Novel Cover Image

REBORN - IN NEW BODY

User Avatar

AS

Comments

0

Views

70

Ratings

10

Read Now

Description

ये कहानी है अविनाशी की जो एक अनाथ लड़की है जो बहुत स्ट्रगल कर रही थी, आपने लाइफ में वह बहुत ही टेलेंटेड है। एक दिन वह पहुँच जाती है एक नावेल 'tragedy of Anisha' में जहां उन्हें मिलती है एक फैमिली साथ में तीन बच्चे तो कैसे वो सक्सेसफुल होती है क्या मिल...

Total Chapters (13)

Page 1 of 1

  • 1. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 1

    Words: 1007

    Estimated Reading Time: 7 min

    अविनाशी - यह है हमारी फीमेल लीड देखने में ठीक ठाक ही है इनका इस दुनिया में कोई नहीं है यह हमेशा से अकेली रही है इसलिए इन्होंने आपने आप को बहुत मजबूत बना लिया है।



    अनिशा मेहता - यह देखना में बहुत सुन्दर है गोरा रंग लंबी सी पतली कमर इनके बारे में आपको कहानी में पता चलेगा।


    इनकी फॅमिली में है--


    दादाजी- विशम्भर मेहता इनका फॅमिली बिसनेस है ये बहुत ही स्ट्रिक्ट है घर पर सिर्फ इन्ही का हुक्म चलता है।ये आपने आगे किसी को नहीं देखते है बस पहले बिसनेस पर ध्यान देते थे अब भी ये कभी कभी काम की जानकारी घर पर ही आपने बच्चो से ले लेते है ।


    दादीजी- मधु मेहता इन्हें किसी से मतलब नहीं है ये सिर्फ पूजा पाठ करती है। दिनभर मंदिर में रहती है या कही कीर्तन में जब इनके पति काम में बिजी रहते थे तो उन्होंने भगवान की भक्ति में अपना पूरा ध्यान उधर ही लगा दीया था।


    पापा- विक्रम मेहता ये आपना फॅमिली बिसनेस सँभालते है इस वजह से ये आपने परिवार से दूर हो गए है।वह केवल बिसनेस में ही अपना समय देते थे।


    मम्मी- सपना मेहता ये भी अपने पति की काम में मदद करती है।बड़े पापा - विजय मेहता ये भी इनके फॅमिली बिसनेस संहालते है। बड़ी मम्मी - भावना मेहता ये हाउसवाइफ है सिर्फ घर में यही है जो सब की जरूरत का ख्याल रखती हैस्वयं मेहता - ये इनका बेटा है जो फ़िलहाल इनका बिसनेस अमेरिका ब्रांच मैनेज कर रहा है। पुरे घर में एक यही है जिनके पास टाइम है अनिशा से बात करने का पर ये भी भर रहने की वजह से ज्यादा नहीं जान पाते है कि घर पर चल क्या रहा है।



    ये है हमारे हीरो की एंट्री की बारीअनंत कपूर - मोस्ट famous bussinessman ये है हमारे मेल लीड यह देखने में बहुत ही हैंडसम है इनकी पेर्सोनॉलिटी बहुत ही खतरनाक है लोग इनके पास आने से डरते है। देखने में एक दम ग्रीक गॉड की तरह दिखते है। ब्राउन आईज इनके पीछे बहुत सारी लडकिया पागल है बस एक घलक में सब को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेता है।



    इनकी फमैली में है इनके दादाजी- जगदीश कपूर ये आर्मी में रह चुके है यह हेड है फॅमिली के स्वाभाव से थोड़े स्ट्रिक्ट है पर इंसान को बहुत आछे से पहचान लेते है।दादीजी - स्वर्णिनिमा कपूर ये एक भले दिल की औरत है।पापा - राघवेंद्र कपूर ये भी आर्मी में थे उसके बाद इन्होंने खुद का बिज़नेस स्टार्ट किया जो ये आब भी सम्हाल रहे है।

    मम्मी -स्वरा कपूर ये समाज सेवा करने में विश्वास रखती है इनके बहुत सारे ngo और हॉस्पिटल भी है जहाँ गरीबो का ख्याल रखा जाता है।चाचाजी- वीरेंद्र कपूर ये इनके भाई के बिसनेस में हेल्प करते है ये बहुत सरल स्वभाव के है।चाचीजी - ऋचा कपूर ,ये बहुत फेमस फैशन डिज़ाइनर है।

    ऋषि कपूर - ये चाचा चाची का बेटा है ये फेमस एक्टर है पुरे घर में हँसी का कारण यही है।ऋषिका कपूर - ये ऋषि की जुड़वा बहन है ये आपने पापा के बिसनेस में हेल्प करती है ।और यहाँ पर है अनंत के 4 दोस्त सूर्या राज, दीपक राव, सुनील सिंह और रोहन महरा ये सब साथ में ही स्कूल और फिर कॉलेज गए इन सब का अपना अपना बिसनेस है और ये सब रिच फॅमिली से बिलोंग करते है। रोहन महरा अनंत का पर्सनल असिस्टेन्ट भी है।



    राजेश खुराना - ये है अनिशा का बचपन का प्यार दोनों का परिवार में बहुत अछि दोस्ती थी। ये arrogant इंसान है इसके लिए सबसे पहले ये खुद आता है फिर अपने परिवार के बारे में और इन्हें दुसरो से मतलब ही नहीं है।मिताली - ये एक सस्पेंस है जिसकी अचानक से एंट्री ने अनिशा की ज़िन्दगी पूरी बर्बाद करने की कोसिस करि और बहुत हद थक कर भी दी।


    तो सुरु करते है हमारी कहानी


    आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की॥
    गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली।
    लतन में ठाढ़े बनमाली; भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक,
    चंद्र सी झलक, ललित छवि श्यामा प्यारी की॥
    श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की॥



    अविनाश आरती करने के बाद अपने लिए नास्ता बनाती है फिर खाने के बाद वह सोच रही थी की क्या किया जाये क्योकि आज उससे काम पर भी नहीं जाना था इसलिए उसने सोचा क्यों न उसकी फ्रेंड की दी हुई नॉवेल पड़ी जाये जिसका टाइटल था' tragedy with Anisha '।



    ये कहानी है अनिशा की जो अपने में ही रहती है कोई नहीं है उसके पास बात करने के लिए कहने को तो पूरा परिवार है लेकिन सब अपने में ही बिजी है किसी के पास इतना टाइम भी नहीं था कि कोई अनिशा से बात भी करले बचपन से अकेले रहने के कारण वह बहुत ही रिजर्व्ड रहने लगी। लेकिन कोई था जिसके लिए वह मुस्कुराना चाहती थी जीना चाहती थी पर उसने कभी भी अनिशा पर ध्यान ही नहीं दिया एक बार जब अनिशा 7 साल की थी तब उसका प्यार राजेश आग में फसा था तब वह 11 साल का था तब अनिशा ने उससे बचाया था पर राजेश को इस बारे में नहीं पता था फिर वह पढ़ाई करने आउट ऑफ इंडिया चला गया फिर जब वह वापस आया तो उसके साथ एक लड़की थी उसका नाम मिताली था।



    और वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और इतना ही नहीं उसने ये क्लैम किया कि वह मेहता के रियल ग्रैंडडॉटर है और ये उसने प्रूफ दिया फिर अनिशा की ज़िन्दगी जैसे बदल ही गयी जिससे वह प्यार करती थी उसने उससे छोड़ दिया बल्कि परिवार वालो ने भी उससे रिश्ता ख़तम कर लिया। फिर एक में उसके बड़े भाई को पता चली तो वो वापस इंडिया आया फिर जब सच का पता चला की मिताली को उनकी राइवल कंपनी ने भेजा था सब को बहुत बुरा लग रहा था अपनी करनी पर फिर उन लोगों ने मिताली को जेल भेजा और अनिशा को ढूंढने की कोसिस की लेकिन तब बहुत देर हो गयी थी मिताली ने उससे मरने के लोग पहले ही भेज दिए थे जब तब वह सब वह पहुचे अनिशा मर चुकी थी।।

  • 2. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 2

    Words: 1110

    Estimated Reading Time: 7 min

    अभी तक आपने जाना कैसे अविनाश नावेल पढ़ रही थी उसमें अनिशा के लाइफ से रिलेटेड चीज़े थी ये तो सिर्फ शार्ट फ्लैशबैक था जब हम पूरी स्टोरी जानेगे और आगे पढेग तो पता चलेगा अनिशा के बारे में बहुत कुछ --


    जैसे ही नावेल ख़तम होती है वह गुस्से में नावेल साइड में रख देती है क्योकि जो भी अनिशा के साथ हुआ उससे आंच नहीं लगा भला ऐसी भी कोई फॅमिली होती है जो पूरा सच जाने बिना ऐसे अपनी ग्रैंडडॉटर को घर से निकल सकते है ।


    अविनाश गुस्से में - "कैसे लोग थे जिन्होंने इतने साल टाक पला उन्होंने एक बार में ही घर से निकल दिया , में उसकी जगह होती तो ऐसे घर में दुबारा कभी न जाती , पता नहीं कैसे लोग थे और पता नहीं राइटर ने भी क्या सोच कर ये स्टोरी लिखी "फिर अविनाश ये सब छोड़ कर घर के काम में लग जाती है क्योंकि शाम हो गयी थी।


    ऐसे ही पता ही नहीं चलता अगला दिन भी आ जाता है अविनाश को काम पर भी जाना था इसलिए उसने टैक्सी ली और काम के लिए निकल गयी फिर टैक्सी रोड के दूसरी साइड रुकी और उसमें से अविनाश भरा निकली और टैक्सी वाले को रूपए दोए और रोड क्रॉस करके जा ही रही थी की तभी एक हाई स्पीड ट्रक से उसका एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी डेथ हो जाती है।



    ---------------------------------------------------------------

    (@_@)


    एक हॉस्पिटल बीड में एक लड़की लेटी हुई थी उसके सर पर पटटी लगी हुई थी धेरे धेरे उससे होश आता है वह अपने आस पास देखती वह अपने आप से पूछती है " क्या कोई मुझे टाइम पर हॉस्पिटल ले आया था"। वो ये सब सोच ही रही थी की कोई गेट खोल कर अंदर आता है वह एक लड़की थी वह अनिशा के पास आती है।उस लड़की का नाम रूही था ये एक अनाथ थी अनिशा जब delhi से मुम्बई शिफ्ट हुई थी तब उसकी दोस्ती रूही से हुई थी ।



    रूही भी देखने में बहुत खूबसूरत है बस लड़ने में सबसे आगे है और बात जब अनिशा की हो तो वह सब से लड़ जाती थी क्योकि पहले रूही अकेली थी तब अनिशा ने ही उसका अकेला पन दूर किया था फॅमिली के नाम पर सिर्फ वह दोनों ही थी एक दूसरे को अपना कह सकते है।रूही अनिशा के पास आती है और अछे से देखती और उससे पूछती है "अब तू कैसा फील कर रही है अगर में वहां होती न तो उस एलिशा की बच्ची को ऐसा सबक सिखाती के कुछ करने के बारे में सोचती भी नहीं पता नहीं क्या समझती है खुद को वह तो खुद अपनी फैमिली के पावर का इस्तेमाल कर रही है और दूसरों को परेशान करती है उसकी हिम्मत कैसे हुई तुझे धका देने की । चल छोड़ उससे बाद में देखते है पहले में डॉक्टर से तेरे डिस्चार्ज पेपर रेडी करवाती हु।"रूही उसके बाद वहा से चली जाती है।




    उसके जाने के बाद अविनाशी खुद से कहती है- ये कोन थी और मुझे बार बार अनिशा क्यों कहा रही है।फिर वह उठ कर वाशरूम जाती है जब वह वह मिरर में अपना चहेरा देखती है तो शोकेड हो जाती है और खुद से पूछती है ये मेरे चेहरे को क्या हो गया है फिर को अपने आप को देखती है और शोकेड हो जाती है उससे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था अचानक उसके सर में दर्द होता है और उससे उस बॉडी के ऑनर के सारी जानकारी मिल जाती है वह ये जान कर शॉक हो जाती है फिर उससे एक आवाज सुनाई देती है जो कह रही थी- तुम्हे दूसरा जनम इस नावेल में मिला है जहाँ तुम्हे इस कहानी को उसके सही एन्ड देना है और उसका साथ ही उससे मिलेगी कुछ पावर जैसे दुसरो के मन की बात जानना ,जेड आईज,टेलीपोर्टेशन, फाइटिंग स्किल्स जैसी पावर"उसके बाद अनिशा वापस आकर बेड पर बैठ जाती है और थोड़े टाइम बाद रूही आती है और वह दोनों साथ में घर पहुच जाती है।




    उनका घर कुछ ज्यादा बड़ा नहीं था एक नार्मल सा अपार्टमेंट था ।जब वह घर पहुच कर जैसे ही दूर ओपन करते है 3 बच्चे भाग कर आते है और अनिशा के पैरों से लिपट जाते है और एक साथ बोलते है " मम्मी" वैसे तो अविनाश में पहले से अनिशा की सारी डिटेल थी पर फिर फिर उससे समझ ही नहीं आ रहा था कि रियेक्ट कैसे करना है फिर वह कुछ ज्यादा न सोच तीनो के सामने बैठ जाती है उन्हें गले से लगा लेती उससे ये अच्छ लग रहा था क्यों की वह खुद अनाथ थी पर अब उसके पास भी एक परिवार है जिन्हें वह अपना कह सकती थी ।



