ये कहानी है दो अजनबियों दो ऐसे अजनबी जिन्हें उनके परिवार साथ लाए थे । U.V अंडर वर्ल्ड का जाना माना नाम जिसकी काली दुनिया में लोग फुक फुक कर कदम रखते है। हार्टलेस , क्रूएल जैसे शब्द तो उसके लिए बेहद छोटे थे । वो काली दुनिया का बेताज बादशाह था युवराज... ये कहानी है दो अजनबियों दो ऐसे अजनबी जिन्हें उनके परिवार साथ लाए थे । U.V अंडर वर्ल्ड का जाना माना नाम जिसकी काली दुनिया में लोग फुक फुक कर कदम रखते है। हार्टलेस , क्रूएल जैसे शब्द तो उसके लिए बेहद छोटे थे । वो काली दुनिया का बेताज बादशाह था युवराज सिंघानिया 27 साल का कोल्ड हार्टेड पर्सन। जिसे शादी जैसे रिश्ते से नफरत थी पर अचानक ही वो एक 21 साल की लड़की से शादी के लिए है कर देता है। 21 साल की मन्नत अग्रवाल अपने घर की अब की चहीती नाजुक मासूम , ओर बेहद ही प्यारी सी लड़की जिसकी एक मुस्कुराहट के सब दीवाने खूबसूरती इतनी की देखते देखते कब आंखों में पाने की इच्छा जाग जय , नाजुक इतनी की छुने भर से बिखर जाय । । जिसे है। नफरत अपने ही होने वाले पती से तो कैसी होगी इनकी कहानी ?.जहां एक टफ है । चट्टान की तरह मजबूत युवराज सिंघानिया तो वही दूसरी तरफ फूलों से भी नाजुक मन्नत अग्रवाल जानने के लिए पढ़ते रहिए , My Obssesd Lover
Page 1 of 1
रात के 3:00 बजे दुल्हन के जोड़े मै डरी सहमी हुई सी एक लड़की रेलवे स्टेशन पर इधर से उधर टहल रही थीं । काफी देर से किसी का नंबर लगा रही थी , लेकिन बार बार नंबर बंद बता रहा था जी से वह परेशान होकर। वाह पास ही बैंच पर बैठ जाती हैं । रोने लगती हैं जिस से उसकी सिसकियां बनने लगती हैं, उसका चेहरा मुरझा जाता है, उसके होठों पर सफ़ेद परत बन गई होती हैं, रोने के वजह से उसकी बाल बिखर जाते है। वहीं दूसरी तरफ सामने बैठे कुछ लोग उसे अजीब निगाहों से देख रहे होते है, ये सब देख के वो ओर परेशान होकर अपना सिर नीचे कर के बैठ जाती हैं। वह अपने ख्यालों में खो जाती हैं, जो भी उसक साथ कुछ देर पहले हुआ था, वह सब उसक दिलों दिमाग में चल रहा होता है। वह अपना सिर नीचे कर के यही सब सोचने लगती हैं, तभी उसकी आंख लग जाती हैं । एक दो घंटे बीतने के बाद स्टेशन धीरे धीरे खाली होने लगता हैं, चारों तरफ सन्नाटा छा जाता हैं। उसे किसी के कदमों की आहट से उसकी आंख खुल जाती हैं और जब वह अपनी नज़र इधर उधर घूमती है । तो उसे कोई नहीं दिखाई देता, वह भी नहीं दिखाई देते जो कुछ समय पहले उसे बैठ के घूर रहे होते है। यह सब देख कर वह घबराने लगती हैं, तभी उसे किसी के कदमों की आहट सुनाई देती है तो वह देखती हैं, उसे एक शख्स दिखाई देता हैं। जो काले रंग के शेरवानी जिसपे सफ़ेद रंग के नग और गोल्डन रंग के रेशमी धागों कि कढ़ाई की गई थी , नीचे लाल रंग की पजामी ओर पेरो मै राजस्थानी मुजरी पहने हुए उसकी तरफ बढ़ रहा था। लड़की उसे देख कर सोचने लगती आखिर कार ये कौन है , जो ऐसे मेरी तरफ बढ़ रहा है। जैसे जैसे वो शख्स पास आता है लड़की उसके बारे में सोचने लगती हैं कौन है यह??🤔 फिर लड़की को उसका चेहरा नज़र आने लगता है। वह देखती हैं कि काले घने सिल्की बाल चेहरे पे हलकी दाढ़ी शैतानी मुस्कान भूरी आँखें। ओर उसके पीछे कुछ आदमी ये सब देखते देखते वह अब पहचान गई थी कि ये कौन है वह कहती ये तो वहीं है जिस से पीछा छुड़वाने के लिए में मंडप से भाग के आईं हु । यही सोच रही होती है , तब तक वह लड़का उसके पास जाकर बैठ जाता है। ओर ये घूरने लगता है , लड़की उसे अपने पास देख डरने लगती इस से पहले वह कुछ बोलता , लड़की वहां से उठ के चलने लगती हैं तभी उसे पीछे से आवाज़ आती हैं। रूको वह पीछे मूर के देखती हैं तो वह लड़का बिना किसी एक्सप्रेशन से उसकी तरफ आहिस्ता -आहिस्ता बढ़ रहा था। लड़की कहती हैं देखो मेरे पास मत आओ सुनो मेरी बात सुनो! पर लड़का उसकी एक नहीं सुनता वह अपना हाथ उसके कमर पर रख कर उसे अपनी तरफ खींच लेता है, अरे अरे कहा जा रही थी मुझे छोड़ के तुम्हे सुनाई नहीं दिया मैने रुकने के लिए कहा तभी लड़की उसे पीछे कि ओर धकेलती हुई आगे चली जाती हैं । कहती हैं छोड़ो मुझे जाने दो। लड़का फिर उसे पकड़ लेता है ओर अपनी दो अंगुली से उसके गदन पे दबाता है, जिस से लड़की उसकी बाहों में झूल जाती हैं। फिर दोनों एक दूसरे को आंखों मै आँखें डाल के एक दूसरों को देखने लगते है तभी हल्की हल्की हवाएं चलने लगती है, ओर लड़की के बाल उसके चेहरे पर आने लगता लड़का उसे बरे प्यार से हटाता है , लड़की रोने लगती उसके आशुओं से उसकी आंखे भीग चुके होते गला सुख चुका होता हैं अपने सूखे गले को तर करते हुए रोती हुई आवाज़ से बोलती हैं छोड़ो मुझे जाने दो। लड़का अपनी एक उंगली उसके होठों पे रख के उसे चुप होने के लिए कहता है । फिर उसके आशु टपकाने वाले होते है तो उन्हें लेकर उसके चेहरे पे छिड़क देता है।💦 😈अपनी डेविल आवाज़ में बोलता हैं ई हेट टियर्स तुम क्यों फालतू मै अपने आशु भा रही हो इसका कोई फायदा नहीं है, वैसे तुम इतनी भी खराब नहीं हो , ये जो तुम्हारे गुलाबी होठ हैं इतने भी बुरे नहीं हैं देखो इस पर कैसे सफ़ेद परत बन गई है तुम चाहो तो में इनका कुछ कर सकता हु, लेकिन लड़की उसे पीछे करती हु अपने आपको उसे दूर कर लेती हैं। कहती हैं मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है क्यों मेरे पीछे परे हो मैने पहले ही बोला तुम से मै तुमसे नहीं किसी ओर से प्यार करती हु उसी से शादी करूंगी। लड़का एक बार फिर उसका हाथ पीछे मोर कर अपनी तरफ खींच लेता है ओर कहता है गलती तुम्हारी है, तुम आई थी मेरे पास मैं नहीं। मैं नहीं मेरे घरवाले गए थे मैने उन्हें बहुत समझाया लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी और मेरा रिश्ता तुम से जोर दिया। लड़का गलती तुम्हारी हो या तुम्हारे घरवालों की मुझे फर्क नहीं