मुझसे दूर रहो और मुझे छूने की कोशिश भी मत करना वरना .....( उसे गर्दन से पकड़ ) I won't even give you chance to take a breathe and Fuck you right harshly here that..... हफ्तों तक चलने लायक भी नही बचाेगी "।... मुझसे दूर रहो और मुझे छूने की कोशिश भी मत करना वरना .....( उसे गर्दन से पकड़ ) I won't even give you chance to take a breathe and Fuck you right harshly here that..... हफ्तों तक चलने लायक भी नही बचाेगी "। _________× _________ For God sake.... मैं तुम्हें जल्दी ही खोज लूंगा और सच मे ( बेड पर जोर से मारकर ) अगर मुझे पता चला की तुम सिर्फ एक prostitute थी तो छोड़ दूंगा पर नही ....तब मैं 😡( मुठ्ठी भींच ) इतनी बुरी तरह से भयानक और बेदर्दी से सजा दूंगा मेरा पहली बार मुझसे छीनने और उसके बाद बिना बताए.... मुझे यहां अकेले बेड पर छोड़ने की तुम सोच भी नही पाओगी "। ___________× ___________ " Uncle" वो कहती है। " Shutup you......( उसे अपने करीब कर ) मैं तुम्हें अंकल दिखता हु ....। " पर.....uncle आ.... ( उसकी बात पूरी होने से पहले ही वो उसे खींचकर अपने चेहरे के करीब कर लेता है और कहता है।) "ये अंकल बोलना बंद करो वरना मुझे समय नही लगेगा तुम्हारे इन रसीले होंठों को अपने होंठो से चूसने में और ( अपना हाथ कस उसकी कमर पर ) तुम्हें यहां से फिर भागने भी नही दूंगा और छोडूंगा भी नही तो अगर जाना है ...SO RUN BABY RUN ! RUN FOR YOUR LIFE....OTHERWISE....... #Mature content. #romance #love # Drama
Raj
Hero
Page 1 of 7
"मुझसे दूर रहो और मुझे छूने की कोशिश भी मत करना, वरना... (उसे गर्दन से पकड़कर) I won't even give you a chance to take a breath, and fuck you right harshly here that... हफ्तों तक चलने लायक भी नहीं बचोगी।"
"For God's sake... मैं तुम्हें जल्दी ही खोज लूंगा और सच में (बेड पर जोर से मारकर) अगर मुझे पता चला कि तुम सिर्फ एक prostitute थी, तो छोड़ दूंगा। पर नहीं... तब मैं 😡 (मुठ्ठी भींचते हुए) इतनी बुरी तरह से, भयानक और बेदर्दी से सज़ा दूंगा कि मेरा पहली बार मुझसे छीनने और उसके बाद बिना बताए... मुझे यहां अकेले बेड पर छोड़ने की तुम सोच भी नहीं पाओगी।"
"Uncle," वो कहती है।
"Shut up, you... (उसे अपने करीब कर) मैं तुम्हें अंकल दिखता हूं?"
"पर... uncle आ..."
(उसकी बात पूरी होने से पहले ही वो उसे खींचकर अपने चेहरे के करीब कर लेता है और कहता है।)
"ये अंकल बोलना बंद करो, वरना मुझे समय नहीं लगेगा तुम्हारे इन रसीले होंठों को अपने होंठों से चूसने में और (अपना हाथ कसकर उसकी कमर पर रखते हुए) तुम्हें यहां से फिर भागने भी नहीं दूंगा और छोड़ूंगा भी नहीं। तो अगर जाना है... **SO RUN BABY RUN! RUN FOR YOUR LIFE.... OTHERWISE....**"
**एक दृश्य**
एक खूबसूरत सा कमरा, जो सफेद चमेली और गुलाब के फूलों से सजा हुआ है। कमरा देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे किसी नवविवाहित जोड़े का हो, जिनकी आज पहली रात है। हां, सब उसी तरह ही सजा हुआ है। पूरे कमरे में मोमबत्तियां बहुत खूबसूरती से जल रही हैं और साथ में मनमोहक और मदहोश करने वाली भीनी-भीनी गुलाब की खुशबू भी महक रही है, जो इस आलम को बहुत रूमानी और लावण्य सी बना रही है। जिसे कोई भी महक ले तो बस खुद से ही अपनी प्रेमिका को मोहब्बत करने से न रोक सके।
वही, उसी कमरे के सामने वाली फूलों से लदी खिड़की के पास एक लड़की खड़ी हुई है। वो ऊपर से नीचे पूरी जरी वाले भारी लाल जोड़े में सजी हुई है और बाहर निहार रही है। जैसे दुल्हनों के चेहरे पर भाव होते हैं, वैसे उस पर कोई भाव नहीं है, बल्कि है तो बस एक शांति। वो लगातार ही बस अब भी बाहर ही निहारना जारी रखती है, लेकिन अब उसका ध्यान टूट जाता है, जब कमरे का डोर झट से ओपन हो जाता है।
वही, डोर ओपन होने की आवाज़ सुनकर वो लड़की अब उधर डोर की तरफ मुड़ जाती है और देखने लगती है अपने सामने खड़े एक शख्स को, जो अब उसे ही देख रहा होता है। जिसकी वजह से वही लड़की अब अपनी ड्रेस (चुन्नी) को कसकर अपनी कमर पर बांधकर उससे अपने सीने को ढक लेती है और अपना भारी लहंगा संभालते हुए बेड पर आ जाती है।
अब कमरे में बिल्कुल ही शांति थी, जैसे कोई हो ही न। पर अचानक से कमरे का तापमान, जिसे आज की रात के लिए नॉर्मल किया गया था, वो बेधड़क ही अपनी गति से ज़्यादा हो जाता है और अब कमरे का माहौल मानो ऐसा होने लगता है जैसे ये कमरा घर में नहीं बल्कि किसी बर्फीले एरिया में हो। ऊपर से पंखा भी एकाएक ही तेजी से चलने लगता है, जिसकी वजह से अब कमरे की हालत धीरे-धीरे बुरी तरह ठंड की वजह से उफान मचाने लगती है। एक तो वैसे ही ठंड थी, ऊपर से ये हाल। और इसी में ही दांतों की किटकिटाने की भी आवाज़ आनी शुरू हो जाती है, जिससे ये सुन अब कोई था, जो बहुत खुश हो रहा होता है और तभी एक आवाज़ आती है।
"मुझसे ही शादी क्यों की?"
पर कमरे में इसका कोई जवाब नहीं मिलता है, बल्कि आती है तो बस चुप्पी ही। जिसकी वजह से एक बार फिर से ये सवाल उठता है।
"आपने मुझसे शादी क्यों की? क्या मिल रहा है ये करके?"
"Forced marriage शब्द सुना है तुमने, वही किया है।"
"मेरा अब भी वही सवाल है, आपने मुझसे ही शादी क्यों की?"
"मुझे क्या इसका जवाब देना पड़ेगा?"
"यहां बहुत लोग हैं, जिन्हें आप पसंद हैं, तो इस तरह की जबरदस्ती मेरे साथ ही क्यों?"
"दफा हो जाओ।"
"मुझे मेरा जवाब चाहिए। मुझसे ही शादी क्यों?"
"Get lost. You don’t argue with me, otherwise I’m gonna kill you and feed my dogs."
"Do it then, मैं तंग हूं इन सबसे।"
"इतनी आसानी से हार मान लिया?" (उसे कमर से पकड़ अपनी तरफ खींचकर) "जान, इस शादी को अच्छे से निभाना है तुम्हें।" (उसके गाल पर उंगली फिसलाते हुए) "बेबी, well... ARE you virgin?"
पर उसे कोई जवाब नहीं मिलता है, बल्कि फिर से ही वो सवाल उठता है।
"मुझसे ही शादी क्यों की आपने?"
"तो तुम्हें सिर्फ यही जवाब ही सुनना है?"
"हां।"
"तो सुनो... तुम्हें जिंदगी नर्क से ज्यादा बर्बाद करने के लिए, जहां से तुम उठ भी न सको... और..."
**और का जवाब कहानी में मिलेगा क्योंकि ये कौन... किससे बोल रहा है?**
एक लड़की बेड के बीच में बैठी हुई गुमसुम सी इधर-उधर देखने की कोशिश कर रही थी। देखने से लग रहा था कि वो लगभग कोई 21 वर्ष की होगी, परन्तु चेहरे की चंचलता और बेड पर फैले हुए स्नैक्स के पैकेट को देखकर लग रहा था कि वो अभी हरकतों से बच्ची ही है। पर सच में ही वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थी और वो जो चिप्स खा रही थी उसके टुकड़े उसके होंठों पर भी चिपके हुए थे पर वो इस बात से अंजान सिर्फ अपने में ही लगी थी। लेकिन तभी धड़ाक से कमरे का दरवाजा खुल जाता है और कोई अंदर आ जाता है, जिससे वो लड़की भी आवाज सुन झट से उठकर बेड पर खड़ी हो जाती है और अपना भारी लाल जरी वाला लहंगा (जो उसने पहना था) उसे पकड़े हुए अब सीधे बेड से नीचे आ जाती है और उस शख्स के सामने खड़ी होकर कहती है।
"अरे आप इतना लेट क्यों आए, माना कि दोस्तों से मिलना जरूरी होता है पर ये भी तो सोचें कि कोई 3 घंटे से आपका कमरे में इंतजार कर रही है... उफ्फ याद न हो तो बता देते हैं कि आज हमारी फर्स्ट नाइट है।"
और इतना कह वो लड़की तेजी से सामने जो भी डोर ओपन कर आया था उसके पैरों पर लपक पड़ती है और छूकर कहती है।
"मम्मा ने कहा था कि जैसे ही तुम्हारा पति कमरे में आए सबसे पहले जाकर उनके पैर छू लेना क्योंकि पति परमेश्वर होते हैं और आज के बाद से तो आप ही हैं सब कुछ मेरे लिए।"
वही वो शख्स पल भर के लिए हड़बड़ा सा जाता है और अपनी जगह पर ठिठककर कहता है।
"तुम... तुम दूर हटो, ये क्या कर रही हो?" वो शख्स हैरानी से एक और कदम पीछे हटकर कहता है।
जिस पर वो लड़की हैरानी से उसे देखने लगती है और फिर पाउट बना लेकिन वापस से उसके सामने ही आ जाती है और कहती है, "अरे आप मुझे सदा सुहागन होने का आशीर्वाद दीजिए ना, ऐसे हैरान क्यों हो रहे?" वो मुंह बनाते हुए कहती है।
और फिर वहां से हटकर फटाफट से अपनी चुन्नी को निकाल बेड पर फेंक देती है और कहती है, "अब जो करना है जल्दी शुरू करते हैं, वो क्या है ना कि मैं काफी टाइम से इसकी प्लानिंग कर रही थी और मेरी दोस्तों ने भी सबने पहले अपना एक्सपीरियंस बताया है तो बस मेरा बड़ा मन हो रहा.... फिर मुझे बहुत नींद आ रही है अभी तो ......., शुरू करें।"
वही वो शख्स अब ये सुन तो और भी ज्यादा शॉक हो जाता है और फिर से अपने सामने खड़ी लड़की को देखने लगता है हैरानी से "जैसे क्या अजूबा है"। उसे तो समझ नहीं आ रहा था कि ये लड़की है या.... क्या ही बोले अब। इसलिए उसे एक नजर ऊपर से नीचे देख उससे दूर हो जाता है और कहता है।
"मुझे तुम्हें छूना भी नहीं है।"
"पर मैंने आज नहाया हुआ है सच्ची," वो पाउट बनाते हुए कहती है।
वही वो शख्स ये सुन चेहरे पर सख्ती लाए अपने पॉकेट से एक पेपर निकाल लेता है और उसके सामने करके कहता है, "मुझे तुमसे शादी नहीं करनी थी, इंफेक्ट करनी ही नहीं है। Im not interested... सो ये DIVORCE PAPER पर साइन करो और निकल जाओ।"
"आज मेरी फर्स्ट नाइट है... मैं कहीं नहीं जाऊंगी और डायवोर्स 😏 भूलकर भी नहीं।"
इतना कहकर वो लड़की उस लड़के के करीब आ जाती है और उसे कॉलर से पकड़... अपने चेहरे के करीब किए हुए कहती है, "आप ...मुझे तंग क्यों कर रहे हैं?"
"साइन करो... और निकल जाओ, तुम अभी बच्ची हो मेरी नजर में।"
"हां आप तो बूढ़ा गए हो ना (गुस्से में लाल आंखे किए) लीचड़ इंसान....... इसीलिए तेरी शादी नहीं हो रही थी और तू क्या तलाक देगा मैं ही दे देती हूं....."
ये कहकर वो लड़की झट से पेपर साइन कर देती है और उस लड़के को जबरदस्ती बेड पर धकेलते हुए कहती है, "ये पेपर सुबह तक जला कर फेंक दूंगी मैं.... तब देखती हूं (नम आंखों से प्यार से) अपनी बीवी को कोई तलाक देता कैसे है।"
और फिर वो लड़की उसके ऊपर लेट जाती है और उसके होंठों पर ऊंगली फेरते हुए कहती है, "आज हमारी सुहागरात है, आज हम दोनों एक हो जाएंगे ...कितना खुबसूरत पल होगा न।"
इतना बोलकर वो घिसटते हुए उसके होंठों के पास आ जाती है और उसका चेहरा पकड़ चूमने ही जाती है। तभी वो शख्स अपनी आंखे कसकर मूंदे हुए ....... नही!.... नही ..... चिल्लाते हुए जोरदार तरीके से झट से उठ जाता है और उसकी सांसें अचानक से ही तेज हो जाती हैं। वो अब भी नही! नही.. बोल रहा होता है पर जब खुद पे कुछ भी नही महसूस करता है। तब अपनी आंखे हल्के से खोल लेता है और देखता है की वो सोफे पर पड़ा हुआ है तो उसके जबड़े भींच से जाते है और वो आंख रोल करते हुए कहता है।
"Disgusting.... dream.😡"
(और तभी एक आवाज आती है)
"बेटा उठ गए हो क्या?"
"Yeah dad im coming."
ये बोल वो शख्स बेड से उठ जाता है और टॉवल लिए बढ़ जाता है वाशरूम की तरफ।
(सो आगे बढ़ने से पहले लियो के बारे में जानकारी।
ये है लियो यानी Leonardo cooper उर्फ उत्कर्ष कश्यप। वेल ऐसा क्यो वो आगे बताऊंगी पर फिल्हाल इनके बारे में। लियो की उम्र 29 है और वो ग्रेसमार्क कंपनी में सीईओ की पोस्ट पर है। दिखने में वो बहुत शांत और प्यारा (लेकिन सिर्फ परिवार वालो के लिए) पर अपनी चीज के लिए पोजेसिव और काफी गुस्सैल भी जो फिलहाल बहुत दिखने वाला है। उसके पास शानदार फिगर, सुडौल चेहरे की भरमार है, चमकदार आंखें और कातिलाना मुस्कान है। वह जहां भी जाता है लड़कियों का सारा ध्यान उसी पर होता है लेकिन कुछ मामलों में उसका व्यक्तित्व अत्यंत अहंकारी, ठंडे दिल वाला और भयानक है और आखिर में वो पापा के लाडले और खुद की जान के बहुत परवाह करने वाले।]
अब लियो कुछ देर बाद फ्रेश होकर वाशरूम से बाहर आ जाता है और अपने बालों को पोंछकर, खुद को सामने मिरर में अपनी हरी आंखो से निहारते हुए भारी आवाज में कहता है।
"Miss you my amore"🩵
लियो कुछ पल तक आईने में खुद को निहारता रहा और फिर अचानक से झट से ही वहां से हटकर, फटाफट से तैयार होने लगा क्योंकि उसे सुबह बहुत सारे काम थे, जो सिर्फ़ वही करना पसंद करता था। है न अजीब बात, पर यही खासियत थी लियो की। कुछ काम ऐसे होते थे, जिन्हें करने के बाद ही सुकून मिलता था। तो बस, इसीलिए वही करने वह नीचे जा रहा था।
अब फिर वह तैयार हुआ... जल्दी से किसी को कॉल करके बात करते हुए तुरंत ही सारे फ़ाइल एक साथ सहेज लेता है और कुछ पल तक और बात होने के बाद, सीधे ही फ़ाइल्स बैग में डालकर, उसे उठाया, अपने रूम से तेज़ी से निकलकर पहुँच गया डायरेक्ट ही नीचे लिविंग एरिया में और खड़ा हुआ चारों तरफ़ देखने लगा।
बहुत प्यार से उसे इस घर से था, और उसने ही ये सब सजा कर रखा था अब तक। हर तरफ़ महकदार फूल और बीच में रखे हुए सोफ़े, जिन पर बैठने की हैसियत सिर्फ़ उसकी थी और वही, पूरी दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स लगी हुई थीं, जो अजीब ही तरह की थीं, पर कोई छू नहीं सकता था क्योंकि वो लियो के थे। और आखिरकार, एक तरफ़ उसकी जान... यानी उसके सब कुछ, उर्फ़ उसके डैड, वो बैठे हुए टीवी देख रहे थे।
लियो उन्हें वहां देख अपना बैग सोफ़े पर रख देता है और अपनी शर्ट को बाज़ुओं से हाफ़ फ़ोल्ड करने लगा, जिसकी वजह से, वही अब लियो के डैड, टीवी से ध्यान हटाकर जब उसे वहां देखते हैं, तब तो सुबह-सुबह ही उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान फैल जाती है और वो तुरंत ही आवाज़ कम करके कहते हैं:
"कब तक वापस आओगे बेटा?"
"सॉरी डैड... आज फिर मैं लेट नाइट आऊंगा।"
ये कहकर लियो फटाफट से ही किचन में घुस जाता है और एक शांति से, साइड में से एप्रन उतारते हुए पहन लेता है और शुरू हो जाता है सब्जी काटते हुए जल्दी से ही पास्ता प्रिपेयर करने में क्योंकि ये उसके पापा का फ़ेवरेट था, जिसकी वजह से, वही उधर से उसके डैड... हर रोज़ की तरह, आज भी उसे वहां पाकर खुश हो जाते हैं और बोलते हैं:
"LEO, तुम्हें ये सब करने की क्या ज़रूरत है? हम इतने कैपेबल हैं कि 100 से ज़्यादा नौकर-चाकर और बेस्ट कुक हमारी सेवा कर सकते हैं, पर..."
"I do love to do my work on my own, Dad... (फ्राई करते हुए) Anyways... आज मुझे कंपनी जाने के लिए थोड़ा लेट हो गया है, जो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था। सो... (हाथ धोते हुए) मैं थोड़ी देर में निकल जाऊंगा।"
इतना बोल लियो अब कुछ नहीं कहता और बाहर निहारने लगता है।
(हां... फिलहाल उसके घर में कोई नौकर-चाकर नहीं था। जानती हूं थोड़ा अजीब है कि भाई, ये तो इतना बड़ा सीईओ है तो ऐसे कैसे, पर वही न, उसे अपना कार्य खुद करना पसंद था। बचपन से ही ये आदत रही थी जिसने अब इस उम्र में भी खुद में बसा लिया था।)
इधर लियो अब भी बाहर निहार रहा होता है, जिससे तभी उसके डैड कहते हैं:
"वैसे तुम्हारी मॉम कब तक आएंगी?"
"Dad, I don't know anything about her, so don't ask."
और इतना बोल लियो अपने जबड़े भींच लेता है और खाना बनाते हुए मुंह फेर लेता है उनसे, जिससे वही, इधर उसके डैड उसे ऐसे देख चेहरा झुका लेते हैं और फिर अपनी व्हीलचेयर को चलाते हुए धीरे-धीरे से लेकर आ जाते हैं एक पेंटिंग के सामने और कहते हैं:
"कैथरीन... कल हमारा उत्कर्ष 29 साल का हो गया है, पर उसे कोई सुध नहीं कि कुछ वक़्त निकालकर खुद को दे सके।"
(आगे बढ़ने से पहले थोड़ी जानकारी लियो की फ़ैमिली के बारे में। ये हैं लियो के डैड, पीयूष कश्यप। अपनी जवानी के दिनों में वो अपनी ग्रेसमार्क कंपनी में सीईओ की पोस्ट पर ही थे, परंतु बाद में एक्सीडेंट हो जाने के बाद से वो पोस्ट ख़ाली ही रही, पर लियो ने अपनी मेहनत और लगन से बहुत जल्द ही वो जगह वापस से हासिल कर ली और आज वो कंपनी उसकी थी।
लियो जब 8 साल का ही था, तभी उसकी मम्मा कैथरीन कूपर को अचानक से दिल का दौरा पड़ने की वजह से चल बसी थीं और इसी वजह से उस दिन के बाद से लियो अपने डैड से और भी ज़्यादा क्लोज़ आ गया था।
कैथरीन जी के जाने के बाद, सबके कहने पर पीयूष जी ने दूसरी शादी कर ली थी, वो भी दिव्या जी से, जो खुद तलाक़शुदा थीं और उनके ही साथ कंपनी में काम करती थीं। लेकिन ये बात लियो को कभी नहीं पसंद आई थी इसलिए वो हमेशा ही दूरी बनाकर रखता था। हालांकि, दिव्या जी ने अभी तक ऐसा कुछ बिहेव नहीं किया था कि वो उनसे नफ़रत करे इसलिए वो नफ़रत तो नहीं, पर अब उनसे ज़्यादा सबसे ही बात करना बंद कर दिया था और जब तक ज़रूरत नहीं होती थी, वो नहीं बोलता था।
पर लियो अपने डैड से बहुत ज़्यादा ही प्यार करता था और इसलिए कोशिश करता था कि वो उन्हें हमेशा ही खुश रख सके।
कैथरीन लंदन से थीं और पीयूष भारतीय। ये दोनों ही एक मीटिंग के दौरान एक-दूसरे से मिले थे और बाद में प्यार हो जाने के बाद शादी कर ली थी। शादी के 2 साल बाद ही लियो पैदा हुआ था, जिससे दोनों ही बहुत खुश हो गए थे और उन्होंने ही तय किया था कि वो लियो का दो नाम रखेंगे (Leonardo और उत्कर्ष)। इसीलिए ये दोनों ही नाम से सब जानते थे। हां, ऑफ़िशियल तौर पर वो उत्कर्ष नाम यूज़ करता था, पर लोग उसे लियो भी बुलाते थे।)
अभी पीयूष जी कैथरीन जी से ही बात कर रहे होते हैं, जिससे जब लियो उन्हें ऐसे देखता है, तब उनके पास आकर खड़ा हो जाता है और कहता है:
"I miss my amore ❤️, Dad."
"मैं भी।"
"ओके, आप ब्रेकफ़ास्ट करिए। अगर मॉम आ गई टाइम से तो लंच कर लीजिएगा, वरना आप मुझे कॉल कर दीजिएगा। मैं आपका लंच आज ऑर्डर कर दूंगा और जल्दी ही आने की कोशिश करूंगा," लियो कहता है।
"पर ब्रेकफ़ास्ट?"
"I'm getting late (बैग लिए)। Take care of you, Dad."
