Novel Cover Image

Miracles joules

User Avatar

SF

Comments

0

Views

668

Ratings

0

Read Now

Description

राक्षसो का साया धरती के आसमान पर मंडरा रहा है। चारों ओर दहशत फैली हुई है। धरती वासी पुकार रहे थे उनकी रक्षा करने वाले को जो सालों से उनकी रक्षा में लगे है "grand मास्टर्स" लेकिन राक्षसों के देवता ने उनका कतल कर दिया। अब धरती को बचाने नौजवानों की टोली...

Total Chapters (104)

Page 1 of 6

  • 1. Miracles joules - Chapter 1

    Words: 809

    Estimated Reading Time: 5 min

    एक घना जंगल था, जहाँ के पेड़-पौधे धरती के पेड़-पौधों के समान नहीं थे। वे आकार में बहुत विशाल और रंग में भिन्न थे। उनके आकार से अंदाजा हो जाता था कि जहाँ के पेड़-पौधे इतने विशाल हों, वहाँ के जीव-जंतु कैसे होंगे। जंगल के बीच से धुआँ आ रहा था, जो जंगल के जलने का सबूत नहीं दे रहा था, पर वह धुआँ एक इमारत से आ रहा था जो पेड़-पौधों से ढँकी हुई थी। इस इमारत को देखकर कहा जा सकता था कि यह कभी हेडक्वार्टर थी, लेकिन अब खंडहर बन चुकी थी।

    इस बड़ी इमारत के सामने एक बड़ा दरवाज़ा था, जिसका ढाँचा सही-सलामत था। उस दरवाज़े पर कुछ वायर निकले हुए थे, जिनमें से स्पार्क्स आ रहे थे, जो बताते थे कि यह कभी एक ऐसी इमारत थी जो वक्त से आगे, हाई टेक रूप में थी। कई लोग दरवाज़े के पास काले कपड़े पहने हुए थे, जिनका चेहरा ढँका हुआ था। इन सब के बीच एक जीव इमारत के अंदर जा रहा था, जो एक scorpion और electric eel का मिश्रण लगता था।

    वह जीव कोरिडोर से एक कमरे की ओर जाकर एक खूबसूरत लड़की का रूप धारण कर लिया। यह वेल्श आर्मी की बहुत शक्तिशाली लोगों में से एक थी। यह लीसा (lisa) थी, जिसके पास ऐसी अद्भुत शक्ति थी कि वह किसी भी जीव-जंतु का रूप धारण कर सकती थी, बस उसका रूप उसे मालूम होना चाहिए था। इस विशाल कमरे में कई लोग मरे पड़े थे। लेकिन एक बूढ़ा व्यक्ति एक ऊँची जगह पर चमकीली रोड पर, चमकीले बेडियो से बँधा हुआ था, जिसकी चमक नीले रंग की थी।

    लीसा उसकी ओर जाकर उसके सफ़ेद हुए बाल पकड़ कर पूछती है, "जेमेट्स कहाँ है?"

    वह बूढ़ा व्यक्ति, जो बहुत वक्त से खाना न मिलने की वजह से कमज़ोर हो चुका था, अपने जख्मी होठों से कहता है, "मुझे नहीं मालूम।"

    उसके चेहरे पर लगे हुए जख्म और शरीर के घाव बताते थे कि उसकी उम्र की परवाह न करके उस पर जुल्म ढाया गया था। लीसा के गुस्से से लगता था कि वह अभी-अभी किसी से लड़ाई कर आई है। जो लड़ाई कोई आम लड़ाई नहीं थी, जो हर कोई लड़ता है, मगर ऐसी लड़ाई जो जादुई शक्तियों से लड़ी जाती है। उसने बैंगनी रंग का war suit पहना हुआ था, जो हाईटेक हथियारों से लैस था और उसके हाथ पर एक सुपर वॉच थी। लेकिन क्या यहाँ टेक्नोलॉजी ही सब कुछ थी? नहीं, लीसा के दाहिने हाथ की उंगली पर एक अनघोटी थी, जिससे उसे कुछ जादुई शक्तियाँ मिलती थीं, जो शायद टेक्नोलॉजी नहीं दे सकती थी।

    उसे अपनी सुपर वॉच पर एक कॉल आया। वह कॉल उसके बॉस का था। उसने वह कॉल उठाकर, बगैर समय गँवाए, एक आदर्शवादी अंदाज़ में कहा, "आपके आदेश का पालन करने में हमेशा मौजूद हूँ। बस हुक्म करें।"

    "उसे मार दो। यह हमारे किसी भी काम का नहीं है, इससे अब कुछ नहीं पता चलेगा क्योंकि इसे कुछ नहीं पता है।"

    "तो हमें जेमेट्स के बारे में कैसे पता चलेगा कि वह किसके पास है?"

    बॉस ने एक गहरी साँस लेकर कहा, "जेमेट्स जिसके पास थे, उसे मैंने पहले ही मार दिया, लेकिन अभी वह जिसके पास है, वह हम में से ही है।"

    लीसा को यह बात सुनकर बहुत क्रोध आया क्योंकि उनको नुकसान पहुँचाने वाला उनमें से ही था।

    "क्या? मैं उसकी जान ले लूँगी।"

    लीसा की यह बात सुनकर बॉस का क्रोध सारी सीमाओं को लाँघ गया और सुपर वॉच में से एक गुस्से वाली आवाज़ आई, जिसने लीसा के क्रोध को सीमा दे दी।

    "मुझे वह हर हालत में ज़िंदा चाहिए। मैं रेग (Reg) को तुम्हारे साथ भेज रहा हूँ। तुम दोनों उसे सही-सलामत या ज़िंदा वापस लाओ।"

    वह कॉल बंद हो गई और लीसा का बड़बड़ाना शुरू हो गया।

    "अब मुझे उसे ढूँढना होगा, वह भी उस जोकर रेग के साथ।"

    यह बड़बड़ा कर वह अपने पीठ के पीछे से धारदार हथियार निकालती है और उस बूढ़े की साँसें खत्म कर देती है।

    धरती पर, इटली (italy) देश की बहुत ही खूबसूरत और शांत गली के हलचल से भरे रेस्टोरेंट (restaurant) में, शांति से एक नौजवान लड़का टेबल पर टेक लगाए, सुकून से इटली में इडली खा रहा था, जहाँ चटनी के बजाय सॉस दिया गया था। अचानक से उस रेस्टोरेंट में वेल्श आर्मी के लोग घुसकर उस पर हमला करते हैं, तो वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक को उसने मुँह पर घूँसा मारा, दूसरे को पेट पर लात मारी और वह सभी को मारने ही वाला था कि वह इटली से सीधा न्यूयॉर्क पहुँच गया, जहाँ एक रेशमी बालों वाली अति सुंदर महिला बॉक्सिंग कर रही थी।

  • 2. Miracles joules - Chapter 2

    Words: 0

    Estimated Reading Time: 0 min

  • 3. Miracles joules - Chapter 3

    Words: 834

    Estimated Reading Time: 6 min

    वह लड़का अपने सपनों के सवालों के जवाब ढूँढने के लिए अपनी सुपर वॉच में हवाई का पता डालकर, अपने सामने एक सफेद रोशनी देने वाला, लगभग उसी के कद जितना पोर्टल खोल लिया। उस पोर्टल के माध्यम से वह हवाई चला गया। इन सब को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह धरती का वासी नहीं, बल्कि किसी और एडवांस ग्रह से आया था। लेकिन ऐसा पोर्टल, जो व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सके, इसमें सिर्फ आधुनिकता की झलक नहीं, बल्कि कुछ जादुई झलक भी नज़र आती थी। सिर्फ़ यह समझदार लड़का अपने सवालों के जवाब ढूँढने के लिए हवाई जाना चाहता था, मगर न्यूयॉर्क शहर में एक लड़की अपने सपनों के गुल खिलाने के लिए हवाई शहर जाना चाहती थी। लेकिन वह धरती की निवासी इतनी खुशकिस्मत नहीं थी कि एडवांस और जादुई सुपर वॉच के माध्यम से कहीं का भी पता डालकर उस जगह पर प्रवेश कर जाए। चाहे वह कितनी भी अमीर क्यों ना हो, वह इस तकनीक को हासिल नहीं कर सकती थी। वह सुंदर-सी, भोली-भाली, प्यारे चेहरे की मालकिन, पाँचवीं बार घर से भागने के नाम से दुनिया भर में तो नहीं, लेकिन अपने खानदान में मशहूर थी। आज वह छठी बार भागते हुए पकड़ी गई (अफ़सोसजनक)! इसीलिए, जब उसके सामने कई सारे लजीज व्यंजन उसके आज्ञाकारी नौकरों द्वारा उसके अति सुंदर और बड़े से कमरे में पेश किए जा रहे थे, तो उसने एक-एक व्यंजन को अपमानित करते हुए, अपने आज्ञाकारी नौकरों पर फेंक-फेंक कर वार किया।

    उसकी माँ, जो 50 साल की उम्र को छुपाने के लिए अपने बालों पर काला रंग लगाकर, अपने चेहरे पर कॉस्मेटिक का प्रयोग करके लगभग 30 या 35 साल की दिखती हुई महिला थी, अपनी लाडली में बिगड़ी हुई बेटी के इस व्यवहार से तंग आ गई थी। वह उसके कमरे से यह सोचते हुए चली गई— "यह शैतान किसकी संगत में बड़ी हुई है?" यह न्यूयॉर्क के सबसे अमीर खानदान की इकलौती वारिस, 'जमी मिहार' है। जमी मिहार, जिसके लम्बे और सुनहरे रंग के बाल थे, मासूमियत भरी बड़ी-बड़ी आँखें थीं और प्यारा सा चेहरा, जिस पर गुस्सा गहरा था। जमी, जिसका नाज़ुक सा बदन जैसे फूल का चमन, लेकिन उसका शैतान मन जैसे टॉय गन। उसका रंग-रूप देखकर लगता था कि उसे बनाने वाले ने उसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, और उसके परिवार ने उसे घर से ना भागने के लिए मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मगर फिर भी, वह किसी ऐरे-गैरे के प्रेम की आदि होकर, अक्सर आलीशान घर से बड़े ही शान से भाग जाया करती थी। उसे लगता था कि कोई मीठी बातें करने वाला व्यक्ति उसके जीवन भर का साथी बन जाएगा। वह अपनी माँ की लाडली में बिगड़ी हुई लड़की थी; वह शायद हर एक खतरे से लगाव करती थी और बस कॉकरोच या अंधेरे से डरती थी।

    उसकी दुश्मन उसकी भूख थी, और वह एक भूलकर का स्वरूप थी। वह अभी भूखी नहीं थी, इसलिए अभी व्यंजनों की कदर ना करते हुए उन्हें अपमानित कर रही थी। मगर इसका यह गुस्सा ठिकाने लगाने के लिए उसके खड़ूस मामा, Azedar आ गए। जैसे ही जमी ने अपने खड़ूस मामा को देखा, तो वह व्यंजनों के साथ-साथ अपने कमरे की अन्य वस्तुओं को भी फेंकने लगी। उसके मामा, जो इसके जिम्मेदार थे, उनका गुस्सा सारी हदों को पार करने के लिए बेताब था, मगर क्योंकि वह जिम्मेदार व्यक्ति थे, तो उन्होंने जमी से बहस करने के बजाय नौकरों को आदेश दिया, "जमी आज रात और कल सारा दिन भूखी रहेगी और उससे कोई भी बात नहीं करेगा, ताकि इसे खाने की अहमियत पता चले।" उसके मामा ने अपनी सख्त आवाज़ में, सख्त अंदाज़ से इतना सख्त आदेश दिया, जो कि उनके सख्त और सीरियस चेहरे पर सौ प्रतिशत सूट करता था। जमी के वफ़ादार होने से पहले, वे नौकर उसके मामा के आज्ञाकारी थे। वे लोग फर्श पर पहले सारे व्यंजनों को समेटकर वहाँ से चले गए, लेकिन जाने से पहले दरवाज़े को बाहर से बंद कर दिया।

    अभी रात की पहली पहल थी, जिस पल वह भागने की पहल करते हुए पकड़ी गई थी। वह रात की आखिरी पहल तक अपने कमरे में टहलते हुए किसी का इंतज़ार कर रही थी। कभी वह खिड़की के सामने जाती, कभी दरवाज़े के सामने। इस पल उसे दरवाज़े के पास एक आवाज़ आई, जो कि उसके मामा के एक लोथे बेटे, Williams की आवाज़ थी। विलियम्स ने बड़ी चिंता से पूछा, "क्या तुम्हें भूख लग रही है?"
    "ओह, बिल्ली के आँख वाले। अगर तुम कल रात अंधेरे में छुपाने के बावजूद अपनी तेज दृष्टि से मुझे पकड़ कर वापस नहीं लाते, तो आज मुझे यहाँ भूखा नहीं रहना पड़ता। आज मैं अपने सच्चे प्यार के साथ होटल में लजीज व्यंजनों का सेवन करती।"
    विलियम्स हैरानी से पूछता है, "पाँचवीं बार किसको सच्चा प्यार होता है?"
    उसके इस समझदार सवाल का जवाब देने के बजाय जमी ने पूछा, "क्या एक बार भी तुमने मेरा प्यार पूरा होने दिया, बिल्ली की आँख वाले?"

  • 4. Miracles joules - Chapter 4

    Words: 803

    Estimated Reading Time: 5 min

    विलियम्स ने कहा, "रिश्ते का लिहाज नहीं तो कम से कम उम्र का लिहाज कर लो। बिल्ली की आंख वाले कौन कहता है?"

    जमी ने उत्तर दिया, "तुम मुझसे बस 1 साल छोटे हो लेकिन काम तो 420 साल के उम्र की बूढ़े व्यक्ति की तरह करते हो।"

    उसकी यह बात सुनकर विलियम्स गुस्से में बोला, "अगर तुम मेरी रिश्तेदार नहीं होती तो तुम्हारा ऐसे व्यक्ति से रिश्ता करवाता जो तुम्हारे आदतें wrestler के अंदाज में सुधार देता।"

    क्रोध वाले शब्दों के बाद शांत होकर मजाकिया लहजे में उसने कहा, "मगर चिंता मत करो, हमने न्यूजीलैंड के अरबपति को तुम्हारा पति बनाने का इंतजाम कर लिया है।"

    जमी गुस्से में बोली, "उस अरबपति को एक बार बुलाओ, उसके सोफे पर इतनी सुई रखूंगी कि उसके बाद वह किसी का पति नहीं बन पाएगा।"

    विलियम्स ने कहा, "तुम्हारा कुछ नहीं होगा। पिताजी ने तुम्हें सही सजा दी है, अब रहो भोगी।"

    जमी ने नाटक करते हुए कहा, "अगर आज मेरे पिताजी जीवित होते तो वह मेरी परवाह करते, ना कि तुम लोगों की तरह मेरी मीठी जिंदगी को कड़वा करते।"

    विलियम्स यह कहते हुए चला गया, "अगर आज तुम्हारे पिताजी जीवित होते तो तुम्हारे कारनामे देखकर फिर से स्वर्ग लोग प्रधान जाते।"

    उसके जाते ही एक बूढ़ा व्यक्ति डरते-डरते जमी के दरवाजे पर दस्तक दी। उसने दरवाजा खोला और वह अंदर आ गया। उसको देखकर जमी ने पूछा, "क्या काम हो गया?"

