कभी कभी तुम्हारी लाइफ का सबसे खतरनाक सच उसी इंसान के पास होता हैं ... जो तुम्हारे सबसे करीब होता हैं । कुछ यादें होती हैं जो जाती नहीं… कुछ ज़ख्म होते हैं जो दिखते नहीं… और कुछ रिश्ते… बस अधूरे रह जाते हैं, जिन्हें वक़्त भी मुकम्मल नह... कभी कभी तुम्हारी लाइफ का सबसे खतरनाक सच उसी इंसान के पास होता हैं ... जो तुम्हारे सबसे करीब होता हैं । कुछ यादें होती हैं जो जाती नहीं… कुछ ज़ख्म होते हैं जो दिखते नहीं… और कुछ रिश्ते… बस अधूरे रह जाते हैं, जिन्हें वक़्त भी मुकम्मल नहीं कर पाता… दो लोग और दो अलग देश - DJ , संगीत की दुनिया पर अपनी बादशाहत और हुकूमत जमाने वाली एक क्रुर लड़की .... जिसे रिश्तों नातों से सख्त नफ़रत हैं और एक रिध्यान प्रताप ... अपनी यादाश्त भूलने के बाद भी दुनिया की भीड़ में एक अनजान चेहरे को ढूंढ रहा हैं । जिसे अपने हर रिश्ते से बेहद प्यार हैं । जब टकरायेंगे यह दोनों तो क्या होगा ? इस कहानी में कभी इश्क पनपेगा और अगर भूली गयी यादें फिर साफ होगी तो रिध्यान खुदको संभाल पायेगा ? या फिर DJ की रिश्तों को लेकर जो नफ़रत हैं वह सबकुछ एक बार फिर बर्बाद कर देगी । लेकिन मोहब्बत अगर क़िस्मत में लिखी हो… तो उसे कितना भी पीछे धकेलो, वो लौट ही आती है। अब सवाल ये नहीं कि रिध्यान की यादें लौटेंगी या नहीं… सवाल ये है कि अगर लौट आयीं… तो क्या वो सच्चाई सह पाएगा? और अगर DJ का दिल फिर किसी एहसास की ओर झुका… तो क्या वो फिर दर्द बर्दाश्त कर पायेगी ? जानने के लिए पढ़िये - माई हार्टलेस वाइफ सीजन - 2 एक ऐसी कहानी… जहां मोहब्बत जख़्म है, और सच्चाई… ज़हर।
Page 1 of 1
आगे ........
वक्त को आज तक ना तो कोई बदल पाया है ना कोई रोक पाया है वह तो बस एक ही रफ्तार में चलता जाता है और जो वक्त के साथ नहीं चल पाए वह वक्त से पीछे रह जाते हैं ।
तीन साल बाद .......
कैलिफोर्निया तारों से चमचमाती एक हसीन शाम , चारों तरफ बस एक ही नाम गूंज रहा था DJ ....DJ ...DJ ..
वी लव यू .... अब और इंतजार नहीं होता ... अब तो सामने आ जाओ । चारों तरफ देखने से लग रहा था कि यहां पर कोई कंसर्ट होने वाला है भीड़ इतनी भर चुकी थी कि खड़े होने के लिए भी धक्का मुक्की हो रही थी । एक लडका हाथ में फाइल लिए स्टेज के पीछे आया और - मुखर्जी , DJ कहां पर हैं , यह भीड़ सिर्फ उसका इंतजार कर रही हैं और अगर वह वक्त पर नहीं पहूंची ना .... तो भीड़ को बेकाबू होने से कोई नहीं रोक सकता ।
मुखर्जी , अपने नजर का चश्मा ठीक-ठाक लगाते हुए - अपनी घड़ी में वक्त देखो जय ! DJ वक्त पर पहूंच जायेगी ।
शाम अपने सबसे हसीन रंग में थी । इस कांसर्ट की वजह से पूरा कैलिफ़ोर्निया लाइटों से जगमगा रहा था
हर गली, हर स्क्रीन, हर न्यूज़ चैनल पर बस एक ही नाम…
DJ ......
आज रात DJ का इंटरनेशनल कॉन्सर्ट था, और यह कोई आम म्यूज़िक इवेंट नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक रात बनने वाली थी।
भीड़ स्टेडियम से बाहर तक फैली थी । पूरा यूथ उसके पीछे पागल था । मीडिया की नज़रें और ब्रैंड्स की सांसें DJ पर टिकी थीं क्योंकि इस कांसर्ट में बहुत पैसा लगाया था उन लोगों ने ....हर तरफ़ बस एक ही आवाज़ .......
