Novel Cover Image

Rangrasiya ईश्क़

User Avatar

raahi Tera iintjar

Comments

8

Views

200

Ratings

8

Read Now

Description

माधुरी और शिवा दोनों इस वक्त बंद कमरे की बजाय खुले आसमान के नीचे एक दूसरे की बाहों में समाए हुए अपनी अलग ही दुनिया में खोए हुए थे।तभी शिवा ने माधुरी के सीने पर किस करते हुए उसके होंठों को अपनी उंगली से रब किया और माधुरी ने उसे सिड्यूस करते हुए कहा,"...

Total Chapters (19)

Page 1 of 1

  • 1. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 1

    Words: 1081

    Estimated Reading Time: 7 min

    आज तो तुम्हारी नथ उतराई है, तो तुम इस तरह से कैसे रह सकती हो! जाओ, अपने आप को सजाओ, सवारों, इतनी खूबसूरत दिखाओ खुद को कि जो तुम्हारी नथ उतराई के लिए आने वाला है, वह तुम्हें देखकर घायल हो जाए और इतने नोटों की बरसात करें कि हिना ताई की तिजोरी भी छोटी पड़ जाए और मेरा बरसों का सपना पूरा हो जाए कि मेरी तिजोरी नोटों से भरी है और मैं पूरी गहनों से लद जाऊं।

    यह कहकर जैसे ही हिना जाने लगती है, तो माधुरी उसे खा जाने वाली नजरों से देखती है। तो हिना ताई कहती है, "नजर नीचे कर लड़की.. मैं नहीं चाहती अभी कोई तमाशा हो और तेरे चेहरे पर कोई निशान बने! इसलिए जो कह रही हूं, चुपचाप कर। तेरे पास और कोई ऑप्शन नहीं है, चुपचाप मेरी बात मान ले और जल्दी से तैयार हो जा। आज तेरा दिन है, इसलिए पूरी सज धज कर तैयार होना अच्छे से और मैंने जो कपड़े और जो गहने भेजे हैं, वही पहनना।"

    माधुरी नफरत भरी निगाहों से हिना ताई को देखती हैं और हिना ताई उसकी तरफ ना देखते हुए वहां से चली जाती है।

    माधुरी नहीं जानती थी कि उसका रंग महल में आना उसकी जिंदगी की बर्बादी का सबब बन जाएगा। माधुरी यहां आई तो अपनी मां के लेने थी कि वह अपनी मां को साथ लेकर जाएगी और दोनों एक अच्छी सी जिंदगी बसर करेंगे। पर माधुरी नहीं जानती थी, यहां आने के बाद उसकी मां की जिंदगी खत्म हो जाएगी और वह उसकी जिंदगी में रहेगी ही नहीं और उसके सारे सपने टूट जाएंगे।

    हिना ताई के मीठे बोल उसे नीम के जैसे जहरीले लगते थे क्योंकि माधुरी अच्छी तरह जानती थी कि ताई तभी मीठा बोलती थी जब उसकी कोई काम होता था, वरना वो तो काटने को दौड़ती थी और माधुरी को तो हिना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी। क्योंकि माधुरी के होने के कारण ही उसकी मां बागी हो गई थी। वह सिर्फ इसलिए ही रंग महल में रुकी हुई थी क्योंकि उसकी बेटी की पढ़ाई के खर्चे के लिए उसे कहीं काम तो मिलना नहीं था, तो वह इसी के सहारे उसकी पढ़ाई का खर्चा निकाल रही थी। माधुरी यह भी नहीं जानती थी कि उसका पिता कौन है? क्योंकि जब माधुरी पैदा नहीं हुई थी और उसकी मां को सातवां महीना चल रहा था, तभी उसका आप उसकी मां को हिना ताई के रंगमहल पर बेच गया था और उसकी एवज में उसे पैसे लेकर चला गया था।

    जहां तक माधुरी को उसकी मां ने बताया है कि उसका पिता एक शराबी था और शराब की लालच में ही उसने उसकी मां की जिंदगी खराब कर दी। माधुरी की मन नहीं चाहती थी कि उसकी भी जिंदगी खराब हो, इसलिए वह उसे पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाना चाहती थी। लेकिन हिना ताई नहीं चाहती थी कि माधुरी की कहीं नौकरी लगे, क्योंकि अगर नौकरी लग गई तो रंग महल की बर्बादी शुरू हो जाएगी।

    वह चाहती थी कि वह सब हिना ताई से डर कर रहे, इसलिए हिना ही उन पर वक्त-वक्त अपना रौब झाड़ते रहती थी।

    हिना नहीं जानती थी कि अब उसके रंग महल के बुरे दिन आने वाले हैं, क्योंकि अब उसने जिसको अपने इस मकसद के लिए चुना है, वह कोई और नहीं, माधुरी है और माधुरी में हिम्मत कूट-कूट कर पड़ी थी। लेकिन इस वक्त माधुरी की लाचारी थी, क्योंकि अभी उसे किसी का आसरा नहीं था, वह जाए भी तो जाए कहां!

    लेकिन माधुरी एक तरफ यह भी आस लगाए बैठी थी कि शायद जो भी कोई उसे खरीदेगा, वह उसकी जिंदगी सवार दे। लेकिन माधुरी इस बात के लिए अपनी किस्मत को दोषी मानती थी कि अगर उसकी किस्मत अच्छी होती, तो उसे रंगमहल में पैदा नहीं होती और न उसकी मां यहां रंगमहल में आती।

    पर अब जो होना था, सो हो गया। अभी माधुरी को आगे का सोचना था। जब हिना ताई माधुरी के पास आई थी, तो माधुरी से बहुत मीठी-मीठी बातें करती गई थी, लेकिन जब माधुरी ने मना कर दिया, तो यह वापस अपने असली रूप में आ गई थी।

    लेकिन माधुरी जानती थी कि हिना यह बातें सिर्फ एक ढोंग था और कुछ नहीं। वो घटिया, लालची और क्रूर किस्म की औरत थी। अपनी खूबसूरती के बल पर बने इस पूरे रंग महल पर अपना कब्जा  जमा लिया था ।रंग महल के जितनी भी लड़कियां थी वह सब हिना से डरती थी ।

    लेकिन एक माधुरी ही थी जिसमें इतनी हिम्मत थी कि वह हिना से टक्कर ले लेती थी ।माधुरी की मां इस कोठे  की  मशहूर तवायफ थी जिसको उसका ही पति पैसों के लालच में यहां बेच गया था तब उसकी मां पेट से थी तो हिना ताई को यही उम्मीद थी अगर इसके लड़की हुई तो वह उसे इस कोठे की रौनक बनाए और अगर लड़का हुआ तो उसे लड़कियों का दलाल बनाएगी।

    पर माधुरी की मां यह सब नहीं चाहती थी।वह एक सुकून भरी और अच्छी जिंदगी चाहती  थी।लेकिन इस कोठे पर आने के बाद अच्छी जिंदगी उसके नसीब में नहीं ..... इसलिए बहुत सी मुसीबतें झेलने के बाद और बहुत जुल्म सहने के बाद उसने उसे रंग महल की जिंदगी स्वीकार कर ली।
    लेकिन उसने माधुरी पर कभी भी इस रंग महल की छाया नहीं पडने दी और हिना की बहुत मिन्नत करने के बाद माधुरी की मां ने उसे बहुत दूर एक हॉस्टल में डाल दिया ।
    लेकिन माधुरी की मां उसे कभी भी मिलने नहीं जाती थी ताकि किसी को यह पता ना चल जाए कि माधुरी की मां एक तवायफ है।जब माधुरी की पढ़ाई पूरी हो गई तो माधुरी इसी कोठे पर वापस आ गई ।लेकिन जब आप उसको वापस आई तो माधुरी की मां ने कहा ,"तुम क्यों वापस आई तुम्हें बाहर रहना ही चाहिए था और नौकरी कर अपना गुजारा करना चाहिए था ।
    तो माधुरी ने कहा ,"नहीं... मां मैं तुम्हारे बिना कहीं नहीं जाऊंगी मैं तुम्हें लेकर जाऊंगी और हम दोनों खुशी-खुशी एक छोटा सा घर बनाकर उसमें रहेंगे!"

    तो माधुरी की मां कहती है ,"बेटा मेरी जिंदगी के दिन बहुत कम है मुझे कैंसर है और मैं ज्यादा तेरी मदद भी नहीं कर पा रही हूं  और न कर पाऊंगी। इसलिए मेरी यही इच्छा है कि जितनी जल्दी हो सके इस रंग में ऐसा निकल जाए और जाकर अपनी नई जिंदगी शुरू करें।।

    ये है मेरी नई कहानी जिसमे अभी न कोई राजा है न कोई रानी बस ये कहानी बताएगी कहां से आएगा राजा और कहां से आएगी उसकी रानी।।

    बाकी कहानी अगले भाग में
    आपकी अदिति जैन

  • 2. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 2

    Words: 1382

    Estimated Reading Time: 9 min

    माधुरी की मां कहती है ,"बेटा मेरी जिंदगी के दिन बहुत कम है मुझे कैंसर है और मैं ज्यादा तेरी मदद भी नहीं कर पा रही हूं  और न कर पाऊंगी। इसलिए मेरी यही इच्छा है कि जितनी जल्दी हो सके इस रंग में ऐसा निकल जाए और जाकर अपनी नई जिंदगी शुरू करें।।

    अब आगे.......

    चलिए ...जानते हैं कौन है माधुरी ??कौन है इसकी मां और आगे क्या होने वाला है इसकी जिंदगी में... ऐसे तो कहानी बहुत रोचक होती है पर कोई कोई कहानी ऐसी होती है जो मन पर छाप छोड़ जाती है!

    यह भी एक ऐसी ही कहानी है 🙂🙂यह कहानी है एक ऐसी लड़की की जिसकी मां को उसका पति ही कोठे पर बेच जाता है कोठा कहना तो शायद गलत होगा ..यह रंग महल है !

    जैसे पहले राजा महाराजाओं के लिए रंग महल बनाए जाते थे जहां पर उनको खुश करने के लिए उनका मन बहलाने के लिए खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता था ।इस तरह का यह रंग महल था लेकिन यह रंग महल कलयुग का था मतलब आधुनिकता से भरा हर ऐसे आराम और यह सब मिलता था ।पैसे खर्च करके कहना गलत होगा बल्कि मोटे पैसे खर्च करके आप अपने लिए अय्याशी का सामान जुटा सकते थे ।

    चलिए बात करते हैं अब हमारी कहानी की नायिका माधुरी की ...कल ही माधुरी का कॉलेज खत्म हुआ था और वह आज अपनी मां के पास रंग महल आ गई थी ।उसकी मां को भी पता नहीं था कि माधुरी इस तरह से आ जाएगी उसकी मां ने उसे कभी रंग महल नहीं आने दिया ।

    वही उससे मिलने चले जाती थी लेकिन इस तरह से माधुरी के आ जाने पर उसकी मां की टेंशन बढ़ जाती है। उसकी मां नहीं चाहती थी कि माधुरी हिना के ना सामने आए ।

    क्योंकि हिना यही चाहती थी जब माधुरी की पढ़ाई खत्म हो जाए तो वह यहां पर आकर रंग महल की रौनक बने।

    शाम होते ही रंग महल परियों के देश की तरह सज जाता था ।चारों तरफ हंसी ठिठोली और किलकारियां गूंजती थी ।उस वक्त हिना अपना पूरा रंग महल घूमती थी ।

    जिस दिन माधुरी वापस आई थी उसी दिन शाम को जब भी हिना रंग महल में घूम रही थी तो उसकी नजर माधुरी पर पड़ती है और माधुरी को देखकर वह कहती है "अरे वाह तुम्हारी पढ़ाई पूरी हो गई क्या ?जो तुम वापस आ गई  पर तुम तो बहुत खूबसूरत हो गई हो!"

    तो माधुरी कहती है," हां हिना ताई मेरी पढ़ाई पूरी हो गई है अब मैं अपनी मां को यहां से ले जाऊंगी और हम दोनों मां बेटी कहीं चैन की जिंदगी गुजारेंगे ।"

    यह सुनकर की हिना को बहुत गुस्सा आता है पर वह उसे वक्त कुछ नहीं बोलते चुपचाप चली जाती है ।दूसरे दिन सुबह हिना माधुरी की मां को बुलाती है और उसको कहती है ,"अब तो माधुरी की पढ़ाई भी पूरी हो गई है और वह 18 साल की भी हो गई है तो अब हमें उसकी नाथ कार्रवाई की तैयारी करनी चाहिए ।"

    तो माधुरी की मां कहती है," नहीं हिना ताई ...ऐसा मत करो मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है और मैं उसे इस जिस्मफरोशी के धंधे में नहीं लाना चाहती! वह अपनी जिंदगी चैन से जिए मेरी तो जिंदगी यहां पर निकल गई हिना ताई ऐसा मत करो ।"

    और माधुरी की मां हिना के पैर पकड़ लेती है हिना उसकी बातें सुनकर गुस्से से लाल पीली हो जाती है और अपने पैर को झटका मारती है जिससे माधुरी की मां पीछे पड़े टेबल से टकरा जाती है और उसके सर पर गहरी चोट लग जाती है ।

    हिना कहती है ,"यह भूल जाओ तुम की जो रंग महल में एक बार आ गया और जिसकी यहां की पैदाइश है वह कभी भी रंग महल से बाहर नहीं जा सकता और ना ही जाएगा ।"
    फिर वह अपने आदमियों को आवाज देती है और कहती है ,"इसको ले जाओ और डॉक्टर को बुलाकर इसका इलाज करवाओ और इसकी छोकरी को इसके बारे में बता दो। ओर कह दो उसे तैयार रहे अपनी नाथ उतरवाई के लिए।"

    और  हिना के आदमी माधुरी की मां को ले जाकर उसके कमरे में सुला देते हैं और डॉक्टर को बुलाकर उसकी पट्टी  करवाते है।लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी हालत खराब हो जाती है तो माधुरी दौड़ी दौड़ी हिना ताई के पास जाती है और कहती है ,"ताई मां की हालत ज्यादा खराब हो गई है उसे अस्पताल लेकर जाना पड़ेगा!"

    तो हिना कहती है," एक शर्त पर ही तेरी मां का इलाज हॉस्पिटल में करवाया जाएगा अगर तुम अपनी नाथ उतरवायी के लिए तैयार हो तो ओर वैसे भी पता चल ही गया होगा  बताया होगा तुमको  राजा ने और तुम्हें इस रंग महल की रौनक बनना पड़ेगा ।"

    माधुरी रोते हुए कहती है ,"हिना ताई तुम जो कहोगी जैसे कहोगी मैं सब करने को तैयार हूं लेकिन मेरी मां को बचा लो ।"

    हिना कहती है," अपनी बात से मुकर  मत जाना वरना तुम  तो जानती हो कि मैं क्या कर सकती हूं!"

    यह कह कर हिना वहां से चली जाती है और माधुरी की मां को दो औरतों के साथ अस्पताल लेकर जाती है ।पर बहुत ज्यादा खून बह जाने के कारण और सही इलाज न मिलने के कारण माधुरी की मां की अस्पताल में मौत हो जाती है और जब माधुरी को यह पता चलता है कि उसकी मां मर गई है तो उसे बहुत गहरा सदमा लगता है।

    और हिना जब माधुरी की मां की लाश को लेकर रंग महल आती है तो अपनी मां की यह हालत देखकर माधुरी फूट-फूट कर रोने लगती है और कहती है ,"मां तू मुझे क्यों छोड़ गई मुझे भी अपने साथ ले जाती !"

    तो हिना कहती है ,"अगर तेरी मां तुझे ले जाती तो तेरे पढ़ाई पर और तुझ पर जो आज तक खर्च हुआ है उसे मैं कैसे वसूलती ।"

    तो माधुरी कहती है ,"ताई थोड़ी तो शर्म करो मेरी मां मरी नहीं तुमने मारा है मेरा मां को..और तुम इस तरह से मुझे ताने दे रही हो ।"

    तो हिना रंगमहल की दो औरतों को इशारे से बुलाती है और कहती है ,"ले जाकर इसको कमरे में बंद करो और इसकी मां के संस्कार की तैयारी करो !"

    तो दोनों औरतें माधुरी का हाथ पकड़ती हैं और उसे खींचकर एक कमरे में बंद कर देती हैं और फिर माधुरी की मां की संस्कार की तैयारी हो जाती है और उसकी लाश को ले जाकर उसका दाह संस्कार कर दिया जाता है ।

    रंग महल पर किसी के मरने का मातम नहीं मनाया जाता लेकिन हां किसी के भाग जाने से या किसी कीमत उत्तर वही रह जाने से वहां पर मातम का माहौल जरूर बन जाता है ।इस तरह से करते हुए काफी दिन निकल जाते हैं ।
    माधुरी इस कमरे में पड़ी रहती है वहीं पर ही उसको खाना दे दिया जाता है फिर एक दिन हिना माधुरी के कमरे में आती है और कहती है,"कल तुम्हारी नथ उतरवाई है इसलिए ढंग से पेश आना मैं नहीं चाहती जो तुम्हारी नाथ उतरवायी करेगा उसके साथ तुम गलत तरीके से पेश आओ वरना तुम जानती हो कि मैं क्या चीज हूं! यह शायद मुझे तुम्हें बताने की जरूरत नहीं है और हां नाथ उतरवाई तो बाद में होगी पहले तुम्हारी बोली लगेगी इसलिए कल सुबह सज धज कर बाहर वाले हाल में आ जाना बिना कोई नाटक करे।"

    तो माधुरी कहती है ,"ताई क्यों कर रही हो मेरे साथ ऐसा ?मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है तो ही ना कहती है मुझे मेरे पैसों से मतलब है जब मेरे पैसे वसूल हो जाएंगे उसके बाद तुम कहीं भी जाओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता तुम जियो या मरो यह भी मेरे लिए कोई मायने नहीं रखेगा बस मुझे अपना पैसा चाहिए !"

    तो माधुरी कहती है ,"ताई मैं यह पैसा तो तुम्हें नौकरी करके भी कमा कर दे सकती हूं!" तो ही ना हंसते हुए कहती है ,"जितना तुम एक महीने में काम आओगी नौकरी करके यहां पर तुम एक रात में कमा लोगी इसलिए अपनी जिद छोड़ो और अच्छे बच्चों की तरह मेरी बात मान लो।।"

    चलिए अब देखते हैं चलिए अब देखते हैं कौन सबसे ज्यादा बोली लगता है और कौन माधुरी की नृत्य कार्रवाई करवाइए माधुरी की उतरवायी होगी भी या नहीं यह जानने के लिए कहानी के साथ जुड़े रहिए

    आपकी अदिति जैन

  • 3. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 3

    Words: 1398

    Estimated Reading Time: 9 min

    माधुरी कहती है ,"ताई मैं यह पैसा तो तुम्हें नौकरी करके भी कमा कर दे सकती हूं!" तो ही ना हंसते हुए कहती है ,"जितना तुम एक महीने में काम आओगी नौकरी करके यहां पर तुम एक रात में कमा लोगी इसलिए अपनी जिद छोड़ो और अच्छे बच्चों की तरह मेरी बात मान लो।।"

    अब आगे...

    माधुरी नहीं जानती थी कि वो ऐसे दलदल में फंस गई है जिसमें से जितना निकलने की कोशिश करो इंसान उतना ही धंसता चला जाता है। हिना के कहने पर जब माधुरी मना कर देती है तो हिना को गुस्सा आता है और वो एक जोरदार थप्पड़ माधुरी के गाल पर रख देती है। इतनी जोर से थप्पड़ पड़ने से माधुरी नीचे गिर जाती है और उसके होंठ पर कट जाता है और वो अपने गाल पर हाथ रख कर हिना की तरफ गुस्से से देखती है और कहती है,"कितना भी जोर लगा को हिना ताई ..में कभी भी अपनी बोली नहीं लगने देगी न खुद को बिकने देगी क्यूंकि माधुरी कोई बिकाऊ चीज़ नहीं है।"

    जैसे ही हिना ये सुनती है तो वो अपने सबसे खतरनाक गुंडे कयास को बुलाती है और कहती है ,"तब तक टॉर्चर कर इसे जब तक ये मान नहीं जाती पर इसके किसी भी अंग पर एक भी खरोंच नहीं आनी चाहिए ..ये याद रखना।"

    ये कह कर हिना वहां से चली जाती है और कयास माधुरी का हाथ पकड़ता है और उसे खींचते हुए अंधेरे कमरे में ले जाता है और बंद कर देता है।
    सब जानते थे कि माधुरी को अंधेरे से डर लगता था इसी का फायदा उठा कर कयास ने उसे ऐसे कमरे में बंद कर दिया था जहां बिल्कुल अंधेरा था  और कहीं से भी रोशनी नहीं आती थी।
    पूरी रात उस कमरे में रहने के बाद माधुरी दर से बेहोश हो जाती है और सुबह जब कयास कमरा खोलता है तो उसे बेहोश पाता है कयास जानता था  कि माधुरी सिर्फ बेहोश ही है तो वो अपने साथ लाई हुई पानी की बोतल से पानी निकलकर माधुरी के मुंह पर छींटे मारता है और जैसे ही वो होश में आती है तो कहता है,"दिमाग ठिकाने आया या नहीं ..या फिर से दरवाजा बंद करके जाऊं।"

    माधुरी कहती है,"तुम जानते हो मुझे अंधेरे से  डर लगता है इसलिए तुमने मुझे यहां बंद करा न!"
    कयास बोला,"तुम भी जानती हो हिना ताई को मना करने का क्या मतलब है??चुपचाप उनकी बात मान लो।अभी तो इतने प्यार से बात कर रहा हूं अगर नही मानी तो फिर मुझे अपने असली अवतार में आना पड़ेगा और फिर मत कहना कयास ये क्या किया तूने!"

    माधुरी को छोड़ के जाने से पहले वो बोल के जाता है ,"रेडी हो जा..आ रहा हूं आधे घंटे में!"

    माधुरी को अब कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है इसलिए अब चुपचाप हिना ताई का कहा करने के लिए  खुद को तैयार कर रही थी  लेकिन उसका जमीर इस चीज की गवाही नहीं दे रहा था क्योंकि उसने तिल तिल अपनी मां को मारते देखा है ।
    वह मां जो उसे कभी उसके स्कूल ,कॉलेज में कभी उससे मिलने नहीं आई कभी उसके साथ उसका जन्मदिन मनाने नहीं आई कभी भी उसे छुट्टियों में लेने नहीं आई। यह सब जानते हुए भी उनके के लिए वो काम करने को तैयार हो रही थी जिसके लिए उसकी जमीन गवाही नहीं दे रहा था ।
    थोड़ी देर बाद कयास वापस आता है तो उसके हाथ में नए कपड़े होते हैं और बहुत सारी ज्वेलरी होती है। उसे देखकर वह समझ जाती है कि यह सब पहनकर उसे तैयार होना है ।

    "जैसे कि हिना ताई ने कहा है यह सब मैं यहां पर रख कर जा रहा हूं अभी और थोड़ी देर में रानी और नेहा आकर तुम्हें तैयार कर देगी। जब तक यहां चुपचाप बैठो और यह जो नाश्ता लेकर आया हूं वह नाश्ता कर लो ताकि तुम चेहरे से मरी मरी सी न लगो और मुझे भी बिना ताई से कुछ सुनने को ना मिले उम्मीद करता हूं जो मैंने तुम्हें कहा है और जो तुम्हें समझाया है वह तुम्हें समझ में आ गया है और अगर नहीं समझ आया तो फिर मुझे और भी तरीके आते हैं समझाने के!"

    यह कहकर वह गेट बंद करके चला जाता है कुछ देर तक बैठी माधुरी सब सोचती रहती है कि उसको क्या करना चाहिए लेकिन जब कुछ समझ में नहीं आता तो वह अपना सर झटक कर नाश्ता करने बैठ जाती है क्योंकि उसे बहुत तेज भूख लग रही थी और नाश्ते में आज उसका फेवरेट  आलू का परांठा ,दही और हॉट चॉकलेट मिल्क था।आज उसे रोटी की कीमत क्या एहसास हो रहा था कि अगर एक वक्त भी खाना ना मिले तो इंसान की हालत कैसी हो जाती है और खाने की क्या कीमत हो जाती है 😔😔!

    आधे घंटे बाद नाश्ता करके फ्री हो जाती है तो नेहा और रानी आई और उसे तैयार करने के लिए जब उसे कमरे में नहीं देखती तो उन्हें चिंता🤔🤔🤔 हो जाती है कि यह गई कहां गई!
    तभी माधुरी बाथरूम में से निकाल कर आती है और बैठ जाती है तो नेहा उसके बाल बनाते हुए कहती है ,"जब तुम्हें बात माननी हीं थी तो इतना ड्रामा क्यों ? पहले ही मान जाती!"..

    तो माधुरी कहती है ,"मेरी मजबूरी है  बात मानना वरना मैं यहां पर एक पल भी ना रुकुं मेरा दम घुटता है😔😔!"

    " क्या तुम सच में यहां से जाना चाहती हो ?"

    तो माधुरी कहती है ,तो मैं क्या लगता है मैं मजाक कर रही हूं मैंने इतनी पढ़ाई इसलिए नहीं करी और मेरी मां ने मुझे इसलिए यहां से दूर नहीं रखा ।मुझे तब तक नहीं पता था जब तक मैं यहां पर नहीं आई थी कि यह मेरी मां क्या काम करती है ?लेकिन  जब यह सब तब पता चला ।"
    "अगर मैं तुम्हारी मदद करूं  यहां से जाने में..तो क्या जाकर अपनी नई जिंदगी शुरू करोगी?"
    माधुरी की बातें सुनने के बाद नेहा कहती है।

    नेहा कहती है ,"मैं कोशिश करुंगी कि मैं तुम्हारी कुछ मदद कर पाऊं लेकिन यह सब बातें जो हम लोग अभी कर रहे हैं यह किसी तक नहीं जानी चाहिए और हिना ताई तक तो बिल्कुल भी नहीं वरना वो तो मुझे जिंदा जमीन में गाड़ देगी ।"

    यह सब कर माधुरी हंसने लगती है और कहती है "तुम विरोध भी करना चाहती हो और डरती भी हो एक ही काम करो ना या तो विरोध करो और या फिर चुपचाप वह करती रहो जो ताई कहती है और सहती रहो जो तुम पर जबरदस्ती हो रही है मेरा बस चले ना ना तो मैं जबर्दस्ती न सहूं और ना मैं हिना ताई को बर्दाश्त करूं।"

    शायद हिना यह नहीं जानती थी कि अब माधुरी की किस्मत बदलने वाली थी ।माधुरी की किस्मत में ऐसा सितारा आने वाला था जो उसकी जिंदगी बदलने वाला था।

      अब आगे क्या होना था माधुरी की जिंदगी में ...यह तो ऊपर वाला ही जानता था कि उसने माधुरी की किस्मत में क्या लिखा है ?लेकिन फिलहाल माधुरी अपने आने वाले कल के लिए खुद को तैयार कर रही थी कि उसके साथ क्या होगा कौन होगा उसका खरीदार और कितनी बोली लगेगी क्या सच में उसकी जिंदगी नरक बन जाएगी??

    यह सोच सोच कर माधुरी परेशान हो रही थी। चलिए अब मिलते हैं हमारी कहानी के हीरो से जो सच में हीरो जैसा है भी या नहीं यह सिर्फ दिखावा ही करता है हेजल आइज ,सलीके से बने हुए बाल हाथ में महंगा फोन टाइट फिट जींस और शर्ट पहने हुए गले में महादेव का लॉकेट पहने हुए जब शिवा सड़क से गुजरता है तो लड़कियों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है 

    लेकिन आज शिवा हिना ताई के कोठे पर पहली बार आ रहा था वह भी वह आ नहीं रहा था उसके दोस्त उसे जबरदस्ती लेकर आ रहे थे ।शिवा एक बहुत बड़े बिजनेसमैन चंदन रामचंदानी का बेटा था चंदन राम चांदनी एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन जिसका बिजनेस पूरी दुनिया में फैला हुआ था और शिवा जो बिल्कुल अपने पिता के नक्शे कदम पर चलता था। इससे कोई गलत आदत नहीं थी लेकिन आज वह अपने दोस्तों के बहकावे में आकर हिना ताई के कोठे पर आ गया था ।वह सिर्फ यह देखने के लिए आया था कि किस तरह से लड़कियों की बोली लगाई जाती है और उन्हें बेचा जाता है??

    बाकी कहानी अगले भाग में
    क्या है माधुरी की किस्मत में??
    क्या शिवा सच मे माधुरी की बोली लगाएगा??

    जानने के लिए जुड़े रहिए
    रंग रसिया 

    आपकी अदिति जैन

  • 4. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 4

    Words: 1402

    Estimated Reading Time: 9 min

    चंदन राम चांदनी एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन जिसका बिजनेस पूरी दुनिया में फैला हुआ था और शिवा जो बिल्कुल अपने पिता के नक्शे कदम पर चलता था। इससे कोई गलत आदत नहीं थी लेकिन आज वह अपने दोस्तों के बहकावे में आकर हिना ताई के कोठे पर आ गया था ।वह सिर्फ यह देखने के लिए आया था कि किस तरह से लड़कियों की बोली लगाई जाती है और उन्हें  बेचा जाता है??



    अब आगे.....



    शिवा महाकाल का भक्त था और इन सब चीजों से दूर था लेकिन आज वो अपने दोस्तो के झांसे में आ गया और वहां फस गया था। उसे समझ नही आ रही थी कि क्या करे??