    वह व्यक्ति बोला, "हाँ, मैंने दीवार के पीछे गद्दा रख दिया है और सीसीटीवी चालक को गुलाब की गोली दे दी है। अब वह टॉयलेट में व्यस्त है।"

    जमी ने कहा, "बुद्धू, वह गुलाब ‘ग’ से नहीं ‘ज’ से शुरू होता है और आपने अगर अच्छे से इंतजाम कर दिया है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं आएगी और अगर नहीं किया तो आपको दिक्कत आएगी।"

    वह बूढ़ा व्यक्ति पूछता है, "तो क्या मुझे दिक्कत देने आप वापस आओगी?"

    जेमी ने उसके सवाल का जवाब नहीं दिया। उसने अपने काले रंग का बैग, जो उसने बेड के नीचे छुपा रखा था, उठाया। अपनी बालकनी से रस्सी डालकर वह नीचे उतरी और अपने बड़े से गार्डन में दौड़ लगाते हुए एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई।

    उसके इन हरकतों से यह साबित होता है कि भले ही इंसान बंदर से विकसित हुआ हो या नहीं, लेकिन यह हाल ही में बंदर से विकसित हुई है, वह भी पूरी तरह से नहीं।

    वह पेड़ पर एक मजबूत शाखा पर बैठकर दीवार को देखने लगी, जिस पर फेंसिंग लगी हुई थी और उसके पीछे जमीन पर उसके आदेशों के अनुसार नौकर ने गड्ढा खोदा था।

    वह हिम्मत करके बोली, "मेरे सपनों के राजकुमार, मैं आ गई दीवार पर।"

    और वह बिना किसी हिचकिचाहट के कूद गई। गद्दे की वजह से उसके गिरने की आवाज ज्यादा नहीं आई, लेकिन जो मजबूती उस सड़क की उसने महसूस की, उससे एक चीख ज़रूर निकली, लेकिन आधी रात की वजह से किसी ने उस आवाज को नहीं सुना।

    जमी ने अपने कमर को सहलाते हुए कहा, "आई! आई! लग गई। इस बूढ़े ने दो गद्दों की बजाय एक ही गद्दा डाला। ज़रूर दूसरे गड्ढे के पैसे इसने शराब में उड़ा दिए।"

    जमी खड़ी हुई और खुशी से कहने लगी, "अब मैं सही-सलामत सोने के पिंजरे से आजाद अपने सच्चे प्यार की ओर जा सकती हूँ। हवाई, मैं आ गई!!"

    जमी तेज-तेज कदमों के साथ आगे बढ़ी और एयरपोर्ट की ओर चल रही थी। वह आखिरकार एयरपोर्ट पहुँच गई। उसे बहुत भूख लग रही थी, तो उसने अपने भाई विलियम्स के पॉकेट से चुराए पैसे से एक बर्गर खरीद लिया।

    वह इसे चोरी नहीं मानती थी क्योंकि उसके लिए उसके मामा, माँ और भाई की हर एक चीज़ उसकी खुद की चीज़ है।

    उसे बहुत पॉकेट मनी मिलती थी, जिससे वह हर महीने एक गोल्डन नेकलेस खरीद सकती थी। लेकिन जब उसने अपने पहले प्यार के साथ भागने के लिए अपनी पॉकेट मनी से टिकट खरीद कर अपने टेबल पर रखा, तो विलियम्स ने दो टिकट, जिन पर जमी का नाम और किसी मैक्स का नाम लिखा हुआ था, देखकर अपने पिता को बताया।

    उसने जमी की माँ को नहीं बताया क्योंकि उसकी माँ यह सुनकर थोड़ी फिक्रमंद होती और अपनी बेटी को प्यार से समझाती, लेकिन लातों के भूत बातों से कभी नहीं मानती।

    उस दिन के बाद उसकी पॉकेट मनी बंद हो गई। मगर आज उसे अपने भाई के पैसे से बर्गर खाने में जितना मज़ा आ रहा है, उतना शायद उसे खुद के पैसे से खाने में नहीं आता।

    वह धड़ाधड़ बर्गर खाते हुए फ्लाइट की ओर गई, तो टिकट काउंटर पर उसने अपने अंकल को किसी से हाथ मिलाते हुए देखा। उसे लगा कि वह किसी बिज़नेस इश्यू के लिए आए हैं, लेकिन देखने से ऐसा नहीं लगता था।

  • 5. Miracles joules - Chapter 5

    Words: 854

    Estimated Reading Time: 6 min

    वह जिस व्यक्ति से हाथ मिला रही थी, वह व्यक्ति नेक नहीं दिख रहा था। उसके गले पर कट के निशान थे। जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वे किसी लड़ाई के दौरान लगे होंगे। जमी खुद को छुपाने के लिए एक दुबली-पतली औरत के पास पड़े हुए मोटे, ताज़े बैग के पीछे छिप गई। दूसरी नज़र में उसने देखा कि उसके मामा जा चुके थे, लेकिन वह व्यक्ति वहीं था। उसने सोचा कि वह व्यक्ति उसे नहीं पहचानेगा, और पहचानेगा भी तो मास्क में बिल्कुल नहीं पहचान पाएगा। उसने अपने बैग से मास्क निकालकर पहन लिया। वह तेज़ी से अपनी फ़्लाइट की ओर चली गई। जब उसने पलटकर उस व्यक्ति को एक नज़र देखा, तो उसने पाया कि वह व्यक्ति उसे ही घूर रहा था। वह समझ रही थी कि यह उसके मामा का आदमी है जो उसे भागने से रोकने आया है। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि टिकट का इंतज़ाम इसी अजनबी व्यक्ति ने किया है या नहीं। क्या जमी सही-सलामत अपने प्यार के पास पहुँच पाएगी?

    जमी ने अपनी सारी रात प्लेन में जागकर गुज़ारी। सारी रात उसे ऐसा लग रहा था कि जो आदमी उसे बिल काउंटर पर देख रहा था, वह उसका पीछा करके उसे उसके छठवें असली प्यार से मिलने से रोक देगा। और जमी अपने छठवें असली प्यार, जिल (Jill) से मिलने के लिए excited भी थी। 6:00 a.m. को वह अपनी मंज़िल ‘हवाई’ पहुँची, लेकिन अपनी मोहब्बत तक अभी नहीं पहुँच पाई थी। जिल उसका बहुत वक़्त से कॉल नहीं उठा रहा था, तो जमी ने सोचा कि वह शायद सो रहा होगा। वह सारी रात नहीं सोई थी और अभी बहुत थकी हुई थी, इसलिए वह एयरपोर्ट के बेंच पर बैठकर अपने अतीत को याद करने लगी।

    वह सोचती है – "किस्मत ने हमें मिलाया है। किस्मत ने हमें एक-दूसरे के करीब लाया है। इसलिए बड़ी खुशी से मैंने इश्क़ का गीत गाया है, जिस गीत में मैंने सवाल उठाया है कि तुझे इतना खूबसूरत किसने बनाया है?" – जमी अपने इश्क़ में शायरी करने भी लग गई थी, जो बताता है कि वह इस इश्क़ के लिए कितनी पागल है, जो अपने परिवार का आशियाना, ऐश और आराम की ज़िंदगी, परवाह करने वाली माँ और सारी ज़िंदगी लुटा सकने जितना बैंक बैलेंस छोड़कर भागी है।

    उसने तीन-चार बार और जिल को कॉल किया, लेकिन वह उठाने का नाम ही नहीं ले रहा था। अपने दिल को तसल्ली देने जमी अपने बीते हुए कल को याद करने लगी कि कैसे वह जिल से मिली थी। जमी अपने फ़ोन में उसकी तस्वीर देखते हुए सोचती है – "2 महीने पहले जिल ने गलती से रॉन्ग नंबर डायल कर दिया था और वह मेरा नंबर था। जिल ने उस वक़्त मुझसे बहुत ही प्यारे अंदाज़ में माफ़ी माँगी थी, तो उसका प्यारा अंदाज़ मुझे अच्छा लगने लगा था।" वह उसकी तस्वीर को कभी ज़ूम इन तो कभी ज़ूम आउट करते हुए सोचती है – "जब मैंने उसका नाम पूछा तो उसने जिल बताया। मेरा नाम भी ज से और उसका नाम भी ज से ही शुरू होता है। उसकी उम्र 25 साल है, जो कि मुझे मात्र 3 साल बड़ी है। वह न्यूयॉर्क में काम करता है और मैं न्यूयॉर्क में रहती हूँ। वह काम तो न्यूयॉर्क में करता है, लेकिन राहत हवा में है जहाँ पर कहीं लोगों के दिल मिले हैं।" यह सब सोचने के साथ वह सोचने लगी कि किस तरह वे दोनों हर रोज़ बात करने लगे और प्यार हो गया। "कौन कहता है कि रॉन्ग नंबर गलती से लगता है? शायद इसका रॉन्ग नंबर साज़िश से लगा था।"

    8:00 a.m. जिल ने कॉल किया और उसका कॉल देखकर जमी बहुत खुश हुई। उस पर गुस्से के साथ पेश आने के बजाय वह प्यार से कहने लगी, "2 घंटे से तुम मेरा कॉल नहीं उठा रहे थे।"

    जिल ने हमेशा की तरह दिल जीतने वाले अंदाज़ में कहा, "मेरी माँ की तबीयत ख़राब थी और मैं उनका ध्यान रात भर रखने में व्यस्त था, इसलिए आज देर से उठा। लेकिन अगर तुम हवाई पहुँच गई हो, तो मैं तुम्हें एड्रेस सेंड कर रहा हूँ। यहाँ आकर मुझसे मुलाक़ात करो।"

    भोली जमी ने सोचा – "यह माँ की परवाह करता है, कितना ज़िम्मेदार लड़का है।" जमी उसका भेजा हुआ एड्रेस अपने दिल और दिमाग में बसाकर एक ट्रेन में बैठ गई। उसे लग रहा था कि उसके मोहब्बत का सफ़र प्रारंभ हो चुका है। उस ट्रेन में जमी का सफ़र शुरू हुआ। वह अभी भी मास्क पहनी हुई थी क्योंकि वह अपनी पहचान किसी को नहीं दिखाना चाहती थी। उसने अपना बैग अपने पैर से थोड़ा दूर रखा और टेंशन फ्री होकर सो गई। दो स्टेशन होने के बाद, जब एक स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो उस ट्रेन में वह लड़का, जो सपनों के सवालों के जवाब ढूँढने हवाई आया था, चढ़ गया। उसने सारा समय हवाई के शहरों में अपने सवालों के जवाब तलाशने में लगा दिया, लेकिन उसे जवाब नहीं मिले। वह थोड़ी देर बैठकर अलग-अलग जगह पर सफ़र करना चाहता था और सपनों के सवालों के बहाने किसी eligible व्यक्ति को अपने मिशन के लिए तलाश करना चाहता था।

  • 6. Miracles joules - Chapter 6

    Words: 801

    Estimated Reading Time: 5 min

    लेकिन शायद वह सही सीट नहीं ढूँढ पाया। उसने एक लड़की को सोते हुए देखा, और उसके पास एक खाली सीट थी। उसने अपना कीमती बैग अपने पैरों के पास रखकर आराम से बैठ गया। उसका ध्यान उसके कीमती बैग पर ही था, लेकिन जब जमी सोते-सोते उसके कंधे पर सिर रख दिया, तो उसका ध्यान भटक गया। उसने जमी का सिर बड़े ध्यान से हटाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन जमी जाग गई।

    "तुम लड़के, जहाँ देखो वहाँ लड़कियों को छेड़ना शुरू कर देते हो। अब क्या लड़कियाँ स्कूल से सो भी नहीं सकती?" गुस्से में जमी ने कहा।

    वह लड़का जमी से ज़्यादा गुस्से में आ गया और उसने खड़ूस बनकर कहा, "ओह, महिला मोर्चा की लीडर। तुम कहीं भी सो सकती हो, लेकिन दूसरों के कंधे को अपना तकिया बनाकर नहीं सो सकती।"

    जमी का चेहरा शर्म से लाल होना शुरू हो गया, और वह सोचने लगी कि वह इस खड़ूस के कंधे पर कैसे सो गई। लेकिन उसकी सोच एक अंत तक पहुँची जब उसने खिड़की के बाहर देखा; उसका प्लेटफॉर्म आ चुका था और ट्रेन बस जाने वाली थी। वह बड़ी तेज़ी से बैग उठाकर ट्रेन से बाहर भाग गई। उसकी इतनी तेज़ी देखकर वह लड़का सोचने लगा, "यह तो चीता की तरह भागती है। लगता है भागने का बहुत experience है।"

    ट्रेन चलू हो गई, और वह लड़का उसे खिड़की से बाहर देख रहा था। तभी उस बैग में से कॉल की आवाज़ आने लगी। उसने बैग खोला तो देखा कि कई सारे कॉस्मेटिक के बीच में एक फ़ोन लावारिस पड़ा हुआ बज रहा था। उसे फ़ोन पर 'जय इज़ कॉलिंग' नज़र आ रहा था। जब उसने बैग की दूसरी ज़िप खोली, तो उसमें लड़कियों के अंडरगारमेंट्स और अन्य कपड़े पड़े हुए थे। उसे अंदाज़ा लग गया कि वह लड़की अपना बैग यहीं छोड़कर उसका बैग ले भागी है।

    दूसरी तरफ़, जमी भागते हुए एक टैक्सी को रोककर उसके अंदर बैठ गई। तेज़ भागने की वजह से उसे हिचकी आना शुरू हो गई। बिना सोचे-समझे उसने बैग में हाथ डाला और एक बोतल बाहर निकालकर उसमें जो कुछ भी था, पी गई। उस बोतल में मात्र थोड़ा सा ही पदार्थ था, जो कि उसके मुँह के भीतर जाते ही उसे यह जानकारी दे गया कि वह कोई पीने लायक चीज़ नहीं है। उसके बेहूदा स्वाद को सहने के बाद वह उसे थूकना चाह रही थी, लेकिन वह उसके गले में मात्र एक क्षण के अंदर absorb हो गया, और उसका मुँह पहले से भी ज़्यादा सूख गया।

    "ड्राइवर, यह मैंने क्या पी लिया?" उसने ड्राइवर से सवाल किया।

    ड्राइवर को इस बारे में जानकारी कैसे होती? ड्राइवर ने कहा, "मुझे नहीं पता, वह आपका बैग है।"

    उसने अपने बैग के अंदर तलाशी ली और पाया कि यह उसका बैग नहीं है। उस बैग के अंदर उसे एक डब्बा मिला, जिसे खोलने पर उसने देखा कि कई सारी अंगूठियाँ हैं, जिनके बीच में उंगली डालने की जगह पर एक पत्थर जड़वाया हुआ है। उसे मालूम पड़ गया कि यह उसका बैग नहीं है और उसके बैग के अंदर उसके कीमती सामान जैसे वीज़ा, पासपोर्ट, बैंक कार्ड, फ़ोन और बहुत कीमती कॉस्मेटिक हैं। जमी वह बैग लेकर, टैक्सी को रुकवाकर जल्दी से चीता की गति पकड़कर स्टेशन की तरफ़ दौड़ पड़ी। टैक्सी ड्राइवर उसे पेमेंट के लिए पुकार रहा था, लेकिन चंद लम्हों में वह उसकी आँखों के सामने से गायब हो गई।

