Novel Cover Image

Boundless love

User Avatar

moon light

Comments

0

Views

401

Ratings

3

Read Now

Description

कहते है प्यार ओर सेल्फ रिस्पेक्ट में हमेशा जीत प्यार की होती हैं पर क्या हमेशा ऐसा हो ये सच तो नहीं ऐसा ही कुछ हुआ अवनी रावल के साथ अवनी ने अपने प्यार के लिए उसने सब कुछ छोड़ दिया यहां तक उसके लिए अपने सपनों तक को कुर्बान कर दिया लेकिन उसके उसी प्यार...

Total Chapters (27)

Page 1 of 2

  • 1. Boundless love - Chapter 1

    Words: 1051

    Estimated Reading Time: 7 min

    एक बड़े से बगले में एक लड़की शादी का जोड़ा पहने हुए ख़ुद को आयने में देख रही थी उसको इस तरह से ख़ुद को निहारता देख उसकी दोस्त उसे चीड़ाते हुए बोली",

    अवनी बस कर जा ओर कितना देखेगी ख़ुद को हां ,अब तो ये आयेना भी थक चुका है तुम्हारे ड्रामा से !"


    ये सुन अवनी ने अपने शादी के लहगे के जोड़े को अपनी मुट्ठी में भरा ओर बेड पर चढ़ते हुए अपनी बच्चो के जैसे मासूम आवाज़ में कहा ,

    "रैनी देखो आज हमारी शादी है ,ओर हम अपनी शादी के दिन बुरे नहीं दिखना चाहते !"


    ये सुन रैनी ने मजाकिया अंदाज में कहा ,"ओह ....हो .... मैडम जी" आप बिना मेकअप के ही बाहर चले तो लोगो के कतले आम हो जाएं ये तो फ़िर भी मेकअप है !"


    रैनी की बाते सुन अवनी कुछ बोलती की उससे पहले ही कुछ लड़कियां वहा पर आईं ओर कहने लगी", अवनी दी बारात आ गई है ये सुन अवनी बच्चो के जैसे खुशी से उछलते हुए बोली ",


    Wow बारात आ गई मुझे देखना है अपने होने वाले उनको ये सुन रैनी ने उसे छेड़ते हुए कहा ,"ओह हो मैडम देखो तो कैसे उतावली हुई जा रही है अपने उनको देखने के लिए !"

    शादी से पहले उसे मेंढक खुला साड़ ओर अब देखो कैसे बोल रही है उनको !

    ये सुन अवनी ने नाराज़ होते हुए कहा ,"हां तो वो भी मुझे बोलता रहता था बदरिया तो मैने बोल दिया तो उस में कोन सा गुनाह हो गया हां इतना बोल उसने बच्चो के जैसे मुंह फुला लिया !"

    वहीं पास खड़ी लड़कियां एक दूसरे से बोली",अरे अवनी दीदी आप गुस्सा क्यों कर रहे हो । मैने देखा है हमारे होने वाले जीजू ने गोल्डन रंग की शेवानी पहनी हुई थी !"
    जिनके कारण हमारे जीजू बहुत हैंडसम लग रहे है बिल्कुल किसी फ़िल्म के हीरो के जैसे !"


    ये सुन अवनी मन में बोली",लेकिन गोल्डन रंग तो रैनी ने पसंद किया था उसके लिए !"

    उसको यूं सोचा देख रैनी ने खुद से एक डविल स्माइल में कहा," चू ....चू...अवनी आज तुम्हारा वो हाल होगा कि तू किसी को मुंह दिखाने के लायक़ नहीं रहेंगी !

    जितनी खुशी मनानी है उतनी मना , फ़िर तो सारी ज़िन्दगी मातम ही मनाना है तुझे !"
    अवनी मन ही मन में दुखी थी कि दूल्हा यानी उसके प्यार अभिषेक ने अभी आज अपनी शादी के दिन उसकी पसंद की शेवानी नहीं पहनी हुई थी !"

    उसको यूं उदास देख रैनी ने कहा ,"क्यों उदास हो रही हो अवनी ये बस एक सेहवानी तो है", ओर वैसे भी जैसे तुझे रेड कलर का ये लेहगा पसंद आया वैसे ही उसे भी दूसरे रंग का आया होगा !

    इसमें दुखी होने की क्या बात है ये सुन अवनी ने अपनी प्यारी सी आवाज़ में कहा ,"हां रैनी तुम बिल्कुल ठीक कह रही हो । शादी के लिए उनके पसंद का भी होना ज़रूरी है !"


    तभी एक तेज़ आवाज़ उस मड़प से आईं अवनी ओर बाकी लडकियां सोच ही रही थी कि तभी एक लड़की मंडप से तेज़ी से भागते हुए उनके पास आईं ओर हाफ्ते हुए बोली",


    अवनी जीजी वो ......वो ....

    ये सुन अवनी हलके से गुस्से से बोली,"ऑफो.....ये वो ....वो क्या लगा रखा है ,सुप्रिया जल्दी बताओ हुआ क्या है ?

    ये सुन सुप्रिया ने अपनी आखें बंद कर एक ही सांस में कहा,"जीजी वो जीजा जी ने इस शादी से मना कर दिया !"


    वो कह रहे कि एक बच्ची से शादी नहीं कर सकते ये सुनने के बाद अवनी वहा से मड़प की तरफ़ तेज़ी से दौड़ते हुए बोली",

    नहीं वो मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते लेकिन जैसे ही वो मंडप में पहुंची उस ने देखा उसके चाचा ओर पापा अभिषेक को समझा रहे थे !

    ये देख अवनी कुछ बोलती की उसके बोलने से पहले से ही उसकी मां अवनी के पास आई ओर उसे अपनी नम आवाज़ में कहने लगी",अवी बेटा देख ना जमाई बाबू कैसी बातें कर रहें है ",वो इस शादी से मना कैसे कर सकते है ,इतने सारे मेहमानों के सामने।लड़की वाले हुए तो क्या हुआ हमारी भी तो कुछ इज्ज़त है !"

    ये सुन अवनी ने अपनी धीमी आवाज़ में कहा,"मां ज़रूर कुछ गलतफहमी हुई होगी मै अभी दूर करती हूं !"


    ये सुन अवनी के तीनों भाइयों ने अवनी की ओर देखते हुए कहा,"अवनी तुझे पापा ओर हम लोग गलत दिखते है ,तुझे अभिषेक में कोई गलती दिखाई नहीं देती !"


    ये सुन अवनी ना में अपना सिर हिलाते हुए बोली",नहीं भाई मेरा वो मतलब नहीं था !"


    मै बस इतना बोल रही हूं यहां हो क्या रहा है अभिषेक जी इतना गुस्से में क्यों है ?


    ये सुन अवनी के बड़े भाई अयान ने कहा,"होना क्या है अवनी तुझे तो पता ही है हमारे यहां की रस्म दूल्हे को उसके साले अपने कंधो पर लेकर आते है , मंडप में तो बस वहीं हम सब मस्ती में उस लेकर आ रहे थे पर......!"


    उनको रुकता देख अवनी ने फ़िक्र भरी आवाज़ में कहा,"भाई पर क्या ??

    क्या हुआ आगे !"


    अवनी की बात पर उसके दोनों भाइयों ने अवनी के कधे पर हाथ रखते हुए कहा,"अवनी अयान भाई को गलती से नीचे ठोकर लग गई जिसके कारण इनके पैरो में चोट लग गई !"

    ओर दर्द के कारण इनका हाथ पालकी से झूट गया ओर अभिषेक नीचे गिर पड़ा !"

    ओर जिसके कारण वो गुस्से में है , उसे लगता है कि ये सब हम लोगो ने जान बुझ कर किया है !"


    ये सुन अवनी ने अयान के फैस को देखा जो अपने दर्द को कंट्रोल कर रहा था !"
    अवनी ने अपने दोनो भाईयो सारांश ओर vihan से कहा", सारांश भाई विहान भाई क्या अयान भाई को ज्यादा चोट आईं है !"

    ये सुन अयान ने विहान ओर सारांश के सिर पर हल्के से मारते हुए कहा,"नहीं अवनी ये दोनों तो पागल है , तुझे तो पता ही है छोटी सी बात को पहाड़ जितना बताना इन दोनों की आदत है !"


    ये सुन अवनी ने उनकी चोट को देखते हुए कहा,"अयान भाई सच में आपको तो बहुत जायदा चोट लग गई है इतना बोल उसके आंखो से आसुं बेह चले !"

    अवनी को रोता देख अयान कुछ कहता कि उससे पहले उसे एक तेज थप्पड़ की आवाज़ सुनाई दी !"


    जैसे ही वो सामने की तरफ गई तो उसके होश उड़ गए !"

  • 2. Boundless love - Chapter 2

    Words: 1069

    Estimated Reading Time: 7 min

    अवनी ने अपने भाई अयान से कहा, "भाई, आप ठीक तो हो ना?" ये सुनकर अयान ने एक दर्द भरी हँसी के साथ कहा, "मुझे क्या होगा? मैं बिल्कुल ठीक हूँ। ये तो बहुत छोटी सी चोट है!"

    ये देखकर अवनी ने कहा, "सारांश भाई, आप अयान भाई का ध्यान रखो। मैं देखती हूँ जाकर अभिषेक जी को।" ये सुनकर उसके भाइयों ने उसे समझाते हुए कहा, "अवनी, प्लीज़ मत जाओ वहाँ।"

    ये सुनकर अवनी ने कहा, "भाई, आप तीनों मेरी फ़िक्र बिल्कुल भी मत कीजिए। मैं समझाती हूँ उन्हें। वो मेरी बातें बिल्कुल भी नहीं टालेंगे।" इतना बोलकर अवनी ने अपने कदम मंडप की तरफ़ बढ़ा दिए!

    उसके जाने के बाद सारांश ने अपने बड़े भाई अयान से कहा, "भाई, आपको नहीं लगता आपको भी उसे रोकना चाहिए था? जानते तो हो ना वहाँ पर क्या होगा?" ये सुनकर उसके दूसरे भाई विहान ने बीच में से रोकते हुए कहा, "नहीं, बिल्कुल भी नहीं। अवनी को वहाँ पर जाना ही चाहिए था। जानता हूँ कि उसका दिल टूटेगा, पर कम से कम उसकी ज़िंदगी तो बर्बाद होने से बच जाएगी!"

    "उसकी आँखों में उसकी दोस्त रैनी और अभिषेक दोनों के लिए जो अँधा प्यार है, उसकी पट्टी तो हट जाएगी!"

    वहीं दूसरी तरफ़ मंडप में; अवनी अपने धीमे कदमों से बढ़ रही थी, तभी उसके दिल में एक तेज़ दर्द होने लगा। ये देखकर अवनी ने अपने दिल पर हाथ रखते हुए कहा, "ये मुझे आज इतना दर्द क्यों हो रहा है? जैसे मेरा अपना कोई मुझसे दूर होने वाला हो। नहीं-नहीं, ऐसा नहीं हो सकता। कहीं अभिषेक जी तो नहीं... नहीं...नहीं, ऐसा नहीं हो सकता। वो भला मुझे क्यों छोड़ने लगे?"

    ऐसा बोलकर वो फिर आगे चलने लगी, तभी अचानक उसने अपने सामने देखा। उसके पापा ने अपनी पगड़ी अभिषेक के सामने रखते हुए कहा, "जमाई बाबू, ऐसा मत कीजिए। ज़रा सोचिए तो सही, आपके ऐसे करने से मेरी बेटी का क्या होगा? वो आपसे कितना प्यार करती है!"

    ये सुनकर अभिषेक ने पागलों जैसे हँसते हुए कहा, "प्यार? वो भी उस पागल लड़की से? बिल्कुल भी नहीं! अरे, कोई पागल ही होगा जो उससे शादी के लिए हाँ करेगा। मैंने गलती कर दी उससे हाँ करके। पहले सोचा था यही एक पागल होगी, पर नहीं, यहाँ तो पूरा खानदान ही ऐसा है! मैं ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता अपनी ज़िंदगी में! चल, हट बूढ़े! अब हट जा मेरे रास्ते से। आज मेरी और मेरे प्यार की शादी होगी!"

    ये देखकर अवनी किसी कठपुतली के जैसे उनकी बातें सुन रही थी। उसे तो मानो कोई सुध-बुध ही ना हो! वहीं उसने जब देखा अभिषेक उसकी तरफ़ बढ़ रहा था, उसके दिल में एक उम्मीद की किरण दौड़ पड़ी! पर जब अभिषेक उसको नज़रअंदाज़ करके उसके पीछे खड़ी रैनी का हाथ पकड़ के अपने सामने लाया, तो उसे गुस्सा आ गया और उसकी फैमिली की जो इंसल्ट सबके सामने हुई, उसका जवाब तो उसे चाहिए ही था उससे!

    इतना सोचकर उसने रैनी के हाथ से अभिषेक के हाथ को अलग करते हुए कहा, "तुम...तुम दोनों ये क्या करने जा रहे हो, हाँ?" फिर अभिषेक की तरफ़ देखते हुए कहा, "अभिषेक जी, आप तो मुझसे प्यार करते थे!"

    ये सुनकर अभिषेक ने गुस्से से कहा, "दिमाग़ खराब था मेरा जो तुम पागल से प्यार करने लगा था। पर यहाँ तो पूरा खानदान ही पागल है! अच्छा हुआ मेरा जब तुमसे रिश्ता पक्का हुआ, तब रैनी ने मेरी आँखें खोल दी!"

    जिसे सुनकर अवनी के होश उड़ गए। अब उसे सब समझ आने लगा। इन दोनों का चक्कर कब से चल रहा था और वो बेवकूफ़ों जैसे ये ही सोचती थी कि अभिषेक उससे पहले रैनी को इस लिए रखते थे क्योंकि वो उन्हें एक अच्छा इंसान समझती थी!

    अवनी ने अभिषेक से गुस्से में कहा, "अभिषेक, अगर आपको मुझसे शादी नहीं करनी थी, आप रैनी को ही पसंद करते थे, तो एक बार बोला तो होता! मैं खुद आप दोनों के रास्ते से हट जाती। पर इस तरह से इतने लोगों के सामने हमारी फैमिली का तमाशा बनाना क्या ज़रूरी था, हाँ?"

    ये सुनकर अभिषेक कुछ बोलता, उससे पहले रैनी ने अवनी को अभिषेक से दूर करते हुए कहा, "अवनी, ये तुम्हारा नहीं, अब मेरा है। इसलिए प्लीज़ अपना ये रोना-धोना कहीं और जाकर शुरू करो!"

    ये सुनकर अवनी ने दोनों को गुस्से में देखा और फिर उसने रैनी और अभिषेक दोनों को एक ज़ोर का थप्पड़ मारते हुए कहा, "ये तुम दोनों के लिए, मेरे प्यार और विश्वास का खून करने के लिए!" उसके बाद उसने रैनी को बालों से पकड़ा और एक और थप्पड़ मारते हुए कहा, "और ये तुम्हारे लिए, मेरे साथ खेल खेलने के लिए!"

    अभिषेक की तरफ़ देखकर उसने कहा, "बहुत पछताओगे आप अभिषेक जी! पर अब आप दोनों की मेरी ज़िंदगी में कोई जगह नहीं। इसलिए अभी यहाँ से निकलो तुम दोनों!"

    ये सुनकर अभिषेक ने नफ़रत से कहा, "हम लोग तो यहाँ से जा ही रहे हैं। वैसे भी कोई पागल ही होगा जो तुम्हारे साथ शादी करेगा!" इतना बोलकर वो दोनों वहाँ से चले गए। उन दोनों के जाने के बाद अवनी वहीं गिर पड़ी!

    तभी उसके बड़े भाई अयान ने अवनी के हाथ को अपने हाथ में लेते हुए कहा, "अवनी, मुझे माफ़ कर दे, आज जो कुछ भी हुआ उसमें मेरा भी दोष था कहीं ना कहीं! अगर मैं पहले ही तुझे बता देता तो..."

    "इसमें आपकी कोई गलती नहीं है भाई। सारी गलती मेरी थी, भाई। जो अँधी होकर इन दोनों पर विश्वास किया। सब कुछ मेरे सामने ही था, पर मैं ही पागल थी जो मैंने सोचा वो मुझसे प्यार करते हैं!"

    ये सुनकर अयान ने अवनी के हाथ में अपनी पकड़ कसते हुए कहा, "अवनी, जो कुछ मैं कहने वाला हूँ, हो सकता है तुम्हें बिल्कुल भी पसंद ना हो, पर तुम्हारे लिए यही सही होगा।" इतना बोलकर उसने अवनी की आँखों को देखा। "अवनी, मैं चाहता हूँ तुम मेरे दोस्त, Taeyang Kim, से शादी कर लो!"अवनी ने अपने भाई की बातें सुनकर, अपने हाथ हटाते हुए कहा, "पर भाई, आप भी जानते हो। और मैं भी, उनका और हमारा कोई मेल नहीं।"

    इतना बोलकर वह चुप हो गई। उसकी चुप्पी को देखकर, उसके सबसे छोटे भाई विहान ने कहा, "हाँ, अयान भाई, अवनी ठीक ही तो बोल रही है। आपने देखा तो है, वो कोरिया के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नंबर एक पर आते हैं। उन्होंने अपने बिज़नेस वर्ल्ड में इन छह सालों में जो नाम बनाया है, वो नाम बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती!"

  • 3. Boundless love - Chapter 3

    Words: 1222

    Estimated Reading Time: 8 min

    यह सुनकर अयान ने अवनी से प्यार से कहा, "देखो अवनी, बात चाहे कुछ भी हो, लेकिन वो मेरी बात कभी नहीं टाल सकता और हाँ, वो कभी भी तुम्हें हर्ट नहीं करेगा, जैसे मैंने उसकी शादी तुमसे करवा दी!"

    और रही बात उसके बिज़नेस की, तो वो अब एक प्रोफ़ेसर की जॉब करता है कोरिया में!"

    यह सुनकर अवनी ने मन में कुछ सोचते हुए कहा, "पर अगर वो मन ही मन इस शादी से नाखुश रहा तो? और वैसे भी, जब बच्चे थे, तब बहुत परेशान किया था मैंने उन्हें। अब पता नहीं वो मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे?"

    अयान उसकी तरफ़ देखकर मुस्कुराते हुए बोला, "नहीं, वो ऐसा वैसा कुछ भी नहीं सोचेगा! उसे पता है वो सब बचपन की बातें हैं। और रही इस शादी से नाखुश होने की बात, तो वो तो इस जन्म में होने से रहा, तुमसे वो बहुत खुश होगा। तुम बस एक बार हाँ कर दो! अपने माँ-बाप की इज़्ज़त अब तुम्हारे हाथों में है!"

    अवनी ने यह सुनकर धीमी आवाज़ में कहा, "जैसा आपको ठीक लगे भाई, पर एक बात याद रखिएगा, अगर वो यहाँ नहीं आए और उन्होंने शादी के लिए हाँ नहीं किया, तो आप उन्हें फ़ोर्स नहीं करेंगे!"

    वहीं दूसरी तरफ़, मुंबई में गाड़ियों का बड़ा सा काफ़िला दौड़ रहा था। सबसे आगे की गाड़ी में बैठा लड़का अपने हाथ में बनी हुई घड़ी को देखते हुए कहा, "और कितनी देर लगेगी?"

    जिसे सुनकर उसके ड्राइवर ने कहा, "बस बॉस, अभी बस 10-15 मिनट की बात होगी!"

    यह सुनकर उसके चेहरे पर एक उदास सी स्माइल आ गई। उसने मन में दर्द से कहा, "मेरे हिस्से का प्यार किसी और मिलने जा रहा है!"

    ऐसा बोलकर अपनी उन यादों में खो गया जहाँ एक लड़की 10 साल की होगी और वो तब 15 साल का होगा। वो दस साल की लड़की अपनी कमर में हाथ रखते हुए उससे बोली, "कोरिया के बंदर! तुमने मेरे गुड़िया को तोड़कर अच्छा नहीं किया।" वहीं उसकी बात सुनकर उस लड़के ने उसकी चोटियों को पकड़कर ऊपर उठाया और कहा, "और तुम इंडिया की छिपकली!" तभी एक लड़की वहाँ पर आई और उसने उस लड़के को धक्का देते हुए कहा, "तुम चाइना के लड़के! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहाँ आने की? जाओ चाइना जाओ, वहीं देश तुम लोगों के लिए है!"

    ऐसा बोलकर फिर उस लड़की ने अवनी की तरफ़ देखते हुए कहा, "मैंने ठीक किया ना अवनी? इसने तुम्हें परेशान किया था ना!"

    यह सुनकर अवनी उस लड़की से दूर होते हुए बोली, "ये तुमने गलत किया। तुम्हें ऐसा किसी के बारे में नहीं बोलना चाहिए, ये गलत बात होती है! इसलिए तुम अब मेरी दोस्त नहीं हो और मेरी मम्मी ने भी मना किया है ऐसे लोगों से दूर रहने को।" इतना बोलकर उस लड़की ने उस लड़के से कहा, "कोरिया के बंदर, मुझे अपनी गोदी में लो, मुझे नींद आ रही है।" ऐसा बोलकर उसने अपनी आँखें मलने लगी!

    तभी उस लड़के के ड्राइवर ने कहा, "बॉस, हम पहुँच गए हैं।" यह सुनकर उस लड़के की दिल की धड़कन तेज हो गई!

    वहीं दूसरी तरफ़, अवनी के माँ-बाप उदास होते हुए बोले, "अवनी बेटा, अब चलो। जो कुछ भी होना था, वो हो चुका। अवनी बेटा, इसे एक बुरा सपना बनकर भूल जा!"

    तभी उसके भाई अयान ने सब लोगों की तरफ़ देखते हुए कहा, "मेरी बहन अवनी की शादी आज अभी इसी मंडप में होगी। आप लोग बस थोड़ा वेट कर लीजिए।" उसकी बातें सुनकर सब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें करने लगे। एक ने कहा, "लगता है ये अपनी बहन की शादी न होने पर पागल हो चुका है!" वहीं उसकी बात को सुनकर दूसरी औरत ने भी कहा, "सही कहती हो बहन!"

    तभी तीसरी ने कहा, "लड़की की हरकतें देखी तुम लोगों ने? बिल्कुल किसी स्कूल की लड़की के जैसे। उस लड़के ने सही तो कहा था!" उसकी हाँ में हाँ मिलाते हुए चौथी ने कहा, "हाँ, बिल्कुल सही कहा तुमने बहन। भला कौन लड़का चाहेगा उसकी बीवी की हरकतें ऐसे बच्चों वाली हों!"

    तभी दूसरी औरत ने कहा, "हाँ, सही कह रही हो तुम बहन, पर इसमें लड़की का तो दोष नहीं। सारा दोष लड़की के माँ-बाप और भाइयों का है! इकलौती बेटी होने के कारण सब लोगों ने इसे सिर पर बिठा रखा और इसकी इच्छा पूरी करते रहे, तो इसमें लड़की को दोष देने से क्या होगा!"

    वहीं पहली औरत ने कहा, "अब देखो कैसे सारे समाज में बदनामी हो रही है। पर ये ठहरे बड़े लोग, इन लोगों की बदनामी हुए भी तो भी इन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता!"

    सब तरफ़ ऐसी ही बातें हो रही थीं, तभी अवनी की माँ ने अयान से कहा, "अयान बेटा, ये तुमने क्या तमाशा बना रखा है? जानते हो ना लोग यहाँ कैसी-कैसी बातें बना रहे हैं, लोग अवनी और हम लोगों के बारे में!"

    यह सुनकर अयान ने अपने माँ-बाप को समझाते हुए बोला, "आप दोनों बस शांत हो जाओ माँ-बाप! बस अभी कुछ ही देर में हमारी बहन की शादी होगी।" ऐसा बोलकर उसने पंडित जी से कहा, "पंडित जी, आप शादी की तैयारियाँ कीजिए, दूल्हा बस अभी आता होगा!"

    उसकी बात सुनकर कुछ लोग हँसते हुए बोले, "दूल्हा तो दुल्हन की दोस्त के साथ भाग गया, अब शादी क्या हवा में होगी ये!"

    यह सुनकर उसके माँ-बाप को बहुत हर्ट हुआ। आखिर कौन माँ-बाप चाहेंगे उनके बच्चों को कोई ऐसा बोले!

    उनकी उदासी को देखकर उनके दोनों बेटे सारांश और विहान बोले, "आप दोनों फ़िक्र मत कीजिए। ये सब लोग जो बोल रहे हैं ना, इन सबके मुँह अभी बंद हो जाएँगे, बस थोड़ी देर में!"

    यह सुनकर अब उन्हें भी अपने बेटों पर विश्वास हो गया! तभी वहाँ एक लड़का, जो कोरियन के हीरो से भी ज़्यादा हैंडसम और क्यूट होने के साथ हॉट भी था, वो वहाँ पहुँच गया!

    उसने अयान को देखकर उसे गले लगाते हुए कहा, "अयान, क्या बात है? तुम तो बिल्कुल किसी हीरो से कम नहीं लग रहे।" फिर सारांश और विहान को देखते हुए कहा, "नॉट बैड, तुम दोनों ने भी काफ़ी अच्छी ग्रोथ कर ली। मुझे तो यकीन नहीं होता ये तुम दोनों हो!"

    फिर वो लड़का अवनी के माँ-बाप के पास गया और उसके डैड को गले मिलते हुए बोला, "अंकल, आप तो अभी जवान हो, आई मीन बिल्कुल किसी पुरानी फिल्मों के हीरो के जैसे हो!"

    यह सुनकर उन्होंने कहा, "तुम भी काफ़ी बदल गए हो। इतने से तुम जब लड़ते थे अवनी से! और हमारे पास इसकी शिकायत लेकर आते थे।" यह सुनकर उसने मुँह छोटा करते हुए कहा, "और आप उसे कुछ नहीं बोलते थे।" फिर अवनी की माँ को देखते हुए कहा, "और आप मेरी सेनोरिटा, एक तुम ही तो थी जो मेरी तरफ़ थी, बाकी सब ये तो दल बदलू थे!"

    यह सुनकर अवनी की माँ ने उसके कान पकड़ते हुए कहा, "तुम्हें नहीं लगता तुम पहले से ज़्यादा बदमाश हो गए हो?" यह सुनकर उसने धीरे से कहा, "आंटी, कान छोड़ दो, दर्द हो रहा है।" उसकी बात को सुनकर अयान ने हँसते हुए कहा, "और बोलो अब!"

    अवनी की माँ ने उसके कान छोड़े। फिर उस लड़के ने कहा, "ये यहाँ इतना सन्नाटा क्यों है? और अवनी, उसकी शादी हो गई क्या?"

    यह सुनकर अवनी के बड़े भाई अयान ने कहा, "नहीं हुई!"

    यह सुनकर उस लड़के ने कुछ सोचते हुए कहा, "पर क्यों? ये शादी तो उसकी लव मैरिज थी ना?"

    जिसे सुनकर अयान ने लम्बी साँस लेकर उसे सारी बात बता दी!

