Novel Cover Image

Crruel love

User Avatar

Aman Aj

Comments

0

Views

3

Ratings

0

Read Now

Description

love story

Total Chapters (3)

Page 1 of 1

  • 1. Crruel love - Chapter 1

    Words: 1121

    Estimated Reading Time: 7 min

    विनम्र को अभी भी यकीन नहीं हो रहा था। उसने अपने कानों से जो सुना, क्या वह सच था या फिर यह उसका कोई सपना था? क्योंकि आन्या, एक तरह से, हाइड्रोजन बम लेकर भारत को ब्लैकमेल करने की बात कर रही थी। सिर्फ़ भारत को नहीं, बल्कि वह विनम्र को भी ब्लैकमेल करने वाली थी और ब्लैकमेल करके उससे सुदर्शन चक्र हासिल करने वाली थी। अगर बात सिर्फ़ विनम्र तक सीमित होती, या फिर उसे सुदर्शन चक्र को हासिल करके अपने पास रखने तक की होती, तो विनम्र शायद उसकी बात मान जाता। मगर वह सुदर्शन चक्र को हासिल करने के बाद उसे उत्तर कोरिया के हवाले सौंपने वाली थी, जो आने वाले वक्त में सुदर्शन चक्र को और भी खतरनाक बना सकता था। विनम्र इसे किसी भी हाल में पूरा नहीं होने दे सकता था। विनम्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की और उसने सभी लोगों के बात के पूरे होने का इंतज़ार किया। सिक्योरिटी एडवाइज़र ने कहा, “तुम्हारे इस सुदर्शन चक्र के बारे में हमने तुम्हारी किताबों में बहुत सुना है। यह तक कहा जाता है कि यह पूरी तरह से अचूक है; अगर इसका इस्तेमाल किसी के ऊपर कर लिया जाए तो यह उसे खत्म किए बिना वापस नहीं आता। क्या यह बात पूरी तरह से सच है?” यह बात सुनकर आन्या ने जवाब दिया, “हाँ, पूरी तरह से सच है। लेकिन इसके लिए यह भी ज़रूरी है कि इसे चलाने वाला भगवान कृष्ण के बराबर ताकतवर होना चाहिए। हम लोग साधारण इंसान हैं। जब भी हम इसका इस्तेमाल करते हैं, तब हम इसे इतनी ताकत नहीं दे पाते जितनी ताकत इसे चाहिए होती है। इसलिए हमारे मामले में यह कभी भी अचूक नहीं रहता, लेकिन हाँ, फिर भी यह काफी ताकतवर रहता है। अगर इसे भगवान जैसी ताकत मिल जाए, तब शायद यह अचूक हो जाए।” लेफ्ट हैंड हेंग ने कहा, “लेकिन हम युद्ध के अलावा इसका और कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हैं? तुम्हें पता है, ज़रूरी नहीं कि एक ताकतवर हथियार आने के बाद हम युद्ध ही शुरू करें। हम इसका इस्तेमाल कहीं और भी तो कर सकते हैं। क्या तुम्हारे पास इसके विकल्प हैं?” आन्या ने थोड़ा सा सोचा और फिर कहा, “हाँ, मेरे पास इसके विकल्प हैं। इस सुदर्शन चक्र के आपके पास होने का मतलब है आपके पास ढेर सारी ऊर्जा का होना, क्योंकि सुदर्शन चक्र कहीं न कहीं ऊर्जा का एक भंडार है। फ़िलहाल के लिए हाइड्रोजन बम और न्यूक्लियर वेपन्स ही ऊर्जा का सबसे बड़ा भंडार है। लेकिन अगर सुदर्शन चक्र आप लोगों को मिल जाता है, तो यह हाइड्रोजन बम और न्यूक्लियर वेपन्स से भी बड़ा ऊर्जा का भंडार बन जाएगा। इसकी ऊर्जा भी बेहतर है क्योंकि यह न्यूक्लियर हाइड्रोजन बम की तरह अपनी मर्ज़ी से किसी को भी नुकसान नहीं पहुँचाती। आप लोग इसका इस्तेमाल उस तरह से कर सकते हैं जिस तरह से हम बाकी के मामलों में ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं।” सिक्योरिटी चीफ़ ने कहा, “तो आपके कहने का मतलब है, जैसे बिजली बनाने में? क्या यह इतनी बिजली बना पाएगा कि एक पूरे देश को रोशनी दे पाए?” आन्या अपनी कुर्सी पर पीछे की तरफ़ हुई और सोफ़े पर पूरी तरह से आराम करते हुए बोली, “बिल्कुल! इस सुदर्शन चक्र में इतनी ताकत है कि यह सिर्फ़ आपके देश को बिजली नहीं दे पाएगा, बल्कि इस पूरी दुनिया को अनंत काल