    जमी के हाथ में बहुत दर्द हो रहा था क्योंकि लड़के की पकड़ बहुत मज़बूत थी। जमी ने अपना हाथ छोड़ने के लिए कहा, तो लड़के ने कहा, "हाँ, मैं हाथ छोड़ूँगा, और तुम मक्खी बनकर उड़ जाओगी। हाथ पकड़ूँगा तो कम से कम तुम्हारा पंख तो मेरे हाथ में रहेगा।"

    उसकी यह बात सुनकर उस लड़की ने सोचा कि शायद यह पागल है। "मुझे इससे बहस नहीं करनी चाहिए।" जमी ने बड़े ही इज़्ज़त के साथ उसे उसका बैग वापस देकर अपना बैग ले लिया, लेकिन उसने उसके हाथ पर से पकड़ अभी तक नहीं छोड़ी। वह दौड़ती हुई ट्रेन स्टेशन पर पहुँचने ही वाली थी, लेकिन एक लड़के ने पीछे से उसका मुँह दबाकर उसे एक सुनसान गली की ओर ले गया। गली में पहुँचते ही वह लड़के ने उसके हाथ को मज़बूती से पकड़कर कहा, "ठीक है, तो तुम वेल्श आर्मी के लिए काम करती हो। मुझे पता है कि तुम लिसा हो। अब मेरा बैग मुझे वापस करो।"

  • 7. Miracles joules - Chapter 7

    Words: 801

    Estimated Reading Time: 5 min

    वह एक हाथ से अपना बैग चेक करने लगा।
    "एक हाथ से जिप कैसे खोलोगे?" जमी ने कहा। यह सवाल करने की ही देर थी कि उसने जिप जैसे-तैसे खोली और अंदर की चीज देखने लगा। तब उसने अंदर से खाली बोतल निकाली और उसके चेहरे के सामने पेश करके उसके ऊपर बरस गया।
    "तुमने Z-L के साथ क्या किया?" उसने गुस्से से पूछा।
    "तुम्हारा मतलब वह बेस्वाद सोडा?" जमी समझ गई कि वह उस सोडा की बोतल के पदार्थ की बात कर रहा है, और बोली।
    वह लड़का समझ गया कि उसने वह पी लिया है।
    "मेरा पूरा मुंह सूख गया वह पीकर। क्या वह शहर था?" जमी ने तुरंत कहा। वह उस लड़के की तरफ देख रही थी। वह लड़का सोचा—पूरी दुनिया में यह मुझे ही मिलनी थी।—
    "अब तुम्हें मेरे साथ चलना होगा," उसने आदेश देते हुए कहा।
    "मैं किसी अनजान आदमी के साथ क्यों चलूँ? मेरे बॉयफ्रेंड को अगर मालूम पड़ गया तो तुम्हारा बुरा अंजाम होगा," जमी ने कहा।
    लड़के ने कहा कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह जबरदस्ती उसे अपने साथ ले जा रहा था। तो जमी आस-पास कुछ लड़कों को जाता हुआ देखकर बोली, "प्लीज मेरी मदद करो, यह मुझे छेड़ रहा है।"
    "उसे छोड़ो, वह हमारे साथ आएगी," वह लड़कों ने कहा। उनकी बात सुनकर अंदाज़ा लग जाता है कि वे आवारा किस्म के लड़के थे।
    "शायद तुम लोगों को दूसरों के मामले में दखल देने की आदत है," उस लड़के ने जमी का हाथ छोड़कर उन लड़कों की ओर आगे बढ़ते हुए कहा।
    जमी मौका देखकर वहाँ से रफूचक्कर हुई। दस मीटर दूर भागने के बाद अचानक किसी ने उसकी चोटी पकड़ कर खींचकर उसे रोक लिया। वह उसे थप्पड़ मारने वाली थी कि उसने देखा यह वही लड़का है। जमी ने उसके पीछे देखा तो वह तीन लड़के ज़मीन पर दर्द से कराह रहे थे।
    जमी समझ गई कि वे बुरी तरह पिटे हैं।
    "अब तुम चलोगी या पीटोगी?" वह लड़का अपने अंगूठे चटकाते हुए कहा।
    जमी ने उसकी आज्ञा का पालन करते हुए अपना बैग पकड़ कर अपनी प्यारी आवाज़ में कहा, "तो हम कहाँ जा रहे थे?"
    जमी उस समय डरी हुई थी। उसने सोचा कि जैसे ही मौका मिलेगी वह भाग जाएगी। लेकिन क्या उसे मौका मिलेगा?

    जमी बहुत ज़्यादा डरी हुई थी, लेकिन वह अपना डर अपनी आँखों में नहीं दिखाना चाह रही थी। हर कीमत पर पॉज़िटिव रहने वाली लड़की ने सोचा कि वह इसके चंगुल से मौका मिलते ही भाग जाएगी।
    वह लड़का अपनी घड़ी में कुछ देख रहा था। तभी जमी ने अपनी प्यारी सी आवाज़ से पूछा, "आखिर हम कहाँ जा रहे हैं?" उसके सवाल पर उस लड़के ने कुछ जवाब नहीं दिया, मानो उसने मौन धारण कर रखा हो, लेकिन उसे घूर कर देखने लगा।
    वह लड़की उसे पागल समझ रही थी क्योंकि उसकी बातें ही कुछ पागलों की तरह थीं। तभी जमी को पागल करने के लिए उस लड़के ने कहा, "हम अमेज़ॉन के जंगलों में जा रहे हैं।"
    इस बात पर उसे यकीन हो गया कि यह सच में पागल है। उसने बड़े ही सुस्त मिजाज़ से सवाल किया, जैसे कि वह उसकी बातों पर यकीन नहीं करना चाहती हो, "और हम वहाँ क्यों जा रहे हैं?"
    वह लड़के ने अपनी उंगलियाँ चटकाईं, अपने बैग को अपने हाथ में डाला और कहा, "शहर में तुम्हें नहीं मारा जा सकता, गड़बड़ हो जाएगी। लेकिन जंगल में मारूँगा तो किसी को पता भी नहीं चलेगा।"
    लड़की सोचने लगी कि ज़रूर यह साइको किलर है। पहले तो यह साइको की तरह बात कर रहा था, लेकिन अब किलर जैसी बातें कर रहा है। कितनी सरलता से उसने जान लेने की बात कर दी, वह भी हवाई से अमेज़ॉन के जंगलों तक जाने के बाद, जो कि कोसों दूर है।

    वह लड़के को भूख का अंदाज़ा था क्योंकि जब वह धरती पर आया था तो कई दिनों तक उसने भूख बर्दाश्त की थी। इसलिए उसने कहा, "तो फिर चलो किसी होटल में, वहाँ जो भी खाना है खा लो और चालबाज़ी मत दिखाना।"

    इसका इतना क्रोध और धमकी देने का अंदाज़ देखकर लगता है कि किसी प्रोफ़ेशनल मास्टर के पास उसने धमकी देने की ट्रेनिंग ली है।
    जमी ने एक रेस्टोरेंट चुना और वहाँ की सीट पर तुरंत जाकर बैठ गई। उसने जो टेबल पसंद की थी, वहाँ पर एक बड़ी सी खिड़की थी जिसके ऊपर साफ़-सुथरा ग्लास था जिससे बाहर का नज़ारा दिखाई दे रहा था।

    जमी ने बुलंद आवाज़ में वेटर को बुलाया और दो प्लेट स्पेगेटी ऑर्डर की।
    "दो प्लेट किस लिए?" उस लड़के ने पूछा।
    "एक मेरे लिए और एक तुम्हारे लिए," जमी ने जवाब दिया।
    "मुझे नहीं चाहिए। मैं तो बस तुम्हारी जान का भूखा हूँ," उस लड़के ने कहा।

  • 8. Miracles joules - Chapter 8

    Words: 805

    Estimated Reading Time: 5 min

    जमी को लड़के की बातों से खतरे का एहसास हुआ, पर खाने की खुशबू ने भी उसे लुभाया। उसने एक प्लेट मैक्रोनी, एक प्लेट सलाद, एक ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच, एक कप आइसक्रीम, टोमेटो सूप, बर्गर, बॉयल्ड अंडे और फ्रूट सलाद मँगवाया। इतने सारे पकवान टेबल पर सजे थे कि आइसक्रीम रखने की जगह नहीं थी। वेटर ने उसे खिड़की के पास एक शेल्फ पर रख दिया। टेबल पर रखे फ्लावर पॉट और डेकोरेटिव्स हटाकर, उसने ऑर्डर किए गए सारे पकवान टेबल पर रख दिए। लड़के ने सोचा, जो चीज़ें टेबल पर नहीं आ पाईं, वो उसके पेट में कैसे जाएँगी?

    जमी ने मास्क हटाया और खाना शुरू किया। लड़के ने पहली बार उसका चेहरा देखा और कहा, "काश तुम्हारे पास शकल के बजाय अकल होती।"

    जमी को उसकी बातों से गुस्सा आया, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा। उसने सभी व्यंजनों में से थोड़ा-थोड़ा खाया और इधर-उधर देखने लगी।

    "अभी इधर-उधर क्या देख रही हो? कुछ और ऑर्डर करना है? पहले जो कुछ भी ऑर्डर किया है, वो पूरा खा लो।" लड़के ने सवाल किया।

    "तुम ऐसा सोच भी सकते हो कि मैं इतना पूरा खा लूँगी? मेरा पेट कोई गोदाम नहीं है।" जमी ने जवाब दिया।

    उसका जवाब सुनकर उसे समझ आ गया कि उसे खाने की क़द्र नहीं है।

    "तुम एक मिनट रुकना, मैं बस दो मिनट में आती हूँ।" जमी बोली और उठने लगी।

    "तुम कहाँ जा रही हो?" लड़के ने उसका हाथ पकड़ते हुए पूछा।

    "मैं वॉशरूम जा रही हूँ।" जमी ने कहा।

    "मैं भी तुम्हारे साथ चलूँगा।" लड़के ने कहा।

    "क्या तुम लेडीज़ वॉशरूम में आओगे?" जमी चिढ़ते हुए बोली।

    लड़के ने उसका हाथ छोड़ दिया और कहा, "अब जाओ, लेकिन जल्दी आना।"

    उस लड़के के नाक पर हमेशा गुस्सा सा छाया रहता था, और उसने ये बात भी बहुत गुस्से में कही थी। जमी ने सोचा, इसने कभी हँसना नहीं सीखा शायद।

    टॉयलेट पहुँचते ही जमी भागने का रास्ता ढूँढने लगी, और किस्मत ने उसका साथ दिया। टॉयलेट में एक खुली खिड़की थी, जहाँ से जमी आसानी से भाग सकती थी।

    जमी उस खिड़की से बाहर कूद गई और बाहर आते ही सोचा, उस लड़के ने तो मेरा बैग ले लिया, पर कोई बात नहीं, सर सलामत तो पगड़ी हज़ार। यह मुहावरा सोचकर, वह अपनी तेज गति से उस रास्ते पर निकल पड़ी जहाँ उसके सच्चे प्यार ने उससे मिलने का वादा किया था। "Hotel limestone"

    रास्ते में कई अजनबियों से पता पूछते-पूछते, वह आखिरकार अपने प्यार के बताए हुए स्थान पर पहुँच गई। वहाँ उसे जिल उसके इंतज़ार में मिला।

    वह इतना लंबा सफ़र टैक्सी से तय कर चुकी थी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। पर जिल ने तुरंत टैक्सी ड्राइवर को पैसे दे दिए।

    जमी के दिल में मोहब्बत की लहर आसमान छूने लगी। उसने सोचा, ये मेरी कितनी फ़िक्र करता है।

    जिल ने उसे देखा और पूछा, "तुम्हारा बैग किधर है?"

    जमी ने नाराज़गी से, बिना वक़्त गँवाए, एक ही साँस में कहा, "मैं सही-सलामत लौट आई हूँ, इतना काफ़ी नहीं है क्या?"

    जिल ने उसका गुस्सा देखकर हिचकिचाते हुए कहा, "काफ़ी है। वैसे क्या तुम कुछ खाओगी या पीओगी?"

    जमी सोचने लगी कि उसने कितना कुछ खाया-पिया है, और उसने जो पिया है, उसकी वजह से उसे कितनी तकलीफ़ें झेलनी पड़ी हैं। अभी भी उसके दिल में एक डर था कि वो लड़का उसका पीछा करते-करते यहाँ तक न पहुँच जाए।

    उसने इधर-उधर देखा और पूछा, "तुमने मुझे यहाँ क्यों बुलाया? हम तो तुम्हारे घर पर मिलने वाले थे।"

    जिल थोड़ा तनाव में उसके सवाल का जवाब सोच रहा था, जैसे वह कुछ छिपा रहा हो, लेकिन उसने तुरंत जवाब दिया, "मेरी माँ गुस्सा हो जाएगी क्योंकि मैं खानदानी हूँ और लड़की भगाने की कोशिश कर रहा हूँ, इसलिए मैंने तुम्हें इस होटल पर बुलाया और मैंने यहाँ पर रूम भी बुक कर लिया है। तुम आराम से यहाँ रह सकती हो।"

    "ठीक है। होटल का कैमरा देखने से पहले, तुम अभी शॉपिंग पर चलो, क्योंकि मेरा बैग चोरी हो गया है और मेरे पास कोई भी ज़रूरी सामान नहीं बचा है।" जमी ने कहा।

    जिल अपने जेब में हाथ रखकर कहता है, "तुम आते ही खर्चा करना शुरू कर चुकी हो, लेकिन कोई बात नहीं, पैसे तो आ गए हैं।"

    उसकी इस संदिग्ध बात ने जमी को सवाल करने पर मजबूर कर दिया, "कहाँ से आए हैं?"