पड़ता इज्ज़त तो मेरे गर वालो की गई है तुमने भरी मंडप में मुझे छोड़ कर आई हो । तुम्हे अंदाजा भी नहीं है मेरी कितनी इंसल्ट हुई है। सब के सामने इसका बदला तो मै लेकर रहूंगा। लड़की रोने लगती है ओर बोलती मुझे माफ़ करदो ओर मुझे प्लीज जाने दो । लड़का डेविल आवाज़ में बोलता हैं अब ये रोने धोने से कुछ नहीं होगा शादी तो मै तुमसे ही करूंगी जबरदस्ती ही सही क्योंकि अब तुम्हारी किस्मत मुझसे से जुड़ चुकी हैं, लड़का उसके हाथों के अपने हाथ मै लेकर डरावनी आवाज़ में बोलता हैं तुम्हारे हाथो कि लकीरों में भी मेरा नाम होगा नहीं भी हुआ तो मै खुद लिख दूंगा। तुम्हारी हर एक सास पर मेरा हक होगा। लड़की अपना हाथ छुड़वाने की कोशिश करती है पर वो नहीं छोड़ता , तुम्हे क्या लगा मै फिर तुम्हे जाने दूंगा, नहीं मेरा नाम यूवी है मै एक बार गलती कर चुका हूं। अब दुबारा नहीं करूंगा। यूवी अपनी गलती दोहराता नहीं , तुमने जो यह गलती की है उसका हर्जाना तुम्हे भरना पड़ेगा वो भी जिंदगी भर । इतना कह कर वह हँसने लगता हैं उसकी हसी एक दम डरावनी होती हैं।😈 फिर वह उसे चलने के लिए कहता चलो मेरे साथ पर वह मना कर देता हैं जिस से यूवी को गुस्सा आ जाता , वह उसे गोद मे उठा कर चलने लगता हैं। तब तक सुबह के 5:00बज चुके थे सब लोग उन्हें ही देख रहे होते है। यूवी लड़की को गोद में उठाएं लड़की को सीधा गाड़ी मे बैठा कर ख़ुद ड्राइव करने के लिए बोलता है, उसके आदमी उसे चाभी दे देते है ओर ओर फूल स्पीड मै गाड़ी चलते हु वहां से निकल जाता है। लड़की गाड़ी रोकने के लिए बोलती है पर यूवी बोलता हैं अब गाड़ी सीधा अपने मंजिल पर ही रुकेगी। ये बोल के वह सीधा मंदिर पे जाके रोकता हैं और उसका हाथ पकड़ के बाहर निकलता फिर उसे ले कर जाता हैं वहीं उसके कुछ दोस्तों मिलते है ओर बोलते जल्दी कर भाई मुहूर्त निकल रहा है, फिर यूवी उसका हाथ पकड़ के मंडप मै बैठ जाता ओर दोनों की शादी हो जाती । इधर लड़की रोती है , ओर सोचती है पता नहीं आगे मेरे साथ अब क्या होगा , में कैसे एक एसे आदमी साथ रंगी जिंदगी भर जिसे में न जानती हु न पहचानती। इसके घर वाले कैसे होंगे ,इसकी तरह होंगे डेंजर या अच्छे होंगे। यही सब सोच रही होती हैं । वही दूसरी तरफ यूवी अपने दोस्तों के साथ जश्न मना रहा होता उसमें से एक बोलता हैं अब क्या करोगे इसका शादी तो कर ली तुमने अब ? यूवी डेविल आवाज़ मै बोलता हैं वोटों भगवान भी नही जानते कि आगे क्या होने वाला है। इतना बोल के हँसने लगता हैं ज़ोर ज़ोर से 😈😈 एक तरह लड़की डरी सहमी सी सोच रही होती भी भी दूसरी तरफ यूवी उसे डेविल मुसकान से उसे देखने होता । उसके पास जा के बोलता है चलो बीवी घर चलते हैं, वहां सब इंतजार कर रहे हैं अपनी होने वाली बहु का तुम्हारा वेलकम करवाता हु। 😈😈 लड़की उसका हाथ छोड़ के मंदिर से भागने लगती हैं , तभी यूवी अपनी जेब से बंदूक निकाल के उसे शूट कर देता हैं, लड़की की चीखें निकल जाती हैं, ओर चारों तरफ सन्नाटा छा जाता हैं। अब देखना यह है कि क्या उस लड़की की कहानी वही ख़त्म होगी ? या फिर इसके आगे भी उसके साथ कुछ होने वाला है, वह जिंदा है या मर गई ये जाने गए next एपीसोड me 🤗 कॉमेंट जरुर करना की आपको ये स्टोरी कैसे लगी ?
लड़की चलने इनकार कर देती ओर वहां से भागने लगती हैं। यूवी उसे रोकता है, मैने बोला रूक जाओ वरना मैं शूट कर दूंगा, लेकिन वो नहीं सुनती मैने कहा रुक जाओ! नहीं सुनती वो बंदूक से उसे शूट कर देता हैं। उसकी चीखे निकल जाती हैं चारों सन्नाटा छा जाता हैं मंदिर में सारे लोग यूवी को ही देख रहे होते है, उसके बंदूक से धुआं निकल रहा होता हैं। गोली ठीक उसके कंधे से छू के निकल जाती हैं ओर वो बेहोश होकर गिर जाती हैं सारे लोग उसे देखने के लिए जाते है , यूवी भी जाता हैं और देखता लड़की बेहोश हो गई हैं। वह अपने दोस्तों से बोलता हैं इसे गाड़ी में ले चलो इसे घर लेकर चलना है। 👿 मुस्कान मै चश्मा पहनते हुए वहां से चला जाता हैं उसके दोस्त लड़की को उठा के उसके गाड़ी मे डाल देते हैं, ओर फिर वो गाड़ी स्टार्ट कर के फुल स्पीड मै धूल उड़ते हुए चला जाता है। उसके पीछे कतार में लग भग तीन चार गाड़िया निकलने लगती बिलकुल उसी स्पीड में। सब सोच रहे होते है ये था कौन ? फ़िर आपस में बात करे होते तभी उसी मै से एक आदमी बोलता है । यही सिंघानिया परिवार का इकलौता बेटा है। गुस्से वाला। है ये इंसान कहते है ना बड़े बाप के बिगड़ी औलाद यही सब आ पास मै बात करते हुए चले जाते है। वहीं दूसरी तरफ यूवी की गाड़ी घर पहुंच जाती हैं । ओर उधर लड़की को होश आने लगता लेकिन कमज़ोर होने के कारण वह फिर बेहोश हो जाती हैं। यूवी उसे होश में लाने के लिए उसके ऊपर एक बोतल पानी डाल देता हैं, ओर कहता हैं। चलो घर आगया गृह परिवेश करवाता हूं तुम्हारा इतना कह कर वह उसके गोली लगी कंधों पर दबाते हुए बाहर निकलता है। वह बिचारी दर्द से रो रही होती लेकिन अब तो उसके आशु भी सुख गए थे । यूवी उसे खींचता हुआ गाड़ी से बाहर निकाल के घर के गेट पर पहुंचता है, ओर मां, दादी को आवाज़ लगता हैं कहा हैं, सब जल्दी आओ! उसकी आवाज़ सुन के सब अपने अपने कमरों से निकल कर नीचे हॉल मै आते है। ओर देखते है, की यूवी एक दुल्हन ओर अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के दरवाज़े पर खड़ा है। उसकी मां और दादी खुश हो जाती हैं वह अपने नौकर से कहती है सुरेश जाओ ! आरती की थाल लेकर आओ ! नई बहू आई है स्वागत करना है। यूवी उस लड़की को बोलता देखो ये रहा तुम्हारा ससुराल या मतलब सिंघानिया हाउस पर ये गलतफहमी मै मत रहना कि ये अब तुम्हारा घर है। यहां मै तुम्हे इसलिए लेकर आया हूं ताकि तुम्हें मै तुम्हारी गलती की सजा दे सकू। इतना बोलते ही तभी यूवी की मां और दादी आ जाती हैं। यूवी मां से बोलता हैं, जो करना हैं जल्दी