यह कहानी है सिया की मासूमियत की और राघव की जुनूनियत की सिया जो बहुत ही मासूम है और नेक दिल लड़की है लेकिन उसके अपने ही बने हुए हैं उसके दुश्मन वहीं दूसरी तरफ है राघव सूर्यवंशी जिसकी जुनूनियत की कोई हद नहीं लेकिन उसकी जिंदगी में है कोई ऐसी राज इससे द... यह कहानी है सिया की मासूमियत की और राघव की जुनूनियत की सिया जो बहुत ही मासूम है और नेक दिल लड़की है लेकिन उसके अपने ही बने हुए हैं उसके दुश्मन वहीं दूसरी तरफ है राघव सूर्यवंशी जिसकी जुनूनियत की कोई हद नहीं लेकिन उसकी जिंदगी में है कोई ऐसी राज इससे दुनिया है अनजान एक दिन राघव का सामना होता है और सिया हो जाती है राघव की जुनूनियत का शिकार .. राघव कर लेता है सिया को कहते हैं कैसी यह हो पाएगी कभी इस कैद से आजाद .... जानने के लिए पढ़ते रहिए । । । ।
Page 1 of 1
भोपाल,
एक बड़े से घर में एक छोटे से कमरे में एक लड़की सो रही थी, जो दिखने में एकदम किसी परी की तरह लग रही थी। उसके लंबे बाल उसके चेहरे को ढक रहे थे, और खिड़की से आई हुई सूर्य की रोशनी उसकी खूबसूरती में चार चाँद ला रही थी। लेकिन उसके चेहरे पर एक अनकहा शार्दूल था। उसके चेहरे पर आंसू के निशान बन चुके थे, और उसकी आंखें हल्की सी सूज चुकी थीं। उसके शरीर पर चोट के निशान, जो अब नीले पड़ चुके थे, उसे बयां कर रहे थे कि उसे लड़की ने बुरी तरह से मारा गया है। इसके बावजूद, उसकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं थी।
सुबह के 7:00 बजे,
वह लड़की अभी सो रही थी कि तभी किसी ने उसे पर बाल्टी भर के ठंडा पानी डाल दिया। पानी डालते ही, वह लड़की एकदम से उठ गई। जैसे ही वह उठी, एक औरत ने उसकी कलाई को कसकर पकड़ा और उसे बिस्तर से नीचे धकेल दिया। गिरने की वजह से उसके हाथ और घुटनों में चोट आ गई, और उसके मुंह से आह निकल गई। जिसकी वजह से उसकी आंखों में आंसू आ गए। जैसे ही उसे लड़की ने अपने सामने देखा, उसकी आंखें डर से बड़ी हो गईं, और उसकी आंखों में आंसू थे जो उसके चेहरे पर आ गए।
यह लड़की कोई और नहीं है, हमारी कहानी की मुख्य नायिका, सिया शर्मा। सिया शर्मा की उम्र 21 साल है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और मासूम है। वह हमेशा दूसरों की मदद करती है। उसके रंग गोरा है, हाइट 5 फुट 4 इंच है, और उसके लंबे बाल उसकी खूबसूरती में चार चाँद लाते हैं। उसकी आंखों का रंग काला है, पतले गुलाबी होंठ हैं, और वह एकदम परी की तरह लगती है। सिया के पेरेंट्स की मौत उनके बचपन में ही हो गई थी, जब वह 9 साल की थी।
यामिनी शर्मा, उम्र 45 साल, जो हमारी मुख्य नायिका की चाची है। दिलीप शर्मा, उम्र 48 साल, यह हमारी मुख्य नायिका के चाचा जी हैं। अर्पिता देवी पुरोहित, उम्र 65 साल, यह यामिनी शर्मा की मां हैं, जो उनके साथ रहती हैं। माया शर्मा, उम्र 23 साल, यामिनी शर्मा और दिलीप शर्मा की बड़ी बेटी, जो बहुत ही चालाक और घमंडी है। रोहन शर्मा, यामिनी और दिलीप शर्मा का बड़ा बेटा, उम्र 25 साल, एक नंबर का अयाश और बिगड़ा हुआ लड़का है। टिया शर्मा, उम्र 21 साल, यामिनी शर्मा और दिलीप शर्मा की छोटी बेटी, यह भी अपनी बड़ी बहन की तरह बहुत ही लालची और चालाक लड़की है।
तो लौटते हैं अपनी कहानी की ओर।
जैसे ही सिया ने अपनी आंसू भरी आंखों से सामने देखा, उसकी आंखें दर से बड़ी हो गईं और उसकी होंठ कांपने लगे। वह कुछ बोलना चाहती थी, लेकिन जैसे उसके गले से शब्द ही नहीं निकल रहे थे। उसके सामने कोई और नहीं, बल्कि उसकी चाची, यामिनी शर्मा, खड़ी हुई थी, जो गुस्से भरी आंखों से सिया को घूर रही थी। जैसे ही सिया कुछ बोलने को हुई, वैसे ही यामिनी ने उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ मारा। इससे सिया का मुंह एक साइड झुक गया, और उसने अपने गालों पर हाथ रख लिया।
उसके बाद यामिनी ने सिया के बालों को कसकर पकड़ा और उसके चेहरे को ऊपर उठाया, और उसके चेहरे को देखते हुए बड़े ही गुस्से से कहा, "तू क्या कहीं की कोई महारानी है जो अभी तक सो रही है? घर के इतने कम पड़े हुए हैं, और तू यहां आराम से अपने कमरे में सो रही है।"
यामिनी को इतने गुस्से में देखकर, सिया के शब्द जैसे उसे के गले में ही अटक गए। उससे कुछ बोला ही नहीं जा रहा था, फिर भी उसने जैसे-तैसे अपनी हिम्मत करके उसने बोलना शुरू किया।
उसने यामिनी की तरफ देख कर कहा, "बो... बह... sorry, चाची, मुझे दर्द हो रहा था, इसलिए उठने में थोड़ी देर हो गई।"
यह बात सिया बहुत ही अटक-अटक के बोल रही थी।
यामिनी ने सिया की तरफ देखते हुए कहा, "बहाने बनाने में तू तो सबसे आगे है, तुझे कोई काम न करना पड़े इसलिए तू बहाने बना रही है। लेकिन यहां तेरा कोई बहाना काम नहीं आएगा।"
यह कह कर यामिनी ने उसके बालों को छोड़ दिया, और उसकी कलाई को कस के पकड़ कर उसे खड़ा कर दिया।
फिर उसने सिया की तरफ देखते हुए ordering टोन में कहा, "घर के सारे काम 3 घंटे में हो जाने चाहिए। अगर यह काम 3 घंटे के अंदर नहीं हुई तो सजा के लिए तैयार रहना।"
सजा का नाम सुनते ही सिया अंदर तक सहंम गई। उसके अंदर इतनी हिम्मत भी नहीं थी कि वह कुछ बोल सके। सिया को ऑर्डर देने के बाद, यामिनी सिया को गुस्से से घूरते हुए बाहर चली गई।
यामिनी के जाने के बाद, सिया अपने लर्खारते कदमों से washroom की तरफ चली गई। वॉशरूम में जाने के बाद, सिया ने खुद को आईने में देखा। उसकी आंखें बहुत सूजी हुई थीं, उसके गालों पर उंगलियों के निशान थे। खुद की ऐसी हालत देखकर, सिया की आंखों से आंसू बहने लगे, और वह जोर-जोर से रोने लगी। उसे खुद की हालत पर बहुत तरस आ रहा था। रोते रोते उसे 15 मिनट हो गए, की तभी बाहर से यामिनी के चिल्लाने की आवाज आई।
उसने चिल्लाते हुए कहा, "सिया, जल्दी बाहर आ! बहुत काम पड़ा हुआ है!"
यामिनी की आवाज सुनते ही सिया को होश आया, और वह जल्दी से खुद को ठीक किया, और फ्रेश होकर अपने छोटे-छोटे कदमों से बाथरूम के बाहर आई। और आईने के सामने खड़ी हो गई। फिर उसने एक drawer में से first aid box निकाला और उसमें से एक दवा निकाल कर अपने जख्मों पर लगाया। जैसे-जैसे वह अपने जख्मों पर दवा लग रही थी, वैसे-वैसे उसकी आंखों से आंसू आने लगे।
वह दवा लगा ही रही थी कि इतने में यामिनी के फिर से चिल्लाने की आवाज आई। जिसे सुनकर सिया सहम गई, और जल्दी से अपनी दवा लगाकर कमरे से बाहर निकल गई। कमरे से बाहर निकालने के बाद, वह जैसी हालत में आई अपने सामने खड़े इंसान को देखकर वह सहम गई।
आगे ।
सिया जैसे ही दवा लगाकर अपने रूम से बाहर हाल में आई सामने खड़े इंसान को देखकर वह सहम गई के सामने कोई और नहीं बल्कि यामिनी की मां अर्पिता पुरोहित खरी थी जो अपनी जल्दी हुई निगाहों से सिया को देख रही थी ।
अर्पिता सिया की तरफ घूरते हुए बोली ये लड़की आज इतनी देर कैसे हो गई यहां सब खाने के लिए आते ही होंगे और तू अब आ रही है ।
सिया अर्पित जी की ओर देखते हुए अपनी धीरे और डरी हुई आवाज में कहा so sorry नानी जी वह मुझे दर्द हो रहा था इसलिए आज उठने में थोड़ी देर हो गई मैं अभी खाना बना देती हूं और घर का सारा काम भी कर देती हूं ।
इस पर अर्पिता सिया की तरफ हुए बोली तू तो ऐसे बात कर रही है जैसे हम तुझ पर बहुत अत्याचार कर रहे हो अरे तुझे तो अहसानमंद होना चाहिए कि तेरे मां-बाप के मरने के बाद हमने तुझे पाला और इतना बड़ा किया और तू है कि हमसे ही जवान लड़ा रही है यह कहते हुए उसने सिया की कलाई को जोर से पकड़ लिया अर्पिता ने सिया की कलाई को इतनी जोर से पकड़ा की सिया की आंखें नम हो गई और उसने हकलाते हुए कहा so sorry नानी जी मुझसे गलती हो गई ।।
अर्पिता ने सिया की कलाई को छोड़ते हुए कहा यह रोना धोना मेरे सामने नहीं चलेगा चल जल्दी जा किचन में और सबके लिए खाना बना सब आते ही होंगे ऐसा कहते हुए उसने सिया को किचन की तरफ इशारा किया अर्पिता का इशारा समझते ही सिया ने अपना सिरहा में हिलाया और किचन की तरफ चली गई ।
किचन में जाने के बाद सिया ने अर्पिता और यामिनी के लिए चाय बनाई रोहन के लिए प्रोटीन शेक बनाए और माया और टिया के लिए कॉफी बनाई और उनके कमरे में देकर आई रोहन इस वक्त अपने room में अपनी एक्सरसाइज कर रहा था और दिया और माया अपने रूम मे इस वक्त आराम से अपने बेड पर सो रही थी उसने दिया और माया को डिस्टर्ब करना ठीक नहीं समझा और कॉफी रखकर वापस किचन में आ गई और खाना बनाने लगी
खाना और ब्रेकफास्ट बनने के बाद वह डाइनिंग टेबल पर ब्रेकफास्ट लगा ही रही थी कि तभी यामिनी और अर्पिता और दिलीप डाइनिंग टेबल पर आकर बैठ गए और ब्रेकफास्ट करने लगे ब्रेकफास्ट करते-करते दिलीप ने सिया की तरफ देखते हुए कहा सिया बेटा तुम्हारा कॉलेज की पढ़ाई कैसी चल रही ।
सिया ने दिलीप जी की ओर देखते हुए हल्की सी मुस्कुराहट के साथ और अपनी मीठी आवाज में कहा जी चाचा जी मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है मेरा फाइनल ईयर स्टार्ट हो चुका है फिर दिलीप जी ने सिया की ओर देखते हुए कहा अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करना और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना उनकी यह बात सुनकर सिया की आंखें फिर से नाम हो गई और उसने अपना सिर हा में हिला दिया ।
ब्रेकफास्ट करने के बाद अर्पिता अपने कमरे में चली गई और यामिनी और दिलीप वही हाल में बैठ गए और कुछ बात करने लगे वही सिया ब्रेकफास्ट के बाद वापस किचन में गई और वहां की साफ सफाई करके अपने कमरे में आई और कॉलेज के लिए तैयार होने लगी इस वक्त उसने gereen colour ki फ्रॉक कुर्ती aur usi ke matching ki salwar pahani thi उसके बाद हल्के गीले होने की वजह से उसने अपने बालों को खुला ही छोड़ दिया था और कानों में छोटे छोटे earring पहने हुए थे आंखों में हल्का सा काजल और होठों पर हल्की सी लिप बाम लगाकर वह तैयार हुई इस वक्त वह काफी प्यारी लग रही थी सिया ज्यादा मेकअप नहीं करती थी वह बिना मेकअप के ही काफी खूबसूरत लगती थी फिर उसने अपना कॉलेज का बैग उठाया और कमरे से बाहर होते हुए हाल में आई जहां दिलीप और यामिनी बैठकर हंस हंस के बातें कर रहे थे उसने दोनों की तरफ देखते हुए अपनी मीठी और धीमी आवाज में कहा चाचा जी चाचा जी मैं कॉलेज जा रही हूं अगर आपको बाजार से कोई सामान चाहिए हो तो बता दीजिए मैं आते वक्त ले आऊंगी इस पर यामिनी ने सिया की तरफ देखकर मुंह बनाते हुए कहा कोई जरूरत नहीं है सीधा कॉलेज से घर आना कहीं लड़कों के साथ घूमने मत निकल जाना अपने मां-बाप को तो खा गई और अब हमारे इज्जत को नीलाम करने पर तुली हुई है उसकी यह बात सुनकर सिया की आंखों में आंसू आ गए लेकिन उसने अपने आंसुओं को बहाने नहीं दिया वह कुछ बोलने वाली थी कि तभी दिलीप ने यामिनी जी की तरफ देखते हुए कहा यह क्या कह रही हो यामिनी हमारी बच्ची ऐसी नहीं है वह ऐसा कोई काम नहीं करेगी जिसकी वजह से हमारी इज्जत पर कोई दाग लगे ।
फिर उसने सिया की तरफ देखते हुए अपने चेहरे पर नर्म भाव लाते हुए कहा क्यों बेटा मैं सही कह रहा हूं ना ।
सिया ने अपनी नाम आंखों से दिलीप की तरफ देखते हुए कहा जी चाचा जी मैं कभी ऐसा कोई काम नहीं करूंगी जिसकी वजह से आप लोगों को कोई भी परेशानी हो या फिर मेरी वजह से आपकी इज्जत पर कोई दाग लगे
इस पर दिलीप ने सिया की तरफ देखते हुए कहा मुझे तुमसे यही उम्मीद है बेटा और फिर कुछ देर रुक कर उन्होंने सिया से कहा अरे इन सब बातों में तो हम भूल ही गए कि तुम्हें कॉलेज जाना है जाओ बेटा कॉलेज जाओ नहीं तो तुम्हें कॉलेज के लिए लेट हो जाएगा ।
उनका इतना कहते ही सिया घर से बाहर चली गई और एक ऑटो को रोककर उसमें बैठ गई ऑटो में बैठते ही सिया की आंखों से आंसू झर झर बहने लग उसे मन ही मन उसे अपने मां पापा की याद आ रही थी वह मन ही मन में अपने मां पापा से बोल रही थी की मां पापा आप मुझे क्यों छोड़ कर चले गए अगर जाना ही था तो मुझे भी अपने साथ ले गए होते कम से कम ऐसी जिंदगी तो नहीं जीनी पड़ती
वहीं दूसरी ओर यामिनी दिलीप से कहती है कि आपने ही इस लड़की को अपने सर पर चढ़ा कर रखा हुआ है क्या जरूरत है उसे इतनी छूट देने की अगर ये लड़की हमारे हाथ से निकल गई तो आपको अंदाजा भी हमें कितना बड़ा नुकसान हो सकता है ।
उसकी बात सुनकर दिलीप ने यामिनी की ओर देखते हुए कहा अरे भाग्यवान क्यों चिंता करती हो ऐसा कुछ नहीं होगा तुम्हें पता है ना की अभी हम जिस घर में रह रहे हैं यह उसी के नाम पर है और जब तक वह 22 साल की नहीं हो जाती उसका यह घर हम अपने नाम नहीं करवा सकते और हमें जो हर महीने पैसे मिलते हैं वह भी उसी के नाम पर आते हैं जिसका उसे पता नहीं है ghar अपने नाम करवाने के लिए हमें उसकी जरूरत है जब तक वह 22 साल की नहीं हो जाती तब तक हम घर अपने नाम नहीं करवा सकते और ना ही उसके नाम का वह 50 लाख का Trust fund हम ले सकते हैं इसलिए हमें उसके 22 साल के होने का इंतजार करना होगा ।
दिलीप की बात सुनकर यामिनी ने उसकी तरफ मुंह बनाते देखते हुए कहा कहा तुम सही कह रहे हो लेकिन वह लड़की मुझे जरा भी पसंद नहीं है वह मेरी आंखों में चुबती है मन करता है उसे इस घर से घसीटते हुए बाहर निकाल दूं ।
यामिनी की बात सुनकर दिलीप ने उसकी तरफ देखते हुए कहा तुम्हें उसके साथ जो करना है वह कर लेना लेकिन उसके 22 साल होने के बाद तब तक उसे घर से निकलने के बारे में सोचना भी मत तुम्हे उसके साथ घर में जो करना है वह करो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन वह इस घर को छोड़कर नहीं जानी चाहिए वरना हम इस घर से और ट्रस्ट फंड से हाथ दो बैठेंगे इस घर को और उस ट्रस्ट फंड को अपने नाम करवाने के लिए किसी को तो उसे भरोसे में लेना होगा ताकि वक्त आने पर हम उन पेपर्स पर उसकी साइन ले लें ।
यामिनी ने दिलीप की ओर एविल स्माइल करते हुए कहा तुम सही कह रहे हो इस वक्त हम उसे घर से नहीं निकाल सकते लेकिन उसके 22 साल होते ही हम उसका पूरा फायदा उठाएंगे और कहते ही वह चुप हो गई और मन ही मन उसने सोते हुए कहा फिर उसका अच्छी कीमत पर सौदा कर देंगे आगे उसकी खूबसूरती का कुछ फायदा तो हमें भी होना चाहिए आखिर इतने सालों से उसे झेल जोड रहे हैं और फिर इविल स्माइल करने लगी,,😈👿
दिलीप ने या मिनी की तरफ मुंह बनाते हुए कहा अब आईना बात तुम्हारी समझ में बिना वजह मुझे इतना कुछ सुना दिया फिर दोनों ही एक दूसरे को इविल स्माइल करते हुए देखते अपने आगे का plan बनाने लगे👿😈
वहीं दूसरी ओर
शिया कॉलेज पहुंच चुकी थी उसने ऑटो से उतरते ही ड्राइवर को उसके पैसे दिए और कॉलेज की तरफ चली गई बुक कॉलेज के एंट्रेंस से अपनी क्लास की ओर जा ही रही थी कि की तभी एक लड़की उससे टकरा गई वह लड़की गिरने को हुई तभी सिया ने उसे संभाल लिया और वापस ठीक से खड़ा कर दिया लड़की सिया को अपनी आंखें छोटी करके देखने लगी और उसने अपना मुंह फुला कर सिया की ओर देखते हुए कहा thank you मुझे गिरने से बचाने के लिए इतना कहकर वह जाने को हुई की तभी सिया ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे रुकते हुए कहा I am sorry anvi pls मुझे गुस्सा मत हो मैं अगली बार पक्का तेरे साथ पिकनिक पर चालूगी
आगे बढ़ने से पहले अन्वी के बारे में जान लेते हैं
,(Anvi mehera उम्र 21 साल रंग गोरा हाइट 5 फुट 4 इंच वैसे यह दिखने में यह भी काफी खूबसूरत है यह है अन्वी जो सिया की जो हमारी सिया की बेस्ट फ्रेंड है लेकिन फिलहाल उनसे नाराज है क्योंकि वह उसके साथ पिकनिक पर नहीं गई थी)🤣🤣🤣
सिया की बात सुनकर अन्वी ने सिया की तरफ देखते हुए कहा मुझे तुझसे कोई बात ही नहीं करनी है मेरा हाथ छोड़ दे और मुझे जाने दे मुझे late हो रहा अन्वी के कहने पर भी जब सिया ने उसका हाथ नहीं छोड़ा तो अन्वी अपना हाथ सिया के हाथ से छुड़ाते हुए सिया की तरफ बच्चों की तरह मुंह बनाते हुए बोली मुझे क्लास के लिए लेट हो रहा है अगर तुझे पूरे टाइम क्लास के बाहर खड़े नहीं रहना है तो तू भी जल्दी आजा इससे पहले सिया कुछ कह पाती अन्वी वहां से जल्दी से अपनी क्लास की तरफ जाने लगी और फिर अन्वी के पीछे-पीछे सिया भी अपने छोटे-छोटे कदमों से अन्वी के पीछे जाने लगी अन्वी के पीछे पीछे जाते हुए सिया अन्वी को आवाज भी दे रही थी लेकिन अन्वी ने उसकी आवाज को अनसुना कर दिया और अपनी क्लास में जाकर अपनी सीट पर बैठ गई
Done
क्या सिया बन पाएगी अन्वी को?
