसान पर हाथ उठाकर अपने लिए जहन्नुम का टिकट खरीदा था वेलकम टू रायचंद हेल. बीवी।.
अब आग
आज की रात तुम्हारी आजादी की रात है। तुम्हारे कैंची जैसी जुबान की भी आखिरी रात है। कल से तुम मेरे कैद में होगी। मेरा ऑर्डर मानना तुम्हारा फर्ज होगा। तुम मेरे लिए सिर्फ एक कठपुतली होगी।
एरा की आंखें आंसुओं से भरी थी। उसे अपने सामने का मंजर धुंधला नजर आ रहा था। नहीं इस बार नहीं. इस बार वह अपने साथ किसी को खेलने नहीं दे सकती। क्यों हर बार उसके साथ ही क्यों?
क्यों उसे हर चीज के लिए जंग लड़नी पड़ती है? क्यों उसके साथ हर बार ना इंसाफी होती है? क्यों हर मर्द उसे तोड़ने की कोशिश करता है? क्यों? . उसका दिल चीख चीख कर यह सवाल कर रहा थ। जिसका जवाब किसी के पास नहीं था।
एरा उसकी तरफ कदम बढ़ाने लगी। सभी स्टैचू बने बस उन दोनों को देख रहे थे। ऐश रायचंद भी उसे ही देख रहा था। वह बिल्कुल उसके सामने खड़ी हुई थी।
किसी को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करने वाली है ?सबको लगा था कि वह थप्पड़ मारेगी हां थप्पड़ मारेगी लेकिन अगले ही पल जो हुआ वह किसी ने ख्वाबों में भी नहीं सोचा था।
अजीब था बहुत अजीब था। क्या यह सच था ? या सिर्फ एक खूबसूरत ख्वाब। एरा उसकी कॉलर को कसकर पकड़कर उसे अपनी तरफ खींच कर उसके होठों पर अपने डाक ब्राउन से सने होठों को जोड़ लिया और अपनी पूरी ताकत से उसके होठों को बाइट करने लगी।
एरा उसके होंठो को अपने दांतो के के बीच ऐसे दबाया था ऐसा लग रहा था जैसे आज उसके होठों को उसके चेहरे से अलग कर देना चाहती हैं। जब तक उसे अपने मुंह में खून के एहसास नहीं हुआ उसके होठों को कुचलती रही।
यह दर्द पहली बार ऐश रायचंद को महसूस हुआ था ।उसने जब सुसाइड की थी तब भी उसे इस दर्द का एहसास नहीं हुआ था। अजीब दर्द था। उसे कैसा महसूस हो रहा था वह लफ्जों में डिफाइन नहीं कर पा रहा था।
वह अपनी जगह पर बिल्कुल स्टैचू की तरह खड़ा था । आंखें बस उस अप्सरा को देख रही थी जो पूरे शिद्दत से उसके होठों अपने दांतों से जुल्म कर रही थी मालिका की आंखें फटी के फटी रह गई।
यह वह एरा तो नहीं थी जिसे वह जानती थी। यह तो कोई और थी हां यह तो एरा रायचंद थी। एरा ने जब उसके होठों को पूरी तरह से जख्मी कर लिया तो उसे खुद से दूर धकेल दिया।
वह लड़खड़ाया तो राज और राहुल ने उसे पीछे से पकड़ लिया। एरा किसी खून पीने वाले ड्रैकुला की तरह अपने होठों पर लगे खून और लिपस्टिक को अपने अंगूठे से साफ करते हुए कहा ,वेलकम टू हेवेन मिस्टर हसबैंड।
ऐश का होंठ एक तरफ से सूज चुका था। वहां से खून तेजी से बह रहा था। जो लकीर बनते हुए उसके चीन तक आ गया था। एरा खामोशी से अपने रूम की तरफ चली गई। सभी शॉक्ड खड़े रह गए।
रायचंद विला
अखिल रायचंद शाम को जब अपने कंपनी से वापस लौट कर रायचंद विला में आए तो उन्होंने अपनी एक स्टाफ से अपने लिए ब्लैक कॉफी मंगवाईं और फोन में बिजी हो गए।
उन्हें इस तरह फोन में बिजी देखकर अलवि रायचंद ने पूछा, क्या हुआ आप जब से ऑफिस से आए हैं कंटिन्यू फोन को घूर रहे हैं। क्या कोई मिल है है। अखिल रायचद अपनी बीवी को घूरने लगे तो वह सिर्फ मुस्कुरा दी।
अखिल रायचंद ने अपनी बीवी अल्वी रायचंद को लुक देते हुए कहा, मेरे लिए एक ही मुसीबत काफी है दूसरे को मैं हैंडल नहीं कर पाऊंगा। अल्वी रायचंद जो मुस्कुराते हुए अपने हस्बैंड को देख रही थी गुस्से से उन्हें घूरने लगी। उन्होंने फोन को टेबल पर रखते हुए अपनी नाराज बीवी से पूछा, आपको पता है आपका बेटा कहां पर गया है ?
अल्वी रायचंद ने एक गहरी सांस खींची जैसे इसका जवाब कितना मुश्किल हो। हां इसका जवाब वाकई में मुश्किल था। उस घर में एक वही तो था जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता होता था। वह यूनिवर्सिटी की छुट्टियों में क्या करता था यह सिर्फ वही जानता था। अल्वी रायचंद ने फिक्र से पूछा, क्या हुआ सब ठीक तो है ना ?
अखिल रायचंद ने मोबाइल को उनके सामने करते हुए कहा, हमारे सिरफिरे लाडले के रहते हुए हमारी जिंदगी में कुछ नॉर्मल हो यह इंपॉसिबल है। वह तो जैसे कसम खा कर आया था कि वह अपने पेरेंट्स की जिंदगी को हर दिन दिवाली बनाएगा।
स्टाफ ने उन्हें काफी ला कर दी और वह काफी का घूंट पीते हुए कहा, आपको पता है आपके बेटे ने सिर्फ तीन घंटे में 50 लाख की शॉपिंग की है मुझे समझ में नहीं आता उसने ऐसा क्या खरीदा है जिसकी इतनी ज्यादा पेमेंट हुई है।
अल्वी रायचंद की हैरानी से आंखें फैल गई। उन्होंने हैरानी से क्या? क् पर ऐश तो ऐश कोई चीज नहीं लेता। हम सब जानते हैं उसे शॉपिंग बिल्कुल पसंद नहीं है और आज तक उसे जो कुछ भी चाहिए था उसने आपसे कहा था।
उसने कभी शॉपिंग नहीं की यहां तक कि वह अपने कपड़े की शोपिंग भी ऑनलाइन ही करता है । तो आज उसने क्रेडिट कार्ड कैसे यूज किया है
अखिल रायचंद कप को टेबल पर रखते हुए कहां, पता नहीं मैंने उसे जाते हुए अपना क्रेडिट कार्ड दिया था की अगर कभी फोन की बैटरी डेट हो जाए यह कोई प्रॉब्लम फेस हो तो क्रेडिट कार्ड यूज़ कर सके पर कंटिन्यू मेरे फोन पर पिछले 3 घंटे से मैसेज पर मैसेज आ रहे हैं। मुझे तो समझ में नहीं आता वह ऐसी क्या चीज खरीद रहा है जो बार-बार मैसेज आ रहे हैं ?
~
To Be Continued...
अब तक
अखिल रायचंद कप को टेबल पर रखते हुए कहां, पता नहीं मैंने उसे जाते हुए अपना क्रेडिट कार्ड दिया था की अगर कभी फोन की बैटरी डेट हो जाए यह कोई प्रॉब्लम फेस हो तो क्रेडिट कार्ड यूज़ कर सके पर कंटिन्यू मेरे फोन पर पिछले 3 घंटे से मैसेज पर मैसेज आ रहे हैं। मुझे तो समझ में नहीं आता वह ऐसी क्या चीज खरीद रहा है जो बार-बार मैसेज आ रहे हैं ?
