Novel Cover Image

Introduction✨✨

User Avatar

Nisha Petwal petwal

Comments

1

Views

59

Ratings

3

Read Now

Description

कहते हैं इश्क अच्छे अच्छों की जिंदगी बदल देता है पर क्या हो जब यही इश्क जुनून बन जाए दो माफिया ब्रदर्स का! ये कहानी है दो भाइयों की, जो है माफिया ब्रदर्स, उनके नाम से पूरा शहर कांपता है । एक दिन अचानक उनकी जिंदगी में आती है एक बहुत ही मासूम और खूबस...

Total Chapters (5)

Page 1 of 1

  • 1. Introduction✨✨ - Chapter 1

    Words: 1695

    Estimated Reading Time: 11 min

    upcoming.........






    एक महल जैसा मेंशन जिसके चारों तरफ घना जंगल उस घर की सुंदरता को और बढ़ा रहा था मेंशन के बाहर एक बहुत बड़ा गार्डन जिसमें बहुत सारे रंग-बिरंगे फूल थे जिसकी सुंदरता देखकर ही पता चलता है कि जिसने भी उसको बनाया उसको उस बागवानी से बहुत ही ज्यादा प्यार है ।

    वह मेंशन जितना बाहर से सुंदर है नहीं सुंदर अंदर से भी है तीन मंजिल बना यह मेंशन जिसके दोनों फ्लोर पर बहुत सारे कमरे थे नीचे के मंजिल में बहुत बड़ा हॉल जिसके छत पर एक बहुत बड़ा झूमर था ।

    हाल से होकर दूसरे मंजिल से एक बहुत ही सुंदर झीना है उसी मंजिल का एक मास्टर बेडरूम जो बहुत बड़ा और बहुत सुंदर लग रहा था उस कमरे को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी की पसंद और नापसंद का ध्यान रख कर उसको बनवाया गया हो ।

    उस कमरे में एक बहुत मास्टर बेड था जिस पर तीन लोग आराम से सो सकते क्योंकि उस बेड को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे वो तीन लोगों के लिए ही बनाया गया हो ।

    उसी बेड पर 18 साल की बहुत खूबसूरत लड़की लेती हुई है, जिसकी आंखें रोने की वजह से लाल होकर सूज गई थी, वो अपने मन बोलती है: है भगवान जी आखिर मुझसे क्या गलती हो गई जो मेरे ही जिंदगी में आपने इतनी तकलीफ दे रखी है । की मुझे खुश रहना का कोई हक नहीं है, आखिर मेरी गलती क्या है किसी की जिंदगी बचाने की इतनी बड़ी सजा आखिर क्यों मिली मुझे ?

    तभी उसके मुंह से दर्दभरी आह निकल जाती है जिस वजह से उस लड़की की नजर अपनी राइट साइड में चली जाती है वहां पर एक लड़का जो शर्टलेस था जिसने सिर्फ पेंट पहन रखी थी वो उसके सीने पर हाथ रख सो रहा था । तभी उसको अपने पेट पर फर दर्द महसूस होता है तो वो फिर अपनी लेफ्ट साइड देखती है वहां पर एक और लड़का उसके पेट पर अपना हाथ रखा था जिससे उसको दर्द होने लगता     है ।

    ये देख कर उसके सुंदर सी आंखों में आंसू आ जाते हैं । तभी उसको दूसरे लड़के की आवाज आती है वो उससे कहता है: सो जाओ बेबी अभी मॉर्निंग होने में काफी टाइम है और अगर तुम्हारे रोने की वजह से मेरे भाई और मेरी नींद खराब हुई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा ।

    उस लड़के की आवाज सुनकर वो लड़की दर कर अपने मुंह पे हाथ रख देती है जिससे उसकी आवाज उसके मुंह से न निकले ।

    रोते रोते उस लड़की को कब नींद आ गई उसे भी पता नहीं चलता ।

    दिल्ली भारत की राजधानी है और दिलवालों की नगरी भी । हमारी ये कहानी है आरवी राठौड़ और कुछ लोग इन्हें जो इनके दिल के करीब हैं वो इन्हे आरू कहते हैं। अब बात करें इनके बारे में तो ये बहुत मासूम है और दिखने में बहुत ही खूबसूरत बिल्कुल किसी गुड़िया की तरह इनको देखकर तो रोता हुआ इंसान भी हसने लगे जाए और जब हस्ती हैं तो ऐसा लगता है जैसे टूटा हुआ इंसान भी इनको देखकर अपनी पूरी परेशानी भूलकर इनकी हसी में खो जाए ये किसी को दर्द में नहीं देख सकती हमेशा सबकी मदद करती है ऐसा ही होता वो कहते है न की जो इंसान टूटा हो जिसकी जिंदगी में दुखों का पहाड़ क्यूं न हो वो दूसरों को दर्द में नहीं देख सकते तो ऐसी ही है हमारी आरु बस इसी बात का लोग फायदा उठाते हैं । जिससे इसको बचाती है इनकी दोस्त केएम बहन ज्यादा सिया ।

    आरवी राठौड़ कॉरपोरेशन की इकलौती वारिस जिसको इनके दादाजी ने अपने मरने से पहले इनके नाम कर दिया था । जिसके वजह से इनके घरवाले ही इनके दुश्मन बन बैठे हैं । अभी ये अपनी ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में हैं ।

    अब बात करते हैं इनकी बेस्टफ्रेंड सिया की इनको आरवी अपनी बेस्टफ्रेंड कम बहन ज्यादा मानती है क्योंकि आरवी की मम्मी और सिया की मम्मी बचपन की दोस्त थी आरवी के दादाजी ने सिया को आरवी की जिम्मेदारी दी थी सिया एक चतुर, चालाक, और तेज लड़की है जिसके पास आरवी की हर परेशानी का इलाज होता है। जो आरवी को हर खतरे से बचपन से ही बचाती आ रही है ।

    सिया आरवी के साथ अपने फ्लैट में रहती है जिसको आरवी के दादाजी ने दोनों के नाम से लिया था ये दोनो कभी कभी राठौर मेंशन भी जाति हैं ।

