“Obsession of Love” यह कहानी है नूर कश्यप और आरव रॉय की—जहाँ मोहब्बत हदों से आगे निकल जाती है। नूर, अपने नाम की तरह मासूम और दिलकश है, जबकि आरव हैंडसम, रुथलेस और खतरनाक हद तक पज़ेसिव। नूर उसकी दुनिया है, और उसे पाने के लिए आरव किसी भी हद तक जा सकता... “Obsession of Love” यह कहानी है नूर कश्यप और आरव रॉय की—जहाँ मोहब्बत हदों से आगे निकल जाती है। नूर, अपने नाम की तरह मासूम और दिलकश है, जबकि आरव हैंडसम, रुथलेस और खतरनाक हद तक पज़ेसिव। नूर उसकी दुनिया है, और उसे पाने के लिए आरव किसी भी हद तक जा सकता है। लेकिन उनकी इस इश्क़ भरी दुनिया में दुश्मन भी हैं, जो झूठ और गलतफहमियों की दीवारें खड़ी कर देते हैं। यह कहानी प्यार, जुनून और दर्द की उस सरहद को छूती है जहाँ इश्क़ इबादत नहीं, बल्कि एक सनक बन जाता है — “Possessive Love Story” in its purest form.
Aarav Roy
Hero
❤️ Noor & Aarav — The Fire and The Calm
Mage
Page 1 of 1
उत्तर प्रदेश/ बनारस/ हिंदू university / सुबह का वक्त/ Collage ग्राउंड*
सुबह के साढे नौ बज रहे थे.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का ग्राउंड धूप के नरम रंगों में चमक रहा था— हवा में मिट्टी और ओस की हल्की सी खुशबू मिली थी. स्टूडेंट्स के ग्रुप इधर- उधर बातें कर रहे थे, कुछ हँस रहे थे, कुछ क्रिकेट खेल रहे थे. और बीच उस हलचल के, एक छोटी सी भीड जम गई थी.
ग्राउंड के बीच एक लडका हाथ में रोज का गुलदस्ता लिए एक लडकी के सामने घुटने के बल बैठा था. वो उस लडकी को देखते हुए आशिकाना अंदाज में बोला: नूर, आई लाइक You वैरी मच. मैं हमेशा तुम्हें खुश रखूँगा. प्लीज, मेरा प्रपोजल एक्सेप्ट कर लो।
नूर जो दिखने में ऐसी लडकी थी जिसे देखकर कुछ पल के लिए हवा भी रुक जाए. फेयर स्किन पर धूप का हल्का सा ग्लो, बडे एक्सप्रेसिव डार्क ब्लू आईज, और बाल हवा के साथ हिलते हुए. व्हाइट क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट ब्लू जीन्स के साथ उसने व्हाइट स्नीकर्स डाल रखे थे. बिना मेकअप के भी वो बेहद हसीन लग रही थी, लेकिन इस टाइम वो स्टैच्यू की तरह खडी होकर अपने सामने लडके को देख रही थी. नूर के चेहरे पर घबराहट थी और पसीने की बूंद उसके माथे पर आ चुकी थी.
नूर ने गहरी साँस ली और हिम्मत करते हुए बोली: लकी, What काइंड ऑफ मैडनेस इज दिस? You मस्ट नो इट, मैं ऑलरेडी कमिटेड हूँ।
तभी लकी दुबारा बोला: पूरा Collage हमें देख रहा है. प्लीज, ऐसे सबके सामने मुझे मना मत करो, नूर. आई Love You वैरी मच. वो आरव तुम्हारे लायक नहीं है. वो एक साइकोपैथ है।
उसकी बात सुनकर नूर को गुस्सा आ जाता है. वो कुछ कहती, उससे पहले ही लकी के मुँह पर एक जोरदार पंच आकर लगता है और लकी मुँह के बल जमीन पर गिर जाता है.
नूर के होश उड गए. उसकी आँखें बडी हो गईं; काँपती आवाज में वो बोली, आरव—”
लकी जैसे ही अपने सामने देखता है तो उसकी आँखों में खून उतर आता है. वो जैसे ही खडा होने को होता है, आरव दुबारा एक और पंच लकी के मुँह पर जड देता है.
आरव को ऐसा करता देख नूर जल्दी से उसके पास दौड जाती है और उसकी राइट आर्म पकडकर घबराते हुए बोली: आरव, रुक जा प्लीज!
आरव जो गुस्से में लाल आँखों से लकी को घूर रहा था, नूर की बात सुनकर उसकी तरफ देखता है. नूर उसका चेहरा देखकर डर जाती है और उसकी पकड आरव के हाथ से अपने आप ही ढीली पड जाती है.
आरव गुस्से में चलकर लकी के पास आता है और उसकी कॉलर पकडकर उठाता है और गुस्से में बोला: तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी नूर को प्रपोज करने की? जानता है ना वो मेरी है, पूरा Collage जानता है नूर मेरी Girlfriend है फिर भी उसको प्रपोज करने चला था? अपनी जान प्यारी नहीं है तुझे?