अब आग
अल्वी रायचंद उन्हें देखते हुए पूछा, आपने ऐश को कॉल किया। अखिल रायचंद ने फ़ोन को उठाते कहां, आप जानती है हमारा लाडला फोन कभी रिसीव नहीं करता।
मुझे इस बात के फिक्र नहीं है उसने 3 घंटे में 50 लाख खत्म कर दिए मुझे इस बात के फिक्र है की कहीं वह किसी मुसीबत में ना हो. क्योंकि जो काम उसने आज से पहले कभी नहीं किया वह सब हो रहा है मुझे उसकी फिक्र हो रही है मैंने अपने फ्रेंड से बात की है कि वह उसका पता करें कि वह कहां है आई होप को ठीक हो।
अल्वी रायचंद ने उनके हाथ पर अपने हाथ को रखते हुए कहां, वह ठीक होगा। आप उसके लिए इतना परेशान मत होइए वह बड़ा हो गया है अपना अच्छा और बुरा जानता है।
अखिल रायचंद ने गहरी सांस लेते हुए कहां , काश ऐसा होता। वह नॉर्मल नहीं है यह तुम और मैं दोनों अच्छे से जानते है। नॉर्मल इंसा। कभी सुसाइड नहीं करते हैं। किसी बात की टेंशन होती है या जो उनके हिसाब से नहीं होता तो यह सब काम करते हैं।
तुमने सुना है वह कैसे कहता है कि मुझे मौत की तकलीफ महसूस करनी है आखिर क्यों उसकी सोच ऐसे क्यों है? अल्वी रायचंद उनके सीने पर सर रखते हुए कहा, वह ठीक हो जाएगा।
हो सकता है कोई उसकी जिंदगी में और और उसे बदल दे। या वह किसी की जिंदगी में जाएं जिसके लिए वह खुद को बदल दे। अखिल रायचंद ने उनके बालों पर अपने चिन को रखते हुए उनके चारों तरफ अपने हाथ को लपेटे हुए कहा, नहीं मैंने ऐश को बहुत नजदीक से जाना है।
वह कभी बदल नहीं सकता मुझे अपने बेटे से ही डर लगता है। किसी को यकीन नहीं होगा कि बिजनेस किंग अपने बेटे से डरता है। अल्वी रायचंद ने मुस्कुराते हुए कहा , आप डरते भी उससे ही हैं और प्यार भी सबसे ज्यादा उसी से करते हैं।
इस बार अखिल रायचंद खामोश था_क्योंकि यह हकीकत थी। वह वाकई में अपने बेटे से डरते थे और सबसे ज्यादा उसी से मोहब्बत करते थे ना जाने क्यों पर उन्हें वह अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा था।
हीरा मंडी महफिल_
एरा भागते हुए अपने कमरे में आई और दरवाजे को बंद कर उससे लगकर जमीन पर बैठते चली गई। उसने अपने चेहरे पर अपने दोनों हाथों को रख दिया और फिर कुछ पल बाद उस कमरे में उसकी सिसकियां गूंज रही थी।
वह रो रही थी। अपनी आवाज का गला घोंट रही थी। कुछ वक्त के बाद उसने हाथ हटाया तो उसके हाथ कांप रहे थे। उसका पूरा वजूद कांप रहा था। उसने अपने ज्वेलरी को ऐसे नोच कर फेंक रही थी जैसे वह वाकई में कोई सांप हो।
ज्वेलरी नोच कर निकालने की वजह से उसके गले में गाल में और हाथों में उसके नाखून से स्क्रेच आ गए थे। आंखों से आंसू गिरता जा रहा था एक बार फिर एक मर्द ने उसे धोखा दिया था वह धीरे-धीरे जमीन पर लेट गई और फिर सिसकने लगी
ऐसा क्यों क्यों उसे इस्तेमाल किया जाता है ? यादें तकलीफ बन जाती हैं। कौन कहता है कि यादें खूबसूरत होती है उनसे पूछो जिन्हें हर रोज यादें तड़पा तड़प कर मौत का एहसास दिलाती हैं।
वह रोते रोते कहीं दूर यादों में खो गई।_❤️❤️❤️
कॉलेज
आज कॉलेज का पहला दिन था सभी स्टूडेंट काफी डरे हुए थे डरता था सीनियर कहीं रैगिंग ना करें। उन्होंने इस कॉलेज के बारे में काफी सुना था यह भी सुना था कि यहां के स्टूडेंट इतनी ज्यादा बदतमीज होते हैं कि वह अपने टीचरों को भी नहीं छोड़ते।
कॉलेज के सामने एक प्यारी सी लड़की खड़ी थी। जिसने ब्लैक जींस घुटने और व्हाइट टॉप पहना था। उसने एक ब्लैक छोटा सा बैग कैरी किया था जिसे उसने अपने शोल्डर पर डाला था। बालों को पोनीटेल बनाया हुआ था और आंखों पर गोल फ्रेम वाला चश्मा डाला था।
वह मुस्कुराती तो उसके दोनों गाल पर डिंपल खेलते। उस लड़की को एक शख्स ने साइड से हग करते हुए पूछा, तो मेरी लाडो अपने कॉलेज लाइफ जीने के लिए तैयार है।
उसने मुस्कुरा कर उसे इंसान को देखा जो उससे सबसे ज्यादा मोहब्बत करता है। उसने मुस्कुराते हुए कहा , बिल्कुल चाचू आपके लाडो तैयार है लेकिन आप भी अपना प्रॉमिस नहीं तोड़ेंगे। यहां किसी को नहीं पता चलना चाहिए कि मैं कॉलेज की ट्रस्टी की बेटी हूं और मेरे चाचू यहां के डायरेक्टर है।
लॉरेंस मुस्कुरा दिए। वह उनकी लाडली थी होती क्यों नहीं क्योंकि वह भी अपने चाचू को उतनी मोहब्बत करती थी। वह प्यारी सी लड़की कॉलेज के अंदर गई। वह कॉलेज का गए क्रॉस करके जैसे ही अंदर आई तो कोई उसके रास्ते में आते हुए कहा, स्टॉप।
वह न चाहते हुए रुक गई। उसने देखा कि सामने एक लड़की खड़ी है जो दिखने में ठीक-ठाक थी लेकिन मेकअप ने उसके चेहरे को निखार दिया था। उस लड़की ने उसे ऊपर से लेकर देखते हुए कहा, मिस चश्मिश तुम्हें क्या लगा तुम इतनी आसानी से कॉलेज के अंदर इंटर हो जाओगी।
सामने खड़ी जास्मीन ने कहा, क्यों आप कोई वॉचमैन है जिससे आई डी कार्ड दिखाना पड़ेगा। उस लड़की का गुस्से से मुंह लाल हो जिम उसने गुस्से से कहा, हाउ डेयर यू तुमने मुझसे ऐसी बात कैसे की? जास्मीन ने उतने ही आराम से कहा, मुंह से. हम सब मुंह से ही बात करते हैं।
तभी किसी ने पीछे से उसके गले में हाथ डालते हुए कहा, इंटरेस्टिंग काफी स्मार्ट रोल प्ले कर रही हो। जैस्मिन को वह बहुत बुरा लगा और उसने उसके हाथ को अपने गले से निकालकर झटकते हुए कहा , क्या किसी ने लड़कियों से बात करने और उनके साथ रहने मैनर्स नहीं नहीं सिखाया मिस्टर ।
~
To Be Continued...