करो मेरे पास समय नहीं हैं। हां हां ! ठीक है हम जानते तू कितना व्यस्त आदमी है अब सीधा हो अपने आरती उतरने दे ! यूवी कि दोनों को आरती उतार ती है ओर गृह परिवेश के लिए कलश रख कर बोलती आओ बहू अंदर आओ! लड़की जैसे ही अपना पैर उठाती तभी वो गिरने वाली होती हैं यूवी उसका हाथ पकड़ के उसे गोद में उठा लेता है ओर खुद ही पैर से कलश गिरा के अंदर चला जाता हैं। घर वालो से बोलता हैं अब कोई ड्रामा नहीं चाहिए मुझे मै अपने कमरे मे जा रहा हु। वह लड़की को गोद में लिए अपने रूम में चला जाता हैं। वहीं उसकी छोटी बहन जिसका नाम स्नेहा होता हैं , वह बोलती है देखा मां भाई को कितनी जल्दी हैं अपने सुहागरात की । इतना बोल के हँसने लगती यूवी उसे गुस्से से देखता है ओर वह डर जाती हैं सब शांत हों जाते हैं। फिर सब अपने कमरों में चले जाते है। यूवी भी लड़की को ले जा कर बेड पे पटक देता है । वह रो रही होती हैं, ओर यूवी को देखने लगती हैं। युवी उसे कहता है ऐसे क्या घूर रही हो मुझे मारोगी मुझे यह बोल कर उसकी कंधों को दबा देता हैं, वह दर्द से चीखने लगती हैं यूवी अपने दूसरे हाथ से उसका मुंह बंद कर देता हैं ओर बोलता अब क्या घर वालो को दिखाना चाहतीं हो कि।में तुम्हें कैसे टॉर्चर करता मुझे मेरे ही घर वालो के सामने बुरा बनाना चाहती हो । इतना बोल के यूवी बाथरूम चला जाता हैं। वही लड़की बेड पे अपने पैर ऊपर कर बैठ जाती हैं ओर कुछ सोचने लगती हैं। तभी उसके कानों में दरवाजा खोलने की आवाज पढ़ती हैं। वो सर उठा के यूवी को देखती हैं ।जिसने इस वक्त अपनी कमर पर एक ब्लैक कलर का टावल लपेटा हुआ था । चौड़े कंधे कसा हुआ सीना परफेक्ट बिस्किट जैसे एप्स जिनमे पानी की बूंदे फिसलते हुए नीचे गिर रही थी उसके हल्के बड़े बाल माथे पर बिखरे हुए थे कुल मिला कर वो बेहद हॉट 🥵 लग रहा था । चेहरा नहाने की वजह से हल्का गुलाबी हो गया है। उसके शरीर से अभी भी वह डार्कनेस वाइब साफ महसूस हो रहा था । वो इस वक्त इतना खूबसूरत और इतना हॉट लग रहा था । लड़की चाह कर भी यूवी से अपनी नजर नहीं हटा पा रही थी। वो एक तक उसे देख रही थीं। उसने आज से पहले इतना खूबसूरत मर्द नहीं देखा था। उसे यकीन नहीं हो रहा था की लड़के भी इतनी खूबसूरत और हसीन हो सकते हैं। वो बड़ी-बड़ी पलके करे हुए एक टक यूवी को देखे जा रही थी जैसे उस ओर से नजरे हटाना भूल गई हो । यूवी छोटा सा टावल अपने बालों पर रखें बालों को सुखाते हुए उसकी तरह बढ़ता है। उसे अपने ऊपर उस लड़की की नजर बखूबी महसूस हो रही थी। वो तेज कदम से उसके नजदीक आता है ।और उसकी बाजू पर अपनी ठंडी उंगलियां रखते हुए गहरी आवाज में कहता है। क्या तुमने कभी मेरे जैसा स्मार्ट लड़का नहीं देखा क्या? ये बोल के यूवी उसे अपने क़रीब कर लेता है। और यूवी के ऊपर अपना सिर रख देती है यूवी बोलता है देखो अब नाटक मत करो ओर जाओ जा के नहाओ। ओ हेल्लो! लड़की कोई रिस्पॉन्स नहीं करती वो सोचता कही फिर बेहोश तो नहीं होगी । यूवी उसकी तरफ़ देखता है तो वह बेहोश हो गई होती हैं यूवी उसके चेहरे को देखता तो उसकी जुल्फे उसके आंखों को ढके हुए थे वहां उसकी जुल्फे को हटाने लगता है तभी हल्की हल्की हवाएं चलने लगती हैं। ओर यूवी उसकी चेहरे की सुंदरता मै खो जाता है। वह धीरे - धीरे उसके पास जाने लगता हैं ओर उसे किस करने की कोशिश ही करता है तभी उसे याद आता है कि अरे ये। मै क्या कर रहा हूं मै इस से नफ़रत करता हूं। ओर मै ही उसके नजदीक आ रहा ये मुझे क्या हो रहा है। इतना बोल के के वह लड़की को बेड पे पटक देता हैं, और उसे होश मे लाने के लिए पास मै रखे पानी से भरा जग उसके ऊपर डाल देता है। लड़की डर से उठ जाती हैं फिर यूवी हँसने लगता हैं ओर अपनी 👿 डेविल आवाज़ मै बोलता तुम यह आराम करने नहीं आई हो । उठो और अपने अगले चुनौती के लिए तैयार रहना शाम को मिलते हैं। ये बोल के यूवी चला जाता हैं, वहां यूवी के जाने के बाद उठने की कोशिश करती हैं पर उठ नहीं पाती तभी उसके कमरे मे यूवी की मां आती हैं, ओर उस से बोलती हैं, अरे तुम अभी तक तैयार नहीं हुई शाम की आरती करनी है तुम्हे लड़की बोलती हैं, जी बस जा ही रही थी अपने बेड से उठने लगती हैं। तभी उसे चक्कर आ जाता हैं ओर वो बेहोश हो जाती हैं, यूवी की मां उसे आवाज़ अरे तुम्हें क्या हो गया बोलो कुछ सुनो लेकिन लड़की कोई जवाब नहीं देती । फिर वो यूवी को फोन करती हैं ओर उस से बताती हैं कि वो बेहोश होगी हैं। फोन पर यूवी की गुस्से से निकलती आवाज़ सुन के उसकी मां डर के कारण फोन कट कर देती हैं। क्या लगता हैं आप लोग को ऐसा क्या कहा यूवी ने ? अपनी मां को जिसे सुन के उन्होंने फोन कट कर दिया । जानने के लिए मिलते हैं नेक्स्ट एपिसोड में।
उधर ऑफिस मै यूवी गुस्से से लाल पिला होते हुए। फोन की ज़मीन पर पटक कर तोड़ देता हैं, ओर गुस्से में खिड़की के पास जा के खड़ा हो कर सिगार पीने लगता हैं । तभी उसके केबिन गेट पर टक टक की आवाज़ करते हुए । एक लड़का अंदर आता हैं जिसका नाम ऋषि ओबेरॉय हैं जो उसका पार्टनर और दोस्त दोनों है। ऋषि देखता है कि यूवी के फोन के टुकड़े ज़मीन पर बिखरे होते है। और वहीं दूसरी तरफ यूवी खिड़की पे खड़ा होकर सिगार पी रहा होता हैं। और नीचे की ओर देख रहा होता हैं जहां से पूरा सिंघानिया एम्पायर दिखाई देता हैं। वह भी किसी डेविल से कम नहीं है। कहते है जैसी संगत वैसी रंगत !😈 फिर यूवी के पास जाता हैं, उसके कंधों पे अपना हाथ रखते हुए उस से पूछ्ता है मैंने सुना तुम्हारी शादी हो गई।