Novel Cover Image

Forced Marriage

User Avatar

Sangeeta

Comments

0

Views

11

Ratings

0

Read Now

Description

Jasmine smith parivar ki ek god li hui beti hai jise god liya hua hai phir bhi use apane saga se apanapan aur pyar mila lekin mrs. smith se nahin. alina smith ke ek Affair ke chalate unhonne ek beti ko janm diya. Iske baad unhone Jasmine ki jindagi k...

Total Chapters (3)

Page 1 of 1

  • 1. Forced Marriage - Chapter 1

    Words: 1053

    Estimated Reading Time: 7 min

    Chapter - 1 अनजान शख्स के बच्चे को जन्म दिया 
    " हां वो एक तूफानी रात थी ...शहर की आबादी से दूर एक घने जंगल में जहां जानवरों की आवाज़ें किसी के भी दिल को दहला सकती थी । उस जंगल के बीचो बीच मैंने एक बेहद शानदार विला को देखा मुझे लगा की जरूर वहां कोई सनकी बिलियनेयर ही रहता होगा ...लेकिन जो भी था मुझे उसकी मदद की जरूरत थी । " jasmine नाम की एक बेहद खुबसूरत लड़की जो इस वक्त हॉस्पिटल बेड पर थी उसने ये बातें एक नर्स को बताई ।
     
    नर्स ने उसके रुक जाने पर पूछा , " क्यों जरूरत थी तुम्हें याद करो और मुझे बताओ ? " 
     
    Jasmine ने कहा , " क्योंकि मैं किसी से भाग रही थी  कोई था जो मेरा पीछा कर रहा था , मैं बारिश में ख़ुद को बचाने के लिए उस विला के gardan में घुस गई  मैंने दरवाजे पर जोर जोर से कई नौक किया । जब अन्दर से कोई भी दरवाजा खोलने नहीं आया तो मैं ठंड के मारे नीचे बैठ गई और अपने हाथों से अपने कंधों को सहलाने लगी तभी दरवाजा खुला मैंने सामने देखा तो मुझे किसी के पैर दिखाई दिए उन पैरो को देख मुझे समझ आ गया कि वो एक आदमी था मैंने उठते हुए उससे मदद मांगी अपनी बात कहते हुए जब मैंने उस आदमी का चेहरा देखना चाहता वो आदमी पहले ही पलट चुका था और जब उस शख्स ने कुछ नहीं कहा , तो मुझे लगा कि शायद वो मेरी मदद करने के लिए तैयार था इसीलिए मैं उसके पीछे पीछे चलने लगी जब मैंने महसूस किया कि मेरे गीले कपड़ों से टपकते पानी की वजह से उस आदमी के घर में गंदगी हो रही है तो मैं शर्मिंदगी महसूस करने लगी मगर मैं इसके आलावा कर भी क्या सकती थी , क्योंकी उस वक्त मुझे उस आदमी की मदद की बहुत जरूरत थी । तभी चलते चलते हुए मैं  रुक गई क्योंकि अचानक से उस घर में जल रही लाइट बंद हो गई थी  ये देख मैं डर से कांप गई जो आदमी मेरे सामने था उसने मुझे पकड़ा , मैंने अपने हाथों से उस आदमी के हाथों पर मारा और उससे अपने आप को छुड़ाना चाहा मगर वो आदमी मुझे खींचकर एक कमरे के अंदर ले गया । मैंने कमरे में रखी काफी  चीजों को उसपर फेंका ताकि वो मेरे करीब ना आए , मगर ये सब करते करते मैं थक गई थी और बैठकर रोने लगी , तभी मैंने उस शख्स के हाथ अपने शारीर पर मेहसूस किए मैं बेजान से उसे अपने साथ सब कुछ करने दे रही थी , उसने मुझे बिस्तर पर फेंका और मेरे हाथो और पैरों को बांध दिया । "
     
    "इसके बाद क्या हुआ तुम्हारे साथ बताओ क्या उसने तुम्हारा rape किया क्या तुम्हे उसका चेहरा याद है ? " nurse ने कई बार पूछा। मगर jasmine ने कोई जवाब नहीं दिया वो nurse जो Jasmine को hypnotice कर रही थी वो उसके बेहोश होने पर कमरे से बाहर निकल गई ।
     
