रूद्र सेखावत जो अपनी ही पत्नी से करता है। हद से ज्यादा नफरत अखीर क्या वजह है। जीस कारण करता है। वो अपनी पत्नी धरा से नफरत और अखीर क्यु पांच साल बाद वो छीन लेता है। उनका बच्चा और छोड़ देता है। उसे जमाने की ठोकर खाने के लिए क्या मासुम धरा कभी खत्म... रूद्र सेखावत जो अपनी ही पत्नी से करता है। हद से ज्यादा नफरत अखीर क्या वजह है। जीस कारण करता है। वो अपनी पत्नी धरा से नफरत और अखीर क्यु पांच साल बाद वो छीन लेता है। उनका बच्चा और छोड़ देता है। उसे जमाने की ठोकर खाने के लिए क्या मासुम धरा कभी खत्म कर पाएगी इस नफरत को रुद्र के दिल से धरा जिसे कभी किसी का प्यार नहीं मिला सिर्फ नफरत ही मिली है और जिसे चाहा उसने भी उसका साथ कभी नहीं दिया क्या कभी रूद्र को अपनी गलती का एहसास होगा आखिर क्या होगा इस कहानी में
Page 1 of 1
रुद्र शेखावत उम्र 29 साल शेखावत एम्पायर के सीईओ हैंडसम डोमिनेटिंग और कोल्ड हर्टेड पर्सन यह है हमारी कहानी के नायक भी और खलनायक भी लगातार पांच सालों से बिज़नेस ऑफ़ द ईयर अवार्ड अपने नाम कर रहे हैं। बिजनेस में तो उनकी पहुंच हे ही पर माना जाता है अंडरवर्ल्ड मे भी उनकी एक अलग पहचान है। जिससे आम लोग अनजान हैं । इनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी ब्राइट है पर्सनल लाइफ उतनी ही डार्क।
रात के 11:55 मिनट रूद्र का केबिन
डोर नॉक्ड होता है । और रुद्र के कैबिनेट में एक लड़का एनटर होता है।रूद्र जो अपने काम में मसरूफ था वह अपनी आइब्रो रेस करके उस लड़के को देखता हैं। जैसे पूछना चाह रहा हो क्या काम है मुझे डिस्टर्ब क्यों किया सार्थक जो की रुद्र का असिस्टेंट भी है और एक मात्र दोस्त भी जो की रुद्र के लीगल और इलीगल कामों में उसका साथ देता है ।
सार्थक रुद्र से कहता है कि उसे कल लंदन जाना है अपनी नई कंपनी की ओपनिंग के लिए रुद्र उसे हां में जवाब देता है और उसे जाने का इशारा करता है
उसके जाने के बाद रुद्र अपनी आंखें बंद करता है और अपने चेयर पर लीन होकर बैठ जाता है वो अपनी आंखें बंद करता हे और उसकी आंखों में एक मंजर तेरने लगता है
फ्लैशबैक
एक घर जो बाहर से देखने में बहुत आलीशान लग रहा था पर उसके उल्ट घर के अंदर मातम पसर रखा था घर के होल में एक महिला की बड़ी सी तस्वीर पर हार चढ़ा था और बहुत से लोग मातम मना रहे थे वही हाल के एक कोने में लोगों की भीड़ से थोड़ा दूर एक लड़की बैठी थी जो दिखने में बहुत खूबसूरत और बेहद मासूम लग रही थी वो बिल्कुल गुमसुम बैठी थी। उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसका सब कुछ बर्बाद हो चुका हो
तभी रुद्रा घर के अंदर कदम रखता हे। उसकी आंखें बिल्कुल लाल थी और नसे गुस्से में तनी हुई उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आज वो किसी की जिंदगी तबाह करने आया हो वो अपने लंबे कदम भरता है
और उस लड़की के पास जाकर उसको उठाकर खड़ा करता है और उसके कंधों को पकड़ कर कहता है। तुम ही हो ना वो जिसने मेरी मां को मारा। यह सुनकर जो वह लड़की अब तक नीचे जमीन को देख रही थी। अपनी सूनी आंखों से रुद्र की जलती आंखों में देखती है। जैसे उसकी बातों को समझने की कोशिश कर रही हो। की उसने अभी-अभी क्या कहा।
रुद्र एक बार फिर अपनी सर्द आवाज में पूछता है वह लड़की कुछ नहीं कहती। इस बार रूद्र उसका हाथ पकड़ता है और उसे घर से बाहर लेकर जाता है वह लड़की किसी कटी पतंग की तरह उसके पीछे जा रही थी वह उसे अपनी गाड़ी में बैठता है और खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ जाता है। वह अपनी कार इतनी स्पीड में चला रहा था जैसे उसे किसी चीज की परवाना ना हो और कुछ ही देर में वह शहर से दूर एक पहाड़ी इलाके में पहुंच जाते हैं यहां रुद्र का अपना एक फार्म हाउस था। वह गाड़ी रोकता है और बाहर आकर बैक सीट से उस लड़की को खींचकर बाहर निकलता है ।
वह लड़की जो इतनी देर से चुप थी। गाड़ी से बाहर उतरते ही रूद्र से अपनी धीमी आवाज में कहती है। मैंने कुछ नहीं किया प्लीज मुझे जाने दीजिए। इसी के साथ रुद्रा उसके चेहरे की तरह दिखता है जो बिल्कुल भाव शून्य था। वो उसके हाथ पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए बहुत ही डरावनी और गुस्से से भरी आवाज में उस से कहते हैं।
