Novel Cover Image

Miracles joules

User Avatar

SF

Comments

0

Views

26

Ratings

0

Read Now

Description

राक्षसो का साया धरती के आसमान पर मंडरा रहा है। चारों ओर दहशत फैली हुई है। धरती वासी पुकार रहे थे उनकी रक्षा करने वाले को जो सालों से उनकी रक्षा में लगे है "grand मास्टर्स" लेकिन राक्षसों के देवता ने उनका कतल कर दिया। अब धरती को बचाने नौजवानों की टोली...

Total Chapters (3)

Page 1 of 1

  • 1. Miracles joules - Chapter 1

    Words: 809

    Estimated Reading Time: 5 min

    एक घना जंगल जहां के पेड़ और पौधे धरती के पेड़ पौधों के समान नहीं। वह आकार में बहुत विशाल और रंग में अलग-अलग है। उनका आकार देखकर अंदाजा हो जाता है कि जहां के पेड़ और पौधे इतने विशाल हो वहां के जीव जंतु कैसे होंगे। जंगल के बीच में से धुआं आ रहा था जो के जंगल के जलने का सबूत नहीं दे रहा था मगर कि वह धुआं एक इमारत में से आ रहा था जो पेड़ पौधों से ढकी हुई थी। इस इमारत को देखकर कह सकते हैं कि यह कभी हेडक्वार्टर थी लेकिन अभी खंडार बन चुकी है। इस बड़ी इमारत के सामने एक बड़ा दरवाजा है जिसका ढांचा सही सलामत है। उस दरवाजे पर कुछ वायर्स निकले हुए हैं जिसमे से स्पार्क्स आ रहे हैं, जो बताते है कि यह कभी एक ऐसी इमारत थी जो वक्त से आगे हाई टेक रूप में थी। कहीं सारे लोग दरवाजे के पास काले कपड़े पहने हुए है जिनका चेहरा ढाका हुआ है। इन सब के बीच एक जीव इमारत के अंदर जा रहा है जो की एक scorpion और electric eel का मिश्रण लगता है। वह जीव कोरिडोर से एक कमरे की तरफ जाकर एक खूबसूरत लड़की का रूप धारण कर लेता है। यह वेल्श आर्मी की बहुत शक्तिशाली लोगों में से एक है। ये लीसा (lisa) है जिसके पास ऐसी अद्भुत शक्ति है कि यह किसी भी जीव जंतु का रूप धारण कर सकती है बस उसका रूप इस को मालूम होना चाहिए। इस विशाल से कमरे में कहीं सारे लोग मरे पड़े है। लेकिन एक बूढ़ा व्यक्ति जो एक ऊंची जगह पर चमकीली रोड पर चमकीले बेडियो से बंधा हुआ है जिसकी चमक नीले रंग की है। लीसा उसकी ओर जाकर उसके सर के आधे सफेद हुए बाल पकड़ कर पूछती है " जेमेट्स कहा है?" वह बूढ़ा व्यक्ति जो बहुत वक्त से खाना न मिलने की वजह से कमजोर हो चुका था, अपने जख्मी होठों से कहता है "मुझे नहीं मालूम." उसके चेहरे पर लगे हुए जख्म और शरीर के घाव बताते हैं कि उसकी उम्र की परवाह ना कर के उस पर जुल्म उठाया गया है। लीसा का गुस्सा देखकर लगता