और इतना बोलकर लियो तेज़ी से ही घर के डोर की तरफ़ बढ़ जाता है, बड़े-बड़े कदम बढ़ाए हुए। फिर से बात करते हुए, और जैसे ही डोर खोलता है, अब अपने सामने खड़े इंसान को देखकर, उसके चेहरे पर नाराज़गी से उभरी हुई नसें तन सी जाती हैं।
ऊप्स, कौन होगा?
लियो कैसा लगा?
लियो सामने खड़ी इंसान को बिन भाव के लगातार देखता रहा और पल भर में ही पाया कि वह पहले जितना खुश नहीं था, अब उसके चेहरे पर वह नज़र भी नहीं आ रहा था। तो वहीं, लियो के सामने खड़ी उस इंसान के चेहरे पर उसे देखकर एक पतली सी मुस्कान आ जाती है और वह अपना पर्स संभालकर बड़े ही प्यार से कहती है,
"गुड मॉर्निंग उत्कर्ष बेटा।"
"मॉर्निंग," वह दूसरी तरफ चेहरा करके एक शुष्क सी आवाज़ में कहता है।
जिससे वहीं उसका चेहरा उतर सा जाता है, परंतु फिर भी वह अपने पर्स को दबाते हुए उसे देखने लगती है और कहती है,
"क्या हुआ बेटा? तुम इतने नाराज क्यों लग रहे हो? सब ठीक है ना कंपनी में?" वह हल्की सी आवाज़ में पूछती है।
जिस पर इससे पहले लियो जवाब दे पाता, तभी पीछे से पीयूष जी आ जाते हैं और कहते हैं,
"दिव्या जी, आप सुबह-सुबह कहाँ चली गई थीं?"
"ओह, गुड मॉर्निंग, हनी।"
और ये कहते हुए वह इंसान, यानी दिव्या जी, लियो को वहीं छोड़कर तेजी से अंदर घर में आ जाती हैं और सामने व्हीलचेयर पर बैठे हुए पीयूष जी के सीधे ही गले लगकर उनका सिर चूम लेती हैं और बोलती हैं,
"I'm sorry! जानती हूं, सुबह-सुबह बिना बताए निकल गई। पर हनी..." (खुश हुए लियो की तरफ देखते हुए) "मैं आप सबके लिए बहुत बड़ा सरप्राइज ऑर्गनाइज कर रही हूं।"
"सरप्राइज़?" पीयूष जी हैरानी से पूछते हैं।
"हां, सरप्राइज़। क्योंकि..." (मुस्कुराकर) "मुझे आप सबको खुश रखने में ही खुशी मिलती है," दिव्या जी मुस्कुराकर फिर से बड़े ही प्यार से कहती हैं।
"कैसा सरप्राइज़ है वैसे, दिव्या जी?" पीयूष जी पूछते हैं।
"वेल..." (लियो की तरफ देखकर) "हम सबको पता है कि कल हमारे बेटे उत्कर्ष का 29वां जन्मदिन था और..." (उफ्फ वाले हाल में) "हमारे इस फेमस, लोगों के बीच में हमेशा ही चर्चा में रहने वाले और..." (मुस्कुराकर) "कई लड़कियों के ख्वाबों में बसने वाले बेटे ने कुछ भी नहीं किया। आपने तो देखा ही होगा, लोग कितनी बड़ी-बड़ी पार्टियां ऑर्गनाइज करते हैं, मजे करते हैं। परंतु हमारे उत्कर्ष ने तो बाहर छोड़ो, परिवार के साथ भी एक छोटी सी सेलिब्रेशन के बारे में भी नहीं सोचा। तो बस इसलिए मैंने 3 दिन बाद शाम को मैंशन पर पार्टी ऑर्गनाइज की है। बहुत सारे बिजनेसमैन और बड़ी-बड़ी हस्तियों को बुलाया है।" (पीयूष जी से) "प्लीज़ हनी, हम कल से मैंशन में शिफ्ट हो जाएं?..." (चारों तरफ देखकर) "आखिर हमें इस छोटे से घर में रहने की क्या जरूरत है?" दिव्या जी पाउट बनाकर पीयूष जी से आखिर में रिक्वेस्ट करते हुए कहती हैं।
जिस पर वहीं, उधर डोर पर खड़ा लियो, जो अब तक नहीं गया था, यह पार्टी का सुनकर अचानक से ही तैश में आ जाता है। पर फिर खुद को शांत करके, मुट्ठी कसते हुए सीधे ही उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है और शुष्क सी आवाज़ में कहता है,
"मॉम, आपको पार्टी करनी है, बेशक करिए। जो करना है करिए, **BUT STAY AWAY FROM MY CASES।** मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं, जब कोई मेरे लिए सोचता है और..." (उनके पास आकर) "आप मैंशन में रहना चाहती हैं तो रहिए, पर इस घर को बड़ा-छोटा मत कहिए, क्योंकि ये मेरा घर है और कुछ नहीं।"
और इतना बोलकर लियो बड़े-बड़े कदम लेकर बिना मुड़े ही घर से बाहर निकल गया। जिसकी वजह से वहीं, इधर अब दिव्या जी लियो के मुंह से ये सब सुनकर, दिल पर हाथ रखते हुए नम आंखों से उसे जाता देखकर अपने आंसुओं को पोंछने लगती हैं और फिर भारी दिल से सुबकते हुए कहती हैं,
"मुझे पता है उत्कर्ष मुझे बहुत पहले से ही नहीं पसंद करता है, पर मैं भी तो उसकी मां ही हूं ना। बचपन से ही तो कोशिश कर रही हूं कि वो मुझसे खुलकर बात करे, पर नहीं। कभी-कभी जब वो खुद से कुछ बताता है, उसकी बातें इतनी अच्छी लगती हैं कि सुकून मिलता है। पर जैसे ही उसके लिए कुछ सोचती हूं, ये ऐसे गुस्सा करने लगता है। अगर सबको एक्सेप्ट कर सकता है, तो मुझे क्यों नहीं।" 🥺
इतना बोलकर, वह फिर वहीं सोफे पर बैठकर रोना शुरू कर देती हैं। जिससे वहीं पीयूष जी उन्हें ऐसे देखकर, धीरे से ही आ जाते हैं उनके पास और उन्हें सीने से लगाकर कहते हैं,
"दिव्या जी, आप रोइए मत ना। शांत हो जाइए।" (उनके आंसुओं को पोंछते हुए) "पक्का यकीन करिए, एक दिन जरूर लियो आपको समझेगा।" (उनका हाथ पकड़कर) "चलिए, आप हमारे लियो का बर्थडे जैसे चाहती हैं, वैसे सेलिब्रेट करना चाहती हैं न, करिए। हम लोग पक्का उसे खुश कर देंगे। पर..." (टाइम देखकर) "वो कहाँ है?" पीयूष जी किसी के बारे में पूछते हैं।
"वो पड़ा होगा अपने स्टूडियो में।" (अपना फोन निकालते हुए) "मैं... मैं कॉल कर बुलाती हूं उसे।"
और ये कहकर, वह पीयूष जी के सीने से लगे-लगे ही सोफे पर बैठकर किसी को कॉल करने लगती हैं।
अब लियो रोड पर कार बहुत तेजी से चला रहा था, जैसे अपनी सुध-बुध खो चुका हो। उसके चेहरे पर गुस्सा और तनाव साफ दिख रहे थे। ये गुस्सा इतना ज्यादा था कि अगर इस वक्त उसे कोई देख लेता, तो शायद उसे देखकर गायब ही हो जाता, जैसे वो कभी था ही नहीं।
लियो को घर की बातों को लेकर खासकर दिव्या जी की पार्टी वाली बात सुनकर बहुत गुस्सा आ रहा था। उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं कि कोई उसके उस घर के बारे में बुरा बोले या उसे छोड़ने की बात कहे। ऐसा नहीं है कि वो उस मैंशन में रहना अफोर्ड नहीं कर सकता। भाई, कंपनी का सीईओ है, अच्छा-खासा बिलेनियर है। चौबीसों घंटे सर्वेंट, टाइट सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड से घिरा रह सकता है। जब चाहे, जितने पैसे खर्च कर उस बड़े से मैंशन में जाकर रह भी सकता है, क्योंकि वो है तो उसका ही।
पर...
वो उस घर को छोड़कर नहीं जा सकता। भले ही उस मैंशन के सामने वो घर छोटा है, पर लियो के लिए वो ही सब कुछ है, क्योंकि उस घर में उसकी मम्मा की यादें जुड़ी हुई हैं। जब वो पैदा भी नहीं हुआ था, तब उसके पैरेंट्स ने मिलकर उस घर को बनवाया था। इतनी सारी यादें और अपनी मम्मा के साथ बिताए कुछ खास पल उस घर से जुड़े हुए हैं। इसलिए लियो उस घर को छोड़ने का ख्याल भी नहीं कर सकता।
जब भी वो नाराज होता है या अकेला महसूस करता है, तो अपनी मम्मा के एक कमरे में चला जाता है, जहां उनकी सारी यादें रखी हुई हैं। वो मैंशन पर भी जाता है, पर जरूरत होने पर ही, वरना नहीं। पीयूष जी भी उस घर में खुश हैं। हालांकि, वो कभी-कभी चाहते हैं कि सब एक साथ मैंशन शिफ्ट हो जाएं, ताकि लियो अपनी जिंदगी में आगे बढ़े। पर लियो का इस बारे में सोचने का कोई इरादा नहीं है।
अभी जो कुछ हुआ, उसकी वजह से लियो अपनी मीटिंग के लिए पहले ही काफी लेट हो चुका था। इसीलिए वो तेज ड्राइविंग कर रहा था। पर तभी उसे कंपनी से अपनी सेक्रेटरी का मैसेज आता है कि उसने मीटिंग संभाल ली है। अब लियो एक सुकून भरी सांस लेकर ड्राइविंग स्लो कर लेता है। उसका चेहरा अब नॉर्मल होना शुरू हो जाता है। हालांकि, जबड़े अब भी भींचे हुए थे।
लियो को खुद समझ नहीं आता कि वो कभी-कभी अपने गुस्से पर कंट्रोल क्यों नहीं कर पाता। यही वजह है कि उसे इसके लिए मेडिसिन भी लेनी पड़ती है। हालांकि, वो हर बार नहीं लेता। वो खुद को कंट्रोल करने की कोशिश जरूर करता है। लेकिन कभी-कभी सब उस पर हावी हो जाता है, जैसे कि अभी। अचानक से ही उसके माथे के बीच में दर्द शुरू हो गया।
झट से लियो कार एक साइड पर रोक लेता है और अपना माथा सहलाने लगता है। पर जब दर्द और बढ़ने लगता है, तभी कोई पीछे की सीट से अपना एक हाथ आगे कर उसकी गर्दन पर अंगूठे से सहलाते हुए कहता है:
"आर यू ओके?" 🥺
लियो, हाथ के स्पर्श और सहलाने की वजह से धीरे-धीरे शांत होना शुरू हो जाता है। जब उसे राहत मिलती है, तो वो गहरी सांस भरकर अपनी आंखें बंद कर लेता है और थोड़ी तेज आवाज में कहता है:
"तुम यहां क्या कर रहे हो?"
"वेल... जहां चाह है, वहां राह है।
एंड जहां आप हैं, वहां मिस्टर काय है।"
इतना कहकर वो शख्स पीछे की सीट से उठकर लियो की बगल वाली सीट पर बैठ जाता है और उसकी तरफ देखकर कहता है:
"हेलो! मुझे पता है, आप सब बहुत एक्साइटेड हो रहे होंगे कि मैं कौन हूं। So, let me introduce myself...
मैं काय... सॉरी, काविन कश्यप। लियोनार्डो का छोटा भाई। उम्र 26 साल। खुले विचारों का हूं। जीवन जीना मेरा वसूल है, और नशे काटकर उसे ठीक करना मेरा काम। ऊप्स, मैं पेशे से डॉक्टर हूं। (धीरे से) खुद के ही द्वारा। हालांकि, मेरे पास कोई डिग्री नहीं है। मुझे पेंटिंग और एडवेंचर का शौक है, तो मैं आपके जीवन में दोनों भर सकता हूं। हां, मेरी आंखें काली हैं... पर कभी-कभी मुझे लगता है कि वो नीली भी हैं। थैंक्स, हो गया मेरा।"
वहीं लियोनार्डो, सामने बैठा, घूरते हुए उसकी ये बक-बक सुन रहा था। जब काविन उसे अपनी तरफ ऐसे पाते हैं, तो आंखें रोल करते हुए कहते हैं:
"व्हाट...? माना कि मैं हैंडसम हूं, बट इसका अर्थ ये नहीं कि आप मुझे यूं ही निहारते हुए अनर्थ के रास्ते पर चल पड़ें।"
"Get out of my car," लियो सामने देखते हुए गुस्से में कहता है। 😤
"कार...? (हैरानी से) कौनसी कार? एक मिनट, ये तो हवाई जहाज है। ऊप्स... थोड़ी देर पहले मुझे पीछे लेटे हुए फील हो रहा था कि जैसे मैं प्लेन में हूं," काविन बड़ी मासूमियत से कहता है।
"I'm getting late, Mr. Kavin... जल्दी उतरो," लियो थोड़े सख्ती से कहता है। 😤
"एक शर्त पर।"
"व्हाट?"
"आप पार्टी में आ रहे हो। (पाउट बनाते हुए) यार, भाई, मैंने और मम्मा ने बहुत मेहनत की है इसके लिए। इसलिए आप मेरी भावनाओं का ऐसे मजाक नहीं उड़ा सकते," काविन मुंह बनाते हुए कहता है।
लियो अब धीरे-धीरे इरिटेट हो रहा था उसकी बातों से। तो बस, इसलिए उसकी साइड का डोर खोल देता है और उसे बाहर की तरफ धकेलते हुए कहता है:
"मैं ऑलरेडी लेट हो चुका हूं।"
"मेरी बात मानो फिर ना आप।"
"Do you want me to beat you badly?" लियो बहुत गुस्से में बोलता है। 😤
"प्लीज भाई... मैं आपका भाई...🥹"
पर उसकी बात पूरी होने से पहले ही लियो उसे हल्के से बाहर की तरफ धकेल देता है। जिससे काविन, जो अपने ड्रामे में लगा हुआ था, अचानक से संतुलन खो देता है। और एन वक्त पर, "धम" से लुढ़कते हुए कार से बाहर गिर जाता है।
पिछले भाग में हमने पढ़ा था कि लियो के धकेलने की वजह से काविन उसी वक्त खुद को संभाल नहीं पाता है और फिसलकर कार से बाहर सीधे ही रोड पर गिर जाता है, धम से।
अब आगे,
काविन के ऐसे गिरने की वजह से वो जोर से चिल्ला उठता है, तो वहीँ इधर उसकी ऐसी आवाज सुन तो पल भर में अचानक से अटक जाती है लियो की सांसें। वो तो बेचारा अब झट से अपनी तरफ का डोर ओपन कर लेता है और तेजी से काविन की तरफ दौड़ बैठ जाता है वहीं जमीन पर। उसे संभालकर उठाते हुए उसे कंधे से पकड़ अपने सहारे कर लेता है और बहुत ज्यादा ही गंभीरता से कहता है,
"Are... ARE YOU OKAY...? चोट तो नहीं आई?"
"तोड़-फोड़ कर पूछते हो कि टूटा हूँ कि नहीं," काविन अब गुस्से में मुँह बनाते हुए बोलता है। 😩
जिस पर वही लियो उसकी बात को इग्नोर कर उसे अच्छे से देखने लगता है और फिर से पूछता है,
"तुम बस इतना बताओ, कहीं ज्यादा दर्द तो नहीं हो रहा?"
"अच्छा भाई, वो सब छोड़ो। आप बस एक बार बताना कि (दर्द में मुस्कुराए हुए) वाउ, आपकी हिंदी इतनी... इतनी अच्छी कैसे है? किसने सिखाई? एंड (आँखें रोल कर) मुझे तो लिखने में अब भी मिस्टेक हो ही जाती है, वाह!" वो पाउट बनाते हुए उसे देखकर कहता है। 🥹
जिसकी वजह से वही लियो ये सुन तो तुरंत ही हैरानी से उसे देखने लगता है और फिर कहता है,
"मतलब तुम ऊपर से नीचे ठीक हो (उसे छोड़)... फाइन।"
इतना कहकर लियो उसे वहीं रोड पर छोड़ देता है और बढ़ जाता है कार की तरफ। तो इसकी वजह से इधर तभी काविन रोड पर धम से टच होते ही गिर जाता है और उसी समय बोलता है,
"आह भाई... मैं.... मेरा हाथ, उफ्फ मेरा पैर, सब दर्द कर रहा। (उसे देखते हुए) भाई, देखो न, मेरे सर से ब्लड तो नहीं निकल रहा है? क्योंकि मैं वैसे ही गिरा था.... आह आह!"
वहीँ अब काविन की एक बार फिर से आवाज और कहराने का सुन तो लियो को फिर से झटका सा लगता है। और वो पूरी ही स्पीड से आकर, उसके पास बैठकर उसे ऊपर से नीचे वापस से चेक करने लगता है और हाथ पकड़ कहता है,
"चोट तो नहीं आई पर (उसे देख)... दर्द हो रहा क्या?"
"हाँ भाई, बहुत," वो कहराते हुए कहता है। 🥺
"चलो फिर हॉस्पिटल," लियो उठाने की कोशिश करते हुए कहता है।
"भाई, पर आपकी कंपनी, मीटिंग वो...."
(लियो बीच में ही)
"You are more important than anything 💗."
इतना कहकर लियो उसे कंधे से पकड़ आधा उठा लेता है और उसे ले जाने ही लगता है। तभी उसी वक्त काविन खुद से ही धम से करके एक बार फिर से बैठ जाता है नीचे, सामने लियो को खतरनाक सा झटका देते हुए और कहता है,
"आप प्रोमिस करो कि आप पार्टी में चलोगे, तब मैं आपके साथ आऊंगा।"
"BEHAVE MR. KAVIN! (उसे घूरते हुए)... फालतू नौटंकी बंद करो। It's impossible for me to attend party, so... just forget about it and stop behaving like kid." 😤
हिंदी अनुवाद - (ये मेरे लिए नामुमकिन सा है पार्टी में आना, तो इसलिए भूल जाओ और बच्चों की तरह जिद न करो।)
"ठीक है, आप जाओ फिर। (दूसरी तरफ चेहरा करके) क्यों फालतू टाइम वेस्ट कर रहे अपना मुझ पर," काविन कहता है।
"तुम स्टूडियो के लिए लेट हो रहे हो... So get up now," लियो बहुत ज्यादा ही फ्रस्ट्रेट हुए कहता है।
पर अब काविन नहीं सुनता है। बल्कि कान पर हाथ रखकर, अपना चेहरा दूसरी तरफ कर लेता है और यूँ ही गुनगुनाने लगता है कोई गाना। जिसकी वजह से वही उसके पास खड़ा लियो अब उसे ऐसे करते देख तो हैरानी से बड़ी-बड़ी आँखें किए, अब गुस्से में घूरने लगता है। और खुद को कंट्रोल करके, क्योंकि काविन पीटने वाला ही काम कर रहा है, तो वो कहता है,
"काविन उठो।" 😡
"प्रोमिस करो पहले," वो उधर से ही बोलता है।
वहीँ अब आस-पास से गुजरते हुए लोग उन्हें ऐसे करते देख इस ड्रामे का अच्छे से लुत्फ़ उठा रहे होते हैं। और कुछ लोग हँस रहे होते हैं। तो इसकी वजह से अब लियो अपने जबड़े भींच लेता है और हाथ फोल्ड किए कहता है,
"ओके, प्रोमिस मैं चलूँगा।"
"क्या तमाशा चल रहा या सर्कस? चलो, भागो सब के सब!"
ये शब्द काविन लियो के सामने झट से खड़े होकर कहता है। और कपड़े साफ करके बोलता है,
"आप घी की तरह हो, सीधे तरीके से हाँ नहीं बोल रहे थे, तो थोड़ा ड्रामा कर गिराना पड़ा।" 😩
"हो गया तुम्हारा? तो दफा हो जाओ यहाँ से," लियो कार की तरफ बढ़ते हुए कहता है। 😡
"नो... नो भाई। (अपनी कमर पर हाथ रख) माना कि नाटक था, पर दर्द मुझे सच में हो रहा है। (प्यार से) आप मुझे स्टूडियो तक छोड़ दो, प्लीज। बाकी मैं खुद चला जाऊंगा हॉस्पिटल," काविन हाथ जोड़ते हुए प्यार से कहता है।
जिस पर वही लियो उसे ऐसे करते हुए देख, आँखें रोल किए फटाफट से ही अंदर कार में बैठ जाता है। और उसे भी जल्दी से बैठने को बोलकर, कुछ ही पल में कार स्टार्ट कर रवाना हो जाता है स्टूडियो की तरफ। जिससे काविन उसे शांत देखते हुए कहता है,
"पार्टी में बहुत लोग आ रहे हैं।"
"लेडीज एंड गर्ल्स के करीब नहीं जाना है..." लियो ड्राइविंग करते हुए कहता है।
"ये भी कोई कहने की बात है, ब्रो! Hahaha..." काविन बाहर देखते हुए बोलता है।
जिससे वही लियो ये सुनकर... अब कोई जवाब नहीं देता है और कार और भी स्पीड में करते हुए सीधे ही खड़ा कर लेता है कश्यप हॉस्पिटल पर। और उसकी तरफ का डोर ओपन कर कहता है,
"डॉक्टर वेट कर रहे हैं, फटाफट से भागो यहाँ से।"
"Awwwe... मेरा प्यारा भैया। (उसके गाल नोचते हुए) वैसे भाई, आपने कभी बताया नहीं, पर आपकी आइब्रो पर ये आधा कट वाला स्कार्स कैसे हुआ है? (मुस्कुराकर) वैसे ये अच्छा लगता है..."
पर लियो उसके शब्द पूरे होने से पहले ही फिर से धकेलने लगता है, जिसकी वजह से वही काविन ऊँघते हुए बाहर निकल जाता है। और कहता है,
"पता नहीं कहाँ होगी 'मेरी भाभी'। (तेज़ से) मेरी भाभी कहाँ हो? उफ्फ! मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है कि वो इस राक्षस की बीवी बनेगी। पर... I'm damn sure, आपको सुधारने का शुभ काम वही करेंगी... और फिर होंगे मेरे मज़े।" 😩🙂
और इतना बोलकर काविन तेजी से ही दर्द में बढ़ जाता है वहाँ से, क्योंकि उसे पता है कि कुछ पल और यहाँ रुकता तो जो हड्डियां नहीं टूटी हैं, वो पक्का टूटती। तो बस भाग जाता है। तो वहीँ इधर अंदर बैठा हुआ लियो... काविन की बात सुन, उसे सोचने लगता है। अचानक से ही सब कुछ उसे अजीब सा लगने लगता है—"भाभी, बीवी, राक्षस... सुधारना!"