  • 4. Boundless love - Chapter 4

    Words: 1184

    Estimated Reading Time: 8 min

    अयान ने अपनी सारी बातें अपने दोस्त, Taeyang kim से बता दीं।

    सारी बातें सुनने के बाद, Taeyang kim ने कुछ सोचते हुए कहा, "तुम्हें उसे ऐसे नहीं जाने देना चाहिए था, अयान! उसने मेरी प्रिंसेस के साथ इतना कुछ किया, और तुम देखते रहे!"

    यह सुनकर सभी हैरानी से उन लोगों को ही देख रहे थे। तभी अयान ने उसे समझाते हुए कहा, "नहीं, जैसा तुम सोच रहे हो वैसा कुछ भी नहीं है, Taeyang kim । मैंने उसे जाने दिया क्योंकि अगर मैं उसे हर्ट करता, तो अवनी ही हर्ट होती।"

    यह सुनकर Taeyang kim ने गुस्से में अपने दाँत पीसते हुए कहा, "उन दोनों की इतनी हिम्मत भी कैसे हुई यह सब करने की? और तुमने अगर मुझे कॉल करके सब कुछ बता दिया होता, तो अब तक वह दोनों अवनी के पैरों में पड़े भीख माँग रहे होते!"

    यह सुनकर अयान ने उसे शांत करते हुए कहा, "शांत हो जाओ, यार तुम! पहले मेरी बात तो सुन लो, उसके बाद जो चाहो वह करना। फैसला तुम्हारा होगा।"

    यह सुनकर टायैंग किम ने उससे सवाल करते हुए कहा, "तुम बताओगे, अयान? तुमने क्या सोचा है अवनी के फ़्यूचर के बारे में?"

    यह सुनकर अयान ने कहा, "मैं चाहता हूँ कि तुम मेरी बहन से शादी कर लो, अभी इसी वक्त!"

    यह सुनकर Taeyang kim ने मना करते हुए कहा, "लेकिन अयान, मैं कैसे कर सकता हूँ उसके साथ शादी? वह तो मुझे पसंद तक नहीं करती।"

    यह सुनकर अयान ने कहा, "पसंद-नापसंद बदलती रहती है, तुम्हें भी पता है और मुझे भी। वह लड़का इसके लिए सही नहीं था, पर इसके कारण हम चुप थे। नहीं चाहते थे कि यह हर्ट हो, पर अब देखो! इसे थोड़ा सा दर्द ना देने के कारण इसकी क्या हालत हो गई है! कितना कुछ सोचा था इसके बारे में हम लोगों ने! पर उस अभिषेक ने सब कुछ बर्बाद कर दिया!"

    Taeyang kim ने उसे समझाने की कोशिश करते हुए कहा, "तुम बात को समझ नहीं रहे। वह मुझसे प्यार नहीं करती, और जब ऐसे हालात में हम लोगों की शादी होगी, तो ना वह खुश रहेगी और ना ही मैं!"

    अयान ने धीरे से उसके कान में कहा, "वह तुमसे शादी करने के लिए तैयार है, और दूसरी बात, तुम भी तो उससे प्यार करते हो। सोच लो, यह अच्छा मौका है। वरना मैं यहाँ किसी और को बोलता हूँ अवनी से शादी करने को! वैसे भी, उसके लिए यहाँ लड़कों की लाइन लग जाएगी।"

    ऐसा बोलते ही अयान जाने को हुआ, तभी अचानक से टायैंग किम ने उसे रोकते हुए कहा, "मैं तैयार हूँ इस शादी के लिए। पर मेरी एक शर्त है कि मेरी बीवी मेरे साथ मेरे घर जाएगी, साउथ कोरिया!"

    यह सुनकर विहान ने हँसते हुए बोला, "अरे, शादी के बाद क्या देखा है? कभी लड़के को घर जमाई बनते हुए!"

    अब तक जहाँ ग़म के बादल छाए हुए थे, वहाँ हँसी की बौछार होने लगी।

    तभी Taeyang ने कहा, "वह मैं क्या ऐसे कपड़ों में शादी करूँगा?"

    जिसे सुनकर सबके चेहरे अब शांत हो चुके थे।

    उसकी बातों को सुनकर अयान ने उसे कहा, "ऊपर मेरे कमरे में जाकर चेंज कर लो!"

    यह सुनकर Taeyang kim ने सब मेहमानों की तरफ़ देखते हुए कहा, "लेकिन मैं कौन से कपड़े पहनूँगा? मुझे कैसे पता चलेगा?"

    यह सुनकर कुछ मेहमान हँसने लगे कि देखो भाई, कैसा दामाद ढूँढा है अपनी बहन के लिए अयान ने! जिसे यह तक पता नहीं शादी के वक्त कपड़े कौन से पहने जाते हैं। लेकिन वह लोग यह भूल गए कि उसकी सभ्यता और हमारी सभ्यता-संस्कृति में कितना अंतर है!

    हो सकता है वह भी मज़ाक बना दे उनका जब वह उनके पास जाएँ। लेकिन नहीं, टायैंग किम को ऐसे लोगों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता था जो आपके सामने ऐसी कड़वी बातें बोलते थे और मतलब निकालने के लिए बाद में अपनी बातों को चाशनी में डूबाकर बोलते थे। उसे उन लोगों की कोई ज़रूरत नहीं थी जो ऐसे एक लड़की की बदनामी होने पर उन्हें प्यार से सांत्वना देने की जगह उन्हें ताने मारते, जैसे ग़लती लड़की की ही हो!

    उसने एक नज़र सबको देखा। उसे उन चेहरों से बस जलन की बू आ रही थी।

    उन दोनों के जाने के बाद, विहान ने सब लोगों की तरफ़ देखते हुए कहा, "आप लोगों को शर्म आनी चाहिए! वह इस घर का जमाई है, और आप लोग उसके बारे में कैसी-कैसी बातें फैला रहे हो यहाँ! अगर कल को आपका बेटा या बेटी बाहर किसी दूसरे देश में जाएँगे और भगवान ना करे कोई उनके साथ ऐसा करे, उनका मज़ाक उड़ाए, तो कैसा लगेगा?"

    उसकी बातें उन सब के चेहरे पर एक तमाचा थीं जो दोगले थे; जो उनके सामने तो उनके दामाद की बुराई कर रहे थे, पर मन ही मन यह सोच रहे थे कि काश उनका होने वाला जमाई भी ऐसा होता!

    थोड़ी देर में Taeyang kim अवनी के साथ मैचिंग शेरवानी पहनकर आया। सब लोगों का ध्यान उसकी तरफ़ हो गया।

    उसे देखकर वहीं औरतें, जो कल तक अवनी को ताने मार रही थीं अभिषेक के ऐसे भागने से, आज वहीं औरतें अपना मुँह छिपाए खड़ी होकर उनकी शादी होते देख रही थीं!

    शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं। अयान और सारांश टायैंग को शादी की रस्मों-रिवाज के बारे में बता रहे थे।

    जब टायैंग ने अपनी जेब से एक मंगलसूत्र निकाला, तो सबके होश ही उड़ गए, क्योंकि वह काले मोतियों में था। पर जिसने एक ख़ास चीज़ थी, वह था उसका लॉकेट। वह एक हार्ट शेप का लॉकेट था, जो काफ़ी छोटा था और जिसका रंग पर्पल था! वह लॉकेट एक हीरे की तरह चमक रहा था। उन लोगों को अब खुद पर शर्म आ रही थी कि क्यों उन्होंने ऐसी बातें कीं!

    पर अब पछताने से क्या होता है, जब चिड़िया चुग गई खेत! पर मंगलसूत्र को देखकर जैसे उनकी आँखों में लालच आ गया हो!

    पर अवनी इन सब लोगों की बातों से अनजान थी। अवनी की नाक पर जब माथे का सिंदूर पड़ा, तो सारे लोग बातें करने लगे, "लड़की भाग्य वाली है! इसकी तो किस्मत ही खुल गई! लड़का इतना प्यार करने वाला जो मिला है!"

    शादी संपन्न हुई और वह दोनों सबके आशीर्वाद लेने खड़े हुए। अयान ने Taeyang को अच्छी तरह से सब समझा दिया था, और वह उनके कहे अनुसार सब लोगों का आशीर्वाद ले रहा था। पर वहीं उसके पीछे अवनी बेजान पुतले की तरह ही चल रही थी; उसमें तो जैसे जान ही बची हो!

    तभी अचानक से उसे चक्कर आने लगे। Taeyang kim , जो अब तक खुश था, उसने जब पीछे देखा, तो अवनी की हालत ठीक नहीं लग रही थी। यह देखकर उसने बिना किसी की परवाह किए अवनी को अपनी बाहों में उठा लिया। उसे इस तरह सबके सामने यह करते हुए देख तीनों भाई अवनी के लिए खुश थे, क्योंकि वह जैसा चाहते थे अवनी को वैसा ही पति मिला, जो उसे उनके जैसे प्यार करे, उसे एक राजकुमारी की तरह रखे।

    पास में खड़ी एक औरत ने हँसते हुए कहा, "अवनी बेटा, इतनी भी क्या कमज़ोरी की? यहीं गिर पड़ी? थोड़ा तो सह सकती थी ना तुम? बेचारे जमाई बाबू इतनी दूर से आए हैं, अब यह भी थक गए होंगे!"

  • 5. Boundless love - Chapter 5

    Words: 1135

    Estimated Reading Time: 7 min

    Taeyang ने जैसे ही अवनी को चक्कर आते देखा, वैसे ही उसने अवनी को अपनी बाहों में उठाया और उसे कमरे की तरफ़ ले जाने लगा। पीछे से वहाँ खड़ी औरतें कहने लगीं, "अवनी बेटा, थोड़ा सा तो वेट कर लेती। जमाई बाबू का कौन सा वो भागे जा रहे थे!" ऐसा बोल वो हँसने लगीं, जैसे वो अवनी का मज़ाक उड़ा रही हों। ये सुन Taeyang Kim, जो अब खामोश था, जिसने उन लोगों के तानों को बड़ी खामोशी से सुना...वो अवनी के बारे में ऐसी बातें सुनना बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने गुस्से से अपनी तेज आवाज़ में कहा, "तुम लोगों की आँखों पर क्या पट्टी बंधी है? तुम लोगों को दिखाई नहीं देता मेरी बीवी बेहोश है इस वक्त! जो तुम लोग ऐसी बातें कर रही हो, और वैसे भी जब मुझे कोई दिक्कत नहीं तो तुम लोग होती कौन हो कुछ भी बकवास बोलने वाली? मैं चाहे अपनी अवनी को अपनी बाहों में उठाऊँ या फिर उसे सिर पर चढ़ाकर रखूँ, आप लोगों को इतनी तकलीफ़ क्यों हो रही है? ओह, लगता है आप लोगों के जमाई बाबू ऐसे नहीं होंगे जो आपकी बेटी के लिए सब कुछ कर दें! उन्हें खुश रखें, क्योंकि वो सब लोग तो आप लोगों जैसे, बस अपने माँ-बाप के कहने पर चलने वाले हैं, खुद की सोच-समझ तो है ही नहीं!"


    ये सुन वो औरतें अयान से बोलीं, "देखो अयान बेटा, कैसा पति ढूँढ़ा है तुमने अवनी के लिए! एक नंबर का झगड़ालू है ये लड़का! ना इसे बोलने की तमीज़, ना रहने की! तुम पछताओगे इससे शादी करवाकर।" ये सुन अयान ने उन औरतों से कहा, "तो शुरुआत आप लोगों ने की थी आंटी जी! आप लोगों ने ये तक नहीं ध्यान दिया कि मेरी बहन की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन आप लोगों को ये दिख गया कि Taeyang उसे अपने कमरे में ले जा रहा है। मुझे समझ में नहीं आता आप लोगों को क्या प्रॉब्लम है मेरी बहन से!"


    "शर्मा आंटी, आप मेरी बहन को पहले बोल रही थीं कि मेरी बहन बच्चों जैसे हरकतें करती है, इसलिए दूल्हा भाग गया। तो आप क्या चाहती थीं? मैं अपनी बहन की शादी आपके जमाई जैसे किसी लड़के से करवा देता, जो महीनों बाहर रहता है, जो कब आता है कब जाता है किसी को भी नहीं पता! और आपकी बेटी को बेटा हुआ था तब आपका जमाई एक बार नहीं आया उसे देखने, एक बार भी नहीं आपकी नातिन को अपनी गोद में लिया!"


    फिर दूसरी औरत से कहा, "और आप वर्मा आंटी, आप मेरी बहन को बोलने से पहले ये भूल गईं कि आपका जमाई आपकी बेटी को कैसे जानवरों जैसे पीटता है! ये सब भूल गईं! और तो और, मैंने ये तक सुना है कि वो दूसरी शादी करने जा रहा है! आपके उन सो-कॉल्ड जमाई लोगों से तो हज़ार गुना अच्छा है मेरा दोस्त Taeyang Kim, और इस बात का मुझे कोई भी पछतावा नहीं कि मेरी बहन की शादी एक कोरियन से हुई और ना ही इस बात का कि अभिषेक यहाँ से भाग गया। अच्छा हुआ वो यहाँ से भाग गया, वरना मैं ही उसे यहाँ से भगा देता।"


    इससे पहले वो कुछ कहता, उससे पहले ही अवनी ने उन लोगों के ताने सुन Taeyang से अपनी पकड़ ढीली करते हुए अपनी धीमी आवाज़ में कहा, "प्लीज़ शांत हो जाओ कोरियन बंदर और मुझे छोड़ दो! ये लोग मेरे साथ-साथ तुम्हारी भी बदनामी करेंगी!"


    ये सुन Taeyang ने धीमी आवाज़ में उससे कहा, "जितनी बदनामी करनी थी, कर ली। अब बारी है इन लोगों को उसकी सज़ा मिलने की!" ऐसा बोलते हुए उसने अवनी को कसकर पकड़ते हुए अपनी तेज आवाज़ में कहा, "तुम लोगों ने जितना कुछ मेरी अवनी को कहा है ना, इसका अंजाम तुम सबको भुगतना होगा! अगर तुम लोगों पर सड़क पर भीख माँगने नहीं छोड़ा तो मेरा नाम भी Taeyang Kim नहीं!"


    इतना बोल Taeyang अवनी को लेकर उसके कमरे में ले गया। उसके जाने के बाद अयान और उसकी माँ और दोनों भाई भी जाने लगे। तभी उन औरतों ने कहा, "अयान बेटा, तुम समझाओ ना अपने जीजा जी को! पड़ोसियों में तो ऐसी छोटी-मोटी बातें तो होती रहती हैं, इसमें बिज़नेस को बर्बाद करना कहाँ तक सही? घर की बात घर में ही रहनी चाहिए, वही अच्छा है। ऐसे छोटी-मोटी बातों को दुनिया में उछालना अच्छा नहीं है!"


    ये सुन अयान के होठों पर एक फीकी मुस्कान आ गई और उसने उन लोगों की तरफ़ देखते हुए कहा, "कल तक तो तुम लोग मेरी बहन की सारी दुनिया में बदनामी करने की कोशिश कर रहे थे, तब नहीं याद आया कि घर की बातें घर में रहनी चाहिए!"


    उसकी बातों को सुन सब लोगों के सिर शर्म से झुक गए। उसने आगे कहा, "जो होना था वो हो चुका है, पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं Taeyang को रोकने वाला हूँ। मैं उसे बिल्कुल भी नहीं रोकूँगा। ये उसके और उसकी बीवी के बीच की बात है। मेरी बहन अब उसकी अमानत है, उस पर अब हम लोगों का कोई हक़ नहीं! आप लोगों ने अब तक मेरी बहन को कितना कुछ सुनाया, हम लोगों ने आप लोगों से कुछ नहीं कहा। जितना कहना था कह चुके और जितना सहना था मेरी बहन और हम लोग भी सह चुके। अब आगे जो भी बात होगी वो Taeyang Kim ही देखेगा!"


    इतना बोल वो वहाँ से जाते हुए उन लोगों से एक बात और बोलकर चला गया, "अगर तुम लोग चाहते हो कि Taeyang तुम लोगों को माफ़ कर दे, जाने दे, तो कल सुबह मेरी बहन से माफ़ी माँग लेना!"


    उसके जाने के बाद सब लोगों ने एक-दूसरे से कहा, "अब तो सब कुछ अवनी के हाथ में है। सुबह देखते हैं क्या होता है अब!"


    तभी दूसरे आदमी ने कहा, "हाँ भाई, ठीक बोल रहे हो। वैसे सारी गलती हमारी बीवियों की थी! इन लोगों की ज़ुबान बंद नहीं रहती। कितनी बार बोला था इन लोगों को कि ऐसे बड़े लोगों के सामने अपनी ज़ुबान को लगाम दो, लेकिन नहीं, इन्हें जो काम मना कर दिया जाए वो तो करेंगी! अगर अवनी ने माफ़ करने से साफ़ इनकार कर दिया तो मैं तो अपनी बीवी से अलग हो जाऊँगा, फिर जो कुछ भी होगा वो मेरी बीवी और उसके मायके वाले देखेंगे!"


    सारे लोग भी उनकी बातों में हाँ मिलाते हुए बोले, "हाँ, बिल्कुल सही बोल रहे हो तुम! गलती इन लोगों ने की, इन लोगों के कारण हम लोग क्यों अपना बिज़नेस बर्बाद होने दें! चलो अब घर, कल सुबह ही इसका फैसला होगा।" ऐसा बोल सभी आदमी चलने लगे!


    उन औरतों ने जब ऐसी बातें सुनी तो वो लोग अंदर ही अंदर अब घबराई हुई थीं। भला इस उम्र में अगर उनका तलाक हुआ तो वो कैसे जिएंगी! उन लोगों ने सोच लिया था, चाहे अवनी का पैर पकड़कर ही माफ़ी क्यों ना माँगनी पड़े, वो करेंगी! बस उनकी फैमिली बिज़नेस को कुछ नहीं होना चाहिए!

  • 6. Boundless love - Chapter 6

    Words: 1435

    Estimated Reading Time: 9 min

    अवनी बेहोश बेजान वहा बेड पर पड़ी थी तभी डॉक्टर ने उन सबसे कहा,"ये ठीक है बस भूखा की वजह से कमजोरी आ गई है इसे मैं इंजेक्शन लगा देता हूं, होश में आने के बाद",

    आप लोग इसे खाना दे देना इतना बोल वो डॉक्टर वहा से चले गए उनके जाने के थोड़ी देर बाद अवनी को होश आया उसने देखा उसके आस पास सभी घर वाले परेशानी से बैठे है,

    उसकी मां ने रोते हुए कहा,"मेरी बच्ची तुम्हे होश आ गया !

    ये सुन अवनी ना समझी में बोली",मुझे क्या हुआ मै तो शादी के मंडप पर थी ना फ़िर ओर वो बन्दर कहा है हां जिसने मुझसे शादी की थी !

    कहीं वो भी तो भाग तो नहीं गया, ये सुन वो सभी लोग एक दूसरे को देखने लगे, अभी अभी तो ये लड़की बेहोश बेजान पड़ी थी ओर अब देखो कैसे बोल रही है जैसे इसे कुछ भी ना हुआ हो !

    इतना सोच उसके भाईयो ने हंसते हुए कहा,"Taeyang उस कमिने अभिषेक के जैसा नहीं है जो तुम ऐसी बाते कर रही हों !

    ये सुन अवनी ने अपनी उदास वॉइस में कहा,"मुझे कोन सा पता था कि वो कमीना नीच प्राणी ऐसा करेगा मेरे साथ इतना बोल वो मुंह बनाते हुए बेड पर बैठ गई !

    ओर अपने भाईयो से अपने पति Taeyang की
    बुराई करते हुए बोली",
    अयान भाई आप देखो आपका दोस्त कितना बड़ा बेवकूफ़ है उसे पता है मै नन्ही सी जान बीमार हो गई ओर वो पता नहीं कहा चले गए अब तक नहीं आए !

    ऐसा कहते हुए अवनी मुंह फुला कर बैठ गई ओर आगे ज़ारी रखते हुए बोली",

    अयान भैया अगर उस बन्दर ने मुझे चीट किया या रैनी जैसी लड़की को लेकर आए ना तो मै उनका मुंह नोच लूंगी !


    अच्छा तो तुम मेरा मुंह नोचोगी वो भला किस खुशी में Taeyang अपने हाथों में खाने की प्लेट लेकर आता हुआ बोला !

    उसे देख अवनी कुछ सोचते हुए एक टीपिकल इंडियन ड्रामा की बहुओ के जैसे बोली",



    आप कहा थे इतनी देर तक, कहीं कोई चुड़ैल तो नहीं आपको पसंद आ गई !

    ये सुन उसकी मां ने उसे डांटते हुए कहा,"बस करो अवनी दामाद जी",तुम्हारे लिए खाना बनाकर लाए हैै ओर तुम उन पर शक कर रही हो हां !"


    ये सुन अवनी ने अपनी आखें बड़ी करती हुए कहा,मम्मी शक थोड़ा कर रही हूं मै, मै पूछ रही थी ये कहा थे अब तक !

    उसे बात बदलता देख सभी लोग हैरान रह गए
    Taeyang ने उसे प्यार से बैठ पर बिठाया ओर खिचड़ी खिलाते हुए बोला",

    तो क्या बोल रही थी तुम मेरे बारे में छिपकली, मेरा मुंह नोचने वाली थी क्या हां ?

    ये सुन अवनी ने अपनी आवाज धीमी करते हुए कहा,"नहीं वो तो अयान भाई कह रहे थे कि आप अपनी किसी गर्ल दोस्त के पास गए होंगे !


    बस मैं इनको बता रही थी कि मेरे पति Taeyang kim ऐसे वैसे नहीं है,वो ऐसा कभी नहीं कर सकते !
    ओर अगर आपने मेरे पति के खिलाफ कुछ भी बोला तो मै उनका मुंह नोच लूंगी !

    ये सुन अयान ने अपनी आंखें बड़ी करते हुए कहा,"मैंने कब कहा ऐसा ?

    ये सुन अवनी उसे Taeyang से छिप कर आख़ मारते हुए इशारा किया कहा था भाई थोड़ी देर पहले,
    याद करो इतना बोल उसने रिक्वेस्ट कर दी ये बोल के की प्लीज़ बचा लो भाई !

    ये देख अयान ने हकलाते हुए कहा," ह..ह....हां !

    मैंने ही कहा था ये ऐसा बोलते हुए उसने अवनी को घुर के देखा जैसे बता रहा हो उसे बाहर तो मिल जरा फिर बताता हूं तुम्हे !

    थोड़ी देर में जब अवनी का खाना ख़तम हुआ तो सब लोगों ने Taeyang से कहा,बेटा" अवनी ने तो खा लिया अब आप भी नीचे जाकर खा लो !

    ये सुन Taeyang ने उन लोगो से कहा, नहीं मैंने खाना पहले ही खा लिया था फलाईट में !

    ये सुन अवनी के मॉम के ओर बड़े दोनों भाई अयान ओर सारांश जाने लगे पर विहान वो अभी भी उन दोनों को देखे जा रहा था जो चुप चाप बैठे थे ! विहान उन्हें देख ही रहा था तभी पीछे से उसकी मां ने उसके कान पर मारते हुए कहा," बस कर अब क्या सारी रात इन्हे घूरता ही रहेगा चल अब यहां से रात बहुत हो चुकी है, वैसे भी सुबह अवनी बेटा की बिदाई भी तो है ना !

    ये सुन विहान बेचारा सा मुंह बनाते हुए कहा",

    मै तो जा ही रहा था बस जाते जाते ये देख रहा था हमारी शेरनी जो हर बात पर हम भाईयो पर झपटा मार देती है आज केसे भीखी बिल्ली बनी हुई है !

    ये सुन उसकी मां ने कहा, बस कर अब उसकी अब शादी हो चुकी है, वो पति है उसका तो अब क्या वो सारी ज़िन्दगी वो ऐसे ही रहती ईधर उधर कूदने वाली हां,

    शादी के बाद सबको थोड़ा बहुत बदलना ही पड़ता है ओर ये बदलाव ही नई ज़िंदगी की शुरुआत है,

    ये सुन विहान ने बच्चो के जैसे मुंह बनाते हुए कहा,"क्या बोल रहे हो आप मॉम मेरी तो कुछ भी समझ नहीं आ रहा आप क्या बोल रही हो !

    ये सुन उनकी मां ने उसके कानों को पकड़ कर अपने साथ ले जाते हुए कहा,"जब तुम्हारी उम्र हो जाएगी तब खुद व ख़ुद समझ जाओगे !



    अभी फ़िलहाल के लिए तुम चलो यहां से ऐसा बोलते हुए वो उसे अपने साथ ले गई उन लोगो के जाने के बाद"

    अवनी ने अपने लेहगें को पकड़ते हुए कहा,"वो मुझे सोना है ओर इन कपड़ों में मुझे सब नीद नहीं आएगी तो मै चेंज करके आती हूं !

    ये सुन Taeyang ने बस हम में जबाव दिया !"अवनी ने अपने लहेगे को कस कर पकड़ा ओर वॉशरूम में चली थोड़ी देर में जब वो वापिस अाई तब उसने एक सिम्पल डोरेमोन का प्रिंट किया हुआ नाइट सूट पहना हुआ था !

    Taeyang जो अपने फोन में ही अभी तक डूबा हुआ था जब उसने वॉशरूम के दरवाजे के खुलने की आवाज़ सुनी तो उसने अपनी नज़रे फोन से हटा अवनी की तरफ़ देखा",

    उसे देख उसका मन किया कि वो अवनी के गालों को खीचे पर फिलहाल के लिए ऐसा वो बिल्कुल भी नहीं कर सकता था !

    अवनी ने जब उसे खुद को घूरते देखा उसने मुंह बनाते हुए कहा,"कोरियन बन्दर ऐसे मुझे घुर क्यों रहे हो हां नज़र लगाने का इरादा है तुम्हारा !

    ये सुन Taeyang हड़बड़ाते हुए बोला, वो मै,

    ये सुन अवनी ने उसे घूरते हुए कहा,"तुम मुझे ऐसे मत देखो वरना मेरे को पिंपल्स हो जायेगे नज़र लगने से !

    ऐसा बोल वो बाहर की तरफ़ जाने लगी तो Taeyang ने उसे रोकते हुए कहा,"कहा जा रही हो तुम अब इतनी रात को !

    ये सुन अवनी ने अपनी धीमी आवाज़ में कहा,"
    हां वो मुझे यहां ऐसे नीद नहीं आएगी मुझे मम्मी के पास सोना है !
    ऐसा बोल वो जैसे ही जाने को हुए Taeyang ने उसका हाथ पकड़ उसे रोकते हुए कहा,"कहीं नहीं जाओगी तुम, तुम्हारी आज ही तो शादी हुई है मेरे साथ ओर तुम !

    पागल लड़की अपनी शादी की पहली रात अपनी मां के पास जाना चाहती हो !ये सुन अवनी ने गुस्से में मुंह बनाते हुए कहा,"तो क्या हुआ मुझे मम्मी के पास जाना है तो जाना है बस !

