Novel Cover Image

The Mafia's Hidden Rose

User Avatar

Diamond Shine

Comments

3

Views

13840

Ratings

98

Read Now

Description

माफिया अलेक्स क्रिशटीन जिसके नाम का खौफ पूरे जर्मनी में मशहूर था जो किसी की भी एक गलती को माफ नहीं किया करता था और दुश्मनों के साथ तो वह इतना बुरा किया करता था की सोच कर भी किसी की रूह कांप जाए!! वहीं जर्मनी का दूसरा माफिया गैंग जिसका नाम शार्क टेल थ...

Total Chapters (134)

Page 1 of 7

  • 1. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 1

    Words: 1413

    Estimated Reading Time: 9 min

    रात का वक्त था, तकरीबन 2:00 बज रहे थे।

    एक बड़े से 7 स्टार होटल के आगे बहुत सारी गाड़ियां आकर रुकीं और उनमें से काले कपड़े पहने बॉडीगार्ड्स बाहर निकले, जिनके हाथ में एक बार में 40 राउंड फायर करने वाली राइफल्स थीं।

    वहीं दूसरी तरफ सेवन स्टार होटल के अंदर से भी कुछ बॉडीगार्ड्स बाहर की तरफ निकल कर आ रहे थे, उनके हाथ में भी बड़ी-बड़ी बंदूकें थीं और उन सब ने काले चश्मे लगा रखे थे और ब्लैक सूट पैंट पहना हुआ था।

    तभी वहां एक 6 फुट 2 इंच का एक आदमी, उम्र 28, होटल से बाहर निकल कर आ रहा था। उसने ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट पहना था और उस ब्लैक कोट के अंदर थ्री पीस सूट पहन रखा था।

    एक ब्लैक कलर की शाइनिंग टाई लगा रखी थी और ग्रे कलर की शर्ट थी।

    आंखों पर चश्मा और उस लॉन्ग कोट की बाजू से छलकता हुआ कलाई पर बना एक टैटू जो दिख रहा था। उसका यह टैटू उसकी कलाई से होता हुआ उसकी बाजू तक जा रहा था।

    हाथ में डेविल और एक ईगल बनी हुई डायमंड अंगूठी, दिखने में डैशिंग स्मार्ट के साथ बेहद हैंडसम, लेकिन कौन ही जानता था कि इस हैंडसम से चेहरे के पीछे एक जिंदा दिल शैतान है।

    उस आदमी ने अपने कंधे के ऊपर एक लड़के को डाल रखा था, जिसकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 21 साल होगी। अपने तेज कदमों से वह आदमी उस लड़के को अपने कंधे पर डालकर आगे की तरफ बढ़ रहा था।

    जहां पर वो गाड़ियां खड़ी थीं और वह लड़का उसकी पकड़ से छूटने के लिए झटपटा रहा था, लेकिन उस आदमी की मज़बूत पकड़ के आगे उसकी एक नहीं चल रही थी।

    सीढ़ियों पर रेड कारपेट बिछी हुई थी। सीढ़ियों से वह आदमी जब उस लड़के को अपने कंधे पर डालकर नीचे उतर रहा था, तभी उसे पीछे से आवाज आई,

    "रुक जाओ अलेक्स, तुम यह जो कर रहे हो, सही नहीं कर रहे हो। मैं कहता हूं अभी की अभी रुक जाओ।"

    उस आदमी की बात सुनकर अलेक्स एक पल के लिए रुका और उसके होठों पर एक तिरछी मुस्कान खिल गई।

    होटल के सामने कई गाड़ियों से जो बॉडीगार्ड निकले थे, वो अलेक्स और उसके बॉडीगार्ड के ऊपर बंदूक ताने खड़े थे।

    और होटल के दरवाजे पर अलेक्स अपने बॉडीगार्ड के साथ एक लड़के को कंधे पर डाले खड़ा हुआ था।

    तभी आवाज देने वाला आदमी फिर कहा,

    "मैं जानता हूं गलती हमसे हुई है, लेकिन तुम इस तरह मेरे बेटे को उठाकर नहीं लेकर जा सकते हो। तुम शायद भूल गए हो, हमने पहले ही डील के वक्त और बिजनेस की शर्तों में यह मेंशन किया था कि हमारे बिजनेस के बीच हम एक दूसरे के फैमिली मेंबर्स को इन्वॉल्व नहीं करेंगे।"

    उस आदमी की बात सुनकर अलेक्स के चेहरे पर मुस्कान और गहरी हो जाती है और वह कहा,

    "मैं नहीं भूला हूं, तुम भूल गए हो मिस्टर ब्राइट, हमारे बिजनेस के कॉन्ट्रैक्ट्स पेपर में लिखा था कि हम एक दूसरे के परिवार को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और मैं तुम्हारे इस बेटे को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं लेकर जा रहा हूं, बल्कि रिबेट के तौर पर अपने साथ लेकर जा रहा हूं। ऐसा मान लो कि तुम इसे मेरे पास गिरवी रख रहे हो।"

    अलेक्स ब्राइट से बात कर ही रहा था तभी पीछे से एक बड़ी सी रिवाल्वर और कुछ बॉडीगार्ड के साथ एक दूसरा आदमी आया, जो लगभग अलेक्स का ही हमउम्र था।

    उसने भी अलेक्स की तरह लॉन्ग कोट पहना हुआ था और अंदर से थ्री पीस सूट डाल रखा था। ब्लैक लॉन्ग कोट के अंदर से उसका बादामी कलर का सूट उसके चेहरे की रंगत को और बिखेर रहा था।

    आते ही उस आदमी ने अलेक्स की तरफ अपनी बड़ी सी राइफल कर दी और कहा,

    "खबरदार अलेक्स, अपनी हद में रहो और रॉय को वापस छोड़ो। तुम अपनी हदें पार कर रहे हो, मैं तुम्हें यहां से रॉय को नहीं ले जाने दूंगा, तुम्हारी दुश्मनी हमसे है, जो नुकसान हुआ तुम्हारा वह हमसे हुआ है। तुम इस बीच में मेरे छोटे भाई को मत लाओ, मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं, रॉय को छोड़ दो।"

    "अगर मैं ना कर दूं तो?" अलेक्स ने भौहें चढ़ाते हुए कहा।

    अलेक्स की बातें सुनकर उस दूसरे वाले लड़के को इतना गुस्सा आ गया था कि उसने अपनी राइफल को अलेक्स के ऊपर पॉइंट कर दिया और कहा,

    "मुझे मजबूर मत करो अलेक्स, मैंने कहा रॉय को छोड़ दो तो छोड़ दो।"

    जैसे ही उस दूसरे लड़के ने अलेक्स की तरफ राइफल को पॉइंट किया, दूसरी तरफ से अलेक्स के बॉडीगार्ड्स ने भी उसकी तरफ अपनी गन को पॉइंट कर दिया।

    और ऐसे ही देखते हुए दोनों तरफ के बॉडीगार्ड एक दूसरे के ऊपर रिवाल्वर तानकर खड़े हो गए।

    माहौल इतना गर्म होते देख ब्राइट मतलब रॉय के डैड ने आगे बढ़ते हुए दोनों को रोका और कहा,

    "यह तुम दोनों क्या कर रहे हो? मैं मानता हूं अलेक्स हमसे गलती हुई है और मैं उस गलती का हरजाना भरने के लिए भी तैयार हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम हमारे बेटे रॉय को यहां से लेकर चले जाओ, वह भी इस तरह उठाकर।"

    "ठीक है, मैं नहीं लेकर जाता आपके बेटे रॉय को यहां से, लेकिन आपने जो मेरा नुकसान किया है, उसके बदले में मुझे आपका हर वह पोर्ट चाहिए जो इस वक्त तुम्हारा बिजनेस की बोन बना हुआ है। साथ ही मुझे तुम्हारा प्राइवेट आइलैंड भी चाहिए जो तुमने इटली पर खरीद रखा है। और उसके साथ ही तुम्हारा हर एक शिप मुझे चाहिए, क्योंकि जितना तुमने मेरा नुकसान किया है, उसके मुकाबले यह जो सामान है वह कुछ भी नहीं है," अलेक्स ने कहा।

    "डैड मुझे बचा लो, प्लीज डैड, मैं कहीं नहीं जाना चाहता हूं, मुझे इस आदमी से बचा लो डैड," रॉय ने अलेक्स के कंधे पर जकड़े हुए ही कहना शुरू किया।

    और मदद के लिए पुकारना शुरू किया। रॉय को इस तरह रोता देखकर उसके बड़े भाई सिकंदर और उसके डैड ब्राइट दोनों को बहुत बुरा लग रहा था। सिकंदर को अपना छोटा भाई बहुत प्यार था। मां के गुजर जाने के बाद उसी ने अपने भाई को पाल पोसकर बड़ा किया था।

    अपने भाई की रोने की आवाज सुनकर सिकंदर फिर कहता है,

    "रॉय को छोड़ दो अलेक्स, वरना अंजाम सही नहीं होगा।"

    "धमकी दे रहे हो तुम मुझे?" एलेक्स ने फिर से अपनी एक आईब्रो को ऊपर करते हुए कहा।

    "चुप हो जाओ सिकंदर, तुम आखिर इस वक्त अलेक्स से क्यों लड़ रहे हो? तुम जानते हो कि अलेक्स के पास हमारा बेटा है। हम उससे इस तरह बात नहीं कर सकते हैं, इसलिए प्लीज अपना मुंह बंद रखो," ब्राइट ने कहा।

    "तुम आखिर चाहते क्या हो अलेक्स? आखिर तुम क्यों हम दोनों की लड़ाई के बीच इस बच्चे को लेकर आ रहे हो, इसने तुम्हारा बिगाड़ा ही क्या है जो तुम इसे इतनी तकलीफ दे रहे हो?" सिकंदर ने कहा।

    "चिंता मत करो तुम, यह लड़ाई हमेशा हम दोनों के बीच ही रहेगी, मैं इसमें तुम्हारे भाई को नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा, लेकिन जितना नुकसान मेरा हुआ है उसकी तो भरपाई तुम्हें करनी ही होगी। मैं रॉय का बिल्कुल ऐसे ही ख्याल रखूंगा जैसे तुम बड़े भाई होने के नाते रखते हो, अगर यह गलती करेगा तो एक बड़ा भाई होने के नाते हाथ भी उठा लूंगा," अलेक्स ने तिरछी मुस्कान के साथ कहा।

    अलेक्स की बातों को सुनकर सिकंदर की मुठिया उसकी राइफल पर कस गई थी। वह इस वक्त अलेक्स को जान से मार देना चाहता था।

    और अलेक्स भी उसका यह गुस्सा अच्छी तरह देख पा रहा था जिसे देखकर उसके चेहरे पर एक मुस्कान आ गयी और वह अपने कंधे पर ऐसे ही रॉय को पकडे हुए सीढ़ियों से नीचे उतरकर आ गया।

    बॉडीगार्ड्स ने अभी भी एक दूसरे के ऊपर बंदूक तान रखी थी। तभी अलेक्स के एक आंख के इशारे पर अलेक्स का राइट हैंड और उसका पर्सनल बॉडीगार्ड आया और उसने एक गाड़ी का दरवाजा खोल दिया, जिसके अंदर अलेक्स ने रॉय को फेंका और खुद भी उसके बगल में आकर बैठ गया और ड्राइवर ने अलेक्स के बैठते ही उस गाड़ी को जर्मनी की रात की खाली सड़कों पर दौड़ा दिया।

  • 2. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 2

    Words: 1182

    Estimated Reading Time: 8 min

    अलेक्स की बातों को सुनकर सिकंदर की मुठ्ठियाँ उसकी राइफल पर कस गई थीं!! वह इस वक्त अलेक्स को जान से मार देना चाहता था!!

    और अलेक्स भी उसका यह गुस्सा अच्छी तरह देख पा रहा था, जिसे देखकर उसके चेहरे पर एक मुस्कान आ गयी!! और वह अपने कंधे पर ऐसे ही रॉय को पकड़े हुए सीढ़ियों से नीचे उतरकर आ गया!!

    बॉडीगार्ड्स ने अभी भी एक दूसरे के ऊपर बंदूक तान रखी थी!! तभी अलेक्स के एक आँख के इशारे पर अलेक्स का राइट हैंड और उसका पर्सनल बॉडीगार्ड आया और उसने एक गाड़ी का दरवाजा खोल दिया!!

    जिसके अंदर अलेक्स ने रॉय को फेंका और खुद भी उसके बगल में आकर बैठ गया और ड्राइवर ने अलेक्स के बैठते ही उस गाड़ी को जर्मनी की रात की खाली सड़कों पर दौड़ा दिया!!

    जैसे ही अलेक्स की गाड़ी जर्मनी की सड़कों पर दौड़ना शुरू हुई, पीछे से रॉय ने विरोध करना शुरू कर दिया!! वह लगातार चिल्ला रहा था और साथ ही ड्राइवर को भी बार-बार गाड़ी रोकने के लिए कह रहा था!!

    "छोड़ो मुझे!! मैं तुम्हारे साथ कहीं नहीं जाना चाहता हूं!! मैंने कहा छोड़ो मुझे, मुझे वापस भैया और डैड के पास जाना है!! मैंने कहा छोड़ो मुझे," रॉय रोते हुए कहने लगा।

    लेकिन अलेक्स ने जब उसका यह विरोध देखा तो अलेक्स ने रॉय के हाथ कसकर पकड़ लिए!!

    और ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे हुए बॉडीगार्ड से कहा, "अपनी बेल्ट दो।"

    बॉडीगार्ड ने अपनी बेल्ट अलेक्स के हाथों में थमा दी और अलेक्स ने बिना वक्त गंवाए अपने एक हाथ में रॉय के दोनों हाथ पकड़े और उनको बेल्ट से बांध दिया!!

    लेकिन रॉय अभी भी लगातार बोले जा रहा था!! इसलिए अलेक्स ने अपना रुमाल निकाला और उसको रॉय के मुंह पर बांध दिया!!

    "I don't like noise," अलेक्स ने कहा!!

    जहाँ अलेक्स की आँखों में एक इमोशनलेस फीलिंग नजर आ रही थी!! वहीं रॉय की आँखें रोने की वजह से बिल्कुल लाल हो गई थी!!

    उसकी ब्राउन आँखें, उसकी छोटी सी नाक और उसके पतले होंठ उसके मन की मासूमियत दिखा रहे थे!!

    थोड़ी ही देर में सारी गाड़ियां आकर एक बड़े से मेंशन के सामने रूकती है और उस मेंशन की नेम प्लेट पर गोल्डन वर्ड्स में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था, "क्रिस्टीन डायमंड पैलेस।"

    सारी गाड़ियां एक के बाद एक सीधे-सीधे उस मेंशन के अंदर घुसती है!! और एक बहुत बड़ा आलीशान और लंबा दरवाजा खुलता है जो देखने में लगभग 100 मीटर ऊंचा था!!

    यह एक महल जैसा दरवाजा था और उस दरवाजे के बाद एक महल ही शुरू हो गया था!! क्रिस्टीन डायमंड पैलेस के अंदर घुसते ही गाड़ियां एक के बाद एक कतार में आकर रुकनी शुरू हुई!!

    अलेक्स गाड़ी से बाहर आया और उसने रॉय के साइड का दरवाजा खोला और वापस से उसे अपने कंधे पर पटक कर पैलेस के अंदर जाने लगा!!

    एक बड़े से बरामदे जहाँ पर रात के वक्त भी दिन जैसा माहौल रोशनी की वजह से बन रहा था!! और हर एक चीज ऐसी लग रही थी जैसे मानो सोने की बनाई गई हो!!

    उस बड़े से बरामदे से अलेक्स ने रॉय को अपने कंधों पर टांके हुए ही आगे लिफ्ट की तरफ बढ़ गया!! यह एक प्राइवेट लिफ्ट थी जो सिर्फ फैमिली के लिए ही बनाई गई थी! या सिर्फ उन लोगों के लिए जिन्हें अलेक्स ट्रस्ट करता था!! उसका असिस्टेंट और उसका पर्सनल बॉडीगार्ड!!

    कुछ ही पल बाद लिफ्ट एक मंजिल पर आकर रूकती है यह मंजिल डायमंड पैलेस की सबसे ऊपरी मंजिल थी!! जहाँ पर बहुत से रूम बनाए गए थे, इस मंजिल के बाद सीधी रूफटॉप थी!!

    अलेक्स रॉय को लेकर एक कमरे के अंदर जाता है और उसका दरवाजा खोलकर अंदर जाते ही रॉय को बेड पर पटक देता है!!

    यह एक कमरा ऐसा था जो चारों तरफ से भूल भुलैया जैसा था!! जरूरत की हर चीज वहां पर थी लेकिन साथ ही उसमें चारों तरफ कैमरे भी लगे हुए थे!! और खिड़की दरवाजे इतने मजबूत थे कि वहां से ना ही अंदर की आवाज बाहर जा सकती थी और ना ही बाहर की आवाज अंदर आ सकती थी!!

    वहां की खिड़कियों से क्या दिखाई देना चाहिए यह भी अलेक्स ही कंट्रोल करता था!! क्योंकि वहां की खिड़कियों के बाहर एक प्रोजेक्टर लगा हुआ था जो सिर्फ वही चीज दिखता था जो अलेक्स के कंट्रोल में होती थी!!

    दिखने में यह बिल्कुल नॉर्मल बेडरूम की तरह था लेकिन इसे जिस तरह डिजाइन किया गया था यह किसी आम इंसान की सोच से भी बहुत आगे था!! जहाँ हर जगह सेंसर लगे हुए थे!!

    रॉय अभी भी अपने मुंह पर बंधे रुमाल और बंधे हाथों की वजह से छटपटा रहा था और बार-बार बिस्तर पर इधर-उधर पलट रहा था!! और अपने हाथों को खोलने की कोशिश कर रहा था।

    अलेक्स ने जब उसे इस तरह स्ट्रगल करते देखा तो उसके चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ गई और उसने आगे बढ़ते हुए उस रुमाल को खींच लिया जिससे रॉय का मुंह खुल गया!!

    "आखिर तुम मुझसे चाहते क्या हों? आखिर क्यों लाए हो तुम मुझे यहाँ पर? मैंने कह दिया है ना मैं तुम्हारे साथ यहाँ नहीं रह सकता, मुझे वापस से मेरे भैया और डैड के पास छोड़कर आओ," रॉय ने कहा।

    "सॉरी लिटिल बॉय अब यह नहीं हो सकता!! जब तक तुम्हारे डैड, उनकी कंपनी का बिजनेस और उनकी गैंग मेरे नुकसान की भरपाई नहीं कर देते हैं तब तक तुम्हें मेरे पास ऐसे ही रहना होगा!! इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं इसमें सारी गलती तुम्हारे अपनों की है," अलेक्स ने कहा।

    "तुमने क्या सोचा है क्या तुम मुझे यहां पर बांध के रख पाओगे? देखना मैं तुम्हें चकमा देकर यहां से भाग जाऊंगा!! तुम मुझे दोबारा पकड़ भी नहीं पाओगे!! मैं तुम्हें आखिरी बार वार्निंग दे रहा हूं खोल दो मुझे वरना बहुत पछताने वाले हो तुम," रॉय ने कहा।

    रॉय की बातें सुनकर अलेक्स के चेहरे की मुस्कान और गहरी हो जाती है और वह राय की तरफ हल्के से झुकते हुए कहता है, "अब तो मुझे अचंभा होने लगा है कि क्या तुम सच में शार्क टेल के लीडर के बेटे हो? जिसे यह भी नहीं पता कि भागने जैसा काम करने से पहले अपने किडनैपर को बताया नहीं जाता, वह चौकन्ना हो जाता है!! और तुम कोशिश भी मत करना यहां से भागने की क्योंकि एक तो तुम यहां से भाग नहीं पाओगे, इस पूरे घर में सीसीटीवी कैमरास है!! दूसरी बात अगर मैंने तुम्हें ढूंढ लिया तो तुम्हारे पास पछताने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा क्योंकि मैं धोखा बर्दाश्त नहीं करता हूं।"

    इतना कह कर अलेक्स ने रॉय के दोनों हाथ भी बेल्ट से खोलकर आजाद कर दिए और उस कमरे का दरवाजा लॉक कर दिया!! और वापस से बरामदे की तरफ आया!!

    लेकिन तभी उसे ऊपर वाले मंजिल की बालकनी पर एक औरत दिखाई दी जिसे देखकर एक पल के लिए उसके चेहरे पर के लिए मुस्कान गायब हो गई!!