  • 9. Miracles joules - Chapter 9

    Words: 1003

    Estimated Reading Time: 7 min

    जिल का हिचकिचाहट और बढ़ गया, लेकिन उसने अपने शब्दों को काबू में करके हिम्मत से कहा, "मेरी तनख्वाह से आए हैं, और कहाँ से आएंगे?" जमी उसके दोनों हाथ पकड़कर उसे पास ही के बड़े शॉपिंग मॉल की ओर खींच ले गई। पिछले आधे घंटे से वह लड़का कुर्सी पर बैठा, सामने पड़े व्यंजनों को देख रहा था; जिनमें से सिर्फ़ एक निवाला जमी ने लिया था। वह उसके फ़ोन का डेटा अपनी वॉच में फ़ीड कर रहा था। उसी के फ़ोन पर उसने कुछ मैसेज और चैटिंग देखे। वहाँ उसने पाया कि किसी और का नहीं, बल्कि ‘जिल मेरी जान’ नामक नंबर से बहुत सारे मिस कॉल आए हुए थे और उसने भी बहुत सारे कॉल किए थे।

    यह सब डेटा ढूँढ़ते-ढूँढ़ते उसे एक मैसेज मिला जहाँ पर जिल ने एक होटल, ‘लाइमस्टोन’ के पास मिलने के लिए कहा था। उस लड़के ने सोचा—लगता है कि वह लड़की प्यार में पागल होकर अपने माँ-बाप को पागल करने इधर भाग आई है और लगता है कि इसे भागने की आदत है। तभी उसके ख्याल में आया कि आधे घंटे से वह लड़की टॉयलेट में ही है। अब उसे यकीन हो गया कि वह भाग गई है।

    अब इस लड़के के बदन में फुर्ती की लहर जागी और उसने इधर-उधर उसे तलाश करना शुरू कर दिया। तब उसे याद आया कि उसके फ़ोन पर लास्ट एड्रेस लाइमस्टोन का दिया गया था, तो बहुत सारा चांस है कि वह वहीं होगी। लगभग एक घंटे तक शॉपिंग करने के बाद जमी ने तीन बैग भरकर कपड़े खरीदे; और उनमें सिर्फ़ कपड़े ही नहीं, बल्कि उसके कॉस्मेटिक्स, जूते और और भी कई समान थे, लेकिन एक भी ढंग की चीज़ नहीं जो एक इंसान की ज़रूरत में काम आए। उसने शॉपिंग करते-करते ही एक ड्रेस खरीदा और माल के अंदर ही अपने कपड़े बदल लिए, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि जब वह लड़का उसकी तलाश में उसे पाए तो वह उसे उसके कपड़ों से ना पहचान पाए। उसने अपने बाल एक नीले रंग की कैप से ढक लिए और एक मास्क भी लगा लिया।

    "आखिर तुमने कपड़े क्यों बदल लिए हैं?" जिल ने सवाल किया।
    "आखिर तुम्हें इससे क्या लेना-देना है? तुम बस होटल की तरफ़ चलो।" जमी ने क्रोध से जवाब दिया।

    जिल वह भारी-भरकम बैग उठाकर होटल की तरफ़ निकल रहा था, लेकिन तभी उसे कॉल आया और उसने जमी को बेंच पर बैठने के लिए कहा। उसने वह सारे शॉपिंग बैग उसके पास रख दिए और उससे कुछ मीटर की दूरी पर जाकर वह कॉल रिसीव की। कॉल पर एक आदमी था जिसकी आवाज़ लगभग 50 साल के बूढ़े की तरह थी। जिल ने कॉल उठाते ही शिकायत की, "उसने मेरे सारे पैसे उड़ा दिए। मुझे और पैसे चाहिए।"

    "जितने चाहिए उतने पैसे ले लो, लेकिन वह लड़की ज़िंदा वापस नहीं आनी चाहिए।" वह बूढ़ी मगर मज़बूत आवाज़ ने कहा।
    "मैंने तैयारी पूरी कर रखी है और आपको निराश नहीं करूँगा।" जिल ने कहा।

    बस वह कॉल कट हो गया और जिल ने जमी की तरफ़ देखा जो बेंच पर बैठी, इधर-उधर अनजान नज़ारों को देख रही थी। जिल का कनेक्शन जमी से किसी रॉन्ग नंबर डायल करने की वजह से तो नहीं जुड़ा था, लेकिन यह एक सोची-समझी साज़िश थी। जिल ने उसको मारने की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन इस खूबसूरत और प्यारी सी दिखने वाली लड़की को ऐसे कैसे जाने देता? उसने इसको फँसाने में इतनी मेहनत की है तो बगैर बोनस के इसका खेल कैसे ख़त्म कर सकता है?

    जेमी बेंच पर बैठकर थोड़ी डरी हुई थी। उसने हॉट कॉफ़ी निकाली, जो उसने वेंडिंग मशीन से खरीदी थी, और वह उसे पीने लगी। कुछ ही समय में उसे एहसास हुआ कि वह हॉट कॉफ़ी कोल्ड कॉफ़ी बन चुकी थी, लेकिन कैसे? इस बारे में उसे पता नहीं था।

    जिल उसको एक बड़ी सी होटल में लाया जो सिर्फ़ बड़ी सी दिखती थी, लेकिन वहाँ लोगों की कोई हलचल नहीं थी। यह देखकर लग रहा था कि वहाँ ज़्यादा लोग आना पसंद नहीं करते। वह होटल की खिड़की के सामने एक बड़ा सा स्विमिंग पूल था जहाँ पर पानी भरा हुआ था, लेकिन उसे देखकर लगता था कि किसी ने उसे लंबे समय से साफ़ नहीं किया था, इसलिए उसके अंदर नीला और हरा कचरा आ गया था।

    "तुम तो एक 5 स्टार होटल में रूम बुक करने वाले थे, लेकिन यह कैसा होटल है?" जमी ने पूछा।
    "अगर मैं फ़ाइव स्टार होटल में रूम बुक करता तो शायद तुम्हारे मामा को पता चल जाता, इसलिए मैंने ऐसी होटल चुनी जहाँ पर लोग ज़्यादा नहीं आते।" जिल ने जवाब दिया।

    जमी ने सोचा कि उसका प्यार सुंदर होने के साथ-साथ समझदार भी है। वह रूम में आते ही बेड पर लेट गई। उसने कहा कि उसके सर में बहुत दर्द हो रहा है। जमी को लग रहा था कि उसकी तबीयत ख़राब है, लेकिन उसका फ़ैसला कहीं ज़्यादा ख़राब है। जमी बिस्तर पर सो गई और जिल उसके लिए होटल के किचन से कॉफ़ी ऑर्डर करने गया। जैसे ही कॉफ़ी का कप उसके हाथों में आया तो उसने अपने जेब से एक स्ट्रिप और एक गोली निकालकर कॉफ़ी में मिला दी।

    वह उसके कमरे में गया और उसके करीब जाकर उसे उठाया। जमी नहीं उठी क्योंकि वह नींद में गहरी थी। जमी को उसने जैसे-तैसे उठाया और उसे कॉफ़ी पीने दी। जिल ने इतने प्यार से उसे कॉफ़ी दी कि बस वह मना नहीं कर पाई और उसने उसे पीना शुरू कर दिया। जिल जमी के पास बैठ गया और जमी ने उसके कंधे पर अपना सर रख दिया। जमी को वह कॉफ़ी पीते ही बहुत ज़्यादा नींद आने लगी। जिल ने उसके हाथों से कप लेकर पास की टेबल पर रख दिया। जमी को बेहद नींद आने लगी। अब क्या होगा?

    {सच्चा प्यार उनसे करो जो तुमसे सच्चा प्यार करें और सच्चे प्यार की तलाश में कभी अपनी ज़िंदगी बर्बाद मत करो जबकि सच्चा प्यार करने वाले आपके सामने होते हैं। वे आपके माता-पिता हैं।}

  • 10. Miracles joules - Chapter 10

    Words: 829

    Estimated Reading Time: 5 min

    जेमि को धुंधला नजर आने लगा। उसे ऐसा लग रहा था जैसे की दुआ उसके नजरों के सामने सफर कर रहा है। उसे उसकी पलकें भारी महसूस होने लगी मानो कि उसके शरीर के हर एक बर्ताव से उसका कंट्रोल निकल रहा हो। नींद की शुरवात और सुस्ती उस पर हावी होने लगी। जेमि ने अपनी प्यारी सी आवाज से एक सवाल बच्चों की तरह किया "आखिर मुझे इतनी नींद क्यों आ रही है?" जिल ने उसके बचकाने सवाल पर एक बचकाना जवाब दिया "तुम्हें नींद इसलिए आ रही है क्योंकि तुम्हें नींद आ रही है।" जिल अपने हाथों से उसके नाजुक से चेहरे को सहलाने लगा। उसका हाथ उसके चेहरे से हटकर गर्दन पर अपनी पहल देने लगा। जेमि ने उसका हाथ दूर हटा दिया तभी वह उसके और करीब आने लगा। उसने नजदीकी बढ़ानी शुरू की लेकिन जेमि उस से दूर हटती गई। जेमि ने कहा "तुम्हें अब अपने घर जाना चाहिए । मुझे आराम करना है।" जिल ने कहा "मैं घर जाऊंगा लेकिन तुम्हारे साथ कुछ वक्त गुजारने के बाद। वह उसके और करीब आकर बैठ गया तभी जेमि को गुस्सा आया और उसने उसे अपने हाथ से धक्का देकर दूर हटा दिया। उसका इतना ताकतवर धक्का देखकर जिल को उसे ज्यादा गुस्सा आया और वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जेमि एक ऐसी लड़की है जो जबरदस्ती भोजन भी नहीं करती तो वह ऐसी जबरदस्ती कैसे बर्दाश्त करें। हां यह बात अलग है कि उसने अपनी पढ़ाई जबरदस्ती ही पूरी की है लेकिन वह इसकी जबरदस्ती बर्दाश्त करने वालों में से नहीं। जेमि ने उसको रोकने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वह नहीं रुक रहा था। उसे बहुत गुस्सा आ रहा था तो अचानक से उसके आंखें चमकने लगी, वह भी लाल रोशनी के साथ और उसके हाथों में से तेज़ आग की लहरे उठने लगी। वह आग की लपटे जिल के शरीर पर हावी होकर उसको जालना शुरू कर दी। उन आग की लपटों की गर्मी इतनी ज्यादा थी के उसकी गर्मी की शिद्दत बर्दाश्त ना करते हुए जिल पानी की तलाश में इधर-उधर देखने लगा और उसे खिड़की के बाहर एक स्विमिंग पूल एक मात्र जगह दिखाई दि जहा जाकर वह सुकून प्राप्त कर सके और अपने जीवन को बचा ने उसने बगैर कुछ सोचे समझे खुली हुई खिड़की से छलांगा मार दी और उसका निशाना किस्मत से सटीक था। वह सीधा स्विमिंग पूल में जाकर गिरा। इन सब के चलते, वह लड़का जो जेमि को होटल लाइमस्टोन के आस पास तलाश कर रहा था क्योंकि जेमि के मोबाइल में लास्ट मैसेज पर एक एड्रेस ‘लाइमस्टोन होटल’ का मिला था लेकिन वह वहां नहीं थी। लाइमस्टोन होटल एक फाइव स्टार होटल है। उसके आस पास कुछ रेस्टोरेंट और होटल को छोड़कर बाजू में एक पुरानी सी होटल लगती है जो की होटल मेज़ (Mez) हैं और उसी होटल में जेमि है। वह लड़का उसे लाइमस्टोन के आसपास ढूंढ ही रहा था कि उसको ऐसा महसूस होने लगा के जैमेट् को किसी ने एक्टिवेट किया है और बगैर किसी शक के यह वह लड़की ही हो सकती है। उसने देखा कि एक पुरानी सी दिखने वाली होटल के आसपास लोग जमा होना शुरू कर चुके हैं। वहां कुछ लोग कह रहे थे "यह कैसे हुआ? एक लड़का बुरी तरह से आग के हवाले होकर स्विमिंग पूल में चलांग लगा दिया।" तभी उस लड़के को अंदाजा लग गया कि यही वह जगह है जहां पर जमेट एक्टिवेट हुआ है। वह तुरंत उधर गया और बस फर्स्ट फ्लोर की एक खिड़की से धुआं आ रहा था जो की बताता है की जेमेट की एक्टिवेशन उसी रूम से हुई थी। उसने तुरंत अपने पोर्टल के माध्यम से एक रास्ता खोला और उस रूम में लोगों से पहले प्रवेश कर गया और उसने देखा कि वहा के बेड पर आग लगी हुई है जो आग मामूली रंग की नहीं लेकिन बेहद लाल थी।

    उसने आस पास इधर उधर देखा तो उसे एक लड़की एक दीवार के पास सिकोड़ कर बैठे हुए, बेहोश हालत में दिखाई दि इसके आसपास बर्फ जमी हुई थी। लोगों के आने से पहले उसने लोगों की आहट को महसूस किया। उसे पता चल गया कि लोगों के कदमे इसी कमरे की ओर आ रहे हैं। वह जल्दी से एक अनजान जगह जो उसके लिए जानी पहचानी है वहां के रास्ते एक पोर्टल ऑन कर के उस लड़की को उठाकर चल दिया। इस से पहले की लोग दरवाजा खोलकर देखते, उस कमरे में कोई नहीं था। उस लड़के ने घने जंगल में कदम रखा। यह अमेजॉन का जंगल है जहां का कहीं सारा हिस्सा इंसानों द्वारा काटा जा चुका है लेकिन अभी भी बहुत सारा हिस्सा इंसानों की पहुंच से दूर है। लेकिन इसके पोंछ से नहीं। यह उस जंगल में एक बड़े से पेड़ के नीचे कुछ पत्ते अपने पैरों से हटा ता है और उन पत्तों के नीचे एक चौकोनी सफेद मार्बल नजर आता है। उस मार्बल पर कदम रखकर उस लड़के ने जादुई मंत्र तो नहीं कहा लेकिन किसी के नाम से किसी को जरूर बुलाया। उसने कहा "GN 22. Megaskal"

  • 11. Miracles joules - Chapter 11

    Words: 808

    Estimated Reading Time: 5 min

    उसने तुरंत उस मार्बल से 2 फुट की दूरी पर एक चौकोनी आकार का अंडरग्राउंड पैसेज खोला। वहाँ से एक इंसान आराम से आ-जा सकता था। तभी वह लड़का सोचने लगा कि वह इस लड़की को कैसे ले जाएगा, जो उसके दोनों हाथों को अपना बिस्तर बनाकर सो रही थी।

    तभी उस अंधेरी अंडरग्राउंड पैसेज से तेज रफ्तार में एक अनोखी चीज़ बाहर निकली। वह एक उटपटांग सा दिखने वाला उड़ने वाला रोबोट था, जो लंबाई में कुल 1/2 मीटर का था और उसका चेहरा चौकोनी डब्बे के आकार में था।

    उसके डब्बे जैसे दिखने वाले चेहरे के नीचे वायर्स से जुड़े हुए छोटे-छोटे गोल बॉल्स लगे हुए थे। जिन सब के नीचे पाँच मजबूत और फ्लेक्सिबल वायर्स जुड़े हुए थे जो इसे किसी भी चीज़ को पकड़ने में मदद करते थे। ऐसा लगता था इसे बनाने वाले ने इसे टाइम पास के लिए बनाया था, लेकिन कम से कम यह काम तो करता था। (न जाने कौन सा काम करता है?)

    इस अनोखे रोबोट के डब्बे जैसे मॉनिटर पर दो होल थे जहाँ से वायर्स जैसे हाथ बाहर आते थे। जिनके कोने पर स्क्रू जैसी कोई चीज़ लगी हुई थी ताकि वह हथेलियाँ का सबूत दे सके।

    इस सस्ते स्टील के ढाँचे का कुल आकार किसी (neuron cell) की तरह था जो मनुष्य के मस्तिष्क में पाया जाता है। उसने उस लड़के के दोनों हाथों में एक लड़की को देखकर अपने स्क्रू जैसे दिखने वाले हथेलियों को रगड़कर बदमाश अंदाज़ में सवाल किया, "क्या यह भाभी है?"