है कि यह अभी-अभी किसी से लड़ाई कर कर आई है। जो लड़ाई कोई आम लड़ाई नहीं जो हर कोई लड़ता है मगर ऐसी लड़ाई जो जादुई शक्तियों से लड़ी जाती है। उसने बैंगनी रंग का war suit पहना हुआ था जो के हाईटेक हथियारों से लैस है और उसके हाथ पर एक सुपर वॉच है। लेकिन क्या यहां टेक्नोलॉजी ही सब कुछ है? नहीं लिसा के दाहिने हाथ की उंगली पर एक अनघोटी है जिससे उसे कुछ जादुई शक्तियां मिलती है जो शायद टेक्नोलॉजी नहीं दे सकती। उसे अपनी सुपर वॉच पर एक कॉल आता है। वोह कॉल उसके बॉस का था। उसने वह कॉल उठाकर बगैर समय गवाए एक आदर्शवादी अंदाज में कहा " आपके आदेश का पालन करने में हमेशा मौजूद हूं। बस हुक्म करे।" बॉस " उसे मार दो। यह हमारे किसी भी काम का नहीं है, इससे अब कुछ नहीं पता चलेगा क्योंकि इसे कुछ नहीं पता है।" लीसा " तो हमें जैमेट्स के बारे में कैसे पता चलेगा कि वह किसके पास है?" बॉस एक गहरी सांस लेकर कहता है " जेमेट्स जिसके पास थे उसे मैंने पहले ही मार दिया लेकिन अभी वह जिसके पास है वह हम में से ही है।" लीसा को यह बात सुनकर बहुत क्रोध आ गया क्योंकि उनको नुकसान पहुंचाने वाला उनमें से ही है। लीसा बड़े गुस्से वाले अंदाज में कहती है "क्या? मैं उसकी जान ले लूंगी।" लीसा कि यह बात सुनकर बॉस का क्रोध सारी सीमाओं को चलांग दिया और सुपर वॉच में से एक गुस्से वाली आवाज आई जिसने लीसा के क्रोध को सीमा दे दी। बॉस " मुझे वह हर हालत में जिंदा चाहिए। मैं रेग (Reg) को तुम्हारे साथ भेज रहा हो। तुम दोनों उसे सही सलामत या जिंदा वापस लाओ।" वह कॉल बंद हो गई और लीसा का बरबराना शुरू। लीसा गुस्से में बदबराती है "अब मुझे उससे ढूंढना होगा वह भी उस जोकर रेग के साथ।" यह बड़बड़ा कर वह अपने पीठ के पीछे से धारदार हथियार निकलती है और उस बूढ़े की सांसे खत्म कर देती है। ***** धरती पर इटली ( italy ) देश की बहुत ही खूबसूरत और शांत गली के हलचल से भरे रेस्टोरेंट ( restaurant ) में शांति से एक नौजवान लड़का टेबल पर टेक लगाए सुकून से इटली में इडली खा रहा था जहां चटनी के बजाय सॉस दिया गया था। अचानक से उस रेस्टोरेंट में वेल्श आर्मी के लोग घुसकर उस पर हमला करते हैं तो वह अपने ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक को उसने मुंह पर घूंसा, दूसरे को पेट पर लात मारी और वह सभी को मारने ही वाला था कि वह इटली से सीधा न्यूयॉर्क पहुंच गया जहां एक रेशमी बालों वाली अति सुंदर महिला बॉक्सिंग कर रही थी।