    ऐसी जगह उसने अपनी अभी तक की लाइफ में नहीं देखी थी पर आज कहां फस गया था। बैठे बैठे वो महाकाल को याद कर रहा था।



    "कहां फसा दिया महाकाल बाबा आपने मुझे...आपका भक्त हूं गलत होते देख नही सकता  पर मां की कसम ने बांध रखा है पर आपकी कसम अगर कुछ गलत होते दिखा तो तबाही मचा दूंगा।" 😔😔मायूसी से बोलते हुए इधर उधर देखा तो



    सामने से उसे अपना दोस्त आता हुआ दिखा तो वो बोला,"सारी यार..तुझे अकेले छोड़ा।वो मैं सेटिंग करने गया था वैसे तो ये लोग अंदर नही जाने देते पर जब तुम्हारा नाम लिया और बताया कि तुम नाथ उतरवाने में इंटरेस्टेड हो तो इन लोगों ने बोली लगाने के लिए हम परमिशन दे दी।तुझे पता है मुझे तो लगा था कि हमारा इतना मेहनत करके आना बेकार हो गया पर तेरे बाबा ने हमारी लाज रख ली।"



    तभी सामने से एक लड़की आई जिसने लाल रंग का अनारकली सूट पहना हुआ था और बालों में गजरा लगाया हुआ था आई और बोली"आप दोनो को हिना ताई बुला रही है।"



    शिवा गुस्से से अपने दोस्त शब्द को देखते हुए चुपचाप उस लड़की के पीछे चल दिया और शब्द भी उसके पीछे था। शब्द जानता था कि आज उसकी खेर नही।आज ये शिवा उसको मार ही देगा ।



    हिना ताई के पास जाते ही जैसे ही हिना ने शिवा को देखा तो वो ही एक बार शिवा के रूप में खो गई ।



    उसने आजतक शिवा जैसा हैंडसम और स्मार्ट और मासूम लड़का नही देखा था शिवा  बिल्ली आंखों वाला ,पतले गुलाबी होंठ सिक्स पैक्स और अपनी हाइट के कारण अपने कॉलेज में भी फेमस था।पर शिवा को इन सब से कोई फर्क नही पड़ता था क्योंकि शिवा को अपनी एक अलग ही दुनिया थी जिसमे वो गुम रहता था शिवा पेंटिंग और म्यूजिक दोनो का बहुत बड़ा फैन था।



    पर आज उसका ये दोस्त उसे यहां ले आया था और उसका मूड खराब कर दिया था। हिना ने उसे देखा और उसके पास आ के बोली,"और कोई जगह नही मिली आपको जो इस रंग महल में शिरकत कर रहे हो ।"



    यह सुनकर शिव कुछ नहीं बोला क्योंकि शिवा का ध्यान तो कहीं और था और उसे बहुत गुस्सा आ रहा था अभ्यास पर की कहां लाकर उसे फंसा दिया सामने से आता हुआ अव्यांश अवस्थी दिख जाता है ये भी एक बहुत बड़ी हस्ती मेरा मतलब डीजीपी उमेश अवस्थी का बेटा है पर थोड़ा रंगीन मिजाज का है इसे लड़कियों के संग कान्हा जी के जैसे रास करना ज्यादा पसंद है पर इसकी शिवा के अलावा और किसी से नहीं बनती इसलिए ये शिवा को आज ले के आया और वह दौड़ के उसके पास जाता है और कहता है ," बाहर चल ...तुझसे बात करनी है!"



    तो वह कहता है ,"रुक यार शिवा पहले वह काम तो कर ले जिसके लिए आए हैं। अव्यांश हिना के पास जाते हुए कहता है।



    हिना से पूछता है," बोली कब शुरू होगी तो हिना जवाब देती है ,"इतनी बेसब्र क्यों हो रहे हो बाबू🙂🙂 बस 10 मिनट बाद बोली शुरू होने वाली है ।आप लोग जाकर अपनी जगह पर बैठो।"



    अव्यांश शिवा का हाथ पकड़ कर उसे हाल में ले जाता है और वहां बैठ जाता है ।वहां बहुत सारे नामी गरामी  लोग बैठे थे ऐसे लोग जिनको देखकर शिवा भी हैरान हो रहा था और वह लोग शिव को देखकर हैरान हो रहे थे ।



    उनमें से एक ने पूछा ,"अरे तुम तो चंदन रामचंदानी के बेटे हो ना अब तुम यहां पर क्या कर रहे हो?? तुम्हारा बाप तो इतना सीधा है !"



    तो शिवा उसकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देता अव्यांश कहता है "तुम भी तो बहुत सीधे थे वह दिखाते हो तो तुम यहां पर क्या कर रहे हो??"



    उसका जवाब सुनकर सामने वाला इंसान चिढ़ जाता है और चुपचाप बैठ जाता है ।लेकिन उसे अव्यांश की बात खटक गई थी और उसमें खुद को बेइज्जती  महसूस किया था ।



    अब बारी थी शिव की खामोशी के टूटने की  और खामोश माधुरी से सामने होने का।अभी सामने से बहुत सारी लड़कियां आती हुई नजर आती है पर शिवा का तो ध्यान ही नहीं था। हमारा शिव आप में नहीं हाल में खोया हुआ था तभी उसे अव्यांश हाथ से पकड़ कर हिलता है और कहता है ," सामने देख खुद कोहिनूर चल कर आ रहा है ।"



    शिव कोई ध्यान नहीं देता तभी उसे बजाती हुई पायल की आवाज आती है और वह एकदम से नजर उठा कर देखता है तो उसे सामने से माधुरी आई हुई नजर आती है जिसे देखकर वह चौंक जाता है क्योंकि उसने माधुरी की आंखों में खामोशी पढ़ ली। वही खामोशी जो अक्सर शिवा की आंखों में रहती थी शिव उसे देखकर कहीं खो जाता है क्योंकि माधुरी की खूबसूरती उसके मन में बस गई थी ।



    माधुरी की आंखें ,उसके चेहरे की मासूमियत उसे लुभा रही थी शिव  कहता है ,"मुझे यह लड़की चाहिए किसी भी हाल में चाहे इसके लिए कितना भी पैसा देना पड़े! पर यह लड़की मुझे चाहिए।"



    तो अव्यांश उसे हैरानी से देखते हो कहता है" तू पागल हो गया है क्या तू जब एक तरफ देख भी नहीं रहा था अब तुझे एकदम से क्या हो गया ?"



    तो शिवा उसका कलर पड़कर कहता है ,"जितना कहता हूं उतना कर मुझे नहीं पता मुझे यह लड़की हर हाल में चाहिए!"



    तो अव्यांश बोला, थोड़ा इंतजार तो कर ..बोली तो लगने दे तो शिव रहते इस लड़की की बोली नहीं लगनी चाहिए  बस ।"



    अव्यांश आंख झपकाकर हामी भर देता है और अव्यांश उठकर हिना के पास जाता है और कहता है ," हिना ताई इस लड़की की बोली नहीं लगनी चाहिए ।"



    तो बिना ताई बोली," आज इसी की बोली लगने के लगाने के लिए तो यह महफिल सजी है !"



    तो अव्यांश बोला,"हिना ताई ध्यान रखना अगर इस लड़की की बोली लगी तो तुम्हारा रंगमहल रंगमहल न रहकर खंडहर महल हो जाएगा और इसे लोग खंडहर महल के नाम से जानेंगे !"



    हिना ताई तैश में आके बोली," बाबू धमकी की किसको दे रहे हो जानते नहीं हो मैं कौन हूं ?"



    अव्यांश कहता है ," जितना कहा गया है उतना करो कीमत बोलो तुम जो मांगो की उससे दोगुनी मिलेगी !"



    तो हिना ताई रहती है," बाबू 10 लाख से ₹1 भी कम नहीं ...!"



    तो अव्यांश कहता है," 30 लाख यह पकड़ो कैश और यह लड़की हमारी है ।अब इस महफिल को तुम संभालो हम इस लड़की को लेकर जा रहे हैं ।"

    हिना ताई रहती है," बाबू जाना नहीं यही रंग महल में ही कमरा तैयार किया गया है वहीं पर ही इसकी नाथ उतरवाई होगी ।"

    तो अव्यांश कहता है ,"यहां नहीं...ये लड़की आज की रात हमारे साथ रहेगी और कल सुबह यह वापस तुम्हारे रंग महल आ जाएगी ।"

    यह सुनकर हिना ताई बोली," ठीक है बाबू जैसे तुम्हारी मर्जी !रंग महल में रहते तो हमें भी तुम्हारी खातिर दारी करने का मौका मिलता ।"तो अव्यांश से टेढ़ी नजरों से देखा और कहता है ,"हमें तुम्हारी खातिर दारी की जरूरत नहीं हमें हमारी जरूरत का सामान मिल गया बस यही बहुत है कल सुबह लड़की वापस तुम्हारे रंग महल आ जाएगी।"

    फिर कह कर अव्यांश और शिव माधुरी को लेकर चले जाते हैं माधुरी जो अंदर से डरे जा रही थी यह पता नहीं उसके साथ क्या होने वाला है ?उसकी किस्मत खुलने वाली है या फूटने वाली है !अब यह तो आने वाला वक्त ही बताया कि माधुरी के साथ क्या होने वाला है क्या माधुरी को उसे संभालने वाला मिल जाएगा या माधुरी की जिंदगी भी उसकी मां की तरह बर्बाद होजाएगी।।



    क्या माधुरी वापस रंग महल जाएगी



    क्या शिवा माधुरी का इस्तेमाल करके उसे छोड़ देगा



    या उसे सच में माधुरी से प्यार हो जाएगा



    जानने के लिए पढ़ते रहिए



    रंग रसिया



    आपकी समीक्षाओं के इंतजार में



    अदिति जैन

  • 5. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 5

    Words: 1588

    Estimated Reading Time: 10 min

    शिवा का दर्द माधुरी को दिख तो रहा था लेकिन माधुरी को समझ में नहीं आ रहा था या तो उसे मोहब्बत में चोट मिली है या उसे कोई ऐसी तकलीफ है जो किसी के साथ साझा नहीं करना चाहता ।



    बहुत देर तक सोचने के बाद माधुरी तय करती है कि जब शाम को अव्यांश आएगा तो वह उससे बात करेगी ।अभी तक माधुरी को पक्का यकीन नहीं था कि अव्यांश और शिवा आएंगे भी या नहीं😔😔 क्योंकि उसे हिना ताई पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं था  वो कुछ भी कर सकती थी। क्योंकि वह पैसे की कितनी लालची थी जहां उसे ज्यादा पैसा मिले वह वहीं पर लड़कियों को भेज देती थी ।पर अब शायद वो जान चुकी थी कि माधुरी अब बिक चुकी है अब इसकी इतनी कीमत नहीं मिलेगी ।



    इसलिए अब उससे अपना कोई खर्चा नहीं निकलेगी पर फिर भी माधुरी को  हिना भरोसा नहीं था ।



    जब माधुरी रंग महल में आती है तो हिना को उसके तेवर बदले हुए नजर आते हैं फिर हिना यही सोचती है कि रात को उसके साथ जो कुछ भी हुआ था उसके बाद हो सकता है यह मुझसे नाराज हो ।



    हिना ने सोचा कि वो उस से नाराज होगी इसलिए उसका बोलने का ढंग बदला हुआ है ।अब माधुरी को लगने लगा है कि वह अब यहां से बाहर निकल सकती है और जाकर अपनी जिंदगी जी सकती है।



    रंग महल आने के बाद माधुरी अपने कमरे में चली जाती है और दरवाजा बंद कर लेती है और फिर नहा धोकर अपना पूजा पाठ करती है और अपने भोले बाबा को मनाते हुए कहती है,"क्या कुछ लिखा है आपने मेरी जिंदगी में ...और कितने तूफान है जो मुझे सहने पड़ेंगे 😔😔 एक मां का आशीर्वाद था तो वह तो आपने छीन लिया ।किसके सहारे जीने के लिए छोड़ रखा है मुझे !भोले बाबा ने ऐसे ही तो यह जीवन नहीं दिया कि जीवन को देने का कोई ना कोई मकसद जरूर होगा यही सोचकर खुद को रोक लेती है पर अब बर्दाश्त नहीं होता है बाबा आप तो कुछ ऐसा चमत्कार करो कि मैं इस नर्क से निकल जाऊं!"



    पूजा पाठ करने के बाद माधुरी कमरे में रखी केतली में बनाती है और चाय पीती है चाय पीने के बाद वह एक नॉवेल रोमियो जूलियट  जो एक रोमांटिक नॉवेल है लेकर बैठ जाती है और उसे पढ़ने लगती है ।तभी उसकी कमरे का दरवाजा खुलता है और हिना अंदर आती है और उसे कहती है," क्या हुआ ?बाहर क्यों नहीं आई तू!"



    माधुरी कहती है ,"बाहर किसके लिए आऊं !पहले तो मां थी उन से बात करने के लिए आ जाती थी अब तो मां भी नहीं है 😔😔किससे बात करूंगी!"अब तो ये किताबें ही मेरी दोस्त है !

    यह सुनकर हिना को बहुत गुस्सा आता है और उसकी सारी किताबें जमीन पर फेंक देती है और कहती है कि किताबें तेरी दोस्त नहीं है अब मेरे इस रंग महल में आने वाले लोग तेरे यार दोस्त  और खसम  है ।इनका तुझे मन बहलाना है और इनको खुश करना है।"

    यह सुनकर माधुरी की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह कुछ बोलती नहीं है क्योंकि कहीं ना कहीं उसके मन में शिवा पर विश्वास था कि अव्यांश और शिव जरूर उसकी मदद करेंगे और इस नर्क से उसे निकाल कर ले जाएंगे ।

    जीना की कड़वी बातें सुनकर माधुरी बिस्तर पर जाकर पड़ जाती है और रोने लगती है हिना के जाने के बाद माधुरी अपनी डायरी निकलती है और लिखने लगती हैं ।

    माधुरी को डायरी लिखने का बहुत शौक था तो वह कुछ ना कुछ कुछ ना कुछ अपनी डायरी में लिखती रहती थी जिससे कि उसके दिल के जज्बात कागज पर उतर जाते थे और जब वह बहुत ज्यादा परेशान होती थी या बहुत ज्यादा खुश होती थी तब वह डायरी निकाल कर पढ़ लेती थी ।लेकिन इस डायरी का पता उसकी मां को भी नहीं था और और तो किसी को होना दिया था ।आज माधुरी ने जो शिवा का दर्द महसूस किया था इस दर्द को वह कागज पर उतारने वाली थी



         दर्द से मेरा दामन भर दे,



    या अल्लाह मुझको पत्थर कर दे।



    जाम-ए-जम भी मुझसे छिन जाए,



    अगर हंसते-हंसते सब्र कर लूं।



    यह लिखते लिखते ही माधुरी के सामने शिवा का मासूम चेहरा आ जाता है और वह उसकी आंखों में खो जाती है ।



    माधुरी का मन कह रहा थी शिव जैसा खुद को दिखाता है वैसा वह है नहीं और अव्यांश जैसा है वह वैसा नहीं है पर इन दोनों के बारे में सोच कर माधुरी का दिमाग खराब होने लगा था ।उसे समझ🤔🤔 में नहीं आ रही थी वह करें तो क्या करें!



    दोनों ही बहुत अजीब थे सोचते सोचते माधुरी की आंख लग जाती है और जब उसकी आंख खुलती है तो दिन ढल चुका था और रंग महल अपने रंग में आ चुका था।



    चारों तरफ चमचमाती लाइटें और  चहल पहल बता रही थी कि रंग महल का बाजार अब लग चुका था ।



    माधुरी को घबराहट हो रही थी तभी अव्यांश और शिवा दोनों माधुरी को सामने से उसके कमरे की तरफ आते हुए दिखाई देते हैं ।अव्यांश  आते ही माधुरी को कहता है ,"जल्द से तैयार हो जाओ हम तीनों को बाहर जाना है।"

    माधुरी अव्यांश की बात सुनकर हैरान हो जाती है उसे समझ में नहीं आता कि वह किस तरीके से उसे बात कर रहा है। उसे ऐसे लग रहा था जैसे वो उसे  बरसों से जानता है और बड़ी बेफिक्री अंदाज में उसे हुकुम दे रहा है।

    माधुरी शिवा की तरफ सवालिया नजरों से देखते हैं पर शिवा कोई जवाब नहीं देता ।उसकी चुप्पी उसे अब डराने लगी थी एक ही मुलाकात के बाद माधुरी जैसे शिव पर अपना दिल हारने लगी हो!

    शिवा का रूखापन देखकर माधुरी का दिल बहुत दुखता था और माधुरी को समझ में नहीं आ रही थी वह करें तो क्या करें !किस तरह से वह शिव से बात करें ऐसे ही सोच सोचते माधुरी काफी देर तक खड़ी रहती है तो अव्यांश बोला," हेलो मैं तुम्हें जल्दी तैयार होने के लिए कहा है यहां खड़े रहने के लिए नहीं तो जल्दी से तैयार हो जाओ और कुछ सिंपल सा पहनना ताकि हम बाजार में जाए तो कार्टून ना लगे ।"

    अव्यांश ऐसे बोलता  है तो शिव उसे खा जाने वाली नजरों से देखता है तो वो  अपने मुंह पर हाथ रख लेता है और माधुरी चुपचाप जाकर अपने कमरे में जो अलमारी पड़ी थी उसमें से कपड़े निकाल कर पहनती है और सिंपल सा सूट पहनकर तैयार हो जाती है जैसे ही उन दोनों के साथ हाल में से निकल कर जाने लगती है तो हिना आवाज देते हुए कहती है," यह किस तरह के कपड़े पहने हैं तुमने?"

    अव्यांश कहता है ," मैंने कहा है कि हमारे साथ बाहर जा रही है तो बाजार में और रंग-बिरंगे कपड़े अच्छे नहीं लगता हैं ठीक है ले जाओ पर वक्त से वापस ले आना !"
    तो वो कहता है ,"हमें याद दिलाने की जरूरत नहीं है !"



    हिना ताई को यह दोनों लड़के बहुत अजीब लगते हैं तो वह अपने एक आदमी को कहती है ,"इन पर नजर रखना यह जरूर कुछ ना कुछ कांड करेंगे !"



    तो अयास कहता है ,"चिंता मत करो यह यहां पर कुछ नहीं कर सकते और बैठे-बैठे हिना इन दोनों के बारे में सोचने लगती है ।



    उधर तीनों शिवा की गाड़ी लेकर समंदर की तरफ निकल जाते हैं जैसे ही वह समंदर की तरफ जाते हैं तो माधुरी के दिल की धड़कन तेज हो जाती हैं क्योंकि उसे बचपन से ही समंदर से बहुत प्यार था और आज वह समंदर को देखने के लिए जा रही थी ।



    रात के अंधेरे में समंदर किनारे पर लहरें  भी बहुत शोर कर रही थी और उस शोर को सुनकर अच्छा भला इंसान भी डर जाए ।लेकिन माधुरी को तो जैसे पूरी दुनिया जहां की खुशियां मिल गई हो ।



    वह इस तरह से समंदर के किनारे दौड़ लगा रही थी अब यहां से शिव वहां पर बैठे हुए उसे देख रहे थे तभी अव्यांश उसे आवाज देकर कहता है," ज्यादा गहराई में मत जाना वरना डूब जाओगी और तुम्हें तैरना भी नहीं आता होगा!"



    तो माधुरी कहती है ,"फ़िक्र मत करो मैं आगे नहीं जाऊंगी!"



    शिवा और अवि दोनों बातें कर रहे थे कि तभी माधुरी के चिल्लाने की आवाज आती है तो शिव देखता है माधुरी डूब रही थी माधुरी को इस तरह से डूब के देख उसका दिल बैठने लगता है और वह सब कुछ वही छोड़कर दौड़ लगाता है और समंदर में कूद जाता है।



    जैसे ही शिवा माधुरी के पास पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि माधुरी का पर दलदल में फस गया है।बहुत कोशिश करने के बाद भी वह निकल नहीं पा रही है और वह अंदर धसती चले जा रही है तो शिव अव्यांश को हाथ हिलाकर इशारा करता है और अव्यांश जैसे ही पास आता है तो शिव उसे रस्सी गाड़ी में से लाकर फेंकने के लिए कहता है ।



    अव्यांश रस्सी लाता है और पीछे पड़े बड़े सारे पत्थर से रस्सी को बांधता है और शिव की तरफ फेंक देता है। शिव उसे रस्सी को लेकर माधुरी की कमर से बांध देता है और फिर उसे रस्सी को खींचने लगता है। अव्यांश और शिवा दोनों मिलकर जोर लगाते हैं उसे रस्सी को खींच लेते हैं यह रस्सी शिवा हमेशा अपनी गाड़ी के अंदर रखता था।

    शिवा से टकरा कर उसके करीब जाकर क्या माधुरी दूर हो पाएगी??

    आप लोग कॉमेंट में बताना कि क्या कहानी में शिवा के साथ साथ अव्यान्श की लव स्टोरी भी होनी चाहिए🙏🙏

    बाकी कहानी अगले भाग में...

    आपकी अदिति जैन

  • 6. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 6

    Words: 2611

    Estimated Reading Time: 16 min

    वह इशारे से माधुरी को कमरे में रहने के लिए ही कहता है।

     शिवा से उतरकर अपने पिता चंदन रामचंदानी से मिलता है और उनसे बातें करता है तो चंदन उसे नाश्ता करने के लिए कहता है तो शिव कहता है," नहीं पापा मैं अभी रूम में हूं थोड़ा सा काम है वह काम करने के बाद ही मैं नाश्ता करके कॉलेज जाऊंगा !"

    तो चंदन कहता है ,"ठीक है मैं अभी ऑफिस के लिए निकल रहा हूं थोड़ी देर बाद तुम नाश्ता कर लेना!"

     शिवा से बात करने के बाद चंदन पर नाश्ता करता है और तैयार होकर ऑफिस के लिए निकल जाता है ।उसके बाद शिव माधुरी को लेकर नीचे आता है और उसे नाश्ता करवा कर बाहर आता है और गाड़ी से निकल जाता है ।

    रास्ते में वह अव्यांश को फोन कर देता है कि वह भी आ जाए क्योंकि अव्यांश पहले चला गया था ।तीनों रंग महल की तरफ जाते हैं अव्यांश और शिवा माधुरी को रंग महल में छोड़ते हैं और अव्यांश हिना ताई के पास जाता है और कहता है," यह चिड़िया हमारी है और हम हर रोज रात को आएंगे!"

    " इसके लिए तो रोज कीमत चुकानी पड़ेगी बाबू!"

     तो अव्यांश कहता है," जैसे तुम्हें कल कीमत मिली थी ना वैसे ही रोज तुम्हें कीमत मिलेगी !"

    यह सुनकर हिना ताई हंसने लगती है और कहती है ,"क्या बात है बाबू बड़ी पसंद आई है चिड़िया!"

     अव्यांश कहता है," तुम्हें तुम्हारे पैसों से मतलब है तुम अपने पैसों से मतलब रखो दूसरे किसी बात से तुम्हें कोई मतलब नहीं होना चाहिए!"

     हिना मुस्कुरा कर हां भर देती है माधुरी जो कितना डर रही थी कि उसके साथ पता नहीं क्या होगा !यह लोग क्या करेंगे पर अब वह मशीन थी लेकिन उसके मन में कहीं ना कहीं खौफ था कि कहीं कोई और ना आ जाए और उसकी इज्जत पर दाग न लग जाए। तभी रिकॉर्ड पर एक गाना बजने लगता है

            

      तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

    क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो\

    आंखों में नमी हंसी लबों पर

    क्या हाल है क्या दिखा रहे हो

    बन जाएंगे ज़हर पीते पीते

    ये अश्क जो पीते जा रहे हो

    जिन ज़ख़्मों को वक़्त भर चला है

    तुम क्यूं उन्हें छेड़े जा रहे हो

    रेखाओं का खेल है मुक़द्दर

    रेखाओं से मात खा रहे हो

    ये जैसे ही माधुरी के कानो में पड़ा तो उसे लगा जैसे शिवा के दिल में कोई दर्द है इस दर्द के कारण वो इतना चुप चुप रहता है।।



    अव्यांश तो कब से भगवान से यही मांग रहा था कि। कब उसका दोस्त इसके साथ पहले की तरह बात करे और उसके अंदर की निराशा और अवसाद निकाल कर बाहर आए ।जिससे कि वह नॉर्मल लाइफ जी सके अव्यांश भी जानता था कि शिवा खुद को अपनी बहन का कातिल मानता था कि वह अपनी बहन के लिए कुछ नहीं कर पाया।





     पर सच यह था कि जिस लड़के से शिवा की बहन प्यार करती थी वह लड़का देखने में कितना सीधा था उतना सीधा नहीं था और वह पहले भी बहुत सारे लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका था और शिवा के पिता ने यह सारी जांच पड़ताल करने के बाद ही इस रिश्ते से मना किया था ।





    लेकिन उस वक्त शिवा की बहन पर प्यार का जुनून सवार था जिस चक्कर में उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली और शिवा इस गलतफहमी में आज तक जी रहा था कि उसकी बहन की मौत उसकी वजह से हुई है ।





    क्योंकि वह अपनी बहन के लिए कुछ कर नहीं पाया और कुछ उसे उसकी बहन के लास्ट वक्त में कहे हुए शब्द याद आते थे तो वह अंदर से तड़प उठता था ।



    पर आज जब शिवा माधुरी पर गुस्सा करने लगा तो अव्यांश को लगा कि शायद अब धीरे-धीरे उसका शिवा उस अवसाद से बाहर निकल रहा है ।





    जिसके कारण वह इतना डिप्रेस्ड रहता था ।बीच पर उनको बहुत देर हो गई थी इसके बाद वह तीनों शिवा के घर चले जाते हैं और फिर अव्यांश खाना लेकर कमरे में जाता है तीनों खाना खाते हैं और बातें करने लगते हैं। अब तक माधुरी भी काफी सहज हो गई थी उन लोगों के साथ .....



    माधुरी को इन लोगों के साथ रहने में अच्छा लगता था वह अपने आप को सेफ महसूस करती थी। उसको लगता था जैसे वह अपने सच्चे दोस्तों के साथ वक्त बिता रही है ।पर वह यह भी जानती थी कि सिर्फ एक सुंदर सपना है जिसका अंत भी काल्पनिक ही होगा ।पर उसकी कल्पना के हिसाब से नहीं यह अंत सिर्फ शिवा और अव्यांश के चाहने से ही होगा ।वह जैसे चाहेंगे वैसे करेंगे।



     एकदम से शिवा ने माधुरी को पूछा ,"तुम आगे क्या करना चाहती हो ??"माधुरी शिवा का सवाल सुनकर हैरान हो गई पर फिर बोली," मैं एक शांति और सुकून भरी जिंदगी जीना चाहती हूं।यह चमक दमक ....यह रंग बिरंगी जिंदगी मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है !मेरा दम घुटता है वहां 😔😔😔पर काश मैं रंग महल छोड़ पाती !"





    तो शिव कुछ नहीं बोलता अव्यांश उसका मुंह देख रहा था कि शिवा का आगे क्या रिएक्शन होगा? आधी से ज्यादा रात गुजर चुकी थी तब अव्यांश ने कहा," माधुरी तुम सो जाओ सुबह तुम्हें वापस रंग महल भी वापस जाना है ।"



    और शिव को अव्यांश बाहर बुलाता हैऔर कहता है," बाहर आ ...कुछ बात करनी है !"



    जैसे ही शिवा कमरे का गेट बंद करके बाहर जाता है तो अव्यांश उसे वहीं पर खड़ा हुआ नजर आता है.अव्यांश कहता है ,"कब तक इसको इसी तरह रात को लाते रहेंगे और कब तक तू इस तरह पैसा उडाता रहेगा !कुछ सोचा भी है आगे का तूने .....अगर तेरे पापा को पता चल गया कि इन कामों में पैसे बर्बाद कर रहा है तो सोच घर में बवाल खड़ा हो जाएगा और तू अच्छी तरह से जानता है तेरे पापा की नेचर को!"





     शिवा कहता है ,"मैं जानता हूं लेकिन मैंने आगे का सोच लिया है कि मुझे क्या करना है और पहले मैं इसके मन की बात जानूंगा!इसके लिए अभी मुझे इसके बारे में बहुत कुछ जानना है उसके बाद ही मैं कुछ फैसला ले पाऊंगा ।"



     उसकी बात सुनकर टेंशन में आ जाता है और वह कहता है," शिव तुम जानते हो ना कि अभी हमारे पास उसे हिना को देने के लिए पैसे नहीं है 😔😔!"



    तो शिव कहता है ,"तू उसका मत सोच उसका इंतजाम मैंने कर लिया है ।"



    अव्यांश कहता है ,"क्या इंतजाम कर लिया है !"



    शिवा कहता है," मैंने अपनी ब्रांडेड घड़ी बेचदी है और तू तो जानता ही है मेरी घड़ी कितने में हीरे थे उसके आराम से मुझे 8-10 लाख मिल गए और मैं तीन मीटिंग तक की पैसों का तो जुगाड़ कर लिया है। बाकी आगे की बाद में सोचेंगे ....."





    माधुरी गेट के पीछे खड़ी उनकी सारी बातें सुन रही थी माधुरी को यह समझ में नहीं आ रहा कि यह लोग उसे पर इतना पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं! जब वह लोग उसके साथ कुछ कर ही नहीं रहे हैं उसके साथ सो ही नहीं रहे हैं तो क्यों उसे पर इतना मेहरबान हो रहे हैं ?