    अब मिलाते हैं आपको आरवी की फैमिली से :-

    अभिराज राठौर:- ये आरवी के पापा हैं जो अभी राठौर अंपायर को संभाल रहे हैं जब तक आरवी 20 की नहीं हो जाती तब तक ये आरवी को बिलकुल बी पसंद नहीं करते इनको लगता है आरवी की वजह से इनकी पहली पत्नी मर गई । अब वजह यही है या कुछ और ये तो बाद में ही पता चलेगा ।

    अनीता राठौर:- इनको सिर्फ अपनी बेटी से प्यार है और आरवी इनको फूटी आंख नहीं भाती सरल मतलब है ये आरवी से नफरत करती है बस उसके सामने शराफत और प्यार का चादर ओढ़ लेती जैसे पूरी दुनियां में ये सिर्फ आरवी को मानती है इनको लगता है आरवी ने इनकी बेटी का हक मार लिया है जिस पर इनकी बेटी नेहा का हक था इसलिए ये आरवी से नफरत करती है लेकिन ये बात ये आरवी के सामने जाहिर नहीं होने देती । ( बड़ी चालाक लोमड़ी है ये)

    नेहा:- ये आरवी की सौतेली बहन ये भी आरवी को प्यार का दिखावा करती है जैसे इससे ज्यादा आरवी को कोई प्यार नहीं करता लेकिन ये आरवी से उतनी ही नफरत करती है अगर इसे मौका मिले तो ये खुद आरवी को मार दे वैसे ये एक मॉडल है ।

    राहुल: ये नेहा का बॉयफ्रेंड है लेकिन ये बहुत चालाक लड़का है ये नेहा ब्वॉयफ्रेंड बस आरवी के करीब जाने के लिए बना है लेकिन आरवी इनको भाव भी नहीं देती  इसकी शक्ल देख कर ही बेचारी आरवी का मूड ऑफ हो जाता है वैसे ये भी अमीर फैमिली से बिलोंग करता है लेकिन आरवी से थोड़ा कम जिसकी वजह से ये आरवी से शादी का सपना देखता रहता है जिससे ये आरवी के पैसे पर भी अपना कब्जा कर सके ।

    अब आते हैं स्टोरी पर*

    एक लड़की जो अपने घर में किंग साइज बेड पर सो रही थी शायद वो कोई प्यारा सा सपना देख रही थी। जिसकी वजह से उसके चेहरा पर मुस्कुराहट बरकरार थी तभी उस लड़की के ऊपर पानी आकर गिरता है जिससे वो लड़की हड़बड़ाते हुए उठकर चिल्लाती है: कोई तो बचाओ मुझे बाद आ गई मैं डूब जाऊंगी बचाओ बचाओ अभी तो मेरा बॉयफ्रेंड भी नही बना इतनी जवानी में मैं मरना नहीं चाहती प्लीज बचाओ.

    तभी उसको एक लड़की की आवाज आती है जो उससे कह रही थी: चल उठ जा बहुत ड्रामा हो गया तेरा ।

    ये दूसरी लड़की कोई और नहीं सिया होती है और जिसके ऊपर पानी डाला वो हमारी प्यारी आरवी ।

    सिया की बातें सुनकर आरवी का मुंह बन जाता है।वो सिया से कहती है: यार सियू आज थोड़ी देर और सोने देती आज तो छुट्टी है ।

    तभी सियू कहती है: भूल गई तू आज का दिन.?

    तभी आरवी कहती है: ऐसे कैसे भुल सकती हूं आज का दिन.हैप्पी बर्थडे टू मि मेरी जान😂❤️

    और इतना बोल कर उसके गाल पर किस कर देती है ।

    जिस वजह से सिया हंस पड़ती है और आरवी के गले लगते हुए कहती है: हैप्पी बर्थडे टू यू मेरी जान तुझे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ❤️🫶

    तभी आरवी उससे कहती है: और ऐसे ही नहीं चलेगा मेरा बर्थडे गिफ्ट लाई ?

    तो सिया उससे दूर होकर उसके सर पर चपत लगाते है और फर उसको पैकेट देते हुए कहती है: ऐसा कभी हो सकता है क्या अब जल्दी से इसको पहन कर आजा फिर हम दोनो मंदिर चलेंगे उसके बाद कॉलेज ठीक है ।

    तभी आरवी उससे कहती है: रुक ना यार ये ले तेरा गिफ्ट मैं तुझे देना भूल गई थी ।

    और फिर उसको पैकेट देते हुए बोलती है: तू भी जल्दी से पहन कर आजा ।

    जैसे ही वो दोनों जाने लगती हैं वैसे ही आरवी फोन पर कॉल आने लगती है तो, सिया उससे कहती है: आरु देख तो किसका कॉल आरा है ।

    सिया की बात सुनकर आरवी कॉल रिसीव करती है वैसे ही वहां से आवाज आती है: हैप्पी बर्थडे बेटा ।

    ये आवाज आरू की सौतेली मां अनीता की थी उनकी आवाज सुनकर आरू खुश होते हुए बोली: थैंक्यू मम्मी ।

    तभी अनीता उससे कहती है: बेटा आज तो तेरा जन्मदिन आज तो घर पर आ जा ।

    जिस पर आरवी कहती है: आप तो जानती हैं मम्मी को मैं घर क्यों नहीं आती फिर भी आप बोल रही हैं ।

    तो अनीता उससे कहती है: तेरे पापा ने ही कहा है तो जल्दी से आ जाओ ।

    ये सुनकर आरवी खुश होते हुए कहती है: सच्ची मम्मी फिर मैं जल्दी आती हूं ।

    इतना कह कर कॉल रख देती है फिर सिया से कहती है: सियू यार आज मैं बहुत खुश हूं आज पहली बार पापा मुझे खुद से घर बुलाया है चल जल्दी से तैयार हो जा ।

    इस समय आरवी बहुत खुश थी उसको खुश देखकर सिया मन ही मन कहती है: आज बहुत सालों बाद तेरे चेहरे पर खुशी देखी है, मैं इन लोगों को बहुत अच्छे से जानती हूं वो लोग तुझसे प्यार नहीं करते, जरूर आज भी उन्होंने तुझे अपने फायदे के लिए ही बुलाया होगा । अगर आज उन्होंने तेरे साथ कुछ भी करने की कोशिश की तो मुझसे बुरा उनके लिए कोई नहीं होगा ।