उफ्फ! एक लड़की का होना, वो भी उसकी लाइफ में? ये सब तो ख्याल आते ही वो झटक कर अपना सर सीट पर टिका लेता है। और कार का एसी तेज करते हुए, खोल देता है अपने शर्ट के 2 बटन (जो उसे राहत से देते हैं) और आँखें बंद कर भरने लगता है गहरी-गहरी सांसें। और जब कुछ समय बाद उसे नॉर्मल सा महसूस होने लगता है, तब वो आँखें खोल सामने देखने लगता है, जहाँ से काविन गया था। और फिर यूँ ही अपने आइब्रो पर, जहाँ कट लगा था, फेरने लगता है उंगली। वो भी वो बात सोचते हुए, जिसकी वजह से ये हुआ।
पुरे घर में बच्चे के चहकने और उसके आने की खुशी की बहार आई हुई थी । सब लोग ही उन्हे बधाईयां दे रहे होते हैं और पूरा हॉल खुबसूरत फूलों और उपहारो से भरा पड़ा हुआ था और साथ में मधुर संगीत भी बज रहा था । कुछ लोग झूम रहे होते हैं तो तभी उन्ही के बीच से एक क्यूट सा छोटा सा बच्चा ( गोल मटोल सा और अपनी हरी आंखो के साथ ) ....अपने सारे खिलौने के लिए सारे ही लोगो के बीच में आ जाता है।जिसकी वजह से जब सब ही लोग उसे पाते है तो सब ही उसके गाल तो कोई उसे गोद में लेकर बैठने की कोशिश करने लगता है । पंरतु वो किसी के पास भी न रुककर सीधे ही सरकते हुए अपने नन्हें कदमों से एक कमरे में आ जाता है और अपने सामने खड़ी एक औरत ......जो मिरर के पास थी उन्हे देख आ जाता है उनके पास और कहता है। " मम्मा"..... वही वो औरत अपने पास उस बच्चे को देख अपना मेकअप का ब्रश रख देती है और लिपिस्टिक लगाते हुए कहती है । " हां लियो क्या हुआ ...आप यहां क्यो आए ? मम्मा ने कहा था ना की आज आप अपने कमरे में सोएंगे वहीं लियो ये सुन अपने खिलौने को अपने पेट पर दबाने लगता है और कहता है। " बेबी ......( अपने खिलौने दिखाकर ) के साथ खे लू मम्मा " वो अपनी टिमटिमाती हुई नजरो से कहता है। " नहीं...अभी नहीं , बेबी सो रहा है तो बाद में " वो कहती है। " पीज मम्मा पीज " वो पाउट बनाते हुए कहता है ।🥺 पर वो सीधे ही ना करते हुए उसे मना कर देती है और वहां से उठकर एक नजर बेबी को ताकते हुए .....आकर खड़ी हो जाती हैं बालकनी में और वहां पर वो बाहर निहारते हुए शुरू हो जाती हैं खाना पकोड़े जो प्लेट में वही रखे थे ।जिसकी वजह से इधर से लियो.....का अब मुंह बन जाता है और वो मुंह पिचकाते हुए , पल भर में ही भर लेता है आंखो में आंसु और फिर से कहता है। " मम्मा "।🥺 " लियो....आप बहुत जिद्दी होते जा रहे हो , मैंने कहा न की नही तो नही....अब जाइए यहां से "। उधर से दिव्या जी ( हां वही है ) वो थोड़ा गुस्से में बोलती है क्योंकि दो हफ्ते हो चुके है काविन को जन्म दिए और तब से घर में ही है । थोड़ी फ्रस्ट्रेट है उसपर से लियो की ये डिमांड उन्हे और भी इतरा रही है तो वो फिर से कहती है। " बेबी के पास मत जाना , वो सो रहा है , जग गए तो ...... पर उसके अब वो नही बोलती है कुछ और शुरू जो जाती वापस से ही खाना तो वही इधर लियो का एक्साइटमेंट लेवल कम नहीं था । उसका बड़ा मन हो रहा था अपने भाई को एक बार बस देखें तो बस वो सीधे ही अपने खिलौने को छोड़ बेड पर चढ़ जाता है और बेबी पालने में था । तब वो उचक - उचक के उसे देखने की कोशिश करने लगता है । जिसकी वजह से इसी कोशिश में तभी बेड क्राउन पर से ग्लास नीचे गिर जाता है और इसी आवाज को सुन शुरू हो जाता वो बेबी जोर - जोर से ही रोना । जिससे जब इधर दिव्या जी उसके रोने की आवाज़ सुनती है । तब तो बस हड़बड़ाकर ही भागकर आ जाती है अंदर रूम में और जैसे ही लियो को देखती है । तब तो उनका गुस्सा .....एक चरम पर चढ़ जाता है और वो मारे गुस्से के उसपर चिल्लाते हुए धकेल देती है .... कावीन से दुर बेड पर ही और वही लियो जो....पहले से ही पैनिक हो चुका था । वो खुद को संभाल नहीं पाता है और सीधे ही जाकर गिर जाता है बेडक्राउन के एक थोड़े तीखे हिस्से पर और उसी वक्त वो हिस्सा उसकी एक आईब्रो को बीच से ही कट करते हुए एक लंबा सा निशान छोड़ देता है और वो वही जो जाता है बेहोश । उसके बाद क्या हुआ उसे नही पता पर जब होश में आया तो वो हॉस्पिटल में था अपने डैड की गोद के सीने से लगे और इसी तरह वो उन्हे देख फिर से सो जाता है। फ्लैशबैक एंड , लियो अपनी यादों में खोया हुआ था पर जब पास से ही एयरोप्लेन के गुजरने की आवाज आती है । तब वो झट से ही होश में आ जाता है और गहरी सांस भरकर ताकने लगता है चारो तरफ क्योंकि अब वो कही और नहीं बल्कि अपनी कंपनी " GRACEMARK COMPANY" में है जो उसके लिए सब कुछ है । उसकी शान , उसकी हिम्मत , उसकी खुशी ....सब कुछ ही ये कंपनी है क्योंकि इसे एक स्तर तक पहुंचाने में लियो ने काफ़ी साल लगाया और तब जाकर वो आज यहां हैं। अभी लियो थोड़ी देर पहले ही काविन को हॉस्पिटल छोड़ सीधे ही कंपनी आ गया था और उसने पहुंचते ही डॉक्टर भी कॉल कर दिया था काविन के लिए की वो ठीक है या नही और फिर बाद में उसने उसके आर्ट स्टूडियो में भी उसके मैनेजर को कॉल करके ... काविन को आज कोई काम नहीं करने देना है करके ऑर्डर दे दिया था क्योंकि वो कोई रिस्क नहीं ले सकता उसकी हेल्थ से रिलेटेड । हां बहुत प्यार करता है वो अपने भाई से और केयर भी । उसे अच्छे से पता है की काविन उसका सौतेला भाई है , पीयूष जी और दिव्या जी से है वो पर जान छिड़कता है वो उसपर। भले ही उसपर गुस्सा करता है पर उसे दर्द में नही देखा सकता है। उसके आने के बाद से लियो को उसका एक साथ मिल गया और तभी से वो उसके लिए बहुत कुछ है । जब लियो को चोट लगी थी तब तो उसने कुछ नहीं कहा पर आगे बढ़े होने पर बार - बार उसका सवाल पूछना की ये कैसे हुआ तब उसने पहले ही सबको वार्न कर दिया है की ये बात कभी बाहर नहीं आनी चाहिए ना ही कोई याद रखेगा "बस ये भूल " जाओ कहकर क्योंकि ऐसा न हो वो नफरत सा करने लगे दिव्या जी से और खुद को कोसने लगे की उसकी वजह से क्योंकि काविन को अपनी जान मानता है वो । और वो काविन ही है जिसकी वजह से लियो इतने स्ट्रेस में कभी सुकून पा लेता है क्योंकि वो बहुत मस्ती मजाक करने वालो में से है और इसलिए लियो ठीक है , वरना कभी कभी वो ख़ुद को ही परेशान कर लेता है काम के बोझ में तो बस वो लियो का स्ट्रेसबस्टर है और एक खास बात दोनो ही भाई लड़कियों से शुरू से ही दूर रहते है , मतलब रिलेशन में आना जाना इनका कुछ भी नही है , इसलिए पार्टी में भी दोनो यही करने वाले है। फिलहाल लियो अब ऑफिस में है ही बैठें अपने सेक्रेटरी को बुलावा भेजा है क्योंकि उसने मीटिंग संभाल ली थी तो बस वो उसे प्रेस करना चाहता है । हालांकि बड़ी मुश्किल से वो किसी को उसके काम लिए बेस्ट बोलता है क्योंकि पहले उसने किया था और कुछ लोग सातवे आसमान पर आ गए थे तो बस ....उसने ये छोड़ ही दिया और तभी से लोग तरसते है । हालांकि उन्हें पता है की उनके बॉस को उनका काम पसंद आया है। अब थोड़ी देर बाद उसकी सेक्रेटरी यानी कीर्ति शुक्ला उसके ऑफिस डोर पर नॉक करने लगती है ।जिसकी वजह से; वही लियो उसे अंदर आने को कहकर ...अपनी सीट पर अच्छे से अच्छे से बैठ जाता है और एक फाइल ओपन किए शुरू हो जाता है उसे पढ़ने । जिससे वही उधर से उसकी सेक्रेटरी कीर्ति जिसने हाई हील्स विद व्हाइट - ब्लैक पेंसिल स्कर्ट ड्रेस पहनी हुई थी वो अंदर थोड़ा सकुचाते हुए आ जातीं हैं और कहती है। " बॉस आपने बुलाया "? " गुड जॉब मिस कीर्ति...आपने बहुत अच्छे से मीटिंग संभाली मेरी गैर - मौजदगी में और थोड़ी ही देर पहले कॉन्ट्रैक्टर का मैसेज आया है की वो हमारे साथ डील करने के बारे में जरूर सोचेंगे ( उसे देख ) सारी टीम को मेरी तरफ से आज रात पार्टी है सो आप लोग जाइए और एंजॉय करिए " अब लियो हाथ फोल्ड किए हुए ही कहता है और लग जाता है वापस से ही काम में । लेकिन वही कीर्ति को तो जैसे झटका सा लगता है ।वो तो अब आंखे फाड़े हुए अपने बॉस को निहारने लगती है मतलब ये उसके बॉस ही है ना । क्योंकि आज तक तो उन्होंने इस तरह से पार्टी का ऑफिस टाइम बात भी नही करने दिया तो वो बहुत ज्यादा ही शॉक में । लेकिन अब जब वही लियो को अपने ऊपर नजरे महसूस होती है तब वो उसे देखने लगता है और कहता है। ANY PROBLEM MISS SHUKLA ? " No... NO ... हां थैंक्स .... थैंक्यू यू सो मच बॉस , मैं सबको ही इनफॉर्म कर देती हु इसके बारे ने " अब ; वो फटाफट से ही अपनी शॉक को गायब कर मुस्कुराकर कहती है। जिसपर वही लियो अब हम्मम कहकर वापस से कुछ फाइल्स चेक करने लगता है और सामने स्क्रीन पर निहारते हुए कहता है। "सो आज का आगे का क्या शेड्यूल है ? " वन मिनिट बॉस" ये बोल वो फटाफट से विंडो के पास जाकर वहां से एक फाइल उठा लेती है , जो उसने ही पहले तैयार करके रख दिया था की क्या - क्या होगाऔर अब लियो के सामने आकार खड़े होकर कहती है।  " बॉस आज आपकी सिर्फ दो ही मीटिंग है । एक तो जो आज सुबह थी जो अटेंड हो चुकी है और दुसरी ........ और " दुसरी " बोल ही वो हो जाती है पल भर में ही शांत है झट से वो फाइल बंद कर निहारने लगती है इधर - उधर की उसके बॉस तो नही देख रहे हैं और फिर अब हल्के - ही - हल्के कदम से पीछे हटने लगती है तब वही कीर्ति के अचानक से आधी बात ही बोलकर चुप हो जाने पर लियो जो लैपटॉप पर काम कर रहा होता है वो उसे साइड कर .... कीर्ति की तरफ देखने लगता है जिसके चेहरे का रंग घबराहट में आ गया । तब वो कहता है। " Are you okay Miss kirti "? " जी .... जी सर " वो हड़बड़ाकर ही बोलती है। "तो ; क्या हुआ दुसरी मीटिंग कब है "? वो अब उसकी तरफ सीधे ही देखकर पूछता है। जिसपर वही कीर्ति अब फाइल को और कस लेती है और कहती है। " वो..... वो बॉस ( थोडा सकुचाते हुए ) प्लीज आप मुझ पर गुस्सा मत करिएगा क्योंकि ये मीटिंग थोड़ी पर्सनल मीटिंग है और इसे मैने नही लिखा आज "कीर्ति हल्की सी आवाज में कहती है। " What do you mean Miss kirti " ? लियो थोडे सख्ती से बोलता है ये जानकर की किसी और ने फाइल लिखा हैं....क्या मतलब शॉकिंग है उसके लिए । तब वही कीर्ति लियो को ऐसे देख अपने होंठों को काटने लगती हैं। उफ्फ आज फिर से वो; सच में बॉस का गुस्सा झेलने के मूड में नहीं है वो भी इतनी अच्छी पार्टी की खबर सुनने के बाद ।ऐसा नही है की लियो हर वक्त हार्टलेस बॉस की तरह भड़कता रहता है । पर ये सुनकर जरूर होगा जो फाइल में लिखा है तो बस । इसलिए कीर्ति अब अपने पैरों को हल्के से टप- टप फर्श पर मारने लगती हैं और एक ही बार में कहती है । " बॉस प्लीज मेरी गलती नही है इसमें अब । वो न सुबह मैं जब ऑफिस आई थी की सब कुछ आज शेड्यूल कर दू । तब इस वाली फाइल में दूसरी मीटिंग का सेट अप पहले से ही लिख दिया गया था । मैंने पहले सोचा था की सबसे पूछ लू किसने किया है पर फिर आपके बारे में कोई फालतू न्यूज , गॉसिप फैल जाती तो इसलिए मैंने कुछ नहीं किया । पर अभी आपको बता रही हु की ( उसकी तरफ बिना देखे ही ) आज फिर आपकी दोपहर 2 बजे " डेट पर जाना है " मिस जिया राठौर के साथ Gracemark hotel में । और इतना कह कीर्ति तेजी से फाइल वही टेबल पर सरका देती हैं और पल। हर में रफूचक्कर हो जाती है " किसी जादू की तरह " जिसकी वजह वही इधर लियो तो; बिन भाव के बस टेबल को अब कसकर दबोच लेता है। ऊप्स अब क्या होगा ? 1 .कैसा लगा भाग आज का ? 2 . कमेंट - लाइक मिलेंगे क्या ? पढ़ने के बाद प्लीज़ अपना रिस्पॉन्स जरूर दिया कीजिए । 3 . लियो का फ्लैशबैक जानकर कैसा लगा ?
आर्ट स्टूडियो, जैसा नाम वैसा ही काम भी। आर्ट स्टूडियो है मतलब खूबसूरती का पूरा ही बहार। गेट खोलते हुए आपको नजर आने लगेगा एक पूरा ही रंग-बिरंगे फूलों से भरा हुआ बगीचा जहाँ चारों तरफ वो हर रंग के फूल हैं जो मन में बस जाएँ। कहीं गुलाब की खुशबू तो, कहीं मोगरे की और उसी बीच एक बड़ा सा पोस्टर भी जो किसी और का नहीं बल्कि "Kavin Kashyap" का है। हाँ, ये स्टूडियो काविन का है और इस वक्त वो एक जगह पर खड़ा, पूरा ही ऊपर से नीचे रंगों से रंगा हुआ... जिसमे कुछ सुख भी गए हैं। वो उनमें लथपथ अपने स्टूडियो में अभी पेंटिंग करने में लगा हुआ है। क्या ही कर सकता है आखिर वो, क्योंकि यही तो एक काम है जिसमे उसे दिल भर का सुकून मिलता है और यही ये कारण भी है कि वो घर में कम स्टूडियो पर ज्यादा रहता है। कभी-कभी तो 2-3 दिन तक वो यही रह जाता है जिसपर से लियो को आकर ज़बरदस्ती उसे घर ले जाना पड़ता है। वो एक फेमस आर्टिस्ट भी है और साथ में फूलों का प्रेमी भी इसलिए जब भी उसे कोई न्यू आइडिया चाहिए होता है वो फूलों के बीच में बैठ जाता है "जैसे की अभी"।
हाँ, अभी वो जो पेंटिंग कर रहा है उसमे सबसे बड़ा योगदान फूलों का है और उसके साथ जिसकी वो बना रहा उसका भी। अभी फिलहाल सिर्फ थोड़ा ही काम बाकी है क्योंकि काविन यहां आते ही शुरू हो गया था और डॉक्टर भी उसका चेकअप करके उसे आराम करने को कह चुके थे। परंतु वो आराम करने के बजाए अपने काम में लग गया और अभी वो बनाते- बनाते ही मुस्कुरा रहा होता है जिसकी वजह से उसके सामने बैठी एक लड़की कहती है,
"अभी तक हुआ नहीं क्या....मेरी कमर में दर्द हो रहा।"
"मैडम... अब जब मैंने पहले ही कहा था की पिक दो मैं बना दूंगा पर तुम ही थी जिसने मना कर दिया था तो भुगतो," काविन मुस्कुराकर कहता है।
और तभी काविन का मैनेजर कहता है,
"सर प्लीज आप ये काम छोड़कर रेस्ट करिए ना वरना लियो सर को पता लगा तो मेरी अगली सात पुस्तो को किसी भी जगह नौकरी नहीं मिलेगी।"
"चिल ब्रो...तुम्हारी सातों पुस्ते मेरे यहां काम कर लेगी ही ही," काविन अपनी बत्तीसी दिखाते हुए कहता है।
जिस पर वही मैनेजर उसे फिर से एक चिंता वाला लुक देता है और हो जाता है पीछे तो वो लड़की कहती है,
"आपको चोट लगी थी?"
"Don't move," काविन अब उसे सीरियस लुक देते हुए कहता है।
जिसकी वजह से वही वो लड़की ये सुन मुंह फुला लेती है लेकिन फिर अगले ही पल मुस्कुराते हुए बोलती है,
"ठीक है कोई बात नहीं हम बैठे रहते है और अब हिलेंगे भी नहीं।"
जिससे वही काविन ये सुन बस अपना ध्यान पेंटिंग पर देते हुए मुस्कुरा देता है और कुछ समय बाद फाइनली ब्रश साइड टेबल पर रखकर, वो फिर जल्दी से अपना एप्रोन निकाल खुद को साफ करने लगता है और हाथ धोकर..... फटाफट से ही उस लड़की के पास पहुंच जाता है और फिर हौले से ही उसका हाथ पकड़ उसे लिए सीधे ही अंदर अपने ऑफिस में आ जाता है और सोफे पर बिठाकर कहता है,
"एक बात बताओ डायरेक्ट एयरपोर्ट से यहां आने की क्या जरूरत थी?"
"जरूरत थी भाई क्योंकि आपसे बहुत जल्दी मिलना था ना इसलिए," वो मुस्कुराकर टिमटिमाती हुई आंखो से कहती है।🥰
जिसकी वजह से वही काविन ये सुनकर उसके सर पर हाथ फेरने लगता है और तुरंत ही उसके गाल पर पीठ थपथपाते हुए कहता है,
"तुम्हे इनफॉर्म तो करना चाहिए था की तुम आ रही हो जैसमीन।"
"तो सरप्राइज कैसे रहता फिर," वो अपने दांत दिखाए हुए कहती है किसी छोटे से बच्चे की तरह।😁
जिससे काविन उसकी बात सुन उसके सर पर हल्के से चपत लगा देता है और फिर,
"बदमाश कहीं की"
कहन उसे यही बैठने को बोलकर वो बढ़ जाता है वाशरूम की तरफ। जिसकी वजह से वही उसके जाने के बाद जैसमीन आहिस्ते से ही अपना बैग सोफे पर रखते हुए खड़ी हो जाती हैं और अब चारो ही तरफ घूमते हुए निहारने लगती है अपने भाई के हाथो की बनी हुई सारी पेंटिंग्स।
आगे बढ़ने से पहले जैसमीन के बारे में-
ये है जैसमीन कश्यप...लियो और काविन की छोटी बहन। उम्र 23 है और घर में सबकी लाडली भी है। वो स्कूल के बाद से कॉलेज के लिए इटली चली गई थी और अब जब स्टडी कंप्लीट हो चुकी है तो आज ही इंडिया वापस आ गई वो भी बिना किसी को इनफॉर्म किए। ये पीयूष जी और दिव्या जी से पैदा हुई है। ये भी अपनी मम्मा की तरह थोड़ी बहुत शॉपिंग का शौक रखती है हालांकि सारी लड़कियां रखती है। हां, जैसमीन थोड़ी शैतान है पर इनोसेंट बहुत है। इसे अगर कोई कुछ बोल देता है तो वो उसे ही ठीक मान लेती है और यही चीज इसमें लियो को कभी पसंद नहीं आई। वो हमेशा कोशिश करते हुए उसे समझाता रहता है की थोड़ा ध्यान से काम ले क्योंकि उसे चिंता है की कोई जैसमीन की इस मासूमियत का फायदा न उठा ले क्योंकि किसी को अगर लियो से कुछ दुश्मनी होगी तो वो जैस पर पहला अटैक करेगा और इस मामले में लियो को ही पता है की वो कुछ नहीं कर पाएगा।
जैसमीन को सब "मीन" बुलाते है और इसे किताबे पढ़ना बहुत ज्यादा ही पसंद है की ये हमेशा ही किताबो से घिरी रहती है।
अब थोड़ी देर बाद काविन फ्रेश होकर वाशरूम से बाहर आ जाता है और देखता है की जैसमीन शांति से बैठे इधर-उधर देख रही है। तब वो उसके पास आ जाता है और हाथ फोल्ड किए हुए एक स्मर्क से कहता है,
"तो कोई ब्वॉयफ्रेंड?"