DJ… DJ… DJ… We love you DJ
लोग बेतहाशा चिल्ला रहे थे, उनके चेहरों पर एक्साइटमेंट नहीं बल्कि दीवानगी थी क्योंकि DJ ...को यहां के यूथ में द हार्टबीट के नाम से जाना जाता था ।
स्टेज के पीछे जय, उस भीड़ को देखकर पसीना पोंछता हुआ मुखर्जी से बोला —
सर, बस पांच मिनट और… अगर DJ नहीं आयी तो भीड़ को रोकना मुश्किल हो जाएगा।
मुखर्जी ने अपनी चश्मा ठीक करते हुए मुस्कुराकर कहा —
DJ वक्त पर नहीं आती बेटा… DJ जब आती है, वही वक्त शुरू होता है। अभी ये बात खत्म भी नहीं हुई थी कि पूरे स्टेडियम की लाइट्स एक झटके में बंद हो गईं।
चारों ओर अंधेरा।
लोगों की चीखें — क्या हुआ? ..लाइट क्यों गई? DJ आ गई क्या?
और फिर... धाम!
एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ के साथ स्टेज की ज़मीन से आग की लपटें उठीं। धीरे-धीरे सफेद धुंआ उठने लगा ।बीचोंबीच, स्टेज के नीचे से एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म ऊपर की ओर उठने लगा। फ्लैश लाइट्स स्टेडियम में दौड़ने लगीं और भीड़ बेकाबू होकर चिल्लाने लगी - DJ....
काले शार्प हील्स में, ब्लैक लेदर का बॉडीसूट, चमचमाती जैकेट जिसमें स्टेज लाइट्स टकरा कर बिजली जैसी चमक दे रही थीं। उसके बाल खुले, लहराते हुए... और सबसे खास बात — चेहरे पर एक सिल्वर मिरर मास्क। उस मास्क में कोई भी उसका चेहरा नहीं देख सकता था। आज तक किसी ने भी उसका चेहरा नहीं देखा था । DJ का चेहरा एक रहस्य था — और यही उसकी पहचान बन चुका था । पूरी दुनिया उसे , उसकी आवाज से जानती थी ।
लोग कहते थे .........DJ कोई इंसान नहीं, एक आईकॉन है। उसका चेहरा क्या देखना, उसकी आवाज़ ही काफी है।
लेकिन फिर भी, हर कोई जानना चाहता था —कौन है DJ के मास्क के पीछे? पर अफसोस आज तक पता नहीं लगा पाये । स्टेज की रोशनी सिर्फ DJ पर थी। वो आगे बढ़ी और उसके हर कदम पर स्पीकर थर्राने लगे। भीड़ अपने होश खो बैठी थी।
DJ ने दोनों हाथ हवा में उठाए - और सभी की सांसे रुक गयी और निगाहें बस उस पर ठहर गयी ।
CALIFORNIA!!!
ARE YOU READY TO LOSE YOURSELF TONIGHT?!
भीड़ चिल्लाई ........YEEESSSS!!
उसने माइक उठाया और बोलना शुरू किया — उसकी आवाज़ धीमी, मगर आग जैसी तेज़ थी
Main DJ hoon… Naam kaafi hai… Chehra kya karoge jaan ke?
Main jazbaat bhi hoon, rebel bhi… Main ek आवाज़ हूं और आवाज को चेहरे की जरुरत नहीं होती
Tonight... You don’t need to see me. You just need to feel me!
स्टेज पर LED स्क्रीन पर उसकी पुरानी परफॉर्मेंस चलने लगीं । ड्रोन कैमरे स्टेडियम के ऊपर उड़ रहे थे, DJ को हर एंगल से कैद कर रहे थे — लेकिन मास्क के पीछे का चेहरा अब भी एक पहेली था।
उसने गिटार और माइक अपने हाथ में लिया और गहरी सांस भरकर , एक पल के लिए सामने खड़ी भीड़ को देखने के बाद .....
तभी भीड़ से आवाज गुंजी- वाॅट डू यू थिंक अबाउट लव ?
डिजे , जो अब तक गाना गाते हुए झूम रही थी ।वह एकदम से रुक गयी और सबकी तरफ देखने लगी । सारा म्यूजिक जो अब तक चारों तरफ गूंज रहा था वो एकदम से शांत हो गया ।
और भीड़ एक बार फिर चिल्लायी - वी आर वेंटिग फोर आंसर ....
DJ एक पल के लिए रुकी फिर गहरी सांस लेने लगी -
लव इज जस्ट नाॅट ए वर्ड ... हर किसी के लिए मोहब्बत शब्द का मतलब अलग होता हैं । जिसे अपना पहला प्यार मिला हो तो उसके लिए लव इबादत हैं ।जिसका पहला प्यार अधूरा रह गया तो उसके लिए प्यार बस दर्द हैं और जिसे अपने प्यार से धोखा मिला हो , उसके लिए प्यार सिर्फ और सिर्फ एक धोखा हैं । जब इंसान बदलते हैं और सोच बदलती हैं तो प्यार के लिए लोगों की डेफिनेशन अपने आप बदल जाती हैं । मुझे आजकल के लव रिलेशनशिप तो बिल्कुल भरोसे के लायक नहीं लगते हैं । आज डेट करेंगे ... कल रिलेशनशिप में आयेगे ...परसों जिस्म से खेलेगे और अगले दिन .... हम आपके हैं कौन ? और अगर मैं कहूं कि वाॅट इज लव ?
