यह कहानी है इरा नाम की लड़की की जिसकी तीन पहचान है वह माफिया किंग के साथ-साथ साइंटिस्ट और एक टॉप सर्जन है, एक बार खुफिया मिशन के दौरान अपने अपने घर वालों के और मंगेतर उसे धोखे से मार देते हैं और उसका जन्म होता है 14वीं सदी में जहां जादुई दुनिया है व... यह कहानी है इरा नाम की लड़की की जिसकी तीन पहचान है वह माफिया किंग के साथ-साथ साइंटिस्ट और एक टॉप सर्जन है, एक बार खुफिया मिशन के दौरान अपने अपने घर वालों के और मंगेतर उसे धोखे से मार देते हैं और उसका जन्म होता है 14वीं सदी में जहां जादुई दुनिया है वह हर किसी जहा किसी का काम जादू से होता है। वह प्रतापगढ़ के महाराजा प्रताप सिंह की छोटी बेटी इरावती के शरीर में जो की एक भोली सी राजकुमारी है राजकुमारी हीरा मोती को उसकी सौतेली बहन इंद्रायणी और उसके मंगेतर राजकुमार सूर्य सेन धोखे से मार देते हैं ।क्या 21वीं सदी से आई इरा राजकुमारी इरावती के साथ हो रहे धोखे को रोक पाएगी तो जाने के लिए पढ़ते रहिए रिबन:1 द वॉरियर प्रिंसेस
Page 1 of 1
दिल्ली शहर में और आपके 12:00 बजे सुनसान जंगल में एक घायल लड़की भाग रही थी उसके पीछे कुछ गुंडे पड़े थे, इरा रुक जाओ नहीं तो मारी जाओगी तुम्हारे पास जो डिवाइस है हमें दे दो मैं मर जाऊंगी पर तुम्हारे हाथों में वह डिवाइस कभी लगे नहीं दूंगी फिर आगे भाग रही थी चार गुंडो में से एक उनके लीडर ने इरा के पैरों में गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गई वह लीडर बोला अब कहां जाओगी भाग के जल्दी से हमें वह डिवाइस दे दो। मर जाऊंगी पर तुम्हें वह डिवाइस नहीं मिलने वाला कभी, अचानक एक गाड़ी आ जाती है उसमें से इरा की चाची मालिनी ,चाचा विजय, और उसकी चचेरी बहन किया, इरा का मंगेतर रोहित होता है। इरा को पता था उसके घरवालों ने उसे धोका दिया है, इसलिए वह उनसे बचकर भाग रही थी, पर वह पकड़ी जातीहै