क्या यामिनी और दिलीप हो पाएंगे अपने मकसद में कामयाब
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia's slave wife:
Hello friends
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box.
सिया भी अन्वी के पीछे-पीछे क्लास में चली जाती है और उसके पास सीट पर बैठ जाती है अन्वी से कुछ बोलने को होती है कि तभी प्रोफेसर आ जाते हैं और पढ़ने लगते हैं जिसकी वजह से सिया अन्वी से बात नहीं कर पाती ऐसे ही क्लासेस चलती रहती हैं सिया बीच-बीच में अन्वी से बात करने की कोशिश करती है लेकिन अन्वी उसकी कोई बात नहीं सुनती देखते ही देखते लंच टाइम हो जाता है और अन्वी कैंटीन में जाकर बैठ जाती है उसी के साथ सिया भी कैंटीन में जाकर और अन्वी कैंटीन में जाकर बैठ जाती है उसी के साथ सिया भी कैंटीन में जाकर बैठ जाती है l
सिया अनवी की तरफ अपना puppy face बनाते हुए कहती है अन्वी प्लीज i am sorry अगली बार से ऐसा नहीं होगा अगली बार से जहां तू कहेगी वहां मैं चलूंगी तेरे साथ सिया इस वक्त बहुत ही ज्यादा cute लग रही थी उसकी cuteness को देखकर अन्वी को मन ही मन बहुत हंसी आ रही थी लेकिन फिर भी उसने अपने चेहरे पर गुस्से वाले एक्सप्रेशंस रखें और उसने ऐसे जताया जैसे कि वह अब भी उससे नाराज है l
अन्वी को नाराज देखकर सिया उदास हो गई उसे समझ नहीं आ रहा था कि अन्वी को कैसे मनाए की तभी उसके दिमाग की बत्ती जली,,🪄 l
उसने अपनी बैग की पॉकेट को खोलकर उसमें से एक चॉकलेट निकाली और अन्वी के सामने रख दी अन्वी और सिया दोनों कोई चॉकलेट बहुत पर बहुत पसंद थी अन्वी और सिया मैसेज जब भी कोई नाराज होता था तो वह एक दूसरे को चॉकलेट देकर ही मानती थी Siya छोटी-छोटी बातों पर ही खुश हो जाया करती थी । चॉकलेट को देखकर अनवी की लेकिन तब भी उसमें नाराज होने की एक्टिंग जारी करते हुए अपना मुंह दूसरी तरफ मोड़ लिया देख हावी यह तेरी फेवरेट चॉकलेट है जो मैं तेरे लिए लेकर आई थी अब प्लीज अब तो मान जा सिया अन्वी को मानते हुए बोली l
जब चॉकलेट देने के बाद भी अन्वी नहीं मानी तो सिया की आंखें नम हो गई उसकी नाम आंखों को देखकर अन्वी ने जल्दी से चॉकलेट उठा ली और उसे कहा कि इस बार तो मान रही हूं लेकिन अगली बार ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए l
अनवी की बात सुनकर सिया ने अपना सर जल्दी में हां मैं हिलाया वह दोनों बातें कर ही रहे थे कि तभी किसी की पीछे से आवाज आई लगता है तुम दोनों का फिर से कोई झगड़ा हुआ है इस आवाज को सुनकर जब उन दोनों ने पीछे देखा तो सामने खड़े लड़की को देखकर उनके चेहरों पर स्माइल आ गई l
वह लड़की उनकी टेबल के पास आई और उनके साथ बैठ गई उन दोनों ने एक साथ पूछा अदिति दी आप आ गए आपका स्टूडेंट टूर कैसा रहा अदिति ने उन दोनों की तरफ देखते हुए स्माइल किया और जवाब देते हुए बोली मेरा टूर तो बहुत अच्छा हुआ पहले तुम लोग यह बताओ कि इस बार क्या हो गया l
यह सब सिया की गलती है मैंने इसे कितनी बार समझाया है कि अपने चाचा चाची की वजह से अपनी जिंदगी को ऐसी बर्बाद मत कर मैने इससे कितनी बार कहा है कि उस घर को छोड़ दे लेकिन नहीं ये सुनती ही नहीं है उनकी वजह से अपनी जिंदगी को बर्बाद करने पर तुली हुई है इस पर सिया ने अपना मुंह लटका लिया और उदास हो गई l
अनवी की बात सुनकर अदिति ने भी अपनी फिक्र जताते हुए कहा सिया अन्वी ठीक कह रही है मैंने तुझसे पहले पहले भी कहा है तुझे वहां रहने की कोई जरूरत नहीं है तू मेरे साथ आ जा तू मेरी छोटी बहन की तरह है हम दोनों साथ रहेंगे तुझे अपने चाचा चाची से डरने की कोई जरूरत नहीं है l
। हम दोनों इस शहर को छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हो जाएंगे वहां मेरे पास कॉलेज में पढ़ने के लिए एक ऑफर भी है तो हम वह आसानी से शिफ्ट हो सकते हैं अन्वी ने इस पर हामी भरते हुए कहा हास्य दी ठीक कह रही है तू उसे घर को छोड़ दे और हमारे साथ चल मेरी फैमिली भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली शिफ्ट हो रहे हैं और मेरी आगे की पढ़ाई भी वही होगी इसलिए मैं कह रही हूं कि तू भी हमारे साथ चल मैं यहां तुझे छोड़कर अकेले नहीं जा सकती मुझे हर वक्त यही डर लगा रहेगा कहीं वह लोग तुझे कुछ करना दें वैसे भी टिया और माया कॉलेज में तो तुझे परेशान करने का एक मौका नहीं छोड़ते ।
टीया और माया सिया को परेशान करते थे तो अन्वी उन्हें मुंह तो जवाब देती थी टीया और माया के पापा दिलीप ने अन्वी के पापा से कुछ पैसे उधार लिए थे जिसकी वजह से टिया और माया अन्वी को कुछ कह नहीं पाती थी और ना ही कुछ कर सकती थी और अदिति भी सिया का साथ देती थी जिससे दिया और माया सिया को ज्यादा परेशान नहीं कर पाते थे । अन्वी ने भी सिया से कई बार कहा कि वह कि मैं उसके साथ उसके घर चले फैमिली सिया को अपनी बेटी की तरह मानते थे क्योंकि सिया उनके सबसे अच्छे दोस्त की बेटी थी लेकिन सिया ने मना कर दिया यह कहकर कि वह घर मेरे मां पापा का है और मैं उसे घर को छोड़कर नहीं जाऊंगी l
(अदिति सिया के कॉलेज में ही एक प्रोफेसर थी उसकी कुछ 27 28 होगी लेकिन उसे देखकर कोई यह नहीं कह सकता था वह दिखने में काफी खूबसूरत है कोई भी अगर उसे पहली बार देखेगा तो यही रहेगा कि यह कोई 24 25 साल की लड़की है साल वह सिया को अपनी छोटी बहन की तरह मानते थे अदिति का इस दुनिया में कोई और नहीं था जब अदिति छोटी थी तो सिया के पापा अजय जी ने अदिति को कुछ गुंडो से बचाया था तब सिया कुछ 6 7 साल की होगी अजय जी जब ने अदिति से उसके माता-पिता के बारे में पूछा तो अदिति ने बताया कि उसका कोई नहीं है अजय जि तो अदिति को अपने घर में लेकर जाना चाहते थे लेकिन अपने पिता और भाई की वजह से वह अतिथि को अपने घर नहीं ले जा सके लेकिन उन्होंने अदिति को एक बहुत ही अच्छे चाइल्ड केयर एंड सेंटर में भेज दिया था वह वक्त वक्त पर उससे मिलने भी जाया करते थे जब तक बो जिंदा थे उसकी पढ़ाई का खर्चा भी उठाते थे अजय जी अदिति को अपनी बेटी की तरह मानते थे । ) ।
अदिति की बात सुनकर सिया ने अदिति और अन्वी से कहा नहीं दी ऐसी कोई बात नहीं है । आप मेरी चिंता मत कीजिए मैं ठीक हूं सिर्फ मेरी ग्रेजुएशन पूरी होने तक की बात है उसके बाद मैं इस शहर से दूर चली जाऊंगी फिर उसने मन ही मन सोचते हुए कहा मैं चाह कर भी उसे घर को नहीं छोड़ सकती क्योंकि अगर मैंने उस घर को छोड़कर आपके पास आई तो वह लोग आपको नहीं छोड़ेंगे और मैं नहीं चाहती मेरी वजह से आपको कुछ हो ।
सिया की बात सुनकर अदिति और अन्वी ने गहरी सांस ली और अदिति कहा ठीक है अगर तेरी यही जिद है तो यही सही लेकिन सिर्फ ग्रेजुएशन तक उसके बाद तू उसे घर में एक दिन भी नहीं रहेगी हम दिल्ली शिफ्ट हो जाएंगे और फिर साथ रहेंगे l
उनकी बात सुनकर सिया ने अपना सिर हा में हिला दिया l
तभी अन्वी को कुछ याद आया और उसने excited कहां आप लोगों की पैकिंग हो गई है अन्वी की बात सुनकर सिया ने अनवी की तरफ अपनी सवालिया नजरों से देखा तो इस पर अन्वी ने अपनी आंखें छोटी करके सिया देखा और सिया से कहा कि अब यह मत कहना कि तुम भूल गई कि हमें कल जयपुर के लिए निकलना है मयंक भाई की शादी के लिए l
तो इस पर सिया ने अपनी जेब को अपने दांतों ताली दबाया और puppy face बनाकर अनवी की तरफ देखा तो अन्वी समझ गई किसी ने अभी तक घर पर नहीं बताया इस पर अन्वी ने सिया को घूर कर देखा और कहा मुझे तुझे यही उम्मीद थी तूने मेरा भरोसा नहीं तोड़ा मुझे पता था कि तुझे कुछ नहीं होने वाला,☄️😂🤣 इसलिए मैंने पापा से पहले ही बोल दिया था तेरे चाचा जी से बात करने के लिए मुझे अभी कुछ ही देर पहले पापा का मैसेज आया था कि उन्होंने तेरे चाचा जी से बात कर ली है उन्हें इस बात से कोई problem नहीं है कि तू हमारे साथ मयंक भाई की शादी में आए l
इसलिए कल तू रेडी रहना हम कल आप दोनो को पिकअप करने आएंगे इस अनवी की बात पर अदिति ने कहा सॉरी अन्वी में कल तेरे साथ नहीं आ सकती बच्चों के टेस्ट आने वाले हैं और उन्हें काफी डाउट है जिसकी वजह से मुझे यही रुकना होगा ।
अदिति की बात सुनकर अन्वी ने नाराजगी के साथ की कहा लेकिन दी मैंने तो आपसे पहले ही कहा था कि हमें शादी में जाना है और आपने छुट्टी भी तो ली थी तो फिर अचानक ही कैसे ।
I am sorry अन्वी व लेकिन बच्चों को पढ़ाई में बहुत सारे डाउट्स हो रहे हैं और उनके एग्जाम्स भी आने वाले हैं इसलिए उन्होंने उन्होंने काफी request की है मुझे कि मैं उनकी एक्स्ट्रा क्लास लू ताकि उनके डाउट क्लियर हो जाए । और उनकी रिक्वेस्ट को मैं मना नहीं कर पाई लेकिन पक्का मैं उनसे दिल्ली मिलने जरूर आऊंगी अदिति ने उदास होते हुए अंजलि से कहा।
अन्वी ने अदिति से उदास होते हुए कहा ठीक है जी स्टूडेंट को डाउट है इसलिए मैं आपको छोड़ रही हूं लेकिन आपको बाद में दिल्ली पक्का आना होगा
अदिति । हां पक्का आओगी । । । ।
बाते करते-करते उनका लंच टाइम ओवर हो गया और वह दोनों अपनी क्लास attend में चली गई पर अदिति अपनी क्लास लेने ।
देखते ही देखते कॉलेज का टाइम भी ओवर हो गया अन्वी अपने घर चले अन्वी और अदिति अपने घर चले गए और सिया जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी वह उनकी ट्यूशन लेने चली गई l
सिया की सिया को पैसों की जरूरत होती थी क्योंकि यामिनी और दिलीप उसे बहुत कम के बराबर पैसे देते थे l
इसलिए उसने बच्चों को ट्यूशन पढ़ना शुरू कर दिया जिसके जिसके वजह से उसके पास कुछ पैसे आने लगे सिया पढ़ने में बहुत होशियार थी जिसकी वजह से उसे कॉलेज में स्कॉलरशिप भी मिली थी उसी की वजह से सिया ने अपनी पढ़ाई कंटिन्यू राखी वरना दिलीप और यामिनी तो उसकी पढ़ाई बीच में ही बंद करवा देते यह कहकर कि उनके पास पैसे नहीं है जबकि वह जबकि वह अपने तीनों बच्चों को उन्हें बिना मांगे कई सारे पैसे दे देते थे कई बार अदिति और अन्वी ने भी उसे पैसों की हेल्प ऑफर की थी लेकिन सी एक बहुत ही स्वाभिमानी लड़की थी उसने उनके पैसों की हेल्प नहीं ली अन्वी और अदिति जानते थे की सिया उनसे हेल्प नहीं लगी इसलिए वह सिया को कुछ ना कुछ बहाने से गिफ्ट्स देते रहते थे l
ट्यूशन पढ़ाने के बाद सिया घर के लिए निकल गई घर पहुंचते ही जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला और अंदर देखा वह चौंक गई ।
Done
क्या देखा सिया ने ?
क्या कभी सिया हो पाएगी आजाद अपने चाचा चाची के चंगुल से?
कैसा होगा उसका दिल्ली का सफर?