    अभी सिया ये सोच ही रही थी तभी उसको आरवी की आवाज सुनाई देती है: अरे कहां खो गई चल जल्दी से तैयार हो जा हमें चलना भी है ।

    सिया उससे कहती है: ठीक है ।

    फिर वो दोनो तैयार होने चली जाती है आरवी आज बहुत खुश थी पर कब तक आज का दिन उसके लिए बहुत कुछ लाने वाला था वो ये नहीं जानती आज से उसकी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा था जिसकी उसे खबर तक नहीं थी ।

    please join my WhatsApp channel🤭👇
    https://whatsapp.com/channel/0029VbAxr5CLdQelNgsmbv0b

    आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए क्रुएल माफियास इनोसेंट लवर ❤️🫶

    राधेकृष्ण❤️‍🩹🦚

  • 2. pehli jhalak💕

    Words: 1409

    Estimated Reading Time: 9 min

    दोनो दोस्त जब तैयार होकर अपने अपने रूम से बाहर आती हैं तो एक दूसरे को देख कर स्माइल करने लगती हैं । क्योंकि वो दोनो एक दूसरे के लिए एक जैसी सेम ड्रेस लाए थे फिर जल्दी से अपनी स्माइल छुपा कर एक दूसरे के पास आती हैं फिर उस ड्रेस को देखती हैं

    जिसमें वो दोनो ही काफी खूबसूरत लग रहीं थी तभी आरवी गुस्से से सिया से कहती है: तूने फिर से मेरी ड्रेस कॉपी की ।

    तभी सिया भी उससे कहती है: नहीं तूने मेरी ड्रेस कॉपी की ।

    फिर दोनो गुस्से से एक दूसरे को देखने लगती हैं थोड़ी देर गुस्से से एक दूसरे को देखने के बाद बहुत तेजी से हंस पड़ती हैं फिर दोनो एक साथ बोल पड़ती हैं: ऐसा क्यों होता हर बार हमारी पसंद एक जैसी ही क्यों होती है ।

    तभी आरवी बोलती है: क्योंकि हम दो जिस्म एक जान हैं तो एक दूसरे की पसंद नापसंद अच्छी तरह जानते हैं चल अब जल्दी मां हमारा इंतजार कर रही होगी और अभी हमें मंदिर भी जाना है ।

    वो दोनो अपने फ्लैट से मंदिर के लिए निकल जाती हैं वो दोनो देखती हैं आज मंदिर में बहुत ज्यादा भीड़ हो रही थी तभी आरू सियू से कहती है: अरे यार जब हम मंदिर आते तो इतनी भीड़ क्यू होती है ।

    फिर वो दोनो जैसे तैसे मंदिर के अंदर चली जाती हैं उनको देखकर पंडित जी कहते हैं: अरे सियु और आरू बेटा आज बहुत देर करदी तुम दोनो ने आने में आज हमारे यहां पर बहुत ही सिद्ध महात्मा आए हैं । और वो ही आज मातारानी की पूजा कर रहे हैं अब तुम दोनो भी जल्दी से उनसे आशीर्वाद लेलो ।

    तभी सिया कहती है: पंडित जी आज कुछ खास है क्या जो महात्मा जी यहां पधारे हैं ।

    जिस पर पंडित जी ने कहा: बेटा आज बहुत शुभ मुहूर्त है आज के दिन जिस भी जोड़े को मातारानी का आशीर्वाद मिलेगा वो सातों जन्मों तक साथ रहेंगे इसलिए आज बहुत भीड़ है । अब जल्दी से तुम दोनो दर्शन कर लो ।

    उनकी बात सुनकर वो दोनो मातारानी के सामने अपने हाथ जोड़ कर खड़ी हो जाती हैं तभी ज्यादा भीड़ होने की वजह से सिया आरवी से थोड़ी दूर हो जाती है उसी समय आरवी की तरफ दो लड़के आकर अपना सर झुका कर खड़े हो जाते हैं ।

    उसी समय आरवी का दुपट्टा उन दोनो लड़कों के कंधे पर गिर जाता है । तब तक महात्मा जी की आरती भी खत्म हो जाती है वो सबको आरती देते हैं आरवी और वो दोनो लड़के एक साथ आरती लेते हैं आरती लेने के बाद आरवी महात्मा जी के पैर छूने जाती है उसी समय वो दोनो लड़के भी महात्मा जी के पैर छूने लगते हैं जिस वजह से महात्मा जी तीनो के सर पर हाथ रखकर कहते हैं: सदा सुखी रहो सदा सुहागन रहो पुत्री तुम तीनों की जोड़ी सदा बनी रहे ।

    पंडित जी की बात सुनकर वो दोनो लड़के खड़े होते हैं लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उन दोनो के हाथ आरती की थाल में लग जाते हैं जिससे उस थाल में रखे हुए सिंदूर में से थोड़ा सा सिंदूर उन दोनो के हाथ से लग कर आरवी की मांग में गिर जाता है उसी समय उसमे रखा मंगलसूत्र भी गिरने लगता है जिसको वो दोनो पकड़ने जाते हैं तब तक वो आरवी के गले में गिर जाता है ।

    वहीं सब लोगों की नजरे उन तीनों पर पड़ती है तो सब बोलने लगते हैं: हे भगवान ये कैसा अनर्थ हो गया इन दोनो लड़कों ने एक लड़की से शादी कर ली ।

    वहीं आरवी को तो जैसे सदमा ही लग गया था वो तो जैसे जम सी गई उसी जगह पर जब उन दोनो लड़कों की नजर आरवी पर पड़ती है तो वो दोनो एक टक उसके चेहरे को निहारने लगते हैं ।

    तभी पंडित जी आरवी से कहते हैं: क्या तुम ठीक हो ?