    उसने बाहर आकर किसी को फोन किया और बोली, " उसे ज्यादा कुछ याद नहीं है , तो इससे हमे कोई खतरा नहीं है मगर आज़ उसकी डिलिवरी हो जाएगी तो आप यहां आ रहे है ना ? " फोन की दूसरी ओर से बोल रहे इंसान ने उससे कुछ कहा और फोन डिस्कनेक्ट कर दिया । कुछ ही देर में Jasmine को होश आया और वो labour pain से कराहने लगी , डॉक्टरों की 3 घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार Jasmine ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया ।
    Jasmine ने जब अपने बेटे को देखा तो वो उसे गले लगाकर काफी देर तक रोने लगी जब नर्स उसके बेटे को ले गईं तो उसने कुछ देर की नींद लेनी चाही मगर तभी उसके कानो में एक जानी पहचानी आवाज पड़ी ।
     
    तुम बेशर्म ....नाजायज औलाद तुमसे उम्मीद भी क्या कि जा सकती थी, ,,।  "  एक 40 साल की सुन्दर औरत चिल्लाते हुए उस हॉस्पिटल वार्ड में आई जहां Jasmine थी । 
    उस औरत की आवाज सुन Jasmine  ने बिस्तर की चादर को कस कर पकड़ लिया । और अचानक उसकी आंखो के कोनो से आंसू बहने लगे  , वो औरत उसकी मां थी जिससे jasmine बहुत डरती थी । उसकी मां को अभी अभी पता चला था की jasmine ने एक बच्चे को जन्म दिया है । इसलिए उनका गुस्सा अपनी हर हद पार कर चुका था और अब उन्होने बिना Jasmine  की हालत देखें की अभी उसने एक बच्चे को जन्म दिया है उन्होंने   उस के रेशमी बालो को पकड़ लिया ....और उसे घसीट कर hospital ward से बाहर ले गई , 
    nurses भी ऐसी हैवान मां को देख कर अंदर तक कांप गई , लेकिन उन की उस औरत के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं थी ।
     
    दरअसल Jasmine  के साथ पीछले 11 महीनों में क्या हुआ वो कहां थी , उसे ये कुछ भी याद नहीं था , बस उसे अभी अभी अपनी पीछली जिंदगी याद आई थी , जब वो अपने बच्चे को जन्म दे रही थी ... बच्चे को जन्म देने के दर्द के साथ ही उसके बचपन कि दर्दभरी यादें उसे याद आने लगी कि कैसे ...उसकी मां के सुसाइड के बाद उसकी जिंदगी नरक बन गई और उसके रिश्तेदारों ने उसे अनाथ आश्रम में डाल दिया ,जिसके बाद  पीटर स्मिथ और अलीना स्मिथ ने उसे गोद लिया । कुछ सालो तक सब ठीक था लेकिन जब william अचानक सब छोड़कर कहीं चले गए तो Jasmine  की लाइफ फिर से बेरंग हो गई अलीना ने उसका स्कूल जाना बंद कर दिया और उसे घर में नौकरो की तरह रखा ,  उसकी 20 साल की जिंदगी में अलीना ने उसे एक दिन भी सुकून से नहीं जीने दिया था ।
    मगर फिर भी उस जिंदगी से उसे कोई सिकायत नहीं थी , क्योंकि उसके पास अपना कहने के लिए एक परिवार तो था , वही सोच कर वो खुश रहती थी , लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद उसकी याददाश्त चली गई और , वो प्रेगनेंट कैसे हुई  ,,उसके पेट में किसका बच्चा था ,,और सबसे जरूरी बात इतना दर्द देकर उसने जिस बच्चे को जन्म दिया वो बच्चा तक उससे छीन लिया गया , और इसके बावजूद उसकी मां उसे सबके सामने मार रही थी । ये सब अब Jasmine  के लिए असहनीय होता जा रहा था ।
      
     
      
     
     

  • 2. Forced Marriage - Chapter 2

    Words: 1090

    Estimated Reading Time: 7 min

    जीते जी नर्क में होना (chapter 2)
    Jasmine ने अपने पेट को पकड़ा और उठ कर खड़े होते हुए कहा ,  "  बस मम्मा बहुत हुआ आपको मुझसे इतनी तकलीफ है तो प्लीज मुझे अकेला छोड़ दीजिए मैं अपने बच्चे के साथ यहां से चली जाऊंगी 
    फिर कोई नहीं कहेगा कि मैंने आपके परिवार का नाम खराब कर दिया ।  " 
     