अब तक
तभी किसी ने पीछे से उसके गले में हाथ डालते हुए कहा, इंटरेस्टिंग काफी स्मार्ट रोल प्ले कर रही हो। जैस्मिन को वह बहुत बुरा लगा और उसने उसके हाथ को अपने गले से निकालकर झटकते हुए कहा , क्या किसी ने लड़कियों से बात करने और उनके साथ रहने मैनर्स नहीं नहीं सिखाया मिस्टर ।
अब आग
सामने खड़ा वहां हैंडसम लड़का जिस पर कॉलेज की सारी लड़कियां फ़िदा थी जिससे लड़कियां बात करने के लिए तड़पती थी आज एक न्यू स्टूडेंट ने उसके खड़े-खड़े बेइज्जती कर दी। सामने खड़े रूद्र ने उसे ऊपर से लेकर नीचे तक स्कैन करते हुए कहा, आई लाइक इट।
जैस्मिन ने उसे बिना देखते उसकी आंखों में आंखें डालकर कहा बट आई डोंट लाइक इट। गुंडे की तरह मेरा रास्ता रोकना बंद करेंगे मुझे अपने क्लास में जाना है।
रूद्र ने उसके सामने खड़े होते हुए कहा , चली जाना रोका किसने है? उससे पहले मुझे और मेरी फ्रेंड से सॉरी करो। उसके बाद जहां जाना है जो और अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो याद रखना तुमने 3 स्टार के लोगों से पंगा लिया है इस कॉलेज में तुम्हारा जीना हराम हो जाएगा।
जास्मीन ने उसे घूरते हुए कहा, सॉरी. रुद्र मुस्कुराने लगा। जास्मीन उसकी तरफ एक कदम बढ़ाते हुए कहा, सॉरी माय फुट। जैस्मिन खन्ना वहां सॉरी करती है जहां उसकी गलती होती है और यहां मेरी गलती नहीं है
इतना कहकर वह रुद्र को साइड करके निकल कर चली गई। रुद्र ने उसे जाते हुए देखते हुए कहा, वेट एंड वॉच मिस जूनियर तुम्हें सबक नहीं सिखाया तो मेरा नाम भी रूद्र नहीं। इतना कहकर वह भी अपने क्लास की तरफ चला गया।
एरा ने झट से अपनी आंखें खोल दी। उसे अपने दिल पर हाथ रखा तो ऐसा लगा जैसे दिल की धड़कन बंद हो रही है। उसे तकलीफ हो रही थी बहुत तकलीफ एक बार फिर से वह खुद को संभालते हुए उठी और अपने वजूद को आईने में देखा जो आइना कुछ वक्त पहले उसे बेहद हसीन दिख रहा था अब वही आईना उसे बिखरा हुआ दिखा रहा था।
उसकी नजर अपने होठों पर हैं और फिर नीचे जो हुआ वह सब याद आ गया कैसे उसने ऐश रायचंद को किस किया। उसने तेजी से अपने होठों को रगड़ कर साफ करना शुरू किया। ऐसा करने की वजह से उसके होंठ ज़ख्मी हो गए और खून बहने लगा .लेकिन उसे उस तकलीफ का एहसास नहीं था उसे अपने दिल में हो रही तकलीफ महसूस हो रही थी। उसने अपना एक कपड़ा उठाया और फिर वॉशरूम में बंद हो गई।
यह मंजर एक मेंशन का है जिसे बहुत खूबसूरती से सजाया गया था। इस मेंशन को देखकर लग रहा था जैसे वहां कोई बड़ा फंक्शन हो अगर हम उस मेंशन के अंदर जाने की बात करें तो बाहर बड़ा सा बाग़िजा था जिसके चारों तरफ हर एक किस्म के फूल लगाए गए थे। उन सभी फूलों में सबसे ज्यादा लाल गुलाब थे जो बड़े-बड़े खिले हुए उस बग़ीज़े को महका रहे थे।
हे मेंशन खन्ना मेंशन था। जिसे आज दुल्हन की तरह से जाया गया था क्योंकि आज उसे घर की छोटी सी लाडली सी बेटी की इंगेजमेंट थीं। खन्ना हवेली का हर एक नंबर अलग-अलग फील्ड में अपनी जगह बनाए हुए था अगर उसे हवेली के सबसे बड़े मेंबर की बात करें तो भी दूर करना पॉलिटिशियन में थे उनसे छोटे उनके भाई लॉरेंस खन्ना आज भी कॉलेज के डायरेक्टर थे।
विदुर खन्ना अपने कोल्ड बिहेवियर और अपनी खामोशी के लिए जाने जाते थे। वह पहले ऐसे नहीं थे। उन्हें किसी अपने ने उन्हें ऐसा बनाया था। विदुर खन्ना की जिंदगी में माफी की कोई जगह नहीं थी चाहे गलती बड़ी हो या छोटी सजा जरूर दी जाती थी ताकि इंसान दुबारा गलती करने से कतराए।
खन्ना मेंशन के एक रूम में जिसे बार्बी की तरह डेकोरेट किया गया था। उस रूम में एक लड़की आईने के सामने बैठी तैयार हो रही थी। जब पार्लर वाली उसे तैयार करके बाहर गई तो उसने अपने आपको एक बार फिर आईने में देखा और फिर उसकी आंखें नम हो गई।
उसके कानों में बहुत सारी बातें गूंजने लगी। " आरु जब तुम्हारी शादी होगी ना तब मैं तुम्हें तैयार करूंगी। तुम्हें ऐसे रेडी करूंगी के देखने वाले बस देखते रह जाएंगे।
आराध्या की आंखों से आंसू निकल कर उसके गालों पर आ गए उसने ड्रावर से एक तस्वीर निकाल कर उस पर हाथ फेरते हुए कहा, काश आपने ऐसा नहीं किया होता। काश आपने हमें बदनामी के दलदल में नहीं धकेला होता तो आज हम साथ होते।
काश अपने थोड़ा सा तो हमारे बारे में सोचा होता आप इतनी खुदगर्ज तो नहीं थी जितना अपने लोगों को साबित कर दिया। ना चाहते हुए भी आप मुझे बहुत याद आती है।
लोगों की तरह मैं भी आपसे नफरत करना चाहती हूं लेकिन यह दिल आपसे नफरत नहीं कर पा रहा है। आपकी बहुत याद आ रही है दी काश कोई ऐसा जादू हो जाए जिससे सब कुछ पहले जैसा हो जाए।
आप हमारे बीच हो हम वैसे ही हंसते मुस्कुराते खेलते रहे जैसे हमेशा से थे। आपको नहीं पता आपके जाने के बाद सब कुछ बदल गया है बड़े पापा बहुत बदल गए। आराध्या उस तस्वीर से और बातें करती की कोई उसके रूम में आया उसने जल्दी से उस तस्वीर को वही छुपा दिया जहां से निकाला था। उसने जल्दी से अपने आंसू साफ किए और फिर आई हुई लड़की के साथ नीचे चली गई।
होटल_
ऐश हीरा मंडी से वापस आने के बाद पिछले कई घंटे से सो रहा था। वह सोते हुए ऐसा लग रहा था जैसे पिछले कई रातों से सोया नहीं था। राज और राहुल सोफे पर बैठे अपने दोस्त को देख रहे थे। जो इतना बड़ा कांड करने के बाद इतने आराम से सो रहा था। जैसे उसने कुछ किया ही नहीं है उसके चेहरे पर सुकून बेतहाशा था।
राज ने राहुल को देखते हुए कहां , राहुल पता है यह खुद मरेगा और हमें भी मारवायेगा। अंकल पिछली रात से लेकर अब तक मेरे यहां कई बार कॉल कर चुके हैं। मुझे समझ में नहीं आ रहा मैं उनसे क्या कहूं। तो वही हमारे राहुल साहब कहीं और ही खोए थे। वह अपने में ही मुस्कुरा रहे थे।
~
To Be Continued...
अब तक
होटल_
ऐश हीरा मंडी से वापस आने के बाद पिछले कई घंटे से सो रहा था। वह सोते हुए ऐसा लग रहा था जैसे पिछले कई रातों से सोया नहीं था। राज और राहुल सोफे पर बैठे अपने दोस्त को देख रहे थे। जो इतना बड़ा कांड करने के बाद इतने आराम से सो रहा था। जैसे उसने कुछ किया ही नहीं है उसके चेहरे पर सुकून बेतहाशा था।
राज ने राहुल को देखते हुए कहां , राहुल पता है यह खुद मरेगा और हमें भी मारवायेगा। अंकल पिछली रात से लेकर अब तक मेरे यहां कई बार कॉल कर चुके हैं। मुझे समझ में नहीं आ रहा मैं उनसे क्या कहूं। तो वही हमारे राहुल साहब कहीं और ही खोए थे। वह अपने में ही मुस्कुरा रहे थे।
अब आग
राज को जब अपनी बातों का जवाब नहीं मिला तो उसने अपनी गर्दन मोड कर अपने बगल में बैठे राहुल को देखा तो उसे खुद में मुस्कुराते देख उसकी आंखें हैरानी से फैल गई। लेकिन कुछ पल में ही हैरानी की जगह उसे गुस्सा आया और उसने एक जोरदार का मुक्का उसके पेट में झड़ते हुए कहा, साले कमीने मैं यहां तुझसे इंपॉर्टेंट बात कर रहा हूं और तू सपनों में इश्क लड़ा रहा है।
राहुल जो इस सबके लिए तैयार नहीं था उसके किए गए हमले से दर्द से बिलबिला उठा। उसने गुस्से से राज को घूरते हुए साले ख़बीश तू बता दे तेरी मुझसे क्या दुश्मनी है?
