Novel Cover Image

Glam With The Ghost Eye

User Avatar

Sakshi Agarwal

Comments

1

Views

12

Ratings

2

Read Now

Description

हर किसी में कोई न कोई खूबी तो होता है हमें भले ही लगता है कि मुझे में कोई खूबी नहीं है मगर असल में हमारे पास ऐसी कोई खूबी होती है जो किसी और के पास शायद ही हो या ऐसा कुछ जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी न हो ऐसा ही कुछ था रायमा के...

Characters

Character Image

Raima

Heroine

Total Chapters (2)

Page 1 of 1

  • 1. Beyond Her Eyes - Chapter 1

    Words: 951

    Estimated Reading Time: 6 min

    सुबह का समय मुंबई का एक आलीशान अपार्टमेंट

    एक लड़की जिसकी उम्र यही कही 26-27 के आसपास होगी वह आराम से अपने बेड पर सोई हुई थी

    धीरे-धीरे उसके आंखें फड़फड़ाने लगी शायद अब वह उठने वाली थी

    उस लड़की ने अपनी आंखें खोली और अपने सामने देखा एक आदमी जिसने अपना सर अपने हाथ में पकड़ा हुआ था वो उसके सामने खड़ा था मतलब उसका सर उसकी बाकी बॉडी से अलग था जिसे देख उस लड़की के मुंह से चीख निकल गई

    उसने गुस्से से कहा यह क्या तरीका है हॉफ बॉडी मैंने तुम्हें कितनी बार कहा है इस तरह सुबह-सुबह मेरे सामने आकर मत खड़े होया करो मैं भी एक इंसान हूं मुझे भी डर लगता है

    यह सुन होल्ड बॉडी ने अपना सर झुकाते हुए का मतलब जो सर उसने अपने हाथ में पकड़ा हुआ था उसे आगे की तरफ करते हुए कहा रायमा मैं क्या करूं मैं आपका असिस्टेंट हूं यह मेरा काम है हर सुबह आपको रिपोर्ट करना कि आज आपको किस-किस भूत से मिलना है

    आपके अपने शेड्यूल के अलावा मुझे भूत का शेड्यूल भी मैनेज करना होता है जिसके लिए सबसे जरूरी होगा आपका जल्दी उठना जो आप कभी नहीं उठते

    यह सुन रहा है रायमा ने मुंह बनाया और गुस्से से कहा क्या तुम मुझे ताने मार रहे हो इस बात पर की मैं सुबह जल्दी नहीं उठती

    यह सुन हॉफ बॉडी का मुंह हंसने लगा ये इंसान या व्हाटेवर जो भी था डरावना लगना चाहिए था मगर ये क्यूट लग रहा था

    राइमा ने उसे घूरा तो हॉफ बॉडी ने हंसना बंद कर कहा अब आप तैयार हो जाए आपको काम पर जाना है और जल्दी काम खत्म करके आपको जो मैंने भूतों के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स की है उन सभी से भी मिलना है

    यह सुन राइमा अपनी जगह से खड़ी हुई और पास की टेबल से फोन उठाया और वापस लेट कर उसे चलाने लगी

    यह देख हॉफ बॉडी का मुंह बन गया वह बड़बड़ाया मैं भी किसका असिस्टेंट बन गया यह कैसी लड़की है जिसमें दुनिया भर की बुरी आदत है भरी पड़ी है

    न जाने कब मेरी याद्दाश वापस आएगी मुझे इस जगह से मुक्ति मिलेगी और इस लड़की से मेरा पीछा छूटेगा कहते हुए हॉफ बॉडी ने सर हिलाया

    मतलब उसके हाथ में जो सर था वो इधर उधर किया हॉफ बॉडी का सर हमेशा उसके हाथ में ही रहने वाला है इसलिए सभी उस अकॉर्डिंग इमैजिन कर लेना

    हॉफ बॉडी एक भूत था जिसकी मौत उसका सर कटने से हो गई थी मगर जब राइमा जो भूतों को देख सकती थी और उनसे बातें कर सकती थी हॉफ बॉडी से मिली थी तब हॉफ बॉडी को कुछ भी याद नहीं था इसलिए रायमा ने ही उसका नाम हॉफ बॉडी रख दिया था