    "  यू बि*च तुझे क्या लगा कि मैं इतने साल तुझ पर पैसे लगाने के बाद  ऐसे ही तुझे जाने दूंगी ??,,,,, नहीं !!,,,,,तुझे अपना बच्चा चाहिए ना ?,,, जा  जो तुझे करना हो करले .... लेकिन वो बच्चा  तुझे नहीं मिलेगा ।  " 
     
    "  डॉक्टर  कहां है वो नाजायज बच्चा ?.... मैं उसे खुद अपने हाथों से मारना चाहती हूं ।  "  
     
    अलीना की बात सुन Jasmine  ने  उस के पैर पकड़ लिए  और गिड़गिड़ाते हुए कहा ,  "  नहीं ममा..... ऐसा मत करो उसके साथ.. वो नन्ही सी जान है उसकी क्या गलती है ... अगर आपको सजा ही देनी है तो मुझे दीजिए  ।  "  
     
    "  चुप ...मुझे  सिखाने की जरूरत नहीं है ,,, ।  "  कह कर उन्होंने Jasmine  को धक्का दिया और डॉक्टर से कहा ,  "  अपनी जॉब बचाना चाहते हो तो ...उस बच्चे को अभी मेरे सामने लाओ।  "  
     
    अलीना की बात सुन कर उस डॉक्टर ने अपना सिर झुका लिया  ।  भले ही वो स्मिथ फैमिली के एहसानों के तले दबा था । लेकिन उसमें वो करने की हिम्मत नहीं थी । जो अलीना ने कहा था । 
     
    उस डॉक्टर को अपनी बात ना मानता देख अलीना ने गुस्से में वहां खड़ी nurse की ओर मुड़ कर कहा ,  "   यहां.... क्या खड़ी देख रही हो ...जाओ और  उस बच्चे को लेकर मेरे पास आओ ।  "  
     
    नर्स अलीना की बात सुन कर बच्चे को लेने जाती है    कुछ  देर बाद वो हड़बड़ी में बाहर आती है और चिल्ला  कर कहती हैं ,  "   बच्चा वहां नहीं है ....मैंने हर जगह अच्छे से चैक किया लेकिन मैडम वो नहीं मिला शायद उसे कोई ले गया ।  "  
     
      "   क्या मतलब है तुम्हारा .... क्या उसे आसमान खा गया है जमीन निकल गई ....मैं इस हॉस्पिटल पर केस कर दूंगी मुझे वो नाजायज औलाद चाहिए,वरना याद रखना मैं क्या क्या नहीं कर सकती  ।  "  
     
    वहीं अपने बच्चे के खो जाने की बात सुन कर Jasmine  तो लगभग अपने senses खोने   लगी थी । और 
    कमजोरी की वजह से वो बेहोश ही हो गई ।
     
    डॉक्टर ने अलीना के पास आकर कहा,  "   मैडम क्या हम पुलिस को कॉल करें?  "  
     
    अलीना ने कहा ,  "   नहीं ये बात किसी को पता नहीं चलनी चाहिए ..... और तुम चुपचाप पता करो कि  उस बच्चे को कौन लेकर गया है ।  " 
     
    एक नर्स ने आगे आकर कहा ,  "  मैडम आज एक नई नर्स ज्वाइन हुई थी जिस पर मुझे  शक था मुझे लगता है वही उस बच्चे को चुरा कर ले गई है ।  " 
     
     
    "   तो मेरा मुंह क्या देख रही हो उसे ढूंढो ।  "  अलीना ने तेज आवाज में कहा । वहीं उस डॉक्टर ने अलीना के पास आकर कहा ,  "  मैडम क्या हम पुलिस को कॉल करें ?  "  
     
    अलीना ने कहा ,  "  नहीं ये बात किसी को पता नहीं चलनी चाहिए ..... और तुम चुपचाप पता करो कि उस बच्चे को कौन लेकर गया है ।  " 
     