तक बिजली का उत्पादन करके दे सकता है। इसकी ऊर्जा आम केमिकल्स की तरह नहीं है जो बस थोड़ी ही देर बाद ख़त्म हो जाएगी। इसमें अनंत ऊर्जा है और अनंत ऊर्जा का मतलब है अनंत वक्त तक इस ऊर्जा का इस्तेमाल होना। खैर, मुझे ऐसा लग रहा है आप इतने सारे सवाल पूछकर मेरा समय बर्बाद कर रहे हैं। अगर आप लोगों को यह डील नहीं करनी है, तो आप सीधे-सीधे मुझे मना कर दो। यहाँ पर और भी ऐसी ढेर सारी कंट्रीज़ हैं जिनको इसमें इंटरेस्ट है। मैं उनसे जाकर बात कर सकती हूँ।” आन्या अपनी जगह से खड़ी हो गई और जाने की तैयारी करने लगी। तभी राइट हैंड हेंग ने कहा, “नहीं, तुम्हें कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं है। मुझे यह डील मंज़ूर है। हम तुम्हें हाइड्रोजन बम के एक्सेस दे देंगे, और वह भी कुल तीन हाइड्रोजन बम, मगर इस तरह से कि तुम उसका इस्तेमाल सिवाय भारत के और कहीं भी नहीं कर सकती हो, क्योंकि हम उसकी लोकेशन को रेस्ट्रिक्ट कर देंगे। तुम्हें सिर्फ़ हाइड्रोजन बम नहीं चाहिए, तुम्हें काफ़ी सारा पैसा भी चाहिए, तो उसमें से 25% पैसा हम अभी तुम्हारे अकाउंट में ट्रांसफ़र कर देते हैं। बाकी का पैसा तब तुम्हें मिलेगा जब तुम इस काम को पूरा कर लोगी।” वह अपनी जगह से खड़ी हुई और जाने की तैयारी करने लगी। “मगर एक बात याद रखना, इसके लिए तुम्हारे पास सिर्फ़ 7 दिन का वक्त होगा। तुम्हें जो भी करना है, 7 दिन के वक्त के अंदर-अंदर करना है। अगर तुमने 7 दिनों में हमें वह सुदर्शन चक्र नहीं लाकर दिया, तो भूल जाना, इसके बाद हमारे बीच में आगे कोई भी बातचीत नहीं होगी। 25% का जो भी अमाउंट तुम्हें दिया है, वह भी तुम्हें हमें वापस देना होगा।” आन्या ने अपना हाथ आगे बढ़ाया, “मुझे यह डील मंज़ूर है। अगर आप लोग मुझे हाइड्रोजन बम का एक्सेस दे देते हो और मैं उसके ज़रिए उन्हें धमकी देकर कामयाब हो जाती हूँ, तो फिर मैं भी अपने मकसद में कामयाब हो जाऊँगी। एक बार अगर मैं अपने मकसद में कामयाब हो गई, तब मुझे इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि सुदर्शन चक्र को हासिल करने के बाद मैं उसे किसे दे रही हूँ, किस नहीं, क्योंकि मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। मुझे अगर किसी चीज़ से मतलब है, तो वह बस और बस अपने बदले से है। अपने बदले के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूँ।” वहीं सामने से राइट हैंड हेंग ने कहा, “मैं भी कुछ इसी तरह की हूँ। ध्यान रखना, अगर तुमने धोखा देने की कोशिश की, तो मैं भी फिर बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकती हूँ।” सभी जाने लगे, तो एक सोल्जर आया और वह बोला, “हमें पता चला है कि कुछ लोगों ने भारत से घुसपैठ की है। हमें एक सबूत मिला है जिसमें भारत का लोगो है और उसे साफ़ पता चलता है कि भारत से कुछ लोग घुसपैठ करके यहाँ पर आए हैं। हमारे एक ख़बरी ने हमें बताया है कि वे लोग सेवंथ प्रिंस के पास ही कमरा लेकर ठहरे हैं। उनके दो साथियों को पकड़ने की तैयारी की जा रही है, मगर एक साथी अभी भी ग़ायब है।” विनम्र थोड़ा सा दूर होकर पहरेदारी करने लगा। आन्या के चेहरे पर हल्की सी टेंशन दिखाई दे रही थी क्योंकि वह समझ गई थी कि अगर यह घुसपैठ की गई है, तो कौन-कौन इस घुसपैठ में शामिल होगा। आन्या बोली, “बस अब इसी चीज़ की उम्मीद थी।”

  • 2. Crruel love - Chapter 2

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min

  • 3. Crruel love - Chapter 3

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min