  • 3. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 3

    Words: 1122

    Estimated Reading Time: 7 min

    रॉय की बातें सुनकर अलेक्स के चेहरे की मुस्कान और गहरी हो जाती है और वह राय की तरफ हल्के से झुकते हुए कहता है " अब तो मुझे अचंभा होने लगा है कि क्या तुम सच में शार्क टेल के लीडर के बेटे हो? जिसे यह भी नहीं पता कि भागने जैसा काम करने से पहले अपने किडनैपर को बताया नहीं जाता, वह चौकन्ना हो जाता है!! और तुम कोशिश भी मत करना यहां से भागने की क्योंकि एक तो तुम यहां से भाग नहीं पाओगे, इस पूरे घर में सीसीटीवी कैमरास है!! दूसरी बात अगर मैंने तुम्हें ढूंढ लिया तो तुम्हारे पास पछताने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा क्योंकि मैं धोखा बर्दाश्त नहीं करता हूं"   इतना कह कर अलेक्स ने रॉय के दोनों हाथ भी बेल्ट से खोलकर आजाद कर दिए और उस कमरे का दरवाजा लॉक कर दिया!! और वापस से बरामदे की तरफ आया!! लेकिन तभी उसे ऊपर वाले मंजिल की बालकनी पर एक औरत दिखाई दी जिसे देखकर एक पल के लिए उसके चेहरे पर के लिए मुस्कान गायब हो गई!!  वह लेडिस लगातार अलेक्स की तरफ हैरानी से देख रही थी!! उसने ने एक वाइट कलर का नाईट गाउन पहना था, उसकी असल उम्र लगभग 45 साल होगी लेकिन दिखने में वह 30 या 32 साल की दिख रही थी!! इस उम्र में भी उसने अपने फिगर और अपनी बॉडी के साथ अपनी खूबसूरती को भी बनाए रखा था!!  खुले सुनहरे बाल गोरी स्क्रीन के साथ वह औरत अपने दोनों हाथ बालकनी की रेलिंग पर लगाए सिर्फ अलेक्स को देख रही थी!! अलेक्स ने जब उसे तरफ देखा तो उसने अपनी कमर पर हाथ रखते हुए नीचे देखा और हार मानते हुए गर्दन हिलाई!!  क्योंकि वह औरत कोई और नहीं बल्कि अलेक्स की माँ थी जिसका नाम क्रिस्टीन था!! और इन्हीं का नाम अलेक्स अपने सरनेम के तौर पर यूज़ करता था!!  थोड़ी ही देर में अलेक्स अपनी मॉम के साथ एक रूम में बैठा था!! उन्होंने अपने हाथों से एक गिलास में ड्रिंक डाली और उसे अलेक्स की तरफ बढ़ा दिया!!   अलेक्स ने उस गिलास को पकड़ा और पूछा " आप अभी तक जाग रही हैं मॉम? "  " रात के तीन बज चुके हैं अलेक्स!! ईतनी रात में किसी मां का बेटा अगर बाहर रहेगा तो जाहिर सी बात है उसे चिंता तो होगी ही ना!! सुकून की नींद थोड़ी ना आएगी,और मुझे तो याद भी नहीं किया आखिरी बार मैंने सुकून की नींद कब ली थी? " मॉम ने कहा " मैं समझता हूं मॉम!! आपको मेरी चिंता रहती है लेकिन फिलहाल आपको अपनी नींद और अपनी सेहत के साथ मेरी वजह से खिलवाड़ करने की जरूरत नहीं है!! अब मैं इस काबिल हूं कि बिजनेस को अकेले संभाल सकता हूं इसलिए आपको अपनी ब्यूटी स्लिप लेने की बहुत ज्यादा जरूरत"  अलेक्स ने कहा  " इस उम्र में मैं ब्यूटी का करूंगी क्या अलेक्स? उम्र तो अब तुम्हारी हो गई है अपने ऊपर ध्यान देने की,  और साथ ही साथ अब अपनी जिंदगी के बारे में सोचने की!! क्या तुम मेरी ही तरह पूरी जिंदगी अकेले रहने के बारे में सोच रहे हो? तुम्हारी उम्र हो गई है शादी की, तुम्हें भी अब अपने ऊपर ध्यान देने की जरूरत है"  मॉम ने कहा  " मुझे लगता है आपकी किट्टी पार्टी में कुछ गलत औरतों ऐड हो गई है जिसकी वजह से अब आप मुझसे शादी की बाते करने लगी है!! यह उम्र मेरी शादी की नहीं बल्कि अपने परिवार की,  अपनी मॉम की और अपने भाई बहनों की जिंदगी को संभालने की है " अलेक्स ने कहा " अगर ऐसा ही चलता रहा तो तुम अपना पूरा वक्त और अपनी पूरी जवानी गवां दोगे!! लेकिन अगर तुम मुझे इजाजत दो तो मैं तुम्हारे लिए तुम्हारा पार्टनर चुनने में हेल्प कर सकती हूं!! तुम्हें जिस भी तरह का पार्टनर चाहिए हो तुम मुझे बता देना, हो सकता है मैं तुम्हारी इस अकेली जिंदगी में और इस सुनसान दिल के लिये किसी को ढूंढ पाऊ!! जो तुम्हारी थकान उतारने में तुम्हारी मदद कर पाए, जब तुम रात को थक कर आते हो" मॉम ने कहा   अपनी मॉम की बातें सुनकर अलेक्स के चेहरे पर फिर से एक मुस्कान आ जाती है और वह कहता है  " आपको मेरी इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है मॉम और मेरी पसंद क्या है यह आप पहले से ही जानती हैं!! आप अच्छी तरह जानती हैं कि मैं बाकियों से थोड़ा अलग हूं!! और मैं जिस तरह का लव पार्टनर चाहता हूं वह शायद इस दुनिया में तो मुझे मिलेगा नहीं, इसलिए बेहतर होगा कि आप ज्यादा मेहनत करके अपनी एनर्जी वेस्ट ना करें!! " " ठीक है तो नहीं ढूंढते तुम्हारे लिए पार्टनर!! तुम एक मेरे लिए ढूंढ दो अगर तुम्हारे पास टाइम हो तो, तुम मेरे लिए कोई बॉयफ्रेंड ढूंढ देना" मॉम ने मजाक करते हुए कहा  " सीरियसली? आपके बॉयफ्रेंड चाहिए? " अलेक्स ने हंसते हुए पूछा  " क्या हुआ तुम इतने शॉक क्यों हो गए? अभी तो तुम मुझसे कह रहे थे कि मुझे अपनी ब्यूटी का ध्यान रखना चाहिए, और तुम अपने लिए तो पार्टनर ढूंढ नहीं रहे हो तो मेरे लिए ही ढूंढ दो!! कम से कम मेरी यह बची हुई ब्यूटी काम आ जाएगी" मॉम ने फिर कहा   अपनी मॉम की बात सुनकर अलेक्स अब हंस पड़ा था और उसने गार्डन को हमें हिलाते हुए कहा  " ठीक है मॉम मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं आपके लिए बेहतरीन लव पार्टनर ढूंढ पाऊं!! जो आपका अच्छी तरह से ख्याल रख पाए, और वह आपको वह हर खुशी दे पाए जो शायद आपने हकदार होते हुए भी गवा दी "   अलेक्स की बातें सुनकर उसकी मॉम के चेहरे से एक पल के लिए हंसी गायब हो जाती है!! और वह कहती है  "तुम मेरे सगे बेटे नहीं हो अलेक्स!! तुम्हें मैंने अडॉप्ट किया था!! उसके बाद भी तुम मेरी इतनी परवाह करते हो!! मेरी हमेशा यह ख्वाहिश रहेगी कि अगले जन्म में मैं तुम्हें अपना हसल बेटे के रूप में हासिल कर पाऊं "  " आप ऐसी बातें क्यों कह रही हैं मॉम कि मैं आपका सगा बेटा नहीं हूं!! क्या मैंने आपको कभी अपनी सगी मां जैसा प्यार नहीं दिया? फिर आपकी इस शिकायत की वजह क्या है? " अलेक्स ने पूछा  "ये शिकायत नहीं है अलेक्स,  इस गिल्ट कहते हैं!! मैंने हमेशा तुम्हें बेटे की तरह माना लेकिन कहीं ना कहीं मैं स्वार्थी थी!! मैंने अपने सगे बेटे को हमेशा रिस्क से दूर रखा और तुम्हें इन सब में लगा दिया!! अब तुम्हें हर रोज मौत का सामना करना पड़ता है और इतनी रात तक को जाकर तुम्हें काम करना पड़ता है"  मॉम ने कहा  CHAPTER END........  आज का पाठ कैसा लगा प्लीज बताना जरूर और लाइक कमेंट एंड रिव्यू देखकर जरूर जाना आपका एक रिव्यू हमें बहुत मोटिवेट करता है  

  • 4. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 4

    Words: 1078

    Estimated Reading Time: 7 min

    अलेक्स की बातें सुनकर उसकी मॉम के चेहरे से एक पल के लिए हंसी गायब हो जाती है!! और वह कहती है  "तुम मेरे सगे बेटे नहीं हो अलेक्स!! तुम्हें मैंने अडॉप्ट किया था!! उसके बाद भी तुम मेरी इतनी परवाह करते हो!! मेरी हमेशा यह ख्वाहिश रहेगी कि अगले जन्म में मैं तुम्हें अपना हसल बेटे के रूप में हासिल कर पाऊं "  " आप ऐसी बातें क्यों कह रही हैं मॉम कि मैं आपका सगा बेटा नहीं हूं!! क्या मैंने आपको कभी अपनी सगी मां जैसा प्यार नहीं दिया? फिर आपकी इस शिकायत की वजह क्या है? " अलेक्स ने पूछा  "ये शिकायत नहीं है अलेक्स,  इस गिल्ट कहते हैं!! मैंने हमेशा तुम्हें बेटे की तरह माना लेकिन कहीं ना कहीं मैं स्वार्थी थी!! मैंने अपने सगे बेटे को हमेशा रिस्क से दूर रखा और तुम्हें इन सब में लगा दिया!! अब तुम्हें हर रोज मौत का सामना करना पड़ता है और इतनी रात तक को जाकर तुम्हें काम करना पड़ता है"  मॉम ने कहा  "मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा मॉम कि आप मुझ पर कोई अत्याचार कर रही है!! यह सब मै खुद ही से तो करना चाहता हूं, और वैसे भी आपने मेरे ऊपर बहुत एहसान किए थे!! अगर आप ना होती तो मैं कभी अलेक्स क्रिस्टिन बन ही नहीं पाता, बहुत कम उम्र में ही मैं सड़कों पर पड़ा पड़ा मर जाता या अनाथ आश्रम में एक अनजान पहचान के साथ बड़ा होता!! और शायद मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं होता, आज मैं जो कुछ हूं जो मेरा नाम है वह सब आपका ही दिया हुआ है मॉम " अलेक्स ने कहा   " उस दिन में और आज मैं अंतर ही क्या है!! बस उस वक्त मैंने तुम्हारी जान बचा ली और आज मैं तुम्हें खुद तुम्हारी मौत के मुंह में रोजाना धकेलती रहती हूं!! सिर्फ अपने बदले को पूरा करने के लिए मैं तुम्हारी जिंदगी को दाव पर लगा रही हूं अलेक्स की मॉम ने कहा  " मॉम आप ऐसा क्यों सोच रही हैं आपने मुझे इन सब में नहीं धकेला था!! मैंने खुद आपके साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए अपने आप को इन सब में धकेल दिया था!! और मैं सच्चे दिल से आपके लिए बदला लेना चाहता हूं और मैं वादा करता हूं जब तक मैं आपके ऊपर बीते हुए हर एक जख्म का बदला नहीं ले लेता मैं उन लोगों को माफ नहीं करूंगा" अलेक्स ने कहा " मैं जानती हूं तुम अपना वादा जरुर पूरा करोगे अलेक्स क्योंकि मेरी पहली और आखिरी उम्मीद सिर्फ तुम हो!!  मेरा खुद का बेटा तो सिर्फ अय्याशी में डूबा रहता है, कहीं ना कहीं मैंने ही उसे इस अय्याशी वाली जिंदगी को उसे तोहफे में दे दिया!! मैंने हमेशा यही चाहा कि उसे किसी चीज की कमी ना हो लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरी सबसे बड़ी गलती यही थी कि मैं उसकी ढंग से परवरिश नहीं कर पाई"  मॉम ने कहा   " आप उसकी चिंता मत करिए मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं फिलिप को एक अच्छा इंसान बना पाऊं!! मैं जानता हूं कि वह बहुत गुस्सा करता है और शायद वह कहीं ना कहीं मुझसे भी नफरत करता है!! उसे लगता है कि आप मुझसे ज्यादा प्यार करती हैं उसे नहीं, लेकिन यह अब बात मै अच्छे से जानता हूं कि आप हम दोनों को बराबर प्यार करती हैं!! बस इसीलिए वह अपने आप को अयाशी की जिंदगी, शराब और लड़कियों में गवा रहा है!! जिस दिन उसे एहसास होगा कि वह कितनी बड़ी गलती कर रहा है वह आपसे माफी जरूर मांगेगा"  अलेक्स ने कहा  अलेक्स की मॉम एक गहरी सांस लेते हुए उस ड्रिंक को पूरा खत्म करती है और कहती है " पहले वह बेशक गलत था कि जब उसे लगता था कि मैं तुमसे ज्यादा प्यार करती हूं उससे नहीं!! लेकिन आज यह बात बिल्कुल सही है कि मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती हूं!! क्योंकि जहां तुमने मुझे हमेशा सिर उठा कर चलने की वजह दी है, फिलिप्स ने अपनी हरकतों से मेरा सिर नीचे ही करवाया है"   " जाने दीजिए मॉम हम इस बारे में फिर कभी बात करेंगे!! फिलिप अभी अपनी टीनएज से बाहर ही आया है उसे यह सब समझने में बहुत वक्त लगेगा!! और वैसे भी वह मुझसे 8 साल छोटा है मैं उसके लिए उसका भाई और उसके पिता होने का दोनों का फर्ज अदा करूंगा"  अलेक्स ने कहा " वैसे मुझे खबर मिली है कि तुम इस बिजनेस को बहुत अच्छे से चला रहे हो!! और आज तुम्हारी शार्क टेल के साथ मीटिंग थी और अपने नुकसान की भरपाई के लिए तुम ब्राइट के छोटे बेटे को घर उठाकर लाए हो!!  क्या यह बात सच है?  तुम उसे रिबेट के तौर पर ही लाए हो या उसे अपने लिए लाए हो"  मॉम ने पूछा " अपने लिए लाया हूं उसे क्या मतलब था मॉम?मैं समझा नहीं आपकी बात आप क्या कहना चाह रही थी? "  अलेक्स ने पूछा   अलेक्स की मॉम अपनी जगह से खड़ी होती है और अलेक्स के पास चलकर आती है उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है " ऐसा पहली बार हुआ है जब तुम किसी लड़के को इस तरह अपने घर उठा कर लेकर आए हो वह भी रिबेट के तौर पर!! आज से पहले तुम अपने नुकसान की भरपाई के लिए सामने वाले को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया करते थे!! अगर तुम सच में शार्क टेल के लोगों से बदला लेना ही चाह रहे थे तो तुम उनके बिजनेस की बैकबोन उनसे छीन सकते थे!! लेकिन तुमने उनके घर के सबसे छोटे सदस्य को छीना इसका मतलब मैं समझ कर भी नहीं समझ पा रही हूं"  " इसमें समझना क्या है मॉम? मैं उसे रिबेट के तौर पर ही लाया हूं!! और मैंने उनसे रॉय के बदले में उनके इटली के प्राइवेट आईलैंड, उनकी शिप और उनका पोर्ट मांगा था!! लेकिन वह देना ही नहीं चाहते थे तो बदले में मुझे उनके भाई को उठाकर लाना पड़ा!! और मुझे लगता है कि मेरा यह मूव खराब नहीं जाएगा, क्योंकि जिस हिसाब से वह लोग गुस्सा दिखा रहे थे समझ में आ रहा था कि मैंने रॉय को लेकर बहुत सही काम किया है!! इसमें सोचने जैसा कुछ नहीं है " इतना कह कर अलेक्स अपनी जगह से खड़ा हुआ और गिलास की बची हुई ड्रिंक को एक साथ से पी गया और उस कमरे से बाहर आ गया CHAPTER END........  आज का part आप लोगों को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और लाइक कमेंट और रिव्यू देना ना भूले!! 

  • 5. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 5

    Words: 1091

    Estimated Reading Time: 7 min

    अलेक्स की मॉम अपनी जगह से खड़ी होती है और अलेक्स के पास चलकर आती है उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहती है " ऐसा पहली बार हुआ है जब तुम किसी लड़के को इस तरह अपने घर उठा कर लेकर आए हो वह भी रिबेट के तौर पर!! आज से पहले तुम अपने नुकसान की भरपाई के लिए सामने वाले को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया करते थे!! अगर तुम सच में शार्क टेल के लोगों से बदला लेना ही चाह रहे थे तो तुम उनके बिजनेस की बैकबोन उनसे छीन सकते थे!! लेकिन तुमने उनके घर के सबसे छोटे सदस्य को छीना इसका मतलब मैं समझ कर भी नहीं समझ पा रही हूं"   " इसमें समझना क्या है मॉम? मैं उसे रिबेट के तौर पर ही लाया हूं!! और मैंने उनसे रॉय के बदले में उनके इटली के प्राइवेट आईलैंड, उनकी शिप और उनका पोर्ट मांगा था!! लेकिन वह देना ही नहीं चाहते थे तो बदले में मुझे उनके भाई को उठाकर लाना पड़ा!! और मुझे लगता है कि मेरा यह मूव खराब नहीं जाएगा, क्योंकि जिस हिसाब से वह लोग गुस्सा दिखा रहे थे समझ में आ रहा था कि मैंने रॉय को लेकर बहुत सही काम किया है!! इसमें सोचने जैसा कुछ नहीं है " इतना कह कर अलेक्स अपनी जगह से खड़ा हुआ और गिलास की बची हुई ड्रिंक को एक साथ से पी गया और उस कमरे से बाहर आ गया  अगली सुबह डाइनिंग टेबल पर पूरा क्रिस्टीन परिवार बैठा था जहां वह खाना खा रहे थे!! उस क्रिस्टीन परिवार में क्रिस्टीन जो उस परिवार की मुखिया, अलेक्स और फिलिप और साथ मे दो एक लड़किया जिसका नाम था सेलिना और स्नो बर्ड था!! यह अलेक्स की और फिलिप की कजन सिस्टर थी जो क्रिस्टीन के भाई की बेटी थी जिसकी मौत बहुत वक्त पहले हो चुकी थी!!  सेलिना और फिलिप अलेक्स को ज्यादा पसंद नहीं करते थे उसके पीछे एक रीजन यह भी था कि उन्हें कहीं ना कहीं अलेक्स से जलन थी!! क्योंकि वह हर काम में माहिर था!! साथ ही क्रिस्टीन भी सबसे ज्यादा प्यार और भरोसा उसी पर करती थी!!  और वहीं बैठी सेलिना की जुड़वा बहन स्नो बर्ड दोनों दिखने में हूबहू एक जैसी थी!! लेकिन सेलिना जहां चालबाज और गुस्से और घमंडी लड़की थी, स्नो बर्ड उससे बिलकुल विपरीत थी!!  स्नो बर्ड अलेक्स को अपने बड़े भाई के रूप में बहुत प्यार करती थी!! और उसकी सारी बात भी मानती थी!! उसे परिवार में सबसे अच्छा अलेक्स ही लगता था और उसने अपने बचपन का अधिकतर वक्त भी अलेक्स के साथ ही बिताया था!!  सेलिना और फिलिप के अलेक्स से जलन होने का एक रीजन यह भी था कि उनकी एक बहन जो उनसे कहीं ना कहीं उनसे खून का रिश्ता रखती थी लेकिन वह एक बाहर के अनाथ लड़के अलेक्स के साथ ज्यादा अटैच थी!! और अलेक्स भी उस बहुत प्यार किया करता था!! जब भी अलेक्स देर रात को घर पर आया करता था सिर्फ स्नो बर्ड ही उसका प्यार से स्वागत किया करती थी!! और डाइनिंग टेबल पर ही वही उससे बातें किया करती थी बाकी दो का तो मुंह उसे देखकर हमेशा बना ही रहता था!!  और कहीं ना कहीं सेलिना और फिलिप की जिंदगी भी उसकी वजह से बर्बाद ही हो रही थी!! क्योंकि क्रिस्टीन अपने परिवार के इन दो सदस्यों को तो बिल्कुल नकारा और निकम्मा समझती थी!! क्रिस्टीन का सारा भरोसा सिर्फ अलेक्स के पास था और अलेक्स के पास ही इस पूरी जायदाद प्रॉपर्टी और दौलत की चाबी थी!! " सुनो एक प्लेट में खाना एक्स्ट्रा लगा देना, हमारे साथ आज इस फैमिली में एक नया सदस्य और जुड़ गया है जो कुछ दिन तुम तक हमारे ही साथ रहेगा" अलेक्स ने एक सर्वेंट से कहा जो उन्हें खाना परोस रही थी  सर्वेंट ने हां में गर्दन हिलाई और एक प्लेट में खाना लगाने लगी!! " अब ये घर, घर रहा ही कहां है यह तो अब धर्मशाला हो गया है!! मन में आए जो यहां आ सकता है और जा सकता है!! और कुछ लोगों को तो यहां इतने अधिकार मिले हुए हैं कि वह कभी भी किसी को भी घर में बिना जान पहचान उठा कर ला सकता है!! लेकिन अगर यही गलती हमने की होती तो एक पूरी बाइबल जितना हमें लेक्चर सुनने को मिल जाता" फिलिप ने कहा   फिलिप की बात सुनकर अलेक्स के हाथ चॉपस्टिक पर वहीं रुक गए और उसने अपनी नजर उठा फिलिप की तरफ देखा!! " अपने खाने पर फोकस करो करो फिलिप वरना इस बार अगर खाना अटकने की वजह से तुम्हें खांसी हुई तो मैं तुम्हारी पीठ पर उससे भी ज्यादा बुरी तरह मारूंगा जितना मैंने पिछली बार मारा था " अलेक्स ने कहा   अलेक्स की बात सुनकर स्नो बर्ड को हंसी आ गई!! और स्नो बर्ड को इस तरह हंसते देख फिलिप ने अपना गुस्सा स्नोबोर्ड पर निकलना शुरू कर दिया!! क्योंकि वह अलेक्स को तो कुछ कह नहीं सकता था उसके सामने तो उसकी चलने वाली नहीं थी!! " किस बात की हंसी आ रही है तुम्हें? क्यों हंस रही हो तुम इतना? क्या यहां कोई जोक सुनाया जा रहा है चुपचाप अपने खाने पर कंसंट्रेट करो!! यह दांत फाड़ फाड़ के हंसना सही नहीं होता हर जगह" फिलिप ने कहा " क्यों हंसने में क्या खराबी है? जब कोई बेवजह डाइनिंग टेबल पर बैठकर अपना मुंह चला सकता है तो हंसना तो कहां से गलत हो गया? और वैसे भी यह स्नो वर्ल्ड का मुंह है वह चाहे जितना हंस तुम्हें उससे क्या प्रॉब्लम है? " अलेक्स ने कहा  अलेक्स की बात सुनकर फिलिप की मुट्ठियां कस गई थी वह उठकर अलेक्स की तरफ उंगली करता है और कहता है "तुम अपने आप को समझते क्या हो तुम इस घर में सिर्फ एक अनाथ हो!! और तुम्हें मेरी मॉम यहां सिर्फ तुम पर तरस खा कर तुम्हें यहां लाई थी!! मत भूलो कि तुम हमेशा से मेरी नजर में एक भिखारी की तरह हो!! तुम्हारी मेरी नजर में कोई औकात नहीं है तुम किस्मत से इस घर में आकर इस घर की हर एक चीज पर अपना हक जमाये बैठे हो!! खानदानी तौर पर तुम इस घर के कुछ नहीं लगते हो तुम सिर्फ एक भिखारी हो और सड़क पर पड़े हुए दीमक हों "  फिलिप की बात सुनकर क्रिस्टीन अपनी जगह से खड़ी होती है और फिलिप को खींचकर चांटा मार देती है!! CHAPTER END......... कृपया Like, comment और review देना ना भूले " Thank you from Auther for reading🙏🙏🙏🙏.......)  आज का part आप लोगों को कैसा लगा कमेंट बॉक्सधर्मशालामें जरूर बताएं और लाइक कमेंट और रिव्यू देना ना भूले!! 