तुमने बताया नहीं ऐसी क्या बात होगी ? युवराज सिंघानिया की शादी हो गई ओर किसी को कानो कान खबर भी नहीं हुई । ना मीडिया ना फैन्स, रिलेटिव कोई नहीं क्या बात है। तब यूवी उसका हाथ दूर झटकते हुए। बोलता कहे कि शादी में तो बस बदला लेना चाहता हूं। और उसकी हिम्मत देखो मुझे ही तेवर दिखा रही है मेरे ही घरवालों को अपने अंगुली पे नचा रही है। यहां लड़कियां मेरे आगे पीछे घूमती हैं ओर वो मुझे ही घूमना चाहती है। तब ऋषी पूछता हैं । कौन? तुम्हे घुमा रही हैं , यूवी बोलता है वहीं जिस से मैने जबरदस्ती शादी की है। वहीं ओर कौन ? मैंने तुझे पहले ही बोला था कि वो तुझसे प्यार नहीं करतीं उसने साफ़ - साफ मना कर दिया था। पर तूने अपनी जिद से उस से शादी कर ली। यूवी तेज़ आवाज़ के साथ अपने दोस्त को धक्का देते हुए कहता तू होता कौन हैं , उसकी तरफदारी करने वाला । ऋषि बोलता है , तेरा दोस्त हु ओर मुझे हक है तुझे समझने का देख भाई मत कर उस से इतनी नफ़रत कि बाद मै तुझे कही पछताना न पर जाए। जिस मुंह से उबलती हुईं 🔥आग की तरह तू उसे इनकार कर रहा है और जो तेरी आंखो में जुनून सवार है , वही कुछ समय बाद इकरार मै बदल जाएगा। एक दिन ऐसा आयेगा जब तू उसे जरूरत से ज्यादा प्यार करेगा। ओर उसके पीठ को थप थापा कर हल्की मुस्कुराहट के साथ जाने लगता हैं यूवी उसे एक दम कच्चा खा जाने वाली नज़रों से देखता है। वह शख्स जाते जाते दवाजे के पास रुकता है ओर अपनी दो अंगुली ऊपर उठा के यूवी के तरफ दिखते हुए बोलता हैं “डोंट क्रॉस लिमिट ब्रो” ओर कहता है मै कोबरा हु हम दोनों एक दूसरे को निगल सकते हैं तू एक बार मौका तो देकर देख फाल्ट वाली टोन मै बोलता है। उधर यूवी गुस्से में उसे गाली देने लगता🤬🤬 गया नहीं अभी तक खबर दार जो ऐसा कुछ सोचा तूने मै शादीशुदा हु । फिर पलट कर अपने आपको शीशे मै देखने लगता हैं। शादीशुदा वॉट रबीश ये मै क्या बोल रहा हु। इतना बोल के वो भी निकल जाता हैं घर के लिए। इधर यूवी कि मां डॉक्टर को फोन करती हैं। ओर उन्हें आने लिए बोलती हैं सिंघानिया हाउस। कुछ देर बाद डॉक्टर आ जाता हैं फिर वह लड़की की देखता है ओर कुछ दवाईयां लिख कर देता हैं और कहता है। ज्यादा कुछ नहीं बस थोड़ी कमज़ोरी हैं इन्हें आराम करने दे तो जल्दी ठीक हो जाएंगी कुछ दवाईयां आप बाहर से ले आइए । तब तक यूवी भी आ जाता ओर देखता उसके कमरे से आवाजें आ रही हैं । डॉक्टर कुछ मेडिसिन दे कर चला जाता हैं। यूवी ऊपर कमरे में आता है। यूवी कि मां यूवी से बोलती हैं ये कुछ दवाईयां हैं इसे ध्यान से दे देना ओर इसे ज्यादा परेशान मत करना डॉक्टर ने इसे आराम करने के लिए कहा है। इतना बोल के यूवी कि मां चली जाती हैं। वह अपने कमरे का दरवाजा बंद करता है ओर अपने शर्ट का बटन खोलते हुआ लड़की की तरफ बढ़ता हुए उसकी तरफ देखता है जो बेजान की तरह बिस्तर पे पारी हुई थी। उसका चेहरा काफी सूखा और फीका सा लग रहा था, कहां वो पहले वो सफ़ेद मोम की गुड़िया लगती थी , ओर अब काफी कमजोर सी लग रही थी। यूवी कुछ देर उसकी तरफ ठंडी निगाहों से देखते हुए बोलता हैं उफ्फ कितनी कमजोर सी लग रही हो । तुम अभी तो मैने खेल शुरू भी नहीं किया ओर तुम्हारा अभी से ये हाल है। तुम्हारा चलो उठो अब! यहां कोई सीरियल नहीं चल रहा जो तुम ऐसे परी हो चलो बंद करो अपना ये मेलो ड्रामा उठो अब जल्दी अरे उठो भी । पर उस लड़की के शरीर मै जान ही नहीं थी ओर न ही उसे कुछ सुनाई दे रहा था। यूवी कुछ देर उसे ठंडी निगाहों से देखता हुए। अपने शर्ट को बेड पे फेक कर बाल्कनी की ओर चला जाता हैं। वहां पर खड़ा होकर सिगार पे सिगार पी रहा होता हैं, और एक टक से लड़की को देख रहा होता हैं, मानो उसके दिमाग में कुछ अलग ही चल रहा हो। कुछ देर बिताने के बाद वह फिर से उसकी तरफ जाता है ओर उसका हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचते हुए कहता है। लड़कियां मेरी बाहों मै अच्छी लगती हैं, यू अकेले बिस्तर पर नहीं ओर उसे गोद मै उठा के बालकनी मै रखे सोफे पे पटक देता हैं जैसे इस्तेमाल किया हुआ टिशू पेपर हो। ओर वहां से चला जाता हैं। लड़की का शरीर बुखार से तप रहा था, ऊपर से ये ठंडी हवाये उसे ओर ज्यादा परेशान कर रही थी। लड़की का शरीर ठंड से नीला पर गया था । उसके मुंह ठंड से ठिठुरने के आवाज़ निकले लगती हैं। काफ़ी देर बाद रात के 2:30 बज रहे होते हैं, तभी यूवी की आंख खुलती है उसे कुछ आवाजें सुनाई देती है। वह उठ कर देखता है तो ये आवाज़ बाल्कनी से आ रही होती हैं वो जा कर देखता है तो उस लड़की की आवाज़ होती है जो ठंड से पूरी जकड़ी होती हैं। यूवी देख कर थोड़ा शौक हो जाता खी मर तो नहीं गई फिर उसे आवाज़ देता है लेकिन वह कुछ जवाब नहीं देती। यूवी उसके बदन पे हाथ रखते हुए बोलता क्या होगया तुम्हे ओ हैलो ! वह कोई जवाब नहीं देती यूवी उसे अपनी बाहों मै उठा के कमरे में लाता है ओर उसे बेड पे सुला देता हैं । वहां से उठ कर जाने लगता तभी उसका एक हाथ लड़की पकड़ लेती हैं। ओर कुछ नींद मै बारबरा रही होती है ये सुन के यूवी उसके नज़दीक जाता है। तो वो बोल रही होती हैं “प्लीज मुझे जाने दो प्लेस” ये सुन कर यूवी , यूवी अपना दूसरा हाथ उसके माथे पे रख कर सहलाते हुए उसे देख रखा होता वहीं लड़की को हल्की सी गरमाहट लगती है जिसकी वजह से उसके चेहरे पे हलकी मुस्कान आ जाती है। यूवी उसकी इस मुस्कान को देख उसकी ओर बढ़ने लगता है वह उसके इतने पास होता हैं कि उन दोनों के होठ एक दूसरे के होठ को छू रहे होते है। धीरे - धीरे यूवी उसके पास आ जाता है लड़की को जैसे - जैसे गरमाहट मासूस होती लड़की उतने ही यूवी के क़रीब आने लगती हैं। रात भर एक ही कंबल मै एक दूसरे के इतने क़रीब होते है कि उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता खुद यूवी भी नहीं। उनके कमरे की लाइट ऑफ ओर कोने में जल रही मोमबत्ती भी भुज जाती हैं , उस कमरे मै हवाओ के तेज़ चलने से पर्दा की फऱफराहाट आवाज गूंज रही थी। क्या लगता हैं आप लोगों को उनके बीच में क्या हुआ होगा? क्या उन दोनों के बीच की दूरियां ख़त्म हो जाएंगी? ये जानने के लिए मिलते है नेक्स्ट एपिसोड में। .......
