इशानी उम्र 20 साल , गोरा रंग , नीली आंखे और काले लंबे बालों के साथ एक बेहद ही खूबसूरत लड़की है जो अभी इस वक्त अपने कॉलेज में ही पढ़ती है। अभिमन्यु रायचंद जिसकी शादी में वो बाराती बन के गई थी उसकी शादी में उसे दुल्हन बना कर बैठा दिया गया । दुनिया में... इशानी उम्र 20 साल , गोरा रंग , नीली आंखे और काले लंबे बालों के साथ एक बेहद ही खूबसूरत लड़की है जो अभी इस वक्त अपने कॉलेज में ही पढ़ती है। अभिमन्यु रायचंद जिसकी शादी में वो बाराती बन के गई थी उसकी शादी में उसे दुल्हन बना कर बैठा दिया गया । दुनिया में अगर इशानी सबसे ज्यादा किसी से नफरत करती होगी तो वो अभिमन्यु ही होगा । शायद ही किसी की जिंदगी में ऐसा हुआ होगा पर अब शायद यही इशानी की किस्मत है। क्या होगा अब आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए हमारी कहानी forced to love.
Page 1 of 1
दिल्ली सुबह का बक्त एक बड़े में मेंशन में काफी चहल पहल थी। सभी लोग अपने - अपने कामों में बिजी थे। बहुत सारे सर्वेंट्स घर को सजाने में लगे हुए थे। तभी एक 70 साल की बूढ़ी औरत अपने रूम से बाहर आई और नौकरों को काम करते हुए देखने लगी । ये थी सरस्वती देवी । वहीं 45 साल की महिला सबको काम बता रही थी ।
वहीं अपनी बहु को काम करवाते हुए देख कर पूछा सारी तैयारियां कैसी चल रही है ममता । ममता दिखने में काफी सुंदर थी उसने कहा तैयारी तो ठीक चल रही थी मां लेकिन मम्मी जी समझ में नहीं आ रहा अभिमन्यु ने अचानक शादी करने का फैसला क्यों किया । पता नहीं ममता कब उसके मन में क्या चलता है कौन जाने । कुछ कह भी तो नहीं सकते उसे ।
ममता ने कहा uhh... वो सब छोड़िए मां । मैं तैयारी देखती हूं। सरस्वती जी ने बस ठीक है कह के छोड़ दिया । ये मेंशन रायचंद मेंशन है जहां इस घर के बड़े बेटे अभिमन्यु रायचंद की शादी होने वाली है।