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia's slave wife
Hello friends l
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l
। । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
। । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
। । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
अब तक।
ट्यूशन पढ़ाने के बाद सिया घर के लिए निकल गई घर पहुंचते ही जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला और अंदर देखा वह चौंक गई ।
अब आगे ।
सिया ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो वो चौंक गई उसने देखा की माया और टिया सोफे पर बैठकर अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रहे हैं और साथ में हंस हंस के बातें भी कर रहे हैं माया ने एक short dress पहनी हुई थी जो उसकी थाई से भी ऊपर थी और वह एक लड़के से जिसका नाम रोहन था जो उसका boyfriend था उससे चिपक के बैठी हुई थी टीया ने भी एक शर्ट ड्रेस ही पहनी थी उन दोनो की dress काफी रिवीलिंग थी बो लोग बाते कर ही रहे थे कि इतने में टीया की नजर दरवाजे पर खड़ी सिया पर चली गई ।
माया ने जी जैसे ही टीया की नजरों का पीछा किया तो उसकी नजर भी सिया पर चली गई और उसे देखते हुए बोली आखिर तुझे वक्त मिल ही गया घर आने का सिया कुछ बोलने की होती कि उसकी बात को बीच में काटते हुए माया ने उसे अपनी तरफ आने को कहा सिया ने माया की बात सुनी तो वह अपने छोटे-छोटे कदमों से उनकी तरफ आने लगी इस वक्त उसके चेहरे पर डर और परेशानी साफ दिखाई दे रहे थे क्योंकि सब वहां सिया को अजीब सी नजरों से देख रहे थे लड़के तो उसे अपनी हवास भरी नजरों से देख रहे थे तो वहीं कुछ लड़कियां उसे अपनी जलन भरी आंखों से देख रहे थे क्योंकि सिया बिना मेकअप के भी सबसे खूबसूरत लग रही थी ।
सिया माया के सामने खड़ी हो गई और उसने सर झुका कर अपनी मीठी आवाज में हकलाते हुए बोला जी क कहिए दी आपने हमे बुलाया यह कहते हुए उसके चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रहा था ।
माया ने सिया की तरफ देखते हुए गुस्से में कहा अब आ रहि है तू तुझे पता भी है मैं और मेरे दोस्त कब से यहां बैठे हुए हैं और कब से खाने का इंतजार कर रहे हैं और यह क्या दी दी लगा के रखा है अपनी जगह भूल गई क्या तेरी इस घर में जगह एक नौकर से ज्यादा नहीं है call में mam माया के ऐसा कहने पर सभी ने दिया की ओर बड़ी एटीट्यूड से देखा आयुष ने माया को देखते हुए कहा माया बेबी तुमने अपने नौकरों को कुछ ज्यादा ही सर पर चढ़ा रखा है तभी बो तो बार-बार अपनी जगह भूल जाते हैं आयुष को और वहां बैठे हुए सभी लोगों को यह अच्छी तरीके से पता था की सिया माया की cousin है आयुष ने तो कई बार सिया के साथ बदतमीजी करने की भी कोशिश की लेकिन हर बार सिया किसी न किसी तरीके से बच जाती थी ।
माया की बात सुनकर सिया की आंखें नम हो गई माया और tiya एक मौका नहीं छोड़ती थी उसे नीचा दिखाने का या उसे परेशान करने का ।
सिया कुछ बोलने को होती तभी टीया बीच में बोलटी रहने दीजिए आप दोनो उसे बोलकर कोई फायदा नहीं है हमारा ही time और energy वेस्ट होगी ।
फिर टीया ने सिया की ओर देखते हुए कहा अब खड़ी-खड़ी यहां हमारा मुंह देखते रहोगी या फिर किचन में जाकर खाना भी तैयार करोगी हमें बहुत भूख लगी है जल्दी किचन में जाओ और हमारे लिए खाना तैयार करो टीया की बात सुनकर सिया किचन में चली गई जैसे ही वह किचन में गई उसकी आंखों से आंसू बहने लग सिया मन ही मन सोते हुए बोली कि आखिर मैं किसी का क्या बिगाड़ा है जो मेरे साथ ऐसा हो रहा है मैंने तो कभी किसी का बुरा नहीं चाहा डियर रो ही रही थी कि तभी उसका हाथ पास में रखे ग्लास पर पड़ गया और वह नीचे जमीन पर गिरने ही वाला था कि सिया ने उसे बचा लिया और उसे वापस अपनी जगह पर रख दिया फिर सिया ने खुद को हिम्मत देते हुए कहा नहीं हम कमजोर नहीं पड़ सकते बस कुछ ही वक्त की बात है जैसे ही हमारी ग्रेजुएशन खत्म होगी हम इन सब से दूर चले जाएंगे अदिति दी और अन्वी के साथ सिया इस घर को छोड़कर इसलिए भी नहीं जा सकती थी क्योंकि उसे बताया गया था कि उसकी दादी चाहती थी कि वह अपने चाचा चाची के साथ रहे उसके मां पापा के जाने के बाद उसकी दादी ने हीं उसे संभाला था लेकिन जब उसके बोर्ड एग्जाम थे तब उसकी दादी की भी मौत हो गई थी हालांकि यह बात झूठ थी लेकिन यह बात सिया को नहीं पता थी की यामिनी ने उसे झूठ बोला है और उसके बाद उसे अपनी पढ़ाई में ड्रॉप लेना पड़ा क्योंकि उसके चाचा चाची ने उसकी पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दिए थे बो ये सब सोच ही रही थे की बाहर से उन लोगो की हसने की आवाज आई जिसकी वजह से उसे याद आया की उसे खाना बनाना है फिर जल्दी-जल्दी खाना बनाने लगी क्योंकि उसे कल दिल्ली के लिए भी निकलना था
इस वक्त उसे घर में माया और टिया की मम्मी पापा नहीं थे उसके मम्मी पापा एक पार्टी में गए थे रोहन अपने दोस्तों के साथ क्लब गया था और अर्पित जी अपनी सहेलियों के साथ बाहर गई हुई थी माया और टिया के मम्मी पापा सुबह तक नहीं आने वाले थे ।
सिया के किचन में जाने के बाद वह लोग बैठकर बातें करने लगे कुछ देर बाद सिया ने खाना बना लिया था और फिर उसने वह खाना डाइनिंग टेबल पर भी लगा दिया था डाइनिंग टेबल पर खाना लगाने के बाद सिया थोड़ा पीछे हो कर खड़ी हो गई माया और टिया के दोस्त डाइनिंग टेबल पर आ चुके थे वह लोग खाना खा ही रहे थे कि इतने में माया ने सिया की तरफ देखते हुए कहा तू अपने कमरे में जा अगर यही खड़ी रही तो हमारे खाने को नजर लगा देगी ।
माया के कहने पर सिया ने अपना सिरहा में हिलाया और अपने रूम में चली गई सिया के पास अपना कोई कमरा नहीं था वह तो स्टोर रूम में रहती थी जबकि माया और टीया के पास अपने अपने rooms थे ।
सिया रूम में आई और फूट-फूट कर रोने लगी लेकिन अफसोस उसके आंसू पहुंचने वाला वहां कोई नहीं था वह रो ही रही थी कि तभी उसका फोन बजाओ उसने अपने फोन की स्क्रीन पर देखा तो अनवी का कॉल था । तो सिया ने अपने आंसुओं को पूछ कर अपनी आवाज को ठीक करते हुए उसका कॉल पिकअप किया और कहा हां बोलो अन्वी
तो सामने से अन्वी ने कहा तुम्हारी पैकिंग हो गई है ना कल सुबह हमें जल्दी ही निकालना है हम सुबह 7:00 बजे तुम्हें पिकअप करेंगे ।
तो सिया ने हल्की सी smile अपने चेहरे पर लाते हुए कहा हां बस हम पैकिंग ही कर रहे है इस पर अन्वी ने सिया से कहा ठीक है तू पैकिंग कर ले हम कल सुबह तुझे पिकअप कर लेंगे तुम तैयार रहना वह कुछ और आगे कह पाती की तभी उसके पीछे से किसी के बुलाने की आवाज आई वह आवाज सुनकर सिया ने कहा अन्वी तुम जाओ तुम्हें कोई बुला रहा है मैं अपनी पैकिंग करके सुबह तैयार रहूंगी उसकी बात पर अन्वी ने कहा ठीक है मैं अब फोन रखती हूं गुड नाइट तो सिया ने भी उसके जवाब में गुड नाईट कहा और फोन कट कर दिया और फिर वह अपनी पैकिंग करने लगी सिया का मूड अन्वी के फोन कॉल से थोड़ा ठीक हो गया था
वह खुश हो गई थी कि थोड़े दिनों के लिए ही सही वह अपनी जिंदगी खुल के जाएगी वह उन लोगों के पास जाएगी जो बाकी उसकी परवाह करते हैं ऐसा सोचते सोचते की सिया की पैकिंग हो गई और वह अपने बेड पर जाकर चैन की नींद सो गई यह सोचकर कि वह कल अन्वी के साथ मयंक भाई की शादी में जाएगी और वहां खुश रहेगी शिष्य को शादी में जाने की इतनी खुशी थी क्यों वह भूली गई कि उसने अभी तक खाना नहीं खाया है ऐसा कई बार होता था कि सिया बिना खाना खा ही सो जाया करती थी
जहां एक तरफ सिया चैन की नींद सो रही थी वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में
In Australia ।
जंगल के बीचों बीच कुछ 10 से 12 लोग जोर-जोर रोते हुए चला रहे थे वह रहम की भीख मांग रहे थे लेकिन किसी को भी उनकी हालत पर तरस नहीं आ रहा था उनकी हालत को देखकर ऐसा लग रहा कि उन्हें बहुत बुरी तरीके से टॉर्चर किया गया हो उनके शरीर कई ज्यादा जख्मों के निशान थे जो अभी ताजा थे और उनमें से बहुत ज्यादा खून बह रहा था ऐसा लग रहा torture किया गया हो कुछ घाट उन्हें लगातार मारे जा रहे थे कोई उन पर हंटर से मार रहा था तो कोई उनके शरीर में चाकुओं से वार कर रहा था उनमें से कई लोग तो उनसे अपनी मौत की भीख भी मांग रहे थे वह उन्हें टॉर्चर कर ही रहे थे
की तभी जंगल के बाहर गाड़ियों का काफिला रुका उन गाड़ियों में से उनमें से एक कार में एक दमदार पर्सनालिटी वाला शख्स बाहर आया वह कुछ 6 फुट 2 इंच का होगा उसकी 6 एब्स body और उसके चेहरे पर हल्की दाढ़ी थी और उसकी नीली आंखें उसे बहुत ही ज्यादा attractive बना रही थी अगर इस वक्त उसे कोई भी लकड़ी देख लेती तो उसे पर अपना दिल और दिमाग सब कुछ हार जाती । बो कुछ 25 26 साल का होगा का होगा
वह अपने तेज कदमों से जंगल को बीचो-बीच आया उसके साथ कोई गॉड्स भी थे जो उसे घेर कर चल रहे थे बो आया और एक किंग साइज चेयर एक पैर पर दूसरा पैर रखकर किसी राजा की तरह बैठ गया उसका aura बहुत खतरनाक था उसकी ब्लू आईज अंधेरे में चमक रही थी जो उसे और भी ज्यादा खतरनाक बना रहे थे खतरनाक देखने के बावजूद वह बहुत ही हैंडसम लग रहा था उसके आसपास कई guards का पहरा था सबकी नजरे जमीन की तरफ झुकी हुई थी किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि कोई उसकी तरफ देख भी सके उसके गार्ड्स ने पूरे जंगल को घेर रखा था वह नंबर्स में बहुत ज्यादा थे शायद हजारों में उसके हाथ पर लायन का एक टैटू था और वह बिना एक्सप्रेशन के अपने सामने लोगों को देख रहा था उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उन लोगों को इतना दर्द में देखकर उसे कोई फर्क ही नहीं पडता
इस वक्त अगर उसे कोई आम इंसान देख लेता तो डर के मरी उसकी रूह कब जाती
जब उन लोगों ने अपने सामने बैठे शख्स को दिखा तो उनकी आंखें दर से बड़ी हो गई वह अंदर तक सहन गए उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि अब उनके अंदर जान ही ना बची हो ।
कुछ guards उन लोगों में से एक आदमी को उठाया जो ऑस्ट्रेलिया के माफिया का लीडर था जिस का name इवान था उसे किंग के पैरों के पास फेंक दिया उसकी हालत बहुत खराब थी
इवान ने दर्द से तड़पते हुए बोला pls Forgive me King, I made a mistake, I will not make such a mistake again, please forgive me. I will never betray you please forgive me . वह बोल ही रहा था कि तभी किसी ने उसके गांव पर नमक लगा दिया जिससे वह जोर से चिल्लाया अअह्ह्ह्ह और वह चिल्लाते हुए बोला pls king don't do this मैं आपको आपका सारा माल वापस कर दूंगा
उसकी इस बात पर किंग जोर-जोर से पागलों की तरह हंसने लगा उसकी हंसी इस वक्त बहुत ही भयानक लग रही थी उसकी हंसी सुनकर अब और और भी ज्यादा डर लगने लगने lga ।
Ivan आगे कुछ बोल पाता उससे पहले ही किंग ने अपना एक पर उसकी हाथ की उंगलियों पर रखा और उसे जूते से बहुत बुरी तरीके से मसलने लगा जिससे ivan एक बार और भयानक चीज़ जंगल में गूंज उठी ।
King किंग ने इवान की ओर अपनी जलती हुई निगाहों से देखते हुए अपनी भारी आवाज मे कहा तुझे क्या लगता है कि मुझे अपनी चीज अपने पास लाने के लिए तेरी जरूरत है मेरे माल को इस वक्त जहां होना चाहिए था वह वहां पहुंच चुका है ।
तुझे क्या लगा है कि तू king को धोखा देगा और उसके बाद तू बच जाएगा लेकिन शायद तू भूल गया तू जिसे धोखा देने के बारे में सोच रहा था वह इस पूरे माफिया वर्ल्ड का किंग है जिसकी मर्जी के बगैर इस माफिया वर्ल्ड में एक पत्ता भी नहीं हिलता और तू उसे धोखा देने के लिए चला था ।
King किंग की बात सुनकर इवान की आंखें हैरानी से बड़ी हो गई फिर उसने अपनी अपनी दर्द भरी आवाज में कहा Forgive me King, now I will do as you say, just give me one last chance. ।
Ivan की बात सुनकर किंग ने अपने गुस्से से लाल आंखों से उसकी तरफ देखते हुए कहा There is no second chance in the king's rule. There is only one punishment for betrayal in the king's rule , slow and painful death जिसे सुनकर और देख कर किसी की भी रूह काप जाए।
किंग अपनी चीजों पर किसी की नजर भी बर्दाश्त नहीं कर सकता और तूने तो उसे हथियाना की कोशिश की है तो अब तू जानेगा का की किंग से उसकी चीजों को छिनेने की कोशिश करने वालों का क्या हाल होता है ।
क्या करेगा किंग इवान के साथ ?