    माधुरी कुछ नहीं बोली जैसे ही उसे लगा कि शिव कमरे में आने वाला है वह फटाक से जाकर बिस्तर पर लेट जाती है और चादर ओढ़ लेती है। कुछ ही देर में माधुरी को नींद आती है जैसे ही शिवा कमरे में आता है वह देखता है कि माधुरी सो चुकी है तो वह भी निश्चित हो जाता है और वह वहां पर लगे हुए सोफे पर सो जाता है और अव्यांश साथ वाले कमरे में जाकर सो जाता है ।





    अव्यांश सुबह उठकर अपने घर चला जाता है और और शिवा नहा धोकर महाकाल बाबा की पूजा करके फ्री होता है और नाश्ता करने के लिए जैसे नीचे जाता है तो सामने उसको उसके पापा कुर्सी पर बैठे नजर आते हैं तो वह कहते हैं ,"आओ शिवा मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा था ऐसे रोज हमारा मिलना होता ही नहीं है और होता है तो सिर्फ नाश्ते की टेबल पर ही होता है🙂🙂 ।"



    तो शिवा कहता है ,"हां पापा ....मैं भी कुछ कॉलेज के चक्कर में बिजी चल रहा हूं इसलिए मैं आपको वक्त नहीं दे पाता!"



     तो चंदन कहता है ,"कोई बात नहीं बेटा.... कुछ वक्त की बात है उसके बाद तो तुम्हें भी मेरा यह बिजनेस ही संभालना है!"



     शिवा कुछ नहीं कहता चुप रहता है तो चंदन उसे कहता है ,"बैठकर नाश्ता कर लो !"



    तो शिवा कहता है," नहीं पापा ...अभी मुझे थोड़ा सा काम है उसके बाद में नाश्ता करके सीधा कॉलेज के लिए निकल जाऊंगा ।"



    तो चंदन कहता है ,"ठीक है बेटा पर नाश्ता करके जाना भूखे मत जाना !"



    और शिव अपने कमरे में आ जाता है जैसे शिव अपने कमरे में एंटर करता है तो सामने से उसे माधुरी बाथरूम में से आई हुई नजर आती है ।जब शिवा ने देखा तो उसे देखता ही रह जाता है। क्योंकि माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही थी उसकी मासूमियत उसकी आंखो से झलक रही थी उसने काले रंग का चूड़ीदार पहना हुआ था और उसके बाल गीले थे और वह अपनी मस्ती में ही चलती हुई आ रही थी ।



    आते हुए एकदम से शिव से टकरा जाती है जिससे उसके बाल शिवा की शर्ट के बटन में उलझ जाते हैं वह एकदम चिल्लाती है।



     शिवा कहता है," रुको ..मैं निकालता हूं शिव निकालने की कोशिश करता है लेकिन वह निकाल नहीं पाता ।क्योंकि वह माधुरी के बालों की खुशबू में ही खो गया था वह महकी महकी सी खुशबू उसको बहुत अच्छी लग रही थी तो माधुरी कहती है ,"हाथ हटाइए .....मुझे निकालने दीजिए 😔😔!मुझे बहुत दर्द हो रहा है !"



    तो माधुरी जैसे तैसे करके अपने बाल निकालती है और कहती है ,"यह लंबे बाल होना भी एक मुसीबत ही है मेरा बस चले तो मैं तो उनको कटवा ही दूं ! यह हिना ताई मुझे बाल भी कटवाने नहीं देते उसको मेरे लंबे बालों से बड़ा प्यार है ।"



    तो शिवा उसकी बातें सुनकर मुस्कराने 🙂🙂लगता है और कहता है ,"लंबे बाल तो मुझे बहुत पसंद है !"



    माधुरी कहती है," कुछ कहा आपने ...?"तो शिवा हड़बड़ाते हुए कहता है," कुछ नहीं ...मैं तो कुछ नहीं बोला !"



    और वह अपनी स्टडी टेबल पर चला जाता है और वहां से किताबें उठाकर बैग में डालता है और माधुरी को कहता है," तुम तैयार हो तो चलो मैं तुम्हें भी रंग महल छोड़कर फिर कॉलेज निकल जाऊंगा।"



     माधुरी कुछ नहीं बोलती और वही खड़ी रहती है। शिवा जब अपना बैग रेडी कर लेता है और जाने लगता है तो माधुरी उसके पीछे-पीछे हो लेती है। शिव खुद नाश्ता करता है और माधुरी को भी नाश्ता करवाता है और फिर दोनों निकल जाते हैं।





     रास्ते में अव्यांश शिव के साथ उसकी गाड़ी में बैठ जाता है और बोला,"यार... एक प्रॉब्लम हो गई है पापा को पता चल गया है कि हम रात को रंग महल जाते हैं !"



    तो शिवा कहता है ,"बताया होगा पापा को तूने!"



     तो अव्यांश कहता है ,,"नहीं ....मैं नहीं बताया वह दो दिन से मैं रोज घर नहीं जा रहा तो पापा ने कल मेरे फोन पर ट्रैक्रर लगाया था इससे उनको पता पड़ गया कि हम कहां पर है ?"



     ,"यह तो तूने सच में सियापा आप ही खड़ा कर दिया ।"शिवा गुस्सा करते हुए कहता है तो अव्यांश बोला," वैसे तो कोई चिंता की बात नहीं है तू चिल कर मैंने पापा को बोल दिया है कि कॉलेज की तरफ से एक सर्वे के लिए हमें भेजा गया है और आप तो जानते हैं कि रंग महल में अक्सर रात के समय ही रौनक होती है और रात के समय ही हम लोग वहां पर जाकर सर्वे कर सकते हैं।" तो शिवा उसे हंसते😀😀 हुए कहता है है ,"है तो तू एक कमीनी चीज साले अपने बाप को ही तू पागल बना रहा है तो जानता है ना तेरा बाप डीजीपी है।"



     तो अव्यांश कहता है," तू फिक्र मत कर मेरे बाप को गिलास में उतारना मुझे अच्छे से आता है।" माधुरी उन दोनों की बातें सुन रही थी और मुस्कुरा रही थी तभी वह लोग रंग महल पहुंच जाते हैं और माधुरी जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरती है तो शिव उसे कहता है ,"अपना ध्यान रखना मैं शाम को वापस आऊंगा ।"



    माधुरी कुछ नहीं बोलती और चुपचाप चली जाती है जैसे ही माधुरी हाल में से होकर अपने कमरे में जाने लगती है तो हिना उसे आवाज देते हुए कहती है ,"आ गई मेरी जादू की पुड़िया ..!"



    पर माधुरी कोई जवाब नहीं देती तो हिना उसे बुलाते हुए कहती है ,"ए लड़की मैं तेरे को ही आवाज दे रही हूं।"



    तो माधुरी कहती है ,"इतना प्यार से बात करने का कारण मैं पूछ सकती हूं जान सकती हूं कि अब क्या स्वार्थ है क्या इच्छा है आपकी ...?"



    तो हिना उसे कहती है," मेरी कोई इच्छा नहीं है मेरी इच्छा तो पूरी कर चुकी है फिर नाथ उतरवाई तो तेरी हो चुकी है अब मुझे क्या चाहिए बस मुझे तो मेरे रोकड़े से मतलब है जो मुझे रोज मिल जाता है ।"



    माधुरी गुस्से में तन्तनाती हुई अपने कमरे में चली जाती है और जाकर चाय बनाती है चाय पीकर वह बिस्तर पर बैठ जाती है जैसे ही वह बिस्तर पर लेटती है तो रात की बातें उसके दिमाग में घूमने लगती है।



    तभी उसका दरवाजा खुलता है तो देखती है कि सामने उसकी खास सहेली बानो खड़ी थी बानो को देखते ही माधुरी मुंह बना लेती है और कहती है ,"आज तुझे फुर्सत मिली है मुझसे बात करने की मुझसे मिलने की...!"



     तो बानो कान पकड़ते हुए कहती है ,"माफ कर दे मेरी जान तुझे तो पता है यह हिना ताई कैसी है?? सारा दिन तो धंधे में लगाए रखती है बड़ी मुश्किल से आंख बचाकर तेरे से मिलने आई हु और तू है कि नाटक कर रही है ।"



    यह सुनकर माधुरी हंसने लगती है और कहती है ,"मैं जानती हूं तो कौन सा नजर बचा कर आई है तू तो हिना ताई को चकमा देकर आई है।"



     तो बानो बोलती है ,"किसी तरह एक दिन ऐसे ही चकमा देकर मैं इस रंग महल से निकल जाऊंगी और साथ में तुझे भी ले जाऊंगी !"



    तो माधुरी कहती है," तू जानती है ना रंग महल से निकलने का मतलब मौत को दावत देना है!"



    तो बानो उदासी से बोली," मौत से बुरी जिंदगी यहां जी रहे हैं मौत आ जाएगी तो कम से कम सुकून तो रहेगा।"



     यह सुनकर माधुरी उसकी आंखों में एक सुना पन देती है माधुरी कहती है ,"क्या बात है बानो आज तो कुछ ज्यादा ही परेशान लग रही है ।"



    तो बानो कहती है ,"कुछ नहीं यार ...रोज की चिक चिक का है कोई फर्क नहीं पड़ता ।"दोनों बातें ही कर रही होती है कि तभी सामने से लाल पीली होती हुई हिना आती है और बानो पर चिल्लाते हुए कहती है," धंधे के टाइम में आकर तो यहां बातें कर रही है बातें करने के लिए पूरी जिंदगी पूरी अभी जाकर धंधे पर ध्यान दे बहुत वक्त हो गया था माधुरी से मिले हुए... तो बस 10 मिनट बात करके फिर चली जाऊंगी।"



     हिना रहती है ,"ठीक है लेकिन 10 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए वरना तो जानती है मैं कयास को भेज दूंगी ।"



    "मैं जानती हूं ।"जैसे ही बानो ने कयास का नाम सुना तो उसके चेहरे पर एक डर की लहर आ गई थी जिसे माधुरी ने भांप लिया था लेकिन उसे वक्त माधुरी कुछ नहीं बोली और बानो ऐसे इधर-उधर की बातें करते हैं उसे 10 मिनट बाद चले जाती है।।



    माधुरी का तो पता नहीं क्या होगा क्या शिवा के साथ उसके सपने सजेंगे साथ ही क्या बानो की जिंदगी में

    भी कोई आने वाला है आप लोग बताइए क्या एक नई लव स्टोरी के तैयार है ??

  • 7. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 7

    Words: 1424

    Estimated Reading Time: 9 min

    अव्यांश रस्सी लाता है और पीछे पड़े बड़े सारे पत्थर से रस्सी को बांधता है और शिव की तरफ फेंक देता है। शिव उसे रस्सी को लेकर माधुरी की कमर से बांध देता है और फिर उसे रस्सी को खींचने लगता है। अव्यांश और शिवा दोनों मिलकर जोर लगाते हैं उसे रस्सी को खींच लेते हैं यह रस्सी शिवा हमेशा अपनी गाड़ी के अंदर रखता था।





    अब आगे.....



    गाड़ी में रस्सी इमरजेंसी के लिए रखी जाती है। वैसे तो गाड़ियों में बहुत सारा सामान रखा जाता है जो जरूरत का होता है या लगता है कि कभी जरुरत पड़ जाएगी। 



    क्योंकि शिवा एडवेंचर पर जाता रहता था और वहां पर उसको रस्सी की जरूरत पड़ती थी शिवा दिखने में जितना शांत दिखता था अंदर से उसके अंदर इतनी ज्यादा उथल पुथल मची रहती थी ।



    वह बहुत कम बोलता था एक अव्यांश था जिससे वह अपने मन की बात करता था और अब कई बार तो वो उसे बिना बोले ही समझ जाता था। लेकिन आज जब शिवा ने माधुरी को समंदर में डूबते देखा तो उसकी जान हलक में आ गई थी।





     उसे समझ में नहीं आता कि उसे ऐसा क्यों महसूस हो रहा था जैसे ही कोई उसकी जान निकाल कर ले जा रहा हो।





    अव्यांश भी हैरान था कि शिवा कैसे एकदम से उठकर माधुरी की मदद करने के लिए गया।जब शिवा ने माधुरी को डूबते देखा उस वक्त वो गुस्से में किसी डेविल से कम नहीं लग रहा था ।क्योंकि वो खुद तो कभी भी किसी की मदद करने के लिए आगे नहीं जाता बल्कि दूसरों को ही भेजता है। यह सोचकर अव्यांश थोड़ा सा परेशान था।



     लेकिन वो कहीं ना कहीं यह मान रहा था कि शिवा का झुकाव माधुरी की तरफ होने लगा है इसलिए वह उसकी केयर करने लगा है।



     शिवा जो कभी बोलता नहीं था बहुत कम बात करता था अपने दिल की बात किसी को बताता नहीं था 



     आज वही शिव बदला बदला नजर आ रहा था अव्यांश बहुत खुश था कि शिवा की जिंदगी में बदलाव आ रहा है।



     क्योंकि शिवा से उसके पिता भी परेशान थे शिवा का कम बोलना उन्हें बहुत लखाता था।





     यही शिवा जो आज से 2 साल पहले तक एक्चुअल में खुश मिजाज और मस्त मौला लड़का था। लेकिन दो सालों में उसके साथ इतना कुछ हो गया कि वह हंसना ही भूल गया हंसी तो जैसे उसके चेहरे से गायब ही हो गई थी।





     2 साल पहले शिवा की मुस्कुराहट उसके होठों से छीन ली गई थी और यह मुस्कुराहट छीनने वाला कोई और नहीं खुद उसके पिता थे।





     शिवा की एक बहन थी संजना... संजना अपने शिवा भैया से और शिवा संजना से बहुत ज्यादा प्यार करता था ।संजना भी अपने भाई पर जान देती थी।





     संजना एक लड़के से प्यार करती थी लेकिन वह लड़का गरीब था और कोई काम नहीं करता था। दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे।



     जब संजना के रिश्ते आने लगे तो उसके पिता ने संजना के लिए एक लड़का पसंद किया और जब संजना को बताया तो संजना ने कहा," कि पापा मैं एक लड़के से प्यार करती हूं और उसी से शादी करना चाहती हूं।"



     तो उसके पिता ने कहा," मैं भी मिलना चाहूंगा उस लड़के से ...जो तुमने पसंद किया है !"



    संजना जिस लड़के को प्यार करती थी वह उसे अपने पापा से मिलने के लिए बुलाती है ।लेकिन चंदन को यह पता चलता है यह लड़का कुछ काम नहीं करता है और संजना सिर्फ ख्वाबों के सहारे जिंदगी बिताना चाहती है तो चंदन साफ मना कर देता है ," मैं इस लड़के से तुम्हारी शादी कभी नहीं करूंगा क्योंकि ना तुझे लड़का तुम्हें खिला सकता है और ना ही तुम्हारा शौक पूरे कर सकता है ।"



    यह सुनकर संजना गुस्से में कहती है," अगर मैं शादी करूंगी तो इस से ही करूंगी वरना मैं शादी ही नहीं करूंगी!"



     तो चंदन कहता है ,"ठीक है... मत करो मैं सिर्फ 6 महीने का वक्त देता हूं अगर 6 महीने में यह लड़का तुम्हें रोटी कमाने जितने भी पैसे कमा कर बता देता है तो मैं इस लड़के से तुम्हारी शादी कर दूंगा वरना तुम्हें फिर वहां शादी करनी होगी जहां मैं कहूंगा।"



     तो संजना बोली," ठीक है यह आपकी शर्त पूरी करेगा अगर इसे शायद पूरी नहीं कर पाया तो आप जहां कहेंगे मैं वहीं पर शादी करूंगी।"



     यह कहने के बाद वह लड़का चला जाता है और संजना भी 6 महीने तक उसे नहीं मिलती है।



     6 महीने बाद जब संजना उसे लड़के को फोन मिलती है तो पता चलता है कि वह लड़का तो धोखेबाज था और सिर्फ इस्तेमाल करना चाहता था।



     इसी गम में संजना डिप्रेशन में चली जाती है और उसकी तबीयत खराब रहने लगती है पागल हो जाती है और बाद में सुसाइड कर लेती है। संजना ने शिवा को यही बताया था कि वह लड़का बहुत अच्छा है और उसे बहुत प्यार करता है ।क्या होता अगर पापा उसे अपनी कंपनी में जॉब दे देते और हम दोनों की शादी कर देते तो!





    लेकिन पापा को तो सिर्फ अपना पैसा ही प्यारा है अपने बच्चे नहीं... शिव उसे बहुत समझाता है। लेकिन संजना को समझ में नहीं आता है लेकिन जब संजना पागलपन में मौत को अपना लेती है और मरने से पहले भी यही कह कर जाती है ,"भईया ... मेरे मरने का कारण हमारे पापा ही हैं मैं उसे लड़के से बहुत प्यार करती हूं और मैं उसके बिना नहीं जी सकती!"



     यह सुनकर शिवा का अपने पापा पर से विश्वास उठ जाता है संजना की मौत के बाद वह लड़का भी शिवा के घर पर आकर खड़ा हो जाता है और संजना के पापा पर पुलिस केस कर देता है कि इन्होंने संजना का मर्डर किया है।





     लेकिन चंदन ने पैसे के दम पर यह केस बंद कर दिया था क्योंकि अगर संजना के मरने की बात बाहर जाती तो उसके इज्जत पर बात बन आनी थी। इसलिए उसने यह केस दबा दिया था शिव को यही लगता था कि उसने अपनी बहन को अपनी लाइफ की दौलत माना था।



     इसलिए शिवा अंदर से टूट गया था कि घर में कोई और ऐसा नहीं था जिससे शिव बात करता था। क्योंकि शिवा की मां तो बचपन में ही मर गई थी और उसके पिता को तो वक्त ही नहीं था उससे बात करने के लिए ....यह दोनों भाई बहन ही थे जो एक दूसरे से मन की बातें कर लेते थे।





     लेकिन अब संजना के जाने के बाद शिवा बिल्कुल अकेला पड़ गया था और इस अकेलेपन को ही शिव ने अपना साथी बना लिया था ।



    शिवा का वह चुलबुला पन और मासूमियत दोनों ही खो गई थी इसलिए अब शिव चुपचाप रहता था। अव्यांश इस बात को बहुत अच्छी तरह जानता था कि शिवा किस हालात से गुजर रहा है?? शिव के मन पर क्या बीत रही है अकेलापन शिव को अंदर के अंदर खाए जा रहा था ।



    इसलिए शिवा ने एडवेंचर्स को अपनी जिंदगी बना लिया था वह हर थोडे थोड़े दिन में बाहर घूमने के लिए चले जाता था ।



    पढ़ाई में इंटेलिजेंट होने के कारण वह अपना सारा कोर्स भी जल्दी कंप्लीट कर लेता था लेकिन अब जब शिवा माधुरी से मिला तो उसे एहसास हुआ कि जिंदगी कितनी कीमती है और किसी एक के चले जाने से जिंदगी नहीं रुकती।



    माधुरी को समंदर से निकलने के बाद जब वह दोनों उसे। समंदर के किनारे जमीन पर लेटा देते हैं तो उसे वक्त तो वो बेहोश होती है क्योंकि उसके पेट में काफी सारा पानी चला जाता है।



     तब शिवा को कुछ समझ में नहीं आती है तब अव्यांश उसे हिलाता हुआ कहता है," इसको उल्टी करा और इसकी पेट को दबा ताकि इसके पेट से पानी निकले। इसके पेट में पानी चला गया है नहीं तो इस अस्पताल लेकर जाना पड़ेगा।"



     तो शिवा जल्दी से उसको उल्टी करता है और उसके पेट को दबाता है जिससे उसके पेट से सारा खारा पानी निकल जाता है और 5-7 मिनट में उसे होश आ जाता है ।





    तो शिव उसे चिल्लाते हुए कहता है ,"मना करा था तुम्हें... की गहराई में मत जाना अगर मैं तुम्हें नहीं देखता तो तुम अभी जिंदा नहीं होती वहीं दलदल में डालकर मर जाती !"



     तो माधुरी डर के मारे कुछ नहीं बोल पाती कुछ देर तक शिवा की डांट सुनती रहती है और अव्यांश इन दोनों को इस तरह देखकर अंदर ही अंदर बहुत खुश होता है कि शिवा का गुस्सा निकाल कर बाहर आ रहा है और वह अब बोलने भी लगा है अपने मन की बात कहने लगा है।।



    बाकी कहानी अगले भाग में..



    क्या होगा दोनो की लव स्टोरी का

    अदिति राही

  • 8. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 8

    Words: 1572

    Estimated Reading Time: 10 min

    माधुरी उसको देखते हुए वह भी यही सोचती है वह अपने ख्यालों में गुम हो जाती है कि अगर उसकी मां जिंदा होती तो वह अपनी मां के साथ आज आराम की जिंदगी गुजर रही होती और वह जिंदगी में उसकी कोई इज्जत भी होती है ।आज किस्मत ने उसे रंग महल पहुंचा दिया आगे पता नहीं उसकी किस्मत उसको कहां लेकर जाएगी??



    अब आगे...



    बानो की बातें सुनते-सुनते माधुरी खो जाती है बानो बहुत देर तक बोलती रहती है लेकिन जैसे माधुरी उसकी बात का रिप्लाई नहीं करती तो बानो इसका कंधा पकड़ कर उसको हिलाते हुए कहती है ,"अरे कहां खो गई सपनों की शहजादी ....जब देखो जब सपनों में खोई रहती है ,,मैं क्या-क्या बोले जा रही हूं और तुम्हें कोई मतलब ही नहीं है...!"



    माधुरी एकदम से पलट कर उसका हाथ पकड़ते हुए कहती है," अरे नहीं ,नहीं... कुछ नहीं... मैं कुछ सोच रही थी कि अगर हम रंग महल में नहीं होते तो कहां होते ??और हमारी जिंदगी कैसी होती??"



    तो बानो बोली,"सपने देखना छोड़ दे हमारी असलियत रंग महल  ही है ,वही हमारी जिंदगी है,, और वही हमारा सब कुछ है !पर हां अगर मौका मिला तो मैं जरूर रंग में छोड़कर भाग जाऊंगी वो भी तुझे साथ ले के ।"



    अव्यांश दरवाजे के पास खड़ा उन दोनों की बातें सुन रहा था वह बानो की मासूमियत भरी बातें सुनकर मुस्कुराता है ।तभी बानो की नजर दरवाजे पर जाती है तो वह देखती है ,"अव्यांश वहां खड़ा उसकी बातें सुनकर मुस्कुरा रहा था तो वह चुप हो जाती है और अपनी नज़रें नीचे कर लेती है।



    शिवा सबके लिए खाना लेकर आ जाता है और सब बातें करते हुए खाना खाने लगते हैं ।अव्यांश के नजर लगातार बानो के ऊपर थी ,वह बानो को घूरे जा रहा था ,,बानो को इस तरह बोलते हुए देखकर माधुरी अव्यांश से बोली ,"ऐसे क्या देख रहे हो  मेरी सहेली को...कभी लड़की देखी नहीं क्या ??"



    तो अव्यांश कहता है ,"लड़कियां तो बहुत देखी है पर मासूमियत नहीं देखी।"



    माधुरी हंसकर रहती है ,"ऐसी मासूमियत कहीं देखने पर मिलेगी भी नहीं.... यह मासूमियत सिर्फ हमारी बानो का गहना है ।"



    अव्यांश उसकी बात सुनकर मुस्कुरा देता है और तिरछी नजर से बानो को देखता है।  बानो जो कि अभी तक अव्यांश को देख रही थी उसके एकदम से देखने से अपनी नजर नीचे कर देती है और शर्मा जाती है।



    अव्यांश उन तीनों को छोड़कर कमरे के बाहर चला जाता है क्योंकि उसे वहां पर अब हिचकिचाहट  महसूस हो रही थी इसलिए उससे बैठा नहीं जा रहा था ।



    बानो की नजरे उसी पर थी तो वह उन नजरों का सामना नहीं कर पा रहा था और वह भी बानो से बात तो करना चाहता था लेकिन एक ही चाहत उन दोनों के बीच में थी।



    बानो को पहली बार देखते ही अभ्यास के दिल ने जोर-जोर से धड़कना शुरू कर दिया था और उसके दिल ने उसे सिग्नल दे दिया था कि उसे बानो से प्यार हो गया है ।



    लेकिन अव्यांश का दिमाग की बात मानने को तैयार नहीं था ।क्योंकि वह जानता था अगर इस बात के बारे में उसके बाप को पता चला तो वह बानो को जिंदा नहीं छोड़ेगा।उसका डी जी पी बाप सिर्फ पैसों का सगा था और प्यार व्यार उसके लिए बकवास थी।वो अव्यांश की शादी एक बड़े घर में  जिससे उसका स्टेटस बढ़े और पैसा भी आए और बानो वो तो रंगमहल की रौनक ...सवाल ही नहीं उठता कि वो उसे ओर बानो की शादी अगर वो दोनों करते है को स्वीकार कर लेगा ।वो उस हालत में अपने गुस्से में सब बर्बाद कर देगा। इसलिए अव्यांश अपने दिल को काबू में करना चाहता था।





    लेकिन अब तो अव्यांश को बानो से प्यार हो गया था पर रोज-रोज मिलने के लिए पैसे चाहिए थे वह पैसे कहां से आएंगे ??एक हद तक तो कहीं से भी पैसों का जुगाड़ किया जा सकता था ,लेकिन रोज-रोज हजारों लाखों की तादाद में लगने वाला पैसा कहां से लाया जाए !



    यह बात सोचकर अव्यांश बहुत परेशान हो रहा था उस को समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें?? इसलिए उन दोनों को छोड़कर कमरे के बाहर आ गया था और वह उनसे नजरे नहीं मिल पा रहा था ।इसका कारण यह भी था कि उसके दिमाग में यह बात थी कि अगर वह बानो के लिए कुछ नहीं कर पाया तो जिंदगी भर उसे उसके लिए मलाल रहेगा और वह बानो के बिना अब नहीं रह पाएगा ।



    शिवा बिना कुछ बोले चुपचाप खाना खा रहा था माधुरी और बानो दोनों बातें कर जा रही थी शिव चुपचाप खाना खाते हुए उनकी बातें सुन भी रहा था ,लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा था ।



    खाना खाते-खाते शिवा बीच-बीच में माधुरी को देख रहा था आज माधुरी बिना किसी मेकअप के एक सादे से सूट में भी कहर ढा रही थी।



     माधुरी के लंबे बाल और चेहरे पर आई हुई लटें शिवा का दिल धड़का रही थी ।शिवा ने जल्दी से खाना खत्म किया और उन दोनों को बोला ,"बहुत रात हो गई है ,तुम दोनों सो जाओ ।मैं दूसरे कमरे में जा रहा हूं और अब यहां अभी अपने घर चला जाएगा ।"



    तो शिवा कहता है," हां ...क्यों क्या हुआ?"



     तो बानो बोली," नहीं, कुछ नहीं ...मैं तो ऐसे ही बोला।"



     शिवा उसे देखकर हल्का सा मुस्कुरा देता है और वहां से चला जाता है। माधुरी और बानो दोनों बातें करते-करते अपने भविष्य के बारे में फिक्र करने लगते हैं तो दोनों को समझ में नहीं आता कि उन दोनों का क्या होगा??

     उधर हिना ताई को भी नींद नहीं आ रही थी। क्योंकि उसे लग रहा था कि अब उसके रंग महल के दिन पूरे होने वाले हैं, बहुत सोचने के बाद एक फैसला करती है लेकिन वह इस फैसले के बारे में भी किसी को नहीं बताती । वो दिन चढ़ने का इंतजार करती है ।



    उधर दोनों बातें करते-करती कब नींद क्या गोश्त में चली जाती हैं ना ही बानो का पता चलता है रोज की तरह शिवा काम करते-करते अपनी रात निकाल देता है और अव्यांश घर नहीं जाता बल्कि वहां हाल में बैठे-बैठे ही अपना वक्त गुजार देता है।





     जब सुबह शिवा के पापा नाश्ते के टेबल पर आते हैं तो वह अव्यांश को वहां बैठा देखकर हैरान होते हैं और उसे कहते हैं ,"तुम रात को घर नहीं गए... तुम्हारे पापा परेशान हो रहे होंगे !"



    तो अव्यांश जो की हल्की सी झपकी ले रहा था उनकी आवाज सुनकर एकदम उठता है और बोलता है ,"नहीं अंकल ...मैं रात को ही पापा को मैसेज कर दिया था कि मैं घर नहीं आऊंगा ।मैं आज शिव के साथ ही रहूंगा। शिव अपने कमरे में पढ़ रहा था और मैं भी पढ़ाई करते-करते कॉफी पीने के लिए आ गया था ,मेरी कब आंख लग गई मुझे खुद को ही पता नहीं चला।"



    तो चंदन कहता है ,"कोई बात नहीं तुम अब जाओ पर मुंह धोकर आ जाओ और मेरे साथ नाश्ता कर लो ,फिर तुम अपने घर चले जाना ।"



    तो अव्यांश कहता है," हां अंकल ,वैसे भी बहुत भूख लग रही है क्योंकि रात को भी मैं ढंग से खाना नहीं खाया था ।"



    तो अव्यांश जाता है और मुंह धोकर चंदन के साथ टेबल पर बैठकर नाश्ता करने लगता है। शिवा जो रात भर सोया नहीं था और आज उसकी अभी तक आंख नहीं खुली थी ।



    चंदन शिवा का इंतजार कर रहा था तो अव्यांश को कहता है," लगता है तेरा दोस्त पूरी रात ही पढ़ रहा था जो अब तक सो रहा है ।"



    अव्यांश कहता है ,"हां ,कल मैं जाकर उसको उठाता हूं नहीं तो कॉलेज के लिए भी लेट हो जाएंगे।"



     तो चंदन हंसने लगता है और कहता है ,"हां ठीक है ,पर पहले तुम नाश्ता करो फिर चले जाना ।"



    दोनों नाश्ता करते हैं और उसके बाद चंदन अपने ऑफिस के लिए निकल जाता है और जाते हुए अव्यांश को बोलता जाता है कि उसको उठा लेना और कॉलेज के लिए तैयार होने के लिए कह देना और बोल देना कि शाम को दोनों कर साथ में बैठकर चेस खेलेंगे। अव्यांश हां में सर हिला देता है और उठकर शिवा के कमरे की ओर चला जाता है और जाकर देखा है तो शिवा किताब पर सर रख कर सो रहा था तो अव्यांश जाकर शिव को उठाता है और बोला," बहुत लेट हो गया है ,उन दोनों को भी तो छोड़ना है ।"



    तो शिवा एक झटके से आंख खोलता है और कहता है ,"अरे यार ...बहुत लेट हो गया ,पापा ही चले गए होंगे और तो आज मेरी पूजा भी रह जाएगी।"



     तो अव्यांश कहता है," सब कुछ छोड़ जाकर नहा और अपनी पूजा कर, फिर उन दोनों को छोड़ने भी जाना है और फिर हम दोनों कॉलेज जाएंगे। जब तक तू नहा कर आता है तब तक मैं यह तेरी किताब सही से रख देता हूं यह नोट्स जो तुमने बनाए ,तेरे बैग में डाल देता हूं फिर मैं भी घर जाऊंगा ।"



    अव्यांश की बातें सुनकर शिव नहाने चला जाता है और अभ्यास उसके सारे नोट्स सेट करके बैग में डाल देता है और किताबें ठिकान रख देता है और जाते-जाते माधुरी के कमरे का दरवाजा लॉक करता है और उन्हें उसके उठने के लिए कहता है। लेकिन दरवाजे पर माधुरी नहीं दरवाजा खोलने के लिए बानो आती है और बालों को देखकर अव्यांश उसकी नशीली आंखों में खो जाता है।।





    बाकी कहानी अगले भाग में....