    फिर उसे अपने असिस्टेंट के तौर पर ही रख लिया था जो अलग-अलग भूत जिन्हें मुक्ति चाहिए होती थी या जो दूसरी भूतों से परेशान होते थे हॉफ बॉडी उन सबको राइमा से मिलने का अपॉइंटमेंट देता था और राइमा अपना काम करने के बाद सभी भूतों से मिलती थी


    वही रायमा ने सोशल मीडिया साइट खोली
    अपने फॉलोअर्स देख रायमा ने कहा कब मेरे फॉलोअर्स बढ़ेंगे इस स्पीड में तो मेरे सारे राइवल्स मुझसे आगे निकल जायेंगे

    चलो दूसरे अकाउंट के फ़ॉलवर्स भी देखती हु कहते हुए रायमा ने अकाउंट स्विच किया उसने Glam Ghost Hunter नाम से लॉगिन किया

    उस अकाउंट के फ़ॉलवर्स देख रायमा ने मुंह बनाते हुए कहा इस अकाउंट के कितने सारे फॉलोअर्स बढ़ गए है हर रोज डबल हो जाते है

    इस अकाउंट के फॉलोअर्स नहीं बढ़ाना चाहती मगर ये 2x की स्पीड में बढ़ रहे है और उसके बढ़ाना चाहती हु तो वो 0.25  की स्पीड में भी नहीं बढ़ रहे

    मेरी लाइफ़ में कभी भी वो क्यों नहीं होता जो मैं चाहती हु


    उसने फोन साइड में रखा बेड पर घुटने मोड़ पर बैठ गई उसका चेहरा रोने जैसा हो गया


    रायमा अपने बेड से उठी उसने अपना फोन चार्ज में लगाया और वॉशरूम में चली गई

    वही हॉफ बॉडी किचन में रायमा के लिए ब्रेकफास्ट रेडी करने लगा वो बड़बड़ाया इस लड़की ने तो मुझे अपना कुक भी समझ रखा है मुझ जैसे भोले भूत का फ़ायदा उठाती है ये


    कुछ ही समय बाद राइमा रेडी होकर डाइनिंग रूम में आ गई


    उसने एक बहुत सुंदर व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी साथ में छोटे छोटे इयर्स्टड हाथ में झोले के साइज का ब्रांडेड बंग


    रायमा ने ब्रेकफास्ट किया और अपार्टमेंट का गेट खोल उसने पीछे मुड़कर हॉफ बॉडी से कहा जो उसे कुछ कहने जा रहा था

    मैं शाम तक आ जाऊंगी तब मुझे शेड्यूल बता देना आज बहुत इंपॉर्टेंट दिन है और मैं अपने सर पर कोई भी बर्डन नहीं लेना चाहती 

    इतना कहकर बिना हॉफ बॉडी का कुछ सुने वह लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर आई और बिल्डिंग से निकल गई कुछ ही समय बाद उसके सामने एक कार आ के रुकि रायमा कार में बैठी और वो कार वहां से निकल गई

    कुछ ही समय बाद वो कार फिल्म सिटी के बाहर आकर रुकी

    रायमा कार से उतरी उसने कार से अपना हैंडबैग लिया और वह फिल्म सिटी के अंदर जाने लगी

    रायमा ने देखा चारों तरफ उसके पोस्टर लगे हुए थे जो कोई भी उसे देखता सब उसे ग्रीट करते और कुछ कुछ तो दिल पर हाथ रख गिरने की एक्टिंग भी करते

    ये देख रायमा के चेहरे पर जंग जितनी वाली स्माइल आ गई
    आखिर अपनी कामयाबी पर कौन खुश नहीं होता है

    कुछ समय बाद रायमा ड्रेसिंग रूम में खड़ी थी उसने इधर-उधर देखा और कहा तुम्हारे वजह से मुझे मेरे हर बैग में होल्स करवाने पड़ते हैं