    ऐसा बोल वो जैसे ही जाने को हुई Taeyang ने उसके हाथ को कस कर पकड़ते हुए कहा,"तुम नहीं जा सकती पागल लड़की !

    तुम अगर अपनी मां के पास गई तो उन्हें तुम्हारी फ़िक्र हो जाएगी उन्हें लगेगा कि मै तुम्हे तंग करता हूं,तुम्हारा ख्याल नहीं रखता हूं ,जिसके कारण तुम उनके पास अाई हो !

    दूसरा कारण तुम्हारे जाने से तुम्हारी मां जो सो चुकी होगी उनकी नीद टूट जाएगी !

    क्या तुम चाहती हो कि उनकी नीद ख़राब हो जाए !

    ये सुन अवनी ने ना में सिर हिलाया जिसे देख Taeyang ने कहा,"इस एक अच्छी बच्ची के जैसे मेरे साथ सो जाओ !

    ये कहते हुए Taeyang ने उसे बिस्तर पर लेटा दिया ओर ख़ुद भी वो वहीं एक कोने में सो गया क्योंकि वो नहीं चाहता था कि उसका हाथ पैर उसे लगे तभी उसने देखा ....आधी रात को अवनी नीद में ख़ुद को जगह बनाते हुए आगे उसकी ओर ही बढ़ रही थी

    Taeyang ने सोचा हो सकता है ये मेरे पास आने के लिए कर रही हो या फ़िर ऐसे आदत होगी पर मेरे से आगे तो ये जा ही नहीं पाएगी !"

    Taeyang अपने ख्यालों में खोया हुआ था कि तभी पीछे से उसे एक ज़ोरदार लात पड़ी !"जिसके वो बेड से नीचे गिर पड़ा उसके गिरने के बाद अवनी पूरे बेड पर पैर फैला कर ओर गहरी नीद में सो गई !!

  • 7. Boundless love - Chapter 7

    Words: 1478

    Estimated Reading Time: 9 min

    देव प्यार से अवनी की ओर देख रहा था। तभी अवनी उसकी ओर बढ़ने लगी। नींद में यह देख वह मन ही मन खुश हो रहा था कि तभी उसे एक लात लगी। और जब उसने देखा, वो लात उसे किसी और ने नहीं, बल्कि अवनी ने मारी थी। यह देख उसने अवनी को देखा जो पूरा बेड मलकर बैठी थी।

    उसने यह देख खुद से कहा, "चलो भाई Taeyang, तुम्हारी बीवी ने तो तुम्हें लात मारकर गिरा दिया, तो तुम क्या यूँ ही पड़े रहोगे? इससे अच्छा है मैं एक साइड सो जाता हूँ।" ऐसा बोलते हुए वह बेड के दूसरे कोने में सो गया। लेकिन अवनी एक दूसरी जगह घूमने लगी। उसने घूमते-घूमते Taeyang के मुँह पर अपना एक हाथ मार दिया और उसे लात मार दी। वह बेचारा फिर से नीचे गिर गया। यह देख उसने खुद से कहा, "चल बेटा Taeyang, तेरी बीवी तो आज तुझे सोने नहीं देगी। इसलिए आज तो तुम्हें सोफे पर ही रात बितानी पड़ेगी!"

    ऐसा बोल वह जैसे-तैसे सोफे के पास आया और वहीं सोफे पर एक पतली सी चादर ले कर सो गया।

    तभी सुबह के चार बजे अवनी उठी और खुद से बात करते हुए बोली, "मम्मी कह रही थी कि शादीशुदा औरत को सुबह जल्दी उठकर घर का काम करना पड़ता है, पर अभी तो मैं अपने घर पर हूँ। ऐसा करती हूँ, सो जाती हूँ।" ऐसा बोल जैसे ही सोने को हुई, तभी उसे याद आया, "7 बजे तो हमारी फ़्लाइट है।" ऐसा बोलते हुए उसने Taeyang को देखा जो सोफे पर सो रहा था। यह देख उसने खुद से कहा, "ये सोफे पर क्यों सो रहे हैं? ऐसा करती हूँ, पहले मैं नहाने चली जाती हूँ, फिर इन्हें उठाती हूँ।" ऐसा बोल वो वाशरूम नहाने चली गई।


    थोड़ी देर बाद, अवनी बाहर आई और Taeyang की ओर अपने कदम बढ़ाने लगी। अवनी ने एक लाल रंग की साड़ी पहनी थी। उसके बाल गीले थे। उसने Taeyang को जगाने का मन ही मन फ़ैसला किया और उसके पास जाकर धीरे से उसके पास जैसे ही कुछ कहने को हुई, कि तभी उसके खुले गीले बाल Taeyang के ऊपर आ गए। जिसकी वजह से Taeyang को ऐसा लगा जैसे किसी ने उसके चेहरे पर पानी फेंका हो!

    उसने उठते हुए कहा, "क्या है मोम? इतनी सुबह-सुबह क्यों उठा दिया आपने? इतना अच्छा सपना देख रहा था।" ऐसा बोलते हुए उसने अपने सामने खड़ी लड़की को देखा। तब जाकर उसे ख्याल आया कि वह इस वक़्त कोरिया नहीं, बल्कि इंडिया में है! उसके सामने उसकी छोटी सी वाइफ़ लाल रंग की साड़ी और माथे पर सिंदूर लगाए, गहनों के साथ खड़ी थी। पर उसके बाल अभी भी गीले थे। उसने अवनी से कहा, "क्या हुआ? तुम ऐसे तैयार होकर क्यों खड़ी हो? और ये कपड़े? ये क्यों पहने हैं तुमने?"

    ये सुन अवनी ने उनसे कहा, "आप भूल गए क्या? अभी कल हमारी शादी हुई थी पूरी रीति-रिवाजों के साथ। तो शादीशुदा लड़की ऐसे ही रहती है। ये माथे का सिंदूर और बिंदी, मंगलसूत्र, गहने हमारे सुहाग की रक्षा करते हैं!"

    ये सुन Taeyang ने बेख़याली में कहा, "वो सब तो ठीक है, पर तुम व्हाइट कपड़े पहन लेतीं, ये लाल क्यों पहनी है?" उसकी बात को पूरा होने से पहले अवनी उसकी बात को काटते हुए बोली,

    "आप ये कैसी बातें कर रहे हो? लाल साड़ी सुहाग का प्रतीक है, जबकि व्हाइट साड़ी हमारे यहाँ उनके मरने का प्रतीक है। मेरा मतलब जिसका पति मर जाता है वो पहनती है। ये सुहागिन स्त्रियों के लिए अपशकुन होता है!"


    ये सुन Taeyang ने कुछ सोचते हुए कहा, "ओह, सॉरी। मुझे पता नहीं था इतना। क्योंकि हमारे यहाँ व्हाइट कपड़ों में ही दुल्हन तैयार होती है!"

    ये सुन अवनी ने उससे कहा, "वो सब तो ठीक है, पर आप...आप जल्दी से तैयार हो जाइए। अभी सुबह के पाँच बज रहे हैं, छह बजे हमें निकलना भी है यहाँ से!"

    ये सुन Taeyang ने सोफे से उठते हुए कहा, "अच्छा हुआ तुमने मुझे याद दिला दिया।" ऐसा बोल वो जैसे ही जाने को हुआ, तभी अवनी ने उनसे कहा, "सुनिए..."

    इस आवाज़ को सुन Taeyang ने अपनी आँखें बंद कर दीं। ये कोयल जैसी आवाज़ को सुनने के लिए उसके कान तरस गए थे!

    उसने अपनी आँखें बंद करते हुए कहा, "हाँ, कहो।"

    ये सुन अवनी ने थोड़ा डरते हुए कहा, "आप सोफे पर क्यों सोए? क्या हमसे कोई गलती हो गई थी?"

    ये सुन Taeyang ने अपनी आँखें खोल अपनी उस छोटी सी बीवी को देखा जो कल रात पूरे बेड पर घूम-घूमकर उसे लात मार-मारकर नीचे गिरा रही थी!

    उसने अवनी से कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है!"

    इतना बोल वो वाशरूम में चला गया। उसके जाने के बाद अवनी अपना और Taeyang और अपना बैग तैयार करने लगी। उसके बाद उसने अपने बालों को आईने के सामने बैठ ड्रायर से सुखाने लगी।

    थोड़ी देर बाद, Taeyang जब वाशरूम से बाहर निकला तो...उसने अपनी बीवी को देखा जो इतनी प्यारी लग रही थी। उसका मन तो कर रहा था कि उसके गालों को पकड़कर चूम ले, पर वो ऐसा नहीं कर सकता था। पता नहीं वो उसके बारे में क्या सोचेगा!

    ये ख्याल आते ही वो रुक गया। उसने अवनी से कहा, "मैं जाकर सामान पैक कर देता हूँ।" ये सुन अवनी ने धीमी आवाज़ में कहा, "वो मैंने सब तैयार कर दिया। अब बस चलिए यहाँ से।" ये सुन Taeyang ने कहा, "ठीक है, चलो। अब ऑलरेडी बहुत लेट हो चुका है!"


    ऐसा बोल उसने जैसे ही दरवाज़ा खोला, तभी अचानक से अवनी के तीनों भाई आकर उस पर जा गिरे!

    ये देख Taeyang ने हँसते हुए कहा, "मेरी बीवी नहीं हो तुम सब जो ऐसे गिरे पड़े हो? उठो मेरे ऊपर से!"

    ये सुन वो सभी शर्माते हुए उठे। उन्होंने अवनी की आँखों में देखा, जिन्हें देख थोड़ी खुशी हुई कि अवनी की आँखों में हलका-हलका Taeyang के लिए उन्हें कुछ नज़र आ रहा था!

    उन्होंने Taeyang से कहा, "रात को तो नींद अच्छी आई होगी ना जीजा श्री आपको?"

    उनके देखने से Taeyang को पता चल गया कि उसकी वाइफ़ को लात मारती है। ये देख उसने उन लोगों से कहा,

    "हाँ, काफ़ी अच्छी आई।" उन लोगों को बातें करते देख अवनी अपने मॉम-डैड के पास चली गई। उसके जाने के बाद, उन्होंने Taeyang से कहा,

    "सच बताओ जीजा जी, आपको लात कहाँ-कहाँ पड़ी?" उनकी आँखों में एक शरारत थी Taeyang को लेकर!

    जिसे देख Taeyang ने कहा, "तुम लोगों को पता था तो बता नहीं सकते थे!"

    ये सुन विहान ने कहा, "तभी तो मैं यहाँ खड़ा था। वो उसे मम्मी के साथ सोने की आदत है। पर आप चिंता मत करिए, अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा। आप जब वो सो जाए तो उसे अपने गले लगाकर उसकी पीठ पर थपथपाना। तो उसे ये लगेगा उसके साथ उसकी माँ है तो!"

    ये सुन Taeyang को हलकी हँसी आ गई। "वो उसकी बीवी है और ये लोग मुझे उसकी माँ बनाना चाहते हैं। हद है यार!"

    तभी अयान ने कुछ सोचते हुए Taeyang से कहा, "Taeyang, अवनी का कॉलेज जो छूट चुका था, I mean उसने कोरियन यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी। उसका सपना वो अधूरा जो रह गया है, वो तुम पूरा करोगे!"

    ये सुन Taeyang ने कहा, "ये भी कोई पूछने की बात है? मैं उसी कॉलेज का प्रोफ़ेसर हूँ। मैं उसका कॉलेज में अच्छे से ध्यान रखूँगा।" ऐसा बोल वो जैसे ही नीचे आया, उसने देखा अवनी माँ से गले लग रोए जा रही थी और बार-बार बोल रही थी, "मम्मी..."

    उसकी माँ ने उसे समझाते हुए कहा, "बेटा, तेरा मेरा साथ यहाँ तक का था। इसके आगे का साथ तुम्हें Taeyang के साथ बिताना होगा। तुम्हें अपनी ये बच्चों वाली हरकतें छोड़नी होंगी और अपने सपने को भी भूलना होगा!"

    ये सुन Taeyang ने उन्हें कहा, "आप मेरी सासू माँ हैं, इसलिए आपको एक बात बता दूँ माँ, मेरे लिए अवनी से बढ़कर कुछ भी नहीं। और इसकी ये बच्चों वाली मासूम हरकतों की वजह से ही मुझे इससे प्यार है। और रही बात सपने छोड़ने की तो वो तो अब नहीं होगा क्योंकि अब ये मेरी बीवी है, कोई गुलाम नहीं। जैसे चाहे रह सकती है। जो भी इसका सपना है उसे पूरा कर सकती है। बस इस बात का ख्याल रखे कि इसे कोई चोट नहीं लगनी चाहिए! क्योंकि इसकी बॉडी पर लगा एक भी घाव मेरे दिल के हज़ार टुकड़े करता है!"

    Taeyang की बातों को सुन अयान को खुद पर और उसके दोनों भाइयों को, उस पर और उसके मॉम-डैड को भी गर्व हो रहा था कि कितना अच्छा जमाई खोजा है!

    वहीं अवनी के दिल में भी उसके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर बनने लगा। कहाँ वो अभिषेक था जिसने उसे कहा था कि उसे अपना सपना छोड़ना पड़ेगा और कहाँ ये उसका पति उसके सपने को पूरा करने का बोल रहा था। कितना अंतर था दोनों में!

    Taeyang को वो अब प्यार और रेस्पेक्ट से देख रही थी। सबसे विदा लेकर अपने पति Taeyang के साथ नए सफ़र के लिए निकल पड़ी। तभी अचानक से...

  • 8. Boundless love - Chapter 8

    Words: 1084

    Estimated Reading Time: 7 min

    जैसे ही अवनी Taeyang के साथ नीचे आई, उसने देखा कि उसका पूरा परिवार उसका इंतज़ार कर रहा था। जैसे ही अवनी ने अपनी माँ को देखा, वह रोते हुए उनके गले लग गई। उसने रोते हुए कहा, "मम्मी!!"

    ये सुनकर उसकी माँ ने उसे चुप कराते हुए कहा, "बस कर अवनी, बेटा! एक न एक दिन हर लड़की के जीवन में ये दिन आता ही है, उन्हें अपनी पुरानी ज़िंदगी को छोड़कर नई ज़िंदगी अपनानी पड़ती है! और वैसे भी, हम लोग हफ़्ते में दो-तीन बार वीडियो कॉल पर तुझसे बातें करते रहेंगे!"

    ये सुनकर अवनी ने रोते हुए कहा, "लेकिन मुझे तुम सबकी बहुत याद आएगी!" उसके भाइयों की भी आँखें नम थीं, और पापा की भी।

    अवनी को रोते देख उसके भाइयों ने कहा, "रोना मत। अब से तुम्हें कोरिया जाकर अपना सपना पूरा करना है, समझी? जो सपना तूने उस कमिने के लिए छोड़ दिया था, समझी? तुम्हें मिस कोरिया बनना ही होगा।" ये सुनकर Taeyang ने उनकी बात काटते हुए कहा, "मिस नहीं, मिसेज़ Taeyang Kim!"

    उसकी बात सुनकर विहान ने धीरे से सारांश के कान में कहा, "ज़ेलसी देखी भाई आपने इसकी!"

    ये सुनकर सारांश ने उसके सिर पर हल्के से चपत लगाते हुए कहा, "बेवकूफ़ आदमी! कल को अगर तेरी बीवी का भाई ये बोले, 'मिस इंडिया बनने का उसका सपना...' तो विहान ने हल्के गुस्से के साथ कहा, 'तो उसका मुँह तोड़ दूँगा।'" ये सुनकर सारांश को हँसी आ गई, और वहीं विहान को अब शर्म आने लगी!

    तब सारांश ने उसे छेड़ते हुए कहा, "तब तो Taeyang को भी तुम्हें छोड़ देना चाहिए। मतलब तुम्हारे गोरे गालों पर उसका थप्पड़!"

    ये सुनकर विहान ने तेज आवाज़ में कहा, "भाई, ये क्या बोल रहे हो!" सभी का ध्यान उसकी तरफ़ गया। तब उसने सभी को एक नकली मुस्कान देते हुए अवनी से कहा, "तुम्हारे लिए टेडी बियर और चॉकलेट्स भी रखी हैं, वो भी तेरी फेवरेट वाली!"

    ये सुनकर अवनी खुश होते हुए बोली, "सच में!"

    "हाँ," उसके बड़े भाई अयान ने कहा। तो अवनी खुशी से उनके गले लग गई। अवनी ने तीनों भाइयों को गले लगाया और नम आवाज़ में कहा, "अयान भैया, विहान भाई, सारांश भाई, मुझे आप तीनों की बहुत याद आएगी!"

    ये सुनकर विहान ने हँसते हुए कहा, "अच्छा, बच्ची! मतलब शादी के बाद भी हमें चैन से जीने नहीं देगी!"

    ये सुनकर अवनी ने बच्चों जैसा मुँह बनाते हुए कहा, "अयान भाई, देखो ये क्या बोल रहे हैं मुझे!"

    अयान ने विहान को डाँटते हुए कहा, "बस, विहान!"

    ये सुनकर विहान ने अपने मुँह पर उंगली रखते हुए कहा, "हमेशा मुझे ही चुप करवाते हैं सब।" उसकी इस हरकत पर सभी की हँसी निकल गई!

    अवनी के पापा ने सबको देखते हुए कहा, "अब बातें बहुत हो गईं। चलिए, अब अवनी को छोड़ने एयरपोर्ट भी तो जाना है!"

    ये सुनकर अवनी, जो कुछ देर पहले थोड़ी खुश थी, वो थोड़ी उदास हो गई! Taeyang ने जब उसे उदास होते हुए देखा, तो उसे अच्छा नहीं लगा। पर उसने मन ही मन ये फैसला कर लिया कि आज के बाद अवनी की आँखों में आँसू नहीं आएंगे!

    वहीं वो सब जैसे ही जाने को हुए, तभी उनके पड़ोसी उनके पास आकर खड़े हो गए। उन औरतों ने, जिन्होंने अवनी के बारे में काफी कुछ गलत बातें बोली थीं, उन्होंने अवनी से माफ़ी माँगते हुए कहा, "अवनी बेटा, प्लीज़ हमें माफ़ कर दो! हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई जो तुम्हें उस दिन सुनाया। तुम तो बहुत अच्छी बच्ची हो ना! अपने पति से बोलो कि वो हमारे बिज़नेस को बर्बाद ना करें।"

    ये सुनकर अवनी ने उन लोगों की तरफ़ देखते हुए कहा, "जब मैं मंडप पर बैठी रो रही थी, तब तुम सब मुझ पर हँस रहे थे, मेरा मज़ाक उड़ा रहे थे। अगर मेरे भाई मेरी शादी Taeyang जी से नहीं करवाते, तब तो मैं शायद अपनी जान दे चुकी होती! तुम लोगों की भी बेटियाँ जवान होंगी। कल को अगर कोई लड़का उन्हें ऐसे छोड़कर भाग जाए, तब भी यही बातें बोलना जो आप लोगों ने मुझसे कही थीं? 'लड़की में गड़बड़ थी, तभी दूल्हा भाग गया,' ये कहना लोगों से?"

    ये सुनकर सब चुप हो गए। अवनी ने गुस्से से कहा, "जाओ यहाँ से, मेरे रास्ते से हट जाओ!"

    ये सुनकर एक औरत ने बड़ी हिम्मत बांधकर कहा, "अवनी बेटा, जानते हैं जो कुछ भी हुआ, उसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं थी। लेकिन फिर भी अपने घमंड में चूर होकर तुम्हारे बारे में कितना कुछ कह डाला जो हमें नहीं कहना चाहिए था! पर तुम प्लीज़ बस एक आखिरी मौका दे दो हमें। इसके बाद हम कोई भी शिकायत का मौका नहीं देंगी तुम्हें!"

    अवनी ने Taeyang की तरफ़ देखते हुए कहा, "ठीक है, दिया आपको एक मौका।" ये सुनकर वो सारी औरतें खुश होते हुए बोलीं, "हमें तो यकीन था पूरा तुम पर। तुम हमें ऐसे मझधार में छोड़कर नहीं जा सकतीं।"

    उनके पीछे से एक औरत ने दूसरी औरत से कहा, "कितनी बेवकूफ़ है ये लड़की! फिर से हमारी बातों में आ गई।" तभी दूसरी औरत बोली, "इमोशनल फ़ूल जो ठहरी!"

    वो सारी औरतें आपस में उसे बुरा-भला बोल रही थीं कि वो कितनी आसानी से उनकी बातों में आ गई, तभी... अवनी ने उनके ख़्यालों को दूर करते हुए उनके पतियों से कहा, "आपके बिज़नेस को कुछ नहीं होगा, बस बदले में अपनी बीवियों को तलाक दे दो!"

    ये सुनकर वो सारी औरतें हक्का-बक्का गुस्से के साथ बोलीं, "ए लड़की! क्या बोल रही है तू? हाँ, तुझे क्या लगता है तू ऐसे तलाक देने की बोलोगी तो ये लोग हमें तलाक दे देंगे?" ये सुनकर अवनी ने कुछ भी नहीं कहा!

    तभी उन लोगों ने अवनी से कहा, "ठीक है अवनी बेटा। जैसे तुझे ठीक लगे, हम लोग आज ही इनसे तलाक लेकर कोर्ट में सबमिट कर देंगे!"

    ये सुनकर वो औरत गुस्से से बोली, "तुम लोग हमें तलाक दोगे? हाँ!" ये सुनकर उन लोगों ने उन्हें नफ़रत से देखते हुए कहा, "तुम सबकी वजह से हमारे बिज़नेस को नुकसान होने जा रहा था! अब चुपचाप यहाँ से निकलो यहाँ से।"

    उनके जाने के बाद अवनी ने उन लोगों की तरफ़ देखते हुए कहा, "मुझे और मेरे पति को कोरिया जाना है, इसलिए रास्ता छोड़ दो, वरना..." अवनी की बात सुनकर वो लोग एक तरफ़ हो गए। अवनी Taeyang के साथ अपने नए सफ़र पर निकल पड़ती है। उसके जाने के बाद किसी का भी मन नहीं था खाने का, पर फिर भी ज़बरदस्ती खाया! और अपने-अपने कमरे जाकर कोई ऑफ़िस की फ़ाइलें देखने लगा, तो कोई जिम की तैयारी, तो कोई अवनी के बचपन के खिलौनों को अपने सीने से लगाकर रोने लगा!

  • 9. Boundless love - Chapter 9

    Words: 1712

    Estimated Reading Time: 11 min

    अवनी जैसे ही Taeyang के साथ उसके विला गई तो वो हैरान हो गई, क्योंकि उस विला के 50km तक कोई भी घर या दुकान वाला नहीं था,ओर उनके विला के पास एक ही टाइट सिक्योरटी लगी हुई थी जो ये नज़र बनाए हुए थी कि कोई भी वहा पर ना सकें !


    अवनी को ये देख बड़ी हैरानी हुई उसने अपनी साड़ी पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली, उसने थोड़े हिम्मत करके उससे कहा,

    सुनिए यहां आस पास कोई घर या कोई बिल्डिंग क्यों नहीं नजर आ रही मुझे,ये सुन Taeyang ने हल्की मुस्कान के साथ कहा,

    वो इसलिए क्योंकि हमें शांति पसंद है,ओर ऐसे इलाकों में लोग कम ही रहना ओर आना जाना पसंद करते है तो हमने यहां के 100km के दायरे में ख़रीद ली थी जगह बहुत पहले जिस पर तुम खड़ी हो ये जो पूरा विला है ये पूरा 30km के दायरे में बना है बाकी बाहर का तुम जो सुनसान इलाके को देख चुकी हो वो सब हमारा है !


    जिसे सुन अवनी ने शॉक होते हुए कहा, बाप र कितना बड़ा आपका ये विला है इसमें तो हमारा एक शहर समा जाएं !


    ये सुन Taeyang ने उसके सिर पर हल्के हाथों से मारते हुए कहा,कुछ भी बोलती हो तुम !

    अवनी उसके क़दम से क़दम मिलाते हुए बोली,अरे सच बोल रही हूं मै,कभी झूठ नहीं बोलती जिसे सुन Taeyang ने कहा, हां हां तुम झूठ नहीं बोलती अब चलो ऐसा बोल वो जैसे ही विला के अंदर जाने वाला था तभी एक कड़क आवाज़ सुनाई दी, जब Taeyang ने सामने देखा तो पाया वहा पर उसके डैड खड़े हुए देख ये देख Taeyang ने धीरे से बुदबुदाया ये बब्बर शेर मुझे ऐसे क्यों देख रहा है जैसे, मेरा कतल करने का इरादा है इसका ये सुन अवनी ने धीरे से डरते हुए कहा,

    क्या सच में ये एक बब्बर शेर है, अगर ऐसी बात है तो हमें आगे नहीं जाना चाहिए !ये सुन Taeyang को हंसी आ रही थी पर उसे पता था अगर वो हंसा तो वो दोनों उसे नहीं छोड़ने वाले !

    इसलिए उसने धीरे से उसके कान में कहा, तुम अगर चुप नहीं हुई तो सबसे पहले ये तुम्हें सबसे पहले खाएगा ये सुन अवनी ने अपने मुंह पर ऊगली रख दी !

    Taeyang ने सामने की तरफ़ देखते हुए कहा,पापा हमें अंदर तो आने दीजिए !

    जिसे सुन उस आदमी ने अपनी रोबदार आवाज़ के साथ कहा,शादी करते वक़्त तुम ने पूछा था हम से जो अब पूछ रहे हो हां !


    वो तो अच्छा हो उस अयान बेटा का जिसने कॉल करके सब बता दिया नहीं तो तुम अब भी नहीं बताते !

    ये सुन Taeyang ने उन्हें समझाते हुए कहा,डैड ऐसा बिल्कुल भी नहीं है मुझे वहा शादी करनी पड़ी क्योंकि !

    ये सुन उसके डैड ने उसे रोकते हुए कहा,बस बस जानता हूं मै कि क्यों करनी पड़ी !

    इसलिए मै तुमसे नाराज़ हूं क्योंकि तुमने मुझे बिना बताए शादी कर ली !

    ना कि शादी किसी इंडियन लड़की से कि !
    अवनी तो बाहर डर ही रही थी, की अगर उन्होंने उसे उन दोनों को अंदर नहीं आने दिया तो क्या होगा !

    तो वहीं Taeyang बोला,
    आप ये ठीक नहीं कर रहे हो डैड !

    जिसे सुन उसके डैड वहा से जाते हुए बोले, तुम्हें जो समझना है वो समझो !

    Taeyang ओर अवनी दोनों बहुत थक गए थे क्योंकि उन दोनों ने बहुत लंबा सफ़र तय किया था !

    Taeyang अभी सोच ही रहा था कि तभी उसके डैड ने कहा,आ जाओ तुम दोनों ये सुन उन दोनों ने

    Taeyang के डैड की तरफ़ देखा जो एक आरती कि थाल लिए खड़े थे, Taeyang ने उनकी तरफ़ देखते हुए कहा, ये क्या है डैड !