  • 6. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 6

    Words: 1262

    Estimated Reading Time: 8 min

    अलेक्स की बात सुनकर फिलिप की मुट्ठियां कस गई थी वह उठकर अलेक्स की तरफ उंगली करता है और कहता है "तुम अपने आप को समझते क्या हो तुम इस घर में सिर्फ एक अनाथ हो!! और तुम्हें मेरी मॉम यहां सिर्फ तुम पर तरस खा कर तुम्हें यहां लाई थी!! मत भूलो कि तुम हमेशा से मेरी नजर में एक भिखारी की तरह हो!! तुम्हारी मेरी नजर में कोई औकात नहीं है तुम किस्मत से इस घर में आकर इस घर की हर एक चीज पर अपना हक जमाये बैठे हो!! खानदानी तौर पर तुम इस घर के कुछ नहीं लगते हो तुम सिर्फ एक भिखारी हो और सड़क पर पड़े हुए दीमक हों "  फिलिप की बात सुनकर क्रिस्टीन अपनी जगह से खड़ी होती है और फिलिप खींचकर चांटा मार देती है!! जैसे ही क्रिस्टीन फिलिप को चांटा मार देती है चारों तरफ सन्नाटा हो जाता है और सब बुरी तरह चौक जाते हैं! " तुमसे कितनी बार कहा है मैंने कि डाइनिंग टेबल पर बैठते वक्त अपनी जबान को लगाम दिया करो!!और जितना हो सके अलेक्स से तमीज से बात किया करो!! लेकिन तुम्हारी तो जैसे आदत ही हो गई है बदतमीजी करने की"  क्रिस्टीन ने कहा क्रिस्टीन की बात सुनकर फिलिप को गुस्सा आ जाता है और वह कहता है "आपको हमेशा मैं ही गलत लगता हूं और अलेक्स सही लगता है!! कई बार तो लगता है कि यह आपकी सगी औलाद है मैं नहीं!!  फिलिप की बात ने गुस्से को और भड़काने का काम किया था!! क्रिस्टीन फिलिप पर दोबारा हाथ ना उठा दे!! इसलिए अलेक्स ने बीच में ही क्रिस्टीन को टोक दिया  " मॉम जाने दीजिए उसे"  " क्यों जाने दीजिये? तुम्हें तो बहुत मजा आ रहा होगा!! नहीं यह सब देखकर? तुम तो यही चाहते हो कि मेरी मॉम हमेशा मुझसे ज्यादा तुम्हें प्यार करें और जिस पर भी मेरा हक है वह तुम्हें मिले!! तुम जब इच्छा हो उसे इस घर में ला सकते हो लेकिन यही काम अगर हम करते तो शायद हमें कोई माफी भी नहीं मिलती" फिलिप गुस्से से कहता है  " क्योंकि अलेक्स जिसे घर में लेकर आया है वह उसके बिजनेस का पार्ट है!! वह शार्क टेल के लीडर ब्राइट का सबसे छोटा बेटा रॉय है और उन लोगों ने बिजनेस में हमारा बहुत नुकसान किया है!! लेकिन तुम सिर्फ अपनी अय्याशियां पूरी करने के लिए लड़कियों को लेकर आते थे " क्रिस्टीन ने कहा  क्रिस्टीन की बात सुनकर फिलिप जोर से हंस पड़ता है और कहता है "तो आपको क्या लगता है आपका यह लाडला बेटा जिस पर आप इतना प्यार लुटा रही है!! वह कोई अय्याशी उस लड़के के साथ नहीं करेगा या अपनी जवानी पर कंट्रोल कर लेगा?"   फिलिप की बात सुनकर क्रिस्टीन वापस से फिलिप के ऊपर हाथ उठाने को होती है अलेक्स उनका हाथ पकड़ लेता है!! और कहता है " जाने दो इसे मॉम!! यह इस वक्त इस हालत में नहीं है कि इससे कोई बात कर सके"  अपनी ही मॉम के हाथों आज इतना बेइज्जत होकर फिलिप वहां से पर पटकता हुआ चला जाता है!! क्रिस्टीन और अलेक्स एक दूसरे की तरफ देखते हैं और क्रिस्टीन भी डाइनिंग टेबल छोड़कर चली जाती है!! साथ ही सेलिना भी फिलिप के पीछे चली जाती है अब सिर्फ डाइनिंग टेबल पर अलेक्स और स्नो बर्ड ही रह गए थे!! स्नो बर्ड सबको जाते हुए देख रही थी!! अलेक्स ने उसके सिर पर हाथ फेरा और उससे कहा  " नाश्ता खत्म करके अपने कॉलेज के लिए रवाना हो जाना!! तुम्हें मेरा पर्सनल असिस्टेंट डेनिम तुम्हारी कॉलेज छोड़ देगा!!"   स्नो बर्ड के जाने के बाद वहां वही सर्वेंट आती है जिसके हाथों अलेक्स ने रॉय के लिए खाना भिजवाया था!! उसने आते ही अलेक्स के सामने उस प्लेट को वापस से डाइनिंग टेबल पर रखा!! और सिर को झुकते हुए बोली सर मैंने उनको कर जिनके लिए आपने खाना भेजा था उन्होंने खाना खाने से मना कर दिया है  सर्वेंट की बात सुनकर अलेक्स अपनी कमर पर हाथ रखता है और उस कमरे की तरफ देखा है जहां पर रॉय बंद था और गहरी सांस लेता है!! अलेक्स ने रॉय के कमरे में दो से तीन बार सर्वेंट को बदल बदल कर भेजता है ताकि कोई उसे खाना खाने के लिए कन्वेंस कर सके!! लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ!! अंत में हार मानकर अलेक्स को ही प्लेट लेकर रॉय के कमरे में जाना पड़ा!! जैसे ही अलेक्स रॉय के कमरे में पहुंचा उसने देखा कि रॉय सिमट कर एक बेड पर बैठा है!! और किसी से कोई बात नहीं कर रहा है रॉय की आंखें रोने के बाद से बहुत ज्यादा सूज चुकी थी!! और उसकी आंखें अब हल्की सी गुलाबी हो गई थी!! साथ ही उसके गोरे गाल भी हल्के से गुलाबी हो गए थे!! और उसकी नाक भी लाल हो चली थी!! और उसे इस तरह देखकर अलेक्स अपनी हंसी पर काबू करते हुए कहता है "अब खाना भी खा लो!! अगर तुम नहीं खाओगे तो तुम्हारी यह लाल टमाटर सी शक्ल बहुत जल्दी ही बदसूरत हो जाएगी" अलेक्स की बात सुनकर रॉय उसे घूर कर देखता है और इग्नोर करके अपना चेहरा फेर लेता है!! अलेक्स आगे बढ़ाकर उस प्लेट को बेड के बगल में रखी टेबल पर रखता है!! और उसके पास बेड पर बैठ जाता है!! और जैसे ही अलेक्स बेड पर बैठता है रॉय अपने आपके पीछे की तरफ समेट लेता है!! " जानकर अच्छा लगा मुझे कि तुम मुझसे इतना डरते हो!! काश डैड तुम्हारे और तुम्हारा वह बड़ा घमंडी और अडियल भाई भी मुझसे खौफ करता तो शायद आज यह नौबत ही नहीं आती कि मैं तुम्हें यहां उठा कर लाऊं" अलेक्स ने कहा अलेक्स की बात सुनकर रॉय को गुस्सा आ जाता है और वह कहता है "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे बड़े भैया को घमंडी और अड़ियल कहने की? कभी अपने आप को देखा है अगर नहीं देखा है तो वह सामने मिरर रहा देख लो "  रॉय की बात सुनकर अलेक्स के चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ जाती है और वह उसकी तरफ झुकते हुए कहता है "तो तुम्हें उलटे जवाब भी देने आते हैं!! खैर अच्छा लगा मुझे जानकर कि तुम्हे कुछ तो आता है!! वरना मुझे तो लगा था कि शार्क टेल के लोगों का एक भी कैरेक्टर तुम मे नहीं है!! और तुम बिल्कुल ही डरपोक हो" अलेक्स की बात सुनकर रॉय गुस्से से कहता है "मैं डरपोक नहीं हूं अगर मैं चाहूं तो तुम्हारी अभी की अभी चटनी बना सकता हूं!! लेकिन मैं यह चाहता हूं कि तुमसे तुम्हारी इन हरकतों का बदला मेरे डडी और मेरे बड़े भैया ले "  रॉय की बात सुनकर अलेक्स के चेहरे की मुस्कान और गहरी हो गई और उसने कहा " उस दिन का तो मैं भी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं!! जब तुम्हारे बड़े भैया का मेरे बीच एक मैदान में आमने-सामने का मुकाबला होगा!! लेकिन अभी के लिए तो वह भी तुम्हारे जितना ही डरपोक है जो अपने डैड के पीछे छुप कर खेलता हैं " अलेक्स की बात सुनकर रॉय अपना चेहरा दूसरी तरफ घूमा लेता है और वह अलेक्स को कोई जवाब नहीं देता है!! अलेक्स अपने सामने रखी प्लेट रॉय के सामने खिसका देता है और कहता है "खा लो इसे वरना मेरी चटनी बनाने से पहले तुम खुद ही कंकाल की तरह बन जाओगे"  रॉय ने उस प्लेट की तरफ देखा भी नहीं और मुंह बनाते हुए जवाब दिया "मैं खाना नहीं खाऊंगा" CHAPTER END........ आज का part आप लोगों को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और लाइक कमेंट और रिव्यू देना ना भूले!!  कृपया Like, comment और review देना ना भूले " Thank you from Auther for reading🙏🙏🙏🙏.......)

  • 7. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 7

    Words: 1270

    Estimated Reading Time: 8 min

    अलेक्स की बात सुनकर रॉय अपना चेहरा दूसरी तरफ घूमा लेता है और वह अलेक्स को कोई जवाब नहीं देता है!! अलेक्स अपने सामने रखी प्लेट रॉय के सामने खिसका देता है और कहता है "खा लो इसे वरना मेरी चटनी बनाने से पहले तुम खुद ही कंकाल की तरह बन जाओगे"  रॉय ने उस प्लेट की तरफ देखा भी नहीं और मुंह बनाते हुए जवाब दिया "मैं खाना नहीं खाऊंगा"  रॉय का जवाब सुनकर अलेक्स की भोंहे सिकुड़ जाती है!! और वह दोबारा से एक बार कहता है  " तुम यह खाना खा रहे हो या नहीं? "  इस बार भी रॉय ने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि अलेक्स की बातों को इग्नोर करता रहा!! अलेक्स से जब रॉय इस तरह का बर्ताव कर रहा था तो उसे बहुत गुस्सा आता है!! इसीलिए वह रॉय पर तंज कसते हुए कहता है "ठीक है अगर तुम्हें भूखे ही रहकर मरना है तो वह तुम भूखे ही रहो!! क्योंकि अगर तुम मर गए तो तुम्हारे परिवार वालों को जवाब देने की मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी"   गुस्से में अलेक्स उस कमरे से जा ही रहा होता है तभी उसे उसकी मॉम दरवाजे पर मिल जाती है!! क्रिस्टीन को रॉय के कमरे में आते देख अलेक्स चौक जाता है!! क्रिस्टीन ने आगे बढ़कर देखा कि बेड पर खाना रखा है और रॉय खाना नहीं खा रहा है!!  " मॉम आप यहां क्या कर रही हैं? " एलेक्स ने पूछा " वह सब छोड़ो यह बताओ तुम आखिर इतना तेज गुस्सा क्यों कर रहे हो? " क्रिस्टीन ने पूछा " मैं इसको खाना खिलाने की कोशिश कर रहा था लेकिन यह खाना ही नहीं खा रहा!!है अपनी जिद पर अड़ा है और अब इसे नहीं खाना है तो उसको मत खाने दो!! मैं भी देखता हूं यह कब तक भूखा रह सकता है " अलेक्स ने कहा " अच्छा ठीक है तुम जाओ!! मैं इससे कुछ बात करना चाहती हूं"  क्रिस्टीन ने कहा " लेकिन मॉम आप इससे क्या बात करना चाहती हैं? आप इसके साथ सिर्फ अपना दिमाग और वक्त ही खराब करेंगी!! यह लड़का इतनी आसानी से बात मानने वाला नहीं है और यह मानेगा भी कैसे? शार्क टेल के लीडर का बेटा जो है, ब्राइट जितनी अकड़ तो दिखाएगा ही ना " अलेक्स ने कहा  " मैंने कहा ना तुमसे, तुम बाहर जाओ मै देखती हूँ " क्रिस्टीन ने कहा  अलेक्स अपनी मॉम की बात सुनकर कमरे से बाहर आ जाता है और अपने स्टडी रूम में चला जाता है!!  क्रिस्टी जब रॉय को इस तरह चुपचाप बैठे देखती है तो वह उसके पास आकर बैठती है!! रॉय जब अपनी नजर उठा कर देखता है तो पाता है कि एक बेहद खूबसूरत औरत जिसने एक बैगनी कलर का गाउन जैसा आउटफिट पहना है!! जिसके साथ का सोल उसके दोनों बाजू से आकर नीचे की तरफ लटक रहा था!!   " तुम खाना क्यों नहीं खा रहे हो? "  क्रिस्टीन ने पूछा  रॉय क्रिस्टीन को भी कोई जवाब नहीं देता बल्कि उसे भी इग्नोर करता रहता है!! " देखो अगर तुम खाना नहीं खाओगे तो तुम बहुत कमजोर हो जाओगे!! और तुम्हारा कमजोर होना तुम्हारे लिए बिल्कुल सही नहीं है!! और तुम यहां ज्यादा दिन भी नहीं रुकोगे, थोड़े ही दिन में अलेक्स और तुम्हारे डैड का हिसाब किताब बराबर हो जाएगा!! और उसके बाद तुम यहां से जा पाओगे, इसीलिए बेहतर है कि तुम हमारे साथ कॉर्पोरेट करो"  क्रिस्टीन ने कहा  क्रिस्टीन की बात अभी भी रॉय इग्नोर कर रहा था और वह अभी भी खाने की प्लेट की तरफ नहीं देख रहा था!! इसलिए क्रिस्टीन ने ही स्पून उठाकर रॉय को खाना खिलाने के लिए हाथ उठाया!! "ठीक है!! अगर तुम्हें हम में से किसी से बात नहीं करनी है तो हम में से तुम्हें कोई फोर्स नहीं करेगा!! लेकिन तुम यह बात अच्छे से जानते हो कि तुम्हारा इस तरह का बिहेव अलेक्स के फैसले को नहीं बदल सकता है!! इसीलिए तुम्हारा इस तरह जिद करना बेकार ही जाएगा!! लेकिन अगर तुम खाना खा लोगे तो मैं अलेक्स से जरूर बात करुंगी कि वह तुम्हें जल्द से जल्द तुम्हारे घर वापस पहुंचा दे" क्रिस्टन ने कहा  " क्या आप सच कह रही हैं? क्या मुझे वापस मेरे घर पहुंचा दिया जाएगा अगर मैं खाना खा लूं तो? " रॉय ने कहा  " मैंने ऐसा तो नहीं कहा कि तुम्हें तुम्हारे घर पहुंचा दिया जाएगा लेकिन मैं अलेक्स से इस बारे में बात जरूर करूंगी कि जितना जल्द हो सके तुम्हें तुम्हारे घर पहुंचा दिया जाए!! वरना तुम्हारे साथ थोड़ा नरमी से तो और अच्छे से पेश आया जाए " क्रिस्टीन ने कहा " वह मुझसे कभी नरमी से पेश नहीं आ सकता, वह हमेशा मेरी इंसल्ट करने के लिए ही यहां आता है!! और मुझे नहीं लगता कि वह मुझे कभी यहां से जाने भी देगा!! वह मुझे अपना यहां बंदी बनाकर रखना चाहता है"  रॉय ने कहा  रॉय की बात सुनकर क्रिस्टीन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वह कहती है " अगर तुम्हें ऐसा लगता है कि अलेक्स तुम्हे यहां से जाने नहीं देगा तब तो तुम्हें खाना जरूर खाना चाहिए!! क्योंकि उस हालत में तुम्हें यहां से भागने की जरूरत पड़ेगी, और अ भागने के लिए ताकत की जरूरत होगी"  क्रिस्टीन की बात सुनकर रॉय के दिमाग की बत्ती जलती है!! और वह फटाफट क्रिस्टीन के हाथ से खाना खाना शुरू कर देता है!! और क्रिस्टीन भी उसे खाना खिलाना शुरू कर देती है!!  वहीं दूसरी और अपने जिम एरिया में अलेक्स लगातार अपने पंचिंग बैग को हिट किया जा रहा था!! जो आज उसको फिलिप ने कहा था उस बात से अब तक उसका दिमाग गरम था!! और वह पंचिंग बैग पर इतनी जोर-जोर से मारे जा रहा था कि उसका पूरा शरीर का पसीने से नहाकर भीग चुका था!! उसके भीगे हुए बाल उसके माथे पर बिखर रहे थे!!  तभी उसका पर्सनल असिस्टेंट डेनिम उसके सामने आकर और सिर झुकाकर कहता है "सर!! क्रिस्टीन मैडम ने मुझे आपको इन्फॉर्म करने के लिए कहा है कि रॉय ने खाना खा लिया है"   यह बात सुनकर अलेक्स के हाथ वहीं रुक जाते हैं और वह हैरान हो जाता है!!  क्रिस्टीन के जाने के बाद रॉय अपनी जगह से खड़ा होता है और कमरे को चारों तरफ से देखना शुरु करता है!! वह समझ नहीं पा रहा था कि बाहर दिन है कि रात है!! क्योंकि कुछ देर में ही तो यहां की खिड़कियां बाहर उजाला दिखाती है खुला आकाश दिखाती है उड़ते हुए पंछी दिखाती है!! और कभी एक घंटे बाद ही यह रात के तारे और चाँद  दिखाना शुरू कर देती है!! यह सब देखकर उसे एक बात तो समझ में आ गई थी कि उसे जो यहां से दिख रहा है वह बिल्कुल भी रियल नहीं है!!  क्रिस्टीन ने जो भी रॉय से कहा था उसके मुताबिक रॉय अपनी जगह से उठकर कमरे में चारों तरफ वहां से भागने की जगह देख रहा था!! बाथरूम के बाद उसने अपना चेंजिंग रूम देखा और उसके बाद वह बारी - बारी हर तरफ घूम कर देखने लगा कि कहीं से तो उसे भागने की जगह दिख जाए!! लेकिन उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था!!  तभी वह खिड़की को खोलने की कोशिश करता है लेकिन खिड़की उससे नहीं खुली!! तभी उसे सोफे के सामने लगी हुई टेबल पर रखी प्लेट दिखाई दी!! जिसके अंदर नाइफ, स्पून और खाना खाने वाले कांटे रखे हुए थे!! रॉय ने फोक उठाकर उससे खिड़की को खोलने की कोशिश कर ही रहा था कि जब भी दरवाजा खुलता है और उस कमरे में अलेक्स की एंट्री होती है!! CHAPTER END........ आज का part आप लोगों को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और लाइक कमेंट और रिव्यू देना ना भूले!! 

  • 8. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 8

    Words: 1117

    Estimated Reading Time: 7 min

    रॉय ने फोक उठाकर उससे खिड़की को खोलने की कोशिश कर ही रहा था कि जब भी दरवाजा खुलता है और उस कमरे में अलेक्स की एंट्री होती है!! जैसे ही रॉय को यह भनक पड़ती है कि और कोई अंदर आ रहा है तो वह अपने हाथों को जल्दी से नीचे कर लेता है!!  अलेक्स हैरानी से रॉय की तरफ देखता है और उसके करीब जाता है और अलेक्स को इतने करीब आते देख रॉय की सांस ऊपर नीचे होने लगते हैं!! और वह अपने हाथ में पकड़ा हुआ फोक पीछे हाथ करके छुपा लेता है!  "तुम यहां क्या कर रहे हो?"अलेक्स ठंडी आवाज में पूछता है  पहले तो रॉय उसकी बातों का कोई जवाब नहीं देता लेकिन जब वह देखता है कि अलेक्स धीरे-धीरे उसके बहुत पास आ रहा है!!  तो वह उसे अपने हाथ का इशारा करते हुए कहता है "वहीं रुक जाओ!! मैं कहता हूं वहीं रुक जाओ"  लेकिन रॉय की इन बातों का अलेक्स पर कोई असर नहीं पड़ता और वह लगातार रॉय की तरफ बढ़ता जाता है!! जिससे रॉय भी अपने कदम पीछे लेने लगता है!! और एक ऐसा वक्त आता है जब रॉय की पीठ जाकर दीवार से लगती है!!  अलेक्स अपना हाथ दिवार पर रखता है जिससे रॉय ब्लॉक हो जाता है!! धीरे-धीरे अलेक्स अपना चेहरा रॉय के चेहरे के करीब लेकर आता है जिससे रॉय दूसरी तरफ देखने लगता है और अपनी आंखें कसकर बंद कर लेता है!!  रॉय को इस तरह देखकर अलेक्स के चेहरे की तिरछी मुस्कान और गहरी हो जाती है!! और वह अपना चेहरा उसके चेहरे के करीब लेकर आता है!! और हल्का सा उसकी तरफ झुकते हुव कहता है "यहां से भागने की कोशिश भी मत करना!! यह तुम्हारी सबसे बड़ी गलती होगी "  अलेक्स की बातें सुनकर रॉय बुरी तरह से हैरान हो जाता है फिर भी वह आंखें खोल कर अब फुल कॉन्फिडेंस से जवाब देता है!! "मैं यहां से भाग नहीं रहा था!! मैं बस बाहर के नजारे देख रहा था" रॉय ने कहा    रॉय की बातें सुनकर अलेक्स अपने चेहरे पर एक बनावटी मुस्कान दिखाता है और खिड़की की तरफ देखते हुए कहता है "क्या तुम सच में इतने बेवकूफ हो कि तुम यह आर्टिफिशियल प्रोजेक्टर से दिखाए जाने वाली स्क्रीन को रियल समझ रहे थे?" " हां तो मुझे क्या पता था यह आर्टिफिशियल प्रोजेक्टर से दिखाई जाने वाली स्क्रीन है? मुझे लगा था यह बाहर का नजारा है " रॉय ने कहा "तरीका अच्छा है झूठ बोलने का, लेकिन यकीन मानो तुम इसमें बिल्कुल भी अच्छे नहीं हो लिटिल बॉय!! इसलिए आगे से यह कोशिश बिल्कुल मत करना कि तुम यहां से भाग सकते हो!! पहले बात तो तुम यहां से भाग नहीं पाओगे और दूसरी बात अगर मैंने तुम्हें भागते हुए पकड़ लिया तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा " अलेक्स ने कहा  अलेक्स की बात सुनकर रॉय उसकी आंखों में देखते हुए तपाक से जवाब देता है "तुम मुझे धमकी दे रहे हो? मत भूलो मैं शार्क टेल का मेंबर हूं तुम मुझे इस तरह धमकी नहीं दे सकते हो "  रॉय की बात सुनकर अलेक्स  को हंसी आ जाती है और वह हंसते हुए कहता है "मुझे आज पता चला कि तुम्हारी तरह शार्क टेल के सारे मेंबर ही बेवकूफ है, जिन्हें रियलिटी में और प्रोजेक्टर स्क्रीन में कोई अंतर नजर नहीं आता है "   अलेक्स की बातें सुनकर रॉय मुंह बनाता है और दूसरी तरफ चेहरा कर लेता है!! उसको दोबारा अपनी बातों को इग्नोर करते हो वह देख अलेक्स अपना चेहरा उसके और करीब ले आता है!! अब रॉय और अलेक्स के चेहरे के बीच दूरियां बिल्कुल नाम मात्र की रह गई थी!! अलेक्स का चेहरा अपने इतने करीब देखकर रॉय की दिल की धड़कनें तेज होने लगती है!! और वह अपने दिल की धड़कनों को काबू करने की कोशिश करता है लेकिन नाकाम हो जाता है!!  "यह तुम क्या कर रहे हो? दूर रहो मुझसे, मैंने कहा दूर हटो मुझसे " रॉय ने हल्की कांपती आवाज में कहा  लेकिन अलेक्स उसकी बात नहीं मानता और अब भी रॉय के करीब जाना जारी रखता है!! और उसके बिल्कुल करीब आ जाता है!!   रॉय अलेक्स को अपने इतने करीब देखकर अपनी आंखें कसकर बंद कर लेता है!!  रॉय की ऐसी हरकतें देखकर अलेक्स के चेहरे की मुस्कान गहरी हो जाती है और वह अगले ही पल रॉय से दूर हो जाता है!! " मॉम ने कहा है मुझे कि मैं तुम्हें जल्द से जल्द यहां से वापस भेज दूं क्योंकि तुम्हें तुम्हारे परिवार की याद आ रही है!! मैं अपनी मॉम की बात को टाल नहीं सकता, लेकिन मैं यह भी नहीं भूल सकता कि तुम्हारे लोगों ने मेरा कितना नुकसान किया है!! इसीलिए जैसे ही वो लोग मेरे नुकसान की भरपाई कर देंगे, मैं तुम्हें अगले ही मिनट तुम्हारे अपनों के हवाले कर दूंगा " अलेक्स ने कहा  " तो तुम मुझे अभी यहां से नहीं जाने दोगे हां? "  रॉय ने कहा  " अगर मैं तुम्हें अभी यहां से जाने दूंगा तो मेरे नुकसान की भरपाई कैसे होगी? यकीन मानो लिटिल बॉय, बेशक इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है लेकिन जो गलती तुम्हारे डैड ने और तुम्हारे बड़े भाई ने की है उसकी सजा तो तुम्हें भुगतनी ही पड़ेगी!! आखिर तुमने अपने आप को शार्क टेल का मेंबर जो बताया है तो उसका मेंबर होने के नाते तुम्हें कुछ तो सरवाइव करना ही होगा" अलेक्स ने कहा  " तुम्हारी मॉम ने कहा था कि वह मुझे जल्द से जल्द अपने घर पहुंचा देगी!! अगर तुमने मुझे घर नहीं पंहुचाया तो इसका अंजाम सही नहीं होगा!! मैं कहता हूं मुझे अभी के अभी मेरे घर पहुंचा दो, मैं यहां और नहीं रुकना चाहता हूं " रॉय ने कहा  अलेक्स रॉय को पलट कर जवाब देता उससे पहले ही उसका पर्सनल असिस्टेंट डेनिम उसके पास आता है!! और सिर झुका कर कहता है "सर आपने जिसे लाने के लिए कहा था हम उसे ले आए हैं!! और उसे लॉकअप में रखा गया है "   डेनिम की बात सुनकर जहां अलेक्स के चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ जाती है वहीं रॉय हैरान हो जाता है!! " अब तुम यहां किसे ले आए? तुम्हारे पास कोई और काम धाम नहीं है क्या जब देखो लोगों को यहां उठा उठा कर लेकर आते रहते हो? तुम करते क्या हो उनके साथ, क्या तुम उन्हें मार कर उनकी किडनी और बॉडी ऑर्गन सेल करते हो?लेकिन मै तुमसे पहले ही कह देता हूं अगर तुम यहां किसी को मेरे साथ इस कमरे में बंद करना चाहते हो तो मैं तुम्हें वॉर्न कर रहा हूं, मैं यह रूम किसी के साथ शेयर नहीं करूंगा, मैं यहां अकेले ही रहूंगा" रॉय ने कहा  CHAPTER END........ आज का part आप लोगों को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और लाइक कमेंट और रिव्यू देना ना भूले!! 