    उसकी आवाज किसी पाँच साला बच्चे की तरह कानों में गूंजती थी और उसकी बातें उस लड़के के मन में खटकती थीं।

    उस लड़के ने उसे घूर कर देखा और कहा, "यह आफ़त की पुड़िया तुम्हारी भाभी नहीं है।"

    वह उस लड़की को अपने हाथों में पकड़कर जैसे-तैसे उस छोटे रास्ते से अंदर की तरफ़ गया। जो रास्ता एक गोल सफ़ेद मार्बल के बड़े से कमरे में खुलता था। उस सफ़ेद कमरे में कुछ और नहीं, बल्कि तीन दरवाज़े थे। जिसके एक दरवाज़े पर कीपैड नज़र आता था जो बताता था कि वह दरवाज़ा पासवर्ड से खुलता है। उस गोल कमरे के बीच एक बड़ा सा सोफ़ा था जिस सोफ़े पर उसने उस लड़की को लिटा दिया।

    उसे लिटाकर वह लड़का अंगड़ाइयाँ लेता हुआ अपने कमरे की ओर चला गया। लेकिन जाने से पहले उसने एक थकी और चिड़चिड़ी आवाज़ में उस छोटे रोबोट को आदेश दिया, "तुम कुछ भी करो लेकिन इसे होश आ जाना चाहिए।"

    उसके जाते ही उस रोबोट ने बहुत ही धीमी आवाज़ में कहा, "राजकुमारी को अक्सर राजकुमार होश में लाता है लेकिन यह राजकुमार इसे बेहोश करके लाया है।"

    वह उसे ध्यान से देखने लगा और एक गिलास में भरकर पानी उसके करीब लेकर आया। उसने सोचा- यह कितनी नाज़ुक सी है। पानी के छींटों से भी इसको मार लग सकता है- तो उस रोबोट ने बड़े ही प्यार और नज़ाकत से थोड़े से छींटे उसके चेहरे पर डाले। लेकिन नतीजा प्राप्त नहीं हुआ तो उसने वह पूरा गिलास उसके चेहरे पर डाल दिया।

    बस पानी उसके चेहरे को छूने की ही देर थी कि वह अचानक से होश में आई और इधर-उधर चीज़ें ढूँढने लगी। उस कमरे में उसको कुछ भी नहीं मिला सिवाय सोफ़े पर पड़े दो तकियों के, जिससे उसने उस रोबोट पर फेंककर वार किया।

    वह वहाँ से भागने के लिए एक दरवाज़ा खोलकर अंदर चली गई। वह दरवाज़ा उसे किचन में ले गया। वह रोबोट उसे रोकने के लिए आ रहा था तो वह डर के मारे एक के बाद एक चीज़ फेंककर उस पर वार करने लगी।

    चीज़ों के फेंकने की आवाज़ बहुत ज़्यादा थी। वह लड़का जो नहा रहा था, तोड़फोड़ की आवाज़ सुनकर समझा कि वेल्श आर्मी ने उसके स्पॉट पर हमला कर दिया है।

    जल्दी से वह अपने कपड़े लेकर पहनने की कोशिश करता है, लेकिन तोड़फोड़ की आवाज़ इतनी ज़्यादा आने लगी कि उसे लगा कि वेल्श आर्मी उसके ख़ुफ़िया रूम में जा चुकी है और वहाँ की ज़रूरी चीज़ों को नष्ट कर रही है।

    कपड़े पहनने में वक़्त बर्बाद करने से अच्छा उसने सोचा कि वह अपनी सुपर वॉच से वॉर सूट मोड ऑन कर ले। उसने उस वॉच को जल्दी से पहना और पावर मोड ऑन किया जिससे एक काले रंग का फ़ाइटिंग सूट, जो कई सारे हथियारों से लैस था, उसके शरीर पर आ गया।

    जल्दी से उसने तोड़फोड़ वाली आवाज़ का पीछा किया और पाया कि किचन में वह लड़की ने लगभग सारे सामान ज़मीन पर फेंक दिए हैं और उनमें से कुछ चीज़ें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं।

    वह लड़की उसे देखते ही रुक गई और कहा, "आसमान से निकले और खजूर में अटके।" ऐसा उसने इसलिए कहा क्योंकि अभी-अभी वह किसी से छुटकारा पाकर आई और किसी और के चंगुल में फंस गई।

  • 12. Miracles joules - Chapter 12

    Words: 800

    Estimated Reading Time: 5 min

    काले रंग की पिस्टल पर नीले रंग की रोशनी कुछ यूनिट्स दिखा रही थी जो बता रही थी की जिस यंत्र से वह पिस्टल जुड़ी हुई है उसमें अभी मात्र दो प्रतिशत energy बाखी है जो कुछ ही क्षण में खत्म होकर इस सरगन के फाइटिंग सूट को गायब कर देगी इस बात के बारे में जब उस लड़के को पता चला तो वह गुस्सा और फुर्ती के साथ जमी को बैठने का हुक्म देकर फटाफट वहां से चला गया। जमी को मालूम नहीं कि वह अचानक से अपने कमरे की तरफ क्यों चला गया तभी जमी के इधर-उधर देखने पर उसे दिखाई देता है कि डस्टबिन से एक घब राया हुआ जीव बाहर आ रहा है जो के किसी neuron सेल की तरह दिखाई देता है। उसने उसको स्टील का बनाहुआ पाकर स्टील न्यूरोन के नाम से पुकारा तो वह चीज या जीव का दर कम हुआ जो के यहां वहां चीसे फेक ने की वजह से उसके दिल में जमी के प्रति घबराहट आ गई थी । जमी एक बचकाने अंदाज में उस के करीब गई और उसे बच्चों की तरह लाड करने लगी। जमी उसके मॉनिटर चेसे चेहरे के गाल खींचना चाहती थी लेकिन वह स्टील का बना हुआ था। जमी बचकाने अंदाज में अपने घुटनों पर बैठकर उसे लाड करने लगी और उसने कहा " यह कितना प्यारा है। तुमसे प्यार जीव मैं ने आज तक नहीं देखा।" उसकी यह तारीफ सुनकर GN 22 का मॉनिटर शर्म से गुलाबी हो गया। उसने छोटे बच्चों जैसी आवाज में कहा "मुझे आज तक किसी ने प्यारा नहीं कहा। तुम यहां जो मर्जी चाहे वह कर सकती हो।" जमी ने यह बात सुनी और उसके दिमाग में शैतानियत आ गई। उसने आसपास की चीजों को देखना शुरू कर दिया। वहां एक केटली, एक पार्टन और एक फ्रिज थी जिसके अंदर उसने देखा कि एक भी अंडा या एक भी समान नहीं बस दो-तीन बोतल कोल्ड ड्रिंक के पड़े हुए थे। जमी की नजर एक आरो जितने बड़े आकार की सफेद रंग वाली मशीन पर गई जो एक कॉफी मेकर जैसी दिखती थी। उसके बीच में एक बड़ा सा लाल बटन था जिसके ऊपर बड़े-बड़े बोल्ड शब्दों में ‘dont touch ' लिखा हुआ था लेकिन यह लड़की वही चीज करने की आदि है जिस चीज को करने से मना किया गया हो। वह उसे लाल बटन को दबाने ही वाली थी कि इसका ध्यान उसके पास पड़े हुए एक लैपटॉप पर चला गया जो गोल आकार का था। उसने उसे दिखा, वह लैपटॉप भी सफेद था और उसका मॉनिटर इतना चमक रहा था जैसे कि अभी-अभी वो खरीदा गया हो। वह अपनी सूरत उस मॉनिटर में देखने लगी तभी उस लड़के ने वह छीन लिया और चाटे जैसी आवाज में कहा "Megaskal तुम एक Emptyskal हो। मेने तुमको इस आफत की पुरिया को किसी भी चीज को चुने से रोकने कहा था ना।,” जमी गुस्से में आ गई और उसने अपना मुंह फूला कर कहा “मैं आफत की पुड़िया नहीं हूं।” उसके हाव भाव बदल गए और अपने बालों को लहराते हुए उसने कहा "ना full ना semi मेरा नाम है जमी। और तुम्हारा नाम मिस्टर खडूस।" उस रोबोट ने भी कहा " हां मुझे भी जानना है" उसकी उत्सुकता बढ़ रही थी क्योंकि उसे भी उसका नाम नहीं पता। वह लड़का इधर-उधर देख कर कहां "A .. A... Bm....cc" उस रोबोट megaskal ने कहा "तुमारा नाम ABCD है।" बस यह कहने की देर थी की जमी हंसने लगी। हंसते-हंसते वह उसके कंधे पर हाथ मारने वाली थी लेकिन उसने उसका हाथ पकड़ लिया तभी जमी को खुशबू आई और वह आंख बंद करके उस खुशबू का पीछा करते-करते उस लड़के के गर्दन तक पहुंच गई तो उसने उसका सिर खुद से दूर हटाया और कहा "तुम्हें देखकर लगता है के तुम लडको की काफी दीवानी हो।" यह सुनकर जमी उससे और दूर जाकर कहने लगी "बकवास बंद करो और तुम हे देखकर और सूंघकर लगता है कि तुम आधा अधूरा नाह कर आए हो। अभी बि तुम्हारे पास से लेडिस के साबुन की सुगंध आ रही हैं। उसकी ये बात सुनकर लड़के ने सवाल किया "अब क्या साबुन का भी जेंडर होता है?" तो जमी ने तुरंत जवाब दिया "जैसे लड़कियों और लड़कों के कपड़े अलग-अलग होते हैं वैसे उनके साबुन भी अलग-अलग होते हैं। और तुम्हारा नाम तो सब से अलग है।" उस लड़के ने कहा "मेरा नाम अलग नहीं और ABCD तो बिल्कुल नही है। तुम मुझे Arcal बुला सकती हो।यह सब बातें छोड़ो अब तुम खत्म।" ये कहकर इस लड़के के आंखे चमकने लगी और हाथों में से नीले रंग की तरंगे आने लगी।


    कहानी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं गा। थैंक्स कहानी में आगे क्या होने वाला है यह जानने के लिए आप आगे जरूर पढ़ते रहिए

    आपके यहां तक के सपोर्ट के लिए बहुत- बहुत शुक्रिया लाइक शेयर कमेंट एंड फॉलो जरूर कीजिएगा

  • 13. Miracles joules - Chapter 13

    Words: 831

    Estimated Reading Time: 5 min

    वह तरंगें एकजुट होकर गोल आकार का खतरनाक सा गोला बन गईं। वो लड़का सटीक निशाने की तैयारी करने लगा। तभी Gn 22 उन दोनों के बीच में आ गया और कहा, "इसको मत मारो। इतनी प्यारी लड़की को मारने की क्या ज़रूरत?"

    लड़के ने आदेश दिया, "तुम सामने से हटो।" उसका आदेश सुनकर वह जल्दी से हट गया क्योंकि उसे पता था कि वह हमला करने वाला है। लेकिन लड़के ने हमला नहीं किया। यह देखकर जमी भी वहाँ से गायब हो गई।

    वह जल्दी से उसकी तलाश करने लगा और जमी को उसके कमरे में उसकी वॉच में से पोर्टल ऑन करने की नाकाम कोशिश करती हुई पाया। लड़के ने उसके प्यारे और नाज़ुक हाथों से बड़ी सख्ती के साथ सुपर वॉच वापस लेकर कहा, "मेरी चीज़ों को छेड़ना बंद करो।"

    जमी ने तुरंत कहा, "तुम मुझे मार दोगे अगर मैं यहाँ से भागने की कोशिश ना करूँगी तो।"

    जमी की आँखों में आँसू आ गए। Arcal के दिल में थोड़ी मोहब्बत जगने लगी। तभी Gn 22 ने उन दोनों के बीच टांग अड़ाकर कहा, "तुम कैसे भी जैमेट्स को तो संभाल रहे हो, तो इसको भी जैमेट ही समझकर संभालो।"

    Arcal अपने चमचमाते हुए फर्श को देखकर कुछ सोचने लगा और उसने कहा, "ठीक है। अगर तुम नहीं भागोगी तो ज़िंदा रहोगी।"

    जमी ने चिड़चिड़ाहट से सवाल किया, "तो कब तक मैं तुम जैसे खड़ूस के साथ रहूँ?" Arcal की आवाज़ में से नरमी जाकर साँसों में गर्मी आने लगी। तो जमी कहने लगी, "मैं क्यों इतनी आलीशान जगह को छोड़कर कहीं जाऊँगी?"

    अपने बैग की तरफ़ जाकर उसने उसमें से एक डब्बा निकाला और कहा, "तुम समझदार हो। अगर ज़िंदा रहना चाहती हो तो तुम्हें यहीं रहना होगा।" तभी जमी ने उस डब्बे को देखकर कहा, "मैं इस डब्बे को जानती हूँ। इसमें तुम्हारे कई सारे गर्लफ्रेंड्स की रिंग्स हैं जिनके बीच में तुमने पत्थर ठोंक कर रखे हैं ताकि कोई और उसमें उंगली न डाल सके।"

    उसकी इतनी उटपटांग सी बात सुनकर Arcal उसे तिरछी नज़र से देखने लगा। तिरछी नज़र से देखकर उसने उसे कहा, "तुम्हारी सोच सब से अलग है।" तभी Gn 22 ने कहा, "और ये सिंगल है। इसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं।"

    Arcal ने उसकी तरफ़ अपना बैग फेंककर हमला किया और जमी को उसके पास आकर बैठने के लिए कहा। जैसे ही वह उसके पास आकर बैठी, उसने वह डब्बा खोला और उसमें कई सारी अंगूठियाँ थीं जिनमें एक गोल आकार का पत्थर था। हर एक पत्थर का रंग अलग-अलग था।

    Arcal ने एक को अपनी हथेली पर रखा तो उसका पत्थर उसकी हथेली में समा गया, जैसे बारिश का कोई चींटा सूखी हुई ज़मीन पर गिरते ही समा जाता है।

    वह उस अंगूठी को अपनी उंगली में पहनकर जमी को आदेश दिया, "तुम मुझ पर हमला करो।" उसकी यह बात सुनकर जमी ने अपनी सारी ताकत को अपने गुस्से में मिलाकर उस पर एक ज़ोरदार लात से हमला किया।

    वह वार उस लड़के के कंधे पर लगा, लेकिन दर्द जमी के कंधे में हुआ। वह इतनी ताकतवर किक थी जितनी शक्तिशाली किक के बारे में वह खुद नहीं सोच सकती थी।

    Arcal ने कहा, "यह काउंटर डिफेंस जैमेट है। अगर कोई आप पर हमला करेगा तो आपको कुछ महसूस नहीं होगा, पर उसको मार लगेगा।" तभी Gn 22 ने कहा, "काफी जल्दी बताया।"

    जमी कंधे के दर्द से उसके बिस्तर पर लेटकर तड़पने लगी। उसकी हरकतें देखकर Arcal ने पूछा, "तुम इतनी बचकानी हरकतें क्यों करती हो?"