उसकी बात सुनकर लकी भी गुस्से में अपनी कॉलर छुडवाकर बोला: नूर से मैं भी प्यार करता हूँ. तुझ जैसा सनकी इंसान उसे डिजर्व नहीं करता और.
इससे आगे वो और कुछ कह पाता, आरव ने लकी पर मुक्कों की बरसात कर दी. उसे जरा भी बर्दाश्त नहीं था नूर के आस- पास भी कोई लडका भटके और ये उसकी नूर को प्रपोज कर रहा था.
पूरे ग्राउंड में भीड इकट्ठा हो गई थी. सब ये तमाशा देख रहे थे, पर किसी की इतनी हिम्मत नहीं थी जो आरव रॉय से पंगा ले. वो सब तो लकी की ही गलती मान रहे थे. पूरा Collage जानता था नूर और आरव के बारे में.
तभी उस भीड में से एक लडकी आगे होकर नूर के पास जा के उसका हाथ गुस्से में पकडते हुए बोली: खडी- खडी मुँह क्या देख रही हो नूर? जाओ, रोको आरव को, वरना वो लकी को मार देगा।
नूर उसकी बात सुनकर उसे देखती है. फिर उस लडकी का हाथ झटकते हुए बोली: तुम देख रही हो ना काजल, आरव कितना गुस्से में है और इतना ही डर है उस लकी का तो खुद जा के रोक लो ना. अपने बेस्ट Friend को समझाती क्यों नहीं हो? जब उसे पता है मैं ऑलरेडी कमिटेड हूँ तो उसका क्या मतलब था मुझे प्रपोज करने का? और उसे आरव के गुस्से से वाकिफ था, उसने खुद अपने पैर पर कुल्हाडी मारी है, समझी?
उसकी बात सुनकर काजल गुस्से में बोली: तुम किसी की Feelings की कदर नहीं कर सकती, नूर. बद्दुआ है मेरी, एक दिन जिस प्यार पर तुम्हें इतना घमंड है ना, एक दिन वो ही प्यार तुमसे दूर हो जाएगा. जिस आरव पर तुम इतना घमंड करती हो वो तुम्हें छोड जाएगा औ.
तडाक!
काजल की बात सुनकर नूर गुस्से से भर जाती है और खींच के काजल के मुँह पर थप्पड मार देती है. वो थप्पड इतना तेज और जोर से लगा था कि सब एकदम से शांत हो जाता है. आरव जो लकी को मार- मारकर अधमरा कर चुका था, उसका दोस्त अंश जिसने उसको पीछे से पकड रखा था, वो दोनों एक साथ पलटकर नूर की तरफ देखते हैं जो गुस्से में आग- बबूला खडी थी.
काजल जो अचानक थप्पड लगने से जमीन पर गिर गई थी, उसके होंठ के कोने से खून आने लगा. वो गुस्से में कुछ बोलती, उससे पहले,
नूर गुस्से में चिल्लाते हुए दाँत पीसकर बोली: चुप! एकदम चुप! तुम्हारी हिम्मत भी कैसे हुई मुझे ऐसी बद्दुआ देने की? अरे दिन में सौ प्रपोजल आते हैं, सबको हाँ करती फिरूँ क्या मैं? सबका दिल रखने के लिए मैं उनकी Feelings को हर्ट करूँ? तुम्हारी तरह नहीं हूँ मैं, जो कपडों की तरह लडके बदलूँ और समझा लेना अपने सो कॉल्ड बेस्ट Friend को कि सिर्फ तुम्हारे साथ मुँह मारे और फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स वाला गेम भी तुम्हारे साथ ही खेले. आई बडी मुझे बद्दुआ देने वाली।
फिर वो गुस्से में पलटकर आरव को देखकर बोली: और तू अब चलेगा या यहाँ और ड्रामा क्रिएट करना है तुझे?
आरव अंश का हाथ झटकता है और नूर के पास आकर उसका हाथ पकडकर प्यार से बोला: चलो, डायमंड।
वो दोनों अभी एक कदम आगे बढते ही हैं, फिर आरव रुककर सब पर अपनी सर्द नजर डालकर तेज आवाज में बोला: अगर किसी ने भी मेरी नूर के ऊपर आँख उठाकर भी देखा ना, उसके लिए अच्छा नहीं होगा. यहाँ पढने आए हो, पढो और भी लडकियाँ हैं यहाँ उनसे बात करो. कोई इसके आस- पास भी दिखा ना, जान से मार दूँगा उसे।
इतना कहकर वो नूर का हाथ पकडकर ले जाता है. अंश भी एक नजर लकी पे डालता है, वो भी उनके पीछे चला जाता है.