  • 9. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 9

    Words: 1366

    Estimated Reading Time: 9 min

    रॉय की बात सुनकर अलेक्स पलट कर उसकी तरफ देखता है और रॉय की आंखों में अभी भी गुस्सा था! और साथ ही उसके अंदर एक अलग ही इनसिक्योरिटी अलेक्स को नजर आ रही थी!

    जिसे देखकर अलेक्स को एक बात अच्छे से समझ में आ जाती है कि रॉय किसी भी हालत में अपनी चीज किसी के साथ शेयर नहीं करता!

    "फिर तो तुम्हें सजा देने का यह बेहतरीन तरीका है कि मैं तुम्हारे रूम में बहुत बदबूदार और गंदे लोगों को लाकर छोड़ दूं," अलेक्स ने कहा।

    अलेक्स की बात सुनकर रॉय की आंखें हैरानी से चौड़ी हो जाती है और वह अलेक्स को उंगली दिखाते हुए कहता है, "सोचना भी मत ऐसा करने की! मेरे डैड ने हमेशा मेरी इस इनसिक्योरिटी का ख्याल रखा है कि मैं अपनी चीज किसी के साथ शेयर नहीं करता हूं! और खासकर मेरा बेडरूम तो बिल्कुल नहीं।"

    "बेडरूम? मैं तो तुम्हें इसमें जेल समझ कर अंदर डाल रखा हुआ है और तुम इसे अपना बेडरूम समझ रहे हो?" अलेक्स ने तिरछी मुस्कान के साथ कहा।

    "मैं तुम्हें फिर से कह रहा हूं यहां किसी को मत लेकर आना मेरे साथ बंद करने के लिए! मैं किसी के साथ नहीं रहूंगा और अगर तुम फिर भी किसी को ले आए तो तुम्हें मुझे यहां से वापस अपने घर भेजना होगा," रॉय ने कहा।

    अलेक्स डेनिम के साथ उसे लॉकअप एरिया में ले गया जहाँ उस पकड़े हुए इंसान को रखा गया था! उसे अलेक्स के बॉडीगार्ड बहुत बुरी तरह से पीट रहे थे और वह दर्द से बहुत ज़ोर से कराह रहा था!

    अलेक्स लॉकअप के अंदर जाता है और उस जमीन पर पड़े हुए इंसान को उसके बालों से उठाकर उसकी आंखों में देखते हुए कहता है, "तुम्हें क्या लगा था कि तुम मुझे धोखा देकर बच निकलोगे? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अलेक्स क्रिस्टीन को धोखा देने की? क्या तुम्हें अपनी जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं थी?"

    "मुझे तुमसे डर नहीं लगता है अलेक्स? कितना भी क्यों न कर लो तुम हमारे अड्डे का पता नहीं लगा सकते? और मैंने तुमसे चुराए हुए ड्रग्स कहां रखे हैं यह बात तुम्हें कभी पता नहीं चलेगी," वह आदमी कहता है।

    "मारो इसे! और तब तक मारो जब तक की अपने मुंह से सब कुछ उगल नहीं देता कि इसने हमारे ड्रग्स कहां छुपा कर रखे हैं! और इसे इतना मारना की यह ही नहीं इसकी रूह भी इसके गिरोह तक पहुंचाने की गुहार न लगाने लग जाए," अलेक्स ने कहा।

    अलेक्स का आर्डर मिलते ही उसके बॉडीगार्ड और बुरी तरह से उस आदमी को मारने लगते हैं। वह उसे इतना मरते हैं कि पूरी जमीन खून से लहू लुहान हो जाती है! और उसके बॉडीगार्ड एक-एक करके उसके हाथ पांव के सारे नाखून भी उखाड़ देते हैं!

    दर्द से कराहता वह इंसान अब अंत में हार मान जाता है और उसे इन अत्याचारों से बख्श दिया जाए इससे बचने के लिए वह अलेक्स को सारी सच्चाई बता देता है!

    सच्चाई सुनकर अलेक्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और अलेक्स डेनिम के साथ उसकी बताई हुई जगह पर बॉडीगार्ड की एक टीम लेकर रवाना हो जाता है!

    और वहीं दूसरी ओर रॉय अपने कमरे में बैठा हुआ था! जो अभी भी भागने का जुगाड़ लगा रहा था! तभी उसे क्रिस्टीन की कही बात याद आती है!

    क्रिस्टीन ने उसे जाते वक्त कहा था कि तुम्हें अलेक्स के साथ प्यार से पेश आना होगा तो शायद वह तुम पर भरोसा कर सके!

    "यह अलेक्स मुझे इस कमरे से ऐसे तो बाहर नहीं निकालेगा, ना ही मुझे यहां से भागने देगा! इसका एक ही रास्ता है कि मुझे अलेक्स का भरोसा जीतना होगा! और जैसे ही मैं उसका भरोसा जीत पाऊंगा वह मुझे इस कमरे से बाहर निकालकर अपने घर में घूमने देगा! इस कमरे से भागना नामुमकिन है लेकिन इस घर में कोई तो ऐसी जगह होगी जहां से भाग निकलना आसान होगा," रॉय मन ही मन कहता है।

    रात के लगभग 9 बजे थे, अलेक्स अपनी सारी ड्रग्स उस इंसान के बताए हुए पते से ले आया था! और वह उन्हें अपने सीक्रेट रूम में रखवा रहा था! करीब 11:00 तक अपना काम खत्म करके अलेक्स डेनिम के साथ खाना खाने के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठा!

    जहां उसने सर्वेंट से पूछा, "सबने खाना खा लिया?"

    "जी सर! सबने खाना खा लिया और रॉय ने भी खाना खा लिया," सर्वेंट ने कहा।

    रॉय ने आज बिना कोई ड्रामा क्रिएट किए खाना खा लिया था यह बात सुनकर अलेक्स को थोड़ी हैरानी हुई थी!

    इसीलिए सोने जाने से पहले वह रॉय के कमरे में गया तो उसने देखा कि रॉय अभी तक कमरे में जाग रहा था!

    "तुम सोए नहीं अभी तक?" अलेक्स ने पूछा।

    "मैं सारे दिन ही सोता हूं, क्योंकि मेरे पास करने के लिए कोई खास ज्यादा यहां काम नहीं है! इसीलिए मैं यहां पूरे दिन से सो रहा था, अब मुझे नींद नहीं आ रही है!" रॉय ने कहा।

    अलेक्स ने उस प्लेट की तरफ देखा जो बिल्कुल खाली थी!

    और उसने हैरानी से रॉय की तरफ देखते हुए कहा, "यह सारा खाना तुमने खत्म किया?"

    "पूरा का पूरा! अब मैं यहां से बाहर तो जा नहीं सकता तो इसका मतलब यह थोड़ी ना है कि मैं खाना भी नहीं खाऊंगा! सिंपल सी बात है, मुझे भूख तो लगती है ना! हूँ तो मैं भी एक इंसान ही," रॉय ने कहा।

    रॉय की बात अलेक्स के हलक से नीचे नहीं उतर रही थी!

    "कल तक तो तुम इतना ड्रामा क्रिएट कर रहे थे, खाना नहीं खा रहे थे! इतना एटीट्यूड दिखा रहे थे, हम सबको इग्नोर कर रहे थे, पर आज तुमने इतनी आसानी से सारी बातें मान ली," अलेक्स ने भौंहें चढ़ाते हुए कहा।

    अलेक्स की बात सुनकर रॉय थोड़ी देर के लिए तो खामोश रहता है और फिर कहता है, "क्यों हमेशा लड़ाई झगड़ा करके ही काम करना जरूरी थोड़ी ना होता है! अगर मैं खाना नहीं खाता तो तुम लोग जबरदस्ती करते, मेरा टाइम वेस्ट करते, मेरा दिमाग खराब करते! इससे बेहतर था कि मैं खाना बिना किसी गुस्से के ही खा लूं।"

    अलेक्स चलते हुए अपने दो कदम रॉय की तरफ बढ़ता है जिससे रॉयल अपनी जगह से हिलता नहीं है बल्कि उसी की तरफ देखता रहता है! उसे देखकर अलेक्स बहुत ज्यादा हैरान हो गया था!

    "मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि तुम अपना छोटा सा दिमाग़ अब चला रहे हो? और मुझे किसी बात को लेकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हो? सच-सच बताओ क्या इरादे हैं तुम्हारे?" अलेक्स ने कहा।

    "तुम्हें क्या लगता है तुम्हारे बड़े से घर में किसी के क्या इरादे होंगे? सिंपल सी बातें इसे लूटने का इरादा तो मैं रखता नहीं होऊँगा! क्योंकि शायद तुम्हारे इस पैलेस जितना महंगा ही मेरा घर होगा! तो तुम्हें मुझसे और क्या सुनना है?" रॉय ने कहा।

    "क्या तुम मेरे साथ कोई खेल खेल रहे हो?" अलेक्स ने कहा।

    "अभी तो नहीं! लेकिन अगर तुम मुझे वीडियो गेम ला कर दो तो मैं तुम्हारे साथ यहां बैठकर खेलने के लिए तैयार हूं! कहो क्या तुम मुझे वीडियो गेम लाकर दोगे? फिर जब तुम आओगे फिर हम साथ में बैठकर रात को वीडियो गेम खेला करेंगे!" रॉय ने कहा।

    रॉय की बातें सुनकर अलेक्स बहुत ज्यादा चौंक गया था! उसे तो अपने कानों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि रॉय इस घर में रहने के लिए इतना जल्दी मान गया!

    "क्या तुम्हें वीडियो गेम चाहिए?" अलेक्स ने कहा।

    "सिर्फ वीडियो गेम ही नहीं! अब जब मुझे इस घर में रहना है तो तुम्हें मेरी जरूरत का ध्यान रखना होगा! मुझे थोड़ी सी बुक्स चाहिए, साथ ही मुझे पेंटिंग करने का बहुत शौक है इसीलिए तुम मेरे लिए एक पेंटिंग का सेटअप भी ले आना," रॉय ने कहा।

  • 10. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 10

    Words: 1256

    Estimated Reading Time: 8 min

    अलेक्स की बात सुनकर रॉय के चेहरे पर हैरानी आ गई थी!! रॉय यह सोचने पर मजबूर हो गया था क्या सच में वह अलेक्स के लिए इतना मायने रखता है!! अलेक्स ने रॉय का हाथ पकड़ा और वहां से जाने लगा!! तभी फिलिप ने पीछे से एकदम गुस्से से तमतमाते हुए कहा "क्या तुम मुझसे रॉय को सिर्फ इसलिए बचाना चाहते हो कि इसमें तुम्हें अपना पुराना प्यार नजर आता है? जैसे ही अलेक्स ने उसकी यह बातें सुनी वैसे ही अलेक्स और डेनिम के पैर वहीं पर जम गए जहां वह खड़े थे!!     फिलिप की बात सुनकर डेनिम को भी बहुत तेज गुस्सा आ गया था!! वह इस वक्त फिलिप को जवाब देना चाहता था लेकिन अलेक्स ने अपना हाथ उसके आगे कर दिया!! "वैसे तो मैं तुम्हारी बातों का जवाब देना तुम्हें जरूरी नहीं समझता हूं फिलिप लेकिन अब अगर तुमने यह सवाल मुझसे पूछ ही लिया है तो मैं तुम्हें इसका जवाब तो जरूर दूंगा!! पुराने वक्त में अटके रहना तुम्हारी आदत हो सकती है मेरी नहीं और एक बात और मुझे अपने अतीत याद हो या ना हो लेकिन तुम आजकल मेरे अतीत को बहुत अच्छे से याद रख रहे हो!! इसके लिए मैं तुम्हारे लिए शुक्रगुजार रहूंगा" अलेक्स ने कहा  और रॉय का हाथ पकड़ कर वहां से लेकर चला गया पीछे-पीछे डेनिम भी वहां से निकल गया!!  फिलिप सिर्फ वही पर खड़ा सिर्फ गुस्से से तमतमाता हुआ रह गया!! जैसे ही अलेक्स अपने कमरे में पहुंचा और उसने अपने हाथ बांधकर पीछे घूम कर रॉय की तरफ देखा और कहा " तुम रात को अपने कमरे से बाहर क्यों निकले थे क्या मैं जान सकता हूं? " " मैं तुमसे मिलने के लिए कमरे से बाहर आ रहा था, मुझे रात को नींद नहीं आ रही थी इसलिए मैं वीडियो गेम खेल रहा था!! लेकिन अचानक मेरे कमरे के बाहर कदमों की आवाज आई, मैंने तुम्हें वॉकी-टॉकी पर कॉल भी किया था लेकिन जब तुमने उस कॉल को नहीं उठाया!! तब मैं तुम्हारी तरफ आने की सोची और इसी बीच " इतना कहकर रॉय चुप हो गया  अलेक्स ने अपना हाथ रॉय के बालों में फेरा और कहा " मेरे ख्याल से तुम्हें अब सो जाना चाहिए!! इतना चिंता करने की जरूरत नहीं है जब तक मैं इस घर में हूं तुम्हें कुछ नहीं होगा!! और मैं घर के सारे गार्ड्स को भी अवेयर कर दूंगा की फिलिप तुम्हें इस तरह रोज परेशान ना करें" "क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं सो सकता हूं तुम्हारे कमरे में?" रॉय ने कहा रॉय की बात सुनकर अलेक्स एक पल के लिए हैरान हो जाता है " तुम यह क्या कह रहे हो? क्या तुम मेरे साथ सोना चाहते हो? यह तुम किस तरह की बात कर रहे हो मेरे साथ सोना तुम्हारे लिए ठीक नहीं है!! और तुम मेरे साथ कैसे सो सकते हो? " अलेक्स ने कहा "एकदम वैसे जैसे हम उस दिन सोए थे!! मुझे अकेले सोने में डर लगता है मैं अपने घर में भी कभी कभी अकेला नहीं सोता था!! कभी कबार में सिकंदर भाई के पास चला जाया करता सोने के लिए!! क्या मैं तुम्हारे साथ सो सकता हूं प्लीज ना मत करना " कहते हुए रॉय ने अलेक्स का हाथ पकड़ लिया अलेक्स के पास भी मना करने का कोई कारण नहीं था!! इसलिए अलेक्स ने अपनी आंखें कसकर बंद की और रॉय को सोने के लिए कह दिया!! जैसे ही रॉय ने अलेक्स के मुंह से हा सुनी उसकी तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा!! और वह खुशी से भागते हुए अलेक्स के बेड पर चढ़ गया और फटाफट उसका ब्लैंकेट खोलकर और ओढ़कर सो गया!! रॉय को इस तरह बच्चों की तरह उछल के अपने बेड पर सोते देखकर अलेक्स के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई थी!! उसे हैरानी इस बात की हो रही थी कि आखिर माफिया गैंग का बेटा इतना क्यूट कैसे हो सकता है!! दूसरी तरफ डेनिम अभी भी अपने बार में काउंटर पर बैठकर आज का का कैश कलेक्ट कर रहा था और वहां के मैनेजर से कुछ बातें कर रहा था!!. डेनिम ने जैसे ही आज का बिल देखा वह बहुत ज्यादा हैरान हो गया था!! "मैनेजर एक बात बताओ यह इतनी ज्यादा क्वांटिटी में वाइन किसने मांगा लिया आज?" डेनिम ने कहा "सर इतनी सारी ड्रिंक आज शार्क टेल के हेड मेंबर सिकंदर ने मंगाई है!! मैं स्टार्टिंग में उन्हें मना भी किया कि इतनी ज्यादा ड्रिंक हमारे पास अवेलेबल नहीं है लेकिन उन्होंने उसका एडवांस पेमेंट कर दिया!! और कहा कि वो एडवांस बुकिंग कर रहे हैं और जैसे ही स्टॉक आ जाए जल्दी से उनके पास पहुंचा दी जाए"  मैनेजर ने कहा मैनेजर की बात सुनकर डेनिम एक पल के लिए हैरान हो जाता है और मन ही मन सोचता है " यह आजकल मिस्टर सिकंदर को हुआ क्या है यह इस तरह अजीब बिहेव क्यों कर रहे हैं? उनके घर में क्या शराब की कमी आ गई है जो इन्हें मेरे छोटे से बार से शराब मनाने की जरूरत आन पड़ी है? " "अच्छा यह बताओ मुझे कि मिस्टर सिकंदर यहां कब आए थे? ये सारा ऑर्डर देने के लिए?" डेनिम ने पूछा  " एक्चुअली वाइन का ऑर्डर तो उनका पर्सनल बॉडीगार्ड देकर गया है लेकिन मिस्टर सिकंदर आपके रेस्टोरेंट में है" मैनेजर ने कहा जैसे ही डेनिम ने यह बात सुनी वह बहुत ज्यादा हैरान हो गया और उसने पलट कर कांच की दीवार में से अपने रेस्टोरेंट की तरफ देखा जहां पर सिकंदर एक चेयर पर रिलैक्स होकर और अपने पैर टेबल पर रखकर आराम से बैठा हुआ था!! और सिगरेट का गस भर रहा था!! और उसके सामने ही उसका पर्सनल बॉडीगार्ड बैठा हुआ था!! डेनिम ने अपने बार से जल्दी से निकलकर अपने रेस्टोरेंट की तरफ गया और जैसे ही वह सिकंदर के सामने आया सिकंदर के चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ गई!! " मैं जानता था तुम जरूर आओगे, लेकिन आज तुमने आने में बहुत देर कर दी!! मुझे तो लगा था कि आज तुम अपनी ड्यूटी पर ओवरटाइम कर रहे हो, कहीं तुम्हारे बॉस अलेक्स ने तुम्हें ओवरटाइम करने की सजा तो नहीं देना कि आजकल तुम मुझे ड्रिंक सर्व कर रहे हो इसलिए? " सिकंदर ने कहा  "नहीं ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन मैं बस जानकर हैरान हो गया था!! मुझे खुशी है कि आप मेरे रेस्टोरेंट पर आए और मैं कोशिश करूंगा कि आपके यहां पर किसी चीज की कमी ना हो" डेनिम ने झुकते हुए कहा और एक वेटर को अपने पास बुलाकर सिकंदर का आर्डर लेने के लिए कहा!! सिकंदर ने अपने पर्सनल बॉडीगार्ड की तरफ एक लापरवाह निगाह से देखा और सिकंदर का पर्सनल बॉडीगार्ड उसका इशारा समझते ही उसके आगे अपना सर झुकाया और वहां से उठकर चला गया!! अब उस जगह केवल सिकंदर और डेनिम खड़े रह गए थे!! " क्या जरूरी है कि मैं तुम्हारे वेटर को ऑर्डर दूं. अगर मैं तुम्हें ऑर्डर देना चाहूं तो क्या तुम आर्डर नहीं लोगे? " सिकंदर ने अपनी सिगरेट गस भरते हुए कहा " जी नहीं मुझे कोई परेशानी नहीं होगी अगर आप मुझे कोई आर्डर देना चाहे तो!! आप दे सकते हैं आपको जो चाहिए मैं आपके लिए ला दूंगा " डेनिम ने कहा डेनिम की बात सुनकर सिकंदर के चेहरे की तिरछी मुस्कान और गहरी हो गई थी!!  सिकंदर ने डेनिम को ऊपर से नीचे तक देखा और कहां " मेरे पास आओ" CHAPTER END......... आज का PART आप लोगों को कैसा लगा इस बारे में कमेंट करना ना भूले!! हम कहानी को लिखने में बहुत मेहनत करते हैं इसलिए प्लीज रिव्यू करके बताएं कि आपको कहानी कैसी लग रही है!!     INSTA :-@LOUDBLSOUND 

  • 11. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 11

    Words: 1219

    Estimated Reading Time: 8 min

    रॉय की बातें सुनकर अलेक्स बहुत ज्यादा चौंक गया था!! उसे तो अपने कानों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि रॉय इस घर में रहने के लिए इतना जल्दी मान गया!!

    "क्या तुम्हें वीडियो गेम चाहिए?" अलेक्स ने कहा।

    "सिर्फ वीडियो गेम ही नहीं!! अब जब मुझे इस घर में रहना है तो तुम्हें मेरी जरूरत का ध्यान रखना होगा!! मुझे थोड़ी सी बुक्स चाहिए, साथ ही मुझे पेंटिंग करने का बहुत शौक है इसीलिए तुम मेरे लिए एक पेंटिंग का सेटअप भी ले आना," रॉय ने कहा।

    रॉय की बातों पर अलेक्स को भरोसा तो नहीं हो रहा था, लेकिन उस वक्त उसके पास रॉय पर भरोसा करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था!!

    इसीलिए अलेक्स ने लापरवाह से स्वर में जवाब दिया, "ठीक है अगर तुम्हें किसी और भी चीज की जरूरत हो तो बता देना!! मैं डेनिम से कहकर अरेंज करवा दूंगा।"

    इतना कहकर अलेक्स रॉय के कमरे से बाहर आ गया और रॉय के चेहरे पर अलेक्स का जवाब सुनकर एक तिरछी मुस्कान खिल गई!!