क्या कभी सिया की जिंदगी में खुशियां आ पाएंगे
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia,'s slave wife
Done
Hello friends l
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l
अब तक। ।
King किंग ने इवान की ओर अपनी जलती हुई निगाहों से देखते हुए अपनी भारी आवाज मे कहा तुझे क्या लगता है कि मुझे अपनी चीज अपने पास लाने के लिए तेरी जरूरत है तो यह तेरी सबसे बड़ी गलतफहमी है और तेरी इसी गलतफहमी की वजह से आज तेरी जान जाएगी और रही बात मेरे माल की तो इस वक्त जहां होना चाहिए था वह वहां पहुंच चुका है । ।
तुझे क्या लगा है कि तू king को धोखा देगा और उसके बाद तू बच जाएगा लेकिन शायद तू भूल गया तू जिसे धोखा देने के बारे में सोच रहा था वह इस पूरे माफिया वर्ल्ड का किंग है जिसकी मर्जी के बगैर इस माफिया वर्ल्ड में एक पत्ता भी नहीं हिलता और तू उसे धोखा देने के लिए चला था । ।
King किंग की बात सुनकर इवान की आंखें हैरानी से बड़ी हो गई फिर उसने अपनी अपनी दर्द भरी आवाज में कहा Forgive me King, now I will do as you say, just give me one last chance. । ।
Ivan की बात सुनकर किंग ने अपने गुस्से से लाल आंखों से उसकी तरफ देखते हुए कहा There is no second chance in the king's rule. There is only one punishment for betrayal in the king's rule , slow and painful death जिसे सुनकर और देख कर किसी की भी रूह काप जाए। ।
किंग अपनी चीजों पर किसी की नजर भी बर्दाश्त नहीं कर सकता और तूने तो उसे हथियाना की कोशिश की है तो अब तू जानेगा का की किंग से उसकी चीजों को छिनेने की कोशिश करने वालों का क्या हाल होता है ।
अब आगे । ।
किंग ने अपने खास आदमी हर्ष की तरह बोलते हुए कहा हर्ष इसके छोटे-छोटे टुकड़े करके यहां के जानवरों को खिला दो लेकिन याद रहे यह आखिरी वक्त तक जिंदा रहना चाहिए । आखिर किसी काम तो आए इसी खाकर शायद जानवरों का पेट ही पर भर जाए । इतना कहकर किंग वहां से अपने तेज कदमों से जाने लगा ।
और हर्ष भी guards को इंस्ट्रक्शन देकर किंग के पीछे-पीछे चला गया हर्ष किंग की सिक्योरिटी हेड था किंग की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर्ष की ही थी किंग भी अपने आप में well trained था हर्ष भी किंग की तरह की कोल्ड हार्टेड था वह किंग के लिए अपनी जान दे भी सकता था और किसी की जान ले भी सकता था क्योंकि किंग ने उसके बुरे वक्त में उसका बहुत साथ दिया था उसी के बदौलत आज वह जिंदा था वह सिर्फ किंग के एक इशारे पर किसी को भी जान से मार सकता था । ।
किंग की बात सुनते ही इवान की आंखें डर से फैल गई और वह अंदर तक काप गया No king please don't do this to me I beg you I beg you please don't do this वह गिर गिरते हुए किंग से कह रहा लेकिन किंग ने उसकी कोई भी बात नहीं सुनी और वहां से अपनी car की ओर चला गया । ।
उसको कार की तरफ आता हुआ देखकर सभी गार्डों ने अपना सर झुका लिया और एक गार्ड ने कर का दरवाजा खोला फिर किंग उसमें जाकर बैठ गया और हर्ष भी पैसेंजर सीट पर जाकर बैठ गया । ।
कार्ड में हर्ष मिरर से किंग की तरफ देख रहा था किंग इस वक्त अपनी सीट से अपना सर लीन करके बैठा हुआ था और उसकी आंखें बंद थी उसने बिना आंखें खोल हर्ष से कहा हर्ष अगर तुम्हारे पास जबान है तो उसका इस्तेमाल करो हर्ष कोई भी बात अपने मन में मत रखो अगर तुम्हें बात अपने मन में ही रखना है मैं तुम्हारी जबान कटवा देता हूं उसकी इस बात पर हर्ष को खांसी आ गई और उसने हकलाते हुए कहा नो नो किंग मैं आपसे पूछने ही वाला था ।।
किंग ने वैसे ही बोला पूछो हर्ष क्या पूछना है ।।
हर्ष ने किंग की और मिरर से ही देख कर कहा की किंग अपने इवान को तो मार दिया तो अब हमारा ऑस्ट्रेलिया वाला बिजनेस कौन संभालेगा और यहां का नया लीडर कौन होगा यह उसने बड़ी ही हिम्मत के साथ पूछा था यह पूछते हुए उसकी जवान हकला रही थी । ।
किंग ने वैसे ही उसका जवाब दिया pateince हर्ष तुम्हें इसका जवाब हमारी एयरपोर्ट पहुंचने ही मिल जाएगा । ।
किंग के जवाब पर हर्ष ने अपना सर झुका लिया और कहा यस किंग । ।
कुछ देर की शांति के बाद हर्ष ने किंग से कहा किंग सारी तैयारियां हो चुकी है एयरपोर्ट पर आपका इंडिया जाने के लिए जेड तैयार है । ।
ठीक है सीधा एयरपोर्ट ही ले लो किंग ने अपनी ordering tone हर्ष से कहा तो हर्ष ने ड्राइवर को इशारा कर दिया ।
हर्ष ने किंग से पूछा किंग मिनिस्टर्स आपसे मीटिंग करना चाहते हैं वह बहुत वक्त से आपका अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं थे लेकिन आपके कहने पर मैंने उन्हें अपॉइंटमेंट नहीं दिया तो क्या अब आप उनसे मीटिंग करना चाहते हैं हम बहा जा ही रहे हैं तो मिनिस्टर से मीटिंग भी हो जाएगी अगर आप चाहे तो । ।
ठीक है मीटिंग की तैयारी करो हम कल मिनिस्टर से मीटिंग करेंगे किंग ने बिना किसी भाव के बोला। ।
Yes king हर्ष ने अपना सिर हा में लाते हुए बोला । ।
कुछ ही देर में गाड़ियों का काफिला एयरपोर्ट के बाहर आकर रुका उन गाड़ियों में से कई सारे guards बाहर निकले और एक गार्ड ने आकर एक कार का दरवाजा खोला जिसमें से किंग बड़े ही attitutde से बाहर आया उसके बाहर आते ही सभी गुड्स ने अपना सर झुका दिया किंग सबको नजरअंदाज करके अपने तेज कदमों से एयरपोर्ट के अंदर चला गया जहां उसका जेड तैयार खड़ा था । ।
जेड के पास कहीं और लोग भी खड़े थे जो किंग का आने का इंतजार कर रहे थे जैसे ही उन्हें किंग आते हुए देखा सबने अपने सर झुका लिए उनमें से एक शख्स आगे आया और king को greet करते हुए बोला । ।
Thank you King for this opportunity I will not give you a chance to complain I will always be loyal to you । ।
किंग ने बिना किसी भाव उसे जवाब देते हुए कहा it will good for you । ।
इतना कहकर किंग जेड के अंदर चला गया । ।
सामने खड़े शख्स को देखकर हर्ष की आंखें तो हैरानी से बड़ी हो गई और वह अपनी आंखें फाड़ फाड़ के सामने खड़ी शख्स को देख रहा था क्योंकि सामने कोई और नहीं बल्कि ivan का भाई ben खड़ा था ben के साथ उसके कई लॉयल लोग और उसका असिस्टेंट भी था । ।
Ben को इवान के काम करने का तरीका पसंद नहीं था उसने कई बार इवान को समझाया भी था कि किंग के खिलाफ न जाए बेन हमेशा से किंग का बहुत बड़ा फैन रहा था लेकिन इवान ने ben की एक भी नहीं सुनी थी हमेशा इवान बेन से जलता था इसकी वजह से उसने बेन को मारने की भी कोशिश की थी लेकिन ने बेन बच गया था ये बात बेन को भी पता थी की इवान ने उसे मारने की कोशिश की है हर्ष भी ben को अच्छी तरह से जानता था वह कई बार मीटिंग में मिल चुके थे और काफी अच्छे दोस्त भी बन चुके थे । ।
किंग बेन की काबिलियत को अच्छी तरीके से जानता था इसलिए उसने विवान के मरने के बाद बेन को ऑस्ट्रेलिया का डॉन बना दिया ।। ।
Ben हर्ष की तरफ देखा तो उसने तिरछा मुस्कुरा
दिया जैसे वह हर्ष को चिड़ा रहा हो जैसे पूछ रहा हूं कैसा लगा सरप्राइज
Ben को देखकर हर्ष बुरी तरीके से चढ़ गया था इसलिए उसे बिना कोई रिएक्शन दिए सीधा किंग के पीछे जेड में चला गया
दरअसल कुछ दिन पहले बेन ने रात में हर्ष को बहुत ज्यादा शराब पिला दी थी जिसे उसे सुबह उठने में थोड़ी देर हो गई जिसकी वजह से किंग ने उसे पूरा दिन सजा के तोर पर बर्फ पर खड़ा रखा था उस दिन हर्ष ने बेन बहुत गालियां भी दी थी ।,🤣🤣
हर्ष को इस तरह देखकर ben की हंसी छूट गई ।
उन दोनों के जाते हैं जेड india के लिए निकल गया ।
अगली सुबह । ।
सिया आज जल्दी उठ गई थी क्योंकि उसे अन्वी पिकअप करने आने वाली थी और सिया को जाने से पहले घर का सारा काम भी करना था । वह सारा काम करके वापस अपने कमरे में आई की तभी उसका फोन बज उसने फोन की स्क्रीन पर देखा तो अन्वी उसे कॉल कर रही थी सिया ने अनवी का कॉल पिकअप किया तो अन्वी छुट्टी ही बोली सिया 10 मिनट में बाहर मिल मैं 10 मिनट में आ रही हूं और अपने साथ एक सरप्राइज भी लेकर आ रही हूं सिया ने उससे हल्की मुस्कुराहट से पूछा कैसा सरप्राइज तू अन्वी ने सिया को जवाब देते हुए कहा तू खुद देख लेना सिया ने ओके कहा और फोन रख दिया। ।
सिया ने जल्दी-जल्दी खुद को ठीक किया और अपना सामान लेकर कमरे से बाहर निकल गई कमरे से बाहर निकाल कर वह हाल में आई जहां पर अर्पिता यामिनी दिया और माया बैठे थे । माया और टिया ने सिया को ऊपर से नीचे तक देखा और जल भुनकर राख हो गए सिया बिना मेकअप के ही बहुत खूबसूरत लगती थी जबकि माया और टीया मेकअप के बाद भी सिया के आसपास भी नहीं लगते थे। सिया ने इस वक्त पिंक कलर की कुर्ती और प्लाजो पहना हुआ था उसके उसने बालो को खुला छोड़ रखा था उसकी आंखों में काजल और होठों पर सिर्फ पिंक लिप बाम थी जिसमें वह बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही थी । ।
वह चारों सिया को अपने गुस्से भरी लाल आंखों से घूर रही थी क्योंकि अनवी की फैमिली ने सिया को शादी में बुलाया था जबकि उन लोगों में से किसी से पूछा तक नहीं अनवी एक रिच फैमिली से बिलॉन्ग करती थी लेकिन इस बात का अन्वी को जरा भी घमंड नहीं था । ।
माया ने सिया की तरफ इशारा करते हुए यिमिनी से कहा मां जरूर इसी ने ही कुछ कहा होगा तभी उन्होंने हमें इनविटेशन नहीं दिया जरूर अकेले जाकर वहां लड़कों को फसाना चाहती है इसलिए इसने अन्वी से कहकर हमें शादी में नहीं बुलाया इस पर टिया ने हामी भरते हुए कहा हां मां दी सच कह रही है जरूर इसी ने कुछ किया होगा कि अकेले जाकर आमिर लड़कों को फसाना चाहती है एक कॉलेज में भी ऐसा ही करती है । ।
यामिनी ने सिया से गुस्से से कहा कलमोहि अगर वहां जाकर ऐसा कुछ भी किया या फिर कहीं से भी कोई भी शिकायत आई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा पिछली बार से ज्यादा मार पड़ेगी इस बार समझी । ।
यामिनी के बाद सुनकर सिया अंदर तक सहन गई डर की वजह से उसके माथे पर पसीना आ गया और वह अपनी हकलाते हुए बोली ना नहीं चाचा जी ऐसा कुछ नहीं होगा हम आपको शिकायत का कोई मौका नहीं देगे । ।
वह लोग उसे कुछ और बोल पाते कि तभी car के horn की आवाज आई उसे फोन की आवाज सुनकर यामिनी ने सिया की ओर देखते हुए कहा चल जा अभी तुझे लेने आ गई लेकिन मेरी बात याद रखना अगर कोई भी गलती हुई तो तेरे लिए अंजाम अच्छा नहीं होगा । ।
सिया ने जवाब देते हुए कहा ज जी चाची जी हमसे कोई गलती नहीं होगी हम पूरा ध्यान रखेंगे यह कहते हुए उसके चेहरे पर पसीना था और चेहरे पर डर जो साफ-साफ देखा जा सकता था इतना कहते हुए वह घर के बाहर चले गई जहां पर अन्वी उसका इंतजार कर रही थी । ।
सिया अन्वी के पास गई और उसे गले लगा लिया और उसकी आंख से एक आंसू का कटरा बह गय अन्वी चौक गई इससे पहले अन्वी उसके आंसू देख पाती उसने जल्दी से अपने आंसू साफ कर लिए और उससे अलग हुई अन्वी सिया को देखकर अन्वी को अंदाजा हो गया था कि अभी-अभी अंदर क्या हुआ होगा उससे कुछ भी पूछ कर सिया का मूड और खराब नहीं करना था इसलिए उसने उसे जल्दी से कार में बिठाया सिया जैसे ही कर में बैठी अपने सामने फ्रंट सीट बैठे हुए शख्स को देखकर उसकी आंखों में चमक आ गई और वह हल्का सा मुस्कुराते हुए बोली आप । ।
कौन है वह जिसे देखकर सिया खुश हो गई । ।
कैसी होगी किंग की मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग ।।
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia,'s slave wife ।।
Done ।।
Hello friends l।
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l ।
अब आगे ।।
सामने वाले शख्स ने उसकी तरफ देखते हुए कहा कैसे हो टेडी बेयर । ।
सिया ने खुश होते हुए अपने सामने बैठे शख्स se पूछा यश भाई आप इंडिया कब आए और आपने हमे क्यों नहीं बताया आपने हमसे मिलना तो दूर हमे बताना भी जरूरी नहीं समझा क्या आपकी वहां पर पढ़ाई पूरी हो गई है क्या अब आप इंडिया में ही रहने वाले हो उसके इतने सारे सवालों को सुनकर यश ने कहा बस बस मेरी मां सारे सवाल यही पूछेगी कुछ सवालों को रास्ते के लिए भी छोड़ दे ।। इतना बोलकर उसने ड्राइवर की ओर इशारा किया तो ड्राइवर ने कर स्टार्ट की और वहां से वह लोग चले गए वह लोग ट्रेन से जाने वाले थे क्योंकि सिया और अन्वी को ट्रेन से जाना अच्छा लगता था । ।
अन्वी के बाकी घर वाले पहले ही दिल्ली जा चुके थे सिर्फ वह और यश और सिया ही बचे थे । ।
अन्वी के दो भाई थे एक मयंक और दूसरा यश जिसमें मयंक सबसे बड़ा था और उससे छोटा यश । । मयंक बिजनेस को संभालता था जबकि यश अभी भी पढ़ाई करने के लिए एब्रॉड गया था वह अपनी पढ़ाई करके अब इंडिया आ चुका था
यश ने सिया की तरफ देखते हुए कहा मैं कल ही आया हूं और हां मेरी पढ़ाई अब पूरी हो चुकी है अब यहीं रहकर भाई की बिजनेस में मदद करूंगा यह सुनकर अन्वी और सिया खुशी से उछल pde फिर अन्वी ने सिया की तरफ देखते हुए कहा हां सिया यश भाई अब यही रहेंगे और अब हम जब चाहे उनसे अपना काम निकलवा सकते हैं इस पर यश ने अन्वी को घूरते हुए कहा चुप कर छिपकली मैं तुम लोगों का कोई काम नहीं करने वाला और अगर तूने ऐसा वैसा करने की सोची तो सीधा में मॉम डैड को बता दूंगा फिर वह तेरी पॉकेट मनी को बंद कर देंगे फिर तेरी क्या हालत होती है यह देखने में मुझे बड़ा मजा आएगा 😂 😂 👿 । ।
इस पर अन्वी ने यश को घूरते हुए कहा भाई अपने छिपकली किसको कहा क्या मैं आपको छिपकली की तरह दिखती हूं छिपकली तो दिखने में कितनी डरावनी लगती है । ।
इस अनवी की बात सुनकर यश ने कहा डरावनी लगती है इसलिए तो तुझे छिपकली कहा क्योंकि तू भी उसी की तरह डरावनी लगती है 😂 🤣 । ।
बस फिर किया था यह सुनकर अनवी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया और वह यश लड़ने लगी और सिया उन दोनों को शांत करवाने की कोशिश कर रही थी लेकिन करवा भी पा रही थी लड़ते ही लड़ते रेलवे स्टेशन आ गया । ।
रेलवे स्टेशन आते ही वह तीनों कार्ड से उतरे पर अपना सामान भी निकाला । ।
सबसे ज्यादा सामान तो यश ने उठाया था क्योंकि अन्वी ने उसका और सिया का सामान भी यश को ही दे दिया था अन्वी और सिया ने बहुत ही कम समान उठाया था उनको देखकर यश ने चिड़ते हुए कहा तुम लोग अपना बोझ भी खुद नहीं उठा सकती आखिर किस काम की हो तुम लोग ।।
उसके पास सुनकर सिया अपना सामान लेने को ही की तभी अनवी ने उसे रोकते हुए कहा आप हमारे बड़े भाई हो आपका फर्ज बनता है अपनी छोटी बहनों की मदद करना तो अपना फर्ज निभाओ और हमारा सामान उठाओ 😂 😈 🤣 । ।
अनवी की बात पर यश ने उसे घूरते हुए देखा जैसे कह रहा हूं कि मैं इसका बदला बहुत जल्द लूंगा 😈 👿 🤣फिर यश ने ड्राइवर के साथ मिलकर सामान उठाया और ट्रेन में रख दिया और खुद भी बैठ गए उनके बैठने के कुछ मिनट बाद ही ट्रेन दिल्ली के लिए चल पड़ी उन लोगों ने बहुत देर तक तो बातें की लेकिन फिर सिया को नींद आ गई क्योंकि वह रात में भी ठीक से नहीं सोई थी इसलिए उसे थकावट हो रही थी इसलिए वह सो गई और उसे देखकर अन्वी भी सो गई आपको बता दे की अन्वी को सोने में कोई नही हरा सकता ।। 🤣 🤣 🤣 🤣
कुछ घंटों बाद । ।
कुछ घंटे बाद ट्रेन दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन पर रुकी सिया और अन्वी भी अब सोकर उठ चुके थे और अपनी अलसी आंखों से बाहर देख रहे थे ट्रेन रुकने के बाद उन्होंने अपना सामान उठाया और ट्रेन से उतरते हुए रेलवे स्टेशन से बाहर चले गए बाहर आते ही यश को एक कॉल आया उसने कॉल को पिकअप किया तो वहां से कुछ कहा गया जिसके जवाब में यश ने कहा ठीक है मैं आ रहा हूं इतना कहकर उसने फोन कट कर दिया । । लेकिन उसकी यह बात सिया और अन्वी ने सुन ली थी फिर तभी अन्वी के दिमाग में एक खुरापाती आइडिया आया 😈 👿अनवी की फैमिली ने कार पहले ही भेजती थी उन लोगों को पिकअप करने के लिए । ।
अब आगे । ।
यश ने अन्वी और सिया की तरफ देखते हुए कहा चलो जल्दी तुम लोगों को ड्राप करने के बाद मुझे कुछ जरूरी काम भी है मुझे उसके लिए भी जाना है उसकी यह बात सुनकर अन्वी ने कहा भाई आपको जरूरी काम है ना आप चले जाइए हम दोनों ड्राइवर के साथ चले जाएंगे आप फिक्र मत कीजिए । ।
नहीं अन्वी मैं तुम लोगों को ड्रॉप कर दूंगा उसके बाद चला जाऊंगा तो इस पर अन्वी ने जोर देते हुए कहा भाई हम चले जाएंगे अब हम कोई बच्चे नहीं है अपना ख्याल खुद रख सकते हैं आप चले जाइए आपको जरूरी काम है । ।
यश पक्का तुम लोग चले जाओगे ।।
तो सिया और अन्वी ने अपना सिर हा मिला दिया । ।
उसकी बात सुनकर यश ने कहा ठीक है अन्वी मैं जा रहा हूं लेकिन तुम लोग अपना अच्छे से जाना उसकी बात सुनकर अन्वी और सिया ने दोनों ने ही अपना सिर हा में हिला दिया । ।