    तब जाकर आरवी अपने होश में आती है और महात्मा जी से बोलती है: नहीं मैं नहीं मानती इस शादी को जो विधिविधान से ना हुई हो ये बस एक गलती थी जो अनजाने में हो गई ।

    और इतना बोलकर अपने गले से मंगलसूत्र निकाल कर उन दोनो लड़कों के हाथ में रख देती है जिससे उन दोनो ही लड़कों को गुस्सा आने लगता है उसी समय आरवी अपनी मांग में लगा हुआ सिंदूर भी पोंछ देती है लेकिन फिर भी थोड़ा सा सिंदूर उसकी मांग में लगा रह जाता है ।

    तभी महात्मा जी उन दोनो लड़कों से बोलते हैं: बेटा उस लड़की की तकदीर तुम दोनो से जुड़ चुकी है जब तक वो तुम दोनो के साथ रहेगी तुम दोनो को ही कोई खतरा नहीं होगा क्योंकि उससे शादी के बाद उसने तुम दोनो को अपना भाग्य दे दिया है लेकिन अब हर पल उसकी जान को खतरा रहेगा इसके अपने ही उसे मारने की कोशिश करेंगे लेकिन तुम दोनो हमेशा उसका साथ देना ।

    इतना कहकर वो महात्मा वहां से चले जाते हैं ।

    तभी उन दोनो लड़कों में से एक लड़का बोलता है: भाई फाइनली हमारी शादी उसी लड़की से हो गई जिससे शादी करने का वचन हमने मां को दिया था । देखो तो कहां कहां नही ढूंढा हमने इसको और अब जब मिली तो हमारी पत्नी बन गई ।

    इतना बोल कर वो लड़का हसने लगता है तभी दूसरे वाले लड़के का फोन बजता है कॉल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से आवाज आती है: सर खुशखबरी है बहुत इंतजार के बाद वो जमीन हमें मिल गई वो वर्मा खुद ही पीछे हट गया ।

    तभी वो लड़का उससे कहता है: मैं तुम्हे एक फोटो सेंड कर रहा हूं उसके बारे में सारी इमफौर्मेशन मेरे ऑफिस में आने तक मिल जानी चाहिए ।

    फिर वो कॉल काट के आरवी की फोटो सेंड कर देता और फिर वो दोनो वहां से निकल जाते हैं ।

    वहीं दूसरी तरफ आरवी वहां से जाने के बाद सिया के पास आ जाती है जो पंडित जी के पास खड़ी थी तभी अचानक से पंडित जी की नजर आरवी के चेहरे और उसकी मांग में थोड़े से लगे हुए सिंदूर पर जाती है जिसे देखकर उनके चेहरा का रंग ही उड़ जाता है जो सिया देख लेती है लेकिन वो आरवी के मांग में लगा हुआ थोड़ा सा सिंदूर नहीं देख पाती ।

    तभी आरवी सिया से कहती है: सियू मै मंदिर की परिक्रमा करके आती हूं ये बोलकर वो चली जाती है।

    आरवी के जाने के बाद सिया पंडित जी से कहती है: पंडित जी कोई बात है क्या आप आरवी को ऐसे क्यों देख रहे थे ?

    पंडित जी सिया से कहते हैं: बिटिया आरू बिटिया के लिए आने वाला समय बहुत तकलीफ भरा होने वाला है जिस प्यार के लिए वो आज तक तड़पती रही वो उसे बहुत जल्द मिलेगा परंतु.

    सिया: पर क्या पंडित जी?

    तो पंडित जी उससे कहते हैं: बात ये है कि आरू बिटिया को ये प्यार दो इंसानों से मिलेगा जो उसको बेपनाह प्यार करेंगे लेकिन उनमें से भी एक का प्यार शुरू से मिलेगा और उस प्यार के साथ उसे दूसरे की नफरत मिलेगी लेकिन अगर उसने उस नफरत को अपने प्यार के रंग में रंग दिया तो उसके जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी और आरवी के मन में चल रहे सारे सवालों के जवाब उसे मिल जाएंगे उन दोनो का प्यार उसके लिए किसी चट्टान की तरह होगा वो दोनो आरू के दुश्मनों को उस तक पहुंचने से पहले ही खत्म कर देंगे ।

    पंडित जी की बात सुनकर सिया उनसे कहती है: नहीं मैं अपनी आरू की लाइफ बर्बाद नहीं होने दूंगी मैं उसे दो इंसानों के बीच में बर्बाद नहीं होने दूंगी मैं आज ही उसको यहां से लेकर चली जाऊंगी ।

    जिस पर पंडित जी कहते हैं: होनी को कोई नही टाल सकता बिटिया अब तक वो उन दोनो से मिल चुकी है और उनकी तकदीर भी जुड़ चुकी है ।

    लेकिन सिया पंडित जी की बात सुनकर उस तरफ भागती है जिस तरफ आरवी गई थी तभी सिया को आरवी का कॉल आता और वो उससे कहती है: सीयू मां को कुछ सामान मंगवाना था ऐसा कर तू सीधा राठौड़ मेंशन पहुंच मैं तुझे वहीं मिलूंगी ।

    तभी सिया उससे कहती है: अरे पर सुन तो.

    लेकिन तब तक आरवी कॉल काट चुकी थी कॉल काटने के बाद जैसे ही आरवी रोड क्रॉस करती है वैसे ही एक कार स्पीड में आकर पेड़ से टकरा जाती है ।

    आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए क्रुएल माफियास इनोसेंट लवर❤️🫶

    राधेकृष्ण❤️🦚

  • 3. blast💣

    Words: 1183

    Estimated Reading Time: 8 min

    आरवी ने सिया से बात करके कॉल काट दी और ऑटो का वेट करने लगती है ।

    काफी देर इंतजार करने के बाद भी ऑटो नहीं आता तो आरवी वहां से जाने लगती है जैसे ही वो आगे जाने के लिए अपने कदम बढ़ाती है वैसे ही एक कार बहुत स्पीड से उसके सामने से निकल जाती है ।

    कार को अपने इतने से पास निकलता देख वो तेजी से चिल्लाती है: अबे ओए अंधा है क्या तुझे इतनी बड़ी लड़की दिखाई नहीं देती क्या ये सड़क तूने खरीद ली है क्या जो इतनी स्पीड में कार चला रहा है ।