    जिसे सुन उसके डैड बोले,बेवकूफ़ शादी कर ली पर तुझे इतना भी नहीं पता कि ये इंडिया की रस्म होती है शादी के बाद की!

    जिसे सुन Taeyang ने हैरान होते हुए कहा,मतलब आपने आज पूरी सर्च कर डाली !

    उसकी बात को सुन उसके डैड उसे ताना मारते हुए बोलें, तो तुम्हे क्या लगता है कि मै अपनी बहू के सामने अपनी बेजति करवाता हां !

    ऐसा बोल उन्होंने आरती का थाल अपने नौकर को पकड़ा दिया ओर अवनी के पैरों में आलते का थाल रखते हुए कहा,ये लो अवनी बेटा इस पर पैर रख कर आओ !

    अवनी ने हल्की मुस्कान के साथ कहा, जी अंकल !

    ये सुन Taeyang के Dad ने हल्की नराज़गी से कहा,अंकल मत कहो मुझे बेटा !

    जैसे Taeyang का मै डैड हूं वैसे ही तुम्हारा भी तो डैड हूं ना !

    जिसे सुन अवनी ने कहा,जी डैड !

    फ़िर उन्होंने आगे कलश रखते हुए कहा,इस पर पैर मारके इस घर को ध्यान कर दो !

    जिसे सुन अवनी ने हलकी मुस्कान के साथ कहा,धन्य होता है !

    ये सुन Taeyang के Dad अपनी शर्मिंदगी छिपाते हुए बोले,वो हां मुझे पता था पर वो कभी कभी हो जाती है मिस्टेक !

    ऐसा बोलते हुए उन्होंने उन दोनों से कहा, बस एक रस्म रह गई वो भी पूरी कर ही लेते है ऐसा बोलते हुए उन्होंने अपने नौकर को आवाज़ लगाकर कुछ कहा !

    जिसके बाद वो नौकर चले गए उनके जाने के बाद उन्होंने Taeyang ओर अवनी को नीचे फर्श पर बिछी हुई कालीन पर बिठा दिया उसके बाद उन्होंने एक बड़े से बर्तन जिसमें कच्चा दूध था उसमें एक अंगूठी डालते हुए कहा,तुम दोनों जो भी इस अंगूठी को बाहर निकलेगा वो विनर होगा ओर जो हारा उसे सामने वाले का गुलाम बनना होगा !

    चलो अब जल्दी से तुम दोनों शुरू करों जिसे सुन उन दोनों ने उस अंगूठी को बहुत ढूंढने की कोशिश की पर वो अंगूठी दो बार अवनी को मिली !

    जिसे देख उसके डैड हलके गुस्से से बोले,तू क्या कर रहा है नालायक हार रहा है हा !

    जिसे सुन अवनी थोड़ा सा डर गई, पहले दो राउंड अवनी ने जीते तीसरे राउंड में वो अंगूठी उसे नहीं मिली तो उसे ये लगा की अब वो हार जाएगी तभी अचानक से उसे अपने हाथो पर किसी की पकड़ महसूस हुई जब उसके अपने पति की तरफ़ देखा तो उसने पाया वो अंगूठी उसके पति ने ढूंढ लो ली थी पर उसने उसके हाथ में दे दी !

    Taeyang ने अपना हाथ बाहर निकलाते हुए कहा, सॉरी डैड लेकिन मै ये game हार चुका हूं जिसे सुन उसके डैड हंसते हुए बोले अब तुम हार ही चुके हो तो तेयार हो जाओ अपनी बीवी की सेवा के लिए !

    अवनी को लगा जैसे वो लोग उससे नाराज़ होंगे इसलिए उसने डरते हुए उस अंगूठी को बाहर निकाल कर कहा,

    वो ये मैने निकाल दी ये सुन Taeyang के डैड खुशी से बोले वाह मेरी बेटी तुमने कमाल कर दिया वैसे भी मै तो पहले से ही जानता था कि तुम ही जीतोगी मगर अगर ये नालायक जीत जाता तो ऐसे मेरे हाथो शहीद होने से कोई भी नहीं बचा पाता !
    जिसे सुन अवनी थोड़ी हैरान हो गई तभी उन्होंने अवनी को समझाते हुए कहा, हां वो इसे तो मै इसलिए गुस्सा कर रहा था ताकि तुम्हें शक ना हो !

    मै तो यही चाहता हूं कि मेरी बेटी जीते, फ़िर उन्होंने Taeyang से कहा,कुछ तो इस नालायक ने काम किया है अच्छा ज़िन्दगी में !

    तुम ऐसा करो बेटा तुम फ्रेश होकर आ जाओ नीचे फिर हम सब मिलकर खाना खाते है !

    जिसे सुन ने अपनी गर्दन हां में हिलाई ओर रूम में चली गई उसके जाने के बाद उसके जाने के बाद उन्होंने Taeyang की गर्दन को पकड़ते हुए कहा,

    चल अब बता तू मेरी बेटी को पसंद करता है या नहीं या तुम ने अपने दोस्त के कहने पर की शादी ये सुन
    Taeyang ने मुंह बनाते हुए कहा,
    आपको लगता है अगर मुझे अवनी से प्यार नहीं होता तो मैं उससे शादी करता ये सुन उसके डैड खुशी से बोले मतलब ये ही वो लड़की है जिसने मेरे बेटे का दिल चुरा लिया है हां !

    ये सुन Taeyang ने कहा ,हां डैड !

    ये सुन उसके डैड कुछ सोचते हुए बोले,क्या वो जानती है इस बारे में जिसे सुन Taeyang ने मना करते हुए कहा,नहीं उसे नहीं पता ओर अभी मेरा उसे ये सब बताने का कोई इरादा नहीं उसका जो सपना है मिस कोरिया बनने का वो पूरा करना है मुझे !

    ये सुन उसके डैड बोले,हो जाएगा बस तू ये बता जब तू अवनी को इतना ही पसंद करता था तो मुझसे एक बार कहता मै बात करता !जिसे सुन Taeyang ने कहा,

    क्योंकि वो उस टाइम उस अभिषेक को पसंद करती थी जिसे सुन उसके डैड कुछ सोचते हुए बोले तो इसका मतलब कहीं तुमने ही तो नहीं !

    ये सुन Taeyang ने एक लंबी सांस लेकर कहा,हां मुझे उस धोखेबाज अभिषेक ओर उसकी gf के बारे में पता चल गया था वो दोनों शादी के बाद अवनी का सब कुछ ले लेते जो मै होने नहीं दे सकता था !

    इसलिए मैंने ये सब प्लान किया उसके डैड खुश होते हुए बोले,मुझे गर्व है तुम पर बेटा !

    ये सुन Taeyang ने कहा,पर वहा की औरतों ने अवनी को बिना मतलब इतना कुछ सुनाया मुझे लगा था मै टाइम से वहा पर पहुंच जाऊंगा पर थोड़ा लेट हो गया !

    जिसे सुन उसके डैड उसे घूरते हुए बोले,तो मतलब तुम ने उन औरतों को कोई सजा नहीं दी और इसे ही लौट आए !

    जिसे सुन Taeyang ने एक डेविल स्माइल के साथ कहा,आपको क्या लगता है कि जो कुछ भी उन्होंने अवनी के साथ किया उसके बाद मै उन्हें यूहीं जाने देता !

    जिसे सुन उसके डैड बोले,नहीं पर तुमने किया क्या उन लोगो के साथ !

    जिसे सुन Taeyang ने शैतानी मुस्कान के साथ कहा,वहीं जो करना चाहिए था वो मेरी वाइफ को एक छोड़ी हुए औरत बोल रही थी तो मैंने उनका सपना सच करवा दिया लेकिन उनके लिए !

    उन सभी औरतों का डाइवोर्स करवा दिया !ये सुन उसके डैड बोले,
    ये तुम ने बहुत अच्छा किया !

    ऐसी औरतों के लिए इससे बड़ी सजा क्या ही होगी अब उन्होंने मेरी बेटी की लाइफ खराब करनी चाही फिर उन्होंने Taeyang से पूछा तुमने अवनी को वो बताया क्या ?

    जिसे सुन Taeyang ने कहा, नहीं अभी तो बिल्कुल नहीं !

    ये सुन उसके डैड बोले तो कब बताएगा तू उसे ये सुन Taeyang ने अपनी शांत आवाज़ के साथ कहा,

    ये उसके लिए एक सप्राइज होगा जो कल सुबह मै दूंगा उसे !

  • 10. Boundless love - Chapter 10

    Words: 1174

    Estimated Reading Time: 8 min

    टायैंग की बात सुनकर उसके पिता बोले, "अच्छा, वो सब तो ठीक है, लेकिन मेरी बेटी का मिस कोरिया बनने का सपना कैसे पूरा होगा?"

    यह सुनकर टायैंग ने कहा, "वो भी हो जाएगा, लेकिन मैं इस मामले में उसकी कोई मदद नहीं करूँगा। मैं यह बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरी पत्नी को लोग मेरे नाम पर पहचाने या यह कहें कि वह मेरे दम पर आगे आई है। मैं चाहता हूँ उसका खुद का नाम हो, एक अलग पहचान हो! मैं उसे अपने पीछे नहीं, बल्कि अपने कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहता हूँ, डैड!"

    यह सुनकर उसके पिता ने उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, "मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुम एक अच्छे बेटे के साथ-साथ एक अच्छा पति भी बनने जा रहे हो। और दूसरी, अवनी जैसी बेटी पाकर तो इस घर में जो एक बेटी की कमी थी, वो पूरी कर दी तुमने!"

    तभी अवनी, कार्टून ड्रेस पहने हुए, नीचे जमीन पर आई और उसने धीरे से कहा, "वो रूम में मेरे लिए सब ऐसे ही कपड़े हैं क्या?"

    यह सुनकर टायैंग ने उसे प्यार से देखते हुए कहा, "जी हां, आपके लिए ऐसे ही कपड़े हैं। आप ऐसी ही ड्रेस में कॉलेज जाओगी कल!"

    यह सुनकर अवनी घबराते हुए, अपने नाखून चबाते हुए बोली, "क्या कहा? ऐसे कपड़ों में जाऊँगी?!" दरअसल, अवनी ने एक नाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी, जो कार्टून की तरह थी और उसके घुटनों से नीचे तक की थी। अवनी को इस बात का डर था कि उसके ससुर क्या कहेंगे।

    टायैंग के पिता ने अवनी के डर को देखते हुए कहा, "अवनी बेटा, तुम जैसे चाहे वैसे कपड़े पहन सकती हो। तुम्हें यहाँ कोई भी कुछ नहीं बोलेगा। और किसी ने कुछ बोलने की कोशिश की, तो उसके लिए मैं हूँ यहाँ पर। मुझसे कहना!"

    यह सुनकर अवनी ने धीमी आवाज़ में कहा, "ठीक है, डैड। मुझे अब सोने जाना होगा।" यह सुनकर टायैंग के पिता ने कहा, "बिल्कुल भी नहीं! पहले साथ में डिनर कर लो, फिर सो जाना।" अवनी डर रही थी क्योंकि उसने कोरियाई लोगों के बारे में ज़्यादा यह सुना हुआ था कि वे लोग मीट और अंडे के बिना दिन की शुरुआत नहीं करते और रात को सोते तक नहीं। अवनी ने बचपन से अंडे नहीं खाया था, पर आज उसे यहाँ वो सब खाना पड़ेगा। यह सब सोचकर वह घबरा रही थी।

    डाइनिंग टेबल पर वह अपने कदम धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही थी। थोड़ी देर में वह खाने की टेबल पर बैठी, तब उसे नूडल्स के अलावा कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। उसके सामने खाने के लिए उन लोगों ने जापचे, सुयुक, टोक्बोक्की, किम बनाया हुआ था। पर अवनी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। यह देखकर टायैंग ने उसे समझाते हुए कहा, "यह जापचे है, यह कोरियाई नूडल्स हैं, मतलब शकरकंद से बने हुए नूडल्स और इसमें सिर्फ़ सब्ज़ियाँ हैं। यह सुयुक, यानी कोरियाई सूप है, जिसमें अलग-अलग तरह की सब्ज़ियाँ हैं। टोक्बोक्की, यानी कि कोरियाई स्ट्रीट फ़ूड है, जो चावल के केक और सब्ज़ियों से बना हुआ होता है और यह लास्ट किम, यानी कि सूखे हुए साग की पत्तियाँ हैं! तुम यह सब खा सकती हो, यह बिना अंडे और बिना मीट के बना है!"

    अवनी मुँह बनाते हुए उस खाने को खा रही थी। यह देखकर टायैंग और उसके पिता दोनों को बड़ी हँसी आ रही थी, पर उन्होंने किसी तरह उसे कंट्रोल किया हुआ था।

    अवनी ने उन दोनों से कहा, "आप दोनों कोरियाई होकर मीट नहीं खाते क्या? अजीब है यह तो!"

    यह सुनकर टायैंग के पिता बोले, "हाँ, बिल्कुल अजीब हो सकता है तुम्हारे लिए, पर क्या होगा अगर मैं तुमसे यह कहूँ कि हमारे घर में मीट, अंडा नहीं बनता!"

    यह सुनकर अवनी शॉक होते हुए बोली, "पापा, मैं मान ही नहीं सकती कि कोई कोरियाई बंदा मीट और अंडा ना खाता हो!"

    यह सुनकर टायैंग ने कहा, "यह सच है, वाइफ़ी!" उसके ऐसे "वाइफ़ी" कहने से अवनी शर्मा गई।

    टायैंग ने आगे बताते हुए कहा, "मेरे पापा को बचपन से ही मीट और अंडे से एलर्जी है, तो इस कारण हमारे घर में यह सब नहीं बनता। पहले मेरे दादा-दादी खा लेते थे, लेकिन डैड उनके सामने जिंदा ना करें, तो उन्होंने छोड़ दिया और डैड के साथ रहते-रहते मैंने भी वो सब कभी नहीं खाया!"

    यह सुनकर अवनी खुशी से बोली, "चलो अच्छा है, कम से कम शाकाहारी तो है!" अवनी को वो खाना पसंद तो आ रहा था, पर यूँ इंडिया के बारे में सोच-सोच कर रोना आ रहा था कि इंडिया में होती तो वह यह खाती, वह खाती!

    उसकी उदासी को देखते हुए टायैंग के पिता बोले, "अवनी बेटा, अब तुम इस घर की, वैसे तो मेरे लिए बेटी हो और बेटी ही रहोगी, पर तुम्हारी शादी इंडिया के रीति-रिवाज़ों से हुई है, तो मैं बस यह चाहता हूँ कि वह एक रस्म होती है खाना बनाने की, तुम बस वह पूरी कर देना। जो भी सामान चाहिए, वह तुम्हें मिल जाएगा यहाँ! और हाँ, अगर तुम्हें यह खाना पसंद ना आया हो, तो तुम दूसरा भोजन, जो इंडिया का हो, वह बनवा सकती हो यहाँ। तुम्हारे लिए इंडिया का खाना बनाने के शेफ़ भी होंगे!"

    यह सुनकर अवनी ने कहा, "पर पापा, खाना तो मैं बना ही सकती हूँ सबके लिए, इसमें शेफ़ की क्या ज़रूरत!"

    यह सुनकर उन्होंने कहा, "नहीं, अवनी बेटा, इनकी बहुत ज़रूरत है, तुम्हें! तुम कॉलेज का काम भी करोगी और किचन भी संभालोगी, कैसे चलेगा बेटा? तुम बस कल के दिन सुबह जल्दी उठकर थोड़ा सा बना देना कुछ भी, ताकि रस्म पूरी हो, उसके बाद तुम चाहे किचन में पैर मत रखना! तुम अपने सपनों को पूरा करो, वही काफ़ी है हम लोगों के लिए, और मैंने तुम्हें ऐसे ही बेटी नहीं बोला है, बल्कि माना भी है! अब जल्दी से जाकर सो जाओ, कल सुबह जल्दी उठना है।"

    "जी, पापा!" ऐसा कहते हुए अवनी ने टायैंग को देखा, जो अभी खाना खा रहा था। उसके पिता तो कब के खाकर चले गए, पर वह अभी भी बैठा था।

    टायैंग ने अवनी से कहा, "चलो अब हम भी चलते हैं। कल सुबह 10 बजे से तुम्हारी पहली क्लास होगी।" यह सुनकर अवनी ने उसे घूरते हुए कहा, "मेरी क्लास सुबह 10 बजे होती है, यह आपको कैसे पता?"

    अवनी की शक़ी नज़रों को देखते हुए टायैंग ने उसके सिर पर हल्के से मारते हुए कहा, "क्योंकि यहाँ मोस्टली कॉलेज 6 से 10 बजे के बीच स्टार्ट होते हैं, तो अंदाज़ा लगाया! ओह, मैंने तो कुछ और ही सोच लिया था! अच्छा, अब बहुत हुआ सोचना, अब सोने चलो। ठीक है?" ऐसा कहते हुए अवनी टायैंग के साथ सोने चली गई। रूम में पहुँचते ही टायैंग ने अवनी को कसकर पकड़ते हुए कहा, "तुम अब से ऐसे ही सोया करोगी मेरे साथ!" हालाँकि टायैंग ने यह सब इसलिए किया था क्योंकि वह उसका रूम था, जो अब उसकी प्यारी सी छोटी वाइफ़ का भी था और उसके साथ वह उसकी बीवी, जो उसे टाँगे मारती थी नींद में, इसलिए कसकर पकड़ा हुआ था उसने, तो! पर अवनी ने तो कुछ और ही मतलब निकाला। उसने हकलाते हुए कहा, "आप... मेरे साथ?!"

  • 11. Boundless love - Chapter 11

    Words: 1286

    Estimated Reading Time: 8 min

    अवनी टैयांग से डरते हुए पीछे हटकर दीवार से जा लगी। यह देख टैयांग ने उसके पास जाकर धीरे से कहा,

    "क्या बोल रही थी तुम? ज़रा अभी बताओ मुझे!"

    यह सुन अवनी ने मासूमियत से जवाब दिया, "वो... मैंने देखा था कि ऐसे ही जब शादी होती है लड़कों की, मतलब उन्हें मजबूरी में करनी पड़ती है, जैसे आपने की, तो वो अपनी बीवी के साथ गंदी हरकतें करते हैं, उन्हें खूब ज़िल्लत देते हैं।" ऐसा कहते हुए उसने अपनी आँखें बंद कर लीं!

    यह देख टैयांग ने प्यार से उसके गालों पर हाथ रखते हुए कहा, "अवनी, अपनी आँखें खोलो।"

    टैयांग की आवाज़ को सुन अवनी ने अपनी आँखें खोलीं। तब टैयांग ने उसे समझाते हुए कहा,
    "देखो अवनी, वो लोग जो तुम्हें दिखाते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं होता रियलिटी में।"

    "इसलिए तुम टीवी देखना थोड़ा बंद कर दो। और दूसरी बात, अगर किसी लड़के की शादी उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ हो, तो वो लड़का अपनी वाइफ़ को देखना तक पसंद नहीं करता, हाथ लगना तो बहुत दूर की बात है!"

    "ओह," अवनी ने कहा।
    टैयांग ने उसके बालों पर हलके से मारते हुए कहा, "अब सोना नहीं है क्या?"

    "हाँ, सोना है!"

    "तो चलो फिर। कल सुबह तुम्हें जल्दी उठना है और कॉलेज के लिए तैयार भी तो होना है, और ऊपर से खाना भी तो बनाना है!"

    "हाँ, अच्छा हुआ आपने याद दिला दिया मुझे।" इतना बोल वो बेड पर सोने को हुई, कि तभी टैयांग ने उसे बाहों में उठाकर बेड की तरफ़ बढ़ गया!

    जिसे देख अवनी के पसीने आने लगे। उसने हकलाते हुए कहा, "ये कहीं मेरे साथ वो सब तो नहीं!"

    "तुम अपने दिमाग़ के घोड़ों को लगाम दो, अवनी बेटा।" कहते हुए टैयांग की आँखें अवनी की आँखों से जा मिलीं!

    अवनी ने डर से अपनी आँखें बंद करते हुए कहा, "आपने हमें ऐसे क्यों पकड़ा हुआ है? हमें नींद नहीं आएगी ऐसे!"

    "हाँ, तो ना आए! इसमें मैं क्या कर सकता हूँ? वैसे भी, जैसे तुम सोती हो, उससे किसी न किसी दिन मैं भगवान को प्यारा हो जाऊँगा!"
    "और तुम विधवा हो जाओगी, जो मैं नहीं चाहता। इसलिए चुपचाप ऐसे ही सो जाओ!"

    उसकी बात पर अवनी ने बच्चों जैसे मुँह बनाते हुए बोली, "ये ऐसे कैसे कर सकते हो मेरे साथ!"

    फिर हार मानकर अवनी सो ही गई। टैयांग ने जब देखा अवनी सो गई है, तब उसने धीरे से उसके गालों पर किस करते हुए कहा, "पाागल लड़की!" इतना कहते हुए टैयांग भी गहरी नींद में सो गया!

    अगली सुबह, अवनी की जब आँख खुली, तब उसने यहाँ-वहाँ देखते हुए कहा,

    "ये कहाँ चले गए?" तब उसकी नज़र टैयांग पर पड़ी, जो तैयार होकर जॉगिंग के लिए जा रहा था!

    अवनी को उठता देख उसने कहा, "मैं आधे घंटे बाद घर आऊँगा। अभी मैं मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहा हूँ। तुम जल्दी से फ्रेश होकर जो भी तुमने बनाना हो वो बना देना!"


    "पर हाँ, ध्यान रखना, तुम्हें कॉलेज भी जाना है।" ऐसा बोल टैयांग वहाँ से चला गया। उसके जाने के बाद अवनी ने मुँह बनाते हुए, "ऊऊऊ!"

    "मुझे उठाया नहीं! जानबूझकर किया इन्होंने ऐसा! बंदर कहीं के!"

    इतना बोल अवनी तैयार होने के लिए चली गई। थोड़ी देर में जब वो बाहर आई, तो उसने एक अनारकली सूट, जो कि सिंपल हल्के गुलाबी रंग का था, वो पहना हुआ था!

    उसने कानों में झुमके और गले में टैयांग के नाम का मंगलसूत्र पहना हुआ था, और बालों के बीचों-बीच सिंदूर सजाया हुआ था, जो किसी को भी दिखाई न दे!
    उसके बाद उसने अपने हाथों में चूड़ियाँ और पैरों में पायल पहने हुए वो तैयार होकर किचन की तरफ़ बढ़ गई!

    और सामान को वो यहाँ-वहाँ ढूँढ़ने लगी, तभी एक मेड ने कहा, "May I help you, mam?"

    "हाँ, तुम यह बताओ मुझे। इंडियन खाना बनाना है, तो उसका सामान कहाँ से मिलेगा?" यह सुन उस मेड ने कहा, "बस इतनी सी बात!" इतना कहते हुए उसने किचन ड्रॉअर से एक बोरिया बाहर निकालते हुए कहा,

    "ये लीजिए। आपको जो कुछ भी बनाना है, आप वो बना सकते हो।" अवनी अपनी आँखें फाड़े उस सामान को ही देख रही थी। उसने शोक होते हुए उस लड़की से कहा,

    "यहाँ के लोग इंडियन खाना भी खाते हैं क्या?"

    "नहीं, मैम। वो यह सब..."
    "...टैयांग सर के डैड ने कहा था इंडिया से लेकर आने को, ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो खाने की!"

    "उन्हें मालूम है कि आपको इंडियन खाना बनाना और खाना कितना पसंद है, पर वो जानते हैं कि आपको कॉलेज का कितना काम होगा, इसलिए उन्होंने सारे मेड्स को इंडियन खाना सीखने को कहा है!"

    यह सुन अवनी खुशी से बोली, "मतलब डैड ने मेरे लिए यह सब कुछ किया!"
    उस मेड ने हाँ में सिर हिलाया। तब अवनी ने खुश होते हुए कहा,

    "अच्छा, अब तुम ऐसा करो। मुझे किचन से फ्रेश मिल्क और कुछ फ्लोर से बने टोस्ट दो, और चावल भी!"

    "हाँ, थोड़ी सी चीनी भी!" उस मेड ने अवनी को दूध और रस देते हुए कहा, "ये रहा आपका सामान। बाकी सब यहीं है।" कहते हुए उसने उस इंडियन बैग की तरफ़ इशारा किया। जिसे देख अवनी ने अपने माथे पर हलके से मारते हुए कहा,

    "ओह, मैं तो भूल ही गई! अब तुम जाओ, मैं खुद बना दूँगी खाना!"
    "Are you sure, mam?"

    "आप अकेले कर लोगी?" "हाँ, मुझे यकीन है। तुम जाओ अब!"

    वो मेड जाना तो नहीं चाहती थी, पर उसे जाना पड़ा, क्योंकि वो बस एक नौकरानी ही तो थी। अवनी की बात ना मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था उसके पास!

    अवनी ने सारा सामान पैंट्री शेल्व्स पर रखते हुए खुद से कहा, "सारा सामान तो मिल गया। अब बारी है खाना बनाने की।" इतना बोलते हुए उसने आलू को उबालने के लिए रखा!

    उसने थोड़ी शिमला मिर्च और प्याज़ को काटकर एक साइड रखा। उसके बाद उसने चावल को छाँटने लगी। उसने चावलों को देखते हुए कहा,

    "चावल तो साफ़ ही हैं। इसमें तो कोई कीड़ा भी नहीं मिला और ना ही कुछ कंकड़ या कुछ और। अब इन चावलों को पकने रख देती हूँ।" इतना बोल उसने चावलों को पकने छोड़ दिया!

    उसके बाद उसने आटा तैयार किया। उबले आलू को निकालकर अच्छे से आटे में मिलाकर उसने नमक, जीरा और मसाला के साथ अजवायन और बेकिंग पाउडर डालकर एक सख्त आटा लगाया। उसके बाद उसने उनकी पूरियाँ बनाकर तैयार करने लगीं!

    तभी उसे याद आया, उसने तो चावल रखे थे। उसने उन टोस्ट (रस) को मिक्सर में ग्राइंड करके नारियल को ग्राइंड कर दिया और फिर उसने उन दोनों को चावलों में डाल दिया। उसके बाद उसने चीनी को दूध में कारमेलइज़ करके अच्छे से चावलों में मिला दिया!

    फिर उसने खुद से कहा, "खीर तो बन गई। अब बारी है पूरियों की।" इतना बोल उसने पूरियाँ बनानी शुरू कर दी!

    "अब बस दस मिनट बचे हैं।" यह देख उसने फ्रिज से दही निकालकर उसमें कटी हुई शिमला मिर्च और प्याज़ डाली। साथ में उसने मसाला, नमक, हल्दी, लाल मिर्च भी डाली थोड़ी सी!