जैसे ही यश गया वैसे ही अन्वी के चेहरे पर एक डेविल स्माइल आ गई 😈 😂 यश के जाने के बाद अन्वी और सिया ने अपना सामान कार में रखा ।
अपना सामान कार में रखने के बाद सिया ने अन्वी को देखकर कहा चलो अन्वी घर चलते हैं तो अन्वी उसे एक नॉटी स्माइल के साथ देखने लगी । ।
जिसे देखकर सिया को दाल में कुछ काला लगा । । 😂 🤣
सिया ने अनवी की तरफ देखते हुए कहा देखो अन्वी अगर तुम्हारे दिमाग में कुछ उत्पतांग चल रहा हो तो उसे यहीं रोक दो हम सीधा यहां से घर जा रहे हैं तो अन्वी ने सिया से कहा हां तो मैंने कब कहा कि हम घर नहीं जा रहे हैं यह सुनते जैसे ही सिया ने चैन की सांस ली लेकिन फिर आदमी की अगली बात सुनते ही सिया की आंखें हैरानी से बड़ी हो गई । । 😔 😐
अन्वी ने सिया की ओर देखते हुए कहा लेकिन कुछ देर बाद पहले हम यहां से कहीं घूमने जाएंगे फिर उसके बाद घर जाएंगे । ।
Siya ने अपनी बड़ी-बड़ी आंखें करते हुए अनवी की तरफ नहीं अभी नहीं अभी सब हमारा घर पर इंतजार कर रहे होंगे और फिर हम घर जाने के बाद सबको क्या जवाब देंगे उसके बारे में तो कुछ सोचो इसलिए हम पहले घर जाएंगे तो अन्वी ने सिया को समझाते हुए कहा तू इसकी चिंता मत कर मैं कोई अच्छा सा बहाना बनाकर उन्हें बता दूंगी । ।
सिया ने मना करते हुए कहा नहीं अन्वी हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे लेकिन अन्वी भी कहां मानने वाली थी उसने सिया की एक भी नहीं सुनी और उसे को जबरदस्ती car में बिठाया और कहा पहले हम कुछ खा लेते हैं फिर हम घूमने चलेंगे यहां पास में ही बहुत अच्छी-अच्छी चीज हैं घूमने के लिए । ।
सिया अभी अन्वी को मना करती जा रही थी लेकिन अन्वी ने उसकी एक भी नहीं सुनी । ।
जहां एक तरफ अन्वी और सिया स्टेशन से जा रहे थे वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एयरपोर्ट था । ।
Airport । ।
जहां पर एक जेड लैंड हुआ उसे जेड में से एक बहुत ही दमदार पर्सनालिटी बाहर आई उसके हाथ पर एक महंगी वॉच और आंखों पर ग्लासेस लगे हुए थे उसने अपना चेहरा मास्क से कवर करके रखा हुआ था और उसकी कई guards ने घेर रखा था । ।
वह शख्स एयरपोर्ट से बाहर आया एयरपोर्ट के उसके लिए बाहर लाइन से कम से कम 15 से 20 कार् खड़ी हुई थी वह सारी की सारी कार काफी मेहगी थी लेकिन इनमें से तीन कर सबसे ज्यादा महंगी थी जिनकी कीमत कुछ 100 से 200 करोड़ के बीच में होगी वह शख्स जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर आया तो तो एक शख्स जो king assitant था उसने अपना सर झुकाकर उसे ग्रेट करते बोला welcome king आपको इतने वक्त बाद देखकर खुशी हुई । ।
इतना कहते हुए उसने उन तीन कार् में से बीच बाली कार का दरवाजा ओपन किया किंग ने बिना किसी एक्सप्रेशन के कहा hmmmm और वह उसे car र में बैठ गया उसके पीछे-पीछे उसका असिस्टेंट और rabghu भी कार की आगे वाली सीट पर बैठ गया और बाकी अलग अलग cars में बैठ गए car में बैठते ही वह कार्य अपनी मंजिल की ओर निकल गई । ।
हर्ष कार ड्राइव कर रहा था और और आर्यन जो कि उसका असिस्टेंट था वह आगे वाली सीट पर बैठा था आर्यन ने मिरर से ही देखकर किंग से कहा की की किंग आपकी मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग की तैयारी हो चुकी है हमने उन्हें शाम का वक्त दिया है यह कहते हुए उसके चेहरे पर डर और घबराहट साफ दिखाई दे रही थी जैसे उसे डर हो कि किंग को कहीं उसकी किसी बात पर गुस्सा ना आ जाए किंग ने बिना किसी एक्सप्रेशन के hmmm में जवाब दे दिया किंग आज बहुत वक्त बात इंडिया आ रहा था किंग की इंडिया आने के बाद सीक्रेट रखी गई थी जिसे मीडिया वालों को उसकी कोई खबर नहीं थी किंग इस वक्त खिड़की से बाहर की ओर देख रहा था उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह अभी किसी गहरी सोच में है की तभी उसकी नजर सामने गई जिसे देखकर बिना expression से उसने कहा stop the car उसके कहते ही हर्ष ने गाड़ी को ब्रेक लगा दिया । ।
उन्होंने सामने देखा तो सामने एक कैफे था जो दिल्ली का नंबर वन कैफे था उसे कैफे को देखकर किंग किसी पुराने को ख्यालों में चला गया उसने कुछ पल बह caffe को ऐसे ही देखता रहा हर्ष और आर्यन भी किंग को अपनी तिरछी नजरों से देख रहे थे क्योंकि सामने से देखने की तो उनकी हिम्मत नहीं थी और ना ही कुछ पूछने की 🤣 🙂 । ।
King कुछ पल कैफे को ऐसे ही देखता रहा फिर बह कार से उतरकर caffe की और जाने लगा । ।
किंग ने हर्ष को इशारा किया जिससे वह समझ गया कि किंग अकेले जाना चाहते हैं उसने सभी गार्ड्स को कैफे के चारों ओर तैनात कर दिया जिससे वहां के लोगों को कोई प्रॉब्लम ना हो
किंग कैफे के अंदर चला गया जैसे ही वह अंदर गया वैसे ही कैफे के ओनर ने उसे ग्रेट किया कैफे का ओनर किंग को vip section को चलने को कहा लेकिन किंग ने मना कर दिया और वही जाकर लोगों के बीच जाकर बैठ गया उसका फेस अभी मास्क से cover था कैफे का ओनर अपना सर नीचे झुकाए हुए और हाथ आगे बढ़े हुए खड़ा था उसने कैफे के ओनर को देखते हुए ऑर्डरिंग टोन में कहां जैसा चल रहा है वैसा चलने दो किसी को भी कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए
कैफे के ओनर ने अपना सर हा में हिलाते हुए कहा जी जी की किंग आप जैसा चाहते हैं वैसा ही होगा । । उसने हकलाते हुए कहा । ।
यही तुम्हारे लिए अच्छा होगा और अब तुम तुम जाओ यहां से मुझे यहां अकेले बैठना है । । किंग ने बिना एक्सप्रेशन के कैफे के ऑनर से कहा । ।
किंग का आर्डर सुनते ही कैफे का ओनर ऐसे भाग जैसे किसी ने उसके पीछे भूखे शहर छोड़ दिया उसने अपने ऑफिस के अंदर जाकर ही गहरी सांस ली और ऊपर देखते हुए कहा है ऊपर वाले तेरा लख-लख शुक्रिया की आज तूने मुझे बचा लिया फिर उसने मैनेजर और अपने सभी स्टाफ को यह आर्डर दिया की किंग उनके लोगों को किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए वरना मैं तो तुम्हारा कुछ नहीं करूंगा लेकिन किंग तुम लोगों की जान ले लेगा और साथ में मेरी भी 🤣 😈
और यहा किंग अपनी एकदम arogant स्टाइल में सीट पर बैठा हुआ था उसकी नजर चारों ओर थी पर अचानक ही उसके सामने कुछ धुंधली सी तस्वीर और कुछ धुंधली आवाज है उसके कानों में सुनाई देने लगी उन आवाजों को सुनकर वह बेचैन हो गया और उसने अपनी आंखें बंद कर ली और उसने उन आवाजों में एक बच्चा अपनी तोतली आवाज में किसी से कह रहा था wow यहा की आइचटीरिम टीतनी अच्छी है हम जब भी दिल्ली आएंगे तो यहां जरूल आएंगे इतना कहकर वह बच्चा आइसक्रीम खाने लगा और उसके आसपास के लोग हंसने लगय हां किंग अपने ख्यालों में गुम था । ।
वहीं दूसरी ओर सिया और अनवी की इसी कैफे के सामने रुकी अन्वी ने सिया को मना ही लिया था साथ चलने के लिए इसलिए उन्होंने अपनी शुरुआत खाने से की वह कहते हैं ना पेट पूजा बाद में काम दूजा इस बात को अन्वी बहुत ही ज्यादा सीरियसली लेती थी 🤣 🙂 😊 😁 अन्वी ने इस कैफे के बारे में बहुत सुना था इसलिए वह इस कैफे में आई थी । ।
अन्वी और सिया जैसे ही कार से उतरे सिया को एक अजीब सी बेचैनी होने लगी उसके दिल में एक अजीब सा डर आ गया वह बेचैनी किस बात की थी सिया को कुछ समझ नहीं आ रहा था सिया अपने ख्यालों में गम थी अनवी की बात सुनकर वह अपने होश में आई अन्वी ने excited होकर न उसकी तरफ देखते हुए कहा चलो सिया बाहर से ही देख कर पेट भरने का इरादा है क्या 😊 🙂 🤣
जहा एक तरफ अनवी की बात सुनकर सिया अपने सारे ख्यालों को झटक कर उसके साथ चलने कैफे के अदर जा रही थी जैसे ही उसने कैफे के अदर कदम रखा वैसे ही किंग के दिल की धड़कन तेजी से बढ़ने लगी वह और ज्यादा बेचैन हो उठा उसने एक ही jhatke से उसने अपनी आंखें खोली और वह आसपास देखने लगा लेकिन उसे आसपास ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया । ।
आखिर क्यों बेचैन था किंग,?
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia,'s slave wife ।।
Done ।।
Hello friends l।
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l ।
अब आगे । ।
अनवी की बात सुनकर सिया अपने सारे ख्यालों को झटक कर उसके साथ कैफे तरफ जा रही थी जैसे ही अन्वी और सिया कैफे के दरवाजे तक पहुंची वैसे ही अन्वी फोन रिंग हुआ उसने फोन को पिकअप करते हुए हेलो कहा वहां से कुछ कहा गया लेकिन anvi को उसकी कुछ समझ में नहीं आ रहा था उसने फोन चेक किया तो देखा यह नेटवर्क issue है उसने फोन को होल्ड करके सिया से कहा सिया तू अंदर चल मैं अभी आती हूं तो सिया ने अपना सर न में हिला दिया और कहा नहीं अन्वी हम अकेले नहीं जाएंगे हम दोनों साथ में जाएंगे उसे अकेले जाने में डर लग रहा था जो उसके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था तो अन्वी ने उसके हाथ हाथ रखते हुए कहा सिया डर मत मैं अभी आती हूं बात करके तू चिंता मत कर तू अंदर जा और बैठ जा अन्वी के कहने पर सिया को ना चाहते हुए भी अकेले अंदर जाना पड़ा । ।
वह अंदर जाकर यहां वहां खाली टेबल देखने लगी की तभी उसे खाली टेबल दिखाई दिया वह उसकी तरफ जा ही रही थी कि तभी एक old age का वेटर जिसके हाथ में trey थी जिसमे coffe थी वह सिया के पास से गुजर रहा था तभी अचानक से एक बच्चा उसे वेटर से टकरा गया जिसकी वजह से काफी सिया के हाथ और उसकी ड्रेस पर गिर गई और कप जमीन पर गिर गया वह coffee काफी गरम थी जिसकी वजह से सिया का हाथ जल गया और दर्द से उसके मुंह चीख निकल गई ahhh और उसकी आंखों में आंसू आ गए ।
सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी कुछ समझ ही नहीं आया cup की आवाज सुनकर सबका ध्यान उसे तरफ चला गया जैसे ही वहां बैठे लड़कों ने सिया को दिखा वह उसे देखते ही रह गए क्योंकि वह simple कपड़ो में भी काफी खूबसूरत लग रही थी जैसे ही कैफे के मैनेजर ने कुछ टूटने की आवाज सुनी तो वह भी उसे तरफ चला गया manager को डर भी लग रहा था क्युकी किंग उसी कैफे में बैठा था एक छोटी से गलती उन पर बहुत भारी पड़ सकती थी
जैसे ही उसने देखा कि वहां क्या हो रहा है उसने एक नजर सिया को दिखा तो वह एक पल के लिए उसे देखता ही रह गया फिर उसने अपने ख्यालों को झटक कर सिया से का sorry mam हमारी वजह से आपका हाथ जल गया और आपकी ड्रेस भी खराब हो गई
नहीं कोई बात नहीं इट्स ओके हम अभी जाकर इसे साफ कर लेते है सिया ने अपनी मीठी और धीमी आवाज में मैनेजर से कहा
उस वेटर ने भी सिया से माफी मांगते हुए कहा sorry mam मुझसे गलती से हो गया तो manager वेटर की और देखते हुए गुस्से से कहा क्या तुम्हें दिखाई नहीं देता या फिर इस बुढ़ापे में तुम्हारी आंखें खराब हो गई है अगर तुमसे काम नहीं हुआ जाता तो अपने घर पर बैठो यहां आने की जरूरत नहीं है मैं तुम्हें अभी इसी वक्त नौकरी से निकलता हूं । ।
Manager की नौकरी से निकलने वाली बात पर उस waiter की आंखों में आंसू आ गए और उसने रोते हुए कहा बाकी दीजिए sir गलती हो गई प्लीज मुझे नौकरी से मत निकाल है मेरे बेटा और बहू भी नहीं है और मेरा 9 साल का एक पोता भी है मैं उसकी परवरिश कैसे करूंगा प्लीज मुझे नौकरी से मत निकालिए
सिया ने मैनेजर की बात सुनी तो उसने मैनेजर से कहा प्लीज इन्हे नौकरी से मत निकालिए इनकी कोई गलती नहीं है वह गलती से बच्चा बीच में आ गया जिससे हम संभाल नहीं पाए और काफी हमारे ऊपर गिर गई है इसमें इनकी कोई गलती नहीं है आखिर सिया ये समझती थी कि किसी की नौकरी उसके लिए कितनी जरूरी होती है
सिया ने यह बात इतनी मासूमियत से कही थी की मैनेजर उसके बाद को टाल नहीं पाया और उसने कहा ok mam अगर आप कह रही है तो मैं इस नौकरी से नहीं निकलता हूं लेकिन आपका हाथ जल गया है और आपकी ड्रेस भी खराब हो गई है आप जल्दी washroom और इसे साफ कर लीजिए
सिया ने अपना सिर हा में हिला दिया और वॉशरूम के लिए पूछा तो वेटर ने कहा चलिए मैं मैं आपको दिखा देता हूं सिया वेटर के पीछे-पीछे वॉशरूम की ओर जाने लगी इस बात से अनजान की कोई उसे एक तक अपनी जुनून भरी निगाहों से देख रहा है
जी हां कोई और नहीं बल्कि हमारे किंग ही है जो जब से सिया को देख रहे हैं जब से उसने कैफे में कदम रखा था
सिया ने जैसे ही कैफे के अंदर कदम रखा था वैसे ही किंग के दिल की धड़कन तेजी से बढ़ने लगी वह और ज्यादा बेचैन हो उठा उसने एक ही jhatke से अपनी आंखें खोली और वह आसपास देखने लगा लेकिन उसे अपने आसपास ऐसा कुछ नहीं दिखा तभी उसकी नज़र सिया पर पड़ी और तब से ही सिया की हरकत देख रहा था
उसने सब कुछ देखा कि कैसे वेटर की गलती से सिया के ऊपर कॉपी गिर गई और वेटर को बचाने के लिए उसने सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लिया हर्ष और आर्यन भी सब कुछ देख रहे थे
किंग का ध्यान फोन की रिंग से टूटा उसने फोन की तरफ देखा तो मैं फोन को लेकर हुए प्राइवेट एरिया की तरफ जाने लगा उसने हर्ष और आर्यन को वहीं रुकने के लिए कहा
वह प्राइवेट एरिया की तरफ जा ही रहा था कि तभी उसे किसी की बात करने की आवाज आई और वह उसे तरफ चला गया वहां जाकर उसने देखा तो सिया और वह waiter बात कर रहे थे
वेटर ने सिया की तरफ imotional होते हुए कहा तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया mam आपका आज आपकी वजह से मेरी नौकरी बच गई अगर आज मेरी नौकरी चली गई होती तो पता नहीं मेरे पोते का क्या होता तुम्हारा बहुत बड़ा एहसान है मुझ पर तुम्हारा यह एहसान में जिंदगी भर नहीं भूलूंगा
इसमें आपकी कोई गलती नहीं थी अंकल जो हुआ वह गलती से हुआ था आप तो अपना काम ठीक से ही कर रहे थे और हमने आप पर कोई एहसान नहीं किया है हमें अच्छी तरह से पता हैं कि एक नौकरी किसी के लिए क्या मायने रखती है और आप हमे mam क्यों बुला रहे हैं हम आपसे उम्र में कितने छोटे हैं तो अगर आप हमें हमारे नाम से ही बुलाए तो हमें ज्यादा अच्छा लगेगा
वह waiter आगे कुछ और कहता कि तभी उसकी नजर सिया के हाथ पर चली गई और उसने कहा अरे आपके हाथ पर तो जलने का निशान हो गया है अब जल्दी चाहिए अपनी ड्रेस साफ कीजिए और अपना हाथ ठंडे पानी से धो लीजिए इससे आपकी जलन में थोड़ी राहत मिलेगी फिर हम आपके हाथ पर दवा लगा देंगे
जी अंकल हम अभी अपना हाथ धो लेते हैं और अपनी ड्रेस को भी साफ कर लेते हैं इतना कहते हुए सिया वॉशरूम चली गई सिया ने अन्वी को मैसेज कर दिया था कि वह वॉशरूम में है
वहीं दूसरी ओर किंग जो कब से उनकी बातें बिना किसी expression के सुन रहा था उसने अपना सर हल्का सा दाए बाये घुमाया और उसने मन ही मन कहा दुनिया में अभी ऐसे लोग बचे हुए हैं वह सोच ही रहा था कि फिर से उसका फोन बजा फिर उसे होश आया कि वह क्या सोच रहा है उसने अपने सारे ख्यालों को झटका फिर वह फोन पिकअप करने के लिए प्राइवेट रूम में चला गया जो पहले ही किंग के आते ही कैफे के ओनर ने तैयार करवा लिया था
कुछ देर बाद
सिया अपना सूट वॉशरूम साफ कर रही थी कि तभी उसे बाहर से किसी की बहुत तेज चिल्लाने की आवाज आई उसने जैसे ही आवाज सुनी उसने अपना सूट जल्दी-जल्दी साफ किया और खुद को ठीक किया और फिर वॉशरूम का दरवाजा खोलकर बाहर चली गई जैसे ही वह बाहर गई उसकी आंखें डर से बड़ी हो गई अंदर तक सहम गई
ऐसा क्या देखा सिया
अब आगे । ।
सिया ने जैसे ही सामने देखा तो उसने पाया कि सामने बहुत ही भयंकर आग लगी हुई है कुछ लोग तो बाहर चले गए थे लेकिन कुछ लोग अभी चारों और तरफ भाग रहे हैं और हर कोई मदद के लिए बुला रहा था यह देखकर सिया को डर के मारे पसीना आने लगा उसे सांस लेने परेशानी होने लगी उसकी आंखों से आंसुओं की धारा बहेने लगी डर के मारे उसके कदम भी आगे नहीं बढ़ रहे थे वह वही एक टेबल के नीचे जाकर छुप गई और रोने लगी । ।
लोगों का शोर सुनकर किंग भी अपने रूम से बाहर आया तो देखा सामने आग लगी हुई है और वह पूरे में फैलती जा रही है आग अभी उसे रूम तक नहीं पहुंची थी जिसमें किंग था लेकिन वह धीरे-धीरे फैलती जा रही थी वहीं दूसरी ओर आर्यन और हर्ष के की कुछ कार्ड किंग को ढूंढने में लगी हुई थी और कुछ आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे थे । ।
King किंग आग से दरवाजे की ओर जा रहा था की तभी उसकी नजर टेबल के नीचे बैठी सिया पर पड़ी जो अपने दोनों घुटनों को मुड़े हुए रो रही थी सिया को ऐसे देखकर न जाने क्यों किंग को अजीब सी बेचैनी होने लगी उसने बिना कुछ सोचे समझे सिया की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए । ।
King टेबल के पास आकर अपने एक पैर पर झुका और अपना एक हाथ आगे करते हुए अपनी भारी आवाज में कहा है hey little girl don't worry रो मत मैं हूं ना अपना हाथ दो हमें यहां से निकलना होगा
किंग की बात सुनकर अपना चेहरा ऊपर की ओर उठाया और उसकी तरफ देखा तो उसने अपनी रुआशी आवाज में कहा न नही ह हमे डर लग रहा है हम बाहर नहीं आएंगे । ।