    तभी आरवी देखती वो कार आगे जाकर एक पेड़ से टकरा जाती है । और जैसे ही कार पेड़ से टकराती है गाड़ी का डोर खुल जाता और उसमें से एक हाथ बाहर निकल जाता है ।

    जैसे ही वो कार पेड़ से टकराती है ये देखकर आरवी बहुत घबरा जाती है और डर के मारे कांपने लगती है तभी उसको उस कार का दौर खुलते हुए दिखता है उसमे से एक हाथ बाहर निकलता है ।

    उस हाथ को देख कर आरवी कहती है: लगता है बेचारे को बहुत चोट आई है मुझे उसकी मदद करनी चाहिए ।

    फिर वो बहुत हिम्मत करके उस कार के पास जाती है और कार के अंदर देखती है तो उसे अंदर एक लड़का दिखता है जिसके सिर चोट आई थी आरवी उस लड़के को आवाज लगाती है: सुनिए क्या आप ठीक हैं ?

    आरवी की आवाज सुनकर वो लड़का अपनी धुंधली आंखों से आरवी को देखता है आरवी को देखकर उसके चेहरे पर स्माइल आ गई और वो आरवी से बोला: तुम आ गई !

    इतना बोल कर वो लड़का बेहोश हो गया आरवी उस लड़के को फिर आवाज लगाती है लेकिन इस बार उस लड़के को कुछ भी सुनाई नहीं देता क्योंकि वो बेहोश हो चुका था तभी आरवी देखती है कि कार में आग लग चुकी है ।

    आग को देखकर आरवी घबरा जाती है और खुद से ही कहती है: आरू तुझे इस लड़के की जान बचानी ही होगी ।

    आरवी बहुत मुश्किल से उस लड़के को कार से बाहर निकालती है और उसको कार से दूर खींच के लाती है तभी वो कार ब्लास्ट हो जाती है जिसकी आवाज सुनकर आरवी डर जाती है ।

    फिर वो उस लड़के के पास बैठ जाती है और उसका सर अपनी गोद में रखकर अपने दुपट्टे से उसका चेहरा साफ करने लगती है उस लड़के को इस हालत में देखकर उसकी आंखों में आसूं आ जाते हैं ।

    वो उस लड़के को होश में लाने की बहुत कोशिश करती है लेकिन वो लड़का होश में ही नहीं आता आरवी उसकी नब्ज चेक करती है तो वो बहुत धीरे धीरे चल रही थी उस लड़के की इतनी खराब हालत देखकर आरवी डर जाती है और रोने लगती है ।

    तभी उस लड़के की पेंट की जेब में रखा फोन बजने लगता है फोन बजने की आवाज सुनकर आरवी का ध्यान उधर जाता है आरवी जल्दी से फोन निकाल कर रिसीव करती है तो दूसरी तरफ से आवाज आती है: छोटे आज फिर से मुझे छोड़ तू खुद चला गया तुझे बोला था ना दोनो साथ जाएंगे फिर भी तू हमेशा बच्चों वाली हरकतें क्यों करता है ।

    तभी उस लड़के अपने भाई के फोन से किसी लड़की के रोने आवाज आती है जिसे सुनकर वो चिल्लाकर बोलता है,: कोन हो तुम और मेरे भाई का फोन तुम्हारे पास क्या कर रहा है ?

    उस लड़के की गुस्से भरी आवाज सुनकर आरवी डर जाती है और डरते डरते कहती है: जी ये जिनका फोन है उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है उनकी कार ब्लास्ट हो गई है।

    आरवी की बात सुनकर उस लड़के के कदम डगमगा जाते हैं उस लड़के को उसका PA संभालता है तभी उसको फिर से आरवी की आवाज सुनाई देती है: लेकिन हमने इनको गाड़ी से बाहर निकाल लिया है लेकिन ये बेहोश हो गए हैं आप जल्दी से मंदिर के पास जंगल वाले रास्ते पर आ जाओ ।

    आरवी की बात सुनकर उस लड़के की जान में जान आती है और वो आरवी से कहता है: तुम वहीं रुको मैं थोड़ी देर में वहां पर पहुंच रहा हूं ।

    इतना कह कर वो कॉल काट देता है और अपने PA से कहता है: जल्दी से गाड़ी निकालो और मंदिर के पास जंगल वाली रास्ते पर चलो छोटे का एक्सीडेंट हो गया है ।

    वो लोग जल्दी से ऑफिस से निकल जाते हैं वहीं दूसरी तरफ आरवी उस लड़के का सर अपनी गोद में रखकर रो रही थी तभी उसे कुछ ध्यान आता है और वो अपने होंठ उस लड़के के होंठ पर रख देती है और उसको सीपीआर देने लगती है वो ऐसा दो से तीन बार करती है और फिर उस लड़के को देखती है।

    तभी वो देखती है उस लड़के को होश आने लगा है और वो धीरे धीरे अपनी आंखें खोलता है तो उसको अपनी आंखों के सामने आरवी का सुंदर चेहरा दिखता है लेकिन तभी उसकी नजर आरवी की सुंदर हेजल ग्रीन आंखों में आंसू दिखते हैं और उसकी आंसू भरी आंखें देखकर उस लड़के को अपने दिल में कुछ चुभता हुआ सा महसूस होता है।

    जब आरवी उस लड़के को होश में देखती है तो उसको अपने गले से लगा लेती है और रोते हुए उससे कहती है: आपने तो हमें डरा ही दिया था आपको पता है हम कितने परेशान हो गए थे ।

    आरवी के इस तरह गले लगने से उस लड़के की धड़कने बढ़ जाती हैं और उसकी बात सुनकर उस लड़के के चेहरे पर बहुत प्यारी सी स्माइल आ जाती है और वो आरवी से कहता है: तुम्हे मेरी इतनी चिंता है कहीं तुम्हे मुझसे प्यार तो नहीं हो गया ।

