आयशा परमार जो जिंदा दिल लड़की है। जो दूसरों की खुशी में खुश रहता है, और वहीं युवराज गोहिल जो राजस्थान का किंग है ,एक हार्टलेस और रुठलेस बिजनेस टायकून होने के साथ-साथ इंडिया का माफिया किंग भी है। तब क्या होगा जब आयशा के जिंदगी में राजस्थान का युवराज... आयशा परमार जो जिंदा दिल लड़की है। जो दूसरों की खुशी में खुश रहता है, और वहीं युवराज गोहिल जो राजस्थान का किंग है ,एक हार्टलेस और रुठलेस बिजनेस टायकून होने के साथ-साथ इंडिया का माफिया किंग भी है। तब क्या होगा जब आयशा के जिंदगी में राजस्थान का युवराज उसकी जिंदगी में तूफान लेकर आएगा। क्या आयशा युवराज का सामना कर पाएगी? या फिर युवराज आयशा की खूबसूरत का दीवाना हो जाएगा? या फिर युवराज आयशा की मासूमियत छीन लेगा? क्या आयशा युवराज की कैद से निकल पाएगी?जानने के लिए मेरे साथ बने रहिए My royal desire कहानी में.....
Page 1 of 1
दो खूबसूरत लड़की स्कूटी चलते हुए एक खूबसूरत सी घर के आगे रुकते हैं वह घर ना ज्यादा बड़ा नाज्यादा छोटा था। उस घर की सजावट को देखकर ऐसा कहा जा सकता है वह घर किसी सर्च से काम नहीं।”
भले ही वह घर ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन ज्यादा छोटा भी नहीं था, दो लड़की स्कूटी को उसे घर के सामने पार्क करते हुए घर के अंदर जाने लगते हैं। वह दोनों लड़कियां अपने पांव धीरे-धीरे रखकर सीडीओ से होते हुए ऊपर की तरफ जाने लगते हैं।”
जब वह दो लड़कियां सीडीओ के ऊपर पहुंच जाते हैं, वह दोनों लड़कियां गहरी सांस भरते हैं। तभी उनमें से एक लड़की जिसका नाम “मायरा‚ था उसने दूसरी लड़की को देखकर गहरी सांस भरते हुए बोली, “थैंक गॉड, जीविका आज तो हम बच गए! वरना सुबह-सुबह हमें आंटी की डांट सुनना पड़ता।”
यह कहकर मायरा जीविका की तरफ एक्साइट होकर देखने लगती है। जीविका भी मायरा का साथ देते हुए बोली,“तू सही बोल रही है!
यह कहकर दोनों लड़कियां वहां से एक रूम की तरफ बढ़ने लगते हैं।”
और वही जो नीचे एक करीब 45 साल की औरत उन दोनों की बातें सुनकर अपने गर्दन ना में हिलाते हुए बोले, “यह दोनों कभी नहीं सुधरेंगे, कहकर वह औरत किचन की तरफ बढ़ने लगते हैं।”
वह औरत किचन में जाकर खाना बनाते हुए बोले, “पता नहीं इन तीनों का क्या होगा? इतने बड़े हो गए हैं लेकिन अभी भी बच्चों जैसे हरकतें करते आए हैं! यह कहकर वह औरत मुंह फुला लेती है।”
तभी एक 50 साल का आदमी जो दिखने में हैंडसम तो नहीं लेकिन हैंडसम तो है, कहां जा सकता है वह अपने जमाने में बहुत ज्यादा हैंडसम थे। वह आदमी उसे औरत को देखकर प्यार से बोले, “ क्या बातें कर रही हो नेहा अपने आप से?”
यह सुनकर वह औरत यानी की नेहा जी गुस्से मे उस आदमी को घूरते हुए बोले,“यह सब आपकी ही लाड प्यार की वजह से ही है! दोनों बेटियां बिल्कुल आपकी तरह ही है। कहकर नेहा जी गुस्से में खाना बनाने लगते हैं।”
वही वह आदमी इसका नाम ऋषि परमार था उनकी पत्नी नेहा परमार की बातों में छुपे हुए गुस्से को देखते हुए बोले,“ऋषि अभी कुछ नहीं कहना चाहिए, बरना, तुझे आज सुबह तेरी चाय और नाश्ता नहीं मिलेगा!
वहीं दूसरी तरफ एक खूबसूरत सी लड़की अपने आईने में खुद को देखते हुए बोली, “क्या लग रही है आयशा बिल्कुल परी की तरह, यह कहकर वह लड़की मुस्कुराने लगती है!