    फिर वह उन तीनों से अलग होती है फिर पूछती है क्यों आप तीनो से खाना खाया इसपर वह तीनो एक दूसरे को देखते है फिर अपना सर नीचे करके एक साथ नहीं बोलते है जिसपर अनिशा बोलती है चलो हम आपको खाना खिलते है वह बच्चे खुश हो जाते है तभी पीछे से दो लडकिय आती है और उन तीनों को देख कर कहती है-"ये देखो कहा हम इतनी देर से इन्हें खाने के बोल रहे थे और ते मना कर रहे थे और अब जब इनकी मम्मी ने एक बार बोला और ये मान भी गए "फिर दूसरी लड़की कहती है -स्वाति देख इन को हमे कितना परेशान किया और अब अपनी मम्मी के सामने कितने भोले बन रहे है।"



    ये दोनों लडकिय स्नेह और स्वाति थी ये दोनों बहनें है और इनके पैरेंट की डेथ बहुत पहले ही हो चुकी थी ये दोनों पार्टटाइम जॉब करके अपनी पढ़ाई कर रही है और ये अनिशा से 3 साल पहले मिली थी जब अनिशा मुबई शिफ्ट हुई थी तब से ये सब साथ में ही रहती है ।और ये सब ही एक दूसरे को अपनी फैमिली मानते है अब मिलते है तीनो बच्चो से इनका नाम है लव, कुश, और इनकी एक बहन मीरा तीनो का स्वभाव एक दूसरे से अलग है एक दूसरे से कितना ही लड़ ले लेकिन कोई इन्हें परेशन करता है तो ये उन्हें बहुत परेशन करते है सबसे पहले लव ये सब से बड़ा है एक दम शांत स्वभाव का लेकिन इसके आस पास का औरा बहुत ही खतरनाक है बड़े भी बात करने से डरते है इनसे फिर है कुश ये थोड़े डरे डरे से रहे है ये सिर्फ अपनी मम्मी और भाई बहन के अलावा किसी के पास नहीं जाते है और न ही ज्यादा बात करते है और तीसरी है हमारी क्यूट मीरा ये अपनी बातों से सबका दिल जीत लेती है ये बहुत ही नटखट है।तो वापस आते है हमारी कहानी में और अब से में अविनाश की जगह अनिशा नाम यूज़ करुँगी।

  • 3. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 3

    Words: 1070

    Estimated Reading Time: 7 min

    अब तक हमने जाना की कैसे अविनाशी को सच्चई पता चलती है और जानती है वह अपनी शाक्तियों के बारे में फिर पहुचती है वह अपने घर वह पर वह अपने बच्चो से मिलती है इन बच्चो के बारे में हमे आगे की कहानी में पता चल जायेगा

    तो शुरू करते है आगे- ☺️ हम अब अविनाशी की जगह अनिशा ही इस्तेमाल करेंगे


    (@_@)


    अनिशा जैसे उन्हें देखती है वहां स्वाति और स्नेह अति है उसके गले लग जाती है दोनों एक साथ पूछती है -"तू ठीक तो है न " उस पर अनिशा कहती है -" में बिलकुल ठीक हु तुम दोनों टेंशन मात लो चलो खाना खाते है मुझे पता है तुमने भी कुछ नहीं खाया होगा" फिर वह अनिशा की मेमोरी की यादो में देखती है जहाँ ये दोनों हमेशा से उसके साथ ही रही है हर सुख दुख में ,


    इतने में उससे एक आवाज वापस प्रेजेंट में लाती है वह थी रूही जो बोल रही थी - वह यहाँ तो भारत मिलाप चल रहा है किसी को मेरे बारे में ख्याल ही नहीं आया कि में बेचारी सुबह से इसके पीछे परेशन हु और मैने मेरे खाने को कितना मिस किया " ऐसे ही रूही फनी फेसेस बना रहे थे और सब इसकी नोटंकी देख कर हस्स रहे थे।फिर अनिशा सब को बोलती है अच्छा अब फ्रेश हो जाओ फिर साथ में सब खाना खाते है सब फ्रेश होने चले जाते है ,फिर सब एक साथ डिंनिंग टेबल पर बैठे हुए थे।कुश परेशान और रुआँसे आवाज में - मम्मा आपको पैन हो रहा होगा न हेड पर।इतने में मीरा बोलती है -मेलि मम्मा बहुत इस्टरोंग है, उन्हें पैन नहीं होता है।


    इन सब में बस लव शांत था अनिशा ने उन्हें शांत करवाया और कहा -" बेबी मम्मा एक दम ठीक है आप परेशान मात हो" कुश उठ कर आया और अनिशा की गोद में बैठ गया अनिशा और बाकि सब उसकी इस हरकत पर मुस्कुरा उठे फिर अनिशा ने उससे अपने हाथों से उससे खाना खिलाने लगी , खाना खाने के बाद सब लिविंग रूम में बैठा कर बात कर रहे थे ।स्नेहा -"यार ये एलीना तो बहुत कामिनी निकली उससे पता था कि तू ऑडिशन क्लियर कर लेगी इसलिए उसने तुझे धका दिया"रूही-" अब क्या ही कर सकते है वह अपने फॅमिली की रेपुटेशन की वजह से बच जाती है , अब तो उस मूवी की मेल एंड फीमेल लीड और सेंड मेल एंड फीमेल लीड का ऑडिशन भी हो गया ।लव ये सब सुन रहा था उसने पूछा - ये एलीना कोन है और उसके अगेंस्ट कंप्लीन क्यों नहीं कर सकते है "



    जिसपर रूही ने उससे बताया - एलीना, अरोरा फैमिली की सबसे छोटी बेटी है और घर पर सबसे छोटी होने की वजह से वह बहुत बिगाड़ गयी है ,पैसो का बहुत घमंड है उससे और आमिर फॅमिली में होने की वजह से कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है ।ये सब सुनने के बाद सब शांत हो जाते है फिर स्वाति बोलती है - " ये सब तो ठीक है पर अब अनिशा तू क्या सोच रही है "ये सब सुनने के बाद अनिशा एक मिस्टीरियस स्माइल करती है जिससे किसी ने नहीं देखा था सिर्फ लव के वह भी स्माइल करता है ।



    उसके बाद अनिशा ने रूही से पूछा -" और कोन से रोले के लिए ऑडिशन होने है "।रूही उससे बताती है -सारे रोल फाइनल है सिर्फ विलन के रोल को छोड़ के अनिशा कुछ सोच के ठीक है तू मुझे स्क्रिप्ट दे दे में कल विलन के रोल के लिए ऑडिशन दूँगी।


    सब शोकेड हो कर उसको देख रहे थे कुश पूछता है - मम्मा आपको तो विलन के रोल पसंद नहीं था न फिर ।इस पर अनिशा बोलती है - "बेट कोई भी विलन या हीरो स्टार्टिंग से नहीं बनते है सिचुएशन इंसान को वैसा बना देती है हर इंसान के दो फेस होते है अब ये हमारे ऊपर है कि हम उससे कैसे देखते है आया समझ "कुश हां में सर हिला देता है अनिशा स्क्रिप्ट के बारे में सोचने लगती है जब वह ये नावेल पढ़ रही थी तब भी इस ऑडिशन के बारे में आया था और इसमें विलन स्टेटिंग में एक अच्छी लड़की थी लेकिन समाज से और उसके परिवार वालो के अत्याचार और फिर अपने ही पर से धोखा उससे विलन बना देता है ।ये सब सोच कर अनिशा जब सामने देखती है तो पता चलता है सब को नींद आ रही है तो वह सब से बोलती है सोने के लिए फिर मीरा के पास जाती है जो सोफे पर ही सो गयी थी वह उससे गोद में उठाती है और कुश उठ कर अपनी मम्मा का हाथ पकड़ लेता है फिर अनिशा लव को अपने पीछे आने के लिए कहती है ।सब अपने अपने कमरे में चले जाते है अपार्टमेंट में सिर्फ 2 ही रूम थे इसलिए एक में रूही ,स्नेह और स्वाति सोते थे और अनिशा अपने बच्चो के साथ ।



    अनिशा मीरा को बेड पर सुलाती उसके पास कुश को दोनों  को सुलाने के बाद लव को देखती है जो उससे ही देख रहा था । वो उसके बालो हाथ फेरती है और पूछती है - "क्या हुआ बेबी आपको नींद नहीं आ रही है "।:-O



    जिसपर लव कहता है -" मम्मा आप मुझे कुछ चेंज लग रही हो पहले तो आप बहुत शांत रहते थे लेकिन आज आप अलग लग रही हो।"

    (・o・)


    अनिशा कहती है-" बेबी मेने सोचा था कि में शांत रहूगी तो कोई प्रॉब्लम क्रिएट नहीं होगी और हम शांति से रह पायगे पर नहीं लोगो ने आपकी मम्मा को कमजोर समझ लिया अब उन्हें बताने का टाइम आ गया है कि अनिशा है कोन"


    लव स्माइल करते हुए i love you mumma यू आर बेस्ट जिसपर अनिशा भी स्माइल करते हुए i love you too मेरा बच्चा और उसके फोरहैड पर किस करती है वह देख सकती थी की लव भले ही 3 साल का था पर उसने अपनी मम्मा का स्ट्रगल देखा था इसलिए उसने खुद को इतना mature बना लिया था ।


    (+_+)


    अनिशा इन्हें देख कर -कल तक मेरे पास कोई नहीं था पर आज मेरे पास पूरा परिवार है अब में इन्हें एक आछी लाइफ देने के लिए जो करना पड़े वह करुँगी ऐसे ही रात हो जाती है ।



    अगले दिन सुबह 5 बजे अनिशा के आँख खुलती है वह सबसे पहले अपने बच्चो देखती है फिर उठा कर एक्सरसाइज करती है फिर फ्रेश होकर मंदिर जाती है वह पूजा करके आरती गाती है -

  • 4. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 4

    Words: 1140

    Estimated Reading Time: 7 min

    कल तक हमने देखा की कैसे अनिशा विलन वाले रोल के लिए हां करना और फिर अपने बच्चो के साथ टाइम स्पेंड करना अब हम आगे जानेगे




     (・o・) –––––––––––––––––––––––––––––– ☺️ 




    आरती करने के बाद अनिशा किचन में गयी और सब के लिए नास्था बनाया फिर पहले रूही, स्नेहा और स्वाति को जगाया और फिर बच्चो के कमरे की तरफ चली गयी ।



    जब वो कमरे में पहुची तो देखा लव पहले ही उठा हुआ है और लैपटॉप में कुछ करने की कोसिस कर रहा है उसने ध्यान ही नहीं दिया की उसकी मम्मा उसके रूम में है । अनिशा उसके पास आई तो देखा लव कोडिंग कर रहा था और ये कोड काफी काम्प्लेक्स था जो उससे समझ में नहीं आ रहे थे। अनिशा को ये देख कर बहुत हैरानी हुई की सिर्फ 3 साल का बच्चा ये सब सिखने में इंट्रेस्टेड है ।



    वह लव के पास जाती है और उससे पूछती है -"बच्चा आप ये क्या कर रहे हो "जिसपर लव शोकेड अपनी मम्मा को देखने लगता है उससे पता ही नहीं चला उनके आने का उसके ऐसे रिएक्शन पर अनिशा के फेस पर स्माइल आ जाती है फिर वह उससे पूछती है - बेबी आपको कोडिंग में इंटरेस्ट है " फिर वह उसके हाथ से लैपटॉप लेकर उसके एरर सॉल्व करके दे देती और उससे आचे से समझती की ये उसने कैसे किया और लव भी आचे से समझ गया था।वह एक्ससिटेड होकर अपनी मम्मा की तरफ देखता है फिर पूछता है - मम्मा क्या आपको भी कोडन और हैकिंग करना आता है फिर अपने हमे अभी तक क्यों नहीं बताया ।



    अनिशा उससे देख कर स्माइल करती है और बोलती है -"हा बेबी आपकी मम्मा को ये सब आता है पर जब आपको इसके इतना इंटरेस्ट है तो मां आपको कोडन एंड हैकिंग दोनों सिखायेगी और कल से आप तीनो को जल्दी उठना है  बहुत कुछ सीखना है जो आपके फ्यूचर के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है "



    ये सब सुन कर लव एक्सीक्टेड हो जाता है उससे भी ये सब सीखना था ताकि वह अपनी मम्मा में हेल्प कर सकते वह तो चाहता था कि जल्द ही वह बड़ा हो जाए ताकि उसकी मम्मा को इतना स्ट्रगल न करना पड़े।वह ये सब सोच ही रहा था कि पीछे से कुश और मीरा आते  अनिशा के गले लग जाते है ।वह दोनों एक साथ बोलते है - "मम्मा जो आप हमें सिख्यगी हम अच्छे से सीखेंगे"अनिशा उन्हें फ्रेश करती है फिर ब्रेकफास्ट कराने ले जाती है तब वह पर रूही ,स्वाति और स्नेहा भी आ चुकी थी। सब साथ में पहले नास्था देखते है फिर अनिशा को क्योकि पहले वाली अनिशा ने इतना कुछ सफर किया था कि अब उसका मन ही नहीं होता था कुछ करने है उसका लाइफ का एक ही गोआल रह गया था पैसे कमाना और अपने बच्चो को अछि लाइफ देने की कोसिस करना पर ये अनिशा उन्हें अलग लग रही थी एक नए जोश के साथ।



    सब का ध्यान मीरा की बात से टुटा जो कह रही थी - मम्मा अपने बर्ल्ड ता बेस्त ताना बनाया है। प्लीज रोझ आप ही बणाण न। और वह अनिशा को देखती है कुश भी - है मम्मा प्लीज न।इस पर अनिशा हस्स कर ओके बोलती है फिर कुश उठा कर हमेशा की तरह अपनी मम्मा की गोद में बैठ जाता है और सब हँस देते है उसकी इस हरकत पर लव अपनी गरर्दन हिला देता है जैसे कह रहा हो की इसका कुछ नहीं हो सकता है ।फिर सब अपना अपना ब्रेकफ़ास्ट कम्पलीट करते है।