    अगले दिन रॉय के कहे अनुसार, अलेक्स ने उसके लिए पेंटिंग सेटअप, वीडियो गेम और तमाम वह सारी ज़रूरतें पूरी करवा दी थीं, जो उसने फरमाइश में कहा था!!

    लेकिन अभी भी अलेक्स को रॉय पर भरोसा नहीं था!! अलेक्स मन ही मन सोच रहा था कि शार्क टेल के लीडर का बेटा जो इतने ऐशो आराम में पला-बढ़ा है, जो कभी इतना जिद्दी हुआ करता था, वह आखिर इतनी छोटी सी ख्वाहिश में मान कैसे गया!!

    अपना सारा सामान मिलते ही रॉय अपनी पेंटिंग में लग गया और लगातार कुछ दिनों तक वह अपनी मनपसंद पेंटिंग बनाने लगा!!

    उसे इस तरह का बदला हुआ देखकर अलेक्स को बड़ी हैरानी हो रही थी!! उसका मन अभी भी नहीं मान रहा था कि वह रॉय के ऊपर भरोसा करे या नहीं!!

    क्योंकि अलेक्स शार्क टेल के इतिहास से वाकिफ था कि यह गैंग भरोसे के लायक नहीं है!! धोखा देना इस गैंग के हर एक आदमी की रगों में बहता है!! तो क्या उसे रॉय की इस मासूमियत और क्यूट इनोसेंट से बिहेवियर पर भरोसा कर लेना चाहिए?

    दूसरी ओर एक रात सोने से पहले रॉय ने अपने कमरे का AC जानबूझकर बिल्कुल डाउन किया और बिना ब्लैंकेट ओढ़े सो गया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई!!

    जैसे ही रॉय को यह एहसास हुआ कि उसकी तबीयत हद से ज्यादा खराब हो गई तो उसने आईने के सामने देखते हुए कहा, "आई एम सॉरी माइसेल्फ!! मुझे तुम्हें तकलीफ देनी पड़ी, लेकिन इस कैद से बाहर निकलने के लिए मुझे कोई ना कोई तरीका तो आजमाना ही था, इसीलिए मैं यह तरीका आजमा रहा हूं।"

    जब अलेक्स रॉय के कमरे में उसका शाम का खाना लेकर आया तो उसने देखा कि रॉय बेड पर सो रहा था!! उसने हैरानी से घड़ी की तरफ देखा जहां अभी 8:30 बजे थे!!

    "कमाल की बात है तुम तो सारे दिन सोते ही हो, तो आज तुम्हें इतनी जल्दी नींद कैसे आ गई," अलेक्स ने कहते हुए खाने की प्लेट को टेबल पर रखा!!

    रॉय की तरफ से कोई जवाब ना आता देख अलेक्स को हैरानी हुई, उसने रॉय के पास बैठते हुए उसके बालों में हाथ फेरा!!

    और जैसे ही उसका हाथ उसके गालों पर टच हुआ, उसने महसूस किया कि रॉय को बहुत तेज बुखार है!!

    "यह क्या हुआ? तुम्हें अचानक इतना तेज बुखार कैसे आ गया?" अलेक्स ने हैरानी से पूछा।

    रॉय को बहुत तेज बुखार था!! इसीलिए अलेक्स ने ठंडा पानी का कपड़ा उसके सिर पर रखा ताकि उसका बुखार कुछ हद तक कम हो!!

    अलेक्स ने जल्दी से डेनिम से कहकर अपने पर्सनल डॉक्टर को बुलाया और रॉय के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट का इंतजाम करवाया!!

    डॉक्टर ने आते ही रॉय का इलाज शुरू कर दिया, लेकिन उसे अंदर ही अंदर डर भी लग रहा था!! क्योंकि अलेक्स बहुत गुस्सैल था!!

    और उसे पता था कि अगर उससे हल्की सी भी गलती हुई तो अलेक्स उसे जान से मार डालेगा!!

    "क्या हुआ डॉक्टर? रॉय अचानक से इतना बीमार कैसे हो गया? सब कुछ ठीक तो है ना? अगर तुमसे बीमारी पकड़ी ही नहीं जा रही है तो तुम्हें डॉक्टर किसने बनाया? रिजाइन क्यों नहीं देते अपनी जॉब से?" अलेक्स ने पूछा।

    "हां सब कुछ ठीक है!! बस थोड़ी ठंड लग गई है, लगता है रात को सोने से पहले AC का टेंपरेचर बदला नहीं गया इसी वजह से इनकी तबीयत खराब हो गई है!! चिंता की कोई बात नहीं है!! मैं दो दिन की दवाई इनके लिए रख देता हूं, 2 से 3 दिन में यह ठीक हो जाएंगे!! लेकिन याद रहे इन्हें जितना हो सके खुली हवा में टहलने दे, और इन्हें गरम खाना और गर्म पानी पीने को दे," डॉक्टर ने कहा।

    डॉक्टर ने जाने से पहले कुछ दवाइयां टेबल पर रखी और वापस से बाहर चला गया!!

    अगली सुबह जब रॉय उठा तो उसने देखा कि अलेक्स उसी के कमरे के सोफे पर सो रहा था!! अलेक्स को उस कमरे में देखकर रॉय को बड़ी हैरानी हुई!!

    रॉय अलग के पास चलकर गया, सूरज की चमचमाती रोशनी में अलेक्स चेहरा एक संगमरमर की इमारत जैसा चमक रहा था!!

    रॉय कुछ देर तक उसे हैरानी से देखता रहा, लेकिन जैसे ही उसने अपना हाथ के चेहरे पर लगाया अलेक्स की आंखें खुल गई!!

    और उसने जल्दी से हाथ में पकड़ी हुई रिवाल्वर को रॉय के ऊपर तान दिया जिसे देखकर रॉय बुरी तरह से डर गया!!

    लेकिन जैसे ही अलेक्स को एहसास हुआ कि सामने रॉय है कोई दुश्मन नहीं, उसने अपनी बंदूक को नीचे कर लिया!!

    लेकिन डर से रॉय दो कदम पीछे हो गया और पीछे होने की वजह से वह टेबल कांच की टेबल से टकराया!! और जैसे ही वो गिरने वाला हुआ अलेक्स से उसे अपनी बाहों में थाम लिया!!

    थोड़ी देर तक उन दोनों के बीच वक्त लगभग थम सा गया!! अलेक्स और रॉय एक दूसरे की आंखों में ही देखते रहे, और जैसे वह एक दूसरे की आंखों में खो गए!!

    वह दोनों अपने आप को संभाल पाते उससे पहले ही कमरे का दरवाजा खोलकर डेनिम एंटर हो गया!! डेनिम ने जब दोनों को इस हालत में देखा तो उसके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ गई!!

    लेकिन दरवाजा खुलने की वजह से अलेक्स का ध्यान भी दरवाजे की तरफ चला गया था!! डेनिम दोनों को इस हालत में छोड़कर वापस बाहर जाने लगा, लेकिन अलेक्स ने उसे पीछे से आवाज देते हुए रोक लिया!!

    अलेक्स में रॉय को ठीक से खड़ा किया और डेनिम से पूछा, "तुम इस वक्त यहां? इतनी सुबह-सुबह को जरूरी काम है क्या?"

    "जी बॉस हमारी एक इंपॉर्टेंट मीटिंग है, इसलिए हमें चलना होगा!! मीटिंग शुरू होने में सिर्फ एक घंटा है आप नहा धोकर फ्रेश हो जाइए, और ब्रेकफास्ट कर लीजिए उसके बाद हम जल्दी से मीटिंग के लिए रवाना होंगे," डेनिम ने कहा।

    डेनिम की बात सुनकर अलेक्स ने उस रिवाल्वर को वापस अपनी बैक में लगाया और बाहर की तरफ जाने लगा तभी पीछे से उसका हाथ रॉय ने पकड़ लिया!!

    CHAPTER END.......

  • 12. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 12

    Words: 1190

    Estimated Reading Time: 8 min

    दरवाजा खुलने की वजह से अलेक्स का ध्यान भी दरवाजे की तरफ चला गया था! डेनिम दोनों को इस हालत में छोड़कर वापस बाहर जाने लगा लेकिन अलेक्स ने उसे पीछे से आवाज देते हुए रोक लिया!

    अलेक्स ने रॉय को ठीक से खड़ा किया और डेनिम से पूछा, "तुम इस वक्त यहां? इतनी सुबह-सुबह कोई जरूरी काम है क्या?"

    "जी बॉस, हमारी एक इंपॉर्टेंट मीटिंग है, इसलिए हमें चलना होगा! मीटिंग शुरू होने में सिर्फ एक घंटा है। आप नहा धोकर फ्रेश हो जाइए, और ब्रेकफास्ट कर लीजिए, उसके बाद हम जल्दी से मीटिंग के लिए रवाना होंगे," डेनिम ने कहा।

    डेनिम की बात सुनकर अलेक्स ने उस रिवाल्वर को वापस अपनी बैक में लगाया और बाहर की तरफ जाने लगा तभी पीछे से उसका हाथ रॉय ने पकड़ लिया!

    रॉय के इस तरह हाथ पकड़ने से अलेक्स बुरी तरह से हैरान हो गया। उसने रॉय के चेहरे की तरफ मुड़कर देखा जहां रॉय ने दोनों हाथों से उसका हाथ पकड़ रखा था! जैसे कोई छोटा बच्चा अपनी मां का हाथ पकड़ कर रखता है!

    "क्या हुआ? तुमने मेरा हाथ क्यों पकड़ा है?" अलेक्स ने पूछा।

    "क्या तुम अभी चले जाओगे? और तुम रात को जल्दी आओगे ना मीटिंग से?" रॉय ने पप्पी आइस दिखाते हुए पूछा।

    अलेक्स ने उसके चेहरे की तरफ हैरानी से देखा और कहा, "क्या हुआ तुम्हें? कुछ चाहिए? तुम्हारे लिए कुछ लाऊं? अगर तुम्हें कुछ चाहिए तुम मुझे बता देना, अब मुझे जाने दो! और गर्म पानी से शावर लेना, मैं नहीं चाहता कि तुम अपनी तबीयत फिर से खराब कर लो।"

    कहकर अलेक्स ने दोबारा जाने की कोशिश की लेकिन रॉय ने अभी भी उसका हाथ नहीं छोड़ा!

    अलेक्स ने फिर से हैरानी से उसकी तरफ देखा तो रॉय ने कहा, "क्या मैं आज तुम्हारे साथ खाना खा सकता हूं बाहर डाइनिंग टेबल पर? यहां अकेले में मुझे खाना खाना पड़ता है तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है! यहां बंद कमरे में तुम मेरे पास कितना ही अच्छा खाना क्यों न पहुंचा दो, मुझे आदत सबके साथ बैठकर खाने की! मैंने आज तक कभी अकेले खाना नहीं खाया, लेकिन यहां खाना पड़ रहा है।"

    रॉय की बातें सुनकर अलेक्स को बहुत हैरानी हुई थी। उसने कभी सोचा भी नहीं था कि रॉय उससे ऐसी कोई फरमाइश कर सकता है!

    अलेक्स ने डेनिम की तरफ देखा! डेनिम भी हैरान नजर आ रहा था क्योंकि रॉय के मुंह से ऐसा कुछ सुनने की उम्मीद दोनों को नहीं थी! और उन्हें हैरानी हो रही थी कि आखिर रॉय इतना बदला हुआ बिहेव क्यों कर रहा है?

    "अभी तुम्हारी तबीयत खराब है, तुम यहीं रुको! मैं तुम्हारे लिए यही खाना भिजवा दूंगा, और हां, जितना जल्दी हो सके गरमा गरम खाना खा लेना! और गर्म पानी ही पीना! डॉक्टर ने तुम्हें किसी भी ठंडी चीज से दूर रहने के लिए कहा है," अलेक्स ने कहा।

    "तो फिर क्या मैं तुम्हारे साथ बाहर चलकर खाना खा सकता? मैं कब तक इस कमरे में पड़ा रहूंगा, मेरा भी तो मन करता है ना बाहर घूमने का! आखिर मैंने ऐसा कसूर ही क्या किया है जो तुम मुझे 24 घंटे इस तरह जेल में बंद रखते हो! मैं बस बाहर डाइनिंग टेबल पर तुम्हारे साथ खाना खाऊंगा और वापस इस कमरे में आ जाऊंगा," रॉय ने कहा।

    रॉय लगातार अलेक्स से जिद कर रहा था और अंत में अलेक्स को रॉय की जिद माननी ही पड़ी!

    "ठीक है तुम शावर लेकर तैयार हो जाओ, फिर तुम खाना खाने के लिए नीचे आ जाना," अलेक्स ने कहा।

    अलेक्स की बात सुनकर रॉय के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वह अपनी गर्दन खुशी से हाँ में हिलाता है! और शावर लेने के लिए वॉशरूम में चला जाता है!

    वहीं से अलेक्स भी अपने बेडरूम में आ जाता है और बेड पर पसरकर थोड़ी देर के लिए कुछ सोचता है और वहां पीछे-पीछे डेनिम भी आ जाता है!

    "बॉस आपको नहीं लगता है कि रॉय कुछ बदला हुआ सा बिहेव कर रहा है? मेरा मतलब आज से पहले तो वो यहां से भाग जाने की जिद किया करता था! लेकिन अब अचानक से यह इतना बदल हुआ बिहेव क्यों कर रहा है?" डेनिम ने पूछा।

    "मैं नहीं जानता कि वो ऐसी हरकतें क्यों कर रहा है? मेरा भरोसा करने का मन तो बिल्कुल नहीं कर रहा है क्योंकि इसकी रगों में रगो शार्क टेल के लीडर का खून बह रहा है! जो कहीं से भी भरोसे के लायक नहीं है, लेकिन जब भी इसका मासूमियत से भरा चेहरा देखता हूं मुझे अपना इरादा बदलने पर मजबूर होना पड़ता है," अलेक्स ने कहा।

    थोड़ी देर में ही अलेक्स और रॉय शावर लेकर नीचे आते हैं!

    जब अलेक्स के साथ रॉय डायनिंग एरिया में आया तो उसके परिवार वालों के चेहरे पर हैरानी होती है! उन्हें तो अलेक्स के इस फैसले पर यकीन ही नहीं हो रहा था!

    कि जिस लड़के को वह कमरे में बंद रखना चाह रहा था, जिनके खानदान से अलेक्स इतनी नफरत करता है! आखिर वह उसको ही डायनिंग एरिया में क्यों लेकर आ रहा है?

    अलेक्स ने रॉय के लिए एक चेयर खिसकाई और उसे उस पर आराम से बैठाया और सर्वेंट से कहकर उसके लिए हेल्दी खाना सर्वे करवाया! जो अलेक्स ने स्पेशली रॉय के लिए सर्वेंट से कहकर बनवाया था!

    "अलेक्स आज यह सब क्यों? मेरा मतलब आज से पहले तो रॉय कमरे में ही खाना खाता था! और वहां भी खाने में वह एक बार में आसानी से नहीं मानता था तो आज रॉय यहां इतनी आसानी से सबके साथ खाना खाने कैसे आ गया?" क्रिस्टीन ने हैरानी से पूछा।

    "मॉम, कल रात रॉय की तबीयत खराब थी और सुबह उठते ही इसने हम सबके साथ बैठकर नाश्ता करने की जिद की! इसे थोड़ा बैटर फील हो इसीलिए मैंने सोचा कि मैं इसे घर के बाकी लोगों के साथ खाना खिलाने के लिए यहां ले आऊ!" अलेक्स ने कहा।

    क्रिस्टीन ने अलेक्स की बात सुनकर उसकी तरफ एक मुस्कान दी और रॉय के लिए हेल्दी जूस खुद से सर्व करने लगी!

    लेकिन रॉय का वहां बैठना सेलिना और फिलिप को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रहा था! लेकिन उनके पास इसका विरोध करने का कोई ऑप्शन भी नहीं था!

    इसीलिए वह बैठकर अपना खाना खाने लगे! रॉय से डाइनिंग टेबल पर कोई खास ज्यादा बातें नहीं कर रहा था सिवाय स्नो बर्ड के!

    "मैंने सुना है तुम्हें पेंटिंग का बहुत शौक है?" स्नो बर्ड ने पूछा।

    "हां, मैं पेंटिंग करना पसंद करता हूं खासकर लाइव पेंटिंग," रॉय ने जवाब दिया।

    "क्या मैं तुम्हें आज ज्वाइन कर सकती हूं जब तुम पेंटिंग करो?" स्नो बर्ड ने पूछा।

    "कोई जरूरत नहीं है बाहर वालों से ज्यादा रिश्ते बनाने की! वैसे भी क्या तुम भूल गई हमारे दुश्मन गैंग का बेटा है, यह सिर्फ हमारे यहां कुछ दिनों के लिए कैद में रिबेट के तौर पर रहने के लिए आया है, ना की फैमिली मेंबर बनकर! तो इसे फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट ना ही करो तो बेहतर होगा," सेलिना ने चिढ़कर बोला।

  • 13. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 13

    Words: 1293

    Estimated Reading Time: 8 min

    सब बैठकर अपना खाना खाने लगे। रॉय से डाइनिंग टेबल पर कोई खास ज्यादा बातें नहीं कर रहा था सिवाय स्नो बर्ड के।

    "मैंने सुना है तुम्हें पेंटिंग का बहुत शौक है?" स्नो बर्ड ने पूछा।

    "हां, मैं पेंटिंग करना पसंद करता हूं, खासकर लाइव पेंटिंग," रॉय ने जवाब दिया।

    "क्या मैं तुम्हें आज ज्वाइन कर सकती हूं जब तुम पेंटिंग करो?" स्नो बर्ड ने पूछा।

    "कोई जरूरत नहीं है बाहर वालों से ज्यादा रिश्ते बनाने की! वैसे भी क्या तुम भूल गई, हमारे दुश्मन गैंग का बेटा है यह, सिर्फ हमारे यहां कुछ दिनों के लिए कैद में रिबेट के तौर पर रहने के लिए आया है, ना कि फैमिली मेंबर बनकर! तो इसे फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट ना ही करो तो बेहतर होगा," सेलिना ने चिढ़कर बोला।

    सेलिना की बात सुनकर फिलिप के चेहरे पर तिरछी मुस्कान आ गई! लेकिन तभी सेलीना को क्रिस्टीन ने बीच में ही टोक दिया।

    "बेशक वो इस फैमिली का मेंबर नहीं है, लेकिन वह हमारी फैमिली का मेहमान तो है! और मेहमानों के साथ कैसे बर्ताव किया जाता है, यह बात क्या मुझे तुम्हें फिर से सिखानी पड़ेगी?" क्रिस्टीन ने कहा।

    डाइनिंग टेबल पर हो रहे रोजाना की तरह फैमिली ड्रामा को देखकर अलेक्स गहरी सांस लेता है और बिना खाए ही टेबल से उठकर जा रहा होता है।

    तभी पीछे से क्रिस्टीन उसे रोकते हुए कहती है, "क्या हुआ अलेक्स? तुम आज फिर से बिना खाए टेबल से उठकर जा रहे हो?"

    "मैं रात को आकर खा लूंगा मॉम! कम से कम उस वक्त डाइनिंग टेबल पर सुकून तो होगा जब मैं अकेला बैठकर खाना खाता हूं! वरना जब मैं फैमिली के साथ बैठकर खाता हूं तो बाकी के लोग खाने की जगह मेरा दिमाग खाने बैठ जाते हैं," अलेक्स ने सेलिना और फिलिप पर तंज करते हुए कहा।

    अलेक्स इस तरह जा रहा था तभी रॉय ने उसे पीछे से आवाज दी और कहा, "तुम कब तक वापस आओगे? अगर मुझे किसी चीज की जरूरत होगी तो मैं किससे कहूंगा?"

    अलेक्स रॉय की तरफ पलटता है और कहता है, "मैं शाम को जल्दी वापस आ जाऊंगा, तुम्हें ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी! लेकिन अपना ख्याल रखना और किसी से ज्यादा बातें मत करना, और खाना खाने के बाद अपने कमरे में वापस चले जाना! और तुम्हें किसी चीज की जरूरत पड़े तो तुम मुझसे कह देना, उस चीज का इंतजाम मैं जल्दी ही करवा दूंगा।"

    अलेक्स की बात सुनकर रॉय हैरान हो गया था क्योंकि जब अलेक्स वहां से जा रहा था तो रॉय उससे अपनी बात कैसे कहता? उसके पास तो उससे कांटेक्ट करने का कोई जरिया था ही नहीं!!! लेकिन वह पीछे से कुछ कह पाता उससे पहले ही तेजी से अलेक्स डेनिम के साथ बाहर की तरफ निकल गया।

    रॉय और अलेक्स को इतनी कंफर्टेबल तरीके से बातें करते देख वहां हर कोई हैरान था! हर किसी को यह बात हलक से नीचे नहीं उतर रही थी कि जिस लड़के को अलेक्स यहां पर रिबेट के तौर पर लेकर आया था!

    वह आखिर उससे इतना घुल मिलकर कैसे बातें कर रहा है? और उसके लिए वह इतना कंसर्न क्यों पे कर रहा है?

    अलेक्स के इस तरह बिना खाए जाने से क्रिस्टीन को बहुत तेज गुस्सा आ गया था!

    इसीलिए उसने अपना हाथ जोर से टेबल पर मारते हुए कहा, "सर्वेंट! सेलिना के आगे से उसकी प्लेट उठा लो, इस घर का जो मेंबर दूसरों के साथ तमीज से पेश नहीं आ सकता, और जिसकी वजह से अलेक्स को घर से बिना कुछ खाए भूखे घर से बाहर जाना पड़े, उसके लिए एक वक्त भूखा रहना उसके लिए एक सफिशिएंट सजा होगी।"

    इतना कहकर क्रिस्टीन टेबल से उठी और अपने रूम की तरफ चली गई। रॉय को यह सब देखकर बहुत हैरानी हो रही थी! क्रिस्टीन के कहे अनुसार सर्वेंट ने सेलिना के आगे से उसकी प्लेट को उठा लिया था! जो अभी भी पूरी नाश्ते से भरी थी!

    रॉय खाना खाकर वापस से अपने कमरे में चला जाता है और वह कमरे में घूमता हुआ यही सोच रहा होता है कि आखिर अलेक्स का उसके परिवार के साथ कैसा रिश्ता है? इतना बड़ा माफिया होने के बावजूद क्या वह अच्छे से बैठकर ब्रेकफास्ट भी नहीं करता!

    तभी उसके कमरे का दरवाजा खुलता है और अंदर डेनिम दाखिल होता है! डेनिम को अंदर आते देख रॉय जल्दी से भागता हुआ उसके पास जाता है!

    "आप बहुत जल्दी आ गए मीटिंग से? और अलेक्स वह कहां रह गया, वह अभी तक नहीं आया," रॉय ने पूछा।

    रॉय को अलेक्स के लिए इतना उतावला होता देख डेनिम हैरान होता है, लेकिन उसके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान भी आ जाती है! और वह बिना कुछ कहे रॉय की तरफ एक वॉकी टॉकी बढ़ा देता है।

    रॉय ने जब उसे वॉकी टॉकी की तरफ देखा तो हैरानी से पूछता है, "यह क्या है?"