    उनको अच्छे से मिक्स करके उसने फटाफट से पैन में ऑयल डालकर प्याज़ डाल के खड़े जीरा, दालचीनी, बड़ी इलायची डाली। इलायची डालने के बाद उसे कुछ याद आया, "अरे, खीर में तो डाली नहीं!" ऐसे बोल उसने ड्राई फ्रूट्स के साथ उसे भी खीर में डाल दिया! फिर उसने दूसरी तरफ सब्ज़ी बनानी शुरू कर दी। प्याज़ डालकर शिमला मिर्च, जो दही में थी, वो डाल दी!

    अब उसने दही में खीरे को और प्याज़ को कद्दूकस करके डाला और उसमें नमक और सूखे मसाले को तवे पर अच्छे से भूनकर उसने पीसकर उस दही में डाल दिया। उसके बाद उसने शिमला मिर्च की सब्ज़ी की तरफ़ देखा जो बन चुकी थी!

    यह देख अवनी ने खुशी से कहा, "वाह, अवनी! तू तो ऑलराउंडर निकली!" ऐसा कहते हुए वो डांस कर ही रही थी कि तभी पीछे से...

  • 12. Boundless love - Chapter 12

    Words: 1345

    Estimated Reading Time: 9 min

    अवनी खाना बनाने के बाद बड़ी आराम से डांस कर रही थी। पर तभी Taeyang, जो जॉगिंग करके घर आया था, उसने अवनी को डांस करते हुए देखकर कहा, "अगर खाना बन गया हो, तो लगा भी दो खाना!"

    ये सुनकर, अवनी ने जैसे ही Taeyang को देखा, उसका दिल धड़क उठा! तभी एकदम अवनी पीछे की तरफ़ गिरने लगी!

    ये देखकर, Taeyang ने जल्दी से उसे थाम लिया और उसे खड़ा करते हुए बोला, "पागल लड़की! ध्यान कहाँ रहता है तुम्हारा, हाँ!"

    ये सुनकर, अवनी को थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई! Taeyang उसे वहीं छोड़कर अपने रूम की तरफ़ बढ़ गया!

    उसके जाने के बाद, अवनी ने नौकरानी से कहा, "आप अंकल को खाने पर बुला लीजिए!"

    अवनी ने खाना डाइनिंग टेबल पर रखना शुरू कर दिया। उसके ससुर खाने की हेड चेयर पर बैठे हुए थे। उन्होंने खाने की तारीफ़ करते हुए कहा, "खुशबू तो काफ़ी बढ़िया आ रही है! अब जल्दी से मुझे खाना दे दो, मेरे से और वेट नहीं होता!"

    "बस, डैड! सिर्फ़ एक मिनट रुकिए!" ऐसा बोलकर, अवनी ने उन्हें और Taeyang को खाना परोसना शुरू कर दिया!

    उन दोनों को खाना डालने के बाद, अवनी वहीं पीछे खड़ी हो गई। ये देखकर, उन्होंने कहा, "अवनी, बेटा! तुम नहीं खाओगी क्या खाना?"

    "नहीं, अंकल! मैं आप दोनों के बाद खाऊँगी।"

    ये सुनकर, Taeyang ने अवनी को वहीं चेयर पर बिठाते हुए कहा, "भूलो मत, तुम इस घर की बहू नहीं, बेटी हो! इसलिए जल्दी से खाओ खाना।" ऐसा बोलकर, Taeyang ने उसके लिए खाना लगा दिया। पर अवनी को अभी भी अजीब लग रहा था कि कैसे खा सकती है वो। ये देखकर, Taeyang ने उसे खुद खाना खिलाते हुए कहा, "पागल लड़की! खाना तो खा लिया करो!" ऐसा बोलकर, Taeyang उसे खिलाने लगा। फिर Taeyang खुद भी खाने लगा। खाने के बाद, Taeyang ने उसे कहा, "अब चलो, कॉलेज के लिए लेट हो रहा है!"

    Taeyang के Dad ने एक लॉकेट देते हुए अवनी से कहा, "मैं ये तो नहीं कहूँगा कि ये हमारा खानदानी लॉकेट है, पर इतना ज़रूर कहूँगा कि ये मेरी बीवी ने अपनी बहू के लिए बनवाया था! तो अब से ये तुम्हारी अमानत है। और अवनी, बेटा! खाना सच में बहुत अच्छा था! मेरा तो मन कर रहा है कि रोज़ तुमसे ऐसा खाना बनवाऊँ!"

    अवनी कुछ बोलती, इससे पहले ही Taeyang ने कहा, "मेरी बीवी है ये... खाना नहीं बना सकती! अगर ये खाना बनाने बैठ गई, तो इसके कॉलेज और सपने का क्या होगा?"

    "नहीं, मुझे अच्छा लगेगा पापा के लिए खाना बनाकर। इनफैक्ट, मैं सुबह और रात का खाना बना दिया करूँगी!"

    "और तुम्हारी पढ़ाई का क्या होगा, हाँ?"

    "वो भी होती रहेगी। और वैसे भी, मैं इतनी भी बेवकूफ़ नहीं हूँ। और अब तो आप भी मेरे साथ हो!"

    Taeyang उसे घूरने लगा, तो वो हकलाते हुए बोली, "मेरा मतलब, आपको भी थोड़ा-बहुत मैथ आता होगा, तभी तो आपका इतना बड़ा बिज़नेस है!"

    Taeyang के Dad Taeyang को डाँटते हुए बोले, "Taeyang! तुम अवनी से ऐसे बात नहीं कर सकते! वो अपनी खुद की मालिक है! मेरी बेटी जो जी चाहेगी, वो करेगी! और ख़बरदार, जो आज के बाद तुमने डाँटा उसे, तो!"

    अवनी को खुशी हो रही थी। अब उसने मन ही मन में अभिषेक और रैनी का थैंक्स किया, क्योंकि उनके कारण उसे आज इतना अच्छा परिवार मिला, इतना अच्छा पति जो अपने हाथों से उसे खाना खिलाता हो, जिसके लिए उसके सपने उतने ही इम्पॉर्टेन्ट हैं जितने खुद के! और उसके ससुर उसे बहू नहीं, बल्कि बेटी की तरह रखते हैं। उसके लिए वो अपने बेटे तक को डाँट रहे हैं!

    उसके ससुर और पति को देखकर, उसकी आँखें थोड़ी सी नम हो गईं। ये देखकर कि उन दोनों के लिए उसके सपने कितने इम्पॉर्टेन्ट हैं, उन्होंने दूसरे लोगों के जैसे उसके पंखों को काटने की जगह, एक नई उड़ान दी!

    Taeyang ने उसे होश में लाते हुए कहा, "कहाँ खो जाती हो तुम, हाँ!"

    "कहीं नहीं!"

    "चलो फिर!" ऐसा बोलते हुए, Taeyang बाहर जाने लगा। उसके पीछे अवनी भी चलने लगी। थोड़ी देर में, कॉलेज के थोड़ी दूर, जब Taeyang की गाड़ी पहुँची, तब अवनी ने उसे रोकते हुए कहा, "प्लीज़, तुम यहीं रोक दो गाड़ी!"

    "और क्यों?"

    "क्योंकि मैं नहीं चाहती लोग मुझे आपके साथ देखकर ये बोलें कि मैंने यहाँ रहने के लिए आपको अपना बॉयफ्रेंड बनाया है!"

    "पर मैं तो तुम्हारा हसबैंड हूँ ना!" कहते हुए, Taeyang के चेहरे पर एक शरारत थी।

    "अरे, आप भी ना!" Taeyang ने गाड़ी रोकी। तभी, अवनी जैसे ही बाहर निकली, Taeyang को पता था कि वो क्या करने वाली है! तभी Taeyang भी जल्दी से गाड़ी से बाहर निकलकर उसका हाथ पकड़ लिया!

    ये देखकर, अवनी का दिल धड़कने लगा। अवनी का ध्यान आस-पास के लोगों पर था कि कोई उसे देख तो नहीं रहा ना! Taeyang की तरफ़ देखकर, अवनी ने डरते हुए कहा, "तुम प्लीज़ मुझे जाने दो! लोग क्या सोचेंगे मेरे बारे में?"

    तभी कॉलेज की कुछ लड़कियाँ वहाँ से गुज़रीं। तभी अवनी ने Taeyang को कसकर पकड़ लिया! Taeyang ने उसके चेहरे पर जैकेट रखते हुए, उसके होंठों पर अपने होंठ रख दिए!

    वहीं कॉलेज की कुछ लड़कियाँ उन दोनों की तरफ़ देखते हुए बोलीं, "कैसे-कैसे लोग यहाँ पर पढ़ने आ जाते हैं! इन लोगों की वजह से हमारे कॉलेज का नाम बदनाम हो रहा है!"

    ये सुनकर, अवनी की आँखों में आँसू आ गए। लोग यहाँ उसे बदनाम कर रहे हैं, बिना कुछ सोचे-समझे! उसे अब Taeyang पर गुस्सा आ रहा था। उसने गुस्से में उसे देखा। तभी उसके कानों में एक जानी-पहचानी आवाज़ पड़ी। वो आवाज़ किसी और की नहीं, बल्कि रैनी और अभिषेक की थी!

    अभिषेक ने उन्हें देखकर गुस्से से उन पर चिल्लाते हुए कहा, "आजकल इस कॉलेज में तुम जैसे लोग भी आने लगे हैं! ये कॉलेज है ना कि कोई ओयो का रूम! अगर इतनी ही हवस जाग रही है, तो कहीं और मुँह मारो!"

    अवनी की आँखों में आँसू और भी तेज़ हो गए। ये देखकर, Taeyang ने उसके आँसू साफ़ करते हुए कहा, "बस, वाइफ़! अब हमारी कोई गलती नहीं इसमें! तुम मेरी बीवी हो, और मेरा हक़ है तुम पर! और हमारे प्यार को हवस का नाम देने वालों को मैं छोड़ूँगा नहीं!"

    पर अवनी ने उसे रोकते हुए कहा, "प्लीज़, मत करो कुछ भी!" तभी बाहर से रैनी ने उन्हें ताना मारते हुए कहा, "इस कॉलेज का नाम बहुत है, और यहाँ पर ऐसे लोग आ रहे हैं! इनके कारण हम लोगों का नाम भी बदनाम होगा! और इस लड़की को तो देखो, कैसे बेशर्मों की तरह मुँह छुपाकर अब भी बैठी हुई है! इसे देखकर लगता है जैसे ये इसकी मिस्ट्रेस है!"

    अभिषेक ने भी उसका साथ देते हुए कहा, "बिल्कुल ठीक कह रही हो तुम, रैनी बेबी! ये पक्का कोई बिज़नेस मैन होगा, और बीवी के डर से इसने इस लड़की को अपनी मिस्ट्रेस बनाया होगा! दिखने में भी कमाल का माल दिख रही है!"

    रैनी ने उस पर भड़कते हुए कहा, "अभिषेक! तुम्हें ये एक कोठे वाली पसंद आ गई है क्या अब!"

    "नहीं, बेबी! ऐसी लड़कियाँ सिर्फ़ लड़कों के दिल बहलाने के लिए होती हैं, बीवी बनने के लायक़ नहीं! और मेरा टेस्ट इतना भी ख़राब नहीं कि ऐसी लड़की को मुँह मारूँ!" तभी... Taeyang, जो अब तक अपने गुस्से को कंट्रोल कर रहा था, वो आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चुका था। उसने अवनी को पूरी तरह से कवर करते हुए एक साइड किया और अपनी स्लीव्स को फ़ोल्ड करते हुए उन दोनों से कहा, "क्या कहा तुम दोनों ने, हाँ? ज़रा फिर से कहना! ये तुम दोनों को कॉलेज दिखाई दे रहा है? ठीक से देखा नहीं तुम लोगों ने! ये कॉलेज नहीं, बाहर खड़े हैं हम दोनों! और दूसरी बात, यहाँ पर कोई भी आता-जाता नहीं! और ये मेरी बीवी है, जिसे तुम दोनों इतना बुरा-भला कह रहे हो!"

    इतना बोलकर, Taeyang ने रैनी के गालों पर तीन थप्पड़ मारे और अभिषेक के चेहरे का नक्शा बदल डाला! रैनी कुछ कहना चाहती थी, तभी Taeyang ने उसे धमकी देते हुए कहा, "अगर अभी के अभी तुम दोनों यहाँ से नहीं गए, तो कॉलेज से बाहर निकालने में मुझे टाइम नहीं लगेगा!"

    उनकी बात पर वो दोनों ऐसे भाग खड़े हुए, जैसे गधे के सिर पर सिंग!

  • 13. Boundless love - Chapter 13

    Words: 1386

    Estimated Reading Time: 9 min

    जैसे ही Taeyang ने उन दोनों को मारा, वो दोनों भागते हुए कॉलेज के अंदर भाग गए। वहीं, आस-पास खड़े स्टूडेंट्स उन्हें देख रहे थे। ये देख Taeyang ने उन्हें धमकी देते हुए कहा,

    "यहाँ क्या कोई तमाशा चल रहा है? निकलो यहाँ से!"

    अवनी ने अपने हाथों की मुट्ठी बना रखी थी। Taeyang ने जब देखा कि सारे स्टूडेंट्स वहाँ से जा चुके हैं और आस-पास कोई भी नहीं है, तब उसने अपने कोट को अवनी से दूर किया और उसके बालों और कपड़ों को ठीक करने लगा।

    उसने अवनी की आँखें देखीं जो थोड़ी सूज गई थीं रोने से। ये देख उसने गाड़ी से पानी की बोतल निकाली, अपने हाथों में पानी लेकर उसके चेहरे को साफ़ किया।

    अवनी की नज़रें जैसे ही उसकी नज़रों से मिलीं, वैसे ही उसकी आँखों में फिर से आँसू आने लगे।

    जिसे देख Taeyang ने उसे डाँटते हुए कहा,

    "बस अब और नहीं! जितना रोना था, रो ली तुम। अब और नहीं, समझे? My little wifey!"

    जिसे सुन अवनी ने अपनी मुट्ठी भरते हुए कहा, "सब लोगों ने मुझे आपके साथ देखा और देखा नहीं, वो सब कैसी बातें बना रहे थे! अब मैं कैसे सबसे नज़रें मिला पाऊँगी!"

    ये सुन Taeyang ने उसके दोनों गालों को अपने हाथ में लेते हुए कहा, "मेरी तरफ़ देखो अवनी! किसी ने कुछ भी नहीं देखा! मैंने तुम्हें कवर करके रखा था, और जिस लोगों ने तुम्हें बुरा-भला कहा, उन्हें उनकी सज़ा भी मिल चुकी है। तो तुम टेंशन ना लो अब!"

    "और अब जाकर अच्छे से पढ़ाई पर ध्यान दो।" इतना बोल Taeyang ने उसके माथे पर हल्का सा किस किया और उसके चेहरे को टिशू पेपर से साफ़ किया और गाड़ी लेकर निकल गया।

    अवनी भी उसके जाने के बाद कॉलेज के अंदर जाने लगी। जैसे ही अवनी कॉलेज के अंदर आई, तभी किसी ने उसे कसकर गले लगा लिया। जैसे ही अवनी ने ध्यान से देखा, तो पाया ये कोई और नहीं, बल्कि उसके दो दोस्त लारा और Shine थे।

    लारा एक कोरियन लड़की और Shine एक कोरियन लड़का था। ये दोनों अवनी के बहुत अच्छे दोस्त थे।

    वो दोनों उसे कसकर गले लगाते हुए बोले, "कहाँ थीं मेरी जान? We miss you so much!"

    फिर लारा ने उसकी फ़िक्र करते हुए कहा, "तुम कहाँ थीं इतने दिन? पता है तुम्हारा बॉयफ्रेंड अभिषेक उस चुड़ैल रेनी के साथ घूम रहा है! और सबको बोल रहा है कि वो उसकी गर्लफ्रेंड है!"

    जिस पर अवनी ने एक ठंडी आह भरते हुए अपने दोस्तों को सारी स्टोरी सुनानी शुरू कर दी; उसके साथ जो कुछ भी हुआ, जैसे अभिषेक का उसे छोड़ रेनी के साथ जाना, उसके बाद उसके भैया के दोस्त का आना और उन दोनों की शादी और ससुराल में सब कुछ जो कुछ भी अब तक हुआ था, सब सुना डाला।

    जो सुन लारा खुशी से बोली, "ओह गॉड! How romantic! ये तो बिल्कुल किसी रोमांटिक फिल्म का सीन लग रहा है! मतलब तुम्हारे भाई का दोस्त लगता है तुम्हें बहुत प्यार करता है, पहले से ही, तभी तो तुम्हारे भैया बोलेंगे उन्हें!"

    तभी उन दोनों ने Shine को देखा जिसका चेहरा लटका हुआ था। जिसे देख लारा ने कहा,

    "और तुझे क्या हुआ? तू क्यों इतना मुँह फूला के बैठा है?"

    "अरे, मुँह नहीं फूलाऊँ तो क्या करूँ? मतलब मेरा जो चांस था अवनी पर, वो तो कोई और ही मार गया!"

    जिसे सुन अवनी ने उसके पेट पर अपनी कोहनी मारते हुए कहा, "और चांस होगा भी नहीं!"

    Shine ने अपने पेट पर हाथ रखते हुए कहा, "ओह जालिम औरत! अपने एकतरफ़ा आशिक़ के साथ भला कोई ऐसा करता है?"

    "तुम और वो भी आशिक़ और वो भी अवनी के? सोजू तो नहीं पर लिए हो?" लारा ने कहा।

    तो Shine मुँह बनाते हुए कहा, "तुमसे मेरी खुशी बर्दाश्त कहाँ होती है! बेवकूफ़ लड़के, भूलो मत वो शादीशुदा है जिस पर तुम लाइन मार रहे हो! अगर इसके पति को पता चल गया ना, तो कहीं तुम्हारा भरता ना बना दे!"

    "अरे, भरते से याद आया! तुम्हें पता है आज अभिषेक और रेनी के चेहरे का नक्शा बिगाड़ के रख दिया है किसी ने! वो शायद आदमी अपनी बीवी के साथ रोमांस कर रहा था और उसके पति ने उसे पीटकर रख दिया! सुनने में आया है वो शायद कोई कॉलेज प्रोफ़ेसर है और वो लड़की यहाँ की स्टूडेंट! क्या लारा, कुछ भी बोलती हो तुम हाँ!"

    "वो कोई प्रोफ़ेसर नहीं, बल्कि एक बिज़नेस मैन है!"

    "तुम्हें कैसे पता कि वो एक बिज़नेस मैन है?" लारा ने शक भरी नज़रों से कहा।

    तो अवनी ने झिझलाते हुए कहा, "क्योंकि वो लड़की मैं ही थी! मेरा मतलब जिसके हसबैंड ने मारा था उन दोनों को!"

    जिसे सुन वो दोनों खुश हो गए और उसे छेड़ते हुए बोले, "Wow यार! तेरा पति कितना रोमांटिक निकला! हाए!"

    तभी किसी ने उन तीनों से कहा, "अवनी, Shine और लारा, तुम तीनों यहाँ? क्लास शुरू होने ही वाली है और मैंने सुना है कोई न्यू प्रोफ़ेसर भी आए हैं और वो बहुत गुस्से वाले हैं! सुबह ही उन्होंने रेनी और अभिषेक का मुँह सूजा के रख दिया है!"

    ये सुन अवनी मुँह बनाते हुए बोली, "पता नहीं सबको हो क्या गया है! उन्हें प्रोफ़ेसर क्यों बोल रहे हैं!"

    "अरे अवनी बेबी, उन्हें कौन सा पता होगा! तुम चलो, कहीं सच में मार पड़ गई ना, फिर वो दोनों हम पर मज़ाक उड़ाएँगे!"

    जिसे सुन अवनी ने कहा, "हाँ, चलो जल्दी!" इतना बोल वो तीनों क्लास रूम में आए। वो तीनों हमेशा साथ-साथ ही बैठते थे, इसलिए वो तीनों एक साथ बैठे; अवनी बीच में और Shine उसके लेफ़्ट साइड और लारा राइट साइड बैठी थी।

    तभी वहाँ पर उनके न्यू मैथ प्रोफ़ेसर की एंट्री हुई। जैसे ही अवनी ने उन्हें देखा, तो वो चौंक गई; अवनी डर गई क्योंकि वो कोई और नहीं, बल्कि उसका पति Taeyang Kim था। जिसे देख वो घबरा गई।

    वहीं Taeyang, जिसका ध्यान अभी अवनी की तरफ़ था, उसने क्लास रूम में आते हुए कहा,

    "तो जैसा कि आप सब लोग जानते हो कि आज आपके न्यू प्रोफ़ेसर आने वाले हैं, तो वो कोई और नहीं, बल्कि मैं हूँ! मेरा नाम Taeyang Kim है और मैं आज से आपका मैथ प्रोफ़ेसर हूँ!"

    फिर उसने कुछ सोचते हुए पूछा, "यहाँ पर अवनी, अभिषेक, रेनी, लारा और Shine कौन हैं?"

    जिस पर वो सभी उठ खड़े हुए। तब Taeyang ने आगे कहा, "इसके साथ ही मिस कोरिया के परीक्षण के लिए तुम लोगों को डांस में सिखाऊँगा! पर हाँ, रेनी और अभिषेक, तुम दोनों को मेरा दोस्त वो सिखाएगा। ठीक है? और तुम तीनों को मैं क्लास ख़त्म होने के बाद मिलने आना और मिस कोरिया बनने के लिए डांस पार्टनर की ज़रूरत होगी, तो अपने डांस पार्टनर को खुद चुन लीजिए, नहीं तो मुझे चुनना पड़ेगा! इसलिए कॉलेज ख़त्म होने के बाद तुम तीनों मुझसे कॉलेज के प्रैक्टिस रूम में आकर मिलना मुझसे। और हाँ, मुझे लेट आने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं, Got it!"

    और फिर उसने रेनी और अभिषेक की तरफ़ देखते हुए कहा, "और तुम दोनों प्रिंसिपल ऑफ़िस जाकर अपने मेंटर के बारे में पता कर लेना और हाँ, तुम दोनों के साथ एक और दो लोग और होंगे, जिनमें से लड़की है एक, वो USA से आज शाम को आ रही है, वो होंगी!"

    उसकी बात सुन सबने "येस सर" कहा और बैठ गए, पर Taeyang वो पढ़ाते हुए बार-बार अवनी के साथ बैठे Shine को ही घूर रहा था। तभी उसके ऐसे घूरने से Shine uncomfortable होने लगा। तभी Taeyang ने Shine को खड़े करते हुए कहा,

    "Find the roots of the function f(x) = x³ - 6x² + 11x - 6."

    जिस पर वो एकदम से घबरा गया। जिसे देख Taeyang ने तेज आवाज़ के साथ कहा, "तुम यहाँ पढ़ने आते हो या बातें करने? हाँ, चुपचाप अपनी सीट पर खड़े हो जाओ!"

    फिर उसने अवनी की तरफ़ देखते हुए कहा, "और तुम, तुम भी इसकी साथी हो? तुम्हें भी कहाँ आता होगा!" जिस पर सारी क्लास हँसने लगी। जिसे देख Taeyang ने गुस्से से सारी क्लास से कहा,

    "साइलेंट! तुम लोग जो अभी हँस रहे हो, तुम लोगों का नंबर भी लगेगा!"

    ऐसा बोल वो जैसे ही आगे कुछ बोलने वाला था, तभी अवनी ने फटाफट से कहा, "(x-1)(x-2)(x-3) = 0, so the roots are x = 1, 2, 3."

    जिसे सुन Taeyang को मन ही मन खुशी हुई कि उसकी बीवी पढ़ाई-लिखाई में उतनी कमज़ोर नहीं जितना उसने सोचा था। उसने उन दोनों से कहा, "Sit down..."

  • 14. Boundless love - Chapter 14

    Words: 1126

    Estimated Reading Time: 7 min

    Taeyang बड़े ही प्रोफ़ेशनल तरीक़े से ब्लैक बोर्ड पर अपने हाथों को तेज़ी से चला रहा था। उसने इतनी अच्छी तरह से समझाया कि अवनी, शाइन और लारा को बड़ी आसानी से समझ में आ गया।

    अवनी तो अपने पति में ही खो गई। उसका पति इतना परफेक्ट कैसे हो सकता है जिसे सब कुछ आता हो! उसके पढ़ाने का तरीका...वो बड़े प्यार से Taeyang को देखकर ही मुस्कुरा रही थी। Taeyang ने उसे नोटिस किया और फिर, सबसे बचते हुए, आँख मारी।

    लारा ने भी इसे देखा, पर उसे लगा जैसे वो उसे ही देख रहा हो। वहीं, रेनी और अभिषेक के मुँह खराब हो चुके थे Taeyang के कारण, क्योंकि उसने उन्हें बिना मतलब डाँटा था। क्या हो जाता अगर वो एक बार उन्हें माफ़ कर देता? कौन सा उन्होंने सारे कॉलेज को शोर करके बताना था? अब उन्हें कुछ भी करके उसकी पत्नी को निशाना बनाना था, कि कौन है वो लड़की जो इसकी पत्नी है।

    वहीं, Taeyang ने अपनी क्लास खत्म होते ही अवनी और उसके दोस्तों की तरफ़ देखते हुए कहा, "तुम तीनों अपनी प्रैक्टिस रूम में आ जाना, समझी?" ऐसा बोलते हुए Taeyang ने अपनी घड़ी की तरफ़ देखा जहाँ 11 बज चुके थे। उसने आगे कहा, "अभी तुम लोगों की दो क्लास और हैं, उसके बाद दो बजे तुम आ जाना।"

    "ओके सर," तीनों ने कहा। तो Taeyang उन्हें देखकर चला गया।

    उनके जाने के बाद, अवनी की दोस्त शर्माते हुए अवनी से बोली, "अवनी, आई थिंक ही लव्स मी।"

    अवनी ने उससे पूछते हुए कहा, "हू?"

    वहीं, रेनी और अभिषेक को अवनी की मुस्कान बर्दाश्त नहीं हो रही थी। उन्होंने अवनी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "हे अवनी, वैसे हमें तो लगा था तुम कॉलेज आओगी ही नहीं, या फिर अपनी कहीं नस काट चुकी होगी तुम! पर तुम तो यहाँ बड़े आराम से बैठी हो। तुम्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ा। मतलब इतना कुछ हो गया और तुम बड़े आराम से बैठी हो। तुममें शर्म नाम की चीज़ है या नहीं?"