    फिर अनिशा बच्चो को घर पर रहने का बोल कर रूही के साथ ऑडिशन के लिए निकल जाती है स्नेह और स्वाति भी कॉलेज के लिए निकल जाती है क्योंकि 1 महीने बाद उनके लास्ट सेमेस्टर के फाइनल एग्जाम्स थे।



    ऑडिशन हाल में पहुचने के बाद अनिशा अपना नंबर आने का वेट कर रही थी जितनी भी लडकिय ऑडिशन देकर बहार निकल रही थी उनका चहरा बता रहा था कि वह सेलेक्ट नहीं हुई है वही पर एक एक्ट्रेस थी मोनी वह बहुत ही कॉंफिडेंट थी की वह ही सेलेक्ट होगी जब उसका नंबर आया तो वह ऑडिशन देकर बहार आई उसका चहरा देखकर लग रहा था कि उसका ऑडिशन आंच गया है ।



    फिर अनिशा का नंबर आता है वो जाती है वह पर मूवी का एक्टर देव भी मौजूद था वह डिरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे उन्हें अभी टाक मोना का ऑडिशन ही ठीक ठाक लगा था अब जब अनिशा वह पहुची तो उसका ड्रेसिंग सेंस देख कर लोग काफी इंप्रेससेड हुई क्यों की वह बिलकुल करैक्टर रवि जो की बिसनेसक्वीन थी और जिसका और बहुत खतरनाक था वैसी ही अनिशा लग रही थी ।



    फिर अनिशा ने सबसे पहले सबको ग्रीट किया फिर जैसे ही एक्ट स्टार्ट हुआ वो एक कोने में जा कर बैठ गयी और किसी सायको की तरह बीहाव करने लगी जो अपने प्यार को पाने के किये पागल को अगले ही पल एक डरावनी हस्सी फिर उसका रोना सब रियल लग रहता था जैसे ही एक्ट खत्म होता है अनिशा अपनी पोजीशन लेती है सब अभी भी शोकेड थे इवन रूही जो साइड में खड़ी थी वो खुद शोकेड थी । 



    सब का ध्यान देव की क्लेप्पी  से टूटता है सब काफी इंप्रेससेड था अनिशा की एक्टिंग से फिर डायरेक्टर खुद अनिशा के पास आते है और उनसे पूछते है -" देखिये मिस आपकी एक्टिंग स्किल्स काफी अच्छी है  लेकिन जैसे आप जानती है कि इसमें रवि की फाईटिंग स्किल्स काफी अच्छी है"अनिशा - " सर मेने मार्टिअल आर्ट्स सीखा है मुझे फिटिंग आती है आप चाहे तो मेरा टेस्ट ले सकते है "इस पर सब एक दूसरे को देखते है तब देव उठा कर आता है बोलता है - "ठीक है देख लिया जाये आपकी स्किल्स कितनी अच्छी है "देव तो बस अनिशा की की स्किल्स देखना चाहता है वो उसकी एक्टिंग से पहले ही काफी इम्पर्ससेड था बाकि सब तो शोकेड थे क्योंकि सब को पता था कि देव की फिटिंग स्किल्स काफी अच्छी है ।



    अनिशा भी रेडी हो गयी फिर उन्होंने अपनी पोजीशन ली जैसे ही ये फाइट स्टार्ट हुयी देव अनिशा की स्किल्स से काफी शॉक था वह एक प्रोफेअशनल की तरह फाइट कर रही थी लास्ट में उसने फ्लिप लेकर देव की चेस्ट पर किक किया सब उसके इस मूव से शोकेड थे वह जो भी था वह ये सब अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर रहा था ताकि इससे प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर सके ।सब खत्म होने के बाद अनिशा को विलन का रोल मिल गया उसने कॉन्ट्रैक्ट sign भी कर दिया 2 दिन बाद से सूटिंग स्टार्ट थी उसकी इनफार्मेशन उससे मेल कर दी जायेगी।सब ख़तम होने के सब अनिशा सबसे मिलकर घर के लिए निकल गयी थी । अनिशा काफी रिजर्व्ड इंसान थी जब तक कोई काम नहीं होता तब तक वह कुछ भी नहीं कहती थी वह सिर्फ अपने बच्चो और फ्रेंड्स के साथ ही बात करती थी ज्यादा तर।
    ☺️

  • 5. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 5

    Words: 1166

    Estimated Reading Time: 7 min

    (︶^︶)



    जब अनिशा घर पहुचती है तब शाम के 6 बज रहे थे  मीरा और कुश एक दूसरे को पकड़ रहे थे और लव लैपटॉप लेकर बैठा था बीच बीच में उनको भी देख लेता था और स्नेह , स्वाति खाने की तैयारी कर रहे थे । रूही ख़ुशी ख़ुशी सब को बताती है कि अनिशा को रोल मिल गया है सब ये सुन कर खुश थे कुश तो अपनी मम्मा के आते उनसे चिपक गया था मीरा खुश थी की उसकी मम्मा को रोले मिल गया  ।



    फिर सब बेठ कर खाना खाते है और ऐसे ही बात करते है सब काफी थक गए थे इसलिए सब जल्दी अपने कमरे में चले जाते है ।



    अनिशा भी बच्चो को सुला देती है फिर टाइम देखती है जहाँ अभी 8 बजे थे फिर वह कुछ सोच कर घर से बहार निकलती है और एक टैक्सी करके जेड मार्किट की तरफ चली जाती है ।वहां पहुचने के बाद अनिशा अपनी टेलिपेटिक आईज को यूज़ करना स्टार्ट करती है स्टार्टिंग 2,3 दुकानों में तो उससे कोई अच्छा जेड नहीं मिला फिर एक दुकान पर जहा अभी नया मॉल आया था ।



    वह अनिशा को एक फुटबॉल के साइज का किंग्स ग्रीन जेड मिला , उसने वो ले लेती है फिर उससे गिलास टाइप जेड मिलता है ऐसे ही 4,5 जेड लेती है दुकान वाले के पास जाकर उससे कटवाने को बोलती है ये सुन्न कर आस पास भीड़ लग जाती है जब भी एक जेड कटता बोली स्टार्ट हो जाती जब जब एक एक जेड करता भीड़ शोर करती ऐसे ही अनिशा ने 3 हज़ार करोड़ कमाती है। उसमे ही अनिशा मिस्टर वर्मा से मिलते है जो 60 साल के थे और उन्हें स्टोन  गैंबलिंग का बहुत शोख था वह अनिशा की स्किल्स से काफी इंप्रेसेड थे उन्ही के साथ थे मिस्टर रायजादा जिनने ऐंटिक्स का काफी शौकीन थे उनने काफी बाते करी नंबर एक्सचेंज करने के बाद सब चले जाते है।



    अनिशा ऑटो करके घर आती है जब अपने कमरे में पहुचती है तो देखती है लव जगा हुआ था शायद अपनी मम्मा का इंतेज़ार कर रहा था ।

    अनिशा उसके पास जाती है उससे पूछती है -"बेबी आप अभी तक सोये नहीं "लव -"मम्मा में आपका इंतेज़ार कर रहा था "अनिशा को अपने बच्चे पर बहुत प्यार आता है उससे पता था कि भले ही लव कुछ नहीं बोलता है पर उससे अपनी मम्मा की बहुत फ़िक्र होती है ।


    अनिशा लव के पास जाती और बोलती है -"बच्चा मम्मा न थोड़े काम थे वह करने गयी थी"।


    जिसपर लव उससे ऐसे देखता है जैसे पूछ रहा हो कैसा काम । अनिशा जानती थी की लव को जब तक सच नहीं बताती ये नहीं मानेगा। फिर अनिशा लव  को बताती है - बच्चा मम्मा को न अपना बिसनेस स्टार्ट करना है उसके लिए रुपये चाहिए थे तो मम्मा स्टोन गैंबलिंग करने गयी थी"।


    फिर अनिशा लव को हाई क्लास जेड दिखती है जो वो अपने जेड स्टोर के लिए नहीं बेचे थे लव भी ध्यान से सुन रहा था।

    फिर लव अपनी मम्मा को देखकर पूछता है - "तो  मतलब आप जेवेल्लरी स्टोर खोलोगी "।


    इसपर अनिशा कहती है है स्टार्टिंग तो यही से करेंगे फिर आगे एक्सपेंड करेगे । अच्छा अब सो जाओ सुबह हमे नया  घर देखने जाना है लव भी ज्यादा ना कुछ बोलते हुए सो जाता है उससे पता था कि उसकी मम्मा थक गयी है फिर अनिशा भी सो जाती है।



    ––––––––––––––––––––––––––––––––




    सुबह 5 अनिशा उठती सब को उठती है फिर नीचे पार्क में सबसे पहले रनिंग करते है फिर एक्सरसाइज सब में सिर्फ लव ही सीरियसली एक्सरसाइज कर रहा था बाकि सब तो अभी भी नींद में लग रहे थे सब 6 बजे तक एक्सरसाइज करते है फिर सब फ्रेश होते है फिर अनिशा मंदिर जाती है और आरती गाती है।





    आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
    आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
    गले में बैजंती माला,बजावै मुरली मधुर बाला ।
    श्रवण में कुण्डल झलकाला,नंद के आनंद नंदलाला ।
    गगन सम अंग कांति काली,राधिका चमक रही आली ।
    लतन में ठाढ़े बनमालीभ्रमर सी अलक,कस्तूरी तिलक,चंद्र सी झलक,ललित छवि श्यामा प्यारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
    आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
    कनकमय मोर मुकुट बिलसै,देवता दरसन को तरसैं ।
    गगन सों सुमन रासि बरसै ।
    बजे मुरचंग,मधुर मिरदंग,ग्वालिन संग,अतुल रति गोप कुमारी की,
    श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
    आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
    जहां ते प्रकट भई गंगा,सकल मन हारिणि श्री गंगा ।
    स्मरन ते होत मोह भंगाबसी शिव सीस,जटा के बीच,
    हरै अघ कीच,चरन छवि श्रीबनवारी की,श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
    आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
    चमकती उज्ज्वल तट रेनू,बज रही वृंदावन बेनू ।
    चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनूहंसत मृदु मंद,चांदनी चंद,
    कटत भव फंद,टेर सुन दीन दुखारी की,श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
    आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
    आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
    आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥




     जब आरती करके पीछे मुडती तो पीछे सब थे अनिशा सब को आरती देती है इसपर मीरा मुह बनाते हुए कहती है - मम्मा मेले पेर दूख्ह लाहे है ।


    कुश भी है में है मिलाता है और बोलता है - मम्मा मेरे पैरों में भी दर्द हो रहा है जिसपर स्वाति , स्नेह और रूही एक साथ चिलाती है - "हमारे पैरो पर भी"


    स्वाति बोलती है -" यार तेरी हमसे क्या दुश्मनी थी जो तूने इस किया हमारे साथ"

    अनिशा ने कहा - ये सब ज़रूरी है हमारी फिटनेस के लिए अब सब अपना यही रूटीन बना लो और हा  मेने एक एजेंट से बात करी है घर दिखने के लिए तो चलो तैयार हो जाओ 


    सब मुँह खोले उससे ही देख रहे थे इसपर स्नेहा कहती है -पर यार इस घर में क्या दिकत है 


    अनिशा जवाब देती है - देखो में अब एक्टिंग के साथ साथ अपना बिसनेस भी स्टार्ट करने वाली हु और उससे मैनेज करेगी स्नेहा और स्वाति बस एक बार तुम्हारी एग्जाम हो जाए फिर तुम ऑफिस सम्हालना रूही मेरी मेनेजर रही एक्टिंग से रिलेटेड काम वह मैनेज करेगी और बच्चे भी बड़े हो रहे है उनके लिए भी ट्रेनर की ज़रुरत है जितना हो सके उतना तो में उन्हें सीखूंगी पर उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग की ज़रुरत है । और नए घर पर सिक्योरिटी का भी कोई इशू नहीं होगा ।


    रूही से रहा ही नहीं जाता है तो पूछती है - मेड़म आपकी प्लानिंग तो बहुत अच्छी है अब ये बताइये इतने रुपये कहा से आयगे क्या आपने कोई मनी प्लांट लगाया है जो इतने पैसे देगा ।



    तभी अनिशा भी उन सब को वही सब बताती है जो उसने रात में लव को बताया था मीरा और कुश को ज्यादा तो समझ नहीं आता पर इतना पता था कि अब वो नए घर और रहेंगे वो दोनों बहुत खुश थे ।


    फिर सभी ब्रेकफ़ास्ट करके रेडी होने कमरे में चले गये फिर 30 मिनट बाद सब निकलते है अनिशा ने भी एजेंट को फ़ोन करके बोल दिया था कि वो लोग सुबह ही आ रहे है घर देखने ।




    ..................😊 

  • 6. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 6 ( भाई )

    Words: 1092

    Estimated Reading Time: 7 min

    (・o・)



    सब सुबह 9 बजे ही एक आलीशान बंगले के संबे खड़े थे और एक दूसरे की सकल देख रहे थे उतने में एक ब्रोकर उनके पास आता है और अनिशा को ग्रीट करता है फिर वो सब को अंदर ले जाता या रूही , स्वाति, स्नेहा तो आँखे फाडे बंगले को देख रही थी देखने में वह घर बहुत ही सुन्दर लग रहा था और जैसे ही सब लोग अंदर आए उनके मुंह से एक शाब्द भी नहीं निकल रहे थे ।