    जमी अपने आँसू पोंछकर पूछती है, "ये जैमेट क्या होते हैं?" Arcal ने एक टीचर की तरह कहा, "जैमेट्स एक तरह के कीमती पत्थर हैं जिनको सही से इस्तेमाल करने की ताकत अगर किसी में हो तो वह सारी दुनिया पर राज कर सकता है।"

    जमी उसके बिस्तर पर से उठकर कहती है, "ये फिल्मी बातें हैं। ऐसा कुछ नहीं होता।" इस बार जमी पहली बार एक समझदार लड़की की तरह नज़र आई थी।

    उसको देखकर Arcal कहता है, "तुमने अभी देखा ना, तुम्हें कितनी चोट लगी।"

    Arcal ने वह रिंग निकाली तो उसकी हथेली में जो पत्थर अब्सॉर्ब हो गया था, बाहर आ गया। उसने उस अंगूठी को उस पत्थर के ऊपर रखा तो दोनों वापस से एक हो गए, जैसे किसी ने उस पत्थर को अंगूठी में चुनवाया हो।

    उसने वह जैमेट्स वापस रखते हुए कहा, "जैमेट्स तुम्हें कई प्रकार की शक्तियाँ देते हैं, मगर उसकी शक्ति का बेहतरीन इस्तेमाल वही कर सकता है जिसके अंदर उस प्रकार की कोई कुदरती खूबी पहले से ही मौजूद हो, जो कि तुम्हारे अंदर नहीं है।" जब तक Arcal अपनी आँखें बंद करके यह सब बातें लेक्चर के रूप में उसे कह रहा था, तब तक जमी ने वह डब्बा दोबारा खोला और वह एक अंगूठी अपने हाथ में रखने ही वाली थी।

    अब क्या होगा? जमी के अंदर पहले से ही एक जैमेट है, तो क्या वह दूसरा जैमेट पहनने से बच पाएगी?

  • 14. Miracles joules - Chapter 14

    Words: 848

    Estimated Reading Time: 6 min

    जमी फिर एक बार मुसीबत को दावत देने के लिए एक नई शैतान हरकत करने गई। उसने जैमेट्स का डब्बा खोला और उसमें से एक जैमेट निकाल कर अपनी हथेली पर रखने ही वाली थी कि किस्मत से आर्कल ने उसे देख लिया और ऐसे उस अंगूठी पर झपट्टा मारा जैसे एक भूखा शेर अपने शिकार पर झपट्टा मारता है।

    वह अंगूठी उससे लेते ही उसकी बर्दाश्त की सीमा खत्म हो गई और उसने आक्रोश जनक शब्दों से सवाल किया, "क्यों तुम वही चीज़ करती हो जो करने से तुम्हें मना किया जाता है? मैं तुम्हें एक दिन भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूँ। न जाने तुम्हारे परिवार वाले तुम्हें इतने साल तक कैसे बर्दाश्त करते होंगे? उन्हें तो 100 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए।"

    यह बात सुनकर जमी को उसका ताना तीर की तरह लगा और उसने फिर से लाड़ो में बिगड़े हुए बच्चों की तरह मुँह फुला लिया।

    आर्कल ने उसे प्यार से देखा।

    "तुम जिसके बारे में बोल रहे थे, उसके बारे में बोलो और मुझे देखना बंद करो," जमी ने गुस्से में कहा।

    आर्कल सोचने लगा, "तेरी तारीफ़ में क्या लिखूँ मैं कि शब्द कम पड़ रहे हैं। इश्क की राह में मंज़िल ज़रूरी नहीं, इस राह पर कदम बढ़ाना मेरी मजबूरी नहीं, फिर भी इस अधूरे रास्ते पर हम आगे बढ़ रहे हैं। जिस राह पर गुलाब हैं खिले, पर हमारे कदमों को सिर्फ़ कांटे ही मिले, उस राह पर हम चल रहे हैं, क्या लिखूँ कि तेरी तारीफ़ में शब्द कम पड़ रहे हैं। तेरी आँखों में जो नूर है, मेरे दिल में भी सुरूर है। पर सिर्फ़ ख्वाबों में तुझे देख पाता हूँ, बस ख्वाबों में तुझे दिल की बात कह पाता हूँ। तुझसे दूरियाँ बनानी पड़ती हैं बिलावजह, समाज की वीडियो में झगड़ा मेरा दिल, सामने होता है तू फिर भी नज़र चुरानी पड़ती है.... तुझे क्या पता मेरा दिल कितना मजबूर है। डर लगता है दूरियाँ घटाते हुए, तुझे पाने के डर में धड़कनें बढ़ जाते हैं, तुझे खोने के डर में हम जज़्बातों से लड़ जाते हैं। पता नहीं क्यों तुझसे नज़रें चुराता हूँ? फिर ये सोचकर भी हम खौफ़ खाते हैं, कि तेरा चेहरा ना भूल जाएँ तेरी तस्वीर बनाते हुए। इश्क करना अपराध नहीं, दस्तूर है जमाने का कोई नई निजात नहीं। सभी को होती है मोहब्बत, इसमें कोई बड़ी बात नहीं। फिर दुनिया का क्या खौफ़ करें? उन्हें क्या मतलब कि हम क्या कर रहे हैं? क्यों बताएँ उनको कि हम किस पर मर रहे हैं। तेरी तारीफ़ में क्या लिखें हम कि शब्द कम पड़ रहे हैं। चलो जैसे-तैसे लिख दिया मोहब्बत का ख़त, वो भी समझ जाएगा कि हम इज़हार कर रहे हैं।"

    फिर उसके ख्याल झटके से टूटे और वह जल्दी-जल्दी बोलने लगा, "तो मैं बोल रहा था कि जैमेट्स किसी की भी अंदरूनी ताकत को extra level पर ले जा सकते हैं और मैं यहाँ ऐसे लोगों को ढूँढ़ने आया हूँ जिनमें कोई गुप्त खूबी हो जिसको ये जैमेट्स देकर मैं वेल्श आर्मी के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर सकूँ।"

    जमी, जो हमेशा सोशल स्टडीज़ में कमज़ोर रही है और अक्सर सोशल स्टडी की पुस्तकें खोलते ही सो जाया करती थी, उत्सुकता से पूछने लगी कि यह वेल्श आर्मी कौन से देश की आर्मी है।

    आर्कल बड़ा ही सीरियस होकर कहता है, "वेल्श आर्मी किसी देश के लिए काम नहीं करती बल्कि सारी दुनिया पर कब्ज़ा करना चाहती है और उनके ज़्यादा information तुम्हारे मतलब की बात नहीं।"

    जमी में उत्सुकता और जागने लगी क्योंकि वह बचपन से सुपरहीरोज़ के कार्टून और फ़िल्में देखते हुए बड़ी हुई है। उसने कभी नेल्सन मंडेला जैसे महान शख़्सियत के बारे में नहीं पढ़ा, लेकिन बैटमैन, आयरन मैन और सुपरमैन की बायोग्राफ़ी खूब पढ़ी हैं।

    जमी ने किसी लीडर की तरह अपने हाथ की मुट्ठी बनाकर आसमान की तरफ़ उठाया और बड़े कॉन्फ़िडेंस से वह खड़ी हुई और उसने कहा, "चलो चलें और वेल्श को ख़त्म करें।"

    ऐसा लग रहा था जैसे कि वह किसी जंग की तैयारी करने के लिए अपने लोगों को उकसा रही है, जिन लोगों में मात्र आर्कल ही है, जिस पर उसके बचकानी बातों का कोई असर नहीं होता।

    आर्कल, जैमेट्स के डब्बे को बैग में रखते हुए कहता है, "तुम वेल्श को ख़त्म करना चाहती हो, लेकिन उससे पहले वेल्श तुम्हें ही ख़त्म कर देंगे। वेल्श के ख़ात्मे के लिए तुम्हें हर एक खूबी आनी चाहिए। मानसिकता और शारीरिक ताकत दोनों एकजुट होकर काम करनी चाहिए और इन सबके लिए तुमको तैयार होना होगा, वरना वह तुमको मारकर तुम्हारी शक्तियाँ चुरा लेंगे।"

    उसकी यह बात सुनकर जमी को थोड़ा सा डर लगने लगा और उसने अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया, "मैं उनसे अपनी रक्षा करना चाहती हूँ और तुम्हारी मदद करना चाहती हूँ।"

    आर्कल उसके करीब आकर उसके दोनों बाजू को अपने हाथों से पकड़कर हिम्मत देने वाले अंदाज़ से कहता है, "इन सबके लिए तुम्हें हर रोज़ फ़िज़िकल ट्रेनिंग करनी होगी जो कि मैं तुम्हें दूँगा। लेकिन क्योंकि मुझे और लोगों को भी ढूँढना है, इसलिए मैं दिन भर सारी दुनिया घूमकर लोगों को जमा करूँगा, फिर रात में आकर तुमको ट्रेनिंग दूँगा।"

  • 15. Miracles joules - Chapter 15

    Words: 828

    Estimated Reading Time: 5 min

    आर्कल के हौसला अफ़ज़ाई करने वाली पंक्तियों के बीच में, GN 22 ने हौसले को झुकाने वाली बात कह दी, "तब तक यह सो जाएगी।"

    उसकी बात की परवाह न करते हुए, आर्कल ने आदेश दिया, "तभी तो GN 22, तुम्हारा काम है कि इसको दिन भर सोने दो और रात में मैं अपनी कहानी शुरू करूँगा।"

    “कहानी शुरू करूँगा” यह पंक्ति दो तरह के अर्थ निकालती है, और जमी ऐसी लड़की है जो सही अर्थ समझकर भी नासमझ बनने की एक्टिंग करती है। उसने बड़े गुस्से से बेड पर पड़ा तकिया आर्कल की तरफ फेंक मारा और कहा, "सारे लड़के एक जैसे होते हैं। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई रात में मेरे साथ कहानी शुरू करने के बारे में सोने?"

    आर्कल तकिए को बिस्तर पर वापस रखते हुए कहने लगा, "ओ, आफ़त की पूरियाँ! मुझे दिन में लायक लोगों को ढूँढना है और रात में नालायक लड़की को लायक बनाने की कोशिश करनी है। इसलिए मैं तुम्हें लायक बनाने की कहानी रात में शुरू करूँगा। और तुम्हें घटिया ख्याल के सिवा और कुछ नहीं सूझता क्या? वैसे, तुम्हारी चैटिंग पढ़कर मुझे अंदाज़ा हो गया कि तुम जिल के पीछे दीवानी थी।"

    जमी अचानक से कहती है, "वह जिल था, और उसका नाम भी मत लेना।"

    आर्कल: "हाँ, उसका नाम नहीं लूँगा, क्योंकि तुमने जिल को जला दिया।"

    इतना कहकर आर्कल कमरे से बाहर जाने वाला था, लेकिन जमी खड़ी होकर कहने लगी, "हाँ, मैंने जिल को जला दिया क्योंकि उसने मेरा दिल किसी पॉलिश्ड शीशे की तरह तोड़ दिया।"

    जमी शायराना अंदाज़ में कहने लगी, "कदम हर एक बढ़ाने से पहले वह रुकते हैं। प्यार करने नहीं आता तो धोखा देते हैं।"

    दिल टूटने वाली यह दर्द भरी शायरी एक बचकानी लड़की के मुँह से सुनकर आर्कल ने कहा, "और तुम जैसे लोग कीमती लिक्विड अपने गले में उतारते हैं।"

    इन दोनों की 'नर्सरी राइम्स' की महफ़िल में GN 22 ने शिरकत करते हुए कहा, "एक और शायरी कहो।"

    जमी बड़ी ही खुशी से पंकज उदासी जैसी उदासी लेकर शायरी अर्ज करने लगी, "हज़ारों ख़्वाब मिले थे हमको, हमने धागा पिरो दिया। धोखा दे गया हमारा आशिक, हमने खूब रो दिया।"

    इतने में आर्कल उसकी ख़ूबसूरत दिल तोड़ने वाली शायरी को एक नर्सरी राइम की तरह तब्दील करके अर्ज किया, "और तुम्हारी वजह से मैंने अपना कीमती लिक्विड..."

    बस जमी के सब्र का बाँध टूट गया, और इससे पहले कि वह कुछ फेंककर उस पर वार करती, वह जल्दी वहाँ से अपना बैकपैक लेकर चला गया। तभी जमी समझ गई कि अभी वह बाहरी दुनिया में जा रहा है, और अगर जमी उसके साथ बाहर निकलने में कामयाब हुई तो फिर वह आज़ाद होगी, नहीं तो इसी ख़ुफ़िया स्थान पर कैद।

    वह यह सब बेकार की सोच ही रही थी कि वह लड़का उधर से चला गया, और जमी ने भागते हुए कदमों से उसका पीछा किया। लेकिन वह आखिरी क्षण पर उस दरवाजे के पास पहुँची जहाँ से रास्ता खुलता था जिससे वह बाहर जा सकती थी।

    वह जैसे ही वहाँ गई, तो जमी को मालूम पड़ गया कि दरवाजे पर पासपोर्ट वाला लॉक लगा है। अगर कोई आम स्टील या आयरन का ताला होता, तो वह किसी न किसी चीज़ से उस पर मारकर उसे तोड़ देती, लेकिन वह कोई आम ताला नहीं, बल्कि पासवर्ड वाला लॉक था, जिसके ऊपर वार्निंग लिखी गई थी कि एक बार में सही पासवर्ड डालें, या हमेशा की कैद।

    अब क्या करेगी हमारी भोली जमी?