    "मुझे नहीं पता था कि शार्क टेल की लीडर के बेटे को यह भी नहीं पता होगा कि इसे वॉकी टॉकी कहते हैं," डेनिम ने हल्के मज़ाक के साथ कहा।

    "हां, वह मुझे पता है इसे वॉकी टॉकी कहते हैं! लेकिन तुम इसे मुझे क्यों दे रहे हो," रॉय ने पूछा।

    "यह बॉस ने तुम्हारे लिए भिजवाया है! और इसका इस्तेमाल सिर्फ तुम उन्हें ही कॉल करने के लिए कर सकते हो! लेकिन ध्यान रहे इससे किसी और को कॉल नहीं जा सकता, इसलिए कोई चालाकी करने की कोशिश भी मत करना, क्योंकि अलेक्स सर धोखा बर्दाश्त नहीं करते, उन्होंने तुम पर भरोसा करके तुम्हें यह वॉकी टॉकी दिया है! इससे सिर्फ तुम उन्हीं को कॉल कर सकते हो और उनका कॉल तुम्हें आ सकता है! अगर तुम्हें किसी भी चीज की जरूरत हो या तुम्हारी तबीयत खराब हो, तो तुम इससे अलेक्स सर से बात कर सकते हो," डेनिम ने कहा।

    इतना कहकर डेनिम ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ वॉकी टॉकी रॉय के हाथ में पकड़ा दिया और उस कमरे से बाहर चला गया।

    रॉय ने हैरानी से उस वॉकी टॉकी की तरफ देखा और उसे चारों तरफ से देखने के बाद उसे बेड पर फेंक दिया! और बेड पर पसरकर सो गया!

    लेकिन थोड़ी ही देर बाद वापस उठकर उसने क्यूरियोसिटी से वापस से उस वॉकी टॉकी को छेड़ कर देखा!

    और उस पर लगा हुआ ग्रीन बटन प्रेस कर दिया और ग्रीन बटन प्रेस होते ही वह कॉल अलेक्स के पास पहुंच गया!

    और दूसरी तरफ से अलेक्स से कॉल पिक करके कहा, "क्या बात है तुमसे थोड़ा भी इंतजार नहीं हुआ? जो तुम उस वॉकी टॉकी के साथ छेड़छाड़ करने लग गए? मैंने तुम्हें वह वॉकी टॉकी सिर्फ इसलिए दिया था कि तुम जरूर के वक्त मुझे कॉल कर सको! और तुमने अभी से मुझे कॉल करना शुरू कर दिया, अभी तो मैं मीटिंग में पहुंचा भी नहीं हूं।"

    "नहीं वो तो मैं बस इसको चेक करके देख रहा था कि यह सच में काम करता भी है या फिर तुमने मुझे बेवकूफ बनाने के लिए यह खिलौना मुझे दिया है," रॉय ने कहा।

    रॉय की बात सुनकर अलेक्स कहता है, "क्या तुम्हें बेवकूफ बनाने की जरूरत है? तुम वैसे ही बहुत बड़े बेवकूफ़ हो।"

    अलेक्स की बात सुनकर रॉय बहुत बुरी तरह से चिढ़ जाता है, लेकिन वह उसे कोई जवाब दे पाता उससे पहले ही अलेक्स कॉल काट देता है!

    "समझता क्या है यह अपने आप को? आने दो इसे आज, बताता हूं इसे मैं!" कह कर वापस से रॉय ने उसे वॉकी टॉकी को बेड पर फेंक दिया!

  • 14. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 14

    Words: 1433

    Estimated Reading Time: 9 min

    "क्या तुम्हें बेवकूफ बनाने की जरूरत है? तुम वैसे ही बहुत बड़े बेवकूफ़ हो।" अलेक्स ने रॉय की बात सुनकर कहा।

    अलेक्स की बात सुनकर रॉय बहुत बुरी तरह से चिढ़ गया, लेकिन वह उसे कोई जवाब दे पाता उससे पहले ही अलेक्स कॉल काट देता है।

    "समझता क्या है यह अपने आपको? आने दो इसे आज, बताता हूं इसे मैं!!" कह कर रॉय ने वॉकी-टॉकी को बेड पर फेंक दिया।

    वहीं दूसरी ओर सेलिना अभी भी अपने कमरे में गुस्से से इधर-उधर घूम रही थी। एक तो वह सुबह से भूखी थी और वहीं दूसरी ओर उसे सज़ा भी मिली थी कि वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकलेगी।

    थोड़ी ही देर में उसके कमरे में फिलिप आता है, जिसके हाथ में कुछ स्नैक्स थे। फिलिप उन स्नैक्स को सेलिना की तरफ बढ़ाता है। सेलिना उन स्नैक्स की तरफ लापरवाही से देखती है और उन्हें बेड पर फेंक देती है।

    "रिलैक्स माय कजिन सिस्टर, कुछ दिनों की ही बात है, उसके बाद यह नया मेहमान भी यहां से चला ही जाएगा। तुम इसको इतना सीरियस क्यों लेती हो? थोड़ा चिल करो।" इतना कह कर फिलिप एक बीयर की बोतल खोलकर उससे बियर पीने लग जाता है।

    "रिलैक्स? चिल? ऐसे शब्द तुम अपने मुंह से यूज़ भी कैसे कर सकते हो फिलिप? जब तुम अच्छे से जानते हो कि हमारे सिर पर एक अलेक्स नाम की मुसीबत बैठी हो? मुझे समझ नहीं आता कि तुम्हारी मॉम को उसमें ऐसा नजर क्या आता है जिसे इतना सिर चढ़ा रखा है?" सेलिना ने कहा।

    "इस बारे में जितना सोचोगी उतना दिमाग खराब होगा तुम्हारा! क्योंकि कितनी भी कोशिश क्यों न कर लो तुम अलेक्स से वह पावर नहीं छीन सकती हो जो उसे मॉम ने दे रखी है! और उसे इस घर में किसी को भी लाने और यहां से ले जाने की इजाजत है, इस घर की हर जगह पर उसका हम सबसे ज्यादा अधिकार है! अगर यह मेरा सगा भाई होता तो शायद मेरी तो इस घर में अब कोई जगह रही नहीं जाती।" फिलिप ने कहा।

    "क्या तुम्हारी अभी भी कोई जगह है इस घर में? तुम्हारी इस घर में सिर्फ एक कुत्ते जितनी औकात है और उसी औकात की वजह से तुम्हारी इस घर में चलती नहीं है! और यहां तक कि इस घर के कुत्तों की औकात भी तुमसे ज्यादा है, कम से कम उनकी भोकने की आवाज भी इस घर में सुनी जाती है! लेकिन तुम्हारी नहीं।" सेलिना ने तंज कसते हुए कहा।

    सेलिना की बात सुनकर फिलिप को गुस्सा आ जाता है और वह अपने हाथ में पकड़ी हुई बीयर की बोतल को जोर से जमीन पर फेंक कर मारता है! और गुस्से से सेलिना की गर्दन पकड़ लेता है।

    "हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी मुझे ऐसे शब्द कहने की? मैं पहले ही उस अलेक्स को बहुत बर्दाश्त कर चुका हूं और उसके बाद अपनी मॉम का अपने साथ सौतेला जैसा बर्ताव बर्दाश्त कर चुका हूं! तो तुम्हें क्या लगा कि मैं तुम्हारी इन दो कौड़ी की बातों को बर्दाश्त कर लूंगा? तुमने कभी खुद को देखा है तुम क्या हो? तुम भी उस अलेक्स की तरह सड़कों से उठाई हुई अनाथ ही हो, तुम खुद यहां हमारे टुकड़ों पर पलती हो और तुम मेरी औकात कुत्ते जितनी कह रही हो।" फिलिप ने कहा।

    फिलिप के इस तरह पकड़ने से सेलिना की गर्दन में अब दर्द होने लगा था और वह दर्द से कराह रही थी! और बार-बार उससे अपने आप को छोड़ने के लिए कह रही थी।

    "छोड़ो फिलिप, क्या कर रहे हो? नहीं तो मैं मर जाऊंगी, छोड़ो, तुम इस तरह मेरी गर्दन पकड़ कर नहीं रख सकते हो।" सेलिना ने कहा।

    गुस्से से फिलिप सेलिना को उसकी गर्दन समेत बेड पर धक्का दे देता है जिससे वह सीधा बेड पर औंधे मुंह गिरती है।

    गुस्से से चलता हुआ फिलिप खिड़की के पास आ जाता है और बाहर देखता हुआ बोलता है, "मैं अब यह सब और बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं, मुझे इस अलेक्स की अकल ठिकाने लगानी ही होगी! जितना घमंड है इसे अपनी काबिलियत पर, इसकी काबिलियत को मिट्टी में ना मिला दिया तो मेरा नाम फिलिप क्रिस्टीन नहीं।"

    अलेक्स भी अपनी मीटिंग के लिए पहुंच गया था! और उस मीटिंग को ज्वाइन करने शार्क टेल की गैंग भी आई थी! और यह जर्मनी के माफिया की एक जॉइंट मीटिंग थी!

    जहां वे अपने-अपने बेनिफिट और अपनी-अपनी शर्तों को लागू करने की बात किया करते थे! जिसकी ताकत जितनी ज्यादा होती थी उसी की शर्तों को यहां उतनी ही ज्यादा तवज्जो दी जाती थी!

    जैसे ही अलेक्स मीटिंग के लिए हॉल में पहुंचता है उसे अपने सामने सिकंदर दिखाई देता है! सिकंदर को अपने सामने देखकर अलेक्स के चेहरे पर तिरछी मुस्कान आ जाती है!

    और वह उसे इग्नोर करके आगे जाने लगता है और उसके पीछे-पीछे डेनिम चल रहा होता है! लेकिन सिकंदर अपना हाथ आगे लगाकर अलेक्स को वहीं रोक देता है!

    "क्या तुम अपने साथ रॉय को नहीं लाए? रॉय कैसा है? तुमने उसके साथ कुछ गलत तो नहीं किया ना?" सिकंदर ने पूछा।

    सिकंदर की बातों को सुनकर अलेक्स के चेहरे की मुस्कान और गहरी हो जाती है! और वह कहता है, "अभी तक तो रॉय बिल्कुल ठीक है लेकिन वह कब तक ठीक रहेगा इसकी गारंटी मैं तुम्हें नहीं दे सकता हूं! इसीलिए तुम्हारे लिए बेहतर यही होगा कि तुम जल्द से जल्द मेरे नुकसान की भरपाई करो और अपने भाई को मेरे घर से लेकर जाओ।"

    "उस दिन जो कुछ हुआ था तब मैंने तुम्हें इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहा क्योंकि उस वक्त तुम्हारे साथ रॉय था! अगर मैं तुम्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता तो रॉय को भी नुकसान पहुंच सकता था! लेकिन अब तुम बहुत ज्यादा हदें पार कर रहे हो, तुम हम दोनों की लड़ाई के बीच में रॉय को लाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है!" सिकंदर ने कहा।

    "रियली? क्या रॉय को मैं बीच में लेकर आया हूं? ध्यान से सोचो उस रात को शार्क टेल के साथ जब मेरी बिजनेस मीटिंग थी तो रॉय को बीच में कौन लाया था?" अलेक्स ने कहा।

    अलेक्स की बातों को सुनकर सिकंदर एक पल के लिए कहीं खो जाता है! और वह उसी दिन की बात को याद करने लग जाता है जब अलेक्स रॉय को उठाकर लेकर गया था!

    उस रात जो कुछ हुआ था और जिस-जिस तरह हुआ था वह सब सिकंदर को एक-एक करके याद आ रहा था!

    उसे इस तरह खोया देखकर अलेक्स अपनी चुटकी उसके आगे बजाता हुआ कहता है, "कहां खो गए तुम? मेरे पास तुम्हारे ऊपर वेस्ट करने के लिए और ज्यादा वक्त नहीं है! इसलिए बेहतर होगा कि तुम मेरे रास्ते मे ना आओ।"

    इतना कहकर अलेक्स सिकंदर के कंधे से उसे साइड करता है और आगे की तरफ मीटिंग हॉल में बढ़ जाता है।

    जैसे ही मीटिंग शुरू होती है वहां सब अलेक्स की बातों को ही तवज्जो देते हैं! क्योंकि इतने नुकसान के बावजूद भी सनराइज ऑफ जर्मनी का लीडर अलेक्स ही जर्मनी की सुपरपावर था!

    अलेक्स के आगे किसी की कुछ नहीं चलती थी! उससे जलने वाले लोगों की कमी नहीं थी, यहां तक कि अलेक्स से तो उसके घर में उसके ही साथ रहने वाले उसके भाई-बहन ही अलेक्स से ईर्ष्या करते थे!

    लेकिन इन सब के बावजूद अलेक्स को कोई उसकी पोजीशन से हिला तक नहीं पाया था! आज भी जहां अलेक्स खड़ा था वहां तक पहुंचना सबका सपना तो था, लेकिन किसी में इतनी ताकत और इतनी काबिलियत थी ही नहीं कि वह अलेक्स की जगह ले पाए!

    मीटिंग खत्म होते ही जब अलेक्स अपने बॉडीगार्ड के साथ बाहर की तरफ आया तो उसे पीछे से किसी ने आवाज दी, "एक मिनट अलेक्स।"

    आवाज़ सुनते ही अलेक्स ने पहचान लिया कि ये ब्राइट की आवाज थी! जो कि रॉय का डैड था! अपना नाम सुनते ही अलेक्स के चेहरे पर फिर से एक स्मिर्क खिल गया!

    और अलेक्स ने बिना पीछे मुड़े ही कहा, "मिस्टर ब्राइट मैं जानता हूं आप मुझसे क्या कहना चाहते हैं, यही ना कि मैं रॉय का अच्छे से ख्याल रखूं? आप उसकी चिंता मत कीजिए आप सिर्फ रिबेट की परवाह कीजिए जो मेरा आप पर उधार है।"

    इतना कहकर अलेक्स अपनी कार की तरफ बढ़ गया!

  • 15. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 15

    Words: 1290

    Estimated Reading Time: 8 min

    मीटिंग खत्म होते ही जब अलेक्स अपने बॉडीगार्ड के साथ बाहर की तरफ आया तो उसे पीछे से किसी ने आवाज दी।

    "एक मिनट अलेक्स।"

    आवाज सुनते ही अलेक्स ने पहचान लिया कि ये ब्राइट की आवाज थी!! जो कि रॉय का डैड था!! अपना नाम सुनते ही अलेक्स के चेहरे पर फिर से एक स्मिर्क खिल गया!!

    और अलेक्स ने बिना पीछे मुड़े ही कहा, "मिस्टर ब्राइट मैं जानता हूं आप मुझसे क्या कहना चाहते हैं, यही ना कि मैं रॉय का अच्छे से ख्याल रखूं? आप उसकी चिंता मत कीजिए आप सिर्फ रिबेट की परवाह कीजिए जो मेरा आप पर उधार है।"

    इतना कहकर अलेक्स अपनी कार की तरफ बढ़ गया!! जिसका दरवाजा पहले से ही डेनिम ने खोल कर रखा था!! अलेक्स के गाड़ी में बैठने के साथ ही डेनिम ड्राइवर सीट पर आता है और उसे गाड़ी को लेकर वहां से निकल जाता है!!

    वहीं पीछे खड़े सिकंदर और ब्राइट अलेक्स के इस एटीट्यूड को देख रहे थे!! घर जाकर सिकंदर एक के बाद एक समान इधर से उधर करके फेंक रहा था!! और लगभग उन्हें तोड़ रहा था!!

    जिसे देखकर वहां खड़े सब उनके सर्वेंट और बॉडीगार्ड उसे देख रहे थे!!

    "आखिर वो अलेक्स अपने आपको समझता क्या है? क्या वह रॉय को अपने पास हमेशा के लिए कैद रखना चाहता है? अगर मेरे भाई को खरोच भी आई तो मैं अलेक्स के इतने टुकड़े करूंगा कि शायद फिर उसकी मां उसे गिन भी नहीं पाएगी।" सिकंदर ने गुस्से से कहा।

    सिकंदर जब ऐसी बातें गुस्से में बोल रहा था तभी पीछे से ब्राइट आता है और सिकंदर को खींचकर एक तमाचा जड़ देता है!!

    सिकंदर को पड़े इस तमाचे की आवाज इतनी जोर की थी कि उनका पूरा मेंशन उस आवाज से गूंज गया था!! दोनों बाप बेटे को इस तरह झगड़ते देख वहां से सारे बॉडीगार्ड्स और सर्वेंट बाहर चले जाते हैं!! और उन्हें अकेला छोड़ देते हैं!!

    सिकंदर को पड़ने वाला वह थप्पड़ इतना जोर का था कि उसके गाल पर ब्राइट की उंगलियों के निशान तक छप गए थे!!

    सिकंदर ने हल्के से अपना सिर उठाकर अपने डैड की तरफ देखा जिन्होंने उसे इस तरह का खींचकर थप्पड़ मारा था!! और अगले ही पल ब्राइट ने सिकंदर की कॉलर पकड़ ली!!

    और उसे अपने पास खींचता हुआ बोला, "अपनी जुबान को देखकर चलाओ सिकंदर!! आईंदा ऐसी बाते मत कहना जो तुमने आज की!! हमारी सनराइज ऑफ़ जर्मनी के बीच जो भी लड़ाई हो उसमें तुम अलेक्स की माँ को बीच में नहीं लेकर आ सकते हो!!"

    "क्यो नही ला सकता मै उसको बीच मे? जब वो अलेक्स हमारी लड़ाई के बीच मे रॉय को ला सकता है तो मै उसकी माँ को बीच मे क्या नही ला सकता? I will kill her son, he is disgusting just like her, She is a bloody bitch " सिकंदर ने गुस्से से कहा।

    "अपनी ज़ुबान को लगाम दो सिकंदर!! बात जो भी हो लेकिन तुम अलेक्स की जान नहीं ले सकते हो, क्योंकि अगर तुमने गलती से भी ऐसा करने की कोशिश की तो सनराइज ऑफ जर्मनी तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी!! और मैं नहीं चाहता कि तुम्हारी बेवकूफी के पीछे जहां अलेक्स का इतना बड़ा नुकसान हो गया और वह रॉय को उठा ले गया!! मैं नहीं चाहता तुम्हारी किसी और हरकत की वजह से मुझे अपना कुछ और गवाना पड़े।" ब्राइट ने कहा!!

    "क्या आप सच में यह रॉय के लिए कर रहे हैं? मुझे नहीं लगता कि आपको रॉय की परवाह भी है!! आप सिर्फ यह अपने सेटिस्फेक्शन और अपनी परवाह के लिए कर रहे हैं!! आपको कभी हम दोनों भाइयों की परवाह थी ही नही।" सिकंदर ने कहा।

    सिकंदर की बात सुनकर ब्राइट गुस्से से उसके चेहरे को पकड़ता है और कहता है, "तुम्हें सिर्फ शिकायते ही करना आता है, तुम कभी अलेक्स जितने काबिल तो हो नहीं सकते हो!! तुम हमेशा उसके साथ दुश्मनी मोल लेते रहते हो और हमेशा उसका नुकसान करने की कोशिश करते हो!! और हमेशा उस वजह से तुम मेरे लिए मुसीबतें खड़ी कर देते हो!! कई बार तो मुझे खुद पर गुस्सा आता है कि इतनी निकम्मी औलाद मेरी ही क्यों है?"

    "सही कहा आपने!! हम आपकी निकम्मी औलाद तो होंगे ही ना, क्योंकि हम अपनी मां की तो अच्छी औलादे थे!! जिन्हें आपने अपनी तरह बनाने के लिए और अलेक्स के बराबर खड़ा करने के लिए हमारे बचपन को खाक बना डाला!! और हमारी मां की यादों को मिटा डाला।" सिकंदर ने गुस्से से कहा।

    सिकंदर की बात सुनकर अब ब्राइट का गुस्सा बढ़ चुका था!! और उसने सिकंदर को एक टेबल की तरफ धक्का दे दिया जिसकी वजह से वहां रखी सारी कांच की शराब की बोतल एक एक करके धड़ाम से नीचे गिरने लगी!!

    "सही कहा तुमने तुम बिल्कुल अपनी मां की तरह हो, मेरे किसी काम के नहीं हो, ना तो कभी तुम्हारी मां मेरे किसी काम की थी!! तुम हमेशा एक लूजर थे और तुम हमेशा ही लूजर रहोगे।" ब्राइट उंगली दिखाते हुए सिकंदर से कहता है।

    सिकंदर से अब अपनी मां की और बेज्जती बर्दाश्त नहीं हो रही थी, और साथ ही वह अपने पिता को भी अच्छे तरह जानता था कि उसके पिता को भी सिकंदर और रॉय से कोई खास ज्यादा लगाव नहीं था!!

    रॉय को तो फिर भी वह सिर्फ एक छोटा बेटा होने के नाते उसकी फरमाइशे से पूरी कर दिया करते थे!! और दिखावे के लिए अपने दोनों बेटों को दुनिया के सामने अपने जिगर का टुकड़ा कहा करते थे, लेकिन वास्तविकता तो इससे अलग ही थी!!

    इसलिए सिकंदर वापस गुस्से से खड़ा हुआ और अपने डैड की तरफ देखते हुए बोला, "हां आखिर आपको हम बेहतर लगेंगे ही क्यों, आपको तो अपनी पुरानी प्रेमिका क्रिस्टीन के बच्चों में ज्यादा इंटरेस्ट है!! अगर इतना ही इंटरेस्ट है आज भी उनमें, अगर नहीं सुन सकते आज भी आप उसके खिलाफ कुछ, तो जाकर उसी के बच्चों के डैड क्यों नहीं बन जाते हैं आप?"

    सिकंदर की बातें सुनकर अब ब्राइट भी शॉक रह गया था, उसे अपने कानों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी हर बात नीचे गर्दन झुकाकर सुनने वाला उसका बेटा आज उसके सामने उसके अतीत को लेकर सवाल खड़े कर रहा है!!

    लेकिन अब सिकंदर का गुस्सा अपने सातवें आसमान पर था!! आज तक उसने अपने डैड का विरोध सिर्फ इसलिए नहीं किया था कि वह अपने छोटे भाई रॉय के बारे में सोचा करता था!!

    लेकिन आज जब उसका डैड, रॉय की ही परवाह नही कर रहा था, तो अब उसे किसी और चीज की परवाह नहीं रह गई थी!!

    सिकंदर का मैहरून कलर कोट शराब की उन बोतलों से टकराने के बाद लगभग भीग सा गया था!! उसके होंठ पर भी कट के निशान आ गए थे उसके माथे पर भी चोट लग गई थी!! सिकंदर के गोरे चेहरे पर वह निशान बिल्कुल कांच की तरह चमक रहे थे!!

    लेकिन अपने जख्मों की परवाह न करते हुए वह अपने डैड की तरफ कदम बढ़ाते हुए गया!!

    और उनकी आंखों में देखते हुए कहा, "सही कहा ना मैंने डैड? आखिर आपने अपनी उस पुरानी प्रेमिका क्रिस्टीन की वजह से मेरी मां को कभी आपने वह प्यार, वह इज्जत नहीं दी जो वह डिजर्व करती थी!! आपने अपनी उस प्रेमिका को पाने के लिए हमारा बचपन खाक कर दिया, मेरी मां की जान ले ली, लेकिन अब भी ज़ब आपको क्रिस्टीन नहीं मिली तो अब आप उसके बच्चों के साथ अपनापन दिखा रहे हैं।"

    CHAPTER END.........