    तभी आरवी उससे अलग होकर गुस्से में कहती है: आप क्या फालतू की बातें कर रहे हैं हमने तो आपको इंसानियत के नाते बचाया है । अभी आपकी जान जाते जाते बची है और आपको मजाक लग रहा ये सब हम तो आपको जानते तक नहीं हम तो आपको पहली बार देख रहे हैं तो प्यार कैसे कर सकते हैं हम आपसे ।

    आरवी की बात सुन वो लड़का उससे कहता है: अरे तुम तो बुरा मान गई मैं तो मजाक कर रहा था।

    उस लड़के की हालत ठीक नहीं थी लेकिन वह आरवी के आंखों में आंसू देख कर खुद को होश में रखने की कोशिश कर रहा था।

    तभी आरवी उसे बताती है: आपके भाई आने वाले होंगे उनका फोन आया था तो हमने उनको सब बता दिया ।

    आरवी की बात सुनकर वह लड़का घबराते हुए कहता है: क्या भाई का फोन आया था और तुमने उनको सब बता दिया ?

    जिस पर आरवी हां में सर हिला देती है आरवी उससे कहती है: चिंता मत करो आज आपके उस सौतेले भाई को तो हम बताते हैं ।

    हो लड़का आरवी की बात सुन अपने मन ही मन में कहता है: आज मजा आएगा आओ भाई आप आपका ही इंतजार है अब ।

    अभी वह लड़का सोच ही रहा था तभी उस लड़के को थप्पड़ आकर पड़ता है ।

    आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए क्रुएल माफियास इनोसेंट लवर❤️‍🩹🫶 प्लीज मेरी स्टोरी को सपोर्ट कीजिए

    राधेकृष्ण❤️🦚✨

  • 4. forced kiss👄

    Words: 1029

    Estimated Reading Time: 7 min

    आरवी की बात सुनकर वो लड़का मन ही मन में सोचने लगा: भाई अब जल्दी से आओ मैं भी तो देखूं आखिर मेरी शेरनी क्या करती है मजा आएगा अब ।

    तभी उसे लड़के के गाल पर एक थप्पड़ जाकर पड़ता है जिससे उसे लड़के का चेहरा एक तरफ हो जाता है वह लड़का गुस्से में उस इंसान को देखता है जिसने उसको थप्पड़ मारा लेकिन उसे इंसान को देखकर उस लड़के की हालत खराब हो जाती है ।

    वहीं आरवी को तो कुछ समझ ही नहीं आया की अचानक यह क्या हो गया जब तक उसको समझ आया तब तक कुछ लड़के को थप्पड़ पड़ चुका था जैसे ही सामने खड़ा इंसान उस लड़के को दूसरा थप्पड़ मारने जाता है वैसे ही आरवी उस इंसान को धक्का मार कर उस लड़के से दूर कर देती है और एक थप्पड़ सामने खड़े इंसान को मारती है ।

    आरवी को जब सब लोग अपने बॉस को मारता देखते हैं तो उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है और वो मन ही मन सोचते हैं: अब इस लड़की को इस डेविल से कौन बचाएगा ?

    उन सबके जेसी हालत उस लड़के की भी थी जिसको हमारी आरु ने बचाया था वो मन ही मन कहता है: गई भैंस पानी में अरे मेरी शेरनी ये क्या कर दिया अब भाई पता नहीं गुस्से में क्या करेंगे ? भगवान ही बचाए मेरी शेरनी को इनसे 😰😰😰😨

    वहीं दूसरी तरफ आरवी जैसे ही उस इंसान को थप्पड़ मारती है उस लड़के की आंख गुस्से से लाल हो जाती है वो गुस्से में आरवी को थप्पड़ मारने जाता है वैसे ही आरवी का गुस्से से लाल चेहरा देखकर सब भूल जाता है ।

    आरवी की गोल बड़ी बड़ी हेजल ग्रीन आंखें देखकर वो उनमें खो जाता है तभी उसकी नजर आरवी के लाल सुर्ख पतले होंठ पर जाते हैं जो उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे अभी वो लड़का आरवी में खोया हुआ था तभी उस लड़के को आरवी की गुस्से भरी आवाज सुनाई देती है: तुम पागल इंसान तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इन पर हाथ उठाने की तुम्हे दिखाई नहीं दे रहा उनको कितनी चोटें आई है एक्सीडेंट हुआ है उनका ।

    वहीं आरवी को उस लड़के पर चिल्लाते देख सब लोगों को डर लगने लगता है वहीं पहले वाले लड़के को अपने भाई की ऐसी हालत देखकर हसी आने लगती है फिर वो आरवी के पास आकर कहता है: अरे सुनो.?

    तो आरवी पहले उस लड़के को देखती और कहती है: क्या हुआ तुम दो मिनट नही रुक सकते पहले इस पागल इंसान की अक्ल ठिकाने लगाती हु मैं इसकी हिम्मत कैसे हुई तुम पर हाथ उठाने की ।

    और फिर उस दूसरे वाले लड़के से कहती है: और तुम ये अपनी बाज जैसी आंखों से मुझे क्या देख रहे हो कभी लड़की नहीं देखी क्या ?

    लेकिन उस दूसरे वाले लड़के का पूरा ध्यान आरवी के हिलते सुर्ख लाल होंठों पर था इस वक्त उस लड़की की बॉडी रिएक्ट करने लगती है तभी आरवी उससे कहती है: तुम सुन भी रहे हो मैं तुमसे क्या कह रही हूं या फिर मुझे यूं घूर घूर कर ही देखते रहोगे अरे!