     
      " मैडम मैंने अभी कुछ देर पहले उसे हॉस्पिटल से बाहर जाते हुए देखा है ।  "  नर्स ने फिर से डरते हुए कहा ।
     
      अलीना ने कहा , "  ठीक है मैं उसे देखती हूं तुम Jasmine  को स्मिथ हाउस पर ड्रॉप करवा देना और हां ध्यान रहे किसी को नहीं पता चलना चाहिए कि इसने किसी बच्चे को जन्म दिया है । " 
     
      कह कर अलीना जल्दी जल्दी hospital बिल्डिंग से बाहर आई तो उसने देखा कि कुछ बीस से भी ज्यादा काली कलर की यूनिफार्म पहने आदमी दो सीधी लाइन बना कर चल रहे थे । उनके बीच एक लड़का जा रहा था जिसने कैजुअल कपड़े पहने हुए थे । साथ में एक लड़की भी थी ध्यान से देखने पर अलीना को दिखाई दिया कि उसकी गोद में एक बच्चा भी था । 
     
    ' कहीं यही तो वो नर्स नहीं जिसने Jasmine  का बच्चा चुराया है लेकिन इसके साथ वो लड़का तो काफी पावरफुल फैमिली से लग रहा है अगर मैं उसके पास गई तो कहीं मैं किसी मुसीबत मे ना पड़ जाऊं ... इसीलिए जाने देती हूं ,,, बाद में देख लूंगी उस बच्चे को  "   कह कर वो वहां से चली गई ।
     
     
    वहीं.........
    मुंबई के पॉश इलाके में स्मिथ हाउस के अंदर Jasmine  को जब होश आया ...तो उसके चेहरे पर पसीने की बूंदे थी । सोते वक्त भी उसकी आंखों में ..अपने बेटे का मासूम चेहरा दिखाई दे रहा था उसे याद था जब नर्स ने उसको उसके बेटे को थमाया था तो उसके अंदर कितने  एहसास उमड़ आए थे । उसका चेहरा देखकर उसे लगा था कि वो उसके लिए दुनिया से लड़ सकती हैं । एक वही था जिसे वो अपना कह सकती है उसने सोच लिया था कि वो उसे कभी उन तकलीफो से नहीं गुजरने देगी जिन तकलीफो से वो खुद  गुजरी थी ।
     
    मगर अपने बच्चे को अपने पास महसूस कर पाने की खुशी सिर्फ कुछ पलों की थी । क्योंकि अब उससे  उसका बेटा छीन लिया गया था ।
     
    वो सब  Jasmine  जल्दी से अपने रूम से बाहर निकली ।
     
    स्मिथ हाउस के लिविंग एरिया में  इंपोर्ट की गई बहुत सारे डेकोरेटिव आइटम्स लगे हुए थे । यहां तक कि सोफे से लेकर काउच भी इंपोर्टेड थे जिन पर बहुत ही अट्रैक्टिव कारीगरी की गई थी सब कुछ बहुत आलीशान था लेकिन Jasmine  को इतना बड़ा घर भी किसी कैद से कम नहीं लगता था ।
     
    वो बस रूम से निकलते ही दौड़ कर अपने दादा जी के पास आई ।
     
    मिस्टर स्मिथ की बॉडी पैरालाइज थी । जिसकी वजह से वो हमेशा व्हीलचेयर के ही सहारे रहते थे । वो अपनी पोती Jasmine  से बहुत प्यार करते थे लेकिन कभी उसके लिए कुछ कर नहीं पाते थे । लेकिन आज लगभग एक साल बाद जब Jasmine  उनके पास आई तो Jasmine  को देखकर उनकी आंखें चमक आई ।
      " Jasmine  ये तुम हो यहां आओ अपने grandpa के पास । " 
     
    Jasmine  उनके पास गई और घुटनों को फर्श पर  मोड़ कर बैठ गई । उस ने उनका हाथ अपने हाथ में ले लिया और कहा,  " grandpa ये मैं हूं Jasmine ...आई एम सॉरी Grandpa मैं आपको छोड़कर चली गई थी ।  "  कहते हुए उसकी आंखों में आंसू आ गए ।
     
     