"हमे पसंद नहीं आया कोई पर सब बहुत अच्छे थे," वो उसे देख बड़े ही प्यार से कहती है।
"क्या मतलब है इसका की पसंद नहीं आए पर सब अच्छे थे (हंसते हुए) या तुम्हे छुई मुई देखकर वो भाग गए," काविन हंसते हुए कहता है।😂
"आप हमारा मजाक क्यों बना रहे है, सच में हमे कोई पसंद नहीं आया," वो बहुत मासूमियत से पाउट बनाते हुए कहती है,
जिससे वही काविन उसे ऐसे बोलते देख अपने माथे पर ऊंगली फेरते हुए उसके पास आ जाता है और बाहो मे भरकर, अब बैठ जाता है उसके सामने... और उसका हाथ पकड़े हुए कहता है,
"My lady, तुम इतनी प्यारी तरह से बोलती हो ना की सारा दर्द छू हो गया मेरा (ऊपर देख) तुम बहुत प्रिशियस हो हमारे लिए, समझ नहीं आता की तुम्हे दुनिया वालों की नजरों से बचाकर रखें...(गहरी सांस भर) कभी-कभी तो डर लगता है की कोई तुम्हारी इस मासूमियत का फायदा न उठा ले।"
वही जैस इतने खुशी वाले माहौल में काविन की ये बात सुनकर उसके दोनो गाल खिंचने लगती है और कहती है,
"ओह भाई..... आप और बड़े भैया सच में बहुत परेशान हो जाते हो हमारे लिए। सच्ची (उसे दूर कर) आप लोगो को न अब लड़की की जरूरत है वरना हमारा जीना हराम हो जायेगा.... उफ्फ मैं न अभी घर जाकर सीधे ही, आज ही पापा-मम्मा से बोलूंगी की वो आप दोनो के लिए लड़की खोजना शुरू कर देगें क्योंकि (हंसकर) आप दोनो से तो एक कौआ भी नही पटने वाला वरना मैं.... मैं ही अपनी ही तरह sr दो भाभियां खोज लूंगी," जैसमीन अब मुंह बनाते हुए उठकर कहती है।
जिस पर वही काविन भी खड़े हो जाता है और मैनेजर को इशारे से ही कुछ कह कहता है और अब बड़े ही प्यार से जैस को देखकर फोल्ड कर लेता है हाथ और बोलता है,
"My lady.... मुझे लगता है घर में भूचाल लाने का प्लान तुम्हारा वापस से हो रहा। (हंसते हुए) पर अभी धरती पर तांडव नहीं हुआ है, और खबरदार न ही करना है इसलिए shhhh शांत रहना अब और (उसका हाथ पकड़) पेंटिंग कल घर पहुंच जाएगा पर फिलहाल हम चलते है घर क्योंकि मॉम बुला रही है मुझे अभी। (मुस्कुराकर) और चलो मिलकर सबको सरप्राइज देते है की तुम आ गई हो ओके," वो कहता है।
"बहुत मजा आयेगा (चहकते हुए) आईएम सो एक्साइटेड भाई।"
"मी टू।"
ये बोलते हुए काविन अपनी चहकती हुई बहन को लेकर निकल जाता है स्टूडियो से बाहर और कुछ पल में ही कार में बैठकर स्टार्ट करने लगता है। लेकिन तभी उसके फोन बजने लगता है जिसकी वजह वो सीट बेल्ट पहनना छोड़, नाम देख झट से ही कॉल अटेंड कर लेता है और कहता है,
"मॉम मैं बस आ ही...........(पर जब उनकी उधर से बात सुनता है तब हैरानी से पर तेज से) व्हाट," कह देता है और फोन पटकते हुए फेंक देता है सामने। जिससे वही जैसमिन अचानक से काविन को ऐसे भड़कते हुए देख तो एक पल में ही चिहुक उठती हैं और हकलाए हुए कहती है,
"भा......भाई क्या हुआ?"
"हो गया बेड़ागर्ग," वो स्टेरिंग पर जोर से मार उसे गुस्से में दबाते हुए कहता है।😡
ऊप्स ये क्या हुआ?
पिछले भाग में हमने पढ़ा था कि काविन के फोन पर उसकी मम्मा का फोन आता है और वो उधर से उनकी बात सुनकर मारे गुस्से के ही हो गया, बेड़ागर्ग बोल मार देता है अपना नाम स्टीयरिंग पर।
अब आगे,
GRACEMARK COMPANY
इस वक्त कंपनी का माहौल बहुत ही टाइट हो गया है जैसे किसी शमशान घाट पर हो। चारो तरफ कुछ इस प्रकार की शांति छाई हुई है कि अगर गलती से एक पेन भी गिर जाए तो वो आवाज़ पूरी कंपनी में गूंज जाए।
वही सभी एम्प्लॉई का हाल भी थर-थर कांपने वाला है क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है कि उनके बॉस का मिजाज कैसा है और फिलहाल आज वाला कारण तो वही डेट वाली बात से हुई है। जबसे पता चला है तभी से हमारे खडूस बॉस लियो के मूड का कचुम्मर बना हुआ है और इतना कि कोई अगर उसके सामने आ गया तो वो पक्का उसके गुस्से के नोक पर होगा आज। वैसे ही उसने वो सुनने के... काम के रूप में सब पर उतार चुका है और इसलिए ये माहौल है। हालांकि वो ऐसा नहीं करना चाहता था पर वो बहुत डिस्टर्ब सा हो गया है और कीर्ति जो उसकी सेक्रेटरी है ये बात वो बहुत अच्छे से समझती है। इसलिए अब वो अपने पीछे सबको ही देख एक गहरी सांस भरती है और वहां से सीधे ही पहुंच जाती है लियो के डोर पर और वहां नॉक कर कहती है।
"मैं आई कम इन सर?"
"याह।"
लियो की आवाज बहुत भारी थी जिससे इधर कीर्ति थूक निगलते हुए अपनी जुबान बाहर निकालती है और "ALL IS WELL" कह घुस जाती है सीधे ही अंदर और बोलती है।
"सर आपकी कॉफी... (हकलाए हुए) आप आज मंगवाना भूल गए थे," वो उसकी तरफ देखकर कहती है। 🥺
"कॉफी रखो और तुरंत निकल जाओ यहां से," वो बिना देखे ही पर शुष्क सी आवाज में कहता है।
"क्या... आप मुझे जॉब से निकाल रहे है सर?" वो आंखे बड़ी कर पूछती है शॉक में।
जिस पर वही लियो ये सुन अब उसे देखने लगता है और फिर अगले ही पल कहता है।
"कंपनी के अंदर ये जितने भी "कपल गोल्स करे" चल रहा है, उनको आज ही शॉर्ट नोटिस दो कि ये सब घर पर या लंच टाइम करे, अब अगर मुझे काम के समय कोई दिखा तो सबसे पहले तुम्हारी जॉब जाएगी।" 😤
"व्हाट... बॉस... 😩"
पर जब लियो एक कोल्ड लुक देते हुए बाहर जाने का इशारा करता है तब वो उसकी तरफ देखने लगती है और फिर वहां से जाने के बजाए कचोटने लगती है अपनी ड्रेस को कसकर ही शांति से। जिसकी वजह से लियो जब उसे अब भी अपने सामने महसूस करता है तो कहता है।
"क्या हुआ मिस कीर्ति?"
"वो..... वो बॉस (कुछ सोचकर एक ही बार में) बॉस... हमारे डिजाइन इतनी सारी कंपनियों में से उसी DIAMOND COMPANY को बहुत पसंद आए है, जिन्होंने कहा था कि वो हमारे बारे में सोचेगी। मैंने सुना है कि लास्ट ईयर और उससे पहले भी उनकी कंपनी के सीईओ को बेस्ट बिजनेसमैन का अवार्ड भी मिला था। (खुश होकर) इसलिए मुझे लगता है कि ये हमारे लिए बहुत ही अच्छा मौका है। ऊपर से वो खुद भी हमसे डील करना चाहते है तो क्या मैं पेपर्स रेडी कर दूं?" कीर्ति ये न्यूज देते हुए अंदर ही अंदर खुश होकर कहती है।
जिस पर वही लियो ये न्यूज सुन तो जो भी काम कर रहा होता है उसे छोड़ वो झट से ही अचानक से ही करना छोड़ देता है और चेहरा ऊपर कर पल भर में ही बड़ी सी मुस्कुराहट बिखर जाती है जो कीर्ति को शॉक दे देता है तब वो कहता है।
"Are you talking about Mister Rishabh Kashyap?"
"यस... yess बॉस... (मुस्कुराकर) वो भी हमसे डील करना चाहते है," कीर्ति कहती है।
"Done कल सुबह तक मुझे फाइल रेडी चाहिए... हम डील कर रहे है," लियो बोलता है।
वही कीर्ति ये सुन तो भाई मन ही मन झूम उठती है अंदर से और उसे मुस्कुराते हुए देखकर टेबल पर से कुछ फाइल्स उठा लेती हैं और निकल जाती है ऑफिस से बाहर। जिससे यहां बाहर सारे ही लोग जो उसका इंतजार कर रहे होते है अपनी सांसें रोके हुए। वो अब कीर्ति को सही सलामत बाहर निकलते देखते है तब तो सारा स्टाफ उसे घेर लेता है और सब एक ही बार में पूछने लगते है कि "बॉस का मूड कैसा है?", "तुम्हे इतना टाइम क्यों लगा अंदर?? क्या कहा सर ने?"
और बस इसी के साथ सवाल रुकने के नाम लेते ही नहीं है। तब कीर्ति अब इरिटेट हुए तो अपने दोनो कान पर हाथ रख लेती है और गुस्से में ही कहती है।
"चुप.... सब चुप (आंखे रोल किए) कितना बक-बक करते है आप लोग।"
"यार हमारी क्या गलती है "HITLER BOSS" ने सुबह से सबके दिमाग का दही कर रखा......"
लेकिन उसकी बात पूरी होने से पहले ही कीर्ति झट से ही उस एम्प्लॉय के मुंह पर हाथ रख देती है और आंखे रोल करते हुए कहती है।
"तुम खुद मरोगी, मुझे भी मारेगी.... याद रखो आज के बाद से ये नाम नहीं बोलोगी और COUPLES GOALS ARE BAN NOW......(सबको उंगली दिखा) मेरी जॉब गई तो किसी को नहीं छोडूंगी।" 😤
इतना बोल कीर्ति वहां से हटने लगती है लेकिन तभी कोई कहता है।
"अच्छा बॉस का मूड कैसा है अभी, एक्चुअली मुझे आज मॉल जाना है फियोंसी के साथ?" एक लड़की बड़ी ही मासूमियत से कहती है।
जिस पर वही कीर्ति ये सुन अपने माथे पे हाथ फेरने लगती है और कहती है।
"थोड़ी देर रुक जाओ सब, फिर अंदर जाना क्योंकि मैंने जस्ट सर को Diamond company के डील के बारे में बताया है। इसलिए वो बहुत खुश है, इसलिए थोड़ा रुक कर जाना। (सबको साइड करके) तो अब हटो सब क्योंकि मुझे बहुत काम है।"
ये कहते हुए वो सबको साइड कर देती है और निकल जाती है अपने केबिन की तरफ, जिसकी वजह से वही इधर बाकी सब लोग भी उसकी बात मान लेते है और अपने-अपने डेस्क के पास जाकर लग जाते है काम में।
ऑफिस के अंदर
इधर ऑफिस में सच में डील के बारे में सुनकर लियो का मूड बहुत अच्छा हो गया था और उसके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट भी थी जो सामने स्क्रीन पर देखने से आ रही थी और हो भी क्यों न आखिर स्पाई वाले काम जो किया उसने....
हां अभी जो भी उसके ऑफिस के बाहर स्टाफ्स के बीच में बात चल रही थी उसने वो सब यही से बैठे बैठे सुना। सच में उसे अब अचानक से ही हंसी आ रही है उसके लिए वो नाम सुन और सबसे ज्यादा तो इस बात और कि इन लोगो को कितना ख्याल है उसके मूड का तो बस इसलिए वो सामने से फोन उठा लेता है और कीर्ति को मैसेज कर कहता है।
"जिसे लीव चाहिए आज के लिए वो ले सकता है "HITLER BOSS की तरफ से।"
वही उधर कीर्ति ने जब पढ़ा तो बस वो बेचारी तो हैरानी के मारे अपनी जगह पर जम सी जाती है और छुपा लेती है अपना चेहरा कि "ओह गॉड ये क्या था" और फिर बैठी ही रहती है ऐसे पर जब उसका साथी उसके कंधे और हाथ रखता है। तब वो होश में आए "थैंक्स बॉस" करके मैसेज भेज देती हैं और साथ में सबको भी इसके बारे में इनफॉर्म कर लग जाती है काम में और वही अंदर ऑफिस में लियो भी वापस से अपने लैपी पर लग जाता है लेकिन कुछ पल बाद ही जब उसका फोन बजने लगता है तो वो सीधे अटेंड कर कहता है।
"हेलो।"
(उधर से काविन कहता है।)
"भाई... मैं काविन हूं और सच में मुझे अभी बहुत गुस्सा आ रहा है सब कुछ ही जानकर, मुझे कीर्ति ने बताया कि आपका डेट के बारे में तो मेरा सुनकर मूड ऑफ हो गया है तो बस आप कहीं नहीं जा रहे है और मैं मॉम को समझा लूंगा। उन्होंने ही डेट फिक्स की है आपके लिए और अभी उनका कॉल भी आया था मैं आपको याद दिला दूं डेट के लिए वो भी उस जिया के साथ। (थोड़े गुस्से में) आप नहीं जाओगे ये मेरा ऑर्डर है।" 😡
और इतना कहकर काविन कॉल कट कर देता है और इधर लियो अपना फोन शांति से रख लेता है पॉकेट में।
(कार में)
इधर काविन और जैसमिन दोनों ही कार में बैठे घर की तरफ जा रहे थे और काविन का मूड जो हमेशा ही खुश रहता है, अब वो पहले से भी ज्यादा खराब हो चुका था। इसलिए उसे ऐसे देख जैसमिन उसके हाथ पर हाथ रख लेती है और कहती है,
"शांत! ..... भाई .... शांत।"🥺
(पर काविन ये सुन और भी ज्यादा फ्रस्ट्रेट हो जाता है और कहता है,)
"मीन तुम्हें तो पता ही है की कुछ महीने पहले ही भाई की हेल्थ में सुधार हुआ है। कितने कमजोर हो गए थे वो काम की वजह से और अब रिकवर हुए हैं लेकिन फिर भी वो काम पर जाना नहीं छोड़ रहे हैं। उस पर से मम्मा का ये डेट वाला फरमान वो भी भाई के लिए, जानती हो ना वो कितना गुस्सा करते हैं। मुझे पता है उनका मूड बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा अभी और उन्हें ऐसे समय पर अकेला छोड़ना ...... सबके लिए भारी न जो।" काविन फ्रस्ट्रेट हुए कहता है।😤
"भाई भाई," (प्यार से) "हम जानते है शाम को बड़े भैया जब घर आएंगे न तो देखिएगा हमें देखकर उनका मूड बहुत अच्छा हो जायेगा और डेट को मारिए न गोली, भैया ठीक होंगे।" वो मुस्कुराकर कहती है।🥺❤️
वही काविन उसे ऐसे बोलते देख अब कहता है, "हम्मम," और कार की स्पीड बढ़ा लेता है और थोड़ी ही देर बाद पहुंच जाता है घर के सामने और यहां वो फिर बिना आवाज किए गाड़ी रोकता है और फिर दोनों ही बारी-बारी से उतर जाते हैं और अब इधर-उधर देखकर जैसमिन बहुत धीरे से कहती है,
"सरप्राइज देना है ना पापा-मम्मा को।"
"तो मेरे पीछे-पीछे आओ वरना पकड़ी जाओगी।" काविन अब उसे खुश देख जबरदस्ती हंसते हुए कहता है।
वही जैसमिन ये सुन अब झट से काविन के पीछे हो जाती है और चल देती है घर की तरफ। वैसे भी आसपास कोई नहीं था, न ही कोई गार्ड तो कोई डर नहीं था उन्हें की वो पकड़े जाएंगे। फिर भी वो सतर्क होकर बढ़ रहे होते हैं और अब पहुंच जाते डोर पर जहां काविन फिर हल्के से डोर पर नॉक करने लगता है और इंतजार करने लगता है की खुले। तब इसकी वजह से थोड़ी ही देर बाद अंदर से दिव्या जी आहिस्ते से ही खोल देती हैं और अब सामने जब काविन को देखती हैं तब तो मुस्कुराकर कहती है,
"बस अब पार्टी तक तो मैं तुम्हे कहीं नहीं जाने दूंगी।" (उसका हाथ पकड़) "चलो अब।"
वो काविन को देख बहुत ज्यादा ही खुश हुए कहती है जिसकी वजह वो भी बस हल्का सा मुस्कुरा देता है और अकेले आ जाता है अंदर घर में। लेकिन मीन को आने का इशारा भी करके जिससे पीछे-पीछे से जैसमिन भी छिपते हुए आ जाती है। परंतु कहते है ना की मां की नजरों से बच्चे नहीं बच पाते है तो बस उसी वक्त वो दिव्या जी की नजरों से नहीं बच पाती है और जैसे ही वो उसे उधर देखती है तब तो वो हैरानी से ही उनका हाथ रुक सा जाता है और वो हकलाए हुए कहती है,
"तू म...."
पर उससे पहले ही काविन इशारे से उन्हें शांत रहने को बोल देता है। जिसकी वजह से वो तो हो जाती है पर खुद को बहुत मुश्किल से रोक पाती है उसे सीने से लगाने के लिए। उफ्फ उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है की उनकी बेटी उनके सामने खड़ी है और वो कुछ कर भी नहीं पा रही।
तो वही उधर सामने खड़ी जैसमिन उन्हें ऐसे देख कान पकड़ सॉरी बोलने लगती हैं और झट से रख देती हैं पीयूष जी के आंखो पर अपने हाथ जिसकी वजह से वही वो भी एक ही पल के लिए सकपका उठते है उसकी इस हरक़त पर जब उन्हे हाथ महसूस होता है, एक नर्म सी छुअन तो वो मुस्कुराकर कहते है,
"दिव्या जी देखिए... कहा था ना हमारी मीन नहीं बदलेंगी," (हाथ पकड़) "आप सामने आइए।"🥺
वही जैसमिन का ये सुनकर तो शॉक के मारे मुंह खुला का खुला सा रह जाता है और तेजी से हाथ हटाकर उनके गले लगकर कहती है,
"आपको कैसे पता चला की हम है?"
"हमारी गुडिया, मेरी जान पापा.... हूं आपका और ये हाथ में जो क्रीम की अरोमा आ रही है, मुझे अच्छे से याद है की मेरी बच्ची अब भी वहीं क्रीम यूज करती है जो मैं खुद ले आता था पहले, तो बताइए कैसे नहीं पहचानता अपनी बच्ची को।" पीयूष जी मुस्कुराकर कहते है।❤️🥺
जिस पर वही काविन एक पल के लिए सब साइड कर अपने सर पर हाथ फेरने लगता है और बोलता है,
"आह...क्या प्रेम छलक रहा है," (झूठ में आंसू पोछते हुए) "मैं नाव लेकर आता हु, कही डूब गया मैं खुद अपने आंसुओं से तो।" काविन अब मजाकिया लहजे में नाटक करते हुए कहता है।🫠
जिससे वही वो दोनो ही लोग हंसने लगते है पर मीन मुंह फुला लेती है और कहती है,
"पापा ये बार-बार हमारा मजाक बना रहे है।"
"लग रहा है आज काविन की धुलाई करनी पड़ेगी," (जैसमिन से) "अच्छा बेटा... जरा किचन से स्ट्रॉबेरी लाइए।" दिव्या जी काविन को देख मुस्कुराकर कहती है।
जिसकी वजह से वही काविन का ये सुन तो मुंह सा बन जाता है और वो तेजी से ही ऊपर चढ़ते हुए कहता है,
"सिर्फ कुछ महीने फिर इस घर से एक स्ट्राबेरी का बीज भी न दू किसी को मैं।"
इतना बोलकर फिर वो पैर पटकते हुए चले जाता है ऊपर अपने कमरे में और इधर दिव्या जी उसे जाते देख हंसते हुए मुस्कुरा देती हैं और फिर जैसमीन के गले लगकर कहती है,
"तुम्हारे भाई को डॉक्टर ने .... स्ट्राबेरी खाने से मना किया है, वो चेक कर रहे है उसे की उसे इससे एलर्जी तो नहीं है ना।"
"अच्छा ....." (उनके गाल चूम) "लव यु मां-पापा।"❤️🥰
ये कहकर वो फिर दोनो लोगो के एक साथ गले लग जाती है और मुस्कुरा देती है। तब उसे ऐसे देख अब दिव्या जी उसे फ्रेश होने को भेज देती है और .... काविन को नीचे आने को बोलकर...शुरू हो जाती है अपने बच्चो के लिए पकवान बनाने जिससे इधर फिर जैसमिन अपने रूम में आ जाती हैं और मन ही मन गॉड को थैंक्स करके कहती है,
"शुक्र है भाई ने अभी तक कुछ पूछा नहीं, मम्मा से बड़े भाई के डेट के बारे में।"
दूसरी तरफ,
GRACEMARK HOTEL .
इधर अब ... लियो की कार आकर रूक जाती है उसके होटल के सामने और वो अंदर बैठा ही बैठा.... ड्राइविंग को कुछ इशारा कर, अपने गॉगल्स ठीक कर लेता है और ब्लैक रंग के सूट बूट जो उसने पहना हुआ था ....उसे अच्छे से सजोए हुए उतर जाता है कार से बाहर और बढ़ जाता है अपने बॉडीगार्ड्स के साथ होटल के अंदर।
ये होटल खुद लियो की कंपनी का ही एक ब्रांच है, जहाँ अगर फ़ॉरेन इन्वेस्टर्स आते हैं या कोई मीटिंग करनी होती है, जिसमें ज़्यादा लोगों का रुकना सब होता है। तब सारा ही इंतज़ाम यहीं किया जाता है, फुल सिक्योरिटी के साथ। और इसीलिए डेट भी दिव्या जी ने यहीं फ़िक्स की, क्योंकि सारे अपने ही लोग हैं, फिर समय से पहले बात बाहर न लीक हो जाए, उसका भी डर नहीं होगा, तो बस।
अब लियो फिर सीधे ही अंदर आ जाता है, जहाँ उसके सारे स्टाफ़ एक साथ लाइन में आकर खड़े थे और ग्रीट कर रहे होते हैं, जिसकी वजह से वो भी सबको ही करते हुए एक जगह पर रुक जाता है और वहीं से सबको ही इशारे से ही रुकने को बढ़ जाता है वीआईपी एरिया की तरफ जहाँ जिया मिलने वाली थी। तो बस, वो कुछ समय बाद वहाँ पहुँच जाता है और चारों ही तरफ़ देख हल्के से डोर जो कांच का था, उसे खोल आ जाता है अंदर, क्योंकि लियो बिलकुल भी नहीं चाहता था कि किसी को उसकी इस डेट के बारे में भनक भी लगे, तो वो पहले ही सबको वहीं रोक दिया और अब वो आकर खड़े हो जाता है टेबल के सामने।
वहीं जिया राठौर वीआईपी एरिया में थी जहाँ दूर-दूर तक कोई नहीं था ताकि उन्हें प्राइवेसी मिल सके और जिया फिर कुछ समय लियो के साथ भी बिताना चाहती थी, तो बस इसीलिए। वो ऊपर से नीचे किसी अप्सरा से कम न थी और अभी तो अगर कोई उसे देख ले तो खुद को उससे प्यार करने से रोक न पाएगा। वो खुले लंबे बाल और गुलाबी गाल, उसकी भूरी आँखें जो सूर्य की किरण पड़ते हुए और खूबसूरत नज़र आने लगती हैं, वो उसकी रानी थी और उस पर से उसने अभी पहन रखा था रेड नी लेंथ फ़्रॉक जो उसके रेड लिपिस्टिक से काफ़ी मैच खा रहे होते हैं, जिसमें वो बहुत हॉट लग रही थी और साथ में उसके बैठने के अंदाज़ से लेकर बोलने तक का, वो हर तरफ़ से परफ़ेक्ट लग रही होती है। पंरतु फिलहाल चेहरे पर एक मुस्कुराहट की कमी थी, लेकिन जैसे ही जिसका वो न जाने कब से इंतज़ार कर रही होती है, उसे अब अपने सामने पाती है, तब तो उसका चेहरा लाल हुए ग्लो सा करने लगता है और वो एक बड़ी सी मुस्कुराहट बिखरते हुए अपनी जगह पर खड़ी हो जाती है और कहती है,
"हाय उत्कर्ष जी।"
(उत्कर्ष जी...लियो ये नाम सुन तो उसकी तरफ़ देखने लगता है पर कोई भाव नहीं देता है और बोलता है।)
"हेलो," वो उसे देख कहता है।
और इतना बोल लियो उसे बैठने का इशारा कर खुद बैठ जाता है और इधर सामने खड़ी जिया के एक पल में ताड़-ताड़ हो जाते हैं सपने, क्योंकि वो न सच में गले लगना चाहती थी उसके, पंरतु वो बैठ गया तो बस वो भी फिर हम्मम कह आहिस्ते से ही बैठ जाती है और बोलती है,
"क्या लेंगे आप?"