    आरवी के बाकी के शब्द उसके मुंह में ही रह जाते हैं क्यूंकि दूसरे वाले लड़के ने उसके होंठों पर अपने होंठ रख दिए और उसे किस करने लगता है ।

    वहीं अपने बॉस को किसी लड़की को यूं किस करते देखकर उस लड़के के बॉडीगार्ड, और उसके PA की आंखें लगभग बाहर ही आजाती हैं उसको किस करते देख सबको शॉक लग जाता है ।

    तभी उस लड़के का PA मन ही मन कहता है: बिग बॉस ने आज तक किसी लड़की को अपने पास तक नहीं आने दिया और आज खुद से ही इस लड़की को किस कर रहे हैं जिसने इनको थप्पड़ मारा ।

    वहीं पहले वाला लड़का अपने भाई को आरवी को किस करता हुआ देख मन ही मन कहता है: ये भाई भी ना अपने आपको जरा सा भी कंट्रोल नहीं कर सकते आज पहली बार प्रिंसेस से मिले और पहली बार में ही छिछोरों वाली हरकत कर दी ।

    वहीं दूसरी तरफ वो दूसरा लड़का आरवी को किस कर रहा था लेकिन धीरे धीरे उनकी किस वाइल्ड होती जा रही थी और जब उसकी नजर अपने बॉडीगार्ड और अपने PA पर जाती है तो वो उनको हाथ के इशारे घूमने के लिए कहता है जिससे वो सब दूसरी तरफ मुंह करके खड़े हो जाते हैं ।

    जब आरवी को सांस लेने में दिक्कत होती है तो वो उस लड़के के होंठ पर अपने दांतों की धार से बहुत तेज काट देती है जिससे वो लड़का उसे चोद देता है और अपने होंठ पर उंगली रख कर देखता है तो उसके होंठों से खून आ रहा था वो आरवी को देख कर धीरे से कहता है: जंगली बिल्ली!

    वहीं आरवी उस लड़के से छूटते ही बहुत तेज तेज सांस ले रही थी वहीं आरवी को देख कर उसके लड़के को उस पर बहुत प्यार आ रहा था तभी आरवी उस लड़के को एक और थप्पड़ मारती है और गुस्से में कहती है: तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे किस करने की ?

    वहीं दूसरा थप्पड़ खाने के बाद उस लड़के की आंखें गुस्से से लाल हो जाती है और वो आरवी की तरफ देखने लगता है वहीं आरवी उसकी लाल आंखें देखकर डर जाती है तभी वो लड़का उसका हाथ कस कर पकड़ लेता है और अपने भाई की तरफ इशारा करके बॉडीगार्ड से कहता है: इसको गाड़ी में डालो और कार मेंशन ले चलो ।

    फिर आरवी की तरफ देखकर कहता है: तुमने मुझ पर हाथ उठा कर बहुत बड़ी गलती कर दी इसकी कीमत तो अब तुम्हे चुकानी पड़ेगी ।

    और गुस्से में आरवी को खींच कर गाड़ी में बिठा देता और  मेंशन की तरफ निकल जाता है।

    गाड़ी में,

    आरवी उस लड़के से छूटने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसकी सारी कोशिशें बेकार थी ।

    उसे चिंता हो रही थी की घर में उसकी मां उसका इंतजार कर रही होंगी और सिया को टेंशन हो रही होगी ये सोचकर वो फिर रोने लगती है ।

    प्लीज सपोर्ट कीजिए मेरी पहली कहानी है आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए क्रुएल माफियास इनोसेंट लवर ❤️🫶कहानी अच्छी लगे तो लाइक एंड कमेंट कीजिए शुक्रिया ।

    राधेकृष्ण❤️‍🩹🦚✨

  • 5. introduction♥️

    Words: 1205

    Estimated Reading Time: 8 min

    चलिए आपको मिलाते हैं कहानी के मुख्य किरदार से÷

    तो पहले मिलते हैं हमारी कहानी की नायिका मतलब हमारी हीरोइन से जिनका नाम है आरू उर्फ आरवी राठौर

    ये बहुत ही भोली भाली हैं और थोड़ी शरारतें भी करती हैं इनकी मम्मी की डेथ जन ये डेढ़ साल की थी तब ही हो गई थी फिर इनके पापा ने दूसरी शादी कर ली तब से इन्होंने अपनी स्टडी हॉस्टल में रहकर की है अभी है बेस्टफ्रेंड के साथ रहती हैं जो इनके साथ बचपन से हैं । लेकिन तभी एक दिन इनकी लाइफ में दो लोगों की एंट्री होती है जिससे उनकी जिंदगी किस मोड़ पर जाएगी यह कहानी में पता चलेगा ।

    अब इनकी बात करें दिखने में बड़ी बड़ी गोल हेजल ग्रीन आइस, बड़ी तितली जैसी घनी पलकें, चोटी नाक ,सुर्ख लाल होंठ दूध से भी गोरा रंग सिल्की कमर तक आते बाल स्लिम बॉडी बिल्कुल स्वर्ग से उतरी अप्सरा है हमारी आरु ।

    अब मिलते हैं हम इनकी दोस्त कम बहन ज्यादा मतलब हमारी आरु की जान सिया से आरू इन्हे प्यार से सियू कहती हैं ये बहुत निडर, होशियार बहुत चालाक हैं ये आरू को बहुत मानती है अपनी जान से ज्यादा है ये आरू के जान दे भी सकती है और ले भी सकती हैं । ये आरवी को प्यार से आरू कह कर बुलाती हैं ये हमेशा आरवी के साथ रहती हैं और इन्होंने बहुत कुछ आरवी से छुपाया है जो आगे कहानी में पता चलेगा ।

    अब मिलते हैं हमारी कहानी के पहले हीरो से:

    इनका नाम है अद्वैत कपूर

    ये कपूर अंपायर के सीईओ हैं ये बहुत ही ज्यादा गुस्सेल हैं दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अकडू , घमंडी, गुस्से में ये अपने पागलपन की भी हद्द पार कर देते हैं इनको लड़कियों से बहुत नफरत है लेकिन अपनी बहन से बहुत प्यार करते है जो इनको सालों पहले छोड़ कर चली गई क्या होगा जब पहली नजरों में आरवी इनकी बस जाएगी लेकिन होता है ऐसा कुछ जिससे ये आरवी से नफरत करने लगते हैं।

    अब मिलते हैं हमारी कहानी के दूसरे हीरो से जिनका नाम है अद्विक कपूर ये बहुत ही मस्तमौला इंसान हैं जब बात इनके परिवार को आती है तो ये गुस्से में बिल्कुल अपने भाई जैसे हैं ये भी आरवी को पहली नजर में अपना दिल दे बैठे ये अपने भाई से बहुत प्यार करते हैं और क्या ये आरवी को अपने भाई की नफरत से बचा पाएंगे ।