वह दोनों एक दूसरे से लड़ते की ऐश ने रौबदार और गुस्से से चिल्लाते हुए कहा, जाहिल गवार इंसान अगर बांदा सो रहा हूं तो उसके कान के पास जंग करते इतना भी मालूम नहीं है।
अचानक से उसकी दहाड़ सुनकर दोनों ही अपनी जगह से उछल पड़े थे। दोनों ने एक साथ उसे देखा तो उसकी आंखें बिल्कुल लाल हुई थी उसकी आंखें साफ बता रही थी कि वह कितनी नींद में था और उसकी आंखों में अभी भी नींद का खुमार था।
राज अपनी आदत से मजबूर खुद को रोक नहीं सका उसे देखते हुए पूछा, इतना बड़ा कांड करने के बाद तुम इतनी सुकून की नींद कैसे सो सकते हो। ऐश ने एक नजर उसे देखा और फिर अपने ऊपर ब्लैंकेट लेते हुए कहा, वैसे ही जैसे तुम जैसे जाहिलों को रोज बर्दाश्त करता हूं।
राज उसे घूरने लगा राहुल का तो मुंह बन गया वह हमेशा राज की वजह से पिस जाता था। राज गुस्से से कमरे से जाते हुए कहा, जहन्नुम में जाओ ऐश ने कहा, वह तुम्हारे लिए बनाई गई हैं। वह दरवाजे पर रुका उसे गुस्से वाला लुक दिया जो सिर तक ब्लैंकेट तान चुका था। उसने जाते हुए रूम का डोर इतनी जोर से बंद किया कि राहुल ने अपने कान पर हाथ रख लिए लेकिन हमारे शहजादे ऐश रायचंद ढीठो की तरह सोए पड़े रहे।
हीरामंडी_
आज फिर महफिल सजाई गई थी। आज हमारी एरा ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। आज उसका ड्रेस काफी सेक्सी था। छोटा ब्लाउज था जिसके चारों तरफ गोल्डर झालर लगे थे। गोल्डर लहंगा था। उसका ब्लाउज आगे से डीप और पीछे से एक पट्टी वाला था। वह गोल्डन की तरह जगमगा रही थी। उसने रेड 🍒 चेरी जैसी लिपस्टिक लगाई थी जिससे वह बला की हसीन लग रही थी।
महफिल मर्दों से तैयार थी इंतजार था तो हीरामंडी की सबसे खूबसूरत तवायफ का जो आज उनके सामने खुदको पेश करने में वक्त लगा रही थी। मल्लिका तो उसे तैयार होते देख सदमे में थी। हर कोई हैरान था कोई उसे देखकर नहीं कह सकता था कि अभी कुछ दिन पहले उसकी शादी हुई है।
उसे इस तरह तैयार होते देखकर मलिक हैरानी से उसके पास आकर उसे शोल्डर से पड़कर एक झटके से अपने सामने खड़ा करते हुए कहा, एरा तुम्हारा दिमाग खराब हो गया। तुम भूल रही रही हो कि तुम अब किसी की बीवी भी हो।
एरा ने मलिका को मुस्कुराते हुए कहां मैं उसकी बीवी नहीं हूं। मैं उसे अपना हस्बैंड नहीं मानती। इस बार मलिका ने उसे एक जोरदार का थप्पड़ मारा जिससे उसका चेहरा एक तरफ झुक गया। यह थप्पड़ बहुत जोर का था।
एरा अपने गाल पर हाथ रखकर मलिका को हैरानी से देखने लगी तो मलिका ने उसे देखते हुए कहा, बंद करो अपना यह तमाशा । तुम्हार वजूद कोई कठपुतली नहीं हो जिसे तुम जैसे चाहो वैसे नचा रही हो। कुछ तो अपने दिल का ख्याल करो।
तुम्हारे इस फैसले से तुम्हारे दिल को कितनी तकलीफ होती होगी। तुम्हें अंदाजा भी है तुम क्या कर रही हो? मैंने तुम्हें शादी के लिए मना किया उसमें भी तुमने अपनी जबरदस्ती दिखाई और अब मैं तुम्हें नाचने के लिए मना कर रही हूं उसमें भी तुम अपनी जबरदस्ती दिखा रही हो। तुम्हें चाहिए क्या?
एरा ने चीखते हुए कहा, मुझे एक मर्द चाहिए जो मेरे साथ खड़े होकर उसे और मेरे घर वालों को बर्बाद कर सके। मुझे एक ऐसा मर्द चाहिए जिसके लिए मैं खिलौना नहीं वेश कीमती हीरा रहूं .लेकिन जिससे मैं शादी की है वह मर्द नहीं है।
अगर वह मर्द होता ना तू सामने से वार करता। इस तरह छुप कर मुझसे शादी नहीं करता। जो मुझसे बदला लेने के लिए अपने रंग बदल सकता है वह किसी और से क्या ही बदला लेगा।
मैंने पहले भी कहा और अभी भी कह रही हूं मुझे कोई हमसफ़र नहीं चाहिए। बल्कि एक मर्द चाहिए जो मेरे लिए कुछ भी कर सके बदले में मुझसे जो चाहेगा मैं उसके लिए करूंगी अगर वह चाहेगा तो मैं उसके सामने घुटने टेक दूंगी।
पर अब ऐसा नहीं हो सकता। मेरी उम्मीद मर चुकी है और आज मैंने अपने आप को पूरी तरह से इस हीरा मंडी को सौंपने का फैसला किया है। आज से सिर्फ मेरे वजूद की नुमाइश नहीं होगी बल्कि मैं अपने वजूद को लोगों को सर्व की भी ताकि मेरे लिए मौत आसान हो सके।
इतना कहकर वह जाने लगी तो मल्लिका ने पीछे से कहा, तुम तबाही को चुन रही हो तबाह हो जाओगी। अभी भी वक्त है पीछे लौट आओ। मैं वादा करती हूं मैं तुम्हारा साथ उन्हें बर्बाद करने में दूंगी।
एरा रुक गई और दरवाजे पर खड़ी अपनी गर्दन पीछे करके हंसने लगी। उसकी हंसी में मजाक था क्या वह मलिका का मजाक उड़ा रही थी या मलिक उसके साथ मजाक कर रही थी।
~
To Be Continued...
अब तक
इतना कहकर वह जाने लगी तो मल्लिका ने पीछे से कहा, तुम तबाही को चुन रही हो तबाह हो जाओगी। अभी भी वक्त है पीछे लौट आओ। मैं वादा करती हूं मैं तुम्हारा साथ उन्हें बर्बाद करने में दूंगी।
एरा रुक गई और दरवाजे पर खड़ी अपनी गर्दन पीछे करके हंसने लगी। उसकी हंसी में मजाक था क्या वह मलिका का मजाक उड़ा रही थी या मलिक उसके साथ मजाक कर रही थी।
अब आग
उसने हंसते हुए कहा, वह कोई आम लोग नहीं है वह काफी नामी लोग हैं। जिनके करीब जाने के लिए हमें सदियों लग जाएंगे।
यह पहले का दौरा नहीं है यह आज का दौर है यहां पैसा और पावर मायने रखती है आपके इमोशंस और एहसास मायने नहीं रखते। इतना कहकर वह चली गई। वह महफिल में आई तो अपनी जगह पर जम सी गई.क्योंकि महफिल में आज एक नया इंसान आया था जिसे मर कर भी वह देखने की ख्वाहिश नहीं की थी।
जो इंसान उसके सामने मौजूद था वह इस दुनिया में सबसे ज्यादा उसी से नफरत करती थी क्योंकि वह उसका सौदागर था। उसे इस तरह खड़े देखकर सभी मर्दों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था।
उसने खून के आंसू को अंदर उतारते हुए अपने होठों पर एक जहरीले मुस्कुराहट लेते हुए गाना शुरू किया और अपनी वजूद को लहराना शुरू किया.
उसने अपने वजूद को हवाओ की तरह लहराते हुए गया .
Jo Tere Dil Mein Chhupi 💔Baaton Ko Hum Jaan Jaate 💔Tauba Meri Tauba 💔 Kabhi Na Dil Lagate hai
सामने बैठा शख्स अपनी लाल आंखो से उसे घूर रह था। उसके लिए यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा था। न जाने क्यों आज वह तकलीफ की आग में जल रहा था?