अगली सुबह जब उसकी हल्की - हल्की आँखें खोलने की कोशिश करती ओर जब वो उठने लगती है , तब उसके शरीर से कंबल नीचे की ओर खिसकने लगता हैं। तभी उसके कानो में बाथरूम के गेट खुलने की आवाज़ आती हैं। तो वह देखने लगती है कि कौन इतनी सुबह नहा रहा होता हैं। पर जैसे ही वो यूवी को देखती है। तो वह अपना मुंह फिर से ढक के सोने की नाटक करती हैं। तब यूवी बोलता हैं, मुझे पता है, कि तुम जग चुकी हो तो अब उठो ! समझी लड़की फिर अपना मुंह पर से कंबल हटा के देखती हैं तो।जिसने इस वक्त अपनी कमर पर एक ब्लैक कलर का टावल लपेटा हुआ था । चौड़े कंधे कसा हुआ सीना परफेक्ट बिस्किट जैसे एप्स जिनमे पानी की बूंदे फिसलते हुए नीचे गिर रही थी उसके हल्के बड़े बाल माथे पर बिखरे हुए थे कुल मिला कर वो बेहद हॉट 🥵 लग रहा था । चेहरा नहाने की वजह से हल्का गुलाबी हो गया है। उसके शरीर से अभी भी वह डार्कनेस वाइब साफ महसूस हो रहा था । वो इस वक्त इतना खूबसूरत और इतना हॉट लग रहा था । लड़की चाह कर भी यूवी से अपनी नजर नहीं हटा पा रही थी। वो एक तक उसे देख रही थीं। यूवी उसकी तरफ बिना देखे हुए बोला हां माना मै स्मार्ट हु इसका मतलब ये तो नहीं कि तुम मुझे ऐसे घूरती रहोगी। और अपने ख्यालों मै मुझे मेरे बदन पे लिपटी टावल को निकाल के इमैजिन कर रही हो। पर जानेमन अगर ये इमेजिनेश अगर रियल्टी मै बदल सकता हु अगर तुम कहो तो। इतना बोल कर यूवी लड़की की तरह देखने लगता हैं। लड़की जो अपने नशीली आँखें जो बुखार ओर थकान के वजह से आंखों की रंगत गुलाबी पर चुकी थी। उसका चेहरा जो पहले सूखा और मुरझाया हुआ सा था वह अब थोड़ा खिला हुआ सा लग रहा था । मानो जैसे मुरझाया हुआ सा गुलाब अब धीरे -धीरे खिल रहा हो। उसके चेहरे पर एक अलग ही नूर दिखाई दे रहा था। तभी यूवी उसके चेहरे से नज़र होते हुए गर्दन पर जा कर अटक जाती हैं। जहां रात के अंधेरे में दोनों काफी हद तक एक दूसरे क़रीब आ चुके थे। जिसका सबूत साफ साफ़ उसके गर्दन पे उस निशान से पता चल रहा था। लड़की ये नोटिस कर रही थी , यूवी काफी देर से उसकी तरफ देख रहा होता है। वह देखती है कि उसकी ब्लाऊज का बटन ऊपर का खुला हुआ होता हैं। वह जल्दी से कंबल से ढक लेती हैं। ओर बगल से एक तकिया उठा के यूवी के मुंह पर फेक कर बोलती हैं बेशर्म इंसान तुम्हें शर्म नहीं आ रही है , जो एक लड़की को ऐसे घूर रहे हो। अगर अगली बार तुमने मुझे ऐसे देखा 👀 तो मै तुम्हारी आँखें निकल लूंगी 😡😡 । यह बोल के वह कंबल से अपना मुंह ढक लेती हैं। लड़की की इस हरकत से यूवी का गुस्सा बढ़ने लगता हैं, तकिया फेंकने के वजह से उसकी गर्दन की नसों में झटका सा लगता हैं। जिसकी वजह से उसके शरीर के सभी नसे उभर के दिखने लगती हैं।कमरे का तापमान भी धीरे धीरे बढ़ने लगता हैं । यूवी अपनी 👿 डेविल अंदाज मै तेज़ी से उसकी तरफ बढ़ने लगता हैं, ओर अपने हाथों से उसके बदन से कंबल खींच कर नीचे की ओर फेक देता हैं। वहीं दूसरी तरफ लड़की जो कंबल के अंदर अपने कपड़े सही कर रही थीं, वह यूवी की इस हरक़त को देख कर काफी हैरान ओर डर जाती हैं।इस से पहले वह कुछ बोल पाती यूवी उसके हाथ को दबाते हुए। उसके ऊपर चढ़ कर उसके गर्दन को दबाते हुए बोलता हैं। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझसे ऐसे बात करने की तुम समझती क्या हो खुद को। आवाज़ ओर नज़रे नीचे कर के बात करोगी तो फायदे में रहोगी वरना अभी के अभी में तुम्हारी जान ले लूंगा। यूवी अपनी उंगली उसके चेहरे से फेरते हुए। उसके ब्लाउज पे जा कर रुकता है ओर कहता है क्या बोल रही थीं तुम आइंदा ऐसे देखो गे तुम्हारी आँखें नोच लूंगी। तुम शायद भूल गई हो कल क्या हुआ था तुम्हारे साथ अगर तुम्हे याद नहीं तो मै याद दिलवा देता हु कि कल ही हमारी शादी हुई है। तो अब तुम्हारे हुस्न ओर बदन पे सिर्फ और सिर्फ़ मेरा हक है समझी। अब अगर तुमने मेरे बारे में कुछ भी अबशबद बोला कुछ तो तुम्हारी ये जो कैची जैसी जुबान है उसे काट दूंगा। समझी तुम ! यूवी फिर अपने हाथों की मुठ्ठी बना कर उसके चेहरे के पास लाता है। लड़की डर जाती पहले ही उसने अपना सारा वजन लड़की पे रखा जिसकी वजह से वो कुछ बोल भी नहीं सकती। वो बस यूवी को अपनी डरी हूं निगाहों से देख रही होती हैं। यूवी अपनी मुठ्ठी को उसके चेहरे के ऊपर लाता लड़की अपनी आँखें डर से बंद कर लेती हैं। ठीक उसके बगल के तकिए पर मार देता हैं। लड़की देख के हैरान हो जाती हैं। ओर अपनी धीरे धीरे आंखे खोल कर यूवी को देखने लगती है। यूवी के चेहरे पे एक डेविल मुसकान होती है ओर वो कहता है तुम्हे क्या लगा मैं तुम्हे इतनी आसानी से मारूंगा नहीं मै तो तुम्हे तड़पा तड़पा के अपना बदला पूरा करूंगा। ये बोल के यूवी लड़की की तरफ झुकने लगता है। यूवी को अपनी और झुकता देख लड़की घबराने लगती उसके तेज़ तेज सांसे चलने लगती हैं। और तभी यूवी लड़की के होठ को अपने होठों से दबा लेता है 💏…… लड़की पूरी तरह से बेचैनी मै अपने हाथों से यूवी को पीछे की ओर करने की कोशिश करती हैं लेकिन यूवी उसके हाथों को कस के पकड़ लेता हैं। ओर उसके होठों को इस कदर अपने होठों से पकड़ रखा होता है कि छोड़ने का नाम ही नहीं लेता भी दूसरी तरफ लड़की दर्द से तड़प रही होती हैं। पर यूवी उसकी एक नहीं सुनता ऐसे देखते देखते उसके होठों से खून निकलने पर यूवी उसे छोड़ देता हैं। फिर उसे कहता है आगे से अगर मेरे से ऐसी बात की या मुझे तेवर दिखाने की जरा सी भी कोशिश की तुमने तो उसका अंजाम इस से भी बुरा होगा । ये बोल कर यूवी बेड से उतर जाता है। ओर बाथरूम मै चला जाता है। लड़की की हालत ऐसी होती है जैसे उसे किया कोई टिशू पेपर हो। वो बिचारी दर्द से तड़प रही होती है। उसकी सिसकिया निकलना शुरू हो जाता है । यूवी बाथरूम से बाहर निकलता है उसे देखता है कि वो रो रही होती तब यूवी बोलता हैं अपना ये मेलो ड्रामा बंद करो और उठो ओक ओर हां ये तो कुछ नहीं था। शाम के लिए तैयार रहना ! इतना बोल के यूवी तैयार होकर ऑफिस के लिए निकल जाता हैं। दूसरी तरफ लड़की अब ये सोच रही होती न जाने अब मेरे साथ रात मै की होगा ? ऐसा क्या करने वाला है यूवी लड़की के साथ ? ये जानने के लिए मिलते है नेक्स्ट एपिसोड में।
यूवी जैसे ही अपनी रोल्स रॉयस मै बैठ कर घर से बाहर निकलता है उसके पीछे गाड़ियों का काफिला लग चुका था ।
उसकी गाड़ी की स्पीड इतनी तेज़ थी आस पास के लोगों की नजर अपने आप ही उस गाड़ी पे चली जा रही थी। लोग बड़ी हैरानी से गाड़ी के साथ चले रहे काफिले को देख रहे थे।
जो कि काले रंग की थी एक के पीछे एक चल रही थी।
कुछ देर बाद यूवी की गाड़ी एक चमचमाती बिल्डिंग के सामने रुकती है उसकी के पीछे बाकी सारी गाड़ियां भी।
उस चमचमाती बिल्डिंग पर बड़े बड़े अक्षरों में अल्फा इंडस्ट्री लिखा हुआ था ।
तभी वहां का वॉच मैन आकर यूवी के गाड़ी का गेट खोलता है यूवी अपने आंखो में संग्लासिस लगते हुए स्टाइल्स मै बाहर आता है।
अपने तेज कदमों से अंदर की ओर बढ़ जाता हैं, वही एक आदमी उसे गुडमॉर्निंग विश करता है, पर यूवी की नजर किसी पर भी नहीं थी।
सीधा अपने वीआईपी लिफ्ट मै चला जाता है ओर लास्ट बटन प्रेस करता है ये अल्फा इंडस्ट्री थी जिसने पिछले पांच सालों में अंदर ही अंदर तहल्का मचा रखा था।
जिसने इन पांच सालों में नंबर वन पे जिसके टक्कर मै कोई नहीं क्योंकि इस कंपनी का ऑनर युवराज सिंघानिया था।
तभी लिफ्ट जा कर लास्ट मोड पर रुकती है ओर यूवी बाहर निकल कर अपने केबिन की तरफ बढ़ने लगता है।
उसकी आंखे छोटी हो जाती है उसकी हाथों की नशे उभर के आ जाती है। यूवी कि नजर सामने बैठी चेयर पर लड़की पे होती हैं।
जिसने रेड कॉलर की ड्रेस पहनी होती उसने अपने बालों को कर्ल किए होते है। ओर पैरों मै हिल्स पहनी थी, उसने अपने होठों पर एक गाढ़ी लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी।
ओर अपने चेहरे को मेकअप से ढक रखा था लेकिन वह इतनी भी खूबसूरत नहीं थी जो यूवी को अपनी ओर अट्रैक्टिव कर सके।
यूवी पीछे से एक झटके में उसका हाथ पकड़ के पीछे की ओर धक्का देता हैं ओर बोलता है।
हाऊ दे यूं……
तुम्हारी हिम्मत कैसे हुईं मेरे केबिन मै आकर बैठने की ।
मुझे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होता कोई मेरी बिना इज्ज़त के मेरे केबिन में बैठे।
यूवी कि नजर तो सिर्फ़ अपने चेयर पर थी। वहीं दूसरी तरफ लड़की यूवी के चिल्लाने से डर जाती है। और बड़ी हैरानी से यूवी की तरह देखने लगती हैं।
और अपने डर को छिपाने की कोशिश कर रही थी। कुछ देर बाद वह गहरी लंबी सास लेते हुए अपने डर को शांत करती हैं । ओर फ़िर यूवी के नजदीक जा कर उसके कंधों पर हाथ रखते हुए बहुत प्यार से कहती हैं।
डार्लिंग तुम इतना गुस्सा क्यों दिखाते हो अब जो तुमने जुन्ना मै आकर उसे शादी कर ली है इसमें मेरी क्या गलती है। बेबी….