    मीरा और कुश तो ख़ुशी ख़ुशी घर देख रहे थे घर अंदर से भी बहुत खूबसूरत था पहले एंट्रेन्स उसके बाद हाल फिर तीन फ्लोर और खूबसूरत राम जी और सीता माता का मंदिर घर के आगे गार्डन था और पिछे भी बहुत बड़ा लोन था और टेरेस पर पूल भी था ।पूरा घर देखने के बाद अनिशा ने 30 करोड़ में घर खरीद लिया था। फिर सब ने अपने अपने कमरे decide करे और फिर अनिशा सब ने सब घर जाने का बोला और सामान पैक करने का बोला कुछ ज़रूरी काम का कहा कर चली गयी। उसके जाने के बाद स्वाति अपना मुंह बनाते हुए बोलती है - "ये आज कल अपने कैरक्टर कुछ ज्यादा ही चेंज्ड नहीं लग रही है दिनभर काम के बारे में सोच कर  थक नहीं जाती है"



    इसपर स्नेहा हँसकर कहती है -"अगर वो तेरे जैसी सोचती तो इस जनम में तो कभी ये घर नहीं ले पाती वह तेरे जैसी फालतू नहीं है"फिर रूही बोलती है - "ये सब तो ठीक है पर पता नहीं कहा चली गयी मद्दम ऑर्डर देकर ज़रूर इस छोटे चूहे को पता होगा"ये बोल कर वो लव को देखने लगी लेकिन लव ने उस अपनी आँखें छोटी करके देखा और बिना कुछ कहे बाहर चला गया इस पर रूही का मुंह बन गया और बाकि सब हँस दिए और घर निकल गए।



    उधर अनिशा वहा से निकलने के बाद वो एक कार शो रूम में गयी वहाँ एक सेल्स मेनेजर ने उससे पूछा उससे कोण सी कार चाहिए । तो उसने सबसे लेटेस्ट कार्स को दिखने के लिए कहा मेनेजर भी खुश हो गया और उससे वह की लेटेस्ट कार दिखने लगा अनिशा ने भी 4 कार्स वह भी लेटेस्ट एडिशन वाली खरीद ली मेनेजर पहले तो शोकेड था फिर होश में आया अनिशा टोटल 10 करोड़ का पेमेंट किया और उसमें से 3 कार्स को अपने नए घर के एड्रेस पर सेंड करने के लिए उससे एड्रेस देकर एक कार लेकर अपने शॉप के स्टोर के लिए लोकेशन  देखने चली गयी।



    जब वह आधे राश्ते में थी तब उसने देखा की 10 से 12 लोगो से एक इंसान अकेला फाइट कर रहा है उसकी फिटिंग स्किल्स काफी अच्छी थी उसकी उम्र कुछ 26,27 साल की होगी वही एक पेड़ के पास एक 17,18 साल का लड़का बेहोश पड़ा था उसका चहरा पीला पड़ा हुआ था । अनिशा ने तुरंत कार से बहार आई उसने पहले उस बेहोश पड़े हुआ लड़के को देखा तो पता चला बहुत दिनो से कुछ न खाने की वजह से वह बेहोश है उसने पास में एक शॉप से कुछ खाने का सामान और पानी की बोतल ली और उस लडके के पास गयी पहले वह उससे होश में लाई फिर खाने को दिया ।



    लेकिन को लड़का अपने भाई को लड़ता हुआ देखकर रोना लगा अनिशा ने पहले उसे चुप कराया फिर दूसरे लड़के के पास गयी जो उन् गुंडों से लड़ रहा था उसने उसकी हेल्प करी थोड़ी देर  में गुंडे ज़मींन में पड़े हुए थे ।



    अनिशा उस इंसान के पास गयी और पूछा -" भैया आप ठीक तो हो ना"वही उस इंसान का नाम एकांश था उसने उससे देखा उसे उसके मुंह से अपने लिए भैया सुन कर अच्छा लगा उसने कहा - हा में तक हु फिर उससे उसके छोटे भाई की याद आई तो वो उसके भाई के पास गया तो पाया इसका भाई खाने पर टूट पड़ा था बिलकुल किसी छोटे बच्चे की तरह खा रहा था। एकांश उसके पास गया और पूछा- इवान तुम ठीक हो न इवान ने भी खाना खाते खाते ही हा में सर हिला दिया।फिर एकांश अनिशा के पास आया और और उसके सर पर प्यार से हाथ फेरा बोला- थैंक्यू बच्चा हमारी हेल्प करने के लिए ।



    इसपर अनिशा मुस्कुराई और पूछा -भईया आप यहाँ और ये गुंडे इसपर एकांश ने एक दर्द भरी मुस्कान के साथ कहा -" है वह कुछ दिनों पहले हमारे माँ पाप की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी फिर हमारे चाचा ने साडी प्रॉपर्टी अपने नाम करके हमे घर से निकल दिया ये गुंडे भी उन्ही के थे ताकि हम फ्यूचर में उनके लिये कोई मुश्किल न क्रिएट करे।"



    ये सुन कर अनिशा को कुछ याद आया शायद ऐसा ही कुछ उसने नावेल में भी पढ़ा था । जिसमे इन भाइयों की मौत ऐसे ही कुछ गुंडों से हो जाती हैअनिशा उनसे पूछती है - भईया आब आप कहा जाओ गेइस सवाल का जवाब तो खुद एकांश के पास भी नहीं था तब अनिशा बोली- भाई प्लीज आप मेरी बातो का बुरा मत मानना क्या आप मेरे साथ चलोगे मेरे घर मुझे भी दो भाई मिल जायगे। एकांश उसे मन करना चाहता था पर उसकी आँखों में अपने लिए इतना अपनापन देख कर वह मना नहीं पाया फिर दोनों इवान के पास जाते है है जिसका खाना हो गया था शायद पर उसे और भूख लगी थी ।



    अनिशा उसके पास बेठी और पूछा- ईव आपको और भूख लगी है इवान ने भी मासूमियत में अपना सर हा में हिला दिया इसपर अनिशा और एकांश मुस्कुरा दिए फिर अनिशा ने कहा -अच्छा चलो घर चलते है वहा पर आपको जो खाना हो खा लेना ।ये सुन इवान की आँखों मे चमक आ गयी उसने पूछा -सच्ची दिदु हम  आपके साथ रहेंगे एक फॅमिली की तरह अनुषा ने भी कहा है फिर अनिशा उन्हें अपने नए घर में ले गयी जब वह लोग अंदर आये तो अनिशा ने वह शांति ऑन्टी को खाना बनाने के लिए कहा ।



    इवान एक्ससितमेन्ट में बोल ही दिया - दिदु आपका घर तो बहुत सुंदर है । अनिशा ने कहा -अब ये घर तुम्हारा भी ह अच्छा अब आप लोग फ्रेश हो जाय वो क्या है न ये घर हमने आज ही लिया है तो कुछ सामान नहीं है एक बार सब को हम लेकर आते है एकांश पूछता है और कोन कोन है घर पर ।अनिशा कहती है वह तो पहले आप फ्रेश हो जाओ फिर जब आप उनसे मिलोगे तब पता चल ही जायेगा एकांश और इवान उसकी बात मान कर फ्रेश होने चले जाते है और अनिशा सबको लेन चली जाती है।



    (・o・)

  • 7. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 7 ( फैमिली)

    Words: 1157

    Estimated Reading Time: 7 min

    अगर आप लोगो के पास कोई भी सुझाव तो या कोई भी चीज़ ऐड करवानी हो हो प्लीज कमेंट कर ज़रूर बताये में पूरी कोसिस करुँगी आप सब के कमेंट पड़ने और आपके सुझाव को अपनी इस कहानी में इस्तेमाल करने की -




    :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::




    (+_+)




    जब अनिशा घर पहुचती तो देखती है सबने अपना सामान पैक कर लिए था फिर वह सब सामान लेकर नीचे पहुचे तो देखा एक नयी कार खडी थी ।कुश ने एक्ससिटेड हो कर पूछा ,-"मम्मा ये हमारी नयी कार है ।" अनिशा ने भी हा में सर हिला दिया फिर सारा सामान रख कार स्टार्ट कर दी ।फिर जब वह लोग आधे राश्ते पहुचे होंगे तभी अनिशा ने कहा - "वैसे मेरे पास तुम लोगो के लिए एक और सरप्राइज है "।




    फिर स्वाति थोड़ा चीड़ कर बोलती है - "बहन अब क्या देखना बचा है पहले घर फिर गाड़ी और कोई ऐसी वैसी नहीं ये लिमिटेड एडिशन कार है एक दिन में इससे ज्यादा में बर्दाश नहीं कर पाऊँगी " सब इस बात पर हँस दिए ऐसे ही मस्ती मजाक करते करते सब घर पर पहुच गए ।




    अनिशा ने कुछ सर्वेन्ट्स को सामान अंदर रखने को कहा और जैसे ही सब अंदर आये उन्होंने वहा सोफे पर 2 लोगो को बैठे हुए देखा और जैसे ही इवान की नज़र अनिशा पर पड़ी वो भाग कर अनिशा के पास आया और उससे पूछा - दिदु आपने तो कहा था कि थोड़ी देर में आ जाओगी ।




    इसपर अनिशा बोलती है - अरे ईव पहले दिदु के पीछे तो देखो आप आपके पास पूरी फॅमिली है ।तब जाकर सब ने एक दूसरे को देखा फिर सब बैठा गए बैठ गए फिर अनिशा से सब को एकांश और इवान के बारे में बताया और एकांश और इवान के उन सब के बारे में बताया सब बहुत खुश थे । रूही, स्वाति, स्नेहा तो इमोशनल हो गए थे की उनके पास भी भाई है । एकांश उनकी फीलिंग समझ रहा था उसने उन तीनों को पास बुलाया और गले लगाया ।



    इतने में ही मीरा की आवाज आई जो बोल रही थी - "मतलब आप मेरे मामू हो " तब एकांश का ध्यान मीरा पर गया और उसने बोला - हा प्रिंसेस अब आपके दो मामू है।इवान भी खुश होते हुए बोला -" वाओ अब मेरे पास भी इतनी बड़ी फॅमिली है "और वह कुश के पास गया और बोला - कुश अब बहुत मस्ती करेगे पहले तो  कुश काफी घबरा रहा था नए लोगों को देख लेकिन अनिशा ने उससे उनके पास जाने को कहा तो थोड़े टाइम में वह भी कम्फ़र्टेबल हो गया ।फिर अनिशा से पहले से बोल कर सबके कमरे रेडी करवा दिए थे और सारे नेसेसरी आइटम्स उनके रूम में रखवा दिया था नीचे स्वाति,रूही,स्नेहा के रूम्स थे ।



    सेकंड फ्लोर पर एकांश और इवान का कमरा था । और थर्ड फ्लोर पर अनिशा , लव , कुश, और मीरा  का रूम था । फिर अनिशा ने उन्हें जिम रूम दिखाया और फिर म्यूजिक रूम जो स्पेशली बच्चो के लिए था । फिर आर्ट रूम आया वह बहुत सर्रे कैनवास और पेंटिंग का सामान था जो स्पेशली इवान के लिए था । इवान ये सब देख कर बहुत एक्ससिटेड था और सब उसको खुश देख कर खुश थे।



    फिर शांति आंटी खाने के लिए बुलाती है सब खाने के लिए बैठे थे। सब खाना खाते है फिर सोफे पर बैठ जाते है फिर इसे ही बात चीत चलती रहती है फिर अनिशा एकांश से पूछती है -" भाई आब आपका आगे का क्या प्लान है "इसपर एकांश सोच में पढ़ जाता है फिर बोलता है -" छुटकी मुझे ना स्टार्टिंग से सॉफ्टवेय कंपनी स्टार्ट करनी थी पर इतना फण्ड ही नहीं था "इसपर अनिशा बोलती है - भाई वह प्रॉब्लम तो सॉल्व है में आपकी कंपनी में इन्वेस्ट करुँगी और मैने भी कुछ सॉफ्टवेर क्रिएट करे है ये बोल कर अनिशा एकांश को सब बताती है एकांश तो शोकेड होकर देख रहा था वह तो काफी इंप्रेससेड था अनिशा के सॉफ्टवेयर को देखकर।




    तभी स्वाति और स्नेह बोलती है - अच्छा है हमारी एक एग्जाम ने बचा लिया वरना पता नहीं ये हमे क्या काम पकड़ा देती।इसपर अनिशा अपनी आँखें छोटी करके दोनों को देखती है फिर एक एक फाइल दोनों को पकड़ा देती है ।दोनों एक दूसरे को देखती है फिर फाइल ओपन करती है दोनों की आँखे बहार ही आने को थी फिर वो अनिशा को देखती है ।इसपर अनिशा बोलती है  -"मेने दोनों कंपनी रजिस्टर कर दी है अभी स्टाफ हिररिंग हो रही है मेने तुम दोनों के लिए एक एक मेनेजर भी हायर किया है  तब तक मुझे टाइम मिल जायेगा और  डिजाईन बनाने है और तुम दोनों वह दोनों कंपनी हैंडल करोगी में सीईओ रहूगी पर सिर्फ इम्पोर्टेन्ट मैटर्स हैंडल करेगी" सब ये सब सुन कर शोकेड थे उनका ध्यान रूही की आवाज से टुटा है जो पूछ रही थी "कौन सी दो कंपनी "जिसपर स्वाति बोलती है - जेवेल्लरी कंपनी और स्नेहा बोलती है - टेक्सटाइल इंडस्ट्री।