    एक नई कहानी की शुरुआत





    है न मजेदार 

    चलिए फिर पढ़ते रहिए और जुड़े रहिए

    आपकी अदिति जैन राही

  • 9. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 9

    Words: 2018

    Estimated Reading Time: 13 min

    मैं जानती हूं ।"जैसे ही बानो ने कयास का नाम सुना तो उसके चेहरे पर एक डर की लहर आ गई थी जिसे माधुरी ने भांप लिया था लेकिन उसे वक्त माधुरी कुछ नहीं बोली और बानो ऐसे इधर-उधर की बातें करते हैं उसे 10 मिनट बाद चले जाती है।।



    अब आगे....

    आज फिर से हिना ने बानो का सौदा कर दिया था बानो अच्छी तरह जानते थे कि आज ही नानी जी आदमी से उसका सौदा किया है वह आदमी नहीं... बल्कि दरिंदा है।



     बानो यही बताने के लिए माधुरी के पास आई थी कि आज शायद वह उसे आखिरी बार मिल रही है😔😔😔, उसकी जिंदगी की अगली सुबह हो या ना हो! बानो के जाने के बाद माधुरी को ऐसा महसूस होता है कि जैसे बानो उस से बहुत कुछ कहना चाहती थी लेकिन कह नहीं पाई ।



    माधुरी को उसकी बहुत चिंता होती है क्योंकि माधुरी का भी बालों के अलावा कोई नहीं था और बानो का भी माधुरी के अलावा और कोई नहीं था। फिर माधुरी कुछ सोच के अपने कमरे से बाहर निकलती है और जाकर हिना के पास खड़ी हो जाती है और कहती है ,"हिना ताई ....इतना तो मैं जानती हूं कि तुम अपना पैसा वसूलने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हो, पर मेरी एक बात याद रखना कभी ना कभी कहीं ना कहीं तुम भी कोई ऐसा मिलेगा जो तुम्हें इंसान की कीमत करना सिखाएगा और वह वक्त भी आएगा जब तुम एक पैसे के लिए मोहताज हो जाओगी ।पर आज मैं तुमसे जो पूछने आई हूं उसका मुझे सच-सच जवाब देना तो हिना गुस्से में भड़कते हुए कहती है," ए लड़की... तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे इस तरह से बात करने की ....तू जानती है ना मैं क्या कर सकती हूं ?"



    तो माधुरी ने कहा ,"मैं जानती हूं कि तुम क्या कर सकती हो ज्यादा से ज्यादा तुम मुझे बेच सकती हो और वैसे भी नथ उतरवाई हो चुकी है तो अब क्या है !अब वैसे भी तुम्हें मेरे ज्यादा पैसे तो मिलेंगे नहीं, इसलिए मुझे किसी चीज का डर नहीं है पर आज मैं तुमसे जो पूछ रही हूं उसका मुझे सच-सच जवाब देना चाहे तो यह तुम मेरी मिन्नत समझ लेना चाहे तुम इसे मेरी धमकी समझ लेना ।तुमने बानो का सौदा किसके साथ किया है!"



    तो हिना सकपकाते हुए कहती है ,"बानो का सौदा... मैंने तो बानो का सौदा नहीं किया है और आज रात तो बानो वैसे भी किसी काम की नहीं है उसका तो टाइम आया हुआ है और महावारी में कैसे इस को भेजूंगी । उसकी रात का सौदा कैसे करूंगी ?"



    माधुरी कहती है," ताई ..मैं अच्छी तरह जानती हूं तुम कोई ना कोई जुगाड़ लगा लेती हो और सब कर देती हो आज तक तुमने किसको बक्शा है ?जब मेरी मां प्रेग्नेंट थी तब तुमने उसको नहीं बक्शा तो अब महावारी के वक्त में क्यों बक्शोगे?"



      यह सुनने के बाद हिना कहती है ,"ज्यादा बोल मत ...अपने कमरे में चली जा! चुपचाप फालतू बकवास करने की जरूरत नहीं है मैं जो भी करूंगी सबका भला सोचकर करूंगी तो माधुरी उसे बोली," भला और तुम... कहां से यह शब्द इस्तेमाल कर रही हो जानती हूं मैं तुम्हें.. तुम किस तरह का भला करती हो ?"





     जैसे ही माधुरी जाने लगती है तो हिना उसे रहती है ,"सच में... मैने बानो का आज की रात का सौदा नहीं किया है मैंने बानो का सौदा कल के लिए किया है और कल के बाद तुम शायद बानो को कभी देखा नहीं पाओगे!"



     जैसे ही हिना यह बात कहती है तो माधुरी की तरफ पलट कर गुस्से भरी नजरों से देखती है पर अभी माधुरी के पास कोई चारा नहीं था ।क्योंकि उसके खुद के पास तो कोई पैसे नहीं थे कि वह बानो की कीमत सदा कर सके !



    अब उसे उम्मीद थी तो शिवा से और वैसे भी अब शाम होने वाली थी और शिव उसको कह कर गया था कि वह शाम को आएगा और उसे वापस से लेकर जाएगा ।



    माधुरी अपने कमरे में चली गई और वहां बैठी एक किताब पढ़ने लगी ।संध्या का समय हो गया था और रंग महल में वापस से चहल-पहल होने लगी थी ।रंग महल की रौनक वापस आने लगी थी तभी शिवा और अव्यांश दोनों माधुरी के कमरे में आते हैं और माधुरी पढ़ने में इतनी मग्न थी कि उसे कुछ पता ही नहीं चला ।





    जैसे ही शिवा ने उसका नाम लिया तभी माधुरी का ध्यान टूटा और वह शिवा की तरफ देखते ही बोली," कैसे...आज आप लोग मुझे तो आज उम्मीद नहीं थी कि आप लोग आएंगे !" शिवा ने कहा ," कैसे हो सकता कि मैं तुमसे मिलने के लिए नहीं आऊं ,मैं जरूर आता और देखो आ गया हूं।"



     पर शिवा को देखकर माधुरी के चेहरे पर कोई स्माइल नहीं आती तो अव्यांश कहता है ,"क्या बात है?? आज तुम इतनी उदास उदास सी😔😔 क्यों लग रही हो?"





    तो माधुरी कहती है," कुछ नहीं.. !"अव्यांश कहता है ,"जरूर कुछ बात है तुम बताओ तो सही!"



     तो माधुरी उसे बानो के बारे में बताती है तो अव्यांश कुछ सोचते हुए कहता है," क्या मैं बालों से मिल सकता हूं!"



     माधुरी कहती है," हां ..वह मेरे से दो कमरे आगे वाले कमरे में है ।"



    अव्यांश वहां से बानो से मिलने के लिए चला जाता है जैसे ही अव्यांश जाकर बानो की कमरे का दरवाजा खोलता है तो बानो सामने उसे नमाज पढ़ती हुई नजर आती है बानो को इतनी मग्न होकर नमाज़ पढ़ने देखकर अव्यांश से उसको देखता रह जाता है ।





    बानो की सादगी अव्यांश के मन में घर कर गई थी बानो भी उस को भा गई थी ।अव्यांश को एकटक उसे देख रहा था तभी बानो को ऐसा लगा कि जैसे कोई इस पर नजर रख रहा है तो बानो ने एकदम से आंखें खोली तो उसमें अव्यांश को सामने पाया और थोड़ा जोर से बोली," कौन हो तुम और मेरे कमरे में क्या कर रहे हो?"



     तो अव्यांश कहता है ,"तुम मुझे नहीं जानती पर मैं तुम्हें जानता हूं माधुरी ने मुझे तुम्हारे बारे में बताया है।"



     तो बानो बोली," मैं क्या करूं अगर उसने बताया है तो! माधुरी को तो संभालने वाले मिल गए लेकिन मेरा कौन है कोई नहीं ..😔😔!"



    यह कहकर मुंह फेर लेती है और उसे जाने के लिए कहती है ।अब यहां कुछ सोचकर वहां से निकलता है और सीधा हिना के पास पहुंच जाता है और हिना को जाकर कहता है ,"हिना ताई.... आज एक और लड़की को लेकर जाना है ।"



    तो हिना उसे टेढ़ी नजरों से देखते हुए बोली ,"और कौन सी लड़की को लेकर जाना है तुम्हें... सारी लड़कियां तो यही पर है बोल कौनसी चाहिए!"





    " मुझे बानो चाहिए ....मैं बानो को लेकर जाना चाहूंगा।" तो हिना कहती है," बानो आज की रात कहीं नहीं जाएगी।"



     तो अव्यांश कहता है," मैं बानो के लिए डबल पैसे देने के लिए तैयार हूं ।"तो हिना उस को देख के हंसते हुए कहती है," एक चूसे हुए आम के लिए तुम क्यों अपने पैसे बर्बाद कर रहे हो ?"..





    अव्यांश कहता है," ताई तुम्हें अपने पैसों तक मतलब रखना चाहिए चाहे उसे लड़की की नथ उतरवाई हुई हो.... या नहीं हुई हो .....मुझे से कोई फर्क नहीं पड़ता ,मुझे बानो चाहिए तो मतलब चाहिए ।"



    हिना ने अव्यांश की आंखों में बानो के लिए जुनून देखा तो हिना को कुछ खटका तो हो गया था लेकिन फिलहाल के लिए वह चुप थी ।



    आगे किस्मत पता नहीं बिना ताई का रंग महल चलने देगी या नहीं... यह तो वही जानती थी। लेकिन अब वक्त आने वाला था जब हिना के रंग महल से बानो और माधुरी नाम की दो तितलियां यहां से उड़ कर अपने फूलों के पास जाने वाली थी।





     अव्यांश हिना तारीख को दुगनी कीमत देता है और जाकर बानो को खुश होते हुए कहता है ,"तुम भी हमारे साथ चलोगी तो बानो उसे हैरानी से देखती हैं और कहती है," मैं क्यों चलूंगी तुम्हारे साथ?? अगर मैं जाना भी चाहूंगी तो हिना ताई ही मुझे जाने नहीं देगी !"



    तो अव्यांश कहता है," मैंने बात कर ली है।"



     तो बानो बोली,"जब तक हिना ताई ही खुद आकर नहीं करेगी मैं कहीं नहीं जाऊंगी ।क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं उसके मर्जी के बिना बाहर पैर भी रखना चाहूंगी ना तो मुझे पैर तो क्या... बाहर की हवा में सांस भी नहीं लेने देगी ।"





    यह सुनकर अव्यांश गहरी सांस लेता है और कहता है ,"ठीक है... फिर तुम इंतजार करो ।माधुरी के साथ तेरी भी दुगनी कीमत भी दी है इस लड़के ने...!"



     बानो हैरानी से अव्यांश की तरफ देखने लगती है फिर बानो और माधुरी दोनों तैयार होकर शिवा और अव्यांश के साथ बाहर निकल जाती हैं।



     आज फिर शिवा उन दोनों को लेकर समंदर के किनारे आया था और दोनों को उसने पहले कह दिया था कोई भी पानी की तरफ नहीं जाएगा ।बस यही किनारे किनारे ही घूमोगे वरना हम यहां से वापस तुम लोगों को रंग महल छोड़ आएंगे ।



    माधुरी जानती थी कि कल के कांड के बाद अब शिव उसे किसी भी हाल में पानी के पास जाने नहीं देगा। इसलिए वहीं पर बैठकर मिट्टी से खेलने लगी और मिट्टी के घर बनाने लगे।





     अव्यांश और शिवा दोनों ही माधुरी और बानो को देखे जा रहे थे ।बानो की सादगी और उसकी मासूमियत अव्यांश के दिल में घर कर रही थी। अव्यांश के दिल में उसके लिए जैसे प्यार जग रहा था और उसके पेट में अजीब सी तितलियां उड़ रही थी। लेकिन बानो वह तो अपने ही हाल में मस्ती उसको कोई मतलब नहीं था कि अव्यांश उसे क्यों लेकर आया है?



     क्योंकि माधुरी उसे हर एक बात बताती थी तो बानो भी उनके साथ बाहर आकर अच्छा महसूस कर रही थी ।समंदर के किनारे बैठे उनको काफी देर हो जाती है ।उसके बाद अव्यांश और शिवा दोनों कहते हैं ,"चलो उठो यहां से ...अब घर चलते हैं!"



     तो बानो हैरानी से उन दोनों की तरफ देखने लगती है तो शिव कहता है," मेरे घर जाना है तुम चिंता मत करो तुम बिलकुल सेफ हो।"



     यह कहकर शिवा चुप हो जाता है और माधुरी उसे देखकर अपनी गर्दन हिला देती है तो बानो माधुरी का हाथ पड़कर शिवा और अभ्यांश के पीछे-पीछे जाती है ।



    चारों गाड़ी में बैठकर शिवा के घर आ जाते हैं आज उन लोगों को घर आने में थोड़ा ज्यादा लेट हो गया था इसलिए शिवा ने अपने पास वाली डुप्लीकेट चाबी से घर का गेट खोला और उन दोनों को अव्यांश के साथ ऊपर कमरे में भेज दिया और खुद जैसे ही रसोई में जाकर खाना निकालने लगा तो उसके हाथ से प्लेट छूट कर नीचे गिरी। प्लेट गिरने की आवाज सुनकर उसके घर का नौकर दौड़ा हुआ आया ।उसे लगा था शायद कोई बिल्ली रसोई में घुस गई है।



     जैसे ही उसने जाकर शिवा को देखा तो उसने कहा," क्या चाहिए बेटा तुमको ??"



    तो शिवा कहता है ,"कुछ नहीं काका... मैं खाना निकाल रहा था और प्लेट गिर गई ।"



    तो वह कहता है," रुको मैं खाना निकाल देता हूं !"



    तो शिवा कहता है ,"नहीं काका .. आप जाकर सो जाओ वैसे भी बहुत रात हो गई है खाना मैं ले लूंगा।" यह कहने के बाद शिवा चारों का खाना निकलता है और एक ट्रे में लगाकर खाना लेकर ऊपर कमरे में चला जाता है।





     बानो शिवा के कमरे को देखकर उसकी तुलना अपने रंग महल से कर रही थी और माधुरी को कह रही थी ,"कितनी सादगी से सजाया हुआ है कमरा... फिर भी कितनी शांति और सुकून है यहां पर.. और हमारे रंग महल में सब कुछ वेश कीमती होते हुए भी वहां पर शांति और सुकून नाम की तो चीज ही नहीं है ।काश अपना भी एक घर होता और आराम से रहते ।"



    तो माधुरी उसको देखते हुए वह भी यही सोचती है वह अपने ख्यालों में गुम हो जाती है कि अगर उसकी मां जिंदा होती तो वह अपनी मां के साथ आज आराम की जिंदगी गुजर रही होती और वह जिंदगी में उसकी कोई इज्जत भी होती है ।आज किस्मत में उसे रंग महल पहुंचा दिया आगे पता नहीं उसकी किस्मत उसको कहां लेकर जाएगी??



    बाकी कहानी अगले भाग में...

    बानो और

    अव्यांश की लव स्टोरी ,तितलियां 

    उफ्फ अब आगे क्या होगा 

  • 10. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 10

    Words: 1568

    Estimated Reading Time: 10 min

    माधुरी उसको देखते हुए वह भी यही सोचती है वह अपने ख्यालों में गुम हो जाती है कि अगर उसकी मां जिंदा होती तो वह अपनी मां के साथ आज आराम की जिंदगी गुजर रही होती और वह जिंदगी में उसकी कोई इज्जत भी होती है ।आज किस्मत ने उसे रंग महल पहुंचा दिया आगे पता नहीं उसकी किस्मत उसको कहां लेकर जाएगी??



    अब आगे...



    बानो की बातें सुनते-सुनते माधुरी खो जाती है बानो बहुत देर तक बोलती रहती है लेकिन जैसे माधुरी उसकी बात का रिप्लाई नहीं करती तो बानो इसका कंधा पकड़ कर उसको हिलाते हुए कहती है ,"अरे कहां खो गई सपनों की शहजादी ....जब देखो जब सपनों में खोई रहती है ,,मैं क्या-क्या बोले जा रही हूं और तुम्हें कोई मतलब ही नहीं है...!"



    माधुरी एकदम से पलट कर उसका हाथ पकड़ते हुए कहती है," अरे नहीं ,नहीं... कुछ नहीं... मैं कुछ सोच रही थी कि अगर हम रंग महल में नहीं होते तो कहां होते ??और हमारी जिंदगी कैसी होती??"



    तो बानो बोली,"सपने देखना छोड़ दे हमारी असलियत रंग महल  ही है ,वही हमारी जिंदगी है,, और वही हमारा सब कुछ है !पर हां अगर मौका मिला तो मैं जरूर रंग में छोड़कर भाग जाऊंगी वो भी तुझे साथ ले के ।"



    अव्यांश दरवाजे के पास खड़ा उन दोनों की बातें सुन रहा था वह बानो की मासूमियत भरी बातें सुनकर मुस्कुराता है ।तभी बानो की नजर दरवाजे पर जाती है तो वह देखती है ,"अव्यांश वहां खड़ा उसकी बातें सुनकर मुस्कुरा रहा था तो वह चुप हो जाती है और अपनी नज़रें नीचे कर लेती है।



    शिवा सबके लिए खाना लेकर आ जाता है और सब बातें करते हुए खाना खाने लगते हैं ।अव्यांश के नजर लगातार बानो के ऊपर थी ,वह बानो को घूरे जा रहा था ,,बानो को इस तरह बोलते हुए देखकर माधुरी अव्यांश से बोली ,"ऐसे क्या देख रहे हो  मेरी सहेली को...कभी लड़की देखी नहीं क्या ??"



    तो अव्यांश कहता है ,"लड़कियां तो बहुत देखी है पर मासूमियत नहीं देखी।"



    माधुरी हंसकर रहती है ,"ऐसी मासूमियत कहीं देखने पर मिलेगी भी नहीं.... यह मासूमियत सिर्फ हमारी बानो का गहना है ।"



    अव्यांश उसकी बात सुनकर मुस्कुरा देता है और तिरछी नजर से बानो को देखता है।  बानो जो कि अभी तक अव्यांश को देख रही थी उसके एकदम से देखने से अपनी नजर नीचे कर देती है और शर्मा जाती है।



    अव्यांश उन तीनों को छोड़कर कमरे के बाहर चला जाता है क्योंकि उसे वहां पर अब हिचकिचाहट  महसूस हो रही थी इसलिए उससे बैठा नहीं जा रहा था ।



    बानो की नजरे उसी पर थी तो वह उन नजरों का सामना नहीं कर पा रहा था और वह भी बानो से बात तो करना चाहता था लेकिन एक ही चाहत उन दोनों के बीच में थी।



    बानो को पहली बार देखते ही अभ्यास के दिल ने जोर-जोर से धड़कना शुरू कर दिया था और उसके दिल ने उसे सिग्नल दे दिया था कि उसे बानो से प्यार हो गया है ।



    लेकिन अव्यांश का दिमाग की बात मानने को तैयार नहीं था ।क्योंकि वह जानता था अगर इस बात के बारे में उसके बाप को पता चला तो वह बानो को जिंदा नहीं छोड़ेगा।उसका डी जी पी बाप सिर्फ पैसों का सगा था और प्यार व्यार उसके लिए बकवास थी।वो अव्यांश की शादी एक बड़े घर में  जिससे उसका स्टेटस बढ़े और पैसा भी आए और बानो वो तो रंगमहल की रौनक ...सवाल ही नहीं उठता कि वो उसे ओर बानो की शादी अगर वो दोनों करते है को स्वीकार कर लेगा ।वो उस हालत में अपने गुस्से में सब बर्बाद कर देगा। इसलिए अव्यांश अपने दिल को काबू में करना चाहता था।





    लेकिन अब तो अव्यांश को बानो से प्यार हो गया था पर रोज-रोज मिलने के लिए पैसे चाहिए थे वह पैसे कहां से आएंगे ??एक हद तक तो कहीं से भी पैसों का जुगाड़ किया जा सकता था ,लेकिन रोज-रोज हजारों लाखों की तादाद में लगने वाला पैसा कहां से लाया जाए !



    यह बात सोचकर अव्यांश बहुत परेशान हो रहा था उस को समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें?? इसलिए उन दोनों को छोड़कर कमरे के बाहर आ गया था और वह उनसे नजरे नहीं मिल पा रहा था ।इसका कारण यह भी था कि उसके दिमाग में यह बात थी कि अगर वह बानो के लिए कुछ नहीं कर पाया तो जिंदगी भर उसे उसके लिए मलाल रहेगा और वह बानो के बिना अब नहीं रह पाएगा ।



    शिवा बिना कुछ बोले चुपचाप खाना खा रहा था माधुरी और बानो दोनों बातें कर जा रही थी शिव चुपचाप खाना खाते हुए उनकी बातें सुन भी रहा था ,लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा था ।



    खाना खाते-खाते शिवा बीच-बीच में माधुरी को देख रहा था आज माधुरी बिना किसी मेकअप के एक सादे से सूट में भी कहर ढा रही थी।



     माधुरी के लंबे बाल और चेहरे पर आई हुई लटें शिवा का दिल धड़का रही थी ।शिवा ने जल्दी से खाना खत्म किया और उन दोनों को बोला ,"बहुत रात हो गई है ,तुम दोनों सो जाओ ।मैं दूसरे कमरे में जा रहा हूं और अब यहां अभी अपने घर चला जाएगा ।"



    तो शिवा कहता है," हां ...क्यों क्या हुआ?"



     तो बानो बोली," नहीं, कुछ नहीं ...मैं तो ऐसे ही बोला।"



     शिवा उसे देखकर हल्का सा मुस्कुरा देता है और वहां से चला जाता है। माधुरी और बानो दोनों बातें करते-करते अपने भविष्य के बारे में फिक्र करने लगते हैं तो दोनों को समझ में नहीं आता कि उन दोनों का क्या होगा??

     उधर हिना ताई को भी नींद नहीं आ रही थी। क्योंकि उसे लग रहा था कि अब उसके रंग महल के दिन पूरे होने वाले हैं, बहुत सोचने के बाद एक फैसला करती है लेकिन वह इस फैसले के बारे में भी किसी को नहीं बताती । वो दिन चढ़ने का इंतजार करती है ।



    उधर दोनों बातें करते-करती कब नींद क्या गोश्त में चली जाती हैं ना ही बानो का पता चलता है रोज की तरह शिवा काम करते-करते अपनी रात निकाल देता है और अव्यांश घर नहीं जाता बल्कि वहां हाल में बैठे-बैठे ही अपना वक्त गुजार देता है।





     जब सुबह शिवा के पापा नाश्ते के टेबल पर आते हैं तो वह अव्यांश को वहां बैठा देखकर हैरान होते हैं और उसे कहते हैं ,"तुम रात को घर नहीं गए... तुम्हारे पापा परेशान हो रहे होंगे !"



    तो अव्यांश जो की हल्की सी झपकी ले रहा था उनकी आवाज सुनकर एकदम उठता है और बोलता है ,"नहीं अंकल ...मैं रात को ही पापा को मैसेज कर दिया था कि मैं घर नहीं आऊंगा ।मैं आज शिव के साथ ही रहूंगा। शिव अपने कमरे में पढ़ रहा था और मैं भी पढ़ाई करते-करते कॉफी पीने के लिए आ गया था ,मेरी कब आंख लग गई मुझे खुद को ही पता नहीं चला।"



    तो चंदन कहता है ,"कोई बात नहीं तुम अब जाओ पर मुंह धोकर आ जाओ और मेरे साथ नाश्ता कर लो ,फिर तुम अपने घर चले जाना ।"



    तो अव्यांश कहता है," हां अंकल ,वैसे भी बहुत भूख लग रही है क्योंकि रात को भी मैं ढंग से खाना नहीं खाया था ।"



    तो अव्यांश जाता है और मुंह धोकर चंदन के साथ टेबल पर बैठकर नाश्ता करने लगता है। शिवा जो रात भर सोया नहीं था और आज उसकी अभी तक आंख नहीं खुली थी ।



    चंदन शिवा का इंतजार कर रहा था तो अव्यांश को कहता है," लगता है तेरा दोस्त पूरी रात ही पढ़ रहा था जो अब तक सो रहा है ।"



    अव्यांश कहता है ,"हां ,कल मैं जाकर उसको उठाता हूं नहीं तो कॉलेज के लिए भी लेट हो जाएंगे।"



     तो चंदन हंसने लगता है और कहता है ,"हां ठीक है ,पर पहले तुम नाश्ता करो फिर चले जाना ।"



    दोनों नाश्ता करते हैं और उसके बाद चंदन अपने ऑफिस के लिए निकल जाता है और जाते हुए अव्यांश को बोलता जाता है कि उसको उठा लेना और कॉलेज के लिए तैयार होने के लिए कह देना और बोल देना कि शाम को दोनों कर साथ में बैठकर चेस खेलेंगे। अव्यांश हां में सर हिला देता है और उठकर शिवा के कमरे की ओर चला जाता है और जाकर देखा है तो शिवा किताब पर सर रख कर सो रहा था तो अव्यांश जाकर शिव को उठाता है और बोला," बहुत लेट हो गया है ,उन दोनों को भी तो छोड़ना है ।"



    तो शिवा एक झटके से आंख खोलता है और कहता है ,"अरे यार ...बहुत लेट हो गया ,पापा ही चले गए होंगे और तो आज मेरी पूजा भी रह जाएगी।"



     तो अव्यांश कहता है," सब कुछ छोड़ जाकर नहा और अपनी पूजा कर, फिर उन दोनों को छोड़ने भी जाना है और फिर हम दोनों कॉलेज जाएंगे। जब तक तू नहा कर आता है तब तक मैं यह तेरी किताब सही से रख देता हूं यह नोट्स जो तुमने बनाए ,तेरे बैग में डाल देता हूं फिर मैं भी घर जाऊंगा ।"



    अव्यांश की बातें सुनकर शिव नहाने चला जाता है और अभ्यास उसके सारे नोट्स सेट करके बैग में डाल देता है और किताबें ठिकान रख देता है और जाते-जाते माधुरी के कमरे का दरवाजा लॉक करता है और उन्हें उसके उठने के लिए कहता है। लेकिन दरवाजे पर माधुरी नहीं दरवाजा खोलने के लिए बानो आती है और बालों को देखकर अव्यांश उसकी नशीली आंखों में खो जाता है।।





    बाकी कहानी अगले भाग में....

    एक नई कहानी की शुरुआत





    है न मजेदार 

    चलिए फिर पढ़ते रहिए और जुड़े रहिए

  • 11. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 11

    Words: 1777

    Estimated Reading Time: 11 min

    बानो उसे सवालिया  नजर से देखती है तो लालाराम कहता है," मैं  कल तुम्हारे साथ जब रंग मैं तुम्हें छोड़ने जाऊंगा तो मैं हिना से बात करूंगा। मैं जानता हूं वह पैसों की भूखी और लालची इंसान है वह जितना पैसा मांगेगी मैं उसे उतना पैसा दूंगा। लेकिन मैं तुम्हें साल भर के लिए उसे एक तरह से खरीद लूंगा लेकिन वह साल तुम अपनी जिंदगी से की होगी अपने मन से जिओगी।।"



    अब आगे......

    अगला दिन..



    सूरज निकलने के साथ ही लालाराम बानो के साथ रंग महल पहुंच जाता है और हिना के सामने जाकर कहता है"ये लो मैने मेरा वादा पूरा किया।"

    हिना बोली,"वाह सेठ जी,आप तो वक्त से ले आए मेरी फुलझड़ी को..!"