अब ऐसा तो नहीं कि तुम्हे उसके साथ अब जिन्दगी भर रहना पड़ेगा। मै तुम्हारी गर्लफ्रेंड हु नताशा मित्तल!
यू नो ना… हाऊ मच आई लव यू….
और तुमने मुझे से शादी करने का दावा किया था।
युवराज की आँखें सख्त हो जाती है वह सीधा पीछे पलता है उसकी पलटने की स्पीड इतनी तेज़ थी कि वो नताशा को धक्का दे देता ओर वह अपना कोर्ट उतर के अपनी चेयर पे रखता है वही दूसरी तरफ नताशा सीधा सोफे पे गिरती है ।
उसके होठों पे हलकी मुस्कान आ जाती है तभी वहां अपने होठों को हल्का सा मोर कर यूवी को कहती हैं।
उफ़ बेबी…. इतना भी अग्रेसिव नहीं होना था कि तुम सोफे पर ही शुरू हो जाओ!
ये बोल के वह उठने लगती हैं तभी यूवी की ढहारती हुई आवाज़ निकलती है वॉच मैन ओर अपने पर्सनल को बुलाता हैं असिस्टेंट ओर वॉच मैन वो दोनों भी बहुत डर जाते है ।
बहुत डरते हुए यूवी के पास आते है यूवी अपनी असिस्टेंट को एक जोर दार थप्पड़ मार कर उसकी गर्दन पकड़ के नताशा के तरफ दिखते हुए बोलता मेरे केबिन मै बिना मेरी पर्मिशन के ये ज़ाहिल ग्वार लड़की क्या कर रही हैं।
तुमने इसे अंदर कैसे आने दिया तुम्हारी आँखें खराब हो चुके थे जब ये अंदर आई!
या फिर तुम्हे दिखाई नहीं देता अगर नहीं दिखता तो जा कर अपने आंखो का चेकअप करवाओ समझे बस्टर्ड
और वहीं दूसरी तरफ यूवी का ये रूप देख कर नताशा के होश उर गए थे।
वह यूवी के इस रूप से बिलकुल बेखबर थी उसकी डर से पसीने निकलने शुरू हो गए थे, तभी से सर सर करता हुआ यूवी का असिस्टेंट के डर से आवाज़ भी कांप रही थी।
यूवी उसके गर्दन मै हाथ डाल के बोलता हैं अब सर सर करते रहोगे या कुछ आगे भी बोलो गए ।
तभी असिस्टेंट बोलता मैने इन्हें रोकने की बहुत कोशिश की पर मैम ने मेरी एक न सुनी और सीधा कैबिन में आकर बैठ गई । कहने लगी!
ये मेरे हसबैंड की जगह हैं ओर इस पे मेरा पूरा हक है ओर अब मै इस अल्फा इंडस्ट्री की बहुत जल्द मालकिन बनने वाली हूँ। तो इसलिए हमने इन्हें अंदर आने दिया।
यूवी का गुस्सा और बढ़ जाता हैं, वह कहता है सड़क चलते कोई भी आ कर तुमसे बोले गा मै यहां की मालकिन हु ।
तो तुम किसी को भी मेरे कैबिन मै बैठने दोगे।
असिस्टेंट बोलता हैं न न नहीं सर !
यूवी बोलता हैं ये तुम्हारी फर्स्ट एंड लास्ट गलती अब अगर तुमने ऐसा कुछ किया तो मै तुम्हे तुम्हारी जॉब से निकाल दूंगा समझे तुम इतना बोल के उसकी गर्दन छोड़ देता है ओर वो नीचे गिर जाता हैं।
आउट सब के सब !
फिर सभी गार्ड चले जाते है ओर यूवी अपने गुस्से में आकर टेबल पे रखी वास को तोड़ देता है। ओर उसके हाथ से खून निकलने लगता हैं।
नताशा ये सब देख के डर जाती हैं ओर यूवी के पास जाने लगती हैं। जैसे वह अपने हाथ फिर से कंधों पर रखने जाती हैं तभी गुस्से में तिलमिलाता यूवी चिल्ला कर बोलता सोचना भी मत मेरे करीब आने की ।
अब अगर तुमने अपनी ये शक्ल मुझे दुबारा दिखाई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।
जस्ट गेट आउट!
ये सुन कर नताशा तुरंत अपना बैग लेती है ओर यूवी के कैबिन से जाने लगती हैं। जाते जाते एक दम से रुक कर !
बोलती हैं तुमने ये अच्छा नहीं किया मिस्टर युवराज सिंघानिया तुमने मेरी आज इतनी इंसल्ट की उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।
तुम शायद भूल रहे हो मै मित्तल फैमिली से हु ओर तुम्हे अब मित्तल ग्रुप इंडस्ट्री से दुश्मनी महंगी पड़ेगी।
जस्ट वेट एंड वॉच!
ये बोल के अपने आशुओं को अपनी उंगली से हवा मै उड़ते हुए फूल ऑन स्टाइल मै गॉगल लगाते हुए अपनी रेड कॉलर की कार मै बैठ कर चली जाती हैं।
कंपनी के सभी स्टॉफ उसके जाने पर एक राहत की सास लेते है।
ओर गॉसिप शुरू कर देते है । तभी यूवी अपनी कैबिन से अपना कोर्ट हाथ मैं लिए बाहर निकल जाता है।
ओर उसे देख कर सब चुप हो जाते है तभी तरुण को यूवी आवाज़ देता ओर कहता मेरी आज की सभी मीटिंग कैंसिल कर दो मै घर जा रहा हु ओक बाय।
इतना बोल के यूवी अपनी रोल्स रॉयस मै बैठ कर निकल जाता हैं।
घर जल्दी जाने पर सभी घर वाले देख कर यूवी को हैरान हो जाते है। ओर कहते है तुम इतना जल्दी आ गए सब ठीक है न पर वह किसी के सवालों का जवाब नहीं देता।
ओर सीधा अपने रूम मै चला जाता उसी के साथ साथ ज़मीन पर खून के बूंदे भी गिरे होते है पर कोई ध्यान नहीं देता । ओर सभी अपने रूम मै चले जाते है।
यूवी अपने कमरे मै जाता है।ओर इधर उधर देखने लगता हैं पर उसे नहीं दिखता तभी जोर जोर से चिल्लाने लगता हैं।
पर वह तो नीचे गार्डन मे पौधों में पानी डाल रही होती हैं।
तभी उसे यूवी की चिल्लाने आवाज़ आती हैं काफ़ी जोर जोर से वह डर जाती हैं उसके हाथ से पानी का जग गिर जाता हैं।
वह अपने तेज कदमों से अंदर घर की तरफ जा रही होती हैं। उसे एक बार फिर अपना नाम सुनाई देता हैं।
मन्नत मन्नत कहा हो तुम मन्नत!😡
सभी घर वाले बाहर आ जाते है ओर यूवी से पूछने लगते क्या हुआ ? किसे ढूंढ रहे हो ओर कौन है ये मन्नत?.........
अब ऐसा क्या हो गया जो यूवी इतने गुस्से मै था ? आखिर कौन था जिसे यूवी ढूंढ रहा था। जानने के लिए मिलते है नेक्स्ट एपिसोड में ………..