    फिर एकांश हँस कर बोलता है - "अब आई न लाइन पर"जिसपर दोनों एकसाथ चिलाते है -भाई सब जोर जोर से हँसने लगते है बच्चे और इवान भी वहा आ जाते है ।फिर एकांश पूछता है ये तो ठीक है पर अपनी कंपनी का नाम क्या रखे सब सोचने लगते है फिर कुछ सोच कर एकांश बोलता है - हम स्टार्टिंग करेगे लव कुश इंडस्ट्री उसके अंडर आयेगी लव कुश सॉफ्टवेर कंपनी फिर जब इनकी एग्जाम हो जायेगी तो जेवेल्लरी स्टोर का नाम मीरा जेवेल्लरी स्टोर रखेगे और टेक्सटाइल का नाम पैराडाइस टेक्सटाइल कंपनी कैसा लगा मेरा आईडिया ।



    सब इससे एग्री हो जाते है फिर अनिशा सबसे बोलती है - अभी तो इवान का एडमिशन भी करना है कॉलेज में ।ऐसे ही बातों बातों और मस्ती में दो दिन निकल जाते है ।


    आज अनिशा को शूटिंग के लिए जाना था वह और रूही सुबह सुबह ही शूटिंग लोकेशन पर चले जाते है । 



    जब एलीना वहा अनिशा को देखती है तो उसका मजाक बनते हुए बोलती है - "लगता है मूवी में कोई सीने नहीं मिला इसलिए यहाँ रिक्वेस्ट करने आए हो "इतने मे डायरेक्टर आता और एलीना को अनदेखा कर अनिशा के पास जाते हुए कहते है - मेम आज फोटोशूट है सारी तयारी हो गयी है आप चलिये ।अनिशा भी उनके साथ चली जाती है ये देख कर एलीना को बहुत गुस्सा आता है ।धीरे धीरे सब का फोटोशूट होता है फिर अनिशा की बारी आती है ।



    वो पुरे विलन के करैक्टर में आ चुकी थी आस पास के लोग भी एक बार उसको देख कर डर चुके थे ।फिर फोटशूट कम्पलीट होता है और शूटिंग स्टार्ट होती है एलीना बार बार अनिशा को निचा दिखने के लिए कुछ न कुछ कर रही थी ताकि उसे प्रॉब्लम हो लेकिन अनिशा स्मूटली अपना काम कर रही थी इवन जितने भी स्टंट थे अनिशा खुद ही कर रही थी ।



    ऐसे ही काम करते 1 हफ्ता हो जाता हे और आज मूवी की फोटोज और ट्रेलर रिलीज़ होने वाला था सब एक्ससिटेड थे........

  • 8. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 8

    Words: 1023

    Estimated Reading Time: 7 min

    (*_*)




    जब मूवी का ट्रेलर और फोटोज रिलीज़ होती है सभी फैन्स क्रेजी हो गए थे लेकिन बार उनकी स्टार अनिशा थी । उसका ट्रेलर में उसके एक्शन सीन सब काफी ज्यादा शोकेड थे सब तो यही बात कर रहे थे शायद ये सब बॉडी डबल की हेल्प से किया है ऐसी ही बाते हो रही थी।घर सब बैठे ये सब देख रहे थे सब खुश थे अनिशा के लुक्स और उसकी एक्टिंग की वजह से बाचे और इवान तो ख़ुशी से नाच रहे थे। 




    लेकिन तभी रूही ने उन्हें कमैंट्स के बारे में बताया कि हेटर्स जो एलीना के फैंस है वो अनिशा को टारगेट कर रहे है । इसपर अनिशा बोलती है -तुमने तो स्टंट करते वक्त वीडियो रिकॉर्ड करे थे वह डिफरेंट अकाउंट से रिलीज़ कर दो फिर देखते है लोगो का रिएक्शन । रूही ने बिलकुल वैसा ही किया।



    थोड़े देर में सारे कमैंट्स पॉजिटिव थे और अनिशा की पॉपुलैरिटी भी बहुत बढ़ गयी थी ऐसे ही शूटिंग स्टार्ट हो जाती है सारा स्टाफ अनिशा के साथ बहुत ही कम्फ़र्टेबल था वही एलीना कोई न कोई कोसिस ज़रूर करती थी अनिशा को नीचा दिखाने की लेकिन उसका अनिशा पर कुछ असर ही नहीं हो रहा था और बा दिन अनिशा की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही थी । मूवी में बहुत सारे एक्शन सीन्स भी थे जो अनिशा ने खुद परफॉर्म करे थे ।



    उसमे बहुत सारे सीन्स देव के साथ भी थे जिससे देख कर एलीना को अनिशा से और ज्यादा नफरत होती थी पर वह कुछ नहीं कर पा रही थी ऐसे ही टाइम चलता रहा और अनिशा अपनी शूटिंग में बिजी रही, एकांश ने भी अपनी कंपनी स्टार्ट कर दी थी , स्वाति और स्नेहा के भी एग्जाम चल रहे थे ।



    आज भी अनिशा शूटिंग के लिए निकल जाति है आज उसके बहुत सारे सीन्स थे और मोस्टली देव के ही साथ शूट होने थे । पहले सीने में कॉलेज टाइम अनिशा का सीन था जो देव को अपनी फीलिंग कॉन्फेंस करने वाली होती है पर उसी दिन वो किसी और को प्रपोज़ कर देता है । इसके बाद नेक्स्ट सैड सीन था जब उसने देव को किसी और को प्रपोज़ करते देखा था । इतनी शूटिंग में आधा दिन निकल गया था  और रात में फाईटिंग सीने था जहाँ उसकी सौतेली मां ने कुछ लोगो को उसका रैप करने के लिए पैसे दिए थे ।



    इस सीन की शूटिंग स्टार्ट होती है 


    अनिशा सुनसान रस्ते पर अकेले चली जा रही है आज उसने अपना प्यार भी खो दिया जो उसका कभी था ही नहीं आज उसके अंदर जीने की इच्छा ही खत्म हो गयी थी। तभी उससे 5,6 गुंडों ने घेर लिया और वह लोग उसे गन्दी नज़र से देखने लगे और उसे बत्तमीजी करने लगे वह बहुत ज्यादा घबरा गयी उससे समझ ही नहीं आ रहा था कि ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिये तभी एक गुंडा हस्ते हुए उसके पास आया और बोला - अबे इसकी माँ ने फालतू में इतने पैसे दिए इसके लिये तो ये सब आपन फ्री में भी करने के तैयार हो जाते ।इसपर सब हँसने लगे पर ये सुन कर तो अनिशा अब पूरी तरह से अपने आप को खत्म महसूस कर रही थी ।



    तभी एक गुदा उससे पकड़ने के आगे आया अनिशा ने उसके हाथ से चाकू लेकर उसकी गर्दन काट दी सब हके बके हो कर उससे देख रही थे अनिशा की आँखों में खून उत्तर आया था अब जो जो उसके सामने आ रहा था वह उन् सब को मार डाल रही थी । सब के मरने के बाद वो पागलो की तरह हँसने लगी ऊपर आसमान को देख कर वह इस वक्त पूरी खून में सनी हुई माँ काली का दूसरा रूम लग रही थी।



    और दूसरी तरफ सब यहाँ तक की सब एक्टर भी ये देख कर एक मिनिट के लिए तो डर गए कोई वापस अपनी सेंस में नहीं आ पाया था उनका ध्यान डायरेक्टर के कट से टूटता है तब सब होश में आते है सब अनिशा की तारीफ करते है । 



    शूटिंग होने के बाद अनिशा और रूही घर के लिए निकलते है आज शूट रात में होना था इसलिए लेट हो गया था जब दोनों रात 11 बजे घर पहुचते है तो देखते है एकांश और लव हाल में बैठे उनका ही इंतज़ार कर रहे थे । इसपर अनिशा ने कहा -भाई, लव आप अभी तक सोये नहीं ।एकांश बोलता है- हा तुम दोनों की फ़िक्र हो रही थी लेट भी हो गया है जब तक तुम दोनों को देख नहीं लेता नींद नहीं आती।और जाकर रूही और अनिशा को गले लगा लेता है।इतने में पीछे से लव बोलता है- में भी वेट कर रहा था । उसकी इस बात पर तीनो हँस देते है फिर सब अपने अपने कमरे में सोने चले जाते है।



    ऐसे ही करते करते शूटिंग का लास्ट डे भी आ जाता है जिसमे में आज अनिशा का डेथ सीने शूट होना था शूटिंग स्टार्ट होती है -


     एलीना और देव हाथ पकडे खड़े थे उनके सामने अनिशा खडी थी देव ने उससे प्यार से बोला-  देखो तुम अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो पर अनिशा पर उसका कोई असर नहीं हुआ बल्कि की पागलो की तरह हँसने लगी फिर रुक कर उसने कहा तुम्हे पता है जब अपने हुई ही हमे छोडा देते है तो कैसा लगता जिससे आप प्यार करो उसकी आँख में अपने लिए नफरत देखना । नहीं अनिशा कभी किसी के हाथ नहीं आएगी इसी के साथ वो खुद को शूट कर लेती है ।



    के सीने देख सब इमोशनल हो गए थे इसी तरह ये शूटिंग फिनिश होती आब इसके बाद भी अनिशा के बहुत सारे कॉन्ट्रैक्ट्स थे वह उनमे लग गयी उसके पास तो टाइम भी नहीं था मूवी से रिलेटेड न्यूज़ देखने में फिर मूवी रिलीज़ का टाइम आता है ये ऐसी फर्स्ट मूवी थी जिसमे हीरो , हेरोइन से ज्यादा विलन को ओअसंद किया गया था उसके बाद एक के बाद एक एड्स और शोज वेब सीरीज अनिशा ने शूट करी अब तो सब उससे क्वीन ऑफ़ बॉलीवुड के नाम से जानते है।



    ऐसे ही काम करते करते 3 महीने बीत गए थे बहुत कुछ बदल गया था इन तीन महीनो में ..........

  • 9. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 9 ( तीन महीने बाद )

    Words: 1225

    Estimated Reading Time: 8 min

    \(◎o◎)/



    तीन महीने बाद ,


     अनिशा जल्दी उठ कर  एक्सरसाइज करती है फिर रेडी होकर मंदिर में आती और मंदिर की साफ सफाई करने के बाद आरती स्टार्ट करती है - 


     जय काल महाकाल विकराल शम्भो,
    जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो,
    जन्मों जन्मान्तर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ,
    हर योनि हर जीवन रखवाल तुम हो,
    जय काल महाकाल,जय काल महाकाल…..
    सृष्टि के संचालक महाप्राण तुम हो,
    तुम ही सुख, तुम ही दुःख, निर्वाण तुम हो,
    सूरज से तेजस्वी सागर से निर्मल,चन्दा भी,
    तारे भी, ब्रह्माण्ड तुम हो,
    जय काल महाकाल,जय काल महाकाल.....







    अनिशा जहा आरती गा रही थी लव साइड में बासुरी बजा रहा था कुश नीचे बैठा तबला बजा रहा था और मीरा हारमोनियम बजा रही थी। और सब हस्र वाले पीछे खड़े थे। अनिशा आरती ख़तम करके सब से पहले एकांश को आती देती है एकांश आती लेकर फिर अनिशा को अपने हाथ से आरती देता है फिर अनिशा  एक एक करके सबको आरती देती है फिर सब नास्ता करते है । हेड चेयर पर एकांश बेठ था उसके राईट साइड अनिशा और हमेशा की तरह कुश अपनी मुम्म की गोद में एकांश के लेफ्ट साइड मीरा थी जिससे एकांश अपने हाथो से नास्ता करा रहा था मेरे के साइड रूही , स्नेहा थी और अनिशा की साइड में इवान था उसके साइड में स्वाति थी और लव एकांश की सामने वाली चेयर पर बैठा था।



    (´・ω・`)



    एकांश स्नेह से पूछता है - बच्चा आज के इवेंट के लिए सब के कपडे तैयार हो गए है ना ।इस पर स्नेहा मुँह बनाते हुए बोलती है -हा भाई मेने सब के लिए कल ही ड्रेसेस भिजवा दी थी पर ये छिपकली रूही और स्वाति बोल रही है कि इन्हें दूसरी ड्रेस चाहिए अब इतने शार्ट नोटिस पर में कहा से इनकी मान की ड्रेस लाऊ।



    एकांश फिर स्वाति और रूही से पूछता है - दिकत क्या है तुम दोनों को ।स्वाति और रूही पहले एक दूसरे को देखती है फिर एकांश को दाँत दिखा देती है और एक साथ बोलती है - भाई हम तो इसके साथ मजाक कर रहे थे। एकांश अपना सर ना में हिला देता है और स्नेहा उन्हें खा जाने वाली नज़रो से देखती है ।



    इतने में इवान की आवाज आती है - दिदु प्लीज भाई को मनाओ ना मुझे भी देखना है आपको अवार्ड लेते हुए।फिर एकांश बोलता है -अच्छा फिर बच्चो का ख्याल कोन रखेगा।इसपर कुश बोलता है - मामू आप हमें भी अपने साथ ले चलो मीरा भी बोलती है - हा प्लीज ना।एकांश कुछ बोलता उससे पहले ही लव की आवाज आती है - "अगर अब तुम दोनों ने नाटक किया तो तुम्हारा पूरा होमवर्क डबल , वहा सब बिजी हो जायेगें तो फिर तुम्हारा ध्यान कैसे रख पायगे " अब बिचारे कुश और मीरा अपनी मोसियो की तरफ देखते पर कोई उनका साथ नहीं देता। 



    सब ऑफिस चले जाते है सब का काम अच्छा चल रहा था एकांश की कंपनी टॉप 5 कंपनी में आती थी थी मीरा कारपोरेशन की डिजाईन भी काफी पसंद आ रही थी इवन पैराडाइस टेक्सटाइल के कपडे भी काफी फेमस थे उनके स्टाइल के पढ़े हर क्लास के लोग को पसंद आते था सब के लिए अफोर्डेबल थे।