    लालाराम बोला,"अगर वक्त पर नहीं लाता तो क्या अगली बार मुझे ये वापस मिलती..नहीं न...इसलिए लाला राम हर कम समय से करता है ताकि उसका नुकसान न हो।इसलिए लालाराम तुम्हारे लिए एक ऑफर ले के आया है अगर तुम चाहती हो करोड़ो में कमाना तो बताओ मुझे।मेरे पास बहुत बड़ा और बहुत मोटा ऑफर है तेरे लिए।"

    हिना ताई की आंखे चमक गई सेठ की बात सुन के,वो बोली,"क्या ऑफर है सेठ जी,पहले तो आप बैठो ओर पानी पीओ।"फिर उसने अपनी लड़कियों को आवाज दी और बोली,"जल्दी से बादाम का शरबत ले के आओ सेठ जी के लिए बाहर कितनी गर्मी है,लू लग जाएगी सेठ जी को।"अपने पान से लाल हुए मुंह में पान ठूंसती हुई हंसने लगी।



    लालाराम ने कहा,"मैं बानो को खरीदना चाहता हूं तू कीमत बोल ....मैं तुझे मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हूं एक साल के लिए ।एक साल बाद जब वो मेरा कम कर देगी तब मैं उसे वापस तेरे रंग महल छोड़ जाऊंगा और उसको जितनी कीमत अब दूंगा उसकी आधी छोड़ते वक्त ओर देके जाऊंगा। ऑफर बहुत अच्छा है और ऐसा ऑफर तुझे ओर कोई नहीं देने वाला सोच ले ...सोच के जवाब देना।"

    उसकी बात सुन के हिना की आंखो में चमक आ गई और अपनी लड़कियों पर चिल्लाते हुए बोली,"कितनी देर हो गई शरबत के लिए बोले हुए ... अभी तक शरबत लेकर नहीं आई ।"



    लालाराम की तरफ देखते हुए हिना ने सेठ की तरफ देखते हुए कहा," पहले ऑफर तो बताओ.... क्या ऑफर लेकर आए हो?"



    लालाराम कहता है ,"मैं अभी तुम्हें बानो के लिए 3 करोड रुपए देने को तैयार  हूं 1 साल तक तुम इसको ढूंढने की कोशिश नहीं करोगी ,यह मेरे साथ रहेगी मैं चाहे इसको जहां भी लेकर जाऊं तुम्हें इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए और हां ,साल भर बाद जब मेरा काम हो जाएगा तब मैं इसको तुम्हारे को रंग महल में वापस छोड़ जाऊंगा और तुम्हें डेढ़ करोड़ रुपये और दूंगा।" 





    हिना की आंखों से लालच की लार टपकने लगती है और वह सोचते हुए🤔🤔🤔कहती है ,"सेठ फिलहाल तो तुम यह शरबत्ती पियो मैं तुम्हें सोच कर जवाब दूंगी ...क्योंकि ऐसा पहली बार होगा अगर मैं हां करती हूं मेरे रंग महल की कोई चिड़िया इतने वक्त के लिए रंग महल से दूर होगी।"





    लालाराम कहता है," ठीक है फिर मैं शरबत भी तभी पिऊंगा ,जब मुझे तुम्हारा जवाब मिल जाएगा।"

    लालाराम वहां से उठ जाता है और वहां से बाहर निकल जाता है ।"



    पैसे के लिए तुम अपनी मां को बेच दो यह तो उसके रंग महल की  सिर्फ एक लड़की है उधर बानो भी यह सोच सोच कर परेशान हो गई थी। पता नहीं  ताई क्या जवाब देगी? हां करदे तो 1 साल तक तो मुझे कोई फिक्र नहीं रहेगी, 1 साल के बाद की बाद में सोची जाएगी ।कम से कम 1 साल तक तो मैं शांति से रहूंगी ,मुझे यह तो नहीं रहेगा कि आज फिर कोई मेरी बोली लगाएगा । बानो अपने कमरे में बैठे-बैठे यह सोच रही होती है तभी हिना उसके कमरे में आती है और कहती है," क्यों.. बानो ऐसी क्या पट्टी पढ़ाई तूने सेठ को... जो सेठ तुम्हें 1 साल के लिए खरीदने के लिए तैयार हो गया और उसे तुमसे ऐसा क्या काम करवाना है🤔 जिसके लिए वह इतनी बड़ी रकम देने के लिए तैयार है ।"तो बानो कोई जवाब नहीं देती फिर भी  



    हिना उसे फिर से पूछती है," क्या तुझे भी उसने नहीं बताया कि वह तुझे क्या काम करवाना चाहता है ?कहीं कोई ऐसा काम तो नहीं है जिसके चलते मेरा रंग महल   दिक्कत में आ जाए फिर ना खुद ही सोचते हुए कहती है," नहीं ..नहीं ...ये सेठ तो  बरसों से मेरे रंगमहल पर आ रहा है आज तक तो कभी ऐसा हुआ नहीं है और ना ही ये ऐसा करेगा।"





    हिना की पूरी रात सोचते🤔🤔 हुए निकल जाती है कि वह इतने पैसों का क्या करेगी? दूसरे दिन सूरज निकल आता है और दिन निकलते ही जैसे रंगमहल वीरान सा हो जाता है। हिना पलंग पर बैठी होती है तभी लालाराम वापस आता है और कहता है ,"क्या सोचा फिर तुमने ...मेरा ऑफर मंजूर है या मैं और कहीं जाऊं !क्योंकि मुझे और भी दो-तीन जगह से ऑफर आया हुआ है और वह भी इससे कम पैसों में!"



    मुस्कुराते हुए हिना कहती है,"ऐसा कुछ नहीं है आओ पहले तुम शरबत पियो  उसके बाद मैं तुम्हें जवाब देती हूं,हिना अपने लड़कियों को आवाज देकर लालाराम के लिए शरबत मंगवाती है और इशारे से बानो को बुलाती है ।



    बानो अपने हाथ में एक थैला लिए जिसमें उसके कपड़े होते हैं आकर हिना के पास खड़ी हो जाती है और हिना लालाराम को कहती है ,"ठीक है सेठ मुझे तुम्हारा ऑफर मंजूर है। फिलहाल मुझे 3 करोड रुपए दो और बानो को ले जाओ लेकिन एक बात याद रखना 365 दिन पूरे होने के बाद 366 वे दिन का सूर्य उगते ही बानो मुझे मेरे रंग महल में चाहिए। मैं तुम्हें यह नहीं पूछूंगी तुम मुझसे क्या काम करवाओगे जिसके लिए मुझे तुम कितनी बड़ी रकम दे रहे हो। यह मैं भी समझती  हूं किसी ऐसे काम के लिए ही तुमने इसको चुना है जो काम तुम खुद नहीं कर सकते। मुझे उससे कोई मतलब नहीं है, मुझे मेरे पैसों से मतलब है ,,मुझे बस मेरे पैसे वक्त से मिल जाने चाहिए ।उसके बाद तुम जानो तुम्हारा काम !"



    और हिना बानो की तरफ देखते हुए कहती है ,"अब 1 साल के पास के लिए तुम इस सेठ के साथ रहना तुम्हें जो यह करने को बोलेगा, तुम्हें वह करना है पर इतना याद रखना सिर्फ कुछ वक्त के लिए ..उसके बाद तुम्हें वापस रंग महल ही आना है, इसलिए कोई भी ऐसी हरकत मत करना जिससे कि मुझे अपनी औकात पर आना पड़े ।"



    बानो कोई जवाब नहीं देती और नजरे नीची करके खड़ी रहती है। लालाराम अपने साथ लाया हुआ सूटकेस हिना को दे देता है और कहता है ,"हिना ताई यह सूटकेस लेने से पहले इस कागज पर साइन कर दो!"



    तो हिना हंसते हुए बोली,"क्या सेठ रंग महल अपने नाम करने का इरादा है क्या ?जो ये काग़ज़ साइन कर रहा है ,यह किस तरह का कागज है? मुझे इस पर क्यों साइन करना है ??"



    तो लालाराम कहता है," कहीं तुम पैसा लेने के बाद मुकर नहीं जाओ इसलिए मैंने इसका एग्रीमेंट बनवाया है ताकि तुम भी अपनी बात से मुकर ना पाओ और यह लड़की भी अपनी बात से मना न कर दे, इसलिए तुम भी इस पर साइन कर दो और यह लड़की भी यहां पर अपने दस्तखत कर दे और उसे पढ़ती है उस पर साइन कर देती है और बानो को भी इशारे से उसे पर साइन करने के लिए कह देती है   बानो उस पर बिना कुछ बोले साइन कर देती है और फिर लालाराम कागज लेकर और सूटकेस हिना को सम्भलवाकर  बानो के साथ रंग महल में से निकल जाता है ,





    हिना लड़की को सूटकेस अंदर ले जाने के लिए कहती है ।पर फिर कुछ सोचते हुए उन्हें मना कर देती है और खुद वह सूटकेस घसीट कर अपने कमरे में ले जाती है और कमरे की कुंडी लगा लेती है और बैठकर सूटकेस खोल लेती है ।





    सूटकेस को खोलते ही हिना पागल हो जाती है हरे हरे नोटों की गड्डियां देखकर हिना ताई की आंखें फटी की फटी रह जाती है और वह खुद को थप्पड़ मारती है और check करती है कही वो सपना तो नहीं देख रही।



    नोटों को हाथ में लेकर को नाचने लगती है क्योंकि उसने कभी भी इतनी दौलत एक साथ नहीं देखी थी  वो नोट उछालते हुए नाचने लगती है ,"आज तो मैं करोड़पति बन गई इतनी कमाई मैंने कभी जिंदगी में नहीं अगर ऐसे सेठ रोज मेरे इस रंग महल पर आते रहे तो मैं तो अरबपति बन जाऊंगी, मेरे पास किसी चीज की कोई कमी नहीं रहेगी।" और घूमने लगती है थोड़ी देर बाद खुद को संभालती है और फिर सारे नोट इकट्ठे कर कर सारा पैसा अपने तिजोरी में रख देती है और सूटकेस खाली करके एक साइड में रख देती है।।



    लालाराम बानो को लेकर अपने घर पहुंचता है और अपनी बीवी को कहता है ,"लो मैं तुम्हारे लिए इस लड़की को ले आया है अब तुम्हें जो समझ में आता है जैसे समझ में आता है,, वह तुम करो ।पहले तो हमे इसे किसी डॉक्टर के पास लेकर जाना है... यहां पर लेकर जाना है या कहीं विदेश में चलना है,, और तुम मुझे बता दो।"



    " हम यहां पर नहीं हम या विदेश जाएंगे वहां पर जाकर तुम सारे रिश्तेदारों को मेरे गर्भवती होने की खबर दे देना। लेकिन सबसे पहले इस लड़की का चेकअप होना जरूरी है ताकि हमें पता पड़ जाए कि यह लड़की हमारे लिए हमारे प्यार की निशानी पैदा कर भी सकती है या नहीं ..!"



    लालाराम बानो की तरफ देखते हुए कहता है ,"आज से तुम्हारा नाम बानो नहीं.. आज तुम्हारा नाम बबीता है और तुम जानती ही हो जैसे कि ऊपर तुम्हारा कमरा है जाओ और जाकर कपड़े बदलकर नीचे आ जाओ। फिर हम डॉक्टर के चलते हैं।"

    बानो ऊपर कमरे में चली जाती है लालाराम की पत्नी उसके लिए वहीं पर नाश्ता भेज देती है उसे 1 घंटे में तैयार होने के लिए कह देती है ।बानो कमरे में नाश्ता करती है और फिर अलमारी में से कपड़े निकाल कर तैयार हो जाती है और 1 घंटे बाद हो नीचे आ जाती है तो लालाराम ,उसकी पत्नी और बानो तीनों वहां से निकल जाते हैं और एक बहुत बड़े अस्पताल में जाकर लालाराम बानो का चेकअप कराता है।।

    बानो दिखने में 20 साल की लड़की लगती थी 16 साल ही थी इसलिए लालाराम ने बानो को पहले ही कह दिया था अगर डॉक्टर तुमसे कुछ भी पूछे तो तुम उसे कुछ नहीं बोलोगी उसके सारे सवालों का जवाब या तो मेरी पत्नी देगी या फिर मैं दूंगा तुम डॉक्टर के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं देना।" बानो उसकी बात सुनकर हमें अपनी गर्दन हिला देती है।



    बाकी कहानी अगले भाग में....

    क्या सच में बानो की जिंदगी संवरने वाली है???

    आपकी अदिति राही

  • 12. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 12

    Words: 1861

    Estimated Reading Time: 12 min

    इसकी देखभाल और इस बात पल को जीने के लिए चलोगी जो एक मां जीती हैऔर जब इसे बच्चा हो जाएगा यह बच्चा तुम्हें सौंप कर वापस रंग महल में चली जाएगी ।पर यह लड़की अभी 16 साल की ही है अगर डॉक्टर हमें इजाजत दे देता है कि यह लड़की मां बनने के लिए तैयार है तो हम सरोगेसी के जरिए इसे अपना बच्चापैदा करेंगे।"

    सुमित्रा जो खुद की हालत जानती थी कि वो बच्चा नहीं पैदा कर सकती वह भी जैसे-जैसे अपने मन को मना लेती है ।लेकिन लालाराम जानता था कि इसके लिए उसे बहुत भारी कीमत हिना ताई को चुकानी पड़ेगी वह कितना मुंह फाड़ेगी  वह यह खुद भी नहीं जानता था ।
    लेकिन लालाराम के पास इतनी इतनी दौलत थी कि अगर वह दोनों हाथों से भी लुटाए तो भी खत्म नहीं होगी ।

    बानो उस कमरे में जाते ही उस कमरे को चारों तरफ से देखती हैं वह आलीशान कमरा जिसमें एक लड़की के इस्तेमाल की सारी चीजें  थी जो  लालाराम ने पहले से ही तैयार करवाया हुआ था। जैसे वह जानता था कि वह बानो को लेकर ही आएगा उस की पसंद की सब चीज उसे कमरे में रखी हुई थी उन्हें देख-देख बानो खुश हो रही थी।



    तभी लालाराम और सुमित्रा उसे कमरे में आते हैं और बानो को खुश होते हुए देखते हुए कहते हैं," तुम्हें कमरा इतना पसंद आएगा ?"

    "मैंने आज तक किसी भी लड़की के लिए इतनी खूबसूरती से सजा हुआ कमरा नहीं देखा और इतना ऐशोआराम नहीं देखा और खाना इतना अच्छा बना था कि मेरा पेट तो भर गया लेकिन मन नहीं भरा ।आज तक अभी भी अच्छा खाना मैंने खाया ही नहीं !"बानो ने उदासी से कहा

    तो लालाराम उसके सर पर हाथ रखते हुए कहता है ,"अभी तुम सो जाओ कल हमें वापस रंग महल जाना है!"
    बानो उसे सवालिया  नजर से देखती है तो लालाराम कहता है," मैं  कल तुम्हारे साथ जब रंग मैं तुम्हें छोड़ने जाऊंगा तो मैं हिना से बात करूंगा। मैं जानता हूं वह पैसों की भूखी और लालची इंसान है वह जितना पैसा मांगेगी मैं उसे उतना पैसा दूंगा। लेकिन मैं तुम्हें साल भर के लिए उसे एक तरह से खरीद लूंगा लेकिन वह साल तुम अपनी जिंदगी से की होगी अपने मन से जिओगी।।"

    जो डॉक्टर सेरोगेसी करने वाली थी जब उसने बानो का चेकअप किया तो उसे अंदाजा हो गया था कि बानो की उम्र उतनी नहीं है जितनी बताई जा रही है और जब डॉक्टर बानो का चेकअप कर रही थी तो वह बानो से बात करने लगी।





    बानो यह जानकर हैरान थी कि वह डॉक्टर इतनी अच्छी हिंदी जानती थी ।डॉक्टर ने उसे पूछा," बेटा तुम सच-सच बताओ तुम्हारी कितनी उम्र है?? और मैं यह भी जानती हूं कि तुम उनकी बेटी नहीं हो! सरोगेसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मां का परिपक्व होना बहुत जरूरी होता है।"





     बानो ने कहा,"मेरी उम्र 20 साल है और मेरा नाम बबीता है!"



     तो डॉक्टर बोली," तुम्हारे शरीर के हिसाब से तुम्हारी उम्र 16 से 17 साल तक की होनी चाहिए और मेरा तजुर्बा झूठ नहीं कह रहा है मैं जो कह रही हूं अपने एक्सपीरियंस के आधार पर कह रही हूं।"





     उसकी बात सुनकर बानो चुप हो जाती है फिर बानो डॉक्टर को कहती है ," मैडम मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि इन लोगों के कारण मेरी जिंदगी सवर रही है तो मैं इनका साथ क्यों ना दूं !क्यों ना उनके लिए कुछ करूं !"



    डॉक्टर बोली," मैं तुम्हारा मतलब नहीं समझी !तो बानो बोली," मैं आपको सब कुछ नहीं बता सकती!"



     तो डॉक्टर बोली" ठीक है फिर मैं यह सारी प्रक्रिया रोक देती हूं और उनको मना कर देता हूं कि तुम मां बनने लायक नहीं हो !"



    तो बानो बोली," नहीं नहीं.. डॉक्टर साहब आप ऐसे मत करना मैं आपको सारी बात बताती हूं पर मैं भी आपको एक साथ पूरी बात नहीं बता सकती क्योंकि जरुरत तक हम बात करेंगे तो उनको शक हो जाएगा और फिर इसमें मेरा ही नुकसान है।"



     डॉक्टर बोली,"कोई बात नहीं अभी तुम एक बार बाहर चलो मैं उनको टेस्ट के बहाने रोक लेती हूं।" बानो लंबी सांस भरते हुए बोली," ठीक है...।"



     पता नहीं क्यों डॉक्टर को बाने के साथ इतनी सिंपैथी हो रही थी इतना लगाव महसूस हो रहा था। डॉक्टर बानो के साथ बाहर आती है और आकर लालाराम कहती है," सर इनके कुछ और टेस्ट करने पड़ेंगे तो उसके लिए इनको एडमिट करना पड़ेगा टेस्ट होने के बाद शाम तक इनको फ्री कर देंगे और फिर आप ले जाना और यहां आप एक लाख रुपए जमा करवा दीजिए और यहां किसी को होने की जरूरत नहीं है ।"



    तो लालाराम और उसकी पत्नी दोनों दूसरे तरफ देखते हैं फिर लालाराम कहता है ,"ठीक है डॉक्टर... जैसा आप ठीक समझो ।"



    और फिर वह बानो की ओर देखते हुए कहता है ,"बबीता बेटा अपना ध्यान रखना और कोई भी चीज की जरूरत हो तो मुझे फोन कर देना और वैसे मैं शाम को आकर तुम्हें ले जाऊंगा ।"

    तो बबीता अपनी गर्दन हिला देती है क्योंकि लाला राम ने उसे बोलने से मना किया था पर डॉक्टर जानती थी कि यह बोल भी सकती है और सुन सकती है।





    दोनों पति-पत्नी बानो को अस्पताल में छोड़कर चले जाते हैं और लालाराम जाते-जाते हॉस्पिटल की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करके एक लाख रुपए जमा करवा जाता है फिर डॉक्टर बानो को अपने चेंबर में ले जाती है और कहती है," अब मुझे सारी  सारी बात सच बताओ ,नहीं तो ...तुम जानती हो कि मैं क्या कर सकती हूं?? "

    बानो बोली ,"मुझे सरोगेसी के लिए लाया गया है और उनकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था तो इन्होंने मुझे चुना है और इसके लिए मेरे मालिक को 3 करोड़ में से डेढ़ करोड़ तो दे दिया है और बाकी काम होने के बाद दिया जायेगा।"





    डॉक्टर जो कि एक अधेड़ उम्र को औरत थी ये जानती थी कि बच्चा होने के बाद उसे बहुत दिक्कतें आने वाली है पर बानो भी मजबूर थी।



    डॉक्टर बानो से पूरी बात सुनने के बाद उसे समझाते हुए कहती है,"देखो,बेटा मैं तुम्हारे भले के लिए कह रही हु तुम मना कर देना कि तुम ये काम नहीं कर सकती क्योंकि बच्चा होने के बाद तुम्हारे शरीर में बहुत दिक्कतें आएंगी तुम्हारी उम्र अभी नही है इतनी कि तुम बच्चे को संभाल सको।पर तुम्हारे शरीर के हिसाब से तुम परिपक्व हो । पर दुनिया बहुत बड़ी है और जिंदगी बहुत मुश्किल है....और जहां पर तुम रहती हो वहां का माहोल भी ...!" ये सुनकर बानो कहती है ,"मैडम हम रंगमहल में रहने वालों की जिंदगी वैसे भी कहां आसान है?हमारी जिंदगी का जुगाड़ तो हमारा जिस्म करता है पर अगर ये ही काम का न रहा तो फिर सब खत्म...!"



    पर फिर डॉक्टर कुछ सोचते हुए कहती है,"मैं कोशिश करती हूं कि तुम्हें इस सरोगेसी की प्रक्रिया से ना गुजरना पड़े ।"डॉक्टर की बात सुनकर बानो को चिंता हो जाती है तो उसे थोड़ा सा रिलैक्स होता है और वह वही बैठकर सोचने लगती है तभी डॉक्टर उसे कहती है," मैंने तुम्हें एडमिट किया है तो उसके लिए तुम्हें बेड पर जाकर आराम करना होगा बाकी मैं देखती हूं और सोचती हूं कि मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकती हूं ।"



    डॉक्टर नर्स के साथ बानो को वार्ड में भेज देती है और वहां रूम में जाकर मानो लेट जाती है शाम होने के तक लालाराम अपनी वाइफ के साथ आता है और सीधे डॉक्टर केबिन में चला जाता है ।वहां डॉक्टर ऑलरेडी सब कुछ रेडी करके बैठी होती है जैसे ही लालाराम मुझे बानो के बारे में पूछता है तो डॉक्टर कहती है," थोड़ी सी प्रॉब्लम है बाकी सब तो ठीक है कोई इशू नहीं है!"



     तो लालाराम और उसकी पत्नी सुमित्रा दोनों हैरान और परेशान होते हुए कहते हैं," क्या दिक्कत है आप हमें खुलकर बताइए !"



    डॉक्टर बोली,"। बबीता फिजिकली तो परफेक्ट है पर मेंटली तौर पर वो अभी परिपक्व नहीं है वो अभी कुछ टाइम तक कंसीव नहीं कर पाएगी इसलिए आपको कुछ वक्त तक रुकना पड़ेगा और अगर आप लोग रेडी हो तो मैं सरोगेसी की प्रक्रिया किसी और के साथ शुरू कर देती हूं और बाद में जब बबीता पूरी तरह परफेक्ट हो जाएगी उसकी बॉडी में एग ट्रांसफर कर देंगे ।"लालाराम और सुमित्रा दोनों दूसरे का मुंह देखने लगते हैं तो लालाराम के पत्नी सुमित्रा बोली,"डॉक्टर इसके बारे में हम आपको सोच कर बताएंगे! क्या हम अभी बबीता को घर ले जा सकते हैं ?"



    डॉक्टर ने कहा ,"आप ले जा सकते हैं बस उसे रेस्ट की जरूरत है क्योंकि जितने भी टेस्ट हुए हैं उसमें उसको काफी पेन हुआ है!"





    सुमित्रा बोली,"ठीक है डॉक्टर!"



     डॉक्टर कहती है ,"अगली अपॉइंटमेंट मैं आपको दो दिन बाद की देती हूं 2 दिन में इसकी बॉडी में पेन काम हो जाएगा फिर आप इसे लेकर आ जाएगा और तब तक आप मुझे सोच कर बता दीजिएगा ।"बानो को लेकर दोनों वहां से चले जातेहैं।।



    उनके जाने के बाद डॉक्टर सोचती है और की से ही बोलती है ," क्या किस्मत पाई है इस लड़की ने.... 16 साल 17 साल की उम्र नहीं है और बच्चा पैदा करने के लिए जल्दी है दोनो को ....बदकिस्मती है इसकी यह जानती सेरोगेसी प्रक्रिया में कितनी प्रॉब्लम होती है और उसके बाद भी बॉडी पहले जैसी नहीं रहती। पर कहते है ना की मजबूरियां क्या कुछ करवा देती है।"



     कहने के बाद डॉक्टर अपना सर चिंता में हिलाते हुए कहती है," मुझे इस लड़की के लिए कुछ ना कुछ करना है पर कैसे करूं क्या करूं मुझे समझ में नहीं आ रही है🥺🥺!"



     उधर सुमित्रा बानो को उसके कमरे में छोड़कर लालाराम के पास आकर बैठ जाती है वह लालाराम से कहती है ,"हमारी सारी उम्मीद पर ही पानी फिर गया है! इतना पैसा भी लगाया और मुझे कुछ फायदा नजर नहीं आ रहा है लालाराम कहता है जो बात डॉक्टर ने कहिए हम अगर उसे पर अमल करें तो हमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली कुछ वक्त के लिए ही तो किसी और कोख में अंडा रखता है उसके बाद तो वापस से यही हमारे बच्चे को जन्म देगी... तुम क्या कहती हो इस बारे में इन चीजों को ज्यादा जानती नहीं हूं आप जानो और आपका काम जाने आप तो बस मुझे इतना बता दो कि कल डॉक्टर को क्या कहना है ।"





    तो लाल राम कहता है ,"मैं सुबह तक तुम्हें सोच कर बताता हूं वैसे तो मेरे हिसाब से यह बात बिल्कुल सही है कि अगर अंडा पहले किसी दूसरे को में रख दिया जाए उसके बाद वह बानो के अंदर रख दिया जाए तो बच्चे की ग्रोथ सही होगी ।"





    तो सुमित्रा कहती है ,"अगर आपको यह ठीक लगता है तो ठीक है कल फिर मैं डॉक्टर को फोन करके हां बोल देती हूं ।फिर देखते हैं वह क्या कहती है !"





    यह बातें ऊपर खड़ी बानो सुन रही थी तो उसके चेहरे पर भी एक स्माइल आ जाती है वह अपने ही मन में बातें करते हुए खुद से कहती है कि डॉक्टर कितनी अच्छी है जो मेरे बारे में इतना सोच रही है... पर आज के वक्त में कोई भी इतना अच्छा नहीं होता जो किसी के बारे में सोचता है कोई न कोई स्वार्थ होगा चलो देखते हैं मेरी जिंदगी में आगे क्या होने वाला है।।

    बाकी कहानी अगले भाग में
    आपकी अदिति राही

  • 13. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 13

    Words: 1523

    Estimated Reading Time: 10 min

    लालाराम ने बानो को बोलने से बिल्कुल मना करा था कि वह अस्पताल के अंदर कुछ भी नहीं बोलेगी जो भी सवाल जवाब होंगे उनका जवाब या तो वह देगा या उसकी पत्नी!



    अब आगे....



    जो डॉक्टर सेरोगेसी करने वाली थी जब उसने बानो का चेकअप किया तो उसे अंदाजा हो गया था कि बानो की उम्र उतनी नहीं है जितनी बताई जा रही है और जब डॉक्टर बानो का चेकअप कर रही थी तो वह बानो से बात करने लगी।





    बानो यह जानकर हैरान थी कि वह डॉक्टर इतनी अच्छी हिंदी जानती थी ।डॉक्टर ने उसे पूछा," बेटा तुम सच-सच बताओ तुम्हारी कितनी उम्र है?? और मैं यह भी जानती हूं कि तुम उनकी बेटी नहीं हो! सरोगेसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मां का परिपक्व होना बहुत जरूरी होता है।"





     बानो ने कहा,"मेरी उम्र 20 साल है और मेरा नाम बबीता है!"



     तो डॉक्टर बोली," तुम्हारे शरीर के हिसाब से तुम्हारी उम्र 16 से 17 साल तक की होनी चाहिए और मेरा तजुर्बा झूठ नहीं कह रहा है मैं जो कह रही हूं अपने एक्सपीरियंस के आधार पर कह रही हूं।"





     उसकी बात सुनकर बानो चुप हो जाती है फिर बानो डॉक्टर को कहती है ," मैडम मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि इन लोगों के कारण मेरी जिंदगी सवर रही है तो मैं इनका साथ क्यों ना दूं !क्यों ना उनके लिए कुछ करूं !"



    डॉक्टर बोली," मैं तुम्हारा मतलब नहीं समझी !तो बानो बोली," मैं आपको सब कुछ नहीं बता सकती!"



     तो डॉक्टर बोली" ठीक है फिर मैं यह सारी प्रक्रिया रोक देती हूं और उनको मना कर देता हूं कि तुम मां बनने लायक नहीं हो !"