प्यार अगर मतलब से हो तो सौदेबाज़ी बन जाता है,
और अगर बिना मतलब हो... तो ज़िंदगी बन जाता है।
मोहब्बत वो नहीं जो चेहरे से शुरू होकर जिस्म पर खत्म हो,
मोहब्बत तो वो है जो खामोशी से शुरू होकर दुआओं तक जाती है।
तभी भीड़ से आवाज आयी - वाॅट डू यू इन लव ?
DJ - अभी तो बताया कि मुझे आजकल के प्यार पर भरोसा नहीं क्योंकि मोहब्बत भरे गाने गाना मेरा पैशन हैं लेकिन मोहब्बत से मेरा दूर दूर तक लेना देना नहीं । वो क्या कहते हैं कि अगर आवाज में दर्द हो तो जरुरी नहीं दिल में भी दर्द हो । जिस दिन किसी को देखकर DJ के दिल की धड़कनें रुकी तो डिजे , उस शख्स को अपनी जिंदगी में शामिल करने में एक पल नहीं लगायेगी ।
जारी हैं ...........
आगे ........
वह अपने डाॅक्टर के सामने बैठी , उसे गुस्से से घूर रही थी और डाॅक्टर डर से कांप नहीं रहाथा वह भी उसे गुस्से से घूर रहा था ।
देख डाॅक्टर , मुझे कुछ नहीं मालुम बट मुझे जानना हैं कि तीन साल पहले क्या हुआ था ? मैंने तुम्हें लाखों रुपए दिये लेकिन मुझे उसका जरा भी रिटर्न नहीं मिला । थक चुकी हूं मैं..... एक ही चीज ने मुझे परेशान कर रखा हैं ना तो रात को नींद आती हैं और दिन सुकून से बीतता हैं ।
डाॅक्टर गुस्से से - तुम मुझे लाखों रुपए जरुर देती हो लेकिन अपने इस गुस्से से उन्हें वसूलने में वक्त भी नहीं लगाती । अभी अभीतुम अपने गुस्से के चलते , मेरे केबिन के बाहर रखा एक लाख का पाॅट तोड़के आयी हो तो मुझे नहीं लगता कि मेरी फीस इससे ज्यादा हैं ? तो अपने पैसों की धौंस तो दिखाओ ही मत ...DJ
वह शैतानी मुस्कराहट के साथ - अगर अभी मैं यह पूरा केबिन भी तहस नहस कर दू तों कोई मुझे रोक नहीं पायेगा इवन तुम भी नहीं तो ........ फालतु की बकवास पर ध्यान देने से अच्छा हैं कि खुद की सेहत पर और मेरी यादें वापिस लाने पर ध्यान दो ।
डॉ. गुस्से से - तुम यह ज्यादा कर रही हो । मुझे जो कुछ भी करना था मैंने सब करके देख लिया लेकिन तुम्हारी यादे जबरदस्ती नहीं आ सकती हैं तो प्लीज खुद को प्रजेट के साथ जीना सिखाने की आदत डलवाओ ।
जिस पर उसे खासा गुस्सा आने लगा । इतना कि उसकी आंखों के साथ हाथों की नसे भी फूलकर लाल हो गयी थी । उसमें सिर्फ यही बिमारी थी - गुस्सा, जो सबकुछ बर्बाद कर देता था । उसे मरने से डर लगता था और उसकी रिपोर्ट्स में साफ लिखा था कि जिस दिन उसका गुस्सा , उसके सहने की शक्ति से तेज हुआ , वो मर जायेगी ।
डॉ. परेशानी से - डिजे ! गहरी सास लो और आंखें बंद करके टेन तक काउंट करो ।
गुस्सा शांत होगा लेकिन डिजे का गुस्सा , सौ तक काउंट करने पर भी शांत नहीं हुआ । उसके नाखून , उसकी ही हथेलियों में धंस चुके थे जिससे पूरी हथेलियां खून से रंग गयी लेकिन चेहरे पर दर्द की एक भी लकीर नहीं थी ।
वो गुस्से से - तुम कुछ भी करो डाॅक्टर लेकिन मुझे अपनी यादे वापिस चाहिए । मैं एक अनजान जिंदगी कब तक जीती रहूंगी । अगर तुम इस काम में सफल नहीं हो पाये तो आई स्वैर अगला कत्ल तुम्हारा ही होगा और यह शुभ काम , मैं अपने हाथों से करुंगी ।
डाॅक्टर उठते हुए - लेकिन .....
लेकिन कुछ नहीं .... अगली बार मुझे अपना गुस्सा शांत करने का कोई और तरीका चाहिए
इतना कहकर वह बिना कुछ और कहे निकल गयी और डॉ. हैरानी से देखता रह गया ।