सारंग परिवार जो कि देश के सबसे अमीर चार परिवारों में से एक था I इस परिवार की सबसे बड़ी बेटी कशिश सारंग बहुत ही मासूम थी और खुबसूरत इतनी अगर कोई एक बार देख ले तो बार-बार देखने का दिल करे I लेकिन उसके अपने ही धोखा देते हैं और उसकी आँखों के सामने ही... सारंग परिवार जो कि देश के सबसे अमीर चार परिवारों में से एक था I इस परिवार की सबसे बड़ी बेटी कशिश सारंग बहुत ही मासूम थी और खुबसूरत इतनी अगर कोई एक बार देख ले तो बार-बार देखने का दिल करे I लेकिन उसके अपने ही धोखा देते हैं और उसकी आँखों के सामने ही उसकी छोटी जान से प्यारी बहन और माँ का रेप किया जाता है उसके पिता को मार कर जला दिया जाता है I वो यह सब होते हुए देख कर बर्दाश्त नही कर पाती है और आखिरी सांस लेते हुए अपनी फैमिली की मौत का प्रतिशोध लेने का प्रतिज्ञा करती है। आखिर क्या थी वजह कौन थे वो जिसने कशिश के फैमिली को मार दिया, बदले कि आग में जल रही कशिश मरने के बाद कैसे लेगी अपनी परिवार के मौत का बदला..... जानने के लिए उपन्यास पढें. "प्रतिशोध"
Page 1 of 1
शहर से दूर एक सुनसान इलाके में एक बड़ा सा फॉर्महाउस जो सफेद रोशनी की रोशनी में जगमगा रहा था I वो इतना ख़ूबसरत था कि उस फॉर्महाउस को देखना कोई भी समझ जाता था कि उस फॉर्महाउस का मालिक बहुत अमीर होगा I
देर रात उस फॉर्महाउस के बाहर एक कार रुकने की आवाज़ आती है I कुछ देर बाद कार का डोर ओपेन होता है और एक शख्स बाहर आता है जिसने ब्लैक कलर का बिज़नेस सूट पहन रखा था।
वह लङखङाते कदमो से फॉर्महाउस के अंदर जाता है उसे देख कर साफ पता चल रहा था कि उसने बहुत ज्यादा ड्रिंक कर रखी थी और वो खुद को मुश्किल से सम्भाल पा रहा था ।
अचानक से वह दरवाजे से टकरा कर निचे गिरने लगता है तभी कोई आकर उसे पकङ लेता है ।
वह शख्स अपनी नशे के कारण बन्द हो रही आंखो खोल कर सामने देखता है एक औरत जिसने रेड कलर की शिफान की साङी पहन रखी थी वो दिखने मे बहुत ही खूबसूरत थी। झुकने की वजह से उसके सर से साङी निचे गिर चुकी थी। जिससे उसके लम्बे सिल्की बाल उसके चेहरे पर आ रहे थे जो उसकी खूबसूरती को और बढा रहे थे।
उसकी बड़ी बड़ी बहुत आंखें जो काजल से सनी थी I उसकी हाईट 4 फिट 9 इंच की होगी । उसने अपने गले में मंगलसूत्र और मांग में सिन्दूर पहन रखा था । ए सादगी में भी इतनी खुबसूरत लग रही थी कोई देख ले तो एक ही बार में दिवाना हो जाए ।
ए है सामना खङे शख्स की वाइफ और मेन कैरेक्टर विदिशा है जो कि बचपन से ही अनाथ है। एक एक्सीडेंट की वजह से ए बोल नही सकती।
सामने खङा इसका पति