एरा ने उसे की बगल में बैठे आदमी की गोद में बैठते हुए अपने वजूद को उस पर लहराते हुए गया_
Jo Tere Ishq Mein💔 Doobe Na Hote Dekh Paate
Tauba Meri Tauba 💔Kabhi Na Dil Lagate
एरा के ऐसे लहराने से उस आदमी की वजूद में हलचल महसूस हुई उसे अपने वजूद में आग महसूस हुई वह अपने हाथ एरा के वजूद पर डालता तो एरा उसकी बाहों से उठते हुए उस वजूद से शराब की बोतल लेते हुए अपने होंठो से लगाते हुए महफिल के बीच आते हुए गाया
Teri Har Baat Pe 💔 Har Baar Aitbaar Kiya
Khud Se Bhi Zyada Sanam 💔 Humne Tujhe Pyar Kiya
Toone Achha Sila 💔 Meri Wafa Ka Yaar Diya
Bewafai Ne Teri Jeete Jee Humein Maar Diya
उसने सामने बैठे अपनी नफरत को देखा तो उसने उससे नज़रें फेर ली। मलिका डॉली पायल उस वजूद को यहां देखकर हैरान हो गई। वह सभी अपनी जगह पर खड़ी रह गई।
एर ने अपने वजूद से दुपट्टा को उतार कर हवा में उछालते हुए दूसरे मर्द से सिगरेट को लेकर अपने वजूद को सुलगाते हुए अपने अंदर की आग को उसके धुवे से कम करने की कोशिश करते हुए अपने अश्क (आंसू) को बहाते हुए कहा महफिल में अपनी आखिरी जान डालते हुए गाया
Teri Aankhon Mein Chhupe 💔Raaz Ko Agar Padh Paate
Tujhko Humraaz Mere YaarNa Hargiz Banate
Tauba Meri Tauba💔 Kabhi Na Dil Lagate
Jo Tere Ishq Mein💔Doobe Na Hote Dekh Paate
Tauba Meri Tauba💔Kabhi Na Dil Lagate
उसने जलती सिगरेटबको जमीन पर फेंकते हुए उस पर पैर रखा तो जलन से अपनी आंखें बंद की और फिर गाना शुरू किया।
Ishq Ke Baazaar Mein 💔 Vyapar Karta Hai
Yaar Mera Dil Ka 💔 Karobaar Karta Hai
Hum Hi Samajh Na Paye Tujhe 💔 Tujhse Kya Ghila💔
Ek Hi Khata Tu💔Baar Baar Karta Hai
Is Qadar Toote Hain 💔 Kya Aur Bhala Toot Paate
Baddua Dete Tujhe 💔 Lab Yeh Agar Bol Paate
Tauba Meri Tauba 💔 Kabhi Na Dil Lagate
Jo Tere Ishq Mein 💔Doobe Na Hote Dekh Paate
Tauba Meri Tauba 💔 Kabhi Na Dil Lagate
एरा अब मैफिल में घूम रही थी। वह झूमते झूमती किसी से टकराई और जब उसने अपना चेहरा उठाकर देखा तो एक पल के लिए उसके दढ़कने बंद हो गई। उसे ऐसा लगा वह मर गई लेकिन अगले पल जो हुआ वह किसी ने सोचा नहीं था।
चटाख. यह थप्पड़ ऐसा था कि सभी मर्द अपनी जगह पर खड़े हो गए एरा मुंह के बल जमीन पर गिरी। उसका वजूद पूरी तरह से जख्मी हो गया। होंठो से तेजी से खून बहने लगा।
राज और राहुल भी अपनी जगह दंग रह गए। ऐश की हाथ और गले की रगे उभरी हुई थी। उन दोनों ने आज से पहले अपने दोस्त को कभी ऐसे नहीं देखा था। उसने एरा के ढूंढ जैसे शोल्डर को अपने एक हाथ में दबोच कर अपने सामने खड़ा करते हुए कहा, यह सब तुमने किसकी इजाजत से किया है।
एरा हैरानी से अपने सामने उस जालिम इंसान को देख रही थी जिसने उसकी उम्मीद का कत्ल किया है। एरा को अपनी तरफ उल्लुओं की तरह ताकते देख कर ऐश रायचंद का गुस्से का मीटर हाइ हुआ उसने एरा के खुले लंबे बालों में हाथ डाल कर दबोच कर खींचते ही लफ्ज़ को चबाते हुए चीखा , मैने क्या बकवास की है। "आई सेड आंसर मि "।
वह शख्स उन दोनों को देख कर हैरान था। उसके लिए अबतक का सबसे बड़ा झटका था। उसने अपनी गण निकाली और एक पिलर के पीछे छिप गया। राज ने आगे आते हुए कहा, ऐश उन्हें छोड़ क्या कर रहा है। ऐश ने उसे तिरछी आंखों से घूरते हुए कहा, हमारे बीच आए तो फाड़ के रख दूंगा।
वह डर से दो कदम पीछे हो गया राहुल हैरान था। उसने ऐश का ऐसा गुस्सा और जुनून पहली दफा देखा था। हां वह अपनी चीजों के लिए जुनूनी था लेकिन इतना नहीं जितना अब वह है।
एरा ने खुदको कंसोल करते हुए कहा, मुझे छोड़ो तुम मुझे दर्द पहुंचा रहे हो। ऐश उसके बालों को और कसकर दबोचते हुए कहा, ओह रियली। एरा ने दर्द से आंखें बंद कर ली। न चाहते हुए आंसू की कुछ बूंद उसके गालों पर आ गए।
ऐश ने नफरत से एरा और उसके आंसुओं को देखते हुए गुर्राया इतने से दर्द से रो पड़ी यह दर्द का सिर्फ सिर्फ10 % है जो मैं तुम्हें रोज़ दूंगा। उसने उसी वैसे ही थामे कहा, अगली बार अगर मुझसे बिना पूछे तैयार भी हुई न तो आई स्वेर तुम्हारे वजूद को जला कर राख कर दूंगा।
~
To Be Continued...
अब तक
एरा ने खुदको कंसोल करते हुए कहा, मुझे छोड़ो तुम मुझे दर्द पहुंचा रहे हो। ऐश उसके बालों को और कसकर दबोचते हुए कहा, ओह रियली। एरा ने दर्द से आंखें बंद कर ली। न चाहते हुए आंसू की कुछ बूंद उसके गालों पर आ गए।
ऐश ने नफरत से एरा और उसके आंसुओं को देखते हुए गुर्राया इतने से दर्द से रो पड़ी यह दर्द का सिर्फ सिर्फ10 % है जो मैं तुम्हें रोज़ दूंगा। उसने उसी वैसे ही थामे कहा, अगली बार अगर मुझसे बिना पूछे तैयार भी हुई न तो आई स्वेर तुम्हारे वजूद को जला कर राख कर दूंगा।
अब आग
एरा कुछ कहती कि लम्हे में अपने बैक में अंगारे का गोला महसूस हुआ। इसकी आँखें पल में लाल हुई की कुछ समझ पाता उससे पहले वह बेहोश हो कर जमीन पर गिरती ऐश ने उसे बाहों में थाम लिया। वह बेजान गुड़िया की तरह उसकी गोद में खुल गई। मलिका डॉली और पायल भागकर उसके पास आए।
मलिका की नजर पिलर के पीछे खड़े उस शख्स पर गई। उनका दिल किया वह उसकी जान ले लें. पर यह वक्त सही नहीं था। एरा की सासें मध्यम हो रही थी। ऐश ने सेकंड में उसे अपनी बाहों में उठाया और महफिल से बाहर निकल गया।
जो एरा पिछले पांच साल से इस महफिल कैद थी उसने कभी सोचा नहीं होगा कि वह इस तरह महफिल से बाहर जाएंगी। महफिल की सारी तवायफ उस हुस्न के देवता को हुस्न की देवी को अपनी बाहों में उठाए ले जाते हुए देख रही थी।
ऐश रायचंद नफरत से एरा के बेजान वजूद को देख रहा था। उसे इस बात का दुख नहीं था कि उसे गोली लगी थी_ बल्कि उसे इस बात का अफसोस था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसका बदला अधूरा रह जाएगा।
उसके अंदर बदले की आग ऐसे ही जलती रहेगी। वह एक कभी ना बुझने वाली आग में जलता रहेगा। उसने ड्राइवर सीट पर बैठे राहुल को घूरते हुए कहा , तुम्हारे हाथों में मेहंदी लग गई है क्या? जो तुमसे ड्राइविंग नहीं हो रही है।
राहुल ने उसे वैक्यूम मिरर से देखते हुए दांत पीसते हुए कहा, ऐश यह कार है हेलीकॉप्टर नहीं जिसे मैं उड़ा दूं। राज सिर्फ ऐश की बाहों में बेजान वजूद को देख रहा था। न जाने क्यों उसे उससे हमदर्दी हो रही थी।
उसे एरा बहुत जानी पहचानी लग रही थी। अजीब था यह सब कुछ जाने क्यों उसे उस अनजान लड़की के लिए दर्द महसूस हो रहा था।
कुछ लम्हे बाद कार एक झटके से रुकी तो एरा का वजूद सीट से नीचे गिरता उसे ऐश ने अपनी बाहों में भर लिया और वह गुस्से से राहुल को देखते हुए कहा , तूने पी रखी है दिमाग खराब हो गया है। यह तूं ड्राइविंग कैसे कर रहा है?