    रात के 8 बजे थे सब रेडी हो जाते है और हाल में अनिशा का वेट कर रहे थे बच्चे और इवान भी वह बैठ सब को देख रहे थे रूही झलाते हुए - "यार ये कितना टाइम लगा रही है में इतने टाइम पर दो बार तैयार हो जाती"लव बोलता है - "मसि आज मम्मा का दिन है तो उन्हें तो स्पेशल देखना ही चाहिए ना" रूही मुँह बना लेती है इतने में अनिशा नीचे आती है सब का ध्यान अनिशा पर चला जाता है सब उससे देखते ही रह जाते है अनिशा आसमान से उतरी परी की तरह लग रही थी सब से पहले इवान आगे आता है और अनिशा की आँखों से कागल लेकर उसके कान के पीछे लगता है और बोलता है - "हा अब ठीक अब दिदु को किसी की नज़र नहीं लगेगी" ।



    सब उसकी इस बात पर मुस्कुरा देते है । फिर सब इवेंट लोकेशन पर पहुच जाते है रेड कारपेट पर उनके कार आकार रुकती ड्राइविंग सीट का डोर ओपन होता है एकांश बहार निकलता है सब उससे देखने लगते है लडकियो की तो नज़र ही नहीं हट रही थी उसके बाद पैसेंजर सीट का दूर ओपन होता है स्वाति बहार निकलती सारे लड़के तो फ्लैट हो गए उससे देख कर फिर बेक सीट का डोर दोनों साइड से ओपन होता है उसमें से स्नेहा और रूही  बहार निकलते है सब तो इतने बड़े बड़े लोगो को साथ में देख कर शॉक थे सब लोग रूही को भी अच्छे से जानते थे क्योंकि वो एक फेमस स्टार की मेनेजर थी।लास्ट में एकांश आगे आता है और गाड़ी एक गेट के पास अपना हाथ बढ़ाता है तभी सभी को किसी का सॉफ्ट हाथ दिखता है फिर जैसे ही  अनिशा बहार आती है सब की सासे रुक जाती है लड़के तो लड़के लडकिया भी उससे देख कर अपनी पलके झपकाना भूल जाती है।



    फिर सब चल कर आगे आते है तभी उन्हें कुछ रिपोर्टर्स की आवाज सुन्ना जो उनके रिश्ते के बारे में पूछ रहे थे । तभी स्नेहा रूकती है और बोलती है - "जब हमारी बहन नॉमिनेट हुई है तो उसकी फॅमिली का आना तो बनता है न "।



    सब उनके जवाब  से शोकेड थे पर जब तक वह लोग अपने सेंस में वापस आये थे तब तक वह लोग जा चुके थे लेकिन रिपोर्टर को तो ब्रेकिंग न्यूज़ मिल चुकी थी। अनिशा और सब अंदर आते है और अपने जगह बैठ जाते है । अवार्ड सेरेमनी स्टार्ट हो चुकी । 



    फाइनली बारी आती है अवार्ड फ़ॉर बेस्ट एक्ट्रेस और होस्ट अनोउन्से करता है -" उससे देने का रहे हमारे सब के चाहिते बॉलीवुड किंग ऋषि कपूर " सब जगह हूटिंग स्टार्ट हो गयी थी " ऋषि कपूर स्टेज पर आते है और बोलना स्टार्ट करते है - "सो अरे यू रेडी वैसे इस बार जो एक्ट्रेस को ये अवार्ड मिला है में खुद उनका बहुत बड़ा फैन हु, सो दा विनर इज अनिशा "।



    सब जगह फैन अनिशा के नाम की हूटिंग कर रहे थे अनिशा स्टेज पर पहुच कर अवार्ड लेती है और सब को थैंक्यू बोलती है स्पेशली अपनी फैमिली और फैन्स को ।स्पीच खत्म होने के ऋषि कपूर उनके पास आते है बोलते है – 


    "मै आपकी एक्टिंग का फैन हो गया हूं क्या में एक सेल्फी क्लिक करवा सकता हु"इसपर अनिशा एक स्माइल के साथ -" हा क्यों नहीं और आप मुझे अनिशा कह कर बुला सकते है " फिर ऋषि अपना फ़ोन निकलता है और सेल्फी लेता है फिर अनिशा से बोलता है - "आप से मिल कर अच्छा लगा आप सच में  बॉलीवुड क्वीन है "अनिशा  थैंक्यू बोलती है फिर दोनों हाथ मिलाते है तभी ऋषि की नज़र अनिशा के गले पर पड़े पेंडेंट पर गयी जिससे देख कर ऋषि शोकेड हो जाता है तभी वहा एकांश आता है अनिशा से बोलता है - छुटकी अब हमें घर चलना चाहिए। तभी उसकी नज़र ऋषि पर पड़ती है वह उससे अपना हाथ मिला कर - मस्टर कपूर आपसे मिलकर अच्छा लगा ।ऋषि तब अपनी सोच से बहार आता है और हाथ मिलाता है  । फिर सब बाय बोलकर अपने घर निकला जाते हे।


    ऋषि घर पहुच कर परेशान सा टहल रहा था - क्या वह सच था मतलब पेंडेंट अनिशा के पास है ।


    (~o~)

  • 10. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 10 ( अगेन मीटिंग )

    Words: 1188

    Estimated Reading Time: 8 min

    (︶^︶)

    अगली सुबह , 

    सब ब्रेकफास्ट कर रहे थे ,तभी एकांश अनिशा को याद दिलाते हुए बोलता है - छुटकी आज हमारी कपूर्स के साथ मीटिंग है तुम्हारे नए सॉफ्टवेर से रिलेटेड उनके बहुत सारे क्वेश्चन है तुम्हे याद है है हमे वह जाना है।अनिशा बोलती है - हा भाई याद है डोंट वरी में आपके साथ ही चल रही हु ।तभी लव बोलता है - मामू में भी चलता हूं मेने जो गेम डेवेलप किया था उसमें कोई दिकत आ रही है विकी भैया बता रहे थे।एकांश हा बोल देता है अब कुश और मीरा एक दूसरे को देख रहे थे  फिर मेरे बोलती है - मामू सब चले जायगे तो में, भैय्यू और मामू बोर हो जायेगा क्या हम भी आपके साथ चले । एकांश भी मान जाता है फिर सब ऑफिस निकल जाते है । 

    एकांश का असिस्टेंट विकी आता है और सब को ग्रीट करता है और बोलता है- सर कपूर इंडस्ट्री की तरफ से मिस्टर ऋषि कपूर आये है मीटिंग के लिए। एकांश पहले लव को स्टाफ के साथ भेज देता है उसके कुश और मीरा भी चले जाते है फिर एकांश विक्की से बोलता है - उन्हें मीटिंग रूम में लेकर जाओ हम भी आते है। विक्की उन्हें ग्रीट करके चला जाता है फिर एकांश और अनिशा मीटिंग रूम में चले जाते है और जैसे ही गेट खोलते है वह ऋषि कपूर पहले से मौजूद थे। ऋषि पहले एकांश और अनिशा को वह देख कर शोकेड हो जाता है फिर ग्रीट करते हुए कहता है - मेने कभी सोचा नहीं था हम दोबारा मिलेंगे वैसे ये प्रोजेक्ट भाई हैंडल कर रहे है पर यहाँ आना पॉसिबल नहीं हो पाया इसलिए मुझे ये मीटिंग हैंडल करना पढ़ रहा है ।

    इसपर एकांश बोलता है - अरे आपको इतनी फॉर्मेलिटी करने की ज़रुरत नहीं है वे अंडरस्टैंड को प्रॉब्लम होगी कोई बात आइये मीटिंग स्टार्ट करते है ये सॉफ्टवेर अनिशा ने ही डेवेलोप किया है तो वही ये मीटिंग हेड करेगी।जिसपर अनिशा ऋषि से हाथ मिलाकर बोलती है अगर आपको कोई issue न हो तो मीटिंग स्टार्ट करते है ।ऋषि भी अपनी चेयर पर बैठ जाता है । मीटिंग 2 घंटे बाद एन्ड होती है । ऋषि अपनी चेयर से खड़ा होते हुए बोलता है - मिस अनिशा आपकी प्रेजेंटेशन काफी अच्छी थी i am रियली इम्पर्ससेड  ।

    इसपर अनिशा थैंक्यू बोलती है फिर उन्हें लंच के लिए बोलती है ऋषि भी मान जाता है । एकांश  दोनों को केबिन में जाने का बोल देता है क्योंकि उसको थोड़ा काम था वह उन्हें थोड़ी देर बाद ज्वाइन कर लेगा । अनिशा और ऋषि केबिन में आ जाते है बातो बातो में ऋषि अनिशा से रिक्वेस्ट करता है - मेने सुना है आपका एक जेवेल्लरी स्टोर भी है ।जिसपर अनिशा बोलती है - हा मीरा जेवेल्लरी स्टोर जो फ़िलहाल स्वाति हैंडल कर रही है ।

    इसपर ऋषि बोलता है - मतलब जो अपने पेंडेंट पहना हुआ है वो भी उसी स्टोर का है क्या में उससे देख सकता हु काफी यूनिक है । अनिशा इसपर कोई रिप्लाई नहीं देती है बस पेन्डेन्ट निकल कर ऋषि को दे देती है । ऋषि भी समझ जाता है कि वो इस बारे में बात नहीं करना चाहती है । ऋषि वह पेंडेंट ले लेता है फिर कुछ सोच कर - क्या में इसकी एक पिक्चर क्लिक कर सकता हूँ।

    अनिशा भी ज्यादा न सोचते हुए हा कर देती है ऋषि भी उसकी पिक्चर क्लिक कर लेता इस वक्त ऋषि के फेस पर अजीब से एक्सप्रेशन थे पर अनिशा ने ये नोटिस नहीं किया था । ऐसे ही बात करने के बाद एकांश और इवान केबिन में एंटर करते है एकांश ऋषि और इवान को इंट्रोड्यूस करता है ऋषि और इवान की तो अच्छी बनने लगी थी थोड़े टाइम में ही ऋषि को इवान उसके जैसा लगा । फिर अनिशा इवान से पुछति है- लव, कुश ,मीरा कहा है वह तुम्हारे साथ थे इव। इसपर इवान बोलता है - दिदु वह लोग स्टाफ के साथ खेल रहे है मेने बोला है आने को बास आते ही होंगे ।एकांश भी पीऊन से खाना लाने को बोल देता है ।फिर वह तीनो ने थोड़ी देर बात की इतने में पिऊन खाना लगा के चला जाता है । 

    थोड़ी देर बाद केबिन का डोर ओपन होता है तीन बच्चे अंदर आते है जब ऋषि तीनो को देखता है तो शोकेड हो जाता है सबसे ज्यादा तो लव को देखकर।उसका ध्यान इवान की आवाज से ध्यान टूटता है जो पूछ रहा था -इतना लेट कैसे हो गया पता है दिदु अभी तुम्हारे बारे में पूछ रही थी आओ अब जल्दी बैठो ।कुश हमेशा की तरह अनिशा की गोद में बैठ जाता है और मीरा ऋषि के साइड में और लव उसके सामने था ।

    मीरा ऋषि को देखकर बोलती है - आप तो वही हो न जिन्होंने मम्मा को अवार्ड दिया था । कुश भी हा में हा मिलाता है  और पछता है - तो आज आपकी मीटिंग थी मामू के साथ।ऋषि रिप्लाई देता है - हा चैम्प और क्या आप मुझसे दोस्ती करोगे आप बहुत क्यूट हो।इसपर कुश रिप्लाई करता है - अंकल आप इतने बड़े हो गए हो फिर भी आपको नहीं पता बॉयज हैंडसम होते है क्यूट लडकिय होती है।उसके इस रिप्लाई पर सब हँस देते है फिर मीरा बोलती है - अंकल में क्यूट नहीं हूं क्या ।इसपर ऋषि बोलता हे- अरे आप तो प्रिंसेस हो एक दम बार्बी डॉल जैसी।

    मीरा खुश होते हुए "सच्ची" ऋषि स्माइल करते हुए "मुच्ची" फिर ऋषि सब के साथ के साथ बहुत सारी पिक्च क्लिक करवाता है। इस बीच लव एक दम शांत था पता नहीं ऋषि के दिमाग में क्या आया उसने अपने फ़ोन का रिकॉर्डर ऑन कर दिया फिर उसने लव से पूछा - चैम्प आप इतने शांत क्यों हो कुछ बोलते क्यों नहीं।लव रिप्लाई करता है - मुझे ज्यादा बोलना पसंद नहीं ।

    इसपर ऋषि मुँह बनाकर खड़ूस बोलता है इसपर इवान हस्ते हुए - ऋषि भाई ये रोबोट है ये  अपने इमोशन सिर्फ दिदु को दिखाता है । इतना बोलकर इवान और ऋषि हँसने  लगते है और लव अपनी आँखें छोटी करके दोनों को देखता है । अनिशा और एकांश अपना सर न में हिला देते है । 

    ऐसे ही बात करने के बाद ऋषि के जाने का टाइम भी आ जाता है । एकांश ऋषि से बोलता हे- मिस्टर कपूर थोड़े टाइम के लिए हम दिल्ली शिफ्ट हो रहे है तो हमें इस प्रोजेक्ट में कोई दिकत नहीं होगा।

    जिसपर ऋषि एक्ससिटेड होकर बोलता है - अरे वह फिर तो आप हमारे यहाँ रुकना ।जिसपर अनिशा मना करते हुए  कहती है - अरे नहीं ऋषि एक्चुअली भाई को कंपनी का काम है और मेरी भी नेक्स्ट मूवी की शूटिंग वही पर है इसलिए भाई ने वह घर खरीद लिया है ।फिर ऋषि ओके बोलता है और पूछता है- वैसे आप लोग दिल्ली कब आ रहे हो । एकांश परसो रिप्लाई करता है ।