अभी उस कमरे में उसकी दोस्त मायरा और जीविका उसे कमरे में घुस आते हैं। मायरा और जीविका अपने सामने आयशा को देखकर हैरानी से देखने लगते हैं।
जीविका हैरानी से आयशा को देखते हुए बोली, “ आयशा, क्या लग रही है तू? यह कहकर जीविका बड़ी-बड़ी आंखों से आयशा को ही देखने लगती है!
वही जो आयशा येलो कलर की अनारकली सूट पहन हुई थी उसके साथ हाथों में येलो कलर की चूड़ियां, माथे पर छोटी सी बिंदी कानों में बड़े-बड़े झुमके, जिसमें आयशा उस येलो कलर की ड्रेस में कयामत लग रही थी।”
जीविका की बातें सुनकर आयशा शरमाते हुए उन दोनों की तरफ देख कर बोली, “यार ऐसे मत देखो”वरना, नजर लग जाएगी मुझ पर! यह कहकर आयशा उन दोनों की तरफ देख कर हंसने लगती है।”
आयशा की हंसने से जीविका और मायरा अपने सींस में आते हुए आयशा से मायरा बोली,“आयशा तू तो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही है तुझे देख कर मेरा भाई की दिल्ली बाहर न जाए। यह कहकर मायरा हंसने लगती है।”
मायरा को हंसते हुए देख कर जहां आयशा गुस्से में घूर रही थी मायरा को और वही जीविका हैरानी से मायरा की तरफ देखने लगता है।”
आयशा गुस्से में मायरा को देखते हुए बोली, “मायरा, मैं तुझे कितनी बार कहूंगी कि मुझे तेरे भाई में कोई इंटरेस्ट नहीं है। क्यों उसकी बात बीच में ला रही है? यह कहकर आयशा इरिटेटेड होकर उस कमरे से बाहर जाने लगती है।”
आयशा को कमरे से बाहर जाते हुए देख कर मायरा और जीविका दोनों उसके पीछे-पीछे जाने लगते हैं।आयशा सीढ़ियां से नीचे उतारते हुए अपने पापा ऋषि परमार को देखकर अपने चेहरे में छोटी सी स्माइल लेते हुए बोली, “good morning papa. यह सुनकर आयशा के पापा ऋषि जी भी आयशा की तरफ देख कर गुड मॉर्निंग विश करते हैं।”
तभी नेहा जी नाश्ता लाकर डाइनिंग टेबल पर रखते हुए उन दोनों की तरफ देखकर गुस्से में बोले, “आ जाइए और अपना नाश्ता कीजिए, इसके अलावा आप दोनों कुछ काम है क्या? यह कहकर नेहा जी फिर से किचन के अंदर चले जाते हैं।”
वही आयशा अपनी मां को इतना गुस्से में देखकर आयशा अपने पापा से पूछता है, “पापा आज लेडी हिटलर इतने गुस्से में क्यों है? आपने तो कुछ नहीं किया है ना? यह कहकर आयशा अपनी आंखें छोटी करते हुए ऋषि जी की तरफ देखने लगती है।”
ऋषि जी अपनी बेटी की छोटी आंखें देखकर हड़बड़ाते हुए बोले,“क्या मेरी प्रिंसेस? मैं इतना भी जल्दी मरना नहीं चाहती हूं जो सीधे जाकर लेडी हिटलर से टकरा जाऊंगी! पता नहीं तेरी मां सुबह से ऐसे ही गुस्से में है, पता नहीं किसके ऊपर बम फोड़ेंगे? यह कहकर ऋषि हंसने लगते हैं जिसका साथ देते हुए आयशा भी हंसने लगती है।”
तभी सीडीओ से मायरा और जीविका नीचे उतरकर डायनिंग एरिया में बैठते हुए अपना खाना सर्वे करने लगते हैं, “जिसे देखकर आयशा और ऋषि जी अपना सर हिला देते हैं, जैसे कह रहे हो इन दोनों का कुछ नहीं हो सकता।”
मायरा अपने मुंह में खाना ठूंसते हुए देख कर जीविका मायरा की तरफ पानी का गिलास बढ़ाते हुए बोली, “आराम से खा मेरी जान खाना कहीं नहीं जा रही है! यह कहकर जीविका भी खाना खाने लगती है।”
तभी मायरा कुछ कह नहीं वाले थे तभी आयशा उन दोनों के पास बैठे हुए थोड़ी नाराजगी से बोली, “जल्दी खाना खा लो उसके बाद हमें कॉलेज भी तो जाना है, पता नहीं तुम दोनों ने क्या बखेड़ा खड़ा किया है कॉलेज में?”