राहुल ने ऐश को देखते हुए कहा , इसमें मेरी कोई गलती नहीं है आगे बहुत ज्यादा ही ट्रैफिक है मुझे लग रहा है कोई मसला हो गया है। ऐश बिना कुछ सुने कार से नीचे उतरा और फिर आगे जाकर देखा दो लोग एक बंदे को अच्छी खासी सुना रहे थे और उन दोनों लोगों को के चारों तरफ गार्ड खड़े थे।
वह घुटने के बल बैठे आदमी के सामने पीठ करके खड़े होते हुए उन दो आदमियों को देखते हुए कहा, आपकी प्रॉब्लम क्या है? दोनों आदमी हैरान हो गए क्योंकि पिछले 5 मिनट से कोई भी उनके बीच में नहीं आया था यह पहला शख्स था जो इस तरह सीना तानकर उनके सामने खड़ा था।
सारे गार्ड ने ऐश की तरफ अपनी गन को पॉइंट किया तो ऐश ने उन सबको देखते हुए कहा, इन खिलौनों को नीचे करो मुझे डर नहीं लगता। मैंने पूछा क्या हुआ है ?लॉरेंस खन्ना ने आगे आते हुए कहा, इस कमीने ने एक लड़की के साथ छेड़खानी की है प्लस हमारे साथ भी बदतमीजी की है।
ऐश ने अपना एक आईब्रो को उठाते हुए अपनी गर्दन पीछे करके घुटने पर बैठे आदमी को देखते हुए पूछा, क्या बे तेरी आंख खराब हो गई है तुझे यह दोनों मर्द कहां से औरत नजर आए थे जो तू इनके साथ बदतमीजी कर रहा था? लॉरेंस खन्ना हैरानी से उसे देखने लगे तो वहीं विदुर खन्ना को सामने खड़े नौजवान शख्स बेहद गुस्सा आ रहा था। जो खड़ा खड़ा उनका मजाक बना रहा थम
विदुर खन्ना आगे आते हुए उसे देखते हुए रौबदार आवाज में कहा, तुम वाकई में बेवकूफ हो या बेवकूफ बनने की एक्टिंग कर रहे हो? बदतमीजी करने की सिर्फ एक मीनिंग नहीं होता मिस्टर।
ऐश भी उनके सामने सीना तानकर खड़े होते हुए कहा, सॉरी अंकल जी पर मैं अब नर्सरी क्लास में नहीं हूं जो आप मुझे हर वर्ड की मीनिंग बताएंगे। इसने आपके साथ बदतमीजी की है यह आपका मसाला है। इसने जिस लड़की के साथ बदतमीजी की है यह उसका मसला है। पुलिस का मसला है
आप अपनी और उस लड़की के मसले में पब्लिक को परेशान नहीं कर सकते। अगर आपको इसे पनिश करना है तो कानून के दायरे में रहकर करे। कानून क्यों बनाए गए हैं? इसीलिए न तो आप उसका सहारा लीजिए। उम्मीद करता हूं हमारा कानून इतना भी बेकार नहीं है की आपको इंसाफ नहीं देगा।
लॉरेंस खन्ना आगे आते हुए कहा, यह लड़के तुम जानते हो तुम किससे बात कर रहे हो। ऐश ने उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए कहा, बिल्कुल नहीं मुझे जानने में भी इंटरेस्ट नहीं है। मुझे बस इतना कहना है रास्ते को क्लियर कीजिए आपके बदतमीजी और छेड़छाड़ के केस की वजह से कितनों की जान जा सकती है।
आइंदा किसी को सजा देने से पहले पब्लिक का ख्याल जरूर कीजिएगा. ओके इतना कहकर वह जैसे आया था वैसे ही जाकर अपनी कार में बैठ गया। कुछ ही पल में वाकई में रोड क्लियर हो गई थी। विदुर खन्ना बस उसे गुस्से से जाते देखते रह गए।
उनकी जिंदगी में यह दूसरा शख्स था जो उनके मुंह पर उन्हें सुन कर गया था। पहली उनकी बेटी थी जो उनके के सामने खड़े होने की हिम्मत रखती थी। जो उन्हें यह बताने की ताकत रखती थी कि वह कहां गलत है और कहां सही है। और दूसरा यह लड़का था जो उन्हें कुछ ही पलों में बेइज्जत करके जा चुका था।
~
To Be Continued...
अब तक
आइंदा किसी को सजा देने से पहले पब्लिक का ख्याल जरूर कीजिएगा. ओके इतना कहकर वह जैसे आया था वैसे ही जाकर अपनी कार में बैठ गया। कुछ ही पल में वाकई में रोड क्लियर हो गई थी। विदुर खन्ना बस उसे गुस्से से जाते देखते रह गए।
उनकी जिंदगी में यह दूसरा शख्स था जो उनके मुंह पर उन्हें सुन कर गया था। पहली उनकी बेटी थी जो उनके के सामने खड़े होने की हिम्मत रखती थी। जो उन्हें यह बताने की ताकत रखती थी कि वह कहां गलत है और कहां सही है। और दूसरा यह लड़का था जो उन्हें कुछ ही पलों में बेइज्जत करके जा चुका था।
अब आग
ऐश रायचंद की बातें गलत नहीं थी लेकिन उसके कहने का तरीका गलत था इसलिए विदुर खन्ना को उसका रवैया बेज्जती जैसा महसूस हुआ था।
शुक्र तो इस बात का था कि बातें सिर्फ उनके बीच रह गई थी किसी ने कोई वीडियो कोई फोटोस नहीं की थी वरना आज की कुछ लम्हों की बातें कल की ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाने को तैयार थी
राहुल ने कार को हॉस्पिटल की तरफ करते हुए पूछा, ऐश तुमने उनसे कोई बदतमीजी तो नहीं की। ऐश रायचंद जो एरा को देख रहा था उसने राहुल को देखते हुए कहा, बदतमीजी करना क्या होता है ? राज ने गहरी सांस खींचते हुए कहा, तुमने उनसे एटीट्यूड में बात नहीं न कि तुम जानते हो वह कौन है? वह इस के एमएलए हैं।
ऐश रायचंद को कोई फर्क नहीं पड़ा उसने वैक्यूम मिरर में दोनों के चेहरे को देखते हुए कहा , मुझे समझ में नहीं आता हमारी पब्लिक कब से इतनी बेवकूफ हो गई है जो ऐसे ऐसे लोगों को एमएलए चुनने लगी है।
अपनी पर्सनल प्रॉब्लम को वह रोड पर सॉल्व करते हैं तो न जाने प्रोफेशनल प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करते होंगे ? ऐसे एमएलए को अपनी कुर्सी से रिजाइन कर देना चाहिए। मेरा बस चलता है तो मैं अभी उसे कुर्सी से उतार कर नीचे जमीन पर बैठा देता।
राज र ने गुस्से से डेस्क बोर्ड पर मारते हुए कहा, ऐश अपनी बकवास बंद करो जिस इंसान के बारे में जानते नहीं उसके बारे में बकवास भी नहीं करनी चाहिए। वह एक बहुत ही अच्छे एमएलए हैं।
हो सकता है कोई ऐसी प्रॉब्लम होगी जिसका सॉल्व करना अभी जरूरी था आधा अधूरा सच जानने पर तुम लोगों को जज करना बंद करोगे। आइंदा तुम उनके बारे में कोई बकवास नहीं करोगे।
ऐश कुछ कहता कि कर हॉस्पिटल के सामने रुक गई। दो वार्ड बॉय पहले से ही उनकी कार का इंतजार कर रहे थे जैसे ही कार रुकी तो वार्डबॉय ने कार का डोर ओपन करके एरा के बेजान वजूद को स्ट्रेचर पर डाला और उसे हॉस्पिटल के अंदर ले गए।
राज पहले ही अंदर जा चुका था। राहुल ने उसे देखते हुए कहा, तुम नहीं चलोगे ऐश ने अपने फोन को स्क्रोल करते हुए कहा, नहीं अगर वह जिंदा बच जाए तो ही मेरे पास आना अगर मर गई तो एक महीने तक अपनी शक्ल मत दिखाना क्योंकि तुम जानते हो मेरा बदला अधूरा रह गया तो मैं किसी को नहीं छोड़ने वाला।
राहुल ने अपनी गर्दन पीछे करके उसे घूरते हुए कहा, तुम ऐसे कैसे बात कर सकते हो ? वह तुम्हारी बीवी है । ऐश ने फोन से नजर उठा कर उसे देखते हुए कहा , नहीं वह मेरी बीवी नहीं है।
एक नाचने वाली और बाजारू औरत मेरी बीवी नहीं हो सकती। तुमने कभी उसे और मुझे देखा हम दोनों में उम्र का कई फैसला है। वह मेरी जिंदगी में सिर्फ एक बदले की हैसियत से है। जैसे मेरा बदला पूरा हुआ उसे अपनी जिंदगी से निकाल कर फेंक दूंगा
उसकी खुशकिस्मती है कि मर्दों के सामने अपने वजूद की नुमाइश करने वाली को मैंने अपना दिया है वरना उस जैसी औरतों को मैं क्या कोई भी इज्जतदार मर्द कभी अपने मुंह नहीं लगाएगा।
राहुल ने उसे हैरानी से देखते हुए कहां, ऐश तुम तो ऐसे नहीं थे। तुम तो औरतों की इज्जत करते थे। ऐश ने बेज़ारी कहा, बिल्कुल मैं आज भी औरतों की इज्जत करता हूं पर मैं उन औरतों की इज्जत नहीं करता जो पैसों के लिए अपने वजूद को मर्दों के सामने नागिन की तरह लहराने लगे।
औरत तब तक अच्छी लगती है जब तक वह पर्दे में होती है जब वह खुले में होती है तो उन्हें भेड़िए के अलावा कोई मर्द मुंह नहीं लगाता। तुमने देखा है ना एक टॉफी जब तक रैपर में रहती है तब तक सेफ रहती है लेकिन जब वही ट्रॉफी रैपर से बाहर आती है तो सारी चीटियां उस गंदा कर जाती हैं। जब वह गंदी हो जाती है तो उसे एक स्टेबल इंसान कभी नहीं खाता। आई होप यू अंडरस्टैंड
अगर तुम्हें उसे नाचने वाली के साथ हमदर्दी करनी है तो तुम जा सकते हो मैं खुद होटल चला जाऊंगा। राहुल ने गहरी सांस लेते हुए कहां, मैं तुम्हें पहले होटल छोड़ता हूं फिर यहां आऊंगा
ऐश ने लापरवाही से कहा , जैसे तुम्हारी मर्जी इतना कहकर उसने अपने सिर को पीछे सीट पर टिका दिया और अपनी आंखें बंद कर ली।वह बहुत नॉर्मल था। ऐसा लग रहा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।
किसी रिश्ते से ना सही वह इंसानियत के रिश्ते से उस वजूद के लिए परेशान हो सकता था पर नहीं वह यहां उस लड़की के लिए बिल्कुल पत्थर दिल बन चुका था जिससे कुछ वक्त पहले उसका रिश्ता जुड़ा था। एक ऐसा रिश्ता जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है।
होटल
ऐश होटल के स्विमिंग पूल में स्विमिंग कर रहा था। स्विमिंग पूल के चारों तरफ लड़कियां उसे आहे भरते हुए देख रही थी. लेकिन उसे लड़कियों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।
उसकी जिंदगी में लड़कियां कोई अहमियत नहीं रखती थी। वह बंदा बहुत अजीब था। वह यूनिवर्सिटी का लाडला बाय था। अपने घर का सबसे लाडला था. लेकिन आज तक उसने एक भी लड़के से हाय हेलो तक नहीं किया था हां अगर कभी किसी लड़की से उसने बात की थी तो सिर्फ लड़ाई हुई थी।
~
To Be Continued...