"सिर्फ़ कॉफ़ी," लियो बिना उसकी तरफ़ देखे खुद को नॉर्मल करने की कोशिश करते हुए कहता है, जिस पर वही जिया उसे फिर देखने लगती है और कहती है,
"उम्मम्म पर... हम यहाँ लंच पर आए हैं एंड आप भी सीधे कंपनी से आ रहे हैं तो मुझे लगता है आपको भूख लगी होगी," (उसकी तरफ़ मुस्कुराहट से देख) "सो... मैं आपके लिए भी लंच ही ऑर्डर कर देती हूँ, फिर बातें करते हैं।" जिया उसकी तरफ़ स्माइल करते हुए कहती है और एक टिंग सी आवाज़ कर ऑर्डर दे देती है वहीं बैठे ही बैठें लंच का। तो वही लियो अपनी सीट पर टिके एक बर्फ के सामान जमे हुए हाल में देखने लगता है उसे, शायद उसे नहीं भी, क्योंकि कुछ कहा नहीं जा सकता, पर हाँ उसे ये सब अजीब लग रहा होता है। Overcaring ये शब्द आता हैं उसे जिया की इस हरकत पर, क्योंकि कोई उसकी इतनी फ़िक्र करे। लियो को पहले इस पर चिढ़ थी और उस पर से उसकी बात कोई काट दे, वो और भी ज़्यादा, तो बस वो अब इधर-उधर निहारने लगता है, क्योंकि सच में उसे इस डेट में कोई इंटरेस्ट नहीं।
वैसे जिया के पापा, लियो के पापा के दोस्त हैं एंड वो अपनी कंपनी के प्रेसिडेंट की बेटी है। इसलिए वो बार-बार लियो के क़रीब रहना चाहती है ताकि उससे शादी कर सके। एक तरह से कह सकते है की वो उसी से जुड़ना चाहती है, क्योंकि लियो अपनी कंपनी को संभाल रहा है तो जिया उससे शादी करने के बाद कहीं न कहीं कंपनी मर्ज करना चाहती है। हालंकि इन सब से पहले ये है की वो लियो को चाहती है। वैसे भी जब लियो के पापा का एक्सीडेंट हुआ था तब शुरुआत में जिया के पापा का बहुत साथ रहा है, तो बस कुछ ये भी वजह है की लियो ने डेट पर आने से मना नहीं किया और जिया को पता था की वो ना नहीं करेगा तो बस आ गई। हालांकि अब लियो ने सोच लिया है की वो आज के बाद से उससे नहीं मिलना चाहेगा और इसलिए वो करने लगता है अपने कोट को ठीक की उठ सके। तो वही लियो को खुद में गुम हुआ देख सामने बैठी हुईं जिया उसके चेहरे के सामने हाथ हिलाने लगती है और कहती,
"Would you like to do dance with me?"
"No...I don't want to do," वो उसकी तरफ़ देख बोलता है, जिस पर वही जिया के दिल में ये सुन एक टीस सी मच उठती है, लेकिन वो फिर भी मुस्कुरा देती है और बोलती है,
"उत्कर्ष जी मैं ज़्यादा घुमा फिराकर बात नहीं करूँगी, क्योंकि मुझे पता है कि आप यहाँ अपनी मर्ज़ी से नहीं आए हैं। परंतु फिर भी मुझे आपको अपने दिल की बात कहनी है कि "I LIKE YOU AND I LOVE YOU TOOO...."
और ये बोल वो अपनी जगह से उठने लगती है, तो वहीं लियो के लिए ये शब्द किसी बहुत ज़्यादा ही झटकेदार तूफ़ान से कम न थे। अब उसकी नसें तन सी जाती हैं और जबड़े भींच जाते हैं उसकी बात सुन। वो अब ठंडी और हैरानी भरी आँखों से सामने खड़ी हुई जिया को निहारने लगता है, जिसे आज से पहले तक शायद ही उसने कभी गौर से देखा हो। हाँ देखेगा ही कैसे जब वो पहली बार उससे सामने से मिला है आज, लेकिन उसे ये अजीब लग रहा होता है अब। इसलिए वो पल भर में ही अपनी जगह से उठ जाता है और जाने ही लगता है। तभी उसी वक़्त झट से ही जिया उसके आगे बढ़ने से पहले ही उसका हाथ कसकर पकड़ लेती है और कुछ बोलने ही लगती है। उसी समय लियो अपने हाथ में उसका हाथ महसूस कर तो फटाफट से ही उसका हाथ झटकार देता है और भड़कते हुए बोलता है,
"Don't you dare to touch me or my hand......."😤
लियो को बिल्कुल भी नहीं पसंद है कि कोई लड़की उसके क़रीब आए। बेशक किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा अगर कोई इस तरह पकड़े और लियो तो पहले से ही उबला हुआ था, तो इसकी वजह से अब जिया उसे ऐसे गुस्से में तमतमाए हुए देख एक कदम पीछे हट जाती हैं और भरी आँखों से उसे देखकर कहती है,
"बट आप मुझे पसंद है और मैं आपसे ही शादी करना चाहती हूँ (उसे आगे बोलने से रोकते हुए)। आपको मैं बचपन से ही चाहती हूँ, मुझे पता है आपने शायद ही मुझे कभी देखा हो पर मैने आपको हमेशा से ही अपना माना है और इसलिए मैने आज तक किसी लड़के को खुद के क़रीब भी नहीं आने दिया, क्योंकि मुझे सिर्फ़ आप पसंद है और मैं आपके अलावा किसी और को चाह भी नहीं सकती। मैने बहुत मुश्किल से ये डेट फ़िक्स करवाया है इसलिए मैं चाहती हूँ कि आप मुझे एक मौक़ा तो दीजिए...(गहरी साँस भरकर)
I want you to kiss me...
I want you to be my love
I want you to take my virginity,
I want you to be my first in everything and....."
पर लियो उसके आगे और कुछ बोलने से पहले ही मुठ्ठी अकाड़ते हुए उसे हाथ दिखा रोक लेता है, जिसकी वजह से जिया उसे ऐसे पाकर फिर से उसके सामने आ जाती है और देखने लगती है। तब वही लियो जिसे ये बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा था वो उसे एक बार फिर से अपने क़रीब देख, अब बिलकुल ही उससे खुद ही दूर हो जाता हैं और अब शान्ति से पर बिन भाव के कहता है,
"मिस राठौर....I hope you will understand my point...(उसे देख) DON'T TRY TO PROVOKE ME DO SOMETHING FOR WHICH YOU WILL REGRET LATER SO.......आपको मेरे पीछे अपनी ज़िंदगी बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं है। मुझे इसका कोई शौख नहीं है की मेरे नाम से कोई जुड़े तो," (पॉकेट में हाथ डाल) "ये ज़्यादा बेहतर रहेगा की आप अपने फ़्यूचर के बारे में सोचे।"
और इतना बोल लियो लंच आने से पहले ही बड़े-बड़े कदम बढ़ाए हुए चल देता है डोर की तरफ, तो तभी पीछे से आवाज आती है,
"अगर आप मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं अपनी जान दे दूंगी।"
ये शब्द जिया बहुत शुष्क सी आवाज में कहती है लियो के बगल से गुजरते हुए और मुड़ जाती है अपना पर्स उठाए एलिवेटर की तरफ।
जिया बहुत तेजी से ही लिफ्ट की तरफ जा रही थी, अपने मद में, लियो को धमकी देने के बाद। पर तभी वो आगे बढ़ पाती, उसी वक्त पीछे से लियो झट से ही उसका हाथ कसकर पकड़ते हुए उसे दीवार पर टिका देता है और बहुत ही कोल्ड वॉइस में, आंखों में अंगारे भरे हुए भड़कते हुए कहता है,
"I told you don't play with me." 😡
"आपको पाने के लिए अब कुछ भी कर लूंगी," जिया सीधे ही उसकी आंखों में ताकते हुए बोलती है।
जिस पर लियो की पकड़ उसकी बाजुओं पर बहुत बुरी तरह से कस जाती है और वो दांत पीसते हुए कहता है,
"Are you out of you mind or.... WANT ME TO TEACH YOU IN BETTER WAY...(उसके करीब आकर) stop behaving like immature girl और अपना चेहरा वापस कभी मत दिखाना। 😑"
और ये बोल लियो उससे अलग होने लगता है पर तभी जिया उसे कॉलर से पकड़ लेती है क्योंकि वो यही तो चाहती थी कि एक बार लियो का खुद से करीब आना हो। वो उसकी सांसों को महसूस करना चाहती थी जिसे वो बेहतर तरीके से कर पा रही थी और उसकी कोलेजन की खुशबू भी जिसे महकने के लिए न जाने कब से तड़प रही थी। पर अब जब उसे खुद से दूर होते देखने लगती है तब तो वो बस यही मौका पाकर झट से ही उसे कसकर अपनी बाहों में भर लेती है और उसके सीने से लगकर कहती है,
"मुझे पता है अच्छे से कि आपको कोई नहीं पसंद और ना ही आपकी कोई गर्लफ्रेंड रही है। इसीलिए आपको ये सब अजीब लग रहा है पर... उत्कर्ष जी एक मौका तो दे दीजिए, मुझे पता है आपको थोड़ा वक्त चाहिए तो, जरूर लीजिए पर एंड में आपको शादी मुझसे ही करनी होगी और मैं जानती हूं आप भी........."
पर लियो उसके शब्द पूरे होने से पहले से ही उसे जोर से ही गुस्से में झटक मार खुद से दूर कर देता है और जबड़े भींच कहता है,
"DON'T CROSS YOUR LIMITS AND SPOIL MY MOOD.......(उसे घूरते हुए) Stop dreaming .....एंड दफा हो जाओ यहां से"......😡
पर जिया तो लग रहा था कि आज एक अलग ही मूड में है। वो तो जैसे तय करके आई थी कि आज कैसे भी करके उसे मना लेगी अपने लिए और अब उसकी आंखों में एक जुनून सा भी नजर आ रहा होता है लियो के लिए। इसलिए तो वो अब लियो के धक्का और गुस्सा करने के बाद भी.... पूरी मुस्कान बिखरते हुए, उसे जाते हुए देख.... पकड़ लेती है उसका हाथ और अपनी तरफ उसे खींच.... जबरदस्ती ही उसके कुछ करने से पहले ही गालों पर चूम लेती हैं और जैसे ही उसके होंठो को चूमने ही जाती है। तभी लियो उसकी इस हरकत पर, बल्कि आज पहली बार किसी ने ये किया..... उसकी वजह से वो शॉकली ही झट से ही उल्टे हाथ से जोर से उसके एक गाल पर थप्पड़ मार देता है और खुद से धक्का देते हुए उसे दूर कर, ऊंगली दिखाते हुए काफी कड़वी जुबान में बौखलाए हुए कहता है,
"I will burn you if you ever tried to do or think about doing this shit again." 😡😡
लियो का पूरा चेहरा गुस्से के मारे अब धधक रहा होता है और उसकी मुट्ठियां भींचते हुए उसके नशों को उभार रही होती है। इस वक्त अगर कोई लियो को ऐसे देख लेता तो पक्का वापस उसके सामने नहीं आता पर जिया... वो कुछ जुनूनी सी थी। वो वहीं उधर थप्पड़ लगने के बाद फर्श पर आधी हालत में गिरी पड़ी थी और लियो के उंगलियों के पांचों निशान छप चुके थे उसके गाल पर.... जो लाल हो चुका था और अब उसे ऐसे देख लियो को खुद गुस्सा आ रहा था क्योंकि आज तक उसने किसी लड़की पर हाथ नहीं उठाया। पर जिया की हरकत ही ऐसी थी तो वो क्या ही कर सकता है इसलिए वो अब उसे ऐसे ही छोड़ देता है और तेजी से बढ़ जाता है और लिफ्ट में जाने ही लगता है। तभी इससे पहले ही पीछे से जिया चिल्लाकर कहती है,
"मैं अपनी जान दे दूंगी अगर आपने हां नहीं बोला तो।" 🥺
"GET LOST," लियो बिना मुड़े ही कहता है।
"आप जैसा चाहो क्योंकि आप मेरा जुनून है और आपके लिए कुछ भी।"
इतना कहकर इधर जिया जो आधे होश में थी थप्पड़ की वजह से, वो पल भर में ही सच में अपने पर्स में से एक चाकू निकाल लेती है जो लग रहा था कि नया है और एक ही बार में लियो का नाम (UTKARSH JI ) तेजी से पुकार चिल्लाते हुए काट लेती है अपना हाथ, जिससे फुर्र कर खून फव्वारे की तरह उड़ पड़ता है। वही उधर लियो जो लिफ्ट में कदम रखने वाला था वो अब अचानक से ही इतनी तेज से अपना नाम सुनता है तो उसकी भौंहे सिकोड़ सी जाती उसकी आवाज सुन लेकिन वो फिर भी मजबूरन बस ही मुड़ जाता है और जैसे ही वो अब अपने सामने फर्श पर जिया को ऐसे तड़पते हुए पाता है, खून के साथ उसका एक हाथ लतपथ। तब तो इधर उसकी आंखे हैरानी के मारे चौड़ी सी हो जाती है और वो जम जाता है अपनी जगह पर। सच में उसे तो अभी भरोसा नहीं हो रहा होता है कि वो ऐसा कुछ कर लेगी उसके ना कहने पर। तो बस इसलिए वो अब भागकर तेजी से ही उसके पास आ जाता है और फटाफट से ही अपना रुमाल निकाल कसकर बांध देता है उसके हाथ पर और उसे जगाने की कोशिश करते हुए कहता है,
"हे आंखे खोलो अपनी, बंद मत करो...open your eyes Miss rathour."
पर वही जिया खून कबका बहने की वजह से पहले ही बेहोशी के हालत में जा चुकी थी और थप्पड़ भी पड़ने के बाद भी उसका जिस्म गर्म हो गया था। तब इसकी वजह से अब लियो उसे ऐसे देख, बिना कोई देरी किए झट से ही उसे गोद में उठा लेता है और जल्दी से ही नीचे की तरफ आते हुए, तेज से ही सिक्योरिटी को हॉस्पिटल में कॉल करने को कहकर उसे... सबके ही बीच में जहां सभी उसे जाते देख हैरान हो रहे होते है। उन्ही के बिच उसे लिए हुए वो भागते- हुए बाहर अपनी कार की तरफ आ जाता और वहां पहुंचकर वो अब जल्दी से ही जिया को एक खौफ और गुस्से वाले भाव में देखते हुए कार में बिठा देता और उसे घूरते हुए ही नज़रों से देखकर दौड़ा लेता है कार को पूरी स्पीड में हॉस्पिटल की तरफ।
हॉस्पिटल में,
कुछ देर बाद ही लियो... अब जिया के साथ हॉस्पिटल पहुंच जाता है और जल्दी से ही उसे स्ट्रेचर पर लिटाए.... जो पहले से रेडी था, उसपे उसे लिए हुए चल देता है डॉक्टर के साथ वार्ड रूम की तरफ और जैसे ही वहां पहुंचता है। तब डॉक्टर उसे वही रोक ...... जिया को लेकर अंदर चले जाते है। जिसकी वजह से इधर लियो अब अपना हाथ मसलते हुए गुस्से में अपने जबड़े भींचने लगता है और आकर बैठ जाता है सोफे पर। वो इस वक्त उस एरिया में अकेले ही था और इसलिए पकड़ लेता है अपना सर। उसे तो अब भी सच में यहां आने के बाद भी यकीन नहीं हो रहा था कि कोई कैसे ऐसा कर सकता है, पर उसे अब अजीब लग रहा होता है कि क्या होगा आगे। ऐसा नहीं है कि लियो किसी से डरता है पर ये मामला थोड़ा अलग है उसकी रेपुटेशन पर खतरा मंडरा सकता है इसकी वजह से और वो इसीलिए हमेशा ही इन सब चीजों से दूर रहा है पर ये... उफ्फ। उसका पूरा कोट भी अब लहूलुहान हो गया था उसके खून से, जिसे कई लोग दूर से ही आते - जाते देख रहे होते है। तब लियो भी उन लोगो को ठंडी नजरों से देख कोट तुरंत ही निकाल लेता है और फोन भी पॉकेट से निकाल किसी को कॉल कर कहता है,
"बॉडीगार्ड्स को ग्रेसमार्क हॉस्पिटल भेजो।"
और फिर वो ये कह कॉल कट करके फोन वापस से सोफे पे रख देता है और आंखे बंद कर इंतजार करने लगता है डॉक्टर का। तब वहीं कुछ पल बाद ही उसका फ़ोन बजने लगता है। जिसकी वजह से लियो अब आवाज सुन अपनी आंखे खोल लेता है और फ्रस्ट्रेट हुए उठा लेता है कॉल पर जब आवाज और बात सुनता है तब वो मुट्ठी भींचकर कहता है,
"Who the hell are you...just wait and watch I'm coming."
लियो ऑलरेडी जिया की इस बेवकूफी की वजह से बहुत फ्रस्ट्रेट हो चुका था, उस पर से उस कॉल और आवाज़ ने तो डबल तड़का ही लगा दिया। इस वक्त वो इतना ज्यादा भड़का हुआ था कि उसके जबड़े भींच रहे थे और हाथों की नसें फड़फड़ाते हुए बार-बार उभरकर ऊपर उठ रही थीं, साथ में आते-जाते सभी लोग उसे देख रहे थे। पर वो किसी की फिक्र न करते हुए सिर्फ डॉक्टर के इंतजार में था कि तभी कोई उसके कंधे पर हाथ रख देता है और कहता है,
"कैसी है मेरी बेटी?"🥺
वही अचानक से किसी के अपने कंधे पर हाथ रखने की वजह से लियो, जो परेशान था, अब हड़बड़ाहट में खड़ा हो जाता है। लेकिन जब अपने सामने खड़े शख्स को देखता है जो काफी दुखी नज़र आ रहे थे क्योंकि वो जिया के फादर थे, तब वो खुद को शांत कर उन्हें देखते हुए कहता है,
"मिस्टर राठौर, आपकी बेटी अभी अंदर ही है और उनका इलाज चल रहा...(वार्ड रूम को देख)..डॉक्टर अभी तक बाहर नहीं आए हैं तो कुछ कहा नहीं जा सकता।"
"ओह," मिस्टर राठौर भावुक आवाज में कहते हैं।
और अपना चश्मा ठीक कर, अपने घुटनों को सहलाते हुए जाकर बैठ जाते हैं उसके बगल में सोफे पर और अपने पास खड़ी मिसेज राठौर को जो बहुत बुरी तरह से रो रही होती है उनसे कहते हैं,
"आप इस तरह से रोना बंद करिए, हमारी बेटी ठीक हो जाएगी...वो बहुत स्ट्रॉन्ग है।"
वही मिसेज राठौर ये सुन अब भी रोते हुए ही हाल में आकर उनके बगल में बैठ जाती हैं और अपने पति के सीने से लगे हुए लगती है सुबकने। तब इसकी वजह से सामने खड़ा लियो अब उन दोनों लोगों को ऐसे हालत में देख अपने हाथों को पॉकेट में डाल लेता है और बिल्कुल ही शांति से कहता है,
"मुझे ये कहना नहीं चाहिए पर मिस्टर राठौर शायद आपकी डॉटर को किसी अच्छे डॉक्टर की जरूरत है जो उन्हें मानसिक तौर से ज्यादा बेहतर कर सकें। मैं मानता हुं मैंने उनका प्रपोजल मना किया है पर इसकी वजह से वो ऐसा कर देंगी ये रॉन्ग है। आई होप आप लोगों को मेरी बात गलत न लगे पर वो अगर हर चीज में ऐसा करेंगी तो सबसे ज्यादा प्रॉब्लम्स उन्हें ही होगी और आप लोगों को भी।"
लेकिन ये बात सून तो मिसेज राठौर कुढ़ सी जाती है और बोलती है,
"मेरी बेटी तुमसे प्यार करती है, तुम्हें ही दिन रात चाहती रही है तो....क्या तुम में इतना भी दिमाग नहीं है की उसके साथ अच्छे से पेश आऊ, बच्ची है वो अभी...हां बोलने में तुम्हें क्या दिक्कत हो रही थीं?" ये शब्द मिसेज राठौर थोड़ा चिल्लाकर भड़कते हुए लियो से कहती है।😡
जिस पर वही लियो ये सुन तो अब अपनी मुट्ठी भींच लेता है और आगबबूला हुए देखने लगता है उन्हें क्योंकि उसे बिलकुल भी नहीं पसंद की कोई उस पर चिल्लाए और वो भी उनकी ही बेवकूफी पर। लेकिन फिर वो मिस्टर राठौर को देख अपना गुस्सा पीने लगता है खुद को करते हुए और तब मिस्टर राठौर अपनी पत्नी को चुप करवाते हुए कहते हैं,
"आप मिस्टर कश्यप पर क्यों चिल्ला रही हैं? गलती हमारी बेटी की है सारी की सारी और हम किसी को किसी से जबरदस्ती कुछ नहीं करवा सकते हैं। (लियो से) सॉरी लियो बेटा पर अब आप घर जाएं, अंधेरा होना शुरू हो चुका है तो इस वक्त आपका (अपनी वाइफ को देख) रुकना सही नहीं होगा और एक बार माफ कर दीजियेगा हमारी बेटी की गलती की वजह से।"
"हम्मम।"
लियो बस इतना ही कहता है और अपनी जैकेट उठा बढ़ जाता है आगे, लेकिन वो ज्यादा आगे जाता तभी वार्ड रूम का डोर ओपन हो जाता है और डॉक्टर सीधे ही भागकर आ जाता है लियो के पास और कहता है,
"सर मैम आपको ही पुकार रही है।"
[हॉस्पिटल ग्रेसमार्क कंपनी के अंडर आता है इसलिए डॉक्टर को पता है की वो कौन है]
वही जिया के मां-बाप ये सुनते है तो तेजी से उठकर डॉक्टर के पास आ जाते है और परेशान हुए हालत में पूछते है,
"हम...हमारी बेटी को होश आ गया क्या?"🥺
"जी सर, मैम को होश आ गया है और अब वो ठीक है।"
इतना कहकर वो डॉक्टर सामने से हट जाता है जिसकी वजह से वही जिया के पैरेंट्स दोनों ही लोग भागते हुए अंदर वार्डरूम में चले जाते है और जैसे ही अपनी बेटी को वो लोग बेड पर पूरे ही बेहाल वाले हाल में देखते है तब मिसेज राठौर का रोना और ज्यादा हो जाता है और वो कहती है,
"ये क्या हाल बना लिया है मेरी बच्ची तुमने अपना (आंसुओं को पोंछ) क्या ऐसा करते हुए हमारा एक बार भी ख्याल नहीं आया तुम्हें?"🥺
"सॉरी मम्मा! सॉरी पापा!" जिया हल्की आवाज में नम आंखों से कहती है।🥺
और फिर वो भी ये कह रोने ही लगती है, तब वही उसे ऐसे देख लियो जो गेट पर खड़ा था अब वो वहां से हट जाता है और जाने लगता है। तभी पीछे से डॉक्टर उसे रोक लेता है और कहता है,
"सर मैम मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर हो गई है जिसकी वजह से उन्होंने इस तरह का कदम उठाया। इसलिए ये अब जरूरी है की इनके आस पास का माहौल बहुत अच्छा रहे और नॉर्मल भी ताकि वो जल्दी रिकवर हो पाए वरना...वो जिंदा नहीं बचेंगी।"
और ये कह डॉक्टर अब चुप हो जाता है जिससे वहीं लियो ये सुन कोई जवाब नहीं देता है। पर जब वार्ड रूम के अंदर से मिस्टर राठौर की आवाज आनी शुरू हो जाती हैं जो उसे ही पुकार रहे होते है, तब इसकी वजह से लियो अब भारी मन से अंदर रूम में घूस जाता है और कहता है,
"मैं चलता हुं मिस्टर राठौर..."