आयशा की मुंह से यह सुनकर जीविका मायरा की तरफ उंगली पॉइंट करते हुए बोली, “मैंने कुछ नहीं किया है सब कुछ इसने क्या है! इसलिए तुम मुझे डांट नहीं सकते, कहकर जीविका फिर से अपने खाने में लग जाती है।”
और वही मायरा रोनी से सूरत बनाकर आयशा की तरफ देखते हुए बोली, “यार प्लीज आयशा इस बार तू संभाल लेना, मुझे बहुत डर लग रहा है। अगर इस बारे में मेरी फैमिली का पता चल जाएगा तो क्या होगा मेरा? यह कहकर मायरा रोने की झूठी नौटंकी करने लगती है।”
ऋषि जी उन तीनों से थोड़े दूर में बैठे हुए थे इसीलिए उन तीनों क्या बातें कर रहे हैं यह बात सिर्फ जी को सुनाई नहीं दे रही थी। इसलिए ऋषि जी आराम से सोफे पर बैठकर न्यूजपेपर पढ़ रहे थे।”
तभी किचन से नेहा जी आते हुए डाइनिंग टेबल पर उन तीनों की तरफ देखकर गुस्से में बोले,“तुम तीनों कभी नहीं सुधर सकते!
नेहा जी की बातें सुनकर वह तीनों अपने अपने बत्ती सी दिखा देते हैं। यह देख कर नेहा जी और भी ज्यादा चीड़ जाते हैं। तभी ऋषि जी नेहा जी के पास आते हुए प्यारे-प्यारे से बातें करते हुए बोले, “मेरे दिल की धड़कन हो तुम नेहा! तुम इस तरह अपने बच्चों से कैसे नाराज रह सकती हो? यह कहकर ऋषि जी नेहा जी के गालों पर छोटी सी किस कर देते हैं!
यह सब देखकर आयशा मायरा और जीविका अपनी आंखें बंद कर देते हैं। और वही आयशा चेयर पर उठाते हुए अपने मम्मी पापा की तरफ देख कर बोली, “पापा मामा मैं जा रही हूं कॉलेज,आप दोनों अपना कंटिन्यू करें…, यह कहकर आयशा मुस्कुराते हुए घर से निकल जाती है।
आयशा के पीछे-पीछे मायरा और जीविका दोनों दौड़ पड़ते हैं। उन तीनों को ऐसे भागते हुए देखकर नेहा जी गुस्से में ऋषि जी की तरफ देखते हुए बोले, “आप बिल्कुल बेशर्म है! आपकी दो बेटियां हो गई लेकिन आपकी बेशर्मी नहीं गई! यह कहकर नेहा जी शरमाते हुए फिर से किचन में चली जाती है।”
नेहा जी को शरमाते हुए देखकर ऋषि जी भी स्माइल करते हुए बोले, “इसमें बेशर्मी क्या है? मैं अपनी बीवी को किस किया, यह चारों ऐसे बिहेव कर रहे हैं जैसे मैंने पराई बीवी को किस किया हो? यह कहकर ऋषि जी खुद पर प्राउड करते हुए फिर से चाय पीते हुए न्यूज पेपर पढ़ने लगते हैं।”
वहीं दूसरी तरफ US में।
करीब 28 साल का शख्स गुस्से में अपने सामने पड़े हुए जख्मी आदमी को नफरत से घुर रहा था। वह आदमी अपनी जान का भीख मांगते हुए उस शख्स की तरफ देखकर डर से कांपते हुए बोला, “प्लीज हमें छोड़ दीजिए, हमसे गलती हो गई। हाम वादा करते हैं किंग दोबारा ऐसा गलती नहीं होगा। प्लीज किंग इस बार हमें छोड़ दीजिए। यह कहकर वह आदमी अपनी जान की भीख मांगने लगता है।”
तभी वह शख्स गुस्से में उस आदमी के हाथों पर अपना पैर से मसलते हुए गुस्से में सख्त आवाज में बोला, “मैं किसी को भी दोबारा मौका नहीं देता मिस्टर जैसवाल। आपने जो धोखा मुझे दिया है उसकी सजा सिर्फ और सिर्फ मौत है। यह कहकर वह शख्स अपने सामने खड़े हुए दो बॉडीगार्ड की तरफ देख कर बोला, “जोओ ले आओ से!...”
जहां यह सुनकर वह सारे बॉडीगार्ड डर से कांपते हुए उस कमरे से बाहर चल जाते हैं, वही वह आदमी डर और घबराहट की वजह से उसको सांस लेने में भी तकलीफ हो राहा था।”
वही वह शख्स आराम से अपने किंग साइज चेयर पर बैठ जाता है, और वह उस जख्मी आदमी की तरफ बिना किसी एक्सप्रेशन से देखने लगता है।
★आखिर मायरा ने क्या बखेड़ा खड़ा किया है?
★कौन है वह शख्स?
★वह शख्स ने अपने बॉडीगार्ड को क्या लाने के लिए कहा? जाने के लिए इंतजार कीजिए अगले चैप्टर को!
To be continue….