कुछ देर बाद/ खाली क्लासरूम
नूर अपने दोनों हाथ कमर पर रखे गुस्से में आरव को घूर रही थी और आरव आराम से बेंच पर बैठा अपना फोन स्क्रोल कर रहा था. और उसके साइड में अंश उन दोनों को मुस्कुराकर देख रहा था.
नूर की आँखें छोटी हो जाती हैं. वो आरव के हाथ से फोन छीनकर अंश के ऊपर फेंक देती है. आरव एक आइब्रो ऊपर उठाते हुए बोला: व्हाट हैपेंड, डायमंड?
नूर उसके ऐसे नॉर्मल बिहेव करने से चिढ जाती है और चिढी हुई आवाज में बोली: आरव, तू पागल है क्या? हरकत थी तेरी? तूने उस मेंटल लकी को इतना क्यों मारा? हम बात कर के भी तो उसे समझा सकते थे ना? तू जानता है ना मैं कितना डरती हूँ लडाई- झगडे से, फिर भी तू ये सा. वो इससे आगे कुछ बोलती, आरव ने उसका हाथ पकडकर अपनी तरफ खींचा और अपनी गोद में बैठा लेता है. फिर अंश को बाहर जाने का इशारा करता है. अंश ना में sir हिलाकर क्लास से बाहर चला जाता है.
वो क्लास एकदम खाली थी और वहाँ कोई ज्यादा आता- जाता नहीं था.
नूर आँखें छोटी करके बोली: क्या बदतमीजी है ये?
आरव सर्द नजरों से देखते हुए बोला: तुम्हें नहीं लगता डायमंड, तुम कुछ ज्यादा ही ओवररिएक्ट कर रही हो और वो लकी ब्लडी स्वाइन, पीटना ही डिजर्व करता है।
उसका लहजा बदलता देख नूर इनोसेंट सी शक्ल बनाकर बोली: पर आरव, तू ऐसे किसी को मार तो नहीं सकता ना? देख, ये सही नहीं और सबके सामने ऐसे मत रहा कर, लविंग केयरिंग टाइप का बॉयफ्रेंड, समझा?
आरव आँखें छोटी करते हुए बोला: और वो मैं क्यूँ ना रहूँ?
नूर प्यार से उसका चेहरा अपने हाथों में भरकर बोली: आरव, तू बात को समझ कर. लोग हमें देखते हैं तो कुछ लोग हमें देखकर खुश नहीं रहते और इतना प्यारा बन के रहेगा तो सब हम दोनों को ही देखेंगे, ऐसे नजर लगती है और मैं किसी की भी बुरी नजर अपने रिश्ते पे नहीं पडने देना चाहती।
आरव अजीब सा मुँह बनाकर बोला: ये क्या बकवास कर रही हो डायमंड? तुम डम्ब लडकियों की तरह बातें मत करो, समझी?
उसकी बात सुनकर नूर एकदम से गुस्से में बोली: नहीं, मुझे नहीं समझाना तेरी बात!
उसका गला भर आया था. फिर थोडा रुककर अपना सिर नीचे झुकाकर बैठ जाती है और भर्राई आवाज में बोली: तुझे पता है आज उस काजल ने मुझसे कहा कि वो मुझे बद्दुआ देती है कि मेरा प्यार मुझसे दूर हो जाएगा, तबसे मेरे दिमाग से उसकी बात नहीं निकल रही। इतना कहकर वो सिसकने लगी. उसकी आँखों में से एक कतरा बहकर आरव के हाथ पे जा गिरा.
आरव की आँखें गुस्से से लाल हो जाती हैं. वो नूर की चिन को दो उँगलियों से पकडकर उसका झुका हुआ चेहरा अपनी तरफ करके अपने चेहरे के करीब लाकर दाँत पीसते हुए बोला: स्टॉप क्राइंग डायमंड. अदरवाइज You विल गेट पनिशमेंट फॉर दिस।
नूर अपनी आँसू भरी आँखों से अभी भी आरव को देख रही थी.
वो गुस्सा नहीं करना चाहता था. आरव गहरी साँस लेकर छोडता है, फिर नूर के आँसू साफ करके प्यार से बोला: डायमंड, अभी तक कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो तुम्हें मुझसे अलग कर सके और कुछ भी क्यों ना हो जाए, दुनिया इधर से उधर क्यों ना हो जाए, तुम रहोगी सिर्फ और सिर्फ मेरी, आरव रॉय की। इतना कहकर वो अपने लिप्स नूर के लिप्स पे रख देता है और उसे सॉफ्ट पोजेसिव Kiss करने लगता है.
नूर भी अपनी आँखें बंद करके उसे Kiss बैक करने लगती है.
आरव हल्का सा दूर हटा और मुस्कुराते हुए बोला, डायमंड. तुम्हें अभी भी Kiss करनी नहीं आई। इतना कहकर वो दुबारा उसके होंठों को चूमने लगता है और इस बार काफी तेजी से उसके होंठों को सक करने लगता है.
Please लाइक एंड कमेंट. ✨️❤️ ye meri 2nd story hai plz support 🙏