    "नहीं, मुझे नहीं आती। क्यों आएगी? मैंने क्या कुछ गलत किया है क्या? जो मैं शर्मिंदा होने लगी?" फिर उसने सबके सामने उन दोनों की इंसल्ट करते हुए पूरी क्लास से कहा, "सब लोग देखो, इन दोनों को! ये दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड कितने शातिर हैं कि इन्हें जब लगा कि मेरे होते हुए इसकी गर्लफ्रेंड रेनी जीत नहीं सकती, तो इन्होंने प्लान बनाया मुझे फँसाने का। और पहले ये लड़की रेनी मेरी दोस्त बनी, उसके बाद इसने मेरे मन में अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्यार जगाया! पर इसने मुझे कभी ये बात पता नहीं चलने दी कि ये दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिर भी इन दोनों का दिल नहीं भरा, तो पता है, इस अभिषेक ने सबसे सामने मंडप में छोड़ दिया ताकि मैं इसके मुझे छोड़ जाने के ग़म को बर्दाश्त न कर पाऊँ और आत्महत्या कर दूँ! ये प्लानिंग थी इनकी, और सच मानो तो सच होने ही वाली थी इनकी चाल, पर तभी मेरी ज़िंदगी में मेरे पति की एंट्री हुई। मतलब मेरे भाई के दोस्त, और उनसे मेरी शादी हुई। और यकीन मानो, उनसे शादी करने के बाद मुझे कोई अफ़सोस नहीं हुआ, बल्कि खुशी हुई।" ऐसा बोलते हुए उसने उन दोनों से कहा, "थैंक यू सो मच अभिषेक, जो तुम भाग आए, वरना मुझे इतना प्यार करने वाला पति कैसे मिलता!"

    "और हाँ, अब से एक बात याद रख लेना, ये कॉम्पिटिशन को मैं तो तुम दोनों को जीतने नहीं दूँगी! अफ़सोस जिसके लिए तुम दोनों ने सारा खेल रचा, वो तो अब होने से रहा, तो अब क्या करोगे? कैसे मुँह छिपाकर भागोगे?"

    तभी रेनी ने उसे रोकते हुए कहा, "बस अवनी! मिस कोरिया बनना मेरा ख़्वाब है, जिसे मैं इतनी आसानी से भूलने वालों में से नहीं!"

    "और हाँ, मिस कोरिया बनने के लिए जब मैं तुम्हारी ज़िंदगी बर्बाद करने के बारे में सोच सकती हूँ, तो सोचो मैं और क्या कर सकती हूँ।" इतना बोल वो अभिषेक के साथ बाहर चली गई। उनके जाने के बाद, लारा गुस्से से मुँह फुलाए हुए बोली, "इन दोनों की इतनी हिम्मत कैसे हुई तुमसे ऐसे बात करने की? पहले तो बड़े अवनी ये अवनी वो करते थकते नहीं थे!"

    जिस पर अवनी ने हँसते हुए कहा, "क्योंकि उन दोनों को मुझसे कोई मतलब नहीं रहा अब! इसलिए अपने असली रंग दिखा रहे हैं!" "खैर, इन्हें छोड़ो और तुम बताओ वो कौन है जिसे तुमसे प्यार हो गया? हाँ?"

    वो बोली, "अवनी, आई थिंक प्रोफ़ेसर Taeyang फॉल इन लव विद मी।"

    जिसे सुन अवनी ने एक तेज़ आवाज़ के साथ कहा, "व्हाट?"

    जब सभी लोगों की तरफ़ उसने देखा तो पाया सभी लोग उसकी ओर ही घूर रहे थे, जिसे देख अवनी ने एक हल्की स्माइल करते हुए सबसे माफ़ी मांगते हुए कहा, "सॉरी!" फिर लारा से सीरियस टोन में कहा, "पर तुम्हें कैसे पता चला कि वो तुमसे प्यार करते हैं? वो...उन्होंने मुझे आँख मारी!"

    लारा बोली, "पागल लड़की! वो तुझे नहीं, बल्कि मुझे आँख मार रहे थे! क्या मतलब? तुम्हारी तो शादी हो चुकी है, फिर तुझे क्यों मारेगा वो?" जिसे सुन अवनी ने अपने फ़ैस को छिपा दिया।

    अब लारा और शाइन दोनों को पूरा मामला समझ आ चुका था। उन्होंने शौक से पूछा, "मतलब वो तुम्हारे पति हैं?"

    जिसे सुन अवनी ने शर्माते हुए हाँ कहा!

    लारा ने खुशी से उसके गालों पर चूमते हुए कहा, "वाह मेरी जान! मैं तेरे लिए बहुत खुश हूँ। हाए! वो तुमसे कितना प्यार करते हैं कि तुम्हारे लिए उन्होंने रेनी और अभिषेक की पिटाई कर दी! ही सो रोमांटिक! वैसे, उनके साथ किस करते हुए स्ट्रीट पर मज़ा आया था ना!"

    जिसे सुन शाइन ने कहा, "बेवकूफ़ लड़की! जगह देखकर बोला करो। बोलने से पहले सोचती नहीं, बिल्कुल भी!" फिर उसने अवनी की तरफ़ देखते हुए कहा, "ओह अच्छा! अब समझा मैं, प्रोफ़ेसर मुझे इतनी देर से क्यों घूर रहे थे!"शाइन ने जब ये कहा, "अब समझा मै, प्रोफ़ेसर मुझे इतनी देर से क्यों घुर रहे थे!"

    जिसे सुन अवनी ओर लारा ने एक साथ कहा, "क्या???"

    "अरे भूदू वो Taeyang सर मुझे ही घुर घुर कर देख रहे थे, क्योंकि वो नहीं चाहते थे, अवनी को कोई ओर देखे।" ये सुन अवनी शर्मा गई!

    तो वहीं लारा उसे छेड़ते हुए बोली, "ओह हो, हमारे जीजू को थोड़ी जलन हो रही थी!"

    थोड़ी देर बाद लंच के बाद उनकी दोनों क्लासेज ख़तम होने के बाद वो तीनों डांस प्रेटिक्स रूम की तरफ़ जाने लगे!

    रास्ते में लारा सपने में खोए हुए अवनी से बोली, "यार अवनी तेरी ज़िन्दगी किसी नॉवेल की हेरोइन के जैसी हो गई, हाए Taeyung सर so रोमांटिक पढ़ाते वक़्त भी उनका ध्यान सिर्फ़ तुम पर था!"

    अब बात पर शाइन ने उसके सिर पर हल्के से मारकर कहा, "पागल लड़की ख्याबो से बाहर आ जा!" अब छोड़ भी दो, उन्हें वो तुम्हारे नहीं बल्कि तुम्हारी बेस्टी का है!"

  • 15. Boundless love - Chapter 15

    Words: 1597

    Estimated Reading Time: 10 min

    शाइन ने जब ये कहा, "अब समझा मै, प्रोफ़ेसर मुझे इतनी देर से क्यों घुर रहे थे!"
    जिसे सुन अवनी ओर लारा ने एक साथ कहा, "क्या???"

    "अरे भूदू वो Taeyang सर मुझे ही घुर घुर कर देख रहे थे, क्योंकि वो नहीं चाहते थे, अवनी को कोई ओर देखे।" ये सुन अवनी शर्मा गई!

    तो वहीं लारा उसे छेड़ते हुए बोली, "ओह हो, हमारे जीजू को थोड़ी जलन हो रही थी!"
    थोड़ी देर बाद लंच के बाद उनकी दोनों क्लासेज ख़तम होने के बाद वो तीनों डांस प्रेटिक्स रूम की तरफ़ जाने लगे!
    रास्ते में लारा सपने में खोए हुए अवनी से बोली, "यार अवनी तेरी ज़िन्दगी किसी नॉवेल की हेरोइन के जैसी हो गई, हाए Taeyung सर so रोमांटिक पढ़ाते वक़्त भी उनका ध्यान सिर्फ़ तुम पर था!"
    अब बात पर शाइन ने उसके सिर पर हल्के से मारकर कहा, "पागल लड़की ख्याबो से बाहर आ जा!" अब छोड़ भी दो, उन्हें वो तुम्हारे नहीं बल्कि तुम्हारी बेस्टी का है!"
    जिसे सुन लारा ने उसे घूरते हुए कहा, "हां हां जानती हूं, पर क्या करूं वो मेरे कर्श है ना तो जुबान फिसल जाती है!"

    लारा हंस दी, "मज़ाक कर रही थी यार! इतना भी मत घुरों मुझे!"

    "लेकिन अवनी, honestly.....तुम बहुत लकी हो। तुम्हारा husband not just handsome है, पर इतना talented ओर protective भी!"

    अवनी blush करते हुए बस मुस्कुरा दी!
    तीनों मुस्कुराते हुए प्रेटिस रूम में पहुंचे जहां पर रैनी अभिषेक ओर Taeyang खड़े थे!
    Taeyang ने अभिषेक और रेनी से कहा, "तुम दोनों जाओ यहां से अब ये प्रेटिक्स रूम अब हमारा है!"

    "पर sir आप हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो,"
    जिस पर Taeyung ने उन्हें अपनी बड़ी बड़ी आंखों से घूरते हुए कहा, "तुम दोनों पीछले दो घंटे से यहां पर प्रैक्टिस कर रहे हो जबकि तुम दोनों भी जानते थे कि यहां पर पहले हम लोग प्रैक्टिस करेगे!" जिसे सुन अभिषेक ने कहा, "तो sir आप कहीं ओर जाकर क्यों नहीं कर लेते प्रैक्टिस, हमारे कोच तो अभी तक आए नहीं था पता नहीं कब कितने दिनों बाद आयेंगे!"

    "तो उस कारण से हमें ज्यादा ज़रूरत है," जिसे सुन वो अवनी को देखने लगे "वो देखना चाहते थे, कि उनसे प्रैक्टिस रूम के लिए झगड़े ओर वो उसी बात को बड़ा कर प्रोफेसर Taeyung की नज़रों में उन्हें गिरा सके!"

    पर Taeyung ने उन्हें धमकी भरे लहज़े में कहा, "तुम दोनों का कोच आया नहीं है, अभी तक ओर दूसरी बात अब टाइम इन लोगो का हो रहा है इसलिए, अगर तुम दोनों यहां से नहीं गए तो मजबूरन मुझे प्रिंसिपल सर को तुम दोनों के बारे में बताना होगा!"

    "फ़िर आगे प्रिसिपल या तो तुम दोनों के कोच को मना कर देंगे तुम्हे डांस सिखाने को या तो फ़िर वो तुम दोनों को मिस कोरिया कॉम्पिटिशन से बाहर कर रहे दे!"

    "कहो क्या ख्याल है, इस बारे में?" ऐसा कहते हुए Taeyung ने अपनी शर्ट की स्लीव को ऊपर अंदर की तरफ मोड़ने लगा!

    जिसे देख वो दोनो डर के मारे वहां से भाग गए क्योंकि उन्हें लगा जैसे Taeyung उन्हें पीटना चाहता था!

    वो एक बार फ़िर से उसकी मार नहीं खाना चाहते थे!
    लारा ने अवनी से अपनी ड्रीमी वॉइस में कहा, "अवनी काश तुम्हारे हसबैंड उन दोनों का मार मार कर कजूंबर बना देते तो कितना अच्छा होता, हां, मेरा एक्शन हीरो देखने का सपना सपना ही रह गया।" ऐसा बोलते हुए वो उदास सी हो गई!"

    Taeyung ने जब उन तीनों को देखा, तब उसने सख्त आवाज़ में कहा, "तुम तीनों पूरे दस मिनट लेट हो!"

    "मैंने पहले ही बताया था तुम लोगो की मुझे लेट आने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं!"

    लारा को बड़े प्यार से उन्हें ही देख रही थी पर Taeyung का ध्यान सिर्फ़ ओर सिर्फ़ अवनी की तरफ़ था!

    Taeyung जान चुका था कि लारा उसे ही देख रहा था, पर उसने उसे इंगोर करते हुए कहा, "तुम लोगो की पनिशमेंट ये है।" उसकी बात को काटते हुए लारा बड़े प्यार से शर्माते हुए बोली, "वो sir आज पहला दिन था तो प्लीज़ आज के दिन माफ़ कर दो!"

    वहीं पनिशमेंट के नाम पर अवनी के तोते उड़ चुके थे, क्योंकि आज उसका रिकॉर्ड रहा था, कभी पनिशमेंट ना मिलने का!"

    अब शायद वो रिकॉर्ड टूटने वाला था, Taeyung जो अवनी को ही देख रहा था उसने उन सभी से कहा, "ठीक है तुम तीनों दस min लेट हो तो अब तुम तीनों इस कॉलेज ग्राउंड के पूरे दस चक्कर लगाओगे!"

    जिसे सुन अवनी ने मना करते हुए कहा, "नहीं sir ये कॉलेज का ग्राउंड बहुत बड़ा है, दस चक्कर लगाने में दो घंटे लग जाएंगे!"

    Taeyung ने उन्हें देखते हुए कहा, "हो जायेगे अब तुम लोगो ने मेरी बात काटी है तो अब तीनों बीस चक्कर लगाओगे वो भी दस मिनट में,"

    "दस मिनट में कैसे हो सकता है sir" तभी Taeyung ने अपने फ़ोन में चुपके से कुते कीवॉइस चला दी, जो ऐसे कुतो की थी जो उन पर भोक रहे थे!"

    "ऐसा लग रहा था, पर उन तीनों को कुतो से डर लगता था थोड़ा थोड़ा इसलिए वो तीनों वहा से ऐसे ही भागने लगे!"

    लारा ग्राउंड के बड़े आराम चक्कर लगाते हुए कहने लगी, "मुझे नहीं पता था प्रोफेसर इतने स्वीट होने के बावजूद भी कुछ ऐसी सजा हम लोगो को देंगे!"

    जिस पर shine ने उसे ताना मारते हुए कहा, "अभी थोड़ी देर पहले तो बड़ा बोल रही Taeyung सर के लिए ये कर दोगी वो कर दोगी!"

    "हां तो क्या हुआ, मुझे कोन सा पता था कि वो सजा देंगे हमें, मुझे तो लगा था कोई छोटी मोटी पनिशमेंट होगी।"
    कहते हुए लारा ने अजीब सा मुंह बना लिया!"
    Shine ने फिर अवनी से कहा, "अवनी क्या तुम्हे सर घर पर भी सजा दे देते है ऐसी!"

    अवनी जो सामने की तरफ़ देख कर भाग रही थी जैसे ही उन दोनों की बाते सुनी एक पल के लिए तो वो जैसे खामोश हो गई फ़िर सामने देखते हुए बोली, "नहीं ..घर में तो उनका नेचर काफ़ी स्वीट है, पर कॉलेज आते ही पता नहीं उन्हें क्या हो जाता है!"

    जिसे सुन लारा ओर shine एक साथ हंसते हुए बोले, "कॉलेज आते ही वो प्रोफेसर मोड में एक्टिव हो जाते है!"

    अवनी उन दोनों की बाते सुन थोड़ा झेप गई!"

    वहीं Taeyung ने जब देखा वो तीनों भाग कम ओर बाते ज्यादा कर रहे हैं तब Taeyung ग्राउंड के साइड में आकर उस कुते की वोलियेम अपने फ़ोन में ओर तेज कर दी!"

    जिसकी आवाज़ को सुन अवनी जो अब तक आराम से भाग रही थी वो बिना उन दोनों को देख ऐसे भागी, जैसे सच में उसके पीछे कुता पड़ा हो!

    जिसे देख उन दोनों को अवनी पर हंसी आने लगी थी पर तभी उन्होंने Taeyung को देखा, जो उन्हें ही गुस्से से देख रहा था ये देख कर वो दोनो ऐसे भागे जैसे, गधे के सिर से सिंग!"

    तो वहीं उन तीनों ओर प्रोफेसर Taeyung को देखते हुए अभिषेक ने रैंन्नी से कहा, "देखा मैंने कहा था कि प्रोफेसर Taeyung उस अवनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते पर तुम मानी नहीं!"

    रैनी ने मना करते हुए कहा, "लेकिन सच में यार, Taeyung उसी को देख रहा था पूरी क्लास में!"

    "मैंने ख़ुद नोटिस की थी ये बात ओर जब उन्होंने हमें प्रैक्टिस रूम से बाहर निकाला तब भी उसकी नज़रें उनकी तरफ़ थी!"

    "लगता है तुम्हें वो प्रोसेसर कुछ ज्यादा ही पसंद आ गया है हां!"

    अभिषेक ने उसे ताना मारते हुए कहा!

    जिसे सुन रेंनी ने अपने होठ उसकी नेक पर चलाते हुए कहा, "बिल्कुल भी नहीं वो अवनी मेरे रास्ते का काटा है इसलिए प्रोफेसर को नोटिस कर रही थी ताकि उनके दिल में अवनी के लिए नफ़रत भर कर प्रोफेसर उसे मना कर दे या फ़िर डांस कॉम्पिटिशन से ही किसी दूध में गिरी मक्खी के जैसे निकाल दे!"

    अभिषेक ने अपनी क्लासरूम का दरवाज़ा बंद करते हुए कहा, "रहने दो उन्हें पर फ़िलहाल के लिए तुमने मुझे मिल्क की याद दिला दी तो अब!"

    उसकी बातों को सुन रेन्नी उसके पास आते हुए बोली, "तो रोका किसने है," दोनों के अंदर उनके जिस्म की आग भड़क चुकी थी!"

    थोड़ी देर में दोनों के कपड़े उस क्लास रूम में बिखरे पड़े थे!"

    वो क्लासरूम से बाहर किसी की आवाज़ नहीं जा सकती थी ओर वैसे भी सभी क्लासेज ओवर हो चुकी थी तो कोई भी वहां आस पास नहीं था!"

    रैनी ने अभिषेक के सीने में अपना सिर रखते हुए मन में कहा, "अवनी को हराने के लिए मैने इसका यूज किया इसे कहीं पता ना चल जाएं वरना मेरे लिए अच्छा नहीं होगा, मुझे जल्द से जल्द मिस कोरिया बनके यहां इस अभिषेक से दूर होना होगा!"

    तो वहीं अभिषेक मन में किसी गहरी सोच में डूबे हुए ख़ुद से बोला, "ये प्रोफेसर Taeyung की वाइफ कोन है, अगर पता चल जाता तो....उन्हें हम लोग Taeyung ओर अवनी के रिश्ते को ग़लत दिखा कर या तो प्रोफेसर Taeyung को उनके कोच की पोस्ट से हटा देते या अवनी को ही रास्ते से हटा देते!"

    "ओर वैसे भी कोई भी बीवी किसी दूसरी औरत को अपने पति के साथ नहीं देख सकती!"

    ऐसा सोचते हुए उसके फैस पर एक इविल स्माइल थी! थोड़ी देर में उन तीनों ने उस ग्राउंड के बीस चक्कर से ज्यादा ही लगा दिए!"

    जिसके कारण वो धीरे से Taeyung के पास आए Taeyung ने उन्हें देखते हुए कहा, "तुम तीनों थक गए होगे थोड़ा रेस्ट कर लो पानी वानी पी लो!"

    "15min का ब्रेक ले लो उसके बाद, फ़िर तुम तीनों प्रैक्टिस शुरू कर सकते हो!"

    "अब कोई क्लासेज भी नहीं है तुम लोगो की तो तुम्हें कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी।" कहते हुए उसकी नज़रे बस अवनी की तरह ही थी!"

    जिसे देख अवनी अपनी नज़रें इधर उधर देखने लगी!"

  • 16. Boundless love - Chapter 16

    Words: 1441

    Estimated Reading Time: 9 min

    अवनी, शाइन और लारा तीनों काफ़ी थक चुके थे. उस ग्राउंड के एक चक्कर लगाने में ही दस मिनट बीत जाते हैं. कम से कम उन्हें एक घंटा तो लगता, पर टाएयुंग के डर से उन्होंने वही चक्कर बीस मिनट में पूरा कर दिया!
    तीनों की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वो बाहर जाकर पानी ले सकें! उनको इस तरह देख टाएयुंग उन लोगों के लिए फ्रेश जूस लेकर आया और उन तीनों को देते हुए कहा, "ये लो, तुम तीनों इस जूस को पी लो. इससे तुम तीनों को काफ़ी एनर्जी मिलेगी. तब तक मैं देख कर आता हूँ, इस कॉलेज में कोई रह तो नहीं गया!"
    इतना बोल टाएयुंग बाहर आ गया. उसके जाते ही शाइन वो जूस पीते हुए अवनी से पूछने लगा, "अवनी, क्या सर तुम्हें घर पर भी ऐसे ही पनिश करते हैं छोटी-छोटी गलतियों पर?"
    जिसे सुन अवनी ने जूस के ग्लास को अपने होंठ पर लगाते हुए उनसे कहा, "नहीं, वो तो काफ़ी केयर करते हैं घर पर मेरी. इतनी केयर जितने मेरे भैया करते थे!"
    जिसे सुन लारा बीच में ही कूदते हुए बोली, "हाँ, वो तो हैं ही केयरिंग हसबैंड. तभी तो देखो, वो जूस लेकर तो अवनी के लिए चाहते थे पर हमारे लिए भी लेकर आ गए!"
    "वैसे सच बताऊँ, अवनी, टाएयुंग सर को देखती हूँ तब मुझे बहुत ज़्यादा ख़ुशी होती है तुम्हारे लिए. मेरा मतलब है, कि अच्छा हुआ वो अभिषेक तुम्हारी शादी के मंडप से उस चुड़ैल के साथ भाग गया! वरना इतना अच्छा जीजू हमें नहीं मिलता!"
    जिसे सुन अवनी थोड़ी सी शर्मा गई, वहीं शाइन मुंह बनाते हुए बोला, "काहे का केयरिंग हसबैंड? अवनी के पैरों की तरफ़ देखो ज़रा, कैसे लाल हो चुके हैं!" लारा ने भी तब अवनी के पैरों की तरफ़ देखा. उसने अवनी की तरफ़ देखते हुए कहा, "अवनी, तेरे पैर तो लाल पड़ चुके हैं!"
    जिसे सुन अवनी ने अपने उन लाल पैरों की तरफ़ देखा और फिर उन्हें मना करते हुए बोली, "अरे, कुछ भी नहीं है, ये तो बस ऐसे ही है."
    टाएयुंग का चौंकाने वाला नज़ारा
    वहीं दूसरी तरफ, टाएयुंग कॉलेज के सारे क्लासरूम को लॉक लगा रहा था, वहां के प्यून को देने को. ऐसे ही वो रेनी और अभिषेक की क्लासरूम के बाहर जा पहुँचा. जब टाएयुंग ने देखा वो क्लासरूम अंदर से लॉक है, तब उसने कुछ सोचते हुए कहा, "ये क्लास रूम अंदर से लॉक क्यों है? कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं?" इतना बोल उसने जैसे ही दरवाज़ा खोला, उसके सामने का नज़ारा काफ़ी भयानक था, क्योंकि रेनी बिना कपड़ों के थी और अभिषेक भी बिना कपड़ों के साथ वहां पर खड़ा था. रेनी अभिषेक की सेक्चुअल डिज़ायर को पूरा करने में लगी थी! वहीं अभिषेक भी उसकी नेक पर काट रहा था. दोनों इस वक़्त किसी जंगली जानवरों से कम नहीं लग रहे थे. टाएयुंग को वहां खड़े रखने में भी शर्म आ रही थी.
    अभिषेक रेनी को देखते हुए बोला, "ओह, माय रेनी डार्लिंग, प्लीज़ अच्छे से करो, तुम." जिसे सुन रेनी ने कहा, "मैं तो अपना काम अच्छे से कर रही हूँ, पर तुम अपना काम शायद अच्छे से नहीं कर रहे हो!"
    ये सुन अभिषेक बुरी तरीक़े से उसकी कमर को मसलते हुए बोला, "क्या कहा तुमने?" ऐसा बोलते हुए वो उसकी कमर पर काट भी रहा था, साथ में वो भी उसे पागलों की तरह किस कर रहा था!
    जिसे सुन रेनी ने अपने मन में कहा, "रेनी, क्यों इस पागल के मुंह लग रही हो? अगर कहीं ये गुस्सा हो गया तो क्या पता मेरा मिस कोरिया बनने का सपना भी अधूरा न रह जाए!"
    टाएयुंग को उन दोनों पर इतनी शर्म आ रही थी, कि उसने अपनी आँखें तक बंद कर दीं! उसकी आँखों में उन लोगों के लिए सिर्फ़ नफ़रत दिखाई दे रही थी! फिर उन दोनों ने वहीं अपनी सारी हदें पार करनी शुरू कर दीं! रेनी ने अभिषेक के बालों में अपने हाथ चलाते हुए कहा, "हाँ, अभी डार्लिंग, फ़ास्ट!" जिस पर अभिषेक और भी वाइल्ड हो जाता.
    टाएयुंग का गुस्सा और रेनी-अभिषेक का अंजाम
    टाएयुंग ने जब देखा कि वो दोनों रुक नहीं रहे, तब उसने अपनी तेज़ आवाज़ में कहा, "ये क्या कर रहे हो तुम दोनों?" जिस पर अभिषेक ने उन्हें एक नज़र घूरते हुए कहा, "दिखाई नहीं दे रहा क्या? हम दोनों एक दूसरे को प्यार कर रहे हैं, प्रोफेसर. आपको नहीं लगता आपको थोड़ी सी शर्म आनी चाहिए! ऐसे किसी के प्राइवेट मूवमेंट में नहीं आना चाहिए." जिसे सुन टाएयुंग ने उन्हें देख गुस्से से कहा, "तो अब तुम दोनों इस क्लासरूम को अपनी हयाशी का अड्डा बना रहे हो!"
    जिसे सुन रेनी अभिषेक की नेक को किस करने के बाद उनसे कहा, "तो क्या हुआ? आपको करना है तो आप भी कर लीजिए अपनी प्यारी स्टूडेंट अवनी के साथ! वैसे भी मेरे बेबी ने तो उसे छोड़ ही दिया, उसे उसमें बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं. तो आप उसमें इंटरेस्ट ले लो. वैसे भी आप इस उम्र में बिना सेक्स के अधूरे लगते हो!"
    पर अभिषेक मुंह बनाते हुए बोला, "क्या है यार, बेबी, तुम भी किसके बारे में बोल रही हो, उस लड़की के बारे में जिसे ये तक नहीं पता कि किस कैसे करते हैं और तुम तो बहुत आगे की सोच रही हो. सही कह रहे हो तुम, बेबी, कहीं प्रोफेसर ने उसे किस करने की कोशिश की तो कहीं अवनी इन रेप का केस न कर दे!"
    ऐसा बोलते हुए वो दोनों हंसने लगे, जिस पर टाएयुंग ने अपनी तेज़ आवाज़ में कहा, "अगर अभी के अभी तुम दोनों ने कपड़े नहीं पहने तो तुम दोनों को ऐसे ही कॉलेज के बाहर ले जाऊंगा, फिर निकालना ये आवाज़ें और तब बोलना ये सब जो अभी किया है!"
    उसकी आवाज़ इतनी तेज़ और ख़तरनाक थी कि एक पल के लिए तो अभिषेक तक डर गया! उन दोनों ने फटाफट अपने कपड़े पहने, जिसके बाद अभिषेक ने मुंह बनाते हुए कहा, "क्या हुआ, सर? क्या आपकी बीवी आपको ऐसे जैसे मेरी डार्लिंग ख़ुश कर रही थी वैसे नहीं करती क्या जो आप यहां कबाब में हड्डी बने हुए हो! मेरे पास भेजना उसे, सब कुछ सिखा दूंगा." ऐसा कहते हुए उसने रेनी की तरफ़ देखा, मानो वो उससे पूछना चाहता हो कि उसने सही कहा!
    जिस पर रेनी उसका साथ देते हुए बोली, "बिल्कुल ठीक बोल रहे हो तुम, अभी डार्लिंग. प्रोफेसर, मेरे पास भेज देना, जब हम दोनों साथ में होंगे जैसे आज आपने हमें देखा, वैसे ही वो भी देख कर सीख जाएगी क्योंकि आपने एक छोटी सी बच्ची से शादी की है तो!"
    टाएयुंग जो पहले मजबूर था कि वो उन दोनों को हाथ नहीं लगाना चाहता था क्योंकि वो दोनों बिना कपड़े में थे इसलिए वो तो उन दोनों की तरफ़ देख तक नहीं रहा था. जैसे ही उसने उन दोनों के मुंह से अपनी बीवी के लिए इतनी गंदी बातें सुनी, तब उसने अपनी बेल्ट निकाल अभिषेक को बुरी तरह से मारते हुए कहा, "मेरी बीवी के बारे में ऐसी ग़लत बातें करने की हिम्मत भी कैसे की तुमने? और क्या तुमने अपने जैसा समझा है, जो गली में पड़े हुए कुत्ते की तरह गंदी नालियों से अपनी हवस पूरी करता है!"
    "मेरे लिए मेरी बीवी एक प्योर सोल है, तुम दोनों क्या समझोगे? और हाँ, आज से तुम दोनों को रेस्टिकेट किया जाता है. बड़ी आग लगी थी न तुम दोनों में तो अब शांत करो, पूरे एक हफ़्ते तक तुम दोनों अब कॉलेज नहीं आ सकते हो अब!"
    जिसे सुन अभिषेक ने कहा, "आह, प्रोफेसर, आप हम दोनों के साथ ऐसा नहीं कर सकते! आप शायद जानते नहीं मेरा बाप कौन है?"
    अभिषेक को टाएयुंग का कोई भी डर इसलिए नहीं था क्योंकि उसके पापा इस कॉलेज के ट्रस्टी थे तो प्रिंसिपल तक की हिम्मत नहीं थी कुछ भी बोलने की!
    जिसे सुन टाएयुंग ने उसका मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "क्या तुम नहीं जानते तुम्हारा बाप कौन है?"
    "प्रोफेसर!" अभिषेक ने अपनी तेज़ आवाज़ में कहा!
    जिस पर टाएयुंग ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, "क्यों, लगी आग न, तुम्हारे बाप के बारे में बोला तो इतना बुरा लग गया तुझे और तूने तो मेरी बीवी का नाम अपनी गंदी ज़ुबान से लिया. शुक्र मनाओ इस वक़्त कॉलेज में हो, अगर बाहर होते तो तुम्हें मुझसे कोई भी नहीं बचा सकता!"
    "वो कहते हैं न, मक्खियां हमेशा कचरे पर बैठती हैं, ये एक्ज़ाम्पल तुम दोनों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. और रही बात तुम्हारी इस सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड की, तो ये मेरी बीवी के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है!"
    "और लास्ट में, अपने बाप से मेरा इंट्रोडक्शन पूछ लेना!" टाएयुंग ने इस वक़्त अपना सारा गुस्सा जो उसे उन दोनों पर आ रहा था, वो सब निकाल दिया. उसे नफ़रत हो रही थी उनसे! क्योंकि उन दोनों के कारण उसकी बीवी की आँखों से आंसू आए थे!