    तो बानो बोली," नहीं नहीं.. डॉक्टर साहब आप ऐसे मत करना मैं आपको सारी बात बताती हूं पर मैं भी आपको एक साथ पूरी बात नहीं बता सकती क्योंकि जरुरत तक हम बात करेंगे तो उनको शक हो जाएगा और फिर इसमें मेरा ही नुकसान है।"



     डॉक्टर बोली,"कोई बात नहीं अभी तुम एक बार बाहर चलो मैं उनको टेस्ट के बहाने रोक लेती हूं।" बानो लंबी सांस भरते हुए बोली," ठीक है...।"



     पता नहीं क्यों डॉक्टर को बाने के साथ इतनी सिंपैथी हो रही थी इतना लगाव महसूस हो रहा था। डॉक्टर बानो के साथ बाहर आती है और आकर लालाराम कहती है," सर इनके कुछ और टेस्ट करने पड़ेंगे तो उसके लिए इनको एडमिट करना पड़ेगा टेस्ट होने के बाद शाम तक इनको फ्री कर देंगे और फिर आप ले जाना और यहां आप एक लाख रुपए जमा करवा दीजिए और यहां किसी को होने की जरूरत नहीं है ।"



    तो लालाराम और उसकी पत्नी दोनों दूसरे तरफ देखते हैं फिर लालाराम कहता है ,"ठीक है डॉक्टर... जैसा आप ठीक समझो ।"



    और फिर वह बानो की ओर देखते हुए कहता है ,"बबीता बेटा अपना ध्यान रखना और कोई भी चीज की जरूरत हो तो मुझे फोन कर देना और वैसे मैं शाम को आकर तुम्हें ले जाऊंगा ।"

    तो बबीता अपनी गर्दन हिला देती है क्योंकि लाला राम ने उसे बोलने से मना किया था पर डॉक्टर जानती थी कि यह बोल भी सकती है और सुन सकती है।





    दोनों पति-पत्नी बानो को अस्पताल में छोड़कर चले जाते हैं और लालाराम जाते-जाते हॉस्पिटल की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करके एक लाख रुपए जमा करवा जाता है फिर डॉक्टर बानो को अपने चेंबर में ले जाती है और कहती है," अब मुझे सारी  सारी बात सच बताओ ,नहीं तो ...तुम जानती हो कि मैं क्या कर सकती हूं?? "

    बानो बोली ,"मुझे सरोगेसी के लिए लाया गया है और उनकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था तो इन्होंने मुझे चुना है और इसके लिए मेरे मालिक को 3 करोड़ में से डेढ़ करोड़ तो दे दिया है और बाकी काम होने के बाद दिया जायेगा।"





    डॉक्टर जो कि एक अधेड़ उम्र को औरत थी ये जानती थी कि बच्चा होने के बाद उसे बहुत दिक्कतें आने वाली है पर बानो भी मजबूर थी।



    डॉक्टर बानो से पूरी बात सुनने के बाद उसे समझाते हुए कहती है,"देखो,बेटा मैं तुम्हारे भले के लिए कह रही हु तुम मना कर देना कि तुम ये काम नहीं कर सकती क्योंकि बच्चा होने के बाद तुम्हारे शरीर में बहुत दिक्कतें आएंगी तुम्हारी उम्र अभी नही है इतनी कि तुम बच्चे को संभाल सको।पर तुम्हारे शरीर के हिसाब से तुम परिपक्व हो । पर दुनिया बहुत बड़ी है और जिंदगी बहुत मुश्किल है....और जहां पर तुम रहती हो वहां का माहोल भी ...!" ये सुनकर बानो कहती है ,"मैडम हम रंगमहल में रहने वालों की जिंदगी वैसे भी कहां आसान है?हमारी जिंदगी का जुगाड़ तो हमारा जिस्म करता है पर अगर ये ही काम का न रहा तो फिर सब खत्म...!"



    पर फिर डॉक्टर कुछ सोचते हुए कहती है,"मैं कोशिश करती हूं कि तुम्हें इस सरोगेसी की प्रक्रिया से ना गुजरना पड़े ।"डॉक्टर की बात सुनकर बानो को चिंता हो जाती है तो उसे थोड़ा सा रिलैक्स होता है और वह वही बैठकर सोचने लगती है तभी डॉक्टर उसे कहती है," मैंने तुम्हें एडमिट किया है तो उसके लिए तुम्हें बेड पर जाकर आराम करना होगा बाकी मैं देखती हूं और सोचती हूं कि मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकती हूं ।"



    डॉक्टर नर्स के साथ बानो को वार्ड में भेज देती है और वहां रूम में जाकर मानो लेट जाती है शाम होने के तक लालाराम अपनी वाइफ के साथ आता है और सीधे डॉक्टर केबिन में चला जाता है ।वहां डॉक्टर ऑलरेडी सब कुछ रेडी करके बैठी होती है जैसे ही लालाराम मुझे बानो के बारे में पूछता है तो डॉक्टर कहती है," थोड़ी सी प्रॉब्लम है बाकी सब तो ठीक है कोई इशू नहीं है!"



     तो लालाराम और उसकी पत्नी सुमित्रा दोनों हैरान और परेशान होते हुए कहते हैं," क्या दिक्कत है आप हमें खुलकर बताइए !"



    डॉक्टर बोली,"। बबीता फिजिकली तो परफेक्ट है पर मेंटली तौर पर वो अभी परिपक्व नहीं है वो अभी कुछ टाइम तक कंसीव नहीं कर पाएगी इसलिए आपको कुछ वक्त तक रुकना पड़ेगा और अगर आप लोग रेडी हो तो मैं सरोगेसी की प्रक्रिया किसी और के साथ शुरू कर देती हूं और बाद में जब बबीता पूरी तरह परफेक्ट हो जाएगी उसकी बॉडी में एग ट्रांसफर कर देंगे ।"लालाराम और सुमित्रा दोनों दूसरे का मुंह देखने लगते हैं तो लालाराम के पत्नी सुमित्रा बोली,"डॉक्टर इसके बारे में हम आपको सोच कर बताएंगे! क्या हम अभी बबीता को घर ले जा सकते हैं ?"



    डॉक्टर ने कहा ,"आप ले जा सकते हैं बस उसे रेस्ट की जरूरत है क्योंकि जितने भी टेस्ट हुए हैं उसमें उसको काफी पेन हुआ है!"





    सुमित्रा बोली,"ठीक है डॉक्टर!"



     डॉक्टर कहती है ,"अगली अपॉइंटमेंट मैं आपको दो दिन बाद की देती हूं 2 दिन में इसकी बॉडी में पेन काम हो जाएगा फिर आप इसे लेकर आ जाएगा और तब तक आप मुझे सोच कर बता दीजिएगा ।"बानो को लेकर दोनों वहां से चले जातेहैं।।



    उनके जाने के बाद डॉक्टर सोचती है और की से ही बोलती है ," क्या किस्मत पाई है इस लड़की ने.... 16 साल 17 साल की उम्र नहीं है और बच्चा पैदा करने के लिए जल्दी है दोनो को ....बदकिस्मती है इसकी यह जानती सेरोगेसी प्रक्रिया में कितनी प्रॉब्लम होती है और उसके बाद भी बॉडी पहले जैसी नहीं रहती। पर कहते है ना की मजबूरियां क्या कुछ करवा देती है।"



     कहने के बाद डॉक्टर अपना सर चिंता में हिलाते हुए कहती है," मुझे इस लड़की के लिए कुछ ना कुछ करना है पर कैसे करूं क्या करूं मुझे समझ में नहीं आ रही है🥺🥺!"



     उधर सुमित्रा बानो को उसके कमरे में छोड़कर लालाराम के पास आकर बैठ जाती है वह लालाराम से कहती है ,"हमारी सारी उम्मीद पर ही पानी फिर गया है! इतना पैसा भी लगाया और मुझे कुछ फायदा नजर नहीं आ रहा है लालाराम कहता है जो बात डॉक्टर ने कहिए हम अगर उसे पर अमल करें तो हमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली कुछ वक्त के लिए ही तो किसी और कोख में अंडा रखता है उसके बाद तो वापस से यही हमारे बच्चे को जन्म देगी... तुम क्या कहती हो इस बारे में इन चीजों को ज्यादा जानती नहीं हूं आप जानो और आपका काम जाने आप तो बस मुझे इतना बता दो कि कल डॉक्टर को क्या कहना है ।"





    तो लाल राम कहता है ,"मैं सुबह तक तुम्हें सोच कर बताता हूं वैसे तो मेरे हिसाब से यह बात बिल्कुल सही है कि अगर अंडा पहले किसी दूसरे को में रख दिया जाए उसके बाद वह बानो के अंदर रख दिया जाए तो बच्चे की ग्रोथ सही होगी ।"





    तो सुमित्रा कहती है ,"अगर आपको यह ठीक लगता है तो ठीक है कल फिर मैं डॉक्टर को फोन करके हां बोल देती हूं ।फिर देखते हैं वह क्या कहती है !"





    यह बातें ऊपर खड़ी बानो सुन रही थी तो उसके चेहरे पर भी एक स्माइल आ जाती है वह अपने ही मन में बातें करते हुए खुद से कहती है कि डॉक्टर कितनी अच्छी है जो मेरे बारे में इतना सोच रही है... पर आज के वक्त में कोई भी इतना अच्छा नहीं होता जो किसी के बारे में सोचता है कोई न कोई स्वार्थ होगा चलो देखते हैं मेरी जिंदगी में आगे क्या होने वाला है।।

    बाकी कहानी अगले भाग में

    समीक्षाओं के इंतजार में

    aditi raahi

  • 14. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 14

    Words: 1182

    Estimated Reading Time: 8 min

    बानो दिखने में 20 साल की लड़की लगती थी 16 साल ही थी इसलिए लालाराम ने बानो को पहले ही कह दिया था अगर डॉक्टर तुमसे कुछ भी पूछे तो तुम उसे कुछ नहीं बोलोगी उसके सारे सवालों का जवाब या तो मेरी पत्नी देगी या फिर मैं दूंगा तुम डॉक्टर के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं देना।" बानो उसकी बात सुनकर हमें अपनी गर्दन हिला देती है।

    अब आगे......



    लालाराम और उसकी पत्नी दोनों बानो को लेकर अस्पताल जाते हैं लेकिन हॉस्पिटल जाने से पहले लालाराम बानो का हुलिया चेंज करवाता है जिसमें वह सबसे पहले उसके पहनावे को बदलता है ताकि वह अच्छे घर की लड़की लगे। 



    उसके बाल सेट करवाता है लुक चेंज होने के बाद बानो पहचान में नहीं आ रही थी कि यह वही बानो है जो कभी रंग महल में रहती थी और चटकीले कपड़े और makeup में रहती थी।



    बानो ने जब खुद को शीशे में देखा तो वह भी खुद को पहचान नहीं पाई और खुद को नए गेटअप में देखकर बहुत खुश होती है। लालाराम और उसकी पत्नी दोनों बानो का नया रूप देकर बहुत खुश होते हैं अब उनको तसल्ली होती है कि कोई भी उनसे बानो के बारे में कोई भी सवाल नहीं करेगा।





     सरोगेसी के प्रोसीजर के लिए लालाराम ने पत्नी के साथ बानो को लेकर अस्पताल में जाता है जिसमें वो यह जानना चाहता था यह मां बनने के काबिल है अभी या नहीं... लेकिन जाने से पहले उसने बानो को सख्त हिदायत दी थी कि वह वहां पर जाकर कुछ भी नहीं बोलेगी।



     डॉक्टर के सारे सवालों के जवाब हम देंगे जहां हमें लगेगा ..तुम्हें बोलना है तो वहां तुम्हें बता दिया जाएगा !  



    बानो समझ रही थी कि इन लोगों को सिर्फ उसे बच्चा चाहिए था उसके दर्द तकलीफ या उसकी फीलिंग से इन लोगों को कोई मतलब नहीं था। बानो भी अपने हालातों के कारण मजबूर थी क्योंकि उसके पास कोई हल नहीं था।





     लालाराम ने पहले ही अस्पताल में अपॉइंटमेंट ले रखी थी और अस्पताल में जाते ही उनका थोड़ी देर बाद ही नंबर आ गया था ।लालाराम और उसकी पत्नी बानो को लेकर डॉक्टर के केबिन में एंटर करते हैं तो डॉक्टर लालाराम को बाहर बैठने के लिए कहती है तो लालाराम की पत्नी उसे आंखों से ज्यादा करती है तो वह बाहर आ जाता है।





     उसकी पत्नी और बानो दोनों वहीं बैठे रहते हैं तो डॉक्टर पूछती है ," बताइए... क्या प्रॉब्लम है ?"



    तो लालाराम की पत्नी बोलती है," हमें हमारी बेटी का चेकअप करवाना है कि यह फिजिकली फिट है या नहीं !"



    तो डॉक्टर कहती है ,"मैं इसका कारण जान सकती हूं किसी की भी फिटनेस चेक करने के लिए मुझे उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी चाहिए होती है ।"



    लालाराम की पत्नी झूठी फिक्र करते हुए कहती हैं ," इसकी माहवारी में भी थोड़ी सी दिक्कत है तो मैं चाहती हूं कि आप इसका अच्छे से ओर पूरा चेकअप करो और मुझे बताओ कि इसको कोई दिक्कत तो नहीं है।"



     डॉक्टर बोली," ठीक है.. कोई बात नहीं! आप निश्चित चाहिए हम अभी सारा चेकअप कर लेते हैं थोड़ी देर में आपको पता चल जाएगा।"



     डॉक्टर नर्स को आवाज देती है बानो को अंदर लेकर जाए नर्स बानो के अंदर ले जाती है और उसे कपड़े बदलने के लिए कहती है ताकि वह चेकअप कर सके।





     बानो हॉस्पिटल वाला गाउन पहन लेती है तभी डॉक्टर आ जाती है और उसे लेटने के लिए कहती है जिंदगी में गम के थप्पड़ों ने और दुखों ने बानो को बहुत समझदार बना दिया था।





     उम्र में भले ही बानो छोटी थी लेकिन समझदारी में वह एक समझदार आदमी को भी मात करती थी डॉक्टर को बानो का चेकअप करने में लगभग 1 घंटा लगा ।





    चेकअप करने के बाद डॉक्टर अपने हाथ धोकर बाहर आती है और लालाराम की पत्नी डॉक्टर को देखकर उसे सवाल करती है ,"डॉक्टर ...सब ठीक है ना !"





    डॉक्टर बोली," हां सब ठीक है थोड़ी सी इनमें खून की कमी है ना कुछ दवाइयां लिख रही हूं रेगुलर देते रहिए अगर कोई दिक्कत होती है तो आप इनको लेकर आ जाना । वैसे भी पंद्रह दिन की द्वाली लिखी हु तो वापस जब आप तब तक आपको खुद ही इनमें काफी बदलाव देखोगी।"





    लाला राम की पत्नी बोली," ठीक है ।"





    पर लालाराम की पत्नी इस डॉक्टर के जवाब से संतुष्ट नहीं होती तब तक लालाराम की पत्नी और बानो दोनों बाहर आ जाते हैं।





     बाहर आने के बाद लालाराम उन दोनों को लेकर वापस कर जाता है बानो अपने कमरे में चली जाती है तो लाला राम की पत्नी लाला राम से कहती है," मैं इस डॉक्टर के ट्रीटमेंट से संतुष्ट नहीं हूं और मैं नहीं चाहती कि हमारा बच्चा यहां पर पैदा हो तो तुम जितनी जल्दी से जल्दी हो सके इस लड़की का पासपोर्ट बनवाओ और हम विदेश चलते हैं जहां पर हमारा बच्चा पैदा हो क्योंकि यहां पर रहेंगे तो कोई ना कोई आता रहेगा! वहां रहेंगे तो ना किसी का फोन आएगा ना कोई हमसे कुछ सवाल करेगा।"





    " शायद तुम ठीक कह रही हो पर इससे अच्छा है कि हम किसी हिल स्टेशन हिल स्टेशन पर चले जाएं जिससे कि हमें भी कोई परेशानी ना हो और इस लड़की को भी कोई दिक्कत ना हो!"





     तो लाल राम की पत्नी रहती है," नहीं हम यहां नहीं हम विदेश ही जाएंगे।"



     लालाराम बोला," तो ठीक है जैसे तुम्हारी मर्जी पासपोर्ट तैयार करवाने की सारी तैयारी कर लेता है और एजेंट को फोन करके पासपोर्ट बनाने के लिए कह देता है। क्योंकि लालाराम उसके पत्नी का पासपोर्ट तो पहले ही बना हुआ था।





     15 दिन के अंदर अंदर बानो का पासपोर्ट बन कर आ जाता है जब तक कि वह शहर में रहने खाने चलने बोलने के सारे तरीके सीख लेती है ।





    पासपोर्ट आने के बाद लालाराम टिकट बुक करता है और तीनों लंदन के लिए निकल जाते हैं ।भानु प्रसाद जोकि लंदन में ही रहता था लालाराम ने उसे बोलकर वहां पर एक घर ले लिया था और एक अच्छे हॉस्पिटल का भी पता कर लिया था। यहां से बानो का ट्रीटमेंट शुरू करवाया जा सके और सरोगेसी का प्रोसीजर शुरू हो सके।





    लाला राम जानता था कि बानो का मन बहुत कोमल है और बहुत साफ है इसलिए लालाराम उसे बहुत प्यार से बात करता था ।यह देखकर उसकी की पत्नी को बहुत गुस्सा आता था पर अभी लालाराम की पत्नी की मजबूरी थी कि उसे बच्चा चाहिए था उसके लिए घर के माहौल का स्वस्थ होना बहुत जरूरी था।





     इसलिए लालाराम की पत्नी भी बानो से बहुत अच्छे से पेश आती थी अभी लालाराम को लंदन आए हुए 15 दिन हो गए थे आज उनका अस्पताल में अपॉइंटमेंट था तो लालाराम की पत्नी बानो को लेकर हॉस्पिटल जाती है और आज सरोगेसी की प्रक्रिया शुरू होनी थी जो डॉक्टर सेरोगेसी की प्रक्रिया कर रही थी और डॉक्टर बहुत तजुर्बे वाली थी ।





    लालाराम ने बानो को बोलने से बिल्कुल मना करा था कि वह अस्पताल के अंदर कुछ भी नहीं बोलेगी जो भी सवाल जवाब होंगे उनका जवाब या तो वह देगा या उसकी पत्नी

    !



    बाकी कहानी अगले भाग में



    समीक्षाओं के इंतजार में

    अदिति राही

  • 15. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 15

    Words: 2471

    Estimated Reading Time: 15 min

    16डॉक्टर खुद आगे होकर फोन करती है तो दोनों नंबर ही बंद जाते हैं क्योंकि लालाराम ने जो कांटेक्ट नंबर लिए थे वो इंटरनेशनल नंबर थे जो उसने बंद करवा दिए थे। जहां से वह उनसे कांटेक्ट कर सके यहां भारत आकर लालाराम ने जोधपुर में आते ही एक होटल में दो कमरे बुक किया उसके बाद वह फ्लैट के लिए एजेंट ढूंढने लगा ताकि वह कोई फ्लैट ले सके और वहां पर रह सके। 



    अब आगे....



    तीन दिन तक होटल में रुके और लालाराम ने एजेंटवके बताए हुए फ्लैटों में से एक फ्लैट पसंद किया और वहां शिफ्ट हो गए। तीनों को जोधपुर आए हुए तीन महीने हो गए थे और बानो का सही ट्रीटमेंट चल रहा था। तभी एक दिन बानो को चक्कर आता है और वो गिर जाती है ये देख के सुमित्रा घबरा जाती है और जल्दी से डॉक्टर को फोन करती है।



    आधे घंटे बाद डॉक्टर आती है और चेक करने के बाद सुमित्रा को कहती है ,"हमारी मेहनत सफल हुई। बबीता प्रेग्नेंट है.... पर अभी  हमें इसका बहुत ख्याल रखना होगा उसका खाना- पीना उठना ,बैठना ,सोना और उसके आसपास का माहौल बहुत खुशनुमा बना कर रखना होगा । 

    इन सब बातों का आपको ध्यान रखना होगा नहीं तो ...आप यह सोच लेना इस बच्चे को उसकी कोख में रखना मुश्किल हो जाएगा !"



    तो सुमित्रा खुश होते हुए कहती है ,अरे ....आप जैसा कहोगे डॉक्टर... मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगी। आप निश्चिंत रहिए इसको जो पसंद होगा मैं वही इसको बना कर दूंगी और उसको खुश रखने की पूरी कोशिश करूंगी ।"



    बोलने के बाद सुमित्रा डॉक्टर को मिठाई खिलाती है और फिर बानो को जूस का गिलास देकर उसे आराम करने के लिए कहती है ।बानो के लिए सब चीज नई थी चक्कर आना ,उल्टी होना ,जी घबराना  सब...।





    "जल्दी हम दोनों मां-बाप बनने वाले हैं हमारे घर में नन्हा मेहमान आने वाला है ।"यह सुनकर लालाराम बहुत खुश होता है और कहता है," मैं आज ही फ्लाइट पकड़ कर आज ही क्या अभी रिसेंटली फ्लाइट पकड़ कर जोधपुर आ रहा हूं ।तब तक तुम उसका ध्यान रखो ।"



    कहने के बाद फोन काट देता है और जो भी पहली फ्लाइट थी उसकी टिकट बुक करवाता है और जोधपुर जाने की तैयारी करने लगता है। जोधपुर जाने से पहले वह कुछ खिलौने कपड़े लेता है ताकि बानो को आने वाले दिनों में कोई प्रॉब्लम ना हो। वह सब कुछ बहुत सोच समझ कर कर रहा था ।





     उधर सुमित्रा नॉनवेज चाप बना रही थी।बानो पूरी वेजिटेरियन थी और जबकि सुमित्रा को नॉनवेज बहुत ज्यादा पसंद था सुमित्रा जब भी खुद के लिए नॉनवेज बनाती तो बानो की तबीयत उसे नॉनवेज की स्मेल से और ज्यादा खराब हो जाती थी।





     जब लाला राम आया तो बानो के लिए अलग से खाना बना था और सुमित्रा ने खुद के लिए और लालाराम के लिए नॉनवेज बनाया था। जब बानो को नॉनवेज की स्मेल आई तो उसे उल्टी होने शुरू हो गई ।





    ये देखकर लालाराम और सुमित्रा दोनों घबरा गए उन्होंने हाथों-हाथ डॉक्टर को फोन करा और जब डॉक्टर आया तो उसे भी कुछ अजीब सी स्माइल तो उसने कहा ," किस तरह की बदबू आ रही है आपके घर में...!"



    सुमित्रा बोली," वह मैंने आज नोनवेज बनाया था यह उसी की महक आ रही है ।"डॉक्टर ने कहा ,"मैंने आपको बोला था कि इसको अच्छा-अच्छा खिलाना! यह नॉनवेज खायेगी तो उसकी तबीयत बिगड़ जाएगी क्योंकि नॉनवेज इसको डाइजेस्ट नहीं हुआ इसके लिए हल्का-फुल्का और पौष्टिक खाना ही होना चाहिए।







     तो सुमित्रा बोली," मैं इसके लिए अलग से खाना बनाया है और हमारे लिए अलग बनाया है।"



     तो डॉक्टर बोली," जहां तक मेरी समझ कह रही है इससे इस नॉनवेज की बदबू सहन नहीं हुई है इसलिए इसको उल्टियां हो रही है।"





    डॉक्टर बोली," मैं इसको अभी के लिए कुछ दवाइयां दे देती हूं जिससे उसकी उल्टियां बंद हो जाएगी ।लेकिन अगर आप लोगों को नॉनवेज खाना है तो आप लोगों को बाहर जाना पड़ेगा आप इसके सामने बनाकर खाओगे तो उसकी तबीयत ज्यादा भी कर सकती है और जो हमारे लिए बहुत भारी हो हो सकता है ।"



    "कोई बात नहीं डॉक्टर ...अगर हम नॉनवेज नहीं भी खाएंगे तो मर नहीं जाएंगे कुछ वक्त बाद खा लेंगे अभी तो हमारे लिए बबीता बिटिया की तबीयत ज्यादा जरूरी है ।"



    तो डॉक्टर उसकी तरफ देखकर स्माइल देती है और उसकी बाद में को भी अपनी गर्दन हिलाती है यह देख कर सुमित्रा को बहुत गुस्सा आता है। क्योंकि उसे नॉनवेज बहुत ज्यादा पसंद था उसका बस चलता तो रोज नॉनवेज बनाती और खाती। लेकिन यह उसकी गरज थी उसको ही बच्चा चाहिए था ।जिसके लिए लाला राम ने इतने पापड़ बेले थे और अब किसी भी कीमत पर इस बच्चे को नहीं खोना चाहते थे ।





    लेकिन उसे बानो बिल्कुल भी पसंद नहीं थी वो इससे बहुत ज्यादा नफरत करती थी ।लेकिन अभी मजबूरी थी बानो को पालना... इसलिए बानो का इतना अच्छा ख्याल रख रही थी और बानो भी यही सोच रही थी कि यह सेठानी कितनी अच्छी है मेरा कितना अच्छे से ध्यान रखती है! लेकिन वह यह नहीं जानती थी कि सिर्फ गरज के लिए उसका ध्यान रख रही है ।





    लालाराम ने खाना खाया और फिर बबीता के पास चला गया और उसे कपड़े और खिलौने देते हुए बोला ,"यह कपड़े तुम रखो! इन कपड़ों की तुम्हें आने वाले वक्त में जरूरत पड़ेगी और खिलौने भी रखो इन खिलौनों को देखोगी तो तुम्हारा मन भी खुश होगा। जिससे बच्चे की सेहत पर अच्छा असर पड़ेगा ।"





    यह सुनकर बानो मुस्कुरा देती है और उन्हें अपने कमरे में रख देती है बानो को सिर्फ तीसरा महीना ही लगा था अब तक बानो को कुछ महसूस नहीं हुआ था और जब उस चक्कर आया तब उसे डॉक्टर के बताने पर उसे पता पढ़ा कि वह मां बनने वाली है।।



    उधर हिना अपना पूरा जोर लगा रही थी बानो और लालाराम के बारे में पता करने के लिए... लेकिन उसे कुछ भी पता नहीं चल रहा था कि बानो और लाला राम आखिर गए कहां ??उन्हें आसमान खा गया या जमीन निगल गई ।





    हिना ने अपने एक आदमी को कहा ,"तुम पता लगाओ कि यह सेठ ऐसे अचानक से कहां गायब हो गया?? यह मुंबई में है अभी  है भी या नहीं !यह तो हमें पता होना चाहिए नहीं तो हमारी मुर्गी हमारे हाथ से निकल जाएगी ।"



    हिना  जब अपने आदमी को ये बोली तो  वो कहता है," मेरा एक आदमी राजस्थान का है मैं उससे पता करता हूं शायद वह लोग  कहीं  राजस्थान में चले गए हैं क्योंकि राजस्थान में हमारा कोई नेटवर्क नहीं है ...तुम जितनी जल्दी पता करोगे मैं तुम्हें उतनी जल्दी और उतना ही बड़ा इनाम दूंगी ।"





    यह सुनकर वह आदमी अपने आदमी को जब काम पर लगाता है तो उनमें से एक आदमी राजस्थान का था और जो मुंबई में ऑटो चलाता था। उसने लालाराम को ऑटो से एयरपोर्ट पर छोड़ा था तो उसने कहा ," मैं आज एक सवारी को एयरपोर्ट पर छोड़ कर आया हूं पर मैंने उसका चेहरा नहीं देखा जिसकी तुम बात कर रहे हो अगर मुझे तुम उसकी फोटो दिखा दो तो शायद मैं बता पाऊं की यह वही आदमी है या नहीं!"





    तो वह आदमी उस आदमी को लालाराम की फोटो दिखाता है तो फोटो देखकर उसके चेहरे पर चमक आ जाती है वो बोला," हां यार... इसी आदमी को तो मैं आज एयरपोर्ट पर छोड़ा है।"



    तो आदमी कहता है," तुमने यह पूछा इसको कहां जा रहा है ??"



    तो आदमी बोला," नहीं.. सिर्फ सवारी छोड़ने का काम होता है और फालतू मगजमारी नही..मुझे यह तो नहीं पता पर वह आदमी बहुत खुश लग रहा था।"





    यह सुनकर वह आदमी बहुत खुश हो जाता है फिर वह आदमी उसे ऑटो वाले को और जानकारी इक्कठी  करने के लिए कहता है और वह हीना  के पास चला जाता है और उसे बोला," हमारी लड़की ने सोने का अंडा देने की तैयारी शुरू कर दी है।"



    हिना बोली," जो भी कहना है साफ-साफ बोल... क्या  हमारी सोने का अंडा देने वाली मुर्गी मतलब  बानो शायद पेट से है इसलिए एयरपोर्ट गया है और वह आगे गया कहां है वह पता नहीं है !लेकिन जल्दी हम उसका भी पता लगा लेंगे।।"



    3 महीने तक तो बानो को कुछ भी पता नहीं चला था लेकिन जब तीसरा महीना लगता ही बालों को खुद की हालत का पता चला तो उसे बहुत अजीब सा महसूस होता था ।कभी उसका खट्टा खाने का मन करता था.. कभी उसे मीठा चाहिए होता था... कभी-कभी तो वह रात को भी सुमित्रा को उठाकर रसोई में खाना बनाने के लिए लगा देती थी। सुमित्रा को बहुत गुस्सा आता था कितनी बार तो सुमित्रा से डांट भी देती थी कि तुम मुझे सोने भी नहीं देती हो जब इच्छा होता है तुम मुझे खाना बनाने के लिए रसोई में लगा देती हो !





    बानो उसकी तरफ मासूमियत से देखते हुए कहती थी ,"मैं क्या करूं अभी मेरा मन कर रहा है तो मैं बना नहीं सकती क्योंकि आप मुझे जाने नहीं देती थी ।"





    और लालाराम जब भी मुंबई से आता था तो वह बानो के खाने के लिए नई-नई चीज लेकर आता था। वह मिठाई ,फ्रूट और किसी चीज की कमी नहीं होना देता था ।नहीं लेकर गया था उसे दिन बालों का बाहर जाने का बहुत मन कर रहा था तो उसमें तरह से कहती है," मां जी क्या आप मुझे बाहर ले चलोगे! मेरा बहुत मन कर रहा है कि मैं गार्डन में जाऊं आप मुझे बाजार नहीं तो नीचे गार्डन में ही ले चलिए यहां पर !"