किंग ने जैसे ही सिया को इतने पास से देखा तो एक पल के लिए तो वह देखता ही रह गया उसका चेहरा रोने की वजह से हल्का पीला हो गया था उसके होंठ हल्के कांप रहे थे उसकी छोटी सी नाक टमाटर की तरह लाल हो गई थी । ।
वहीं दूसरी ओर हर्ष और आर्यन किंग को अलग अलग dudh रहे थे की तभी हर्ष की नजर किंग पर पड़ी जो इस वक्त सिया से यहां से चलने के लिए कह रहा था हर्ष किंग की ओर भागते हुए आया और penic करते हुए कहा । ।
किंग हमें यहां से जल्दी ही निकलना होगा आग बढ़ती ही जा रही है किंग ने हर्ष की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया । ।
किंग ने दोबारा सिया की ओर देखते हुए कहा डरो मत तुम्हें कुछ नहीं होगा मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा । ।
किंग का शिया से इस तरह से बात करना हर्ष के लिए किसी सदमे से काम नहीं था यह देखकर तो उसे 440 बोल्ट का झटका लग गया🤣 😊 😁 । ।
सिया को कुछ भी रिएक्ट ना करते हुए देखा किंग ने उसकी कलाई को कस के पड़ा और अपनी तरफ खींच लिया सिया एक झटके में किंग की चेस्ट से जा लगी उसके दोनों हाथ इस वक्त किंग की चेस्ट पर थे इस वक्त सिया की हालत बहुत ज्यादा खराब थी उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी उसने अपनी उखड़ती हुई सांसों के साथ कहा हम हमें सांस नहीं आ रही है
सिया यह बात सुनकर किंग ने जल्दी से उसे ब्राइडल स्टाइल में उठाया और उसे बचा कर कैसे से बाहर जाने लगा सिया ने अपना सीने में छुपा लिया ।और हर्ष किंग को कवर करते हुए उसके पीछे-पीछे चल रहा था इस वक्त हर्ष और किंग दोनों का ही फेस मास्क से कवर था । ।
कैसे से बाहर निकाल कर किंग ने सिया को अपनी गोद से उतारा और उसकी तरफ देखा तो पाया सिया को अभी सांस लेने में परेशानी हो रही थी aur बो अभी भी रो रही है तो उसने सिया को अपने सीने से लगा लिया और उसके सर को सहलाते हुए कहा Take a deep breath little girl don't be afraid you are safe now I won't let anything happen to you सिया ने भी डर के मारे उसके कोर्ट को कस के पकड़ लिया और अपनी कसकर आंखें बंद कर ली । ।
सिया के किंग के सीने से लगे होने की वजह से किंग को एक अजीब सा सुकून मिलने लगा और उसने सुकून से अपनी आंखें बंद कर ली जैसे इस सुकून की चाहा उसे कई सालो से हो
हर्ष जो इस वक्त किंग से कुछ दूरी पर खड़ा था उसने जब यह देखा तो वह बेचारा तो सदमे में ही चला गया उसे एक पल तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ आज उसे तीसरा 440 वोल्ट का झटका लगा 🤣 🌩️ ⚡ । ।
उसे यकीन नहीं हो रहा था वह मन ही मन सोच रहा था की जो किंग लड़कियों की तरफ देखा तक नहीं जो भी लड़की उनके पास आने की कोशिश करती है वह उसकी स्वर्ग की टिकट काट देता है 😈 👿 जो किंग किसी को मारने से एक पहले एक बार भी नहीं सोचता आज वही किंग एक अनजान लड़की को अपने सीने से लगाए हुए हैं ।
सिया 2 मिनट तक ऐसे ही किंग के सीने से लग रही उसकी सांसे भी धीरे-धीरे नॉर्मल होने लगी थी । ।
सिया ने अपनी आंखें धीरे-धीरे खोली उसकी नजर जैसे ही सामने गई वैसे ही उसने किंग को धक्का दिया किंग ने इस धक्के की उम्मीद नहीं की थी इसलिए वह दो कदम पीछे हट गया सिया जल्दी से भाग कर एक तरफ जाने लगी
सिया का उसे धक्का देना उसे बिल्कुल पसंद नहीं आया उसने गुस्से से अपनी मुठिया का कसली वह धीरे से बोला इस लड़की की हिम्मत कैसे हुई मुझे खुद से दूर करने की इस वक्त उसकी गुस्से की वजह से लाल हो गई थी । ।
Done
अब क्या करेगा किंग सिया के साथ
आखिर किस और भागी है सिया
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia,'s slave wife ।।
Done ।।
Hello friends l।
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l ।
Thank you सोना , परी आपके opinion के लिए हमारी नोवेल को पड़ते रहिए हमे motivate करते रहिए । । 😍 ☺️ 😊
क्या रंग लाएगी सिया और किंग की अधूरी मुलाकात
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia,'s slave wife ।।
Done ।।
Hello friends l।
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l ।
Thank you सोना , परी आपके opinion के लिए हमारी नोवेल को पड़ते रहिए हमे मोटिवेट करते रहिए । ।😍☺️😊
अब तक । ।
सिया ने अपनी आंखें धीरे-धीरे खोली उसकी नजर जैसे ही सामने गई वैसे ही उसने किंग को धक्का दिया किंग ने इस धक्के की उम्मीद नहीं की थी इसलिए वह दो कदम पीछे हट गया सिया जल्दी से भाग कर एक तरफ जाने लगी । ।
सिया का उसे धक्का देना उसे बिल्कुल पसंद नहीं आया उसने गुस्से से अपनी मुठिया का कसली वह धीरे से बोला इस लड़की की हिम्मत कैसे हुई मुझे खुद से दूर करने की इस वक्त उसकी गुस्से की वजह से लाल हो गई थी । ।
अब आगे । ।
King किंग अपनी जलती हुई निगाहों से उसे तरफ देख रहा था जिस तरफ सिया भाग रही थी उसने मन ही मन बोला यह तुमने अच्छा नहीं किया baby girl और फिर उसने गुस्से से अपनी आंखें बंद कर ली उसकी मुट्ठी और ज्यादा कश्ती जा रही थी उसे इतना ज्यादा गुस्सा क्यों आ रहा था उसे यह बात खुद नहीं पता थी ।
कुछ पलों बाद जब उसने अपनी आंखें खोली तो उसने देखा कि सिया होटल के गेट के पास गिरी हुई है और उसके साथ में एक बच्चा भी है और उसके साइड में एक बड़ा सा बोर्ड गिरा हुआ है सिया ने उसे बच्चों को तो अच्छे से संभाल लिया था लेकिन उसे बचाने के चक्कर में उसके हाथ में चोट आ गई थी जिससे उसके हाथों से खून बहने लगा था । ।
Flashback ।
दरअसल सिया ने पहले ही देख लिया था कि वह बोर्ड उसे बच्चे पर गिरने वाला है इसलिए उसने बिना कुछ सोचे समझे किंग को धक्का दे दिया और खुद उसे बच्चे की तरफ भागने लगी
Flashback end
किंग उसकी तरफ बढ़ता की तभी बहुत सारी मीडिया वाले वहां पर आ गए और उन्होंने किंग को घेर लिया कुछ मीडिया वाले तो किंग का इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रहे थे और कुछ उसे होटल में लगी आग की न्यूज़ दिखा रहे थे उसे होटल से अब भी लोग निकल रहे थे वह धीरे-धीरे बहुत ज्यादा बहुत ज्यादा भीड़ जमा होने लगी । ।
वही सिया उसे बच्चों को लेकर उठने लगी और उसने उससे पूछा क्या आप ठीक है आपको कहीं चोट तो नहीं आई तो उसे बच्चों ना मैं अपना सिर हिलाते हुए कहा नहीं दीदी मुझे तहि चोट नहीं आई उसने अपनी तोतली आवाज में कहा वह और कुछ पूछ पाती कि तभी दोनों पेरेंट्स आ गए । ।
उसके पेरेंट्स ने सिया की ओर देखते हुए अपनी नम आंखों से कहा thank you बेटा आज तुम्हारी वजह से हमारा बेटा सही सलामत है ।
नहीं आंटी इसमें थैंक यू कहने की कोई बात नहीं है वह तो जब मैंने देखा की बोर्ड इस पर गिरने वाला है तो बस मैंने इसे अपनी ओर खींच लिया सिया ने अपनी मीठी आवाज में कहा
वह कुछ और बोल पाती कि तभी तभी वहां पर अन्वी आ गई और जल्दी से जाकर सिया के गले लग गई वह इस वक्त बहुत ज्यादा घबराई हुई लग रही थी उसे डर था कि कहीं सिया को कुछ हो तो नहीं गया लेकिन जब उसने सिया को देखा तो उसकी सांस में सांस आई वह कुछ पूछ पाती कि उससे पहल फायर ब्रिगेड वाले आ गए और उन्होंने सब लोगों से कहा चलिए जल्दी होटल खाली कीजिए आग बढ़ती जा रही है । ।
जैसे ही उन्होंने यह सुना अन्वी ने सिया का हाथ पकड़ लिया सिया ने उस बच्चे और उनके पैरेंट्स की ओर देखते हुए कहा जल्दी चलिए यहां आग बढ़ती जा रही है । ।
फिर सब लोग वहां से जाने लगे अन्वी भी सिया का हाथ पकड़ते हुए जल्दी से कार की ओर ले गई और दरवाजा खोलकर सिया को बिठाया फिर खुद भी बैठ गई और ड्राइवर से कहा चलिए भैया जल्दी चलिए । ।
वही किंग अभी मीडिया वालों से घिरा हुआ था होटल के बाहर अब भी काफी काफी लोग यहां वहां भाग रहे थे वह लोग इस वक्त होटल से बाहर उसके गार्डन में थे । ।
आर्यन और बाकी सभी गार्ड्स भी वहां आ गए थे वह मीडिया वालों को हैंडल करने की कोशिश कर रहे थे मीडिया वाले किंग का इंटरव्यू तो लेना चाहते थे लेकिन उनमें से किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह उसके पास आकर उसका इंटरव्यू लिए इसलिए वह कुछ ही दूरी पर खड़े रहकर उस सवाल कर रहे थे । ।
भी किंग की आंखें तो सिया को ढूंढ रही थी मीडिया और भीड़ की वजह से उसे सिया कहीं दिखाई नहीं दे रही थी उसने हर्षको इंस्ट्रक्शन देते हुए कहा हर्षयहां से मीडिया वालों को हटाओ । ।
हर्षने guards को इशारा किया तो guards ने मीडिया वालों को वहां से एक साइड कर दिया किंग उसी तरफ देख रहा था जिस तरफ सिया गई थी लेकिन वह अब उसे कहीं दिखाई नहीं दे रही थी जिसकी वजह से किंग को बहुत गुस्सा आ रहा था इस वक्त उसके चेहरे पर मास्क था लेकिन तब भी उसकी आंखों को देखकर कोई भी बता सकता था कि अभी वह कितने गुस्से में है उसने अपनी आंखें बंद की और अपने गुस्से को शांत करते हुए कुछ कुछ पलो के बाद अपनी आंखें खोलें ।
Aryan ने king की और अपनी नजरे झुका कर कहा king हमें चलना चाहिए यहां मीडिया वाले आ चुके हैं । ।
किंग अभी भी उसे तरफ देख रहा था जिस तरफ सिया गई थी king बिना कुछ जवाब दिए अपनी कार की तरफ बढ़ गया उसके आते ही एक गार्ड ने कार का दरवाजा खोला और फिर किंग उसे में जाकर बैठ गया और उसके पीछे-पीछे हर्षऔर आर्यन भी जाकर बैठ गए हर्षका ड्राइव कर रहा था और आर्यन आगे बाली seat पर बैठा हुआ था । ।
किंग इस वक्त अपनी सीट पर अपने एक पैर के ऊपर दूसरा पर किए हुए एकदम शान से बैठा था वह अपने दोनों बाहें फैलाए और अपना सर सीट पर लीन किए हुए था जैसे ही किंग ने अपनी आंखें बंद की तो उसके सामने सिया का वह रोता हुआ चेहरा सामने आ गया उसकी वह लाल नाक उसके वह कापते होंठ किंग का उसे गले लगाना सब कुछ उसकी आंखों के सामने आने लगा । ।
यह सब सोच कर उसके चेहरे पर एक तिरछी स्माइल आ गई । ।
उसने वैसे ही अपनी आंखें बंद किए हुए हैं हर्षऔर आर्यन से कहा हर्षआर्यन find that girI . I want that girl and all her information and I should get both of them by tonight. । ।
इस बार तो हर्ष और आर्यन को 440 का नहीं बल्कि 840 वोल्ट का झटका लगा 🌩️ ⚡ 🤣 हर्षतो समझ गया कि किंग किस लड़की के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन आर्यन की समझ में कुछ नहीं आ रहा था उस बेचारी की तो यह सारी बातें उसके सर के ऊपर से जा रहे हैं उसकी आंखें तो हैरानी से बड़ी हो गई थी वह आंखें बड़ी-बड़ी करके कभी किंग को देखा तो कभी हर्षको उसका हैरान होना जायज भी था क्योंकि किंग कभी भी किसी भी लड़की को अपने पास आने नहीं देता था कोई कोशिश भी करती थी तो वह अपनी जान से हाथ धो बैठटी थी किंग उसका नामोनिशान तक इस दुनिया से मिटा देता था 😈 👿 । ।
आर्यन ने किंग से पूछते हुए कहा कौन सी लड़की किंग आप किसके बारे में बात कर रहे हैं । ।
किंग में उसे वैसे ही आंखें बंद किए हुए कहा वही caffee वाली लड़की । ।
इससे पहले की आर्यन कुछ और पूछ पाता की तभी हर्षने किंग से कहा किंग वह लड़की काफी इनोसेंट लगटी हैं और देखने से लगता है कि वह अभी भी एक कॉलेज स्टूडेंट है अगर उससे कोई गलती हो गई हो तो प्लीज उसे माफ कर दीजिए और उसे छोड़ दीजिए हर्षको ऐसा लग रहा उसके साथ कुछ गलत करना चाहता है या फिर उसे सजा या मारना चाहता है क्योंकि उसने सिया को किंग को धक्का देते हुए देखा था और फिर उसने किंग को भी देखा था कि कैसे वह गुस्से से उसकी ओर देख रहा था उसने सिया को उसे बच्चे को बचाते हुए भी देखा था इसलिए उसने किंग उसे माफ करने के लिए कहा था क्योंकि हर्षयह अच्छी तेरी तरह से जानता था किंग अपनी दुश्मनों के साथ क्या-क्या कर सकता है । ।
सिया को छोड़ देने की बात पर किंग ने झट से अपनी आंखें खोली किंग ने अपनी गहरी आंखों से हर्षकी तरफ घूरते हुए कहा तुम्हे उसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है उसके बारे में सोने के लिए मैं हूं तुमसे जितना कहा जाए उतना करो वरना मेरे पास और भी कई तरीके हैं उसे अपने पास लाने के लिए । लेकिन फिर मैं तुम्हारा क्या हाल करूंगा यह तुम अच्छे से जानते हो क्योंकि किंग अपनी बात ना मरने वालों को माफ नहीं करता । ।
किंग की बात सुनकर उन दोनों ने ही अपना सर हा हिला दिया और एक साथ कहा जी जी किंग आपका काम हो जाएगा । । इस वक्त उनके माथे पर डर से पसीना आ रहा था क्योंकि उन्हें पता था की किंग जब सजा देते हैं तो सामने वाले की रूह कॉप जाती है । ।
अब आगे । ।
वहीं दूसरी ओर सिया और अन्वी काफी डरे हुए थे इस वक्त सिया और आनवी ने एक दूसरे को गले लगाया हुआ था और उनकी आंखें हल्की नाम थी अन्वी सिया से अलग होते हुए बोली तू ठीक तो है ना तुझे कहीं चोट तो नहीं आई तो सिया ने अपना सिर न हीलाते हुए कहा नहीं अन्वी हम बिल्कुल ठीक है हमें कुछ नहीं हुआ है तुम दिखाओ कही तुम ही तो कोई चोट नहीं आई है ना इतना कहते हुए वह अन्वी को ऊपर से नीचे तक देखने लगी कि कहीं उसे कोई चोट तो नहीं आई है वह इस वक्त उसके चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दे रही थी । ।
नहीं सिया मुझे कोई चोट नहीं आई है मुझे तो वक्त पर होटल वालों ने बाहर निकाल दिया था इसलिए मुझे कुछ नहीं हुआ वह कह ही रही थी कि तभी अन्वी की नजर सिया के हाथों पर गई तो उसने देखा की सिया के एक हाथ पर चोट लगी है और उसका खून बह रहा है सिया की चोट देखकर उसकी आंखें डर से बड़ी हो गई । ।
और उसने फिक्र जताते हुए कहा सिया तुझे तो बहुत चोट आई है तेरे हाथ में तेरा कितना खून भी बह रहा है हम पहले हॉस्पिटल चलते हैं तेरा ट्रीटमेंट करवाते हैं फिर हम घर चलेंगे मैने घर पर बता दिया था कि हम कैफे में है । ।
हॉस्पिटल का नाम सुनते ही सिया ने जल्दी से अपना सर ना में हिलाया और कहा नहीं अन्वी हम ठीक हैं और हमें ज्यादा चोट नहीं आई है हम घर चलते हैं वही पट्टी बांध लेंगे और इस पर दवा भी लगा लेंगे उसने उसे दिलासा देती हुए कहा । ।
दरअसल सिया को हॉस्पिटल के नाम से ही बहुत डर लगता था सिया को हॉस्पिटल जाना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था इसलिए सिया हॉस्पिटल जाने के लिए मना कर रही थी और यह बात अन्वी को अच्छी तरह से पता थी कि सिया को हॉस्पिटल से कितना डर लगता है । ।
सिया तू पागल हो गई है तुझे कितनी चोट आई है और तू कह रही है की हल्की सी चोट है हम पहले hospital जा रहे हैं उसके बाद ही घर जाएंगे मैं घर पर इन्फॉर्म कर दूंगी कि हमें आने में थोड़ा लेट हो जाएगा अन्वी ने सिया को डांटेते हुए कहा एंड that is final । ।
सिया ने फिर आगे कुछ नहीं बोला और अपना सर हां मिला दिया जैसे कोई स्टूडेंट अपने टीचर की बात पर करता है क्योंकि अन्वी इस वक्त बहुत गुस्से में लग रही थी उसे कुछ भी बोलकर और गुस्सा नहीं दिलाना चाहती थी इसलिए उसने कुछ ना बोलना ही ठीक समझा और वह लोग hospital के लिए निकल गए । ।
कुछ देर बाद उनकी कर अस्पताल के बाहर आकर रुकी अन्वी पहले कार से उतरी फिर सिया को उतारने के लिए उसने सिया की तरफ हाथ बढ़ाया तो सिया अपना सर ना हिलने लगी जिससे अनवी ने सिया को घूर कर देखा जैसे कह रही हो अगर तू बाहर नहीं आई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा । । 😡 🤣 । ।
बेचारी सिया को ना चाहते हुए भी कार से उतरना पड़ा अन्वी सिया का दूसरा हाथ जिसमें चोट नहीं आई थी पकड़ कर उसे हॉस्पिटल ले जाने लगी । ।
अन्वी ने रिसेप्शनिस्ट से डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया और डॉक्टर के केबिन में सिया को लेकर चले गई अन्वी ने सिया का हाथ डॉक्टर को दिखाते हुए कहा देखिए डॉक्टर जल्दी देखिए इसके हाथ में बहुत चोट आई है प्लीज इस चोट का कुछ कीजिए इसका खून बहुत बह रहा है और इस दर्द भी हो रहा है । ।
डॉक्टर ने सिया का हाथ देखा जिस पर इस वक्त एक स्कार्फ बंधा हुआ था यह स्कार्फ अनवी का ही था जो car र में अन्वी ने सिया को बांधा था ताकि उसका खून और ज्यादा न बहे । ।
डॉक्टर ने सिया का हाथ देखते हुए उसे अच्छी तरह से साफ करने लगा जिससे सिया को जलन हो रही थी और उसे रोना आ रहा था उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे वह रोते हुए डॉक्टर से बार-बार यही कह रही थी प्लीज डॉक्टर धीरे कीजिए हमे बहुत दर्द हो रहा है । ।
डॉक्टर और अन्वी दोनो ही उसे देखते हुए शांत करने की कोशिश कर रहे थे इस वक्त डॉक्टर को सिया एकदम छोटे बच्चों की तरह लग रही थी डॉ सिया का जख्म साफ करने के बाद उसे पर दवा लगाकर उसकी ड्रेसिंग कर दी अब सिया का रोना थोड़ा शांत हो गया था कि तभी उसकी उसकी आंखें हैरानी से बड़ी हो गई वह एक बार फिर रोने लगी और रोते हुए अपना सर ना में हिलने लगी । ।
ऐसा क्या देख लिया सिया ने ?