  • 17. Boundless love - Chapter 17

    Words: 1711

    Estimated Reading Time: 11 min

    Taeyung ने पूरी जिदंगी सिर्फ़ अवनी से प्यार किया, यहां तक वो उसे शादी के प्रपोज भी करने वाला था पर जब उसने सुना उसकी शादी अभिषेक से हो रही है !
    तब उसका दिल पूरी तरीक़े से टूट गया !

    इसलिए वो इंडिया कभी लौटकर नहीं आना चाहता था पर अपने दोस्त अवनी के बड़े भाई के कारण आना पड़ा !"

    जब उसने शादी के मड़प में अवनी के उदास पड़े फैस को देखा तब उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था !

    जब अवनी के भाई ने उसे सारी बाते बताई तब उसने बिना कुछ कहे हां कर दी थी शादी के लिए !"

    उसे तो अभिषेक को देख गालियां देने का मन कर रहा था,उसने मन ही मन सोचा",अच्छा हुआ जो अवनी की शादी इससे नहीं हुई वरना ये तो मेरी अवनी की ज़िंदगी बर्बाद कर देता !"

    तो वहीं रेनी उसे प्रोफेसर पर बड़ा गुस्सा आ रहा था क्योंकि वो काफ़ी आगे तक पहुंच गई थी अपनी डिजायर में तो !"

    प्रोफेसर ने उन दोनों को रोका ये बात उसे गुस्सा दिला रही थी उसे Taeyung में कोई भी इंटरेस्ट नहीं था !

    क्योंकि उसे लगता था कि
    Taeyung भी बाकी प्रोफेसर के जैसे होंगे,मतलब बिना अब्स के !"

    उसे लगता था कि अभिषेक प्रोफेसर से जायदा बेटर है क्योंकि अभिषेक की च*चोड़ी मज़बूत वो रोज़ जिम जाता था तो उसकी ब*कसी हुई थी !"


    ओर Taeyung को देख वो ये सोचती की ये एकदम हड्डी होंगे !"..

    Taeyung ने अपनी तेज़ आवाज़ में कहा,निकलो यहां से अब!"

    जिसे सुन अभिषेक ने गुस्से में कहा,नहीं जाएंगे हम दोनों यही रहेंगे पर अगर आप यहां से नहीं गए तो आपकी जॉब ज़रूर जाएगी !"


    इतना बोल उसने अपने डैड को कॉल करते हुए,
    Taeyung से कहा,

    देख लेना मेरे Dad तुम्हें इस कॉलेज से दूध में गिरी हुई मक्खी के जैसे निकाल देंगे !"


    इतना बोल उसने सामने की तरफ से आवाज़ सुनी जो उसके dad की थी उसने बिना देरी किए
    Taeyung की शिकायत लगाते हुए कहा,

    डैड आपने किस तरह के प्रोफेसर रखे है यहां,जिन्हें ये तक पता नहीं कि किसी के प्राइवेट मूवमेंट पर नहीं जाते !"

    पर हुआ क्या है बेटा वो तो बताओ पहले ?

    डैड क्लासरूम में कोई भी टीचर या स्टूडेंट नहीं था तब मै और रेनी एक दूसरे को प्यार कर रहे थे !"

    तब यहां के एक प्रोफेसर ने ये कहा,की वो हमे रेस्टिकेट करवा देंगे !"
    डैड जब मैने आपके बारे में बताया तब भी वो प्रोफेसर मुझे ....

    यहां से जाने को बोल रहे है !"
    किसे सुन सामने की तरफ से आवाज़ आई,ये एक दिन में कोन सा माई का लाल पैदा हो गया जिसे हमसे खोफ नहीं रहा !"

    बात करवाना उससे हमारी !"


    अभिषेक ने Taeyung की तरफ़ अपने फ़ोन को बढ़ाते हुए घमंड से कहा,
    मेरे डैड का कॉल है आपसे बात करना चाहते है प्रोर्फेसर वो !"......


    Taeyung ने बिना भाव के फोन किया तभी सामने से 55 साल के आदमी की आवाज़ सुनाई दी !"

    जिसने Taeyung से कहा,प्रोफेसर अभी मेरा बेटा अभी जवान है और आपको तो पता ही है,अक्सर जवानी में पैर फिसल ही जाता है तो आप एक प्रोफेसर के जैसे,

    मेरे बेटे को माफ़ कर दे !
    ओर अपनी आंखे बंद कर दे जैसे कभी कुछ ना हुआ हो !

    ओह,तभी मै सोचू बेटे में इतनी बेशर्मी कैसे आई,जब बाप ही ऐसा हो तो बेटे को क्या ही बोल सकते है ?"

    तुम !"

    तुम्हारी ये हिम्मत की तुम मेरे बारे में बोलोगे ओर मैं
    चुपचाप सुनता रहूंगा !"


    आप सुनो या ना सुनो लेकिन आपका बेटा और आप दोनों गलत हो !
    कॉलेज एक विद्या का मंदिर है ओर आप का ये बेटा उसी विद्या के मंदिर को गन्दा कर रहा है !"
    लगता आपने अपने बेटे को यही संस्कार दिए है,

    किसी अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए,ये तक ना देखे वो कॉलेज है !"


    शर्म आनी चाहिए आपको,आप बाप है उसके आप समझा सकते है पर आप तो ख़ुद ही अपने बेटे को उसजिसे सुन सामने से अभिषेक के Dad ने कहा,तो अब क्या अपने बच्चे की जान ले लूं, और
    आप तो प्रोफेसर ऐसी बाते कर रहे हो जैसे आपने तो कभी किया ही ना हो ये सब !"

    तभी बीच में अभिषेक ने पड़ते हुए कहा,dad वो प्रोफ़ेसर की शादी अभी कुछ दिन पहले ही हुईं होगी इनकी बीवी की उम्र 20साल की होगी !"


    ओह, तो मुझे लगता है आपकी बीवी आपको ख़ुश नहीं कर पाती होगी इसलिए आप उसका गुस्सा मेरे बेटे पर उतार रहे हो प्रोफेसर !"


    बस एक बार मेरे बेटे को माफ़ कर दो,आप कहो तो लड़कियों की लाइन लगा दूंगा आपके लिए !"


    लगता है आप दोनों बाप बेटा का पूरा खानदान ही कीचड़ के जैसे है,
    ये सुन अभिषेक के dad ने अपनी तेज़ आवाज़ में कहा,
    अब तक तो मै प्यार से बात कर रहा था प्रोफ़ेसर पर तुम्हें देखकर लगता नहीं कि तुम्हें प्यार की भाषा समझ आती होगी !"

    अब तक तो मै बड़े प्यार से आपको समझा रहा था पर अब आपने मुझे मजबूर कर दिया है ये फैसला लेने के लिए की तुम अब ना तो इस कॉलेज में और ना किसी दूसरे कॉलेज में जॉब कर सकते हो !"

    Taeyung ने अपनी तेज़ आवाज़ में कहा,तो आप में इतनी हिम्मत है कि आप मुझे जॉब से बाहर निकाल सकते हो !"

    हां,तुम कोई नए नहीं हो जिसने ये सब ना कहा हो मेरे बेटे के बारे में,
    ओर पता है वो लोग भी तुम्हारी तरह बड़े ही भाषण दे रहे थे जैसे,वो नेता हो !"

    बस फ़िर क्या उन्हें जॉब से ऐसे निकाला कि आज तक वो मामूली सी नौकरी जिससे उनका पेट तक नहीं भरता !"

    अब वही हाल तुम्हारा होगा,अपना नाम बताओ प्रोफ़ेसर ताकि मै तुम्हें तुम्हारे काम से आज़ादी दे सकूं !"

    जिसे सुन Taeyung ख़ामोश रहा, जिसे देख अभिषेक को लगा कि वो
    शायद उसके dad से डर चुका है कि वो सच में उन्हें
    जॉब से बाहर ना निकाल दे !"

    इसलिए उसने अपने डैड से कहा,Dad ये प्रोफ़ेसर
    Taeyung किम है जो यहां पर न्यू टीचर है !"


    ये सुन सामने से उसके dad ने शौक होते हुए कहा,क्या कहा तुमने प्रोफेसर Taeyung kim !"
    जी dad यही नाम है उनका !"

    बेवकूफ़ नालायक तुम्हें शर्म नहीं आती इतने भले टीचर की शिकायत करते हुए,

    "पर dad !"

    चुप रहो तुम नालायक मुझे प्रोफेसर से बात करने दो !"

    ऐसा बोल उसने प्रोफेसर
    Taeyung kim से कहा,
    Sir मुझे माफ़ कर दीजिए आप चाहें तो मेरे बेटे को
    एक week तक के लिए कॉलेज से रस्टीकेट कर दीजिए !"जिसे सुन अभिषेक हैरानी से अपने डैड की बातों को सुन रहा था,उनके मन में सवाल उठने लगे कि आख़िर ये प्रोफेसर Taeyung kim है कोन ?
    जिसके सामने उसके Dad डर गए,क्योंकि उसके Dad कोरिया के अमीर लोगों में से एक थे !"

    उनसे आगे सिर्फ़ दो चार लोग ही होंगे बाकी उनका सिक्का भी पूरे कोरिया में चलता !"

    तभी Taeyung ने उसके Dad से कहा,ठीक है इस बार तो आपके बेटे को मै एक वीक के सस्पेंड करता हूं कॉलेज से पर अगली बार अगर इसने कोई भी उल्टी सीधी हरक़त करने की !

    या फिर मेरी बीवी के बारे में कुछ भी ग़लत शब्द निकाला तो इसकी जुबान निकाल कर रख दूंगा !"

    नहीं प्रोफेसर ऐसी गलती फिर नहीं होंगी आप बस जाने दीजिए,इतना बोल अभिषेक के dad ने उसे
    डांटते हुए कहा,

    तुम नालायक अब से एक वीक तक कॉलेज नहीं जाएगा ओर हां कॉलेज,से सीधा मेरे ऑफिस पहूंचो !"

    इतना बोल उन्होंने कॉल कट कर दी !"

    Taeyung ने उन्हें देखते हुए कहा,चलो अब निकलो यहां से जिसे सुन अभिषेक ओर रेनी को मजबूरन उस कॉलेज से बाहर जाना पड़ा क्योंकि
    Taeyung ने सारे क्लासेज को ताला लगा दिया था !"

    बस प्रैक्टिस वाली क्लास को छोड़,क्योंकि वहां पर अवनी और उसके दोस्त
    बैठे हुए थे !"

    रैनी और अभिषेक दोनों अपनी ऑटोमेटी कार में बैठे वो कार बिल्कुल किसी घर के जैसे थी,
    अभिषेक इस वक़्त काफी गुस्से में था!"

    ओर वहीं रेन्नी भी क्योंकि उससे कंट्रोल नहीं हो रहा था अब,उसने अभिषेक से कहा,

    बेबी ई नीड यूं !"

    जिसे सुन अभिषेक ने कहा,अभी नहीं बेबी !

    अभी पहले dad के पास जाना है मुझे !"
    उसके बाद,जितना चाहें उतना टाइम होगा हमारे पास मेरा मतलब पूरे एक हफ़्ते तक मै अपने फॉर्म हाउस में रहूंगा ओर तुम भी वही रुकना !"

    जिसे सुन रेन्नी ने अपनी डेविल स्माइल के साथ कहा,ठीक है बेबी !".
    इतना बोल उसने रेन्नी अपना काम करने लगी,

    जिसे देख अभिषेक ने कहा,ये तुम क्या कर रही हो बेबी !"

    अपना काम !"
    जिसे सुन अभिषेक को अब पसीना आने लगा था !

    उसने अपने होंठ को अपने दांतों से दबाया था तभी उसने रेनी को ख़ुद से दूर करते हुए कहा,

    मैने कहां ना दूर रहो,जिसे सुन रेनी को गुस्सा आ गया ओर वो भी वही दूर बैठ गई !" वही दूसरी तरफ ,
    Avni बार-बार घड़ी देख रही थी।

    Avni (धीरे से बड़बड़ाते हुए):
    "कहाँ रह गए ये प्रोफेसर साहब… मतलब अब तो मेरे हसबैंड हैं, फिर भी टाइम का कुछ तो ख्याल

    तभी लारा पीठ पीछे से आकर बोलती है —

    Lara (चिढ़ाते हुए):
    "ओह हो ओह हो… अब तो 'प्रोफेसर साहब' नहीं… 'हसबैंड साहब' हो गए हैं, है न?"

    Avni एकदम चौक जाती है, लेकिन कुछ बोलती नहीं… बस धीरे से मुस्कुरा देती है।

    Lara (तेज़ी से बोलती है):
    "अरे वाह! मुस्कान भी आ गई!
    लगता है प्रोफेसर हसबैंड के नाम का असर होने लगा है हमारी Avni पर…"

    Avni की आंखें बड़ी हो जाती हैं, और वो धीरे से कहती है —


    "लारा! चुप करो! कोई सुन लेगा…"

    Lara (हँसते हुए):
    "कौन सुनेगा? तुम्हारे ‘Mr. Handsome Husband’?
    अरे उन्हें तो देख कर ही मैं पिघल जाती अगर तुम न होती तो…"

    तभी पीछे से कदमों की आवाज़ आती है।
    Taeyung आ रहा होता है — सफेद शर्ट में, स्लीव्स फोल्ड किए हुए, चेहरे पर वही serious लेकिन soft look।

    Lara, अब जानबूझकर और तेज़ बोलती है:
    "Avni, सच बता… रात को हसबैंड ने गले लगाकर सॉरी कहा या kiss देकर?"

    Avni एकदम झेंप जाती है, और कहती है —
    "Shut up Lara!"

    Taeyung पास आता है, लेकिन उसने लारा की आखिरी बात सुन ली होती है।
    वो एक पल को रुकता है, उसकी नज़र Avni से टकराती है — और उसके गाल हल्के गुलाबी पड़ जाते हैं।

  • 18. Boundless love - Chapter 18

    Words: 1609

    Estimated Reading Time: 10 min

    बाबा Taeyung के गाल शर्म से लाल हो चुके थे, पर फिर भी एक सख्त टीचर की छवि लेकर वो अंदर आया!"
    उसे देख तीनों खड़े हो गए Taeyung ने उन्हें देख ताना मारते हुए कहा, "मैं थोड़ी देर बाहर क्या गया तुम लोगों ने तो प्रेक्टिस की ज़रूरत ही नहीं समझी!"

    "पर प्रोफेसर आपने ही तो कहा था कि हम दस मिनट का आराम कर सकते हैं," जिसे सुन Taeyung ने अपनी तेज़ आवाज़ में कहा, "मैं दस मिनट से ज्यादा बाहर रहा था, तुम लोगो को प्रेक्टिस शुरू कर देनी चाहिए थीं," इतना बोल वो खामोश हो गया!

    उसने अवनी की तरफ देखा जो किसी भी पल रो देंगी, जिसे देख Taeyung ने उन तीनों से कहा, "कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए आपका एक कपल पार्टनर होना ज़रूरी है, अगर किसी को पार्टनर की ज़रूरत तो मै उसके लिए बन सकता हूं!"

    कहते हुए उसकी नज़रे सिर्फ़ और सिर्फ़ अवनी पर थी पर अवनी आखो से बस उसे घुरे जा रही थी!

    जिसे देख Taeyung ने उन्हें फिर कहा, "पहले तुम तीनों एक-एक करके अपने डांस के मूव दिखाओ मुझे! शुरुआत लारा तुमसे करते है! चलो एक सोलो परफॉर्मेंस दिखाओ मै भी तो देखूं तुम तीनों को कितनी ज़रूरत है, इसकी!"

    जिसे सुन लारा जल्दी में बोली, "जी जीजू! मेरा मतलब है sir!"

    इतना बोल उसने music लगाया और डांस करने लगी, उसका डांस देख Taeyung ने उसे कहा, "तुम्हारी मिस्टेक ये है, लारा कि तुम डांस करते हुए अपने पैरों का use काफी कम करती हो, तुम्हे ये बात समझनी चाहिए कि डांस केवल हाथों से ही बल्कि पैरो को भी चलना पड़ता है!"

    "जी sir, मै ध्यान रखूंगी!"

    उसके बाद, Taeyung ने shine से कहा, "तुम shine अब तुम दिखाओ अपने मूव! मै भी तो देखूं, तुम कितने पानी में हो मेरा मतलब सिर्फ़ बातो में ही आगे हो या डांस में भी!" उसकी बात को सुन shine ने धीमी आवाज़ में कहा, "Ok sir"

    इतना बोल वो डांस करने लगा, Taeyung बड़े गौर से उसे नोटिस कर रहा था जब shine का डांस ख़तम हुआ तब...."

    Taeyung ने कहा, "तुमने लारा से भी अच्छा किया.... पर तुम डांस करते हुए तुम्हारा ध्यान अपने डांस पर ना होकर हमारी तरफ़ था! मतलब तुम ये देखना चाहते हो कि सामने वाले को कैसा लगा तुम्हारा परफॉम्स ना कि इस तरफ कि तुम ख़ुद डांस कैसा कर रहे हो! तुम्हें बस लोगो पर ध्यान ना देकर ख़ुद की तरफ देखना है फिर हो जाएगा!"

    ये सुन shine ने कहा, "थैंक्स sir, मुझे मेरी गलती बताने के लिए!"

    "मेंशन नोट, ये तो तुम तीनों के कोच होने के कारण मेरी ड्यूटी थी!"

    फिर Taeyung अवनी से कहा, "तो मिस अवनी अब आप अपना डांस दिखाओ!" जिसे सुन अवनी उसे अपना कथक नृत्य दिखाने लगी!

    उसके मूव काफी अच्छे उसके खुले बाल Taeyung को काफी अच्छे लग रहे थे!

    वो पूरी तरीक़े से उसमे खोया हुआ था तभी लारा ने Taeyung को छेड़ते हुए कहा, "मुंह तो बंद करो, जीजू आपकी ही है वो ..."

    जिसे सुन Taeyung हड़बड़ा गया!"

    जब अवनी आईं, उसने ख़ुशी से Taeyung से कहा आपको हमारा डांस केसा लगा!

    जिसे सुन Taeyung ने कहा, "तुम्हारा डांस अच्छा तो था पर तुमने ग़लत डांस दिखाया मेरा मतलब है ये इंडिया नहीं कोरिया है यहां पर सोलो परफॉमेंस में आप लोग अपनी मर्ज़ी का परफ़ॉर्मर्स दें सकते हो या नहीं ये बात कन्फर्म नहीं है, इसलिए तुम इंडिया डांस को छोड़ दूसरे फोरग़न कंट्री का भी डांस सीखना होगा!"

    Taeyung की बातों को सुन अवनी थोड़ी उदास हो चुकी थी क्योंकि अब उसे समझ आ रहा था कि क्यों अभिषेक और लारा उसे क्यों ये कहते थे कि तुम इंडियन डांस करो ताकि वो पहले ही शो से बाहर हो जाएं!"

    Taeyung ने उसे हिम्मत देते हुए कहा, "अवनी तुम काफी अच्छा डांस करती हो, अगर तुम इंडिया का इतना टफ डांस कर सकती हो! फिर तो तुम्हारे लिए बाकी डांस जों अभी इन दोनों ने किया सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है, ओर अगर तुम्हे डांस ना आए तो मै तो फिर भी 24 घंटे अवेलेबल हूं तुम्हारे लिए!"

    इतना बोल उसने उन तीनों से कहा, "अब थोड़े से कपल डांस की प्रैक्टिस कर लो!"

    इतना बोल उसने फिर लारा ओर shine से कहा, "तुम दोनों एक साथ डांस की प्रैक्टिस करो, मै अवनी के साथ करते हुए तुम दोनों को सिखाता हूं!" ऐसा कहते हुए Taeyung ने अपने हाथ उसकी कमर में रखे ओर डांस करने लगा, अवनी का दिल Taeyung के इतनी नज़दीक आने पर तेज़ी से धड़कने लगा!

    पर फिर भी वो डांस कर रही थी वहीं, लारा ओर shine दोनों प्यार से उन्हें देखते हुए डांस कर रहे थे!

    Taeyung उन्हें छोटी से छोटी बात बता रहा था, वहीं लारा shine से बोली, "वैसे जीजू, कितना अच्छा डांस सिखाते है, कि जिसे डांस नहीं आता वो भी खड़े होकर डांस करने लग जाएगा!"

    "बात तो तुम सही कह रही हो पर हमारी अवनी भी कम नहीं मतलब किसी भी डांस को दो मिनट में सिख जाती है! इसलिए तुम्हें मिस कोरिया बनने के लिए उससे भी ज्यादा मेहनत करनी होगी!"

    "तुम्हें किसने कहा," कि मुझे मिस कोरिया बनना है!"
    "तुमने मिस कोरिया में भाग लिया है तो मैंने सोचा कि तुम्हारा सपना होगा मिस कोरिया बनना!"

    "अरे,वो..."

    "वो तो मैंने अवनी के लिए लिया था, ताकि रेनी उसके साथ कोई चालाकी ना करें, मेरा मतलब मैंने अवनी के लिए लिया है बाकी मुझे किसी भी कंपटीशन में भाग लेने का कोई शोक नहीं ..."

    "इनफेक्ट तुम्हे तो पता ही होगा, मैंने आज तक स्कूल के किसी कॉम्पिटिशन तक में भाग नहीं लिया फिर यहां कैसे लेती?"

    "ओह तो ये बात है, वैसे अवनी सच में बहुत लकी है जो उसे तुम्हारी जैसी दोस्त मिली!"

    "बिल्कुल ग़लत, मैं लकी हूं, जो मुझे अवनी जैसी दोस्त मिली!"

    डांस ख़तम होते ही....
    Taeyung ने अवनी से कहा, "तुम जल्दी से अपने दोस्तो से मिलकर आ जाओ मैं तुम्हारा बाहर पार्किंग साइड वेट कर रहा हूं," इतना बोल उसने लारा से कहा, "कॉलेज में तुम दोनों का टीचर हूं, पर बाहर तुम दोनों का जीजू तो अगर जीजू कहना हो तो बाहर जितना चाहे उतना कहना मुझे कोई दिक्कत नहीं, पर कॉलेज में कहने से अवनी को दिक्कत आ सकती है!"

    "ठीक है सर, मै समझ गई!"

    Taeyung के जाने के बाद, अवनी उन दोनों से बोली, "तुम दोनों अगर चाहों तो मेरे साथ आ सकते हो!"

    जिसे सुन shine जैसे ही अवनी को हां करने वाला था वैसे ही लारा ने उसके हाथ को पकड़ रोकते हुए, अवनी से कहा, "नहीं अवनी हमें, अभी कॉफी पीनी है यहां से थोड़ी दूर, तुम लेट हो जाओगी और हो सकता है वो प्रोफेसर गुस्सा भी करे तुम पर ..."

    जिस सुन अवनी ने कहा, "हां अब मै चलती हूं, कहीं वो गुस्सा ना हो जाएं!"

    पीछे से लारा उसे छेड़ते हुए बोली, "ओह अवनी वो तुमसे गुस्सा नहीं हो सकते! क्योंकि तुम्हारे प्यार में ऐसे पागल हुए है वो कि डांस के कोच बन गए हमारे!"

    उसकी बात को सुन अवनी के गाल लाल हो गए!" अवनी जैसे ही Taeyung के पास आई तब Taeyung ने उससे कहा, "ये तुम्हारे गालों को क्या हुआ अवनी इतने लाल क्यों नज़र आ रहे है!"

    जिसे सुन अवनी ने बात बदलते हुए कहा, "कुछ नहीं बस ऐसे ही है ये ..."

    इतना बोल वो जल्दी से गाड़ी में बैठ गईं!"