यूवी ज़ोर ज़ोर से कमरे मै आवाज़ लगा रहा होता मन्नत कहा गई तुम पर वह उसे कही दिखाई नहीं देती है। वह अपने कमरे से नीचे हॉल मै आकर चिल्लाने लगता सभी घर वाले वहां हॉल में जमा हो जाते सब की नज़रे यूवी पर होती है । वह पूछना भी चाहते थे कि वह किसे ढूंढ रहा है , पर उसके गुस्से ओर डर के आगे किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी बस एक दूसरे के तरफ देख रहे होते है। तभी वह लड़की जिसका नाम मन्नत है वह यूवी की आवाज़ सुन कर डर जाती हैं । वह जैसे ही पीछे मूर कर चलने की कोशिश करतीं है । तभी उसके पैरो मै वह छोटे छोटे कंकर चुभ जाते है ओर फिर खून निकलने लगता हैं। उन कंकड़ों को देख कर वह नहीं बैठ जाती हैं। और रोती हुई आवाज़ में कहती हैं ये । मेरे साथ ही क्यों होता हैं हमेशा मुझे ही कुछ न कुछ क्यों होता रहता हैं। पता नहीं इस आदमी की आवाज़ मै ऐसा क्या है? जो सुनते ही कुछ हो जाता हैं ओर अब पता नहीं की हो गया जो इतने ज़ोर ज़ोर से आवाज़ दे रहे हैं। फिर मन्नत अपने खून से ओर यूवी उसे गुस्से वाले नजरों से देख रहा होता है। ओर उसे कहता है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुईं मेरे से बिना पूछे घर से बाहर जाने की लगता है , तुम सुबह की बात भूल गई हो । यूवी गुस्से पूरा आग बबूला हुआ था । वह जाता हैं और मन्नत का हाथ जोर से पकड़ कर उसे खींचता हुआ अपने कमरे मै लेकर चला जाता है। वहीं हाथ जिसमें उसे गोली लगी मन्नत दर्द से रोना शुरू कर देती है बोलती छोड़ो मुझे दर्द हो रहा है मै कहती हु मेरा हाथ छोड़ो! पर वह उसकी एक नहीं सुनता और खींच कर रूम मै ले जा कर बेड पे पटक देता हैं। वहीं दूसरी तरफ यूवी के हाथ से खून टपक रहा होता है। पर उसे गुस्से मै कुछ दिखाई नहीं देता। मन्नत जब अपने बाहों को देखती है तो उसे खून से गिले लगते है । वह देख कर चौक जाती है खून मेरे हाथ में पर मुझे तो कोई चोट नहीं लगी फिर । उधर यूवी बाल्कनी में खरा हो कर सिगार पी रहा होता हैं। तभी मन्नत देखती है कि ये खून की बूंदे बाल्कनी की तरफ है। वह झटके मै उठती है और बाल्कनी मै देखती है कि यूवी सिगार पी रहा होता हैं वही दूसरी हाथ से खून निकल था होता हैं। मन्नत यूवी का हाथ पकड़ के ऊपर करती है ओर देखती है कि उसका हाथ बुरी तरह से कटा हुआ है । जब वह उसपे अपना हाथ रखती है तो यूवी को दर्द होता हैं उसके मुंह से सीस की आवाज़ आती हैं। वह कहता है क्या? कर रही हो तुम छोड़ो मेरा हाथ पर मन्नत उसे अन्दर आने के लिए कहती है पर यूवी बोलता है तुम्हारा दिमाग ख़राब हो गया है। अब तुम मुझे ऑडर दो गी । मन्नत उसे पकड़ के अंदर लाती है ओर बेड पे बैठा देती है। ओर उसके कटे हुए हाथ पर दवा लगाने लगती है । जब मन्नत उसके हाथो पे बरे प्यार से दवा लगती हैं। यूवी उसकी तरफ़ बड़े ध्यान से देख रहा था। उसके दिमाग बहुत से सवाल चल रहे थे कि मै इसके साथ इतना बुरा करता हु। और ये है कि मेरे जख्मों पे दवा लगा रही है । आखिर क्यों ? या ऐसा तो नहीं कि ये ऐसे करे ओर मै सब कुछ भूल जाऊ ओए इसे माफ़ कर ओर जाने दूं । तभी मन्नत बोलती है अपनी धीमी आवाज़ में मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं। इतना बोल कर वह नहाने चली जाती हैं, यूवी उसकी ये बात सुन कर बड़ी हैरानी से उसे देख रहा होता । ओर अपने मन ही मन कुछ सोच रहा होता हैं कि मैं इसके साथ इतना बुरा बर्ताव करता हूं और ये है कोई फ़र्क ही नहीं परता। तभी पीछे से एक धीमी सी आवाज़ आती हैं। अब आदत हो गई है, इतना बोलकर वह बाथरूम से निकलती यूवी उसे देखने लग जाता हैं भीगे हुए बाल बड़ी बड़ी आँखें ओर बदन पे एक लाल रंग की सारी जिसमें वह , बहुत सुंदर लग रही थी वह जब अपने बालों को पाकर k रबर लगा रही होती हैं तो यूवी धीरे से बोलता हैं खुले ज्यादा अच्छे लग रहे है। तो वह पीछे मूर के देखती हैं। तो यूवी फोन देखने लगता हैं तब यूवी बोलता हैं मुझे क्या देख रही हो।
इतना बोल के वो वहां से चला जाता हैं । ओर बालकनी में सिगार पी रहा होता हैं। तभी नीचे हॉल से किसी के चिल्लाने की आवाज़ आती हैं जो कोई बहुत जोर जोर से यूवी का नाम पुकार रहा था।
आखिर कौन था जो यूवी को बुला रहा था जानने के लिए मिलते हैं नेक्स्ट एपिसोड में.......
यूवी चिल्लाने की आवाज़ सुन कर गुस्से मै लाल पीला होकर जाने लगता तभी मन्नत उसे से कहती हैं क्या हुआ आप इतने गुस्से मै क्यों हैं।
यूवी उसे अपने गुस्से वाले नजरों से देखते हुए कुछ बोलता तभी फिर से उसे अपना नाम सुनाई देता हैं। यूवी बिना कुछ बोले चला जाता हैं।
जब वह नीचे आता है तो देखता है, डेविल मुसकान के साथ बोलता हैं।
अरे भाई देखो कौन आया है?
मिस नताशा मित्तल वह भी किसके साथ अपने पिता के साथ तो बताइए कैसे आना हुआ।
वैसे आपने आने की तकलीफ क्योंकि मुझे बताया होता मै आ जाता ।😈
तभी नताशा के पिता गुस्से 😡 बोलते हैं देखो मिस्टर युवराज सिंघानिया इतना गुरुर अच्छा नहीं होता इंसान के लिए कही बाद में तुम्हे पछताना न पर जाए।
तभी यूवी बोलता हैं आप शायद भूल रहे है कि आप किस से बात कर रहे हैं।
मेरा नाम युवराज सिंघानिया है अल्फा इंडस्ट्री का इकलौता मालिक जिसके साथ करोड़ों कंपनियां काम करने के लिए मेरे आगे पीछे घूमती है। आप उसे धमकी दे रहे है। आप जानते है कि आपकी कंपनी मेरे ही इन्वेस्टर ने इन्वेस्ट किया है।
वैसे आपको पता होगा कि मेरे एक कॉल से आपका मित्तल एम्पायर डूब सकता है। आपकी सालों की मेहनत को एक मिनट में मैं मिटी मै मिला सकता हु इतना तो आपको मेरी ताकत का अंदाजा होगा ।
यह बोल कर यूवी अपने कमरे के तरफ जाने लगता हैं तभी नताशा के पिता जोर से चिल्ला के बोलते है तुमने आज जो मेरी बजेती की है वो मै कभी नहीं भूलूंगा इसका बदला मै ले कर रहूंगा ।
अभी तो मै जा रहा हु पर इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा देख लेना तुम ।
फिर वह दोनों वहां से चले जाते है । यूवी अपने कमरे मै जा कर शीशे के सामने खड़ा होकर बोलता है अभी किसी के दिन नहीं आए जो यूवी के सामने खड़ा भी हो सके।
ये बोल कर वह जोर जोर से हसने लगता हैं।
हसी की आवाज़ सुन कर जोर काफ़ी तेज आ रही थी । बाथरूम से निकल कर आती हैं ओर देखती हैं कि यूवी की डेविल मुसकान से वह डर जाती हैं।
ओर पूछती हैं क्या हुआ?