    न्यूयॉर्क, एक मशहूर शहर, जो बड़ी-बड़ी इमारतों से घिरा हुआ है, जैसे घना जंगल पेड़ों से घिरा होता है। यहाँ पर हर एक इमारत अपने कद में एक-दूसरे से मुकाबला करती नज़र आती है, मगर यह वह नज़ारा नहीं जो आर्कल को उसके सपनों में नज़र आता था।

    कहते हैं कि ऊँची-ऊँची इमारतें अमीरों की अमानत होती हैं, जो कि ग़रीबों के छोटे-छोटे मकानों को छुपाने के लिए बनाई जाती हैं। चाहे कितनी भी बड़ी इमारत क्यों न हो, मगर उसका निर्माणकर्ता एक छोटे घर का मज़दूर ही होता है।

    आर्कल ने अपने बहुत पुराने सपनों में देखा था कि उसका डब्बा, जो जेमेट्स से भरा हुआ है, न्यूयॉर्क में ही खाली होगा; जिसका मतलब है कि उसे अपने मिशन के लायक लोग न्यूयॉर्क शहर में ही मिलेंगे। मगर उसके सपनों में उसने बड़ी-बड़ी इमारतें देखी थीं, लेकिन इस डेवलप्ड जगह के लगभग सारे इलाक़े छान मारने के बाद उसे सिवाय निराशा के और कुछ नहीं मिला।

    थक-हारकर सारी उम्मीदों को निराशा की झाड़ू से झाड़कर उसने एक रेस्टोरेंट में जाकर एक कॉफ़ी पीने की नियत से वेटर को आवाज़ दी।

    उसने पहले एक Americano कॉफ़ी का मज़ा लिया, फिर उसको ख़्याल आया कि एक Espresso से ज़्यादा बेहतर अंत और किसी भी कॉफ़ी के साथ नहीं किया जा सकता।

    उसने एक Espresso मँगाई, और ऑर्डर देते ही एक लड़की जल्दी से उसे सर्व करने आ रही थी, लेकिन जल्दबाज़ी की शिद्दत इतनी ज़्यादा थी कि उसने इसके ऊपर वह Espresso किसी एक्सप्रेस ट्रेन जैसी रफ़्तार से गिरा दिया।

  • 16. Miracles joules - Chapter 16

    Words: 801

    Estimated Reading Time: 5 min

    उस लड़की ने, बड़ी-बड़ी और गुस्से से लाल आँखों से, गरम एसिड की बरसात की तरह उस पर बरसना शुरू कर दिया था। उसकी शक्ल देखे बिना ही। उस लड़की को अपनी गलती का बेहद पछतावा था, लेकिन इतना लंबा लेक्चर सुनने का वक़्त और हिम्मत, दोनों नहीं थे। वह खूबसूरत, गोरी लड़की नीले रंग के ऊपर लाल रंग का स्टाफ़ का शर्ट पहने हुए थी। उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में रेस्टोरेंट का नाम लिखा हुआ था।

    उसके सुनहरे बाल, बिना किसी लेयर हेयरकट या हेयर स्टाइल के, एक साधारण काले हेयर बैंड से बंधे हुए थे। उसके गुलाबी होंठों पर लिपस्टिक नहीं थी। उसकी सूरत देखकर, उससे पहले कि अर्कल उसकी निगाहों की गहराइयों में डूबता, लड़की ने कहा, "बस एक कॉफी ही गिर गई है, तुम ओवर रिएक्ट मत करो।"

    उसके हिम्मत वाले जवाब से पता चल रहा था कि उसे अपनी गलती का पछतावा था, लेकिन वह अपनी गलती की वजह से कोई परेशानी नहीं चाहती थी। उसके काम करने के तरीके से पहली नज़र में ही अंदाज़ा हो गया था कि उसने ज़िन्दगी में कभी काम नहीं किया, पर हालात से मजबूर होकर वह काम करने निकली थी। पर यह बात अर्कल को कौन बताए?

    उसका जवाब सुनकर अर्कल का गुस्सा हद से पार होने लगा। थोड़ी देर उसने अपने गुस्से को काबू करने के लिए आँखें बंद कीं। उसकी गुप्त तख़्तों के अनुसार, उसे नज़र आया कि यह लड़की जल्दी-जल्दी काम करके किसी नौजवान लड़के से मिलने जा रही थी, किसी बार में।

    यह देखकर उसने अपनी आँखें खोलीं और अपने गुस्से को सीमा पार करने की इजाज़त देते हुए उस पर फिर से बरसने लगा। यह सोचकर कि आखिर हर लड़की लड़कों के लिए इतनी दीवानी क्यों होती है? लेकिन वह भी तो एक लड़का ही है, तो उसके लिए कोई दीवानी क्यों नहीं?

    वह उसके ऊपर काले बादल बनकर बरस ही रहा था कि शोर-शराबा सुनकर शॉप का ओनर वहाँ आ गया और इस विवाद की जानकारी हासिल करने लगा। मालिक ने उस कस्टमर, यानी कि हमारे क्रोध में डूबे अर्कल से माफ़ी माँगी और एक ही झटके में, पलक झपकते ही, उस लड़की को नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि उसने यह गलती पाँचवीं बार की थी।

    वह लड़का होटल से यह तमाशा देखकर और किसी की नौकरी का ख़त्म होते हुए दौर देखकर वहाँ से निकल गया। रास्ते में उस लड़की के लिए थोड़ा सा पछतावा हुआ, लेकिन अपने बहते हुए भावनाओं को दिल के दरिया में समेटकर उसने एक नज़र आसमान की ओर डाली, जो पूरी तरह उजाला था।

    थोड़ी देर आँखें बंद करने का ख़्याल लेकर वह सोचने लगा कि वह कैसे जैमेट्स के लायक लोगों को ढूँढ़े। तभी पलकों के पट लगते ही उसे नज़र आया कि एक जैमेट एक्टिवेट हो रहा है और जिस हाथ में वह जैमेट था, उस हाथ में एक लाल रंग का बैंड था जिस पर सफ़ेद अक्षरों में लिखा था, ‘welcome to our restaurant’।

    सपने के निशान देखकर उसे मालूम पड़ गया कि यह वही लड़की है जिसने अभी-अभी उस पर कॉफ़ी गिराई थी और जिसके दाग उसकी सफ़ेद शर्ट पर गहरे रंग के दाग छोड़ गए थे। एक रेसिंग कार की गति पकड़कर उसने रेस्टोरेंट के अंदर प्रवेश किया और थोड़ी सी जानकारी हासिल करने के बाद पता चला कि वह लड़की, जिसको अभी-अभी नौकरी से निकाल दिया गया है, अपना बैग लेकर वहाँ से चली गई है।

    इस समय उस लड़के को याद आया कि थोड़ी देर पहले भविष्य की झलक देखने पर उसे नज़र आया था कि वह लड़की सिटी बार में काम ख़त्म करके जा रही थी। वह दौड़ता हुआ वहाँ से सिटी बार की तरफ अपना रास्ता मोड़कर, एक के बाद एक लगातार बड़े-बड़े कदम बढ़ाते हुए पहुँच गया, मगर उसे उस बार के अंदर वह नज़र नहीं आई। वहाँ कई लड़कियाँ और लड़के थे। इस लड़के की पर्सनालिटी पर कई लड़कियाँ आदि जाकर इसके पास आने की नाकाम कोशिश करने लगीं, पर यह ऐसा इंसान था जिसके लिए सबसे पहले इसकी ज़िम्मेदारी थी और इसकी ज़िम्मेदारी इसका मिशन था।

    वह निरंतर चिपकती हुई लड़कियों को खुद से दूर करके उस लड़की की तलाश इधर-उधर करने लगा। कई लोग दिन का उजाला छोड़कर, सारे उजाले के रास्ते बंद करके, डिस्को लाइट में नाच रहे थे। गाना बहुत आवाज़ में बज रहा था और कुछ लोग बैठे शराब की बोतलें खाली करने में मशगूल थे।

  • 17. Miracles joules - Chapter 17

    Words: 853

    Estimated Reading Time: 6 min

    उस लड़की की तलाश करने के बावजूद नाकामी मिलने पर अर्कल को यकीन हो गया कि शायद भविष्य की झलक देखे बिना वह सिर्फ़ नाकामी हासिल करने की कामयाब कोशिश कर रहा है। उसने अपनी आँखें बंद कीं तो उसे नज़र आया कि एक लड़का बार काउंटर के पास उस लड़की के सिर पर बड़ी, मोटी और मज़बूत कांच की ग्लास से वार करता है।

    बस यह देखने की देर थी कि उसे अंदाज़ा लग गया कि उस लड़की की जान खतरे में है। वह बार काउंटर की तरफ़ फुर्ती और fear से भागा और देखा कि एक लड़का उस लड़की का हाथ बेरहमी से पकड़ कर उसे किसी बात के लिए धमका रहा है।

    आर्कल को लगा कि यह लड़का उसका बॉयफ्रेंड है और क्योंकि वह लड़की उससे कह रही है कि उससे शादी करे, इसलिए यह उसे मारना चाहता है। तो बगैर कुछ सोचे-समझे आर्कल उसके पास जाकर उसके मुँह पर एक जोरदार मुक्का मारा, जिससे उसका सिर दीवार से टकरा गया। पर उसे ज़्यादा चोट नहीं आई, लेकिन आस-पास के कीमती ग्लासेस और अन्य बोतलें टूट गए।

    वह लड़का अपने सिर को पकड़कर सवाल करता है, "मुझे क्यों मारा?"

    तभी अर्कल एक मज़बूत आवाज़ में कहता है, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अपनी गर्लफ्रेंड को सबके सामने इस तरह से धमकाने की? और मुझे पता है कि तुम ऐसे मरने वाले थे।"

    वह लड़का, जो थोड़ा घबराया हुआ था और उसके सर पर हल्की सी चोट लगी थी, अपनी धीमी आवाज़ में कहता है, "ये लड़की मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है। इसने मुझे 15 लाख dollars उधार लिए हैं और मुझे बस 10,000 डॉलर लौटाने हैं।"

    उसकी यह बात सुनकर पछताने की बजाय अर्कल कहता है, "अच्छा हुआ कम से कम यह 10,000 लौटा तो रही है। मैं होता तो 15 लाख लेकर कहीं दूर भाग जाता।"

    वह लड़की गुस्से में मुक्का बनाते हुए अर्कल को कहती है, "प्लीज़ यह सब बंद करो। तुम्हारी वजह से पहले ही मेरी नौकरी चली गई और अब तुमने मुक्का मार दिया। तुम मेरी ही ज़िन्दगी में क्यों आए हो?"

    यह सब चल ही रहा था कि बिन बुलाए पुलिस बार में किसी के बुलावे पर आ जाती है।

    वह लड़का पुलिस को अपने सर का ज़ख्म और हुए नुकसान को दिखाते हुए कहता है, "यह लड़का मेरे बार में आकर मुझे मार रहा है और इसके साथ खड़ी हुई लड़की भी इसके साथ मिली हुई है।"

    वह लड़की अपनी घबराई हुई आवाज़ में सफ़ाई देने की कोशिश करती है, लेकिन वह लड़का पुलिस को कहता है, "इसने मुझे 15 लाख उधार लिए और चुकाने की जब बारी आई तो अपने एक गुंडे को ला लिया ताकि मुझे धमका सके। इन लोगों को पुलिस स्टेशन में ले जाइए, मैं वहीं बात करूँगा।"

    अर्कल खामोशी अख़्तियार कर लेता है क्योंकि उसे पता है कि ऐसे लोगों से बहस करके कोई फ़ायदा नहीं, बल्कि सिर्फ़ नुकसान अपने नाम हो जाता है।

    वह लड़की अपनी सफ़ाई देने की लगातार पेशकश करती है, लेकिन पुलिस उसकी एक न सुनकर उन दोनों को गिरफ़्तार कर अपने साथ ले जाती है।

    रास्ता मुसाफ़िर से सफ़र में चलने की काबिलियत नहीं पूछता, बल्कि हिम्मत पूछता है। पहली बार गिरफ़्तार हुई लड़की सारा रास्ता अपनी हिम्मत को भूलकर रो रही थी। वह लगातार शिकायतों की झड़ी लगा रही थी कि उस लड़के की वजह से उसकी नौकरी चली गई और अब पुलिस के ज़रिए गिरफ़्तार होकर उसकी इज़्ज़त भी।

    वह दोनों पुलिस वैन के पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे जहाँ उन पर नज़र रखने के लिए एक बूढ़ा व्यक्ति था जो अपनी नज़र इधर-उधर रख रहा था।

    उस बूढ़े व्यक्ति ने एक चश्मा पहना हुआ था जिससे अर्कल को यह भनक लग गई कि उसकी नज़रें पहले से ही कमज़ोर हैं। सही मौक़ा तलाश कर अर्कल ने उस लड़की को धीमी आवाज़ में कहा, जो बहुत मुश्किल से समझने लायक थी, लेकिन वह बात 100% समझने लायक थी।

    उसने कहा, "तुम्हें भागना है?"

    तभी लड़की ने तुरंत तेज आवाज़ में कहा, "हाँ!"

    तभी अर्कल उसे खामोश होने का इशारा देता है और किस्मत से उस बूढ़े व्यक्ति ने उन दोनों की बात पर गौर नहीं दिया।

    अर्कल उससे सवाल करता है, "तुम कहाँ जाना चाहती हो? मुझे एड्रेस बताओ।"

    लड़की को उसकी बातें कुछ खास समझ नहीं आ रही थीं, लेकिन उसे इस समस्या से बाहर निकलना था, इसलिए उसने अपने घर का एड्रेस दे दिया। तभी अर्कल ने अपने हथकड़ियों से बंधे हुए दो हाथों में से एक हाथ की घड़ी में वह एड्रेस डाला और अपना आधुनिक पोर्टल ऑन कर दिया।

    उसने इस बार छोटा सा पोर्टल कुर्सी के नीचे ऑन किया जिससे वह बड़ा व्यक्ति उसे ना देख पाए। वह उसमें कूद गया और यह देखकर हैरान लड़की, जिसे उत्सुकता थी कि वह उस मुसीबत से निकल जाए बिना किसी परेशानी के, उसमें कूद गई।

    तभी वह पोर्टल बंद हो गया और जब उस बूढ़े का ध्यान उनकी तरफ़ गया तो उसने पाया कि वहाँ कोई नहीं था। वह हैरान-परेशान चिल्लाने लगा, तब सामने से पुलिस ऑफिसर्स आए और उन्होंने उस बूढ़े व्यक्ति को बहुत फटकार लगाई।

  • 18. Miracles joules - Chapter 18

    Words: 807

    Estimated Reading Time: 5 min

    उस पर काबिले बर्दाश्त इल्जाम लगे कि उसने पैसा लेकर उन दोनों को भागा दिया। जो कि झूठ है। अरकल और वह लड़की तो भगगाए लेकिन आगे क्या होगा? क्या वह लड़की भी जमी की तरह ही नालायक है या उसमें कोई ऐसी लायक खूबी है जो किसी एक जमेट के लिए ही बनी है?