    Taeyung ने गाड़ी में बैठते हुए ड्राइवर को ऑडर देते हुए कहा, "ड्राइवर चलो!"

    उसके इतना सुनने के बाद, ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की! तो वहीं Taeyung ने गाड़ी का पार्टिश्यन लगाते हुए अवनी से कहा, "अब बताओ क्या अब भी गुस्सा हो मुझसे मेरा मतलब कि सुबह की पनिशमेंट के लिए,"

    जिसे सुन अवनी विंडो साइड बैठ गई उससे काफ़ी दूर होकर!"
    "प्लीज़ वाइफी माफ़ कर दो, आगे से तुम्हे कोई सजा नहीं दूंगा मैं बस!"

    जिसे सुन अवनी बाहर की तरफ़ देखने लगीं!" जिसे देख Taeyung ने खुद से मन में कहा, "ये आसान बिल्कुल भी नहीं होने वाला तुम्हारे लिए बेटा Taeyung चल बेटा शुरू हो जा!"

    इतना बोल उसने अवनी को एक झटके से उसे अपनी गोद में लिया!"

    जिसे देख अवनी ने गुस्से में कहा, "ये क्या छिछोरों वाली हरक़त कर रहे हो आप!"

    जिसे सुन Taeyung ने अपने अंदाज में कहा, "वो क्या है, मेरी बीवी नाराज़ है मुझसे तो उसे मनाने के लिए मुझे छिछोरा तो बनना ही पड़ेगा!"

    जिसे सुन अवनी के गाल लाल हो गए!" जिसे देख उसने अवनी से कहा, "तो तुमने मुझे माफ़ कर दिया!"

    अवनी ने मना करते हुए कहा, "बिल्कुल भी नहीं!"

    "पता है आपके कारण मेरे पैरों में कितना दर्द हो रहा है अभी तक मेरे पैरो में दर्द है ओर आप कहते हो आपको माफ़ कर दूं!"

    ये सुन Taeyung ने अवनी के पैरों से शूज निकाल कर उसके पैरों की तरफ़ देखा जो काफ़ी सूज गए थे ओर लाल हो गए थे!"

    ये देख Taeyung ने उसके पैरों पर ठंडा पानी डालते हुए कहा, "अब तुम्हे इससे आराम मिलेगा थोड़ा!", जिसे देख अवनी को थोड़ा आराम मिला पर उसने गुस्से में मुंह मोड़ लिया जिसे देख Taeyung ने कहा, "वाइफी प्लीज़ गुस्सा थूक तो ना, अगर अब तुम ने मुझे माफ़ नहीं किया तब देख लेना!"
    अवनी ने अपनी कमर पर हाथ रखते हुए कहा, "वरना क्या कर लोगे आप!"

    जिसे सुन Taeyung ने कहा, "तुम देख लेना बस..."

    जिसे सुन अवनी ने अपनी नाक सिकोड़ते हुए कहा, "जाओ नहीं करती माफ़!"

    जिसे सुन Taeyung ने कहा, "ठीक है!"

    अवनी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि Taeyung क्या करने वाला है!"

    तभी Taeyung ने उसके पैरों पर गुदगुदी करनी शुरू कर दी!"

    अवनी ने हंसते हुए कहा, "आप क्या कर रहे हो बस करो, नहीं वाइफी तुम गुस्से में हो इसलिए .... अब मै तुम्हारा गुस्सा शांत करके ही रहूंगा!"

  • 19. Boundless love - Chapter 19

    Words: 1410

    Estimated Reading Time: 9 min

    अवनी खिलखिला के हंसते हुए Taeyung से बोली, "आप, ये क्या कर रहें है, प्लीज़ रुक जाएं!"

    "मेरे पेट में दर्द होने लगा है।" जिसे सुन Taeyung ने गुदगुदी करते हुए कहा, "बिल्कुल भी नहीं!"

    "मेरी वाइफ नाराज़ है, तो उसे मनाने के लिए इतना तो बनता है!"

    तभी अवनी ने हंसते हुए कहा, "आप बहुत बुरे हो,
    मै Dad से आपकी शिकायत लगाऊंगी!"

    जिसे सुन "Taeyung" ने अपनी आइब्रो चढ़ा कर कहा, "अच्छा तो तुम मेरी शिकायत लगाओगी मेरे पापा से!"

    उसकी आवाज़ में एक अलग सी गरमाहट थी जिसे अवनी खुद महसूस कर पा रही थी!

    Taeyung की ऐसे मदहोश करने वाली आवाज़ उसके रोंगटे खड़े कर रही थी!

    वहीं उनका डेस्टिनेशन यानी Kim पैलेस आ चुका था!

    गाड़ी की आवाज़ जैसे ही Taeyung के Dad के कानों में पड़ी वो अपने नौकरों से बोले,
    "जल्दी से खाना पीना सब तैयार करके रख दो,
    मेरी बेटी कॉलेज जाकर आई है!"

    "बेचारी थक जाती होगी कॉलेज जाते जाते!" गई होगी आज!
    छुट्टियों के बाद पहला दिन होगा ना तो!"

    वहीं Taeyung अवनी के साथ जैसे ही अंदर आया उसने देखा सभी लोग यहां वहां भाग रहे है!

    ये देख उसने अपने डैड से पूछा, " ये सब क्या है,Dad!"

    अपने बेटे की आवाज़ को सुन उन्होंने जब सामने देखा तो पाया, वो दोनो वापिस आ चुके है ये देख उनकी आंखे खुशी से झूम उठी पर कुछ सोच उनकी आंखे गुस्से से लाल हो चुकी थी!

    Taeyung को उनके यूं एक दम से गुस्सा होने का कारण समझ नहीं आया!

    पर उसके Dad ने गुस्से से अपने हाथ में लिए एक डंडा लेते हुए कहा, "नालायक मेरी बेटी को परेशान करने की तेरी हिम्मत भी कैसे हुई!"

    Taeyung नासमझी में बोला, "क्या मतलब dad आपका साफ साफ कहिए!"

    जिसे सुन उन्होंने अवनी की हालत देख कर कहा, "देखो मेरी फूल सी बेटी कैसे कॉलेज गई थी ओर अब देखो कैसे लोट कर आई है!"

    ये सुन अब जाकर Taeyung का ध्यान, अवनी पर गया!

    तब जाकर उसने गौर से देखा, अवनी के बाल भीखरे ओर कपड़े अस्त व्यस्त हो चुके थे!

    ये देख Taeyung को मन ही मन ख़ुद पर गुस्सा आ रहा था कि वो कितना बड़ा बेवकूफ़ निकला, पहले अवनी के कपड़े और बालों को ठीक कर देता!

    फ़िर लेकर आता अवनी को अब ना जाने उसके Dad उसकी क्या हालत करेगे!" बेचारा "Taeyung" उसने तो कुछ किया भी नहीं अगर कुछ करता तो उसकी क्या हालत होगी ये सोच सोच कर ही उसे ख़ुद पर रोना आ रहा था!

    Taeyung के Dad ने अवनी से कहा, "बेटा इस नालायक ने तुम्हें बताओ क्या सच में परेशान किया है इसकी ख़बर फ़िर मैं लेता हूं!"

    अवनी Taeyung की तरफ़ देखने लगी, जो आंखों से मना कर रहा था कि प्लीज़ मत बताना कुछ भी ओर थोड़ा वो गुस्से से भी घुर रहा था!

    उसके Dad ने जब देखा, अवनी डर रही है थोड़ा तब उन्होंने Taeyung की तरफ़ देखा तो उसे आंखो से थोड़ा डरा रहा था ये देख उन्होंने डंडा जमीन पर मारा जिसके कारण Taeyung कूदते हुए सोफे पर चढ़ गया!

    "तुम्हारी इतनी हिम्मत की तुम मेरी बेटी को डराओ", फिर अवनी की तरफ़ देख, प्यार से बोले, "बोलो बेटा अवनी!"

    "इसने क्या तुम्हें परेशान किया था?"

    "बस एक बार मुझे बता दो, उसके बाद तुम फ़िक्र मत करना!" इस नालायक को मै देखता हूं!"
    जिसे सुन अवनी ने नज़रें झुका कर बड़े ही मासूमियत भरे लहज़े में कहा, "अगर मैंने आपको बताया तो ये मुझे डांटेंगे!"

    उन्होंने प्यार से अवनी के सिर पर हाथ रखते हुए कहा, "नहीं बेटा, अवनी!
    जब तक मै यहां हूं, कोई तुमसे ऊची आवाज़ में बात तक नहीं कर सकता डांटना तो बहुत दूर की है!"

    अवनी को उनकी बाते सुन थोड़ी हिम्मत मिली ओर फ़िर Taeyung की तरफ़ रख राहत की सांस ली!

    कि वो उसकी तरफ़ नहीं देख रहा ये देख अवनी ने अपने ससुर के पास बैठते हुए उन्हें अपने पैर दिखाते हुए बड़ी ही मासूमियत के साथ जवाब देते हुए कहा, "Dad इन्होंने पता है पूरे कॉलेज के ग्राउंड के मुझसे बीस चक्र लगवाएं!"

    "मेरे छोटे छोटे पैर दर्द करने लगे ओर उस पर सूजन भी पड़ी थोड़ी!"

    "ओर पता है, मुझे इन्होंने कार में गुदगुदी भी की जिसके कारण मेरे ये कपड़े ओर बाल भी खराब हो गए!"

    Taeyung के Dad ने अवनी के पैरों की तरफ देखा, जो थोड़े थोड़े सूज गए थे ये देख उन्होंने कहा, "अवनी बेटा क्या तुम्हें दर्द हो रहा है!"

    जिसे सुन अवनी ने कहा, "हां dad होता है दर्द थोड़ा थोड़ा!"

    जिसे सुन उन्होंने कहा, "तुम यहीं बैठो, मै अभी इस नालायक को सजा देता हूं!"

    उसके बाद, उन्होंने घर के नौकर को आवाज़ देते हुए कहा, "कोको!"

    जिसे सुन एक आदमी जिसकी उम्र 35 साल की रही होगी वो आया, उसने अपने दोनो हाथ पीछे की ओर छुका कर रखे हुए थे!

    Taeyung के Dad उसे देखते हुए बोले, "मेरी बेटी के पैरों में थोड़ी सूजन है तो उसके लिए बर्फ का पानी, बर्फ और एक बर्तन लेकर आओ!"

    "ओर उससे अवनी बेटा के पैरो की मसाज करो", अवनी ने धीमी आवाज़ में कहा, "Dad मुझे भूख भी लगी थी ज़ोरो की।" जिसे सुन उन्होंने उसे कहा, "इसके लिए!"

    फ़िर उन्होंने अवनी से कहा, "बेटा अवनी तुम्हें क्या चाहिए खाने में!"

    जिसे सुन अवनी ने कहा, "Dad अभी यहां बैठ कर खाना तो नहीं खा सकती आप मेरे लिए चॉकलेट, ice क्रीम विलिना फ्लेबर वाली, एक बड़ा पैकेट कुरकुरे ओर चिप्स का!" "ओर साथ में आम का जूस भी!"

    जिसे सुन उन्होंने अपने नौकर से कहा, "सुन लिया कोको!"

    "अब जाओ जो जो अवनी बेटा ने कहा वो सब लेकर आओ ओर हां अवनी के कपड़े पर खाना ना गिर जाएं इसके लिए छोटा सा टेबल जो ये अपने ऊपर रख सकें!"

    "वो लेकर आना साथ में!"

    "जी sir!"

    कोको ने अवनी के ऊपर टेबल रखा जो कपड़े से बना था ऐसे खाने के लिए उसके बाद उन्होंने अवनी को स्नेक्स दिए!

    फ़िर अवनी के पैरों को ठंडे पानी के बर्तन को रखा ओर अवनी के पैरों पर बर्फ की मसाज देने लगे!

    अवनी के ससुर ने फ़िर कहा, "बेटा अवनी अब ठीक हो ना तुम!

    ओर कुछ तो नहीं चाहिए!"

    "नहीं dad" आप प्रोग्राम शुरू करो!" अपना!" Taeyung हैरानी से अपनी उस छोटी सी बीवी को देख रहा था जो ऐसे बैठी थी जैसे किसी थियेटर में कोई फ़िल्म देख रही हो!"

    उसने ख़ुद से कहा, "बेटा Taeyung भागने की तैयारी कर ले तेरी बीवी ने तो पूरी तैयारी कर रखी है यहां तेरी फ़िल्म देखने की!"

    ऐसा सोच वो भागने लगा पीछे से उसके Dad उसके पीछे डंडा लेकर भागने लगे!

    "नालायक मेरी बहू को परेशान करेगा तू हां बता!"

    जिसे सुन Taeyung ने कहा, "प्लीज़ Dad माफ़ कर दो आगे से फ़िर ऐसा नहीं होगा!"

    जिसे सुन उसके dad गुस्से से बोले, "हां हां माफ़ कर दूंगा बस दो चार डंडे तो खा लो!"

    अपने मुंह में चिप्स को डूसते हुए बोली, "खा लीजिए दो चार!"
    "उसमे क्या जाएगा आपका, Dad की उम्र देखिए उनको अपने पीछे भगाने में आपको मज़ा आ रहा है क्या बेचारे उनके घुटनों में भी दर्द होने लगा होगा!"
    "चार डंडों की ही बात है खा लो!"

    "देखा मेरी बेटी को मेरी कितनी फ़िक्र है, ओर तुझे तो है नहीं", अवनी बेटा वैसे तो मै जवान हूं पर तुमने कहा तो अब मेरे घुटनों में थोड़ा सा दर्द होने लगा हाय मेरे घुटने!"

    इतना कहते हुए वो रुक गए जिसे देख Taeyung भागते हुए उसके पास आया ये देखने के लिए की उसके dad ठीक तो है ना!

    तभी उसके Dad ने Taeyung को डंडे मारने लगे!

    जिसके कारण Taeyung अपने बॉडी को बचाते हुए बोला, " आह Dad लगी ज़ोर की!"

    जिसे सुन उन्होंने कहा, "हां लगी ना तो भागा क्यों अब रुक जा थोड़ी खा ले फिर तेरी भी अच्छे से सिकाई होगी!"

    इतना बोल उन्होंने चार डंडे ओर मारते हुए कहा, "आगे से अगर मेरी
    बेटी को हाथ लगाया ना तो आज तो सिर्फ़ 6 डंडे पड़े है अगली बार सीधे 100 होंगे!"

    "जी Dad"

    "तुम दोनों फ्रेश होकर आ जाओ फ़िर खाना खा लेना!"

    अवनी ने सारे स्नैक्स को खा लिया था उसने उनके कान में धीरे से कहा, "Dad मै पहले जाती हूं, आप इन्हे रोके रखना!"

    वहीं दूसरी तरफ अभिषेक के Dad के ऑफिस में, उसके Dad ने अपने केबिन में आते ही अभिषेक को थप्पड़ जड़ दिया जिसे देख रैनी के वहीं पसीने छूट गए!

    जब अभिषेक के Dad अपने बेटे पर हाथ उठा सकते है तो फ़िर उसका क्या हाल करेगें ये सोच सोच कर ही वो कांप रही थी!

  • 20. Boundless love - Chapter 20

    Words: 1472

    Estimated Reading Time: 9 min

    अभिषेक के Dad ने जब अभिषेक को थप्पड़ मारा, एक पल के लिए तो रेनी भी कांप गई!

    वहीं अभिषेक की मुट्ठी कस गई, उसने अपने डैड से अपनी आइब्रो चढ़ाते हुए कहा, "Dad, आप उस दो कौड़ी के टीचर के लिए आपने अपने बेटे पर हाथ उठाया!"

    जिसे सुन उन्होंने गुस्से से एक दूसरा थप्पड़ रेनी को मारा!"

    जिसे देख अभिषेक तेज़ आवाज़ में कहा, "Dad?"

    उसके dad ने अपनी आवाज़ ऊंची करते हुए कहा, "तुम्हारी इस लैल्ला की वजह से आज मेरी करोड़ों की कंपनी बर्बाद होने वाली थीं!"

    ये सुन अभिषेक शोक होते हुए बोला, "कहना क्या चाहते हो आप Dad!"

    "यही जो तुम सुन पा रहे हो अच्छे से, वो प्रोफेसर कोई मामूली प्रोफेसर नहीं जिसके सामने तुम चले गए भिड़ने, वो देश के टॉप 10 अमीर लोगों में से नंबर 1 पर है!"

    "और इंटरनेशनल लेवल पर 3 नंबर पर!"

    "और तुम जाकर उसी से भिड़ गए, जानते भी हो क्या हो सकता था, हम बाप बेटे के साथ मेरा मतलब हम लोग करोड़पति से रोड़पती होते!"

    "वो भी सिर्फ़ इस सड़क शाप लड़की के कारण,
    इस लड़की से अच्छा अगर तुमने अवनी से शादी की होती तो आज मेरा बिजनेस ओर आगे तक फैलता!"

    Dad आप रेनी के सामने ऐसी बाते मत बोलिए, रेनी को बुरा लगेगा!

    जिस पर रेनी मासूम होने का दिखावा करते हुए बोली, "अंकल ने कुछ भी गलत नहीं कहा, अभिषेक!"

    "अगर मेरी फैमली अमीर होती, रिच होती तब....."

    "अंकल शायद ऐसा नहीं कहते!"

    जिसे सुन अभिषेक के Dad बोले, "अभिषेक ये लड़की तुम्हारे लिए सही नहीं है, ऐसा मै अपने एक्सपीरियंस से कह रहा हूं!"

    अभिषेक भी उनकी बातों को सुन सोच में पड़ गया, तभी चुपके से रेनी ने अपने हाथ को अभिषेक की थाई पर रखते हुए उसे सड्यूज करने लगी!

    वो अपने पैरों को भी उसकी टांगो पर चलाने लगी, अभिषेक को रैंनी पर बड़ा गुस्सा आया, उसके कारण उसके Dad ने उस पर गुस्सा किया ओर ये लड़की मुझे अब सडयूज करना चाहती है!

    फिर कुछ सोच शेतानी मुस्कान के साथ खुद से बोला, "कोई बात नहीं बेबी", ऐसा सोच उसने रेनी का हाथ अपनी पेंट पर रख दिए!"

    अभिषेक ये जान बूझ कर रहा था, अभिषेक के Dad ने उससे कहा, "ऐसी लड़कियां सिर्फ़ टाइम पास होती है, इसके साथ जितना एन्जॉय करना है करो पर शादी बिल्कुल भी मत करना!"

    "क्योंकि शादी सिर्फ़ अवनी जैसी लड़की से ही की जा सकती है, ये बात तुम्हें बहुत देर बाद महसूस होगी कि तुमने एक कोयले को चुना है, एक हीरे की जगह, तो तुम्हारे हाथ भी तो गंदे ज़रूर होंगे!"

    "ज़रा गौर से सोचना मेरी बात अवनी ओर इस लड़की में कितना बड़ा फ़र्क है, उसने तुम्हें हाथ तक नहीं लगाने दिया पर इस लड़की ने अवनी से बदला लेने के लिए तुम्हारे साथ ना जाने कितनी बार सो चुकी है ये!" इस लिए अब तुम यहां से जाओ जाकर इसकी अंदर की गर्मी शांत करो, क्योंकि मुझे पता है ये लड़की अभी कितना गुस्से में होगी, क्योंकि मेरे बेटे का काम तो एक s*बॉय का ही रह गया है जो ऐसी आती जाती लडकियो लड़कियों की आग ठंडी करते रहता है!"

    Dad मै प्यार करता हूं रेनी से ओर शादी भी इसी से करूंगा तो उसमे ग़लत क्या है?

    जिस पर उसके Dad बोले, "बेटा, ये जो तुम मेरे सिर के बाल देख रहे हो!"

    "ये मैंने धूप में ही सफ़ेद नहीं किए है, अगर मेरी बातों का यकीन ना हो तब यें याद करना ये लड़की कब कब तुम्हारे क़रीब आई जब जब इसे अपना मतलब पूरा करना था!"

    "तुम अवनी से तो दूर हो गए हो पर ये बात याद रखना ये लड़की अवनी के पैरों की धूल के बराबर नहीं है!" अवनी बेटा ने तुम्हारे लिए क्या कुछ नहीं किया ये बात भी याद कर लेना! उस लड़की ने बिना किसी स्वार्थ के तुम्हारी छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा!"

    "बस एक बार ये याद कर लेना, ओर हां उस प्रोफेसर से दूर ही रहना अब!"

    "एक्सक्यूज मी, मुझे एक मीटिंग अटेंड करने के लिए जाना होगा!"

    ऐसा बोल वो वहां से चले गए, उनके जाने के बाद, अभिषेक सोच में डूबा हुआ अंदर अपनी कार में बैठा वहीं रेनी उसे देख मन में बोली,

    "नहीं, मै अभिषेक को ख़ुद से दूर नहीं जाने दूंगी!"

    "इस बेवकूफ़ को अपनी बातो से ऐसा जाल बिछा कर रखूंगी कि ये पागल अपने डैड को तो क्या ख़ुद को भी भूल जाएगा!"

    ऐसा सोच उसने अभिषेक के बालों में जैसे ही अपना हाथ फेरना चाहा, वैसे ही अभिषेक ने उसके हाथ को दूर करते हुए कहा,

    "अब तुम्हे क्या चाहिए रेनी मुझसे!"

    जिसे सुन रेनी के वो हाथ वहीं रुक गए उसने रोने का ड्रामा करते हुए कहा, "ये तुम क्या बोल रहे हो मै तुमसे कितना प्यार करती हूं अभिषेक ओर तुम ऐसी बातें बोल रहे हो!"

    "अच्छा तुम मुझसे प्यार करती हो, तो ये बताओ?"

    "मेरा फेवरेंट खाना कोन सा है, मुझे किस चीज़ से एलर्जी होती है, खाने से!"

    "मुझे कोन सा रंग सबसे ज्यादा पसंद है!"

    जिस पर रैनी चुप हो गई!"
    जिसे देख अभिषेक को अपने Dad की बातों पर पूरा यकीन हो गया!"

    उसे मन ही मन अवनी का ख्याल आने लगा, उसने उसके लिए कितना कुछ किया यहां तक उसकी पसंद नापसंद को ध्यान रखा लेकिन रैनी ने सिर्फ़ उसका इस्तेमाल किया!"

    वो भी बार बार जब इसे अवनी से बदला लेना हो, नहीं अभिषेक बेवकूफ़ नहीं है जिसे ये लड़की अपने ज़ाल में फ़सा लेंगी!"

    मुझे कुछ भी करके इससे ख़ुद को दूर रखना होगा सात दिनों तक, उसके बाद ये हमारा आखिरी साल है तो इसका ये आख़िरी साल इसके कॉलेज ख़तम होने के बाद ये ऐसे छोड़ देगा उसके बाद, अवनी से ही शादी करेगा!"

    तभी रेनी की आवाज़ उसके कानों में गूंज उठी ये सब तुम अपने डैड के कारण कर रहे हो ना, ऐसा बोल वो जैसे ही उसके करीब होने को हुई, अभिषेक ने उसे रोकते हुए कहा, "रुक जाओ रेनी!"

    "मेरी बात सुनो, मेरे डैड अभी काफ़ी गुस्से में है इसलिए मुझे 7 दिनों तक ऑफिस जाकर उनका साथ देना होगा!"

    "उसके बाद ही मै तुम्हारे क़रीब आ सकता हूं!"

    जिसे सुन रेनी की हाथों की मुट्ठी कस गई!
    जैसे ही वो गाड़ी रुकी रेनी हैरानी से अभिषेक को देखने लगी!"

    अभिषेक ने उससे कहा, "ये तुम्हारा हॉस्टल आ गया अब से तुम यहीं रहोगी!

    "ओर जब तक मै ना कहूं मेरे पास बिल्कुल भी नहीं आओगी!"

    इतना बोल वो वहां से तेज़ी से अपनी कार को लेकर चला गया!

    उसके जाने के बाद, रैनी ने अपने हाथों की मुठ्ठी कसते हुए कहा, "तुम दोनों बाप ने मेरी जो आज इंसल्ट की है ना, इसे मै ज़िदंगी भर याद रखूंगी!"

    वहीं दूसरी तरफ Taeyung की बॉडी में दर्द होने लगा था, उसकी बॉडी थोड़ी लाल फ़िर गई थी मार के कारण!"

    ओर अब उसके Dad उसकी बॉडी पर मरहम लगाने में लगे थे!"

    जिसे देख Taeyung ने चिढ़ते हुए कहा, "अब क्यों कर रहे हो ये!"

    "अब भी मारो ना जैसे पहले मारा था, अपनी लाडली बेटी के कहने पर!"

    अवनी एक नकली मुस्कान के साथ बोली, "Dad मुझे नीद आ रही है बहुत मै जा रही हो सोने!"

    जिसे सुन उन्होंने उसे रोकते हुए कहा, "पर बेटा खाना!"

    Dad खाना रात को खा लूंगी अभी फ़िल्म देखी है अच्छी खासी ओर साथ में इतना कुछ खा भी लिया तो मुझे नहीं लगता अब ओर खा पाऊंगी!

    ठीक है बेटा तुम जाओ आराम करो अब!"

    अवनी वहां से अपने रूम में चली गई, उसके जाने के बाद, Taeyung ने अपने डैड से कहा, "मुझे भी जाना है dad मै भी बहुत थक गया हूं!"

    इतनी जल्दी फ़िर तेज़ आवाज़ में धमकी देते हुए बोले, "मेरी फूल सी नाज़ुक बेटी को अगर तुमने हाथ लगाया ना तो देख लेना!"

    Dad आप मेरे Dad हो या अवनी के!"

    "क्योंकि जिस तरह से आपने आज मुझे मारा लगता तो नहीं....."

    बेवकूफ़ लड़के मेरा ये सपना था कि मेरी भी एक बेटी हो ओर आज मेरा जब वो सपना पूरा हो गया तो तुम्हें तकलीफ हो रही है हां!"

    "नहीं Dad ऐसी बात नहीं है।"

    Taeyung की बात को बीच में से काटते हुए उसके Dad बोले, "जाओ यहां से अब मेरी बेटी को कुछ चाहिए होगा तो..."

    Taeyung आखे फाड़ अपने डैड की तरफ़ देख रहा था जो उसे इसलिए अवनी के पास भेज रहे थे क्योंकि उसे कुछ चाहिए होगा तो उसके लिए!"

    वहीं उसके Dad तेज़ आवाज़ में बोले, "सुना नहीं तुमने मैने क्या कहा, जाओ यहां से अब!"

    वहीं रूम में अवनी ने क़बल से ख़ुद को अच्छे से कवर करते हुए, "हुनमान चालीसा का पाठ करने लगी!"

    वहीं Taeyung जैसे ही रूम में इंटर हुआ उसने रूम की तरफ देखा जहां सिर्फ़ अधेरा ही था फिर उसका ध्यान अवनी की तरफ गया जो सोने का नाटक कर रही थी!

    Taeyung ने अपनी आंखे छोटी करते हुए कहा, "मुझे मार पड़वा कर कैसे अच्छे से सो रही है ये मोहतरमा!"