    ऐसे ही बात करने के बाद ऋषि अपने घर निकल गया और  एकांश सब को लेकर घर निकल गया। ऋषि जब घर पंहुचा तो काफी लेट ही गया था उसने अपने असिस्टेंट को फ़ोन करके सबसे पहली फ्लाइट दिल्ली की बुक करने को बोलता है और अपना सामान पैक करके निकल जाता है ।

  • 11. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 11 ( अनन्त कपूर )

    Words: 1178

    Estimated Reading Time: 8 min

    ऋषि फाकी लेट मुम्बई से दिल्ली के लिए निकला था उसका असिस्टेंट भी हैरान था कि उसके बॉस को इतनी भी क्या जल्दी है घर पहुचने की अगले दिन सुबह 5 बजे ही ऋषि दिल्ली एयरपोर्ट पर था ड्राइवर आया था उससे रिसीव कर वह गाड़ी में बैठ गया और घर निकल गयावही दिल्ली के इस इलाके में ज्यादा घर नहीं थे काफी शांत इलाका था वहा एक ओर एक बड़ा सा आलीशान हर को कई एकड़ में फैला हुआ था वह बहुत सारे गार्ड्स घर के आस पास चारो तरफ फैले हुए थे ।

    घर के अंदर कुछ लोगो के बात करने की आवाज़ आ रही थी वह पर एक औरत जी का नाम स्वरा था वह पछ्ती है - ऋचा ऋषि कब घर आ रहा है ।दूसरी जिनका नाम ऋचा था वह बोलती है - पता नहीं दीदी कल तो मुम्बई में ही था ।स्वरा जी बोलती है - इस घर के लड़के अपनी ही चलते है कोई किस्सू की सुनता ही नहीं है। एक बड़ा बेटा है उससे काम के अलावा कुछ सूझता नहीं है और शादी के नाम से दूर भगत है । ऋचा बोलती है - दीदी आप जानती हो ना अनन्त अभी भी उसी लड़की को ढूंढ रहा है ।

    स्वरा जी एक गहरी सांस लेकर - हम जानते है ऋचा लेकिन कितने साल हो गए है अब तक कुछ पर नहीं चला है अगर आगे भी उसका कुछ पता नहीं चला तो क्या ये ज़िन्दगी भर कुँवर रहेगे।जिसपर ऋचा जी बोलती है -दीदी इसमें हम कुछ नहीं कर सकते है सब भगवन पर छोड़ दो वह सब अच्छा करेगे ।पहले आप जाकर उनकी कॉफी रेडी करिये उनके जिम से निकलने का टाइम हो गया है दोनों किचन में चली जाती है।

    उसी मेंशन के 3 फ्लोर पर जिम रूम में कोई शक्स पुशअप कर रहा था उसकी बॉडी पर पसीन था उसने अप्पर बॉडी में कुछ भी नहीं पहना हुआ था उसकी वेल डिफाइन मस्कुलर बॉडी किसी भी लड़की को अट्रक्ट करने के लिए काफी थी । उसकी नसें साफ देखी जा सकती थी एक्सरसाइज करने बाद वो आदमी वाशरूम में जाकर शावर के नीचे खड़ा हो जाता है जैसे ही वह अपनी आँखें बंद करता है एक लड़की की आवाज उसके कान में सुनाई देती है जो कह रही थी " आप भी मुझे सब की छोड़ तो नहीं दोगे न" ।

    वह लड़का अपनी आँखें खोल लेता है और बेहद जुनून और सिद्दत के साथ बोलता है - "मै तुम्हे  कभी नहीं छोडूंगा तुम जहा भी हो लेकिन बहुत जल्दी मेरे होगी और मुझसे दूर जाने की पनिशमेंट तो तुम्हे  ज़रूर मिलेगी जान"उसके बाद वह लड़का क्लोस्ट्रूम में जाकर 30 मिनट बाद बहार आता है  इस वक्त वह किसी ग्रीक गुड की तरह लग रहा था स्पेशली उसकी ब्लू आईज कोई एक बार देख ले तो बस पागल हो जाए वो थ्री पिस सूट पहने लैपटॉप में काम कर रहा था। तभी किसी ने उसका रूम नोक किया उसने अपनी कोल्ड वौइस् में "कम इन" बोलता है ।

    स्वरा जी उसकी ब्लैक कॉफी टेबल के पास रख देती है और उससे पूछती है - बेटा अनन्त आज तो तुम्हे जल्दी ऑफिस अगर नहीं जाना हो तों सब के साथ नाश्ता करके जाना  जिसपर अनंत बोलता है - माँ आज इम्पोर्टेन्ट मीटिंग  है तो जल्दी निकलना है । फिर स्वर जी रहिक है बोल कर कमरे से निकल जाती है।

    स्वरा जी और ऋचा जी हॉल में सभी के नीचे आने का वेट कर रहे थे तभी बाहर किसी की गाड़ी रुकने की आवाज आई थोड़े टाइम बाद ऋषि भगत हुआ अंदर आया और स्वरा जी से पूछा - बड़ी माँ क्या भाई ऑफिस के लिए निकल गए है । स्वर जी नहीं बोलती है अब जाकर ऋषि राहत की साँस लेता है  और फिर वह अपने भाई  के कमरे की तरफ जल्दी जाता है ।

    ऋचा जी पूछती है- अर बेटा हुआ क्या है इतनी जल्दी में क्यो है इसपर ऋषि बोलता है - बाद में बताता हूं ।ऋषिका जो नीचे आ रही थी ऋषि के बातें सुन्न कर अपनी माँ से बोलती है - लगता है माँ कुछ बड़ा होने वाला है तभी तो ये अलसी इतनी जल्दी में था।फिर तीनो कुछ नहीं बोलती है ।

    अनन्त अपने कमरे में  लैपटॉप लेकर ऑफिस जाने के लिए  के गेट खोलने ही वाला होता है कि ऋषि धड़ाम की आज के साथ अंदर आता है और अपने की तरफ जाकर  बोलता हे -"भाई मुझे अपसे ज़रूरी बात करनी है", अनन्त  उससे अपनी कोल्ड वौइस् में बोलता है बाद में और गेट की तरफ  जा रहा तभी पीछे से ऋषि की आवाज आई भाई  पेंडेंट मिल गया है ये सुनते ही अनन्त के कदम रुक जाते है पर इस वक्त भी उसके फेस पर कोई रिएक्शन नहीं था कोई बता ही नहीं सकता के उसके मन में क्या चल रहा है वो पलट जाता है और ऋषि को देखने लगता है।

    ऋषि अपना फ़ोन निजल का पेन्डेन्ट की फोटो अनन्त को दिखाता है अनन्त पेंडेंट की पिक्चर देख कर अपनी पकड़ फ़ोन पर काश देता है । फिर ऋषि फ़ोन लेकर उसकी और अनिशा की सेल्फी दिखता है जो अवार्ड सेरेमनी वाले दिन ली थी अनन्त जब वह पिक्चर देखता है तो देखता रह जाता है अनिशा को ,ऋषि जल्दी एक्सप्लेन करता है - भाई पेन्डेन्ट इन्ही के गले में था ये अनिशा है फेमस एक्ट्रेस है इन्हें बॉलीवुड क्वीन के नाम से भी जाना जाता है इनके घर पर इनकी 3 बहने है 2 भाई है वह जो हमारी मीटिंग थी न लव एंड कुश सॉफ्टवेर इंडस्ट्री के साथ को इनके बड़े भाई एकांश की है और जिस सिफ्टवेयर के लिए हम कॉलेब्रेशन कर रहे है वह इन्होंने बनाया हे फिर कुछ सोच कर थोड़ा हिचकिचाने लगता है उसका या रिएक्शन देख कर अनन्त के आँखे छोटी हो जाती है और उससे अपनी रूड वौइस् में बोलता है "आगे"।

    ऋषि अपने भाई के हाथों से फ़ोन लेकर उसमें जो उसने लव की वीडियो बनाई थी वह अपने भाई को दिखाता है वह अपने भाई के फेस के एक्सप्रेशन देखने लगता है वीडियो एन्ड होते उसके भाई के फेस पर एक छोटी सी स्माइल थी ये बताना मुश्किल था कि वह क्या सोच रहा  थाअनन्त ऋषि की तरफ देखता है जिसका मतलब ऋषि अच्छे से समझ रहा था वो बोलता है - भाई इसका नाम लव है और ये अकेला नहीं ये 8 मिनट बड़ा इससे छोटा कुश है फिर सबसे छोटी मीरा ये बोलते हुए ऋषि आनंद को सब के साथ ली हुई फोटोज दिखता है ।

    अनन्त फोटोज को हाथ से टच करके देख रहा था फिर ऋषि सबके बारे सब बता देता हे की ये सब कल दिल्ली आने वाले है। अब जाकर ऋषि शांत होता है पीर कुछ याद करकर वह एक पैकेट देकर बोलता है-  भाई ये तीनो बच्चो के बालो का सैंपल अनन्त वह सैंपल ले लेता है और ऋषि से बोलता है - सारी फोटोज मुझे सेंड करो ये करने बाद ऋषि अपने कमरे में चला जाता है।

    अनन्त उन् फोटोज को देखते हुए -  जान हमारे बच्चे बिलकुल हम दोनों पर गए है ये बोलकर अनिशा की फोटो को किस कर लेता है।

  • 12. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 12

    Words: 1379

    Estimated Reading Time: 9 min

    ☺️

    (≧▽≦)


    सब कपूर मेंशन के हाल में बैठे हुए थे । अनन्त के दादाजी जगदीश कपूर अपने दोनों बेटे राघवेंद्र कपूर (अनन्त के पापा) और वीरेंद्र कपूर (ऋषि के पापा) के साथ बैठ कर बात कर रहे थे इतने में उनकी पत्नी यानि की अनन्त की दादी स्वर्णिमा आती है है सब को प्रसाद देती है फिर स्वरा जी और ऋचा जी भी आ जाती है सब बात कर ही रहे थे की अनन्त नीचे आता हुआ दिखाई देता है वह नीचे आके सबके पैर छूता है और फिर ऑफिस निकल जाता है ।किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन अनन्त के दादाजी ने आज अनन्त की आँख में एक अलग ही चमक देखती थी ।

    फिर दादाजी स्वरा जी से पूछते है –"बेटा आज कुछ हुआ था क्या अनन्त आज बहुत खुश है" । जिसपर दादीजी मुँह बनाते हुए बोलती है– " वह तो एक एक्सप्रेशन लेस्स रोबोट है पता नहीं आपको कहा से वह खुश दिख गया।तभी ऋषिका नीचे आते हुए अपने दादाजी को बताती है – दादु पता है आज ऋषि भाई भी जैसे ही घर आये थे सबसे पहले भाग कर भाई के कमरे में गये थे। पाक कुछ गड़बड़ है ।

    तभी दादाजी बोलते है - "ऋषि कहा है "। ऋषिक बोलती  है –"भाई अपने कमरे में सो रहे है " जिसपर उसके दादाजी उससे अभी बुला कर लेन को बोलते है।

     वही दूसरी तरफ अनन्त की कार कपूर इंडस्ट्री के ऑफिस के बाहर आकर रूकती है वह सीधा अपने केबिन में चला जाता है जैसे ही वह अपनी चेयर पर बैठता है अपना फ़ोन निकल कर अनिशा की पिक्चर देखने लगता है उसका मन तो कर रहा की अभी ही अनिशा को कही से लेकर अपने पास रखे बस इस वक्त उसके फेस पर एक छोटी सी समूल जिसके बारे में खुद उससे ही नहीं पता था। उससे तो इस बात का होश नहीं था कि उसका असिस्टेंट कब से आँखे फाड़े उसके एक्सप्रेशन को देख रहा था उसने उसकी 2,3 पिक्चर क्लिक कर ली और अपने ग्रुप पर डाल दिया ये है रोहन महरा जो अनन्त का दोस्त और असिस्टेन्ट दोनों है ये और इनके 3 दोस्त सब स्कूल टाइम से साथ में है। फिर रोहन अनन्त को होश में लाने के लिए थोड़ी ज़ोर से बोलता है –" बॉस"।तब अनंत होश में आता है और सिर्फ हम्म बोलता है फिर रोहन अनन्त को उसका शेड्यूल बता कर जाने वाला होता है अनंत उससे रोक बोलता है - "मुझे 30 मिनट में अपनी डेस्क पर बॉलीवुड क्वीन अनिशा की सारी डिटेल्स चाहिए" और एक पैकेट रोहन को देकर के -इसका डीएनए टेस्ट करवाओ और जल्दी ही रिजल्ट मेरे पास होने चाहिए।

    पहले तो रोहन शोकेड हो जाता है फिर  "ओके बॉस" बोल कर चला जाता है । वही उसके जाने के बाद अनन्त फोटोज को देखकर ' बस थोड़ा इतना और फिर  तुम मेरे पास होगी जान ' और मुस्कुरा देता है वही रोहन बाहर आकार साडी डिटेल अपने दोस्तों को देने लगता है । 30 मिनट बाद रोहन के साथ साथ उसके 3 फ्रेंड भी बिना नॉक किये अनन्त के केबिन में घुस आते है अनन्त जो काम कर रहा था ऐसे आने से उन्हें अपनी आँखे छोटी करके देखता है पर किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है । वह सब अनन्त को घेर लेते है ।अनन्त सब को इग्निरे करता है और रोहन को देखता है । रोहन उसका इशारा समझ कर उसके सामने फाइल रख देता है और सारी डिटेल्स देने लगता है जैसे ही बोलना खत्म करता है अनन्त उससे पूछता है - और रिपोर्ट्स में क्या आया । रोहन बोलता है - रिपोर्ट्स पॉजिटिव है । 