  • 3. Forced Marriage - Chapter 3

    Words: 1065

    Estimated Reading Time: 7 min

    झूठी शादी (chapter 3)
    Jasmine  ने कहा, " ग्रैंडपा मॉम ने फिर से मुझसे सब कुछ छीन लिया मेरे बच्चे को मुझसे छीन लिया ...। " 
     
    Grandpa, " बच्चा ?? " 
     
    " हां grandpa मैंने .एक बच्चे को जन्म दिया था और उसे मुझसे छीन लिया गया ,,,grandpa मुझसे क्यूं सब कुछ छीन लिया जाता है मैंने लोगों के साथ क्या गलत किया है जो सब मेरे साथ इतना गलत करते हैं ,, क्यों granpa?  " 
     
    Jasmine  की बात सुन मिस्टर स्मिथ ने हैरान होकर कहा , "  तुम्हारा बेबी,,, गॉड हम कितना helpless  है ....तुम जाओ और  अपने बेबी को ढूंढ कर लाओ ....और फिर इधर नही आना |  " 
     
     
    " कोई जरूरत नहीं है उस गंदगी को यहां लाने की । "  अलीना ने लिविंग रूम में आते हुए कहा 
     
    "   तुम उठो यहां से उठो और अपने रूम में जाओ.. Prashant  के पेरेंट्स आते ही होंगे और खबरदार जो तुमने उनके सामने उस मनहूस बच्चे की बात की तो । " 
    अलीना की बात सुनकर Jasmine  खड़ी हुई और उसने मुड़कर अलीना की तरफ देखा उसकी आंखें गुस्से से जल रही थी उसकी आंखों में गुस्सा देख कर अलीना ने कहा , "   इसका मतलब तुम मेरी बात नहीं मानने वाली हो.... अच्छा तो फिर ठीक है मुझे भी वो करना पड़ेगा जो हमेशा से मैं करती आई हूं. 
     
    कहकर वो मिस्टर स्मिथ के पास आई और उसने
    अपनी हील को मिस्टर स्मिथ के पैरो पर रख दिया ।
     
    " आह!!!....अलीना ये तुम क्या कर रही हो अपने बड़ों के साथ ऐसे पेश आया जाता है क्या?  " 
     
    " बुड्ढे मुझे कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है कुछ समझाना है तो इसे अपनी पोती को समझा...की वो  Prashant से शादी करने के लिए मान जाए , इसमें इसका ही फायदा है , सालो से वो इसके पीछे दीवानों की तरह पड़ा है.... शादी हो जाएगी तो पलको पर बैठा कर रखेगा ।  " 
     
    "  मोम...,ठीक है मैं उससे शादी करने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी दो शर्ते है पहली ये की आप granda को कभी कुछ नहीं करेंगी ... दूसरा आपको  Prashant को सब सच बताना होगा ।  "  
    कुछ देर सोचने के बाद अलीना ने कहा ,  "  मुझे तुम्हारी दोनो शर्ते मंजूर है... अब जाओ आराम करो एक हफ्ते बाद  Prashant की फैमिली इंडिया आ रही है उसी दिन तुम दोनो की शादी भी रजिस्टर हो जाएगी । "  
     
    कह कर वो कुटिलता से मुस्कुराई उसका  Prashant को सच्चाई बताने का कोई इरादा नहीं था ।
     
    ' बिल्कुल अपनी बाप की तरह  बेवकूफ , हुंह...अब जल्दी से  Prashant इससे शादी करले फिर मेरी बेटी जल्दी ही  Prashant के दिल में रास्ता बना लेगी आखिर साली भी आधी घरवाली होती है ।  " 
     
    1 सप्ताह बाद,
     
    Jasmine  को क्रिश्चन ritual के हिसाब से एक bride के रूप में रेडी किया गया था । ऑफ व्हाइट गाउन में Jasmine  बेहद खूबसूरत लग रही थी ।भले ही अलीना ने उसे कह दिया था कि उसने  Prashant को सारी सच्चाई बता दी है लेकिन फिर भी वो खुद  Prashant से एक बार बात करना चाहती थी इसीलिए जब stylist  room से चली गई तो Jasmine  चुपके से  Prashant के रूम की ओर बढ़ गई । उसने रूम के डोर पर नौक किया  तो दरवाजा खुले होने की वजह से उसे अंदर  Prashant दिखाई दिया । Jasmine  ने उसे देख अपनी नजरें झुका कर कहा ,"  Prashant क्या मैं तुमसे कुछ बात कर सकती हूं । "
     