    आर्कल और वह लड़की एक अंधेरे कमरे में आ पहुंचे जहां पर रोशनी बिल्कुल नहीं थी। आर्कल ने अपने वॉच की लाइट ऑन की और उसे इधर-उधर घुमाते हुए कैमरे का जायजा लेने लगा। उसने देखा की वह लड़की के कमरे में उसके कपड़े टेबल पर, किताबें बिस्तर पर और तकिया अलमारी के पास पड़ा हुआ है तभी उस लड़की ने लाइट ऑन कर दी। वह लाइट ऑन होने के बाद उस कमरे की गंदगी और ज्यादा उभर का नजर आने लगी तभी आर्कल अपनी वॉच की लाइट बंद करते हुए कहता है "तुम्हें अपने कमरे की हालत पर दया नहीं आती क्या? तुम ऐसी लड़की हो जो अपनी चीजों को जहां का वहां नहीं रख सकती और 15 लाख वापस करने का वादा कर बैठे हो।" उसका ताना सुनकर वह लड़की सवाल करती है "आखिर तुम मेरी जिंदगी में क्यों आए ?" तभी आर्कल को यह बात बहुत अहचानी पहचानी सी लगती है क्योंकि यह पंक्तियां वह हमेशा जमी के लिए इस्तेमाल करता है उतने में वह लड़की पूछती है "यह कौन सा जादू है? क्या तुम कोई जादूगर हो या मेरे दिमाग के साथ खेल कर रहे हो?" यह सवाल सुनकर आर्कल को लगा के अभी इसे भी जमी की तरह बैठ कर समझाना होगा तभी उसने अपना बैग जमीन पर रखा, उस की ज़िप खोल कर उसमें से जमेट का डब्बा बाहर निकाला और उसमें से S-Ring निकाल कर लड़की को उसे अपनी हथेली पर रखने का आदेश देता है मगर उस लड़की ने बगैर उसके आदेश का पालन किए उस अंगूठी को छूने से भी मना कर दिय। आर्कल उसका हाथ जबरदस्ती पकड़ कर उसके हथेली में वह अंगूठी रखता है तभी उस अंगूठी के बीच में का पत्थर जो की आसमानी रंग का था उसके हाथ में absorb हो गया मगर वह हैरान और परेशान लड़की वह सब देखकर कुछ समझ नहीं पाई। आर्कल ने उसको वो रिंग पहनने के लिए कहां तो उसने उसकी बात का पालन करते हैं उस अंगूठी को पहन लीया फिर आर्कल ने उसको हल्के से थप्पड़ मारने कहा तो उस लड़की की शैतानियत के लहरे उसके मन के आसमान को छूने लगी और उसने सारी शक्ति इकट्ठा कर के उसे जोरदार धोखा दे मारा वह लड़की समझ रही थी कि वह मुक्का इतना भी शक्तिशाली नहीं होगा लेकिन उस जमेट की ताकत हासिल करने के बाद उसका मुक्त इतना शक्तिशाली हो गया के आर्कल दूर बेड पर जा गिरा। आर्कल को कुछ खास चोट नहीं आई क्योंकि कहते हैं ना एक इंसान की सेहत पर जब तक किसी भी बीमारी या किसी भी बाहरी वार का असर नहीं होता जब तक वह इंसान कोई काम खुशी से करें और इधर आर्कल ने इतनी ज्यादा फुर्ती से मार खुशी से खाई थी। वह बेवकूफ समझ रहा था की लड़की सीधी शादी है और उसके आदेश के अनुसार थप्पड़ ही मारे गी लेकिन इस बेचारे को नहीं पता था कि यह नेक्स्ट लेवल की महिला है जो ऐसा काम करें गी जो उसने सोचा भी ना हो पर अभी पछताने से क्या फायदा जब चिड़िया चुग गई खेत।

    यह सुनते ही वह डॉक्टर गुस्से से सवाल करता है "झूठ मत बोलो। तुम्हें क्या लगता है मुझे तुम बेवकूफ बना सकते हो?" यह कहते ही जिल ने बोला "यह सच है अगर म्हें शक है तो तुम उस होटल के किसी भी कर्मचारी से सवाल कर सकते हो। मेरे साथ एक लड़की ही आई थी। उसका नाम जमी मिहारा है चाहे तो पता लगा लो।"

    वो डॉक्टर एक तेरी मुस्कुराहट अपने चेहरे पर सजाते हुए कहता है "अच्छा तो उसके साथ एक लड़की भी है।" यह बात जिल के मुंह पर कहकर उसे हैरान और परेशान छोड़कर वह वहां से चल दिया। जाते वक्त उसके रास्ते में एक खिड़की आए जिसके अंदर एक वैसे ही दिखने वाला डॉक्टर कमरे में बेहोश पड़ा हुआ था। वह डॉक्टर चलते चलते एक खूबसूरत सी लड़की का रूप धारण कर लेता है या शायद कर लेती है। यह हमारी लिसा है जो इस वक्त आम कपड़ों में है। उस ने एक नॉर्मल टी-शर्ट, उसके ऊपर एक leather जैकेट और जींस जिनके ऊपर leather बेल्ट पहनी हुई है तभी एक लड़का उसके आंखों के सामने प्रकट होता है जिसका कद लिसा से लगभग थोड़ा सा बड़ा और उसके बैंगनी रंग के बाल है। उसकी उम्र लगभग लिसा की उम्र के बराबर ही लगती थी।

    Thank you so much to read my novels keep supporting me so that I can write more.

    Comment section is available for your valuable feedback. Make sure to follow my page for such interesting stories.

  • 19. Miracles joules - Chapter 19

    Words: 826

    Estimated Reading Time: 5 min

    यह हमारा रेग है, जिसे लिसा के बॉस ने उसके सर पर एक बोझ के मानिन् थोप दिया था। रेग इधर आया तो काम की बात करने वाला था, लेकिन लिसा की खूबसूरती, जो उसके गुरुर में चार-पांच चांद लगा रही थी, देखकर बोला, "तुम कितने सालों बाद! मैं लड़ाई के नहीं, लेकिन साधारण कपड़ों में देख रहा हूँ। तुम इतने सालों में बिल्कुल नहीं बदली। तुम तो 35 साल की हो, लेकिन लगती 25 साल की हो।"

    उसकी बात सुनकर, लिसा ने उसे दांत पीसते हुए, गुस्से वाले अंदाज में देखा और अपना मुँह मोड़कर उसे आदेश दिया, "तुम जमी मोहरा की जानकारी निकालो।"

    इतना सख्त आदेश सुनकर, इस आदेश को गंभीरता से लेने के बजाय, रेग ने पुराने बीते हुए आदेश का पालन करते हुए, उस आदेश की जानकारी उसे बताई।

    उसने कहा, "बॉस ने कहा था कि वह हममें से कोई है, लेकिन जब मैंने उस 'हममें से कोई' की जानकारी निकाली तो पता चला कि हममें से ऐसा कोई नहीं है जो शक के दायरे में हो या गायब हो।"

    यह सुनकर लिसा ने कहा, "मैंने तुम्हें जमी मिहारा के बारे में कहा ना। यही वह व्यक्ति है जो शक के दायरे में आती है। इसके पास जैमेट्स होने की संभावनाएँ हैं, तुम इसके बारे में पता लगाओ।"

    रेग ने सवालिया अंदाज में कहा, "ये तो धरती के वासी हैं। यह हममें से नहीं हो सकती।"

    लीसा: "तुम्हें अपना दिमाग चलाने की जरूरत नहीं है। बॉस के आदेश का पालन करो। इस लड़की को हमें ज़िंदा लेकर जाना है और इसके साथ जो कोई भी हो, उसका खेल खत्म करना है। समझे?"

    रेग अपनी अत्यंत सुंदर महिला लिसा के आदेश का किसी गुलाम की तरह पालन करते हुए, जमी मिहारा के सारे डिटेल्स निकालने लगा। जैसे आँखों के सामने प्रकट हुआ था, वैसे ही आँखों से ओझल हो गया।

    उसके जाते ही, लिसा बालकनी से डूबते हुए सूरज को देखते हुए, मुट्ठी बनाकर बड़े ही गुस्से में सोचती है – "वह हममें से न होकर भी हममें से ही है। Antonio, तुम्हें तो मरना ही होगा।"

    यह चालाक लिसा के दिमाग में आखिर क्या खिचड़ी पक रही है? और वह उसे मारना क्यों चाहती है, जिसे बॉस ने ज़िंदा लाने को कहा है? यह एंटोनियो कौन है? क्या जमी की जान खतरे में है?


    एक हँसता-खेलता, खुशियों से भरा परिवार, जिनके हिस्से में एक लाउथी खुशी की वजह उनकी लाडली बेटी तमारा जोजी (Tamara Joji) आती है। जिसने शहर की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप पाकर, अपने गरीब माता-पिता, जो कुछ भी काम करके अपना घर चला लेते थे, के सपनों को साकार करने की ओर एक छलांग लगाई थी। लेकिन शायद इनकी बेहिसाब खुशियों पर किसी की नज़र लग गई।

    तमारा के पिता, जो प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे, एक रात घर आते वक्त एक कभी न ख्याल किया हुआ हादसा उनसे आ मिला, जिस हादसे में उन्होंने एक हाथ गँवा दिया।

    बस इतना काफी नहीं था कि नसीब ने इम्तिहान की हर एक सीमा पार करते हुए, उसके पिता को ट्यूमर का मरीज़ बना दिया।

    उसके पिताजी के ऑपरेशन के लिए 15 लाख की आवश्यकता होने की वजह से, उसने अपने दोस्त से माँग लिए थे। पिताजी तो ठीक हो गए, लेकिन दोस्त की नियत खराब हो गई।

    वह दोस्त, जिसने कभी तमारा को कहा था कि वह पैसे नहीं लौटाएगी तो भी चलेगा, उसने अचानक से कहना शुरू कर दिया कि 15 लाख उसे एक साल के अंदर लौटाने होंगे, वरना जो चीज़ उसने गिरवी रखी है, वह चीज़ उसकी हो जाएगी और तमारा को वापस नहीं मिलेगी।

    तमारा की ज़िन्दगी में उस वक्त एक के बाद एक कष्ट आ रहे थे। वह कुछ समझ नहीं पा रही थी और इस एग्रीमेंट पर दस्तखत कर बैठी कि वह उसे वो एक साल के अंदर 15 लाख वापस करेगी।

    उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कहीं पार्ट टाइम नौकरी भी करने लगी। मगर एक महीने के अंदर उसे एहसास हो गया कि पार्ट टाइम नौकरी बिल्कुल एक खाली कुएँ में एक-एक बूँद पानी डालकर उसे भरने के बराबर होगी। इसलिए उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और फुल टाइम नौकरी करने लगी।

    तमारा जो होनहार छात्रा थी, जो समझदार होने के साथ सहस्य, बलवान और निपुण भी थी, जिसको न केवल तलवारबाज़ी, बॉक्सिंग और रेसलिंग आती थी, बल्कि वह आइस स्केटिंग भी करना बहुत अच्छे से जानती थी। लेकिन हुनर का क्या हिसाब साहब, लोग तो पैसे से शख्सियत का हिसाब करते हैं। उसे अपनी पढ़ाई त्यागकर काम में लगना पड़ा।

    एक फुल टाइम नौकरी मिलने के बावजूद, उसे पैसे की और ज़रूरत पड़ रही थी। तो उसने दूसरी पार्ट टाइम जॉब, एक कैफे में करना शुरू कर दिया। मगर अपनी सारी दास्ताँ इस कैफे में बैठकर अरकल को सुनाते हुए, वह लड़की ने कहा, "सिर्फ़ तुम्हारी वजह से मेरी मुश्किल से हासिल की गई नौकरी चली गई।"

    ज़्यादा आक्रोश न दिखाकर, तमारा ने एस्प्रेसो में ध्यान लगाया, जो कि थोड़ी देर पहले उसने अरकल पर गिरा दिया था।

  • 20. Miracles joules - Chapter 20

    Words: 807

    Estimated Reading Time: 5 min

    वह शॉप का ओनर रिसेप्शन पर बैठकर इन दोनों को ताक रहा था क्योंकि उसने इस लड़की को अभी-अभी नौकरी से निकाला था और यह अभी-अभी कॉफी पीने, शिकायत करता हुआ, साथ आ गई थी। लेकिन वह उनकी गुप्त बातें नहीं सुन पा रहा था।

    अर्कल तमारा का दुखड़ा सुनकर कहता है, "तो तुम्हें फाइटिंग, तलवारबाजी और आइस स्केटिंग भी आती है। तो मुझे तुम्हें ज्यादा कुछ सिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।"

    उसकी यह उटपटांग सी बात सुनकर, वह लड़की का काबू किया हुआ आक्रोश बेकाबू हो जाता है और वह बुलंद आवाज में कहने लगती है, "अपनी तकलीफ बताने के बाद भी तुम अपने बेहूदा मिशन के बारे में बोल रहे हो। किस तरह पत्थर दिल हो तुम?"

    इतनी चीख-पुकार की आवाज सुनकर, शॉप ओनर उनके करीब आता है और कहता है, "तुम दोनों एक espresso मंगाकर इतना शोर-शराबा क्यों कर रहे हो? अगर शोर-शराबा करना है तो यहां से जा सकते हो।"

    बगैर उस कॉफी के कप पूरी किए, वह लड़की और अर्कल वक्त गंवाए बिना वहां से अपने परछाइयाँ समेटकर चले जाते हैं।

    बाहर आते ही तमारा कहती है, "मैं तुम्हारे लिए अपनी जान खतरे में क्यों डालूँ? अपना घर-बार, दोस्त-यार छोड़कर क्यों तुम्हारी मदद करूँ? उस कमजोर वेल्श आर्मी से क्यों लडूँ जो धरती के एक छोटे से टुकड़े पर कब्जा करना चाहती है, जो कि शायद ही तुम्हारा घर है और तुम अपने आपसी रंजिश में मुझे मोहरा बनाना चाहते हो।"

    उसकी यह बात सुनकर अर्कल को पता चल गया कि यह लड़की उसकी बातों को हल्के में ले रही है। अर्कल बोला, "तुम मेरे हर एक शब्द का विलोम मतलब मत बनाओ। वह वेल्श आर्मी कमजोर नहीं, बल्कि ताकतवर है जो धरती के एक छोटे से टुकड़े पर नहीं, सारी दुनिया पर कब्जा करना चाहती है।"

    तभी तमारा ने कहा, "मैंने तुम्हारे बताए गए कहानियों में सारा दिन बर्बाद कर दिया। अब मुझे 15 लाख दो या मैं अपनी मार्शल आर्ट प्रैक्टिस तुम पर करूँगी।"

    अर्कल उससे ऊपर से नीचे तक देखकर कहता है, "लगता है तुमको espresso चढ़ गई है। मैं तुम्हारे कर्जे को उतार दूँगा और तुम्हारा घर गिरवी से बाहर कर दूँगा, बस तुम्हें अपना शरीर देना होगा।"

    "शरीर देना होगा?" यह सुनकर वह लड़की बड़े गुस्से में उसे मुक्का मारने वाली थी कि तभी अर्कल उसका मुक्का पकड़कर तमीज और तरीके से समझाता है, "मेरी जुबान फिसल गई। तुम्हें अपना बल और बुद्धि, जज़्बा और जान, साहस और शक्ति इस मिशन में देनी होगी।"

    यह सुनकर उस लड़की का क्रोध काबू में आता है।

    वह लड़की का क्रोध थोड़ा सा शांत होता है। वह सोचती है—जो वेल्श आर्मी इस अकेले लड़के को नहीं हरा पाई, तो वह कितनी कमजोर होगी। मैं उसे एक झटके में हरा दूँगी और इस बेचारे को psychologist का पता दे दूँगी ताकि इसके दिमाग का मूल रूप से इलाज हो सके।—यह सब सोचकर तमारा ने उसकी मदद करने का फैसला कर लिया, मगर बदले में उसे तमारा को 15 लाख की रकम देनी होगी। अर्कल को पता था कि यह हसीना मान जाएगी, पर 15 लाख के जुबानी सौदे के बाद क्या होगा, यह पता नहीं था।

    दूसरी तरफ, धरती से कोसों दूर एक ग्रह पर, जहाँ एक बड़ा सा आशियाना है, जिसे देखकर कह सकते हैं कि वह किसी राजा का रहने का स्थान है। वह राजा अपने बड़े से कमरे में जाकर एक पर्दे को दीवार पर से हटाता है, तभी उसके पीछे एक फ्रेम नज़र आता है।

    उस फ्रेम के अंदर एक तस्वीर थी, जिस तस्वीर में एक नवजात शिशु राजा के गोद में था। वह उस तस्वीर पर पर्दा फिर से डालकर अपने super वॉच में किसी को कॉल लगाता है।

    पर उस तस्वीर में जो बच्चा था वह कौन था और इस राजा ने किसको कॉल लगाया?