  • 2. Miracles joules - Chapter 2

    Words: 812

    Estimated Reading Time: 5 min

    उसका चेहरा उसके बालों से ढका हुआ था। हवा की हलचल से उसके रेशमी बाल हटने ही वाले थे और वह उसका चेहरा देखने वाला था के वह हवाई शहर में पहुंच गया जहां पर एक ठंडे पानी की विशाल लहर उसको ले डूबी। और उसका सपना खत्म। जैसे ही उसकी नींद टूट गई, वैसेही भीगे हुए चेहरे के साथ जब उसने सामने की ओर देखा तो एक लाल टॉप और पीला टाइट स्कर्ट पहने हुए एक बूढ़ी अबला नारी उसके सर का तबला बजाने वहां एक हाथ में मोटा डंडा और दूसरे हाथ में एक पानी की खाली गिलास पकड़ के खड़ी हुई थी। उसके सामने जो व्यक्ति ठहरा हुआ था उस के नाक से रक्त बह रहा था जैसे के किसी ने उसके मुह पर मुक्का मारा है और दूसरे व्यक्ति की हालत इस प्रकार हो गई थी कि वह फर्श पर पड़ा तड़प रहा था। यह देखकर उसको समझ आ गया के जिन लोगों को उसने वेल्श आर्मी का समझकर सपने में मारा वह लोग इस होटल के कर्मचारी है। और जिस व्यक्ति को उसने पेट पर लात मारी थी वह असल में उसके पेट के नीचे लगी। ( पीड़ा जनक) उस बूढ़ी अबला नारी ने गुस्से में कहा "तुम सुबह चेक आउट करने वाले थे लेकिन अब रात हो गई, ना तुमने चेक आउट किया ना ही पैसे दिए उल्टा मेरे लोगों के उठाने पर उन्हें बुरी तरह से पीट दिया। एक की तो हालत ऐसी हो गई कि मैं बता भी नहीं सकती लेकिन तुम देख सकते हो।" उसके कर्मचारियों की बुरी से बुरी हालत देखकर वह लड़का कुछ भी नहीं समझ पाया। उसने माफी मांगी, पैसे दिए और अपना काले रंग का बैग लेकर तेजी से वहां से रफू चक्कर हो गया। वह सब लोग कुछ समझ ही नहीं पाए कि वह इतनी तेजी से कहां चला गया। उस होटल से बहुत दूर जाकर वह एक गार्डन में बैठ गया। वह एक सफेद शर्ट और काले जींस पहना हुए एक जवान लड़का जो मजबूत शरीर का मालिक है लेकिन मजबूत मस्तिष्क का नहीं। वोह सर पकड़कर सोच रहा था के ट्रेनिंग के समय उसे एक जंग का सपना आता था जिसमें वह खुद को जंग के बीच में एक साल के बच्चे के रूप में देखा करता था और किसी के खून भरे हाथ उसे उठाते थे बस उसकी नींद यही टूट जाती थी। उसके पिताजी उसे इन सपनों पर ध्यान न देने के लिए कहते थे। यह बोलकर की "यह वह वक्त था जब वेल्श आर्मी ने हमारे परिवार पर हमला किया और मैं ने तुम्हें बचा लिया मगर तुम्हारी मां को बचा नहीं पाया था। क्योंकि तुम अभी जैमेट्स को कंट्रोल करना सीख रहे हो तो तुम्हें अपने दिल और दिमाग को मजबूत करना होगा। ऐसे सपने तुम्हारा ध्यान भटकाएंगे और ऐसे सपनों को सच बताने वाले लोग भी तुम्हारा ध्यान भटकाएंगे लेकिन तुम्हारे पास इमोशन नहीं होने चाहिए। लेकिन जब यह लड़का धरती पर आया, जैमेट्स की रक्षा करते हुए तो एक हात्से के दौरान इस से सबसे शक्तिशाली जैमेट् जो एक जल के मनी, बोतल में बंद रखा गया था उस बोतल का ढक्कन टूट गया। वह तखतवार जैमेट् का नाम 'Z-L' है। उसने उस जैमेट को बाहर गिरने से बचाने के लिए उस बॉटल के मुंह पर अपना हाथ रख दिया था लेकिन हलचल के दौरान थोड़ा सा जल उसके हाथ ने absorb कर लिया था। फिर उसने Z-L को खाली सौदे की बोतल मैं डालकर इसका ढक्कन बंद कर दिया। उसका रंग भी सौदे के मनी है। जिस दिन से इसके शरीर ने उस जल को सोखा है उस दिन के बाद इसे अपने सपनों की गति में तेजी मिली और इसकी सपना देखने की शक्तियां बढ़ गई। उस दिन के बाद इसे सटीक भविष्य दिखाई देने लगा लेकिन जब तक यह हवाई का सपना ना देख ले तब तक उसकी नींद नहीं टूटती। हर एक सपने में इससे हवाई की कोई ना कोई झलक नजर आती है इसके पिता ने इसको सपनों के बारे में सोचने से मना किया था लेकिन कौन से बच्चे अपने माता-पिता की सुनते हैं। और उसके पिताजी अभी जीवित नहीं है। अब इस लड़के के पास ऐसा कोई भी नहीं हैं जो इसे सिदी रह दिखाएं तो इसने सोचा –इस सपने के बारे में पता लगाने में हवाई जाऊंगा जहां मुझे अपने सपनों के सवालों का जवाब मिल सके।" इसने फैसला तो कर लिया लेकिन क्या यह अपने सपनों के सवालों का जवाब ढूंढ पाएगा या कोई नई मुसीबत इसका इंतजार कर रही होगी? आंखों में थोड़ी तकलीफ के चलते अगर मुझसे शब्दों के लिखने में कुछ चूक हो गई तो मैं आपकी माफी की तलब गार हूं। कृपया करके इस नोवेल को सपोर्ट कीजिए और अपने परिवार और दोस्तों में शेयर कीजिए। अगर आपने इसे पढ़ा है और आपको इसमें कुछ अच्छी बातें या बुरी बाते लगी है तो review में मुझे जरूर बताएं गा। एक लेखिका का प्यार आप सभी के लिए।

  • 3. Miracles joules - Chapter 3

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min