"उत्कर्ष जी आप कल आएंगे न?"🥺
ये आवाज़ अब जिया की थी जिसे सुन अब लियो अपनी जगह पर थम सा जाता है और हल्के से ही मुड जाता है उसकी तरफ और एक पल के लिए हैरान हो जाता उसे देख। सच में वो अब पहले जैसी नहीं नजर आ रही होती है बल्कि बिल्कुल ही ढीली हाल में नजर आ रही होती है जैसे जान ही न हो। शायद ज्यादा उसका ब्लड लॉस हो गया था इसलिए वो कमजोर भी लग रही थी। लेकिन फिलहाल लियो का कोई रुकने का इरादा नहीं था उसके पास। इसलिए जब वो ना कहने जाता है तभी वो कहती है,
"आप आ जाना मैं आपस इंतजार करूंगी, ठीक है (मुस्कुराकर) गुड नाईट उत्कर्ष जी।"🥺
और इतना जिया धीरे से ही बेड पे सरकरकर दूसरी तरफ करवट ले लेती हैं और इधर लियो उसकी बात सुन अब कुछ नहीं बोलता है और बीन भाव के ही निकल जाता है हॉस्पिटल से बाहर।
लियो अब रोड पर अपनी कार से था और एक बार फिर से वही गुस्सा और तिलमिलाहट उसके चेहरे पर घूमने लगीं थी जो सुबह से उसके अंदर भरी पड़ी थीं। अब तो बेचारे का दिमाग घूम गया था और उसे इस वक्त इतना ज्यादा गुस्सा आ रहा था कि उसकी बॉडी खुद में ही हल्की-हल्की कांपने सी लगती है। पल भर में ही उसका बदन पसीने से लथपथ होने लगता है और उसे अंदर ही अंदर गर्मी सी भी लगने लगती है, जिसकी वजह से वो कार को और भी ज्यादा स्पीड में कर लेता है जिसे वो पहले से ही उसी लय में चला रहा होता है और मोड़ लेता है एक शॉर्टकट वाले रोड पर कि वहां से जल्दी घर पहुंच जाए क्योंकि उसकी मेडिसिन उसके पास नहीं थी। लेकिन इस चक्कर में वो कई बार तो अपना नियंत्रण ही खो देता है और उसकी कार रोड से बार-बार उतरते हुए बचती है तो बस.... अब वो स्टेयरिंग को कसकर दबा देता है और वापस से ही कार रोड पर लाने लगता है तब उसे अपनी आंखों के सामने कुछ धुंधला सा महसूस होने लगता है और साथ में अब सब कुछ ही आउट ऑफ़ कंट्रोल भी हो रहा होता है। तब इसकी वजह से लियो अब झटके से कार थोड़ा आगे बढ़ा एक साइड पर आहिस्ते से ही रोकने की कोशिश करते हुए ब्रेक लगा लेता है और स्टीयरिंग पर सर रखकर कहता है।
"Disgusting" 😡
वो अब असहाय सा हो गया था और उसे अपना गला सूखने जैसा भी प्रतीत होने लगता है, जिसकी वजह से वो फिर अब धीरे ही धीरे सांस भरने लगता है और बीना चेहरा उठाए ही खोजने लगता है पानी की बॉटल और शुक्र है कार की ड्रायर में पानी था। तब वो धीरे से ही अपना चेहरा ऊपर कर लेता है और जैसे ही पानी उठाने लगता है, तभी उसके हाथ से कुछ छू जाता है जिससे वो फिर ऐसे ही उठा लेता है और देखता है कि वो कुछ और नहीं बल्कि उसकी मेडिसिन और बिस्कुट का पैकेट है और साथ में उसमे एक पर्ची भी तो। वो उसे आहिस्ते से ही खोल लेता है और पढ़ने लगता है जो उसमें लिखा था कि,
"अच्छे भाई के लिए, अच्छी वाली बिस्कुट और हां मेडिसिन भी है तो खा लेना.... उफ्फ... मैं कब तक ये सब करता रहूंगा (पाउट वाली इमोजी के संग) मेरी भाभी यार कहां छुप के बैठी हो, थोड़ा जल्दी आओ वरना आपका पति........ नाश-पाती हो जाएंगे दवाइयां ले लेकर उफ्फ्फ।"
और ये लिखा होता है ऑफकोर्स काविन ने जिसकी वजह से वही ये पढ़ अंजाने में ही लियो के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वो पर्ची रख.... फटाफट से ही हाथ धोते हुए बिस्कुट खा लेता है और मेडिसिन लेकर टिका लेता है अपना सर सीट पर एक सुकून से क्योंकि उसे एक रिलीफ महसूस होने लगता। पर ये सुकून टूट जाता है, जब कोई उसकी विंडो पर जोर से ही पत्थर मारता है।
इस वक्त वो रोड साइड पर है जहां से सिर्फ कुछ ही गाड़ियां गुजर रही होती है और अब अंधेरा भी हो गया होता है चारों तरफ। तो अब इस वक्त ऐसे किसने गाड़ी पर मार दिया, ये सोचकर वो झटके से ही अपना चेहरा ऊपर कर लेता है और अपनी गन (जो कार में थी) उसे लिए निकाल.... डोर ओपन कर आ जाता है बाहर और वहां वो देखता है कि आस पास कोई भी नजर नहीं आ रहा सिवाय दूर-लंबे पेड़ो और लाइट्स के अलावा तो वो फिर से अपने माथे पर प्रेस करने लगता है। पर तभी उसका ध्यान फिर टूट जाता है जब कार पर एक और पत्थर आ पड़ता है वो भी बहुत जोर से। जिससे वहीं लियो अब ये आवाज सुन तो फटाफट से ही कार के पीछे दौड़ पड़ता है और देखता है कि सामने एक लड़की जो हेलमेट में है वो 3-4 पत्थर लिए खुद में गुम उसकी कार पर फेंके ही जा रही है जोर-जोर से ही। तब लियो न आव देखता है न ताव...... बस गुस्से में उबलते हुए झट से झुंझलाकर तेजी से ही उस लड़की को धक्का मार धकेलकर दूर कर देता है और जबड़े भींचते हुए कहता है।
"What the hell are you doing?" 😡😡
वही वो लड़की धक्का मारने की वजह से गिरी नहीं थी, बल्कि खुद को अपनी बाइक से संभाल ली थी और अब संभलकर ठीक करने लगती है अपनी जैकेट।
पर अब जब वो लियो को ऐसे गुस्से में बोलते हुए सुनती है तब अपना चेहरा ऊपर कर उसे बस अपनी भूरी आंखो से (हेलमेट में सिर्फ यही दिख रहा था) लगती है उसे आंख सिकोड़ते हुए घूरने और इसी तरह दोनो ही अब लगातार एक दूसरे को घूरना शुरू हो जाते है। पर जब बगल से एक गाड़ी गुजरती है। तब वो लड़की झट से ही उसे देखना बंद कर अपने पॉकेट में से मिर्ची पाउडर का डब्बा निकाल लेती हैं और लियो के सामने कर कहती है।
"ज्यादा नौटंकी करने की जरूरत नहीं है और ये अपना गुस्सा जेब में रखो। साला आज ही हम अपनी ब्लैक (बाइक) को ठीक करवाकर लाए है और आज ही तुमने इसका स्वाहा कर दिया। (गुस्से में) पता नहीं दिक्कत क्या है सबको हमारी ब्लैक से, जब देखो तो तोड़ फोड़ लगा ही रखते है सब (अपनी पॉकेट से कुछ निकालने की कोशिश करते हुए) हम क्या सिर्फ थोड़ी देर के लिए वाशरूम चले गए, तुमने हमारी ब्लैक का कचूमर निकाल दिया। अब देखो हम क्या करते है"। 😡
और ये कह वो लड़की पाउडर को हिलाने लगती हैं और जैसे ही वो उछालती फेंकने के लिए लियो पे। तभी वो झट से लियो उसका हाथ पकड़ पैकेट रोक लेता है और उसे अब अपनी आंखे दिखाते हुए खुद से ही कहता है "वर्स्ट डे है मेरी लाइफ का, आज का पूरा दिन सब स्पॉयल हो गया एंड now this new piece of अजूबा" लियो ये मन ही मन सोचते हुए खुद से ही लगातार कहता रहता है। जिसकी वजह से वही वो लड़की तो अब झट से अपना हाथ खिंच लेती हैं और घूरती हुई दूर होकर कहती है।
"हाथ काट देंगे अगर ऐसे छुआ तो"। 😡
"Listen ये लो और अपनी ब्लैक के साथ-साथ अपना भी इलाज कराओ" अचानक से लियो पैसे निकालकर सीधे ही उसके हाथो में रखते हुए कहता है क्योंकि वो अब बिल्कुल ही फ्रस्ट्रेशन के आखिरी छोर पर पहुंच चुका था।
जिसकी वजह से वही वो लड़की ये देख तो अवाक हुए एक पल के लिए उसे देखने लगती है पर फिर अपने हाथ में पैसे देख उसे ऊंघते हुए गिनने लगती हैं और फिर आखिरी में बचे दो नोट के अलावा सब अपनी पॉकेट में रखते हुए ....वो दो लियो के हाथ में डाल देती और बहुत प्यार से मुट्ठी बंद कर कहती है।
"इलाज की जरुरत तुम्हे है और हां पीछे दो आंख लगवा लो, अगर कम पड़े पैसे तो बोल दीजिएगा मिस्टर ज़हरीले"। 😡
और इतना बोलकर वो लड़की अपना हेलमेट ठीक कर लेती हैं और अपनी बाइक (जो रोड पर गिरी पड़ी थी) उसे आहिस्ते से ही उठाकर, अच्छे से साफ करते हुए पल भर में ही निकल जाती है रोड की दूसरी तरफ..... लियो की नजरों से ओझल होते हुए। तो वही इधर अब शान्ति और शून्न भरी हालत में खड़ा लियो उसे जाते हुए देखता रहता है और जब वो दूसरी तरफ मुड जाती है। तब वो फिर बीना कोई भाव दिखाएं हुए आ जाता है वापस से आ जाता है कार में और उसे स्टार्ट कर सीधे सामने ताकते हुए बढ़ा लेता है अपने घर की तरफ।
लियो अब ड्राइविंग करते हुए फाइनली घर से सिर्फ कुछ दूरी पर ही था और अब धीरे-धीरे उसका सारा गुस्सा पानी की तरह साफ़ और ख़त्म हो रहा था। पर तभी उसका फ़ोन बजने लगता है। जिससे वो आवाज़ सुन कार की स्पीड थोड़ी कम कर देता है और सामने पड़े फ़ोन पे नाम देख अब अटेंड कर लेता है कॉल ब्लूटूथ ऑन किए और कहता है,
"व्हाट।"
"अरे यार हमेशा ही इतने गर्म क्यों रहते हो आप...... अच्छा ये छोड़ो आप बस ये बताओ.... हो कहा आप इस वक्त और इतने लेट क्यों हो रहे हो आप....... (शॉक में) एक मिनट आप डेट पर तो नहीं गए ना..... जाना भी मत और आपको पता है मीन..?"
(पर लियो बीच में ही)
"मैं पहुँच गया हु, घर आकर बात करूंगा तो कॉल कट करो......"
और इतना बोलकर लियो खुद ही कर देता है अपनी तरफ से कॉल क्योंकि.... हमारे... काविन जी ने "डेट" शब्द बोलकर सब गुड़गोबर कर दिया और सच में अब एक बार फिर से उसका मूड अभी किसी से भी बात न करने वाला हो गया। वो अब कुछ पल बाद कार लिए सीधे ही पहुँच जाता है गेट के अंदर और वहां से एक साइड पर कार खड़ा कर, फटाफट से ही सब कुछ खुद ही बंद करते हुए बढ़ जाता है घर की तरफ और पहुंचकर जैसे ही नॉक करने लगता है, तभी डोर खुद ही ओपन हो जाता है और सामने खड़ी जैस उसे मुस्कुराए हुए देख झट से ही उसके गले लग जाती हैं और कहती है, "बड़े भईया।" 🥰🥺
वही लियो को शायद दरवाज़ा खुलने का भी आभास नहीं होता पर जब कोई गले लगता है तब वो खुद ही अपनी जगह पर जमते हुए शॉक हो जाता है क्योंकि वो खुद में ही गुम था। लेकिन जब कुछ पल बाद उसे जैसमिन (मीन) का ब्रेसलैट नज़र आता है (जो उसने ही दिया था) और आवाज़ याद आती है, तब वो एक हड़बड़ाहट में ही उसे आगे कर उसे देखता है और कसकर ही उसे बाहों में भरकर सर पर हाथ फेरने लगता है और जो भी हुआ उसे इग्नोर करने की कोशिश करते हुए पूरी फिक्र से कहता है, "बच्चा.... आ....आप कब आई और मुझे पहले क्यों नहीं इन्फॉर्म किया (तेज़ आवाज़ से) काविन ने मुझे कुछ बताया क्यो नही.... ओह गॉड......(उसके गाल पर हाथ रख) यू नो वेरी वेल दैट.....योर सेफ्टी इस मोर इम्पोर्टेन्ट देन एनीथिंग......, अगर कुछ हो जाता तो और आप....😡"
पर मीन तभी फटाक से उसके मुंह पर हाथ रख उसे आगे बोलने से चुप करवा देती है और बड़े से मुस्कुराहट से कहती है, "अरे हम ठीक है भाई... देखिए और (मुस्कुराकर) चलिए अब जल्दी से अंदर आ जाइए क्योंकि मुझे बहुत भूख लगी है।"
"बच्चा आपको डिनर कर लेना चाहिए था, मुझे भूख नही और हां अगली बार से ऐसा बिलकुल भी नहीं।"
"ओके ओके पर.....याद रहे हम आपके बिना नहीं खाने वाले खाना तो (खींचते हुए) चलिए ना।"
ये कहते हुए मीन लियो को सीधे ही लेकर अंदर हॉल में आ जाती है.. जहां पर उसके मम्मी पापा और भाई सोफ़ो पर बैठे होते है और कर रहे होते है बात एंड अब काविन का भी चेहरा गुस्से वाला हो गया था। तो वहीं इधर दिव्या जी अब लियो को देख तो फटाफट से ही खड़ी हो जाती हैं और कुछ बोलने ही लगती है तभी मीन बीच में ही बोलती है, "अच्छा भाई आप जल्दी से जाकर फ्रेश होकर आइए तब तक हम डिनर सेट कर रहे है और सच में आपको आना पड़ेगा है वरना हम नहीं खायेंगे।"
"बच्चा आप..."
"देखिए मिस्टर कश्यप... मैं भी नही खा रहा आपके बिना सो...(पाउट बना) जाना तो पड़ेगा।" काविन अपनी जगह से खड़े होकर हाथ फोल्ड किए हुए... लियो के चेहरे को देख कहता है। 😑
जिसपर वही अब लियो उन दोनों को इस तरह से ज़िद करते हुए देख "आई एम कमिंग" कह सीधे ही ऊपर अपने रूम की तरफ बढ़ जाता है और जब डोर बंद होने की आवाज़ आती है तब इधर दिव्या जी कहती है, "मीन... आपने बीच में क्यो बोला मेरे? आप जानती है ना, मेरा बात करना कितना जरूरी है।"
"मम्मा प्लीज .डिनर करे हम लोग और प्लीज.... प्लीज....आप अभी भाई से कुछ कहिएगा मत क्योंकि वो ठीक नही है। उनका चेहरा देखा है क्या आपने... कितने थके हुए लग रहे सो प्लीज।" मीन पाउट बनाते हुए कहती।
"ठीक है बाबा नहीं पूछती है अभी।"
और इतना कहकर दिव्या जी तुरंत ही किचन की तरफ बढ़ जाती है और इसके बाद फिर दोनों मां-बेटी कुछ ही पल में ही मिलकर अब डिनर टेबल पर सजो देती है और आराम से बैठ करने लगती है इंतजार। जिससे तब थोड़ी देर बाद अब लियो भी आ जाता है और काविन के बगल में बैठकर करने लगता है उससे बात।
कुछ पल बाद,
अब सब लोग शांति से ही डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए डिनर कर रहे होते है और कोई कुछ नहीं बोल रहा होता है क्योंकि डिनर टेबल पर खाते वक्त बोलना मना है। और ये भी की एक बार जैस का खाते वक्त बोलने की वजह से खाना अटक गया था और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी तभी से लियो ने ये रूल बना दिया और इसलिए अभी शांति है। लेकिन कोई था जिसे सब्र नहीं हो रहा होता है और वो कोई और नहीं बल्की दिव्या जी थी जिन्होंने अपना खाना रोक दिया था और अब वो लियो की तरफ देखकर कहती है, "मुझे पता है आज जो भी हुआ वो सही नहीं था पर....."
और उनके इतने बोलने पर ही सबका खाने पर से हाथ रुक सा जाता है और सब उन्हे अब देखने लगते है हैरानी से। कितना मना किया था सबने उन्हे बोलने से पर अब वो बोल दी है। तब मीन उनका हाथ दबाने लगती है और आंखो ही आंखों से मना करने लगती हैं। तब वहीं दिव्या जी सबको अपनी तरफ ऐसे पाते देख तो उन्हें इग्नोर कर अपनी जगह से खड़े हो जाती हैं और कहती है, "जिया एक बहुत अच्छी लड़की है लियो और मैं तो कई बार मिली हु बल्की हम सब मिले है और वो तुम्हे बहुत पसंद भी करती है। जानते हो उसने ही बोला था मुझे डेट फिक्स करने के लिए ताकि तुमसे मिल सके और (उसके पास आकर) और तुम बताओ.... आखिर उसमे खराबी क्या है? क्या तुम नही चाहते की तुम्हारी वाइफ जिया जैसी समझदार हो जो तुम्हारे कंपनी के काम में हाथ बंटा सके? वो पूरी तरह से काबिल है और हाइयर स्टडी करके राठौड़ कंपनी संभाल रही है तो क्या कमी है उसमे। ...(अचानक से थोड़े गुस्से में आकर) जानते भी हो की कितना गिल्ट फील कर रही हु तुम्हारे ना कहने पर, बताओ तुमने क्यो किया ये..........(मुठ्ठी कस) तुम्हारी वजह से उस बच्ची ने अपनी जान लेने की सोची है मिस्टर लियोनार्डो कश्यप।"
"विल यू कीप योर माउथ शट एंड गो फ्रॉम हियर...."😡😡😡😡
अब ये शब्द एक तीखे बाण की तरह पुरे कमरे में गूंज उठता है।
वो गुस्सैल शब्द लियो के थे जो प्लेट में खाना बंद कर अब चम्मच प्रेस कर रहा था। पल भर में ही उसके जबड़े भींच उठे चिल्लाने के बाद और अब उसकी नसें उभरकर नजर आ रही थीं जिसकी वजह से मीन लियो को देखकर डर सी गई और धीमी आवाज में कहती है,
"बड़े भइया... आ...🥺"
पर उससे पहले ही लियो अपना आपा खोते हुए बोल पड़ा, फिर से चिल्लाते हुए कि,
"मिसेज दिव्या... (अपनी जगह पर खड़े होकर) पता है... मैं आपकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। बचपन से लेकर जो जो आपने कहा न, वो मैं हमेशा करता आया हूं, पर अब... अब नहीं। (थोड़ी दबी हुई आवाज में) मुझे बिल्कुल भी नहीं पसंद जब कोई भी मेरी पर्सनल लाइफ में मेरी मर्जी के बगैर घुसता है और कितनी बार बताना पड़ेगा सबको... (उन्हें घूरते हुए) और क्या कहा आपने कि... उस लड़की जैसी जिम्मेदार लड़की। (अचानक से ही हंसकर फिर गुस्से में) हुह... मैंने उसका प्रपोजल नहीं एक्सेप्ट किया तो उसने अपनी नस काटकर खुद की जान लेने की कोशिश की और आपको लगता है कि वो एक जिम्मेदार लड़की है? No... she is childish one and I Just hate to being around her. तो आज के बाद से आप मेरी जिंदगी में दखल अंदाजी नहीं करेंगी क्योंकि सब कुछ सहने की भी मेरी एक लिमिट है और अब वो पूरी तरह से खत्म।🤬"
और इतना कह लियो पल भर में ही चेयर को गुस्से में पैर से मारकर नीचे गिरा देता है और तेजी से बढ़ जाता है ऊपर अपने कमरे की तरफ और जोर से ही दरवाजा बंद कर देता है। जिससे नीचे उसके जाने के बाद दिव्या जी अपना सर पकड़कर नीचे फर्श पर बैठ जाती हैं और जोर-जोर से रोने लगती हैं। उन्हें ऐसे देख काविन जो पहले ही भड़का हुआ था, वो अब अपनी मम्मा को ऐसे देख उनके सामने बैठ जाता है और धीमी आवाज़ में कहता है,
"मम्मा।"🥺🥺
"मुझे माफ कर दो, माफ कर दो... Im really sorry... मैं, मैने ये सवाल करके लियो का मूड पूरा ही खराब कर दिया (रोते हुए ही) मैं... मैं बस उसका भला चाहती हूं काविन, सच्ची तभी तो जिया से बात की पर......🥺"
तभी मीन बोलती है,
"पर आपने सब स्पॉइल कर दिया मम्मा (नम आंखों से)। बड़े भैया ने कहा था ना की आप उनके लिए लड़की मत देखिए। उनका मिजाज हमेशा ही खराब हो जाता है शादी सब सुनकर पर फिर भी आप वही की। (गहरी सांस लेकर) हम... हमने कहा था की आप डिनर टाइम बात मत करना, भईया ने खाना भी नहीं खाया पूरा... आप क्यों करती हैं... आह!.😭🥺"
पर वो शब्द पूरे करने से पहले ही आधी बात पर ही कहते-कहते वो धम से नीचे फर्श पर गिर जाती है और भरने लगती है गहरी-गहरी सांस जो पल भर में ही मीन की बुरी हालत करने लगती है। उसे ऐसे देख पीयूष जी चीख पड़ते है और कहते है,
"बच्ची का पंप कहा है... का... काविन कुछ करो।"🥺
वहीं अब ऊपर रूम में बैठा हुआ लियो जब अपने पापा की ऐसी आवाज़ सुनता है तब तो वो भी तेजी से दौड़ता हुआ नीचे लिविंग रूम में आ जाता है और जब मीन को ऐसे सांसे उखड़ते, तड़पता हुआ देखता है, तब वो हड़बड़ाकर ही उसके हाथों और पैरों को जोर-जोर से सहलाने लगता है और तभी काविन भी भागकर आते हुए पंप उसके पर्स से लेकर आ जाता है और जब मीन उसे मुश्किल से ही गहरी-गहरी सांस भरकर उसे खींचने लगती है, तब जाकर कुछ वक्त बाद उसकी सांस अब नॉर्मल स्तर पर होनी शुरू हो जाती है और इसी तरह छा जाती है पूरे घर में ही एक शांति। पर जब मीन को अब बेहतर महसूस होता है, तब वो बोलती है,
"भईया।"🥺
"Shhhhhhhhhhh Keep quiet बच्चा... सब ठीक है ओके (दिव्या जी से) और आप मीन का खाना मेरे रूम में भिजवा दीजिए।" लियो अब काफी शांति से दिव्या जी की आंखो को देख कहता है जिनमे नमी थी।
जिससे वो फिर हामी में सर हिला देती तब मीन कहती है,
"भाई आप नहीं खाओगे?"