अब तक
होटल
ऐश होटल के स्विमिंग पूल में स्विमिंग कर रहा था। स्विमिंग पूल के चारों तरफ लड़कियां उसे आहे भरते हुए देख रही थी. लेकिन उसे लड़कियों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।
उसकी जिंदगी में लड़कियां कोई अहमियत नहीं रखती थी। वह बंदा बहुत अजीब था। वह यूनिवर्सिटी का लाडला बाय था। अपने घर का सबसे लाडला था. लेकिन आज तक उसने एक भी लड़के से हाय हेलो तक नहीं किया था हां अगर कभी किसी लड़की से उसने बात की थी तो सिर्फ लड़ाई हुई थी।
अब आग
कुछ स्विमिंग करते हुए बेहद अट्रैक्टिव लग रहा था। वह इतना अट्रैक्टिव लग रहा था की आते जाते लड़के भी उसे शिद्दत से देखने लगते थे। उसकी खूबसूरती काबीले तारीफ थी।
लड़कों को जहां जलन महसूस हो रही थी। लड़कियों को वहां मजा आ रहा था। साइड में रखा फोन चीख मार मार कर बंद हो जा रहा था। फोन करने वाला भी उसी की तरह ढीठ था।
कंटीन्यू ऐश को फोन किया जा रहा था। वह लगभग आधे घंटे की स्विमिंग के बाद बाहर आया बाथरोब पहने और फिर अपने फोन और बोतल को उठाया तो अपने फोन पर देखा 50 मिस कॉल थे।,
इतने सारे मिस कॉल्स देखकर उसने कॉल बैक किया और फिर गुस्से से पूछा राज तेरा अंतिम संस्कार हो रहा था जो मुझे इतना कॉल कर रहा था। राज ने भी दूसरी तरफ उतने ही गुस्से से कहा, ऐश तुम्हारा दिमाग खराब है।
कोई यहां आखिरी सांस से ले रहा है और तुम अपने ही में ही मस्त हो। कहां पर हो तुम उसने फोन को अपने सामने करते हुए ऐसे घूर जैसे उसके हाथ में फोन नहीं राज की गर्दन हो।
उसने हर लव्स को चबाते हुए कहा, तेरी बीवी के साथ सो रहा हूं। अब बोल. राज ने गुस्से से कहा, व्हाट रबिश? ऐश कभी तो वक्त की नज़ाकत देख कर बात किया कर मैं इस वक्त बहुत गुस्से में हूं जहां भी है अभी के अभी हॉस्पिटल आ। एरा भाभी को खून की जरूरत है और तेरा ही ओ नेगेटिव ब्लड है।
ऐश अपने रूम की तरफ जाते हुए कहां, मेरा ब्लड इतना भी बेकार नहीं है जो मैं एक नाचने वाली पर बर्बाद करूं? क्या दुनिया का सारा ब्लड बैंक बंद हो गया है या वहां ब्लड नहीं है जो तुम मेरे यहां मुंह उठा कर आ गए हो।
राज ने गहरी सांस खींचते हुए कहा, ऐश रायचंद मेरी एक बात ध्यान से सुनो अगर बदला लेने की ख्वाहिश रखते हो. तो जुनून भी रखो अगर तुम एरा भाभी को ब्लड देते हो और वह ठीक हो जाएगी तो तुम अपना बदला ले सकते हो। तुम अपना ब्लड वेस्ट नहीं कर रहे हो बल्कि इन्वेस्ट कर रहे हो। कुछ पाने के लिए कुछ गंवाना पड़ता है।
अगर तुमने आज ब्लड नहीं दिया तो याद रखना तुम अपने कभी ना पूरा होने वाले बदले की आग में जलते रहोगे। फिर हमसे मत कहना कि हमने कोशिश नहीं की . इतना कहकर उसने फोन खटाक काट दिया। ऐश ने भी फोन को बेड पर उछाल दिया वह अपने ठंडा माथे को दोगलियों से मसलते हुए अपने रूम में लेफ्ट टू राइट हो रहा था।
जिंदगी में पहली दफा उसे एहसास हुआ कि जब कोई काम बिना मर्जी के हो तो कैसा महसूस होता है जिस लड़की को वह बर्बाद और तबाह करना चाहता था। उसी लड़की को अपना खून देकर बचाना पड़ रहा था। क्यों? क्योंकि उसे बदला लेना था अब यह देखना था उसका बदला बड़ा था या उसका अहंकार।
वह अपने दोनों बालों को अपनी मुट्ठी में जकड़ते हुए बेड पर बैठ गया। ना जाने वह क्यों इतना सोच रहा था? क्या किसी की जान बचाने के लिए इतना सोचना पड़ता है ? नहीं पर वह क्यों सोच रहा था? अजीब था ना इसलिए तो बहुत अजीब था।
वह पीछे बेड पर गिरने के अंदाज में लेट गया उसके पैर जमीन को छू रहे थे उसने अपनी आंखें मोड़ ली वह कहीं पर ऐसे रहा और फिर कुछ वक्त बाद उसने अपनी आंखें खोली और सीलिंग को घोन लगा वह अभी भीफैसला नहीं कर सका था या वह फैसला कर चुका था उसे पर मोहर लगाना बाकी था। उसने अपना फेवरेट डायलॉग बोल नथिंग इस नथिंग।
हॉस्पिटल।
डॉक्टर राज और राहुल को देखते हुए कहा, आप लोगों ने ब्लड का अरेंज किया देखिए पेशेंट की कंडीशन बहुत क्रिटिकल है हमारे पास जितना ब्लड अवेलेबल था हमने उन्हें चढ़ा दिया है हमें और ब्लड की जरूरत है। हमें एक दो हॉस्पिटल में बात की है लेकिन इस वक्त अवेलेबल नहीं है इनको कोई रिलेटिव्स कोई फ्रेंड्स कोई तो होगा जिसका ब्लड उनके ब्लड से मैच करेगा।
राहुल राज के चेहरे को देखा तो राज ने अपनी गर्दन को ना में हिला दिया। राहुल भी उदास हो गया। हां वह लड़की उनके लिए नई जरूर थी पर पता नहीं क्यों उसके लिए उन दोनों को अपने दिल में हमदर्दी महसूस हो रही थी।
राहुल ने उदासी से डॉक्टर की तरफ देखते हुए कहा , सॉरी डॉक्टर हम ब्लड तभी पीछे से ऐश ने आते हुए कहा, अरेंज कर लिया है। वह दोनों ही उसे वहां देखकर हैरान हो गए।
उसने व्हाइट शर्ट और स्क्रैच जींस पहनी हुई थी। हाथों में हमेशा की तरह डायमंड ब्रेसलेट और दो बैंड बने हुए थे। बाल उसके आधे माथे पर बिखरे हुए थे नीली आंखें बिल्कुल वीरान थी। एक कान में उसने छोटी सी डायमंड की टप्स इयररिंग भी पहनी थी। जो उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती थी।
डॉक्टर उसे देखकर एक पल के लिए देखता रह गया उसने अपनी जिंदगी में इतना खूबसूरत शख्स नहीं देखा था। ऐश ने डॉक्टर के सामने चुटकी बजाते हुए कहां अगर मेरा स्कैन हो गया हो तो चले।
डॉक्टर अपनी हरकत पर शर्मिंदा हुआ और अपनी नजर यहां वहां फेरने लगा वह ऐश को लिए हुए एरा के कमरे में चले गए। कुछ वक्त बाद अर्श और एरा दोनों ही दो बेड पर थे एरा की आंखें बंद थी तो वही ऐश एरा को ब्लड दे रहा था।
वह गर्दन टेढ़ी करे हुए उस परी को देख रहा था जिसकी खूबसूरती वाकई में उसे टक्कर दे रही थी l। उसने अपनी जिंदगी में बहुत सारी खूबसूरत लड़कियां देखी थी लेकिन एरा की खूबसूरती उसके लिए अलग थी। उसे एरा का वह तिल सबसे ज्यादा पसंद आया था जो उसकी खूबसूरती का काला टीका था।
~
To Be Continued...