    बानो उसकी मिन्नतें करते हुए कहती है ,"मेरा बहुत ज्यादा मन कर रहा है मुझे यहां पर घुटन हो रही है तो आप मुझे ले चलो ना नीचे गार्डन में सिर्फ 10 मिनट ...फिर 10 मिनट बाद हम वापस आ जाएंगे। 10 मिनट में 11 मिनट नहीं होंगे।"



     सुमित्रा चिढ़ते हुए कहती है," चल ठीक है उठ हम गार्डन में चलते हैं लेकिन सिर्फ 10 मिनट ।"



    तो बानो बोली," ठीक है सिर्फ 10 मिनट!" इसमें बानो बहुत खुश हो जाती है और दोनों नीचे गार्डन में आ जाते हैं गार्डन में आने से पहले दोनों अपने चेहरे पर मास्क लगा लेती है ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके. सुमित्रा बानो को लेकर वापस ऊपर आने लगती है तो सुमित्रा को कोई पीछे से आवाज देता है ।आवाज सुनकर सुमित्रा पीछे पलट कर देखती है तो उसे वहां पर उसकी मासी की लड़की नजर आती है।





     सुमित्रा बानो को बोली,"कि तुम ऊपर जाओ मैं आ रही हूं।" सुमित्रा उसे फ्लैट की चाबी दे देती है तो बानो चाबी लेकर लिफ्ट से ऊपर जाने लगती है तो सुमित्रा से जाने के लिए मना कर देती है ।



    उसे बोली,"तुम सीढी से जाओगी ।"



    सीढ़ियों से तीसरी मंजिल अपने फ्लैट में जाने लगती है जैसे ही वह दो फ्लैट सीढ़ियों से चढ़ के पहुंचती है तो उसे एकदम से कमजोरी महसूस होने लगती है। उसे चक्कर से आने लगता है जैसे वह गिरने को होती है तो दूसरी मंजिल के फ्लैट में जाने के लिए जो आदमी लिफ्ट की तरफ चल रहा था वह एकदम से बानो को थाम लेता है। और बानो को कहता है ,"क्या हुआ है?? तुम्हें क्या हुआ!"





     तो बानो कुछ नहीं बोलती तो फटाफट से अपने फ्लैट में से पानी लाकर बालों के चेहरे पर पानी के छीटें मारता है और तब बानो होश में आती है तो उसने पूछा ,"तुम्हें क्या हुआ?? वह कुछ नहीं.. मुझे शायद कमजोरी से चक्कर आ गया था!"





     जैसे ही उससे बातें कर रही होती तभी सुमित्रा ऊपर आती है और उसे उससे बातें करते हुए देखकर उसे बड़ा अजीब सा लगता है तो वह बानो को इशारे में पूछी ," क्या हुआ ?"



    त,"कुछ नहीं थोड़ा सा चक्कर आ गया था नहीं मैं बिल्कुल ठीक हूं मुझे कहीं चोट नहीं लगी !"



    तो सुमित्रा ने कहा ,"कोई बात नहीं आगे से हम लिफ्ट से आएंगे लिफ्ट से जाएंगे मैंने तुम्हें भेजा था ताकि शायद थोड़ी सी तुम्हारी एक्सरसाइज हो सके कोई बात नहीं आगे से ध्यान रखेंगे और उसे लिफ्ट में लेकर चली जाती है।।।



    इस तरह बानो की देखभाल करते हुए और बानो को यह नया एक्सपीरियंस लेते हुए छठा महीना लग गया था। उधर हिना ही अपना पूरा जोर लगा रही थी उसे इतना तो पता चल गया था कि बनो इस वक्त राजस्थान में है ।लेकिन राजस्थान में कहां ?? क्योंकि राजस्थान कोई छोटा सा प्रदेश नहीं काफी बड़ा स्टेट था।









     इसलिए उसने अपने आदमी चारों तरफ फैला रखी थी तब हॉस्पिटल पर वह लोग नजर रखे हुए थे ताकि अगर कहीं भी कुछ ऐसी हलचल नजर आती है तो वह लोग फटाफट से हिना को खबर दे देंगे ।



    धीरे-धीरे वक्त बिता जाता है आप बानो को नवा महीना लग गया था और इस का अच्छा खासा पेट निकल आया था ।बच्चे को हलचल वह महसूस कर पाती थी और सुमित्रा भी कितनी बार उसके पेट पर हाथ लगाकर उसकी हलचल को महसूस करती थी और बहुत खुश होती थी ।





    वह चाहती थी कि बच्चा सुमित्रा जैसा ही खूब खूबसूरत हो क्योंकि वो अपने आप को बहुत खूबसूरत मानती थी जबकि वह दिखने में साधारण ही थी।





     अब कभी भी बानो को डिलीवरी हो सकती थी शाम को बानो ने खाना खाया। खाना खाने के बाद बानो को एकदम से अपने पेट में दर्द महसूस होने लगता है।तेज दर्द होते ही बानो जोर से चिल्लाती है तो सुमित्रा उसके पास आकर गुस्से में बोली" क्या हुआ ??क्यों जोर से और इतना तेज चिल्ला रही हो







    बानो ने कहा "मेरे पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा है मुझे लगता है शायद अब हमें जल्दी हॉस्पिटल जाना पड़ेगा!"



    " ऐसा कुछ नहीं है तुमने भी खाना खाया हो सकता है तुम्हें उसकी वजह से दर्द हो रहा हो!"



     बानो चुप हो जाती है लेकिन 5 मिनट बाद में बहुत तेज चीखती है और उसके पैरों के पास से एक खून की धार चलने लगती है जिसे देखकर सुमित्रा घबरा जाती है और वह जल्दी से डॉक्टर को फोन करती है तो डॉक्टर बोली,"आप इसे लेकर जल्दी से हॉस्पिटल आ जाइए लगता है इसका वाटर बैग फट गया है।"

     सुमित्रा जल्दी से एंबुलेंस को कॉल करती है और लालाराम को भी फोन कर देती है । लगभग 10 मिनट बाद एंबुलेंस आ जाती है और सुमित्रा बानो को लेकर हॉस्पिटल चली जाती है अभी सुमित्रा को बहुत डर लग रहा था क्योंकि उसने लापरवाही कर दी थी सिर्फ 10 मिनट के चक्कर में वह अब अपना बच्चा नहीं खोना चाहती थी।





     लेकिन 10 मिनट की देरी अब पता नहीं क्या रंग लाने वाली थी ??





    जानने के लिए जुड़े रहिए रंग रसिया से प्लीज मेरी कहानी पढ़िए बहुत मेहनत से कहानी लिखी जाती है बहुत वक्त लगता है लिखने में और सोने में इसीलिए मैं लेट हो जाती हूं कोशिश तो बहुत करती हूं कि मैं कहानी को और इं

    टरेस्टिंग बना सकूं और आप लोगों का प्यार का सकूं लेकिन शायद आप लोगों को  मेरी कहानी ज्यादा पसंद नहीं आ रही।।



    आपकी अदिति जैन

  • 16. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 16

    Words: 1943

    Estimated Reading Time: 12 min

    यह बातें ऊपर खड़ी बानो सुन रही थी तो उसके चेहरे पर भी एक स्माइल आ जाती है वह अपने ही मन में बातें करते हुए खुद से कहती है कि डॉक्टर कितनी अच्छी है जो मेरे बारे में इतना सोच रही है... पर आज के वक्त में कोई भी इतना अच्छा नहीं होता जो किसी के बारे में सोचता है कोई न कोई स्वार्थ होगा चलो देखते हैं मेरी जिंदगी में आगे क्या होने वाला है।।







    अब आगे...



    उधर डॉक्टर अपना अलग ही प्लान बना रही थी वह लालाराम को बहका कर बबीता को अपने साथ रखना चाहती थी ताकि वह उसे सरोगेसी के लिए यूज कर सके और मोटे पैसे कमा सके और हिना ताई को भी इसके बारे में पता चल गया था क्यूंकि जब बानो ने डॉक्टर को अपनी सच्चाई बताई तो डॉक्टर ने इंडिया में रंगमहल ढूंढ कर हिना को अपने पास लंदन बुला लिया और जब उसे सारी बात बताई तो हिना ने डॉक्टर को पैसों का लालच दिया तो डॉक्टर भी उसके साथ हो गई।



      और बानो यह सोच रही थी कि डॉक्टर कितनी अच्छी है जो उसके बारे में सोच रही है! दूसरे दिन सुमित्रा डॉक्टर को फोन करती है और कहती है," ठीक है मैम ...जैसे आप जैसे आप कह रही हो और जो आपने सजेस्ट किया उसी के हिसाब से ही सरोगेसी के लिए हम तैयार हैं!"



     यह सुनकर डॉक्टर बोली,"ठीक है आप तब तक बबीता को अच्छे से खिलाइए पिलाइए और उसके आसपास का एनवायरमेंट बहुत अच्छा रखिए कोई भी टेंशन ..कोई भी दिक्कत उसको ना हो ताकि उसकी बॉडी जब हम उसके अंदर एग रखें सही से रिएक्ट करें और रिजल्ट पॉजिटिव आए।"



     यह कहकर डॉक्टर फोन रख देती है और फोन रखने से पहले वह सुमित्रा को कह देती है कि लालाराम को एक बार हॉस्पिटल भेजें ताकि सारी प्रोसेस स्टार्ट की जा सके।



     उसी दिन दोपहर में लालाराम जब हॉस्पिटल जाता है और डॉक्टर से मिलने के लिए जैसे ही उसके केबिन का दरवाजा खोलने के लिए हाथ आगे बढ़ाता है और हैंडल घुमाने लगता है तो उसे अंदर से आई हुई कुछ आवाज सुनाई देती हैं ।





    वह उन आवाजों को सुनता है तो हैरान रह जाता है और उसकी आंखे हैरानी से फटी रह जाती है। क्योंकि डॉक्टर जिससे बात कर रही थी वह कोई प्रोफेशनल लेडी थी जो की सेरोगेसी के लिए एग अपने अंदर रखने का काम करती थी और उसके लिए मोटी रकम लेती है। लेकिन अभी जो बात डॉक्टर कह रही थी उसके हिसाब से लालाराम को पक्का नुकसान ही होना था। उसको सुनकर लालाराम बहुत परेशान हो जाता है और चुपचाप वहां से वापस आ जाता है और आने के बाद चुपचाप अपने कमरे में चला जाता है ।





    उसकी इस तरह उदासी देखकर सुमित्रा बहुत परेशान होती है और उसे पूछती है ," क्या हुआ आप इतने उदास क्यों लग रहे हैं? क्या बात है ...!"



    तो लालाराम उसे कहता है ," हम बहुत बड़े धोखे से बच गए हैं नहीं तो पता नहीं हमारे पैसे भी जाते और डॉक्टर इस लड़की को भी हमसे अलग कर देती ...हमारा सारा लगा लगाया पैसा सब कुछ बर्बाद हो जाता और हमारे सपने टूट जाते !"



    " क्या कहना चाहते हैं आप ...सही से बताइए!" सुमित्रा घबराते हुए बोली क्युकी उसे किसी अनहोनी की आशंका थी जो कि सच हो गई थी।



    " मैं तुम्हें सारी सच्चाई बताता हूं ।"

    लालाराम ने कहा।





    सुमित्रा लालाराम के पास बैठती है तो लालाराम बोला," जैसे ही मैं हॉस्पिटल गया डॉक्टर से मिलने के लिए और मैं जैसे ही उसके केबिन का दरवाजा खोलने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया तो मुझे अंदर से हंसने की आवाज में आई आवाज सुनकर मैं रुक गया मुझे लगा शायद कोई पेशेंट है जिससे डॉक्टर वृंदा बात कर रही है पर मेरा वहम था ये वो डॉक्टर तो धोखा देने की फिराक में थी इसलिए मैं वहां से वापस आ गया लेकिन अब अगर उसे अस्पताल से फोन आता भी है तो भी तुम फोन उठाना मत और उठाओ तो कह देना.... कि हमने अपना विचार बदल लिया है अभी हम यह प्रक्रिया नहीं करवाएंगे ।"





    तब सुमित्रा बोली," आप मुझे पूरी बात बताइए फिर मैं उसी हिसाब से आपको कुछ सूझा सकती हूं.. कुछ आईडिया दे सकती हूं।"





    तो लालाराम कहता है," ठीक है.. फिर सुनो तुम जो मैं वहां से सुन कर आया हूं मैं जब केबिन के गेट के बाहर खड़ा था तो डॉक्टर कह रही थी ," हम जब बबीता के अंदर एग रखेंगे तो वह एग पूरी तरह बना हुआ नहीं होगा जिससे कि वह गर्भ धारण नहीं कर पाएगी इस तरह हम तीन बार यह प्रक्रिया करेंगे उसके बाद उनका कांटेक्ट खत्म हो जाएगा और फिर हम बबीता को यह कह कर रोक लेंगे कि अब यह सरोगेसी के लायक नहीं है इसका ट्रीटमेंट करना पड़ेगा और हम लालाराम से मोटी रकम लेंगे और बबीता को भी अपने पास रख लेंगे।"





     यह सुनकर सुमित्रा की आंखें खुली की खुली रह जाती है सुमित्रा इस वक्त गुस्से में बोलती है," चलो हम पुलिस को फोन करते हैं और सारी बात पुलिस को बताते हैं!"



     तो लालाराम कहता है," पागल हो क्या तुम .....हमारे पास उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है जिसके सहारे हम उसको पकड़वा सके इसलिए तुम चुप रहो हम अभी इस शहर में नहीं रहेंगे हम किसी दूसरे शहर में जाएंगे और वहां पर कोई अच्छा सा हॉस्पिटल देखेंगे।"





     यह बातें ऊपर खड़ी बानो सुन रही थी क्योंकि वो उसे टाइम पानी पीने के लिए नीचे आ रही थी। जब बानो यह बातें सुनती है तो उसे लगता है कि यह सारी दुनिया ही झूठी है सारी कायनात ही झूठी है जिस पर कभी विश्वास करने के लिए सोचो वही धोखा दे जाता है अब बानो का कोमल मन टूट गया था ।





    वह जब नीचे उतरी तो लालाराम ने उसे देखा तो वह समझ गया कि इसमें सारी बातें सुन ली है तो लालाराम बानो को कहता है," बेटा तुम चिंता मत करो बहुत जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा ।"





    यह सुनकर बानो हल्की सी स्माइल दे देती है और वहां से पानी पीने के लिए अंदर चली जाती है।



    " तुम जल्दी से सामान पैक करो हम आज के आज ही यहां से जाएंगे बस हमें जहां से सामान पैक करके निकलना है और उसके बाद ही आगे का सोचेंगे कि हमें क्या करना है ?" लालाराम ने जैसी हो ये कहा यह सुनकर सुमित्रा जाती है और फटाफट से सारी पैकिंग कर लेती है और लालाराम जाने से पहले अपने दोस्त को भी फोन नहीं करता।



     क्योंकि उसे लगता है कि शायद उसका दोस्त भी उसे डॉक्टर के साथ मिला हुआ है ।क्योंकि लालाराम के पास बहुत पैसा है इसलिए कोई भी उसका फायदा उठा सकता था क्योंकि लालाराम के कोई औलाद तो थी नहीं ...



    लालाराम ने जैसे ही अपना घर छोड़ा और गाड़ी में बैठकर निकला उसने अपने फोन से एजेंट को फोन लगाया और बोला ,"मुझे किसी अच्छे होटल का पता दो और मेरी वहां पर बुकिंग करो ।"



    हालांकि लालाराम का खुद का फार्म हाउस था लेकिन वह उसमें भी नहीं रुका वह सीधा एक सेवन स्टार होटल में रुक जिसका नाम हैप्पी हाउस था ।हैप्पी हाउस में जाने के बाद जलाराम ने अपनी पत्नी और बानो के लिए एक कमरा बुक कराया और खुद के लिए एक अलग कमरा बुक कराया।





     लेकिन उसने वहां पर अपना एड्रेस नहीं दिया नाम बदलकर दूसरे नाम से कमरा बुक कराया ताकि किसी को शक ना हो ।उसकी पत्नी भी हैरान थी कि यह किस तरह की हरकतें कर रहा है ऐसे कैसे नाम बदलकर कमरा बुक कर रहा है । कुछ तो ऐसा हुआ है जो मुझे पता नहीं है ।







    बानो को शक था कि कहीं यह सारा कुछ हिना तो नहीं कर रही कहीं वह ही यह सारा कुछ करवा रही हो क्योंकि हिना को सिर्फ पैसों की भूख थी उसे इंसानों से कोई मतलब नहीं था इसलिए कहीं उसने तो डॉक्टर को नहीं खरीद लिया और कहीं उसने ही तो लालाराम का पता नहीं करवा लिया कि वह कहां पर है ??जिससे कि वह वापस बानो को अपने पास बुला सके ।





    फिर भी बानो ने हिम्मत करके लालाराम से बात करने की कोशिश की ....जब बानो लालाराम से बात करने की कोशिश कर रही थी कुछ कहना चाहती है तो लालाराम में उसके सर पर हाथ रखा और पूछा," तुम्हारे मन में कोई बात है तो मुझे बता सकती हो !"



    बानो ने कहा,"हम जितनी जल्दी यह शहर और यह देश छोड़ें उतना ही हमारे लिए अच्छा है ।"



     लालाराम कहता है," क्यों बेटा... ऐसा क्या हुआ है मुझे शक नहीं यकीन है यह सब कुछ हिना ताई का करा हुआ है!"



    " क्या मतलब ??"





    बानो कहती है," आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि हिना कितनी लालची है और पैसों की भूखी है उसे पैसों के अलावा किसी से मतलब नहीं है और वह पैसों के साथ-साथ मुझे भी वापस चाहती है और हो सकता है कि हिना ताई के दिमाग में यह प्लान हो कि वह आपसे भी पैसे वसूल कर चुकी है और अगर मुझे वापस बुला ले तो मुझे धंधा करवा कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर ले।"



     लाला राम ने कहा ," बात तो तुम सही रही हो पर मैं कैसे विश्वास करूं कि तुम्हारी बात सही है!"





     तो बानो ने कहा," क्या आपने उस औरत को देखा था जो डॉक्टर से बात कर रही थी।"



     लालाराम ने कहा ,"नहीं मैं तो केबिन के अंदर ही नहीं गया मैं केबिन के बाहर खड़े होकर उनकी बातें सुनी थी।"





    तो बानो कहती है ,"मुझे पक्का यकीन है वह औरत कोई और नहीं बल्कि हिना ताई ही थी वो हमारे पीछे यहां तक आ गई है इसलिए हम जितनी जल्दी से यह देश छोड़कर दूसरी जगह चल जाए उतना ही अच्छा है। लेकिन मैं आपके साथ धोखा नहीं कर सकती इसलिए अगर आप सही में चाहते हैं कि मैं आपका काम करूं तो आपको यह देश छोड़ना होगा ।"





    बहुत सोचने के बाद उसको बानो की बात सही लगती है लालाराम इस वक्त वापस इंडिया की टिकट कराता है और वहां से वापस एयरपोर्ट के लिए निकल जाते हैं ।

    एयरपोर्ट पर जाते हुए सुमित्रा लालाराम से कहती है," क्यों ना हम वापस भारत चले आप दार्जिलिंग की टिकट बुक करवा दो !"



    लालाराम कहता है ,"लेकिन तुम यह समझ लो कि वहां सरोगेसी के लिए अस्पताल नहीं है तो हम इलाज कहां पर करवाएंगे ??"





    तो सुमित्रा सोचते हुए कहती है," यह बात तो मैंने सोचा नहीं!"





     फिर लालाराम के दिमाग में एक आईडिया आता है वह एकदम से खुश होते हुए कहता है ,"क्यों ना हम जोधपुर चले जोधपुर में कोई भी ना हमें जानता है ना बानो को जानता है और सबसे अच्छी जगह है अच्छा माहौल है तुम दोनों वहीं रह लेना। मैं तब तक रुक जाऊंगा जब तक की बबीता conceive नहीं कर लेती है उसके बाद में मेरे काम पर वापस आ जाऊंगा लेकिन मैं सामने नहीं आऊंगा घर से बैठकर ही अपना काम करूंगा। टिकट बुक करवा लेते हैं... ठीक है ।"





    और तीनों वहां से वापस प्लेन से दिल्ली उतरकर वहां से जोधपुर चले जाते हैं और वहां पर डॉक्टर इंतजार करती रहती है लेकिन ना सुमित्रा का फोन आता है न हीं लालाराम का फोन आता है।





     तो डॉक्टर खुद आगे होकर फोन करती है तो दोनों नंबर ही बंद जाते हैं क्योंकि लालाराम ने जो कांटेक्ट नंबर लिए थे वो इंटरनेशनल नंबर थे जो उसने बंद करवा दिए थे। जहां से वह उनसे कांटेक्ट कर सके यहां भारत आकर लालाराम ने जोधपुर में आते ही एक होटल में दो कमरे बुक किया उसके बाद वह फ्लैट के लिए एजेंट ढूंढने लगा ताकि वह कोई फ्लैट ले सके

    वहां पर रह सके। 



    बाकी कहानी अगले भाग में

  • 17. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 17

    Words: 1354

    Estimated Reading Time: 9 min

    यह सुनकर सुमित्रा एकदम से घबरा जाती है पर उसके मन में एक अजीब सा डर जरूर बैठ जाता है और बानो से जलन हो जाती है कि पति मेरा है और ख्याल उसका रखता है और साथ

     में उसको यह भी डर था अगर उसने बानो की केयर नहीं कि उसे कहीं घर से ना निकाल दे।।



    अब आगे....





    सुमित्रा तो अब यही लगता था कि जैसे बानो उसके पति पर डोरे डाल रही है पर असलियत कुछ और ही थी लालाराम बानो को अपनी बेटी ही मानता था ।



    लेकिन मजबूरी में उसने कभी बानो को बेटी से कम नहीं समझा बल्कि उसने उसे अपनी बेटी ही माना था और वह भी मजबूर था ,क्योंकि उसने साल भर के लिए उसे किराए पर लिया था।





     अगर उसका बस चलता तो बानो को ही गोद ले लेता और अपनी बेटी बनाकर उसकी शादी करता। पर सुमित्रा को तो मन में यह वहम आ गया था कि अब लालाराम उसकी नहीं सुनता वो तो बानो का दीवाना होकर घूम रहा है।





     अब सुमित्रा को शक हो रहा था कहीं बानो उसके घर पर कब्जा न कर ले और उसे घर से बाहर ना निकलवा दे । इसलिए सुमित्रा इसी सोच में गई थी कि कैसे इसे परेशान करे बच्चों को अपने पास ही रखें और उसे उन्हें कहीं भी न जाने दे।





     क्योंकि सुमित्रा के मन में यह भी डर था कि अगर कहीं बानो का मन बदल गया तो अपने दोनों बच्चों को भी अपने साथ ना ले जाए ।इसलिए सुमित्रा ने नित नए षड्यंत्र रखना शुरू कर दिए थे बानो अब लगभग अस्पताल से एक हफ्ते बाद डिस्चार्ज होकर लालाराम के घर आ गई थी और बानो अभी बहुत कमजोर थी और सुमित्रा कोई मौका नहीं छोड़ती थी उसको ताने मारने का या उसको नीचे दिखाने का और वह बच्चों को भी बानो को नहीं देती थी।





     जबकि। वह जानती थी कि बच्चों के लिए मां का दूध कितना जरूरी है और उसके बच्चे बहुत कमजोर थे और फिर भी सुमित्रा उनको बानो के पास ही जाने देती थी ।



    उसको यही डर रहता था यह कोठे वाली के बच्चे ना बन जाए और उसकी तरह ही ना बन जाए! बानो बहुत तड़पती थी अपने बच्चों के लिए..



    बानो यह भी जानती थी कि यह बच्चे उसके नहीं है उसकी तो सिर्फ कोख किराए पर गई है और जो साल भर उसे आराम मिला है वह सिर्फ लालाराम के बदौलत ही मिला है।

     अगर सुमित्रा का या हिना टाइगर का बस चलता तब उसे नरक की भट्टी में झोंककर उसे जिंदा ही जला देती  



    सुमित्रा और हिना ताई जैसी औरतों को सिर्फ दूसरों को परेशान करना ही आता है इसके अलावा और कुछ नहीं आता यह देखकर वो बहुत तड़पती थी कि उसके बच्चे दूध के लिए रो रहे हैं ...फिर सुमित्रा उन्हें बोतल से दूध पिलाती थी! क्योंकि ज्यादा भूख लगने पर बच्चे जल्दी से दूध पी लेते थे.!



     अब लगभग बानो को डेढ़ एक महीना हो गया था और बानो की हालत में काफी सुधार था और कभी-कभी बानो के टांको में दर्द जरूर होता था और सुमित्रा ने अब us से घर के काम करवाना शुरू कर दिया था ।





    उसे वक्त लालाराम अपने काम से मुंबई चला गया था अब बानो को लगभग साल भर होने वाला था तो कोठे पर छोड़कर आना पड़ेगा ।





    लालाराम को और बानो को ढूंढने की कोशिश तो की थी हिना ने... लेकिन यह भी जानती थी कि लालाराम अपनी बात का पक्का है वह बानो को लेकर वापस जरूर आएगा।





     बानो पहले से बहुत बेहतर हो गई थी तो लालाराम उसे लेकर रंगमहल पर छोड़ जाता है और उसे वहां छोड़कर जब वो वापस आने लगता है तो हिना बोलती है," मैंने तो आप लोगों को जोधपुर तक जाकर ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन पता नहीं दोनों के दोनों किस कोने में छुप गए थे कि मैं आप लोगों को ढूंढ ही नहीं पाई और मेरी शातिर नजरों से आप दोनों बच गए।"



     तो लालाराम कहता है ,"साल भर का कांटेक्ट किया था तो मुझे बानो को वैसे ही छोड़ने आना था और फिर तुमने यह जेहमत क्यों कि तुम मुझे जाकर जोधपुर में ढूंढो? मैं अपनी बात का पक्का हूं और इस बात का शक कब से हो गया और मैं तो तुम्हें वैसे भी जितनी कीमत तुमने बोली थी मैं उससे ज्यादा ही देखकर गया था अभी उसे दुगनी से भी ज्यादा कीमत ही दे रहा हूं विश्वास करना चाहिए था। इसका मतलब यह है कि तुम विश्वास लायक नहीं हो आगे से मैं तुम्हारे साथ कोई भी सौदा नहीं करूंगा ।"



    यह सुनकर हिना को लगता है कि जैसे उसका ग्राहक टूट रहा है क्या सेठ तुम तो गुस्सा कर गए मैं तो ऐसे ही मजाक कर रही थी ।"





    "मैं जानता हूं कि तुम कितने पानी में हो तो किस तरह की औरत हो ?इसलिए मुझसे ज्यादा बनने की जरूरत नहीं है या मुझे यह जताने की जरूरत नहीं है कि तुम जैसे मेरी बहुत फ़िक्र करती हो तुम्हें सिर्फ अपने पैसे की फिक्र रहती है इन को अपने पास ही रख लेता लेकिन मैं तुमसे वादा किया था और जुबान दी थी तो मैं अपनी जुबान का पक्का!"



     और आज बानो की जिंदगी वैसे ही पुराने ढर्रे पर आ गई थी। पर कुछ दिनों तक हिना ने बानो पर रहम खाकर उसे आराम करने की सलाह दी । 



    वो बोली," मैं तुम्हे काम पर लगा दूंगा तब तक तुम आराम करो क्या पता मुझे कोई और सेट मिल जाए जो तुम्हारी कोक मुझे फिर से की तरफ देखती रह जाती है और अपने बच्चों में देख भी नहीं पाऊंगी ।हिना की बातें सुनकर बानो

     का दिल बहुत दुखता है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।



    बानो खुद से बातें करती हुई कहती है अपने खुदा से दुआ करते हुए ठिकाने लगाने वाला कोई ना कोई तो नहीं इस दुनिया में जरूर बनाया होगा जो इस औरत को सुधार सके।"



    और वह कोई और नहीं माधुरी ही थी जो हिना को सुधारने वाली थी और शायद माधुरी की बदौलत थी हिना ताई का रंग महल अब रंगमहल महल नहीं आने वाले वक्त में एक सुधार केंद्र बनने वाला था ।





    पर यह तो वक्त बताएगा कि सुधार केंद्र बनेगा या यह रंग महल रहेगा या माधुरी की कहानी भी अधूरी ही रह जाएगी और उसके सपने भी बानो के सपनों की तरह टूट जाएंगे बालों का सच सिर्फ बानो ही जानती थी या हिना जानती थी या फिर लाला राम और सुमित्रा जानते थे ...अभी कभी-कभी भी के मन में अपने बच्चों को देखने की ललक उठती थी लेकिन वह जानती थी कि वह कभी भी अपने बच्चों का चेहरा नहीं देख पाएगी।।".





    बानो यह सब बैठी अपने कमरे में याद कर रही थी जैसे ही उसे यह बातें याद आती है तो उसकी आंखों से आंसू आने लगते हैं पर फिर वह जल्दी से अपने आंसू पहुंच लेती है।



     क्योंकि वह जानती थी अगर माधुरी उसके कमरे में आई और उसने उसकी आंखों में आंसू देख लिए तो उससे हजार सवाल करेगी। इसलिए वह अपने आंसू पहुंच कर अपना मुंह धो कर आती है और बैठ जाती है ।तभी उसके कमरे का दरवाजा बचता है तो देखी है सामने माधुरी खड़ी थी आज माधुरी बहुत सुंदर लग रही थी उसने पीले रंग का अनारकली सूट पहना हुआ था और अपने बाल खुले रखे हुए थे ।



    बानो को ऐसे लगा जैसे वह कहीं जाने के लिए तैयार हुई है तो बनो उसे आंख के इशारे से पूछता है कहां ...तो माधुरी इशारे में जवाब देती है "कहीं नहीं !" तो बानो उसे इशारे से पूछी है," शिव के साथ बाहर जाएगी तो माधुरी मुस्कराकर रह जाती है। जिसका मतलब मानव समझ जाती है तो बानो के दिल में भी अव्यांश  का ख्याल आता है लेकिन बानो जानती थी कि क्या पता वह आएगा या नहीं कहीं उसकी तरफ से मुझे झूठी उम्मीद ना मिले और फिर मेरी अगर यह उम्मीद टूट गई तो मैं जी ना पाऊं।।





    बाकी।कहानी अगले भाग में...

    अब क्या होगा आगे...