"खा लूंगा मैं...(उसे उठाते हुए) तुम ठीक हो अब?" वो पूछता है।
"हम्म।"
अब मीन ये बोलती है और दिव्या जी और बाकी दोनों लोगों को गुड नाईट कहती है और चली जाती है ऊपर लियो के रूम में उसके साथ। जिससे इधर नीचे से दिव्या जी अब खुद खाना ले जाने के बजाए काविन के हाथ भिजवा देती है क्योंकि उन्हें डर था की लियो उन्हें अब वापस देखकर कही भड़क न जाए तो बस काविन भी कोई जवाब नहीं देता है और बढ़ जाता है कमरे की ओर।
ऊपर रूम में,
इधर मीन सोफे पर बैठी होती है और वही नीचे फर्श पर बैठकर लियो कर रहा होता है उसके तलवे में मसाज। जिसकी वजह से वो अब अपना पैर खिंचकर ऊपर कर लेती है और पाउट बनाकर कहती है,
"भईया अब मैं ठीक हु ना, मेरी सांसे भी ठीक चल रही है और मेरा पैर भी अच्छा है।"
"पैर आगे करो।"
"पर..."
तभी काविन रूम में एंटर करता है और बोलता है,
"पर वर कुछ नहीं, अब चुपचाप ये डिनर करो और जाकर रेस्ट करो क्योंकि कल चलना है तुम्हे हॉस्पिटल।"
"हम ठीक है ना?" वो कहती है।
"अब भी दर्द होता है पैरो में?" लियो पूछता है।
"थोडा - थोडा।"
"हु ह हमेशा ही बोलता हु की उटपटांग हरकत मत करो पर नहीं, छछुंदर लोगों से से दोस्ती करने के बाद तुम वही करती हो जो मना किया हमेशा और पैर तुड़वा ली।" काविन थोड़ी नाराजगी से उसके बगल में बैठकर बोलता है।🤧
जिसपर वही मीन मुंह फुलाए हुए उसे देखने लगती है और बोलती है,
"ओह हो...........अब खाना भी खिला दो बहुत भूख लगी है।"
वही काविन ये सुन ठीक है कहकर मुंह फुलाए हुए उसे खिलाने लगता है और वो खाते हुए ही मुस्कुरा देती है।
हां, मीन का पैर कुछ वक्त पहले ही पेड़ पर चढ़ने और फिसलने की वजह से फ्रैक्चर हो गया था। वो काफ़ी टाइम तक अच्छे से नहीं चल पा रही थी। पर फाइनली अब वो धीरे धीरे ठीक हो रही है तो वो खुश है।
अब काविन उसे खिलाते हुए साथ-साथ में खुद और लियो को भी खिला रहा होता है क्योंकि मीन ने ज़िद कर दी की वो दोनो खायेंगे तब ही वो खायेगी अब। तो बस इसकी वजह से दोनो को ही उसकी बात माननी पड़ती है और थोड़ी देर अब वो खा लेते है। तब लियो .... मीन का हाथ खुद धुलवाते हुए उसे संभालकर अपने ही बेड पर लिटा देता है और कहता है,
"यही सो जाओ आज।"🎀
"और मैं यहां काउच पर सो रहा हु।" काविन अपना फ़ोन यूज करते हुए बोलता है।
जिसपर वही लियो अब ये सुन कुछ नहीं कहता है क्योंकि अब सच में ही वो एक शब्द भी नहीं बोलना चाह रहा था। उसके बाद वो फिर उन दोनो को अच्छे से ढक देता है और तुरंत ही कमरे की रौशनी बंद कर वहां से हटकर ...अपने लिए ब्लैंकेट और अपना लैपी लिए आ जाता है बालकनी में .... जहां गद्दे पड़े हुए थे( पहले से ही) और साफ आसमान को निहार, मद्धम-मद्धम हवाओं को महसूस कर, अंगड़ाई लिए एक बार चारों तरफ निहार फिर आधा ही लेट जाता है सोफे पर और शुरू हो जाता हैं लैपी पर अपनी उंगलियां चलाना।
अगली सुबह,
सुबह-सुबह रोज की तरह आज फिर से लियो ने खुद ही सारा ब्रेकफास्ट प्रिपेयर कर दिया था और हमेशा की ही तरह आज भी दिव्या जी 8 बजे ही अपने मेंशन से वापस लौटती हैं। सच में किसी को भी ये अच्छा नहीं लगता है, उनका इस तरह से डेली सुबह होते ही वहां चले जाना और 8 बजे के आस पास तक आ जाना। पर कोई कुछ नहीं बोलता है क्योंकि हो सकता है उनका कोई काम हो वहां इसलिए और शायद पार्टी की अरेंजमेंट भी करनी हो तो ये भी वजह हो सकती है।
अब 8 बज गए थे तो लियो भी तैयार हो चुका था कंपनी निकलने के लिए। वैसे भी आज उसके पास बहुत काम है। DIAMOND COMPANY के साथ डील साइन करने के बाद से काफी मटेरियल और चीजें भी उसे ही फाइनल करनी हैं। दोनों ही कंपनियों के डिजाइनर मिलकर काम करने वाले है तो उसका वहां पर उपस्थित रहना जरूरी है।
ऊपर से सुबह ही मिस्टर राठौर का भी कॉल आ गया था की वो जिया को घर ले आए हैं बिलकुल ही सुबह-सुबह, क्योंकि वहां दवाइयों के महक से उसे काफी दिक्कत हो रही थी और वो चाहती है कि लियो उससे बस एक बार मिलने आए तो वो बस शाम को कुछ वक्त के लिए कंपनी से उनके मेंशन आ जाए, ताकि उनकी बेटी ठीक हो जाए और मेंटली भी स्टेबल हो जाए। क्योंकि डॉक्टर ने कहा है कि अगर जिया को किसी भी चीज के लिए मना किया तो, उसका सीधा असर उसके दिमाग पर पड़ेगा और फिर ज्यादा समस्या भी हो सकती हैं। इसलिए वो उसे रिक्वेस्ट कर आने को बोलते हैं और जिया भी सुबह से ही रट लगाए बैठी है की उसे लियो से मिलना हैं। जिस पर लियो ये सब सुनकर कुछ देर शांत रहता है पर फिर कह देता है की वो आ जायेगा, जिसकी वजह से वो शाम में मिलते है कहकर कॉल कट कर दिए थे और वही लियो खुद को अब ज्यादा न डिप्रेस्ड करते हुए..... उस टॉपिक पर अब ज्यादा सोचता ही नहीं है।
डाइनिंग टेबल,
अब सब लोग एक साथ ही डाइनिंग टेबल पर होते है और ब्रेकफास्ट कर रहे होते हैं। वैसे कल वाली टॉपिक के बाद से इस पल काफी शांति थी क्योंकि एक बार फिर से मीन ने वार्न कर दिया था की कोई इस पर बात नहीं करेगा। लेकिन कहा ऐसा होने वाला था तो बस अब लियो के सामने चेयर पर बैठी हुई दिव्या जी अपना खाना छोड़ देती हैं और बहुत दुखी आवाज में कहती हैं।
"उत्कर्ष प्लीज बेटा... मुझे माफ कर देना, मैं गलत थी कल के लिए।" (गहरी सांस भरकर) "मैं बस तुम्हारा अच्छा चाहती थी इसलिए डेट फिक्स किया था। आखिर मां हूं तुम्हारी इतना हक तो दे ही सकते हो ना।"
बस वही एक बार फिर से डाइनिंग टेबल खाने के ही बीच में दिव्या जी को फिर से कल रात वाली ही बात करते सुन सबका खाना रुक सा जाता है। वो तीनों ही लोग एक बार फिर से टेंसड हो जाते है की कही लियो भड़क न उठे और मीन कुढ़ जाती है बुरी तरह से अपनी मम्मा को देख। जिससे इसलिए तभी पीयूष जी माहौल गर्म होता हुआ देख पल भर में ही... काविन को कुछ इशारा करते है, जिसकी वजह से वो खाना छोड़ मुस्कुरा देता है और कहता हैं।
"ओह हो! चलो भी ना.. यार आप लोग ये" (मुंह बनाते हुए) "क्या माफी नामा लेकर बैठ गए हो" (अचानक से लियो को गुदगुदी कर) "भाई थोड़ा हंस भी लिया करो, मैं आपकी हंसी सुनने के लिए कई जन्मों से बेताब हूं और आप है की.....इच्छाधारी नाग की तरह फन फैलाए स....🤭"
लेकिन तभी उसका बोलना रुक सा जाता है और वो हैरानी से मुंह बड़ा सा खोले निहारने लगता है लियो को, जिसकी वजह से लियो एक और बार उसका चेहरा पकड़, परांठे का टुकड़ा लेकर उसके मुंह में ठूंस देता है और बोलता है।
"सुबह-सुबह तुम्हारी इस बकबक से मेरे कानों से खून बहने लगा है मिस्टर काविन।"
"खून" मीन हैरानी से बोलती है।🥺
और खाना छोड़ भागकर आ जाती है लियो के बगल में और उसके दोनों कान सकपकाए हुए हाल में बारी-बारी से निहारने लगती हैं। पर जब कुछ नहीं दिखता है तो वो पाउट बनाते हुए लियो से बोलती है।
"बड़े भईया, खून कहा है"?🥺
(हाय रे मासूमियत की छाप)
"कही नहीं है, तुम यहां बैठो" लियो उसकी मासूमियत देखकर अब सारे टॉपिक्स को भुलाते हुए प्यार से कहता है।
"पर आपने कहा ना की खून निकल रहा है कान से तो" वो फिर से परेशान हुए कहती है।🥺
"अरे मुझे कुछ नही हुआ है" (प्यार से ) "मैं मजाक कर रहा था काविन की बात पर" लियो बोलता है।
"अच्छा...."(उसके सीने से लगकर) "पर आप कभी चोट मत लगाना। आपको कुछ हो गया तो मैं किसी से बात नहीं करूंगी" मीन उसे दुखी होते हुए देख बोलती है।
वही एक बार से माहौल कल रात की ही तरह थोड़ा इमोशनल सा हो जाता है, जिसकी वजह से काविन ये देख हल्का सा मुस्करा देता है पर फिर कहता है।
"वाह... बड़े भाई से इतना प्यार और छोटे को गुड मॉर्निंग कहने तक का इंकार" (मुंह बनाते हुए) "सही है.......😑🤧"
"आप ऐसा क्यों बोलते है भाई, इधर आइए"।🥺
ये कह मीन अब काविन का हाथ पकड़ अपनी तरफ खींच लेती हैं और ऐसे ही तीनों लग जाते है एक दूसरे के गले। जिससे वही सामने बैठे पीयूष और दिव्या जी नम आंखों से अपने बच्चो को ऐसे देख मुस्कुरा देते है।
कुछ देर बाद अब तीनों ही अलग हो जाते हैं और लियो भी अब अपना सामान लेकर कहता है।
"डैड घर आने में मुझे थोड़ा वक्त लगेगा इसलिए आप लोग डिनर टाइम पर कर लीजिएगा"।
"आज फिर से लेट क्यों" दिव्या जी उसे देखकर पूछती है।
"इंपोर्टेंट मीटिंग है, एंड कुछ फाइल्स चेक करनी है इसलिए" लियो बस इधर उधर देखते हुए जवाब दे देता है।
"अच्छा.... मैं तुम्हारा लंच आज कंपनी लेकर आऊंगी" दिव्या जी कहती है।
"हम्मम..."
इतना कह लियो झट पट तरीके से घर से बाहर निकल जाता है और अपने असिस्टेंट को एक कॉल कर जैसे ही कार में बैठने जाता है। तभी मीन भागते हुए घर के अंदर से आ जाती हैं और लियो के पीछे छुपकर कहती है।
"भाई.... हमे हॉस्पिटल नहीं जाना प्लीज"।🥺
"यार ये लड़की बड़ी ही क्यों हुई," (मुंह बनाते हुए) "बचपन में ये मेरी चेली बनकर जो मैं बोलता था, वो करती थी पर अब" काविन एक बैग लेकर घर से निकलते हुए बोलता है।🫠
"हम आपकी चेली नहीं है" मीन अपसेट सा फेस बनाकर कहती है।😶
"तुम हो..."
"ENOUGH KAVIN" (मीन को आगे कर) "आप जल्दी से ठीक हो जाओ, फिर हमे माउंटेन ट्रैकिंग पर भी तो जाना है हॉस्पिटल जाना पड़ेगा ही... राइट"? लियो प्यार से कहता है।
"ओह हां. ठीक है.." (काविन को देख) "जल्दी जल्दी चलिए भाई"।
इतना बोलकर मीन फिर खुद ही जल्दी से जाकर कार में जाकर बैठ जाती है और इधर ये दोनो ही भाई उसे ऐसे देख आंखें रोल किए मुस्कुरा देते है। उसके बाद फिर अब कावीन निकल जाता है हॉस्पिटल की तरफ अपनी कार से और जब उनकी कार दिखनी बंद हो जाती है तब लियो भी बढ़ जाता है कंपनी की ओर।"
पिछले भाग में हमने पढ़ा था की काविन जैस को लिए हॉस्पिटल की तरफ बढ़ जाता है और लियो कंपनी की तरफ।
अब आगे।
हॉस्पिटल में,
अंदर वार्ड रूम में मीन बैठी हुई थी और सामने खड़े डॉक्टर काविन से उसके बारे में बात कर रहे थे। जब मीन ये देखती है तब आहिस्ते से ही बेड से उतर जाती है और उन दोनों लोगों के बीच में आकर कहती है,
"अंकल हम न बाहर जा रहे है, जाए क्या? वैसे भी चेकअप तो हो ही गया तो बाकी जो भी है आप भाई को बता दो।"
"Sure पर आपको मेडिसिंस स्किप नहीं करनी चाहिए ना? काविन ने बताया अभी की आप स्किप की है," डॉक्टर स्ट्रिक्ट होते हुए कहते है।
जिस पर मीन काविन को तिरछी निगाहों से घूरने लगती है पर जब पाती है की डॉक्टर उसे देख रहे है, तब वो आंखे रोल किए अपना बैग उठा लेती है और डोर की तरफ बढ़ते हुए कहती है,
"हम बाहर ही है, जब जाइयेगा तो बुला लेना।"
"हम्म।"
और फिर इसके बाद मीन निकल जाती है वार्ड रूम से बाहर और घूमने लगती है कॉरिडोर में चारों तरफ निहारते हुए। वैसे बहुत इच्छा थी उसकी भी डॉक्टर बनने की स्पेशली बच्चों के लिए क्योंकि उसे बच्चे सच में बहुत ज्यादा पसंद है पर...वो सिर्फ एक सपना ही रह गया। ऐसा नहीं था की वो बन नहीं सकती थी, लेकिन इतने एग्जाम्स देने के बाद भी क्लियर नहीं हुआ था तब उसने छोड़ दिया। उस वक्त वो इतनी डिप्रेस्ड हो गई थी न एग्जाम पास हो पाने की वजह से खुद को पूरा ही अकेला कर दिया पर उसके दो भाइयों ने उसे ऐसे नहीं छोड़ा और उसके पास ही जाकर रहने लगे कुछ महीनों तक और इसी का परिणाम ये हुआ की वो वापस जीना सीख गई थी।
अब वो यूं ही चारों तरफ देखते हुए मुस्कुरा रही होती है आसपास आते जाते हुए लोगो को देखकर और कुछ लोगों से तो वो बात भी कर रही होती है क्योंकि ऑफकोर्स सब उसे जानते है। वो अब ऐसे ही बढ़ते हुए किड्स सेक्शन में आ जाती है जहां बहुत सारे बेबीज़ थे और कुछ के पैरेंट्स भी थे तो वो वही खड़ी-खड़ी ही मुस्कुरा देती है। जिसकी वजह से तभी अंदर से एक डॉक्टर बाहर आ जाती है और जैसे ही मीन को देखती है, तब उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान बिखर जाती है और वो कहती है,
"सो चेकअप done?"
"Yes doctor," मीन मुस्कुराहट से कहती है, "ये बेबीज कितने क्यूट है आंटी।"
"ऑफकोर्स...बहुत ज्यादा पर आप इससे पहले पूछे की आपको उन्हे अंदर से देखना है तो सॉरी...अभी सारे न्यूबोर्न्स है तो मैं एलाऊ नहीं कर सकती हूं," डॉक्टर सीधा ही कहती है।
जिस पर मीन ये सुन तो पाउट बना लेती है पर फिर मुस्कुराहट से कहती है,
"नहीं...नहीं हम तो बस यूं ही देखने आए थे...(अपना पर्स पकड़) अच्छा हम चलते है, भाई वेट कर रहे होंगे।"
"Okay take care and अपनी मम्मा को बता देना, मैं पार्टी में जरूर आउंगी," डॉक्टर कहती है।
"ठीक है ओके बाय।"
और फिर मीन जो नी क्रॉप टॉप में थी वो अपना बैग अच्छे से पकड़ लेती है और बढ़ जाती है एक बार फिर से ही कॉरिडोर की तरफ लेकिन तभी उसके कदम रुक जाते है, जब उसे मेल्स वाशरूम से कुछ आवाज़ आनी शुरू हो जाती है। जिसकी वजह से वो फिर भौंहे सिकोड़ लेती है और खुद से कहती है,
"ये कैसी आवाज़ है?"
और फिर खड़ी रहती है वही लेकिन जब अंदर से किसी के कहराने की आवाज़ आनी शुरू होती है, तब तो मीन की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं और वो हल्के ही हल्के कदमों से बढ़ जाती हैं वाशरूम की तरफ और उसे खोलने लगती है। तब वो पाती है की डोर ओपन है तो बस वो बिना कुछ सोचे ही डोर ओपन कर लेती है और जैसे ही सामने देखती है, तब तो उसकी भौंहे सिकोड़ जाती है और वो थम सी जाती है वही अपनी जगह पर क्योंकि सामने एक इंसान था जो ऊपर से नीचे ब्लैक आउटफिट में था और पूरा ही चेहरा ढका, आंखे छोड़ और उसने एक हॉस्पिटल के ही वार्ड-बॉय को पकड़ रखा होता है गर्दन से वो भी कसकर ही और तान रखा होता है गन उसके माथे पर और दीवार से टिकाए मार रहा होता है उसे पैरो से। जिससे इधर अब जिया ये सब देख पाती नही है और जोर से ही चिल्लाते हुए कहती है,
"ये क्या हो रहा है?"
बस ये सुनना था और वो शख्स मुड़ जाता है डोर की तरफ और पाता है की मीन खड़ी... घबराए हुए हाल में उसे देख रही है। तब वो शख्स उस वार्ड बॉय को गन से ही माथे पर मार गिरा देता है और धीरे ही धीरे बढ़ जाता है मीन की तरफ और जैसे ही उधर से मिन भी उस इंसान को अपनी तरफ आते हुए पाती है, तब तो वो दौड़ पड़ती है लेकिन वो शख्स पता नही कैसे झट से ही उसे खींच अपनी तरफ कर लेता है और तेजी से दीवार से टिका आ जाता है बिलकुल ही उसके करीब और एक भारी सी आवाज में बोलता है,
"कुछ देखा तुमने?"
"Uncle...आ... आपने उस वार्ड... (उसकी काली आंखो को देख जो अलग ही प्रतीत हो रही होती है) को क्यों मारा," मीन अपनी पलके फड़फड़ाते हुए उसे देख कहती हैं।
जिस पर वही वो शख्स अपने लिए "Uncle" शब्द सुन तो उसे खा जाने वाली नजरो से देखने लगता है पर फिर बीना कुछ कहे ही निहारने लगता है उसे ऊपर से नीचे और फिर पल भर में ही आ जाता है उसके चेहरे के करीब... जहां से वो महसूस कर पा रहा था उसकी गहरी सांस और तेज धड़कने और फिर गन उसके होंठों के पास रखकर कहता है,
"Don't you dare to call me uncle...and यहां जो भी ये किसी को नहीं पता चलना चाहिए ओके, अपने दिमाग से ये बात पूरी तरह से निकाल दो की तुम यहां आई भी था वरना....(उसके फड़फड़ाते हुए होंठों को देख जो गन की आवाज़ से बुरी तरह से कांप रहे होते हैं) I won't take minutes to smashed your this juicy lips to mine.......and after that I won't let you go from here....(धीरे से उसके कान में) After तुम्हे अपना पुरी रात बनाने के बाद...so..run baby, run.....run for your life…......"
एंड इसी के साथ वो शख्स मीन को निहारने लगता है जो आंख बंद कर खड़ी थी। तब वो एक कुटिल सी मुस्कान में मुस्कुरा देता है और कहता है,
"Oh so you want me take you on bed right?"
और बस वो शख्स ये कह मीन का हाथ पकड़ने लगता है। तभी वो आंखे खोल पाउट बनाते हुए उसे देखने लगती है और बोलती है,
"Chiiiii......you are such a bad guy uncle ...F"""""k ऑफ।"
और इतना बोल वो ज़ोर से ही उस शख्स को धक्का मार देती है खुद से दुर करते हुए और फटाफट से ही पर्स से पानी निकाल मारने लगती है उसे बॉटल ही बॉटल और मारते हुए ही कहती है,
"स्कूल में आपने ये ही सीखा था chiiiiiii....."
ये बोल वो फिर उसे फिर से धक्का मार देती है जो उसके अटैक से ही संभल ही नही पाया था और वाशरूम में पड़े हुए डंडे से लगती है उसे जोर जोर से ही मारने। पंरतु तभी वो झट से ही डंडा खिंच उसे खा जाने वाली नजरों से दबोच लेता है और काफी गुस्सैल भाव में वापस से टिका देता है दीवार से और बोलता है,
"You will pay for this shit.......।"
"You are bad uncle......." मीन पाउट बनाकर कहती है।
पर वो शख्स काफी ज्यादा फड़का हुआ सा लग रहा होता है तो वो उसकी गर्दन पकड़ लेता है और कहता है,
"मेरी नजरो से गायब हो जाओ वरना......"