    बाकि सारे अभी भी समझने की कोसिस कर रहे थे जब सूर्या से रहा नहीं जाता है और वो बोलता है - यार तू बतायेगा चल क्या रहा है पहले ये मिस अनिशा की इनफार्मेशन और फिर कोन सी रिपोर्ट्स ।  दीपक और सुनील भी अब अनन्त की तरफ देखते है है रोहन को कुछ कुछ समझ आ रहा है था कि चल क्या रहा था ।

    अनन्त शांति से बस इतना बोलता है - "ये वही लड़की है और इसके पास पेंडेंट भी है ।"सब ये सुन शांत हो जाते है अब उन्हें कुछ कुछ समझ में आ रहा था फिर दीपक बोलता है - और ये तूने किसका हेयर सैंपल मुझे दिया था डीएनए टेस्ट के लिए । अनन्त बड़ी ही शांति से बोलता है - 'मेरे '  ये सब सुन कर तो सब बेहोश ही होने वाले थे ये तो रोहन को भी नहीं पता था कि सैंपल किसका है ।

    सब एक साथ चिलाते है' क्या ', फिर दीपक– पर वह तो 3 लोगो का डीएनए था । सब बड़ी बड़ी आँखों से अनन्त को देखते है लेकिन अनन्त उन्हें इग्नोर कर बोलता है - लगता है आज कल तुम लोगो का काम नहीं चल रहा है। 

    ( चले जानते है सब से पहले सूर्या राज के बारे में ये अपना फॅमिली बिसनेस संहालते है इनकी कंपनी भी टॉप पर आती है फिर आते है दीपक ये इंडिया के सबसे बेस्त डॉक्टर्स में से एक है इनके घर में सब डॉक्टर है फिर बारी आती है सुनील की इनकी वेपन मेन्युफैचर करते है )
     सब अपना मुँह बना तह है फिर इसे ही थोड़ी देर बात करने के बाद चले जाते है ।

    अनन्त रोहन से बिलता है - उनकी हर बात की खबर मिलनी चाहिए  । रोहन यस सर बोल कर चला जाता है ।वही घर पर ऋषिका ऋषि के कमरे में आई तो ऋषि सो रहा था उससे ऐसे देख कर ऋषिका एक शरारती स्माइल करती है फिर साइड में रखा पानी का गिलास पूरा ऋषि के ऊपर डाल देती है। ऋषि एक दम बाड़ बाड़ चीला का उठा जाता है जब सामने ऋषिका हो हस्ते देखता है तो समझ जाता है ये कारनामा इसी का है।
    ऋषि गुस्से में बोलता है -  चुहिया ये क्या तरीका है किसी को उठाने का रुक तुझे अभी बताता हूं । इतने में ऋषिका बोलती है मुझे बाद में देखना पहले नीचे चलो दादाजी बुला रहे है। ऋषिका चली जाती है ऋषि बोलता है इसे में बाद में देखूंगा पहले नीचे जाऊ अब क्या नया हो गया है । फिर ऋषि फ्रेश होकर नीचे जाता है ।  जब ऋषि नीचे पहुचता है तो सब उससे अजीब नज़रो से देखते है तो वह सब के पहले पैर छूट और पूछता है - क्या हो गया ऐसे क्यों देख रहे हो आप सब कुछ लगा है क्या मेरे फेस पर ।

     दादाजी बोलते है - पहले ये बताइये के आपने ऐसा क्या कहा है आज अनन्त से जो वह इतने खुश है ।ऋषि अपना सर खुजलाते हुए - भाई खुश थे लेकिन मेने उनके फेस रिएक्शन देखा जब उन्हें बात बताई थी तब तो नार्मल ही थे । दादीजी इतने में बोलती है - अच्छा  कोई बात ज़रूर है तो चलो जल्दी जल्दी बताओ। 

    ऋषि मना करते हुए - नहीं ये भाई की पर्सनल लाइफ है अगर वह आपको बताते है तो ठीक है पर हम नहीं बतायगे।दादाजी अपनी आँखें छोटी करते देखते है और  वीरेंद्र जी से बोलते है - इसे अफ्रीका वाले प्रोजेक्ट के लिए वह भेजो तो।इसपर ऋषि बोलता है - अरे अरे बताता हूं सब बिचारे बच्चे के पीछे ही पढ़ जाओ।फिर अपना फ़ोन टीवी से कनेक्ट करता है और अपनी और अनिशा की फोटो दिखाता है । जिसपर ऋषिका एक्ससितमेन्ट में बोलती है वाओ भाई आप अनिशा से मिले अपने ऑटोग्राफ लिया क्या । ऋषि उसके सर पर मरता है और बोलता है - यहाँ सीरियस बात चल रही है और तुझे ऑटोग्राफ की पड़ी है।

    इसपर स्वरा जी बोलती है -"लड़की देखने मे तो अच्छी है पर समझ नहीं आया तुम के पिक्चर क्यों दिखा रहे हो।"ऋषि बोलता है - अरे पिक्चर को नहीं गले मे पेंडेंट को देखो तब सबका ध्यान वहा जाता है और सब शोकेड हो जाते है फिर ऋषि लाइव की वीडियो प्ले करता है फिर मीरा और कुश की फोटोज दिखता है सब चीज़ घर वालो को बताता है  सब को एक के बाद एक  शॉक मिल यह थे ।कोई कुछ बोल ही नहीं पा रहा था।

    तब सबका ध्यान दादाजी की आवाज से टूटता है जो कह रहे थे- ये सब अनन्त को हैंडल करने देते है हमारा बीच में कुछ भी बोलना सही नहीं है । सभी को ये बात सही लगती है।


    (^o^)

  • 13. REBORN - IN NEW BODY - Chapter 13 ( पार्टी)

    Words: 1082

    Estimated Reading Time: 7 min

    :)


    (^o^)


    वही मुम्बई में ,  सब पैकिंग कर चुके थे क्योंकि तीन घण्टे बाद उनकी दिल्ली की फ्लाइट थी सब बहुत खुश थे सबसे ज्यादा तो बच्चे वह तो इससे वैकेशन की तरह ले रहे थे ।सारी तैयारी होने के बाद सब एयरपोर्ट निकल चुके थे थोड़े टाइम में उनकी फ्लाइट लैंड करती है सब बहार आते है बच्चे तो अब सो चुके थे कुश अनिशा की गोद में था ,लव एकांश की गोद में और मीरा इवान के पास थी । सब कार्स में बैठ कर घर निकल गेट हे एकांश ने यहाँ पर भी एक बंगला खरीद लिया था जब तक वह घर पहुचते है तब तक रात हो चुकी थी सब अपने अपने रूम में आराम करने चले जाते है ।



     वही कपूर मेन्शन का हाल कुछ और ही था अनन्त भी घर घर या गया था सब डिंनिंग हाल में बैठे थे डिनर करने के बाद सब हाल में बैठे थे ।दादाजी ने अनन्त की और देखा और पूछा -" अब क्या सोच है आपने क्या करने वाले है आप" अनन्त ने भी फुल एटीट्यूड के साथ अपनी कोल्ड वॉइस में कहा - उसकी टेंशन लेने ज़रुरत आपको नहीं है में सब सम्हाल लगा सब कोसिस करियेगा की मेरे मामलो में न पड़े आप सब ।



    ये बोल कर अनन्त अपने कमरे की तरफ चला गया।उसके जानने के बाद दादीजी बोलती है - ये तो ऐसे बोल कर चला गया जैसे हम सब उसका काम ही बिगाड़ते रहते है।राघवेंद्र जी बोलते है अपनी माँ से - माँ अगर हमारे कुछ भी करने से हालात और बिगड़ गए इस सब में अनन्त अपना बहुत कुछ खो देगा उससे जैसा सही लगता है उससे वैसे ही करने देते है। इसपर दादाजी बोलते है- हा यही सही है वैसे भी अनन्त जो उसका है उससे कभी खुद से दूर जाने नहीं देगा ।



    फिर सब अपने कमरे में चले जाते है वही अनन्त के कमरे में आते ही रोहन का फ़ोन आता है - "भाई वह पहुँच गयी है दिल्ली और घर भी पहुच गयी है और उनका घर तेरे घर के पास ही है " इतना बोलकर रोहन फ़ोन रख देता है और जो अनिशा की पिक्चर्स ली थी अनिशा की एयरपोर्ट से लेकर घर जानेतक की थी वो अनन्त को सेंड कर देता है ।



    उधर फ़ोन डिसकनेक्ट करने के बाद अनन्त के फ़ोन पर अनिशा की पिक्चर्स आती है जो रोहन ने ही भेजी थी । अनन्त सारी पिक्चर्स देखने लगता है एक पिक्चर में अनिशा कुश को गोद में लिए थी , दूसरे में लव एकांश की गोद में था मीरा इवान की गोद में था। आनन्द एक टक दोनों को देखता है फिर अनिशा की पिक्चर देखता और पिक्चर देखते हुए बोलता है - "बस कुछ टाइम और फिर तुम मेरे पास होगी बहुत इंतज़ार किया है मेने, पर अब और नहीं जान"। और अनंत अनिशा की पिक्चर को किस कर लेता है। और पिक्चर को ही गले लगा कर सो जाता है।



     अगले दिन


    पैराडाइस हाउस में ,



    सब ब्रेकफास्ट कर रहे थे तभी रूही बोली - अनिशा तुझे याद है न आज हमें पार्टी में जाना है मिस्टर बंसल ने पर्सनली इनवाइट किया है  ।इसपर स्नेहा खुश होकर - अरे वह मजा आएगा बहुत दिनों से कोई पार्टी ही नहीं अटेंड कर है । स्वाति - हा यार कितने  दिनों से ड्रिंक नहीं की है अब मजा आएगा।एकांश उसकी बाते सुनकर आँखे छोटी करके देखते हुए - अगर तुम मेसे किसी ने भी ड्रिंक की तो पनिशमेंट के लिए रेडी रहना ।



    इसपर स्वाति और स्नेहा के मुँह बन जाता है और रूही की हँसी निकल जाती है फिर इवान बोलता है - भाई अगर इस बार भी आप मुझे नहीं ले गए तो देख लेना में किसी को नहीं जाने दूँगा । इतने में अनिशा बोलती है - ठीक है ।फिर सब पार्टी में जाने की तयारी करने  लगता है।


    उधर कपूर इंडस्ट्री में अनन्त अपने केबिन में काम कर रहा था तभी रोहन केबिन में अंदर आता है और बोलता है- सर आज आपको मिस्टर बंसल की पार्टी में जाना है । अनन्त बस हम्म में जवाब देता है और उससे बोलता है - बंसल अंकल हमारे क्लोज है एक करना गिफ्ट भी ले लेन और ऋषि ऋषिका को भी बोल देना चलने के लिए रोहन यस सर बोल कर चला जाता है  ऐसे ही शाम हो जाती है सब पार्टी में जाने के लिए रेडी थे अनन्त भी ऑफिस से ही पार्टी में जा रहा है जब वह वेन्यू में पहुचता है तभी वह पर ऋषि, ऋषिका ,सूर्या, दीपक,सुनील और रोहन पहुचते है ।



    सब एक साथ अंदर जाते है ।सब की नज़ारे मानो उनपर ठहर सी गयी थी सब एक से बाड कर एक लग रहे थे इस लग रहा था जैसे कोई के पॉप बंद ही  और उन सब में सेंटर ऑफ़ अट्ट्रक्शन था हमारा हीरो अनन्त जिसका ध्यान वह पर किसी पर भी नहीं था । वह सीधा मिस्टर बंसल के पास आता है और ग्रीट करता है उसके साथ में  सभी उन्हें ग्रीट करते है । 



    वही दीपक की नज़रे तो इधर उधर जैसे किसी को ढूंढ रही थी । ये देख कर ऋषि उससे छेड़ते हुए - भाई सबर कर लो जिससे ढूंढ रहे हो वह आ जायेगी फिर मिस्टर बंसल से पूछता है  - अंकल माया कहा है वह क्या है न यहाँ किसी का मान नहीं लग रहा है बार बार किसी को ढूंढा जा रहा है। उसकी बातो का मतलब समझते हुए मिस्टर बंसल हँस देते है फिर बोलते है -" अरे बेटा आज का सारा इंतेजाम वह खुद देख रही है "।



    जिसपर ऋषिका पूछती है - अंकल सारा इंतेजाम वह क्यों देख रही है । मिस्टर बंसल बोलते है  -"अरे आज उसने कुछ स्पेशल गेस्ट को बुलाया है "। सुर्या एक्ससिटेड होकर बोलता है - अंकल कोन हे स्पेशल गेस्ट ।तभी पीछे से आवाज आती है - जब वह आए तभी मिल लेना । सूर्या मुँह बनाते हुआ बोलता है  -  पहले बता देगी तो क्या जायगा तेरा माया ।



    फिर माया बोलती है -"बस आती होगी इतना सबर रखा है थोड़ा और रख लो"ये सब बात कर ही रहे थे की बाहर बहुत सारी गाड़िया के रुकने के आवाज़ सबको सुनाई देती है सबका ध्यान एंट्रेंस पर चला जाता है । फिर माया बोलती तो फाइनल आज की हमारी स्पेशल गेस्ट आ ही गयी है । अनन्त जिसका ध्यान अब तक अपने फ़ोन पर था उसने उनकी बातो में ज़रा सा भी ध्यान नहीं दीया था अब जाकर उसका ध्यान भी एंट्रेंस की तरफ चला जाता है ।



    ʕ•ٹ•ʔ