  • 16. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 16

    Words: 1191

    Estimated Reading Time: 8 min

    सिकंदर का मैहरून कलर कोट शराब की उन बोतलों से टकराने के बाद लगभग भीग सा गया था! उसके होंठ पर भी कट के निशान आ गए थे, उसके माथे पर भी चोट लग गई थी! सिकंदर के गोरे चेहरे पर वह निशान बिल्कुल कांच की तरह चमक रहे थे!

    लेकिन अपने जख्मों की परवाह न करते हुए, वह अपने डैड की तरफ कदम बढ़ाते हुए गया और उनकी आंखों में देखते हुए कहा,

    "सही कहा ना मैंने डैड? आखिर आपने अपनी उस पुरानी प्रेमिका क्रिस्टीन की वजह से मेरी मां को कभी आपने वह प्यार, वह इज्जत नहीं दी जो वह डिजर्व करती थी! आपने अपनी उस प्रेमिका को पाने के लिए हमारा बचपन खाक कर दिया, मेरी मां की जान ले ली, लेकिन अब भी जब आपको क्रिस्टीन नहीं मिली तो अब आप उसके बच्चों के साथ अपनापन दिखा रहे हैं."

    सिकंदर की बात सुनकर ब्राइट पहले तो उसे घूर कर देखता है और उसकी तरफ देखकर बेरुखी से जवाब देता है, "तुमसे तो बात करना ही बेकार है."

    इतना कहकर ब्राइट तेज कदमों से हॉल से बाहर निकल जाता है! और सिकंदर बस वहीं खड़ा हुआ यह सब देख रहा होता है! सिकंदर के आसपास सारा सामान बिखरा हुआ था और शराब की बोतल टूटी हुई थी!

    वहीं दूसरी और अलेक्स के जाने के बाद रॉय अपना दिमाग लगा रहा था कि आखिर वह कैसे इस घर से बाहर निकल सकता है!

    तभी उसे आइडिया आया क्यों ना वह स्नो बर्ड की मदद ले! क्योंकि वह दिखने में बहुत इनोसेंट सी है! वह उसकी मदद कर देगी!

    लेकिन तभी उसे याद आया कि वह स्नो बर्ड को कैसे पहचानेगा? क्योंकि स्नो बर्ड और सेलिना हूबहू एक जैसी दिखती है! अगर उसने गलती से भी स्नो बर्ड की जगह से सेलिना को चूज कर लिया तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे!

    रॉय ने कुछ सोचते हुए अपने पास रखे हुए जग का सारा पानी उसने बाथरूम में ले जाकर बखेर दिया! और कमरे में लगी हुई बैल को बजाया! और बैल बजते ही वहां एक सर्वेंट आई!

    "क्या आपको कुछ चाहिए जो आपने मुझे यहां बुलाया?" सर्वेंट ने कहा।

    "हां मेरे रूम में पीने का पानी खत्म हो गया है! तो क्या आप मेरे लिए यह पानी का जग दोबारा से भर कर ले आएंगी?" रॉय ने कहा।

    सर्वेंट पानी का जग लेकर जैसे ही वापस मुड़कर कमरे से बाहर निकलने लगी तभी रॉय ने उसे वापस कहा, "सुबह आपको वह लड़की याद है ना जो मेरे साथ पेंटिंग करने की जिद कर रही थी? उसे मेरे पास भेज देना क्योंकि अलेक्स ने कहा था कि मैं उसे पेंटिंग करना सिखा दूं."

    सर्वेंट ने उसे हैरानी से देखा क्योंकि सर्वेंट को तो अलेक्स ने ऐसा कोई आर्डर नहीं दिया था कि स्नो बर्ड को रॉय के पास जाने दिया जाए!

    लेकिन रॉय अपनी मासूमियत भरे चेहरे का फायदा उठाते हुए कहता है, "आप चिंता मत करिए आप जब तक यहां रहेंगी तभी मैं उसे पेंटिंग करना सिखाऊंगा! और मैं उसे इसी कमरे में पेंटिंग करना सिखाऊंगा, मैं यहां से बाहर नहीं जाऊंगा."

    रॉय की बात सुनकर सर्वेंट हल्के से मुस्कुराती है और स्नो बर्ड को जाकर बता देती है कि रॉय उसे बुला रहा है! थोड़ी देर में स्नो बर्ड रॉय के कमरे में आ जाती है!

    रॉय स्नो बर्ड को पेंटिंग करना सीख रहा था लेकिन पेंटिंग सीखने से ज्यादा उसका ध्यान इस बात पर था कि वह कैसे स्नो बर्ड को अपनी बातों में उलझा कर यहां से बाहर जाने का रास्ता पूछे!

    "अच्छा एक बात बताओ मुझे! तुमने कहा कि तुम मुझे पेंटिंग में ज्वाइन करना चाहती हो इसका मतलब तुम्हारा इंटरेस्ट तो है पेंटिंग में! तो क्या मैं तुम्हारा जोन जान सकता हूं, कि तुम किस टाइप की पेंटिंग करना पसंद करती हो?" रॉय ने पूछा।

    "मुझे नेचर के व्यूज बनाना बहुत पसंद है! मैं कभी किसी इंसान की पोर्ट्रेट नहीं बना सकती हूं लेकिन मैं एनिमल पोर्ट्रेट बहुत अच्छी बना लेती हूं! और खासकर जब वह एनिमल किसी जंगल में घूम रहा हो! इस तरह की पेंटिंग्स मै बना लेती हूं और वह मुझे पसंद भी है" स्नो बर्ड ने कहा।

    "तो क्या मैं तुम्हारी वो पेंटिंग देख सकता हूं जो तुमने बनाई हो? अगर तुम्हें कोई परेशानी ना हो तो क्या तुम मुझे अपनी पेंटिंग दिखा सकती हो? मैं तुम्हें यह चीज अच्छे से सिखाऊंगा कि अपनी पेंटिंग्स को रियलिस्टिक कैसे दिखाया जाता है?" रॉय ने कहा।

    "हां मेरी बनाई हुई पेंटिंग्स को अलेक्स भैया ने यहां के बहुत सारे कॉरिडोर्स की दीवारों पर लगाया हुआ है! वह हमेशा मेरी बनाई हुई पेंटिंग्स को ही दीवारों पर लगवाते हैं! उनके कमरे में भी मेरी ही बनाई हुई पेंटिंग लगी हुई हैं, क्योंकि वह सारी पेंटिंग मैंने उन्हें कभी ना कभी किसी तरह तोहफे मे दी थी! इसलिए उन्होंने अपने पास संभाल कर रखा है" स्नो बर्ड ने कहा।

    "तो मैं तो वह पेंटिंग जरूर देखना चाहूंगा! क्या तुम मुझे एक बार पेंटिंग दिखा सकती हो?" रॉय ने कहा।

    "हां तुम देख सकते हो लेकिन उसके लिए तो तुम्हें यहां से बाहर जाना होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि तुम्हें यहां से बाहर निकलने की परमिशन दी जाएगी! इसलिए एक बार तुम अलेक्स भैया को आ जाने दो उसके बाद मैं तुम्हें वह सारी पेंटिंग्स बारी - बारी करके दिखा दूंगी" स्नो बर्ड ने कहा।

    स्नो वर्ल्ड की बातें सुनकर रॉय अंदर ही अंदर सोचता है, "मैं तो इसको बहुत मासूम और भोली समझ रहा था, मुझे लगा था यह बहुत जल्दी बोतल में उतर जाएगी! लेकिन यह तो चालाकी में अलेक्स और सेलिना की भी मां लगती है मुझे."

    स्नो बर्ड की बातें सुनकर रॉय अपने चेहरे पर झूठी हंसी दिखाते हुए कहता है, "इसमें अलेक्स से पूछने की क्या जरूरत है? हमें इसी घर को तो एक्सप्लोर करना है अगर मैं तुम्हारे साथ उन पेंटिंग्स को देखूंगा तो साथ में तुम्हारा घर भी एक्सप्लोरर कर लूंगा! I don't think so कि इसमें किसी को कोई परेशानी होगी."

    रॉय की बात सुनकर स्नो बर्ड उस सर्वेंट की तरफ देखती है जो उन्ही के कमरे में खड़ी थी! जिसे रॉय के ऊपर नजर रखनी थी कि कहीं वह स्नो बर्ड की मासूमियत का फायदा उठाकर यहां से भाग न जाए!

    रॉय ने जब इस तरह सर्वेंट को और स्नो बर्ड को आपस में एक दूसरे को देखते हुए देखा तो कहा, "अरे आप इतना सोच क्या रही है? इस घर में इतने सारे बॉडीगार्ड्स हैं इतने सारे लोग हैं, आपको यही डर है ना कि कहीं मैं भाग गया तो अलेक्स से आपको बहुत बड़ी सज़ा मिलेगी? लेकिन मैं कैसे भाग सकता हूं इस घर में मेरे ख्याल से सेंसर लगे होंगे! मैं इतनी सारी चीजों को तोड़कर कैसे भाग सकता हूं क्या यह पॉसिबल है मेरे लिए? क्या आपको मुझ जैसे मासूम से बच्चे पर इतना भी भरोसा नहीं है?"

  • 17. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 17

    Words: 1046

    Estimated Reading Time: 7 min

    रॉय की बात सुनकर स्नो बर्ड उस सर्वेंट की तरफ देखती है जो उन्हीं के कमरे में खड़ी थी, जिसे रॉय के ऊपर नज़र रखनी थी कि कहीं वह स्नो बर्ड की मासूमियत का फायदा उठाकर यहां से भाग न जाए।

    रॉय ने जब इस तरह सर्वेंट को और स्नो बर्ड को आपस में एक दूसरे को देखते हुए देखा तो कहा,

    "अरे आप इतना सोच क्या रही हैं? इस घर में इतने सारे बॉडीगार्ड्स हैं, इतने सारे लोग हैं, आपको यही डर है ना कि कहीं मैं भाग गया तो अलेक्स से आपको बहुत बड़ी सज़ा मिलेगी? लेकिन मैं कैसे भाग सकता हूं? इस घर में मेरे ख्याल से सेंसर लगे होंगे!! मैं इतनी सारी चीजों को तोड़कर कैसे भाग सकता हूं, क्या यह पॉसिबल है मेरे लिए? क्या आपको मुझ जैसे मासूम से बच्चे पर इतना भी भरोसा नहीं है?"

    "बात ऐसी नहीं है सर!! लेकिन हमें ऑर्डर मिले हैं कि हमें आपको यहां इस कमरे से बाहर जाने ही नहीं देना है," सर्वेंट ने कहा।

    सर्वेंट की बातें सुनकर रॉय का मुंह बन जाता है और वह फिर अपने ही मन में कहता है, "धत तेरी की!! इतना बड़ा अच्छा खासा बना बनाया प्लान मिट्टी में मिला दिया इस औरत ने।"

    तभी एक दूसरा सर्वेंट उस कमरे में आता है और स्नो बर्ड से कहता है, "मिस स्नो बर्ड अलेक्स सर आ गए हैं और वह आपको बुला रहे हैं।"

    अलेक्स अपने घर आ चुका था और घर आते ही हमेशा की तरह उसका प्यारा सा वेलकम उसकी बहन स्नो बर्ड करती है।

    स्नो बर्ड को अपनी आंखों के सामने देखकर अलेक्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। तभी अलेक्स का ध्यान जाता है कि स्नो बर्ड के हाथ पूरी तरह से पेंट में सने हुए थे।

    वह हैरानी से उसके हाथ को पकड़ते हुए कहता है, "तुम पेंटिंग कर रही थी स्नो बर्ड?"

    "हां भैया मैं रॉय के साथ पेंटिंग कर रही थी!! रॉय बहुत अच्छा प्रोफेशनल पेंटर है, आपको पता है वह कितनी अच्छी पेंटिंग बनाता है? वह जिस भी चीज को देखता है उसकी लाइव पेंटिंग अपने पोर्ट्रेट में उतार देता है," स्नो बर्ड ने कहा।

    "चलो अच्छा है, लेकिन जितना हो सके रॉय से दूर ही रहना!! वह यहां कुछ ही दिनों का मेहमान है, उसके बाद वह यहां से चला जाएगा!! तुम अगर उसके साथ ज्यादा वक्त बताओगी तो फिर जब वो जाएगा तो तुम इमोशनल हो जाओगी, जैसे हर बार हो जाती हो किसी मेहमान के वापस जाने पर," अलेक्स ने कहा।

    "ऐसी बात नहीं है भैया!! लेकिन हां आज मैंने रॉय के साथ बहुत अच्छा वक्त बिताया!! रॉय ने मुझे पेंटिंग करना भी सिखाया साथ ही उसने मुझसे प्रॉमिस किया कि वह मुझे रियलिस्टिक फ़िल्टर देने वाले पेंटिंग हैक भी बताएगा," स्नो बर्ड ने कहा।

    स्नो बर्ड और अलेक्स वहीं हॉल में लगे सोफे पर बैठ जाते हैं जहां क्रिस्टीन बैठी थी और कुछ मैगजींस पढ़ रही थी। अलेक्स को देखकर क्रिस्टीन अपने हाथ में पकड़ी हुई मैगजीन को वहीं टेबल पर रख देती है और अपने हाथ में पिलो को पकड़ते हुए कहती है, "तो कैसी रही तुम्हारी मीटिंग अलेक्स?"

    "जैसी आपको उम्मीद है बिल्कुल वैसी ही," अलेक्स ने कॉन्फिडेंस से जवाब दिया।

    अलेक्स की बातें सुनकर क्रिस्टीन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वह तभी एक सर्वेंट से अलेक्स के लिए खाना लगाने के लिए कहती है क्योंकि अलेक्स सुबह भी बिना खाए ही गया था।

    तभी अलेक्स अपनी मॉम को रोकते हुए कहता है, "नहीं मॉम मुझे अभी भूख नहीं है!! क्योंकि यहां से निकलते वक्त डेनिम को पता था कि मैं कुछ नहीं खाया है!! इसलिए उसने मेरे लिए खाने का अरेंजमेंट अपने रेस्टोरेंट से करवा दिया था!! मैं बाहर से खाना खाकर आया हूं इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है!!"

    अलेक्स की यह बात सुनकर क्रिस्टीन डेनिम की तरफ देखकर कहती है, "थैंक यू डेनिम!! देखा जाए तो डेनिम अभी भी अपना पूरा वक्त तुम्हें ही देता है अलेक्स!! बेशक उसने अपना बिजनेस शुरू कर दिया है लेकिन वह अभी भी एक असिस्टेंट के तौर पर तुम्हारी हेल्प करना अपनी प्राथमिकता समझता है।"

    क्रिस्टीन की बात सुनकर डेनिम अपना सिर नीचे झुकाता है और कहता है, "वह सब इसीलिए मैम क्योंकि अगर अलेक्स सर ना होते तो मैं अपना बिजनेस कभी शुरू ही नहीं कर पाता!! और अपनी मां का सपना कभी पूरा ही नहीं कर पाता जो वह एक रेस्टोरेंट खोलने का सोचती थी!! और शायद कभी अपना पर्सनल बार भी नहीं खोल पाता।"

    स्नो बर्ड और अलेक्स वापस से अपनी बातों में लग जाते हैं और वही बगल के सोफे पर बैठकर डेनिम न्यूज़पेपर पढ़ने लग जाता है।

    तभी वही सर्वेंट वापस आती है और सिर झुका कर अलेक्स से कहती है, "सर रॉय आज स्नो बर्ड को अपना घर एक्सप्लोर करने की बात कह रहा था!! मैंने उस वक्त स्नो बर्ड को मना कर दिया क्या मैंने सही किया?"

    स्नो बर्ड की बात सुनकर क्रिस्टीन, अलेक्स और डेनिम हैरानी से स्नो बर्ड की तरफ देखते हैं और सबकी नज़रें ऐसी थीं जैसे मानो स्नो बर्ड ने क्या गलती कर दी हो।

    अपने ऊपर सब की इस सवालिया नजर को देखकर स्नो बर्ड एक पल को घबरा जाती है क्योंकि वह यह बात अच्छे से जानती थी कि अगर मेरी गलती साबित हो गई तो मुझे भी सेलिना की तरह कोई ना कोई सजा दी जाएगी।

    और अलेक्स सख्त आवाज में स्नोबोर्ड से कहता है, "क्या यह मेड जो कह रही है क्या वह सच कह रही है स्नो बर्ड?"

    स्नो बर्ड नीचे सर झुका कर धीरे से जवाब देती है, "जी भैया आज रॉय मुझे ये घर एक्सप्लोर कराने की बात कह रहा था!! इसीलिए मैंने इस बात परमिशन मांगी थी कि क्या मैं रॉय को घर एक्सप्लोर करा दूं? क्योंकि वह कॉरिडोर्स में लगी हुई मेरी बनाई पेंटिंग्स को देखना चाहता था!! लेकिन जब इन्होंने मना किया तो मैंने भी इस बात के लिए रॉय को हां नहीं किया।"

    CHAPTER END........

  • 18. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 18

    Words: 1087

    Estimated Reading Time: 7 min

    अपने ऊपर सब की इस सवालिया नजर को देखकर स्नो बर्ड एक पल को घबरा जाती है क्योंकि वह यह बात अच्छे से जानती थी कि अगर मेरी गलती साबित हो गई तो मुझे भी सेलिना की तरह कोई न कोई सजा दी जाएगी।

    और अलेक्स सख्त आवाज में स्नोबोर्ड से कहता है, "क्या यह मेड जो कह रही है, क्या वह सच कह रही है स्नो बर्ड?"

    स्नो बर्ड नीचे सर झुका कर धीरे से जवाब देती है, "जी भैया, आज रॉय मुझे ये घर एक्सप्लोर कराने की बात कह रहा था। इसीलिए मैंने इस बारे में परमिशन मांगी थी कि क्या मैं रॉय को घर एक्सप्लोर करा दूं? क्योंकि वह कॉरिडोर्स में लगी हुई मेरी बनाई पेंटिंग्स को देखना चाहता था। लेकिन जब इन्होंने मना किया तो मैंने भी इस बात के लिए रॉय को हां नहीं किया।"

    स्नो बर्ड की बात सुनकर अलेक्स उसके बालों में हाथ फेरता है और कहता है, "देखो स्नो बर्ड! रॉय से दोस्ती करने की कोशिश मत करना, वह हमारे कंपटीटर का बेटा है और उसके साथ इस तरह की दोस्ती बढ़ाना हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। और जब तुम्हें पता है कि मैं उसे रिबेट के तौर पर इस घर में लाया हूं तो तुम्हें उसे हमारा पैलेस एक्सप्लोर कराने की जरूरत ही क्या है?"

    अलेक्स की बात सुनकर स्नो बर्ड ने नीचे सिर झुकाकर जवाब दिया, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि वह हमारा कोई नुकसान करेगा, क्योंकि वह सिर्फ मेरी पेंटिंग देखने की बात कर रहा था। उसे मैंने ही बताया था कि मैंने बहुत सी पेंटिंग्स बनाई है और आपको गिफ्ट में दी है और रॉय भी यही कह रहा था कि वह बस पेंटिंग्स को देखेगा और वापस से कमरे में आ जाएगा। और उसने यह भी कहा कि जब घर में इतने सारे लोग हैं और इतने सारे बॉडीगार्ड हैं तो वह कहां ही जा पाएगा?"

    "रॉय को अभी से इतना ट्रस्ट मत करो, वह अभी इस घर में नया है। हम अभी उसे अच्छे से नहीं जानते हैं। मैं मानता हूं कि उसकी बातें बेशक अच्छी हो सकती है, वह एक मासूमियत से भरा व्यवहार करता है, लेकिन फिलहाल के लिए तुम्हें यही बात याद रखनी चाहिए कि वह हमारे कंपटीटर और साथ ही एक दुश्मन का बेटा है।" अलेक्स ने कहा।

    दुश्मन नाम सुनकर क्रिस्टीन कहती है, "1 मिनट अलेक्स! अगर स्नो बर्ड के साथ रॉय इस घर को एक्सप्लोर करना भी चाहता है तो इसमें परेशानी ही क्या है? और वैसे भी रॉय का घर इस घर के जितना ही बड़ा होगा क्योंकि वह शार्क टेल के लीडर का बेटा है। तो अगर तुम्हें यह चिंता है कि वह तुम्हारे जरूरी स्टफ को खराब कर सकता है तो यह तुम्हारी एक गलतफहमी ही होगी, क्योंकि वह भी एक खानदानी लड़का है जिसके पास रहने का, घूमने फिरने का सलीका होगा।"

    "मॉम, आप मेरी बात समझ नहीं रही हैं! बात सिर्फ मेरे पर्सनल स्टफ की है ही नहीं। मैं कब यह कह रहा हूं कि रॉय उतावलेपन में मेरी जरूरी चीजें खराब कर देगा और इस पैलेस को नुकसान पहुंचाएगा? बात ऐसी है कि रॉय अभी भरोसे लायक नहीं है। बस कुछ दिनों से ही वह बदला हुआ बर्ताव कर रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं हो जाता है कि वह हमारे साथ कॉर्पोरेट करने के लिए तैयार है। हमें उस पर अभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए।" अलेक्स ने कहा।

    "I don't think so कि स्नो बर्ड कुछ गलत कह रही थी। अगर रॉय यह पैलेस एक्सप्लोर करना भी चाहता था और कोरिडोर्स की पेंटिंग देखना भी चाहता था तो इसमें गलत ही क्या है?" क्रिस्टीन ने कहा।

    "और अगर वह इस बीच भाग गया तो? क्या आपको उस पर इतना यकीन है कि वह भागेगा नहीं? आपको पता भी है मॉम, कितना मुश्किल है उस जैसे इंसान को यहां बांध के रखना जिसे पूरा खानदान धोखा देने में माहिर हो?" अलेक्स ने कहा।

    "क्या तुम्हें सच में लगता है तुम्हारी इस डबल X सिक्योरिटी को कोई तोड़कर भाग सकता है? यहां चारों तरफ हजारों की संख्या में बॉडीगार्ड्स हैं, गन मैन हैं! यहां हमारी इजाजत के बिना जब एक परिंदा भी अपनी मर्जी से आ जा नहीं सकता तो तुम्हें लगता है एक रॉय जैसा जीता जागता लड़का तुम्हारी इस सिक्योरिटी को चैन को तोड़कर भाग सकता है? क्या इसमें कहीं से तुम्हें कोई लॉजिक नजर आ रहा है?" क्रिस्टीन ने कहा।

    "मॉम, मुझे एक बात समझ में नहीं आती है, आप आखिर रॉय की इतनी चिंता करती ही क्यों हैं? वह हमारे पास एक बंदी बनकर रह रहा है, ना कि वह हमारे घर में कोई आया हुआ मेहमान है। आप उसे मेहमान की तरह ट्रीट करना बंद करो, रॉय को आप बस एक सामान समझो जो हमारे पास गिरवी पड़ा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।" अलेक्स ने कहा।

    क्रिस्टीन ने अलेक्स की बात सुनकर हलकी सर्द आवाज़ मे कहा, "क्या सच में वह सिर्फ गिरवी पड़ा सामान है तुम्हारे लिए? अगर ऐसा होता तो तुम इतना परेशान नहीं होते उसके लिए जब वह बीमार हुआ था! और मेरे ख्याल से जिस चीज की सजा तुम रॉय को दे रहे हो वह गलती उसने की ही नहीं। उसके डैड की गैंग ने जो गलती की है उसकी सजा तुम उस बच्चे को नहीं दे सकते हो, वह अभी एक कॉलेज में पढ़ने वाला लड़का है जिसे अभी न जाने कितनी दुनिया घूमनी थी, देखनी थी और तुमने उसे चार दिवारी में बंद करके रख दिया! अगर वह थोड़ी देर इस पैलेस मे घूम फिर लेगा तो उसका मन लग जाएगा। अगर तुम उसके साथ इतनी बर्बरता दिखाओगे तो जाहिर सी बात है फिर तो वह भागने की कोशिश करेगा ही।"

    क्रिस्टीन की बात सुनकर अलेक्स गहरी सांस लेता है और कहता है, "ठीक है मॉम! मैं आपकी बात का सम्मान करता हूं, अगर आप चाहती हैं कि रॉय इस घर में खुला घूमे और बाकी लोगों के साथ घुल मिलकर रहे तो मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि वह इस घर की चौखट से बाहर कदम न रखें! अगर ऐसा हुआ तो मेरी सारी मेहनत पानी में मिल जाएगी।"

    इतना कहकर अलेक्स रॉय के कमरे की तरफ चला गया।

    CHAPTER END

  • 19. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 19

    Words: 1240

    Estimated Reading Time: 8 min

    क्रिस्टीन की बात सुनकर अलेक्स ने गहरी सांस ली और कहा,

    "ठीक है मॉम!! मैं आपकी बात का सम्मान करता हूं। अगर आप चाहती हैं कि रॉय इस घर में खुला घूमे और बाकी लोगों के साथ घुल-मिलकर रहे तो मुझे कोई परेशानी नहीं है!! लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि वह इस घर की चौखट से बाहर कदम न रखे!! अगर ऐसा हुआ तो मेरी सारी मेहनत पानी में मिल जाएगी।"

    इतना कहकर अलेक्स रॉय के कमरे की तरफ चला गया!! थोड़ी ही देर में अलेक्स, रॉय को लेकर उसके कमरे से बाहर आ जाता है!! रॉय के चेहरे पर भी खुशी थी, क्योंकि कहीं ना कहीं उसे लग रहा था कि वह इसी बहाने यहां से बाहर निकलने का रास्ता खोज निकालेगा!!