    Jasmine  की आवाज  सुन  Prashant मुड़ा और उसने Jasmine  को वहां देखा तो वो हैरान रह गया उसने हिचकिचाते हुए कहा ," त - तू - तुम अंदर आओ । "
      Prashant की बात सुन Jasmine  अपने गाउन को संभालते हुए अंदर आई  Prashant ने हल्का मुस्कुराते हुए कहा ," यू आर लुकिंग गॉर्जियस एस ऑलवेज ।"
    Jasmine  ने अपना चेहरा नीचे किए हुए ही कह," थैंक्स  Prashant लेकिन मुझे तुमसे कुछ कहना है।"
     
      Prashant ने  उसका हाथ पकड़ कर उसे अपने बिस्तर पर बैठाया और खुद नीचे बैठ कर उसे देखते हुए बोला ," आओ पहले बैठो और मुझे बताओ तुम्हे मुझसे क्या कहना है ।"  Jasmine  ने कहा ,"  Prashant आई नो तुम मुझे पसंद करते हो लेकिन  Prashant मैं।"
     
    "शश्श,,,,, Jasmine  मैं जानता हूं तुम अभी शादी करने के लिए रेडी नहीं हो इसलिए तुम शायद ये कहना चाहती होगी कि  तुम किसी और को पसंद करती हो .....ये कह कर वो मुस्कुराया और आगे कहा , " Jasmine  तुम किसी और को पसंद कर ही नहीं सकती ,,क्यूंकि, मैं तुम्हे  बचपन से देखता आया हूं कि तुम कितनी शाय रही हो और अगर तुम ये कहो कि तुम्हारा ऑलरेडी  कोई बॉयफ्रेंड है तो ये बात मुझे तुम 100 बार भी कहोगी तो भी मैं नहीं मानने वाला।"
     
    Jasmine  ने कह," मेरा कोई बॉयफ्रेंड नही है बट  Prashant मेरा एक अतीत है । "
     
    Prashant ने उसका हाथ पकड़ा और प्यार से बोल," Jasmine  मैं तुम्हें तुम्हारे हर डिसीजन के लिए सपोर्ट करूंगा बट प्लीज मैरी मी.... आई नो अलीना आंटी तुम्हे टॉर्चर करती आईं है और मैं नहीं चाहता कि वो तुम्हें और परेशान करें ..... इसलिए after marriage we will live in a new house ... जहां कोई भी तुम्हें परेशान नहीं कर पाएगा मैं भी नहीं ...हम्मम so don't panic "
    अब अपने रूम में जाओ वरना अलीना आंटी ने तुम्हें यहां देख लिया तो वो काफी गुस्सा करेंगी लास्ट टाइम तुम उन्हें गुस्सा नहीं दिलाना चाहोगी ना ,,,so प्लीज जाओ ।"
     
     
    जब Jasmine  ये देखा कि  Prashant उसकी कोई बात नहीं सुनने वाला है तो वो जाने के लिए उठी । उसने मन में सोचा '  Prashant चाहे कुछ भी हो मैं तुम्हारी जिंदगी खराब नहीं करना चाहती ... तुम्हारी बातों को सुनकर मुझे ये तो पता चल गया है कि मॉम ने तुम्हें मेरे अतीत के बारे में कुछ नहीं बताया है ....और झूठ की बुनियाद पर टिके रिश्ते बहुत जल्दी डह जाते हैं इसलिए अब इस शादी को करने का कोई मतलब नहीं है...  Prashant मैं तुम्हें हर्ट नहीं कर सकती । "
    वही रूम से Jasmine  के जाने के बाद  Prashant की आंखें सर्द हो गई । उसने दरवाजे को बंद किया और बाथरूम की ओर बढ़े लगा । बाथरूम से  अलीना की बेटी रोसलिना बाहर आई रोसलीना भी देखने में काफी सुंदर थी । जीरो फिगर 5: 9 इंच height, गोरा शरीर लेकिन वो Jasmine   जितनी सुंदर नहीं थी । उसने बाथरूम से बाहर आकर अपने कंधे से अपनी नाइट ड्रेस को हल्का सा सरकाया ।