(वो बीच में ही मुंह फुलाए हुए)
"वरना।"
"I will kill you and किसी को पता भी नहीं चलेगा।"
बस ये ही बात सुनने को बाकी रह गई थी और मीन कसकर ही काट लेती है उसका हाथ और खुद को आजाद कर तेजी से ही दौड़ पड़ती है वाशरूम से बाहर और अब बीच में एक बार भी वो रुकती नही है। परंतु थोड़े आगे जाने के बाद जब वो रुकती हैं और पीछे मुड़कर देखती है, तब वो पाती है की शख्स दूर खड़ा ही उसे देख रहा है तो बस वो भागकर सीधे ही निकल जाती है हॉस्पिटल से बाहर और जैसे ही काविन को देखती है जो टेंसेड वाले हाल में इधर उधर घूम रहा होता है, तब वो कसकर ही उसके गले लग जाती है और बोलती है,
"भाई...।"
"ओह गॉड मीन (उसे बाहों में भर) बच्चा आप कहा चली गई थी, मुझे लगा की आप कार में होंगी पर....."
(पर वो बीच में ही उसके मुंह पर हाथ रख चुप करवा देती है और कहती।)
"वाशरूम गई थी और?"
"और......" काविन पूछता है।
"एक डायन सी मिल गई, वो बहुत परेशान कर रही थी तो उसे मारकर आई हु," मीन बात छुपाए हुए कहती है।
"What...(हंसकर) मजाक मत करो अब, आप और मारना haha....."
पर चुप हो जाता है जब मीन उसे मुंह फुलाए हुए देखने लगती है। जिसकी वजह से वो तो झट से ही कान पकड़ लेता है और इसी तरह वो फ़िर हंसते हुए गले लग जाती है और विंडो बंद कर....कुछ पल में ही दोनो ही निकल जाते है घर की तरफ पर इस बात से अंजान की कोई उन्हे देख रहा है।
"कीर्ति जल्दी से ऑफिस में आओ, ये सब क्या है?"
ये है लियो और अब वो कंपनी पहुँच गया था पर जैसे ही उसने सोशल मीडिया देखा उसकी वजह से उसका कल का सोया हुआ गुस्सा एक बार फिर से गर्म हो चुका था और शायद रौद्र रूप भी। इसलिए तो वो चिल्लाकर ही अपनी असिस्टेंट कीर्ति को पुकारने लगता है और इसी वजह से उसकी आवाज अब पूरे कंपनी में गूंज रही होती है। जिससे जब सारे ही कर्मचारी भी अपने बॉस को ऐसी आवाज़ सुनते है तब तो अब वो लोग डर से जाते है की आज क्या हो गया और सब ही आपस में बात करने लगते हैं। लेकिन तभी एक बार फिर से लियो जो ऑफिस में था वो सामने स्क्रीन पर देखकर कहता है,
"अब अगर कोई कंपनी में वर्किंग पीरियड के वक्त बात करता हुआ नजर आया तो जल्द ही अपने रेजिग्नेशन लेटर के लिए तैयार रहे, बार बार ऑप्शन नहीं दूंगा सो कीप क्वाइट... 😡"
और बस वही लियो की ये वाली बात सुन तो अब झटपट से ही सारे अपने-अपने काम में लग जाते है और इधर कीर्ति भी जो पहले ही घबरा गई थी वो भागते-दौड़ते लगभग से लंबी-लंबी सांस भरते हुए सीधे ही आ जाती है ऑफिस के अंदर और हकलाए हुए कहती है,
"वो... आपने बुलाया (गहरी सांस लेते हुए) बॉस?"
वही लियो जो काफी भड़क चुका था वो अब कीर्ति को बुरी तरह से हांफते देख, ऐसे हाल में देख अपनी सीट पर जाकर बैठ जाता है और कहता है,
"टेक इट (पानी के ग्लास की तरफ इशारा कर)।"
"थैंक्यू....... थैंक्यू सो मच बॉस।"
ये कह कीर्ति जो पहले से ही घबराई हुई थी वो झट से पानी की ग्लास उठा लेती हैं और एक ही बार में गटक कर आंखे बंद किए हुए अपना सर सहलाते हुए ग्लास टेबल पर रख देती हैं और कहती है,
"यस बॉस।"
"कहा थी तुम?"
"वो बॉस.... मैं... मैं स्टोर रूम में गई थी.... वो कल गलती से कुछ फाइल्स वहां रख दी थी मैंने तो बस आज लेने गई थी," वो उसे देख धीरे से बोलती है।
जिस पर वही लियो ये सुन एक पेन उठा लेता है और टेबल पर टक-टक मारते हुए कहता है,
"कल किसे-किसे पता था की मैं मिस राठौर के साथ डिनर के लिए गया था?"
"किसी को भी नहीं बॉस, आपने तो मना किया था इसलिए तो आपके साथ वहां बॉडीगार्ड भी तैनात थे और आपका एरिया भी पूरा प्राइवेट था ताकि बाहर से आपकी कोई तस्वीर न क्लिक कर पाए," कीर्ति अब अचानक से ही थोड़ा डरते हुए बोलती है।
"फिर ये क्या है?" 😑
इतना कह लियो सामने स्क्रीन पर वो पेज खोल देता है जहां पर आज की ताजा खबर थी। जिसकी वजह से वही कीर्ति ये सुन तो स्क्रीन की तरफ मुड़ जाती पर जैसे ही कुछ इमेज जहां लियो और जिया एक दूजे के बहुत क़रीब होते है और हेडलाइन की "फेमस बिजनेस टाइकॉन उत्कर्ष कश्यप और जिया राठौर क्या दोनों रिलेशनशिप में है? ये पढ़ती है तब तो उसकी आंखे हैरानी से बड़ी हो जाती हैं और वो मारे घबराहट के मुट्ठी कसते हुए लियो की तरफ मूड जाती हैं और कहती है,
"बॉ... बॉस मुझे नहीं पता की ये कैसे हुआ... मैं.. मैं अभी ये सब हटवाती हु।" 🫢😮
ये बोल वो अब फटाफट से किसी को कॉल करने लगती हैं और जब कॉल लगता है तो वो काफी ही ज्यादा गुस्से में उस पेज पर से लियो की ये तस्वीरे हटवाने को कहती है। जिसकी वजह से वहीं वो उधर से वो लोग तो मना करने लगते है। तब इसकी वजह ये सुन अब लियो....तुरंत ही कीर्ति का फोन उसके हाथ से छीन खुद ले लेता है और गुर्राते हुए बोलता है,
"तुम्हे अपना वो डिपार्टमेंट प्यारा है तो अभी के अभी ये सारी तस्वीरें सेकंड्स में डिलीट करवाओ, वरना कल का सूरज उगने से पहले तुम्हारा डिपार्टमेंट हमेशा के लिए गायब पड़ा मिलेगा।" 🤬🤬🤬🤬🤬
और ये कह वो ख़ुद ही कॉल कट कर फोन थोड़ी तेजी से टेबल पर पटक देता है जिसकी वजह से वही सामने खड़ी कीर्ति का ये देख तो मुंह पर हाथ रख लेती हैं और कहती है,
"बो... बॉस मेरा फोन है।" 🥴🥺
वही लियो ये सुन हम्म्म कह फोन अब आहिस्ते से ही उसकी तरफ रख देता है और करने लगता है अपना काम। तब इसकी वजह से कीर्ति तेजी से अपना फोन उठा लेती और इधर-उधर देखकर कहती है,
"बॉस.... क्या सब ठीक है?"
"डायमंड कंपनी से जितने डिजाइन आए है उन्हे लेकर जल्दी से ऑफिस में आओ," लियो अपनी एक फाइल देखते हुए बोलता है।
"यस बॉस।"
इतना बोल कीर्ति झटपट से ही उसके ऑफिस से बाहर निकल जाती हैं और इधर लियो अब उसे जाते देख वापस से अपने काम में लग जाता है। कुछ देर तक वो अपने काम में लगा ही रहता है, ऊपर से कीर्ति अब तक नही आई होती हैं। इसलिए वो खुद को शांत कर डेस्क में से कुछ फाइल्स लिए उन पर साइन करने लगता है। जिससे तभी सामने टेबल पर पड़ा उसका फोन बजने लगता है और स्क्रीन पर एक अननोन नंबर फ्लैश होने लगता है तो ये देख लियो अब फाइल साइड में रख देता और अटेंड कर कहता है,
"हेलो।"
(और तभी उधर से कोई कहता है।)
"अभी तो शुरुआत है बॉस, तुम देखते जाओ आगे क्या-क्या होता है।"
और फिर वो कॉल कट हो जाता है। जिसकी वजह से वही लियो जो अभी हुआ और ये अजीब सी बात सुन अब अपना फोन देखने लगता है और तभी कीर्ति भी फाइल्स के बंडल को लिए सीधे आ जाती है अंदर और उसके टेबल पर सब रखकर आहिस्ते से ही बोलती है,
"बॉस इनमें से कुछ फाइल्स पर साइन चाहिए एंड ये वाली रही डिजाइन की सब जो आपने मंगवाई और बॉस वो सारी पिक्स हट चुकी है एंड ....."
"कीर्ति ये नंबर ट्रेस करवाओ और पता लगते ही सबसे पहले इनफॉर्म करो।"
ये कह वो सारी बात को नजरंदाज कर जल्दी से वो नंबर उसे सेंड कर देता है और वही वो अपने को ऐसे देख ठीक है कहती है और तुरंत ही ऑफिस से बाहर आकर आंखे रोल किए कहती है,
"ये सारे बॉस लोग हमेशा अजीब ही क्यों होते है, कब कौनसा मूड बदल जाए पता ही नहीं लगता है।"
"क्या हुआ कीर्ति मैम," एक लड़की पूछती है जो वहां से गुजर रही होती है।
"कुछ नहीं बस सोच रही हु की ये बॉस लोगो का मूड स्विंग .. प्रेगनेंट लेडीज से कुछ ज्यादा ही होता है।" 😒
"क्या......"
"कु....कुछ नहीं तुम जाओ।"
इतना बोल कीर्ति तेजी से भागते हुए अपने केबिन में चली जाती है। वहां आकर वो ये नम्बर कंपनी के डिटेक्टिव के पास शेयर कर कहती है,
"जितनी जल्दी हो सके पता करवाओ वरना हम दोनों की नौकरी जायेगी .... उफ्फ।"
और फिर वो कॉल कट कर अपने काम में लग जाती है।
इधर मीन घर पहुंच चुकी थी और रूम में बैठी हुई सोच रही थी, "आज जो हॉस्पिटल में हुआ!" वहाँ तो वो पूरी बहादुरी दिखाकर आ गई, पर घर पर उसकी हालत ऐसी हो गई है जैसे बिन पानी मछली। वो अभी बेड पर बैठी हुई सर पकड़े हुई थी। तभी उसके कमरे का डोर ओपन हो जाता है और सामने से दिव्या जी अंदर बेडरूम में आ जाती है और उसे एक नजर देख अलमीरा ओपन कर लेती है और ड्रेसेस देखते हुए कहती है,
"आपने अपनी ड्रेस का ऑर्डर दे दिया?"
"भाई दे देंगे मॉम," वो कहती है।
"बेटा कुछ काम आप भी किया करो ना और शादी के बाद आपको ही सब कुछ संभालना है," दिव्या जी कहती है।
जिस पर मीन अब शादी सुन तो उन्हें देखने लगती है और फिर आंखें रोल करते हुए कहती है,
"मम्मा... हमे ये शादी का मैटर नहीं पसंद है तो आप मत बात किया करिए इसके बारे में।"
"अरे... गलत ही क्या है और वैसे भी.... मेरे एक दोस्त का बेटा जो आपकी ही ऐज का वो आपसे...." दिव्या जी कहती है कि मीन बीच में ही बोल पड़ती है।
"मम्मा... प्लीज़ …अब आप जैसे भाई के पीछे पड़ी है वैसे ही मेरे पीछे नहीं वरना मैं हमेशा के लिए यहां से चली जाऊंगी।"
और इतना कह मीन वहां से उठकर सीधे ही चली जाती है अपनी बालकनी में और डोर क्लोज कर रेलिंग पर बैठ जाती है, चेहरा सामने निहारते हुए। छोटी सी तो जान है वो उस पर से इतने समय से खुश थी, लेकिन अब उसका दिमाग खराब हो चुका है और साथ में दिव्या जी की बात। उफ्फ.... कोई इतना क्यों परेशान कर सकता है इस नन्ही सी जान को।
और तभी पीछे से आवाज आती है, "नन्ही सी जान!"
जिसकी वजह से मीन आवाज सुन अब झट से ही हड़बड़ाकर उठ जाती है और देखती है, उसकी बालकनी में वही इंसान खड़ा है जो हॉस्पिटल में था। तब वो कसकर अपनी आंखें बंद कर लेती है और खुद से कहती है, "सपना है, मीन उठ जा....yes wak.." पर सांस अटक जाती है उसकी जब वो इंसान उसे गर्दन से पकड़ दीवार से टिका देता है और उसके चेहरे के करीब आकर कहता है,
"Don't make noise otherwise your mom will get to know that .... you are with someone....."
"म... मम्मा......🥺"
लेकिन वो झट से ही उसके मुंह पर हाथ रख उसके शब्द दबा देता है और कहता है, "Don't provoke me little mouse."
"Unghh.... unghh," मीन ऊंघते हुए बोलती है और छुड़ा लेती है खुद को और गुस्से में पर धीरे से बोलती है,
"Are you psycho?"😡
"तुम्हें वो सब नहीं देखना चाहिए था, क्योंकि जब मुझे कोई ऐसे देख लेता है, तब मैं उसे छोड़ता नहीं, पर तुम कुछ अलग लग रही हो। इसलिए तुम्हारे साथ एक गेम खेलता हूं," वो शख्स मीन से कहता है।
पर मीन बहुत बुरी तरह से घबरा चुकी थी तो वो उसकी बातों पर ध्यान न देकर यू ही इधर उधर ताकने लगती है और पल भर में ही उसे धकेलते हुए उसके संभालने से पहले ही गिरा देती है रेलिंग से नीचे (जो ज्यादा नीचे नहीं था) और झट से ही भागकर डोर बंद किए आ जाती है अंदर बेडरूम में और फटाफट से ही चारो तरफ सब कुछ लॉक करने लगती है, काविन को कॉल और जब लग जाता है, तब वो कहती है,
"भाई... भाई आपको नहीं लगता क्या की हमे अपने घर के चारो तरफ सिक्युरिटी गार्ड तैनात कर देने चाहिए।"
"वेल इसकी जरुरत ही क्या है (हंसकर) वैसे कोई बात है क्या?" उधर से काविन पूछता है।
"ओके मत करो मुझे क्या, बाय।"
इतना कह झट से ही मीन कॉल कट कर देती है और लेट जाती है खुद को ब्लैंकेट में समेटे हुए। लेकिन जब उसका फ़ोन पर मैसेज आने का नोटिफिकेशन आती है, तब वो कंबल से बाहर निकल अपना फोन देखने लगती है जिसमे पहला मैसेज था काविन का की, "भाई को बोल दिया है, 10 मिनिट में गार्ड्स वहां होंगे।" तो वो ये पढ़कर मुस्कुरा देती है परंतु जैसे ही अगला मैसेज खोलती है जो अननोन नंबर से था की, "RUN BABY RUN, RUN FOR YOUR LIFE...... COZ........."
बस इसके आगे कोई मैसेज नहीं होता है। जिससे मीन ये पढ़कर तो झट से ही कंबल में घुस जाती है और खुद से ही कहती है, "भाई को बता दें,...... न... नहीं वो हमें (नम आंखों से) नहीं छोड़ेगा।"🥺
और इतना कह वो कमरे में अंधेरा कर देती है और मूंद लेती है अपनी आंखें।
दूसरी तरफ, GRACEMARK COMPANY
इधर आज पुरे दिन लियो अपने ऑफिस में ही बैठा रहा फाइल और मीटिंग के बीच में। पता नहीं कितने हफ्तों का सब पेंडिंग पड़ा हुआ था साइन करने के लिए तो बस वो गुस्सा करते हुए साइन कर रहा था क्योंकि उसे भरोसा नहीं हो रहा था कि ऑफिस में इस तरह से काम हो रहा है। उसे लगा था कि उसने सारी फाइल्स देख ली है, क्योंकि इतने समय से कोई आया नहीं था ज्यादा। लेकिन आज जैसे भंडार सा आ गया है तो बस इसकी वजह से वो अभी फाइल चेक करते हुए बीच-बीच में कुछ डिपार्टमेंट के मेंबर्स को तुरंत ही ऑफिस में बुलाकर उन्हें बहुत डांट रहा था और साथ में उन सबको लास्ट वार्निंग भी देता है कि अगर वो लोग इस तरह से काम करेंगे तो उसे मिनट भी नहीं लगेगा ऑफिस से निकाल देने पर। तो बस इसकी वजह से वो सारे ही लोग फिर सॉरी बॉस कहते है और वापस से अपने काम पर लग जाते है।
वही इसी बीच उसे घर से, राठौर मैंशन बाकी कई जगहों से भी कॉल आता है पर वो कोई अटेंड नहीं करता है। क्योंकि चाहे कितना भी रोकने की कोशिश किया गया था, लेकिन आखिरकार वो खबर थी तो बस फैल गई आग की तरह चारो ही तरफ। सबकी ही जुबान पर आज सुबह से सर्वेंट से लेकर बाहर, न्यूज तक उन दोनों का ही नाम है और सब कुछ न कुछ बातें बना ही रहे है अपने मन से। तो वही सेम हाल उसकी कंपनी में भी था लोगों के बीच। सब लोग अब खबर जान गए है तो बस आज लंच टाइम का मेन टॉपिक "Leonardo kashyap और jiya rathour" थे। वही इस बात से कई लड़कियों का यहां तक कि खुद की कंपनी में पड़ी ही कुछ गर्ल्स का दिल भी बुरी तरह से टूट गया था ये सुनने के बाद तो बस उनका दिन पूरा मायूसी में ही गुजरा।
पर इधर लियो को सच में इस बात से अब कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहां तक की वो कई सारी मीटिंग्स जो रह गई थी कल वो उन्हें आज ही कैसे भी कर निपटा दिया था क्योंकि वो सारे प्रोजेक्ट्स को जल्दी से फिनिश कर आराम से डायमंड कंपनी के साथ वाली डील पर काम करना चाहता है। बहुत नाम है तो बाकी कंपनिया भी अच्छी है पर इसके साथ काम करने में उसे खुद ही लग रहा था की सुकून होगा तो बाद इसीलिए।
******
अब शाम के लगभग 8 बज गए थे और अब ऑफिस से सबका घर जाने का भी वक्त हो चुका था इसलिए सब ही अपना काम कर धीरे ही धीरे कंपनी से निकल जाते है। लेकिन वही एक लड़की जो (अकाउंटेंट ) है वो कंपनी की..... वो अब अपने काम से खाली हो जाने के बाद सीधे ही बढ़ जाती हैं लियो के ऑफिस की तरफ और बिना नॉक किए अंदर घुसकर कहती है,
"बॉस आप क्या मिस जिया के साथ रिलेशनशिप में है?"
वही लियो जो सर पकड़े हुए बैठा था क्योंकि उसका सर दर्द हो रहा होता है। अब ये सुन अपना चेहरा ऊपर कर लेता है और जैसे ही अकाउंटेंट को सामने देखता है और उसके सवाल को सुनता है, तब अब वो पीछे सीट से टिक जाता है और कहता है, "क्या कहा आपने?"
"वो.....(अपने बालों को कान के पीछे कर) आप .....(एक फाइल रख) बॉस ये इस महीने का डाटा," वो लड़की लियो का चेहरा देखते हुए कहती है क्योंकि वो भींच गया था।
"You May go now," लियो बिना उसकी तरफ देखते हुए कहता है।
"यस बॉस.... "
और इतना कह वो अकाउंटेंट तेजी से अपनी जो बात बोलने आई थी उसे छोड़ फटाफट से ऑफिस से बाहर निकल आती है और वहां से बिना रुके ही सीधे ही नीचे वाले फ्लोर पर चली जाती है और अपना सामान उठा बढ़ जाती है तेजी से ही डोर की तरफ। पर तभी कीर्ति जो किसी काम से रुकी थी वो जब उसे ऐसे देखती है तब उसका रास्ता रोक लेती है और कहती है,
"तु...तुम इस तरह से क्यों भाग रही?"
"कुछ नहीं..... मैं बस (उसे देख) कीर्ति कल में ऑफ डे ले रही हू, प्लीज बॉस को बता देना।"
और ये बोल वो लड़की फिर से ही जल्दी में अब वहां से निकल जाती है जिसकी वजह से इधर कीर्ति उसे ऐसे देख तो असमंजस हालत में आ जाती है पर फिर सर झटक सीधे ही लिफ्ट से पहुंच जाती है लियो के ऑफिस में और कहती है,
"May I come in Boss?"
"हां....."
वही कीर्ति ये सुन आहिस्ते से डोर ओपन कर अपने बैग के साथ ही अंदर आ जाती है और लियो को ऐसे देख कहती है, "बॉस आपकी मेडिसिन ड्रावर में रखी है।"
"हम्म थैंक्स," लियो अपना सर सहलाए हुए कहता है।
"बॉस हमने वो नंबर ट्रेस करवाया पर वो किसी PCO से किया गया था तो पता नहीं चल पा रहा की किसने किया था," कीर्ति एक पेपर रखकर कहती है।
जिस पर लियो अब उस पेपर को देखने लगता है और कहता है, "ठीक है"... वो अब भी सर सहलाते हुए बोलता है।
"बॉस ... आप घर नहीं जाएंगे?" कीर्ति पूछती है।
"थोड़ी देर बाद।"
वही कीर्ति ये सुन इधर उधर ताकने लगती है और फिर से कहती है, "बॉस एक्चुअली मैंने न आपकी गाड़ी पीछे गेट पर खड़ी करवा दी है क्योंकि आज जो भी खबर फैली है उसकी वजह से मैन गेट पर मीडिया वाले खड़े है और मेरे बार-बार कहने पर भी वहां से नहीं हट रहे है तो.."
"थैंक्स यू सो मच कीर्ति ...तुम अब जाओ," लियो बीच में ही बोल पड़ता है।
वही कीर्ति ये सुनकर ओके बॉस कह जल्दी से ही निकल जाती है ऑफिस से बाहर और वही इधर लियो अब ड्रायर में से मेडिसिन ले लेता है और धीमे कदमों से आ जाता है ग्लास साइड पर और वो देखता है कि सच में मीडिया वाले नीचे जमघट लगाए हुए है। तब वो अब ...कुछ पल तक उन्हें यू ही निहारता रहता है और फिर वापस से आ जाता हैं टेबल पर और अपना बैग खुद ही लिए उतर जाता है ... लिफ्ट से नीचे फ्लोर पर और वहां से वो फिर पीछे डोर की तरफ बढ़ जाता है और ड्राइवर को घर जाने का कह खुद ही निकल जाता है अपनी फॉर्च्यूनर से राठौर मैंशन की तरफ क्योंकि अनगिनत कॉल आ चुके थे उसे वहां से।