    तो किस से बात कर रही है राइमा और क्या करती है वो जानने के लिए पढ़ते रहिए

  • 2. Glam With The Ghost Eye - Chapter 2

    Words: 1039

    Estimated Reading Time: 7 min

    रायमा ने अपने बैग की चैन खोली तो उसमें से एक लड़की थी जिसकी हाइट 5 इंच होगी

    उस लड़की ने बाहर आते हुए कहा मैने कितनी बार कहा है कि बैग में होल्स करवाने की जरूरत नहीं है फिर भी तुम करवाती है इसलिए मुझे झूठा इल्ज़ाम मत लगाओ

    रायमा ने बड़बड़ाया होल न करवाने के कारण ऑक्सीजन न आया और इसको कुछ हो गया तो मुझे फ्री की मैनेजर कहा मिलेगी

    क्या बोली तुम वो लड़की जिसका नाम मिनी था उसने कमर पर हाथ रख कहा जिसे देख रायमा ने दांत दिखाए और कहा भले ही तुम बिना ऑक्सीजन के सरवाइव कर सकती हो मगर मुझे तुम्हारी चिंता रहती है
    और मै ये भी चाहती हु तुम हर रास्ता देख सको ताकि तुम्हे कैद होने वाली फीलिंग्स न आए

    सच में मिनी ने शक करते हुए कहा

    रायमा ने जल्दी से अपनी गर्दन हा में हिला दी

    Oo सो क्यूट तुम्हे मेरी कितनी फिक्र रहती है मिनी ने अपने गालों में हाथ रख कहा

    बच गए रायमा ने सास छोड़ते हुए धीरे से कहा

    मिनी भी इंसान नहीं थी वो अलग दुनिया से आई थी रायमा को वो एक बार जंगल में मिली थी जब वो किसी भूत से मीटिंग करने गई थी रायमा ने उसकी जान बचाई थी
    तब से मिनी रायमा के साथ ही रहती है मगर उसे हर कोई देख सकता है बस छोटी हाइट के कारण वो कही भी छुप जाती थी और किसी का ध्यान उसपे नहीं जाता था

    मिनी ने कहा रायमा अब तुम्हे शूट के लिए तैयार हो जाना चाहिए

    ये सुन रायमा ने सर हिलाया तभी गेट पर किसी ने नॉक किया जिसे सुन मिनी वापस रायमा के बग में चली गई और रायमा ने कहा कम इन

    रूम का गेट खुला और 3 लड़कियां रूम में आई ये तीनों लड़कियां थी मिताली चेष्टा और खुशी रायमा की मेकअप हेयर आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट उन्होंने रायमा को ग्रीट किया

    रायमा ने गुस्से से कहा क्या तुम सभी को मुझसे पहले आके सारी प्रिपरेशन नहीं करनी चाहिए थी मै तुम्हारी बॉस तुम तीनों से पहले यहां आई हुई और कुछ मिनिट बाद मै खुद रेडी भी हो चुकी होती मैने तुम्हे किस लिए हायर किया है क्या मै तुम्हे फ्री के पैसे देती हु

    रायमा ने ये सब काफी रूड हो कर कहा था लगता है उसे इंसानों से अच्छी खासी दिक्कत थी

    तीनों से सर झुका लिया मिताली धीरे से इतनी भी देरी नहीं हुई जो ये इतना सुना रही है

    खुशी भी धीरे से बोली वैसे भी जल्दी तैयार हो के कौनसा तीर मार देती खुद को एक्ट्रेस कहती है आता तो एक्टिंग का a भी नहीं है

    चेष्टा भी उन्हीं की तरह धीरे से खुद ही मूवी प्रोड्यूस करती है और खुद ही खुद को मैन लीड सलेक्ट कर लेती है हर मूवी फ्लॉप भी करती है वरना कौन ही इसे कोई मूवी में लेगा

    ये सुन तीनों मुंह दबा हंसने लगे

    अब क्या गुसहर फुसर करने लगी तुम तीनों रायमा जो अभी भी गुस्से में थी उसने तीनों को घूरते हुए कहा तो तीनों चुप जो गए