    अब आते हैं कहानी में ,

    वहीं जंगल वाले रास्ते में,

    दूसरा वाला लड़का अपने बॉडीगार्ड से पहले वाले लड़के की तरफ इशारा करके कहता है: इसको गाड़ी में डालो और मेंशन ले चलो ।

    वो सब लोग पहले वाले लड़के को गाड़ी में बैठाकर मेंशन की तरफ निकल जाते हैं ।

    वहीं दूसरा वाला लड़का आरवी के पास आकर कहता है: तुमने मुझे थप्पड़ मार कर बहुत बड़ी गलती कर दी इसके लिए ऐसी सजा दूंगा तुम्हे तुम पूरी जिंदगी याद रखोगी , और आरवी का हाथ पकड़कर खींचते हुए ले जाने लगता है ।

    आरवी उसकी बात सुनकर डर जाती है और उससे कहती है: छोड़ो मुझे वरना अच्छा नहीं होगा तुम जानते नहीं मुझे मै कौन हूं ।

    तभी वो लड़का आरवी की तरफ गुस्से से देखकर और दांत पीसते हुए कहता है: बहुत अच्छे से जानता हूं तुमको, आखिर बीवी हो तुम मेरी ओर फिर उसको ले जाने लगता है ।

    तभी आरवी उससे कहती है: पागल हो क्या मैं तो तुम्हे जानती भी नहीं हूं मैने तो तुमको आज पहली बार देखा है इसलिए अपनी वाइफ को बोलो ये सब मुझे नहीं मै तुम्हारी वाइफ नहीं हूं छोड़ो मुझे जाने दो

    आरवी की बात सुनकर वो लड़का कहता है: मैं अपनी वाइफ को ही वाइफ बोल रहा हूं थोड़ी देर पहले ही तो हमारी शादी हुई है भूलो मत इतनी मेमोरी लॉस है क्या तुम्हारी इसलिए अब कोई सवाल नहीं और वो आरवी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा देता है आरवी उसे खुद को छोड़ने को बोलती है लेकिन वो लड़का अंदर बैठ जाता है तभी आरवी कार का डोर खोलने लगती है लेकिन वो लड़का अपने एक से आरवी के दोनो हाथों को पकड़ लेता है और दूसरे हाथ से ड्राइव करने लगता है और मेंशन की तरफ चला जाता है ।

    मेंशन पहुंच कर वो लड़का आरवी को कर से बाहर निकालता है कार से निकालता है और आरवी बाहर निकल कर भागने की कोशिश करती है पर उसकी कोशिश भी नाकाम रही वो लड़का उसको पकड़ लेता है और जबरदस्ती में ले जाने लगता है और आरवी उससे अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश जारी रखती है और वो अपने कदम भी आगे नहीं बढ़ाती उसे आगे कदम न बढ़ाते देख वो लड़का आरवी को अपनी गोद में उठा लेता है और मेंशन में ले जाने लगता है वहीं आरवी बहुत ज्यादा झटपटा रही थी उसकी गोद से निकलने की पूरी कोशिश कर रही थी लेकिन जब वह निकल नहीं पाती तो वो उस लड़के के कंधे पर काट देती है जिससे वो लड़का एक पल के लिए रुक जाता है उसको रुकता देख आरवी स्माइल करती है लेकिन अगले ही पल आरवी के चेहरे से स्माइल गायब हो जाती है क्योंकि वो लड़का फिर से आरवी को अंदर ले जाने लगता है ।

    आरवी चिल्लाकर उससे कहती है: मैं तुम्हारी कोई वाइफ नहीं हूं समझे मेरी तुमसे कोई शादी ही नही हुई तो वाइफ कैसे हो गई मैं तुम्हारी ? इसलिए मुझे जाने दो एक तो मैने तुम्हारे भाई की हेल्प की ओर तुम मुझे ही परेशान कर रहे हो ।

    उस लड़के को तो जैसे आरवी की की भी आवाज सुनाई ही नही दे रही थी वो आरवी को मेंशन के अंदर लेकर आता है सब लोग उन दोनो को ही देख रहे थे तभी आरवी की नजर उस लड़के पर पड़ती है जिसे उसने बचाया था वो उस लड़के से कहती है: और सुनो तुम अपने भाई को समझाओ न ये मुझे कोई और लड़की समझ रहे हैं इनसे बोलो प्लीज मुझे जाने दें और ये बोलकर वो रोने लगती है ।

    उसको रोता हुआ देखकर वो लड़का कहता है: भाई छोड़ दो न उसे वो रो रही है लेकिन वो लड़का अपने भाई की बातों को अनसुना कर देता है ।

    वो लड़का जिसने आरवी को गोद में उठा रखा था वो अपने PA से बोलता है: वरुण अद्विक को डॉक्टर को दिखाओ ।

    उसका पी ए उससे कहता है बॉस डॉक्टर थोड़ी देर पहले ही गए हैं सेकंड बॉस को चेक करके बस मामूली सी ही चोटी बताई ।

    तभी अद्विक उससे कहता है: भाई वो. लेकिन वो लड़का उसे गुस्से से देखने लगता है जिससे अद्विक चुप रह जाता है ।

    तभी उस लड़के के पास  60 साल का आदमी आकर कहता है: अद्वैत बेटा गुड़िया का फोन आया था वो घर आने के लिए बोल रही थीं ।

    अद्वैत उनसे कहता है: ठीक है काका आप लेने चले जाना उसको और फिर वो आरवी को ले जाने लगता है ।

    आरवी रोते हुए उससे कहती है: प्लीज मुझे जाने दो छोड़ दो मुझे मैने तो तुम्हारे भाई की हेल्प की थी न लेकिन अद्वैत उसकी कोई भी बात नहीं सुनता और उसको एक रूम में लेकर चला जाता है ।

    आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए क्रुएल माफियास इनोसेंट लवर ❤️‍🩹🫶प्लीज मेरी स्टोरी को सपोर्ट कीजिए प्लीज

    राधेकृष्ण💞