    जानना है तो पढ़ना पड़ेगा ना 

    कहानी को

    रंग रसिया

    वो पिया जो रसिया है 

    और अपने ही रंग में रंग के जीवन में रंग भर जाए

    रंगरसिया

  • 18. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 18

    Words: 2062

    Estimated Reading Time: 13 min

    सुमित्रा जल्दी से एंबुलेंस को कॉल करती है और लालाराम को भी फोन कर देती है । लगभग 10 मिनट बाद एंबुलेंस आ जाती है और सुमित्रा बानो को लेकर हॉस्पिटल चली जाती है अभी सुमित्रा को बहुत डर लग रहा था क्योंकि उसने लापरवाही कर दी थी सिर्फ 10 मिनट के चक्कर में वह अब अपना बच्चा नहीं खोना चाहती थी।







    अब आगे.......



    10 मिनट की लापरवाही में पता नहीं क्या कुछ होने वाला था !इसी बात को सोचकर सुमित्रा बहुत ज्यादा डर रही थी अब उसे समझ में नहीं आ जाता है कि वह लालाराम को सब सच कैसे बताएगी!



    लालाराम भी अपना काम खत्म करके फटाफट फ्लाइट से जोधपुर के लिए निकल जाता है तब तक बानो हॉस्पिटल पहुंच चुकी थी और डॉक्टर उसे ऑपरेशन थिएटर में ले गए थे ।वहां जाने के बाद जैसे ही डॉक्टर नर्स को उस के कपड़े बदलने के लिए कहती है तभी एकदम से बानो को   बेहोशी आ जाती है तो नर्स कहती है ,"मैम...हमें जल्द से जल्द इसका डिलीवरी करवाना होगा इसको बेहोशी आ गई है और यह देखिए इसका वॉटर बैग में फट गया है और इसके पूरे कपड़े खराब हो गए हैं ।"





    डॉक्टर चिल्लाते हुए बोली,"तुम्हें कह रही हो ना कि जल्द से जल्द इसके कपड़े चेंज करो इसको हॉस्पिटल वाली ड्रेस पहनाओ ताकि हम ऑपरेट कर सके ।"





    तो नर्स दूसरे नर्स की मदद से बानो का ड्रेस चेंज करवाती है और उसे वह गाउन पहनती है तब डॉक्टर फटाफट से बानो को इंजेक्शन लगाती है और उसको उठाते हुए कहती है,"अपना हौंसला मत खोना और होश में रहना।"



    लेकिन बानो को शायद  कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि डॉक्टर क्या कह रही है । उसकी ये हालत देख के गुस्से  में डॉक्टर बाहर जाती है और जाकर सुमित्रा को चिल्लाते हुए बोलती है," जब आपको यह पता था कि इसका डिलीवरी का टाइम जो दिया हुआ था वह आ गया है तो आप इसे पहले लेकर क्यों नहीं आए अब कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है आप वहां जाकर फॉर्म फिल कर दीजिए ।"





    यह कहकर डॉक्टर अंदर चल जाती है और सुमित्रा बहुत घबरा जाती है क्योंकि उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह लालाराम को सच कैसे बताएगी?? कि उसने कितनी लापरवाही करी है ।





    डेढ़ घंटे बाद लालाराम अस्पताल पहुंच जाता है ।वह समझ जाता है कि जरूर कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई है सुमित्रा वह फॉर्म हाथ में लेकर खड़ी थी लेकिन उसे समझ में नहीं आ रहा था कि फॉर्म कैसे भरना है ?क्योंकि सुमित्रा पढ़ी-लिखी नहीं थी!







    सुमित्रा उसे कहती है," जल्दी से यह फॉर्म भर दीजिए ताकि डॉक्टर बानो का ऑपरेशन कर सके!"





    तो लालाराम गुस्से में बोला,"क्या... अभी तक बानो का इलाज शुरू नहीं हुआ है डॉक्टर जानती नहीं कि अगर बानो का टाइम से इलाज नहीं हुआ तो दोनों की जान को खतरा हो सकता है ।"



    लालाराम जल्दी से फॉर्म फिल करता है और वहां पर फीस भी जमा करवा देता है ।तब तक दो नर्स और अंदर जा चुकी थी लगभग डॉक्टर को अंदर गए हुए एक घंटा हो गया था ।





    तभी वहां पर अंदर से बच्चे की रोने की आवाज आती है तो लालाराम खुश हो जाता है कि उन्हें बच्चों की किलकारी सुनाई दे रही है बच्चों के रोने की आवाज आ रही है तभी डॉक्टर बाहर आती है और कहती है ,"आपकी बेटी को जुड़वा बच्चे हुए हैं!"



    तो लालाराम बहुत खुश होता है और कहता है ,"डॉक्टर मेरी बेटी कैसी है?"



    तो डॉक्टर कहती है ,"अभी उसको होश नहीं आया है बाकी हम होश में आने पर बता पाएंगे अभी हम बच्चों को थोड़ी देर में आपको सौंप देंगे!" यह सुनकर सुमित्रा और लालाराम दोनों बहुत खुश होते हैं कि उन्हें एक साथ दो-दो बच्चों का सुख मिला है।।





    उधर हिना  को पता चल जाता है कि लालाराम भी जोधपुर ही गया है तो वह उसके पीछे-पीछे जोधपुर पहुंच जाती है और पता करने की कोशिश करते हैं कि लालाराम कहां ठहरा है??





    पर लालाराम ने अस्पताल में भी बानो का नाम बानो नहीं बल्कि बबीता शर्मा ही लिखवाया था। और जिस फ्लैट में वह लोग रह रहे थे वहां पर भी उन्होंने उसका नाम बबीता ही बताया था और दोनों ने अपना नाम भी लालाराम और सुमित्रा नहीं..... बल्कि सुरेश और सुनीता बताया था ताकि किसी को भी उसे पर शक ना हो और अगर हिना ताई कितनी भी कोशिश भी करें उनको ढूंढने की ....तो उनको ढूंढ नहीं पाए!



    हालांकि लाला राम ने बहुत सोच समझ कर यहां रहने का फैसला किया था लेकिन वह यह नहीं जानता कि वह भी हिना ताई ही है उस ने बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं ढूंढ पाई कि वह दोनों कौन से अस्पताल में है और क्या बानो ने सच में बच्चों को जन्म दिया है!





    उधर लालाराम और सुमित्रा दोनों परेशान होते हैं कि बानो को होश कब आएगा ??ताकि उसकी खैरियत पूछी जा सके और दोनों बच्चे से भी सही सलामत है या नहीं... लगभग आधे घंटे बाद नर्स दोनों बच्चों को एक कपड़े में लपेटे हुए लेकर आती हैऔर दोनों बच्चे लालाराम और सुमित्रा के हाथों में दे देती है !





    दोनो बच्चों को  देखकर लालाराम और सुमित्रा की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह उन्हें कसकर अपने सीने से लगा लेते हैं तो बच्चों के रोने की आवाज आती है तो लालाराम को होश आता है तो उन दोनो के पास यह तो बहुत छोटे से फूल है इनको  इतनी जोर से दबा लिया बच्चे जोर-जोर से रोने लगते हैं तो सुमित्रा दोनों बच्चों को एक साथ अपनी गोदी में लेती है और दोनों बच्चे चुप हो जाते हैं  देखकर लालाराम कहता है ,"देखो ...अभी से तुमसे इनको लगाव हो गया है अब इनको कभी भी अपने से अलग मत करना।"



    सुमित्रा खुशी से अपने दोनों बच्चों को चूमते हुए कहती है ,"मैं इनको कभी भी अपनी नजरों के सामने से ओझल नहीं होने दूंगी यह मेरी आंखों के तारे हैं !"





    यह कहने के बाद सुमित्रा दोनों को लाड़ करने लगती है तो लालाराम बानो को लेकर परेशान होता है तभी 10 मिनट में बात एक नर्स भागते हुई आती है और डॉक्टर जब बाहर जाने लगती है उसको आवाज देकर तुमको आवाज बोलती हैं ,"डॉक्टर .. जिस लड़की ने भी बच्चों को जन्म दिया हुआ था ना उसकी हालत खराब हो रही है!"





    तो डॉक्टर फटाफट से अंदर जाती है और देखती हैं कि बानो की बिल्डिंग बंद नहीं हो रही थी ।बानो के टांके वापस टूट गए थे उनके बानो को शायद कोई अटैक आया था जिसकी वजह से उसने अपने शरीर को झटका  आया और अंदर के टांके टूट गए तो उसको इंटरनल ब्लीडिंग चालू हो गई थी जिसकी वजह से वह वापस बेहोश हो गई थी।



    डॉक्टर नर्स को कहती है ,"फटाफट से इसको मुझे बेहोशी का इंजेक्शन लगाओ ताकि इसके वापस से  टांके लगाएं और मैं कुछ टेस्ट लिख कर देती हूं इसके वह टेस्ट कराओ साथ में इसका ब्लड सैंपल लो जो ब्लड भी टेस्ट करवाए ताकि पता चले इसको किस वजह से यह झटका आया है!"





    नर्स फटाफट से उसका इंजेक्शन लगाकर और उसका ब्लड सैंपल ले लेती है डॉक्टर फटाफट से टांके लगाती है और उसके पैरों की क्रॉस बनाकर उसे सुला देती है ।





    उसके बाद नर्स उसे स्ट्रेचर पर से ले जाकर वार्ड में शिफ्ट कर देती है तो लालाराम कहता है ,"क्या मैं मेरी बेटी से मिल सकता हूं?"





    तो डॉक्टर बोली," नहीं अभी वह बेहोश है जब उसे होश आएगा तब आपको बता देंगे तब आप उससे मिल लेना फिलहाल तो हमने उसको कुछ टेस्ट कराए हैं क्योंकि उसको कोई झटका आया था जिसकी वजह से उसके टांके टूट गए थे और ब्लीडिंग शुरू हो गई थी इसलिए हमने वापस से टांके लगाए हैं उसके कुछ टेस्ट करवाने के लिए मैं कुछ टेस्ट लिख कर दे रही हूं आप उसके वह टेस्ट करवा लीजिए और ब्लड सैंपल ले लिया है शाम तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी तब पता पड़ेगा की क्या प्रॉब्लम है !"





    यह सुनकर लालाराम परेशान हो जाता है और कहता है ,"पता नहीं और कितनी मुसीबतें इस बच्ची के सर पर आनी है।"





    थोड़ी देर बाद नर्स उसे लाकर स्लिप देती है जिस पर डॉक्टर ने वह टेस्ट लिख कर दिए थे  नर्स के साथ जाकर बानो को व्हील चेयर से जहां टेस्ट करने थे लैब में ले जाता है और उसके सारे टेस्ट करवाता है ।उसके बाद नर्स उसे लाकर  वापस रूम में वापस सुला देती है।





    सुमित्रा दोनों बच्चों से लाड लड़ा रही थी उधर हिना उस फ्लैट में पहुंच चुकी थी जहां पर लालाराम और सुमित्रा रहते थे वहां पर आकर जब वह पूछती है कि मुंबई से आए हुए कोई सेट और उसको पत्नी रहते हैं मगर वहां  के  लोग  कहते हैं," यहां पर तो सुरेश और सुनीता ही रहते हैं और उनके एक बेटी है जिसकी अभी डिलीवरी होने वाली थी और तो यहां पर कोई दूसरा सेठ नहीं रहता और ये लोग मुंबई से नहीं बल्कि कोल्हापुर से आए हुए हैं ।"



    तो हिना ताई को लगता है कि जरूर कुछ बड़ी गड़बड़ है इसके बारे में से पता नहीं है इसका पता लगाने के लिए वह पास में ही एक होटल में कमरा लेकर रहने लगती है और उधर किसी तरह लालाराम को पता चल जाता है कोई उनकी इंक्वारी करने के लिए उनके फ्लैट के आसपास आया था  





    अभी एक पड़ोसी से पहचान हो गई  थी जिसके कारण उसने फोन करके उसे बता दिया था कि कोई उसकी इंक्वारी करते हुए वहां पर आया था।। तब लालाराम सावधान हो गया था उसने अपनी पत्नी को मना कर दिया था कि वह आप अपने फ्लैट पर नहीं जाएंगे बल्कि दूसरी जगह जो उन्होंने फ्लैट ले रखा था उसे में ही जाकर रहेंगे दूसरी जगह जो उन्होंने फ्लैट ले रखा था उसे में ही जाकर रहेंगे।



    ताकि हिना उन तक ना पहुंच सके और बानो भी जल्दी से रिकवर हो सके ।यह सुनकर सुमित्रा परेशान हो जाती है और कहती है ,"यह तो हमारे पीछे ही पड़ गई है !"



    और सुमित्रा नाराजगी से लालाराम  से बोली,"अब तो हमें हमारे बच्चे मिल गए हैं अब वो इस लड़की को ले जाए या कुछ भी करें हम उसे क्या मतलब..??"



    तो लालाराम कहता है ,"तुम्हें बच्चे मिल गए उसकी सेहत की चिंता नहीं है वह ठीक हो जाए उसके बाद में खुद उसे उसकी जगह पर छोड़ आऊंगा ।"





    सुमित्रा बोली , हम क्या क्यों फिक्र करे कि कैसी है वो?? जहां इतने पैसे दिए हैं वहां 10_ 20 लाख रुपए दे देना ।उसको संभाल लेंगे हां तो तुम ठीक कह रही हो मैं क्यों फालतू अपनी जान को खतरे में डालूं।"





    फिर उसे बानो की कहीं भी बातें याद आती है कि ,"आप लोग कितने अच्छे हैं तो मेरा इतना ध्यान रखते हैं नहीं तो... मुझे कभी बुखार भी आता था तो भी ताई  मुझे काम करने के लिए कहती थी।"



    और लालाराम कहता है ,यहां तो उसका इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ है और अभी इसकी तबीयत भी ठीक नहीं है तो मैं कैसे इसके साथ ऐसा कर सकता हूं ?"



    तो लालाराम अपना मन बदल लेता है और कहता है ,"नहीं जब तक यह पूछा ठीक नहीं हो जाती मुझे पता नहीं पता किसके साथ क्या दिक्कत है तब तक मैं इसे कहीं नहीं छोड़ कर आने वाला!"





    यह सुनकर सुमित्रा और ज्यादा चिढ़ जाती है और कहती है," पता नहीं... इस लड़की ने मेरे पति पर क्या जादू कर दिया है जो हर पल इसकी ही बातें करता रहता है और इतना ख्याल रखता है ।"





    लालाराम यह बात सुन लेता है और गुस्से में आकर कहता है ,"तुम्हें समझ में नहीं आती मैंने तुम्हें क्या कहा वह मेरी बेटी जैसी है पर मेरी मजबूरी थी कि मुझे बच्चा चाहिए था इसलिए मैंने यह कदम उठाया और अगर मेरा बस चलता तो मैं उसको अपनी बेटी बनकर अपने घर में ही रख लेता और हां अगर तुम्हें नहीं रहना है तो तुम जा सकती हो मैं और मेरी बेटी मिलकर दोनों बच्चों को पाल देंगे !"





    यह सुनकर सुमित्रा एकदम से घबरा जाती है पर उसके मन में एक अजीब सा डर जरूर बैठ जाता है और बानो से जलन हो जाती है कि पति मेरा है और ख्याल उसका रखता है और साथ में उसको यह भी डर था अगर उसने बानो की केयर नहीं की उसे कहीं घर से ना निकाल दे।।





    बाकी कहानी अगले भाग में



    आपकी समीक्षाओं के और आपके ढेर सारे प्यार के इंतजार में

    आपकी अदिति राही

  • 19. Rangrasiya ईश्क़ - Chapter 19

    Words: 2054

    Estimated Reading Time: 13 min

    उसका दिल कहीं भी गवाही नहीं दे रहा था कि यह चारों मर चुके हैं क्योंकि वह जानती थी कि चारों के चारों ही बहुत जिंदा दिल और जिंदगी से प्यार करने वाले लोग थे भाई के पास कोई ऑप्शन नहीं था यह मानने के अलावा कि वह चारों मर चुके हैं इस तरह लगभग 2 साल निकल जाते हैं।।





    अब आगे...



    वक्त कैसे बीता है पता ही नहीं पड़ता, 2 साल कैसे पंख लगा कर निकल गए पता ही नहीं चला और जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रही और हिना ने लालाराम के दिए पैसों को अब काम में लेना शुरू कर दिया था उसने दो बार खोले और उसमें अपनी लड़कियों को डांस  में लगा दिया और साथ ही वह अपना लड़कियां बेचने का धंधा भी करने लगी।





    जिस्मफरोशी का बाजार तो उसने चला ही रखा था अभी हिना के मन में वहम चल रहा था लेकिन हिना को अभी भी लगता था कि जैसे माधुरी बानो अव्यांश और शिवा मरे नहीं... जिंदा है ।





    लेकिन उन लाशों को जब से फोटो में देखा तब से उसकी मन यह भी समझने को तैयार नहीं था कि वह जिंदा है ! वो समझ ही नहीं पा रही थी कि उस वक्त हुआ क्या था कि उन लोगों को जमीन खा गई या आसमान निगल गया था । लाशों को देख कर भी उसका मन न जाने क्यों  ये बात मान नही रहा था जबकि लाशों के पास माधुरी का।सामान भी मिला था और बानो का वो लॉकेट....।





    फिर भी हिना ने बहुत कोशिश की थी उन लोगों को ढूंढने की लेकिन उनका कहीं नामोनिशान ही नहीं था।





    उधर दूसरी तरफ...





    दो सालों में शिवा, अव्यांश, माधुरी और बानो एक नई शुरुआत कर चुके थे अब वह इंडिया में नहीं थे बल्कि इंडिया से बाहर मलेशिया में सेट हो गए थे। जबकि शिवा का सारा काम इंडिया में ही होता था लेकिन उसने वहां पर अपने बिजनेस को हैंडल करने के लिए बहुत से लोग रखे हुए थे और वह खुद भी इंडिया आता था ।





    लेकिन कभी डायरेक्ट लोगों से मीटिंग नहीं करता था वह अपने पी ए के तो उनके साथ मीटिंग करता था कुछ भी डिसाइड होता था वह मेल से अपने  पंकित को बता देता था और वह आगे फॉरवर्ड कर देता था ।



    लेकिन ऐसा कब तक चलता है 2 साल बाद शिव के क्लाइंट ने शिव को पार्टी में इनवाइट किया। उससे बहुत फोर्स किया कि उसे पार्टी में आना ही है तभी वह यह डील साइन करेगा। लेकिन शिवा का बिल्कुल मन नहीं होता जब माधुरी को इस बात का पता चलता है कि माधुरी शिवा को समझाती हैं ,"कब तक चुप कर रहेंगे कभी ना कभी तो सामने आना ही पड़ेगा बस अपने तैयारी रखो और संभल कर चलो!" तो शिवा बहुत सोच समझकर उसे हां कर देता है और उसे क्लाइंट ने जिस जगह मीटिंग रखी होती है उसे जगह पर उसने कुछ बार डांसर्स को बुलाया होता है और वह बार डांसर्स कोई और नहीं हिना की लड़कियां ही होती है । शिवा अपना नाम बदल चुका था और शिवा से  पौरुष कपूर बन चुका था।



    उन बार डांसर्स के साथ हिना के कुछ आदमी भी होते हैं तो उनका साथ लाने ले जाने के लिए हमेशा से आते थे।।



    शिवा ने अपने आप को बहुत बदल लिया था उसका रहन-सहन उसके बोलने का स्टाइल बहुत कुछ बदल गया था लेकिन अब भी शिवा की एक आदत थी जो नहीं बदली थी वह थी शिवा का बार-बार महाकाल का नाम लेना !जब भी वह बार-बार महाकाल का नाम लेता था तभी सब उसे कहते थे ,"तुम महाकाल के भक्त हो लेकिन देखने में तो तुम लगता नहीं कि तुम एनआरआई हो तुम तो यही के वासी लगते हो !"



    तो शिवा  बात को हंसकर डाल देता था और कहता था ,"मैं बहुत वक्त से मलेशिया में ही सेटल हूं लेकिन मेरे महाकाल के दर्शन करने के लिए मैं जब भी मन होता है आता रहता हूं और जो कुछ भी आज मेरे पास है वह सब मेरे महाकाल बाबा का दिया हुआ ही है !"





    उस पार्टी में पीने पिलाने का दौर चल रहा था लेकिन पौरुष ने किसी चीज को अभी तक छुआ भी नहीं था वह क्लाइंट उसके पास आता है और कहता है ,,"अरे ..मिस्टर कपूर  अभी तक आपने कुछ भी नहीं लिया !"



    तो वो कहता  है,"आई एम सॉरी लेकिन मैं ड्रिंक नहीं करता !"





    वह क्लाइंट कहता है ,"कोई बात नहीं मुझे पता है  नहीं पीते तो आप कोल्ड ड्रिंक की ले लीजिए।" 





    "इसकी कोई जरूरत नहीं है मैं ठीक हूं !"



    यह कहने के बाद वह क्लाइंट फिर भी उसके लिए जूस मंगवाता है और जूस का ग्लास उसके हाथ में थमा देता है । उन लड़कियों में से एक लड़की  बार-बार शिवा को घूरे जा रही थी ।





    उसे शक हो रहा था कि यह वही लड़का है जो माधुरी के साथ वक्त बिताने के लिए आता था और उसे बाहर ले जाता था ।लेकिन वह उसे वक्त कुछ नहीं बोल पाई वह चुपचाप वहां पर डांस करती रही और जैसे ही पार्टी खत्म हुई और पौरुष अपनी मर्सिडीज़ लेकर निकल गया तो वह लड़की और हिना के गुंडों में से को अब उन लड़कियों को लाने ले जाने का काम करते थे ।





    एक आदमी जो हिना का खास आदमी था आमिर उसको कहती है," तुमने नोट किया वह जो आदमी था जो भी मर्सिडीज़ में गया है वह बिल्कुल शिवा की तरह नहीं लगता जो माधुरी को बाहर ले जाता था घूमने के लिए !"



    तो आमिर कहता है ,"फालतू दिमाग नहीं खाने का.. सब जानते हैं कि वह चारों उसे रोड एक्सीडेंट में खत्म हो चुके हैं और ऐसी फालतू बातों में दिमाग लगाकर खुद का दिमाग मत खराब कर और मेरा भी दिमाग मत खराब कर और हां... भूलकर भी हिना के सामने यह बातें मत करना वरना हिना ताई गढ़े मुर्दे उखाड़ने में वक्त नहीं लगाएगी और अगर यह बात झूठ निकली तो हिना ताई तेरे समेत हम सबको जिंदा जमीन में गाड़ देगी।"





     वार्निंग में कहने के बाद आमिर और बाकी सब रंग महल वापस आ जाते हैं लेकिन उस लड़की के दिल में यह बात चलती रहती है वह कैसे ना कैसे करके यह सब बाते हिना ताई को बताना चाहती थी ।





    लेकिन उसकी हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह हिना को यह सब कुछ बताए जब वह लड़की सारे पैसे देने जाने लगती है तो हिना उसके चेहरे को देखते हुए कहती है ,"कुछ कहना है क्या तुम्हें लड़की ??"



     वो हां में अपना सर हिलाती है तो हिना कहती है,"बोल ..क्या बोलना है जल्दी ..मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं है !"

    "गुस्सा मत करना मैं जो बोलते जा रही हूं !"तो वह आंखे तरेरते हुए बोली," बोल तू ??"



    लड़की बोली," माधुरी जिस लड़के के साथ गई थी आज मैंने उसे देखा!" तो हिना कहती है ,"कहां देखा ?"



    वो कहती हैं ,"उसे पार्टी में जहां पर हम डांस करने के लिए गए थे !"





    हिना बोली,"तू पागल हो गई है वह चारों मर चुके हैं रोड एक्सीडेंट में.. मैं कैसे मान लूं जो जो लड़का तू बोल रही है वह शिवा ही है !"





    तो वह लड़की बताती है," ताई आपको याद है आपने उसे शराब ऑफर की थी जब वह आखरी बार माधुरी को लेकर गया था तब उसने क्या कहा था तो हिना कहती है," हां मुझे याद है उसने कहा था मैं महाकाल का भक्त हूं और मैं शराब को हाथ तक नहीं लगाता तो।"



     "ताई वही बताना चाह रही हूं आज भी उसे बंदे ने यही बात कही कि वह महाकाल का भक्त है और शराब नहीं पीता तब उसके क्लाइंट ने उसे जूस ऑफर किया और उसने जूस से पिया और वह भी यहां नहीं रहता है वह मलेशिया में रहता है वह यहां पर सिर्फ एक मीटिंग अटेंड करने के लिए ही आया था!"





     तो हिना कुछ सोचते हुए कहती है," मैं नहीं मानती पर फिर भी मैं पता करने की कोशिश करूंगी सच क्या है??" यह सुनकर वह लड़की वहां से चली जाती है और फिर हिना आमिर को बुलाती है और कहती है ,"क्या यह लड़की जो कह रही है सच है ?"





    आमिर कहता है," मुझे पता नहीं ना मैंने उसे देखा है और ना ही कुछ सुना है और जब हम उन लोगों के एक्सीडेंट वाली जगह उन लोगों की गाड़ी और उन लोगों की लाश से भी देख चुके हैं तो कैसे करने की वह जिंदा है यह नहीं हो सकता इसको धोखा हुआ है !"



    तो हिना सोचते हुए बोली,"फिर भी पता लगाने की कोशिश करो कि आखिर माजरा क्या है..!"



    ," तू कहती है ठीक है मैं कोशिश करता हूं लेकिन यह हमें वह क्लाइंट ही बता सकता है कि यह आदमी कौन है और उसके लिए ताई तुमको ही उससे बात करनी पड़ेगी!" 





     हिना कहती है ,"ठीक है मैं बात करती हूं और अभी नहीं मौका देखकर बात करूंगी !"





    उधर शिव को यह चीज महसूस हो गई थी कि कहीं कुछ गड़बड़ हुई है शिव वह मीटिंग करके तुरंत मलेशिया के लिए निकल चुका था और मलेशिया पहुंचने के बाद वह अपने का को फोन करता है और कहता है ," मिस्टर भंडारी के साथ जो डील हुई है उसे कैंसिल कर दो और उनको मना कर दो कि हम उनके साथ काम नहीं कर सकते !"



    तो उसका पी ए कहता है ,"क्या बात हो गई जो आप ये इतनी बड़ी कैंसिल करने की कह रहे हैं ।"



    तो शिव अपने असली वाले ओरा में बोलता है," जितना कहा है उतना करो ..मैं तुम्हारा बॉस हूं तुम मेरे नहीं हो और मैं जरूरी नहीं समझता तुम्हें यह बताना लेकिन फिर भी तुम्हें ज्यादा क्यूरियोसिटी हो रही है तो मैं तुम्हें बता देता हूं की जो बंदा अपनी पार्टी में बार डांसर को बुलाता है और मुझे ऑफर करता है मैं उसे आदमी के साथ काम नहीं कर सकता उसे बंदे का कोई दीन ईमान नहीं है कल को वह मेरी कंपनी के सीक्रेट किसी दूसरे को बता दे लड़कियों के चक्कर में ...इसलिए डील कैंसिल कर दो और उनको सिर्फ यही कहना कि आपकी डील पसंद नहीं आई।"



    उधर अव्यांश और बानो दोनों दुबई में सेटल हुए थे दोनो ने अपना नाम बदल लिया था बानो को अव्यांश ने आर्या और अव्यांश को बानो ने आर्यांश नाम दिया था। शिवा और अव्यांश ने अलग-अलग जगह रहने का फैसला किया था ताकि अगर कभी एक प्रॉब्लम में आए तो दूसरा उसमें न फंसे ।



    अब यहां से अपना एक बहुत बड़ा होटल खोला था और बानो ने एक ब्यूटी पार्लर खोला था दोनों अपना बिजनेस अच्छे से संभाल रहे थे शादी भी कर ली थी दोनों एक दूजे को बहुत प्यार करते थे लेकिन बानो जैसे साइलेंट किलर थी।



     कभी भी अव्याश को कुछ नहीं कहती थी जो कहता वह चुपचाप कर देती थी बानो की इसी अदा का अव्यांश दीवाना था क्योंकि बानो कभी बोलकर कुछ जताती नहीं थी।।







    मलेशिया आने के बाद शिवा ने माधुरी का नाम चेंज कर दिया था और उसे उसने एक नया नाम दिया था ध्वनि ।और वो उसे ध्वनि कह कर बुलाता था ।क्योंकि माधुरी की आवाज बहुत तेज थी और बहुत मीठी थी इसलिए वह उसे ध्वनि का कर ही बुलाता था।





     जब भी शिव उसे ध्वनि का कर बुलाता तो उसे एक अजीब सा सुकून मिलता था और वह एक पल के लिए भी उसे अपने से दूर नहीं होने देता था जब कभी बिजनेस टिप्स पर उसे जाना होता था तो उसे बहुत मुश्किल लगता था ।क्योंकि वह एक पल भी उसके बिना नहीं रह पाता था इन 2 सालों में शिव और ध्वनि के एक बेटा हो गया था जिसका नाम उन्होंने विद्युत रखा था और एक साल का विद्युत बहुत ही क्यूट और मासूम सा बच्चा था।





    अव्यान्श और बानो के एक बेटी थी जिसका नाम उन्होंने अहीरा रखा था और ये अभी 7 महीने की थी पर ये गोल मटोल और नीली आंखों वाली थी।।



    जब अव्यांश को पता चला था कि बानो प्रेगनेंट है तो उसने बानो को इतना प्यार से और इतनी केयर से रखा। वो बहुत मोटी हो गई थी और वो जो भी खाने को मांगती थी खाने को... अव्यांश उसे खुद देता था बना के  चाहे वो आधी रात का वक्त होता तब भी वो इसे बना के देता था।



    बाकी कहानी अगले भाग में



    क्या होगा क्या होगा ध्वनि का ??

    हिना पहचान लेगी क्या उनको??

    जानने के लिए पढ़ते रहिए