    फिर रायमा वही रखी चेयर पर बैठ गई और तीनों मुंह बनाते हुए और मन ही मन रायमा की बुराई करते हुए काम में लग गए

    मिताली ने रायमा को शूट के अकॉर्डिंग ड्रेस दी रायमा ने उसे लिया और चेंज करने चेंजिंग रूम में चली गई

    कुछ टाइम वो रूम से बाहर आई उसने उसने ग्रे कलर का फुल स्लीव्स ओवरसाइज शर्ट और ब्लैक पेंट पहनी हुई थी

    वो वापस उस चेयर पर बैठ गई जिसपे वो पहले बैठी थी

    खुशी शूज लाई और उसे रायमा के पैरों के पास रख दिया रायमा ने शूज पहने उसके बाद तीनों ने मिल के उसे रेडी करना शुरू कर दिया

    रायमा के बालों की हार्इ पोनी बनाई गई और चेहरे पर मिनिमल मेकअप कर दिया गया

    रायमा ने उठ के अपने आप को ठीक से मिरर में देखा वो अपने लुक से कुछ हद तक सेटिस्फाइड थी

    उसने पीछे मुड़ के तीनों लड़कियों को देखा जो अभी भी गुसर फिशर कर रही थी मगर रायमा ने उसपे ज्यादा ध्यान नहीं दिया वो रूम से निकल गई

    उसके जाने के बाद खुशी मिताली और चेष्टा जो धीरे धीरे रायमा की बुराई कर रहे थे वो तेज तेज उसे भला बुरा कहने लगे

    वो तीनों इस बात से अंजान थी कि रायमा की मैनेजर कम एक चुगली खोर लड़की मिनी वही थी और उनकी सारी बातें सुन रही थी

    मिनी ने बैग में घूम फिर कुछ ढूंढा तो उसे रायमा का फोन मिला फोन उसकी हाइट से भी बढ़ा था

    उसने मुश्किल से फोन ऑन किया और किसी को फोन मिला दिया

    वही रूम के बाहर उस जगह जहां शूटिंग हो रही थी रायमा वहां आई तो सब उसकी तारीफ करने लगे आप तो इस लुक में बहुत अच्छी लग रही हो ये कैरेक्टर आपके लिए ही बना है  आप दुनिया की सबसे सुंदर लड़की हो ऐसा ही सब

    वही ये सब सुन रायमा के चेहरे पर घमंडी एक्सप्रेशन आ गए उसे अपनी तारीफ बहुत पसंद थी और जो जो उसकी तारीफ कर रहे थे रायमा ने उन्हें अपनी नेक्स्ट मूवी के लिए साइन कर लिया

    सभी तारीफ क्या कर रहे थे उसे मखन लगा रहे थे ताकि उनका फायदा हो सके

    मखन लगाना चल रहा ही था कि तभी उन्हें डायरेक्टर की आज आई सेट रेडी है ये सुन सभी लोग अपने अपनी जगह चले गए

    रायमा ने ब्लैक जैकेट पहनी जो वो अपने साथ अपने रूम से लाई थी

    फिर शूटिंग शुरू हो गई रायमा एक्टिंग करने की न कामयाब कोशिश कर रही थी

    असिस्टेंट डायरेक्टर डायरेक्टर से सर ये कैसी एक्टिंग कर रही है उसे गुस्से में होना चाहिए मगर उसके फेस के कोई एक्सप्रेशन नहीं है

    आज उसका पहला दिन था

    डायरेक्टर ने अपने मुंह पर अंगुली रख अपने असिस्टेंट को चुप रहने का इशारा किया और कहा वो ही इस मूवी की प्रोड्यूसर है अच्छी एक्टिंग नहीं करेगी तो उसका ही नुकसान हम सभी को उससे क्या हमें तो हमारे पैसे टाइम से मिल रहे है

    ये सुन असिस्टेंट से कुछ कहना चाहा मगर फिर चुप हो गया

    सब कुछ ठीक चल ही रहा था कि तभी वहां तेज चिल्लाने की आवाज आई


    कौन चलाया और क्या रायमा की एक्टिंग इतनी बुरी है जानने के लिए पढ़ते रहिए