आप ऐसे हस क्यों रहे है यूवी अपनी गर्दन को हल्की सी टेढ़ी कर के शैतान वाली नज़रों से उसे देखता है ओर कहता है , कि तुम होती कौन हो मुझसे इतना सवाल करने वाली।
वह बेचारी डरी सहमी सी अपनी आंखें नीचे कर लेती हैं , और बड़ी साहनी सी आवाज में कप- कपाते हुए लफ्जों से कहती है मैं आपकी पत्नी हूं ।
और इतना तो हक मेरा बनता है कि मैं आपसे पूछ सकूं ,
यूवी कहता है , तो तुम खुद को मेरी पत्नी मानती हो।
मन्नत बोलती हैं, क्या मतलब है ? यूवी बोलता हैं कहीं यह तो नहीं कि तुमने शादी को सच मान लिया है ।
मुझे अपना पति और खुद को मेरी बीवी समझती हो मन्नत बड़े आश्चर्य जनक निगाहों से यूवी को देख रही होती हैं और पूछती है क्या आप इस शादी को नहीं मानते ।
तब यूवी तेज आवाज़ में बोलता हैं नहीं में इस शादी को शादी नहीं मानता और तुम्हारे लिए भी अच्छा होगा ।
कि तुम भी इस शादी को शादी ना मानो मैं बस तुमसे अपना बदला लेना चाहता था और जो कि मैं वही किया जो तुमने मेरे साथ किया तुमने मुझे शादी बीच मंडप में मुझे छोड़ कर गई थी ।
इसी का बदला लेने के लिए मैं तुमसे शादी की और अब इस गलतफहमी मत रहना कि तुम मिस्टर युवराज सिंघानिया की बीवी कभी नहीं हो सकता।
मन्नत बड़ी बड़ी आंखों से यूवी को देखने लगती हैं,जो उन दोनों के बीच एक उंगली का फैसला था।
उन। दोनों की सांसे आपसे में घुल रही थी। मन्नत आंखें धीरे - धीरे भीगने लगती है। मानो जैसे कोई झटका सा लग गया हो उसके होठ काप रहे थे ।
उसका पूरा शरीर ठंडा पर रहा था।
वह अपने कांपते हुए होठों से कहती आप आप ये क्या कह रहे हैं। आपने मुझसे शादी करी थी न यूवी एक नज़र उसे देखता है ओर अब भी वहीं बात बोल रही हो।
तुम उस शादी क्यों समझ रही हो वह बस एक बदला था।
यह सब सुन कर मन्नत की दिल की धड़कन रुक जाती हैं, वह हैरानी से भीगी हुई पलकों से उसे देख रही थी।
वहीं युवराज का चेहरा एक दम एक्सप्रेशन लेस था। मन्नत का दिल टुकड़ों मे टूट चुका था ।
वह अपने मन ही मन मै सोचने लगती कि हा ठीक है मै पसंद नहीं करती प्यार नहीं करती शादी के लिए भी इनकार कर दिया था पर शादी तो हुई है चाहे हालत कैसे भी हो
पर मै तुम्हारी पत्नी हु।
ओर तुम इनकार कैसे कर सकते हों। अचानक उन दोनों के बीच एक ठंडा सा हवा का झोका गुजर जाता हैं।
मन्नत की आंखों से आंसू की बूंद लुढ़कते हुए उसके गालों पर आ जाती हैं युवराज उसके आशु को अंगुली पे लेकर कहता है i हेट टियर्स यू नो ना डार्लिंग 😈 डेविल मुसकान के साथ बट क्या करूं जब तक तुम्हे रोता हुआ न देख लू मर दिन भी बनता।
डार्लिंग बोलते हुए उसके गालों पर अपने सख्त होठ रख देता हैं। ओर उसे एक नजर देख वहां से चला जाता हैं ।
मन्नत किसी स्टेच्यू की तरह खड़ी रह जाती हैं मौसम बदल रहा तेज हवाएं चलने लगती है बादल गरजने लगते है ठंडी हवाये उसे छूकर कर चली जाती है उसे कोई फर्क नहीं पर रहा उसके कानो मै बस यूवी की खी बाते गूंज रही थी।
यूवी के कही बातों से मन्नत के दिलों दिमाग पर क्या असर पड़ता है? ये जानने के लिए मिलते है नेक्स्ट एपिसोड में 🫡🫡
यूवी वहां से जा चुका था। पर वह बर्फ़ की तरह वहीं जम चुकी थी , उसके आंखो से आशु का एक कतरा लुढ़कते हुए उसके गालों पर आता है।
वह गहरी लंबी सास लेते हुए अपने आंसुओं को पूछते हुए।
वह घड़ी की तरफ देखती है कि शाम के पांच बज चुके थे।
दिन ढल चुका था । हल्का अंधेरा सा हो गया था। वह अपने चेहरे को साफ करते हुए अपने आप को शीशे मै देखने लगती है।
तभी शीशे के सामने एक चेहरा नजर आता है जो उसके हू बहू उसकी तरह होता है ।
उस से कहती हैं,कि यह क्या मन्नत तुम रो रही हो । ये फैसला तो तुम्हारा अपना था ।
तुमने अपनी मर्जी से शादी की है तो अब तुम्हें रोने का कोई मतलब नहीं बनता हैं ।
और यह क्या अब तक तो तुम्हें आदत भी पर जानी चाहिए यह बात तुम्हें समझ में आ जानी चाहिए कि अब वह शख्स तुम्हारा पति है।
और तुम्हें इसके साथ अब पूरी जिंदगी रहनी है। तभी एक दूसरी तरफ से आवाज़ आती हैं ।
और उसे कहती हैं नहीं ऐसे नहीं हो सकता मैं ऐसे इंसान के साथ पूरी जिंदगी नहीं रह सकते जिसे ना मेरी परवाह है और ना ही मेरी कदर है, मैं ऐसे कैसे ? रह पाऊंगी ।
तभी सामने शीशे से आवाज़ आती हैं। अब कोई फायदा नहीं है।कुछ नहीं कर सकती क्योंकि उसे से तुम्हारी शादी हुई है।
यह तुम्हारा ससुराल है वह तुम्हारा पति है आप जैसे भी हो तुम्हे उसके साथ ही रहना है।
तो अब रोना बंद करो ओर इस सच को अपनालो तो अच्छा होगा।
तभी मन्नत जोर से चिल्लाती है चुप हो जाओ दोनों ओर जाओ यहां से मुझे किसी से बात नहीं करनी ऐसा बोल कर वह शीशे पर वास फेक कर मारती हैं।
टूटने की आवाज़ सुन कर यूवी की मां, बहन, भाई चाची सब उसके रूम में आते हैं देखते चारों तरफ शीशे के टुकड़े ही थे।
ओर उन्हीं के बीच में बैठ कर मन्नत रो रही होती हैं। ये सब देख सभी उस से पूछते है क्या हुआ ये कैसे टूट गया। तुम रो क्यों रही हो। बताओ तो हुआ क्या ?
पर वह किसी के सवालों का जवाब नहीं देती हैं। तभी उसकी मां समझ जाती हैं कि जरूर इन दोनों में कुछ बात हुई हैं।
इसलिए वह सब से जाने के लिए कहती हैं, तुम सब अपने कमरों में जाओ मुझे मन्नत से कुछ बात करनी है। ओर सर्वेंट से कहने इसे शाफ कर दे।
यूवी की मां मन्नत को ले कर अपने कमरे मै चली जाती हैं। बाकी सब भी अपने रूम में चले जाते है।
तब वह मन्नत से पूछती हैं अब बताओ क्या बात है तुम तो क्यों रही हो क्या हुआ है।
मन्नत फिर अपनी सारी बात बताती हैं ओर कहती हैं मेरी इसमें की गलती है जो मुझे ये सजा मिल रही है।
यूवी की मां सुजाता कहती हैं नहीं ये कोई सजा नहीं मिल रही तुम्हे ये तो सब के साथ होता हैं।
ऐसा ही व्यवहार करता है पर दिल का बहुत अच्छा है मेरा बेटा। तुम भी धीरे धीरे उसे जान जाओगी।
इतना कहकर सुजाता वहां से चली जाती और मन्नत कुछ सोचने लग जाती है ।
अब मन्नत के दिलों दिमाग में क्या चल रहा है जानने के लिए मिलते हैं नेक्स्ट एपिसोड में। ...….….
यूवी के मां के जाने के बाद वह उठ कर अपने आप को शीशे के सामने देखती हैं। ओर बोलती है कि ऐसी कौन सी कमी है मुझ में जो मेरे साथ ये सब हो रहा है।
क्या मैं इतनी बुरी हु । यही सब उसके दिलों दिमाग में चल रहा होता है। तभी उसका फोन बजता है।
वह फोन को बिना देखे उठा लेती हैं, कहती है कि है कौन बोल रहा है। तब उधर से आवाज़ आती है जिसका तू इंतजार कर रही थी वहीं बोल रही हु।
अरे करिश्मा तू तुझे कैसे पता कि मैं तुझे याद कर रही हु। करिश्मा और अपनी