    "मॉम आपके कहने पर मैंने रॉय को कमरे से बाहर निकाल तो दिया है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी मैं आपको देता हूं!! मुझे कई बार 24 घंटे से भी ज्यादा इस घर से बाहर रहना पड़ता है, इस बीच आपको ही रॉय पर नजर रखनी होगी," अलेक्स ने कहा।

    "तुम्हें उस बात की चिंता करने की जरूरत ही नहीं है अलेक्स!! तुम हर बार काम को इतना परफेक्शन के साथ करते हो कि तुम्हें हर बार लगता है कि कोई ना कोई कमी रह ही जाएगी!! जब घर में इतने सारे कैमरास हैं, इतने सारे सिक्योरिटी गार्ड हैं, तो मुझे नहीं लगता कि रॉय भागने की कोशिश करेगा!! एक माफिया का बेटा होने के नाते उसे भी पता होगा की सिक्योरिटी चैन को तोड़ना अपनी ही जान के लिए खतरनाक होता है," क्रिस्टीन ने कहा।

    क्रिस्टीन की बात सुनकर रॉय एक पल को हैरान होता है और उसके चेहरे पर एक के बाद एक एक्सप्रेशन बदलने लगते हैं!!! क्योंकि वह जो करने जा रहा था उसको लेकर उसके अंदर भी डर था कि अगर वह पकड़ा गया तो उसके साथ बहुत बुरा हो सकता है!!

    लेकिन फिर भी उसने अपने चेहरे से ऐसा कुछ नहीं दिखाया और क्रिस्टीन को एक मुस्कान दी!!

    "लेकिन मेरी एक शर्त होगी मॉम!! स्नो बर्ड अकेले रॉय को यह पैलेस एक्सप्लोर नहीं करवाएगी, डेनिम स्नो बर्ड के साथ रहेगा, जहां-जहां स्नो बर्ड और रॉय जाएंगे वहां वहां डेनिम भी जाएगा!! अगर मै रॉय की परवाह ना भी करूं तो मैं अपनी बहन की परवाह तो जरूर करूंगा!! क्योंकि उसे नहीं पता कि वह कब यहां से भागने के लिए हथियार के रूप में स्नो बर्ड का इस्तेमाल करें," अलेक्स ने कहा।

    अलेक्स की इजाजत मिलते ही स्नो बर्ड के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!! और स्नो बर्ड और रॉय घर एक्सप्लोर करने निकल जाते हैं और उनके पीछे-पीछे डेनिम!!

    धीरे-धीरे स्नो बर्ड रॉय को पूरा पैलेस एक्सप्लोर कराने लगती है और वहां कॉरिडोर में लगी हुई एक-एक पेंटिंग दिखाने लगती है जो उसने बनाई थी!!

    रॉय उन पेंटिंग्स को देखता है और उनमें थोड़ी बहुत उनसे जुड़ी बातें करता है। रॉय ऐसा सिर्फ इसीलिए कर रहा था क्योंकि उनके पीछे-पीछे डेनिम चल रहा था!!

    वरना रॉय का इरादा तो यहां एक्सप्लोरर करते हुए उन रास्तों को देखने का था जो यहां इस पैलेस से बाहर की तरफ जाते थे!!

    वह यह बातें स्नो बर्ड से जानना चाहता था अकेले में कि इस घर से कितने रास्ते बाहर की तरफ जाते हैं, और वह कहां-कहां खुलते हैं!!

    डेनिम की वजह से अब रॉय बहुत परेशान हो गया था!! क्योंकि उसकी वजह से वह स्नो बर्ड से अपने काम की बात नहीं कर पा रहा था!!

    अगर डेनिम को हल्का सा भी रॉय के ऊपर शक हो जाता तो जाहिर सी बात थी वह अलेक्स से कहकर उसे हमेशा हमेशा के लिए कमरे में बंद करवा देता!!

    डेनिम को ऐसे पीछे आते हुए देखा रॉय हल्के धीमी आवाज में खुदसे ही कहता है,

    "अब यह क्या मुसीबत है, यह हमारे पीछे-पीछे ऐसे चल रहा है जैसे कोई चुंबक लोहे से चिपक कर चलता है!! थोड़ी तो दूरी रख हमसे, काला चश्मा लगा के हमारे पीछे ऐसे चल रहा है जैसे रात को कोई भूत।"

    "क्या हुआ तुमने कुछ कहा क्या रॉय?" स्नो बर्ड ने पूछा।

    स्नो बर्ड की बात सुनकर रॉय हल्का सा मुस्कुराता है और कहा,

    "नहीं नहीं मैं तो उस तुम्हारी पेंटिंग को देखकर ऐसे कह रहा था कि तुम्हें इसमें ग्रीन कलर का यूज़ करना चाहिए था ना कि ब्राउन कलर का!! ब्राउन कलर तुम्हारी पेंटिंग्स को आर्टिफिशियल लुक दे रहा है अगर तुम ग्रीन कलर का यूज़ करती तो नेचुरल लुक आता।"

    "तुम्हें तो पेंटिंग्स के बारे में बहुत कुछ पता है रॉय!! तुम्हे तो एक प्रोफेशनल पेंटर होना चाहिए था, वाकई में तुम बहुत ज्यादा फेमस हो जाते," स्नो बर्ड ने कहा।

    स्नो बर्ड की बात सुनकर रॉय का दिमाग काम करने लग जाता है!!

    और वह तभी स्नो बर्ड की तारीफ करते हुए कहता है,

    "तुम्हारी पेंटिंग्स देखकर मुझे बहुत हैरानी हो रही है कि तुम इतनी अच्छी पेंटिंग कैसे कर लेती हो!! बस तुम्हें अपनी पेंटिंग को थोड़ी सी फिनिशिंग देने की जरूरत है बाकी तुम भी लाजवाब पेंटर बन सकती हो!! क्यों ना तुम अपना यह पैलेस ड्रा करो कितना अच्छा लगेगा ना!! जब तुम्हारे इस कॉरिडोर में तुम्हारे ही इस घर का एक छोटा मॉडल लगा होगा।"

    रॉय की बात सुनकर स्नो बर्ड खुशी से कहती है,

    "वाओ ब्रिलिएंट आइडिया रॉय!! पता नहीं यह आइडिया मेरे दिमाग में क्यों नहीं आया कि मैं अपने इस पैलेस का छोटा सा पोर्ट्रेट मॉडल बनाकर यहां लगाऊं!! जिसे देखकर अलेक्स भैया भी बहुत खुश होंगे।"

    स्नो बर्ड की खुशी देखकर और उसकी क्यूरियोसिटी देखकर रॉय आगे कहना शुरू करता है,

    "और हां तुम उसे थोड़ा बारीकी से बनाना ताकि वह हूबहू इस पैलेस के जैसा लगे!! जितनी खिड़की दरवाजे और जितनी बारीकी से तुम्हारे पैलेस में काम किया गया है तुम्हें उतनी ही बारीकी से अपनी पेंटिंग में काम करना होगा!! तब देखना वह बिल्कुल ही तुम्हारे पैलेस का बिल्कुल एक छोटा सा मॉडल लगेगी।"

    रॉय अपनी बातों को इस तरह घूमा कर बोल रहा था कि उनका मतलब डेनिम को भी समझ में नहीं आ रहा था!! डेनिम को यही लग रहा था कि यह सब पेंटिंग की बातें हो रही है!!

    लेकिन रॉय तो इस पैलेस की पेंटिंग बनवाकर इस घर से बाहर की तरफ निकलने वाले रास्ते जानना चाह रहा था!!

    स्नो बर्ड थोड़ी देर को सोचती है और कहती है,

    "मुझे नहीं लगता कि मैं हूंबहू इस पैलेस जैसा पोट्रेट मॉडल बना पाऊंगी, क्योंकि जितनी बारीकी से इसमें काम किया गया है मैं पेंटिंग में काम नहीं कर पाऊंगी!! क्योंकि जब इस पैलेस को बनाया गया था जब अलेक्स भैया ने और क्रिस्टीन आंटी ने दुनिया के एक-एक आर्किटेक्चर को बुलाकर उनसे इसका मॉडल डिजाइन करवाया था!! और इन्हें मैं अपने छोटे-छोटे हाथों से कैसे ही पोर्ट्रेट में उतार पाऊंगी?"

    "अरे तुम उसकी चिंता क्यों करती हो? मैं हूं ना, मैं तुम्हारी पूरी मदद करवाऊंगा मैं इस पूरे पैलेस को एक्सप्लोर करके जब तुम पेंटिंग बनाओगे तो तुम्हारी उसमें पूरी मदद करूंगा!! तुम बेफिजूल ही चिंता करती हो, तुम काम शुरू तो करो उसका अंत कैसे करना है यह अच्छे से जानता हूं," रॉय ने कहा।

    क्या रॉय भाग जाएगा अलेक्स की कैद से? और उसके बाद क्या होगा अलेक्स का फैसला?

    CHAPTER END.........

  • 20. The Mafia's Hidden Rose - Chapter 20

    Words: 1586

    Estimated Reading Time: 10 min

    "मुझे नहीं लगता कि मैं हूबहू इस पैलेस जैसा पोर्ट्रेट मॉडल बना पाऊँगी, क्योंकि जितनी बारीकी से इसमें काम किया गया है, मैं पेंटिंग में काम नहीं कर पाऊँगी! क्योंकि जब इस पैलेस को बनाया गया था, जब एलेक्स भैया ने और क्रिस्टीन आंटी ने दुनिया के एक-एक आर्किटेक्चर को बुलाकर उनसे इसका मॉडल डिजाइन करवाया था! और इन्हें मैं अपने छोटे-छोटे हाथों से कैसे ही पोर्ट्रेट में उतार पाऊँगी?" स्नो बर्ड ने थोड़ी देर सोचने के बाद कहा।

    "अरे तुम उसकी चिंता क्यों करती हो? मैं हूँ ना, मैं तुम्हारी पूरी मदद करवाऊँगा। मैं इस पूरे पैलेस को एक्सप्लोर करके, जब तुम पेंटिंग बनाओगी तो तुम्हारी उसमें पूरी मदद करूँगा! तुम बेफिजूल ही चिंता करती हो, तुम काम शुरू तो करो, उसका अंत कैसे करना है, यह मैं अच्छे से जानता हूँ," रॉय ने कहा।

    रॉय और स्नो बर्ड आपस में बात कर ही रहे थे, तभी डेनिम का फोन बजने लगा। डेनिम ने अपना फोन निकालकर देखा, जहाँ एलेक्स का कॉल आ रहा था।

    डेनिम ने कॉल उठाया और रॉय और स्नो बर्ड से थोड़ी दूरी पर आ गया।

    "यही मौका अच्छा है, अगर यह वापस आ गया तो मुझे ये स्नो बर्ड से बात ही नहीं करने देगा! और जो मैं जानना चाहता हूँ, वह मुझे जानने नहीं देगा। अभी अच्छा मौका है कि मैं स्नो बर्ड से जितनी जानकारी निकलवा सकता हूँ, निकलवा लूँ," रॉय ने मन ही मन में सोचा।

    जहाँ स्नो बर्ड खड़ी थी, वहाँ से चारों तरफ घूमकर रॉय ने उस पैलेस को देखा और एक रास्ते की तरफ उँगली करते हुए पूछा, "इस तरफ क्या है, स्नो बर्ड?"

    स्नो बर्ड ने उस तरफ देखा और कहा, "यह रास्ता बेसमेंट की तरफ जाता है, हम उस तरफ जाते नहीं हैं! उधर एलेक्स भैया ही अपने ऑफिशियल कामों से जाते हैं या कभी कभार क्रिस्टीन आंटी उस तरफ जाती हैं!"

    स्नो बर्ड की बातें सुनकर रॉय अपने मन ही मन में कहता है, "अगर यह एलेक्स का वर्किंग प्लेस है तो मेरे ख्याल से कितनी पर्सेंट गुंजाइश है कि यहाँ का कोई बाहर का रास्ता निकलता होगा? मतलब एक परसेंट भी नहीं, क्योंकि अगर यहाँ से बाहर जाने का कोई रास्ता होता तो एलेक्स यहाँ से आना-जाना तो नहीं करता! जाहिर सी बात है कि उस रूम में केवल एलेक्स के ऑफिशियल कुछ कागजात होंगे, जो मेरे तो किसी काम के नहीं।"

    "चलो स्नो बर्ड, हम दूसरी तरफ चलकर देखते हैं। यहाँ की मैंने तुम्हारी सारी पेंटिंग देख ली है, जो मुझे बहुत पसंद आई! अब चलो हम दूसरी तरफ चलते हैं," रॉय ने कहा।

    "हाँ, हम चलेंगे, पहले डेनिम को आ जाने दो! अगर हम उसके बिना कहीं जाएँगे तो वह एलेक्स भैया से कह देगा! और फिर मुझे उनसे बहुत डाँट पड़ेगी," स्नो बर्ड ने कहा।

    स्नो बर्ड की बात सुनकर रॉय फिर मन ही मन में कहता है, "आई बड़ी बड़े भैया की चमची! अगर थोड़ी सी मेरी मदद कर देगी तो क्या ही बिगड़ जाएगा इसका? तुम उस लड़के की चमची बन भी कैसे सकती हो जो किसी बेकसूर को उसके घर से जबरदस्ती उठा लाया?"

    "अरे हम ज्यादा दूर थोड़ी ना जा रहे हैं, हम बस यहीं तक जा रहे हैं! अगर हम वहाँ तक जाएँगे तो भी डेनिम की नजरों से दूर नहीं जाएँगे, वह हमें देखता रहेगा वहाँ से हमको," रॉय ने कहा।

    स्नो बर्ड रॉय की बात मानकर आगे की तरफ बढ़ जाती है और अपना रास्ता बदलकर उसे वह बाकी की लगी पेंटिंग्स दिखाने लगती है।

    धीरे-धीरे अपनी बातों में उलझा कर रॉय स्नो बर्ड को डेनिम की नजरों से दूर ले आया था! और उसे इस तरह बातों में उलझा रखा था कि स्नो बर्ड का ध्यान भी नहीं गया था कि वह डेनिम की नजरों से अब ओझल हो चुकी है।

    और जहाँ वह इस वक्त खड़ी है, वहाँ डेनिम दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा था और स्नो बर्ड को रॉय ने अपनी बातों में उलझा रखा था।

    और बारी-बारी रॉय वहाँ से निकलने वाले हर रास्ते के बारे में भी उससे जानकारियाँ ले रहा था! और स्नो बर्ड भी अनजाने में सारी जानकारियाँ उसे बता रही थी।

    अंत में वे ऐसी जगह पहुँच जाते हैं, जहाँ से एक रास्ता सीधा बाहर की तरफ निकल रहा था, जो यहाँ के पार्किंग लॉट से होकर सीधा सीक्रेट तरीके से हाईवे पर खुल रहा था!

    और जब उस तरफ नीचे उतरती सीढ़ियों पर रॉय की नजर गई तो रॉय ने मजाक करते हुए पूछा, "स्नो बर्ड, यह क्या है? यह नीचे की तरफ सीढ़ियाँ जाकर सामने इतना बड़ा दरवाजा क्यों लगा है? क्या इस तरफ भी कोई सीक्रेट रूम है या तुमने इधर स्टोर रूम बना रखा है जिसमें तुम कचरा डालती हो?"

    उस तरफ देखकर और रॉय की बातें सुनकर स्नो बर्ड को भी हँसी आ गई थी!

    और उसने हँसते हुए कहा, "अरे नहीं नहीं! यह हमारा स्टोर रूम नहीं है, असल में यह रास्ता तो सीधा...।"

    स्नो बर्ड इतना ही बोल पाई, तभी उसे अपने पीछे से एक जोर से कड़कती हुई आवाज सुनाई दी, "स्नो बर्ड..."

    अपना नाम इतनी जोर से सुनकर स्नो बर्ड और रॉय पीछे की तरफ मुड़कर देखते हैं, जहाँ डेनिम एलेक्स के साथ खड़ा था!

    स्नो बर्ड और रॉय ने जब एलेक्स और डेनिम को वहाँ एक साथ खड़े देखा तो उन दोनों के पसीने छूट गए थे!

    स्नो बर्ड को आज यकीन हो गया था कि उसे डाँट पड़ने वाली थी! उसने वापस से उस रास्ते की तरफ देखा जहाँ से वह आई थी, तब उसे एहसास हुआ था कि वह कितनी दूर चलकर आ गई है! रॉय से बात करते हुए उसे खुद भी नहीं पता चला!

    "तुम यहाँ क्या कर रही हो स्नो बर्ड? जब मैंने तुमसे कहा था कि जहाँ जाओ डेनिम के साथ जाना, उससे दूर मत जाना, तो तुम उससे दूर यहाँ इतनी दूर कैसे आ गई?" एलेक्स ने कहा।

    "आई एम सॉरी भैया, मैं नहीं जानती कि मैं यहाँ पर कैसे आ गई, मैं रॉय को पेंटिंग्स दिखा रही थी और पता नहीं कैसे पेंटिंग्स देखते-देखते डेनिम की नजरों से ओझल होकर यहाँ आ गए? मेरा भरोसा करिए भैया, डेनिम को कॉल आ गया था किसी का और वह कॉल पर बात कर रहा था और हम उसकी आँखों के सामने ही यहाँ आए थे! मुझे लगा वह हमें देख रहा है, लेकिन पता नहीं कैसे हम उससे दूर आ गए?" स्नो बर्ड ने हल्के डर से कहा।

    स्नो बर्ड की बातें सुनकर एलेक्स ने रॉय पर एक नजर डाली, जो अभी हैरान नजरों से एलेक्स की तरफ देख रहा था!

    "डेनिम आज के लिए बस बहुत हुआ, स्नो बर्ड को उसके कमरे तक छोड़ आओ! और स्नो बर्ड आइंदा तुम्हें याद रहे दोबारा यह गलती मत दोहराना कि तुम अनजान इंसान के साथ इस तरह अकेली घूमो? बेशक तुम अपने ही घर में घूम रही हो, लेकिन तुम्हें अच्छे से पता है कि तुम्हारे साथ पिछली बार क्या हो गया था? मेरे ख्याल से तुम्हें अपना अतीत दोबारा याद करने की जरूरत नहीं होगी," एलेक्स ने कहा।

    स्नो बर्ड नीचे गर्दन झुका कर हामी में सिर हिलाती है! और डेनिम के साथ चली जाती है!

    एलेक्स भी रॉय की तरफ आगे बढ़ा! रॉय की आँखों में डर तो था!

    लेकिन फिर भी उसने अपने चेहरे पर फुल कॉन्फिडेंस दिखाते हुए कहा, "तुम आखिर इतना जल्दी गुस्सा कैसे हो जाते हो? अगर इतनी सी छोटी सी बात पर तुम अपनी बहन पर गुस्सा हो सकते हो तो मुझे तुम्हारे लिए बहुत बुरा लगता है! वह आखिर मुझे तुम्हारा पैलेस ही तो एक्सप्लोर करा रही थी, हम दोनों यहाँ कुछ चोरी थोड़ी ना कर रहे थे?"

    एलेक्स अपने कदम रॉय की तरफ बढ़ाता है और उसकी आँखों में देखते हुए कहता है, "मेरे सामने ज्यादा मासूम बनने की एक्टिंग तुम ना ही करो तो बेहतर होगा! आज के लिए तुम्हारा बहुत घूमना हुआ, अब तुम यहाँ से सीधा अपने कमरे की तरफ जाओगे! चलो मेरे पीछे-पीछे।"

    इतना कहकर एलेक्स वापस जाने के लिए मुड़ता है, लेकिन रॉय अपने कदम आगे तो बढ़ा देता है, लेकिन वह मुड़कर इस दरवाजे की तरफ देख रहा था! जिसे अभी स्नो बर्ड उसके बारे में बता रही थी!

    रॉय वहीं से पीछा खड़ा हुआ एलेक्स की पीठ देखकर कहता है, "कोई बात नहीं मिस्टर एलेक्स क्रिस्टीन, इस बार ना सही तो अगली बार ही सही! अगर मैं यहाँ तक की दूरी तय कर सकता हूँ तो मैं यहाँ से आगे तक की दूरी भी तय कर सकता हूँ! लेकिन यह रास्ता यहाँ से कहाँ जाता है यह बात तो मैं पता लगा कर ही रहूँगा चाहे तुम मुझे कितना ही क्यों ना रोक लो!"

    एलेक्स आगे की तरफ लगातार चलता रहता है, जब एलेक्स को एहसास होता है कि रॉय उसके पीछे नहीं आ रहा है तो वह फिर वापस से मुड़कर उसकी तरफ देखता है!

    और फिर अपनी एक ठंडी आवाज में कहता है, "तुम ने सुना नहीं क्या कहा मैंने? चलो अपने कमरे में।"

    एलेक्स की बातें सुनकर रॉय फिर से अपने चेहरे पर एक मासूमियत से भरी मुस्कान दिखाता है और कहता है, "आ तो रहा हूँ ना, अब मेरे पर तुम्हारे पर जितने बड़े पैर थोड़ी ना है! तो मैं धीरे-धीरे ही आ पाऊँगा ना।"