क्या किंग सिया का पता लग पाएगा ?
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia,'s slave wife ।।
Done ।।
Hello friends l।
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l ।
Thank you सोना , परी आपके opinion के लिए हमारी नोवेल को पड़ते रहिए हमे motivate करते रहिए । ।
।
।
।
।
अब तक । ।
डॉक्टर ने सिया का हाथ देखते हुए उसे अच्छी तरह से साफ करने लगा जिससे सिया को जलन हो रही थी और उसे रोना आ रहा था उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे वह रोते हुए डॉक्टर से बार-बार यही कह रही थी प्लीज डॉक्टर धीरे कीजिए हमे बहुत दर्द हो रहा है । ।
डॉक्टर और अन्वी दोनो ही उसे देखते हुए शांत करने की कोशिश कर रहे थे इस वक्त डॉक्टर को सिया एकदम छोटे बच्चों की तरह लग रही थी डॉ सिया का जख्म साफ करने के बाद उसे पर दवा लगाकर उसकी ड्रेसिंग कर दी अब सिया का रोना थोड़ा शांत हो गया था कि तभी उसकी उसकी आंखें हैरानी से बड़ी हो गई वह एक बार फिर रोने लगी और रोते हुए अपना सर ना में हिलने लगी । ।
अब आगे । ।
सिया ने आगे देखा तो उसने पाया कि डॉक्टर उसे इंजेक्शन लगाने वाला है तो उसने अपना सपना मिलते हुए कहा न नहीं डॉक्टर हमें इंजेक्शन नहीं लगवाना हम इंजेक्शन नहीं लगवाएंगे आप हमें दवा दे दीजिए हम दवा खा लेंगे लेकिन हम इंजेक्शन नहीं लगवाएंगे इस बात पर डॉक्टर ने सिया को ऐसे देखा जैसे उसके सामने कोई दुनिया का आठवां अजूबा खड़ा हो 🤣 😊 । ।
उसने एक नजर सिया को देखा उसमें सिया की ओर देखते हुए कहा देखिए यह इंजेक्शन लगाना जरूरी है यह इन्फेक्शन के लिए है अगर यह नहीं लगाया तो हो सकता है इन्फेक्शन और फैल जाए इसलिए आप इस इंजेक्शन को लगवा लीजिए । ।
नहीं हम इंजेक्शन नहीं लगवायेग इसके बदले आप हमे दवा दे दीजिए तो हम खा लेंगे लेकिन इंजेक्शन नहीं लगाऊंगी मुझे दर्द होगा सिया ने रोते हुए कहा । ।
देख सिया यह इंजेक्शन जरूरी है प्लीज इसे लगवा ले तुझे ज्यादा दर्द नहीं होगा अन्वी ने सिया से रिक्वेस्ट करते हुए । ।
लेकिन सिया अपना सर ना में हिलाएं जा रही थी अन्वी ने देखा कि सिया इंजेक्शन नहीं लगवा रही है तो उसने डॉक्टर को इशारा किया और सिया का हाथ पकड़ लिया डॉक्टर ने भी जल्दी से इंजेक्शन सिया को लगा दिया जिससे सिया जोर से चिल्लाई ahhh हमे दर्द हो रहा है सिया ने रोते हुए कहा । ।
डॉक्टर ने अनवी की तरफ देखते हुए कहा मैंने कुछ दवाइयां लिखिए इन्हें टाइम पर खिला दीजिएग तो डॉक्टर की बात पर सिया ने मुंह फैला कर कहा इंजेक्शन तो लगा दिया है अब दवा किस बात की । ।
डॉक्टर को इस वक्त सिया पर बहुत हंसी आ रही थी 🤣 🤣 लेकिन उसने अपनी हंसी को कंट्रोल करते हुए कहा वह इंजेक्शन और दवा दोनों ही जरूरी है । ।
अन्वी ने डॉक्टर को थैंक यू कहा और सिया का हाथ पकड़ कर उसे hospital से बाहर अपनी कार की ओर ले गई उसने सिया को संभाल कर में बिठाया और खुद भी जाकर बैठ गई और ड्राइवर से कहा आप घर ले लीजिए । ।
अन्वी और सिया को घर पहुंचने-पहुंचते लगभग रात हो गई थी इस वक्त रात के 7:00 बज रहे थे क्योंकि अनवी का घर हॉस्पिटल से काफी दूर था इसलिए उन्हें पहुंचने में लेट हो गया ।
सिया और अन्वी अपने घर के दरवाजे के बाहर खड़े हुए थे वह बार अन्वी बार-बार डोर बेल बजाने के लिए अपना हाथ आगे करती और पीछे खींच लेती उसमें हिम्मत नहीं थी कि वह घर की डोर बेल बजा सके क्योंकि अन्वी कोई अच्छे से पता था कि आज के कांड के बाद घर पर क्या होने वाला है सिया भी कब से नोटिस कर रही थी । ।
सिया ने अन्वी को हिम्मत देते हुए कहा अन्वी तुम चिंता मत करो अंकल आंटी तुमसे कुछ नहीं कहेंगे door well रिंग करो कुछ नहीं होगा तुम बिना वजह ही डर रही हो । ।
सिया ने कहने को बोल तो दिया था कि कुछ नहीं होगा लेकिन उसे भी पता था कि यह बात इतनी आसानी से नहीं जाने वाली आज जो हुआ है उसके लिए कुछ न कुछ सुनना तो पड़ेगा । ।
अन्वी ने हिम्मत करके डोर बेल बजाई डोर बेल बजाने के कुछ पलों बाद ही किसी ने दरवाजा खोला । ।
सिया और अन्वी ने सामने देखा प्रेरणा जी अपने हाथ क्रॉस किए हुए उन्हें देख रहे हैं देख क्या रही है बल्कि घूर रही है 😡 । ।
सिया और अन्वी ने उन्हें देखकर फेक स्माइल की और अन्वी उनसे जल्दी से जाकर गले लग गई और उसने गले लगाते हुए पूछा कैसे हैं मां मैने आपको बहुत मिस किया । ।
लेकिन प्रेरणा जी पर उसकी बात का कुछ असर नहीं हुआ उसने अन्वी को खुद से अलग करते हुए कहा कहां थे तुम लोग तुम्हें बहुत पहले ही आ जाना चाहिए था और तुम लोग अब आ रहे हो तुम लोगों से कहा था ना की जल्दी आ जाना तो फिर इतनी लेट कैसे हो गए । ।
तू अन्वी में डरते हुए कहा मां वह हम एक कैफे चले गए थे वह हमें बहुत भूख लगी थी तो सोचा पहले कुछ खा ले और उसके बाद हमें ट्रैफिक मिल गया इसलिए late हो गए प्लीज मॉम हमें माफ कर दीजिए इस वक्त उसके चेहरे पर दुनिया भर के मासूमियत थी उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उससे ज्यादा मासूम दुनिया में कोई हो ही 🤣 😊 । ।
तो प्रेरणा जी ने उसकी तरफ देखते हुए कहा ठीक है ठीक है अब ज्यादा ओवर एक्टिंग करने की जरूरत नहीं है और फिर उन्होंने सिया के बालों पर हाथ फेरते हुए कहा कैसी हो बेटा तुम ठीक तो हो ना क्या तुम्हें हमारी याद नहीं आती । ।
नहीं आंटी ऐसी बात नहीं है मुझे तो आपकी बहुत याद आती है वह का ही रही थी कि तभी प्रेरणा जी की नजर उसके हाथ पर गई जिस पर पट्टी बंधी हुई थी । ।
अरे चोट कैसे लग गई उन्होंने सिया कट अपने हाथ में लेते हुए कहा सिया बेटा तुम बिल्कुल अपना ख्याल नहीं रखती कहते हुए उसे हाल में ले जाने लगी जहां पर मयंक और यश भी बैठ हुए थे और उनके साथ अरविंद जी भी बैठे हुए थे जो उनके पिता थे । ।
उन तीनों ने अन्वी और सिया को देखा तो उन तीनों के आंखों में चमक आ गई मयंक ने अन्वी और सिया को गले लगा लिया और खुश होते हुए कहा आखिर आ ही गई मेरी दोनों बहने अब आएगा ना शादी में मजा । ।
यश की नजर सिया के हाथ पर गई तो उसने देखा कि उसके हाथों में चोट है और पट्टी बंधी तो उसने फिक्र जताते हुए कहा सिया यह चोट कैसे लगी सुबह तक तो तुम बिल्कुल ठीक थी तो अभी अचानक ये चोट । ।
यश की बात सुनकर मयंक और अरविंद जी का ध्यान भी सिया की चोट पर गया उन्हें भी अब की फिक्र होने लगी थी मेहरा फैमिली सिया को अपनी फैमिली की तरह ही मानते थे और मयंक और यश उसे अपनी छोटी बहन की तरह । ।
यश की बात सुनकर मयंक सिया और अन्वी से दूर हुआ और यश की यश की बात में हम ही भरते हुए का हा सिया यह चोट कैसे आई क्या किसी ने तुम्हें चोट पहुंचाई मुझे बताओ अगर किसी ने जानबूझकर किया है तो मैं उसे छोडूंगा नहीं यह कहते हुए उसकी आवाज में फिक्र साफ दिखाई दे रही थी । ।
तू सिया ने अपनी मीठी आवाज में कहा नहीं भाई ऐसा कुछ भी नहीं है वह तो बस हम गिर गये थे जिसकी वजह से हमे चोट आ गई हमे ज्यादा चोट नहीं आई है हम ठीक है । ।
यश ने उन दोनों की तरफ देखते हुए कहा वैसे तुम लोग इतना लेट क्यों आ रहे हो तुम लोगों को तो जल्दी आ जाना चाहिए था तुम लोग तो मुझे पहले निकले थे ना । ।
यश की बात सुनकर अन्वी हड़बड़ा गई और उसने बात तालते हुए कहा वह कितने सवाल जवाब करोगे आप लोग हम लोग थक गए हैं और बहुत भूख भी लगी है सिया को भी बहुत भूख लगी है उसे चोट लगी है और आप सब उस सवाल जवाब कर रहे हैं । ।
प्रेरणा जी ने सब कुछ चुप करते हुए कहा अब बस भी कीजिए आप सब एक के बाद एक सवाल किया जा रहे हैं फिर उन्होंने अन्वी और सिया की तरफ देखते हुए कहा जो तुम दोनों फ्रेश हो जाओ तब तक मैं खाना डाइनिंग टेबल पर लगवाती हूं । ।
प्रेरणा जी की बात सुनकर सिया और अन्वी दोनों ने अपना सर हां में लाया पर अन्वी सिया को लेकर अपने रूम में चली गई रूम में जाते ही दोनों ने गहरी सांस ली और अन्वी ने गहरी सांस लेते हुए कहा आज तो बाल बाल बच गए पता नहीं अगर मम्मी पापा को पता चल जाता तो पता नहीं कितना ही डाटते
सिया ने अनवी की तरफ अपनी आंखें छोटी करते हुए कहायह सब तुम्हारी वजह से हुआ है हमें बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा कि हमें अंकल आंटी से झूठ बोलना पड़ा
तो अन्वी ने खिसियानी हंसी हंसते हुए कहा सॉरी यार गलती हो गई अब तू यह सब छोड़ना जल्दी से जाओ फ्रेश हो जा हमें डिनर करने नीचे भी जाना है
अनवी की बात सुनकर सिया ने अपना सर हां में लाया और वॉशरूम की ओर चले गई
कुछ देर बाद दोनों फ्रेश होकर नीचे डिनर करने आए
वहीं दूसरी ओर किंग अपने फार्महाउस पर पहुंच चुका था उसका फार्म हाउस शहर से कुछ दूरी पर था वह अपनी बालकनी में खड़ा होकर एक तक चांद की ओर देख रहा था उसे देखकर ऐसा लग रहा था वह किसी गहरी सोच में है
।
अब आगे । ।
King चांद की ओर देखते हुए कहा बस कुछ वक्त और उसके बाद तुम मेरे पास होगी उसके बाद मैं तुम्हें कभी खुद से दूर नहीं जाने दूंगा baby girl उसने इस वक्त शर्ट और नीचे ट्राउजर पहना हुआ था जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहा था उसके कुछ बाल हवा की वजह से उसके माथे पर आ रहे थे वह कुछ वक्त ऐसे ही चांद को देखता रहा फिर उसने अपनी पॉकेट से फोन निकाल कर हर्ष और आर्यन को मैसेज कर 5 मिनट में स्टडी रूम आने को कहा कुछ देर बाद वह अपने रूम से निकाल कर स्टडी रूम की ओर चला गया । ।
स्टडी रूम में पहले से ही हर्ष और आर्यन इसका इंतजार कर रहे थे किंग के आते ही उन्होंने अपना सर झुकाते हुए उसे greet किया । ।
किंग स्टडी रूम में आकर अपनी चेयर पर एक पैर पर दूसरा पर डालकर बड़ी शान से बैठ गया उसने हर्ष और आर्यन की तरफ देखते हुए strict tone में कहा तुम लोगों से जो काम कहा था वह हो गया । ।
वह लड़की और उसकी इन्फॉर्मेशन दोनों ही इस वक्त यहां होनी चाहिए थी । ।
किंग के सवाल करने पर वह दोनों घबरा गए उनके माथे से पसीना आने लगा हर्ष ने हकलाते हुए कहा की किंग हमें उसके बारे में पता लगाने की पूरी कोशिश की है लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला है आग की वजह से वहां कुछ नहीं बचा वहां के सारे सीसीटीवी कैमरा खराब हो चुके थे । ।
हमने होटल के बाहर भी इनफॉरमेशन निकालने की कोशिश की थी लेकिन उसमें भी हमें कुछ पता नहीं चला । ।
हर्ष की बात सुनकर किंग ने अपनी आंखें बंद कर ली इस वक्त बह एक हाथ से पेपर वेट घूम रहा था कुछ पल बाद जब उसने अपनी आंखें खोली तो उसकी आंखें एकदम लाल थी वह इस समय किसी शैतान से काम नहीं लग रहा था । ।
उसने गुस्से से उन दोनों को घूरते हुए कहा मैंने तुम लोगों से कहा था ना कि मुझे वह लड़की चाहिए उसे कहीं से भी ढूंढो पूरा दिल्ली छान मारो जरूरत पड़े तो पूरा देश या फिर पूरी दुनिया मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता मुझे बस वह लड़की चाहिए और जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी । ।
वरना मैं तुम लोगों का क्या हाल करूंगा यह तुम लोग सोच भी नहीं सकते । । 👿 ।
जी जी किंग अपने जैसा कहा है वैसा ही होगा हम उस लड़की का पता जल्द से जल्द लगायेगे और उसको आपके सामने ले आएंगे आर्यन ने हकलाते हुए किंग से कहा । ।
तुम लोग उसे लड़की क्यों बोल रहे हो call her mam आज के बाद तुम लोगों के मुंह से उसके लिए यह शब्द निकलने नहीं चाहिए king ने अपनी भारी आवाज में हर्ष और आर्यन से कहा । ।
किंग की बात सुनकर हर्ष और आर्यन की आंखें तो हैरानी से बड़ी हो गई जी king हम mam का पता जल्दी लगा लेंगे आर्यन किंग की तरफ देखते हुए कहा इस वक्त उसके माथे पर पसीना और चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था।
यही तुम लोगों के लिए अच्छा होगा अब जाओ और जल्द से जल्द उसका पता लगाओ किंग ने बिना किसी भाव के बोल । ।
किंग के कहते ही वह दोनों ऐसे भागे जैसे उनके पीछे किसी ने साड छोड़ दिए हो 🏃 🏃 🤣 । ।
हर्ष और आर्यन ने बाहर आते ही एक गहरी सांस ली और आर्यन ने हर्ष की तरफ देखते हुए कहा यार ये किंग को क्या गया है वैसे तो यह किसी लड़की को देखते तक नहीं और आज उसे लड़की को ढूंढने के लिए इतना कुछ कर रहे हैं मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा । ।
तुम हर्ष ने आर्यन को घूरते हुए कहा लड़की नहीं mam बोल अगर किंग ने सुन लिया ना तो mam का तो पता नहीं तेरा पता किसी को नहीं मिलेगा । ।
हां हां गलती हो गई अब से mam ही बोलूंगा आर्यन घबराते हुए कहा । ।
तो हर्ष ने आर्य को देखते हुए कहा चलो mam का पता भी लगाना है अगर उनका पता नहीं चला तो पता नहीं किंग इस बार हमारे साथ क्या करेंगे । ।
हां हां जल्दी चल mam का पता तो लगाना ही पड़ेगा आर्यन ने हा में सर हालाते हुए कहा । ।
वही किंग इस वक्त window से बाहर की और देख रहा था उसने बाहर की ओर देखते हुए कहा कब तक बचोगे baby girl आना तो तुम्हें मेरे पास ही है अपनी मर्जी से या जबरदस्ती से तुम्हारे पास मेरे साथ रहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है अपनी मर्जी से आओगी तो खुश रहोगी और अगर मैने जबर्दस्ती की तो एक कैदी बनाकर अपनी सारी जिंदगी काटोगी लेकिन रहना तो तुम्हें मेरे साथ ही क्योंकि अब तुम king का जुनून उसका obssesion बन चुकी हूं । ।
मुझे कुछ पलों का सुकून देकर तुम मुझसे दूर नहीं जा सकती हो तुम पहली हो जो मेरे इतने करीब आई हो तो अब मैं तुम्हें कहीं दूर नहीं जाने दूंगा तुम्हें देखने का तुम्हें छूने का तुम्हें महसूस करने का हक सिर्फ मुझे है और किसी को नहीं यह सब सोचते हुए उसके चेहरे पर एक devil smile आ गई वह इस वक्त किसी साइको की तरह बिहेव कर रहा था । ।
क्या करने वाला है किंग सिया के साथ ?