अब तक
डॉक्टर अपनी हरकत पर शर्मिंदा हुआ और अपनी नजर यहां वहां फेरने लगा वह ऐश को लिए हुए एरा के कमरे में चले गए। कुछ वक्त बाद अर्श और एरा दोनों ही दो बेड पर थे एरा की आंखें बंद थी तो वही ऐश एरा को ब्लड दे रहा था।
वह गर्दन टेढ़ी करे हुए उस परी को देख रहा था जिसकी खूबसूरती वाकई में उसे टक्कर दे रही थी l। उसने अपनी जिंदगी में बहुत सारी खूबसूरत लड़कियां देखी थी लेकिन एरा की खूबसूरती उसके लिए अलग थी। उसे एरा का वह तिल सबसे ज्यादा पसंद आया था जो उसकी खूबसूरती का काला टीका था।
अब आग
एरा लंबी-लंबी पलकें आज बंद थी। ऐश रायचंद ने कभी किसी लड़की को इतनी देर तक और इतनी शिद्दत से नहीं देखा था जितनी शिद्दत से वह एरा को देख रहा था। वह इन सब में भूल गया था कि वह उसकी बीवी है और शादी एक ऐसा रिश्ता है जो दो अजनबी को एक करता है।
उसने एरा के चेहरे को शिद्दत से देखते हुए कहा, मिस डांसर इस गलतफहमी में बिल्कुल भी मत रहना कि तुम्हें खून देखकर मैं तुम्हारी जान बचा रहा हूं। मैं तुम्हारी नहीं बल्कि अपने बदले की जान बचा रहा हूं।
तुम्हारे हर एक दिन और पल को मैंने जहन्नुम नहीं बनाया ना तो मैं ऐश रायचंद नहीं। मुझे वह काम करना बहुत पसंद होता है जो लोगों की सोच और समझ से बाहर होते हैं तुम्हें लगा था कि मैं तुम्हारे साथ कुछ भी नहीं करूंगा लेकिन मैंने वह किया जो तुमने कभी सोचा समझा नहीं था।
मेरे साथ बदतमीजी करने के लिए मैं तुम्हें एक बैरकों माफ भी कर देता पर तुमने मुझ पर हाथ उठाकर अच्छा नहीं किया। आज तक मिस्टर रायचंद ने मुझसे ऊंची आवाज में बात तक नहीं की हाथ उठाने के तो बहुत दूर की बात थी।
मेरी विश लिस्ट में अब एक और विश्व एड हो गई है तुम्हें इतना दर्द देना है कि तुम मौत की ख्वाहिश करो और फिर हम दोनों मिलकर यह महसूस करेंगे कि जब मौत हम इंसान को जकड़ती है तो उसकी तकलीफ किस हद तक महसूस होती है। आई स्वायर हम लव बर्ड नहीं बन पाएंगे पर मौत को महसूस करने वाले पार्टनर जरूर बन जाएंगे।
दूर खड़ी मुकद्दर और इश्क ऐश रायचंद की सोच और समझ मुस्कुरा रही थी। क्योंकि वह जानतो थी कि आने वाले वक्त में मुकद्दर ने एक नया इतिहास लिखा था। इश्क इसलिए हंस रहा था क्योंकि जानता था की एक और हीर और रांझे की कहानी लिखने वाली थी।
एरा को हॉस्पिटल में एडमिट हुए एक हफ्ता गुजर गया था। ऐश उस पर पैसे पानी की तरह बहा रहा था। उसने उस दिन के बाद दुबारा पलटकर देखना भी जरूरी नहीं समझा कि वह कैसी है।
एरा का खयाल राज और राहुल छोटे भाई की तरह रख रहे थे। वह पहले से बेहतर थी लेकिन डॉक्टर ने उसे चलने और ज्यादा देर बैठने से मना किया था। दूसरी तरफ अखिल रायचंद अपने क्रेडिट कार्ड की नोटिफिकेशन से तंग आ गए थे।
एरा बेड से टेक लगाकर बैठी सामने एक नुक्ते को घूर रही थी। उसने जब आंखें खोली तो अपने आप हीरामंडी में न पाकर एक नई जगह पाकर हैरान थी। क्योंकि उसकी सज़ा ख़त्म हो गई थी। राज उसके लिए एप्पल कट कर रहा था राहुल उसके मेडिसिंस को चेक कर रहा था।
एरा अब खामोशी से उन्हें देख रही थी.वह एक हफ्ते से उसकी इसी तरह देखभाल कर रहे थे_ लेकिन एक हफ्ते में उसने एक लफ्ज़ भी दोनों से नहीं कहा वह दोनों उससे बातें जरूर करते थे पर सामने से जवाब न मिलने पर खामोश भी हो जाते थे।
एरा को रूम की खामोशी से वहशत महसूस हो रही थी। उसने उन दोनों को देखते हुए पूछा, तुम दोनों मुझ पर इतनी मेहरबानी क्यों कर रहे हो? क्या मुझसे कुछ हासिल करना चाहते हो यह उस धोखेबाज मक्कार इंसान का बदला लेना चाहते हो।
उसके लफ्जों में कड़वाहट साफ नजर आ रही थी। दोनों के हाथ अपनी जगह पर रुक गए और वह दोनों ही एक साथ एक दूसरे को देखने लगे और फिर एरा को देखा जो उन दोनों को ही घूर रही थी।
राज ने एक झटके से उसकी तरफ नाइफ किया तो वह डर गई। राज अपनी बेख्याली में भूल गया कि उसके हाथ में नाइफ है। उसने जल्दी से अपने हाथ को नीचे हुए करते हुए कहां, सॉरी मेरा आपको डराने का इरादा नहीं था । मैं आपके लिए इतना सब कुछ क्यों कर रहा हूं।यह मैं भी नहीं जानता बस मेरे दिल को आपके साथ हमदर्दी महसूस हो रही है इसलिए मैं आपकी केयर कर रहा हूं
राहुल ने एरा को देखते हुए कहां राज ने जो कहा 1. पॉइंट वह भी है और दूसरी पॉइंट यह है कि मुझे आपके साथ जो लड़की थी वह मुझे पसंद आ गई है क्या आप उसे मेरे लिए मना सकती हैं ?
एरा की आंखें हैरानी से फैल गई थी। वह कुछ कहती की रूम का डोर एक जोरदार की आवाज से खुला। तीनों एक साथ डोर की तरफ देख तो ऐश हमेशा की तरह अपने में ही मस्त फोन को यूज़ करते हुए डोर खोल कर सामने खड़ा था। उसे जब अपने ऊपर नजरे महसूस हुई तो उसने अपनी नजरे फोन।से हटाकर उन तीनों को देखते हुए कहा, व्हाट ?
एरा ने नफरत से ऐश से नज़रें फेर ली तो ऐश रायचंद ने टांट मारते हुए कहा, पहली बार देख रहा हूं हर रोज अपने बिस्तर पर नए मार्क के साथ सोने वाली में इतनी अकड़ है।
एरा ने मुट्ठी भींच ली। सामने खड़ा शख्स उस पर लफ्जों की तीर चला रहा था। राज और राहुल ने उसे घूरते हुए राज ने कहा, ऐश प्लीज। " ऐश ने अपने फोन को काउच पर उछलते हुए कहा, शट अप।
राहुल ने कहा, हो गया तेरा। ऐश ने मुस्कुराते हुए कहा, नहीं. तुम दोनों का अगर हो गया हो तो मैं अपनी बीवी के साथ कुछ पर्सनल बातें करना चाहता हूं।अभी के अभी इस रूम से दफा हो जाओ। राज ने गहरी सांस लेकर सिर्फ ना में गर्दन हिला दी। वह उठा और राहुल का हाथ पकड़े हुए रूम से बाहर जाकर रूम को लॉक कर दिया था।
~
To Be Continued...