जानेदू मेरी जिंदगी की एकमात्र खुशी को छीनकर तुम्हें जानेदू वो उसे देखकर हंसता है । पर ये हंसी बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं थी वह किसी सनकी की तरह हंसकर उसे कहता है। अरे ऐसे कैसे जिस तरीके से तुमने मुझे जिंदगी में अकेला कर दिया है। मुझ से मेरी सबसे कीमती चीज मेरी मां को मुझसे छीन लिया। उसी तरह मैं तुमसे तुम्हारी सबसे कीमती चीज छीन कर तुम्हें जिंदगी में अकेला कर दूंगा।
तभी उसका मोबाइल बजता है। और वह अपनी यादों से बाहर आता है यह फोन सार्थक का ही था। वह उसे फ्लाइट की डिटेल सेंड करता है रुद्र उसे चेक करता है उसके बाद वो उठकर अपने केबिन से अटैच रूम में जाता है और वहां के वॉशरूम में फ्रेश होकर । उसके बाद एयरपोर्ट के लिए निकल जाता है।
वही दूर लंदन में एक लड़की बिस्तर पर सो रही होती है। और सपने में बस एक ही बात बोले जा रही होती है प्लीज मुझे जाने दो मैंने कुछ नहीं किया मैंने नहीं मारा मेरा यकीन करो। और इसी के साथ में वो बहुत ज्यादा पैनिक करने लगती है। और अचानक एक चीख के साथ उठ कर बैठ जाती है उसकी आंखों से आंसू टपक रहे होते हैं। और वही उसके बगल में सोया हुआ बच्चा भी अपनी मां की चीख सुनकर उठ कर बैठ जाता है और अपनी मां को अपनी मासूम आंखों से देखने लगता है
वही उसकी चीख सुनकर एक लड़की जिसका नाम मानवी था वो भी उसके पास आती है। और कसकर उसे गले लगा लेती है। और कहती है। प्लीज धरा शांत हो जा तू फिर वही सब बातें क्यों सोचने लगती है फॉर गॉड से भूल जा उसे और अपने भयानक अतीत को। और अपनी जिंदगी में आगे बढ़।
जी हां यह लड़की कोई और नहीं बल्की हमारी कहानी की नायिका धरा अवस्थी हे। हिरनी सी आंखें, गोरा रंग और कमर से नीचे तक लहराते काले लंबे बाल और चेहरे पर मासूमियत इतनी की कोई देखे तो देखता रह जाए यह इतनी खूबसूरत है कि अगर इन्हें अप्सरा से भी कंपेयर करें तो कोई गलत नहीं होगा।
धरा जो खुद को संभालने की कोशिश कर रही थी। वह मानवी की बात सुनकर कहती है। कैसे भूल जाऊं अपने अतीत को जितना भुलाने की कोशिश करती हूं मेरे अतीत की काली परछाई मुझे उतना डरती है।
तुझे मजबूत होना पड़ेगा धरा खुद के लिए ना सही रुद्रांश के लिए।
please 🙏 like and support my story I hope you like it 🙂
पिछले अध्याय में, आपने देखा कि रुद्र एयरपोर्ट के लिए निकल जाता है। और,लंदन में, धरा अवस्थी एक डरावना सपना देखती है और पैनिक हो उठाती है। उसकी दोस्त मानवी उसे शांत कराने की कोशिश करती है। धरा, जो हमारी नायिका है, अपने अतीत को भूलने की कोशिश कर रही है।
अब आगे
रुद्र अपने प्राइवेट जेट मैं बैठा होता है और खिड़की से बाहर भारत की जमीन को छोड़ते और आसमान में उड़ते अपने जेट को देखा है और अपना सिर लग्जरियस सीट की हेड्रेस्ट पर रख देता है और एक बार फिर वह अपने अतीत मैं खो जाता है ।
फ्लैशबैक
धरा अवस्थी बहुत शौक था ना तुम्हें मुझसे शादी कर- कर लग्जरियस लाइफ जीने का तो आज मैं तुम्हारा यह सपना पूरा करने वाला हूं। यह बात सुनकर धारा अपना चेहरा उठाकर रूद्र को देखती है।
नहीं नहीं प्लीज ऐसा मत कीजिए । यह बोलकर धारा अपना हाथ रुद्र के हाथ से छुटाने लगती है पर रुद्र उस पर अपनी पकड़ उतनी ही मजबूत करता रहता है।
क्यों तुम -तुम तो मुझ से प्यार करती हो।, करती होना तो फिर यह रोना धोना यह नाटक क्यों कर रही हो। और इसी प्यार के चक्कर में तो तुमने मेरी मां को अपने रास्ते से हटा दिया। हे ना
और यह बात कह कर रुद्र बिल्कुल किसी शैतान की तरह लग रहा था।
वैसे मानना पड़ेगा एक अनाथ होकर तुमने यह सोच भी कैसे लिया कि मे तुम्हारे जैसी अनाथ लड़की से शादी करुगा । पर चलो आज मैं तुम्हारी यह तमन्ना ऐसे पूरी करूंगा कि तुम कभी भूल नहीं पाओगी और जिंदगी भर याद रखोगी और यह कहकर वह ऐसा लग रहा था मानो आज वह धरा को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा।
धारा जो उस से अपना हाथ छुड़ा रही थी तभी रूद्र उसे अपने कंधे पर उठाकर अपने फार्म हाउस के अंदर ले जाने लगता है धारा उसकी पकड़ से खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश करती है और छटपटाती रहती है पर रुद्र की ताकत के आगे उस नाजुक लड़की का कुछ भी जोर नहीं चलता
तभी फ्लाइट अटेंडेंट लैंडिंग की अनाउंसमेंट करती है और रूद्र वर्तमान मे वापस आता है।
और कुछ ही देर में वह लंदन की धरती पर अपना कदम रखता है। इस समय वह बहुत ही ज्यादा हैंडसम और डोमिनेटिंग लग रहा था। उसकी चाल में एक अलग ही औरा झलक रहा था ।