क्या सिया बच पाएगी किंग से ,?
जानने के लिए पढ़ते रहिए Mafia,'s slave wife ।
Done ।।
Hello friends l।
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l ।
Ab tak । ।
वही किंग इस वक्त window से बाहर की और देख रहा था उसने बाहर की ओर देखते हुए कहा कब तक बचोगे baby girl आना तो तुम्हें मेरे पास ही है अपनी मर्जी से या जबरदस्ती से तुम्हारे पास मेरे साथ रहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है अपनी मर्जी से आओगी तो खुश रहोगी और अगर मैने जबर्दस्ती की तो एक कैदी बनाकर अपनी सारी जिंदगी काटोगी लेकिन रहना तो तुम्हें मेरे साथ ही क्योंकि अब तुम king का जुनून उसका obssesion बन चुकी हूं । ।
मुझे कुछ पलों का सुकून देकर तुम मुझसे दूर नहीं जा सकती हो तुम पहली हो जो मेरे इतने करीब आई हो तो अब मैं तुम्हें कहीं दूर नहीं जाने दूंगा तुम्हें देखने का तुम्हें छूने का तुम्हें महसूस करने का हक सिर्फ मुझे है और किसी को नहीं यह सब सोचते हुए उसके चेहरे पर एक devil smile आ गई वह इस वक्त किसी साइको की तरह बिहेव कर रहा था । ।
अब आगे । ।
वहीं दूसरी ओर सिया और अन्वी डिनर करके अपने रूम में आ गई थी अन्वी ने सिया की ओर देखते हुए कहा सिया आज तो हम बाल बाल बच गए अगर किसी को कुछ पता चल जाता तो पता नहीं कितनी डांट पड़ती वह बोली रही थी कि तभी यश और मयंक उनके रूम में आ गए अन्वी उन्हें देखकर हरबड़ा गई उसने हर बढ़ाते हुए पूछा भाई आप लोग यहां इतनी रात में कुछ बात है क्या तो मयंक ने अनवी की तरफ देखते हुए कहानहीं अन्वी ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन तुम इतना घबरा क्यों रही हो ऐसा लग रहा है जैसे तुम्हारी कोई चोरी पकड़ी गई हो । ।
मयंक की बात अन्वी में एक पल के लिए सिया को दिखा और फिर एक खिसयानी हंसी हंसते हुए बोली नहीं भाई ऐसी कोई बात नहीं है आप आइए ना बैठिए । ।
तो यश ने उन दोनों शिया और अन्वी को घूरते हुए बोला वैसे तुम लोगों को वह कैफे केसा लगा जहां आज तुम लोग गए थे और जहां आज आग लग गई थी । ।
यश की बात सुनकर तो शिया और अन्वी को साप ही सुंग गया उनकी आंखें तो हैरानी से बड़ी हो गई उनके पास तो जैसे कुछ बोलने को था ही नहीं अन्वी ने हैरान होते हुए पूछा आ आप लोगों को कैसे पता की हम caffe गए थे जहां आज आग लगी थी कहते हुए उसकी जवान लड़खड़ा रही थी । ।
हद होती है झूठ बोलने की भी तुम लोगों को पता है वहां कितनी ज्यादा आग लगी हुई थी अगर तुम लोगों को कुछ हो जाता तो और देखो सिया को तो कितनी चोट भी आई है मयंक ने थोड़ी ऊंची आवाज में शिया और अन्वी को देखते हुए कहा । ।
नहीं भाई हमें ज्यादा चोट नहीं आई है और हमें ज्यादा दर्द भी नहीं हो रहा आप चिंता मत कीजिए सिया ने मयंक की ओर देखते हुए कहा तो इस बात पर यश और मयंक ने उसे घूर कर देखा जैसे कह रहे हो दिख रहा है हमें तुम्हें कितनी चोट आई है । ।
मयंक और यश इस घूरने से सिया और अन्वी डर गई और उन्होंने अपना सर झुका लिया । ।
अन्वी ने अपना सिर झुकाते हुए अपनी आंखों में मगरमच्छ के आंसू लाते हुए 🥺 😭कहा सॉरी भाई अब से मैं झूठ नहीं बोलूंगी प्लीज मम्मी पापा को मत बताना अगर उन्हें पता चल गया तो वह बहुत डांटेंगे प्लीज भाई उन्हें मत बताइएगा । ।
मयंक ने जब आदमी की आंखों में आंसू देखे तो वह समझ गया कि वह एक्टिंग कर रही है
तो मयंक ने अनवी की तरफ देखते हुए कहा ठीक है ठीक है ज्यादा ओवर एक्टिंग की करने की जरूरत नहीं है मैं मम्मी पापा को कुछ नहीं बताऊंगा लेकिन आगे से ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए । ।
तो अन्वी ने खुश होते हुए कहा पक्का भाई आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा आगे से हम कभी झूठ नहीं बोलेंगे । ।
यश ने अन्वी को घूरते हुए कहा ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है तुम लोगों के आज के इस कांड की वजह से हमने कल जो पार्टी प्लान की थी हम वह कैंसिल कर रहे हैं अब कोई पार्टी नहीं होगी । ।
तो अन्वी ने यश की तरफ रिक्वेस्ट करते हुए कहा क्यों भाई पार्टी क्यों नहीं होगी देखिए ना हम तो बिल्कुल ठीक हैं प्लीज भाई पार्टी कैंसल मत कीजिए । ।
मयंक ने भी यश की बात पर हामी भरते हुए कहा अन्वी यश बिल्कुल ठीक कह रहा है हम कल पार्टी नहीं करेंगे सिया के हाथ में भी चोट आई है और मैं नहीं चाहता कि उसकी चोट और ज्यादा बडे़ इसलिए हम कल की पार्टी कैंसिल कर रहे हैं । ।
अन्वी ने जब सिया की चोट को दिखा तो उसे भी यही सही लगा की पार्टी कैंसिल कर देनी चाहिए तो उसने मयंक के तरफ देखते हुए कहा जी भाई आप सही कह रहे हैं सिया को चोट आई है ऐसे में हम पार्टी नहीं कर सकते । ।
सिया ने जब ये सुना कि उसकी वजह से पार्टी कैंसिल हो रही है तो उसने मयंक की तरफ देखते हुए कहा नहीं भाई प्लीज पार्टी कैंसल मत कीजिए हम ठीक हैं और हमें ज्यादा दर्द भी नहीं हो रहा हम अपना पूरा ख्याल रखेंगे लेकिन प्लीज से पार्टी कैंसल मत कीजिए वैसे भी हम कभी-कभी तो आप लोगों के साथ होते हैं और खुश होते हैं यह कहते हुए सिया की आंखें नम थी । ।
उन तीनों ने जब सिया की नाम आंखों देखी तो उन्हें बहुत दुख हुआ और साथ ही उसके चाचा चाची पर बहुत गुस्सा भी आया उन तीनों को ही पता था कि सिया के चाचा चाचा उसके साथ अच्छे से पेश नहीं आते हैं उन लोगों ने तो कहा भी था कि वह अपने चाचा चाचा को छोड़कर उनके साथ आ जाए लेकिन सिया ने मना कर दिया था । ।
मयंक ने सिया की ओर देखते हुए कहा ठीक है सिया अगर तुम कह रही हो तो मैं मान लेता हूं लेकिन तुम्हें अपना पूरा ख्याल रखना होगा कोई लापरवाही नहीं चलेगी अगर तुम्हें वादा करती हो तो मैं कल की पार्टी कैंसिल नहीं करूंगा । ।
जी भाई हम अपना पूरा ख्याल रखेगी कोई लापरवाही नहीं करूंगी सिया ने मयंक की ओर देखते हुए कहा । ।
वह लोग कुछ देर तक ऐसे ही बातें करते रहे और फिर मयंक और यश अपने रूम में सोने के लिए चले गया । ।
सिया और अन्वी भी अपने बेड पर लेट गई थी आज दिन भर की थकी होने की वजह से उन्हें भी जल्दी नींद आ गई और वह चैन की नींद सो गई । ।
वहीं दूसरी ओर ।
King अपने स्टडी रूम से अपने रूम में आ गया था वह अपने रूम में कुछ फाइल्स को चेक कर रहा था की तभी उसकी नजर अपने बेड पर रखे हुए सिया के स्कार्फ पर चली गई जो वही होटल में उसे बचाते टाइम उसके पास रह गया था । ।
उसने कुछ पल स्कार्फ को वैसे ही देखा फिर उस scarf को देखते हुए अपनी बेड की ओर चला गया और उसे अपने हाथों में लेते हुई कहा पता नहीं तुम में क्या खास कि तुम्हें सिर्फ एक नजर देखने के लिए तुम्हें छूने के लिए मैं इतना तड़प रहा हूं तुम बस मुझे एक बार मिल जाओ उसके बाद मैं अपने इस तड़प को हर रात बहुत अच्छे से मिटाऊंगा ये कहते हुए उसके चेहरे पर एक डेविल स्माइल आ गई । ।
बस कुछ वक्त और इंतजार करो baby girl उसके बाद तुम मेरे सामने मेरे बिस्तर पर मेरे नीचे मेरे नाम का moan करोगी तुम्हारी जबान पर सिर्फ मेरा नाम होगा । ।
बस इस बात का ख्याल रखना baby girl कि तुम्हारे करीब आज तक कोई ना आया हो या फिर तुम किसी के करीब ना गई हो अगर ऐसा हुआ तो तुम्हें ऐसे कैद करूंगा कि तुम तक सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंच पाएगी तुम तरस जाओगे बाहर की दुनिया को देखने के लिए तुम्हारी हर रात सिर्फ दर्द में गुजरेगी लेकिन तुम्हारी चीखे है सुनने वाला मेरे अलावा कोई नहीं होगा तुम चाहो या ना चाहो तुम्हें आना मेरे पास ही होगा यह कहते हुए उसकी आंखें इस वक्त हद से ज्यादा लाल थी वह इस वक्त किसी शैतान से काम नहीं लग रहा था ।
अगर अपनी मर्जी से आओगी baby girl तो किंग की क्वीन बन कर रहोगी लेकिन अगर ... यह कहते रहते वो रुक गया और कुछ सोच कर उसके चेहरे पर एक डेविल स्माइल आ गई । ।
King उस स्कार्फ को लेकर अपने बेड पर लेट गया और एक तक स्कार्फ को देखने लगा और कहा बस कुछ वक्त और baby girl उसके बाद हम एक ही बेड पर एक दूसरे से इस तरह से लिपते हुए होंगे कि हमारी सांसे एक दूसरे में घुली हुई होगी यह सब सोचते हुए उसके चेहरे पर तिरछी स्माइल आ गई । ।
उस स्कार्फ को देखते ही देखते उसकी नींद कब लग गई उसे पता भी नहीं चला ।
Next morning ।
सुबह के 7:00 बज रहे थे king अब तक अपने बेडरूम में सो रहा था तभी उसका फोन रिंग हुआ पहले तो उसने इग्नोर किया लेकिन फोन लगातार बजते ही जा रहा था जिससे उसे इरिटेशन होने लगी थी उसने फोन उठाते हुए गुस्से में कहा क्या बात है आर्यन क्यों सुबह-सुबह परेशान कर रहे हो । ।
किंग के गुस्से से भरी आवाज सुनकर आर्यन हडबड़ा गया उसने हर बढ़ाते हुए कहा स सॉरी किंग वह मुझे लगा की अब तक उठ गए होंगे । ।
King ने जब आर्यन की बात सुनी और घड़ी की ओर देखा तो 7:00 बज रहे थे फिर देख कर किंग भी थोड़ा हैरान रह गया क्युकी वह बहुत ही कम सोता था वह लेट नाइट तक काम करता था और सुबह 4 बजे उठ जाता था लेकिन आज वह सुबह देर तक सोता रहा और आज उसे सुकून की नींद भी आई थी जो उसे न जाने कब से नहीं आई यह सोचते हुए इसके चेहरे पर हल्की सी स्माइल आ गई जो उसने जल्द ही हटा भी ली । ।
आर्यन अभी लाइन पर था उसने किंग से कहा किंग अभी आप सो जाइए मैं आपको बाद में कॉल कर लूंगा । ।
नहीं कोई बात नहीं तुम बताओ तुमने मुझे क्यों कॉल किया है किंग ने बिना किसी भाव के कहा । ।
King मैंने आपको मीटिंग्स के बारे में बताने के लिए कॉल किया था आपकी मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग भी आज ही है क्योंकि वह अपने कल कैंसिल कर दी थी और दिन में भी आपकी कई इंपोर्टेंट मीटिंग्स है ।
ठीक है सॉरी मीटिंग्स की तैयारी करो और मुझे 1 घंटे में मिलो इतना कहकर किंग नहीं कॉल कट कर दिया
कॉल कट होने के बाद आर्यन ने गहरी सांस ली और कहा की किंग किसी दिन मुझ मासूम को हार्ट अटैक ही दिलवा कर मानेंगे 😭 😂
Baby girl तुम तो मेरा सुकून बन चुकी हो और मेरे सुकून को बहुत ही जल्द मेरे पास आना होगा इतना कहकर किंग के चेहरे पर डेविल स्माइल आ गई फिर बो रेडी होने वॉशरूम चला गया
वहीं दूसरी ओर । ।
सिया कब से अन्वी को उठाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह उठने का नाम ही नहीं ले रही थी सिया उसे एक बार फिर उठाते हुए बोले अन्वी देख जल्दी उठ जाओ हमें मंदिर भी जाना है और उसके बाद आज की पार्टी की तैयारी भी करनी है प्लीज जल्दी उठ जाओ । ।
लेकिन अन्वी उठने का नाम ही नहीं ले रही थी की तभी यश और मयंक उनके रूम में आए मयंक ने बिना अन्वी को बिना देखे हुए कहा चलो जल्दी तुम लोग तैयार हो गए हमें मंदिर भी जाना है तभी उसकी नजर अन्वी पड़ गई जो अभी गधे घोड़े बेचकर सो रही थी 🤣 😂 । ।
यश ने भी अन्वी को देखा और उसे घूरते हुए कहा छिपकली जल्दी उठो हमें मंदिर जाना है तेरी वजह से हम लेट हो जाएंगे लेकिन अन्वी पर तो जैसे इन सब की बातों का कोई असर ही नहीं हो रहा था । ।
तभी यश के दिमाग में कुछ आया और वह इविल स्माइल करने लगा उसने वॉशरूम में जाकर एक bucket li जो पानी से भरी हुई थी वह वॉशरूम से बाहर आया और वह पूरी की पूरी bucket अन्वी के ऊपर डाल दी । ।
अचानक पानी डालने की वजह से अन्वी हड़बड़ा गई और उसने हरबरते हुए कहा बचाओ बचाओ बाढ़ आ गई मैं डूब जाऊंगी प्लीज मुझे बचाओ उसकी यह बात सुनकर यश जोर-जोर से हंसने लगा । ।
उसने हंसते हुए कहा देखो देखो छिपकली पानी में डूब गई उसे बचाओ उसकी यह बात सुनकर मयंक को भी हंसी आ गई और वह दोनों जोर-जोर से हंसने लगे । ।
अन्वी ने मसलते हुए अपनी आंखों को खोला तो देखा मयंक और यश उस पर हंस रहे हैं यह देखकर अनवी का चेहरा तो गुस्से से लाल हो गया । ।
उसने गुस्से में यश की तरफ देखते हुए कहा यश भाई आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझ पर पानी डालने की मैं आपको छोड़ेगी नहीं । ।
इतना कहकर वह यश की ओर उसे मारने के लिए बड़ी की तभी मयंक ने उसे रोकते हुए कहा अन्वी यह सब बाद में कर लेना पहले जाओ जल्दी तैयार हो जाओ हमें मंदिर भी जाना है अगर तुम लेट हुई तो मम्मी पापा फिर तुम पर गुस्सा करेंगे फिर हमसे मत कहना कि हमने तुम्हें बचाया नहीं । ।
मयंक की बात सुनकर अन्वी ने टाइम देखा तो 8:00 बज रहे थे उसने जल्दी से अपने कपड़े उठाएं और जाते हुए कहा आप लोगों ने मुझे पहले क्यों नहीं उठाया अब देखो लेट हो गए और फिर सब मुझसे ही कहेंगे कि मेरी वजह से लेट हो गए इतना कहकर वह वॉशरूम में चली गई । ।
उसके जाने के बाद उन तीनों ने एक दूसरे को दिखा अपना सर ना हिला दिया जैसे कह रह हो इसका कुछ नहीं हो सकता
Done
कैसी होगी आज की पार्टी
क्या किंग ढूंढ पाएगा सिया को
जानने के लिए पढ़ते रहिए
Hello friends l।
Pls do like, share and review the novel and share your opinion in comment box. l ।