एक बिजनेस टाइकून जो एरोगेंट पर्सनैलिटी का मालिक था... दिखने में इतना हैंडसम की लोग उसे देखते रह जाए.... जिसे औरतें से नफरत थी... सिवाय अपनी मम्मी के,,,, उसे प्यार नाम का शब्द बेकार लगता था.... एक दिन उसकी मम्मी के कहने पर मजबूरन एक लड़की से शादी करली... . लेकिन उसे मालूम नहीं था वो लड़की कोई और नहीं उसकी बचपन की प्यारी सी छोटी सी उसकी दोस्त थी.... जिसे वह हमेशा याद करता था....उस बात से अंजान वो इस लड़की के सात बहुत रूड बिहेव करता है.... भला कोई आदमी अपनी ही शादी की रात को अपनी ही बीवी को रूम से बाहर निकल सकता है.... तो क्या होगा आगे क्या इस लड़की के बारे में उसे मालूम होगा कि वो उसकी वो बचपन की दोस्त है.... जिसे वह हमेशा याद करता है... और क्यों शादी के रात में अपनी ही बीवी को रूम से बाहर निकल दिया... और क्यों नफरत करता है औरतों से जानने के लिए पढ़ते रहिए Hope Eternal By Hayat Khan 😇💘
Page 1 of 1